25-01-2012
रामगढ़ और रिसालियाखेड़ा की टीमें फाइनल में भिडेंगी
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गांव रिसालियाखेड़ा और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। रिसालियाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाए । इन 107 रनों में राजाराम ने 3 छक्कों व 4 चौकों सहित 45 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज राकेश कुमार ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम 11.3 ओवरों में सभी विकेट गवांकर 81 रन ही जुटा सकी जिसमें संदीप ने 13 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज विजय ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार रिसालियाखेड़ा की टीम ने यह मैच 26 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दी मैच राजा राम सोनी को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गांव रामगढ़ और मुन्नावाली की टीमों के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर कुल 75 रन बनाए। इन 75 रनों में प्रीतम सिंह ने 2 छक्कों और 5 चौकों सहित 45 रनों का योगदान दिया। मुन्नावाली के गेंदबाज रमेश कुमार ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और सुभाष ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मुन्नावाली की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। इन 73 रनों में राजकुमार ने एक छक्के व एक चौके सहित 16 रनों और सोमनाथ ने 5 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज लखविंद्र सिंह ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 5 विकेट, राकेश ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट और प्रीतम सिंह ने 2 ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रामगढ़ की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दी मैच प्रीतम सिंह को दिया गया जिसने 45 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट भी लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामगढ़ और रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला जाएगा।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया
ओढ़ां-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी बूथों पर बूथ वाइज बीएलओ ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बांटे और जिनके वोट नहीं बने हैं उनके फार्म भरे गए।
क्षेत्र के सुपरवाइजर कानूनगो मनोहर लाल ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र बूथ नंबर 183 और 186 का औचक निरीक्षण किया और बीएलओ करण सिंह व जगबीर सिंह को निर्देश दिए कि बूथ पर आने वाले मतदाता की जो भी कोई समस्या है उसे ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निवारण करें। मनोहर लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र के गांव चोरमार, नुहियांवाली, घुकांवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, सालमखेड़ा, रामगढ़ और ओढ़ां में कुल 24 बूथ हैं और इन सभी केंद्रों पर स्थित बीएलओ संतोषजनक ढंग से कार्य कर रहे हैं।
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गांव रिसालियाखेड़ा और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। रिसालियाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाए । इन 107 रनों में राजाराम ने 3 छक्कों व 4 चौकों सहित 45 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज राकेश कुमार ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम 11.3 ओवरों में सभी विकेट गवांकर 81 रन ही जुटा सकी जिसमें संदीप ने 13 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज विजय ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार रिसालियाखेड़ा की टीम ने यह मैच 26 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दी मैच राजा राम सोनी को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गांव रामगढ़ और मुन्नावाली की टीमों के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर कुल 75 रन बनाए। इन 75 रनों में प्रीतम सिंह ने 2 छक्कों और 5 चौकों सहित 45 रनों का योगदान दिया। मुन्नावाली के गेंदबाज रमेश कुमार ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और सुभाष ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मुन्नावाली की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। इन 73 रनों में राजकुमार ने एक छक्के व एक चौके सहित 16 रनों और सोमनाथ ने 5 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज लखविंद्र सिंह ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 5 विकेट, राकेश ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट और प्रीतम सिंह ने 2 ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रामगढ़ की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दी मैच प्रीतम सिंह को दिया गया जिसने 45 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट भी लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामगढ़ और रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला जाएगा।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया
ओढ़ां-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी बूथों पर बूथ वाइज बीएलओ ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बांटे और जिनके वोट नहीं बने हैं उनके फार्म भरे गए।
क्षेत्र के सुपरवाइजर कानूनगो मनोहर लाल ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र बूथ नंबर 183 और 186 का औचक निरीक्षण किया और बीएलओ करण सिंह व जगबीर सिंह को निर्देश दिए कि बूथ पर आने वाले मतदाता की जो भी कोई समस्या है उसे ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निवारण करें। मनोहर लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र के गांव चोरमार, नुहियांवाली, घुकांवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, सालमखेड़ा, रामगढ़ और ओढ़ां में कुल 24 बूथ हैं और इन सभी केंद्रों पर स्थित बीएलओ संतोषजनक ढंग से कार्य कर रहे हैं।
24-01-2012
रामगढ ने रिसालियाखेड़ा को 27 रनों से हराया
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चौथे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
पहला मैच गांव रिसालियाखेड़ा और रामगढ़ की सीनियर टीम के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाए जिसमें कन्हैया राम ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 29 रनों और लखविंद्र ने 2 चौकों सहित 10 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज रोहताश ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट और बृजलाल ने 3 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रिसालियाखेड़ा की पूरी टीम 9 ओवरों में 68 रनों पर ही सिमट गई। इन 68 रनों में सुरेंद्र ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रनों और दीपक ने 2 चौकों सहित 11 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज प्रीतम ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट और राकेश ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रामगढ़ की टीम ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच कन्हैया राम को दिया गया जिसने 29 रन बनाए।
दूसरा मैच गांव दारेवाला और चकजालू की टीमों के मध्य खेला गया। दारेवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 3 विकेट खोकर 68 रन बनाए। इन 68 रनों में सूबे सिंह ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित नाटआऊट 29 रनों और राजाराम ने 2 छक्कों सहित 19 रनों का योगदान दिया। चकजालू के गेंदबाज भजन लाल ने एक ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट और अमरजीत ने 2 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चकजालू की टीम 6 ओवरों में 3 विकेट पर 61 रन ही बना सकी। इन 61 रनों में अमरजीत ने 4 चौकों सहित 25 रनों और सुरेंद्र ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 18 रनों का योगदान दिया। दारेवाला के गेंदबाज नरसिम्हा ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट और गौरव ने एक ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार दारेवाला की टीम ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सूबे सिंह को दिया गया जिसने नाटआऊट 29 रन बनाए।
तीसरा मैच गांव मुन्नावाली और शहीद उद्यम सिंह क्लब रामगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। शहीद उद्यम सिंह क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में कुल 40 रन बनाए। इन 40 रनों में सुरेश ने एक छक्के व एक चौके सहित 12 रनों और लीलू राम ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। मुन्नावाली के गेंदबाज रमेश ने 2 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट और वीरभान ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मुन्नावाली की टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 2.2 ओवरों अर्थात 14 गेंदों में 42 रन बनाते हुए यह मैच 10 विकेटों से जीत लिया। मुन्नावाली के आलराऊंडर रमेश ने 4 छक्कों सहित 29 रनों और सोमनाथ ने एक चौके सहित 6 रनों का योगदान दिया। मैन आफ दी मैच रमेश को दिया गया जिसने एक विकेट लेने के साथ साथ 29 रन भी बनाए।
निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया
ओढ़ां-पंचायतीराज हिसार मंडल के अधीक्षक अभियंता ईश्वर सिंह ने आज मंगलवार को ओढ़ां में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाकी बचे कार्य दरवाजे और रंग रोगन आदि को एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए। ईश्वर सिंह ने दैनिक भास्कर संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक खंड स्तर पर 25 लाख रुपए की लागत से और ग्राम स्तर पर 10 लाख रुपए की लागत से इस प्रकार के केंद्र बनाए जा रहे हैं। ताकि मनरेगा के कार्य निश्चित जगह पर बैठकर किए जा सकें और मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों को इधर उधर न भटकना पड़े। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि खंड ओढ़ां के 15 गांवों में भरत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण हेतु पैसा आ चुका है तथा मलिकपुरा, घुकांवाली, टप्पी, रोहिडांवाली व जगमालवाली आदि गांवों में सेवा केंद्र बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि मनरेगा के तहत करवाए गए कार्यों का विवरण सीमेंट से बनाए गए सूचनापट्ट पर स्कीम का नाम, कार्य का नाम, अनुमानित लागत, कार्यान्वित अभिकरण और कार्य शुरू व पूरा करने की तिथि आदि का ब्यौरा अंकित कर दिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह, पंचायत समिति के चेयरमैन जगदेव सिंह, पंचायतीराज उपमंडल अधिकारी चानन राम, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल, ओमप्रकाश, धर्म सिंह और राजाराम सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
