Wednesday, June 1, 2011

छुटटीयों के दौरान स्कूलों में लाइफ स्किल्स डेवल्मेंट समर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैै

सिरसा
    आगामी 7 जुन तक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढऩे वाली लड़कियों को विभिन्न कार्यो में दक्ष करनें के उद्देश्य से गर्मी कि छुटटीयों के दौरान माध्यमिक स्कूलों में लाइफ स्किल्स डेवल्मेंट समर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैै। राज्य सरकार द्वारा इन शिविरों के आयोजन के लिए हरियाणा के 631 माध्यमिक स्कूलों जिन में नेश्रल प्रोग्राम फॉर गर्लज एलिमेंटरी लैब (नेपजेल) चलाया जा रहा है एक करोड़ 26 लाख 20 हजार रूपए की राशि विभाग द्वारा खर्च की जाएगी।  प्रत्येक माध्यमिक स्कूल में  शिविर के आयोजन के  लिए 20 हजार रूपए की राशि भेज दी गई है। सिरसा जिले में 31 स्कूलों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  जिन पर 6लाख 20 हजार रूपए की राशि खर्च कि जाएगी। आयोजित शिविरों में विशेष रूप से लड़कियों को विभिन्न कार्यो में दक्ष किया जाएगा।
    इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि शिविरों में प्रतिदिन आठवी कक्षाओं की छात्राओं को दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन शिविरों में प्राथमिक उपचार,स्वास्थ्य,सफाई के कार्यो के प्रशिक्षण के साथ- साथ बैंक और डाक घरों कि कार्य प्रणाली, यातायात नियमों, जल सरंक्षण तथा उद्यान से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशलता विकास के लिए  खिलौने बनाना, आचार बनाना ,बुनाई, रंगोली बनाना कंटिग टेलरिंग व अन्य कार्यो के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास के लिए कविता लेखन, स्किट,ड्रामा, नृत्य व गायन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन सभी प्रशिक्षणों के लिए विभाग द्वारा रिर्सोस प्रसन को जिम्मेवारी सौंपी गई है ।
    उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर सभी जिलों में सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से आयो जित किए जाएगे सिरसा जिला में इन प्रशिक्षण शिंिवरों के सफल आयोजन के लिए सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए है। सिरसा के 31 माध्यमिक स्कूलों में ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिला के जिन 21 स्कूलों में नेपजल कार्यक्रम शुरू किया गया है, के साथ- साथ ऐलनाबाद ,सिरसा ,डबवाली ,बड़ागुढ़ा और औढा खण्डो ंके दो दो स्कूलों में ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रहे है।  जिला के नाथुसरी चौपटा और रानियां खण्ड के 21 स्कूलों में नेपजल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
    उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पुरे प्रदेश में इस प्रकार का अनुठा कार्यक्रम पहली बार चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को विभिन्न कार्यो में जीवन कौशल विकास संबधित गतिविधियों में दक्षता प्राप्त कर सकेगी जिससे इन छात्राओं में तरक्की के साथ साथ आत्म विश्वास तथा मनोबल बढ़ेगा जो समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

श्री बलजीत सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया
सिरसा

    श्री ब्राह््राण सेवा समिति की ओर से हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हरियाणा के नवनिर्मित प्रदेशाध्यक्ष श्री बलजीत सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर उनके स्वागत के लिए समिति के कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ब्राह््राण सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल वशिष्ठ ने श्री बलजीत सिंह को भगवान परशुराम की प्रतिमूर्ति भेंट की। श्री रोशन लाल ने बताया कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में सिरसा का नाम पूरे देश में विख्यात हो रहा हो जो कि सिरसा और हमारे लिए गौरव की बात है। आप पत्रकार ही है जो सच को उजागर करते है। उन्होंने कहा कि समाज भी आप से आशा करता है कि आप जैसे पत्रकार बंधु सच्ची पत्रकारिता करके समाज में अपनी भूमिका को भली-भांति निभाएंगे। वहीं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने श्री ब्राहा्रण सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी गर्व की बात है कि आप जैसे लोग समाज कल्याण में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि आज श्री ब्राम्हाण सेवा समिति जल सेवा, परिवार मिलन, गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग और गरीबों के बच्चों को पढऩे के लिए किताबे आदि समाज सेवी कार्य अद्भूत है। उन्होंने कहा कि ऐसे कल्याणकारी कार्य हर वर्ग के व्यक्ति को करने चाहिए ताकि  समाज में संतुलन बना रह सके। इस मौके पर श्री ब्राम्हण सेवा समिति के कार्यकारी प्रधान सुरेश गौतम, सह कार्यकारी प्रधान आंनद शर्मा,खंजाची संजय शर्मा, कानूनी सलाहकार अश्विनी शर्मा, रमेश चौमाल, डा. रमेश शर्मा, महेश पारिक, गौपाल कौशिक, श्रीमत् िभावना शर्मा, जानकी शर्मा, विवेक शर्मा, गोबिन्द शर्मा व मौनू शर्मा सहित समिति के सैंकड़ो सदस्य मौजूद थे।

अभिनंदन समारोह में शिरकत कर जिले के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
सिरसा

    मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 11 जून को सिरसा आगमन पर आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत कर जिले के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह के लिए चलाए अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पीर बस्ती में एक सभा को संबोधित करते हुए कहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि 11 जून को सुबह 11:00 बजे हिसार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के सामने मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अग्रवाल सेवा सदन और अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग मुख्यमंत्री का धर्मशाला के लिए भूमि अलॉट करने पर आभार व्यक्त करने के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहे हैं। गोबिंद कांडा ने उपस्थितजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अभिनंदन समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सिरसा को हरियाणा का नंबर वन जिला बनाने हेतु अनेक विकास योजनाओं की घोषणाएं करेंगे तथा अनेक पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। पीर बस्ती पहुंचने पर पार्षद बलजीत कौर, लखविन्द्र सिंह मेहरा, बंसी बिरड़ा, रिंकू, सुखदेव सिंह, डॉ. रणजीत, जिला कांग्रेस महासचिव रानी रंधावा, प्रीतम, हरपाल सहित सैकड़ों मोहल्लावासियों ने गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, सूरत सैनी, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोटो परिचय: मोहल्लावासियों को संबोधित करते गोबिंद कांडा।

मुख्यमंत्री के 11 जून को आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों पर
सिरसा

    मुख्यमंत्री के 11 जून को आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। अभिनंदन समारोह में लोगों को आमंत्रित करने के लिए कांग्रेस नेता गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन कृष्ण सैनी, जिला श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति के चेयरमैन जयसिंह कुसुंबी, जगजीत सरपंच, बाबूलाल सरपंच, चरणजीत कैरांवाली सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने खाजाखेड़ा, नटार, चौबुर्जा, धिंगतानियां और रंगड़ी गांव का दौरा किया और नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रित किया। अपने ग्रामीण दौरे के दौरान जयसिंह कुसुंबी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा व हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा के प्रयासों से अरोड़वंश व अग्रवाल समाज की धर्मशाला हेतु भूमि अलॉट किये जाने की चिरलंबित मांग पूर्ण हो गई है। श्री कुसुंबी ने कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अपने चुनावों के दौरान किये गये अधिकतम वायदे पूर्ण करके यह साबित कर दिया है कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजुआना पेयजल परियोजना पूर्ण हो जाने के बाद शहर में पीने के पानी की समस्या तो समाप्त होगी ही, साथ में लोगों को फिल्टर किया हुआ स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।

श्री अरोड़वंश सभा सिरसा द्वारा एक 51 सदस्यीय कष्ट निवारण एवं भाईचारा कमेटी का गठन
सिरसा

    श्री अरोड़वंश सभा सिरसा द्वारा एक 51 सदस्यीय कष्ट निवारण एवं भाईचारा कमेटी का गठन मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया को-आॢडनेटर संजय अरोड़ा के नेतृत्व में किया है। यह कमेटी अरोड़वंश समाज के लोगों के आपसी विवाद निपटाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुलझाने व भाईचारा मजबूत करने के लिए कार्य करेगी। इस संबंध में श्री अरोड़वंश सभा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कमेटी के मुख्य संरक्षक संजय अरोड़ा होंगे तथा संरक्षक ओमप्रकाश सेठी होंगे। इसके इस कमेटी में प्रेम सहगल प्रधान, चंद्रशेखर मेहता व श्याम मेहता को उपप्रधान, हरबंस लूथरा महासचिव, विकास लूथरा सचिव, सोनू सुखीजा, परमजीत ङ्क्षसह, लक्की गाबा सह सचिव, राजेंद्र ग्रोवर प्रवक्ता, संजय गांधी सह प्रवक्ता, केदार पाहवा कोषाध्यक्ष, अजय मोंगा एडवोकेट, रङ्क्षवद्र मोंगा एडवोकेट, मंजीत ङ्क्षसह सेठी एडवोकेट को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। कार्यकारिणी में वीरभान सेठी, नंदलाल बजाज, नरेश गंडा, मनोहर लाल चानना, मनजीत ङ्क्षसह प्रधान ट्रक यूनियन, मोहन लाल खैरपुर, सतीश बजाज, अजीत ङ्क्षसह डिपू होल्डर, रांझा बजाज, कश्मीरी लाल ठुकराल, अशोक सेठी, वेद भारती, राजकुमार गंडा, धर्मपाल  बब्बर, जगन मदान, राजू थरेजा, अशोक टांगरा, तरसेम लूना, यशपाल छाबड़ा, राजेश बाहिया, वीरेंद्र धीर, हरङ्क्षवद्र पाल सेठी, आदित्य परनामी, सतपाल सेतिया, रोशन बजाज, प्रवीण, तेजपाल कुक्कड़, अनिल कुमार, राजेंद्र कुक्कड़, रजनीश मदान, रमेश कुमार, सोमनाथ भुड्डी, राजेश गुम्बर, बिट्टी नागपाल, कृष्ण मकानी, प्रवेश वधवा, बालकृष्ण बिज, जगदीश कुक्कड़, लक्खी गुम्बर, पूर्ण गिरधर, पप्पू सेठी, पवन कुक्कड़, गुरमख कोचर, अजमेर सेठी, जग्गी फुटेला, जोगी मेहता, रूलीचंद गांधी, रामलाल कालड़ा, कश्मीरी लाल डाबड़ा, सरदारी लाल हैं। इसके साथ-साथ अरोड़वंश सभा के सभी पदाधिकारी व युवा अरोड़वंश के सभी पदाधिकारी इस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे।

महिला व पुरूष दोनो वर्गों में ओवरआल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया
सिरसा

    यमुनानगर में बीती 27-29 मई तक आयोजित हुई प्रदेशस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला व पुरूष दोनो वर्गों में ओवरआल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने दोनो वर्गोंे में संयुक्त रूप से 9 गोल्ड, 7 सिल्वर तथा 6 कांस्य पदक हासिल किए। जानकारी मुताबिक बीती 27 से 29 मई को यमुनानगर के बिलासपुर में आयोजित हरियाणा राज्य जूनियर,सब जूनियर ताईक्वाडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर से  विभिन्न भार वर्गो में ताईक्वाड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। महिला वर्ग(सब जूनियर) के 16 किलोग्राम भार में द्वितीय कक्षा की सिमरन इन्सां ने गोल्ड मैडल हासिल किया है इसी प्रकार 18 से 20 किलो भार वर्ग मोनिका इन्सां, 24 से 26 किलो भार वर्ग में 9 वीं कक्षा की प्रियंका इन्सां, 26 से 29 किलो भार वर्ग में 8 वीं कक्षा की पूनम इन्सां ने गोल्ड मैडल हासिल किए है वहीं जूनियर वर्ग के 52-55 किलोभार वर्ग में 9 वीं कक्षा की अनिल इन्सां,55 से 59 किलोभार वर्ग में 10+1 की कनिका इन्सां व 63 से 67 किलोभार वर्ग में प्रमजीत इन्सां ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार शाह सतनाम जी शिक्षंण संस्थान की 6 लड़कियों ने सिल्वर मैडल पर कब्जा किया है जिसमें अदिति इन्सां, हरमन इन्सां व सीमा इन्सां ने अलग -अलग भार वर्गो में सिल्वर मैडल हासिल किया। जूनियर प्रतियोगिता में प्रीतकमल इन्सां, गुरविन्द्र इन्सां व ममता इन्सां ने भी सिल्वर मैडल हासिल किया। इसी तरह ब्रांज में सिमरदीप कौर इन्सां, सन्जू इन्सां, सोनिया इन्सां व गुरप्रीत इन्सां ने अलग-अलग भार वर्ग में ब्रांज मैडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता के चरण में पुरूष वर्ग में प्रदेशभर से 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें अन्डर 14 व 17 में  शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के छात्रों ने भी इसी लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गोल्ड मैडल, एक सिल्वर, 2 बा्रंज मैडल हासिल किया। गोल्ड अन्डर 14 में अमित इन्सां,मृदुल इन्सां व साहिल इन्सां, सिल्वर अन्डर 14 में रेशव इन्सां , ब्रांज के अन्डर 14 में सौरभ व अन्डर 17 गौरव इन्सां ने मैडल हासिल किए है। खिलाडिय़ों की सराहनीय सफलता पर दोनो स्कूलों के प्राचार्य, स्कूल स्टाफ सदस्यों व कोच पवन कुमार ने खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं दी, वहीं इस सफलता का श्रेय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा निर्देश व शिक्षाओं को दिया।

जनसंपर्क में हैं कॅरिअर की बेहतर संभावनाएं : सुनित
सिरसा

   सीडीएलयू के सामुदायिक रेडियो पर हैल्लो सिरसा कार्यक्रम में पहुंचे मदवि जनसंपर्क निदेशक
सिरसा।जनसंपर्क बतौर विषय व कॅरिअर तथा व्यवसाय,विकास की अपार संभावानाएं समेटे हुए है। जनसंपर्क  आने वाले समय में केवल शहरी व्यवसाय नहीं रहेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी पांव पसारेगा। जरूरत है कि विद्यार्थी जनसंपर्क क्षेत्र में कामयाबी के लिए संचार कौशल विकसित करें तथा अपनी व्यक्तित्व को बहुमुखी बनाने का प्रयास करें। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के जनसंपर्क निदेशक तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार के सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने चौधरी देवीलालय विश्वविद्यालय में रेडियो सिरसा के निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान से हैल्लो सिरसा कार्यक्रम में बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
  भेंटवार्ता में रेडियो सिरसा प्रो.सुनित मुखर्जी नेकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय अपने जनसंपर्कीय अभियान, छवि निर्माण तथा सामुदायिक सरोकारों की पूर्ति के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशन का प्रभावी उपयोग कर सकता है।
   मुखर्जी ने बताया कि जनसंपर्क के तहत आधुनिक विधा कॉरपोरेट संचार का प्रचलन भी भारत में हो रहा है। ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनियों मेंं जनसंपर्क एवं कारपोरेट संचार में रोजगार की अच्छी गुंजाइश है। इस आकर्षक कॅरिअर के लिए विद्यार्थियों को भाषायी कौशल,संप्रेषणीयता, साफट स्किल्ज, न्यू मीडिया(इंटरनेट) आदि में महारत हासिल करनी होगी। उन्होंने ने साक्षात्कार के दौरान एक प्रभावी जनसंपर्क कर्मी के गुणों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक प्रभावी जनसंपर्क कर्मी नवोन्मेषी एवं सृजनशील होता है।
    जनसंपर्क निदेशक मुखर्जी ने बताया कि जनसंपर्क क्षेत्र में राजनीतिक जनसंपर्क, शैक्षणिक जनसंपर्क, ग्रामीण जनसंपर्क आदि के लिए उद्यमिता के अवसर है। जरूरत है कि विद्यार्थीगण इस क्षेत्र में अपना  व्यवसाय खुद प्रारंभ करें। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपनी विशिष्ट ब्रांडिंग वे स्वयं बनाएं। जनसंपर्क क्षेत्र की भविष्य के रूझाानों की जिक्र करते हुए सुनित मुखर्जी ने बताया कि भविष्य डिजीटल जनसंपर्क का है। सामाजिक मीडिया नेट वर्किंग साइटों का बेहतर इस्तेमाल कर बेहतरीन जनसंपर्क किया जा सकता है। पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने अधिकाधिक व्यवहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की वकालत की।
    सीडीएलयू, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष तथा रेडियो सिरसा के केंद्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रेडियो सिरसा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से ने केवल प0त्रकारिता व जनसंचार के विद्यार्थियों को नित नवीन जानकारियां मुहैया कराता है बल्कि उसका प्रयास स्थानीय समुदाय को बेहतर ज्ञान-मिश्रित मनोरंजक कार्यक्रम प्रदान करने का है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सेवा व सहभागिता के लिए ही केंद्र के कार्यक्रम हेल्लो सिरसा को इस वर्ष सेमका पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

एयर मार्शल डी सी कुमारिया ने एक दिन का निरक्षण दौरा किया
 सिरसा

    आज स्थानीय वायुसेना स्टेशन पर वायु अफसर कमांडिग-इन -चीफ पश्चिमी वायु कमान के एयर मार्शल डी सी कुमारिया ने एक दिन का निरक्षण दौरा किया।  इस मौके पर पश्चमी क्षेत्रीय वायुसेना पत्नी कल्याण संगठन क ी अध्यक्षा श्री मति वनिता कुमारिया धर्मपत्नी एयर मार्शल डी सी श्री कुमारिया का ग्रुप कैप्टन अनिल सब्बरवाल स्टेशन कमांडर वायुसेना स्टेशन सिरसा तथा श्री मति आशिमा सब्बरवाल वायुसेना पत्नी कल्याण संघ  (स्थानीय) द्वारा आगवानी की गई। एयर मार्शल डी सी कुमारिया के आगमन पर कर्मियों द्वारा भव्य गार्ड  ऑफ ऑनर दिया गया  है। इसके उपरांत श्री कुमारिया ने प्रशासनिक एवं संक्रियात्मक गतिविधयों का निरक्षण किया और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया । उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान वायु सेना स्टेशन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किए गए उच्च स्तरीय एवं पेश्ेवर कार्यो कि भरपूर सराहना की। एयर मार्शल कुमारिया का यह निरक्षण दौरा पश्चिमी वायु कमान के पदभार परिवर्तन का हिस्सा है।

साक्षरता अभियान के तहत मीरपुर कन्या पाठशाला में एक समारोह का आयोजन किया
सिरसा

    स्थानीय वायुसेना पत्नी कल्याण संगठन द्वारा साक्षरता अभियान के तहत गांव मीरपुर के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि पश्चमी क्षेत्रीय वायुसेना पत्नी कल्याण संगठन क ी अध्यक्षा श्री मति वनिता कुमारिया ने शिरकत की । इस मौके पर श्री मति कुमारिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।   
    इस अवसर पर स्थानीय वायुसेना पत्नी कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्री मति अशीमा सबरवाल ने श्री मति वनिता कुमारिया  का स्वागत करते हुए कहा कि तीन माह से लगाातार गांव की निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया गया । जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए गांव की एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं को पढऩे लिखने का ज्ञान प्राप्त किया है आज महिलाऐ किसी भी समाचार पत्र प पत्रिकाएं व किताबों को पढ़ कर ज्ञान ग्रहण कर रही है। उन्होंने कहा कि साक्षरता अभियान के तहत व संगठन द्वारा साक्षर महिलाओं का प्रमाण पत्र भी जारी किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि  साक्षरता समिति द्वारा पुस्तके , कापियां, पैन , पेसिल आदि पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पढऩे लिखने कि कोई उम्र नहीं होती कभी भी व्यक्ति पढ़ सकता है। गांव की सभी माता, बहन अपने बच्चो को स्कूल भेजती है। गांव मीरपुर का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं है।
    उल्लेखनीय है कि वायु सेना द्वारा गांव मीरपूर को गोद लिया है जिससे गा्रम वासियों का आत्म विश्वास बड़ा है और ज्ञान की ज्योत से ज्योत  जल रही है। गांव में लगातार क्लासें चलाई जा रही ैि इसमें बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वायुसेना द्वारा गांव को हरा भरा बनाने के लिए पेड़ पौधे बड़ी संख्या में लगाए जा रहे है ।  सेना द्वारा ग्रामीणों को देश भक्ति की भावना से प्रेरित किया ला रहा है। गांव साक्षरता,सम्पूर्ण स्वच्छता आदि क्षेत्रों में दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है गांव का प्रत्येक नागरिक साक्षर बन चुका है जो कि अखबार पत्र- पत्रिकाए , गीता, रामायण आदि धार्मिक ग्रंथ पढऩे में सक्षम है।
    मुख्यअतिथि पश्चमी क्षेत्रीय वायुसेना पत्नी कल्याण संगठन क ी अध्यक्षा श्री मति वनिता कुमारिया ने हर्ष जताते हुए ग्रामीणो को बधाई दी और स्कूल के प्रांगण में पौधा रोपण किया। नव साक्षर महिलाओं से परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने उत्कृष्ट प सराहनीय कार्य करने वालें को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। वायुसेना क ी बैंंडपार्टी व ग्रामीण महिलाओं ने श्री मति कुमारिया का जोर दार स्वागत किया। इस मौके पर साक्षरता समिति के समन्वयक श्री सुखविन्द्र सिंह ने जिला मेें चलाए जा रहे  साक्षरता अभियान के बारे में जानकारी दी।

37 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
सिरसा
    डेरा सच्चा सौदा की सरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा आज स्थानीय पुराने सिविल अस्पताल रोड पर एलआईसी भवन के निकट स्थित फूड बैंक में 37 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इससे पूर्व साध संगत ने नामचर्चा कर सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा की समाप्ती के पश्चात जसवंत राय इन्सां ने नई दुकान लेने की खुशी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के सदस्यों व सरसा साधसंगत के साथ मिलकर 37 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि साधसंगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए सप्ताह में एक दिन का उपवास रखती है तथा अपने हिस्से के राशन को फूड बैंक में जमा करवाती है, जहां से जरूरतमंद परिवारोंं को राशन वितरित किया जाता है। इस अवसर पर सात मैंबर जीत इन्सां, सतीश इन्सां, 15 मैंबर मनोहर इन्सां, सरेंद्र इन्सां, 25 मैंबर बहने मीनू इन्सां, आशा इन्सां, सुजान बहन वीना हंस इन्सां, के अलावा सरोज रानी, ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स की सदस्या प्रेम गांधी, सुरेंद्र, गुलजारी लाल, बबलू, हरीकिशन, नरेश, मदन लाल, ओमप्रकाश, भारतभूषण, मोनू वधवा, अमल वधवा, अन्य उपस्थित थे।

Tuesday, May 31, 2011

प्रादेशिक समाचार-31.05.2011

मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने देश के समस्त परमाणु संयंत्रों, तेल शोधक कारखानों और सैन्य
अड्डो सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा करने को कहा है।
* नवजात बच्चों व माताओं की देखरेख के लिए तीन जिलो में यशोदा स्वास्थ्य
महिला स्वयं सेवकों की भर्ती की जायेगी।
* हरियाणा में सौर उर्जा संयंत्र लगाने पर 30 प्रतिशत अनुदान राशि मिलेगी।
* भिवानी जिले में भिवानी लोहारू सड़क पर दुर्घटना में 6 की मृत्यु और 8 अन्य
घायल ।
केंद्र सरकार ने देशभर में प्रमाणु संयंत्रों, तेल शोधक कारखानों और सैन्य अड्डो समेत
सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा करने को कहा है। पाकिस्तान में बीते सप्ताह
एक नौ सैनिक अड्डे पर हमले के दृष्टिगत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक के
बाद ये अदेश जारी किया है।
गुप्त चर ब्यूरों और स्थानीय सुरक्षा प्रमुखों का संयुक्त दल सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की
सुरक्षा के स्तर का संर्वक्षण और आकलन करेगा। इस दौरान सभी परमाणु संयंत्रों दूसरों
प्रतिषठानों , तेल शोधक कारखानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा होगी। एक
अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सैन्य
शिविरों के आस पास सर्तकता बढ़ाने तथा शान्ति भंग करने की आतंकवादियों की किसी
भी कोशिश को नाकाम करने को कहा गया है किसी भी विधवंसकारी कोशिश को विफल
करने के लिए सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए
जाएंगे।

हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य मंत्री श्री किशन फौजी ने कहा है कि नवजात
बच्चों व माताओं की देखरेख के लिए प्रदेश के तीन जिलों में यशोधा स्वास्थ्य महिला
स्वयं सेवकों की भर्ती की जाएगी। यह योजना तजुर्बे के तौर पर अंबाला , पंचकूला तथा
फरीदाबाद में शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे तीन अस्पताल चुने गए है जिनमें वार्षिक प्रसव संख्या तीन हजार
या अधिक है। अंबाला में 3200, पंचकूला में 5542, फरीदाबाद में प्रसव संख्या 4200 है।
सरकार ने सभी के लिए 12 लाख 80 हजार रूपए जारी किए है और जल्द की स्वयं
सेवक कार्य करने लगेंगे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रत्ेयक जिले में 8 स्वयं सेवक
तैनात होगी जो आठ घंटे की शिफट में काम करेगी। उन्हें प्रत्येक प्रसव पर 100 रूपए
मिलेंगे। किसी सेवा निवृत नर्स का सुपरवाईजर लगाया जाएगा। उसे साढ़े सात हजार
रूपए मासिक मिलेगे और उन्हें राज्य स्तर की टेªनिग दी जाएंगी।

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया
गांधी कल मेवात में मांडी खेड़ा के अस्पताल से राष्ट्रीय जननी शिक्षा सुरक्षा कार्यक्रम का
ष्शुभारभ करेगी। गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के कल्याण का यह नया
कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाया जाएगा।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार नया जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम राज्य में
पहले से ही चलाई जा रही , गर्भवती महिला स्वास्थ्य देखभाल की पद्वति पर ही चलाया
जाएगा।
श्रीमतह सोनिया गांधी मेवात जिले में 68 करोड़ रूपए से मुकम्मल राजीव गांधी आपूर्ति
वृद्धि पहरयोजना का पहला भाग, राज्य वासियों को समर्पित करेंगी। इससे मेवात क्षेत्र के
503 गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा। पूरी परियोजना पर लगभग 2 अरब 6
करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान है।
हमारे संवाददाता अश्विनी कुमार शर्मा की रिर्पोटः-
कल मेवात ही नहीं हरियाणा के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन होगा जब यू पी ए अध्यक्षा
श्रीमती सोनिया गांधी महिला एंव बाल स्वास्थ्य से जुड़े एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज
मेवात से करंेगी। काबिलेगौर है कि केंद्र सरकार का यह जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
हरियाणा के जननी सुरक्षा कार्यक्रम पर आधारित है। यही नही पानी की कमी से जुझ रहे
मेवात को कल एक और बड़ी राहत मिलेगी जब श्रीमती गांधी राजीव गांधी स्वच्छ जल
आपूर्ति परियोजना के प्रथम चरण को लोगो को समर्पित करेगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के
आतंकवादी दविदर पाल सिंह भुल्लर की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने
के बाद भी पंजाब के नेताओं व तथा कथित मानवधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा भुल्लर को
माफी देने की मांग की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है इस बार विवाद पैदा
करके राजनीति रोटिया सेकना, महामहिम राष्ट्रपति तथा देश के संविधान का अपमान है।
श्री विद्रोही ने कहा है कि शिरोमणी अकाली दल तथा शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
, आगामी विधान सभा चुनावों के कारण सिक्ख समुदाय की सहानुभूति बटोरने में लगी
है।

केंद्रीय अक्षय उर्जा मंत्रालय, सौर उर्जा चलित बिजली संयंत्र लगाने के लिए चालू वित्त
वर्ष के दौरान जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन के तहत, बैटरी संयंत्र पर
81 रूपए प्रति वाट तथा बैटरी संयंत्र पर 57 रूपए प्रति वाट अथवा कुल परियोजना
लागत का तीस प्रतिशत अनुदान देगा। इसमें से जो भी कम होगा वही नियम लागू
होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया है कि इस अनुदान का लाभ सामूहिक
औद्योगिक परियोजना संस्थाओं प्राथमिक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्रो थानों व्यावसायिक
भवनों, रिहायशी भवनों तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण में लगे स्वयं सेवर
संगठनों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि शेष खर्च संबोधित संस्था द्वारा या विभाग द्वारा
वहन किया जाएगा। इस संबंधी प्रस्ताव पहले आओ पहले पाओं आधार पर स्वीकृति किए
जाएंगे।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि सरकार ने परिवहन
विभाग के संचालन तथा कार्यशाला कर्मियों के लिए देय धुलाई भत्ते में चार गुणा वृद्धि
करते हुए इसे 50 रूपए से बढ़ाकर 200 रूपए मासिक करने का निर्णय लिया हैं कैप्टन
यादव ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व सरकार ने यह राशि
10 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए की गई थी। उन्होंने कहा कि यह भत्ता पहले से प्राप्त
कर रहे कर्मचारियों को भी देय होगा। इसमें विभाग के चालक, परिचालक तथा
कार्यशाला के अन्य कर्मी शामिल होंगे। इस से सरकार के खजाने पर ढाई करोड़ रूपए
वार्षिक का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

भिवानी जिले में भिवानी लोहारू सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में आज 6 व्यक्तियों की
मृत्यु हो गई है तथा आठ अन्य घायल हुए है। गम्भीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को
पी जी आई रोहतक भेजा गया है तथा शेष घायलों को सथानीय सिविल अस्पताल में
भर्ती करवाया जा रहा है। दुर्घटना उस समय हुई जब लोहारू से भिवनी आ रही एक
बोलेरो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से जा टकराई।

आज करनाल जिले में बस ट्रक भिडंत में 15 पर्यटक घायल हो गए। इनमें अधिकतर
विदेशी पर्यटक है। बस धर्मशाला से दिल्ली लौट रही थी कि राष्ट्रीय राज मार्ग नम्बर
एक पर दुर्घटना हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार करने
के बाद उन्हें बस से दिल्ली भेज दिया गया।

रविवार रात रोहतक सड़क पर झज्जर के बाहर एक पैट्रोल पम्प पर कुछ सशस्त्र युवकों
ने सेल्समैन को गोली मार कर उसकी जान ले ली और पैट्रोल भरवाने के बाद नकदी
भरा थैला ले कर फरार हो गए। सेल्जमैन को तीन गोलियां लगी । पुलिस ने अपराधियों
को ढूढंने के लिए दो टीमों बनाई है लेकिन अभी तक अपराधियों का कुछ पता नही चल
पाया ।

विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष 50 हजार स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा


सिरसा
    परिवार के प्रति सबसे बडा़ पाप है तो वह धूम्रपान है इसलिए जिला में तीन संस्थाएं आईएसबीटी, आईएमए तथा शिवशक्ति रक्तदाता समिति द्वारा धूम्रपान से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष 50 हजार स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
    यह बात उपायुक्त एवं चैयरमेन डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय लघु सचिवालय की बैठक कक्ष में आयोजित  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान से युवाओं में रक्त देने व धूम्रपान से मुक्ति बारे प्रेरित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढिय़ां नशे जैसी बुराई से दूर रहे और समाज के प्रति अच्छी भावना जागृत हो। उन्होंने आह्वान किया कि जिला को तम्बाकू मुक्त बनाकर स्वयं एवं दूसरों को स्वच्छ एवं दुर्गन्धरहित हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान करने में प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर स्थित सभी कार्यालय अध्यक्षों को धूम्रपानमुक्त बनाने का भी आह्वान किया।
    डा0 युद्धबीर सिंह ख्यलिया ने कहा कि जीवन एक वरदान है। मनुष्य जीवन बड़ा कीमती है। स्वस्थ शरीर मनुष्य की सबसे बड़ी दौलत है जिसके सामने दुनिया की सारी दौलत गौण है। आधुनिक समय में मनुष्य यह सब जानते हुए भी स्वयं बीमारी और मौत को न्यौता देने में नही हिचकिचाते है। इसके साथ-साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है।  उन्होंने कहा कि विश्व में आज  31 मई  का दिन तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य तम्बाकू प्रयोग से होने वाले खतरों के प्रति आमजन को जागरूक  करना तथा अपने आस पास के वातावरण को धूम्रपान मुक्त बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि  लोगों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतू समय समय पर सेमिनार कैम्प और प्रदर्शनियां आदि लगाई जाएं।
    इस अवसर पर डा वेद बेनीवाल ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि तम्बाकू पूरे विश्व में मौत का दूसरा कारण है। तम्बाकू में दो निकोटीन व बेजोपायरिन निकोटीन नामक सबसे ज्यादा घातक तत्व होते हैं। ये दोनो तत्व कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सांस फूलना तथा रक्त प्रवाह में गड़बड़ी जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति स्वयं के साथ अपने आसपास मौजूद लोगों पर भी इसका बुरा प्रभाव डालते हैं। बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित होते हैं। वैसे भी तम्बाकू के धूएं से मुक्त स्वच्छ हवा में सांस लेना हर व्यक्ति का अधिकार है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी तम्बाकू निषेध हेतू प्रयासरत है। राज्य में सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी क ार्यालयों में धूम्रपान निषेध तथा दोषी पाये जाने पर धुम्रपान करने वाले व्यक्ति को जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचना भी अपराध है इसलिए जनता से अनुरोध है कि वे जिला क ो तम्बाकू मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर डा0 आर एम अरोड़ा, डा0 जीवन गर्ग, डा0 अशोक गुप्ता ने भी तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।        

कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया
सिरसा

    जिला कल्याण विभाग द्वारा गांव कांलावाली में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया।
    यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा मैहता ने बताया कि शिविर में महिलाओं क ो उनके अधिकार जैसे सूचना का अधिकार, मनरेगा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, गृह क्लेश, नारी सशक्तिक रण पर कानूनी नियमों के बारे में एडवोकेट श्री मति सुनीता गुप्ता एवं महिला समाज सेविका द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई। 

जिला एडवाईजरी कमेटी का आयोजन किया जाएगा
सिरसा

    स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एक जून को दोपहर बाद 3 बजे जिला एडवाईजरी कमेटी का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भाग लेंगे। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम बारे पीएनडीटी एक्ट बारे विचार विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।

डा.के.वी.सिंह 1 जून को डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली

मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 1 जून को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह बुधवार को प्रात: 9.30 बजें से सांय 5 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनसमस्याऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही निराकरण करेगें।

नगदी लूटने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग
सिरसा

    हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके बीती रात ओवर ब्रिज पर हुई 6 लाख रूपए नगदी लूटने की घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा के नेतृत्व में आज व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल एसपी से मिला और बीती रात हुई लूटपाट की घटना सहित व्यापारियों के साथ रोज होने वाली इस प्रकार की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया। शिष्ट मंडल में शामिल केदार पाहवा,अंजनी कनोडिय़ा, बिशम्बर शर्मा, मा. रोशनलाल गोयल, सतीश शर्मा,सीता  राम बटनवाला,चन्द्रयश जैन, विजय जैन, कमल रैलन, पवन कोचर, विनोद गोयल, तरसेम गोयल,किशन लाल मकानी सहित अनेक व्यापारियों ने इस लूटपाट की घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्वित करनी चाहिए। व्यापारियों ने एसपी को बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो 11 जून को मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन पर प्रदर्शन किया जाएगा। व्यपारियों ने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं तथा सबसे ज्यादा मार व्यापारियों पर ही पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

जैन स्कूल की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।
सिरसा

    भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम ऊंचा किया है। विद्यालय प्रवक्ता बलराज गोयल ने बताया कि कुल 80 छात्राओं में से 27 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके मैरिट में स्थान बनाया है। इनमें से 6 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की शिल्पा 94 प्रतिशत, ज्योति 93.2 प्रतिशत, मधु 92.2 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: प्रथम,दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की 10 छात्राओं ने गणित में, 8 छात्राओं ने पंजाबी में, 4 छात्राओं ने विज्ञान में और तीन छात्राओं ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय कमेटी के चैयरमैन पदम चंद जैन, वरिष्ठ सदस्य बाल चंद डागा, मैनेजर हुनमान मल गुजरानी, प्राचार्य सुमन गौतम और उप प्रचार्या श्रीमती मुकेश रानी ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को बधाई प्रेषित की है।

भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की शैली से अवगत करवाता है
डिंग मंडी

    भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की शैली से अवगत करवाता है। गीता के उपदेशों पर चलकर मनुष्य सभी चिंताओं से मुक्त होकर संतोषपरक व सम्मानजनक जीवन व्यतीत करता है तथा मृत्युपरांत मोक्ष को प्राप्त होता है। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने डिंग मंडी में श्री वासुदेव कृष्ण गौशाला, डिंग वासी व मोचीवाला के ग्रामीणों द्वारा आयोजित की गई मदभागवत कथा के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। श्री गोबिंद कांडा ने श्री वासुदेव कृष्ण गौशाला द्वारा गौसेवा में दिये जा रहे अहम योगदान के लिए गौशाला कमेटी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर साध्वी मैना बाई ने श्री कांडा को आशीर्वाद दिया। गोबिंद कांडा ने गौशाला परिसर में पौधारोपण किया और गौशाला का शैड बनवाने हेतु अढ़ाई लाख रुपये भेंट किये। धार्मिक आयोजन में पहुंचने पर  हनुमान अग्रवाल, चेतराम फुटेला, सुरेन्द्र मोचीवाली, सज्जन कुसुंबी, दरिया सिंह पचार, ओमप्रकाश गोयल, सोहन दहिया, शिव कुमार, रवि गोदारा, सुरजीत बैनीवाल, देवीलाल मईया, दीपक शर्मा, वेदप्रकाश मैनेजर ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण सैनी, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, जय सिंह कुसुंबी, चरणजीत कैरांवाली, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, मक्खन सिंह ख्योंवाली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भाई अभय सिंह चौटाला युवाओं के हृदय में बसते हैं
सिरसा

    भाई अभय सिंह चौटाला युवाओं के हृदय में बसते हैं। अभय सिंह सही मायने में युवा वर्ग हितैषी हैं, जो सदैव खिलाडिय़ों और सैनिकों को सिर- आंखों पर बैठाते हैं। युवा वर्ग पर अभय सिंह का जादू सर चढ़कर बोलता है। वैसे तो इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में विख्यात हैं, जिन्होंने इनेलो को उन ऊंचाईयों तक पहुंचाया है, जहां तक सोचने की अन्य नेता कोई कल्पना तक नहीं कर सकता। परंतु इन ऊंचाईयों को छूने में  अजय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला का अहम योगदान रहा है। जहां अजय सिंह चौटाला में एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं, उसी प्रकार अभय सिंह में युवा अपने भविष्य का प्रतिबिंब देखते हैं। उपरोक्त शब्द इनेलो के प्रवक्ता कृष्ण गुंबर ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में कहे। श्री गुंबर ने कहा कि वैसे तो प्रत्येक राजनैतिक दल ने अपने युवा विंग बनाए हुए हैं, परंतु किसी भी युवा नेता ने आज तक वह जगह युवाओं के दिलों में नहीं बना पाया है, जो अभय सिंह ने अपने राजनैतिक कौशल और युवा हितैषी होने के कारण हासिल की है। जब भी युवाओं की बात आती है या युवा नेता का नाम लिया जाता है तो उसमें सबसे पहले चौ. अभय सिंह चौटाला सबकी एक मात्र पसंद होते हैं। युवाओं को अभय सिंह चौटाला का व्यक्तित्व इतना प्रभावित करता है कि जब भी कोई कथनी और करनी का जिक्र करता है तो यह कहते हुए संकोच नहीं करता कि अभय सिंह अपनी बात के धनी हैं। वे जो कह देते हैं, वो करके भी दिखाते हैं। ओलंपिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विराजमान अभय सिंह चौटाला शायद पूरे भारत के वो पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनावों के दो माह के भीतर हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ दल को पटखनी देने में सफलता हासिल की थी। अभय सिंह चौटाला ने सदैव संघर्ष करके जीत हासिल की है। भले ही वो सत्ता में रहे हों या विपक्ष में, अभय सिंह से हर पार्टी का राजनेता और कार्यकर्ता प्रभावित है, जो कि  ये मानते हैं कि युवाओं की नब्ज केवल मात्र अभय सिंह ही जांच सकते हैं। अभय सिंह की राजनीतिक कुशलता और रणनीति व्यूह रचना का हर व्यक्ति कायल है। सभी यह मानते हैं कि अभय सिंह के बुने हुए चक्रव्यूह को भेद पाना लगभग असंभव होता है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत एक किस्म से अंधेरे में निशाने पर लगा वो तीर है, जिसने अपना लक्ष्य भेद लिया, परंतु इससे यह नहीं समझना चाहिए कि तीर चलाने वाला एक सधा हुआ निशानची है। 

तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू न करने का युवाओं ने लिया संकल्प
रानिया

    खण्ड़ के गांव चक्क रतन सिंह वाला में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्पोर्टस युवा क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान भुपिंद्र विर्क ने की। जबकि मुख्या वक्ता के तौर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष गौतम झोरड़ ने शिरकत की। इस अवसर पर गौतम झोरड़ ने युवाओं को तंबाकू से बचने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंनें कहा कि जीवन में शरीर को हानि पंहुचान वाले तम्बाकू जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन से पहरेज करें। युवाओं को तंबाकू की हानियों से अवगत करवा दुर रहने के लिए प्ररित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष भुपिंद्र विर्क ने कहा कि तंबाकु ज्यादातर भयानक बीमारियों को न्योता देता है। उन्होनें कहा कि  तंबाकू से फेफड़े, मुंह व जीभ आदि की भयानक बीमारियां लग जाती हैं। नशे व तंबाकू की लत से जीवन व धन की हानि होती है। जीवन एक अनमोल देन है इसे तंबाकू में झोंक व्यर्थ न गंवाएं। युवाओं को तंबाकू से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष सोभा सिंह विर्क , उपप्रधान राम सिंह, गुरमुख सिंह, निशान सिंह, गुरमीत सिंह, रणबीर सिंह, भोला सिंह, गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, सूरत सिंह, मक्खन वड़वाल, इंद्रपाल सिंह समेत अनेक युवा उपस्थित थे।

राहुल देव ने श्री तारा बाबा कुटिया में पहुंचकर बाबा जी की समाधी पर माथा टेका और शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया
सिरसा

    प्रसिद्ध विचारक और देश के नामचीन चुनाव विश्लेषक राहुल देव ने अपने सिरसा प्रवास के दौरान श्री तारा बाबा कुटिया में पहुंचकर बाबा जी की समाधी पर माथा टेका और शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। वहीं राहुल देव ने कुटिया परिसर में संचालित नेत्रालय का दौरा भी किया और इसके पश्चात गोबिंद कांडा के विशेष आमंत्रण पर श्री देव एम.डी.एल.आर. कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गोबिंद कांडा से राजनीति, गौसेवा और जनसमस्याओं सहित अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कांडा बंधुओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में सिरसा में निर्मित किये गये भव्य धार्मिक स्थल को देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया है। उन्होंने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा की। एम.डी.एल.आर. कार्यालय में पधारने पर गोबिंद कांडा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामकुमार खैरेकां, मोहन लाल डरोलिया, राजेन्द्र मकानी, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, मक्खन सिंह ख्योंवाली, चरणजीत कैरांवाली, हुकम सिंह, संजीव शर्मा, अमन सर्राफ, राजेन्द्र जग्गा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हुड्डा के नेतृत्व में सिरसा जिला प्रगति की ओर अग्रसर: भूपेश मेहता
सिरसा

    प्रदेश के लोकप्रिय एवं ईमानदार मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने जहां प्रदेश में एक समान विकास करवाकर भेदभाव की नीति को नकारा है वहीं सिरसा जिला में अनेक विकास परियोजनाएं रेलवे पूल का निर्माण, ओटू झील की खुदाई, ट्रोमा सैंटर, लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए गांव पंजुआना में तीसरा बड़ा वाटरवक्र्स, अरोड़वंश व अग्रवाल सदन,  लड़कियों के लिए नए स्कूल का निर्माण, बाजेकां से खैरकां बाईपास निर्माण, चत्तरगढ पट्टी, महावीर कालोनी स्थित अन्य स्लम बस्तियों में पेयजल, सीवरेज व सड़कों की समुचित व्यवस्था इत्यादि करवाकर जिला में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। हुड्डा सरकार  ने सभी वर्गों के लोगों का दिल जीतने का कार्य किया है। आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिरसा आगमन से जिला में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। जिलावासी बेसब्री से मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे है। यह बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने गत रात्रि अग्रसैन कालोनी में ब्लाक कांग्रेस के सचिव राजकुमार मेहता के निवास पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहे। श्री मेहता ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि क्षेत्रों में हुए अभूतपुर्व विकास की बजह से आज हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के साथ साथ सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर लोगों की भलाई व विकास के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। श्री मेहता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 11 जून को मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के सिरसा दौरे को लेकर जिलाभर में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाए तथा अधिक से अधिक लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए निमंत्रण दें। इस मौके पर संत सोनी, राजकुमार मेहता, श्याम मेहता, संजय मेहता, बाबूराम मित्तल, रमेश जोशी, संजीव जसूजा, गौरव शर्मा, राकेश शर्मा, रामदास बजाज, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, कृष्ण सैन, सुभाष सैनी, पवन सिंगला व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार तथा बाल कल्याण पुरस्कार कल्याण हेतू आवेदन आमंित्र्ंात
सिरसा

    हरियाणा महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने वर्ष 2011 के लिये राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार तथा बाल कल्याण पुरस्कार कल्याण हेतू आवेदन आमंित्र्ंात किये है।  निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित उपायुक्त की सिफारिशो के साथ 15 जून तक निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग बेज नम्बर 15-20 सैक्टर 4 पंचकूला  के पते पर पहुंच जाने चाहिए।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त  डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि पुरस्कार भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गये तथा बाल कल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा स्वयं सेवी संगठनों की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान कि ये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को मान्यता प्रदान करना है, जिन्होने 10 वर्षो से अधिक अवधि के दौरान बाल कल्याण, बाल सुरक्षा व बाल विकास की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है और इस श्रेणी में तीन व्यक्तियों को पुरस्कार दिये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार स्वरूप एक लाख नकद व एक  प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। संस्थानों के वेतनभोगी अधिकारी इस पुरस्कार के आवेदन के पात्र नही होंगे इसी प्रकार  राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार श्रेणी में तीन व्यक्तियों तथा पांच स्ंास्थानों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप व्यक्तिगत श्रेणी मेें एक लाख रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र जबकि संस्थागत श्रेणी में  तीन लाख रूपए नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा संस्थान श्रेणी में संस्थानों को पुर्ण रूप से राजकीय घोषित नही होना चाहिये। और कुछ वर्षो से ये बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत होनी चाहिये।  पुरस्कार के लिये संस्थानो का चयन उन द्वारा उपलब्ध करवाई गई बाल कल्याण की संख्या के आधार पर किया जायेगा। स्वतन्त्र रूप से संस्थानों की शाखाएं भी चयन के लिये पात्र होगी उन्होंने बताया कि निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित उपायुक्त  या जिला समेकित  बाल विकास योजना शाखा के परियोजना अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन जिला उपायुक्त की सिफारिशों के साथ 15 जून तक निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग बेज नम्बर 15-20 सैक्टर 4 पंचकूला  के पते पर पहुंच जाने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0172-2560349 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कानूनी जागरुकता शिविर एवं ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन 11 व 12 जुन को
सिरसा

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 11 व 12 जुन को जिले के गांव पनिहारी में कानूनी जागरुकता शिविर एवं ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि इस कानूनी जागरुकता शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जनता को विस्तार से जानकारी दी जाएगी और लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मामलों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि 12जून को पनिहारी में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोगों के विभिन्न प्रकार के मुकद्दमे जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मामलों का मौके पर ही निपटाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस ग्रामीण लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलो को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कही भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आयोजित ग्रामीण लोक अदालत व कानूनी जागरुकता शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग ले।

मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है
सिरसा

    मुख्यमंत्री  भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है और सरकार द्वारा सिरसा जिला में ङ्क्षसचाई विभाग के भ्रष्टाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। यह बात कांग्रेस नेता कृष्ण ताजिया व राजेेंद्र ठेकेदार ने ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हुड्डा व ङ्क्षसचाई  विभाग के आयुक्त के.के. जालान का आभार व्यक्त करते हुए कही। उल्लेखनीय यह है कि कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ठेकेदार ने ओटू झील में चल रहे खुदाई कार्य में विभागीय अनियमिताओं को लेकर हुड्डा व जालान को शिकायत पत्र भेजा था ओर जांच में भारी धपलेबाजी पाए जाने पर सरकार ने ङ्क्षसचाई विभाग के सिरसा स्थित लगभग 33 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ने सरकार से मांग की है कि ओटू झील खुदाई के मामले की गहनता से जांच करवाई जाए ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके द्वारा भ्रष्ट तरीके अपनाकर जो सरकारी धन हड़प किया गया है उसे भी रिकवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ङ्क्षसचाई विभाग के कुछ-कुछ अधिकारी तो पिछले लगभग 25 सालों से सिरसा में ही टीके हुए हैं और उन्होंने विभाग को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है, इसलिए उनके सारे कार्यकाल के कामों को विस्तृत जांच करवाई जाए।

