Saturday, September 10, 2011

समाचार News 10.09.2011

किसी भी तरह का बुखार होने पर अपने नजदीक सरकारी अस्पताल में जाकर खून की जांच करवाए
सिरसा
,10 सितंबर। जिला के सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा ने आमजन के अपील की है कि वे किसी भी तरह का बुखार होने पर अपने नजदीक सरकारी अस्पताल में जाकर खून की जांच करवाएं और इलाज करवाएं। डा. शर्मा पक्कां शहीदां गांव में लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ग्रामवासियों को गांव में मच्छर न पनपने देने के बारे में भी बताया। उन्होंने पक्कां शहीदां गांव में डॉक्टरों की स्थाई टीम गठित कर  तैनात कर दी है जो गांव में बुखार से पीडि़त व्यक्तियों का इलाज कर रही है और उनके रक्त के नमूने ले रही है। गांव में लगभग 700 लोगों के रक्त के नमूने देख मलेरिया बुखार की जांच की गई है जिनमें मात्र 2 मलेरिया के मामले सामने आए। इसी प्रकार से गांव में डेंगू बुखार की आशंका को मद्देनजर रखते हुए 15 व्यक्तियों के रक्त के नमूने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सेंटीनल सर्वेलेंस अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वास्त किया कि डेंगू और मलेरिया का गांव में कोई प्रकोप नहीं है जिस भी व्यक्ति को बुखार है वह आम वायरल बुखार है। इस दौरे मेंंं सिविल सर्जन के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डा. शील कौशिक तथा बड़ागुढ़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. रामफल भी थे।
    डा. शील कौशिक ने ग्रामवासियों को मच्छरों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में मच्छर मारने के लिए दो बार फोगिंग करवाई जा चुकी है और डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर लारवा की जांच भी कर रही है। इसके साथ-साथ गांव में जहां कहीं घरों में या सार्वजनिक जगहों पर पानी खड़ा है वहां तेल डाला जा रहा है या पानी की सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया जिसमें एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और एक हैल्पर को शामिल किया गया है। यह टीम मलेरिया पॉजिटीव केस पाए जाने पर तुरंत रोगी के पास पहुंचती है और रोगी का अपनी देखरेख में मैडिकल ट्रीटमेंट भी करती है। टीम से संपर्क करने के लिए कोई भी व्यक्ति सिविल सर्जन कार्यालय के दूरभाष नं. 01666-240155 पर बात कर सकता है।
    उन्होंने बताया कि जिला में जनवरी माह से अब तक 68 हजार व्यक्तियों के रक्त के नमूने लेकर स्लाइड बनाईं गई है और मलेरिया की जांच की गई है। मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सचेत है और विभाग द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नजर गढ़ाए रखें जहां कहीं भी मलेरिया के मामले सामने आते हैं तुरंत पीडि़त व्यक्ति के पास पहुंचे और उन्हें पूरा उपचार दें।

हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेडों में 340 सीटों पर अध्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
सिरसा
, 10 सितंबर।  हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेडों में 340 सीटों पर अध्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए आज यहां विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) सिरसा में सिलाई एवं कटाई तथा कढ़ाई एवं बुनाई ट्रेडों में 20-20 सीटों में दाखिल दिया जाएगा। इसी प्रकार से हरियाणा के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपरोक्त दोनों ट्रेडों के अलावा ड्रेस मेकिंग, हेयर एवं स्किन केयर में भी अध्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला)अंबाला सिटी में सिलाई-कटाई, कढ़ाई-बुनाई के अलावा ड्रेस मेकिंग तथा हेयर एवं स्किन केयर ट्रेड में 20-20 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इसी तरह से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला फरीदाबाद में भी हेयर एवं स्किन केयर ट्रेड में अध्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की 20 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई महिला भिवानी, राजकीय आईटीआई महिला जींद, नारनौल, रोहतक में सिलाई-कटाई, कढ़ाई-बुनाई की ट्रेडों में 20-20 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के 2 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों जींद और यमुनानगर में भी सिलाई-कटाई ट्रेड में 20-20 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 26 सितंबर है यानी 26 सितंबर से पहले दाखिले के इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र के साथ संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों के पास भेज सकते हैं। प्रवेश का प्रपत्र भी 30 रुपए की अदायगी कर संबंधित संस्थान के प्राचार्य से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश हरियाणा सरकार के नवीनतम निर्देशों के अनुसार निम्र आरक्षण नीति के पूर्णतया मैरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीक संस्थान के प्रिंसीपल से संपर्क किया जा सकता है।

हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र  स्थापित किए जाएंग
सिरसा
,10 सितंबर।  हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (ड्डद्यह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्ब1द्ग ष्ठद्गह्यश्चह्वह्लद्गह्य ह्म्द्गह्यशद्यह्वह्लद्बशठ्ठ ष्टद्गठ्ठह्लद्गह्म्) स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1 करोड़  रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी आज यहां हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री दीपक गुप्ता ने दी। वे आज चंडीगढ़ से स्थानीय कचहरी परिसर में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के निर्माण के लिए जगह का चयन करने के लिए आए थे। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल, उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार के साथ कोर्ट परिसर में ही जगह का मुआयना किया।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में एक हजार वर्ग गज भूमि पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र बनाया जाएगा। अन्य जिला न्यायालयों में भी इसी तर्ज पर केंद्र भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। इन भवनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित जन उपयोगी सेवाएं मुहैया होंगी। इस केंद्र में स्थाई समझौता सदन, मीडियशन सेंटर, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्यालय भी स्थापित होगा। इस प्रकार से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं आमजन को एक छत के नीचे ही मिलेगी।
    उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूरे देश में इस प्रकार के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र स्थापित किए जाने हैं। 13वें वित्तायोग में इन केंद्रों की निर्माण राशि के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इन केंद्रों में लोक अदालतों, स्थाई समझौता सदन, मीडिएशन सेंटर के साथ-साथ सांयकालीन अदालतें भी स्थापित होंगी। इन सभी केंद्रों में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ इन सेवाओं को दर्शाते हुए डिस्पले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
    श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले निर्धन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि पहले केवल 75 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चों, मानसिक रोगी, अपंग व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकारों, देह व्यापार से पीडि़त एवं बेगार से पीडि़त, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों, प्राकृतिक आपदा बाढ़ या भूकंप से पीडि़त, जन याचिका मामलों में, दंगा पीडि़त या उनके आश्रितों, वरिष्ठ नागरिकों, हिजड़ा समुदाय तथा पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क विधिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। 
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि  जिला में अब तक 360 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें 85 हजार 688 मामले रखे गए उनमें से 46 हजार से भी अधिक मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

जगराज इन्सां की स्मृति में रक्तदान र्केप 13 को
सरसा
। सचखंडवासी प्रेमी जगराज इन्सां की स्मृति मेें 13 सितंबर को गांव सादेवाला में रक्तदान र्केप का आयोजन किया जाएगां, जिसमें उनके परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोगों द्वारा रक्तदान करके उन्हें श्रद्धाजंली दी जाएगीं। यह जानकरी देते हुए जगराज इन्सां के सपुत्र नाजर सिंह इन्सां ने बताया कि बीती 5 सितंबर को जबराज इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके मालिक के चरणों में जा विराजे थे और उनके नामित 13 सिंतबर को प्रात: 8 बजें रक्तदान र्केप का आयोजन किया जाएगां तथा इसके पश्चात इसी दिन 11 से 1बजें तक ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजली दी जाएगीं। उन्होंने बताया कि रक्तसग्रंहण करने के लिए शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम पहुंचेगीं। ेेेेे

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की विशाल रामलीला के मंच पर शनिवार को क्लब के प्रधान राज कुमार पाहुजा व अन्य सदस्यों द्वारा झंडेे की विधिविधान से स्थापना की गई
मंडी डबवाली
.- श्री राम नाटक रेलवे क्लब की विशाल रामलीला के मंच पर शनिवार को क्लब के प्रधान राज कुमार पाहुजा व अन्य सदस्यों द्वारा झंडेे की विधिविधान से स्थापना की गई। झंडा पूजन का कार्य पुरोहित अमर शास्त्री द्वारा करवाया गया। इस मौके पर नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह राणा ने झंडा स्थल की विशेष पूजा की और झंडा स्थापना की सभी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर क्लब के सरप्रस्त सुभाष सेठी, परमजीत बराड़, सतपाल जग्गा, राम लाल बागड़ी, शशिकांत शर्मा, महेंद्र सिंह सैनी, राजा राम भारद्वाज, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह जितला, सुखदेव अंजाना, मुनीश कुमार शर्मा, यशपाल गर्ग, पंकज सेठी, पार्षद सुखविंद्र सरां, हरकीत सिंह, ऋषि बहल, गोवर्धन गोयल, संजीव गर्ग, राजीव मिढ़ा, जगदीश सोनी, पुरूशोत्तम ग्रोवर, प्रवीन सेठी, मोहन लाल मोहनी, पवन जिंदल, अमरजीत बिल्लु, सतपाल, काली अटवाल, संदीप, राजेंद्र कुमार, मदन लाल शर्मा, महेश कुमार, बिट्टू पुहाल, राजू शर्मा, सुरेश कुमार बावल, मोहन शर्मा, अजय कुमार, पिंटू, राजू, हेमंग पाहुजा व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच से आगामी 24 सितंबर को विशाल रामलीला प्रारंभ होगी।

जिला स्तरीय स्कूल सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
, 10 सितंबर।     आज रानियां रोड पर स्थित स्थानीय विवेकानंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय स्कूल सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलाभर से सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों व उनके अभिभावक, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक तथा प्राध्यापकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम व प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता यादव ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। 
        इस अवसर पर उपजिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से अभ्यास करके मैदान में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ी को कभी मायूस नहीं होना चाहिए। हार जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाली टीम व खिलाड़ी को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तैयारी के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। 
        इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता यादव ने बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों से आपस में प्यार प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है वहीं अनुशासन भी सीखने को मिलता है जो समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहायक सिद्ध होता है।  उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्कूल सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता में समूह गान लड़कियों के वर्ग में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यादव बाल विद्या मंदिर ने दूसरा जबकि राजकीय उच्च विद्यालय केलनियां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से भजन प्रतियोगिता में सेंट बुद्धा सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्रथम, विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने द्वितीय तथा यादव बाल विद्या मंदिर स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम, यादव बाल विद्या मंदिर स्कूल द्वितीय तथा महावीर दल स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। लोक गीत प्रतियोगिता में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्रथम, सेंट बुद्धा सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस, एकाकी, मोनो एक्टिंग व फेंसी डे्रस, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में  में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सैंट बुद्धा सीनियर सैकेंडरी स्कूल  ने प्रथम स्थान तथा विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
        विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल के चेयरमैन श्री राम सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता में जिन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया हैं निश्चित रूप से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उनकी छुपी हुई प्रतिभा भी उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की अध्यक्षा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर है।
        उन्होंने कहा कि लड़के वर्ग में लोक गीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने दूसरा तथा यादव बाल विद्या मंदिर स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। फेंसी डे्रस प्रतियोगिता में विवेकानंद स्कूल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां ने दूसरा स्थान पाया। भजन प्रतियोगिता में रानियां ने प्रथम, विवेकानंद ने दूसरा तथा राजकीय उच्च विद्यालय केलनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में विवेकानंद प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर सिरसा ने दूसरा स्थान जबकि यादव बाल विद्या मंदिर ने तीसरा स्थान पाया। समूह नृत्य, समूह गान, एकांकी, एकल नृत्य आदि में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी सिरसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मोनो एक्टिंग में राजकीय उच्च विद्यालय केलनिया ने पहला स्थान पाया।
        जिला स्तरीय स्कूल सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल (जजिज)की भूमिका सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, म्यूजिक की प्राध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी तथा राजकुमार वर्मा ने निभाई। इन द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, प्राध्यापकों व अध्यापकों एवं उपस्थित अभिभावकों  व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
        इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के दया कुमार, सुनीता रानी, शंकर शर्मा, सतबीर सिंह, प्रेम कम्बोज, डा. एस गौतम, संजय, सिकंदर व प्रे्रमबाबू आदि उपस्थित थे।
       
जनता को घर द्वार पर ही न्याय देने के लिए जिला के गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया
सिरसा,
10 सितंबर।     जनता को घर द्वार पर ही न्याय देने के लिए जिला के गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार की अध्यक्षता में लंबित पड़े विभिन्न प्रकार के मामलों को मौके पर निपटाया गया। इस मौके पर न्यायाधीश डा. कपिल राठी भी उपस्थित थे। आज आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में 59 मामले रखे गए थे जिनका दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर ही सभी मामले निपटाए गए।
        अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार ने बताया कि लोक अदालतों में सिविल से संबंधित 2 व मोटेशन से संबंधित 57 मामले रखे गए जिनका दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर निपटारा किया गया।
        श्री परमार ने बताया कि जिला में अब तक 361 लोक अदालतों का आयोजन किया गया है  जिनमें विभिन्न प्रकार के 84 हजार 500 के लगभग केस रखे गए। इनमें से 46 हजार 400 से अधिक का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन व दुर्घटना से संबंधित 1575 केसों का निपटारा किया गया जिसमें मोटर वाहन एक्ट के तहत दोनों पक्षों की सहमति से 13 करोड़, 31 लाख रुपए से भी अधिक की राशि मुआवजे के रूप में वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 361 लोक अदालतों में से 43 ग्रामीण लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इन आयोजित ग्रामीण लोक अदालतों में विभिन्न प्रकार के 9 हजार 377 केस रखे गए।  जिनमें 6 हजार 340 के लगभग का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और सलाह भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि कानूनी विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को मनरेगा व अन्य कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी साक्षरता वैन भी चलाई गई है जो डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जनता को अपने अधिकारों और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है।  प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों बारे जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिला में 530 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें 2000 से भी ज्यादा व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई और उन्हें जागरूक किया गया।
    उन्होंने बताया कि गरीब परिवार जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम है व अपंग या विकलांग है उन व्यक्तियों के वकीलों व अन्य प्रकार के खर्चों को भी कोर्ट द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति का किसी सामान्य जाति के साथ संबंध रखने वाले व्यक्ति से मामला चल रहा है तो जिला कल्याण विभाग द्वारा उसे 500 रुपए की राशि भी सहायता के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों से धन और समय की बचत होती ही है इससे आमजन को तुरन्त न्याय भी मिल जाता है इसलिए जिन लोगों के लम्बे समय से मामले विभिन्न कोर्टो में लम्बित पड़े हैं, वे आयोजित लोक अदालतों के माध्यम से मामलों का निपटारा करवाएं।
    इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह, दीपक कुमार, राममूर्ति बेनीवाल, लालराम, एडवोकेट संदीप कम्बोज, श्रीमती मोनिका गुप्ता, एएस कालड़ा, श्रीमती बलवीर कौर गांधी, विक्रम सिंह यादव, मनोज दहिया, सुरेंद्रपाल आदि उपस्थित थे।

बहुजन समाज पार्टी नेता ने दिया संत तिलोकेवाला को समर्थन
कालांवाली
। बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव गुरजंट सिंह कुरगांवाली ने अपने साथियों सहित आज संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर उनके समर्थक शगनजीत सिंह कुरुगांवाली, सुखदेव सिंह, बुटा सिंह, गुरनाम सिंह, जस्सा सिंह, हरचरण सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर गुरजंट सिंह ने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला एक धार्मिक शख्यिसत हैं। उन्होंने सदैव ही धर्म की रक्षा व प्रचार के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संत तिलोकेवाला की जीत क्षेत्र की सिख संगत की जीत होगी। उन्होंने सिख संगत से अपील की कि संत तिलोकेवाला को तन-मन-धन से समर्थन दिया जाए ताकि वे इस चुनाव में भारी बहुमत से विजयी हो सके। इस मौके पर संत तिलोकेवाला के साथ गुरतेज सिंह खालसा बठिंडा, संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुंदन सिंह व मेजर सिंह देसूखुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुढ़ा, सुखमन्दर सिंह धर्मपुरा, सुखविंद्र सिंह सिंहपुरा, मनोह सिंह, मलकीत सिंह देसूमलकाना, जगतार सिंह तारी, मनजीत सिंह खालसा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह गिल, जिला कार्यकारिणी सदस्य मास्टर सुखदर्शन सिंह, मेजर सिंह खतरावां सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर संत तिलोकेवाला ने संत गुरजंट सिंह कुरुगांवाली व उसके साथियों का आभार प्रकट किया।

सिख संगत को वोट की अपील की
कालांवाली
, 10 सितम्बर। सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रहे संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने आज कालांवाली विधान सभा और सिरसा क्षेत्र के गांव झोरडऩाली, चामल, खैरेकां, भावदीन, ढ़ाणी माजरा, ढ़ाणी खूह वाली, डि़ंग रोड और जमाल आदि गांवों का दौरा किया और सिख संगत को वोट की अपील की। इस मौके पर उनके साथ संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुंदन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुढ़ा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह,  प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह तारी, कुलदीप सिंह गुदराणा, गुरदीप सिंह बठिंड़ा,मलकीत सिंह खोसा, चरणपाल सिंह सूबाखेड़ा, जगसीर सिंह गिल नगर पार्षद कालांवाली, मालक सिंह भावदीन, बाबा बचित्तर सिंह देसू मलकाना, स्वर्ण सिंह विर्क, मेजर सिंह खतरावां, सुरजीत सिंह भावदीन, सुखदेव सिंह कंगणपुर, मलकीत सिंह खालसा, जरनैल सिंह खालसा तिलोकेवाला, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह तिलोकेवाला, सुरजीत सिंह पतली डाबर आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
    इस अवसर पर प्रो. गुरचरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला प्रदेश की सिख संगत के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि इस बार हो रहे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव इस मुद्दे में अहम भूमिका अदा करेगा। इस का कारण यह है कि जितनी ज़्यादा सीटों पर हरियाणा कमेटी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे उतना ही ज़्यादा दबाव सूबा सरकार पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी ने संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को समर्थन दिया है जिससे हम शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवारों को हरा सकें। इस मौके पर संत प्रीतम सिंह मलड़ी ने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला पूरी तरह के साथ सिख धर्म को समर्पित हैं इस लिए वह शिरोमणि कमेटी के सदस्य बन कर और भी ज़्यादा काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संत तिलोकेवाला की जीत निश्चित है और वह अपने विरोधी उम्मीदवारों की ज़मानतें ज़ब्त करवाएंगे। गांव भावदीन में राजिंद्र कौर जिला प्रधान महिला विंग बसपा व अमरीक सिंह मौजाखेड़ा पुर्व जिलाध्यक्ष ने संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को अपने सर्मथकों सहित समर्थन देने की घोषणा की।

पुलिस समाचार
सरसा
। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने हनुमानगढ रोड ऐलनाबाद से चोरी हुएमोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शमशेर ङ्क्षसह पुत्र दयाल सिंह निवासी वार्ड 6 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक मक्खन ङ्क्षसह पुत्र शिंगारा ङ्क्षसह निवासी ममेरांकला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना शहर सिरसा पुलिस की हुडा पुलिस चौकी ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों हरीश पुत्र सुभाषचंद्र निवासी फैं्रडस कालोनी सिरसा व राबिन पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी संतनगर को कल सिरसा अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानेदही पर चोरीशुदा बजाज प्लसर मोटरसाइकिल शहर सिरसा से बरामद कर लिया है। हुडा पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बीती 4 सितम्बर को शहर सिरसा क्षेत्र से एक और मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम स्वीकार किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया जा सके। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों व उनके साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
जिला की सदर डबवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव आसाखेड़ा स्थित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में घुसकर कर्मियों से हाथापाई करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले में घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना की चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में आत्माराम पुत्र कुशाल, मिलखी पुत्र मोहन, बिट्टू पुत्र रामचंद्र, मनोहर पुत्र मुंशी तथा विजय पुत्र ज्ञानचंद निवासी रामपुरा माजरा के रूप में हुई है। पांचों आरोपियों को डबवाली अदालत में कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में आसाखेडा बिजलीघर के जीएसओ शक्तिमोहन की शिकायत पर छह लोगंो सहित कुल 15-20 अन्यों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया था।

अधिकारीयों को बरसाती पानी के निकासी के शीघ्र पुख्ता प्रबन्घ करने के निर्देश दिये
मण्डी डबवाली
१० सितम्बर -उपमण्डल के गांव चैटाला, सुखेराखेड़ा व अबुबशहर में भारी बरसात के कारण हुऐ नुकसान का जायजा लेने के लिये मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने उप मण्डल अधिकारी (ना.) डा.मुनीष नागपाल, सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियन्ता विजय कुमार जग्गा,तहसीलदार राजेन्द्र कुमार वं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सतिन्द्र सिवाच के साथ दौरा किया तथा अधिकारीयों को बरसाती पानी के निकासी के शीघ्र पुख्ता प्रबन्घ करने के निर्देश दिये। गांव चैटाला में बरसाती पानी के निकासी के लिऐ चल रहे तीनो पम्पो का निरिक्षण किया तथा बिजली अधिकारीयो को निर्देश दिया कि गांव मे 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति की जाये ताकि बरसाती पानी की निकासी युद्व स्तर पर की जा सके। डा.सिंह ने अधिकारीयो से विचार विर्मश करते हुए भविष्य के लिए बरसाती पानी की निकासी के लिऐ पुख्ता योजना बनाने के निर्देश दिये। डा.सिंह ने अधिकारीयो से कहा कि डीजल पम्प व बिजली की मोटरे लगाकर सरकारी खर्च पर पानी की शीघ्र निकासी की जाये। गांव अबुबशहर व सुखेराखेड़ा मे भी डा.सिंह ने मौके का निरिक्षण करके अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर डा.सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि से हुऐ इस नुकसान का आंकलन करवाया जायेगा तथा जिन गरीबों के मकान बरसात से गिरे है उन्हे मुआवजा दिलवाने का भी प्रयास किया जायेगा। डा. सिंह ने आगे कहा कि भविष्य में पानी निकासी नहीं होने के कारण होने वाले नुकसान को रोकने के लिऐ एक व्यापक योजना बनाकर इस समस्या का स्थाई हल करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर उनके साथ डबवाली शहर के अध्यक्ष पवन गर्ग,सोहन लाल पचार,विनोद सिहाग,रेवताराम,काला सिंह, दर्शन सिंह,रामचन्द्र, गुरनाम कम्बोज, औमप्रकाश धायल आदि उपस्थित थे।

करनाल में आयोजित होने वाले विशाल अग्र महाकुंभ में भारी संख्या में शिरक्त कर अपनी एकता का परिचय दें
सिरसा,
10 सितम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सिरसा वासियों से आह्वान किया कि कल रविवार को करनाल में आयोजित होने वाले विशाल अग्र महाकुंभ में भारी संख्या में शिरक्त कर अपनी एकता का परिचय दें। कांडा ने कहा कि देश के 6 करोड़ अग्रवाल और 16 करोड़ व्यापारियों की समस्याओं पर विचार करने के लिए व उनको जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रखने के लिए रविवार को करनाल की अनाज मंडी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा एक विशाल अग्र महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक सामान दिलवाना, वायदा व्यापार पर प्रतिबंध लगवाना, दुकानों-गोदामों-फैक्टरीयों का सामुहिक बिमा करवाना तथा देश के लिए कुर्बान हुए, अग्रवाल-वैश्य समाज के शहिदों की याद में भव्य अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा का निर्माण करवाना है। कांडा ने जन-जन से आह्वान किया कि व्यापारियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एवं  अग्र-वैश्य समाज की ताकत का अहसास करवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में करनाल पहुंचे। कांडा ने बताया कि इस विशाल अग्र महाकुंभ के मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे तथा केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, श्री प्रकाश जायसवाल, प्रदीप जैन आदित्य, सांसद रामदास अग्रवाल, सांसद नवीन जिंदल, सावित्री जिंदल विधायक, गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा, दैनिक भास्कर समुह के चेयरमेन रमेश चंद्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिरक्त करेंगे तथा गोपाल शरण गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, कुलभुषण गोयल, सत्यभूषण जैन इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। श्री कांडा ने बताया कि कल रविवार को सुबह 6 बजे स्थानीय शू-कैंप व परशुराम चौक स्थित अग्रवाल सेवा सदन से भारी संख्या में लोग वाहनों के काफिले के साथ करनाल रवाना होंगे।

युवा भक्त मंडली ने रानियां रोड पर बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल जागरण आयोजित किया
सिरसा,
10 सितम्बर। युवा भक्त मंडली ने रानियां रोड पर बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल जागरण आयोजित किया। जिसकी पावन ज्योत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रज्ज्वलित की। इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों को संबोधीत करते हुए गोङ्क्षबंद कांडा ने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है, सरसाईनाथ की इस नगरी पर सदैव साधु-संतो और पीर-फकीरों का आशीर्वाद बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले व नशे आदि की बुरी लत से दूर रहें। इस अवसर पर बाहर से आई भजन मंडली द्वारा गाए बाबा के भजनों पर भक्तजन जमकर झूमे। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र गुज्जर ने गणेश पूजन किया और जागरणों के आयोजक करनैल सिंह महंत जी, लीला नाथ सहित सभी युवाओं का जागरण के आयोजन के लिए बधाई दी। युवा भक्त मंडली ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ  रमेश साहुवाला, भूपेश गोयल, लक्ष्मण गुज्जर, नरेंद्र सर्राफ, सतपाल ठेकेदार, जगदीश गुज्जर, तरसेम गोयल, गंगाधर शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कंटकाकीर्ण मार्ग पर चलकर किया सत्य का शंखनाद्: मुनि अर्हत् कुमार
सिरसा
, 10 सितम्बर। आचार्य भिक्षु सदा सत्य के पक्षधर रहे थे और सत्य के लिए ही उन्होंने अपना जीवन कुर्बान कर दिया। भूख, प्यास, सर्दी, गर्मी, वस्त्र एवं स्थान की कठिनाईयां भी उसके मार्ग में बाधक नहीं बन सकी और उन्होंने सत्य क्रांति कर भ्रांत मानव को नूतन मार्ग दिखाया। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि अर्हत् कुमार जी ने शनिवार को अपने प्रवचन के दौरान उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता, अपितु उसके कर्म उसे महान बना देते हैं। आचार्य भिक्षु स्वयं संकड़े एवं कंटकाकीर्ण मार्ग पर चले, परंतु उन्होंने हमारे लिए एक गौरवशाली धर्म संघ की नींव रख दी, जो आज समूचे विश्व में तेरापंथ धर्म संघ के नाम से विख्यात है। मुनि श्री जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु विलक्षण व्यक्तित्व के महाधनी थे। उनके सामने अनेक कष्ट आए लेकिन वे क्षमाशील बने रहे। उनका अंतिम चातुर्मास सिरयारी (राजस्थान) में था। उन्होंने अपने शरीर की स्थिति को देखकर उन्होंने अनशन को अपनाया एवं विक्रम संवत 1807 भाद्र शुक्ला 13 को नश्वर शरीर छोड़कर स्वर्गस्थ बने।
    इस अवसर पर सहयोगी मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु जिस सिंह वृत्ति से जन्में, उसी सिंह वृत्ति से संयम का पालन भी किया।

भूपेश मेहता ने बीते दिवस गांव रंगड़ी स्थित गुरूद्वारा साहिब में पहुंचकर माथा टेका
सिरसा।
हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने बीते दिवस गांव रंगड़ी स्थित गुरूद्वारा साहिब में पहुंचकर माथा टेका तथा इस अवसर पर गुरूद्वारे में आयोजित लंगर भंडारे का वितरण भी किया।
गांव रंगड़ी स्थित गुरूद्वारे में पहुंचे पर गुरूद्वारे के मुख्य सेवादार स. लखबंत ङ्क्षसह, हरप्रीत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जगजीत सिंह, औमप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भूपेश मेहता का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि सिरसा पीरों फकीरों की पाक पवित्र धरती है। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर वर्ष गोगामेडी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर भंडारे का आयोजन किया जाता है जो अत्यंत सराहनीय है तथा धार्मिक एकता की बेमिसाल मिसाल है। इस अवसर पर श्री मेहता ने श्रद्धालुओं को लंगर भी वितरित किया तथा अपने साथियों के साथ लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने श्री मेहता व उनके साथियों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया। वर्णनीय है कि गांव रंगडी के गुरूद्वारे द्वारा गोगामेडी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष लंगर लगाया जाता है जो दस दिनों तक चलता है। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ रमेश गोयल, प्रेम सैनी, पवन सिंगला, गुरमेह सिंह, अनिल शर्मा, संदीप इंदौरा, धर्मवीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वीएलडीए को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली में एक वर्ष से पशु अस्पताल में वीएलडीए के ड्युटी पर न आने के कारण गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीएलडीए के इस रवैये से रोष में आए गांव के पशुपालकों ने पशु अस्पताल के प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए वीएलडीए को नियमित करने की मांग की है।
    प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों रामनाथ गोदारा, भाल सिंह, सतबीर सिंह श्योराण, कृष्ण लाल, रामकुमार और धर्मबीर आदि ने बताया कि उनके पशुधन केंद्र में करीब एक वर्ष से वीएलडीए नहीं आ रहा जिसके कारण उन्हें अपने पशुओं के उपचार हेतु ओढ़ां या आनंदगढ़ जाना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें परेशानी के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पशु अस्पताल का भवन भी खस्ता हालत में हैं और इसका गेट भी टूटा हुआ है। इसके अलावा पड़ोसी घरों के लोग पशु अस्पताल में अपना रेवड़ रखते हैं या पशुओं को बांधते हैं। उन्होंने बताया कि पशुधन केंद्र के बरामदे और कमरे में गंदगी बिखरी है और वहां किसी प्रकार की सफाई की व्यवस्था नहीं है। पशुपालकों की मांग है कि वहां पर किसी वीएलडीए की नियमित ड्युटी लगाई जाए ताकि उन्हें को परेशानी हो।
    इस विषय में राजकीय पशु अस्पताल ओढ़ां के इंचार्ज ब्रह्मानंद से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि ख्योवाली में कार्यरत वीएलडीए जयबीर का स्थानांतरण एक सप्ताह पूर्व करनाल हो गया है। अब ख्योवाली में वीएलडीए का चार्ज गांव सालमखेड़ा में कार्यरत वीएलडीए अनिल कुमार को दिया गया है। अनिल कुमार 12 सितंबर सोमवार से वहां का चार्ज संभाल लेगा और सप्ताह में दो तीन दिन वहां पर ड्युटी देगा।

पूर्णिमा के अवसर पर जागरण 12 को
ओढ़ां
-गांव बनवाला में स्थित श्रीगोगा मैड़ी, रावत समाधि और ख्याली राम की मैड़ी पर पूर्णिमा के अवसर पर 12 सितंबर सोमवार को जागरणों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भगत नानक राम ने बताया कि श्रीगोगा मैड़ी पर आयोजित जागरण में गणेशगढ़ राजस्थान आमंत्रित राजेंद्र कुमार अपनी भजन मंडली के साथ श्रीगोगा जी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि जागरण के उपरांत 13 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक महीने से निराहार व्रत कर रहे 65 वर्षीय ख्याली राम, 60 वर्षीय सरबती देवी, जगदीश, सुरजीत, ओमप्रकाश, सोह

समाचार News 09.09.2011

जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र स्थापित किए जाएंगे
सिरसा,
9 सितंबर।  हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (ड्डद्यह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्ब1द्ग ष्ठद्गह्यश्चह्वह्लद्गह्य ह्म्द्गह्यशद्यड्डह्लद्बशठ्ठ ष्टद्गठ्ठह्लद्गह्म्) स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1 करोड़  रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी आज यहां हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री दीपक गुप्ता ने दी। वे आज चंडीगढ़ से स्थानीय कचहरी परिसर में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के निर्माण के लिए जगह का चयन करने के लिए आए थे। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल, उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार के साथ कोर्ट परिसर में ही जगह का मुआयना किया।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में एक हजार वर्ग गज भूमि पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र बनाया जाएगा। अन्य जिला न्यायालयों में भी इसी तर्ज पर केंद्र भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। इन भवनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित जन उपयोगी सेवाएं मुहैया होंगी। इस केंद्र में स्थाई समझौता सदन, मीडियशन सेंटर, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्यालय भी स्थापित होगा। इस प्रकार से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं आमजन को एक छत के नीचे ही मिलेगी।
    उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूरे देश में इस प्रकार के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र स्थापित किए जाने हैं। 13वें वित्तायोग में इन केंद्रों की निर्माण राशि के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इन केंद्रों में लोक अदालतों, स्थाई समझौता सदन, मीडिएशन सेंटर के साथ-साथ सांयकालीन अदालतें भी स्थापित होंगी। इन सभी केंद्रों में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ इन सेवाओं को दर्शाते हुए डिस्पले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
    श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले निर्धन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि पहले केवल 75 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चों, मानसिक रोगी, अपंग व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकारों, देह व्यापार से पीडि़त एवं बेगार से पीडि़त, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों, प्राकृतिक आपदा बाढ़ या भूकंप से पीडि़त, जन याचिका मामलों में, दंगा पीडि़त या उनके आश्रितों, वरिष्ठ नागरिकों, हिजड़ा समुदाय तथा पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क विधिक सहायता मुहैया करवाई जाती है।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि  जिला में अब तक 360 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें 85 हजार 688 मामले रखे गए उनमें से 46 हजार से भी अधिक मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

चुनाव-2011 को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
सिरसा
9 सितंबर ।  18 सितंबर को होने वाले 9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा दृ़ष्टि से कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।  इस चुनाव में तीन उम्मीदवार श्री गुरमीत सिंह गांव तिलोकेवाला से, श्री गुरदीप सिंह खैरपुर वार्ड 7 सिरसा तथा प्रकाश सिंह गांव साहुवाला-प्रथम से चुनाव लड़ रहे हैं।
    इस संबंध में 9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने बताया कि 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39 हजार 914 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव 20 संवेदनशील घोषित किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं:- देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जै-जै कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 67 मतदान केंद्रों की सूची इस प्रकार से हैं:-गांव मल्लेकां के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव मंगाला, माधोसिंघाना, लीवालवाली, ढाणी काहन सिंह, बरूवाली-2 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव भम्बूर, अलानूर उर्फ नानकपुर, अलीपुर, टीटूखेड़ा, रामनगरिया, सलारपुर, केलनियां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भम्बूर को, गांव मौजदीन, चक्कराइयां, चक्कसाहिबा, गिदड़ावाली के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजदीन को, गांव झोरडऩाली, ढाणी चार सौ, चामल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल झोरडऩाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव शाहपुर बेगू, नटार, रगड़ी, शहीदांवाली, चौबुर्जा, धिंगतानियां, मोडियाखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बेगू को, गांव कंगनपुर, बाजेकां के मतदाताओं हेतु कंगनपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को, गांव पतली डाबर, मौजूखेड़ा, डिंग, कुक्कड़थाना, मोचीवाली के मतदाताओं के लिए पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को, गांव बगूवाली, नरेलखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगूवाली को, गांव भावदीन ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव सिकंदरपुर, मोरीवाला, थेड़ी बाबा सावन सिंह, हांडीखेड़ा, बरूवाली-प्रथम के मतदाताओं के राजकीय हाई स्कूल सिकंदरपुर को, गांव सुचान व कोटली के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुचान को, गांव बड़ागुढा, भंगू के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा को, गांव रघुआना, दौलतपुर खेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल रघुआना को, गांव बीरूवाला गुढ़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल बीरूवालागुढ़ा को, गांव अलीकां व नागोकी के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल अलीकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव झिड़ी, बप्पा, ढाबां, स्वाईपुर के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला झिड़ी को, गांव लहंगेवाला, मत्तड़, रंगा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल लहंगेवाला को, गांव खाजाखेड़ा व शमशाबाद के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा को, गांव वैदवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल वैदवाला को, गांव नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, झोपड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां को, गांव खैरेकां, साहरनी, मीरपुर व पंजुआना के राजकीय हाई स्कूल खैरेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पनिहारी को, गांव कर्मगढ़, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, भागसर के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल कर्मगढ़ को, गांव किराड़कोट, बुढ़ाभाना, नेजाडेला खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल किराड़कोट को, गांव साहुवाला-प्रथम, ब्लाक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल साहुवाला-प्रथम को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 1 से 10 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 11 से 20 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेला ग्राउंड, सिरसा कस्बा सिरसा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से कस्बा सिरसा वार्ड नं. 21 से 31 तक के मतदाताओं हेतु सीएमके गल्र्ज कॉलेज सिरसा कस्बा सिरसा को, गांव लकड़ावाली ब्लॉक नं. 1, ब्लॉक नं. 2, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल लकड़ावाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव सुखचैन ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा सूबाखेड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखचैन को, गांव खतरावां, डोगरांवाली के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां को, गांव तिलोकेवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल तिलोकेवाला को, गांव कुरगांवाली, भादड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल कुरंगावाली को, गांव दादू के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल दादू को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव झोरडऱोही के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल झोरडऱोही को, गांव रोड़ी ब्लॉक नं. 1, 2 व 3 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोड़ी को, गांव पक्काशहीदां, कमाल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पक्का शहीदां को, गांव फग्गू ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल फग्गू को, गांव मलड़ी के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल मलडी को, गांव भीमां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भीमां को, गांव रोहन, देसूखुर्द के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहन को, थिराज ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा पंजमाला के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल थिराज को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से गांव सूरतिया ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं क लिए राजकीय हाई स्कूल सूरतिया को, गांव कालांवाली ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कालांवाली को, गांव देसूमलकाना ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल देसूमलकाना को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव चुकेरिया व जलालआना के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुकेरिया को, गांव तख्मल के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल तख्तमल को, गांव धर्मपुरा के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा को, गांव सिंघपुरा व रामपुरा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल सिंघपुरा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव केवल के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल केवल को, गांव तारूआना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल तारूआना को, गांव गदराना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल गदराना को व कस्बा कालांवाली वार्ड नं. 1 से 6 तक मतदाताओं के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालांवाली को मतदान केंद्र बनाया गया है।

लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
9 सितंबर। जिला के गांव सुचान में स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त एडवोकेट्स वंदना मोंगा, बलवीर कौर, विक्रम सिंह, एएस कालड़ा, मनोज दहिया, सुरेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओं ने ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों से रूबरू होकर विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि की रोकथाम बारे, महिला रोजगार अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, मनरेगा, कानूनी सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य, आयोजित लोक अदालतों में होने वाले लाभ, सूचना व अधिकार, वातावरण प्रदूषण, हिंदू विवाह अधिनियम, कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम की जानकारी दी।

गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का  आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 9 सितंबर।      मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कल 10 सितंबर को गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का  आयोजन किया जाएगा। जमाल गांव में ब्लैरो वैन के द्वारा विभिन्न अधिवक्ता भी लोक अदालत में शिरकत करेंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला में ब्लेरों वैन से पहले साक्षरता मोबाइल वैन द्वारा जिले के 10 गांव में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा एक गांव में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह ब्लैरो वैन द्वारा जिले के विभिन्न गांव में कानून जागरूकता शिविरों के अलावा ग्रामीण विशेष लोक अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है।
    श्री सिंघल ने बताया कि कल शनिवार को आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता, मनरेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिले के गांव जमाल में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।  उन्होंने बताया कि जमाल गांव के अतिरिक्त आसपास के गांव इस लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं।   

मच्छर का लारवा पाए जाने पर हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक् शन 214 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है
सिरसा
, 9 सितंबर : जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किसी भी निजि, कार्यालय या अधिभोगी के मकान में एकत्रित पानी में मच्छर का लारवा पाए जाने पर हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक् शन 214 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है।  इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सभी भवनों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों व कार्यालय परिसरों में अनावश्यक रूप से पानी जमा न होने दें और पानी जमा होने के स्रोतो की उचित सफाई करवाएं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहरों में विभिन्न परिसरों, बस्तियों, घरो में निरीक्षण किया जा रहा है। जिन घरों व परिसरों में मच्छरों के लारवा पाए गए उनके मालिकों को नोटिस देकर उक्त एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में सम्बन्धित मालिकों को न्यायालय द्वारा एक्ट के तहत एक हजार रुपए तक का जुर्माना किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि  जून का महीना मलेरिया नियंत्रण माह के रूप में मनाया गया और जुलाई डेंगू नियंत्रण माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया विरोधी जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विभागीय टीमों के माध्यम से लारवा नियंत्रण का कार्य भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में 237 फीवर ट्रीटमैंट डिपो बनाए गए जहां आशा वर्करों द्वारा बुखार से सम्बन्धित व्यक्तियों की स्लाईड बनाई गई और नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। इन स्लाईडों को नजदीकी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टैस्ट के लिए भेजा गया। जिला में जनवरी माह से अब तक मलेरिया के लिए 55 हजार से भी व्यक्तियों के रक्त नमूने लेकर मलेरिया की जांच की जा चुकी है जिनमें से 90 के लगभग मलेरिया केस पॉजीटिव पाए गए हैं। इन  सभी पॉजीटिव केसों को विभाग द्वारा रैडीकल ट्रीटमैंट दिया गया है और विभागीय टीम द्वारा मलेरिया पॉजीटिव रोगियों के घरों में डाक्टरों की टीम द्वारा दौरा भी किया गया।
    उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है जिसमें एक डॉक्टर, फार्मेस्टि व एक हैल्पर को शामिल किया गया है। यह टीम मलेरिया पॉजीटिव केस मिलने पर तुरन्त रोगी के पास पहुंचती है और उन्हें उचित उपचार के लिए बाध्य करती है तथा उनका इलाज भी करती है। उन्होंने बताया कि  इस टीम से सम्पर्क करने के लिए क ोई भी व्यक्ति सिविल सर्जन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01666-240155 पर बात कर सकते हैं।
    सिविल सर्जन डा. दयानंद ने वैक्टरजनिज रोगों के नियंत्रण बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के 330 तालाबों में कम्बूजिया मछलियां छोड़ी गई है। ये मछलियां मच्छरों के लारवा को खा जाती हैं और इस प्रकार से यह मछलियां मलेरिया नियंत्रण में काफी सहायक सिद्ध हो रही हैं। इसके साथ-साथ जिला में लगभग दो दर्जन गांवों की पहचान की गई है जिनमें गत वर्ष पांच या पांच से अधिक मामले मलेरिया पॉजीटिव के पाए गए थे इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग की गई।  इसके साथ-साथ विभागीय टीम द्वारा भी इन गांवों में दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में डेंगू की रोकथाम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया। गत वर्ष जिला के विभिन्न जगहों पर डेंगू के 6 मामले सामने आए थे। इस बार गत वर्ष पाए डेंगू से पीडि़त व्यक्तियों के गांव व क्षेत्रों मे विभागीय डॉक्टरों द्वारा विशेष जांच की गई है और सम्बन्धित गांवों में पहले से ही बचाव के कदम उठाए गए हैं।
    जिला मलेरिया अधिकारी डा0 श्रीमती शील कौशिक  ने कहा कि वैक्टरजनित रोगों से बचाव के लिए आमजन के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों का भी सहयोग नितान्त आवश्यक है। उन्होंने विभागीय अधिकािरयों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया रोग नियंत्रण बचाव के बारे जानकारी दे। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया कि अपने घरों में कूलर आदि की सफाई रखें। पानी के सभी बर्तन पूरी तरह ढक कर रखें घरों के आसपास पानी जमा न होंने दें रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग तथा बुखार होने पर तुरन्त जांच करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से भी कहा कि वे विभागीय टीम के साथ मिलकर शहरी क्षेत्रों में गडढे आदि भरवाने का कार्य करें और ये सुनिश्चित करें कि कहीं भी टायरों आदि में पानी जमा न हो।

26वां नेत्रदान पखवाड़ा सम्पन्न
सिरसा
, 9 सितम्बर। श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर सिरसा, जिला अंधता निवारण सोसायटी व लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा जिला सिरसा में 26वां नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2011 तक मनाया गया। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत लॉर्ड शिवा कॉलेज, जननायक चौ. देवी लाल विद्यापीठ के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ पोलिटेक्निक, राजेन्द्रा नर्सिंग कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय  में जाकर नेत्रदान के बारे में विद्यार्थियों व अध्यापकों-प्राध्यापकों को जागरूक किया गया। इस पखवाड़े में 460 के लगभग नेत्रदान के शपथपत्र भरवाए गए तथा नेत्रदान से संंबंधित 10 हजार पंपलेट वितरित कर लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। इस नेत्रदान पखवाड़े को सफल बनाने में रवि नागवंशी, लायन संजय खन्ना, राम नारायण बत्तरा, रमेश साहुवाला, इन्द्रमोहन गोयल, प्रवीण सचदेवा, लायन मिलन कालड़ा इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

 'प्रहरीÓ ने हरियाणा सरकार द्वारा आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई नीति का स्वागत किया है
सिरसा।
जन सूचना अधिकार व सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने हरियाणा सरकार द्वारा आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई नीति का स्वागत किया है। 'प्रहरीÓ के अध्यक्ष धीरज बजाज कहा कि सरकार ने जो नीति बनाई है उसे ईमानदारी से धरातल पर तुरंत लागू भी करना चाहिए, ताकि जिन आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार को उजागर करने परेशान किया जाता है उन्हें राहत मिल सके। श्री बजाज ने बताया कि हरियाणा गृह विभाग द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकर्ताओं को यदि उनको या उनके किसी अन्य निकट सम्बन्धी को किसी प्रकार का खतरा है तो वे जहां हरियाणा में वह रह रहा है, सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला पुलिस अधीक्षक को अपने आवेदन दे सकता है। आवेदन प्राप्त करने उपरान्त संबंधित अधिकारी खतरे का पता लगाने के लिये त्वरित कार्यवाही करेगा तथा सम्बन्धित जिला पुलिस निरीक्षक तथा अपराध अन्वेषण विभाग तथा ऐसे अन्य अधिकारियों या आवश्यक समझा जाये तो किसी अन्य कार्यालय से धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट मांगेंगे। दी गई धमकी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर प्रत्येक व्यक्ति विशेष के मामले पर निर्भर करेगी तथा धमकी की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सकती है। यदि यह पाया जाता है कि आवेदक को विशेष या वास्तव में धमकी दी गई है तो उसे तुरन्त प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी और यह प्रक्रिया जहां तक सम्भव हो यथीशीघ्र पूरी की जायेगी और इसमें एक सप्ताह से ज्यादा का समय नहीं लिया जाना चाहिये। सुरक्षा के आवेदनों की प्रक्रिया के लिये तथा भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वालों या सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं के विरूद्घ दजऱ् मामलों की जांच की परिवीक्षण के लिये राज्य के मुख्य सूचना अधिकारी या महानिदेशक, पुलिस की सलाह से एक विशेष प्रकोष्ठï सृजित किया जायेगा तथा पता लगाया जायेगा कि मामले द्वेष, दबाव या ठोस कारण के दजऱ् किये गये हैं। भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को नीति के अन्तर्गत सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी यदि उन्होंने सूचना या दस्तावेज भलाई के लिये मांगे हैं न कि अपने व्यक्तिगत लाभ या वैर भाव के उद्देश्य से। यदि दी गई धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट में यह पाया जाता है कि आवेदक को किसी विशेष प्रकार का खतरा नहीं है तो उस स्थिति में आवेदन फाईल कर दिया जायेगा। बहरहाल, धमकी आंकलन की रिपोर्टों के साथ तथा सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला अधीक्षक द्वारा लिये गये निर्णय की प्रति आवेदन के साथ राज्य के मुख्य आसूचना अधिकारी या पुलिस महानिदेशक को अवलोकनार्थ भेजी जायेगी। वे सुरक्षा के प्रावधान करने के आदेश जारी करने के लिये सक्षम होंगे यदि वे संतुष्टï हो तो ऐसे आदेश जारी करने का कोई आधार नहीं बनता। भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा बढ़ाई या घटाई जा सकती है या वापिस ली जा सकती है और यह सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा धमकी की समीक्षा या रिपोर्ट पर निर्भर करेगा जो हर छ: महीने उपरान्त या इससे पहले की जायेगी और यह परिस्थिति अनुसार की जायेगी। सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला अधीक्षक भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति के लिये एक प्रस्ताव सुरक्षा उपलब्ध करवाने के तीन दिनों के अन्दर-अन्दर विस्तृत कारण बताते हुए तथा धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट के साथ महानिदेशक पुलिस या राज्य के प्रमुख आसूचना अधिकारी के पास भेेंजेगे। मुख्य आसूचना अधिकारी या इस पर यथाशीघ्र या एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर निर्णय लेंगे। उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा के दुरूपयोग को गंभीरता से लिया जायेगा और उसके विरूद्घ खर्च की गई वसूली सहित आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

डा. अशोक तंवर  11 सितम्बर को सिरसा जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें
सिरसा
, 09 सितम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर  11 सितम्बर को सिरसा जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 11 सितम्बर को प्रात: 9 बजे अपने निवास स्थान पर 7 हुड्डा, सैक्टर-20 पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि प्रात: 10:00 बजे वे हिसार रोड़  प्रीतम पैलेस के निकट श्री श्याम कॉलेज ऑफ एक्सीलैंस का शुभारंभ करेगें। तत्पश्चात वे 10:30 बजे सांगवान चौक श्री बाला जी टावर में नव निर्मित सिटी क्लब स्लिमिंग सैंटर एवं पूल स्नूकर का शुभारंभ करेगें। उन्होंने बताया कि 11 बजे डा. तंवर गांव ढुढियांवाली में बावरियां समाज जागृति सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। प्रात: 11:30 बजे वे गांव संतनगर की नामधारी धर्मशाला में नव निर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन करेगें और गुरू मेला में शिरकत करेगें। दोपहर 12:30 बजे वे एसएस जैन सभा रानियां में जैन गुरूओं से मिलेगें और उनका आशीर्वाद लेगें। उन्होंने बताया कि 1 बजे सांसद तंवर नाथूसरी चौपटा के गांव शक्कर मंदौरी में पिछले वर्ष वर्षा से प्रभावित हुए लोगों को चैक वितरित करेगें। सांय 6 बजे सांसद तंवर वार्ड नं. 18 में नम्बरदार सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि भाग लेगें।

शिव मंदिर में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
। जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा स्थानीय गांधी कालोनी स्थित शिव मंदिर में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में के विशिष्ट अतिथि सिरसा कांग्रेस प्रधान भूपेश मेहता थे जबकि मुख्यातिथि के रूप में बाबा औमप्रकाश बब्बर ने शिरकत की। इस रक्तदान शिविर में शिवशक्ति ब्लड बैंक की टीम ब्लड बैंक के संस्थापक डा. वेद बैनीवाल व इंचार्ज डा. आरएम अरोड़ा की अगुवाई में रक्तसंग्रहण के लिए पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर भूपेश मेहता का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि  जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति की भांति जिले की अनेक समाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संस्थाओं की बदौलत आज सिरसा जिला का नाम रक्तदान के क्षेत्र में विश्वभर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम किसी के बहुमूल्य जीवन को बचा सकते है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नही आती बल्कि तंदररूस्ती आती है। श्री मेहता ने जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किया गया प्रयास अति सराहनीय है, जिसके लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। श्री मेहता ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे समिति के समाजसेवी कार्यों में हर समय हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर समिति के प्रधान सोमनाथ नरूला, उपप्रधान श्याम लाल बब्बर, सचिव प्रेम कुमार फुटेला, उपसचिव विजय कुमार सेठी, कोषाध्यक्ष रामलाल मोंगा, सहित जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य राजकुमार मेहता, रमेश गोयल, प्रेम सैनी, पवन सिंगला, अनिल शर्मा, गुरमेल सिंह, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अलग गुरुद्वारा समिति से बिना हरियाणा के सिखों का भला नहीं : संत तिलोकेवाला
कालांवाली
, 9 सितम्बर। अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिना हरियाणा की सिख संगत का भला नहीं हो सकता। इसलिए हरियाणा की सिख संगत की अलग कमेटी की मांग जायज है। यह बात सिरसा क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में शिरोमणि कमेटी का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने गांव रामनगरिया, भंभूर, नानकपुरा, टीटूखेड़ा, मंगाला, ढानी काहन सिंह, मलेकां, माधोसिंघाना समेत एक दर्जन गाँव का दौरा करते समय सिख संगत को संबोधन करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुंदन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुड़ा, हरबंस सिंह पाना, कुलदीप सिंह गुदराना एड़वोकेट, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण संह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह तारी, मलकीत सिंह खोसा, चरणपाल सिंह सूबाखेड़ा, जगसीर सिंह गिल नगर पार्षद कालांवाली, मालक सिंह भावदीन, स्वर्ण सिंह विर्क, मेजर सिंह खतरावां, सुरजीत सिंह भावदीन, सुखदेव सिंह कंगणपुर, मलकीत सिंह खालसा, जरनैल सिंह खालसा तिलोकेवाला, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह तिलोकेवाला, सुरजीत सिंह पतली डाबर आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
    संत तिलोकेवाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश के सिख पिछले 15 सालों से ज़्यादा समय से हरियाणा में अलग गुरद्वारा कमेटी की मांग कर रहे हैं परन्तु केंद्र और प्रदेश सरकार यह मांग पूरी नहीं कर पा रही क्योंकि पंजाब के पंथक नेता इस में रुकावट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिखों की जायज माँग है जो पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार तो हमारे जैसे धार्मिक लोग पहले ही कर रहे हैं अब यदि शिरोमणि कमेटी में जाने का मौके सिख संगत ने दिया तो क्षेत्र में शिक्षा संस्थाओं साथ साथ धार्मिक शिक्षा के केंद्र भी खुलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सिख संगत के साथ सदा ही शिरोमणि समिति में अन्याय होता रहा है उस अन्याय और बेइंसाफ़ी के खिलाफ़  भी लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह ने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला बचपन से ही सिखी को समर्पित हैं। इन से अच्छा उम्मीदवार क्षेत्र की सिख संगत के लिए ओर कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना के लिए बादल दल के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवानी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अपनी एक एक वोट संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को देके पंथ के सचे हतैशी होने का सबूत दो।

प्रकाश सिंह साहूवाला ने की गांवों में वोट की अपील
कालांवाली
, 9 सितम्बर। शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला ने अपने समर्थकों के साथ आज क्षेत्र के गाँव रोहण, कुरगांवाली, भादड़ा, झोरडऱोही, तिलोकेवाला, पक्का शहीदां, कमाल, तखतमल और मंडी कालांवाली में वोट की अपील की। उन्होंने लोगों को 11 सितम्बर को कालांवाली की अनाज मंडी में पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा उनके हक की जा रही चुनाव रैली में भी पहुँचने का न्योता दिया। इस मौके पर उनके साथ कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी, एस.जी.पी.सी. के सदस्य हरदम सिंह गिल, इनैलो कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना, जगराज सिंह कमाल, अंग्रेज सिंह सरपंच साहूवाला, , बलकौर सिंह साहूवाला, जगतार सिंह सरपंच रुघूआना, सुखमन्दर सिंह बड़ागुड़ा, बुद्ध सिंह सुखचैन, सोहन सिंह बड़ागुड़ा, गंगा सिंह भीमां, नाजर सिंह मलड़ी, हरदीप सिंह नंबरदार साहूवाला, शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला प्रधान हरबंस सिंह कालांवाली, सोहन सिंह जंडवाला आदि भी थे।
    इस मौके पर विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ही सिख पंथ का सच्चा हतैशी है क्योंकि बाकी की सभी पार्टियां अपने हितों की राजनीति करती हैं परन्तु बादल दल पंथ की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ने प्रकाश सिंह साहूवाला को टिकट देके हमारे बीच भेजा है अब हमारा कर्तव्य है कि इस सच्चे शुद्ध मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा वोटों के फर्क के साथ जिता कर शिरोमणि कमेटी में भेजें जिससे वह हमारे हितों की बात कर सके। उन्होंने कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल 11 सितम्बर को मंडी कालांवाली की अनाज मंडी में प्रकाश सिंह साहूवाला के हक में चुनाव रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं। हमें सभी को इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला ने कहा कि वह चुनाव जीत कर सिख संगत की सेवा में हर समय हाजिर रहेंगे और क्षेत्र में शिक्षा संस्थाएं शिरोमणि कमेटी की मदद के साथ खुलवाएंगे।

मेला ग्राऊंड स्थित गली नंबर सात में सैन युवा मण्डली की ओर से बीती रात माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया
सिरसा
, 9 सितंबर - मेला ग्राऊंड स्थित गली नंबर सात में सैन युवा मण्डली की ओर से बीती रात माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया, जिसकी पावन ज्योत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रज्ज्वलित की। इस मौके पर मशहूर हरियाणवी गायक कर्मवीर फौैजी व प्रसिद्ध गायिका काजल में मां केसुंदर भजन प्रस्तुत किए। गायक कर्मवीर फौजी के भजन मैं मैय्या केदर जाऊंगी, चाल मेरे संग मैय्या के दर, भगत सिंह कदै जी घबरा जावै तेरा बंद मकान में, प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरणमें भव्य झांकियां सजाई गई थी,मां का दरबार दर्शनीय था। इस मौके पर गोङ्क्षबंद कांडा ने कहा कि सिरसा धर्म नगरी है, जिसमें हर कोने मेें साधु-संतों के डेरे व मठ है। सिरसामेुं ही सर्वाधिक धार्मिक गतिविधियां कीर्तन, सत्संग, कथा और जगराते अधिक होते है। उन्होंने कहा कि सिरसा सचमुच में देवभूमि ही है। उन्होंने कहाकि धार्मिक कार्य हमें अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करते है, युवाओं में धार्मिक प्रवृत्ति का बढऩा अच्छा संकेत है। धर्म-कर्म से जुड़ा युवा नशे से दूर रहता है और चरित्रवान बनता है, जिसमें धार्मिक गतिविधियां अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर जागरण केआयेोजन संजय सैन, प्रभुदयाल कौशिक, दलबीर वर्मा, संजय वर्मा ने मुख्य अतिथि गोङ्क्षबद कांडा को स्मृति चिह्नभेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजेंद्र मकानी, तरसेम गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, नीतिन सेठी, विजय कुमार, केवल इंसा, मुकेश सर्राफ व अन्य श्री कांडा के साथ थे।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से इस बार रामलीला का मंचन 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा
मंडी डबवाली
.-श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से इस बार रामलीला का मंचन 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब प्रवक्ता जगमोहन सिंगला ने बताया कि 24 सितंबर को  रामलीला के मंच पर बाला जी की चौकी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रामलीला कमेटी ने इस बार दशहरा पर्व भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। क्लब की ओर से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतू इस बार शहर के प्रसिद्ध नाटक निर्देशक एवं रंगकर्मी स्व. दर्शन अंजान की याद में दर्शन अंजान अवार्ड शुरू करने का भी निर्णय लिया है। श्री सिंगला नेे बताया कि 7 अक्तूबर को राज तिलक के साथ रामलीला का समापन होगा और इस दिन स्कूली बच्चों का विशेष कार्यक्रम भी करवाने का निर्णय लिया गया है।

एनएसएस शिविर सम्पन्न
सिरसा
,9सितम्बर(): जिला के गांव कंवरपुरा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयुष विभाग के डा. गिरिश चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के सामान्य अस्पताल की चिकि त्सको ंकी टीम ने शिविर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के एनएसएस के प्रभारी राजेश कुमार ने इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान गांव की महिलाओं में खून की कमी, पीने हेतु स्वच्छ पानी, पोषक आहार, घर की सफाई व बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया गया था। इसके लिए एनएसएस की 60 छात्राओं को चार-चार के ग्रुप में बांटकर 15 टीमें तैयार की गई और गांव को भी 15 भागों में विभाजित करके उक्त टीमों को क्षेत्र बांटा गया। उन्होंने बताया कि सभी टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी टीमों को अभियान के आरंभ में डा. गिरिश चौधरी व अन्य चिकित्सकों की टीम ने तीन दिन तक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए तीन दिन तक ट्रेनिंग दी। इस शिविर में छात्राओं के प्रयास से लगभग 240 महिलाओं ने भाग लिया और आए हुए चिकित्सकों से टीम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां हासिल की। शिविर में मच्छरों से होने वाली मलेरिया तथा डेंगू जैसी खतरनाक बिमारियों से बचने के उपाय व सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, डा. गिरिश चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

खंड स्तरीय पूरक पोषाहार दिवस मनाया गया
ओढ़ां
-बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां के एसएमओ सीपी दाधीच की अध्यक्षता में खंड स्तरीय पूरक पोषाहार दिवस मनाया गया। इस समारोह में सभी सर्किल सुपरवाइजर सेब कौर, चरणजीत कौर व सुरेंद्रपाल और सभी आंगनबाड़ी वर्कर, सहायक, स्वयं सहायता समूह सदस्य, एसएमएस सदस्य और गांव की महिलाओं ने भाग लिया।
    इस अवसर पर सीपी दाधीच ने पूरक पोषाहार पर अपने विचार व्यक्त किए तथा लो कोस्ट रेसिपी और हरी सब्जियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्करों के लिए पूरक पोषाहार पर स्लोगन प्रतियोगिता और हैल्परों, स्वयं सहायता समूह सदस्यों व एसएमएस सदस्यों के लिए लो कोस्ट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सीपी दाधीच ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।       
    स्लोगन प्रतियोगिता में जलालआना की चरणजीत कौर ने प्रथम, कालांवाली की गुरजीत कौर ने द्वितीय, ओढ़ां की कीर्ति ने तृतीय और पन्नीवाला मोटा की नारायणी देवी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लो कोस्ट रेसिपी प्रतियोगिता में लकडांवाली की छिंद्रा ने प्रथम, खोर की दर्शना ने द्वितीय, जंडवाला की मलकीत ने तृतीय और कालांवाली की सुदेश ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

एक सप्ताह से ठप्प है जल सप्लाई, गुस्साए ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन
ओढ़ां
-खंड के गांव ख्योवाली के जलघर में बने चैंबर में बरसात का पानी भर जाने के कारण एक सप्ताह से गांव की जल सप्लाई ठप्प होने पर गुस्साए गांववासियों ने शुक्रवार को जलघर के गेट के सामने इकठ्ठे होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए गांववासी रामकुमार भारी, पंच कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, कपिलदेव, धर्मबीर, राकेश कुमार और सतबीर सिंह आदि ने बताया कि बरसात होने के कारण नीचे से लीक चैंबर में बरसात का पानी घुस गया जिसके कारण दो मोटरें 15 हार्स पावर और 5 हार्स पावर जल गई तथा गांव की जल सप्लाई ठप्प होकर रह गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि इस पर विभाग की लापरवाही देखिए कि न तो चैंबर से पानी निकाला गया और न ही मोटरों को ठीक करवाने की जरूरत महसूस की गई। जबकि जल सप्लाई न होने से तंग आए गांववासी या तो पानी मोल लेते हैं, या पानी जलघर से लाते हैं और या फिर नलकूपों का वो पानी पीने पर मजबूर हो रहे हैं जो पीने लायक नहीं है। गांववासियों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र निदान न किया गया तो वे जलघर को ताला लगाकर उसके गेट के बाहर धरना देकर बैठ जाएंगे।
    जलघर में मौजूद कर्मचारी बेलदार जोगेंद्र सिंह से बात किए जाने पर उसने बताया कि उसने इसकी सूचना उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता को दे दी है।
    कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ग्रोवर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि चैंबर में जोंयट लीक होने के कारण चैंबर में पानी घुस गया। उन्होंने कहा कि उसे शीघ्र ही ठीक करवाकर कल तक जल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

खंड स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता आयोजित
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित टीएलएम प्रतियोगिता में खंड ओढ़ां के 7 कलस्टरों ओढ़ां, जंडवाला जाटान, कालांवाली मंडी, कालांवाली गांव, तिगड़ी, पिपली और तिलोकेवाला के 54 प्रतिभागी अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कक्षा छठी से आठवीं के अध्यापकों को उच्च प्राथमिक और प्राइमरी अध्यापकों को प्राइमरी वर्ग में रखा गया।
    उच्च प्राइमरी वर्ग में भाषा में राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा के बूटा सिंह ने प्रथम और राजकीय मिडल स्कूल जंडवाला जाटान के कुलदीप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गणित में रावमा विद्यालय कालांवाली की वीणा ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय तारूआना की सुमन बाला ने द्वितीय, विज्ञान में राजकीय हाई स्कूल पन्नीवाला मोटा की पायल शर्मा ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय मिठडी के बलकरण सिंह ने द्व्रितीय, सामाजिक विज्ञान में रावमा विद्यालय पन्नीवाला मोटा की अमिता ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय चोरमार के हरविंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    प्राइमरी वर्ग में भाषा में ओढ़ां की उर्मिला कुमारी ने प्रथम और ओढ़ां की कृष्णा ने द्वितीय, गणित में जलालआना के रणजीत सिंह ने प्रथम और घुकांवाली के मदनलाल ने द्वितीय, सामाजिक विज्ञान में देसू मलकाना के जगदीश ने प्रथम और चकेरियां के सुखराज ने द्वितीय, विज्ञान में नुहियांवाली के राजेश ने प्रथम और जगमालवाली की प्रोमिला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका डिंग डाइट से वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह व सतनाम, रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला और आनंदगढ़ के हैड टीचर हवा सिंह गोदारा ने निभाई। इस अवसर पर एबीआरसी प्रह्लाद मल्हान, राजेंद्र कुमार, रामकुमार और जगतार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

समाचार News 08.09.2011

सभी अधिकारी व कर्मचारी जनसेवक बनकर जनता के कार्य तत्परता से करें
सिरसा
, 8 सितंबर।    उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने शहर में सड़क, सीवर के मेन हॉल के ढक्कन लगाने व सीवरेज की सफाई से संबंधित कार्यों की समय सीमा तय कर अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि जनहित सर्वाेपरि है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी जनसेवक बनकर जनता के कार्य तत्परता से करें। शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए कर्मचारी व अधिकारी शहरवासियों के साथ मिलकर कार्य करें।
    उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में  शहर की समस्याओं को दूर करने बारे आयोजित बैठक में उपस्थित 4 दर्जन से भी अधिक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नागरिक परिषद, शहरवासियों, नगरपरिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ शहर में विभिन्न कार्यों बारे चर्चा कर रहे थे।  उन्होंने शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त, टूटी-फूटी सड़कों के रखरखाव व मरम्मत करने तथा शहर को स्वच्छ बनाने बारे सफाई व्यवस्था को बेहतर करने बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने बारे में भी कहा।
    उन्होंने कहा कि आमजन व सरकारी अधिकारी आपस में मिलकर दिल से कार्य करें तो शहर में कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से निभाएं। जनता की भलाई के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है व मानव जीवन बड़ा अमूल्य है। उपमंडलाधीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर जो गड्डे हैं उन्हें शीघ्र भरवाएं। सीवरेज व्यवस्था में जो कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर करें जैसे ओवरफ्लो होना उसके लिए सफाई जरूरी है और जिन सीवरों के ढक्कन खुले हैं उन ढक्कनों का उचित प्रबंध करें। सड़कों के बीच बिजली के खंभे लगे हुए है, उन्हें हटवाने की व्यवस्था करें। टूटी-फूटी, गली सड़ी व पुरानी तारें व केबल उन्हें शीघ्र बदलवाएं। घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को अलग से लगवाने के लिए उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि दिन में जो स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं उन्हें बंद करें। समय पर बिजली ऑन करें तथा समय पर ही बंद करें, ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जनता के लिए स्वच्छ पेयजल व पर्याप्त मात्रा में बिजली का प्रबंध करें।
    उपमंडलाधीश ने हुडा विभाग, मार्किट बोर्ड, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे जहां जरूरत है वहां नई सड़कों का निर्माण करें तथा पुरानी सड़कों के रखरखाव व मरम्मत कार्य में देर न करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के समय अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसी योजना बनाए जिससे सीवरेज व्यवस्था, बिजली, पानी की निकासी आदि में किसी तरह बाध्य न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के समय गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करें और पानी की निकासी के लिए भी उचित प्रबंध करें।
    उन्होंने नगर परिषद विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि वे सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दें। सफाई कर्मियों की कमी है तो उन्हें पूरा करें। डस्टबिनों की सफाई भी अवश्य करवाएं। सफाई व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें। शहर, बाजार, गली व चौराहों आदि पर गंदगी के ढेर इकट्ठा न होने दें। उन्होंने शहरवासियों से भी अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें। शहर में पानी व कूड़ा-कर्कट इक_ा न होने दें। स्वच्छता में ही लक्ष्मी का वास होता है इसलिए प्र्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए । शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी शहरवासियों को अपना कर्तव्य समझकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपस में मिलजुल कर,भाईचारे की भावना को बरकरार रखकर प्रेम-प्यार से व सच्ची लगन तथा आत्मविश्वास के साथ कार्य करने से कठिन से कठिन समस्या का शीघ्र हल किया जा सकता है। उन्होंने जहां पानी ठहरता हैं वहां मिट्टी का तेल या काले तेल आदि का छिड़काव करें जिससे विभिन्न बीमारियों व महामारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश कि वे समय-समय पर फोगिंग करवाएं ताकि मक्खी-मच्छर का प्रकोप न हो सके, जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
    इस मौके पर नगरपरिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू, नागरिक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश चोपड़ा, विभिन्न वार्डों के पार्षद, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता 2011-12  का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा
सिरसा,
8 सितंबर। स्थानीय विवेकानंद सकैण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता 2011-12  का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। इसी प्रकार आरएसडी सकैण्डरी स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य स्कूल बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल के नौंवी से  बाहरवीं  कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह  ख्यालिया ने बताया कि  उक्त प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी  व अंग्रेजी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लेखन, प्रश्र प्रतियोगिता, दृश्य एवं रेपिड फायर फास्ट प्रश्र शमिल होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इन सवालों का जवाब अंग्रेजी व हिंदी में दे सकते है। उन्होंने बताया कि उन विद्याथिर्यों का चयन किया जाएगा जो विज्ञान व चिकित्सक विज्ञान में निपुण हो। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में निबंध लेखन प्रतियोगिता अंग्रेजी व हिंदी  में पेन से लिखाई लगभग 800 से 1000 शब्दों के निबंध के रूप में होनी चाहिए।

शत-प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज परियोजना में सम्मिलित किया गया है
सिरसा
, 8 सितंबर।      जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिरसा और ऐलनाबाद शहरों मेें पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल और आबादी वाले क्षेत्र शत-प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज परियोजना में सम्मिलित किया गया है। आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज परियोजना व विभागीय परियोजना के तहत जिला में 199.62 करोड़ रुपए की राशि पेयजल और सीवरेज व्यवस्था पर खर्च की जाएगी। उपरोक्त आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज योजना के तहत जिला के दो शहरों में 163.38 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी जिससे आगामी 2025 तक की आबादी को पेयजल व सीवरेज व्यवस्था की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि सिरसा शहर की आबादी को 135 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए 72.23 करोड़ रुपए की लागत से पंजुआना गांव में भाखड़ा नहर आधारित जलघर का निर्माण करवाया जाएगा। शहर में पानी लाने के लिए 20 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईने बिछाई जाएंगी और शहर के विभिन्न स्थानों पर 9 नए बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे । इसके अलावा पुराने बुस्टिंग स्टेशनों क ो भी अपग्रेड किया जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि शहर में सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करने और यह सुविधा शहर में प्रत्येक मकान तक पहुंचाने के लिए 56.58 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत शहर में दो सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट भी लगाए जा रहे हैं जिनमें 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता और दूसरा 5 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का होगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज सिस्टम के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। सीवरेज और जलघर का कार्य आगामी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज योजना के तहत ऐलनाबाद शहर में भी 34.57 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके नगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। ऐलनाबाद में जलघर के निर्माण पर 18.76 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। ऐलनाबाद में हुडा विभाग की जमीन पर जलघर का निर्माण करवाया जाएगा इसके लिए सरकार द्वारा औपचारिक स्वीकृति भी दे दी गई है और हुडा विभाग को यह जमीन जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग को देने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद कस्बे में 15 करोड़ 82 लाख रुपए की राशि सीवरेज व्यवस्था पर भी खर्च की जानी है। पेयजल वितरण के लिए ऐलनाबाद मे 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का बुस्टिंग स्टेशन और सीवरेज व्यवस्था के लिए साढ़े सात मिलियन लीटर क्षमता का ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त योजना के तहत जिला के विभिन्न कस्बों और गांवों में पेयजल स्तर बढ़ौतरी का कार्य भी किया जा रहा है जिस पर 132 करोड़ रुपए तक की राशि खर्च  किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि विभागीय योजना के तहत सिरसा जिला के तहत आने वाले विभिन्न शहरों में भी सीवरेज व्यवस्था के  विस्तार एवं मल शोधन संयत्रों के निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के प्रथम चरण में 2857 लाख रुपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 325 गांवों व ढाणियों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रूप में उपलब्ध है। जिला के 260 गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था 55 लीटर प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति उपलब्ध है।  इसके अलावा पेयजल बढ़ौतरी के स्तर का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में गर्मी के मौसम के बावजूद किसी भी गांव व शहरी क्षेत्र मे ंपीने के पानी की किसी प्रकार की समस्या नहीं है और उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बिजली व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क साध कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 

नाथूसरी चौपटा में खंड स्तर पोषाहार दिवस मनाया गया
सिरसा,
8 सितंबर।    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तर पर नाथूसरी चौपटा में खंड स्तर पोषाहार दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न गांवों की आंगनबाड़ी वर्कर, हैल्पर व ग्रामीण औरतों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। स्लोगन प्रतियोगिता में गांव नेजिया की बलवंती देवी ने प्रथम, लुदेसर की सलोचना ने द्वितीय  तथा ढुकड़ा की रानी ने तृतीय स्थान पाया। रैस्पी प्रतियोगिता में माखोसरानी की चंद्रकला ने प्रथम, जोधकां की कमला ने द्वितीय व कैरांवाली की अंगूरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हैल्दी बेबी शोक में माखोसरानी की धोलीदेवी ने प्रथम, रोशनी ने द्वितीय स्थान पर रही।
    प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार सिरसा खंड के सीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय न्यूट्रीशन वीक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। समारोह में डा. तपस्या बिश्रोई, विभिन्न गांवों व शहर की महिलाओं ने भी भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह जबकि मुख्यातिथि के रूप श्रीमती रमेश नागपाल ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी वर्करों का न्यूट्रीशन पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा हैल्पर की रैस्पी प्रतियोगिता शामिल है। मधु आंगनबाड़ी वर्कर ने प्रथम स्थान, आशा ने द्वितीय स्थान तथा सुमित्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए आंगनबाड़ी वर्कर सुमित्रा का चयन किया गया। हैल्पर्स रैस्पी प्रतियोगिता में रीना प्रथम, रचना द्वितीय, सुशीला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि निर्मला हैल्पर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

पंजाबी को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा देकर  पंजाबी समुदाय का मान बढ़ाया है
सिरसा
, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में पंजाबी को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा देकर  पंजाबी समुदाय का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय व आवास पर नेम प्लेट भी पंजाबी भाषा में लगवाई है जोकि उनका पंजाबी भाषा के प्रति लगाव को प्रदर्शित करता है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कही। कांडा आज एमडीएलआर कार्यालय में हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी द्वारा अगस्त माह की पंजाबी पत्रिका शब्द बुंद भेंट करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  गोबिंद कांडा ने कहा कि सावन माह पर प्रकाशित की गई यह पत्रिका प्रदेश के युवाओं को सावन माह के महत्व और इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सुखचैन सिंह भंडारी द्वारा रचित कहानी सावन क्यों आया? की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री भंडारी ने पंजाबी साहित्य के प्रचार प्रसार में अहम योगदान दिया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी, पार्षद अंगे्रज बठला, राजेंद्र पप्पू, सिकन्दर खट्टर, महेंद्र सैठी, भूपेश गोयल, चेतराम फुटेला, गोबिंद राम गोयल, पृथ्वी भाटिया, दलीप सैनी पंच, मा. प्रेम सैनी सहित अनेक गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित थे।

स्थानीय प्रशासन से खफा है आटो मार्केट के मैकेनिक, आन्दोलन की चेतावनी
आटो मार्के ट में 1 से 2 फुट पानी, मगर प्रशासन सोया गहरी नींद
ऐलनाबाद
08 सितम्बर
 बीते दिनों हुई बारिश से ऐलनाबाद के सिरसा रोड़ स्थित आटो मार्केट में अपना कारोबार करने वाले दुकानदारों को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार प्रशासन से आग्रह करने पर भी स्थानीय  प्रशासन द्वारा इस समस्या से निजात दिलाना तो दूर आटो मार्केट में खड़े पानी का मुआयना तक करना किसी कर्मचारी या अधिकारी ने जरूरी नहीं समझा। बरसात का पानी खड़ा रहने से परेशानी का सामना कर रहे मिस्त्री एसोसियेशन के अध्यक्ष हुक्म सिंह वर्मा व मैकेनिक गुरमीत सिंह चाना, लखविन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, बलविन्द्र सिंह, निहाल सिंह, बन्ता सिंह आदि दर्जनों मैकेनिकों ने बताया कि थोड़ी सी ही बरसात आने पर आटो मार्केट में 1 से 2 फुट तक पानी खड़ा हो जाता है जिसकी वजह से पैदल गुजरना तो दूर पानी मेें से वाहन तक का निकलना मुश्किल हो जाता है। आटो मार्केट में वाहन प्रवेश ना होने के कारण दैनिक मजदूरी से अपने घर का गुजारा करने वाले दुकानदारों के लिए बहुत बड़ी आर्थिक मुसीबत खड़ी हो जाती है। उन्होने बताया कि पानी की इस समस्या को लेकर उन्होने अनेक बार जन स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, उप-मण्डलाधीश, उपायुक्त महोदय से भी गुहार लगाई लेकिन इसका परिणाम यह है कि आज भी आटो मार्केट में थोड़ी सी बरसात होने पर 1 से 2 फुट तक पानी खड़ा हो जाता है, जिस कारण वाहनों की मरम्मत करवाने वाले वाहन मालिक आटो मार्केट में प्रवेश से भी कतराते है जिससे इन दिनों आटो मार्केट में अपना व्यवसाय चलाने वाले मैकेनिकों को भारी आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि बीती 30 अगस्त को भी आटो मार्केट के करीब 100 से ऊपर दुकानदारों ने एक हस्ताक्षरित निवेदन स्थानीय व जिला प्रशासन को किया था तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान ना करने की सूरत में आन्दोलन की राह चुनने की चेतावनी दी थी मगर बावजूद इसके प्रशासन गहरी नींद सोये हुए है, शायद प्रशासन की आदत धरना प्रदर्शन के बाद ही सुनवाई की बन गई है। प्रेस नोट के माध्यम से एक बार पुन: आटो मार्केट के मैकेनिकों ने प्रशासन को चेताते हुए उनकी समस्याओं को तुरन्त प्रभाव से हल करने का निवेदन किया है।

सिख धर्म की मर्यादा कायम रखके लिए संत तिलोकेवाला को जिताने की अपील
कालांवाली
, 8 सिंतबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिरसा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने आज अपने समर्थकों सहित क्षेत्र के अनेक गांवो का दौरा किया और सिख संगत को वोटों की अपील की। इस मौके पर उनके साथ संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुन्दन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुढ़ा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह, कुलदीप सिंह गदराणा एड़वोकेट , मालक सिंह भावदीन, बाबा बचित्तर सिंह देसू मलकाना, स्वर्ण सिंह विर्क, मेजर सिंह खतरावां, सुरजीत सिंह भावदीन, सुखदेव सिंह कंगनपुर, मलकीत सिंह खालसा, जरनैल सिंह खालसा, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह तिलोकेवाला, मेजर सिंह देसू जोद्धा,  सुरजीत सिंह पतली डाबर आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
    इस मौके पर सिख संगत को संबोधन करते हुए हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के चुनाव सिख पंथ की मान मर्यादा के साथ जुड़े हुए हैं क्योंकि इन चुनाव में जीत हासिल करने वाले व्यक्तियों ने शिरोमणि कमेटी में जाकर सिख धर्म की रहित मर्यादा को कायम रखना होता है। इस करके हमें ऐसे व्यक्ति ही इन मतदान में जिता कर शिरोमणी कमेटी में भेजने चाहिए जो गुर मर्यादा का पूरा ज्ञान रखते हों। उन्होंने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला इन असूलों पर खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे धर्म की मर्यादा ही नहीं जानते हम उन्होंने लोगों के कहने पर हम अपने वोट दें यह ठीक नहीं। इस करके सारी सिख संगत के हाथ जोड़कर अपील है कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को ज़्यादा से ज़्यादा वोटों के साथ जिता कर शिरोमणि कमेटी में भेजा जाये। इस मौके पर मेजर सिंह खतरावां ने कहा कि रंगरेटा समाज के साथ जुड़े लोगों को हर पक्ष से दरकिनार किया जाता रहा है। हमें उम्मीद है कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला चुनाव जीत कर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में रंगरेटा समाज के लोगों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि वह सिख संगत की आशाओं पर खरा उरतने की कोशिश करेंगे।

रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। वे आज गांधी कॉलोनी के शिव मंदिर में जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा आयोजित पहले विशाल रक्तदान कैंप में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। इस कैंप का शुभारंभ खेत्रपाल मंदिर कालांवाली के पुजारी बाबा ओम प्रकाश बब्बर ने रक्तदान करके किया। शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कैंप में रक्त संयोजित किया। कैंप में कुल 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर मा. रोशन लाल, समिति के अध्यक्ष सोमनाथ नरूला,उपप्रधान श्याम लाल बब्बर, सचिव प्रेम कुमार फुटेला, उप सचिव विजय कुमार सेठी, कोषाध्यक्ष राम लाल मोंगा, अशोक कुमार नरूला, निर्मल कुमार बजाज, रमेश कुमार मानकटाला, विनोद कुमार बब्बर, हर्ष कुमार नरूला, चानन लाल मक्कड़, बिहारी लाल नरूला, कृष्ण लाल छाबड़ा, प्रकाश चंद कोचर, प्रवीण काठवाल सहित अनेक सदस्य व लोग मौजूद थे। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि जब वे युवा कांग्रेस के प्रधान थे तब उन्होंने भी कई ब्लड कैंप लगाए थे। नशे के रुझान में फंसे युवाओं को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह नशे छोड़कर समाज सेवा में योगदान दें। समिति के प्रधान सोमनाथ नरूला ने जानकारी देते हुए बताया कि जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति समाज सेवा में निरंतर कार्य कर रही है। समिति समय-समय पर रक्तदान कैंप, कन्यादान, स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों को वर्दी व अन्य जरूरत की वस्तुएं देती रहती है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से रानिया रोड पर स्थित सरस्वती कॉलोनी में एक धर्मशाला का निर्माण भी करवाया जा रहा है।

अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो
सिरसा
। अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो। यह बात गत् रात्रि प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने जंडवाला मोहल्ला में आयोजित तीसरे विशाल मां भगवती के जागरण में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही। गणेश पूजन प. सीताराम ने किया। जिसमें बंगलौर से आए देवीलाल गोयल, राजेश शर्मा, संजय शर्मा , प्रदीप गुप्ता व शिवम गोयल मौजूद थे। इसके बाद श्री शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों ने मां की ज्योत प्रज्जवलित की। इस दौरान उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार हिसारिया, हरीश सोनी, पप्पू आरेवाल, हरी राम सैनी, प्रह्लाद जमालवाला, ज्योति प्रसाद आर्य, जसवंत आर्य, राजकुमार शर्मा, बृजदान चारन, वेद सैनी, जसवंत वर्मा, निरंजन गोयल, सुनील शर्मा, सोनू, रिंकु, हेमंत, ईश्वर सैनी, मोगली, मोहित, रिशब, बंकी धमीजा, रोकी वर्मा, रमेश वर्मा, बंटी सैनी, साहब राम मांडी, विशाल शर्मा, मनोज शर्मा भी मौजूद थे। श्री गणेश युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित इस जागरण में पहुंचने पर श्री शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर कथावाचक सतपाल तलवाड़ा, गायककार संदीप धमाका ने अपनी प्रस्तुतियां भेंट की। इसके अलावा प्रविंद्र पलक, राजवीर फौजी, सोनू शेरगिल, विनोद चंचल ने भी मां भजनों पर सुंदर नृत्य पेश किए। इस मौके पर भजन मंडली के सदस्यों ने मां के भक्तों को ऐसा गुणगान किया की लोग झूम उठे। इस जागरण के बाद सुबह भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

एनएसएस शिविर सम्पन्न
सिरसा,8 सितम्बर(): जिला के गांव कंवरपुरा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयुष विभाग के डा. गिरिश चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के सामान्य अस्पताल की चिकि त्सको ंकी टीम ने शिविर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के एनएसएस के प्रभारी राजेश कुमार ने इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान गांव की महिलाओं में खून की कमी, पीने हेतु स्वच्छ पानी, पोषक आहार, घर की सफाई व बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया गया था। इसके लिए एनएसएस की 60 छात्राओं को चार-चार के ग्रुप में बांटकर 15 टीमें तैयार की गई और गांव को भी 15 भागों में विभाजित करके उक्त टीमों को क्षेत्र बांटा गया। उन्होंने बताया कि सभी टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी टीमों को अभियान के आरंभ में डा. गिरिश चौधरी व अन्य चिकित्सकों की टीम ने तीन दिन तक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए तीन दिन तक ट्रेनिंग दी। इस शिविर में छात्राओं के प्रयास से लगभग 240 महिलाओं ने भाग लिया और आए हुए चिकित्सकों से टीम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां हासिल की। शिविर में मच्छरों से होने वाली मलेरिया तथा डेंगू जैसी खतरनाक बिमारियों से बचने के उपाय व सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, डा. गिरिश चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला पुलिस शहर सिरसा पुलिस ने बीते दिवस चोर गिरोह के पकड़े गए तीन सदस्यों को सिरसा अदालत में ड्यूटी मेजिस्टे्रट सुधीर परमार की अदालत में पेश किया गया। जहां से एक आरोपी जितेन्द्र पुत्र ओमपाल निवासी ढाणी सावनपुरा को न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया जबकि दो आरोपियों अजय कुमार पुत्र रमेश व रविन्द्र पुत्र इश्वर निवासी ढाणी सावनपुरा को चोरीशुदा सम्पति बरामद करने के लिए जिला की एंटी थैप्ट सैल पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने अब तक आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर शहर के विद्यापीठ, प्रीत नगर व सदर बाजार क्षेत्र से चोरी हुए तीन मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके दो साथियों की भी पहचान कर ली गई है। जिन्हं दबिश देकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की बात से इंनकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि शहर सिरसा पुलिस ने बीती 6 सितंबर को चोर गिरोह के उपरोक्त तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था और आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में शहर के विभिन्न  क्षेत्रों मेें चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात मानी थी।
सिरसा। जिला की कालांवाली पुलिस ने लखन पुत्र कुमार यादव निवासी दोभी जिला गया बिहार हाल गांव सिंहपुरा को गश्त के दौरान 24 बोतल शराब के साथ गांव सिंहपुरा से काबू कर लिया है। एक अन्य घटना में जिला की बड़ागुढ़ा पुलिस ने मंदर पुत्र बलबीर सिंह, करनैल सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव सुखचैन को 12-12 बोतल शराब के साथ इसी गांव से काबू किया है। जिला की रोड़ी पुलिस ने जगसीर पुत्र आत्मा सिंह निवासी गांव भलिके पंजाब को 82 बोतल देसी शराब के साथ गांव रोड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।आरोपी यूटीलीटी जीप में सवार था और जीप में शराब रखी हुई थी। पुलिस ने शराब व जीप को कब्जे में लेकर अरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मैडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती हैं दवाईयां
ओढ़ां
-गांव बनवाला, बिजजूवाली, रिसालियाखेड़ा आदि गांवों में बने  स्वास्थ्य केंद्रों में अधिकतर बी.पी.एल परिवारों के लोगों को बुखार, पेटदर्द, आयरन और फोड़ा फुंसी व अन्य प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती हैं लेकिन गांव बनवाला में बने केंद्र में बी.पी.एल परिवार जब दवाईयां लेने आते हैं तो उन्हें जांच के बाद दवा मैडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती है।
    बनवाला गांववासी पूर्णराम, सावित्री, कृष्णा देवी, मनीषा देवी, सुखप्रीत, संतरो देवी, सुभाष, शारदा देवी और राजकौरी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयां लेने जाते हैं तो दवाईयां न मिलने पर उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि बी.पी.एल परिवारों से जुड़े होने के कारण वे मैडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदने में असमर्थ हैं।
    स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए.एन.एम वीणा देवी से पूछने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पैरासिटामोल, सीटाजीन, अरविडासोल, आयरन, कुनैन, डाइक्लोविन आदि गोलियां सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं जो बी.पी.एल परिवारों को नि:शुल्क दी जाती हैं लेकिन गत 15 दिनों से इस केंद्र में आयरन के अलावा अन्य दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं।
    बिज्जूवाली में स्थित डिलीवरी हट में कार्यरत ए.एन.एम विनय कुमारी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की गोलियां स्वास्थ्य केंद्र में सिरसा से पहुंचाई जाती हैं। यदि स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयां समाप्त हो जाती हैं तो सरकार द्वारा बनाए गए रूल के हिसाब से 5 हजार रुपए स्वास्थ्य केंद्रों के इंचार्जों को दिए जाते हैं और उनके द्वारा दवाईयां मोल लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई जाती हैं लेकिन समय न होने के कारण वे इन केंद्रों तक दवाईयां नहीं पहुंचा सकी।
    इस विषय मेें डबवाली के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के भादू से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि यदि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर यदि दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं तो इन केंद्रों की जांच करवाई जाएगी और दो दिन के अंदर इन केंद्रों पर दवाईयां भिजवा दी जाएंगी।

रिसालियाखेड़ा में एन.एस.एस. शिविर और टी.एल.एम आयोजित
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालिया खेड़ा में एक दिवसीय एनएसएस शिविर और कलस्टर स्तर पर शिक्षण अधिगम सामग्री पर आधारित विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के जगदीश प्रसाद गणित प्रवक्ता ने केम्प का शुभांरभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों व विद्यालय के स्टाफ सदस्यों को शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तार बताया। इसके बाद शिक्षा के अधिकार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गांव में एक रैली निकाली गई। जिनका मुख्य नारा था ''आज सबका प्रमुख नारा, शिक्षा का अधिकार हमाराÓÓ सहित अनेक विद्यार्थियों ने शिक्षा के प्रति नारे लगाए। रैली के उपरांत विद्यार्थियों ने वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के कमरों की छतों की सफाई की एवं कमजोर दीवारों के साथ-साथ मिट्टी भी डाली, जिसमें लगभग विद्यालय के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
    वहीं दूसरी ओर शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी में क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बनवाला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुरा बिश्रोईयां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला रिसालिया खेड़ा आदि नौ स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान गणित में कशमीर चंद गणित अध्यापक रिसालियाखेड़ा, सामाजिक विज्ञान में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालिया खेड़ा, पंजाबी में राजकीय उच्च विद्यालय बनवाला की प्रेमजीत कौर, विज्ञान विषय में ओमप्रकाश व विकास विज्ञान अध्यापक रिसालियाखेड़ा, जे.बी.टी अध्यापक इन्द्र सिंह बनवाला, रवि व प्रेम कुमार रिसालियाखेड़ा के मॉडल प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य भूप सिंह व स्कूल स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी के मॉडलों की भरपूर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य भूप सिंह ने विद्यार्थियों को समाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ए.बी.आर.सी सोहन लाल, प्राध्यापक हरवंस सिंह, देवानंद, कृष्ण कुमार, जगदीश प्रसाद और ओमप्रकाश सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

बाबा रामदेव के गुणगान से गुंजा बिज्जूवाली
बिज्जूवाली
-गांव बिज्जूवाली के रामदेव मंदिर में हर साल की तरह गत रात्रि समस्त गांववासियों के सहयोग से भाद्रपद शुक्ल दशमी के उपल्क्ष्य पर बाबा रामदेव पीर का विशाल जागरण आयोजित करवाया गया। जागरण से पहले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने बाबा रामदेव जी के भजनों का गुणगान किया, जिसका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया। कलाकारों द्वारा गाए गए भजनों में ''अजमल जी रा कवरा, म्हारा बाबा थाने भुलां ना एक घड़ीÓ 'जिला मेरा सिरसा रे डबवाली के पास में गांव मेरा बिज्जूवाली रे बाबा रामदेव जी के आसरेÓ 'पछम धरा सूं म्हारा पीर जी पधारेयाÓ 'म्हारो बाबो रामदेव आसी रे नीले घोड़लिय पर चढग़ेÓ 'साच्ची बात बताजा मोरीया बाबो कद आसीÓ 'कर बाबे नै याद पता नी के दे दैÓÓ सहित अनेक सुन्दर-सुन्दर भजनों से पंडाल गुंज उठा। प्रात: 4 बजे बाबा रामदेव जी की आरती करने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा रामदेव जी का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा रामदेव के पावन दरबार को सेवादारों द्वारा बिजली की रंग-बिरंगी लडिय़ों आदि से सजाया गया, जो कि हर किसी का मन मोह रही थी। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

समाचार News 07.09.2011

प्र्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए
सिरसा
,  7 सितंबर।     जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है इसलिए प्र्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए । शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शहरवासियों को पुर्ण सहयोग करना चाहिए। आज अपने कार्यालय में जनता की समस्या का निवारण करते हुए डा0 ख्यालिया ने कहा कि मिलजुल कर प्यार प्रेम से रहने से  तथा कार्य करने से जटिल से जटिल समस्या का भी हल आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा कर्कट को डस्टबीन में डाले। गलियों व बाजारों में गंदगी न फैलने दें गंदगी फैलने से विभिन्न बीमारियों व महामारी फैलने का भय बना रहता है। उन्होंने दूकानदारों व व्यापरियों से भी कहा कि अपनी दुकानों व आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखे ।
     उन्होंने सिवरेज व्यवस्था से सम्बधिंत समस्याओं  का समाधान करते हुए कहा कि सिरसा शहर में सीवरेज व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या हो तो शहरवासी घर बैठे ही विभिन्न टेलीफोन नंबरों के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाकर निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जोन नं. 1  के बठिंडा-हिसार रेलवे लाइन, चत्तरगढ़ पट्टी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुरानी कोर्ट कॉलोनी, एमआईटीसी कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, एडीसी कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी में अगर कोई सीवरेज व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न होती है तो खैरपुर डिस्पोजल में 92552-52692 पर संपर्क करके समस्या का निदान करवा सकते हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जोन नं. 2 के  बेगू रोड एरिया, कंगनपुर रोड, मेला ग्राउंड, अग्रसेन कॉलोनी, भादरा बाजार, गौशाला मौहल्ला, शिवपुरी रोड में सीवरेज व्यवस्था से संबंधित समस्या होने पर कंगनपुर डिस्पोल 9190687-54920 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जोन नं. 3 के वाल्मीकि चौक, पुरानी हाउसिंग बोर्ड, अनाज मंडी, जेजे कॉलोनी, ए से एफ ब्लॉक, मेन डिस्पोजल एरिया, इंडस्ट्रीयल एरिया, आईटीआई रोड पर 9192156-60947 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं
सिरसा
,  7 सितंबर। राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक प्रार्थी द्वारा 30 सितंबर 2011 तक आवेदन फार्म भरकर सैनिक भवन सैक्टर-12 पंचकूला में पहुंच जाने चाहिए।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा 1 व 2 दिसम्बर को राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पंचकूला में होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में केवल वे लड़के ही प्रवेश प्राप्त कर सकते है जिनकी आयु साढे 11 साल से कम न हो तथा 13 साल से अधिक न हो। साथ ही वे किसी मान्यता प्राप्त विद्याालय से सातवीं कक्षा उत्र्तीण की हो।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पहले लिखित पेपर होगा जिसमें गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी चाहे तो हिन्दी व अंगे्रजी में जवाब दे सकता है। इसके साथ साथ प्रवेश इच्छुक विद्यार्थियों का बौद्धिक व व्यक्तित्व का भी परीक्षण होगा।
    उपायुक्त ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने जन्म प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, हरियाणा का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा अगर वे अनुसूचित जाति या जन जाति से संबंध रखता है तो उसका प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ संलग्र कर निर्धारित पते पर भेजे। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी तथा बिना हॉलीग्राम (सील) का प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर इच्छुक विद्यार्थी पुराने प्रश्र-पत्र प्राप्त करना चाहता है तो राज्य सैनिक बोर्ड पंचकुला सैक्टर-12 में 350 रुपए के नकद भुगतान, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 50 रुपए तथा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए पांच रुपए का है। उन्होंने बताया कि यह भुगतान सैनिक भवन सैक्टर-12 पंचकुला में 30 सितंबर 2011 तक पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद यह फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डा.भीम राव अम्बेदकर मेधावी योजना छात्रवृति योजना के तहत 2011-12 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है
सिरसा 
7 सितंबर।     जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि डा.भीम राव अम्बेदकर मेधावी योजना छात्रवृति योजना के तहत 2011-12 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। इस स्कीम के तहत आवेदन करने हेतु अपने आवेदन पत्र संबंधित स्कूल व संस्थान के माध्यम से संबंधित जिला कल्याण अधिकारी  के कार्यालय में दिनांक 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते है।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि उक्त स्कीम में अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 8वीं, 10वीं,12वीं व स्नातक में मैरिट के आधार पर पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी केवल 10वीं कक्षा में मैरिट के आधार पर लाभ लेने के पात्र होंगे।  आवेदन पत्र के साथ हरियाणा का मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पास की गई कक्षा का प्रमाण की सत्यापित फोटो प्रति तथा स्टेट बैंक अथवा एक्सिस बैंक का खाते कर सत्यापित प्रति तथा स्टेट बैंक खाता नम्बर स्पष्ट रूप से हों। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर जिला कल्याण अधिकारी, सिरसा के कार्यालय से प्राप्त करेंं तथा सत्यापित प्रतियों के साथ संलग्र करके जमा करवाए।

लोगों को सुलभ, शीघ्र व सस्ता न्याय देने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है
सिरसा
, 7 सितंबर।      लोगों को सुलभ, शीघ्र व सस्ता न्याय देने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्रामीणों  को शीघ्र न्याय देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 को गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का  आयोजन किया जाएगा। जमाल गांव में ब्लैरो वैन के द्वारा विभिन्न अधिवक्ता भी लोक अदालत में शिरकत करेंगे।  ।
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया किजिला में ब्लेरों वैन से पहले साक्षरता मोबाइल वैन द्वारा जिले के 10 गांव मं कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा एक गांव में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि इस तरह ब्लैरो वैन द्वारा जिले के विभिन्न गांव में कानून जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा विशेष ग्रामीण लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मामलों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।   
      
बोनस की अदायगी 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सभी बीसीपीए को कर दी गई है
सिरसा
, 7 सितंबर।     उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया की जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रबी सीजन 2011-12 के दौरान जिन-जिन अनाज मंडियों में खरीदी गई गेहूं पर सरकार द्वारा घोषित बोनस की अदायगी 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सभी बीसीपीए को कर दी गई है।  यदि किसी किसान को बोनस की राशि प्राप्त नहीं हुई तो वह जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कमरा नं. 92 तृतीय मंजिल, लघु सचिवालय सिरसा से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि बोनस राशि बीसीपीए द्वारा आढ़तियों को तथा आढ़तियों द्वारा किसानों को अदायगी की जाती है।

हिसार उप-चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर जनता एक बार फिर सिद्ध कर देगी की आज भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नं. 1 है
सिरसा।
हिसार उप-चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर जनता एक बार फिर सिद्ध कर देगी की आज भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नं. 1 है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में चहुंमुखी विकास हुआ है। ये बात कांगेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने हिसार उप-चुनाव की घोषणा पर कही।
खोसा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यशैली के चलते हरियाणा को किसी भी चीज में कम नहीं रखा चाहे वह उद्योग हो, किसानों के विकास की बात हो या फिर आयात निर्यात का मुद्दा, सभी में आज हरियाणा नं-1 पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में हरियाणा को अन्य प्रदेशों में से सबसे ऊंचा रखकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि बिजली की किल्लत से जूझ रही हरियाणा की जनता के लिए मुख्यमंत्री ने इतने प्लांट लगवा दिये है कि 2013 तक बिजली की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा पूरी तरह से खुशहाल है। आज पूरे प्रदेश में बिजली, पानी आदि जैसी बड़ी अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म किया हैऔर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कानून व्यवस्था के सुधार का जिक्र करते हूए कहा कि मौजूदा हुड्डा सरकार ने विरासत में मिली बिखरी कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का बड़ा सहरानीय काम किया है।
खोसा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आम आदमी के हित के लिए कटिबद्ध है और सबको शिक्षा, सबको काम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 36 बिरादरी के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है और किसानों, अनुसूचित जाति और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है।

बादल 11 को साहूवाला के हक में करेंगे चयन रैली
कालांवाली
, 7 सितम्बर । पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल अगामी 11 सितम्बर को बाद दोपहर 3 बजे कालांवाली की अनाज मंडी में शिरोमणि कमेटी का चुनाव लड़ रहे शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला के हक में चुनावी रैली को संबोधन करेंगे और लोगों को वोट की अपील भी करेंगे। यह जानकारी देते हुए कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी ने बताया कि इस मौके पर उनके साथ शिरोमणि अकाली दल बादल के राष्ट्रीय महासचिव बलविन्दर सिंह भून्दड़ और कई वरिष्ठ  अकाली नेता भी होंगे।

साहूवाला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 8 को
कालांवाली
, 7 सितम्बर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिरसा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला के कालांवाली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 8 सितम्बर को प्रात: 9 बजे कालांवाली के विधायक चरनजीत सिंह रोड़ी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए इनैलो हलका कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना ने बताया कि इस मौके पर विधायक चरनजीत सिंह रोड़ी और दूसरे पंथक नेताओं की ओर से प्रकाश सिंह साहूवाला के हक में लोगों को वोट की अपील की जायेगी।

प्रकाश सिंह साहूवाला ने किया गाँवों का तूफ़ानी दौरा
कालांवाली
, 7 सितम्बर । सिरसा सीट से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रहे शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला की तरफ से आज अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के अनेक गांवों का तूफ़ानी दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ इनैलो हलका कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक ेकमेटी केसदस्य हरदम सिंह गिल, सोहन सिंह बड़ागुढ़ा, नछतर सिंह झोरडऱोही, जसवीर सिंह जस्सा, जगतार सिंह पूर्व सरपंच साहूवाला, हरदीप सिंह नंबरदार, अंग्रेज सिंह सरपंच साहूवाला, गोरा सिंह मलड़ी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति थे।
    इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि हरदयाल सिंह गुदराना ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल बादल ने सिरसा क्षेत्र से सही उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला के रूप में हमें दिया है क्योंकि साहूवाला एक सच्चा और नेक इंसान है। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह साहूवाला के परिवार का सिखी के साथ सम्बन्ध होने के कारण यह परिवार सिख पंथ के मोर्चों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहा है। इन के पिता जी स. गंगा सिंह साहूवाला ने शिरोमणि कमेटी के सदस्य के रूप में अपनी सेवाओं दी थे। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह साहूवाला को क्षेत्र के लोगों की ओर से हर तरह का योगदान दिया जा रहा है, जिस के साथ उनकी स्थिति बेहद मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें सभी को पंथ की भलाई के लिए प्रकाश सिंह साहूवाला का साथ देना चाहिए और इस नेक और सच्चे इंसान को रिकार्ड मतों के अंतर के साथ चुनाव में जीत दिलानी चाहिए। इस मौके पर लोगों को वोट की अपील करते हुए प्रकाश सिंह साहूवाला ने कहा कि वे यह चुनाव जीत कर क्षेत्र के गांवों में सभी गुरूद्वारों की सेवा संभाल के लिए ज़्यादा से ज़्यादा राशि शिरोमणि कमेटी से ले कर आऐंगे और जिला सिरसा में शैक्षिक संंसथाऐं खोलने की वकालत भी शिरोमणि कमेटी में करेंगे।

सिख धर्म की मर्यादा कायम रखके लिए संत तिलोकेवाला को जिताने की अपील
कालांवाली,
7 सिंतबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिरसा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने आज अपने समर्थकों सहित क्षेत्र गांव पतली डाबर, कोटली, सुचान, थेहड़ी सावन सिंह, बग्गूवाली आदि का दौरा किया और सिख संगत को वोटों की अपील की। इस मौके पर उनके साथ संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुन्दन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुढ़ा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह, मालक सिंह भावदीन, बाबा बचित्तर सिंह देसू मलकाना, स्वर्ण सिंह विर्क, मेजर सिंह खतरावां, सुरजीत सिंह भावदीन, सुखदेव सिंह कंगनपुर, मलकीत सिंह खालसा, जरनैल सिंह खालसा, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह तिलोकेवाला, मेजर सिंह देसू जोद्धा,  सुरजीत सिंह पतली डाबर आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
    इस मौके पर सिख संगत को संबोधन करते हुए हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के चुनाव सिख पंथ की मान मर्यादा के साथ जुड़े हुए हैं क्योंकि इन चुनाव में जीत हासिल करने वाले व्यक्तियों ने शिरोमणि कमेटी में जाकर सिख धर्म की रहित मर्यादा को कायम रखना होता है। इस करके हमें ऐसे व्यक्ति ही इन मतदान में जिता कर शिरोमणी कमेटी में भेजने चाहिए जो गुर मर्यादा का पूरा ज्ञान रखते हों। उन्होंने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला इन असूलों पर खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे धर्म की मर्यादा ही नहीं जानते हम उन्होंने लोगों के कहने पर हम अपने वोट दें यह ठीक नहीं। इस करके सारी सिख संगत के हाथ जोड़कर अपील है कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को ज़्यादा से ज़्यादा वोटों के साथ जिता कर शिरोमणि कमेटी में भेजा जाये। इस मौके पर मेजर सिंह खतरावां ने कहा कि रंगरेटा समाज के साथ जुड़े लोगों को हर पक्ष से दरकिनार किया जाता रहा है। हमें उम्मीद है कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला चुनाव जीत कर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में रंगरेटा समाज के लोगों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि वह सिख संगत की आशाओं पर खरा उरतने की कोशिश करेंगे।

मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज अपने कार्यालय मे जनसमस्याऐं सुनी
मण्डी डबवाली
6 सितम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज अपने कार्यालय मे जनसमस्याऐं सुनी तथा उनका समाधान करने का प्रयास किया। कल रात्रि डा.सिंह ने वार्ड 13 ििस्थत बाबा रामदेव मन्दिर में जागरण का शुभारम्भ किया तथा बाबाजी का आर्शीषवाद लिया। इस अवसर डा.सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव जी के पदचिन्हो पर चलकर ही हम समाज मे सुधार ला सकते है। यदि हम बताये गये मार्ग पर थोडऋा ही चल दे तो हमारा जीवन सफल हो सकता है उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम मे सिरसा के सांसद डा.अशोक तंवर ने भी आना था लेकिन लोकसभा अधिवेशन के चलते वह नहीं आ सके। इस मौके पर बाबा रामदेव सेवा समिति ने मांग की कि रैगर समाज धर्मशाला व मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है, इस पर डा. सिंह ने बताया कि धर्मशाला निर्माण के लिए पहले भी राशि उपलब्ध करवाई गई थी।  सांसद अशोक तंवर व डा.के.वी.सिंह की तरफ सें 3 लाख रू. धर्मशाला निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, ब्लाक औढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, युवा नेता संजय मिढा व बाबा रामदेव सेवा समिति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खन्ना कॉलोनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजबीर सिंह ने वरिष्ठ पुलिसअधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई
सिरसा,
8 सितम्बर। खन्ना कॉलोनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजबीर सिंह ने वरिष्ठ पुलिसअधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए प्राथना पत्र में  राजबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग के कई कर्मचारि और स्वयं उपजिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा उस पर आरटीआई आवेदन वापस लेने का दबाव बना रहेे है तथा  उसे व उसके परिवार  को इन अधिकारियों व कर्मचारियों से जान का खतरा है। क्योंकि उसने शिक्षा विभाग से संबंधित अनेक सूचनाएं मांगी है। जिनमें इन लोगों की मिलीभगत के चलते हुए घपलों और घोटलों के उजागर होने की संभावनाएं है। अपनी करतुतों पर पर्दा डाले रखने के लिए ये अधिकारी उसे मानसिक प्रातडऩा दे रहे है। राजबीर सिंह ने बताया कि उस द्वारा की गई शिकायत की जांच खैरपुर पुलिस चौकी के सहायक उप पुलिस नीरिक्षक देसराज के पास आ चुकी है, परंतु उसने अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है। राजबीर सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही उसे व उसके परिवार को इन प्रभावशाली कर्मचारियों से बचाने के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाए गए तो वह उपायुक्त कार्यालय के बाहर  अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठेगा। वहीं व्हीशलब्लोवर संस्था ने जिला प्रशासन से आरटीआई कार्यकर्ता  राजबीर सिंह मलिक को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की तथा दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

13 अक्टूबर को होने वाले हिसार उप-चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी परचम लहराएगा
सिरसा।
13 अक्टूबर को होने वाले हिसार उप-चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी परचम लहराएगा और जनता मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर मोहर लगाएगी। यह बात गत दिवस गांव कुक्कड़थाना में आयोजित एक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कही। यह जनसभा नेकीराम के निवास पर आयोजित की गई जहां पहुंचने पर श्री शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, पूर्ण गिरधर, संत लाल गुंबर, रविंद्र मलिक, बृजदान चारन, राम लाल शर्मा, दौलत राम दहिया डिंग, सरपंच सुभाष चंद्र, पूर्ण सरपंच प्रणव, विजय सिंह रानिया, मेवा सिंह पूर्व सरपंच, शरबती देवी, राम कुमार, हरज्ञान, पतराम, कालूराम, जगदीश, हजारी खडग़वाल, चंद्रभाना, राम प्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद थे।
    श्री शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि जिला में कहीं भी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। जो भी भ्रष्टचार में संलिप्त पाया गया उसके लिए कानून में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा को नं. 1 मुख्यमंत्री का खिताब मिलना इस बात का सबूत है कि प्रदेश उनके नेतृत्व में नं. 1 बना है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पूरी तरह से खुशहाल है। पूर्व की सरकार ने जहां लूटने का काम किया वहीं पूरे प्रदेश में अब बिजली, पानी, सड़कों सहित अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म किया गया है। कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। केंद्र व राज्य सरकार आम आदमी के हित के लिए कटिबद्ध है और सबको शिक्षा, सबको काम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 36 बिरादरी के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है और किसानों, अनुसूचित जाति और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है।

उपचुनाव में इनेलो की जीत के बाद निश्चित तौर पर हरियाणा से हुड्डा सरकार का सफाया हो जाएगा
सिरसा, 08 सितम्बर। इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कहा है कि हिसार उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चौटाला की जीत से न सिर्फ देश की राजनीति में एक बदलाव आएगा बल्कि उपचुनाव में इनेलो की जीत के बाद निश्चित तौर पर हरियाणा से हुड्डा सरकार का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो ने पहले भी कई उपचुनाव कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जीते हैं और इस उपचुनाव में भी पार्टी लोगों के सहयोग व समर्थन से निश्चित तौर पर विजय हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि देश में हुए लाखों घोटालों और भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली कांग्रेस सरकार को हिसार उप-चुनाव में जनता ये बता देगी की अब कांग्रेस का पूरे देश से सफाया तय है। क्योंकि जनता अब इनेलो को चुनेगी जो कि संकेत है कि आने वाली सरकार इनेलो की होगी।

मेडिकल शोध कार्य हेतू अपनी देहदान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया
सिरसा।
एक और डेरा पे्रमी ने अपने सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए जन कल्याण के लिए मेडिकल शोध कार्य हेतू अपनी देहदान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
शाह सतनाम जी मार्ग स्थित प्रीत नगर कालोनी की गली न. 14 निवासी हरि सिंह ठाकुर इन्सां (54)पुत्र धन सिंह ठाकुर  का गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य एवं कर्मठ सेवादार हरि ङ्क्षसह ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार जीते जी प्रण लिया हुआ था कि वे मरणोंपरांत अपने शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतू दान देंगे तथा अपनी आंखों को दान करेंगे ताकि किसी की अंधेरी जिंदगी में उजाला हो सके। हरि सिंह ठाकुर के निधन के उपरांत उनके पुत्रों वीरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर व जितेंद्र ठाकुर इन्सां ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुए उनकी आंखे दान की। तत्पश्चात उनके शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतू दान देने के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज से संपर्क किया गया, जिस पर वहां से डाक्टरों की एक टीम ने सिरसा पहुंची तथा मृत देह को अपने साथ ले गई। उनकी अर्थी को उनकी पुत्रवधुओं ने कंधा दिया। इस अवसर पर हरि सिंह ठाकुर के पार्थिव शरीर को मेडिकल कालेज की वैन में रखकर बाजारों में से होकर गुजारा गया। सैकड़ों डेराप्रेमी धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे। इस अवसर पर ब्लाक कल्याणनगर के सात मैंबर, ब्लाक भंगीदास व जिम्मेवार सदस्य उपस्थित थे।

रामपुरा में गोगा जी महाराज का मेला आयोजित
ओढ़ां-
गांव रामपुरा बिश्रोईयां में स्थित श्री गोगाजी की मैड़ी पर समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से हर साल की भांति विशाल मेले का आयोजन करवाया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रभर के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने गोगा जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। जागृति युवा कल्ब के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी के अलावा अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गई। कल्ब के उपप्रधान मुकेश कुमार, सचिव वेदप्रकाश, सुलतान, समस्त सदस्य व गांववासियों ने मेले व लंगर के दौरान पूरा सहयोग दिया। मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। मेले के दौरान श्रद्धालु धोक मारने के लिए जैसे ही लाईनों में लगे तो भारी बरसात शुरू हो गई, लेकिन बरसात भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं कर सकी, श्रद्धालु बरसात में ही लाईनों में लगे रहे। सरपंच गुरदीप कौर ने बताया कि मेले में किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े से निपटने और अनुशासन बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस की व्यवस्था की गई थी। पुलिस के साथ कल्ब सदस्यों ने भी भरपूर योगदान दिया। इस बार मेले में हर प्रकार के नशीले पदार्थों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोगा जी महाराज की मेड़ी पर धोक लगाई। उन्होंने बताया कि यहां पर सच्चे मन से मांगने वाले की मनोकामना गोगा जी महाराज जरूर पूरी करते हैं।

बिज्जूवाली में चलाया सफाई अभियान
ओढ़ां
-गांव बिज्जूवाली के युवा कल्बों व ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के तहत आज गांव के मुख्य स्थानों पर सफाई की गई। सफाई अभियान की शुरूआत गांव के रामदेव मंदिर से की गई। जिसमें ग्राम पंचायत, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब व आदर्श युवा कल्ब के सदस्यों ने घास-फूस उखाड़कर व गंदगी उठाकर साफ-सफाई की। कल्ब सदस्यों ने बताया कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए हमें अपने आस-पास के वातावरण में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर बंसी लाल, पंकज, इन्द्रपाल, मनोहर लाल, सुभाष, मांगेलाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

ओढ़ां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
ओढ़ां
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एडवोकेट अविनाश सिंह कालड़ा ने ग्रामीणों महिलाओं व स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों तथा अन्य कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजित होने वाली ग्रामीण लोक अदालतों के फायदों के बारे में बताया। कानूनी जागरूकता शिविर में एडवोकेट कालड़ा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से जनता को बहुत फायदे होते हैं और गरीब परिवार से संबंध रखने वाले व बेरोजगार व्यक्ति इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। एडवोकेट कालड़ा ने क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सेवा व रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडवोकेट कालड़ा के अलावा एडवोकेट अमित गोयल, मनोज दहिया, पवन कुमार, गौरव शर्मा और सुरेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एस.ई.पी.ओ भूप सिंह, सरपंच नरेंद्र मल्हान, जसविंद्र सिंह जलालआना, पंच बलजीत कौर, जीवी रानी, राजपाल मल्हान और रमेश बाटू सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

बरसात ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
ओढ़ां
-गत दो तीन दिन में हुई मूसलाधार बरसात के कारण गांव ओढ़ां में जलघर के निकट, पटवारघर से लेकर जीटी रोड पर धर्मकांटे तक, कालांवाली रोड के निकट स्थित नई कालोनी, पुरानी अनाज मंडी और निचले क्षेत्रों में बरसात का पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    वहीं दुसरी ओर बरसात ने किसानों की परेशानी भी बढ़ा दी है। किसान बलदेव सिंह, रामप्रताप, रूपेंद्र सिंह, हीरा सिंह, मदनलाल और अन्य किसानों ने बताया कि बरसात व आंधी के कारण नरमा व कपास की फसल पर लगे टींडे झड़ गए हैं जिसके कारण पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बरसात के कारण बिजली व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है और मौसम के खराब होने के साथ बिजली बंद हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रक्तदानियों ने किया 36 यूनिट रक्तदान
ओढ़ां
-खंड के गांव टप्पी में जननायक स्पार्टस क्लब द्वारा समस्त गांववासियों व स्कूल स्टाफ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्राइमरी स्कूल के मुख्य शिक्षक रमेश शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान वो महान दान है जिसके जरिए हम से हम किसी भी व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं। इस शिविर में कुल 36 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदानियों में पांच महिलाएं भी शामिल थी। शिविर में सिरसा से डॉ. एल.एन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ रक्तदाताओं का रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर डॉ. एल.एन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। इस शिविर को सफल बनाने में क्लब प्रधान ईश्वर चंद्र, सचिव सुरेंद्र शेखावत, कोषाध्यक्ष कृष्ण मेहता, उपप्रधान बलजीत कुमार, सदस्य तरविंद्र, गांधी, नरेश, दविंद्र, नरेंद्र, करणजीत, गगनदीप और मिडल स्कूल के हैड टीचर गुरदीप सिंह आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।