Wednesday, March 2, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-02.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा सरकार की नई परिवहन नीति के तहत अगले महीने दो हजार सात सौ नई
निजी बसें परिवहन के बेड़े में षामिल की जाएगी।
ऽ  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राज्य के 13 षहरों में लगभग 293 करोड़
रूपए की बिजली वितरण की नवीकरण परियोजना षुरू की जाएगी।
ऽ  महाषिवरात्रि आज हरियाणा पंजाब में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है।
ऽ  चंड़ीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब के विभिन्न विभागों से हल्की बारिष के समाचार
मिले है।

राज्य सरकार की नई परिवहन नीति के तहत अगले महीने दो हजार सात सौ नई निजी बसें
षामिल की जाएगी। परिवहन एवं पर्यटन मंत्री ओम प्रकाष जैन ने बताया कि नई परिवहन नीति
का उद्देष्य प्रदेष के प्रत्येक हिस्से में लोगों को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है और
इसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निजी रूट परमिट जारी
किए जा रहे है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने अपने परिवहन बेड़े में सात सौ नई बसें
षामिल कर ली हैं। उन्होने यह भी बताया कि राज्य में पर्यटन स्थलों के पुनरूद्धार और नए
पर्यटन स्थलों के विकास पर दो सौ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है।
------------------------------------

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राज्य के 13 षहरों में बिजली वितरण प्रणाली के
नवीकरण के लिए लगभग 293 करोड़ रूपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मंजूरी के लिए उर्जा
वित्त निगम को सौंप दी है। निगम के प्रबंध निदेषक मोहम्द षाईन ने बताया कि यह
परियोजना तीस हजार से अधिक आबादी वाले षहरों में लागू की जाएगी। इस परियोजना के
पहले चरण में हिसार, डबवाली, नारनौल, भिवानी, हांसी, होडल, पलवल, बरवाला, रेवाड़ी,
एलानाबाद, सिरसा, टोहाना और फतेहाबाद में बिजली वितरण प्रणाली के नवीकरण का कार्य
किया जाएगा। श्री षाईन ने यह भी बताया कि विष्व बैंक की एक योजना के तहत फरीदाबाद,
गुड़गांव और दादरी में 165 करोड़ रूपये से बिजली वितरण प्रणाली में सुधार का कार्य किया
जा रहा है।
------------------------------------

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रदेष की प्रतिभाषाली महिलाओं को इंदिरा
गांधी महिला षक्ति सम्मान, कल्पना चावला षौर्य सम्मान तथा बहन षन्नों देवी पंचायती राज
सम्मान से नवाजा जायेगा।
षिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस
अवसर पर पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में नगद राषि प्रदान करके
इन प्रतिभाषाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। उन्होने बताया कि इंदिरा गांधी महिला षक्ति
सम्मान के तहत एक लाख रूपए की नगद राषि, कल्पना चावला षौर्य सम्मान के तहत 51 हजार
रूपए की राषि तथा बहन षन्नों देवी पंचायती राज सम्मान के तहत  51 हजार रूपए की राषि
प्रदान की जाएगी।
श्रीमती गीता भुक्कल नेे कहा कि प्रदेष की महिलाओं को स्वावंलबी तथा सषक्त बनाने में
मौजूदा सरकार पूरे प्रयास  कर रही है और विकास प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को देखते हुए
महिलाओं के सषक्तिकरण पर विषेष ध्यान दे रही हैं।
------------------------------------
 
रेल मंत्रालय द्वारा गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन पर आधारित संस्कृति एक्सप्रेस के नाम
से एक विषेष ट्रेन चलाई गई है जोकि 4 मार्च को सुबह 5 बजे अंबाला छावनी रेलवे स्टेषन पर
पहुंचेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ट्रेन 6 मार्च को रात्रि 11 बजे रेलवे स्टेषन से रवाना होगी।
इस ट्रेन में लगी प्रदर्षनी को आम लोग बिना किसी षुल्क के 4 मार्च से 6 मार्च तक प्रातः 10
से रात्रि 8 बजे तक देख सकते है।
------------------------------------
महाषिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूजा
अर्चना के लिए षिव मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी हुई है। आज श्रद्धालु उपवास रखकर
भगवान षिव की उपासना कर रहे हैं वाराणसी, चित्रकुट, अयोध्या, मथुरा और नैमीषारण्य  सहित अनेक षहरों में षिव मंदिरों में
अभिषेक चल रहा है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाषिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने और भगवान षिव की
पूजा अर्चना करने के लिए इलाहाबाद और वाराणसी जैसे पवित्र  तीर्थ स्थलों पर पहुंचे हुए है।
कष्मीरी पंडित इस त्योहार को विषेष उत्साह से मनाते है। कष्मीरी पंडितों के घरों में षिवरात्रि
के अनुष्ठान करीब तीन हफते तक चलेंगें।
------------------------------------

चंड़ीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब के विभिन्न विभागों से हल्की बारिष के समाचार मिले है।
मिली सूचना के मुताबिक अंबाला, करनाल, पंचकुला और पानीपत तथा पंजाब में पटियाला,
मोहानी, लुधियाना , बठिंडा और सगरूर में अब से कुछ देर पहले से हल्की बारिष हो रही है।
कृषि वैज्ञानिकों ने इस बारिष को रबी की फसल के लिए लभादायक बताया है।
------------------------------------

कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने किसानों को फसलों की पैदावार
बढ़ाने व भूमि की उर्वरा षक्ति कायम रखने के लिए समन्वित पोषक प्रबंधन की सलाह दी है।
डॉ धनखड़ ने एक बैठक में कृषि वैज्ञानिकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों से भूमि का
स्वास्थ्य सुधारने की ओर विषेष ध्यान देने की अपील की। उन्होने  कहा कि आने वाले समय में
पानी की कमी को देखते हुए किसानों को खेती बाड़ी में पानी की बचत के लिए ड्रिप या
स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाना होगा।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment