Friday, August 26, 2011

समाचार News 26.08.2011

बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। इसलिए बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए
सिरसा
, 26 अगस्त।    बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। इसलिए बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज इस प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान, नई टैक्नोलॉजी तथा नई-नई तकनीकों का ज्ञान होना भी अत्यंत आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन होना चाहिए।
    यह बात उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (हरसैक) द्वारा आयोजित अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता पर एक दिवसीय वर्कशॉप में उपस्थित अध्यापकों, बच्चों व वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आने वाला समय नई-नई तकनीकों व नई-नई टैक्नोलॉजी का है इसलिए अध्यापकों को इस पर विशेष ध्यान देकर बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान, वर्कशॉप एंड कनकुलेशन साइंस आदि विषयों में भी निपुण करना चाहिए और उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि किसी भी सिस्टम में परिवर्तन लाना हो तो बच्चों के माध्यम से ही लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की बात बच्चे मानते हैं और बच्चों की बात माता-पिता एवं बुजुर्ग मानते हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अध्यापकों को अच्छे संस्कार भी देने चाहिए। समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ-साथ मानवता की भलाई के लिए भी उन्हें ज्ञान देना जरूरी है। डा. ख्यालिया ने अध्यापकों व बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान, पर्यावरण, पेड़-पौधे लगाने आदि के बारे में आम लोगों को संदेश देकर जागरूक करने का काम करें।
    इस अवसर पर हरसैक के मुख्य वैज्ञानिक डा. रमेश सिंह हुड्डा ने मुख्यातिथि डा. ख्यालिया का स्वागत करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है इसमें अंतरिक्ष विज्ञान की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान एवं इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. विरेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम में सिरसा जिला के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय वर्कशॉप में छात्रों की लिखित प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता हिंदी एवं अंग्रेजी में करवाई गई जिसमें जजों द्वारा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर हरसैक के वैज्ञानिक डा. मनोज यादव ने मुख्यातिथि, अध्यापकों व भाग लेने वाले सभी छात्राओं का धन्यवाद किया।
    इस अवसर पर उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बच्चों को बधाई दी और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। अंग्रेजी व हिंदी की लिखित परीक्षा तथा भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के आशीष सेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद के मोहित ढुकियां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा ए.वी इंटरनेशनल स्कूल सिरसा के हिमांशु सेतिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि कांवेंट राजकीय मॉडल स्कूल सिरसा के भारतभूषण को सांत्वना पुरस्कार देकर उपायुक्त ने सम्मानित किया। इसी प्रकार से सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद की मनु बांसल ने प्रथम, सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां की टीना बांसल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानिया की ओसिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा के निशान खत्री ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सिरसा के भारतभूषण ने दूसरा स्थान तथा गारमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल पन्नीवाला मोटा के प्रवीण ने तीसरा स्थान पाया। निधि बंसल, रेणु भारद्वाज, सुशील शर्मा, डा. ज्ञान चावला आदि ने जज की भूमिका निभाई। उन्हें भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए सभी गैस एजेंसियां सरकारी हिदायतों के अनुसार कार्य करें
सिरसा
, 26 अगस्त।    जिला में घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए सभी गैस एजेंसियां सरकारी हिदायतों के अनुसार कार्य करें और अगर कोई गलत कनैक्शन या बोगस गैस कनैक्शन हैं तो उसे तुरंत प्रभाव से रद्द करें।
    यह आदेश जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने खाद्य आपूर्ति विभाग तथा गैस एजेंसियों के मालिकों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में घरेलू गैस के दुरूपयोग को अवश्य रोकना होगा। इसलिए सभी गैस एजेंसियां जिले में बोगस गैस कनैक्शनों की जांच करें और उन्हें तुरंत रद्द करें तथा बोगस गैस कनैक्शनों पर मल्टीपल गैस कनैक्शन या वे सभी गैस कनैक्शन भी शामिल हैं जो इस समय अस्तित्व में नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी गैस कनैक्शनों का रिकॉर्ड जैसे राशन कार्ड, पहचान पत्र या अन्य रिहायशी प्रमाण-पत्र इत्यादि लेकर गैस उपभोक्ता का रिकॉर्ड सही करें तथा जिन गैस कार्ड धारकों का नाम, पता व अन्य प्रमाण-पत्र इत्यादि नहीं मिल रहा है उन गैस उपभोक्ताओं की तुरंत सप्लाई बंद करके की गई कार्यवाही से प्रशासन तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय को अवगत करवाएं।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि जिले में सभी मैरिज पैलेसों, ढाबों, होटलों व वाहनों आदि के लिए केवल कोमर्शियल सिलेंडर ही प्रयोग में लाएं और सभी होटल, ढाबें व मैरिज पैलेस आदि के सभी संचालक अपने स्थान के बाहर बोर्ड लगवाएं कि यहां पर केवल कोमर्शियल गैस का ही प्रयोग होता है। यदि किसी स्थान पर घरेलू गैस का प्रयोग जांच के दौरान पाया जाता है तो मालिकों के विरूद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस कार्रवाई तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाएगी।

जन्म आयु प्रमाण पत्र/चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि सही बनाए
सिरसा
, 26 अगस्त।    जिला में जन्म आयु प्रमाण पत्र/चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि सही बनाएं। यदि गलत पाया जाता है तो बनाने वाले कर्मचारी, अधिकारी, व्यावसायिक जैसे डॉक्टर आदि के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार के गजट नोटिफिकेशन दिनांक 12 जुलाई 2011 के तहत पत्र क्रमांक 177-एसडब्ल्यू (3)2011-बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006(2007 का 6) की धारा 19 की उपधारा (1)द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामहिम राज्यपाल के द्वारा निम्रलिखित नियम बनाए हैं। उन्होंने बताया कि ये नियम हरियाणा बाल विवाह प्रतिषेध 2011 कहे जा सकते हैं। यह राजपत्र में इनकी प्रकाशन तिथि में लागू होंगे। इन नियमों में जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो। उन्होंने बताया कि अधिनियम से अप्रिभाय है कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006(2007 का 6) का इन नियमों में प्रयुक्त किंतु अप्रभाषित शब्दों तथा अभिव्यक्तियों का वही अर्थ होगा जो क्रमश: अधिनियम में दिया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाल विवाह की पूर्णतया रोकथाम के लिए महिला तथा बाल विवाह विभाग द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन को भी इस बारे जागरूक किया जा रहा है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिषेध अधिकारी बाल विवाह से संबंधित सभी शिकायतों की जानकारी की समीक्षा करेगा। कोई अन्य आवश्यक कार्रवाई भी करेगा जो बाल विवाह के प्रतिषेध हेतु अनिवार्य हो। इसके साथ-साथ बाल विवाह के बंधन में आने वाली कन्या के घर जाकर मॉनीटरिंग भी करेगा। उन्होंने बताया कि जिला में बाल विवाह के विरूद्ध नियमित जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सूचना मिलने पर  सामूहिक बाल विवाह अनुष्ठान या उनके निवास स्थान पर जाकर बाल विवाह को रूकवाने का काम करेगा तथा दोनों पक्षों को इस विषय में जागरूक करने का काम भी करेगा। इसके अलावा मंदिरों में पुजारी, गुरूद्वारा में ग्रंथी, चर्च में पादरी, मस्जिद में मौलवी आदि को भी बाल विवाह की पूर्णतया रोकथाम के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि कोई बाल विवाह न करवाएं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि बाल विवाह के किसी तरह की टिप्पणी या गुणगान के साधन को गंभीरता से लिया जाएगा और बाल करने वाले वाले तथा करवाने वाले व इसके बारे में प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों तथा संगठनों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ कर्मचारी तथा व्यावसायिक जैसे डॉक्टर इत्यादि किसी भी तरह से झूठा चिकित्सा प्रमाण-पत्र, जन्म आयु प्रमाण पत्र जारी नहीं करेंगे। यदि ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    उपायुक्त डा. ख्यालिया ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बाल करना व करवाना पाप है तथा सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानूनी अपराध भी है। जिला में बाल विवाह पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से संबंधित कोई मामला अगर हो तो जिला प्रशासन, अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन, उपमंडलाधीश, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को शीघ्र सूचना दें ताकि इस सामाजिक बुराई और जघन्य अपराध से बचाया जा सके। इसलिए सभी जिलावासियों से आग्रह है कि आप भी इस पुण्य के काम में आहुति डालने का काम करें। उन्होंने बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु में करनी चाहिए तथा लड़के की शादी 21 वर्ष की आयु में करनी चाहिए। इससे पहले शादी करना कानूनी जुर्म है। कम उम्र में शादी करने वालों के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति होने के उपरांत 57 मामलों की सूचना मिली जिन्हें प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर रूकवाया।

अहम का विसर्जन है पर्युषण महापर्व: मुनि श्री अर्हत कुमार
सिरसा
, 26 अगस्त। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी के पावन सानिध्य में खचाखच भरे जैन सभा भवन, भादरा बाजार में  आयोजित किया गया। आठ दिन तक चलने वाले इस जैन धर्म के अंतर्गत पर्युषण महापर्व का प्रथम दिन खाद्य दिवस के रूप में मनाया गया। पर्युषण पर्व के महत्व के बारे में अपने उद्बोधन में मुनि श्री जी ने कहा कि आठ दिनों तक चलने वाला यह पर्व आत्मा को साधने का पर्व है। हम अधिक से अधिक त्याग, तप, संयम, स्वाध्याय, ध्यान आदि धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से स्वयं को जागृत कर आत्मा में रमन करें। ब्राह्य विकारों व वासनाओं से लिप्त व्यक्ति इन सब का त्याग कर स्वयं का आत्म निरीक्षण करे, मेरे द्वारा क्या करणीय कार्य है और क्या नहीं? इन बातों का चिंतन कर भीतर में प्रवेश करें व अपने अध्यात्म के द्वारा स्वयं का कल्याण कर मोक्ष के अनुगामी बनें। मुनि श्री ने आगे खाद्य संयम पर बल देते हुए कहा कि तीन प्रकार की प्रवृत्ति वाले व्यक्ति होते हैं। एक वह जो स्वाद के लिए खाते हैं, दूसरे वह जो स्वास्थ्य के लिए खाते हैं तथा तीसरे वह जो साधना के लिए खाते हैं। इनमें से तीसरी श्रेणी का व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसा व्यक्ति खाद्य संयम कर साधना के द्वारा अनेक रोगों से मुक्त हो स्वस्थ व दीर्घायु को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि तन रोगों की खान है व मन भोगों की खान है। हम साधना के लिए खाएं न कि स्वाद के लिए। जो स्वाद के लिए खाता है वह अनेक रोगों से घिरकर संकट में पड़ जाता है। उन्होंने अंत में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चिंतन करना चाहिए कि हमारी आहार शैली कैसी है, जिससे कि हम एक स्वस्थ व आनंद का जीवन जी सकें।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 26 अगस्त। जिला की डिंग थाना पुलिस ने लाखों रुपये के ट्रक के टायर खुर्द-बुर्द करने के मामले में घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर 130 चोरीशुदा ट्रक के टायर बरामद भी कर लिये हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल उसके तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें दबिश देकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान ट्रक चालक कुलवीर सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी पु_ी समेन, जिला हिसार के रूप में हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा बकाया टायर व उसके अन्य साथियों के पते-ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा सके।
    मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना के प्रभारी निरीक्षक भारतेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक चालक कुलवीर सिंह जेके कम्पनी के ट्रक के 220 टायरों को ट्रक नंबर एचआर 25एम-2734 में लोड करके मैसूर से जयपुर के लिए चला था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि उसने गत 13-14 अगस्त की रात्रि को गांव मोरीवाला क्षेत्र में ट्रक को खड़ा कर टायरों को खुर्द-बुर्द करने के लिए अपने तीन साथियों को और बुलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों ने 220 ट्रक के टायरों को खुर्द-बुर्द कर दिया और ट्रक को भावदीन क्षेत्र में छोड़कर चले गये। निरीक्षक भारतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में कम्पनी के मैनेजर महेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर हाल नई दिल्ली की शिकायत पर भादसं की धारा 420, 406 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए डिंग थाना के सहायक उपनिरीक्षक रतन सिंह पर आधारित एक पुलिस टीम का गठन किया गया और महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर ट्रक चालक कुलवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ कर उसके तीन अन्य साथियों सुभाष पुत्र बलवीर निवासी खानक, सुरेन्द्र पुत्र रामनिवास व शमशेर पुत्र रामचन्द्र निवासी रोहनत जिला भिवानी के रूप में पहचान कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों को दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सिरसा, 26 अगस्त। जिला के सदर डबवाली थाना की चौटाला पुलिस चौकी ने बीती 11 अगस्त की रात्रि को गांव सकताखेड़ा क्षेत्र में स्थित एक किसान हरबंस सिंह के खेत से ट्रांसफार्मर में से तांबा तार व तेल चोरी करने के आरोप में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुलखन उर्फ काला पुत्र लाभ सिंह, संदीप पुत्र लाभ सिंह व बाबू लाल पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड नंबर 14 सादुलशहर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 6 किलोग्राम तांबा की तार व तेल बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में आसाखेड़ा विद्युत प्रसारण निगम के एजीएम धीरज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और सुरागों के आधार पर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान ट्रांसफार्मर से तांबा, तार व तेल चुराने की कई अन्य घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। चौकी प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
    जिला की शहर डबवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 440 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है।
    जिला की रानियां पुलिस ने जगदीश पुत्र बंसी निवासी सोभ, जिला गया बिहार हाल गांव संतनगर को 36 बोतल देसी शराब के साथ गांव संतनगर से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना रानियां में मामला दर्ज किया गया है।
    एक अन्य घटना में जिला की रानियां पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गश्त के दौरान गांव बणी क्षेत्र में छापामारी करते हुए एक व्यक्ति को शराब के अवैध भंडारण के साथ काबू किया है। पुलिस ने मौके से 96 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पप्पू पुत्र कैरू राम निवासी बणी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना रानियां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतल देसी शराब के साथ गांव गोरीवाला क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान काला पुत्र साहब राम निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है।
वहीं एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने भागीरथ पुत्र सहीराम निवासी चौटाला को 9 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है।

डबवाली रोड़ पर संस्था के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा
सिरसा
। जन सूचना अधिकार के प्रचार प्रसार को समर्पित संस्था व्हीशल ब्लोवर का एक वर्ष पूरा होने पर कल 27 अगस्त को सुबह साढे 10 बजे स्थानीय लालबत्ती चौक नजदीक सालासर धाम मंदिर डबवाली रोड़ पर संस्था के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर आरटीआई के प्रचार-प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष भूपेश गोयल ने बताया कि कार्यालय का शुभारंभ श्री ताराबाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा अपने कर-कमलों के द्वारा करेंगे तथा जनहित में आरटीआई का प्रयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही है
सिरसा
। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही है व निर्णय लिए जा रहे है। इसी कड़ी में सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में बढौतरी करके उनका मान बढाया है।  वहीं अब होमगार्डस के डयूटी भत्ता, प्रशिक्षण भत्ता तथा धुलाई भत्तों में 2 से 3 गुणा की बढौतरी करके होमगार्डस की चिरलंबित मांग को पूरा किया है। राज्य सरकार ने विकलांग बच्चों के भत्तों में भी दोगुणा से अधिक बढौतरी करके जनहितैषी निर्णय लिया है।
श्री कांडा हिसारिया बाजार स्थित शू कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों व सिरसा शहर के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व गोपाल कांडा की सोच है कि सिरसा विकास के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में नंबर वन बने। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग उनसे लाभांवित हो सके। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, राजेंद्र मकानी, सुशील सैनी, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, हरजिंद्र ङ्क्षसह बब्बू सरपंच, मक्खन सिंह ख्योवाली, चरणजीत कैरांवाली, कमल मेहता, कैलाश गहलोत काननूगो, मास्टर प्र्र्रेम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ओढ़ां के कर्ण ने लगाई सबसे तेज दौड़
ओढ़ां
-खंड के गांव नुहियांवाली में पायका स्कीम के तहत जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी सोहन लाल नेहरा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के अंदर जीत व हार का कोई महत्व नहीं होता। हमें निरंतर अनुशासन व सहनशीलता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। यदि हम एक बार हारेंगे तो बार बार जीतेंगे भी।
    इस प्रतियोगिता के तहत आज लड़कों के मुकाबले आयोजित करवाए गए जिनमें 100 मीटर दौड़ में ओढ़ां के कर्ण ने प्रथम, नुहियांवाली के मोहित ने द्वितीय और लकडांवाली के गुरविंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में ओढ़ां के कर्ण ने प्रथम, दादू के हरप्रीत सिंह ने द्वितीय एवं देसू मलकाना के जसप्रीत ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ में गांव ख्योवाली के विक्रम ने प्रथम, कालांवाली के बलदेव ने द्वितीय और तिलोकेवाला के नवदीप ने तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में नुहियांवाली के नरेश, सोनू व प्रकाश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉलीबाल प्रतियोगिता में पन्नीवाला मोटा की टीम ने कालांवाली की टीम को 10 अंकों के मुकाबले 21 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कालांवाली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। समाचार लिखे जाने तक फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल के मुकाबले चल रहे थे।
    शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के अध्यक्ष अनिल कुमार परिहार ने आए हुए सभी मेहमानों व खेल कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा खिलाडिय़ों को मैदान साफ सुथरा रखने की अपील की। स्टेडियम के इंचार्ज राधेश्याम ने खिलाडिय़ों को खेल से संबंधित नियमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर बलविंद्र यादव, हनुमान नेहरा, राजेंद्र नेहरा, दीवान चंद, मैनपाल डी.पी.ई, रूप सिंह, जगजीत सिंह कोच, सुशील कुमार कोच, हनुमान सिंह, रोहताश वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

बिज्जूवाली कल्ब सदस्यों का प्रदर्शन जारी
बिज्जूवाली
, 26 अगस्त ( हेमराज बिरट )। शहीद भगत सिंह युवा कल्ब बिज्जूवाली के सदस्यों का प्रदर्शन जारी है। जन लोकपाल बिल लागू करने की मांग को लेकर अन्ना हजारे के समर्थन में कल्ब सदस्यों ने जमकर भ्रष्टाचार व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। कल्ब प्रधान ने कहा कि कल्ब के सदस्य 4 दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानियां देकर हमारे देश को आजाद करवाया था, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी फिर से देश को अपना गुलाम बनाना चाहते हैं, जो हम किसी भी हाल में नहीं होने देंगे। इस मौके पर कल्ब प्रधान हेमराज बिरट, दलीप, पंकज, वीरभान, पवन, सोनू, अनू, सतपाल, संदीप, राकेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ओढ़ां-    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सदन में भ्रष्टाचार, महंगाई, जनलोकपाल बिल व पड़ोसी देश द्वारा सीमा पार से की जाने वाली कार्यवाही सहित विभिन्न मुद्दे उठाए गए तथा इन मुद्दों पर कई बार तीखी नोकझौंक भी हुई। इसके अलावा सेवा का अधिकार पर कानून बनाया गया तथा सदन का आदर्श मॉडल प्रस्तुत किया गया।
    युवा संसद में स्पीकर की भूमिका कक्षा नौवीं की प्रोमिला ने और प्रधानमंत्री की भूमिका कक्षा दसवीं के वीरेंद्र ने निभाई। इसी प्रकार नेता विपक्ष दसवीं की सोनू बाला, रक्षा मंत्री दसवीं के सचिन, वित मंत्री दस जमा दो की पूनम, और विदेश मंत्री के रूप में विनोद नजर आए। इसके अलावा कमलेश, पिंकी, अंजनी, ममता, अंकित, सोनू, रेणु और प्रीति ने अन्य मंत्रियों व विपक्षी नेताओं की भूमिका निभाई।
    सदन की कार्यवाही का निरीक्षण करने हेतु डिंग डाइट से वरिष्ठ प्राध्यापक हरमेल सिंह पहुंचे। युवा संसद प्रतियोगिता कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला।
    संसद प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों की तैयारी एस.एस अध्यापक हरपाल सिंह तगड़ द्वारा करवाई गई। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मधु जैन, पुष्पा देवी, बलविंद्र सिंह, जगदीप सिंह, विजय कुमार व विक्रम सारस्वत आदि उपस्थित थे।

Monday, August 22, 2011

news समाचार 22.08.2011

वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकिया लगाई गई हैं और मंदिर की भव्य साज-सज्जा की गई
सिरसा
22 अगस्त:भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी पर अग्रसैन कालोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकिया लगाई गई हैं और मंदिर की भव्य साज-सज्जा की गई है। श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राधेश्याम सिंगला, कार्यकारी प्रधान सुरेन्द्र गर्ग, सचिव श्री राम जोशी ने मंदिर प्रागंण में चल रही जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के बाद बताया कि  मंंदिर में वृंदावन के 15 से अधिक कलाकार भगवान बांके बिहारी, कालिया नाग, पूतना वध, प्रह्लाद भगत तथा कृष्ण सुदामा सहित झूले की आकर्षक झांकियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य गली से लेकर मंदिर तक बिजली की लडिय़ां, मुख्य द्वार पर फूलों की लडिय़ां तथा मंदिर में भव्य प्रकाश व्यवस्था करके सजाया गया है। कार्यक्रम में श्रीराधा कृष्ण महिला संर्कीतन मंडल की ओर से भव्य संकीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में महिला पुरूष शिरकत करेंगे। श्री बालाजी युवा सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए विशेष सेवाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर संरक्षक केके शर्मा, गोङ्क्षबद राम जिंदल, ओमप्रकाश अरोड़ा, डा. योग राज परूथी, उपप्रधान विनोद जैन, कोषाध्यक्ष राधेयशम तलवाडिय़ा, सहकोषाध्यक्ष महेश भारती, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश गुप्ता व सभी सदस्य मौजूद थे।

हरियाणा व्यापार मंडल ने अन्ना हजारे के समर्थन में खुलकर मैदान में आने की घोषणा की
सिरसा
22 अगस्त:हरियाणा व्यापार मंडल ने अन्ना हजारे के समर्थन में खुलकर मैदान में आने की घोषणा की है। व्यापार मंडल की एक बैठक जिला संरक्षक राजकरण भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला महासचिव केदार पाहवा ने बताया कि इस बैठक में भारी संख्या में विभिन्न टे्रड यूनियनों के पदाधिकारी, व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे तथा सभी ने एक स्वर में ऐलान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे को भरपूर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से व्यापारी वर्ग सबसे अधिक पीडि़त और प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अन्ना के आंदोलन में सहयोग देंगे और देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सरकार से अपील की गई कि अन्ना के आंदोलन को जनभावनाओं के अनुरूप समाप्त करवाने में सरकार पहल करे और यथाशीघ्र इस मामले का हल निकालने का प्रयास करे। बैठक में जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, संरक्षक कृष्ण गुप्ता, रोशन लाल गोयल, चन्द्रयश जैन, अंजनी कनोडिया,श्रवण गुप्ता, सोम सेठी, ओम बहल, लक्ष्मण दास चाणना,विजय पाल अरोड़ा, सुरेश गोयल, विजय जैन, कृष्ण मकानी, जयप्रकाश भोलूसरिया, प्रह्लाद तलवाडिय़ा, नरेन्द्र जिंदल, बलबीर सोनी, सतीश केडिया,सतीश शर्मा,कालूराम शर्मा, सुभाष शेरपुरावाला, सुरेश कुमार सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी से मजबूत होगा ग्राम सुराज:तंवर
सांसद डॉ अशोक तंवर ने दी जन्माष्ठïमी की लोगों को बधाई
पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
सिरसा
,22अगस्त: सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर हरियाणा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को सही मायनों में श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने जन्माष्ठïमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए जारी एक बयान में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण में सराहनीय प्रयास किया है।
         सांसद ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को स्थानीय विकास कार्यों में भागीदारी प्रदान करने के लिए सरकार ने पहले ही वित्तीय शक्तियां प्रदान की है, ऐसे में अब मानदेय में बढ़ोतरी कर जनप्रतिनिधियों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है, प्रदेश सरकार ने इस भूमिका के महत्व को समझते हुए जनकल्याणकारी फैसला किया है।
                        उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम सुराज को जो सपना संजोया था, उस सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक मील का पत्थर कायम किया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भी पंचायती राज सशक्तिकरण की जरुरत को महसूस किया था। जिसके चलते संविधान में संशोधन कर पंचायती राज संस्थाओं की विकास कार्यों में भागीदारी को बढ़ाने के लिए केंद्र की यूपीए सरकार ने मनरेगा(महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) जैसी योजना को अमलीजामा पहनाया था।
            डॉ अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार ग्रामीण विकास की जरूरत को समझा, उसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बधाई के पात्र है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा। साथ ही इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था का सशक्त होना बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र की यूपीए और प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।

हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
सिरसा
22 अगस्त:जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गत 3अगस्त की रात को कस्बा ऐलनबाद  के टिबी चौक क्षेत्र में हुई विक्की उर्फ सुनील की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ठोबरिया जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। ऐलनाबाद थाना प्रभारी उपनिरिक्षक विक्रम नेहरा ने बताया है कि इस घटना के 4 आरोपियों प्रताप नगर निवासी दलजीत व मोली उर्फ अमलोक सिंह तथा ऐलनाबाद निवासी दिलराज व गुरदेव सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक इस घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सिरसा 22 अगस्त:जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने केआरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतपाल पुत्र
 दर्शन व सुभाष पुत्र प्रभु राम निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 450 रूपए की जुआ राशि व ताश की गट्टी बरामद की गई है। आरोपियों को ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबरी मिलने पर नोहर रोड ऐलनाबाद से काबू किया।
    जिला की शहर डबवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 295 रूपए की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगराज पुत्र मोमन राम निवासी कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घटना में शहर पुलिस ने संजय कालोनी क्षेत्र से एक व्यक्ति को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 435 रूपए की सट्टाराशि के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र अमीचंद निवासी संजय कालोनी सिरसा के रूप में हुई है।

गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही की शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंच गई
सिरसा
, 23 अगस्त : महिला चिकित्सक द्वारा एक गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही की शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंच गई है। इस सिलसिले में महिला चिकित्सक को कथित तौर पर सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों ने क्लीन चिट दे दी थी। इसी संदर्भ में पीडि़त महिला के पति जर्नलिस्ट राम माहेश्वरी ने स्वास्थ्य मंत्री को इस मामले की दोबारा से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस दिशा में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रधान अरुण भारद्वाज, हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रधान नवदीप सेतिया, ह्यूज के महासचिव धीरज बजाज, यशपाल शर्मा व संजीव शर्मा पर आधारित शिष्टमंडल ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र ङ्क्षसह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि जर्नलिस्ट राम माहेश्वरी ने अपनी पत्नी सोनिका के गर्भवती होने पर उन्हें ट्रीटमैंट व चैकअप के लिए यहां की निजी चिकित्सक डा. शकुंतला चौधरी  के पास ले गए। अल्ट्रासाऊंड रिपोर्ट के आधार पर जिसमें कि फीटस के मृत पाए जाने के बाद अबॉर्शन की सलाह दी और डा. चौधरी ने ही अबॉर्शन किया। लेकिन कुछ दिनों बाद सोनिका की तबीयत काफी बिगड़ गई और दोबारा से उन्हें एक अन्य चिकित्सक डा. संतोष बिश्रोई के पास दाखिल कराया। डा. बिश्रोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जो अबॉर्शन पहले किया गया था वो आधा अधूरा था, इसलिए बिश्रोई ने दोबारा अबॉर्शन कर सोनिका की जान बचाई। सोनिका के पति राम ने इस मामले को लेकर उपभोक्ता अदालत में याचिका लगाई। इस पर उपभोक्ता फोरम ने सामान्य अस्पताल के दो चिकित्सकों डा. वीरेश भूषण एवं डा. वीरेंद्रदीप गिल से ओपिनियन मांगी। इस ओपिनियन में चिकित्सकों की टीम ने डा. शकुंतला चौधरी को क्लीन चिट दे दी, जिसे डाक्टर्स के भाइचारे का परिणाम बताया जा रहा है। इसी मामले में स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा से जांच की गुहार लगाई गई और मंत्री ने इस सिलसिले में सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा को जांच कर शीर्घ रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

कपास मंडी में स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में सिरसा ब्लाक की साधसंगत द्वारा कपास मंडी में स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हजारों डेराप्रेमियों ने शिरकत की। कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू जी के जन्मदिन का शुभसंदेश देते भजन शब्द सुनाए, जिन पर साध संगत ने झूम झूम कर खुशियां मनाई। नामचर्चा पंडाल को इस अवसर पर भव्य ढंग से सजाया गया था।
कपास मंडी स्थित विशाल शैड तले आयोजित स्पेशल नामचर्चा में कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में भजन गाए, जिनमें 'सतगुरू प्यारे का जन्मदिन आयाÓ, 'असी नचना गुरू दे नालÓ, 'मेरी शान चे फर्क नही पैंदाÓ, 'कलयुग में अवतार धार के आया सतगुरू मेरा हैÓ, 'जन्मदिन सतगुरू दाÓ भजन शामिल थे। जिन पर साध संगत ने नाच नाचकर खुशियां मनाई। नामचर्चा में प्रेमी सुरेश इन्सां ने पवित्र ग्रंथ पढकर सुनाया, जिसे साध संगत ने ध्यान व श्रद्धापूर्वक सुना। मंच संचालन करते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने साध संगत को मानवता भलाई कार्यों के मार्ग पर बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने सिरसा ब्लाक के चयनित जिम्मेवार सदस्यों को साध संगत से रूबरू करवाया। इस अवसर पर ब्लाक चयन में सर्वाधिक संख्या में पहुंचने वाली शाहपुर बेगू गांव की साध संगत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नामचर्चा समापन पर साध संगत में प्रसाद वितरित किया गया। नामचर्चा को लेकर शैड में भव्य सजावट की गई थी, साध संगत के लिए पेयजल व वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर सात मैंबर जीत इन्सां, सुरेंद्र ठकराल, सुरेंद्र छाबड़ा, राकेश बजाज, प्रेम इन्सां, राजकुमार, लाभ इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य गुलशन, मनोहर लाल, सतीश इन्सां, जोगेंद्र, अशोक, मोनू, औमप्रकाश, जगदीश छाबड़ा, अमरचंद, भीम, सुदर्शन, जिम्मेवार बहन आशा, मीनू, नीलम, वीणा, शकुंतला, मंजू, सिमरन, सुमित्रा, जगमंती, संतोष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डबवाली जोन के मार्शल आर्ट खिलाड़ीयों को सम्मानित किया
मण्डी डबवाली
22अगस्त-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने डबवाली जोन के मार्शल आर्ट खिलाड़ीयों को आज अपने कार्यालय मे सम्मानित किया। गत 18 जुलाई को द्वितिय जिला स्तरिय स्काई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन दि सिरसा स्कूल सिरसा मे किया गया। इस प्रतियोगिता मे डबवाली जोन की टीम शामिल रजनी,कुलदीप सोनी व नवीन ने क्रमश: स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीता और गुरजोत, नवजोत व सुखजिन्द्र बरजौत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजयी खिलाड़ीयों को बधाई दी और 1100 रूपये का नकद ईनाम दिया तथा भविष्य में आगे बढते रहने का आर्शीषवाद देते हुए कहा कि आज बच्चो का खेल के प्रति रूझान हरियाणा के मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा बनाई गई नई खेलनिती का ही नतीजा है। किसी भी खेलनिती मे तीन चीजें महत्वपूण होती है, जिसमें पहला प्रतिभा खोज जिसमे मौजुदा हुडडा सरकार ने स्कूल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरूआत की है तथा इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ीयो को सरकार द्वारा वजीफा दिया जाता है। दूसरा आधारभूत सुविधा जिसमे सरकार ने 176 स्टेडियमो का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रो मे करवाया है और अब सरकार ने नया फैसला लिया है कि हर खण्ड मे खेल स्टेडियम बनाये जायेगे और इनमे खेलों से सम्बन्धित सारा साजो सामान सरकार उपलब्ध करवायेगी। तीसरा खिलाड़ीयो का भविष्य सुरक्षित करना, इसमे मौजुदा हुडडा सरकार ने सरकारी नौकरीयों मे खिलाड़ीयो के लिए पद आरक्षित किये है, जिसमे खासतौर पर खिलाड़ीयो के लिए पुलिस विभाग मे 3 फीसदी सीटे आरक्षित की है। चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ीयों को अब तक सीधे पुलिस उप अधिक्षक के पदो पर नियुक्त किया है, इनमें जिला सिरसा के सन्तनगर से हॉकी खिलाड़ी सरदारा सिंह भी शामिल है। इस अवसर पर ब्लाक डबवाली शहर के प्रधान पवन गर्ग,पार्षद रमेश बागड़ी,मार्शल आर्ट टीम की कोच परमजीत कौर,मैनेजर सुमन बिश्नोई व डा.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ गणमान्य लोगों ने किया रोटरी सिरसा सीनियर का गठन
भूपेश मेहता ने अध्यक्ष, अनिल डूमरा ने सचिव, हरीश गुप्ता ने कोषाध्यक्ष की ली शपथ
सिरसा
। गत रात्रि होटल रोमा इन में रोटरी कल्ब से जुडे शहर के गणमान्य लोगों ने रोटरी कल्ब सिरसा सीनियर का गठन किया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व जिला रोटरी गर्वनर डा. केसी काजल भिवानी थे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला गवर्नर डा.सुभाष नरूला, अश्वपत सिंह ने शिरकत की। डीएमए बीएड कालेज के पिं्रसीपल शशी बिंदू शर्मा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। मुख्यातिथि डा. केसी काजल ने अमेरिका से प्रमाणित चार्टर क्लब के सभी सदस्यों को सौंपा तथा सभी सदस्यों को समाज भलाई के कार्य करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सीनियर सदस्यों ने रोटरी कल्ब सिरसा सीनियर का गठन कर श्री भूपेश मेहता को अध्यक्ष, अनिल डूमरा को सचिव व हरीश गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनित किया व रोटरी के उद्देश्यों को पूरा करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डा. सुभाष नरूला ने रोटरी कल्ब की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला व बताया कि इस बार रोटरी इंटरनेशनल की जिम्मेवारी हमारे भारतीय कंधों पर है। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मेहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व विश्वास दिलवाया कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे उसको बखूबी निभाएंगे। श्री मेहता ने बताया कि रोटरी सीनियर के गठन में शहर के अग्रणी, गणमान्य व बुद्धिजीवी नागरिकों को सम्मलित किया गया है। इस लिए इसका नाम सिरसा सीनियर रखा गया है। इस अवसर पर रोटरी कल्ब की ओर से गौशाला को 51000 रूपए की राशि दान स्वरूप भेंट की गई। जिसमें रोटेरियन हरीश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती निशा राठौड व मधु मेहता ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रोटेरियन एसी गाडी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कल्ब सदस्यों के रूप में कश्मीरी लाल नरूला, बाबूलाल फुटेला, औमप्रकाश मक्क्कड, धर्मचंद, देवराज चौधरी, हरीश अरोड़ा, सुरेश गोयल, पराशर महीपाल, गणेश धमीजा, डा. गोबिंद गुप्ता, पूर्व इन्हरव्हील चेयरमेन अंजू डूमरा,लायन रिजन के चेयरमेन भीष्म मेहता सहित रोटरी परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

डा. अशोक तंवर ने प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ठïमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी
सिरसा
,22अगस्त-सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस व जन्माष्ठïमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी है।
    यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री तंवर ने जन्माष्ठïमी पर्व की बधाई देते हुए सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने लोगों को यह त्यौहार पारम्परिक हर्षोल्लास, सदभावना एवं विश्वास के साथ मनाने का आग्रह किया है।

त्याग प्रधान रही है भारतीय संस्कृति: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 22 अगस्त। भारतीय संस्कृति त्याग प्रधान रही है। तप एवं त्याग के द्वारा ही यहां की भूमि में अनेक ऋषि-मुनियों ने इस संस्कृति का गौरव बढ़ाया है। इसलिए भारतीय लोगों में ऋषि-मुनियों के प्रति आदर के भाव रहते हैं। ऐसे त्यागियों को देखते ही उनके सिर आदर से झुक जाते हैं। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार ने यह विचार तेरापंथ जैन भवन, भादरा बाजार के प्रांगण में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सब कुछ त्याग करके प्रभु की भक्ति में लीन रहने वाले ऋषि मुनियों के प्रति भारतीय लोगों में सदा से ही आदर के भाव रहे हैं। इसी कारण लोगों के सिर उनके सामने नत्मस्तक हो जाते हैं। उन्होंने सिर झुकाने के बारे में कहा कि जो व्यक्ति झुकता है, वही कुछ प्राप्त कर पाता है। कुछ व्यक्ति कपटपूर्वक झुकते हैं, जो मात्र दिखावा है। इससे व्यक्ति को कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है। वहीं दूसरी ओर भावयुक्त झुकने वाले मनुष्य के भीतर अहंकार नहीं होता। इस प्रकार के व्यक्ति अपने आप को इतना विनम्र बना लेते हैं कि सामने वाले व्यक्ति की मनोनुकूल सेवा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि भावयुक्त वंदना करके ही व्यक्ति को उच्च कुल में जन्म मिलता है। उसका यश हमेशा बढ़ता है। ऐसे व्यक्तियों को धन-वैभव एवं दीर्घायु प्राप्त होती है। गुरूओं के चरणों के अंगूठे में अपने दर्शन केन्द्र को झुकाने से गुरू की ऊर्जा का समावेश झुकने वाले में होता है।

* रात्री 8 बजे कुटिया में होगा कृष्णलीला का मंचन : गोबिंद कांडा
* कुटिया में मनाया जाएगा भव्य तरीके से जन्माष्टमी पर्व : गोबिंद कांडा
सिरसा
, 22 अगस्त। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री तारा बाबा कुटिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व अत्यंत भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें कलकत्ता के मुर्तिकारों द्वारा बनाई गई सुंदर झाँकियां और दिल्ली से आए प्रसिद्ध नृत्य नाटिका ग्रुप द्वारा श्री कृष्णलीला की मनभावन प्रस्तुति की जाएगी। यह जानकारी श्री तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने दी, वे आज कुटिया परिसर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
गोबिंद कांडा ने बताया कि कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकारों ने करीब डेढ़ माह की मेहनत से भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को मिट्टी से बनाई गई सुंदर मुर्तियों के जरीए एक तरह से जीवंत रूप से प्रस्तुत किया है। इसके अतिरिक्त हरिश जयपुरिया की नृत्य मंडली रात्री 8 बजे श्री कृष्णलीला का मनभावन मंचन करेगी, जिसमें आधुनिक लाईट इफेक्टस का प्रयोग किया जाएगा। कृष्णलीला के मंचन के दौरान कृष्ण जन्म, कृष्ण जन्मोत्सव, माखनलीला, रास, कंस वध विशेष आर्कषण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर बच्चों के लिए झूलों और स्टालों आदि का विशेष रूप से प्रबध्ंा किया गया है। उन्होंने बताया कि रात्री में जन्माष्टमी पर्व के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैंकडो सेवकों की ड्यूटियां लगाई गई है। इस अवसर पर नेमीचन्द गुज्जर, अमन सर्राफ, भूपेश गोयल, जे.पी. मारू, तरसेम गोयल, मोती सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जल सप्लाई वाधित होने पर खफा गांववासी उपायुक्त महोदय की शरण में पहुंचे
ओढ़ां
-ग्राम पंचायत पन्नीवाला मोटा और गांववासियों ने जिला उपायुक्त महोदय व कष्ट निवारण समिति सिरसा को पत्र भेजकर गांव में स्थित दोनों जलघरों में फैली अव्यवस्था से अवगत करवाते हुए स्टाफ को बदले जाने और जलघरों की दशा में सुधार करने की मांग की है।
    सरपंच मंदौरी देवी, नंबरदार दाताराम, गांववासी दलीप, बलबीर, देवीलाल, रामनिवास, अनिल कस्वां, दौलत राम ओर आदराम आदि ने पत्र में लिखा है कि गांव में दो जलघर होने के बावजूद विभागीय सिस्टम में कमी के कारण गांव में पर्याप्त मात्रा में जल सप्लाई नहीं हो पाता और जलघरों की हालत भी खस्ता है। उन्होंने लिखा है कि कर्मचारी ड्युटी पर नहीं आते जिस कारण लोग बिना रोक टोक जलघर में मैले कपड़े धोने जाते हैं, जलघर में चहुओर गंदगी का आलम है, डिग्गियों के किनारे घासफूस व खरपतवार फैले हैं। जलघर में जो फिल्टर बने हैं उनमें गंदगी व घास भरी है जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जलघर के कर्मचारी पैसे लेकर पानी टैंकर वालों को बेच देते हैं। जलघर से मोटरें, ग्रिल व फिल्टर आदि गायब हैं और कर्मचारी सरकारी सामान बेचकर पैसा अपनी जेब में डाल रहे हैं तथा गायब हुए सामान का कोई रिकार्ड नहीं है। उन्होंने लिखा है कि जलघर के निकट हड्डारोडी है जहां से आकर आवारा कुत्ते जलघर में नहाते हैं और वही पानी गांववासियों को पीना पड़ता है। गांववासियों ने सुझाव देते हुए लिखा है कि गांव में सर्वे करके सिस्टम अनुसार पाइप लाइन डाली जाए, पानी बेचने वालों को टैंकर न भरने दिए जाएं, जलघरों की मुरम्मत करवाकर चारदीवारियां बनवाई जाएं तथा भ्रष्ट स्टाफ को बदलकर अच्छे स्टाफ की नियुक्ति की जाए।
    इस विषय में कनिष्ठ अभियंता हरभजन सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि हाई वोल्टेज के कारण मोटरें जल गई थी जिनको ठीक करवाकर कल तक जल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जागरण आयोजित किया
ओढ़ां
-जन्माष्टमी के अवसर पर बनवाला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें निहालकेरा पंजाब के भजन गायक कुंदन लाल व बलवंत राय ने गणेश वंदना थे गणेश गजानन शिवनंदन पार्वती लाला, हाथ जोड़कर करू मैं विनती म्हारा अटकेया काज संवारों जी और जयंती जय मां सरस्वती देख मेरी दुर्दशा के साथ जागरण का शुभारंभ किया और फिर बाल किशन नंद लाल गोविंद गिरधारी, जिन्हा दे भाग चंगे हुंदे संगता बिच औंदे ने, सतगुर दीन दयाला ओहनां दे बेड़े पार लंघौंदे ने आदि भजनों के साथ ऐसा समां बाधा कि श्रोता पूरी रात जमे रहे। भजनों के साथ साथ बलवंत राय ने प्रवचन देते हुए बताया कि मनुष्य का जन्म लाखों योनि के बाद मिलता है और इसका एक एक सांस कीमती माना जाता है। मनुष्य को सदा सत्संग आदि में जाना चाहिए क्योंकि सत्संग में जाने से रामरस प्राप्त होता है। इसी प्रकार दूसरी ओर गांव में स्थित श्रीगोगा मैड़ी और ख्यालीराम भगत की मैड़ी पर भी जागरणों का आयोजन किया गया जहां सुरजीत सिंह भाटी ने अपने साथियों के साथ भगवान के भजन गाए। मंदिर में जागरण के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच भरत सिंह डुडी, पूर्ण जाखड़, पूर्व सरपंच सतबीर जाखड़, श्योपत राम भाटी, अंगद राय, रमेश कुमार व ललित कुमार सहित आठ सौ के लगभग गांववासी उपस्थित थे।

अन्ना हजारे के समर्थन में जारी है धरना प्रदर्शन
ओढ़ां
-गांव रिसालियाखेड़ा में एक्सचेंज के निकट बस स्टेंड पर अन्ना हजारे के समर्थन में 60 के लगभग गांववासियों ने धरना दिया। धरनारत लोगों अनिरूद्ध, अरविंद सोडा, ओमप्रकाश फौजी, गिरधारी सिलग, चंद्रपाल, पवन जैन, रूपराम, राजकुमार, दयाराम, श्रीचंद और रामधन मास्टर सहित अनेक लोगों ने बताया कि अन्ना हजारे एक ऐसा तूफान है जो मरते दम तक संघर्ष करता रहेगा। अन्ना हजारे भारत का दूसरा महात्मा गांधी है और भारत माता की जय तथा अन्ना नहीं ये आंधी है देश का दूसरा गांधी है आदि नारे लगाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार संघर्ष चलता रहा तो एक न एक दिन आराम मिलेगा और इस समय चल रही महंगाई के कारण लोगों की जो दंर्दशा हो चुकी है और किसानों की कमर टूट चुकी है। यदि सभी लोग अन्ना हजारे का साथ दें तो इस परेशानी से छूटकारा अवश्य मिलेगा अन्ना हजारे जिंदाबाद।
    वहीं दूसरी ओर गांव ख्योवाली में गांववासियों ने स्कूल के निकट बस स्टेंड पर अन्ना हजारे के समर्थन में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अन्ना हजारे जिंदाबाद, अन्ना हजारे तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और अन्ना नहीं ये आंधी है आदि नारे लगाए। धरने पर बैठे गांववासियों ने बताया कि अन्ना हजारे की इस मुहिम को लेकर गांववासियों में काफी जोश है और मंगलवार को पूरे गांव में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। धरने में शामिल लोगों में गुरदयाल सिंह, काशीराम खैरवा, कुलदीप श्योराण, टूनी श्योराण, विक्रम, जगदीश गोदारा, बलवंत राय, सतीश कुमार, मदन लाल श्योराण, कृष्ण लाल सहित अनेक गांववासी शामिल हैं। इसी प्रकार गांव पन्नीवाला मोटा में जीटी रोड पर कई दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना भी जारी है

Sunday, August 21, 2011

news समाचार 21.08.2011

डा.के.वी.सिंह ने सब्जी मण्डी क्षेत्र का दौरा करके सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया
मण्डी डबवाली
-कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन 20 अगस्त 2011 से शुरू किये गये सफाई अभियान सप्ताह के तहत आज मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने सब्जी मण्डी क्षेत्र का दौरा करके सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा व्यपारियो व दुकानदारो से अपील की कि सफाई व्यवस्था बनाये रखने मे आप अपना पूर्ण सहयोग दे, क्योकि आपके सहयोग के बिना अकेले सरकार व प्रशासन किसी भी समस्या का हल नहीं कर सकते, इसलिए शहर को साफ व सुन्दर बनाने के लिये सहयोग करे। डा.सिंह ने यह भी अपील की कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पेंड़ लगाये। डा.सिंह ने सब्जी मण्डी के व्यापारीयों से मुलाकात करके उनकी समस्याऐ भी सुनी। सब्जी मण्डी ऐसोसियसन के प्रधान अशोक गुप्ता ने डा. सिंह के सामने सब्जी मण्डी सम्बन्धित पानी,सिवरेज,शौचालय व पशु ताड़क की समस्याऐ रखी, इस पर कार्यवाही करते हुऐ डा.सिंह ने मण्डी सुपरवाईजर व अन्य मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारीयो को इन समस्याओ को हल करने के निर्देश दिये। डा.सिंह ने व्यापारीयों को विश्वास दिलाया कि पानी,सिवरेज व शौचालय सम्बन्धित समस्याओं को मंगलवार को मार्केटिंग बोर्ड,नगरपालीका व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक करके उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जायेगा। डा.के.वी.सिंह ने इसके बाद जी.टी.रोड़ व अन्य सड़को का भी निरिक्षण करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग,पार्षद रमेश बागड़ी,औम बागड़ी, सब्जी मण्डी एसोसियसन के पदाधिकारी, व्यापारी व डा.सिंह के निजी सचिव बजरंग थलोड़ आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्री तारा बाबा कुटिया के दर्शन करने के पश्चात उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है
सिरसा,
21 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्री तारा बाबा कुटिया के दर्शन करने के पश्चात उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है। श्री राव ने कहा कि उनकी काफी वर्षों सिरसा के इस भव्य धार्मिक स्थल के दर्शन की अभिलाषा थी, जो आज परमात्मा की दया से पूर्ण हुई है। श्री तारा बाबा की स्माधी पर शिश नवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने परम् संत बाबा तारा से  प्रदेश की खुशहाली और विश्व शांति की कामना की है। उन्होंने बाबा तारा कुटिया का भ्रमण करने के पश्चात काण्डा बंधुओं की धार्मिक आस्था की भरपुर प्रशंसा की और कहा कि सिरसा में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं छोडी जाएगी। वह पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा द्वारा रखी गई सभी मांगो को विकास पुरूष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष रखेंगे और उनको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।
इससे पहले हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कुटिया पहुंचने पर राव नरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया और एमडीएलआर कार्यालय में उनके साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर लोगों द्वारा रखे गए मांग पत्र को गोबिंद कांडा ने स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह को सौंपा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री उपस्थितजनों से मिले और कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी हाल ही में 373 डॉक्टरों की भर्ती की गई हैं जिनमें से 200 से भी अधिक डॉक्टरों ने ज्वाइन भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डॉक्टरों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा ताकि गांव व शहरी क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं घर द्वार तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 102 एम्बुलैंस रेफरेल सेवा शुरू की गई है जिसके पूरे प्रदेश में सार्थक परिणाम सामने आए हैं। यह रेफरेल सेवा गर्भवती महिलाओं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए नि:शुल्क हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 102 नंबर डायल करके इस सेवा का लाभ उठा सकता है। डायल करने के 15 मिनट बाद यह रेफरेल सेवा की यह एम्बुलैंस उनके दरवाजे पर पहुंचेंगी।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासकारी एवं जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत आज हरियाणा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। कई क्षेत्रों में तो हरियाणा न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है और देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, तरसेम गोयल, मोती सैनी, राजेंद्र मकानी, भूपेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अखण्ड र्कीतन किया गया
सिरसा
, 21 अगस्त, गुरूद्वारा श्री 10वी पातशाही, सिरसा में दिनांक 20-08-2011 को शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अखण्ड र्कीतन किया गया । यह र्कीतन गुरूद्वारा सेवा समिति द्वारा समस्त संगत के सहयोग से करवाया गया । अखण्ड र्कीतन मे सभी संगत ने र्कीतन का खूब आनन्द उठाया ।

अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो
सिरसा
। अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो। यह बात गत् दिवस युवा कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा ने रानिया रोड स्थित बाबा बिहारी की समाधि के पीछे आयोजित किए गए मां भगवती के दूसरे विशाल जागरण में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही। राजेश शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। जिसके बाद उन्होंने रिबन काटा। पूरे विधि विधान से श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद राजेश शर्मा व सुरेश शर्मा ने माता की ज्योत प्रंचड करके जागरण का शुभारंभ किया। जागरण का आयोजन युवा सेवा संगठन समिति की ओर से किया गया। इस दौरान आए हुए मुख्य मेहमानों का स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया। इस मौके पर युवा समिति के प्रधान विक्की वोहरा, राकेश प्रधान, विक्की अटवाल, अजय मोंगा, मंगत सिंह कंगनपुरिया, हरजीत सिंह, पंचायत सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. आजाद केलनिया, अमर साहुवाला, सुरेश महीपाल, विशाल सिंगला, सुरेंद्र कंबोज नटारा, युवा नेता संत सैनी, गजानंद, मुकेश खट्टर, संदीप भुल्लर, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली, रिंकु, कुल्लृ, प्रमोद, विक्की नरूला, डॉ. वेद प्रकाश, वेद प्रकाश, विजय, महेश, विजय मानकटाला, अश्वनी शर्मा, प्रवीण बब्बर, सुनील, सन्नी भी मौजूद थे। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।