Tuesday, March 1, 2011

संस्कारों व भाषा का सम्मान करें युवा: जिप्पी

सिरसा, 1 मार्च: प्रख्यात फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक कलाकार जिप्पी ग्रेवाल ने युवाओं से अपील की कि वे अपने संस्कारों और मातृ भाषा के प्रति सजग रहें तथा हमेशा इनका सम्मान करें।  वे स्थानीय बरनाला रोड राम कालोनी स्थित राजू भाई बुटिक पर अपने शुभचिंतकों व प्रशंसकों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर बुटिक के संचालक राजू अनेजा, रोहित अनेजा, साहित मेहता, जोनी मेहता, मनजीत सचदेवा, दारा वैदवाला, दीपक गुप्ता, टोनी सहित अनेक लोगों ने जिप्पी ग्रेवाल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिप्पी ग्रेवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहनत व लग्र को जीवन में सर्वाधिक महत्व देकर अपना व देश का विकास करें। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसलिए निरंतर मेहनत करके ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जा सकता है।
फोटो: प्रशंसकों से मिलते जिप्पी ग्रेवाल।

No comments:

Post a Comment