1 जून को होने वाली मासिक बैठक अप्रिहार्य के चलते स्थगित
सिरसा

    जिला कांग्रेस की कल 1 जून को होने वाली मासिक बैठक अप्रिहार्य के चलते स्थगति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संगीत कुमार ने बताया कि बैठक के लिए आगामी तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

मकान में चोरी की नीयत से घुसा आरोपी गिरफ्तार
 सिरसा

    जिला रानियां पुलिस ने वार्ड नं. 9 रानियां के एक मकान में चोरी की नीयत से घुसे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू पुत्र खुशहाल ङ्क्षसह निवासी वार्ड नं. 9 रानियां के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध मकान मालिक जोङ्क्षगद्र ङ्क्षसह कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया है जहां उसे न्यायिक हिरास्त में सिरसा जेल भेजा गया है। वहीं रानियां पुलिस ने एक अन्य घटना में गांव केहरवाला में एक मैडीकल स्टोर में हुई 3300 रुपए की नगदी की चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी गाबा उर्फ अहमद रजा पुत्र नाजर हुसैन निवासी गुडियाखेड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दूसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर 1900 रुपए की चोरीशुदा नकदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया, जिसे न्यायिक हिरास्त में सिरसा जेल भेजा गया है।

120 रुपए की सट्टा राशि के साथ एक काबू
 सिरसा

    जिला की ङ्क्षडग पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में लेखराज पुत्र रामकुमार निवासी कोटली को 120 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया है। एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने ज्ञान चंद पुत्र अतर चंद निवासी रानियां गेट सिरसा को 280 रुपए की सट्टा राशि के साथ रानियां गेट से जबकि राजकुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी जे.जे. कालोनी सिरसा को 1060 रुपए की सट्टा राशि के साथ सामान्य अस्पताल सिरसा के पास से काबू किया है। शहर थाना पुलिस ने सुरेश कुमार पुत्र साहब राम निवासी बी-ब्लाक सिरसा को 1110 रुपए की सट्टा राशि के साथ जे.जे. कालोनी क्षेत्र से जबकि कृष्ण लाल पुत्र दयाल चंद निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा को 1125 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है।

प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार ही कार्य करें—एडीसी

 ओढ़ां
    ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों व मेटों के लिए खंड कार्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में खंड ओढ़ां के 37 गांवों के 60 रोजगार सहायकों व मेटों को निर्माण उद्योग विकास परिषद नई दिल्ली के प्रशिक्षकों देवी सिंह व अमर सिंह पांचाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक देवी सिंह व अमर सिंह ने मनरेगा के तहत विभिन्न संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम सभाग्राम पंचायत द्वारा किए जाने वाले कार्यो का अनुमोदन करती है जिसके आधार पर ग्राम पंचायत अपनी कार्ययोजना तैयार करती है तथा ग्राम सभा ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत क्षेत्र के भीतर किए जाने वाले कार्यों के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करती है और ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्त परियोजनाओं के लिए नियमित सामाजिक अंकेक्षण करती है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा ग्राम पंचायत के सामाजिक अंकेक्षण के दायरे में आने वाले कार्यों की जांच करती है। सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित सभी कागज, दस्तावेज और प्रमाणपत्र जैसे मस्टर रोल, बिल, वाऊचर, माप पुस्तिका, खाता पुस्तिका, मंजूरी आदेशों की प्रतिलिपी तथा लेखा संबंधी अन्य जरूरी कागजात ग्राम पंचायत ग्राम सभा को उपलब्ध करवाएगी
    अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा बीके बेहरा ने आज प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा मनरेगा योजना अति महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक ग्रहण करते हुए प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार ही कार्य करें। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत मिल रही शिकायतों के लिए अब जिला स्तर व खंड स्तर पर एक शिकायत केंद्र बनाया जाएगा जिसमें जिला कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तीन व खंड स्तर पर दो वालंटियरों की ड्युटी लगाई जाएगी और जिला स्तर पर फोन पर मिलने वाली शिकायतों के बारे में खंड स्तर पर नियुक्त वालंटियरों को सूचित किया जाएगा जो कि उसी समय शिकायत कर्ता के गांव में जाकर उससे मिलेंगे और पूरे मामले का अध्ययन करके जिला कार्यालय में भेजेंगे जिससे शिकायतों का उचित निपटारा हो सकेगा और मनरेगा में सरपंचों व रोजगार सहायकों की मनमानी पर रोक लगेगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा मेट को भी एक सरकारी नंबर दिया जाएगा जिसके द्वारा मेट प्रतिदिन दोपहर 11 बजे खंड कार्यालय को सूचित करेगा कि किस गांव में कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं और उसके बाद जिला या खंड स्तर का कोई भी अधिकारी जाकर जांच कर सकता है कि कोई फर्जी व्यक्ति तो काम नहीं कर रहा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 10 दिन के अंदर अंदर शुरू हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीपीओ बलराज सिंह, एबीपीओ सुनील कंबोज, ब्लॉक समिति चैयरमैन जगदेव सिंह असीर, एपीओ चरणजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, राजाराम, धर्म सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच दर्शन मलकाना, सहायक अमरीक सिंह, ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह और उमेद कुमार सहित स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित थे।
    छायाचित्र:- संबोधित करते एवं निरीक्षण करते एडीसी।


बुढ़ापा पैंशन को लेकर वृद्धों में रोष
ओढ़ां
    वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापा पैंशन समय पर न मिलने के कारण वृद्धों में फैले रोष को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने समझदारी दिखाते हुए शांत किया। सोमवार की सुबह 10 बजे एक्सिस बैंक द्वारा वृद्धों को दो महीने की पैंशन देने का कार्य शुरू किया गया तो बीच बीच में मशीन के रूकने से सभी को विशेषकर महिलाओं काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कर्मचारी लोगों को बिना बताए ही सिरसा चले गए जिसके कारण वृद्धों में रोष फैल गया और महिलाएं सुखदेव कौर, सरस्वती, कलावती, सुरजीत कौर, पाल कौर, पुरुष सुखदेव सिंह, कृष्णलाल, रामकुमार और जगदीश कुमार आदि ने रोष में आकर धरना प्रदर्शन व रोड जाम करने की धमकी दी। मौके पर उपस्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोका और एक्सिस बैंक के जिला अधिकारी से बात करके उन्हीं कर्मचारियों को दोबारा ओढ़ां बुलाया और वृद्धों को पैंशन देने का कार्य दोपहर तीन बजे फिर से शुरू करवाया जिससे वृद्धों ने राहत की सांस ली।

भूपेश मेहता व नवीन केडिया ने की जागरण की ज्योत प्रचंड

सिरसा
    ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नवीन केडिया ने गत रात्रि स्थानीय अग्रसैन कालोनी में स्थित हुनमान मंदिर में श्री हनुमानमंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा बजरंग बली के जागरण में शिरकत की तथा जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की।  इस 14वें वार्षिक महोत्सक  में जयपुर से आई गोपाल भजन मंडली के कलाकारों कुमार गिरीराज व अन्यों ने मधुर वाणी में बाबा की महिमा का गुणगान किया व सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट  के प्रधान राधेश्याम अग्रवाल, कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक औमप्रकाश अरोड़ा व महेश भारती व अन्यों ने जागरण में पहुंचने पर भूपेश मेहता व नवीन केडिया का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पिछले 14 सालों से ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रामभक्त हनुमान को समर्पित किए जा रहे इस कार्यक्रम से कालोनी का पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। इस अवसर पर कलाकारों ने 'मेरे राम जी से राम राम कहियोÓ, 'छम छम नाचे देखो वीर हनुमानाÓ, 'म्हारो बेडो पार लगा देइयो मां अंजनी का लालÓ इत्यादि भजन सुनाए जिनपर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भूपेश मेहता व नवीन केडिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार मेहता, रामदास बजाज, विनोद उपाध्याय, प्रेमसैनी, कृष्ण सेन, रमेश गोयल, औम सिंगला, सुभाष सैनी, संजय मेहता, श्याम मेहता, महेंद्र मक्कू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुने गए बलजीत सिंह सिरसा
सिरसा

    हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस् के 29वें अधिवेशन में मिड टाऊन ग्रेंड हिसार के सभागार में यूनियन के प्रादेशिक चुनाव व्यवसायिक स्तर में हुए। सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह सिरसा, प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता अंबाला व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता यमुनानगर चुने गए। इस आशय की घोषणा करते हुए यूनियन के प्रदेश चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी भूपेन्द्र धर्माणी ने 31 प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों की घोषणा की। चुने गए सदस्यों में मनमोहन कथूरिया, लोकेश जैन, रोहतक, देवीदयाल शर्मा अंबाला, हीरा सिंह, के.एल. छाबड़ा, संसार भूषण सिरसा, श्रीमती रीता सैनी, ऋषि सैनी हिसार, आंनद भार्गव, दीपक मेहता, गुरजीत मान, डॉ. राजेश दीप गोयल, बी.डी वर्मा, अजय मल्होत्रा, महासिंह, राममहेर, बलराम शर्मा, अनिल दत्ता, सुरेन्द्र, प्रवीण, नीतिन, सुभाष अरोड़ा, प्रवेश गहलोत, सुरेन्द्र पवार, विजय कौशिक, राजबीर, एल.सी. वालिया, जगन्नाथ गौतम, आर.पी. वशिष्ट, संजीव चौधरी, विजय मेहता, रामभारती सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अध्यक्षता, पंजाब केसरी के संपादक अश्विनी कुमार, विधायक सावित्री जिंदल, संपत सिंह, जयप्रकाश, मुख्यवक्ता के तौर पर पधारे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राधेश्याम शर्मा, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता पी.के पंधीर, चंडीगढ़ प्रैस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष हरेश वशिष्ट, पत्रकार सोमनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा

    जिला पुलिस ने बीती सायं गश्त और चैंकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने, सट्टाखाईवाली करने तथा शराब तस्करी  के आरोप में विभिन्न स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग दर्ज कर दिए है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर सिरसा पुलिस ने 27 मई की रात्रि को सिरसा क्लब के रिहाईशी फ्लैट से चोरी हुए बिजली के स्टेपलाईजर की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र कृष्ण चन्द निवासी कीर्तीनगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा स्टेपलाईजर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  जिला की रानियां पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रामलाल पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड न. 11 को रानियां को 545 रूपए की सट्टाराशि के साथ बस स्टेन्ड रानियां से काबू किया गया है। वही नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मदन पुत्र मग्गू राम निवासी नाथूसरी कंला को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप चौपटा चौक से काबू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर सिरसा पुलिस ने राकेश पुत्र बुधराम,रवि पुत्र पालीराम निवासियान मोचियावाली गली को 530 रूपए की जुआ राशि के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पास से काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान मुख्बरी के आधार पर छापामारी करते हुए नेहरू पार्क क्षेत्र से 1420 रूपए की जुआ राशि के साथ दो व्यक्तियों को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अनिल पुत्र श्यामलाल कीर्तिनगर निवासी व रिकूं पुत्र मोतीराम निवासी धानक मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने ही नेहरू पार्क क्षेत्र से ही एक अन्य घटना में दो व्यक्तियों को 640 रूपए की जुआ राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र शेर सिंह व इन्द्रजीत पुत्र कृपाल सिंह निवासी इन्दपूरी मौहल्ला के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाइवाली करने के आरोप में जेजे कालोनी निवासी सिकन्द्र पुत्र धनीराम को 1115 रूपए की सट्टाराशि के साथ जेजे कालोनी क्षेत्र से काबू किया है। वहीं शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में मदनलाल पुत्र भगवानदास निवासी शक्तिनगर को 2585 रूपए सट्टाराशि के साथ शक्तिनगर से ही काबू कर लिया है। सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी अलीका को 8 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव अलींका से ही काबू कर लिया है।

लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है
सिरसा

    मुख्यमंत्री  भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है और सरकार द्वारा सिरसा जिला में ङ्क्षसचाई विभाग के भ्रष्टाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। यह बात कांग्रेस नेता कृष्ण ताजिया व राजेेंद्र ठेकेदार ने ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हुड्डा व ङ्क्षसचाई  विभाग के आयुक्त के.के. जालान का आभार व्यक्त करते हुए कही। उल्लेखनीय यह है कि कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ठेकेदार ने ओटू झील में चल रहे खुदाई कार्य में विभागीय अनियमिताओं को लेकर हुड्डा व जालान को शिकायत पत्र भेजा था ओर जांच में भारी धपलेबाजी पाए जाने पर सरकार ने ङ्क्षसचाई विभाग के सिरसा स्थित लगभग 33 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ने सरकार से मांग की है कि ओटू झील खुदाई के मामले की गहनता से जांच करवाई जाए ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके द्वारा भ्रष्ट तरीके अपनाकर जो सरकारी धन हड़प किया गया है उसे भी रिकवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ङ्क्षसचाई विभाग के कुछ-कुछ अधिकारी तो पिछले लगभग 25 सालों से सिरसा में ही टीके हुए हैं और उन्होंने विभाग को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है, इसलिए उनके सारे कार्यकाल के कामों को विस्तृत जांच करवाई जाए।

महाराज अरूट जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सिरसा

    अरोड़वंश समाज के आदि प्रवर्तक महाराज अरूट जी का जन्मोत्सव आज डबवाली रोड स्थित अरोड़वंश पार्क में धूमधाम से मनाया गया। जबकि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा के अस्वस्थ होने के कारण मुख्यातिथि के तौर पर पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भी उन्होंने की। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया को-आॢडनेटर संजय अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्राह्मणों के एक समूह द्वारा पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ करवाया गया और पार्क में स्थापित महाराज अरूट जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। तत्पश्चात गंगानगर से आई प्रसिद्ध गायिका रशिमी अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अजीत ङ्क्षसह रतन ने किया। इस मौके पर अरोड़वंश सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया, महासचिव ए.ई.एस. अश्विनी खन्ना, युवा अरोड़वंश सभा के सरंक्षक गौकरण सेतिया (गौकुल), प्रधान विकास लूथरा, पूर्व प्रधान ए.सी. गाडी, हरियाणा प्रदेश अरोड़वंश के प्रधान नरेश मलिक, केदार पाहवा, कश्मीरी लाल नरुला, अनिल डूमरा, शंटी ग्रोवर, ओमप्रकाश मक्कड़, हरबंस लूथरा, रमेश साहुवाला, यशपाल छाबड़ा, प्रेम सहगल, प्यारे लाल गांधी, अनाज मंडी के पूर्व प्रधान रूली चंद गांधी, पार्षद राजेश बाहिया, पार्षद नीरू सहगल, पार्षद राजेंद्र मल्होत्रा, बनवारी लाल चावला, संत ङ्क्षसह जोधकां, दीवान गाबा, राजेंद्र ग्रोवर सहित अरोड़वंश समाज के हजारों अरोड़वंशियों ने नतमस्तक होकर महाराज अरूट जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि राहुल सेतिया ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि अरोड़वंश समाज के लोगों ने अपनी मेहनत व लग्र के बल पर न केवल स्वयं तरक्की की है, बल्कि दूसरों को भी अपने दम पर तरक्की करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश सभा की जो एजूकेशन सोसायटी चल रही उसमें शहर के सभी जातियों के 3 हजार से ज्यादा बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अरोड़वंश समाज का प्रयास रहेगा कि सेवा के और संस्थान चालू किए जाएंगे, ताकि शहर वासियों को  सुविधा हो सके। उन्होंने आज तक की सभी सरकारों को दोषी बताते हुए कहा कि 1966 से उनके साथ लगातार बेइंसाफी होती रही है। हरियाणा जब बना था तो 80 प्रतिशत लोग सरकारी नौकरियों में थे। जो आज मात्र अढ़ाई-तीन प्रतिशत बचे हैं, बाकि रिटार्यड हो  चुके हैं, जबकि अरोड़वंश समाज सबसे गरीब समाज है। 1947 में हम पाकिस्तान से उजड़कर आए। अपनी मेहनत मजदूरी से अपने बच्चों को पढ़ाया और बदकिस्मती है कि हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिलती, जबकि आरक्षण के हकदार पंजाबी हैं। बहुत हास्यपद है कि यह आरक्षण नीति इस देश में सबसे ज्यादा जरुरी आरक्षण प्राप्त करने वालों को आरक्षण नहीं। हालांकि ङ्क्षहदुस्तान के अंदर यतीम बच्चों को भी आरक्षण नहीं। जिनका सहारा मात्र सरकार होती है। उन्होंने केंद्र व हरियाणा सरकार से मांग की कि समय रहते आरक्षण नीति में बदलाव किया जाना चाहिए। ङ्क्षहदुस्तान में बसने वाले सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए, परंतु आॢथक आधार पर इस वर्ग के हर वर्ग के गरीब बच्चे को नौकरी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी कौम देश की तरक्की में कभी बाधा नहीं बनती। हम सड़कें रोकने या गाडिय़ां रोकने में विश्वास नहीं करते, परंतु अगर सरकार हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेती तो मजबूरन हमें अपने बच्चों के लिए सड़कों पर आना होगा। सेतिया ने भाईचारा कमेटी का गठन किया जो अरोड़वंशियों पर किसी प्रकार की ज्यादती का मिलकर समाधान निकालेंगे। इसके मुख्य सरंक्षक संजय अरोड़ा  व प्रधान प्रेम सहगल को बनाया गया। इसके अलावा 51 सदस्य कमेटी में लिए गए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संजय अरोड़ा ने कहा कि कोई भी बिरादरी व समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता, जब तक वह समाज पूरी तरह से संगठित होकर अपनी शक्ति नहीं दिखाता। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जन शक्ति का प्रदर्शन करने वाला समाज व बिरादरी ही अपने हकों को हासिल कर सकते हैं अन्यथा आज के समय में हकों की लड़ाई लडऩा कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग कि महाराज अरूट जी के जन्मोत्सव 30 मई को प्रदेश सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। इस संबंध में शीघ्र ही एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश समाज एकजुट था और एकजुट है और एकजुट रहेगा। युवा अरोड़वंश के सरंक्षक गौकुल सेतिया ने कहा कि अरोड़वंश सभा व युवा अरोड़वंश सभा का एक भव्य कार्यालय शीघ्र ही सिरसा में स्थापित किया जाएगा और श्री अरोड़वंश सभा की एक वैबसाइट भी लॉच की जाएगी। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर व पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त अरोड़वंशियों ने महाराज अरूट जी से पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। अंत में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसे हजारों लोगों ने ग्रहण किया।

बदलते दौर में पत्रकार कंटेंट और क्वालिटी पर विशेष ध्यान द
सिरसा

    दैनिक समाचार पत्र आज समाज के प्रधान संपादक राहुल देव ने कहा कि पत्रकारिता के बदलते दौर में पत्रकार कंटेंट और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें और विश्वसनीयता को जिंदा रखने के लिए स्वच्छ पत्रकारिता का सहारा लें। श्री देव आज हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पंचायत भवन में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का लंबा इतिहास है और देश की आजादी और उसके बाद जनमानस की भावनाओं को अभिव्यक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।
    कार्र्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। जिसके पुन: बाद न्यू सतलूज स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हजकां के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद रामजी लाल, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, कांग्रेस ब्लाक कमेटी प्रधान भूपेश मेहता, देविवि के जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप भांभू, गोकुल सेतिया, डॉ. आरएस सांगवान, पार्षद रमेश मेहता, अमरपाल खोसा, अधिवक्ता सुरेश मेहता, विशिष्ट अतिथियों के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करने जालंधर से आए वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा ने समाज व सियासत पर बोलते हुए कहा कि पत्रकार भी अब पेशेेवर हो गए हैं। जिस प्रकार पैसे के बिना एक राजनेता राजनीति नहीं कर सकता वैसे ही आधुनिक पत्रकारिता भी पेड न्यूज में घिर चुकी है। उन्होंने कहा कि आज खबरों की मानिटरिंग खत्म हो चुकी है जिससे छोटे शहरों की समस्याएं बड़े शहरों में बैठे उच्च अधिकारियों तक  नहीं पहुंच पाती। उन्होंने कहा कि नैतिक चिंतन का भी होना जरूरी है।
    इस मौके पर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का उदभव पहले हिंदी समाचार उदंत मार्तंड के जरिये हुआ। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की दास्ता से छुटकारा पाने के लिए हिंदी पत्रकारों को अपने काम में गुणवत्ता लाने की जरूरत है। इस मौके पर मंच संचालन प्राध्यापक हरभगवान चावला ने किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवदीप सेतिया, महासचिव अमित तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष अंशुल छत्रपति, सत सिंह, राजकमल कटारिया, राजेंद्र ढाबा, इंद्रजीत अधिकारी, विकास तनेजा, रवि बंसल, कमल सिंगला, प्रवीण दुआ, भास्कर मुखर्जी, कुलदीप शर्मा, रविंद्र सिंह, विकास तनेजा, राम महेश्वरी, हितेश चतुर्वेदी, विजय जसूजा, प्रवीण कोशिक, संदीप चायल, अमरजीत सिंह, संदीप गाट, संजीव शर्मा ,अरिदमन छत्र पति, सहित अनेक पत्रकार साथी व लोग मौजूद थे।


डेरा सच्चा सौदा का नाम छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज
एक दिन में सर्वाधिक आंखे जांचने में बना विश्व रिकार्ड
सिरसा

    मानवता भलाई कार्यों को समर्पित डेरा सच्चा सौदा का नाम एक बार फिर से गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इस बार एक दिन में सर्वाधिक आंखों की जांच करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी हैल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत इन्सां ने बताया कि बीती 12 दिसम्बर 2010 को डेरा सच्चा सौदा में आयोजित तीन दिवसीय याद-ए-मुर्शिद आई कैंप में केवल एक दिन में 4603 लोगों की आंखों की जांच की गई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लगाए गए इस चिकित्सा शिविर में एक दिन में सर्वाधिक आंखे जांचने के लिए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में इस शिविर को दर्ज किया गया। श्री इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा का नाम छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इससे पूर्व एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए तीन बार तथा एक दिन में सर्वाधिक पौधारोपण तथा एक घंटे में सर्वाधिक पौधारोपण के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। उन्होने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविरों में पहले एक दिन में सर्वाधिक 7 दिसम्बर 2003 को 15732 यूनिट , इसके पश्चात 10 अक्तूबर 2004 को 17921 यूनिट तथा तत्पश्चात 8अगस्त 2010 को 43,732 यूनिट रक्तदान एकत्रित करने के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इसी तरह पौधारोपण के क्षेत्र में एक दिन में 68लाख 73 हजार 451 पौधे लगाने के लिए तथा एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए  डेरा सच्चा सौदा नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। यह पौधारोपण अभियान 15 अगस्त 2009 को किया गया था।
बाक्स:-
छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में डेरा सच्चा सौदा का नाम दर्ज किए जाने के बारे में बतलाते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का मकसद केवल मानवता की सेवा करना है, कोई रिकार्ड बनाना नही है परंतु सेवादारों के सेवा करने के जज्बे, हौंसले के आगे तथा ईश्वर, अल्लाह, राम की कृपा से बड़े बड़े रिकार्ड छोटे होते नजर आते है। संत जी ने कहा कि अगर मानवता भलाई के कार्यों में रिकार्ड बनते है और टूटते है तो यह सिलसिला जारी रहना चाहिए, ताकि लोगों को इनसे प्रेरणा मिले और वे भी मानवता की सेवा में लगे।


शनि मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 1 जून को
सिरसा

    ज्येष्ठ बदी अमावस्या शनि जयंति के उपलक्ष्य में खाजाखेड़ा गांव में नवनिर्मित श्री शनि मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, अखंड तेल स्नान, भंडारा व विशाल जागरण1 जून को होगा। कार्यक्रम में स्वयं श्री शनिदेव जी महाराज मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर अनाज मंडी के संस्थापक स्व. ओमप्रकाश बागड़ी के सुपुत्र योगेश बागड़ी ने बताया कि 1 जून को प्रात: 8.15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 11 जोड़ों द्वारा की जाएगी। 9.15 बजे अखंड तेल स्नान होगा जबकि प्रात: 10.15 बजे से श्री शनिकृपा तक विशाल भंडारा चलेगा।  रात्रि 8.30 बजे श्री शनि जन्मोत्सव पर विशाल भाव पूर्ण जागरण होगा जिसमें श्री महावीर भजन मण्डल के भजन गायक सतपाला सोनी व बिमला सोनी शनि महिमा का गुणगान करेंगी। वहीं महादेव आर्ट गु्रप से रामू राजस्थानी एंड पार्टी श्री शनि अराधना, शिव तांडव, कृष्ण सुदामा, कृष्ण द्वारा माता यशोदा को मनाना जैसी भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। रात्रि के समय अश्व की सवारी पर श्री शनिदेव जी के दर्शन देना, भव्य अतिशबाजी, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों द्वारा बाबा को भोग लगाना, 21 पूजारियों द्वारा महापूजा व महाआरती के साथ जन्मोत्सव मनाया जाना कार्यक्रम में विशेष आकर्षण होगा।
    इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गा एंटरप्राइजिज के संचालक सुनील कुमार, ठाकुर अमर सिंह तंबाकूवाले, विजय सिंगला, धर्मेन्द बागड़ी, सुभाष मेहता, राजेन्द्र नेहरा, होशियर चंद शर्मा सहित अन्य कई शनिभक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपनी-अपनी ड्यूटियां को निर्वहन कर रहे हैं।

विदेशी मूल में रहने वाली महिला ने एनआरआई भारतीय को अपना जीवन साथी स्वीकार किया
सिरसा

    डेरा सच्चा सौदा में बीती देर सायं आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन उपस्थित में विदेशी मूल में रहने वाली महिला ने एनआरआई भारतीय को अपना जीवन साथी स्वीकार किया। डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में अमेरिका के ब्रजीनिया शहर की निवासी ब्रुकलिन इन्सां पुत्री डोनाल्ड ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने नाम शब्द, गुरूमंत्र प्राप्त किया तथा सायं को जाम ए इन्सां पीकर बुराइयां त्यागने का संकल्प लिया। इसके साथ ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सदस्या बनकर गरीब व मुसीबत में फंसे लोगों की मददगार बनने का भी प्रण लिया। अमेरिकी मूल की बु्रकलिन इन्सां ने इस अवसर पर अमेरिका के डिटरोयट(मिशीगन) में रहने वाले एनआरआई विकास इन्सां जोकि मूल रूप से पंजाब के राजपुरा के रहने वाला है को अपना जीवन साथी स्वीकारा। पूज्य गुरू जी की पावन सानिध्य में लाखों साध संगत की उपस्थिति में दोनो ने एक दूजे को दिल जोड़ माला पहनाकर जीवनसाथी स्वीकार किया। इस अवसर पर दोनो के परिवारों के 5 परिजनों ने मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।

सिरसा से एक दल विदेश भ्रमण पर गया
सिरसा

    गत दिवस सिरसा से एक दल विदेश भ्रमण पर गया। इस दल में सड़क सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखविन्द्र सोनी, उनकी धर्मपत्नी प्रवीण सोनी, व्यवसायी जसबीर सिंह सेठी, भाटिया एजुकेशन कंसलटेंट के संचालक संदीप भाटिया, व्यवसायी राजकुमार कालड़ा, उनकी धर्मपत्नी नीलम कालड़ा, कर्णवीर सेठी, श्रद्धा सिंह शामिल थे। यह दल बैंकॉक, पताया, श्यामपार्क, वाइ स्काई, स्वर्ग-नरक, सफारी वल्र्ड, ड्रीम लेंड, बुद्धा गार्डन सहित थाइलेंड देश के अनेक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। स्वदेश लौटने के बाद सुखविन्द्र सोनी ने बताया कि थाइलेंड के स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट पर एयरलाइंस के अधिकारियों व कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जिससे वे काफी अभिभूत हुए। उन्होंने थाइलेंड के अनेक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और पर्यटनों स्थलों की जानकारी ली। उन्होंने वहां की ट्रेफिक व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने बताया कि वहां की ट्रेफिक व्यवस्था काबिले तारीफ थी।  सभी लोग नियमों का पालन करते हैं, अतिक्रमण नाम की चीज नहीं है। पैदल राहगीरों को वाहन चालक प्राथमिकता देते हैं और इशारे पर ही रूक जाते हैं।  कोई भी वाहन चालक ओवर टेक नहीं करते और अपनी लेन में चलते हैं। उन्होंने बताया कि वे 6 दिन वहां रहे और उन्होंने किसी भी गाड़ी का हॉर्न नहीं सुना। वहां के लोगों से बात करने पर जानकारी मिली कि वे हॉर्न बजाना वे अपना अपमान महसूस करते हैं। वहां के लोगों के नियम पालन से उनका दल बहुत प्रभावित हुआ। सोनी ने बताया कि वहां के लोग काफी ईमानदार हैं किसी के साथ कोई हेराफेरी नहीं करते है। अतिथि सत्कार करते  हैं। उन्होंने बताया कि वहां की पुलिस भी विदेशी मेहमानों का खास ध्यान रखती है। उनका व्यवहार भी बहुत सराहनीय है। किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर पुलिस तुरंत हाजिर हो जाती है और तुरंत ही उसका समाधान करती है। इस समय वहां मौसम सुहावना रहता है और थोड़ी गर्मी पडऩे पर वहां बारिश हो जाती है।

सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट लगाने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित
ेसिरसा

    जिला उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि भारत सरकार के नवीन व अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट लगाने के लिए वर्ष 2011-12 के दौरान जवाहर लाल नेहरू राष्टीय सौलर मिशन के तहत 81 रूपये प्रति वाट (बैटरी युक्त प्लांट पर) तथा 57 रूपए प्रति वाट (बिना बैटरी युक्त प्लांट पर) या कुल प्रोजैक्ट लागत का 30 प्रतिशत जो भी कम हो, का अनुदान सामूहिक औद्यौगिक प्रोजैक्ट, संस्थाओं, प्राथमिक/केन्द्रीय स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस स्टेशनों, व्यवसायिक भवनों, रीयल इस्टेट तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के कल्याण में कार्यरत स्वयं सेवी संगठनों को इनमें बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट स्थापित करवाने के लिए दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष राशि सम्बधित संस्था या विभाग को स्वयं वहन करनी होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त में से इच्छुक संस्थाएं ये संयंत्र लगवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपना आवेदन-पत्र जमा करवा सकते हैं। प्रस्ताव को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति दी जायेगी।

गत माह जिला में 259 अभियोग दर्ज किए गए
सिरसा

    पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 259 अभियोग दर्ज किए गए और पुलिस  द्वारा विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 85 हजार 743 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में सफलता हासिल की।
    पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 16 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 1454.750 बोतल शराब ठेका देसी, 69.250 बोतल नाजायज शराब, 27 बोतल शराब अंग्रेजी, 56 बोतल बीयर तथा एक चलती भट्टी  बरामद की गई।
    उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 48.350 किलो ग्राम चूरापोस्त तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज किए गए जिसमें 2 पिस्तौल, एक राईफल व 4 कारतूस  बरामद किए गए।
    श्री गुप्ता ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 33 मामले दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 47 हजार 410 रुपए की राशि बरामद की गई।

जिला को तम्बाकू मुक्त बनाकर स्वयं एवं दूसरों को स्वच्छ एवं दुर्गन्धरहित हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान करने में सहायक बनें
सिरसा

    जिलावासियों से आग्रह करते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यलिया ने कहा कि जीवन एक वरदान है। मनुष्य जीवन बड़ा कीमती है। स्वस्थ शरीर मनुष्य की सबसे बड़ी दौलत है जिसके सामने दुनिया की सारी दौलत तुच्छ है। आधुनिक समय में मनुष्य यह सब जानते हुए भी स्वयं बीमारी और मौत को न्यौता देने में नही हिचकिचाते है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में तम्बाकू प्रयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूकता लाना है और अपने आस पास के वातावरण को ध्ुाम्रपान मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि  लोगों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतू समय समय पर सेमिनार कैम्प और प्रदर्शनियां आदि लगाई जाती है। डॉक्टर,वैज्ञानिक शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक भी लोगो को तम्बाकू से छुटकारा पाने के उपाय प्राय: बताते रहते है।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार भी तम्बाकू निषेध हेतू प्रयासरत है। राज्य में सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों में धुम्रपान निषेध तथा दोषी पाये जाने पर धुम्रपान करने वाले व्यक्ति को जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचना भी अपराध है इसलिए जनता से अनुरोध है कि वे जिला क ो तम्बाकू मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग दें।

