सिरसा, 5 मार्च। पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस विभाग में 5 वर्ष की सर्विस पूरी कर चुके तथा 35 वर्ष से कम आयु के पुलिस सिपाहियों की आगामी पदोन्नति के लिए जिला पुलिस द्वारा आज स्थानीय जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन बी-वन कम्प्यूटर परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिला सिरसा पुलिस के 215 जवान भाग ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आज के दिन समूचे हरियाणा में पुलिस जवानों की पदोन्नति के लिए ऑनलाइन बी-वन कम्प्यूटर टेस्ट लिया जा रहा है। इस कड़ी के तहत आज जिला के पुलिस जवानों का ऑनलाइन बी-वन टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा भारत वर्ष का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें पुलिस जवानों की बी-वन टेस्ट ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस पारदर्शी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए राजस्थान, हिमाचल व अन्य राज्यों की पुलिस ने भी इस प्रणाली को अपनाया है। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में कम्प्यूटर पर दो घंटे की समयावधि में 120 मल्टीपल च्वायस प्रश्न पूछे जाते हैं। 60 नंबरों के इस टेस्ट में 30 नंबर लेने वाला उम्मीदवार उत्तीर्ण माना जाता है। बी-वन टेस्ट प्रणाली में अधिकतर प्रश्न आईपीसी, सीआरपीसी, लॉकल एंड स्पेशल लॉ तथा विभिन्न अधिनियमों पर आधारित होते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का बाद में फिजिकल टेस्ट लिया जाता है, जिसके तहत पीटी परेड करवाई जाती है। समूची प्रक्रिया में मैरिट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें आगामी बी-वन कोर्स के लिए मधुबन भेजा जाता है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता के अलावा, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पूर्ण चंद पंवार, टोहाना के डीएसपी श्री सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हैड क्लर्क निरीक्षक हरीकिशन, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक तरसेम लाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टैनो सुभाष चन्द्र तथा जिला पुलिस के कम्प्यूटर विशेषज्ञ गोरीशंकर, जगदीश चन्द्र व अजय कुमार भी उपस्थित थे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता के अलावा, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पूर्ण चंद पंवार, टोहाना के डीएसपी श्री सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हैड क्लर्क निरीक्षक हरीकिशन, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक तरसेम लाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टैनो सुभाष चन्द्र तथा जिला पुलिस के कम्प्यूटर विशेषज्ञ गोरीशंकर, जगदीश चन्द्र व अजय कुमार भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment