Saturday, March 26, 2011

प्रादेशिक समाचार-26.03.2011

मुख्य समाचार

ऽ  हरियाणा में रेल ट्रैकों पर धरना दे रहे जाटों ने अपना आंदोलन वापिस ले लिया है और ट्रैक खाली कर दिए है।
ऽ  जाट आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा के प्रमुख श्री हवा सिंह सांगवान ने कहा है कि यदि एक माह के भीतर उनकी मांगे न मानी गई तो वे आंदोलन दोबारा शुरू कर देंगे।
ऽ  मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज लोहारू क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की।
ऽ  रोहतक जिले में भूमि अधिग्रहण के विरोध पर धरने पर बैठे किसानों तथा पुलिस के बीच आज गांव साधखेड़ी में एक भिड़त हो गई।

    जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने फिलहाल हरियाणा में अपना आंदोलन वापस ले लिया है। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने रेल ट्रैंक खाली करने शुरू कर दिए है और अब तक पानीपत, हिसार, जींद, नरवाना, मय्यड़, सिवानी मंडी, सदुलपुर,  भटलौर इत्यादि स्थानों पर आंदोलनकारी रेल ट्रैंकों से हट गए है और रेल यातायात के सामान्य हो जाने की आशा है। हमारे रेवाड़ी संवाददाता ने खबर दी है कि रेवाड़ी में रेल ट्रैक पर बैइे लो उठ गए है। इस बीच आज आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशपाल मलिक ने हिसार के मय्यड़ गांव में जाट नेताओं से बैठक के बाद कहा कि तेरह सितंबर तक सरकार द्वारा मांगे माने जाने का इंतजारी करेंगे। गौरतलब है कि गत आंदोलन के दौरान तेरह सिंतबर को ही मय्यड़ गांव में एक जाट आंदोलनकारी सुनील श्योरान गोली लगने से शहीद हो गए थे।

    हरियाणा के प्रमुख जाट नेता श्री हवा सिंह सागवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उनकी लगभग सभी मांगे मान ली है एक माह के अंदर राज्य में  पिछड़ी श्रेणियंा आयोग का गठन किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को एक माह का समय आयोग के गठन के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दिया गया है। जाट नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें केंद्र में आरक्षण दिलवाने के लिए भी पैरवी करेंगे और गत दिनों आंदोलनकारियों के विरूद्ध दर्ज किए मामलें भी रद्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरा न किया तो वे दोबारा आंदोलन शुरू कर देगे।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज लोहारू विधान सभा क्षेत्र में बहल में कन्या महाविद्यालय हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत पांच करोड़ रूपए कृषि नलकूपों के लिउ स्लैब प्रणाली फिर से लागू करने तथा लोहारू में हरियाणा  ष्शहरी विकास प्राधिकरण का सैक्टर विकसित करने की घोषणा की। श्री हुड्डा आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बंसी लाल तथा पर्वू मंत्री स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह की पुणय तिथि के अवसर पर लोहारू में आयसेजित एक विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सांसद सुश्री श्रुति चौधरी द्वारा उठाई गई अधिकांश मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया जिनमें स्कूलों को अपग्रेड करने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियमों का निर्माण कई स्थानों पर रेलवे फाटकों का निर्माण शामिल है। श्री हुड्डा ने लोहारू में दो और बल्क मिल्क कूलर देने की भी घोषणा की इसी तरह के तीन कूलर पहले से ही इस क्षेत्र को दिए जा चुके है। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री  भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज हरियाणा देश का एक विकासशील प्रदेश बन गया है।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र से गेहूॅ के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रूपए प्रति क्ंिवटल बोनस देने का आग्रह किया है जो कृषक समुदाय के व्यापक हित में होंगा। आज रोहतक में संवददाताओं से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह तथा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार दोंनो को पत्र लिख कर किसानों को बोनस देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चत करने के लिए प्रयासरत है कि किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलें।

    रोहतक जिला के गांव खेेड़ी साध में भूमि अधिग्रहण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों और पुलिस के बीच आज भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, वहीं पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर पिछले कई दिन से ग्रामीण खेड़ी साध में धरने पर बैठे हुए थे। इन ग्रामीणों की ओर से 27 मार्च को पंचायत का आयोजन भी किया जाना था। इसी के चलते गत दिवस रोहतक के उपायुक्त एवं जिला मजिस्टेªट विकास गुप्ता ने धारा 144 लागू कर दी थी। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आज सुबह ही पुलिस ने धरनास्थल से ग्रामीणों को हटा दिया। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने  पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। फिलहाल रोहतक में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। 

    केंद्रीय खेल एवं युवा मामलें मंत्री श्री अजय माकन ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में खेल गतिविाियां बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा में केंद्र सरकार द्वारा फुटबॉल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल  स्टेडियम स्थापित किया जाएगा। श्री माकन आज सिरसा में आयोजित युवा मांडलों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे इस सम्मेलन में सिरसा संसदीय क्षेत्र के युवा मंडलों के हजारों सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के सांसद डॉक्टर अशोक तंवर ने की। श्री माकन ने युवा मंडलों को स्पोर्टस किट्स भी प्रदान की।

    इंडियन नैशनल लोकदल ने छात्र संगठन इनसों ने हुड्डा सरकार द्वारा प्रदेश के छात्रों एवं यवुाओं के भविष्य के साथ किए जा रहे । कथित खिलवाड़ और सरकारी नौकरियों में भाई भतीजावाद के खिलाफ 28 मार्च से छात्र सत्याग्रह नाम का आंदोलन ष्शुरू करने का निर्णय लिया है। इस छात्र संत्याग्रह आंदोलन के अंतर्गत इनसों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों की चार अलग अलग टीमें प्रदेश के सभी  जिलों से राष्ट्रपति भवन तक साइकिल यात्रा रैलियां करेंगी और चार अप्रैल को को महामहिम राष्ट्रपति को राज्य सरकार की छात्र एवं युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा।

    भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने कहा है कि उसे पूरी आशा है कि वाम मोर्चा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में उत्तम प्रदर्शन करेगा क्योंकि  उनके गठनबंधन ने चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने में बहुत बदलाव किए है। सी पी आई महासचिव श्री ए बी वर्धन ने आज चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने यह अटकलें लगाई थी कि वाम मोर्च पश्चिम बंगाल में चुनाव हार जाएगा वे गलत सिद्ध हो जाएंगे क्योंकि स्थिति अब वैसी नहीं है जैसी कुछ माह पूर्व थी।

    रिवाड़ी जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सथापित मोबाइल टॉवरों को हटाने का निर्णय लिया हैं पंशासन के प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में संबंधित कंपनियों को सूचना दे दी गई हैं रिवाड़ी ष्शहर में 76 में से 57 टॉर बिना अनुमति के लगाए गए है।
---------------------------------

प्रादेशिक समाचार-25.03.2011

मुख्य समाचारः

ऽ  पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट के रेल ट्रैंक खाली करने  आदेशों के बावजूद जाट आरक्षण समिति के सदस्य सभी रेल ट्रैंकों पर अभी जमंे हुए है। आज शाम जींद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जाट नेताओं से बात चीत होने की संभावना है।
ऽ  हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने मेवात क्षेत्र के पिछड़ापन को दूर करने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया है।
ऽ  हरियाणा में विपक्षी पार्टियों के तीन प्रमुख नेता वासुदेव शर्मा, रण सिंह मान तथा हजंका नेता सतपाल कौशिक ने अपने समर्थकों समेत कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये है।,
ऽ  करनाल में एक हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई।

    हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनकारी फिलहाल रेल ट्रैंकों पर डटे हुये है जिस कारण अधिकतर गाड़ियों की आवाजाही ठप्प है। अखिल भारतिय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रधान यशपाल मलिक ने हरियाणा तथा पंजाब उच्च न्यायालय के कल के आदेश के बारे अनभिज्ञता प्रकट करते हुये कहा कि उन्हें अभी अदालत के निर्णय की कॉपी नहीं मिली हैं और उच्च न्यायालय के फैसले की कॉपी देखने के बाद सभी जाट नेताओं की बैठक कर सर्वसम्मति से रेल ट्रैंक खाली करने संबधी कोई फैसला लिया जायगा। उधर एक अन्य प्रमुख जाट नेता हवा सिंह सांगवान ने कहा है कि  रेल ट्रैंकों पर शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहे आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग किया गया तो जाट अपने तरीके से इसका जवाब देंगे और शांतिभंग होने की जिम्मेवारी सरकार की होगी इस बीच हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि अदालत के फैसले की प्रतियां विभिन्न जिलों के उपायुक्तों द्वारा धरना दे रहे जाट प्रतिनिधियों तक पहुॅचा दी गई है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सतर्क हैं हमारे संवाददाता के अनुसार आज शाम जींद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जाट नेताओं से बात चीत होने की संभावना है। हमारे चंडीगढ़ संवाददाता अशिवनी कुमार शर्मा की एक रिर्पोटः-
    सर्वोच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश में रेल यातायात अभी खुल नहीं पाया है। जाट नेता अदालत के फैसले का सम्मान करने की बात भी कर रहे थे। जाट नेता तारा चंद मोड़ ने भी कहा है कि अदालत के आदेशों का सम्मान होगा लेकिन आंदोलन आरक्षण मिलने तक जारी रहेगा। उधर अंबाला मंडल की रेलवे पुलिस अधीक्षक राज श्री सिंह ने कहा है कि रेलवे पुलिस बल मुस्तैद किए गए है
और आंदोलकारियों को ट्रैक छोड़ने के लिए कहा गया है । कुरूक्षेत्र जिलें में भी चरूनी जट्टान, अरवान, जीरपुर ढोलामाजरा स्टेशनों पर, जाट आंदोलनकारियों को काबिज होने से रोकने के लिए सी आर पी एफ की दो टुकड़ियां तैनात की गई है। आज  ष्शाम 6 बजे हिसार व हांसी में एक 24 सदस्यीय जाट प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री की संभावित बातचीत के बाद ही पता चल सकेगा कि जाट रेल ट्रैकों को छोड़ते है या नहीं।

    माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने मुख्यमंत्री समेत कुछ राजनेताओं पर आरक्षण के लिये आंदोलन करने वाों को गुमराह करने का आरापे लगाया है पार्टी मुख्यालय रोहतक में आज एक पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकारों की उदारी और निजीकरण की नीतियों के कारण आज कृषि संकट और बेराजेगारी की स्थिति है। पार्टी ने प्रशासन से हाईकोर्ट के रेल ट्रैंक खुलवाने के आदेशों की अनुपालना करवाने को कहा है।

    राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने आज मेवात जिले के फिरोजपूर झिटका में लघु सचिवालय के प्रशायनिक परिसर का उद्घाटन किया। 4 करोड़ 47 लाख रूपये लासगत से बने इस भवन में लोंगों कोएक छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाये उपलब्ध होंगी। इस मौके अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा है कि शिक्षा विसा की चाबी है और विशेषकर मेवात क्षेत्र में इसकी विशेष आवश्यकता है। सरकार विाकस तो करा रही है पर व्यक्तिगत विकास के लिये शिक्षा अनिवार्य है।

    हरियाणा में विपक्षी पार्टियों को आज उस समय एक और धक्का लगा जब तीन प्रमुख विपक्षी नेता पूर्वमंत्री डा वासुदेव शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री रण सिंह मान औश्र जनहित कांग्रेस के पूर्व महासचिव श्री सतपाल कौशिश इनैलों और हजंका छोड़कर अपने अनेक समर्थकों के यसाथ कांग्रेस में शामिल हो गये। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय पर उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया।

    आज प्रातः हुये एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार महावीर कॉलोनी निवासी आशी, काका व बाबू राम रोज की तरह सब्जी लेने के लिए मंडी मे ंजा रहे थे कि लाइन पार करते समय अचानक राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिस कारण इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर कुरूक्षेत्र में दो टैकरों की टक्कर में 35 लोग घायल हो गये है जिनमें दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 26 मार्च को भिवानी के लोहारू कस्बे में एक विशाल रैली संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज रैली की तैयारियांे का जायजा लिया गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रैली में मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रूपये की कई विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे। श्री हुड्डा रैली से पूर्व ढिगांवा व सोंहासड़ा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

    हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कमेटी सदस्यता से अपना इस्तीफा स्वीकार कर नए चुनाव कराने की मांग की है। शुक्रवार को करनाल मे ंपत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि यहां हुई कमेटी की प्रदेशस्तरीय बैठक में शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष के सीधे चुनाव व 1966 अधिनियम के मुताबिक जल्द से जल्द हरियाणा में अलग कमेटी गठन बारे प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार व शिरोमणि कमेटी को भेजा जा रहा है। श्री झिंडा ने कहा कि वीरवार को अमृतसर में हुए बजट सैशन में हरियाणा के लिए किए गए बजट प्रस्ताव से वे संतुष्ट नही है। और इस बारे मे केवल कागजी खानापूर्ति की गई है।

    उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निवारण करने के लिए दक्षिण निगम क्षेत्र कल सब डिवीजन कार्यालय परिसर डबवाली, जिला सिरसा, बावल जिला रेवाड़ी , पटौदी जिला गुड़गांव व सब डिवीजन नम्बर-3 आई टी फरीदाबाद में बिजली बैठकों होंगी जहां सभी तरह की सामूहिक व  व्यक्तिगत शिकायतों का निवारण करने के लिए मुख्य
महाप्रबंधक के साथ संबंधित सभी अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली  के बकाया  बिलों की राशि को वसूलने के लिए अभ्यिान के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 15 मार्च तक बकायादारों से 113 करोड़ 39 लाख रूपए की राशि वसूल की। इस दौरान बिल का भुगतान न करने वाले 265862 उपभोक्ताओं के कनैक्शन स्थाई व अस्थाई तौर पर कोटे गए । निगम के एक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि स्थाई रूप से कटे कनैक्शन कटे परिसरों की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है ताकि वहां भुगतान किए बगैर दोबारा बिली का उपयोग नहीं किया जा सके। इसके लिए निगम ने प्रत्येक परिचालक  परिमण्डल में अंतरमंडल टीमों का गठन किया है। स्थाई रूप से बिजली कटे परिसरों की जांच में अब तक 25 प्रतिशत से अधिक ऐसे मामले प्रकाश में आए है जहां बिजली का गैर कानूनी अथवा अनाधिकृत उपयोग हो रहा था।

    आज विश्व स्तर पर आर्थिक विकास को लेकर तेजी से बढ रही प्रतिस्पर्धा से पुलिस की चुनौतियां और भी बढ़ गई है साथ ही मीडिया और सूचना कं्रंाति में हो रही उथल पुथल भी पुलिस के लिये एक समस्या बनी हुई है। ऐसे में हमें और हमारी पुलिय को और मुस्तैद रहनले की जरूरत है। ये उद्गार आज व टिय्बून समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री राज चेगरपा ने पुलिस लाइन पंचकुला में प्रतिकूल परिस्थ्तिियों में भी मीडिया के साथ संबंध विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये व्यक्त किये। राज्य पुलिस महानिदेशक श्री रंजीव दलाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
------------------------------------

बिजली की तारों को ऊंचा उठाने की मांग

. ओढां
    गांव बनवाला में बिजली की तारें नीची होने के कारण गांववासियों को किसी अनहोनी का भय लगा रहता है। गांववासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि गांव में बिजली के पोल लगाकर इन तारों को ऊंचा उठाया जाए ताकि किसी दुघर्टना का भय न रहे
    गांववासी सुखा राम, वेद प्रकाश, अमर सिंह, हरवंस लाल, रणजीत सिंह, मदन लाल, जगदीश कुमार, प्रकाश चंद और अमीचंद ने बताया कि गांव में श्री हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर से लगभग एक हजार फुट की दूरी तक 15 घरों को बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। इस ट्रांसफार्मर से घरों तक जाने वाली तार बिना पोल लगाए दीवारों में एंगल का प्रयोग करके घरों तक पहुंचाई गई है और कई जगहों पर ये तारें इतनी नीची हैं कि महिलाएं जब घरों से गोबर का तसला उठाकर अपने नोहरे तक जाती हैं तो इन तारों से छू जाने का भय बना रहता है और नीची तारों के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गांववासियों ने मांग की है कि गांव में बिजली के खंभे लगाकर बिजली की तारों को ऊंचा उठाया जाए ताकि उनके साथ किसी के छू जाने का भय न रहे।
    इस विषय में डबवाली विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता गुरबख्श सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस विषय में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली और न ही विभाग को इस विषय में जानकारी है। फिर भी साइड पर जाकर इस मामले की जांच की जाएगी और यदि गांववासियों को इस प्रकार की परेशानी पाई गई तो शीघ्र ही इसका निदान कर दिया जाएगा।

छायाचित्र:  गांव बनवाला में बिजली की नीची तारों को दर्शाता एक गांववासी।

स्टाफ नर्स पर ड्युटी के प्रति लापरवाही का आरो

 ओढां
    गांव नुहियांवाली के पूर्व सरपंच रामकुमार नेहरा ने उपायुक्त सिरसा को एक शिकायत पत्र में लिखा है कि गत 23 मार्च को रात को वो अपनी भतीजी माया देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में डिलीवरी करवाने हेतु लाया तो ड्युटी पर मौजूद स्टाफ नर्स गुरमेल कौर ने अपनी ड्युटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए उसकी भतीजी को दाखिल करने से साफ मना कर दिया जिस कारण जच्चा बच्चा का जानी नुकसान हो सकता था। उसके बाद उन्होंने अपनी भतीजी माया देवी को सिरसा एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल करवाकर डिलीवरी करवाई।
    रामकुमार नेहरा ने बताया कि स्टाफ नर्स गुरमेल कौर ने उसकी भतीजी को एडमिट करने हेतु राशन कार्ड, खून व पेशाव की जांच रिपोर्ट व अल्ट्रासाऊंड की रिपोर्ट मांगी जिस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई टेस्ट नहीं करवाया और यदि आवश्यक है तो अब करवा देते हैं। लेकिन स्टाफ नर्स ने कहा कि वो उसका इलाज नहीं कर सकती और आप इसे सिरसा ले जाएं जबकि माया देवी की हालत ज्यादा नाजुक थी और उसे चिकित्सा की अति आवश्यकता थी। उन्होंने लिखा है कि उस समय स्टाफ नर्स के अलावा अन्य कोई कर्मचारी या डाक्टर ड्युटी पर मौजूद नहीं था। पूर्व सरपंच ने मांग की है कि गुरमेल कौर स्टाफ नर्स व अनुपस्थित स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
    इस संबंध में स्टाफ नर्स गुरमेल कौर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि दाखिल करने हेतु जच्चा की अल्ट्रा साऊंड, खून व पेशाब की जांच रिपोर्ट होना जरूरी है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। उक्त मरीज के पास ये रिपोर्टें न होने के कारण उन्होंने उसे सिरसा रैफर करने हेतु नाम व पता पूछा तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और बिना सूचना दिए जच्चा को लेकर चले गए।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाक्टर जसकीरत सिंह ने कहा कि उस समय वे ड्युटी पर थे लेकिन जच्चा को लेकर आए लोगों ने कोई भी जानकारी या रिपोर्ट देने से मना करते हुए उल्टा स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी की।
    सीएचसी ओढ़ां इंचार्ज डॉ. सुमित जैन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 23 मार्च को पूरा स्टाफ ड्युटी पर था और स्टाफ ने किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती है तथा पूर्व सरपंच रामकुमार नेहरा का आरोप निराधार है।

मलिकपुरा में विद्यालय प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया

 ओढ़ां
    राजकीय उच्च विद्यालय मलिकपुरा में प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रवक्ता विनोद कुमार कला अध्यापक ने बताया कि इस हेतु कक्षा छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया और मुख्याध्यापक सोमप्रकाश ने उन्हें शिक्षा के अधिकार कानून की पूरी जानकारी देते हुए उनसे विद्यालय के अनुशासन संबंधी कार्य में सहयोग देने को कहा। तदुपरांत विद्यालय प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कुलदीप कौर, सुखप्रीत कौर, सरोज रानी, दलीप कौर, जसकरण कौर, बिंद्रपाल कौर,अनुराधा गौतम, पंच रामप्रताप, जगदेव सिंह, कर्ण सिंह, सुभाष चंद्र और सोमप्रकाश शर्मा आदि को लिया गया तथा इनमें से सर्वसम्मति के साथ सुखप्रीत कौर को कमेटी की प्रधान व दलीप कौर को उपप्रधान के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

क्रिकेट कप से कहीं खुशी कहीं गम

. ओढ़ां
    सवा महीने से जारी विश्व कप क्रिकेट के कारण क्रिकेट प्रेमियों के लिए जहां उत्सव सा माहौल है वहीं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ऐसे समय पर क्रिकेट कप के आयोजन पर प्रश्रचिन्ह भी लगाया है जब दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हुई हैं।
    गुरुवार की रात्रि पौने ग्यारह बजे के लगभग अचानक पटाखों की आवाज सुनकर और आतिशबाजी देखकर सभी गांववासियों को पता चल गया कि विश्व कप क्रिकेट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर दी है। इसके चलते क्रिकेट में रुचि न रखने वाले लोग भी जान गए कि आज किसी मैच में भारत की जीत हुई है। क्रिकेट प्रेमियों विकास, कृष्ण, अजीत, सुशील आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जीत का ये जश्र इसलिए भी है कि अब भारत व पाकीस्तान के सेमीफाइनल में भिडंत का रास्ता साफ हो गया है और क्रिकेट प्रेमियों के मध्य रात के साढ़े ग्यारह बजे तक मोबाइल पर एक दूसरे को बधाईयां देने का सिलसिला चलता रहा।
    वहीं दूसरी ओर अभिभावकों बलदेव सिंह, रामकुमार, अशोक कुमार, जगदीश चंद्र सहित अनेक लोगों का ने बताया कि दसवीं की परीक्षाएं आज शुरू हुई हैं और परीक्षा के सवा महीने पूर्व से जारी विश्व कप क्रिकेट के कारण अपनी पढ़ाई के समय को विद्यार्थियों ने टीवी पर मैच देखते हुए बिता दिया है जिसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर अवश्य पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा ये पूर्व यही समय पढ़ाई करने का होता है और इन दिनों में क्रिकेट कप का आयोजन किया जाना उचित नहीं है।

एसेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया

. ओढां
    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में केजी कक्षाओं के 100 दिन पूरे होने पर अभिभावकों के साथ एसेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माता हरकी देवी संस्थान की निदेशक व स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा, संस्थान के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह एवं सदस्यों श्रवण डुडी, ओमप्रकाश पोटलिया, शिक्षक व गैरशिक्षक स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा ने केजी कार्यक्रम 100 दिन की विस्तृत जानकारी देते हुए अभिभावकों को कार्यक्रम के अलग अलग थीम के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद कक्षा केजी के बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चरण किया तथा वेल्कम सोंग पेश कर अभिभावकों का स्वागत किया। तदुपरांत प्रश्नकाल में बच्चों के अभिभावकों ने प्रश्नों का चुनाव करते हुए उनसे प्रश्न पूछे और बच्चों ने संपूर्ण प्रश्नों के अंग्रेजी में उत्तर दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रस्तुति एलकेजी सी के छात्रों ने दी और फिर संगीत के साथ बच्चों ने अंग्रेजी कविताएं पेश की तथा सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। प्रश्नकाल के बाद बच्चों का रीडिंग टाइम शुरू हुआ जिसमें विशेषकर बच्चों के उच्चारण पर ध्यान दिया गया। बच्चों ने बड़ी ही सुगमता से अंग्रेजी वाक्यों को पढ़ा। राइम टाइम में बच्चों ने विद एक्शन राइम्स की प्रस्तुति दी। इसी तरह कार्यक्रम की श्रंखला में एलकेजी ए और बी के बच्चों ने भी अपनी असेसमेंट दी।

दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं शरू

 ओढ़ां
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार को शुरू हो गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं के कुल 252 एवं बारहवीं के 114 में से 112 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक जसकरण सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक व बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के चल रही है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से एक उडऩदस्ते ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और सबकुछ ठीक ठाक पाया गया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली व पन्नीवाला मोटा में भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई हैं। नुहियांवाली के केंद्र अधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि नुहियांवाली में दसवीं के 268 में से 265 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा के केंद्र अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया कि कक्षा दसवीं के 266 में से 262 एवं बारहवीं के 264 में से 262 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Friday, March 25, 2011

समाजसेवी हरबंस लाल भाटिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान मनोनीत

सिरसा, 25 मार्च। समाजसेवी हरबंस लाल भाटिया को सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई का वरिष्ठ उपप्रधान मनोनीत किया गया है। इससे पहले श्री भाटिया स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य रहे वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के 22 साल तक जिला प्रधान भी रहे। वे डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा के कीर्तिनगर शाखा के प्रधान भी हैं। उनकी नई नियुक्ति पर अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। श्री भाटिया ने अपने मनोनयन पर संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पहले की तरह समाजसेवा के कार्यों में लगे रहेंगे।
सिरसा,
हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई की एक बैठक का आयोजन सिरसा क्लब में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवनदीप सिंह जौली ने की। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डा. ओ.पी. बांसल व पत्रकार कमल शर्मा के भाई के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली ने संघ की सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकारों अरुण मेहता, ऋषि पाण्डेय, महावीर गोदारा, डा. अमर ङ्क्षसह ज्याणी, कुलदीप शर्मा, संदीप गाट, संदीप चायल व नरेंद्र रातुसरिया का सदस्यों से परिचय करवाया। सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट से सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार साथियों का स्वागत किया। इस बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया गया। जिसके तहत 27 मार्च तक नामांकन पत्र भरने, 28 मार्च को नामांकन वापसी तथा आवश्यक होने पर 1 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा। बैठक में इन चुनावों के लिए वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर लढ़ा को पर्यवेक्षक व प्रदीप सचदेवा का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक के समापन पर आए हुए सभी सदस्यों का महासचिव पंकज धींगड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस बैठक में हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाभर के सभी सदस्य उपस्थित थे।

चोरी की घटनाओं से गुस्साए व्यापारियों ने आज स्थानीय भगत सिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया

सिरसा
निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से गुस्साए व्यापारियों ने आज स्थानीय भगत सिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। करीब 2 घंटें तक चले जाम-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. ने व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का भरोसा देकर जाम खुलवाया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने कहा कि रोजाना दर्जनों दुकानों के ताले टूट रहे हैं और लूटपाट, छीनाझपटी जैसी आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। शहर में सुरक्षा के नाम पर कोई प्रबंध नहीं है। बाजारों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं है और चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। सैंकड़ों की तादाद ने उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। मौके पर आए डी.एस.पी. पूर्ण चंद ने व्यापारियों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही शहर की सुरक्षा के लिए नए जवान लगाकर गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने माना कि स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण भी चोरी की वारदातों में सहयोग मिलता है। व्यापारियों ने बिजली प्रबंधकों के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस अवसर पर केदार पाहवा, चंद्रयश जैन, गंगाराम गुप्ता, सीताराम, जयप्रकाश भोलूसरिया, सुभाष शेरपुरा, सोम सेठी, मा. रोशन लाल गोयल, अजय कसेरा, तरसेम बजाज सहित भारी संख्या में व्यापारी व दुकानदार उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीती रात शिव चौक, सिटी थाना रोड, मोहता मार्कीट सहित विभिन्न बाजारों में 8 दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई, जिनमें चोरों ने भारी संख्या में नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया।

883 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए

सिरसा, 25 मार्च। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत माह तक कुल 883 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए जिनमें निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 53 लाख 92 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 1 करोड़ 39 लाख 80 हजार रुपए की ऋण राशि उपलब्ध करवाई गई जिसके तहत 592 लोगों को दुधारु पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसी योजना के तहत दूसरा दुधारु पशु खरीदने पर भी 12 लाख 67 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। डेयरी योजना के तहत लाभार्थियों को 31 लाख 95 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी भी दी गई।
    उन्होंने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत कुल 157 लाभार्थियों को 67 लाख 51 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में विभिन्न बंैकों से उपलब्ध करवाई गई। इसमें से 15 लाख 24 हजार रुपए की सब्सिडी भी निगम द्वारा दी गई। इसी तरह से सुअर पालन योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 75 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि झोटा-बुग्गी व्यवसाय के लिए 5 लाभार्थियों को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि का ऋण दिलवाया गया जिसमें से 50 हजार रुपए की सब्सिडी और 15 हजार रुपए की मार्जिन मनी निगम द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई गई।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी निगम द्वारा अनुसूचित जाति के 66 व्यक्तियों को 18 लाख 55 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई। इस योजना के तहत निगम द्वारा लाभार्थियों को 6 लाख 98 हजार रुपए की सब्सिडी और 1 लाख 82 हजार रुपए की राशि मार्जिन मनी के रुप में लाभार्थियों को दी गई। इस प्रकार से निगम द्वारा 2 लाख रुपए मार्जिन मनी के रुप में और 53 लाख 92 हजार रुपए की राशि सब्सिडी के रुप में पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गई।
    उन्होंने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय विकास निगम द्वारा 1050 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सहायता उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से गत माह तक 882 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके है। चालू माह के अंत तक निगम द्वारा लक्ष्य से भी अधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
    उपायुक्त के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सुअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कार, आटो रिक्शा, टैक्सी व अन्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने हेतु भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।

सामाजिक कल्याण की योजनाओं के तहत गत माह तक 88 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि खर्च की गई

सिरसा, 25 मार्च। जिला में राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई सामाजिक कल्याण की योजनाओं के तहत गत माह तक 88 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला में कुल 52 करोड़ 44 लाख 55 हजार 700 रुपए की राशि वितरित की गई जिससे 88 हजार 288 वृद्धों को लाभांवित किया गया। जिला में इस समय वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 16 हजार 752 व्यक्तियों को 700 रुपए प्रति माह की दर से तथा 71 हजार 536 व्यक्तियों को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि जिला में विधवा पैंशन योजना के तहत 29 हजार 708 महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है। चालू वित्त वर्ष के गत माह के दौरान 24 करोड़ 9 लाख 45 हजार 750 रुपए की राशि पैंशन के रुप में प्रदान की गई। इसके साथ-साथ विकलांग पैंशन योजना के तहत जिला में 6 करोड़ 5 लाख 74 हजार 500 रुपए की राशि 9423 विकलांग व्यक्तियों को प्रदान की गई। जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा 70 प्रतिशत विकलांगता वाले 5997 तथा शत् प्रतिशत विकलांगता वाले 3426 व्यक्तियों को उक्त योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि लाडली योजना के तहत जिला में 67 लाख 77 हजार रुपए की राशि से 1261 परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 5961 निराश्रित बच्चों को 22 लाख 64 हजार 200 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 1 करोड़ 51 लाख 75 हजार रुपए की राशि 174 परिवारों को मुहैया करवाई गई। किन्नर पैंशन योजना के तहत 5, बोना पैंशन योजना के तहत 7 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है।

केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री श्री अजय माकन कल सिरसा में

सिरसा, 25 मार्च। केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री श्री अजय माकन कल सिरसा जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके साथ सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर भी होंगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव परमवीर ने बताया कि कल 26 मार्च को श्री अजय माकन स्थानीय सीएमके पीजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे सिरसा की अनाज मंडी में नेहरु युवा केद्र संगठन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले श्री माकन का स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्री माकन सुबह 9.30 बजे  डबवाली रोड़ स्थित माता पदमावती धाम में शिलान्यास व हवन यज्ञ करेंगे।

ट्रेंडस इन मिडिया राईटिंग विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 28 मार्च को

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का एडवरटाईजिंग मैनेजमैंट व पब्लिक रिलेशनस विभाग 28 मार्च 2011 को ट्रेंडस इन मिडिया राईटिंग विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। मैनेजिंग एडीटर पोलट्री टाईम्स, थाईलैंड के श्री कृष्ण गोपाल दत्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
डा बंदना पांडे, चेयरमैन व कनवीनर ने बताया कि इंडियन इस्टीच्यूट आफ मास कम्मिनिकेशन, नई दिल्ली की प्रो जयश्री जेठवाणी व डी डी ए, नई दिल्ली की कमीशनर पब्लिक रिलेशन सुश्री निमो धर विशेष अतिथि होंगे। उन्होने बताया कि कार्यशाला में 4 तकनीकी सत्र होंगे व मिडिया राईटिंग के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मिडिया जगत से जुड़े अनेक विशेषज्ञ, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के मिडिया विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग लेंगे।

पुलिस समाचार

सिरसा, 25 मार्च। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मृतका की सास को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरबंस कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी लोहगढ़ को कल डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में बोस्टल जेल हिसार भेजा गया है।  सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में मृतका कर्मजीत कौर के भाई घुकांवाली निवासी जगसीर सिंह पुत्र बारू सिंह की शिकायत पर पति जगपाल सिंह, देवर बग्गा सिंह पुत्राण गुरचरण सिंह व सास हरबंस कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी लोहगढ़ के विरुद्ध 4 मार्च 2011 को भादसं की धारा 306/34 के तहत सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि सदर डबवाली पुलिस घटना के दो आरोपियों मृतका के पति जगपाल तथा देवर बग्गा सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