55 गांवों के परिवारों के कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे
सिरसा

    प्रदेश में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए चल रहे पायलट प्रौजेक्ट के दौरान सिरसा खण्ड के 55 गांवों के परिवारों के कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। खण्ड के गांव नेजाडेलाकलां और हाण्डीखेड़ा से स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट कार्ड के लिए इन दोनो गांवों में कुल 1615 परिवारों  के फार्म भरने का कार्य पूरा कर लिया गया है जिनमें से कुल 1030 परिवारों के सदस्यों के फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं। उक्त जानकारी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज कौर संधू से बातचीत करते हुए दी।
    उन्होंने बताया कि हरियाणा में सिरसा सहित अम्बाला, सोनीपत व करनाल जिलो के खण्डों में स्मार्ट कार्ड बनाने का पायलैट प्रौजेक्ट शुरू किया गया है। सिरसा खण्ड को कवर करने के लिए सात भागों में बांटा गया है। आगामी 9 जुलाई तक खण्ड के सभी गांवों में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है जिनमें विभागीय निरीक्षकों के साथ-साथ जनगणना क ा कार्य कर चुके प्रगणकों की डयूटी लगाई गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को इस कार्य के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्मार्ट कार्ड के इस कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए उन्हें ही नोडल अधिकारी बनाया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज कौर संधू द्वारा प्रदेश के चारों खण्डों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भी आदेश दिए गए हैं कि स्मार्ट कार्ड बनाते समय आने वाली समस्याओं का समाधान भी करें ताकि यह कार्य सुचारू रूप से  किया जा सके। उन्होंने बताया कि  गांव स्तरीय कमेटी में गांव के सरपंच, ग्राम सचिव, नम्बरदारों को शामिल किया गया है। कार्ड बनाते समय सरपंच व नम्बरदार मेंं से एक व्यक्ति का शामिल होना अनिवार्य है।
    श्री बेहरा ने बताया कि स्मार्ट कार्ड बनाने के इस कार्यक्रम को सफल रूप से चलाने के लिए जिला  एवं गावं स्तर पर कमेटियां गठित की गई है, जो इस कार्य पर निगरानी रख रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर स्मार्ट कार्ड बनाने के कैम्प स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं जहा गांवों के नम्बरदारों एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा और निर्धारित समय व तिथि का गांव में घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि कोई भी परिवार स्मार्ट कार्ड व युनिक आई कार्ड नम्बर से वंचित न रहे।
    उन्होंने बताया कि सिरसा खण्ड के गांव वैदवाला, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां तथा थेड़ी बाबा सावन सिंह गांवों यह कार्य 4 जून तक किया जाएगा। इसी प्रकार 5 जून से 10 जून तक गांव रसूलपुर, मोरीवाला, सुचान, कोटली, भावदीन, कुसुम्बी, मौजूखेड़ा, नारायणखेड़ा तथा पतली डाबर में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
    इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री पी के शर्मा, एएफएसओ रणधीर सिंह दलाल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

30 मई का दिन पत्रकारिता जगत में ऐतिहासिक दिन है
सिरसा

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सांसद डा0 अशोक तंवर ने जारी एक बयान में जिला तथा प्रदेश के सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि 30 मई का दिन पत्रकारिता जगत में ऐतिहासिक दिन है। उसी दिन 1826 को कलकता से उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया था। डेढ वर्ष के बाद ही इस अखबार का प्रकाशन बंद हो गया था। परन्तु उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन अल्प समय का होने के बावजूद ही भविष्य में प्रकाशित होने वाले हिन्दी के अन्य अखबारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि इसी कारण पूरे भारत में 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। डा0 तंवर ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में भी पत्रकारों ने अह्म भूमिका निभाई। राष्ट के बड़े-बड़े नेताओं ने पत्रकारिता जगत में कार्य करके देश को आजाद करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि राष्टपिता महात्मा गांधी, प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू, स0 वल्लभ भाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक  आदि नेताओं ने पत्रकारिता जगत में काम करके जहां देश को आजाद करवाया वहीं समाज को सुदृढ़ करने का कार्य भी किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की लेखनी में बड़ी ताकत होती है इसलिए पत्रकारों का आज के दिन संकल्प लेकर समाज व राष्ट के नव निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।      

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दौरा ऐतिहासिक होगा
सिरसा

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि आगामी 11 जून को सिरसा पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दौरा ऐतिहासिक होगा और जिला को मुख्यमंत्री द्वारा विकास कई सौंगाते दी जाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री का भव्यस्वागत भी अभूतपूर्व होगा। वे गत दिवस भारत नगर में वार्ड नं. 9 में आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। वार्ड में पहुंचने पर श्री शर्मा का लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संगीत कुमार, बृजदान चारन, बीसी सैल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौधरी, मुन्ना गुप्ता, राम लुभावन, जितेंद्र, संजय गुप्ता, सुरेश गौतम व रमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
    मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सिरसा वासियों में जबरदस्त उत्साह होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दिन शहर में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं कि शुरूआत करेंगे । उन्होंने बताया कि 11 जून को मुख्यमंत्री हुड्डा अग्रवाल व अरोड़वंश की चिरलंबित मांग पर धर्मशालाओं का नींव पत्थर रखेंगे साथ ही सिरसा के लोगों के लिए  रानियां रोड़ पर अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरियों की पार्टी है। जिसका मकसद सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलना ही अपनी राजनीति का मुख्य लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा आम आदमी के लिये हैं। सिरसा जिला में जितने भी विकास कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुए हैं उतने किसी भी सरकार के समय में नही हुए। आज गरीब बस्तियों से लेकर ग्रामीणांचल में विकास की लहर दौड़ रही है। इस मौके पर राजरानी, कालूराम, नंद लाल, लक्की, विजय वर्मा, संजय गुप्ता, अक्षय लाल , जय लाल, हनुमान, सुखेदव, सुरेंद्र, छोटूराम, मेवा देवी, सलीम खान, राधेश्याम शर्मा, सुमित्रा देवी, राजबाला, नेकीराम, भागीराम सहित सैकड़ों की संख्य में महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।
  
मुख्यमंत्री का 11 जून का दौरा जिले के इतिहास में विकास का मील पत्थर साबित होगा
सिरसा

    मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का 11 जून का सिरसा दौरा जिले के इतिहास में विकास का मील पत्थर साबित होगा। विकास पुरुष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी सभी क्षेत्रों और वर्गों के समान विकास की नीति के तहत सिरसा में अरोड़वंश, अग्रवाल धर्मशाला और मल्टी स्पैशेलिटी हस्पताल का शिलान्यास करेंगे तथा शहर वासियों को पेयजल की किल्लत से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा दिलवाने की दिशा में नई परियोजना आरंभ करवाएंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ढाणी चांदमारी में हरियाणा अनुसूचित जाति सांझा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू लाडवाल द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में बतौर मुख्यातिथि कही। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों के परिणाम स्वरूप राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए व महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने सभी लोगों को 11 जून को 11 बजे हिसार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के सामने होने वाले अभिनंदन समारोह में शिरकत करने का न्यौता दिया। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए कृष्ण सैनी, बाबू लाल सरपंच, जगजीत सरपंच, चरण सिंह कैरांवाली, जयसिंह कुसुंबी के साथ अनेक कार्यकर्ता 30 मई से अपना पांच दिवसीय ग्रामीण दौरा आरंभ करेंगे। इस अवसर पर रमेश बागड़ी, जगदीश नंदा, सत्यवान दुग्गल, बंसी कायत, भूप सिंह भंडोरिया, सोनू खन्ना, राजेन्द्र मकानी, भूपेश गोयल, राजकुमार सैनी, मुकेश सर्राफ, तरसेम गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

प्रादेशिक समाचार-30.05.2011

मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने आपराधिक आयकर मामलों की जांच के लिए तुरन्त प्रभाव से नए निदेशालय की सथापना कर दी है।
* हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों का प्रदेश को तम्बाकू मुक्त बनाने का आह्वान किया है।
* हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
* हरियाणा के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग ने लगभग दो करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से दो उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की है।
केंद्र सरकार ने फौजीदारी जांच पड़ताल के लिए नया आयकर निर्देशालय स्थापित किया हैं यह निदेशालय मामलों की जांच करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली सीमा पर से अतः राज्य तथा अंतराष्ट्रीय गतिविधियों तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के लेनदेन संबंधी जानकारी एकत्रित की जाएगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन गतिविधियों में शामिल राशि के स्त्रोत तथा उपयोग संबंधी जांच होगी तुरन्त अस्तित्व में आया यह निदेशालय सक्षम अधिकार क्षेत्र में किसी अदालत में दायर शिकायत के लिए विशेष माहिरों की सेवाएं ले सकेगा। नए निदेशालय का मुख्ज्ञिया आय कर अपराधिक जांच महानिदेशक होगा। इस के आठ निदेशक दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, चन्नई, कोलकाता तथा लखनउ में होंगे। कमिशनर पद का अधिकारी इनका मुखिया होगा और निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य करेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदेश के परिवेश को तम्बाकू मुक्त बना कर स्वयं तथा अन्य लोगों को स्वच्छ एवं दुर्गन्ध रहित हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान करें। 31 मई के विश्व तम्बाकू निशेध दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार तम्बाकू निशेध के लिए हर संभव प्रयास करेगी। सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान पर प्रतिबंध लागू है तथा दोषी व्यक्ति को जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने है कि तम्बाकू निशेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को तम्बाकू सेवन के खतरों के प्रति जागरूक करना तथा आस पास के वातावरण को धूम्रपान मुक्त बनाना है।

हरियाणा के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग ने लगभग दो करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से दो उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए है। इनमें डी एन ए टैस्टीग और खोज तथा अमल हेतु रोग पहचान सुविधा उपलब्ध होगी। ये केंद्र बायो तकनालोजी हिसार तथा दीन बंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मूरथल में अक्षय उर्जा परीक्षण केंद्र में होगे। इस पर एक करोड़ रूपए खर्च होंगे। विभाग के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया है कि रोहतक जिले के सांपला में विज्ञान नगरी बनाने का प्रस्ताव है। हरियाणा में विज्ञान शिक्षा तथा हरियाणा साईस प्रतिभा खोज को बढ़ावा देने वाली नई योजनएं प्रदेश में इस रूझान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस के अंतर्गत विज्ञान के विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार साईस कार्यशाला नामक योजना भी चलाई गई है। जिनमें विज्ञान के छात्रों से बातवीत करके उनकी प्रतिभा को निरवारने के प्रयास होंगे।

हरियाणा के स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए चल रहे पायलट प्रोजैक्ट के सुचारू संचालन एवं निरीक्षण के लिए जिला गांव स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। इनमें गांव के सरंपच, ग्राम सचिव, नम्बरदारों के शामिल किया गया है। कार्ड बनाते समय संरपच अथवा नम्बर दार में से किसी एक व्यक्ति का उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। हरियाणा की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वितायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज कौर संधू ने आज सिरसा में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सिरसा सहित अंबाला सोनीपत व करनाल जिले के खण्डों में स्मार्ट कार्ड पायलट प्रोजैक्ट की समीक्षा करते समय यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिरसा खण्ड के 55 गांवों में परिवारों के कुल 40 हजार 70 कार्ड बनाए जाएंगे और 9 जुलाई तक इनमें कार्ड बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी कार्यक्रम के अतंर्गत 20 करोड़ रूपए के खर्च का लक्ष्य सहकारिता, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हर मोहिन्द्र सिंह चट्ठा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए मनरेगा के अंतर्गत प्रदेश में 5 एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे और यह राशि भूमि की सिंचाई, भूमि को सममतल करने, पाईप बिछाने और खेती संबंधी अन्य कार्यो पर खर्च की जाएगी। श्री चट्ठा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस योजना के तहत शीघ्र सर्वक्षण की रूप रेखा तैयार की है। जिमीदारों की जमीन को उपजाउ बनाने के लिए यह राशि विभिन्न कार्यो पर खर्च होगी। योजना पर नजर रखने के लिए चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।

हरियाणा सरकार ने पशुपालन तथा डेयरी विभाग के हरियाणा पशु चिकित्सा मुख्यालय और क्षेत्रीय वर्ग ग सेवा नियम में संशोधन किया है। अब पशु चिकित्सा विाकस सहायक के पदों पर सीधी भर्ती तथा पदोन्नति द्वारा मरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित कर दी है इन नियमों को अब हरियाणा पशु चिकित्सा मुख्यालय और क्षेत्रय वर्ग ग सेवा नियम 2011 का नाम दिया गया है। मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों की सूची को भी नियमों में जोड़ा गया है।

फतेहाबाद पुलिस प्रशासन ने जिला भर में स्थित सभी बैंकों, एटी एम तथा आभूृषणों कर दुकानों को निर्देश दिए है कि अपने भवनों में सी सी कैमरें लगाए तथा सुरक्षा से जुड़े संसाधनों की शीघ्र व्यवस्था करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी संस्थानों को व्यवस्था करके जानकारी देने के लिए भी कहा है। ऐसे निर्देश चोरी लूट धोखाधड़ी की घटनाओं से बचने के लिए दिए गए है तथा इन आदेाों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा मार्च 2011 में संचालित परीक्षा तथा रिअपीयर प्रथम व द्वितीय सैमेस्टर परीक्षाओं के प्राईवेट तथा नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार स्कूलों के मुखिया अपने स्कूल के परिणाम कल सवेरे 10 बजे से पांच बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। छात्र बी एस एन एल मोबाईल इंटरनैट अथवा एस एम एस द्वारा भी परीक्षा परिणाम जान सकेंगे। इस बार राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 59.9 प्रतिशत जब कि निजी स्कूलों का 76.32 प्रतिशत रहा । हमारे संवाददाता के अनुसार सर्वोतम परिणाम झज्जर जिले का रहा।

केंद्रीय सरकार कार्यालयों , उपक्रमों एवं निगमों इत्यादि में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से भारत
सरकार द्वारा गठित चंडीगढ़ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को आज चंडीगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई। इस अध्यक्षता उत्तर पश्चिम क्षेत्र चंडीगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त श्री जसपाल सिंह ने की । बैठक में चंडीगढ़ पंचकूला व मोहाली स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग की समीक्षा की गई तथा केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2011-12 के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की रूप रेखा तैयार की गई। समिति ने इस वर्ष सितम्बर में वार्षिक राजभाषा समारोह का अयोजन करने का भी निर्णय हुआ। इस में उत्तम कार्य करने को पुरस्कार दिए जाएंगे। बैठक के उपरान्त समिति की संयुक्त हिन्दी पत्रिका शिवालिका चंडीगढ़ का विमोचन भी किया गया।

Sunday, May 29, 2011

प्रादेशिक समाचार (28.05.2011)

