ओढ़ां
खंड के गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत एवं समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित बाबा इंद्र सिंह यादगारी चौथे कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ संत बाबा कर्म सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स. जगदेव सिंह मटदादू उपस्थित हुए। क्लब सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दराज से भी टीमें पहुंच रही हैं जिनमें विभिन्न वर्गों जैसे 70 किलोग्राम, 58 किलोग्राम एवं 52 किलोग्राम भार वर्ग की टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ओपन कबड्डी में विजेता व उपविजेता टीम के लिए ट्राफी के साथ 31 हजार एवं 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार रखा गया है तथा अन्य वर्गो में विजेता व उपविजेता टीमों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी व दर्शक उपस्थित हुए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गांव चोरमार की ए और बी टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ए टीम विजेता रही। आज के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे।
भार वर्ग विजेता उपविजेता
52 किलोग्राम रायपुर माखा मटदादू
52 किलोग्राम घुकांवाली रघुआना
52 किलोग्राम किंगरे ओढ़ां
52 किलोग्राम चकेरियां सुखचैन
52 किलोग्राम चोरमार साधुवाला
52 किलोग्राम डेरा रायपुरा लहंगेवाला
52 किलोग्राम सिंघे कलां सरदूलेवाला
52 किलोग्राम फग्गू मतड़
52 किलोग्राम डेरा गौसपुरी रोड़ी स्कूल
52 किलोग्राम अलीकां सिखवाला
छायाचित्र: रिबन काटकर उद्घाटन करते बाबा कर्म सिंह एवं मैच दृश्य।
खंड के गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत एवं समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित बाबा इंद्र सिंह यादगारी चौथे कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ संत बाबा कर्म सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स. जगदेव सिंह मटदादू उपस्थित हुए। क्लब सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दराज से भी टीमें पहुंच रही हैं जिनमें विभिन्न वर्गों जैसे 70 किलोग्राम, 58 किलोग्राम एवं 52 किलोग्राम भार वर्ग की टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ओपन कबड्डी में विजेता व उपविजेता टीम के लिए ट्राफी के साथ 31 हजार एवं 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार रखा गया है तथा अन्य वर्गो में विजेता व उपविजेता टीमों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी व दर्शक उपस्थित हुए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गांव चोरमार की ए और बी टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ए टीम विजेता रही। आज के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे।
भार वर्ग विजेता उपविजेता
52 किलोग्राम रायपुर माखा मटदादू
52 किलोग्राम घुकांवाली रघुआना
52 किलोग्राम किंगरे ओढ़ां
52 किलोग्राम चकेरियां सुखचैन
52 किलोग्राम चोरमार साधुवाला
52 किलोग्राम डेरा रायपुरा लहंगेवाला
52 किलोग्राम सिंघे कलां सरदूलेवाला
52 किलोग्राम फग्गू मतड़
52 किलोग्राम डेरा गौसपुरी रोड़ी स्कूल
52 किलोग्राम अलीकां सिखवाला
छायाचित्र: रिबन काटकर उद्घाटन करते बाबा कर्म सिंह एवं मैच दृश्य।
No comments:
Post a Comment