सिरसा, 1 मार्च। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने जनहितैषी बजट प्रस्तुत कर सभी वर्गों का मन जीत लिया है, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे। यह बजट सभी वर्गों और क्षेत्रों के हितों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। उक्त बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक विज्ञप्ति में कही। श्री मेहता ने कहा कि इस बजट में वेतनभोगियों, उद्यमियों व किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में इंकम टैक्स की छूट की सीमा मौजूदा 1.60 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है। 60 साल तक की गरीब महिलाओं को पैंशन देने की योजना बनाई गई है पहले यह पैंशन 65 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं को दी जाती थी। उन्होंने कहा कि इस बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 1500 से बढ़ाकर 3000रुपये किया गया है। वहीं सर्वशिक्षा अभियान के लिए 21 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भूपेश मेहता ने कहा कि इस बजट में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों को 4.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रावधान है। इससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार आएगा और भारत का बुनियादी ढांचा और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि इस बजट में शिक्षा पर 52 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे तथा साथ ही 40 लाख एससी/एसटी छात्राओं के लिए स्कालरशिप दी जाएगी। इससे शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा।
No comments:
Post a Comment