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने काला धन जमा करने और अवैध तरीके से उसे विदेशों में भेजने
पर नियंत्रण पाने के लिए सम्बद्ध कानूनों को सुदृढ़ बनाने के लिए एक समिति का
गठन किया है।
* हरियाणा शिक्षा विभाग ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खेल केलैण्डर जारी
किए है।
* रज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमा की बिजाई मौसम साफ होने पर
करने को कहा है।
* राज्य में आकस्मिक आपत प्रबंधन तंज को और मजबूत बनाया जाएगा।
सरकार ने एक समिति बनाई है जो देश में काला धन जमा करने और अवैध तरीके
से उसे विदेशों में भेजने पर नियंत्रण लाने के लिए संबंधित कानूनों को मजबूत करने
पर विचार करगी। नौ सदस्यों की इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
के अध्यक्ष करेंगे। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार यह समिति से निपटने के
मौजुदा कानूनी और प्रशासनिक ढांचे की जांच करेगी तथा अवधि तरीके से जमा की
गई संपति को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करने इस तरह की सम्पति को कब्जे में लेने
के लिए मौजुदा कानूनों में संशोधन करने और काला धन जमा करने वालों को कड़ा
दड देने जैसे उपायों पर विचार करके 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट दे देगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने तथा युवा
प्रतिभाओं को खेल के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल
गतिविधियों का एक कैलेडर जारी किया है। राज्य की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता
भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि प्रदेश सरकार बच्चों में शिक्षा के साथ साथ
खेल भावना को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल
प्रतिभाओं की खोज के लिए खेल विभाग के सहयोग से टेलैड हट नामक कार्यक्रम
ष्शुरू किया गया जिसके उत्साह वर्धक परिणाम आ रहे है। इसी उद्देश्य से शिक्षा
विभाग ने भी नियमित खेल गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के
वार्षिक कैलेडर में खेल कैलेंडर को ष्शामिल किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी
कक्षओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रात साढ़े सात बजे स्कूल ष्शुरू होने के बाद 25
मिनट सामूहिक पी टी या योग अभ्यान करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा
सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक खेल में अवश्य भाग लेने तथा प्रत्येक स्कूल को
कम से कम दो खेल अपनाकर विद्यार्थियों की इनमें प्रतिभगिता सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए गए है। श्रीमती भुक्कल ने बताया कि सांस्कृतिक औश्र खेल गतिविधियों
में भाग लेने वाले छात्रों को 16 अंक तक अतिरिक्त देने का प्रावधान किया गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में 4 जून से सत्याग्रह छेड़ा जाएगा जिसमें देश के 624
जिलों के लाखों लोग हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आज भिवानी में भारत स्वाभिमान
ट्रस्ट युववा विंग प्रभारी रवि कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया
कि तीन मांगों को लेकर छेड़े जाने वाले इस सत्याग्रह की अगुवाई दिल्ली के
रामलीला मैदान से स्वामी रामदेव द्वारा की जाएगी और हर जिला मुख्यालय पर लोग
आमरण अनशन पर बैठे । उन्होंने बताया कि विदेशों में जमा भारत के लगभग 400
लाख करोड़ रूपए के काले धन को वापिस लाने संबंधी कानून बनाने, भ्रष्टाचार के
खिलाफ कठोर जल लोकपाल बिल लाने व अग्रेजों द्वारा बनाए गए 34 हजार 735
कानूनों में संशोधन कर जनकल्याणकार बनाने के मुद्दे पर यह आमरण अनशन
होगा। इसके लिए अकेले हरियाणा से 60 हजार लोग हिस्सा लेंगे। श्री रवि कुमार पे
बताया कि देश भर में 10 करोड़ लोग सत्याग्रह अभियान से प्रत्याक्ष रूप से जुड़ेगे।

उत्तर हरियाणा बिजलर वितरध निगम ने बिजली के बकाया बिलों की राशि वयूलने
के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष में15 मई तक बकायादरों से
13 करोड़ 8 लाख की रकम वसूल की। इस दौरान बिल का भुगतान न करने वाले
35 हजार 289 उपभोक्ताओं के कनैक्शन स्थायी व अस्थायी तौर पर काटे गए।
चंडीगढ़ में निगम के प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने इन बकायादारों से बिलों के 17
करोड़ 82 लाख रूपए की राशि वसूलनी थी जिसमें से 73 प्रतिशत से अधिक 13
करोड़ 8 लाख रूपए वसूले जा चुके है। उन्होंने कहा कि स्थयी रूप से कनैक्शन
कटे परिसरों की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है ताकि भूगतान
किए बर्गर वहां दोबारा बिजली का उपयोग न किया जा सके इसके लिए निगम ने
प्रत्येक परिचालन परिमंडल में अन्तर मंडल टीमों का गठन किया है।

हिसार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमे की बिजाई मौसम साफ
होने पर करने को कहा है। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल
ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार आज के बाद मौसम साफ हो
जाने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को गन्ने की फसल पर
भी ध्यान देने की आवश्यकता है। गन्ने की फसल में यदि अब तक मिट्टी नहीं चढ़ाई
गई है तो पौधो पर हल्की मिट्टी चढ़ाए और खरपतवारों की रोकथाम के लिए
नियमित तौर पर निराई गुड़ाई करे।

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री सतपाल सांगान ने बताया है कि राज्य में
आकस्मिक आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किया जाएगा। फरीदाबाद में विमान हादसे
के बाद राहत कार्य में तमाम मुश्किलें आई भविष्य में इन चुनौतियों का मुकाबला
करने के लिए बेहतर प्रबंधन तंत्र तैयार किया जाएगा। हालांकि समय समय पर इसके
लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। री
सांगवान ने माना कि सॅकरी गलियों में दमकल की गाड़ियों के न पहॅुचने से राहत
कार्य में थोड़ा खलल पड़ा। जिला प्रशासन से हादसे के बाद पेश आई चुनौतियों की
रिपोर्ट जी जाएगी जिससे कि कारगर योजना बनाई जा सके।

ए टी एम से गलत राशि डेबिट होने पर ग्राहको के खाते में एक हफते के अंदर
इसका पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। यही नही ग्राहकों के खाते में अगर समय पर
रकम नही लौटाई गई तो बैंकों को सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाने के तौर
पर अदा करने होंगे नई व्यवस्थ का लाभ इस वर्ष पहली जुलाई से मिलेगा। रिजर्व
बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि ए टी एम से
रकम निकालते समय होने वाली मशनी चूक का निपटारा वे सात दिन के भीतर करे।
गौरतलब है कि अभी तक इस तरह की चूक का निपटारा शिकायत दर्ज कराने के 12
दिनों के अंदर हुआ करता था।

केंद्र सरकार की स्लम योजना के तहत टिवीन सीटी यमुनानगर में गरीबों के लिए
652 मकानों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला
प्रधान एवं स्लम योजना समिति के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने बताया कि इसके लिए
धनराशि केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने मंजूर की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक
मकान के लिए 90 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए
आवेदक के पास 30 से 60 गज का अपना प्लांट होना चाहिए और वह उसी क्षेत्र का
वासी भी होना चाहिए।

व्यक्ति तथा समाज के बीच संवाद का माध्यम है पत्रकारिता

हिसार
       हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पत्रकारिता व्यक्ति तथा समाज के बीच संवाद का माध्यम है। पत्रकार पत्रकारिता के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर  लोगों में देश भक्ति की भावना को मजबूत कर सकते हैं, जिस प्रकार स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे अनेक नेताओं ने पत्रकारिता के माध्यम से लोगों में आजादी प्राप्त करने के लिए देश भक्ति की भावना का जज्बा पैदा किया था
श्री हुड्डा रविवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा हिसार में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रौद्योगिकी का जमाना है। मीडिया में बदलाव आ रहा है। लोकतंत्र के चार स्तम्भों में मीडिया का स्वतंत्र होना आवश्यक है, तभी एक मजबूत प्रजातंत्र का अस्तित्व रह सकता है। आजादी की लड़ाई के समय भी समाचार पत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेरे पिताजी स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह एक स्वतंत्रता सैनानी के साथ-साथ एक पत्रकार भी थे। उस समय पत्रकारों का लक्ष्य पैसा न कमाकर लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए जानकारी देना था,स्वतंत्रा आन्दोलन के समय पत्रकार व राजनैतिक एक दूसरे के पूरक थे,परन्तु आज मीडिया सबसे आगे, सबसे पहले, सबसे तेज की होड़ में टीआरपी बढाने के चक्कर में विज्ञापन लेने की दौड़ में अपने लक्ष्य से भटक जाते है, जो सही नहीं है। समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है, इस बारे सभी पत्रकारों आत्ममंथन करना चाहिए। पत्रकारिता समाज व धर्मों को जोडऩे के लिए करनी चाहिए। पत्रकार की कलम न झुकनी चाहिए, न रूकनी चाहिए, पर मै तो कहूंगा कि यह भटकनी भी नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विज्ञापन के रूप में खबर, विशेषकर चुनावों के समय प्रकाशित  खबरनुमा विज्ञापन पाठकों को गुमराह करते हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि इसका तो वे स्वयं वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में भुगतभोगी रहें हैं। पत्रकार को बेअसुली बात नहीं लिखनी चाहिए, खबर किसी के पक्ष में या किसी के विरोध में लिखते समय पत्रकार को इसे तथ्यों पर आधारित बनाने का प्रयास करना चाहिए। पत्रकार को यह भी सोचना चाहिए कि सम्बन्धित समाचार का समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसके साथ-साथ लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
श्री हुड्डा ने पत्रकारों से आहवान किया कि पत्रकारिता के पेशे में उन्हें देश को भी प्राथमिकता देनी पड़ेगी। आज देश में कोई घटना घटती है, तो इलैक्ट्रोनिक मीडिया बड़े जोर-जोर से प्रचार करने लग जाता है, जबकि विदेशों में बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं, परन्तु दुर्घटना के शिकार लोगों के मृत शरीर वहां चैनलों पर खबरों में दिखाई नहीं देते, बल्कि हादसे निपटने के लिए सभी तनमन से जुट जाते हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि एक पत्रकार को,प्रसिद्ध पत्रकार क्पिलिंग के छ: वाक्य क्या-क्यूं, कब-कैसे तथा कहां-कौन को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए, परन्तु आज हर अखबार का जिला स्तर पर पृष्ठ होने के कारण पत्रकार पृष्ठ भरने के चक्कर में रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सदैव मीडियामैत्री रहे हैं, चाहे वे विपक्ष के नेता रहें हों, सांसद रहे हों या आज मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पत्रकारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की हैं। हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में ढेड प्रतिशत का आरक्षण मीडिया के लोगों के लिए उपलब्ध करवाया है। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है। मान्यता प्रदान करने के नियमों को सरल किया है और मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी ने खंड स्तर तक को प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जीवनपर्यन्त व उत्कृष्ट पत्रकारिता के पुरस्कारों की राशि में वृद्धि की गई है और हर वर्ष ये पुरस्कार प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। एक अच्छे पत्रकार को समाज में अपनी विश्वस्नीयता से ही पहचान मिलेगी। प्रजातंत्र के चारों स्तंभ एक-दूसरे के पूरक हैं, जिस स्तंभ का जो भी कार्य है, उसे अपने स्तर पर करने की स्वतंत्रा होनी चाहिए। न्यायपालिका के कई मामलों में केसों का मीडिया ट्रायल हो जाता है, जो अदालती निर्णयों को प्रभावित करते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए।
श्री हुड्डा ने अपनी इजरायल दौरे का स्मरण कराते हुए कहा कि हरियाणा से आधा क्षेत्रफल और कम आबादी तथा उपजाऊ जमीन न होने के बावजूद भी इजरायल देश अपनी सब्जियों व फलों के कुल उत्पादन का 60 प्रतिशत निर्यात करता है। मैने अपने दौरे के दौरान इस बात का पता लगाने की कौशिश की और पता चला की वहां के लोगों में देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। देश भक्ति की भावना पाकर ही हम ऐसे मुकाम तक पहुंच सकते हैं। श्री हुड्डा ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थॉमस जैफर्सन के ' If I am asked to choose between the press without the government and the government without the press, I will choose the former,' शब्दों का स्मरण भी करवाया।
समारोह को पंजाब केसरी के प्रधान सम्पादक श्री अश्विनी कुमार, माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक कुलपति व दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व सम्पादक श्री राधेश्याम शर्मा, प्रसिद्ध अधिवक्ता पी के संधीर, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने वर्तमान समय में 'मीडिया की भूमिका' विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता विधायक श्रीमती सावित्री जिन्दल ने की।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक पत्रकारों को सम्मानित भी किया। इनमें अमर उजाला के चण्डीगढ में ब्यूरो प्रमुख डा. सुरेन्द्र धीमान व हरियाणा न्यूज के ब्यूरो चीफ श्री राकेश गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। श्री हुड्डा ने हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की और रखी गई मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।
यूनियन के महासचिव श्री बलजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की स्थापना 1974 में श्री श्याम खोसला द्वारा की गई थी और वर्तमान में इसके सदस्यों की संख्या 1006 तक पहुंच गई है।
इस अवसर पर विधायक प्रो. सम्पत सिंह, पूर्व सांसद जय प्रकाश, पूर्व विधायक प्रो. छत्रपाल,रामकुमार गौत्तम, हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग निदेशक व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री शिव रमन गौड, मीडिया सलाहकार श्री सुन्दर पाल सिंह,कान्फैड के चेयरमैन बजरंगदास गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन डा. राजेन्द्र सूरा, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती सुशीला शर्मा, कांग्रेस नेता धर्मबीर गोयत, जयसिंह बिश्नोई, यूनियन के पदाधिकारियों के आलवा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।


लोक अदालत में लम्बित पड़े 126 विभिन्न प्रकार के मामलो का निपटारा किया गया
सिरसा
    स्थानीय न्यायालय परिसर में जिला एवं स्तर न्यायाधीश डा0 शिवा शर्मा की अध्यक्षता में सभी न्यायाधीशों की कोर्टो में आयोजित लोक अदालत में लम्बित पड़े 126 विभिन्न प्रकार के मामलो का निपटारा किया गया। जबकि इन लोक अदालतों में 263 मामले रखे गए है।   
    इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि इन लोक अदालतों में सिविल किस्म के 160 मामलें रखे गए जिनमें 71 मामलों को निपटारा किया गया। लोक अदालत में  अपराधिक किस्म के 40 मामले रखे गए जिनमें 21 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया इसी तरह से समरी से सम्बङ्क्षधत 11 मामलो  का निपटारा किया गया उन्होंने बताया कि वैवाहिक और घरेलू झगड़ों से सम्बधिंत लोक अदालतों में 9 मामलों की सुनवाई कि गई जिनमें से 2 मामलो का निपटारा किया गया। बैंक ऋण से सम्बंिधत 4 मामले निपटाए गए जबकि इस प्रकार के 6 मामले रखे गए थे।
    उन्होंने बताया कि  लोक अदालतों में 138 एन आई एक्ट से सम्बधित 15 मामले लोक अदालतो में रखे गए जिनमें 8 मामलो का मौके पर निपटारा किया गया। इसी तरह से लोक अदालत में विभिन्न न्यायाधीशों की अदालतों में मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बधित 9 मामलो का निपटारा करके  तीन लाख सात हजार रूपए की राशि मुआवजे के रूप में दिलवाइ गई ।
    श्री सिंघल ने बताया कि जिला में अब तक 351 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से 83 हजार 931 मामले रखे गए उनमें से 45 हजार 788 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से संबंधित 1561 मामलों का निपटारा किया जिनमें 13 करोड़ 31 लाख10 हजार 500 रुपए की राशि मुआवजे के रुप में लाभार्थियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिले में 36 ग्रामीण लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 9030 मुकद्में रखे गए उनमें से 5 हजार 970 का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और सलाह भी दी जाती है। कानूनी विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों बारे जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कानूनी जागरुकता शिविरों में 1600 से भी ज्यादा  व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई और उन्हें जागरुक किया गया।
    श्री सिंघल ने बताया  कि गरीब परिवार जिनकी सालाना आमदनी 75 हजार रुपए से कम है व अपंग या विकलांग है उन व्यक्तियों के वकीलों व अन्य प्रकार के खर्चें भी कोर्ट द्वारा वहन किए जाते है। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति का किसी सामान्य जाति के साथ संबंध रखने वाले व्यक्ति से मामला चल रहा है तो जिला कल्याण विभाग द्वारा उसे 500 रुपए की राशि भी सहायता के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है।
    उन्होंने बताया कि लोक अदालतों से धन और समय की बचत होती ही है इससे आमजन को तुरन्त न्याय भी मिल जाता है इसलिए जिन लोगों के लम्बे समय से मामले विभिन्न कोर्टो में लम्बित पड़े हैं, वे लोक अदालतों के माध्यम से मामलों का निपटारा करवाएं।

मुख्यमंत्री का दौरा विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा
सिरसा

