ओढ़ां
गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब व ग्राम पंचायत के सहयोग से जारी बाबा इंद्र सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया। हैड ग्रंथी गुरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संत बाबा कर्म सिंह और एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद चावला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जगतार सिंह रघुआना आदि ने ओपन कबड्डी की विजेता टीम को 31 हजार व उपविेजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्करी प्रात किया। इस प्रकार 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम टीम को 21 हजार रुपए और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपए, 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 9 हजार रुपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7 हजार रुपए तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 6 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार बालीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 सौ रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरप्रीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह, मास्टर अजायब सिंह व शमशेर सिंह और पूर्व सरपंच दर्शन सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन 70 किलोग्राम भार वर्ग में अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले वहीं अन्य अनेक ग्रामीण खेल भी हुए।
आज हुए खेल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
कबड्डी 70 किलोग्राम भार वर्ग
बोदीवाला-19 माही नंगल-3
मल्लन-20 पिथो-15
सेरों-18 झनीर-14
कोनी-22 देसू मलकाना-17
बरगाड़ी-18 चोरमार ए-15
बाजाखाना-19 झनीर-16
माही नंगल-17 चोरमार बी-12
फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
ओपन कबड्डी
विजेता उपविजेता
कौरसिंह वाला-16 घंदाबन्ना 13
कबड्डी में 70 किलोग्राम
विजेता उपविजेता
झनीर 15 सेरों 11गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब व ग्राम पंचायत के सहयोग से जारी बाबा इंद्र सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया। हैड ग्रंथी गुरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संत बाबा कर्म सिंह और एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद चावला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जगतार सिंह रघुआना आदि ने ओपन कबड्डी की विजेता टीम को 31 हजार व उपविेजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्करी प्रात किया। इस प्रकार 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम टीम को 21 हजार रुपए और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपए, 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 9 हजार रुपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7 हजार रुपए तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 6 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार बालीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 सौ रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरप्रीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह, मास्टर अजायब सिंह व शमशेर सिंह और पूर्व सरपंच दर्शन सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन 70 किलोग्राम भार वर्ग में अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले वहीं अन्य अनेक ग्रामीण खेल भी हुए।
आज हुए खेल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
कबड्डी 70 किलोग्राम भार वर्ग
बोदीवाला-19 माही नंगल-3
मल्लन-20 पिथो-15
सेरों-18 झनीर-14
कोनी-22 देसू मलकाना-17
बरगाड़ी-18 चोरमार ए-15
बाजाखाना-19 झनीर-16
माही नंगल-17 चोरमार बी-12
फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
ओपन कबड्डी
विजेता उपविजेता
कौरसिंह वाला-16 घंदाबन्ना 13
कबड्डी में 70 किलोग्राम
विजेता उपविजेता
कबड्डी में 58 किलोग्राम भार वर्ग
विजेता उपविजेता
झनीर-18 बदरां-13
कबड्डी में 52 किलोग्राम
डेरा रायपुर-19 रायपुरा माखा-13
बालीबॉल
पनिहारी-15 गदराना-4
छायाचित्र: कबड्डी मैचों के दो दृश्य।
विजेता उपविजेता
झनीर-18 बदरां-13
कबड्डी में 52 किलोग्राम
डेरा रायपुर-19 रायपुरा माखा-13
बालीबॉल
पनिहारी-15 गदराना-4
छायाचित्र: कबड्डी मैचों के दो दृश्य।
No comments:
Post a Comment