सिरसा, 25 मार्च। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने कैरोसीन तेल का अवैध भंडारण कर उसे कालाबाजारी में बेचने के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये हुए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी बरामद की है, जिसमें 6 ड्रम कैरोसीन तेल भरा हुआ था। आरोपियों के विरुद्ध थाना चौपटा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। चौपटा थाना के उपनिरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबरी मिली कि कुछ लोग कैरोसीन तेल का अवैध भंडारण कर जिला फतेहाबाद की तरफ से चले हुए हैं तथा चौपटा क्षेत्र में से होकर जाएंगे तथा उसे ऊंचे दामों में राजस्थान क्षेत्र में बेचने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि यह सूचना पाकर उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेश सैनी को साथ लेकर थाना के गांव जोगीवाला क्षेत्र में नाकाबंदी कर पिकअप समेत आरोपियों को काबू कर लिया। उपनिरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान इकबाल पुत्र मोहम्मद रफी निवासी चिडिय़ा गांधी तथा विरेन्द्र कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी बड़ी गांधी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।

बहाल सिंह बने विद्यालय प्रबंधक कमेटी के प्रधान

. ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित 90 के लगभग गांववासी शामिल हुए। बैठक में विद्यालय प्रबंधन के लिए एक 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें 6 पुरुष व 6 महिलाओं को शामिल किया गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला ने बताया कि विद्यालय से नए विद्यार्थियों को जोडऩा, प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना और मिड डे मील की निगरानी तथा अन्य कार्यों की देखरेख करना आदि कमेटी के अधिकार क्षेत्र में होगा। इस कमेटी में सर्वसम्मति से बहाल सिंह रत्ती को प्रधान और कुलवंत सिंह बैनिवाल को उपप्रधान बनाया गया। अन्य सदस्यों में मनजीत कौर, गुरजीत कौर, कृष्णा देवी, परमजीत कौर, कला देवी, कर्मजीत कौर, गुरमेल सिंह, पंच आत्मा सिंह, भूपेंद्र मल्हान और पंजाबी अध्यापक अजायब सिंह शामिल हैं।

इंकलाबी गीत संगीत व नाटक मेला 27 मार्च को

 ओढ़ां
    खंड के गांव मिठडी में शहीद भगत सिंह व उनके साथियों के शहीदी दिवस 23 मार्च की याद में आगामी 27 मार्च को ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से इंकलाबी गीत संगीत व नाटक मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए तर्कशील सोसाइटी के जिला महासचिव मास्टर अजायब सिंह जलालआना ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे आयोजित इस नाटक मेले में शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक मैं फिर आवांगा, छिपन तों पहलां एवं मिट्टी रूदन करे आदि प्रसिद्ध नाटक निर्देशक प्रौ. हरविंद्र दीवाना के निर्देशन में किया जाएगा। इसके अलावा लोकगीत संगीत मंडली धौला की ओर से मा. जगराज सिंह धौला व साथी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के भानजे प्रौ. जगमोहन एवं शहीद भगत सिंह विचार मंच के कामरेड नरभिंद्र सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर 1857 के गदर से लेकर 1947 तक के महान शहीदों की तस्वीरों की प्रदर्शनी एवं इंकलाबी तर्कशील पुस्तकों की स्टालें भी लगाई जाएंगी।

कक्षा नौवी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

 ओढ़ां
    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा नौ में प्रवेश हेतु आवेदनपत्र भरे जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल कांत मिश्रा ने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है तथा प्रवेश परीक्षा 8 मई को सुबह 10 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा आयोजित यह परीक्षा 17 खाली सीटों के लिए ली जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने जिला सिरसा में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण की है और जिनका जन्म दिनांक 01 मई 1995 से 30 अप्रैल 1999 के मध्य हुआ है तथा उनके अभिभावक जिला सिरसा के निवासी हैं वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदनपत्र जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में जमा करवाए जा सकते हैं।

नौवीं के लिए 105 और ग्यारहवीं 152 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे

 ओढ़ां
    ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु खंड स्तरीय प्रवेश परीक्षा गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा नौवी के लिए कुल 105 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए कुल 152 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला की देखरेख में आयोजित इस परीक्षा के पेपर खंड शिक्षा अधिकारी मंजू जायसवाल, सुपरिडेंट रावमा विद्यालय पन्नीवाला मोटा के प्राचार्य कृष्ण कुमार, रावमा विद्यालय की प्राचार्य मधु जैन व रावमा विद्यालय नेजाकलां के प्राचार्य सुनेश बिश्रोई की उपस्थिति में खोले गए। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए रावमा विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला ने बताया कि कक्षा नौवीं के लिए कुल 109 एवं ग्यारहवीं के लिए कुल 156 आवेदनपत्र आए जिनमें से दोनों में 4-4 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार कक्षा नौवीं के लिए 52 छात्राएं और 53 छात्र कुल 105 एवं ग्यारहवीं के लिए 76 छात्राएं व 76 छात्र कुल 152 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। उन्होंने बताया कि पेपर भिवानी बोर्ड जाएंगे और परिणाम इसी माह आ जाएगा तथा दोनों कक्षाओं के लिए 70-70 विद्यार्थियों का चुनाव मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
    खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल ने बताया कि ईबीबी मॉडल स्कूल के चेयरमैन जिला उपायुक्त महोदय होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय पर कुल 3 करोड 2 लाख रुपए की राशी खर्च होगी तथा कुल खर्च का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। जब तक नवनिर्मित स्कूल का भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक कक्षाएं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय 10 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा जिसमें हर प्रकार सुविधाएं जैसे ई लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेबोरेट्री, मैथ्स लैब, फिजिक्स लैब, इंडोर व आऊट डोर गेम्स, आडोटोरियम, मैडिकल फेसिलिटी, योगा क्लासेज, फिजियो थैरेपिस्ट, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, म्यूजिक क्लासिज और अन्य गतिविधियां, इंटर हाऊस एवं इंटर क्लासिज, ट्रांसपोर्ट और गल्र्ज हॉस्टल आदि उपलब्ध करवाई जाएंगी।

छायाचित्र:  रावमा विद्यालय ओढ़ां में परीक्षा देते विद्यार्थी।

एड्स विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया

. ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत दयाकिशन की अध्यक्षता में एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का विषय एड्स रखा गया। इस विषय पर निबंध, भाषण, पेंटिंग, स्लोगन, नाटक व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंकित जोशी ने एड्स पर हरियाणवी रागनी री एड्स बढ़तर जा सै देश में... गाकर सुनाई। प्रतियोगिता के दौरान मंच का संचालन पवन देमीवाल ने किया जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका में पुष्पा देवी एवं नीलकरण शर्मा नजर आई। प्रतियोगिता के विजेता व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की प्रीती ने प्रथम, सुमन जाखड़ ने द्वितीय व रेणु बाला ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में रेणु बाला ने प्रथम, कुसुम लता ने द्वितीय व मंजू रानी ने तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रोमिला देवी ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय व अजय कुमार ने तृतीय तथा स्लोगन प्रतियोगिता में रेखा रानी ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय व किरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गणपत राम, विजय बिश्रोई, विक्रम, विनोद सोनी, जयराम, सरोज रानी व कीर्तिबाला ने सहयोग दिया।

छायाचित्र:  प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित दयाकिशन व अन्य।

जल प्रकृति की देन है और सीमित मात्रा में उपलब्ध है—रमेश गोयल

 ओढ़ां
    जल विद्युत बचत अभियान को एक मिशन के रूप में लेते हुए शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभाओं में जाकर अब तक 70000 से भी ज्यादा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से बिजली व पानी को बचाने का संदेश दे चुके अधिवक्ता रमेश गोयल ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जल व विद्युत बचाने के उपाय सुझाए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नेहरा, समाजसेवी मनोहर लाल जैन, राज्य पुरस्कार विजेता अनिल कुमार परिहार, पवन देमीवाल, दयाकिशन, गणपत राम, पंच जगदीश नेहरा और निहाल सिंह सहित अनेक गांववासी व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
    रमेश गोयल ने कहा कि जल प्रकृति की देन है और सीमित मात्रा में उपलब्ध है लेकिन हम जल की बचत करने की बजाय उसे बर्बाद करते हुए ये नहीं सोचते कि हमारी आने वाली पीढ़ी को घोर संकट में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व के एक अरब से ज्यादा लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिलता जबकि प्रत्येक व्यक्ति को निर्जलीकरण से बचने के लिए प्रतिदिन कम से कम 6-7 गिलास पानी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भारत, चीन व अमेरिका जैसे देशों में अत्यधिक जलदोहन से भूजल स्तर में तेजी से आई गिरावट संकेत देती है कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए लड़ा जाएगा। सन 2031 तक हमें आज के मुकाबले 4 गुणा अधिक पानी की आवश्यकता होगी। पानी के लिए लड़ाई गली मोहल्लों तक ही नहीं बल्कि हरियाणा व पंजाब, कर्नाटक व तामिलनाडु और हरियाणा व दिल्ली के मध्य तनाव जगजाहिर है। पिछले 200 वर्षों के मुकाबले आने वाले 20 वर्ष में हमें जल प्रबंधन की आवश्यकता कहीं अधिक होगी। अर्थात यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में हमारे नाती पोते जल के बिना तड़पते नजर आएंगे। हरियाणा में नजर दौड़ाएं तो प्रांत के कुल 119 खंडों में से 55 डार्क जोन में हैं और 43 की स्थिति चिंताजनक है।
    उन्होंने कहा कि पानी की बचत हेतु कभी नल को खुला न छोड़े और सार्वजनिक नल खुला देखें तो बंद करदें, शेव, पेस्ट करते या हाथ मुंह धोते समय नल बंद करके मग का प्रयोग करें और पुश बटन वाली टोंटी लगवाएं। नहाते समय छोटे आकार की बाल्टी का प्रयोग करें और दिन में एक बार ही नहाएं। कपड़े मशीन की बजाय बाल्टी में खंगाले, पाइप से जल रिसाव तुरंत बंद करें, पानी की टंकी या कूलर में गुब्बारा लगवाएं ताकि भरने पर पता चल जाए, बर्तन साफ किए, टब के पानी व कपड़े खंगाले पानी को पौधों आदि में डालें। उन्होंने कहा कि मिट्टी वाले स्थान को साफ करने के बाद पोचा लगाएं, फर्श व वाहन धोने का काम पाइप की बजाय पोचा लगाकर करें। अनावश्यक छिड़काव न करें और पेयजल से पशु न नहलाएं, पौधों को भी पाइप की बजाय आवश्यकतानुसार बाल्टी से पानी दें और संभव हो तो फब्बारा या ड्रिप सिस्टम अपनाएं तथा वर्षा जल संग्रहण तकनीक अपनाएं। गांव के तालाब में पानी एकत्र करें। उन्होंने कहा कि शौचालय के बाहर हाथ धोने के बाद खोली गई टोंटी हम हाथ धोने बाद बंद करते हैं, हाथ गीला करने, साबून लगाने और हाथ मलते समय पानी व्यर्थ बहता है अत: हाथ गीला करके टोंटी बंद करदें और हाथ धोते समय ही खोलें। अंत में उन्होंने कहा कि स्वयं करें, परिवार व नौकर को समझाएं, समाज को जगाए तथा देश बचाएं।

छायाचित्र:  विद्यार्थियों को संबोधित करते रमेश गोयल।

प्रादेशिक समाचार-24.03.2011

मुख्य समाचारः
*  सर्चोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सरकार को वहॉ से दिल्ली को होने वाली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिये है।
*  पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को कहा है कि वो सभी रेल ट्रेकों पर बैंठे धरनाकारियों को तुरंत हटाए।
*  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये देने के लिये आगामी वित्त वर्ष में लगभग साढ़े 14 अरब रूपए खर्च किए जाएगे।
*  हरियाणा सरकार ने रबी मौसम के दौरान गेहू की सुचारू खरीद के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए है।
*  हरियाणा कृषि विभाग ने राज्य के किसानों से अपील की है कि वे बी टी कॉटन के बीज केवल अधिकृत विक्रता दुकानदारों से ही खरीदे और रसीद प्राप्त करें।

    सर्चोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सरकार को वहां से दिल्ली को होने वाली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। अदालत ने हरियाणा सरकार को पानीपत तेल शोधक कारखाने से राष्ट्रीय राजधानी को पैट्रोलियम पदार्थो की होने वाली आपूर्ति में भी किसी तरह की बाधा को रोकने को कहा हैं अदालत ने ये आदेश दिल्ली जल बोर्ड और इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुये जारी किये है। गौरतलब है कि दोनो याचिकाकर्ता जाटों की दिल्ली को आपूर्ति रोकने की धमकी के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय गये थे उधर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वे आंदोलन कारियों को रेल पटरियों से तुरंत हटाये और रेल एवं सड़क यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिये तुरंत कदम उठाये। उच्च न्यायालय ने ये निर्देश याचिकाकर्त्ता पी जे एस मेहता की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये दिये है। इससे पहले मंगलवार को उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिये थे कि बृहस्पितिवार तक अदालत में जवाब दाखिल करे कि रेल यातायात खुलवाने के लिये सरकार ने क्या कदम उठाये है। प्रस्तुत है चंडीगढ़ से हमारे संवाददाता की एक रिर्पोटः-

    पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अभी भी आंदोलनकारी रेल पटरियों पर जमंे हुए है। जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा है कि उन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा रेल ट्रैंक खाली करवाने के लिए हरियाणा सरकार को दिए गए निर्देश की कोई जानकारी नहीं है और अगर सरकार ने आंदोलनकारियों को रेल पटरियों से बलपूर्वक हटाने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। काबिलेगौर है कि करीब पिछले 20 दिनों से हरियाणा में 14 प्रमुख रेल लाईनों पर गाड़ियां नहीं चल रही और मुद्दे के साथ आम आदमी भी आपूर्ति में बाधा पहुॅचने से बेहाल है। फतेहाबाद से हमारे संवाददाता कमल भास्कर ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर फतेहाबाद के गांव मेहूवाला में रेल ट्रैक पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की कल रात मौत के बाद आंदोलनकारियों के तेवर और उग्र हो गये है। जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने आज मेहूवाला पहुॅच कर प्रशासन को अनशनकारी की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मृतक को शहीद का दर्जा नहीं देगी वो उसके नाम का स्मारक बनवाने की घोषणा नहीं करती और उसके परिजनों को वे तमाम सुविधाये नहीं देती जो मैयड़ हिंसा के दौरान मृतक सुनील श्योराण के परिजनों को दी गई थी वे तब तक मृतक का दाह संस्कार नहीं करेंगे।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये अगले वर्ष स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा हेतु 14 अरब 43 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। आज कैथल में 16 करोड़ रूपये की लागत से 15 एकड़ भूमि पर बने श्रीमती इंदिरा गांधी बहु विशेषज्ञी राजकीय अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 6 सालों में कैथल में स्वरूप सेवाओं के विस्तार पर 33 करोड़ से अधिक राशि खर्च की गई। श्री हुड्डा ने आज कैथल में बहुतकनीकी संस्थान, एक इंडोर खेल स्टेडियम तथा उझाना में एक मिल्क प्लांट स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कैथल के गांवों और शहर के विकास हेतु विकास कार्य में तेजी लाने के लिये 31 मार्च से पहले पांच करोड़ रूपये और इतनी ही राशि अगले वित्त वर्ष में देने की घोषणा भी की।
 
    वर्तमान रबी मौसम में राज्य की मंडियों में गेहू सुचारू खरीद सुनिश्चित की जा रही है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने बताया है कि किसानों को उनकी खरीद के 48 से 72 घंटों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के लिये रिजर्व बैंक से 73 करोड़ 73 लाख रूपये के नकद उधार का प्रबंध किया गया है। श्री चट्ठा ने बताया कि पहली अप्रैल से सरकारी खरीद एजेंसीआं 1120 रूपये प्रति किवंटल के भाव से खरीद शुरू करेंगी और खरीद के लिये तीन सौ 68 खरीद केंद्र बनाये गये है। इस वर्ष 65 लाख मीट्रिक टन की आमद संभावित है।

    कृषि विभाग ने किसानों में अपील की है कि वे बी टी काटन के बीज अधिकृत बीज विक्रेताओं से ही खरीदें और उसकी रसीद अवश्य लें। इसके लिये जिलों में बीज विक्रेताओं को अधिकृत किया गया है ताकि कोई नकली बीज न बेच सके। अन्य राज्यों से बीज ला रहे किसानों के बीज नकली या एफ टू स्तर के हो सकते है इससे पैदावार खराब होगी। गत वर्ष सिरसा जिले में एक लाख 59 हजार हैक्टेयर भूमि पर नरमा बीजा गया था।

    किसानों को बागवानी के लिये प्रेरित करते रहने के सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में बागवानी फसल के अधीन क्षेत्र कुल फसल क्षेत्र का पंाच दशमलव छह चार प्रतिशत हो गया है। विभागीय प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि गत वर्ष सब्जियों में अधीन क्षेत्र तीन लाख हेक्टेयर से अधिक रहा और इसका उत्पादन 40 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को पार कर गया।

    हरियाणा सरकार ने टी बी के मरीजों के असरदार ईलाज के लिये डॉट प्लस कार्यक्रम शुरू किया है और पहले चरण में इसे राज्य के सात जिलों  रोहतक, पानीपत, सोनीपत, जींद, करनाल, झज्जर और भिवानी में शुरू किया जायगा और शेष जिलों में यह विभिन्न चरणों में शुरू होगा। आज विश्व टी बी दिवस के मौके पर दिये अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि एक से तीन प्रतिशत तक टी बी के नये मामले आते है और टी बी का ईलाज अधूरा छोड़ दने और भरपूर दवा न लेने के कारण और 12 प्रतिशत पर दवा असर न करने पर वे पुनः ईलाज के लिये आते है। उन्होंने कहा कि ऐसे एक सौ एक मरीजों का इन सात जिलों में निःशुल्क ईलाज किया जायगा।

    शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि विभाग के अध्यापकों के लिये शिक्षण कार्यक्रम अंकित कर स्कूल कैलैडर बनाया है जिस पर तीस मार्च तक अध्यापकों से टिप्पणियां मांगी है क्योकि एक अप्रैल से यह लागू होगा। कार्यक्रम विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध है। बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत प्रावधानों के तहत एक अध्यापक को कम से कम 45 घंटे प्रति सप्ताह पढ़ाना होगा। साथ ही पहली से पांचवी कक्षा तक के लिये एक शिक्षा सत्र में दो सौ कार्य दिवस और 800 घंटे और छठीं से आठवीं तक के लिये 220 कार्य दिवस और हजार घंटों का प्रावधान है।

    इंडियन नैशनल लोकदल ने पार्टी संगठन को और मजबूत व प्रभावी बनाने के लिये विभिन्न पदों और प्रकोष्ठों पक्ष में पदाधिकारी नियुक्त किये हैं इनैलों के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने बताया है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य आर के कश्यप को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया हैं साथ ही सेवा निवृत डी एस पी सूबे सिंह अलेवा को उचाना व  भूपेंद्र सिंह गोगल को गुहला हल्के का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Thursday, March 24, 2011

संस्था नई सुबह ने शहीदी दिवस के मौके पर अनूठा कार्य किया

सिरसा, 24 मार्च-समाज में आमूल चूल परिवर्तन लाने की दिशा में प्रभावशाली कार्य कर रही संस्था नई सुबह ने शहीदी दिवस के मौके पर अनूठा कार्य किया। सभा के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष मा. सूबे सिंह के नेतृत्व में स्थानीय भगत सिंह चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को साफ सुथरा किया और उनकी शहादत को नमन करते हुए भगत सिंह के चित्र को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूबे सिंह ने कहा शहीद भगत सिंह एक विचार का नाम है जिस विचार ने देश में कं्राति पैदा की और व्यवस्था के सुधार में अमूल् य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज भी भगत सिंह का विचार उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवन काल में था। उन्होने सभी युवाओं से अपील की कि वे एकजुट होकर अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने का काम करें और राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव सहयोग दें। इस मौके पर उपप्रधान गुरभेज सिंह, सुभाष गर्ग, मान सिंह, जश्न बंसंल, बलवान सिंह, भीम कंबोज, अशोक कुमार, दलबीर ख्यालिया, रमेश कुमार, विक्रमजीत, विनोद घोटड सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

58वीं कार्यकारिणी परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न

हिसार  24 मार्च 2011
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की 58वीं कार्यकारिणी परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि श्री एस पी भार्गव, श्री सुरेन्द्र सिंह व डा सत्यवीर सिंह दलाल को सहायक कुलसचिव के पद पर पदोन्नित किया गया है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के एनुअल अकाउटंस, बैलेंस शिट, एनुअल आडिट रिपोर्ट को भी मंजूरी दे दी गई है। कार्यकारिणी परिषद् ने 2011-12 के बजट व वर्ष 2010-11 के रिवाइजड एस्टिमेट व वित्त वर्ष 2011-12 के लिए विश्वविद्यालय के 113.56 करोड़ रूपये के बजट को भी मंजूरी दे दी गई है।
    प्रो जागलान ने बताया कि कार्यकारिणी परिषद् ने यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कोलरशिप स्कीम के तहत तीन अतिरिक्त एससी एसटी विद्यार्थियों को स्कोलरशिप को भी मंजूरी दे दी है। प्रो जागलान ने बताया कि विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा विभाग के द्वारा एमबीए लेट्रल एंट्री स्कीम को भी कार्यकारिणी परिषद् ने मंजूरी दे दी है।
फोटो कैप्शन
फोटो- 1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की 58 वीं कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में अध्यक्षता करते विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा। साथ में है कुलसचिव प्रो आरएस जागलान।

पुलिस समाचार

सिरसा, 24 मार्च। जिला की ओढां पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये हुए आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी प्रभुदयाल पुत्र रामकिशन निवासी खुईयां नेपालपुर के विरुद्ध थाना ओढां में 14 जुलाई 2006 को भादसं की धारा 323, 325, 427 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी पकड़े जाने के बाद अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नहीं हुआ। इस मामले में आरोपी को डबवाली अदालत द्वारा 28 मार्च 2009 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया। ओढां पुलिस द्वारा विशेष सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए आरोपी को गांव खुईयां नेपालपुर क्षेत्र से काबू कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना ओढां में अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादसं की धारा 174ए के तहत भी एक और मामला दर्ज किया गया है।

सिरसा, 24 मार्च। जिला की कालांवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी कालांवाली से काबू किया है। आरोपी को गश्त व चैकिंग के दौरान चूरापोस्त समेत काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मदन पुत्र कृपाल सिंह निवासी गटवाली जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
    एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान राजविन्द्र पुत्र मक्खन सिंह निवासी बठिंडा, गोरा पत्नी मिठू सिंह, गुरमेल कौर उर्फ अक्की पत्नी गुरदास सिंह निवासीयान चौसार बस्ती बठिंडा के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।