23-01-2012
वध के लिए गौवंश ले जा रहे ट्रक की पहचान नहीं हो पाई
ओढ़ां-वध के लिए गौवश्ंा को ले जा रहा ट्रक जो गत दिवस पन्नीवाला लिंक रोड पर पलट गया था की आरसी न मिलने के कारण अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
गौरक्षा सेवा समिति पंजुआना के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि 21 जनवरी की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि गौतस्करों द्वारा एक ट्रक में गाएं भरी जाएंगी। यह सूचना मिलने के बाद वे अपने 4-5 साथियों सहित ट्रक की तलाश में निकल पड़े। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम उन्हें वो ट्रक गांव नौरंग के निकट दिखाई दिया। उन्होंने सोचा कि ये लोग गाएं लेकर कालांवाली की तरफ जाएंगे इसलिए वे कालांवाली तिराहे के निकट इंतजार करने लगे। इस बात की भनक गौतस्करों को लग गई और वे गांव नौरंग, हस्सू और असीर आदि गांवों से गाएं भरकर कालांवाली आने की बजाय पिपली, टप्पी, चोरमार और ओढ़ां होते हुए लिंक रोड पन्नीवाला मोटा की ओर निकल गए। इतने में उन्होंने पीछे से आते किसी वाहन की लाइट देखकर सोचा कि उनका पीछा किया जा रहा है तो आनन फानन में उन्होंने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और जल्दबाजी में ट्रक पलट गया। विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस प्रकार कई ट्रकों का पीछा किया है।
किसान आत्मा सिंह, बलदेव सिंह, गुरविंद्र सिंह, राज सिंह और जोगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि गौतस्कर अक्सर इस लिंक मार्ग से गाएं लेकर जाते रहते हैं और उनके पास हथियार भी होते हैं लेकिन वे कभी किसी की पकड़ में नहीं आए तथा पुलिस का भी इस मार्ग पर कम आना जाना है।
जांच अधिकारी सबइंस्पैक्टर प्रीतम सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रक की आरसी न मिलने के कारण अभी तक ट्रक की पहवान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर पता लगाया जाएगा कि ट्रक कहां का है और इसका मालिक कौन है।
रक्तदान करके मनाई शादी की वर्षगांठ
ओढ़ां-शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के अध्यक्ष व राज्य पुरस्कार विजेता अनिल कुमार परिहार ने अपनी शादी की 12 वीं वर्षगांठ शिव शक्ति ब्लाड बैंक में 24 वीं बार रक्तदान करके मनाई। उनकी पत्नी आरती परिहार ने भी 6 बार रक्तदान किया है। इस अवसर पर परिहार दंपत्ति ने प्रतिवर्ष रक्तदान करने का निर्णय लेते हुए कहा कि जो खुशी उन्हें रक्तदान करके मिलती है वो खुशी अन्य किसी कार्य में नहीं मिलती। इस अवसर पर ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. आरएम अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर तरोताजा महसूस करता है। इस अवसर पर परिहार दंपत्ति को भागीरथ पटवारी, नेहरू युवा केंद्र के सिरसा के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव, अनिल कुमार जैन, अतिरिक्त खंड कार्यालय अधिकारी सुनील कंबोज, मलकीत सिंह, संदीप, हनुमान, विरेंद्र सिंह, नुहियांवाली के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र नेहरा, राजेश सारस्वत, महावीर प्रसाद, लखविंद्र सिंह और तुलसा राम आदि ने बधाई दी।
मेले का आयोजन 25-26 जनवरी को
ओढ़ां-बाबा द्वारकापुरी ट्रस्ट व ग्राम पंचायत गदराना की तरफ से आगामी 25 व 26 जनवरी को बाबा रामदेव मंदिर में मेले का आयोजन किया किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह ने बताया कि 25 मई की रात को भजन गायक ज्योति प्रिंस पद्मपुर, जीवन तुंगवाली और ज्ञानी जगमालवालिया बाबा रामदेवजी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से आने वाली टीमें भाग लेंगी।
रामगढ़ ने जेपी क्लब रिसालियाखेड़ा को 5 विकेट से हराया
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में तीसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
पहला मैच गांव रामगढ़ और जेपी क्लब रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। जेपी क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 61 रन बनाए जिसमें नारंग ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 27 रनों और सुनील ने एक छक्के सहित 11 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज रामप्रताप ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट और गुरमीत ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने नौवें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत में राजेंद्र ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 20 रनों और मांगेराम ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। जेपी क्लब के गेंदबाज नारंग ने 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लेने के साथ साथ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन भी बनाए थे इसलिए उन्हें मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच गांव दारेवाला और रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। दारेवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 107 रन बनाए जिसमें सूबे सिंह ने 4 छक्कों व 2 चौकों सहित 59 रनों और राजाराम ने एक छक्के व एक चौके सहित 20 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज प्रवीण ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट और रिंकू ने 2 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रिसालियाखेड़ा की पूरी टीम 7.3 ओवरों में 34 रनों पर ही ढेर हो गई जिसमें रिंकू ने एक छक्के व एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। दारेवाला के गेंदबाज अमन ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट और रमेश ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच का खिताब सूबे सिंह को दिया गया जिसने 59 रन बनाए।
