सिरसा
गांव ताजिया खेड़ा स्थित डी.ए.वी. सैंटेनरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व सांसद व डी.ए.वी. सैंटेनरी प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन कमल चौधरी ने अध्यक्षता की तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कांग्रेस के महासचिव महेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या व प्रबंधन कमेटी की क्षेत्रिय निदेशक निर्मल सेठी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व विद्यालय की उपलब्धियों व गतिविधियों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक रणबीर कूकणा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थिओं का अतिथियों से परिचय करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लगातार 3 घंटें तक समां बांधे रखा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य क्षेत्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देश की सांस्कृतिक एकता का प्रदर्शन किया। पंजाब गिद्दा, हरियाणवीं नृत्य, क्लासिकल डांस, देशभक्ति व भंगड़ा आदि से सजे कार्यक्रम को दर्शकों ने देर तक सराहा। कार्यक्रम में 'ए मेरे वतन के लोगो पर आधारित कोरियाग्राफी से लोगों की आंखें नम होती देखी गई। मुख्यातिथि मलकीयत सिंह खोसा व अध्यक्ष कमल चौधरी ने बच्चों की प्रतिभा पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थिओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा विद्यालय के प्रबंधक समिति के प्रधान राजेश सेठी, रणबीर कूकणा, निर्मल सेठी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय ओढां के कार्यालय अधीक्षक चरित्र नारंग, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, डी.ए.वी. स्कूल नागपुर की प्राचार्या रंजू मेहता, मल्लेकां के प्रिंसीपल रंजनी बंसल, ऐलनाबाद डी.ए.वी. स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. सुरेंद्र गुप्ता, लायंस क्लब सिरसा सैंट्रल के चंद्रशेखर मेहता, गुरप्रीत नागपाल, संजय गांधी, ललित जैन आदि उपस्थित थे।
फोटो: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे तथा मुख्यातिथि को सम्मानित करते प्रबंधक।
No comments:
Post a Comment