सिरसा, 24 मार्च। शहर सिरसा पुलिस ने हुड़दंग मचाकर शांति भंग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में भादसं की धारा 160 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घनश्याम पुत्र ललन निवासी गोबिंदनगर सिरसा, काकू पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांधी वाली गली सिरसा तथा गांव बिगड़ (फतेहाबाद)निवासी वेदप्रकाश पुत्र श्रीराम के रूप में हुई है। सभी आरोपी हिसार रोड पर अनमोल मैरिज पैलेस के पास सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग मचाकर शांति भंग कर रहे थे।
    सीआईए सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 270 रुपये की राशि के साथ नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरनाला रोड क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरीलाल निवासी नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।
    जिला की नाथूसरी चौपटा थाना के अंतर्गत आने वाली जमाल चौकी पुलिस ने जीप में सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से साढ़े 23 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने जीप व शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना चौपटा में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आगामी कार्रवाई के लिए मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया है। जमाल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मनफूल पुत्र रामकरण निवासी ढुकड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गश्त व चैकिंग के दौरान क्षेत्र के गांव बकरियांवाली से काबू किया गया। 

सिरसा। जिलाभर में अवैध असलाधारकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रोड़ी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार मामा-भांजा को एक अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस समेत काबू कर लिया है। पुलिस ने 12 बोर के अवैध पिस्तौल व कारतूस तथा मोटरसाइकिल को कब्जा में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में अभियोग दर्ज कर दिया है। दोनों आरोपियों को कल सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
    जानकारी देते हुए रोड़ी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर महासिंह ने बताया कि थाना का उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पुलिस पार्टी के साथ रोड़ी क्षेत्र में मौजूद था। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को किसी मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अवैध पिस्तौल व कारतूस के साथ गांव अलीकां क्षेत्र में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गांव अलीकां क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पीबी 31एफ 5767 पर सवार दो व्यक्ति आए, तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक 12 बोर का अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरजिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी रोड़ी व काका सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी कुशला (पंजाब) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों रिश्ते में मामा-भांजा हैं। काका सिंह रिश्ते में हरजिन्द्र सिंह का सगा मामा है।

आरक्षण की मांग को लेकर अब सभी स्वर्ण जातियां आंदोलन तेज करने जा रही हैं

सिरसा, 24 मार्च-आरक्षण की मांग को लेकर अब सभी स्वर्ण जातियां आंदोलन तेज करने जा  रही हैं। यह आंदोलन जल्द ही प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप धारण करेगा और इसके लिए प्रदेशभर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय गीता भवन में ब्राहमण सभा के प्रधान आरपी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ब्राहमण, अग्रवाल, पंजाबी, राजपूत, खत्री इत्यादि अनेक स्वर्ण जातियों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आरक्षण की मांग को बुलंद किया है। इन सभी समुदायों के लोगों ने कहा कि हमारी जनंसख्या के अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए ताकि सभी जातियों के कर्णधारों को समान रूप से आगे बढने का अवसर मिल सके। इस संबंध में अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता, युवा अग्रवाल नेता नवीन केडिया, पंजाबी नेता भूपेश मेहता, पृथ्वी राज सचदेवा, राजेंद्र गनेरीवाला, दयानंद शर्मा, आरपी मेहता, नरेश सेठी, सोमप्रकाश मेहता, केवल कृष्ण कटारिया, जयदीप गर्ग एडवोकेट, अभिषेक जैन, केके शर्मा, हरविंद्र सोढी, ओम सिंह पंवार,बजरंग पारीक, रवि शास्त्री, शमशेर शर्मा, सुरेश शालिहास सहित सभी समुदायों के प्रभावशाली लोगों ने कहा कि आज स्वर्ण जाति  के लोगों की हालत अत्यंत दयनीय है और विशेषकर सरकारी क्षेत्रों में इनकी गिनती नहीं के बराबर है। इसलिए आरक्षण की जरूरत सबसे ज्यादा स्वर्ण जातियों को ही है। इस मांग को लेकर स्वर्ण जाति के लोगों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है तथा इसे प्रदेश स्तर पर ले जाने के लिए प्रदेशभर में जनंसपर्क अभियान चलाने की तैयारी शुरू की है। आने वाले कुछ दिनों में स्वर्ण जातियों की ओर से आरक्षण आंदोलन तेज किया जाएगा तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

बीटी कॉटन का बीज अधिकृत बीज विक्रेता से ही खरीदे और रसीद प्राप्त करे

सिरसा, 24 मार्च। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने किसानों से अपील की है कि वे बीटी कॉटन का बीज अधिकृत बीज विक्रेता से ही खरीदे और रसीद प्राप्त करे।
    उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जिला में विभिन्न बीज विक्रेताओं को लाइसेंस देकर अधिकृत किया है ताकि कोई भी विक्रेता जिला में नकदी बीज न बेच सके। जो किसान गुजरात या अन्य स्थानों से बीज लेकर आ रहे है वे बीज नकदी या घटिया स्तर का एफ-2 कैटेगरी का हो सकता है जिसकी किसानों की पैदावार पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। किसानों को चाहिए कि वे कृषि विभाग की सलाह से ही विभाग द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज खरीदे।
    उप-कृषि निदेशक जगदीप बराड़ ने भी किसानों को सुझाव दिया है कि वे एक ही हाईब्रिड की बिजाई न करके अपने खेत में चार-पांच तरह की हाईब्रिड लगाए। जिला की भौगोलिक स्थिति  के अनुसार जल्द ही बिजाई से पहले बीटी हाईब्रिड कॉटन की सभी किस्मों की सूची किसानों को  उपलब्ध करवाई जाएगी जो जिले में अच्छी पैदावार देने में सक्षम होगी। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार दो लाख हैक्टेयर भूमि में कपास फसल की बिजाई किए जाने की संभावना है। गत वर्ष जिला में 1 लाख 59 हजार हैक्टेयर भूमि पर नरमा व कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा संभावित बिजाई के क्षेत्र को मद्देनजर रखते हुए हर प्रकार की तैयारियां की है।

माईनरों तथा वितरिकाओं की मरम्मत पर 2 करोड़ 77 लाख 89 हजार रुपए की राशि खर्च


सिरसा, 24 मार्च। जिला के रोड़ी जल सेवाएं मंडल द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तीन दर्जन से भी अधिक माईनरों तथा वितरिकाओं की मरम्मत पर वर्ष 2010-11 के दौरान 12 करोड़ 77 लाख 89 हजार रुपए की राशि खर्च की गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि रोड़ी जल सेवाएं मंडल के अंतर्गत आने वाले कालुआना वित्रिका के मोगा नंबर 40200 पर पडऩे वाले खाल की मरम्मत कार्य पर 15 लाख 6 हजार रुपए की राशि खर्च की गई। डबवाली वित्रिका के मोगा नंबर 88378 की मरम्मत पर 21 लाख 87 हजार रुपए की राशि खर्च की गई। लोहगढ़ माईनर के मोगा नंबर 24220 की टेल के मरम्मत कार्य पर 41.57, डबवाली वितरिका के मोगा नंबर 96020 की मरम्मत कार्य पर 54.91 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। इसी प्रकार से मिठड़ी वितरिका के मोगा नंबर 47090 के मरम्मत कार्य पर 31.75 लाख, पाना वितरिका के मोगा नंबर 8332 की मरम्मत पर 34.17 लाख तथा मट माईनर के मोगा नंबर 20070 की मरम्मत कार्य पर 19.27 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
    उन्होंने बताया कि डबवाली वितरिका के मोगा नंबर 105819 की रिमोडलिंग पर 61.70, मौजगढ़ वितरिका के मोगा नंबर 60670 की मरम्मत पर 35.35 लाख तथा केवल वितरिका के मोगा नंबर 36500 की मरम्मत पर 17.15 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। रिसालियाखेड़ा माईनर के मोगा नंबर 12000 टेल की मरम्मत पर 12.13 लाख, मिठड़ी वितरिका के मोगा नंबर 15000 की रिमोडलिंग पर 42.89 लाख रुपए तथा इसी गांव के मोगा नंबर 17180 की मरम्मत पर 25.21 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। इसी प्रकार से चट्ठा माईनर के मोगा नंबर 17500 टेल के मरम्मत कार्य पर 23.55 लाख, सक्ताखेड़ा माईनर के मोगा नंबर 8080 की मरम्मत पर 21.9 लाख तथा कमाल माईनर के मोगा नंबर 6735 की मरम्मत पर 16.42 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
    श्री ख्यालिया ने आगे बताया कि मिठड़ी वितरिका के मोगा नंबर 47090 की मरम्मत कार्य पर 13.19 लाख, चोरमार माईनर के मोगा नंबर 34375 के रिमोडलिंग कार्य पर 38.50 लाख, कालुआना वितरिका के मोगा नंबर 138743 के रिमोडलिंग कार्य पर 33.38 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। इसी कड़ी में टेल माईनर के मोगा नंबर 1600 के रिमोडलिंग कार्य पर 72.66 लाख, रिसालिया खेड़ा माईनर के मोगा नंबर 6245 की मरम्मत पर 5.29 लाख, कमाल माईनर के मोगा नंबर 11000 की रिमाडलिंग कार्य पर 17.97 लाख, मौजगढ़ वितरिका के मोगा नंबर 41050 के रिमोडलिंग कार्य पर 34.65 व मोगा नंबर 64780 के मरम्मत कार्य पर 2.46 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि बीएमबी वितरिका के मोगा नंबर 362000 के मरम्मत कार्य पर 5.84 लाख, मौजगढ़ वितरिका के मोगा नंबर 46615 की रिमोडलिंग कार्य पर 8.75 लाख, मट माईनर के मोगा नंबर 13740 की रिमोडलिंग पर 20.53 लाख तथा कालुआना वितरिका के मोगा नंबर 30800 की मरम्मत पर 3.94 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
    उपायुक्त ने बताया कि चोरमार माईनर के मोगा नंबर 44442 के रिमोडलिंग कार्य पर 5.73 लाख, डबवाली वितरिका के मोगा नंबर 28000 के रिमोडलिंग कार्य पर 5.82 लाख, डबवाली वितरिका के मोगा नंबर 109220 की मरम्मत पर 13.82 लाख तथा कालुआना माईनर के मोगा नंबर 33956 की रिमोडलिंग कार्य पर 2.33 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
    इसी प्रकार से बुर्जी नंबर 0 से 36450 कालुआना लिंक चैनल के पुननिर्माण पर 315 लाख 18 हजार तथा बुर्जी नंबर 0 से 80820 चौटाला वितरिका की क्षमता बढ़ाने पर 130 लाख 37 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

कम्पयूटैशनल मैथेमेटिक्स विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 26 मार्च को

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के गणित विभाग द्वारा 26 मार्च 2011 को कम्पयूटैशनल मैथेमेटिक्स विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आई आई टी, नई दिल्ली के प्रो आर के शर्मा की-नोट स्पीकर होंगे।
गणित विभाग की अध्यक्षा डा सुनिता रानी ने बताया कि इस कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र होंगे जिसमें एमडीयू, रोहतक की प्रो रेणु चुघ, सीडीएलयू, सिरसा के प्रो असीम मिगलानी व सीसीएस एचएयू, हिसार के प्रो बी के हुड्डïा विभिन्न तकनीकी सत्रों में विशेष भाषण देंगे। श्री कपिल कुमार इस कार्यशाला के को-कोर्डिनेटर होंगे।


Wednesday, March 23, 2011

प्रादेशिक समाचारः- 23.03.2011

मुख्य समाचारः

*  कृतज्ञ राष्ट्र आज अपने महान शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
*  पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार से रेल यातायात खुलवाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।
*  हरियाणा में हर वर्ष पांच करोड़ पौधे लगाने का निर्णय हुआ है।
*  भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति को किसान विरोधी करार दिया है।
*  जींद के प्रदीप गिल को इनैलो के युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।

    कृतज्ञ राष्ट्र अपने महान सपूतों शहीदों आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के 81 वें बलिदान दिवस पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज के ही दिन सन् 1931 में इन तीनों को अंग्रेजी प्रशासन ने फंासी दी थी। फिरोजपुर जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट हुसैनीवाला में बड़ी संख्या में लोगों ने देशभक्तों की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महान शहीद के जन्म स्थल खरकड़ कलां में शिरोमणी अकाली दल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राजनैतिक सम्मेलन करके अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि कृषि को राष्ट्रीय व्यवसाय का दर्जा दिया जाए यही एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी। प्रकाश सिंह बादल ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी का आह्वान किया। सी पी आई नेता ए बी बर्धन तथा सी पी एम नेता प्रकाश क्ररात ने भ्रष्टाचार घोटालों और परमाणु संधि के लिए केंद्र की आलोचना की।

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब आर्थिक पतन का शिकार है। उन्होंने कहा कि महान शहीदों की आशाओं और आकांक्षाओं को अकाली दल भाजपा जैसे दल विफल कर रहे हैं जनता इस सरकार की नीतियों से कदापि प्रसन्न नहीं है।

    युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि वर्तमान युवा पीढ़ी को अमर शहीद भगत सिंह से देश प्रेम और कर्तव्य भावना की सीख लेने की आवश्यकता है वह फरीदाबाद में भगत सिंह चौक पर अखिल भारतीय भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और पूरे हरियाणा को इस बात पर गर्व है कि महान शहीद का परिवार प्रदेश का निवासी है। उन्होंने कहा भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के विचार आज भी प्रासंगिक है और युवाओं को देश और समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जाना होगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भगत सिंह के वंशज, यादवेंद्र सिंह संधु उनकी देश भक्ति परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। आज शहीदी दिवस पर लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के बीचों बीच एक पुल का लोकार्पण किया तथा पुल के दोनो और स्थापित शहीद मदन लाल ढींगरा तथा किशन भारद्वाज के स्मारकों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कैथल जिले को बाढ़ से बचाने के लिए घग्गर के साथ साथ 10 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली दीवार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के लिए 26 करोड़ रूपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। ड्रेन की क्षमता 219 क्यूसिक से बढ़ाकर 1026 क्यूसिक करने पर डेढ़ करोड़ रूपए खर्च होंगे।

    पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है कि वह गुरूवार तक बताए कि रेल यातायात नियमित करने के लिए उसने कया कदम उठाए है और कहंा तक सफलता मिली है। गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के चलते पिछले 18 दिन से प्रदेश में रेल सेवा लगभग ठप्प पड़ी है। कोयला आपूर्ति न होने के कारण खेदड़ थर्मल प्लांट भी बंद पड़ा है। प्रदेश में कई जगह रैपिड एक्शन फोर्स के फलैग मार्च के बावजूद रेल पटरियों से धरने उठाने के लिए सरकार की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जाट नेताओं ने 28 मार्च को दिल्ली को पानी, गैस एवं अन्य खाद्य साम्रंगी की आपूर्ति रोकने की चेतावनी भी दी हैं। इसी बीच लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने आज आंदोलन रत जाट समुदाय से अपील की है कि वे आरक्षण पर विपक्षीय दलों के बहकाफे में न आए और उन द्वारा आरक्षण के लिए यातायात बाधित करना उचित नही है। रेलवे ट्रªैक बंद करने से आम आदमी के साथ साथ उद्योग जगत को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हमारे चंडीगढ़ संवाददाता अश्विनी कुमार शर्मा की एक रिर्पोटः- हरियाणा में आरक्षण आंदोलन के लम्बा खिंचने और सरकार द्वारा रेल यातायात खुलवाने के लिए कोई कारवाई न करने से आम आदमी परेशान है। कोई भी राजनीतिक दल जाट समुदाय को नाराज़ नहीं करना चाहता। इनैलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने जाट आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि जाट सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए है। कई वर्ग अभी भी उन्हें समानता की नजर के नही देखते इसलिए वे आरक्षण के हकदार हैं। उधर सरकार के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि वे जाटों को केंद्र में आरक्षण को तो समर्थन करते हैं लेकिन रेल यातायात अवरूद्ध करने के पक्ष में नहीं है। सरकार टकराव नहीं चाहती इसलिए बातचीत से समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
    हरियाणा में हर वर्ष पांच करोड़ पौधे लगाने का निर्णय किया गया है। हरियाणा के वित्त सिंचाई मंत्री और पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने यह जानकारी यमुनानगर के छछरौली विकास खण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय अग्नि सुरक्षा शिविर में दी है। इस वर्ष पांच करोड़ में से अढ़ाई लाख पौधें वन विभाग द्वारा निशुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति और जनसंख्या वृद्धि के कारण वन क्षेत्र में कमी आ रही है और इसको बढ़ाना अति आवश्यक हो गया है।

    भारतीय जनता पार्टी हरियाणा सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति का 27 मार्च को रोहतक में होने वाली महापंचायत में बढ़ चढ़कर विरोध करेगी। यह जानकारी पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने रोहतक में दी और सरकार को किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों को भूमिहीन बनाने में लगी है उन्होंने मांग की कि किसानों की मर्जी के बिना उनकी भूमि का अधिग्रहण न हो और यदि हो तो बाजार भाव पर मुआवजा दिया जाए।

    इण्डियन नैशनल लोकदल ने जींद निवासी प्रदीप गिल को युवा इनेलो का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनैलो के प्रधान सचिव डा अजय सिंह चौटाला के अनुसार यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद की गई है। प्रदीप गिल इससे पहले युवा इनैलों के प्रदेश सचिव और जींद युवा इकाई के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके है। युवा इकाई के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति भी शीघ्र ही होने की संभावना है।

    हरियाणा सरकार ने महिलाओं को बेहतर पोषाहार देने के लिए सबला योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत पढ़ाई छोड चुकी 11 से 14 वर्ष आयु की किशोरियां तथा 14 से 18 वर्ष आयु की छात्राओं को वर्ष में तीन सौ दिन, 18 से 20 ग्राम प्रोटिन और 600 किलो कैलोरी युक्त पोषाहार मिलेगा। शिक्षा तथा समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने यह जानकारी झज्जर में दी है।

माधोसिघाना को बैंक की योजना अपना गांव के तहत गोद लिया गया

सिरसा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जिला के गांव माधोसिघाना को बैंक की योजना अपना गांव के तहत गोद लिया गया है। यह गांव सभी सुविधाओं वाला भारत का पहला गांव होगा जिसे विशेष मॉडल गांव का भी दर्जा दिया जाएगा।
    यह बात सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने भारतीय स्टेट बैंक के उपप्रबंध निदेशक श्री दिवाकर गुप्ता की उपस्थिति में गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मॉडल रुम कम कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन करने पश्चात समारोह में संबोधित करते हुए कही। इस माडल रुम की स्थापना अपना गांव योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की गई है जिसमें 46 इंच का एलसीडी टीवी, कम्प्यूटर व फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है। बैंक द्वारा गांव में शौचालय, पानी की टंकियां, पशुओं के लिए खवेल, स्कूल में पानी का कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। इन सभी का उद्घाटन भी आज किया गया। गांव की इन योजनाओं पर बंैक द्वारा 10 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
    उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए स्थानीय सांसद निधि योजना के तहत बैंक को धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने गांव के विकास के लिए बैंक को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण विकास के लिए आगे आया है इसलिए सरकार और प्रशासन के स्तर पर बैंक का पूरा सहयोग किया जाएगा।   
    भारतीय स्टेट बैंक के पूरे देश के सैकिंड इन कमांड डिप्टी प्रबंध निदेशक श्री दिवाकर गुप्ता ने कहा कि माधोसिघाना गांव के सभी बैंक उपभोक्ताओं के यूआईडी(यूनिक आइडंैटीफिकेशन कार्ड ) जारी किए जाएंगे। इससे उपभोक्ता बिजनेस कॉरेसपोंडैंट के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे। यूनिक आईडी कार्ड बनने के बाद किसी उपभोक्ता को बैंक तक भी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि करनाल के  गांव के बाद माधोसिघाना गांव देश का दूसरा ऐसा गांव होगा जहां सभी उपभोक्ताओं की यूआईडी होगी।
    उन्होंने कहा कि देश में यूआईडी से लेन-देन करने के लिए बैंक द्वारा एक लाख बिजनेस प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी और आने वाले एक वर्ष में और एक लाख बिजनेस प्रतिनिधियों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक दूनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों में 9 हजार से भी अधिक शाखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने पूरे देश में 500 गांवों को गोद लिया है। हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में माधोसिघाना को गोद लिया गया है । इसके बाद और गांवों को गोद लिया जाएगा।
    श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी करता रहता है। बैंक द्वारा गरीब परिवारों की लड़कियों को गोद लिया हुआ है जिनका शिक्षा का खर्च बैंक द्वारा वहन किया जा रहा है। माधोसिघाना गांव में भी बैंक ने एक दर्जन लड़कियों के शैक्षणिक खर्च का जिम्मा लिया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा गोद लिए गए गांव में शौचालय, पानी की टंकियां, स्वच्छता संबंधी कार्य, सौलर लाईन लगवाना, खेल गतिविधियों को बढ़ाना व अन्य प्रकार के कार्य करवाए जाते रहेंगे
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैंक की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि सिरसा जिला विभिन्न मामलों में देश में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है जिससे जिला के लोगों में विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता भी आई है। उन्होंने आशा जताई कि बैंक का यह कदम अति सराहनीय है। जिला प्रशासन द्वारा बैंक को इन कार्यों के लिए निरन्तर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में मॉडल रुम बनाने से वे निश्चित रुप से प्रभावित हुए है और ऐसा मॉडल रुम जिला के सभी सरकारी स्कूलों में भी तैयार करवाया जाएगा जिससे बच्चों को लाभ होगा
    इस अवसर पर सांसद डा. अशोक तंवर व श्री दिवाकर गुप्ता ने स्कूल की प्रतिभाशाली छात्राओं को एसबीआई टैलेंट अवार्ड से नवाजा। बैंक द्वारा 11 लड़कियों को भी गोद लिया गया। इसके साथ-साथ भारतीय स्टेट बैं की तरफ से रमेश कुमार को बैस्ट फार्मर अवार्ड, राम सिंह सिहाग को बैस्ट सोशल अवार्ड, प्रहलाद राय को बैस्ट टीचर अवार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम में श्री दिवाकर गुप्ता के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूर्निमा गुप्ता, चंडीगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक एस. के सहगल, महाप्रबंधक सुदिपन भदूड़ी, डीजीएम अमूल्य कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील शर्मा, दड़बा के पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, जिला कांग्रेस प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा, ओमप्रकाश केहरवाला, गांव की सरपंच श्रीमती कमला देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महिला दिवस का आयोजन किया गया

सिरसा, 22 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला सिरसा के खंड माधोसिघाना के कार्यालय परिसर में महिला दिवस का आयोजन सीडीपीओ श्रीमती सूची बजाज की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर, स्वयं सहायता समूह व साक्षर महिला समूह  के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर महिलाओं के बीच मेहंदी, स्लोगन, क्ले माडलिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई।  स्लोगन प्रतियोगिता में कैलाश रानी आंगनवाड़ी वर्कर चामल द्वारा प्रथम, रंगड़ी की किरण वर्मा द्वारा द्वितीय व बाजेकां गांव की निमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्ले माडलिंग प्रतियोगिता में केलनियां की आंगनवाड़ी वर्कर मूर्ति देवी ने प्रथम, चामल गांव की निक्को बाई ने द्वितीय व बाजेकां की शकुंतला ने तृतीय स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में माधोसिघाना की सुमन ने प्रथम, नीला ने द्वितीय व लक्ष्मी देवी झोरडऩाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सीडीपीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
    महिला दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों से खंड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

नुक्कड सभा कर गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया

सिरसा। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर आज निकटवर्ती गांव 
पनिहारी में यूथ वीरांगनाएं सोसायटी की पदाधिकारियों ने नुक्कड सभा कर गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।
यूथ वीरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों कृष्णा, सिमरन, कैलाश, हरिंद्र कौर, अमरजीत कौर, कृष्णा देवी, रचना, पिं्रयका, सुषमा, पार्वती, बचनी देवी, कर्मा देवी, जसविंद्र कौर, भगवती देवी, गुरचरण कौर व निधि व अन्यों ने गांव में नुक्कड सभा की। जिसे संबोधित करते हुए सिमरन कौर ने कहा कि युवा पीढी को भगत ङ्क्षसह, राजगुरू, सुखदेव जैसे शहीदोंं से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए घर घर जाकर लोगों को नशे की बुराइयों से अवगत करवाया तथा इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। यूथ वीरांगनाओं ने सरपंच मंजिंद्र बब्बू से भेंट कर गांव को नशा मुक्त व आदर्श बनाने में सहयोग देने के बारे में बतलाया। इस अवसर पर महिलाओं ने गांव पनिहारी को नशामुक्त बनाने के लिए प्रण भी लिया।






महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योगपीठ का शुभारंभ

सिरसा, 23 मार्च (): महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योगपीठ का आज प्रात: युवक साहित्य सदन प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हो गया। हवन यज्ञ में चिकित्सालय के प्रधान सत्यनारायण गोयल व कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी, प्रवीण बागला, सतीश हिसारिया, सतीश गुप्ता, कमलेश सर्राफ, संतलाल सुरेकां, महेश सुरेकां, जगदीश गोयल, रामबिलास धानुका, गिरधारी मोदी, डा. राजेंद्र वर्मा सहित अनेक सदस्यों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। अत्यंत शुद्धता एवं नियमों के अनुसार विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ करवाया और चिकित्सालय के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कामना की। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी ने कहा कि महाराजा अग्रसैन का स्वस्थ समाज का सपना पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय बिना किसी अंग्रेजी दवाईयों और साइड-इफ्ैक्ट करने वाले रसायनों से दूर रहकर प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधनों से गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया और सभी इलाका वासियों से अपील की कि अत्यंत मामूली दरों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाएं।
फोटो: हवन यज्ञ में आहुति डालते संस्था के पदाधिकारी।

विद्यालय प्रबंधन कमेटी का गठन किया

 ओढ़ां
    खंड के गांव ख्योवाली के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्याध्यापक बृजमोहन की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें स्कूल स्टाफ, गांववासी व विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल हुए। बैठक में विद्यालय प्रबंध के लिए एक 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें छह महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक बृजमोहन ने बतााया कि गांव के स्कूल में नए आ रहे विद्यार्थयों को विद्यालय से जोडऩा, प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना और मिड डे मील की निगरानी तथा अन्य कार्यों की देखरेख करना आदि कमेटी के अधिकार क्षेत्र में होगा। इस कमेटी में सर्वसम्मति से मनीराम श्योराण को प्रधान और कमलेश कुमारी को उपप्रधान बनाया गया। अन्य सदस्यों में मैनारानी, सुलोचना देवी, बिमला देवी, राधा रानी, आसमानी देवी, सतपाल, जयपाल, नत्थूराम, जगरूप सिंह और सतपाल आदि शामिल हैं। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र बीरट, पूर्व सरपंच सुरेंद्र श्योराण, नत्थूराम गोदारा, जयपाल बीरट व गांव के अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे।

डिग्गी में डूबने से व्यक्ति की मृत्यु

 ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस थाना के सामने स्थित जलघर की डिग्गी में बुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, ग्राम पंचायत व गांववासी मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकाला जिसकी आत्माराम पुत्र सुखराम निवासी ओढ़ां के रूप में हुई। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के भाई सोहन लाल के बसान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए उसके शरव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। सोहन लाल पुत्र सुखराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नशे का आदि था और घर में कभी कभार आता था। 21 मार्च सोमवार को आत्माराम सुबह घर से खाना खाकर गया था और वापिस घर नहीं आया। क्योंकि पहले भी वो कई कई दिन घर नहीं आता था इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। सोहन लाल ने अनुमान के अनुसार बताया कि सोमवार की रात शराब के नशे में वो पानी पीने डिग्गी पर गया होगा और पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया होगा। सोहन लाल ने बताया कि आत्माराम की शराब पीने की आदत के चलते उसकी पत्नी शादी के कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली गई थी। ओढ़ां थाना में कार्यरत जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार आत्माराम की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है।

2006 से भगोड़ा अपराधी काबू

ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस ने 35 वर्षीय प्रभु दयाल पुत्र रामकिशन निवासी खुईयां नेपालपुर को 2006 से एक मारपीट के मामले ओरोपी भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि 14 जुलाई 2006 को प्रभु दयाल के खिलाफ थाना ओढ़ां में भादस की धारा 323, 325, 427, 34 आईपीसी के तहत निहाल सिंह व दलीप सिंह की शिकायत पर मारपीट का क्रॉस केस दर्ज हुआ था लेकिन प्रभु दयाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था और बताया जाता है कि प्रभु दयाल कुवैत चला गया था। अब वापिस लौटा तो मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी महावीर सिंह की अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थिंक हैल्थ नो ड्रग्स विषय पर चर्चा हुई

. ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में विद्यालय की एनएसएस युनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया। शिविर में सफाई अभियान के साथ साथ थिंक हैल्थ नो ड्रग्स विषय पर चर्चा भी हुई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सीएचसी ओढ़ां के चिकित्सक डॉ. जसकृत सिंह ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जागरूक रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र ओढ़ां, प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला, सतनाम सिंह और रमेश कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इनेलो सुप्रीमो अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखना कभी नहीं भूलते

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी बेशक सत्ता में रहे या विपक्ष में लेकिन यह बात तो माननी ही पड़ेगी कि इनेलो सुप्रीमो अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखना कभी नहीं भूलते। जननायक चौ. देवीलाल की भांति कब, कहां आमजन के यहां कुशलक्षेम जानने केलिए पहुंच जाएं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला यह भी कोई नहीं जानता। बीते कल अपने चिरपरिचित अंदाज में चौ. ओमप्रकाश चौटाला सिरसा से दिल्ली की ओर जाते हुए अचानक डिंग मोड पर रुके और डिंग मोड पर स्थित डॉ. रामपाल गदली के क्लीनिक पर जा पहुंचे। इनेलो सुप्रीमो के अचानक गदली के क्लीनिक पर पहुंचने की खबर जैसे ही डिंग मोड और आस-पास के लोगों को लगी तो भारी भीड़ एकत्रित हो गई। डा. रामपाल गदली के क्लीनिक पर चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने जलपान ग्रहण किया और उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके आम लोगों को जल बचाने का संदेश दिया गया

सिरसा। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आज यूथ विरांगनाएं संस्था द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके आम लोगों को जल बचाने का संदेश दिया गया। स्थानीय शाह सतनाम जी मार्ग, कीर्ति नगर, जेजे कॉलोनी, मेला ग्राउंड व अन्य क्षेत्रों में यूथ विरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों, सुमन, रेणू, रचना, सोनी व दीप्ति की अगुवाई में महिलाओं ने नुक्कड़ सभाएं की। इस अवसर पर अपने संबोधन में यूथ विरांगना संस्था की सदस्य सुमन ने कहा कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विश्व में निरंतर भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है तथा पेयजल संकट सामने आ रहा है। अगर अभी भी जल का सदुपयोग नहीं किया गया तो भविष्य में काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नहाते समय नल व फव्वारे की बजाए बाल्टी का प्रयोग करें, टूथ पेस्ट करते समय बर्तन में पानी लें, कपड़े व वाहन इत्यादि धोते समय व्यर्थ पानी न बहाएं तथा नलों को खुला न छोड़ें। इस अवसर पर यूथ विरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों ने जल है तो कल है, जल बचाओ जीवन बचाओ इत्यादि नारे लगाकर भी लोगों को जागरूक किया।

वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई

हिसार 
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की वित्त समिति की बैठक चण्डीगढ़ में विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    डा रंगा ने बताया कि वित्त वर्ष 2011-12 के लिए विश्वविद्यालय की वित्त समिति ने 113.56 करोड़ रूपये का बजट पास किया है तथा 35 करोड़ रूपये अनुदान राशि के लिए हरियाणा सरकार से गुजारिश की है।  विश्वविद्यालय को अनुमानित आंतरिक प्राप्तियां 7.66 करोड़ रूपये होंगी।  बजट में कुल 39.20 करोड़ रूपये का घाटा दर्शाया गया है, जिसको विश्वविद्यालय अपने आर्थिक प्रबन्धन के माध्यम व सरकारी सहायता से पूरा करने का प्रयास करेगा। डा रंगा ने बताया कि पेंशन फंड को सुदृढ करने के लिए हर वर्ष दो करोड़ रुपये अतिरिक्त पेंशन  फंड में डाले जायेंगे ताकि भविष्य में कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने में असुविधा न हो ।
    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि विश्वविद्यालय जहां अपने आन्तरिक संसाधनों से प्लान बजट में 7.66 करोड़ रूपये की आय अर्जित करेगा, वहीं अपने स्ववित्त संसाधनों से 33 करोड़ रूपये अर्जित करेगा।
    प्रो जागलान ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्लान बजट का खर्च 79.92 करोड़ रूपये होगा, जिनमें मुख्यत: 36.57 करोड़ रूपये कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा।  विश्वविद्यालय ने छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत ऐरियर के भुगतान के लिए भी इस बजट में पर्याप्त प्रावधान किया है।  इसके अतिरिक्त 12.31 करोड़ रूपये 'अन्य मदों के खर्चों के लिए तथा 31.03 करोड़ रूपये विभिन्न निमार्ण कार्र्यों के लिए रखे गए हैं।
    वित्त समिति ने सरकार से यह अनुरोध भी किया है कि सरकार विश्वविद्यालय  को रेगूलर स्ववित्त कोर्सिज को स्टेट प्लान में शामिल करे ।