22-01-2012
गायों से भरा ट्रक पलटा
ओढ़ां-गौवध के लिए ले जाई जा रही गायों से भरा एक ट्रक ओढ़ां से पन्नीवाला लिंक रोड पर पलट जाने से अनेक गाएं घायल हो गई और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ओढ़ां पुलिस ने ओढ़ां निवासी सुखबीर सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
ओढ़ां थाने में कार्यरत सबइंस्पैटर प्रीतम सिंह ने बताया कि रात को ट्रक नंबर एचआर 58 4001 करीब 40-50 गाएं लेकर पन्नीवाला मोटा की तरफ जा रहा था कि सड़क के एक तरफ खाल होने के कारण तेज गति से जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें लदे गाय, बैल और बछड़े खेतों की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक चालक व गौ तस्कर मौके से भाग गए और वहां पर दो गाएं घायलावस्था में मिली। घायल गायों का वीएलडीए प्रेम कुमार को बुलाकर उपचार करवाया गया और क्रेन की सहायता से ट्रक को उठवाकर थाने में लाया गया।
चकजालू ने रामगढ़ को 10 विकेट से रौंदा
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
पहला मैच गांव रामगढ़ व चकजालू की टीमों के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 36 रन बनाकर आलआऊट हो गई जिसमें विनोद ने नाबाद 9 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में चकजालू की टीम ने 4.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें गोबिंद ने 4 चौकों सहित 25 रनों और शास्त्री ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। गोबिंद को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच गांव रत्ताखेडा व रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। रिसालियाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इन 84 रनों में अजय ने 2 चौकों सहित 16 रनों, कालूराम ने एक छक्के व एक चौके सहित 30 रनों तथा राजेंद्र ने 2 चौकों सहित 13 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज मोहन लाल ने 2 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट और धोलू ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेडा की टीम 8 वें ओवर में 58 रन बनाकर आलआऊट हो गई। रत्ताखेड़ा के कालूराम ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए जिसे मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।
गायों से भरा ट्रक पलटा
ओढ़ां-गौवध के लिए ले जाई जा रही गायों से भरा एक ट्रक ओढ़ां से पन्नीवाला लिंक रोड पर पलट जाने से अनेक गाएं घायल हो गई और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ओढ़ां पुलिस ने ओढ़ां निवासी सुखबीर सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
ओढ़ां थाने में कार्यरत सबइंस्पैटर प्रीतम सिंह ने बताया कि रात को ट्रक नंबर एचआर 58 4001 करीब 40-50 गाएं लेकर पन्नीवाला मोटा की तरफ जा रहा था कि सड़क के एक तरफ खाल होने के कारण तेज गति से जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें लदे गाय, बैल और बछड़े खेतों की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक चालक व गौ तस्कर मौके से भाग गए और वहां पर दो गाएं घायलावस्था में मिली। घायल गायों का वीएलडीए प्रेम कुमार को बुलाकर उपचार करवाया गया और क्रेन की सहायता से ट्रक को उठवाकर थाने में लाया गया।
चकजालू ने रामगढ़ को 10 विकेट से रौंदा
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
पहला मैच गांव रामगढ़ व चकजालू की टीमों के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 36 रन बनाकर आलआऊट हो गई जिसमें विनोद ने नाबाद 9 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में चकजालू की टीम ने 4.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें गोबिंद ने 4 चौकों सहित 25 रनों और शास्त्री ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। गोबिंद को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच गांव रत्ताखेडा व रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। रिसालियाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इन 84 रनों में अजय ने 2 चौकों सहित 16 रनों, कालूराम ने एक छक्के व एक चौके सहित 30 रनों तथा राजेंद्र ने 2 चौकों सहित 13 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज मोहन लाल ने 2 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट और धोलू ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेडा की टीम 8 वें ओवर में 58 रन बनाकर आलआऊट हो गई। रत्ताखेड़ा के कालूराम ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए जिसे मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।