    आगामी 11 जून को सिरसा में मुख्यमंत्री हरियाणा का दौरा जिला के विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दिन शहर में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं कि शुरूआत करेंगे। यह बात हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा आज यहां कही ।
    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सिरसा वासियों में जबरदस्त उत्साह हैं क्योंकि  मुख्यमंत्री हरियाणाइस दिन कई सरकारी परियोजनाओं के साथ -साथ सामाजिक परियोजनाओं की भी शुरूआत करेंगे। उन्होने बताया किश्री हुड्डा करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाले अग्रवाल सेवा सदन और अरोड़ वंश सेवा सदन के साथ- साथ स्थानीय रानिया ं रोड़ पर सुपर स्पेशिलिटी होस्पीटल की  आधारशिला रखेगेें।   उन्होने बताया कि सिरसा वासियों में एक खुशी की लहर है और जिले का बच्चा- बच्चा उत्साहित है किमुख्यमंत्री जिला के लिए अन्य कई परियोजनाओं कि घोषणा करेंगे।
    सिरसा शहर का समुचित विकास करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए विभाग के आला अधिकारियों ने  सिरसा में दौरा भी किया है और शहर की स्थिति का जायजा भी लिया है । उन्होंने बताया कि सिरसा शहर के प्रत्येक नागरिक को 110 लीटर प्रति व्यक्ति स्वच्छ पेय जल मुहैया करवानें के लिए 163 करोड़ रूपए की लागत से पंजुआना में जलघर का निर्माण प्रस्तावित है जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि शहर में प्रत्येक घर में सीवर की व्यवस्था के लिए भी विभाग द्वारा कार्य भी शुरू किया जा चुका हैं जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा सैंकड़ों करोड़ रूपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है ।
    श्री कांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा सिरसा जिला के विकास के लिए बेहद गम्भीर है।उनका दिसम्बर माह के बाद सिरसा में चौथा दौरा है। इससे पहले सिरसा जिला को मुख्यमंत्री द्वारा विकास कई सौंगाते दी गई हैं। उन्हाने कहा कि सिरसा जिला में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए कई करोड़ कि राशि स्वीकृत की गई है। सभी सड़क परियोजनाओं के टेंडर कार्य भी हो चुके हैं। उन्होने कहा कि विभागीय नीति के अनुसार शहर में कई जगह पार्किं ग स्थल भी बनाए जाएंगे जिससे शहर की यातायात की समस्या का स्थाई रूप से समाधान होगा ।
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के सिरसा दौरे कि तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। शहरों के सभी वाडों ओर गांव में कार्यकताओं की डयुटी लगा दी गई है उन्होंने जिला के सैंकड़ों गांव के सरपंचों और कार्यकताओं को अपनी अपनी जिम्मेवारी सौंप दी है । उन्होंने दावा किया कि 11 जून को सिरसा में मुख्यमंत्री हरियाणा क ा भव्य स्वागत होगा जिसमें सभी समुदायों के हजारों की संख्या में लोग भाग लें

हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा 'शहीदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य मैं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
सिरसा
    हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई द्वारा स्थानीय स्पार बैक्वंट में 'शहीदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर इनैलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं डबवाली के विधायक डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला उपस्थित हुए, जबकि गोष्ठी की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रणबीर गंगवा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता थे। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डा. नंद भारद्वाज उपस्थित हुए। गोष्ठी में आए हुए अतिथिगणों का हरियाणा पत्रकार संघ के प्रधान लाज पुष्प ने स्वागत किया। इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि पत्रकारों, बुद्धिजीवियों तथा समाज के सभी जिम्मेवार हिस्सों को सामाजिक ढांचे को सुधारने के लिए काम करना चाहिए। ऐसा किए बिना समाज हित के कार्यों को प्रभावशाली ढंग से अंजाम देना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी एक हिस्से पर उंगली उठाने से देश के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। इसके लिए बुद्धिजीवी और ङ्क्षचतनशील वर्ग को गहन मंथन करने की आवश्यता है। उन्होंने ङ्क्षहदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई देने के साथ-साथ आह्वान किया कि वे स्वस्थ पत्रकारिता करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद रणबीर ङ्क्षसह गंगवा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा और मजबूत स्तम्भ हैं, जिसे समाज का हर व्यक्ति इस आशा के साथ देखता है कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करवा पाने में सक्षम है। इसलिए पत्रकारों को समाज के दबे-कुचले लोगों को अपनी लेखनी के माध्यम से न्याय दिलवाने के लिए कार्य करना अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. नंद भारद्वाज ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक के पत्रकारिता में आए परिवर्तनों की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजादी लड़ाई के समय पत्रकारिता एक मिशन थी और उसका एक मात्र उद्देश्य देश के लोगों को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाना था, लेकिन आजादी के बाद जैसे-जैसे परवेश बदला है, वैसे-वैसे पत्रकारिता का रूप भी बदला है। पत्रकारों को वर्तमान समय में सबसे अधिक इस बात पर ध्यान देना होगा कि जनता में उनके समाचारों की विश्वसनियता बरकरार रहे। गोष्ठी में भूपेश मेहता, रेणू शर्मा, ऋषि पाण्डेय व हरभगवान चावला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार आर. के. भारद्वाज, डबवाली के वरिष्ठ पत्रकार फतेह ङ्क्षसह आजाद तथा महावीर सहारण, महेंद्र घणघस, ऐलनाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जी.एन. भार्गव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकार संघ के सदस्यों को मुख्यातिथि डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। गोष्ठी का मंच संचालन भूपेंद्र पन्नीवालिया ने बखूबी किया। कार्यक्रम में पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हरियाणा पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महासचिव नकुल जसूजा व अरुण बांसल, उपप्रधान प्रभु दयाल, वासुदेव मेहता, सचिव राधेश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष संजय ङ्क्षसगला, प्रैस क्लब के प्रधान नंदकिशोर लढ़ा, प्रदीप सचदेवा, पंकज धींगड़ा, महावीर गोदारा, डा. अमर ङ्क्षसह ज्याणी, अमीर चावला, महावीर बागड़ी, डा. आर.एस. टाडा, रमेश मेहता, अशोक वर्मा, कृष्णा फोगाट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का सिरसा दौरा जिले के विकास के द्वार खोल देगा
सिरसा

    11 जून को चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का सिरसा दौरा जिले के विकास के द्वार खोल देगा। कुछ लोगों द्वारा सिरसा को हरियाणा का अंतिम छोर बताया जाना 11 जून के बाद समाप्त हो जाएगा और सिरसा प्रदेश का स्वागत द्वार बनकर उभरेगा। सिरसा के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के समारोह में अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाना चाहिए। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने एम.डी.एल.आर. कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने जिले के 325 गांवों और सभी शहरी क्षेत्रों के लिए सघन प्रचार अभियान चलाने हेतु विचार-विमर्श किया। श्री कांडा ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें तो पूरे देश में विपक्ष नाम की चीज ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों के फलस्वरूप देश तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है। गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के अभिनंदन समारोह में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब उनकी जनहितैषी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाएगा और कांग्रेस पार्टी असम व दिल्ली की तरह श्री हुड्डा के नेतृत्व में 1914 के चुनावों में हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण सैनी, बलवीर जांदू, रामकुमार खैरेकां, सतदेव चक्कां, मक्खन सिंह ख्योंवाली, मोहन लाल डरोलिया, अंग्रेज बठला, सुशील सैनी, भूपेश गोयल, कृष्ण सिंगला, मा. रोशन लाल गोयल, नवीन मेहरा, बूटा सिंह, राजेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र पप्पू, रानी रंधावा, राजेन्द्र मकानी, जयसिंह कुसुम्बी, अनिल सोलंकी, नीलम शेखावत, रोशनी देवी, पृथ्वी राज भाटिया, राजेन्द्र गुर्जर, स. विक्रमजीत सिंह एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रोजगार सहायकों को सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी दी
ओढ़ां

    ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों व मेटों के लिए खंड कार्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में खंड ओढ़ां के 37 गांवों के 60 रोजगार सहायकों व मेटों को निर्माण उद्योग विकास परिषद नई दिल्ली के प्रशिक्षकों देवी सिंह व अमर सिंह पांचाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
     प्रशिक्षक देवी सिंह व अमर सिंह ने सामाजिक ऑडिट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामसभा द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों की उपयोगिता, गुणवत्ता एवं उन पर हुए खर्च की जांच परख करने एवं सुझाव देने की प्रक्रिया को सोशल ऑडिट अथवा सामाजिक अंकेक्षण कहते हैं।
    सोशल आडिट के लाभों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के सदस्यों को विकास कार्यों से संबंधित जानकारी मिलती है जिससे ग्राम पंचायत में पारदर्शिता आती है। ग्राम पंचायत या विकास कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं से ग्रामसभा के सदस्य प्रश्न कर सकते हैं जिससे जवाबदेही बढ़ती है। विकास कार्यों की उपयोगिता, गुणवत्ता एवं उन पर हुए खर्च पर चर्चा करने एवं सुझाव देने से निर्णयों में लोगों की भागीदारी बढ़ती है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी है या किसी को शिकायत है तो उसका निवारण होता है।
    उन्होंने बताया कि ग्रामसभा सदस्यों के सुझावों पर अमल करके विकास कार्यों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है तथा ग्राम पंचायत एवं अन्य कार्यकारी संस्थाएं भी ग्रामसभा के समक्ष अपनी परेशानियों को रख अधिकारियों एवं लोगों का सहयोग प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह व एबीपीओ सुनील कंबोज सहित स्टाफ सदस्य एवं खंड के सभी रोजगार सहायक व मेट उपस्थित थे।

बढ़ते तापमान व बिजली के कटों से किसान परेशान
बनवाला

    नरमा व कपास की फसल पर गर्मी के प्रभाव के कारण किसानों को नरमा व कपास की बिजाई दूसरी या तीसरी बार करनी पड़ रही है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    गांव बनवाला के किसानों मोहन लाल, संदीप कुमार, इंद्र सिंह, राजपाल, भूप सिंह व राजेश कुमार तथा नुहियांवाली के किसानों महावीर सिंह, महेंद्र कुमार और कृष्ण कुमार आदि किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान के कारण उन्हें नरमा की बिजाई दूसरी या तीसरी बार करनी पड़ रही है जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकि किसानों को महंगा बीज व पानी आदि कुल मिलाकर 5 हजार रुपए प्रति एकड़ खर्च करना पड़ रहा है।
    बनवाला के किसान बलराम जाखड़ ने बताया कि वे 15 एकड़ नरमा की बिजाई दो बार कर चुके हैं जिस पर 60 हजार रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है। किसानों का कहना है कि उन्हें बार बार बिजाई करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ रही है। उस पर बिजली की कमी और बार बार कटों ने भी उन्हें परेशान कर रखा है जिसके चलते वे नलकूपों से भी बिजाई नहीं कर पा रहे।
    उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उन्हें बिजली की भारी कमी झेलनी पड़ रही है। किसानों के अनुसार रिसालियाखेड़ा के बिजलीघर से नलकूपों के लिए एक दिन में 8 घंटे बिजली दी जाती है लेकिन गत एक सप्ताह से उन्हें प्रतिदिन मात्र दो घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों ने मांग की है कि बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार करवाया जाए ताकि किसानों को कठिनाई न हो।
    इस विषय में रिसालियाखेड़ा के कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि नरमा की बार बार बिजाई का कारण लगातार बढ़ता तापमान और नलकूपों का खारा पानी है जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नरमा की बिजाई के लिए किसानों को नहर के पानी और अच्छी बुवाई की आवश्यकता है ताकि फसल सही ढंग से अंकुरित हो सके।
    बिजली की कमी के बारे में डबवाली के उपमंडल अधिकारी गुलशन कुमार वधवा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह आए आंधी व तूफान के कारण जगह जगह पोल टूटने से लाइने क्षतिग्रस्त हो गई थी और विभाग द्वारा उन्हें ठीक करवाया जा रहा है तथा एक दो दिन में ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।

सरकार की सोच एवं नीति है कि विकासकार्य पादर्शिता व सही मापदण्डो से करवाये जाये
मण्डी डबवाली

    वर्तमान मुख्यमंत्री चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार की सोच एवं नीति है कि विकासकार्य पादर्शिता व सही मापदण्डो से करवाये जाये तथा निविदा प्रक्रिया में कोई राजनितिक दखलदंाजी न की जाये। पिछली सरकारो के समय सभी विकास कार्य सरकार अपने चहेते लोगो को देती थी लेकिन वर्तमान सरकार मे ऐसा नहीं है। नगरपालिका मण्डी डबवाली मे होने वाले विकास कार्यो को भी उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) डबवाली ने गुणवता बनाये रखने के लिए विभागीय स्तर पर करवाने का निर्णय लिया तथा नगरपालिका में पंजीकृत सभी फर्मो को माल सप्लाई का आदेश दिया।
    श्री गर्ग ने आगे कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों ने मन्त्री महोदय को गलत जानकारी देकर शिकायत की तथा विकास कार्यो मे बाधा डालने की कोशिश की। इस खबर ने में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की जो कोशिश की गई है वह निन्दनीय है।  कांग्रेस पार्टी में ना तो कोई गुटबाजी है और ना ही पहले थी। पार्टी में गुटबाजी की बातें चन्द स्वार्थी लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करतें है और यही लोग गुटबाजी का प्रचार करते हैं। उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) डबवाली ने पुरी पादर्शिता से चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा की सोच के मुताबिक विकास कार्य करवाने का कार्य किया है।

सत्संग सुनकर अमल कमाना अपने भाग्य को बदलना है
सिरसा

    कलियुग के इस भयानक समय में सत्संग में आना कोई मामूली बात नही है। सत्संग सुनकर अमल कमाना अपने भाग्य को बदलना है। सत्संग सुनों, अमल करो, मेहनत करो मालिक ने चाहा तो वो आपके भाग्य अवश्य बदल देंगे। उक्त उदगार संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आज शाह सतनाम जी धाम में आयोजित मासिक सत्संग में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंची लाखों की साध संगत को संबोधित करते हुए कहे।
सत्संग के दौरान फरमाए गए भजन शब्द
'भूल गए हो तुम हमें, हम ना तुम्हे भूलाएंगे।
 चाहे कुछ भी करे यत्न, वापिस तुम्हे ने जाएंगे
काल से तुम्हे छुडाएंगे।Ó
    की व्याख्या करते हुए संत जी ने फरमाया कि ईश्वर, अल्लाह, वाहेगुरू, राम, संत- पीर-फकीर को अपना स्वरूप बनाकर भेजते है। संत जो बात करते है, वो अल्लाह, राम के वचन होते है जिन्हे मानने में सबका भला ही होता है। पूज्य गुरू जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में ईश्वर सुमिरन व परमार्थी सेवा करने पर बल देते हुए कहा कि बुराइयों-बदियों से नाता तोड़कर नेकी भलाई से नाता जोड़ों, सतगुरू के वचनों पर अमल करो, परमार्थ करो तो सौ प्रतिशत मालिक की दया,मेहर, रहमत के हकदार बन सकते है। संत जी ने कहा कि आज के समय में इंसान ईश्वर मालिक के द्वारा किए परोपकारों को भूला बैठा है तथा दुख-मुसीबतों में घिरा रहता है। संत जी ने कहा कि ईश्वर के परोपकार को कभी न भूला, हर समय उसका शुक्राना करो, गुरूमंत्र-नाम शब्द का सुमिरन करों तो मालिक जीव का उद्धार जरूर करते है। सतगुरू के वचनों पर अमल करने से न केवल जीवात्मा को आवागमन से मुक्ति मिल जाती है, अपितु मालिक के नूरी स्वरूप के दर्श दीदार भी होते है। निंदा-चुगली से बचने पर संत जी ने कहा कि पीर-फकीर सबके भले की बात करते है। निंदा चुगली करने वालों के पास नही बैठना चाहिए और न ही परनिंदा करनी चाहिए क्योंकि निंदा बहुत बड़ा पाप है। गुरूमंत्र-नामशब्द के महत्व को बतलाते हुए पूज्य गुरू जी ने कहा कि नामशब्द के निरंतर सुमिरन जाप से आत्मविश्वास बढ़ता है, सफलता जीव के कदम चुमती है। राम नाम के सुमिरन से विकार दूर होंगे, मालिक की प्राप्ति होगी। पूज्य गुरू जी ने कहा कि संत पीर फकीर उस निराकार परमात्मा के ही रूप होते है, जो ईश्वर से बिछुडी हुई रूहों को दोबारा उससे मिलवाने के लिए इस मृतलोक में आते है। जीवा आत्माओं को गुरूमंत्र, नामशब्द देकर उनका कल्याण करते है।
    सत्संग के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा लिखकर भेजे गए रूहानियत संबधित प्रश्नों के जबाव देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। सत्संग का इंटरनेट के माध्यम से देश विदेश में लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी के पावन सानिध्य में अनेक जोड़ों ने दिल जोड़ माला पहनाकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया। सत्संग के समापन के उपरांत आई हुई साध संगत को हजारों सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में लंगर खिलाने की सेवा की। इस अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नाम शब्द की दीक्षा देकर उन्हे बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया। भीषण गर्मी के बावजूद लाखों की संख्या में साध संगत ने शिरकत की। हजारों सेवादार साध संगत के वाहनों के ठहरने, पेयजल व्यवस्था, हवा के लिए पंखों इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी।