हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार द्वारा आयोजित 18वें पुष्प मेले में विभिन्न उद्यान, पुष्प व पत्तों वाले पौधो की प्रतियोगिताओं में 20 ईनाम प्राप्त किए है। विभिन्न वर्गों में 12 प्रथम स्थान व 8 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय ने संस्थानों की श्रेणी में 13 पुरस्कार व एकल श्रेणी में 7 पुरस्कार प्राप्त किए है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बागबानी विभाग के कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान शिक्षण संस्थाओं के उद्यानों, डाहलिया, स्टाक, ब्राचीकोम, स्टाक पाटिड, पत्ते वाले पौधों, डाहलिया कट फलावर वर्ग, फ्लास्क कट फलावर, पैंजी, गेंदा अफ्रीकन, गेंदा फ्रेंच, ब्राचीकोम व पामस में प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि कुलपति डा एम एल रंगा के निवास उद्यान को सरकारी आवास वर्ग में, पैंजी पोटिड, स्टाक पोटिड, गेंदा फे्रच, स्टाक, डालिया पोटिड, दीमार पोकीका व जरेनियम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पिछले साल पुष्प मेले में 11 पुरस्कार प्राप्त किए थे। विश्वविद्यालय के पार्क व बागवानी को देखकर आगन्तुक प्रसन्न होते हैं और विश्वविद्यालय के इस कार्य की प्रशंसा करते हैं। विश्वविद्यालय में फ्रेगनैंस उद्यान, फाईकस उद्यान, कुलपति कार्यालय उद्यान, रोजगार्डन, अतिथि गृह उद्यान, पुस्तकालय उद्यान, गुरू जम्भेश्वर भवन उद्यान, कुलपति व कुलसचिव निवास उद्यान, लड़कियों व लड़को के छात्रावासों के उद्यान व विभिन्न शिक्षण खंडो आदि में उद्यान है। विश्वविद्यालय में उच्च कोटि की एक नर्सरी भी है। विश्वविद्यालय में बागबानी विभाग में 80 कर्मचारी कार्यरत है जोकि विश्वविद्यालय के उद्यानों, पेड़-पौधों की देखभाल करते है।
No comments:
Post a Comment