Saturday, May 7, 2011

...ताकि लड़की भी देख सके दुनिया

* कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाएगी 'टॉस्क फोर्स
* प्रशासन द्वारा गठित इस टॉस्क फोर्स में गैर सरकारी समूहों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा साथ ही साथ अल्टासाउंड केन्द्रों के निरीक्षण हेतू भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

सरकार द्वारा संचालित मल्टीसैक्टोरियल विकास योजना के तहत जिला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। पूरे वर्ष भर यह कार्यक्रम चलेगा। जिला में इस योजना के तहत जागरूकता शिविर और अन्य प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इतना ही नहीं जिला में इस समय आगामी 15 मई तक जिला सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने का विशेष प्रचार अभियान चलाया गया है। जिला स्तर पर विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने व आमजन में जागृति पैदा करने के लिए 9 भजन मण्डलियों को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। ये भजन मण्डलियां गांव-गांव जाकर आमजन को भजनों, गीतों, नाटकों व अन्य सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में जागरूकता पैदा करेंगी।
सिरसा
     कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्णतय: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस महापाप को रोकन के लिए प्रशासन द्वारा टॉस्क फोर्स के नाम से एक टीम का गठन किया गया है, जिसे स्वयं उपायुक्त लीड करेंगे। उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह ख्यालियां की देख रेख में यह टीम भ्रूण हत्या रोकने के अभियान के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित व्यक्तियों पर शिकंजा कसेगी और उन्हें सजा दिलवाएगी। साथ ही साथ गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के उद्ेदश्य से प्रशासन द्वारा गैर सरकारी समूहों को भी इस अभियान जोड़ेगी तथा अल्टासाउंड केन्द्रों के निरीक्षण हेतू भी विशेष अभियान  चलाया जाएगा।
ये होंगे टीम के सदस्य:-
भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स जिला परिषद के चेयरमैन को इस टॉस्क फोर्स का सह-चेयरपर्सन मनोनीत किया गया है जबकि सिविल सर्जन को टॉस्क फोर्स में सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त उपायुक्त को टॉस्क फोर्स में जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। । महिला एवं बाल विक ास, एसडीएम, जिला के वरिष्ठ कालेजो के दो प्रिंसीपल, जिला परिषद की एक महिला सदस्य को टॉस्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है। समाज सेवी दो सदस्यों डा. वेद बैनीवाल व डा. मनीषा मैहता को टॉस्क फोर्स का सदस्य नियुक्त कि या गया है।
हर माह होगी बैठक:-
यहीं नहीं इस अभियान के तहत टॉस्क फोर्स के कार्यक्रम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें टीम के कार्यो की समीक्षा की जाएगी।
लिंगानुपात में हुआ सुधार:-
वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार जिला में 1000 पुरूषों के पीछे 896 महिलाएं हैं जबकि 2001 में  882 महिलाएं थी। इस प्रकार से जिला में राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों की बदौलत लिंग अनुपात में सुधार हुआ है। जीरो से 6 आयु वर्ग के बच्चों में भी गुणात्मक सुधार आया है। नए आंकड़ों के अनुसार 0 से 6 आयु वर्ग के 1000 बच्चों के पीछे 852 लड़कियां हैं जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार 817 लड़किया थी। इसी प्रकार से सात वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1000 लड़कों के पीछे 901 लड़किया हैं जबकि यह आंकड़ा 2001 में बहुत ही कम यानि 817 था।


अल्ट्रासाऊंड कराके देखो छोरा सै के छोरी..
ओढ़ां

    प्रदेश सरकार के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ 2 मई से 15 मई तक चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत शनिवार को खंड के गांव चकेरियां की चौपाल में व जलालआना के हाई स्कूल में भजन पार्टी लीडर लालाराम के नेतृत्व में मांगेराम, प्रह्लाद व सुशील आदि पर आधारित भजन पार्टी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया
    इस अवसर पर प्रस्तुत कार्यक्रम में गायक प्रह्लाद ने छोरी जन्म ले ना कोई, राजी रह म्हारी छोरी, अल्ट्रासाऊंड कराके देखो छोरा सै के छोरी.. ग्रुप लीडर लालाराम ने राम कृष्ण की इस धरती पर कब तक यह संताप रहेगा, भ्रूणहत्या का इस भारत में होता कब तक पाप रहेगा.. गायक मांगेराम ने बेटियों को बोझ न समझें, अपनी इस सोच को बदलें, गर्भ में ली कन्या की जान, फिर क्यों दुर्गा पूजे इंसान.. आदि भजन प्रस्तुत करके लोगों व विद्यार्थियों को कन्या भ्रूणहत्या के पाप से बचने और अन्यों को भी इस बारे में जागरूक करने को प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने गीतों व भजनों द्वारा सामाजिक बुराईयों दहेजप्रथा, बालविवाह व सतीप्रथा आदि के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी योजना, शगुन योजना, राजीव गांधी पेयजल योजना, बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट योजना एवं जल संरक्षण योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रुप लीडर लालाराम ने बताया कि आज के युग में बेटा और बेटी में फर्क नहीं रह गया है बल्कि बेटियां तो बेटों से भी बढ़कर हो गई हैं क्योंकि बेटियों के लिए सरकार ने अनगिनत योजनाएं चला रखी हैं जिनके चलते बेटियों के पालन पोषण उनकी पढ़ाई लिखाई व विवाह आदि की कोई चिंता नहीं रहती और सबकुछ सरकार करती है। वैसे भी आज लड़कियों ने हर क्षेत्र में लड़कों को पछाड़ दिया है चाहे खेल हो या शिक्षा, चिकित्सा हो या कोई अन्य क्षेत्र लड़कियां हर मामले में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं। इस अवसर पर हैडमास्टर दीप सिंह ने बाहर से आए सभी कलाकारों का धन्यवाद किया।
    भजन पार्टी के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 9 मई को गांव सालमखेड़ा व चोरमार, 10 मई को गांव जंडवाला व किंगरे, 11 मई को गांव मलिकपुरा व मिठडी और 12 मई को गांव टप्पी व असीर में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर हैडमास्टर दीप सिंह, अध्यापक राजकुमार, कृपाल सिंह, प्रेमजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, गगन सिंह, रजनी बाला और विनोद कुमार सहित काफी संख्या में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र :  गांव जलालआना के हाई स्कूल में भजन प्रस्तुत करते मांगेराम, सुशील एवं उपस्थित विद्यार्थी।


धर्मशालाओं व धार्मिक सेवा सदनों के निर्माण हेतू दी जाने वाली जमीन के कलेक्टर रेट मूल्य की केवल दस प्रतिशत राशि ही वसूल की जाएगी
सिरसा

     हरियाणा में सरकार द्वारा धर्मशालाओं व धार्मिक सेवा सदनों के निर्माण हेतू दी जाने वाली जमीन के कलेक्टर रेट मूल्य की केवल दस प्रतिशत राशि ही वसूल की जाएगी। यह बात स्थानीय निकाय एवं गृहराज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज सिरसा में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए कही। इस समारोह में अग्रबंधुओं ने श्री गोपाल कांडा को सम्मानित किया। श्री कांडा के प्रयासों से सिरसा शहर में अग्रवाल समाज को शहर के बीचोंबीच 2600 वर्ग गज जगह अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण के लिए मिली है। इसी तरह से श्री गोपाल कांडा ने इसी जमीन के साथ लगती इतनी ही जमीन हरियाणा सरकार से अरोड़वंश समाज को भी दिलवाई है। अग्रवाल समाज ने इस कार्य को एक उपलब्धि मानते हुए आज उन्हे पूरे जोश खरोश के साथ सम्मानित किया है।
    स्थानीय निकायमंत्री श्री कांडा ने दोनो समाजों को जमीन दिलवाने के साथ साथ जमीन की एक करोड़ चार लाख रूपए कीमत मुरलीधर कांडा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देने की भी घोषणा की। यह राशि आगामी माह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को सिरसा दौरे के दौरान सौंपी जाएगी और इसके बाद रजिस्टरी करवा दी जाएगी।
    श्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा शहर में अग्रवाल सेवा सदन और अरोडवंश सेवा सदन के भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। सभी सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन पूरे देश में अपनी तरह के भवन होंगे। भवनों में सभी पांच सितारा स्तर की सुविधाएं जुटाई जाएगी। उन्होने कहा कि दोनो भवनों में दो दो मंजिल की बैसमेंट भी बनाई जाएगी। जो शहरवासियों के लिए पार्किंग के रूप में प्रयोग की जाएगी। इस प्रकार से भव्य भवनों के साथ साथ शहरवासियों की पार्किंग की समस्या भी सदा सदा के लिए दूर होगी। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जून माह में इन दोनो सेवा सदन भवनों की आधारशिला अपने कर कमलों से रखेंगे। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री रानियां रोड़ पर बनने वाले सुपरस्पैशलिटी मल्टी हास्पिटल की आधारशिला भी अपने दौरे के दौरान उसी दिन रखेंगे। उन्होने समाज के लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि जमीन की कीमत देने के साथ साथ मुरलीधर कांडा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भवन निर्माण के लिए समाज को जो भी जरूरत होगी, वह हर समय तत्पर रहेंगे। उन्होने आज अग्रवाल सेवा सदन को सरकार द्वारा सौंपी गई जमीन का औपचारिक पत्र अग्रवाल महासभा के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता और अग्रवाल सेवा सदन के अध्यक्ष सज्जन केडियां को सौपा।
     उन्होंनें हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का अग्रवाल व अरोड़वश समाज को भूमि अलोट करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमन्त्री हरियाणा ने पहले भी समाज के उत्थान के लिए कई कार्य किए है। उन्होंने शहरवासियों को इन दोनों सदनों के लिए भूमि अलाट होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में राज्य सरकार और मुरलीधर कांडा चैरीटैबल ट्रेस्ट की तरफ से कई प्रकार की विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वन किया जाएगा। उन्होंने गृह विभाग से सम्बन्धित प्रश्न के जवाब में कहा कि विभाग में रिक्त पड़े सभी पदों को शीघ्र ही भरा जाएगां और राज्य में कानून व्यवस्था को ओर मजबूत किया जाएगा। उन्होने कहा कि ऐलनाबाद के दादी-पोती हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ कर सजा दिलवाई जाएगी।
श्री कांडा ने हरियाणा के विभिन्न शहरों में की जाने वाली नियमित कालोनियों क ेबारे में कहा कि विभाग के पास जिला प्रशासन के माध्यम से कालोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव आ चुकेि है। विभाग द्वारा औपचारिकताए पूरी कर दो-दो जिलों की कालोनियों की सूचियां जारी की जा रही है। इस समारोह में अग्रवाल सभा द्वारा गृह राज्यमन्त्री श्री गोपाल कांडा को 24 कैरट गोल्ड की बनी राष्ट्रीय पक्षी मोर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा भी श्री कांडा को शाल भेट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मन्त्री ने महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माला अर्पण किया।
    स्थानीय निकाय एंव गृह राज्य मन्त्री गोपाल कांडा ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालियां व पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता के साथ बैठकर लोगों की समस्यांए सूनी और उनका समाधान किया। इसी मौके पर श्री कांडा ने अपने सरकारी स्वैच्छिक कोष से विभिन्न गांवों की पंचायतों और सस्थाओं को विकास कार्य के लिए साढ़े 15 लाख रूपए की राशि के चैक वितरित किए।

उपायुक्त श्री युद्धवीर ङ्क्षसह ख्यालिया ने अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों से कहा है कि वे उपलब्ध संसाधनों से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाए
सिरसा
     उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों से कहा है कि वे उपलब्ध संसाधनों से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाए। श्री ख्यालिया स्थानीय पंचायत भवन में अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सिचाई, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हुडा, नगरपरिषद व अन्य विभागों के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
    उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम को देखते हुए स्थानीय शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने तल्ख लहजे में कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र से पहली बार पानी सप्लाई की बाधा की शिकायत मिलती है तो उस स्थान पर कनिष्ठ अभियंता स्तर का अधिकारी पहुंचे और पेयजल सप्लाई चालू करवाए। उन्होने कहा कि दो बार शिकायत मिलने पर उपमंडल अभियंता, तीन बार शिकायत मिलने पर एसडीएम और कार्यकारी अभियंता लोगों के पास पहुंचेंगे। इसके बावजूद भी अगर समस्या का हल नही होता तो वे स्वयं पूरी प्रशासनिक टीम के साथ शिकायत स्थल पर पहुंचंगे। उन्होने कोताही बरतने वाले अधिकारियों से कहा कि वे आमजनता की शिकायतों को गंभीरता से लें।
    उपायुक्त श्री युद्धवीर ख्यालिया ने लोक निर्माण विभाग, सड़क एवं भवन के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जिला में कहीं भी सड़कों पर गड्डे नही दिखाई देने चाहिए इसके साथ साथ ना ही किसी सड़क पर अनावश्यक रूप से स्पीड़ बै्रकर होने चाहिए। उन्होने कहा कि स्पीड़ बै्रकरों, गड्ढों व सीवर होल की वजह से दुर्घटना होती है तो अधिकारी स्वयं इसके लिए जबावदेह होंगे। उन्होने पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की ओर संकेत देते हुए कहा कि अधिकारियों को पूर्व दुर्घटनाओं से सबक लेना चाहिए।
    बिजली विभाग के अधिकारियों को भी श्री ख्यालिया ने निर्देश दिए कि वे सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिला में सभी प्रकार के इंतजामों को चाक चौबंद करें। उन्होने कहा कि किसी भी मेन रोड से बिना तकनीकी मानदंडों के बिजली की तारें नही गुजरनी चाहिए। इसके साथ साथ उन्होने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली शेयडूल की पूर्व घोषण करनी होगी और आमजन को बिजली की स्थिति के बारे में बतलाना होगा। अधिकारियों को चाहिए कि वे बिजलीघरों में लगे सूचना पट्टों पर बिजली शेडयूल की स्थिति को दर्शाए। इसके साथ साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माईक से पूर्व घोषणा भी करवाएं।
    सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे जिला में पडऩे वाली सभी टेलों पर पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें और विभिन्न नहरों पर बने पूलों और मोगों की जांच करें कि वे सुरक्षा एवं तकनीकी दृष्टि से सही है। उन्होने कहा कि सिचाई विभाग के अधिकारी घग्घर नदी के साथ साथ विभिन्न बरसाती खाले व डे्रनों के तटबंधों को मजबूत करना सुनिश्चित करें इसके साथ साथ विभागीय नियमों के अनुसार अधिकारी स्वयं पैदल जा कर निरीक्षण भी करें ताकि उन्हे सही स्थिति का पता लग पाए। उन्होने कहा कि घग्घर व रंगोई नाले की सफाई का कार्य तुरंत शुरू करवाए। घग्घर व रंगोई नाले में जो भी कांटेदार झाडियां व पानी रिसाव होने वाले पेड़पौधे खड़े हो तो उन्हे भी साफ करवाए। उन्होने कहा कि वे घग्घर व रंगोई नाले का दौरा कर अधिकारियों से कह चुके है कि वे बाढ से बचाव के सभी आवश्यक प्रबंध करें। यदि फिर भी किसी प्रकार की ढिलाई बरती जाती है तो इसके लिए संबधित विभाग के अधिकारी जिम्मेवार होंगे।




गृह, निकाय एवं राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय तारा बाबा कुटिया में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा किया
सिरसा,

     गृह, निकाय एवं राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय तारा बाबा कुटिया में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा किया। अधिकतर समस्याएं पानी, बिजली, स्वास्थ्य, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, घरेलु झगड़े, रोजगार, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने आदि से संबंधित थी। उन्होंने समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के उपरांत उपस्थितजनों से कहा कि हमें प्यार-प्रेम व भाईचारे से रहना चाहिए और गांव तथा शहर के विकास में सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापुरक विकास कार्य संपन्न करवाए।
    उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्र्रणीय बनाया जाएगा। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश को देश भर में विकास के मामले में अव्वल बनाना चाहते है जिसके लिए सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है व करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। जनता की मांग अनुरुप सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए नई-नई योजनाएं भी तैयार की जा रही है।
    श्री कांडा ने कहा कि सभी वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है।  इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाना चाहिए। आमजन की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने सिरसा वासियों से अपील की कि समाज में फैल रही बुराईयों जैसे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, घरेलु झगड़ा, जात-पात को खत्म करके आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिंगानुपात में समानता लाने के लिए भी विभिन्न योजनाएं लागू की है जिसमें लाडली योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी विवाह शगुन योजना, सबला, सर्वोतम माता पुरस्कार, किशोरी शक्ति योजना, महिला चौपाल एवं साक्षर समूह सहित हरियाणा महिला विकास निगम की योजनाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की में कोई अंतर नहीं है इसलिए समाज में लड़का-लड़की को बराबर का सम्मान देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी श्री गोबिंद कांडा सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ओडिटोरियम हाल में प्लेटेनियम जुबली नामक समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा,

     प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवाओं के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्थानीय सीएमके गल्र्ज कॉलेज के ओडिटोरियम हाल में प्लेटेनियम जुबली नामक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में गृह, निकाय एवं राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पूर्व प्रजापति ब्रहमाकुमारी सद्भावना भवन में हारमनी हाल की आधारशिला रखी और इस हाल के निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं व महापुरुषों के साथ पलभर का समय बिताने से जहां आत्म संतुष्टि होती है वहीं जीवन में आनंद भी मिलता है। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुषों के बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए, जिससे मनुष्य के स्वयं की तरक्की तो होगी ही साथ ही साथ समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मानव की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। श्री कांडा ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है जो उन्हें दादी मां के दर्शन हुए और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
    राज यौवनी तपस्वनी बाल ब्रहमचारणी दादी रत्न मोहिनी जी ने श्री कांडा को  आशीर्वाद दिया और प्रवचन किए। संयुक्त मुख्य प्रशासनिक ब्रहमाकुमारी पंजाब के श्री अमीरचंद, लक्ष्मी बहन, बिंदू बहन आदि ने मंत्री का स्वागत किया और स्मृति चिन्हृ देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी एवं मंत्रीजी के अनुज श्री गोबिंद कांडा को दादी मां ने आशीर्वाद व स्मृति चिन्हृ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं व बड़ी संख्या में बह्मकुमारी के सदस्य उपस्थित थे।

इनेलो हक की लड़ाई लड़ती रहगी
सिरसा

    इनेलो सदा से ही गरीबों, कमेरे वर्ग और किसानों के साथ रही है। जब तक प्रदेश की जनता को इन भ्रष्टाचारियों से छूटकारा नहीं मिलता तब तक इनेलो हक की लड़ाई लड़ती रहगी। ये बात इनलो कार्यकत्र्ता व नगर पार्षद प्रदीप मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। बागड़ी ने कहा कि कांग्रेस का जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। इस मौजूदा सरकार का काम सिर्फ लोगो को लूटना है। मेहता ने कहा कि आज हर वर्ग इस भ्रष्ट सरकार से दु:खी है। प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता के दावे सच्चाई से कोसों दूर हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे है, किसानों को पानी, बिजली, बीज और यहां तक की उनका पीला सोना भी दलालों के हाथों सौंपा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस साल गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में मात्र बीस रूपये की वृद्घि इसका एक उदाहरण है। कांग्रेस की नीतियां कभी गरीबों के हित में रही ही नहीं। उन्होंने कहा कि इनेलो कांग्रेस किसी भी नीति को कभी भी लागू नहीं होने देंगी और भ्रष्ट सरकार को कभी भी अपने मनसूबे पूरे नहीं करने देंगे।

बीरेंद्र सिंह 17 मई को कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे
सिरसा,

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह 17 मई को कांग्रेस भवन में 12 बजे कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने बताया कि ए.आई.सी.सी. के महासचिव बनने के बाद बीरेंद्र सिंह पहली बार सिरसा आ रहे हैं, इसलिए कार्यकत्र्ताओं का उनका भव्य अभिनंदन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस के प्रति की गई सेवाओं और गांधी परिवार  से लम्बे जुड़ाव के चलते कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। नेहरा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह अपनी कार्य कुशलता से संगठन को मजबूत बनाने में निरंतर काम कर रहे हैं और इसी संदर्भ में वे सिरसा में भी कार्यकत्र्ताओं को दिशा निर्देश देंगे।

अशोक तंवर 08 मई को सिरसा आऐंगे
सिरसा

   सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर कल 08 मई को अपने एक दिवसीय दौरे पर सिरसा आऐंगे और लोगों से मिलेगे। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर कल 8 मई को सायं 5 सिरसा पहुंचेगें और अपने निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें।

मैडिसिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया

सिरसा, 7 मई। लालबत्ती चौक पर स्थित मैडिसिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज हॉस्पिलट में हृदय रोग, ईसीजी, इको, कोर्डियोग्राफी, लिपिड प्रोफाईल व ब्लॅड शूगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
    यह जानकारी देते हुए मेडिसिटी हॉस्पिटल के संचालक डा. गुरदीप शेरगिल ने बताया कि यह शिविर मैडनेटा द मैडिसिटी हॉस्पिटल गुडग़ांव द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में गुडग़ांव से डॉ. पंकज गुप्ता व उनके सहयोगी डॉ. एस.के. तनेजा, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. शर्मिला ने आए हुए मरीजों, जिनमें दय रोग, ईसीजी, इको, कोर्डियोग्राफी, लिपिड प्रोफाईल व ब्लॅड शूगर आदि के मरीज थे, की जांच की व उन्हें बीमारियों से बचाव इत्यादि की जानकारी दी।
    डॉ. शेरगिल ने बताया कि हृदय रोग से बचने के लिए समय-समय पर जांच करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने वाले सभी मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी और चिकित्सकों द्वारा विशेष परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन पहले ही करवा लें ताकि जांच के समय मरीजों का दिक्कत का सामना न करना पड़े।

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने 'फन-डे मनाया

सिरसा
      एकता चौक स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में आज नन्हें-मुन्ने बच्चों ने 'फन-डे मनाया। इस मौके पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाएं पेश की। बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, सॉग, फैंसी ड्रैस में भी भाग लिया। फन-डे पर बच्चों ने डांस प्रस्तुत करके उपस्थितजनों का मन मोह लिया। बच्चों ने फन-डे के अवसर पर बाथ टब में नहाकर गर्मी से राहत पाई। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि स्कूल में ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों में आगे बढऩे की भावना होती है। उन्होंने कहा कि   छोटे बच्चों का मन कच्चा होता है और उसे जिस पर से ढाले वे उसी प्रकार ढल जाते हैं। छोटे बच्चों में सीखने की शक्ति ज्यादा होती है।
फोटो: बाथ टब में नहाने का लुत्फ उठाते नन्हें-मुन्ने बच्चे।

कांग्रेस सरकार ने हरिजन समाज को उचित स्थान दिया है
सिरसा
। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने हरिजन समाज को उचित स्थान दिया है तथा साथ ही विकासकारी योजनाओं का लाभ भी देहातों में रहने वाले गरीब व पिछड़े वर्गों को मिल रहा है। यह बात गत दिवस कंवरपुरा गांव में आयोजित एक स्वागत समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों को कही। इस दौरान श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। उनके साथ जिला कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष मा. राजकुमार वर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, तिलक चंदेल व बृजदान चारन भी मौजूद थे।
    ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की गेहूं खरीद की प्रक्रिया सूचारू रूप से जारी है। देश का अन्नदाता कहलाने वाला किसान पहले जैसा नहीं रहा है। सरकार ने किसानों को बुनियादी सुविधाओं देने के अलावा अनेक सरकारी योजनाओं से किसानों की जीवन स्तर सुधारा है। आज गांव-गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, पक्की सड़कें व शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों के हितों की केवल बात कही जबकि कांग्रेस ने काम करके दिखाया। प्रदेश का किसान आज किसी भी मामले में पिछड़ा नहीं है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ने भी गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलवाया। इस मौके पर इंद्राज धानक, विनोद नंबरदार, राम कुमार मंत्री, महावीर सरपंच, रमेश लाखलाण, हरिराम, विजय, नत्थूराम हरिजन, महेंद्र गरवां, दलीप घडवाल, हरि सिंह, सज्जन गड़वाल, मोहन लाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

पोस्टर, स्लोगन, जंकयार्ड व फोटोग्राफी प्रतियोगितओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
हिसार

      गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने आज विश्वविद्यालय में छात्रों के मंच प्रयास द्वारा आयोजित पोस्टर, स्लोगन, जंकयार्ड व फोटोग्राफी प्रतियोगितओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन छात्र कल्याण प्रो कुलदीप बंसल ने की। इस अवसर पर कल्चर कोर्डिनेटर श्री एम आर पात्रा, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठïाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं प्रयास संस्था से जुड़े विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे। प्रयास विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों का मंच है जोकि विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक व गैर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढाने का कार्य करता है। इस अवसर पर एक संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।  
    कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि भारत की सांस्कृति विश्व की सबसे पुरानी संस्कृतियों में शामिल है और विश्वभर में भारत की सांस्कृति के प्रशंसक है। उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों को अपनी कला उभारने का मौका मिलता है तथा समाज में चल रहे घटनाक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने में भी मदद मिलती है।
    प्रो कुलदीप बंसल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक व गैर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए।
 पोस्टर प्रतियोगिता में गुरमीत सिंह प्रथम, सुदेश द्वितीय व रेणू मित्तल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में पवन कुमार ने प्रथम, तृष्णा मित्तल दूसरे व नैंसी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जंकयार्ड डस्ट आउट आफ वेस्ट में रवि व तृष्णा और नितिन व मीना ने प्रथम स्थान जबकि सोमपाल व किरण और रविन्द्र व जयसिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान भरत, अकिंत व सुकरीति को प्राप्त हुआ। फोटोग्राफी में अनुभव बसीन, आशिष छाबड़ा व सोमपाल सिंह को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
फोटो कैप्शन
फोटो-1
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, प्रो कुलदीप बंसल व श्री एम आर पात्रा विश्वविद्यालय में छात्रों के मंच प्रयास द्वारा आयोजित पोस्टर, स्लोगन, जंकयार्ड व फोटोग्राफी प्रतियोगितओं के विजेता प्रतिभागियों के साथ।

ज्यादा वोल्टेज आने से उपकरण जले लोगों में विभाग के प्रति रोष


ओढ़ां
    गांव चोरमार में अचानक बिजली की ज्यादा वोल्टेज आने के कारण अनेक उपभोक्ताओं के बिजली के उपकरण जल जाने से हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। जिस कारण लोगों में विभाग के प्रति रोष फैल गया और उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
    गांववासियों ने बताया कि गुरुवार की शाम को सात बजे जब बिजली आई तो वोल्टेज बहुत ज्यादा थी। इसकी सूचना गांव के समाजसेवी व पंच बिकर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बार बार फोन पर दी लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई गौर नहीं किया। गांववासियों ने बताया कि बिजली बार बार आती जाती रही और हर बार बिजली आने पर वोल्टेज ज्यादा आने के कारण गांववासियों के बिजली उपकरण जलते रहे तथा सुबह छह बजे बिजली आने पर जब लोगों ने दूध बिलोने के लिए मधानियां लगाई तो सभी मधानियां जल गई जिस कारण गांववासियों में रोष फैल गया और करीब सुबह नौ बजे गांववासी जलालआना रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर पर इकठ्ठे हो गए और उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की तब कहीं जाकर बिजली विभाग कालांवाली के उपमंडल अधिकारी पंकज गंडा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना तथा कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने के आदेश दिए।
किसका कितना नुकसान हुआ
    गांववासी हरमेल सिंह का फ्रिज और मोटर, बिकर सिंह की ट्यूब लाइट, पंखा और मैन तार, पुरुषोत्तम शर्मा का पंखा व स्टैबलाइजर, बुधराम का फ्रिज व स्टेब्लाइजर, गुरजंट सिंह का टेलीविजन, डीवीडी प्लेयर और कूलर, अमनदीप का पंखा व मोटर, नत्था सिंह की मैन तार, हरदम सिंह का स्टैबलाइजर, राजकुमार का पंखा व डिश, छिंद्र सिंह का कूलर व पंखा और अनेक लोगों के बल्व व ट्यूब लाइटें जल गई।
    इस संबंध में एसडीओ पंकज गंडा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि कल शाम को आंधी आने के कारण तारें न्यूटल हो गई जिस कारण वोल्टेज बढ़ जाने से लोगों का नुकसान हुआ। अब वे तारें ठीक कर दी गई हैं और ट्रांसफार्मर की मेंनटेंस की जा रही है ताकि आगे से इस प्रकार का नुकसान न हो।

छायाचित्र: खराब हुई मधानी को देखती महिला, बेकार हुआ फ्रिज व स्टैबलाइजर एवं विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते उपभोक्ता।


बस जलाने वाले जेल भेजे
ओढ़ां
    दो दिन के रिमांड पर लिए गए सरकारी बस को आग लगाने के दो आरोपियों को आज डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए हीरा लाल व सीताराम से 27 फरवरी 2010 को बस जलाने हेतु प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया और जिस जगह पर बस को जलाया गया था उस जगह की निशानदेही करवाई गई। उल्लेखनीय है कि इन दोनों को ओढ़ां पुलिस ने 4 मई को दो दिन के रिमांड पर लिया था।

Friday, May 6, 2011

कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह रोकने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन

सिरसा
     जिला में कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह रोकने के लिए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में एक टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है, जो भ्रूण हत्या रोकने के अभियान के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित व्यक्तियों पर शिकंजा कसेगी और उन्हें सजा दिलवाएगी। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स में पंचायती राज संस्थाओं का सहयोग लेने के लिए जिला परिषद के चेयरमैन को इस टॉस्क फोर्स का सह-चेयरपर्सन मनोनीत किया गया है जबकि सिविल सर्जन को टॉस्क फोर्स में सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त उपायुक्त को टॉस्क फोर्स में जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। महिला एवं बाल विक ास, एसडीएम, जिला के वरिष्ठ कालेजो के दो प्रिंसीपल, जिला परिषद की एक महिला सदस्य को टॉस्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है। उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया के आदेशानुसार समाज सेवी दो सदस्यों डा0 वेद बैनीवाल व डा0 मनीषा मैहता को टॉस्क फोर्स का सदस्य नियुक्त कि या गया है।
    इस सम्बन्ध में आज यहां उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लिंग असमानता दूर करने व भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के उद्ेदश्य से प्रशासन द्वारा गैर सरकारी समूहों को भी इस अभियान में जोडऩे का निर्णय लिया गया है तथा अल्टासाउंड केन्द्रों के निरीक्षण हेतू भी विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार जिला में 1000 पुरूषों के पीछे 896 महिलाएं हैं जबकि 2001 में  882 महिलाएं थी। इस प्रकार से जिला में राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों की बदौलत लिंग अनुपात में सुधार हुआ है। जीरो से 6 आयु वर्ग के बच्चों में भी गुणात्मक सुधार आया है। नए आंकड़ों के अनुसार 0 से 6 आयु वर्ग के 1000 बच्चों के पीछे 852 लड़कियां हैं जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार 817 लड़किया थी। इसी प्रकार से सात वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1000 लड़कों के पीछे 901 लड़किया हैं जबकि यह आंकड़ा 2001 में बहुत ही कम यानि 817 था।
    उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मल्टीसैक्टोरियल विकास योजना के तहत जिला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। पूरे वर्ष भर यह कार्यक्रम चलेगा। जिला में इस योजना के तहत जागरूकता शिविर और अन्य प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इतना ही नहीं जिला में इस समय आगामी 15 मई तक जिला सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने का विशेष प्रचार अभियान चलाया गया है। जिला स्तर पर विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने व आमजन में जागृति पैदा करने के लिए 9 भजन मण्डलियों को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। ये भजन मण्डलियां गांव-गांव जाकर आमजन को भजनों, गीतों, नाटकों व अन्य सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में जागरूकता पैदा करेंगी।
    उन्होंने बताया कि टॉस्क फोर्स के कार्यक्रम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें कार्यो की समीक्षा की जाएगी।   जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स के चेयरपर्सन एवं उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएं और आमजन को कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को  खत्म करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार के लिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। लागू की गई योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाए।

नगरवासियों का आभार व्यक्त किया
सिरसा

     श्री ब्राह्मण सभा सिरसा के प्रधान आर.पी. शर्मा व तमाम कार्यकारिणी ने एक बैठक करके भगवान परशुराम जयंती पर्व पर आयोजित माल्यार्पण एवं शोभायात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तमाम नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। आर.पी. शर्मा ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में शोभा बढ़ाने वाले सभी सहयोगियों, विप्रजनों व नगरवासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी सहयोग से ही सफल होते हैं।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने गहरा आक्रोष व्यक्त किया
सिरसा

       ऐलनाबाद के वार्ड नं. 8 में व्यापारी अशोक जिंदल के घर में उनकी माता व बेटी की हत्या पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने गहरा आक्रोष व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने पीडि़त व्यापारी के प्रति गहरी संवेदना तथा घटना की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए कहा कि आज व्यापार मंडल ने इस घटना के विरोध में ऐलनाबाद में बंद रखा है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके ऐसे घिनौने काम करने वाले लोगों को बेनकाब किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपी पकड़े नहीं गए तो पूरे जिले में बंद का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को घटना की सूचना दी गई तथा उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर व्यापार मंडल के प्रदेश नेतृत्व से वार्ता की गई है तथा न्याय के लिए जो भी आंदोलन चलाना पड़ा उस पर सहमति व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सबसे बड़ा उद्देश्य है और इस पर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर केदार पाहवा, मा. रोशन लाल गोयल, जयप्रकाश भोलूसरिया, चंद्र यश जैन, कृष्ण चंद मकानी, सतीश शर्मा सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।

गहरा शोक व्यक्त किया
सिरसा

    डबवाली ब्लाक समिति के पूर्व मैम्बर रामस्वरूप लखुआना के निधन पर कुम्हार सभा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आज कुम्हार धर्मशाला में पृथ्वी सिंह किरोड़ीवाल की अध्यक्षता  में आयोजित शोकसभा में बालचंद भाटीवाल, दलीप वर्मा, रामेश्वर सरपंच, दुल्हाराम, सुशील वर्मा, लक्ष्मी प्रजापत, सुरजाराम नेहरा, राजाराम सहित कुम्हार सभा के अनेक सदस्यों ने रामस्वरूप लखुआना के निधन पर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन  की एक आवश्यक बैठक 8 मई को
सिरसा

         हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन  की एक आवश्यक बैठक 8 मई को सिरसा के बरनाला रोड स्थित विश्राम गृह में आयोजित की जाएगी। सुबह दस बजे होने वाली बैठक में अनेक मसलों पर चर्चा की जाएगी।  इस सिलसिले में एसोसिएशन के जिला महासचिव अमित कृष्ण तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन की भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा। साथ ही पुस्तकालय स्थापना एवं अन्य गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

चार छात्र तीन लाख रूपये प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित
हिसार

               गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी में एम टैक जियोइन्फ्रोमैट्रिक के चार छात्रों को कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा रामटैक सोफ्टवेयर सोल्यूशनस प्राईवेट लिमिटेड, नोयडा ने तीन लाख रूपये प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, प्रो नरसी राम बिश्नोई, चेयरमैन पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी, डा आर एस हुड्डïा, चीफ साईंसटिस्ट, श्री टी पी बाबू, हरसैक व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी व हरसैक, हिसार संयुक्त रूप से एम टैक जियोइन्फ्रोमैट्रिक का कोर्स कराते है।   
    प्रो नरसी बिश्नोई ने बताया कि रामटैक सोफ्टवेयर सोल्यूशनस प्राईवेट लिमिटेड, नोयडा में सुवित पाल, विकास शर्मा, विनोद कुमार और भानु प्रताप सिंह का चयन सिनियर जी आई एस एक्जीक्यूटिव के तौर पर हुआ है। उन्होने बताया कि जियोइन्फ्रोंमैटिक्स क्षेत्र एक उभरता हुआ क्षेत्र है और प्राईवेट व पब्लिक सैक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ रही है। प्रो नरसी ने बताया कि विश्वविद्यालय हरसैक के सहयोग से 2009 से कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध करवा रहा है और इस वर्ष पहला छात्रों का बैच अपनी पढाई पूरी करेगा।   

सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर चिकित्सा कैम्प 23 जनवरी को
जोधपुरिया

         आयुज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, जोधपुरिया की ओर से एक विशाल चिकित्सा कैम्प रविवार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर गांव छतरियां वाली की धर्मशाला में लगाया जा रहा है। इस चिकित्सा कैम्प में कालेज के डा० केवल अरोड़ा (एम०डी०), पंचकर्म विशेषज्ञ डा० जैसमीन मैहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० किरण कम्बोज, सहित हड्डी एवं जोड़ों के दर्दों के विशेषज्ञ डा० सत्येन्द्र मिश्रा एवं मधुमेह एवं अन्य सामान्य बिमारियों के विशेषज्ञ डा० जितेन्द्र शर्मा मरीजों की जांच करेंगे। इस कैम्प के दौरान सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्क वितरित की जाएगी। इस अवसर पर मरीजों के रक्त संबंधी सभी प्रकार की लैबरोट्री जांच कुशल लैब टैक्रिशीयन श्री रजनीश कुमार द्वारा की जाएगी।
        यह जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० आर.आर.मिश्रा ने बताया कि इस विशाल चिकित्सा कैम्प में बड़ागुढ़ा, भंगु, साहुवाला, चोरमार, कर्मगढ़, रघुआना एवं छतरियांवाली सहित अन्य नजदीकी गांवों के निवासीगण लाभांवित होंगे। चिकित्सा कैम्प में रजिस्ट्रेशन हेतू गांव छतरियां के नम्बरदार डा० कृष्ण कुमार से मो० नं० 094666-68299 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

आयुर्वेदिक मैडीकल कालेज में मिलेगी बी पी एल परिवारों को मुफत दवाई
जोधपुरिया

           जोधपुरिया स्थित आयुज्योति आयुर्वेदिक मैडीकल कालेज एवं हस्पताल ने चिकित्सा सेवा क्ष़ेत्र में नया आयाम स्थापित करते हुए जिला सिरसा के बी पी एल परिवारों के लिए 'मुफत दवाई योजनाÓ की घोशणा की है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन डा0 विजय अग्रवाल ने बताया कि हस्पताल मे 'मुफत दवाई योजनाÓ के तहत जिला सिरसा के बी पी एल परिवारों का रजिस्ट्रेषन किया जाएगा तथा रजिस्ट्रेषन करवाने वाले परिवार के सभी सदस्य इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि यह रजिस्ट्रेषन हस्पताल परिसर में 20 मई तक मात्र 10 रुपये प्रति परिवार अदा करने पर किए जाएंगे व रजिस्ट्रेषन कार्ड प्रदान किया जाएगा जिस पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम अंकित होंगे। 20 मई के पष्चात्  रजिस्ट्रेषन कार्ड नही बनाए जाएंगे तथा इस कार्ड का नवीनीकरण हर छ: माह के बाद किया जाएगा। एक ही कार्ड से परिवार के सभी सदस्य इस योजना से लाभ उठाने के पात्र होंगे। डा0 अग्रवाल ने बताया कि हस्पताल में हर प्रकार की बिमारियों के इलाज की सुविधा है। उन्होने बताया कि हस्पताल में लेबोरेट्री जांच, एक्स-रे व ईसीजी सुविधा भी उपलब्ध है। रजिस्ट्रेषन सम्बन्धी कोई भी जानकारी हस्पताल में या 99927-01956 पर प्राप्त की जा सकती है।


भगवान परशुराम जयंती पर्व पर आज श्री ब्राह्मण सभा की ओर से नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

सिरसा, 5 मई : भगवान परशुराम जयंती पर्व पर आज श्री ब्राह्मण सभा की ओर से नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। दंडी स्वामी डा. केशवानंद महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस विशाल शोभा यात्रा में भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित अनेक आर्कषक झांकियां व भगवान परशुराम के वंशज 121 ध्वजा लेकर जब शहर के मुख्य बाजारों से निकले तो पूरा शहर भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा। श्री गीता भवन से आरंभ हुई इस शोभा यात्रा के शुभारंभ पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई, जिसे मंदिर के पुजारियों और डा. केशवानंद महाराज ने संपन्न करवाया। ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा, वैद्य श्रीनिवास, श्रीगोपाल शास्त्री, पंडित सीताराम पुजारी, होशियारी लाल शर्मा आदि वरिष्ठ विप्रजनों के नेतृत्व में यह शोभा यात्रा परशुराम के जयकारों के साथ गूंजती हुई चली। दो जिप्सियों पर सवार ब्राह्मण समाज के युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारों का नेतृत्व किया। शोभा यात्रा में सर्वाधिक आर्कषक झांकी में भगवान श्रीराम को भगवान परशुराम के हाथों धनुष ग्रहण करते हुए दर्शाया गया। इस झांकी को देखते ही रोचकता बनती थी। गुर्जर गौड़ सभा के नेतृत्व में परशुराम चौक पर आज प्रात: से ही आम जनमानस के लिए शीतल व मीठे जल का प्रबंध किया गया था। शोभा यात्रा का विभिन्न बाजारों व चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया। परशुराम वशंजों ने नृत्य व भजनों पर झूमते हुए यात्रा को परशुराम चौक पर संपन्न किया। यहां पर विशाल आरती हुई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस मौके पर शामलाल झुंझनोदिया, भारत भूषण पारीक, बंसीधर जोशी, राधेश्याम दाधिच, प्राण नाथ शर्मा, सतीश निर्मल, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, बजरंग पारीक, शमशेर शर्मा, सुशील खारियां, विनय, श्रवण, योगेश शर्मा, राजकुमार कपीश, डा. हरिप्रशाद शर्मा, कैलाश चंद्र, ओमप्रकाश फौजी, रोशनलाल विशिष्ठ, महावीर गोयल, पूर्ण ङ्क्षसह राठौड़, डा. चांदरतन, डा. राजेंद्र, मोहन लाल, अशोक उपाध्याय, डा. महीपाल सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

जानलेवा बी टी कॉटन को बढ़ावा देने वाले हैं देश और मानवता के दुश्मन - डॉ0 कौड़ा


बी टी कॉटन में जानलेवा ज़हर हाईड्रोजन सायनाईड पर जवाब दे सरकार - किसान बचाओ आंदोलन
सिरसा
    जानलेवा बी टी कॉटन पर तुरन्त रोक लगायी जाये क्योंकि इससे ना केवल हर वर्ष लाखों पशु मर रहे हैं अपितु इसके ज़हर का असर दूध, रिफ़ ाईन्ड तेल और इनसे बने खाद्य पदार्थों के माध्यम से इंसानों पर भी आने की आशंका है। बी टी कॉटन के दुष्प्रभावों पर पिछले दस वर्षों से भी अधिक समय से अनुसंधान कार्य कर रहे वरिठ कृ षि वैज्ञानिक डॉ0 सुधीर कुमार कौड़ा ने बताया कि पिछले दो वर्षों के अनुसंधान में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।
    डॉ0 कौड़ा ने बताया कि हिसार, फ तेहाबाद और जींद में किये गये अध्ययन में पता चला है कि पिछले 2 से 4 वर्षों में जब से बी टी कॉटन आया है पशुओं की अचानक मौतें, गर्भपात, गर्भ ना ठहरना, दूध में कमी, दूध के स्वाद में बदलाव, बौन बगो पैदा होना, आदि अनेक समस्याएं आ रहीं है। उगेखनीय है कि ये समस्याएं उन्हीं पशुओं में ज्यादा देखी जा रही हैं जो किसी ना किसी रूप बी टी कॉटन के पत्तों, टिण्डों दफ लों½, खग, बिनौलों दबीजों½ आदि का चारा खाते है। बी टी कॉटन के खेत में चरने के बाद पशुओं में दस्त लगना, पेशाब में खून आना, चक्कर आना, खाना पीना छोड़ देना आदि लक्षण देखे जा रहे हैं और पशु कुछ घंटों या कुछ दिनों में मर सकता है। बी टी कॉटन के कारण पशुओं की समस्याओं के चलते बहुत से किसानों ने पशु पालने ही छोड़ दिये हैं और उन्हें औने-पौन दामों पर बेचा जा रहा है।ं
    डॉ0 कौड़ा ने बताया कि बी टी कॉटन आने के बाद ग्रामीण इलाकों इंसानों में हार्ट अटेक, लकवा और सांस की तकलीफ, एलर्जी, जैसी जानलेवा बीमारियों के साथ त्वचा रोग  बढ़ रहे हैं। डॉ0 कौड़ा ने आंध्र प्रदेश के पशु पालन विभाग की वर्ष 2006 और 2007 की प्रयोगशाला रिपोर्टों और मीडिया रिलीज़ भी पत्रकारों को दिखाये जिनके द्वारा बी टी कॉटन में हाईड्रोजन सायनाईड नामक घातक ज़हर और उससे हज़ारों पशुओं की मौतों की पुष्टि पांच वर्ष पहले ही की जा चुकी है। डॉ0 कौड़ा ने सरकार से अपील की है कि जनता को बी टी कॉटन में जान लेवा ज़हर हाईड्रोजन सायनाईड होने की बात को जल्द से जल्द बताकर देश के करोड़ों लोगों और उनके पशुओं को बेवजह मौत के मुंह में जाने से रोके।
    डॉ0 कौड़ा के अनुसार पंजाब के लुधियाना स्थित गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय ने अपने 2 वर्षों के अध्ययन में बी टी कॉटन के चारे को पशुओं के लिए हानिकारक, रोग प्रतिरोधक शक्ति कम करने वाला, बांझपन लाने वाला और दस्त लगाने वाला पाया है।
    डॉ0 कौड़ा ने बताया कि बी टी कॉटन के पौधे में मिले हाईड्रोजन सायनाईड नामक से मनुष्य या जानवर कुछ सेकेन्ड में मर सकता है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पशुओं को बी टी कॉटन किसी भी रूप में ना खिलाएं ताकि पशुओं और इंसानों को मरने से और बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने देश के कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से भी हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो सरकार से ना डरे और जनहित में बी टी कॉटन के जानलेवा प्रभावों पर जन सूचना जारी करे और जन जागरण करे। डॉ0 कौड़ा ने पिछले वर्ष जुलाई में बी टी कॉटन के जानलेवा बी टी कॉटन के विरोध में एक महीने का मौन व्रत और भूख हड़ताल भी की थी।


ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज
सिरसा
 
      जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे के आधार पर विवाहिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज किया है।
    पुलिस को दी शिकायत में सिमरजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह निवासी गांव पोहड़का ने बताया कि उसके ससुराल जन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त व मारपीट करते हैं। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति परमिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह, ससुर जरनैल सिंह पुत्र जसवंत सिंह व सास हरपाल कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासीयान चक्क धमाल जिला फिरोजपुर पंजाब के खिलाफ भादसं की धारा 498ए, 406 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
    वहीं एक अन्य मामले में रानियां पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर उसके ससुरालजनों पर दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज किया है। शिकायतकर्ता विवाहिता सुलोचना देवी पुत्री तेजा सिंह निवासी बालासर ने अपने पति सुरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश, ससुर जगदीश पुत्र बस्ती राम, सास बिमला देवी पत्नी जगदीश निवासीयान साहलीवाला जिला हनुमानगढ़ पर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने व और दहेज मांगने का आरोप लगाया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज
सिरसा

    जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज किया है।
    पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि गत रात्रि उनके परिवार के सदस्य सिरसा में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। उनके घर पर उसकी मां बिमला (68) पत्नी बाबूलाल व उसकी लड़की महक (10) रुकी हुई थी। पुलिस को दी शिकायत मे अशोक ने बताया कि पीछे से लूटपाट की मंशा से अज्ञात लोगों ने उसकी माता व पुत्री की निर्मम हत्या कर दी व उनके घर से 2 लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादसं की धारा 450, 459, 302 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गेहूं का भूसा जलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दज
सिरसा

    जिला की कालांवाली पुलिस ने जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए गेहूं का भूसा जलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव असीर निवासी किसान गुरशरण सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसी गांव का निवासी गुरप्यार सिंह पुत्र नाहर सिंह ने गेहूं के बचे हुए भूसे को आग लगाकर जहां वातावरण को दूषित करने का काम किया वहीं इससे आस-पास के खेतों में खड़े भूसे के जलने की भी आशंका बढ़ गई। पुलिस ने उक्त किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

जिला में 30 हजार भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाए जाएंगे
सिरसा

    केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के अनुसार सिरसा जिला में 30 हजार भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाए जाएंगे। इन सभी वॉलिन्टियर को जिला स्तर पर विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की विकासकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    यह जानकारी उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय पंचायत भवन में भारत निर्माण वॉलिन्टियर  के लिए प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरो को सम्बोधित करते हुए दी। इन मास्टर ट्रेनरों में परियोजना और विकास एवं पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाने का कार्यक्रम पूरे देश में सबसे पहले सिरसा जिला से शुरू किया जा रहा है। जिला से सभी 30 हजार वॉलिन्टियर  की सूची आगामी 20 मई तक तैयार कर ली जाएगी और इसके बाद इन वॉलिन्टियर  का ग्राम सभाओं के सफल आयोजन में सहयोग लिया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि भारत निर्माण वॉलिन्टियर  बनाने के लिए गांव स्तर पर 10 व्यक्तियों की टीम बनाई जाएगी जिनमें विकास एवं पंचायत विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा, जो गांव में 40 घरों पर एक भारत निर्माण वॉलिन्टियर  बनाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीय योजना के तहत भारत निर्माण वॉलिन्टियर  बनाने के लिए निर्धारित मापदण्ड तैयार कर लिए गए हैं। उन्हीं के आधार पर 18 से 35 आयु वर्ग के मैटिक पास व्यक्तियों को वॉलिन्टियर  बनाया जाएगा। इसके बाद इन सभी वॉलिन्टियर  को  1000-1000 के समूहों में तीन-तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दौर में इन सभी वॉलिन्टियर  को विशेष रूप से ग्राम सभाओं की महत्ता और कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा।
    श्री ख्यालिया ने बताया कि जिला में भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाने और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में इनका सहयोग लेने के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी तथा खण्ड स्तर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो समय समय पर वॉलिन्टियर  को मार्गदर्शन देने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में भविष्य में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में उक्त वॉलिन्टियर  का पूरा सहयोग लिया जाएगा। ग्राम सभाओं का आयोजन जिला में, जो 9 मई से शुरू होना था, अभी इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। ग्राम सभाएं अब जिला में 20 मई के बाद ही आयोजित करवाई जाएंगी।
    आज की इस कार्यक्रम में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें तैयार की गई और विभिन्न ग्रुपों में बैठकर भारत निर्माण वॉलिन्टियर को प्रशिक्षण देने का मसौदा तैयार किया गया है। इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमींचंद सिहाग व सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।

5 वर्ष में गांवों व शहरों के विकास के लिए 7500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा

    प्रदेश में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन व अन्य योजनाओं के तहत आगामी 5 वर्ष में गांवों व शहरों के विकास के लिए 7500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिसमें 2500 करोड़ रुपए की राशि शहरों के विकास पर मिशन के तहत, 5000 करोड़ रुपए की राशि गांवों के विकास पर विभिन्न योजनाओं के तहत खर्च होगी।
    यह जानकारी हरियाण के स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से हर वर्ष शहरों के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए व गांवों के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उक्त राजीव गांधी शहरी विकास मिशन नामक योजना प्रदेश के शहरों व नगरों में लागू की जा रही है। इस परियोजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान जलापूर्ति, मलनिकासी व डरेनेज आदि की व्यवस्था पर 200 करोड़ रुपए, कम दरों पर आवास उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड़ रुपए तथा शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर आगामी 5 वर्ष में 2500 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में शहरों के विकास पर 1695 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया है जो गत वर्ष से 90.78 करोड़ रुपए अधिक है।
    श्री कांडा ने बताया कि हरियाणा में शहरों, नगरों व कस्बों के विकास के लिए कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास अब तक पूरे प्रदेश से 1300 से भी अधिक कालोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव आ चुके हैं। प्रस्ताव आने के बाद विभिन्न शहरों में अनियमित कालोनियों में सर्वे का कार्य दिल्ली की कम्पनी को सौंपा गया था। जिस जिले में सर्वे में कुछ खामी महसूस की गई वहां सर्वे का कार्य दोबारा करवाया गया। जहां जहां से सर्वे का कार्य पूरा हाने की रिपोर्ट विभाग को मिल रही है। विभाग द्वारा उन  कालोनियों को नियमित किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा शहर के विकास के लिए भी एक रूपरेखा तैयार कर ली गई है। शहर के विकास पर 750 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी है। यह राशि सरकार की योजनाओं और उनके निजि प्रयासों से खर्च की जाएगी। इसके बाद शहर की सुन्दरता को चार चांद लगेंगे। सरकार योजनाओं के माध्यम से 500 करोड़ रुपए और मुरलीधर कांडा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं पर लगभग 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि शहर में सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। शहर में 40 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं की मरम्मत एवं मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

10 प्रतिशत की राशि हटाने के फैसले का स्वागत
सिरसा

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा खालों के निर्माण हेतू किसानों द्वारा अदा की जाने वाली 10 प्रतिशत की राशि हटाने के फैसले का स्वागत करते हुए किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतिय सचिव भूपेश मेहता ने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनियां गाधी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद अशोक तंवर व किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शमशेर सिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया है। श्री मेहता ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान हितैषी सरकार रही है, जिसने किसानों के समक्ष आनी वाली हर समस्याओं को दूर करने की पहल कदमी की है। मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों का दर्द समझते हुए खालों के निर्माण पर किसानों द्वारा दी जाने वाली 10 प्रतिशत की राशि को हटा दिया है, जिससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। हरियाणा के 15 जिलों में जारी इस स्कीम के तहत 6.33 करोड़ खर्च होंगे। जो अब हरियाणा ग्रामीण विकास फंड द्वारा यह खर्च किये जाएगें। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में किसानों को जितनी राहत प्रदान की गई है उनती राहत आज से पूर्व किसानों को कभी भी नहीं मिली थी। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों का स्तर और उंचा उठाने के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी घोषणाएं की है।

Thursday, May 5, 2011

डॉ. अशोक तंवर ने देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी

सिरसा, 5 मई। सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी है। आज उन्होंने यहां के परशुराम चौक पर जाकर भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उपस्थित जनसमूह से बातचीत की। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम ने जहां लोगों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने के लिए शास्त्रों का मर्म बताया वहीं मानवता की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठाया। भगवान परशुराम ने धरती पर बढ़ रहे अत्याचारों से मानवता को मुक्त करवाया। वे बड़े पराक्रमी और अद्भुत ज्ञानवान व्यक्ति थे और अपनी इसी विद्वता के चलते उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया। भगवान परशुराम विष्णु के अवतार थे। सांसद ने इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा को अपनी सांसद निधि से धर्मशाला पुनरुद्धार के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। परशुराम चौक पहुंचने  पर ब्राह्मण सभा के प्रधान आरपी शर्मा व प्रमोद मोहन गौतम ने सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर होशियारी लाल शर्मा, हीरालाल शर्मा, सतीश शर्मा, बजरंग पारीक, हरिओम भारद्वाज, संजीव शर्मा, मलकीत सिंह खोसा, नवीन केडिया, भूपेश मेहता, शीशपाल केहरवाला, रमेश मेहता नगर पार्षद, भूपेंद्र राठौर, सुरजीत भावदीन, तिलकराज चंदेल, सुशील खारियां, हरदास रिंकू, भूपेंद्र हैप्पी आदि उपस्थित थे।

भगवान परशुराम शस्त्र व शास्त्र के विद्वान थे
सिरसा(5 मई) भगवान परशुराम शस्त्र व शास्त्र के विद्वान थे। वे योग, वेद और नीति में निष्णात थे तथा जीवन और अध्यात्म की हर विधा के महारथी भी थे। यह बात आज एक ब्यान में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने जिला वासियों को भगवान परशुराम जयंती पर बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि विष्णु के छठे अवतार परशुराम पशुपति का तप कर परशु धारी बने और उन्होंने शस्त्र का प्रयोग कुप्रवृत्तियों का दमन करने के लिए किया। परशुराम योग, वेद और नीति में पारंगत थे। उन्होंने कहा कि संहार और निर्माण, दोनों में कुशल परशुराम जाति नहीं, अपितु अवगुण विरोधी थे। उनका उद्देश्य जाति विशेष का विनाश करना नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, जब शास्त्र की महिमा को पुन: मान्यता दिलाने की आवश्यकता है और शस्त्र का निरर्थक प्रयोग बढ़ चला है, भगवान परशुराम से प्रेरणा लेकर संतुलन बनाने की आवश्यकता है, ताकि मानव जाति का कल्याण हो सके । उन्होंने कहा कि आज के दौर में भगवान परशुराम युवाओं के लिए सच्चे मार्गदर्शक साबित हो सकते हैं। अपने मन और मस्तिष्क को खुला रखकर यथासंभव अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करें। उन्हीं की तरह आदर्श शिष्य बनने की प्रतिबद्धता रखें। ताकि आने वाली पीढ़ी भी आपकी सफलता देखकर भगवान परशुराम के उत्तम चरित्र का अनुसरण करे।

भगवान श्री परशुराम जी ने समस्त जगत को एकता और भाईचारे का पाठ पढाया
सिरसा। भगवान श्री परशुराम जी ने समस्त जगत को एकता और भाईचारे का पाठ पढाया। उनके दिखलाए मार्ग पर चलकर ही विश्व का कल्याण संभव है। उक्त उदगार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने आज भगवान श्री परशुराम जंयती के अवसर पर स्थानीय परशुराम चौक में आयोजित समारोह में परशुराम जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहें। श्री मेहता ने कहा कि  भगवान परशुराम पांडित्य और वीरत्व के भंडार थे। उन्होने सदैव विश्व कल्याण हेतू कार्य किया तथा दुष्टों का संहार किया। श्री मेहता ने कहा कि भगवान परशुराम जी के दिखलाए मार्ग पर चलकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है। उन्होने उपस्थित जनसमूह को भगवान परशुराम जी के जयंती उत्सव की शुभकामनाए दी तथा प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्वान पंडितों ने पूजा अर्चना की तथा भूपेश मेहता को तिलक लगाया। इस मौके पर गणमान्य लोगों ने भूपेश मेहता का स्वागत किया।
फोटो:- भगवान श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण करते हुए भूपेश मेहता।

भगवान परशुराम जयंती पर्व का शुभारंभ भव्य माल्र्यापण समारोह एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ
सिरसा। भगवान परशुराम जयंती पर्व का शुभारंभ आज प्रात: परशुराम चौक पर भव्य माल्र्यापण समारोह एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ। दंडीस्वामी डा. केश्वानंद महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के प्रधान आरपी शर्मा ने की। समारोह में सांसद अशोक तंवर, डबवाली के विधायक अजय ङ्क्षसह चौटाला, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता, जिला व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा, इनेलो के जिलाध्यक्ष पदमचंद जैन, पूर्व चैयरमैन अमीर चावला, नगरपरिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, नवीन केडिया, महावीर बागड़ी, सहित सभी वर्गों के गणमान्य लोगों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीताभवन के पुजारी बनवारी लाल द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना से हुआ। सभी लोगों ने भगवान परशुराम जयंती पर्व पर एक दूसरे को बधाई दी और भगवान परशुराम के जयकारे लगाकर आकाश गूंजा दिया। संस्कृत विद्वानों ने भगवान परशुराम अष्टक का सस्वर वाचन किया और भगवान परशुराम जी की आरती-वंदना प्रस्तुत की। माल्र्यापण के बाद उपस्थित जनसमूह को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को दिशा दी है और भगवान परशुराम ने शास्त्र व शस्त्र के सामंजस्य से विश्व को विजयश्री का रास्ता दिखलाया। उन्होने ब्राह्मण धर्मशाला के लिए पांच लाख रूपए की राशि प्रदान की।
डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने ब्राह्मण समाज को परशुराम जयंती की बधाई दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमोद मोहन गौतम, मोमन चंद शर्मा, डा. हरी प्रसाद, वैध श्री निवास, हरियाणा पत्रकार संघ के प्रधान लाजपृष्प शर्मा , बजरंग पारीक, सतीश निर्मल, सुरेश दड़बा, शमशेर शर्मा, वैद चांडीवाल, योगेश शर्मा, भारतभूषण पारीक, मि_ू शर्मा, रवि शर्मा, सुशील खारिया, औंकार शर्मा, रोशन लाल वशिष्ट, महेश पारीक, सत्यनारायण शर्मा, शिव शंकर गोयल, जाट धर्मशाला के प्रबंधक सीताराम, बंसीधर जोशी, मोहन लाल सांखी, रमेश कुक्कू, रवि शर्मा, विनय श्रवण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इनेलो कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को लागू नहीं होने देगी
सिरसा, 5 मई। कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां जैसे वैट में  बढ़ोतरी, किसानों को बिजली, पानी, खाद, बीज के भाव में बढ़ोतरी, किसानों को बिजली की आपूर्ति का अभाव, सर्कल रेटों में बेतहाशा वृद्धि तथा गेहूं का समर्थन मूल्य 1500 रुपये न मिलने को लेकर इनेलो द्वारा किए गए प्रदर्शन ने निक्कमी सरकार को चेताने का काम किया है और साबित कर दिया है कि इनेलो कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को लागू नहीं होने देगी। ये बात इनेलो के युवा नेता महावीर बागड़ी ने किए धरना प्रदर्शन में पहुंचे इनेलो कार्यकत्र्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कही। बागड़ी ने कहा कि कांग्रेस का जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। इस मौजूदा सरकार का काम सिर्फ लोगो को लूटना है।
इनेलो युवा नेता ने कहा कि आज हर वर्ग इस भ्रष्ट सरकार से दु:खी है। प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता के दावे सच्चाई से कोसों दूर हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे है, किसानों को पानी, बिजली, बीज और यहां तक की उनका पीला सोना भी दलालों के हाथों सौंपा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस साल गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में मात्र बीस रूपये की वृद्घि इसका एक उदाहरण है। कांग्रेस की नीतियां कभी गरीबों के हित में रही ही नहीं।
उन्होंने कहा कि इस धरने प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि अब इनेलो कांग्रेस की तुगलकी नीति को कभी भी लागू नहीं होने देंगी और भ्रष्ट सरकार को कभी भी अपने मनसूबे पूरे नहीं करने देंगे। इनेलो सदा से ही गरीबों, कमेरे वर्ग और किसानों के साथ रही है। जब तक प्रदेश की जनता को इन भ्रष्टाचारियों से छूटकारा नहीं मिलता तब तक इनेलो हक की लड़ाई लड़ती रहगी।

हरियाणा में दलितों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहे हैं
सिरसा, 5 मई। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में दलितों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहे हैं जो सभ्य समाज के लिए दुख की बात है। बसपा इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री सिंह गांव बणी में एक दलित युवक की हत्या के बाद मातमपुर्सी के लिए पहुंचे थे। राजबीर सिंह ने मौके पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र सिंह व एसएचओ सिटी एवं जांच अधिकारी महासिंह रंगा से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच करें और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएं। बसपा नेता ने कहा कि बणी में हुई हत्या के मामले में दोषी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें यदि बख्शा गया तो बसपा प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ देगी। इस अवसर पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश सारन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न है और आए दिन बलात्कार, हत्या, छिनैती, लूटपाट जैसी संगीन वारदातें हो रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में हाजरी से फुर्सत नहीं है। श्री सारन ने कहा कि बसपा प्रदेश के हालातों से 29 मई को चंडीगढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यक्रम में अवगत करवाएंगे और उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ बसपा के लोकसभा सिरसा प्रभारी मूलचंद राठी, जिला प्रधान लीलूराम आसाखेड़ा, महासचिव भूषण बरोड़ सहित अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।

देश की पहली हिन्दी थ्री-डी होरर फिल्म हंटेड सिनेमा के पर्दे पर आज पहली बार नजर आएगी
सिरसा, 5 मई। निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा बनाई गई देश की पहली हिन्दी थ्री-डी होरर फिल्म हंटेड सिनेमा के पर्दे पर आज पहली बार नजर आएगी। इससे पहले इंग्लिश की कई थ्री-डी फिल्में दशर्कों को देखने को मिलती रही है। इस थ्री-डी होरर फिल्म हंटेड को देखने का सिरसा के ओम सिने गार्डन में भी उचित इंतजाम किया गया है। ये जानकारी देते हुए पंकज खेमका ने बताया कि इस थ्री-डी फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हाल में एक थ्री-डी पर्दा लगाया गया है जिससे की फिल्म देखते वक्त बिल्कुल ही यंू लगेगा कि जैसे यह फिल्म आस पास में ही घटित हो रही हो। उन्होंने बताया कि इस मूवी को देखने के लिए ओम सिने गार्डन में थ्री-डी चश्में का भी प्रबन्ध किया गया है जिससे की मूवी देखने वालों की आंखों पर कोई प्रभाव ना पड़े। इसके इलावा प्रोजेक्टर और पर्देभी नए लगाए गए है जिससे की इस मूवी का पूरा आंनद उठाया जा सके।
पुलिस समाचार
सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने  सट्टाखाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 355 रूपऐ की सट्टाराशि सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान पालाराम पुत्र प्रेमचंद निवासी बाजेकां के रूप में हुई है।
वहीं शहर डबवाली पुलिस ने सुनील पुुत्र मेघराज निवासी देसूजोधा को 510 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है।
डिंग पुलिस ने जयपाल पुत्र देसराज निवासी भावदीन की शिकायत पर सोनू पुत्र जगदीश, जगदीश, सीता, निसासी सलेमगढ हिसार के खिलाफ भादंस की धारा 304बी तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज किया है। अपनी शिकायत में जयपाल ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन कौशल्या को बेहोशी की अवस्था में बस अड्डा भावदीन छोड़ गए जहां उसकी मौत हो गई।
डबवाली पुलिस ने तारा सिंह पुत्र हुकम ङ्क्षसह निवासी अलीकां को 10 बोतल शराब के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

शहर सिरसा पुलिस ने एसबीआई मिनी ब्रांच सिरसा के नोड़ल अधिकारी रोहताश मालोठिया की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 489ए से इ 489ई तक अभियोग दर्ज किया है। अपनी शिकायत में बैंक के नोड़ल अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति बैंक में 1600 रूपए के नकली नोट जमा करवा गया। जिनमें तीन नोट पांच पांच सौ के तथा एक नोट सौ रूपए का शामिल है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर कीर्तीनगर पुलिस चौकी के एएसआई बलवीर ङ्क्षसह को जांच का जिम्मा सौंपा है।

रानियां पुलिस ने तोता सिंह पुत्र गमंडासिंह निवासी अमृतसर खुह संतनगर  की शिकायत पर इसी गांव निवासी जरनैल सिंह पुत्र जगतार सिंह के खिलाफ भूसा जलाने का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में तोताराम ने बताया कि आरोपी ने बीती सायं अपने तथा उसके खेत का भूसा जला दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 188 व 427 के तहत अभियोग दर्ज किया है।

भगवान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करवाया गया
सिरसा
। भवन निर्माण ठेकेदार यूनियन की ओर से आज स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान आसाराम, संरक्षक हुकुमचंद, उपप्रधान राकेश कुमार, जीत ङ्क्षसह, पलंबर यूनियन के विजय कुमार, पत्थर यूनियन के राजकुमार, लोहार यूनियन के राज ङ्क्षसह सहित प्रतिष्ठित लोगों ने अध्यक्षता की। अक्षय तृतीय पर्व पर करवाए गए इस भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के  बीच नींव में पदाधिकारियों ने पहली ईंट रखकर किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने अपने हाथों से नींव भरने का काम किया। इससे पहले भव्य हवण यज्ञ करवाया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने आहूति डाली। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रत्नलाल, शिव वरण सिंह, रिछपाल ङ्क्षसह, रामधन, तुलसीराम, नाहर ङ्क्षसह, हवा ङ्क्षसह, बीएम लाल, सुरेंद्र कुमार सहित पलंबर यूनियन, पत्थर यूनियन, लोहार यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान आसाराम व संरक्षक हुकमचंद ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि प्रदान करने वाले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि इस भव्य मंदिर के लिए श्री कांडा द्वारा ठेकेदार यूनियन को 555 गज भूमि प्रदान की गई है, जिस पर आज से ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
फोटो:- मंदिर के लिए भूमि पूजन करते यूनियनों के पदाधिकारी।

नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया
सिरसा
। सेठ सागर मल सुराना जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र में आए नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की काव्य, गीत, नाटिका इत्यादि प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राचार्या सुमन गौतम ने सभी विद्यार्थियों का अत्यंत आत्मीयता से स्वागत किया और उन्हे उपहार भेंट किए। उन्होने आशा व्यक्त की कि सभी विद्यार्थी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हासिल करके देश व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की जिला स्तरीय कंवैशन सम्पन्न

ओढ़ां
    सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की एक जिला स्तरीय कंवैशन जिला प्रधान फूल सिंह लुहानी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट ऑडीटर सी.एन भारती व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपस्थित हुए। सी.एन भारती ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार त्रिस्तरीय ढांचे के नाम पर शिक्षा विभाग को सिकोडऩे का काम कर रही है तथा भिन्न प्रकार के तुगलकी निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पी.पी.पी के नाम पर विभाग का निजीकरण करना चाहती है और समय बढ़ाने के नाम पर भी बच्चों के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ इन नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा एवं तीखा संघर्ष किया जाएगा।
    राजेंद्र प्रसाद ने संगठन के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए समय समय पर किए गए संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के दलाल की भमिका निभा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं, अध्यापकों के सैंकड़ों कार्य लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ संघर्ष को तीखा करते हुए आगामी आंदोलन के रूप में 18 मई को सांय 3 से 5 बजे तक जिला कार्यालय पर धरना देगा एवं 29 मई को झज्जर में राज्य स्तरीय रैली की जाएगी जिसमें जिला भर से सैंकड़ों अध्यापक अध्यापिकाएं भाग लेंगे।
    इस अवसर पर बूटा सिंह, अजायब सिंह, मुलख सिंह, ओमप्रकाश सिहाग, भारत भूषण, देवीलाल, जगदीश सिंघपुरा, गोर्धन दास, लाभ सिंह, दर्शन सिंह, सुतंतर भारती, अमित कुमार, कुलदीप सिंह, हरभगवान, राजेंद्र प्रसाद और बलजीत सिंह आदि अध्यापक नेता एवं अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

छायाचित्र:  संबोधित करते सी.एन भारती एवं उपस्थित अध्यापक।

राज्य सरकार ने 2600 वर्ग गज भूमि अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण के लिए दी

 सिरसा 05 मई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय हिसार रोड पर शहर के बीचों-बीच 2600 वर्ग गज भूमि अग्रवाल सभा को अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण के लिए प्रदान कर दी है। इस बारे राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
    आज स्थानीय शू कैम्प स्थित कार्यालय में श्री गोबिंद कांडा और अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा जमीन देने के लिए जारी किए गए पत्र का मजबून अग्र बंधुओं के बीच पढ़कर सुनाया। जिससे सभी अग्र बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी खुशी को सार्वजनिक रूप से जाहिर करने के लिए अग्र बंधुओं ने हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा का आगामी 7 मई को सुबह 11 बजे स्थानीय महाराजा अग्रसैन पार्क में अभिनन्दन करने का निर्णय लिया है। इस अभिनन्दन समारोह में श्री गोपाल कांडा राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र अग्र बंधुओं के बीच में अग्रवाल सभा के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता और श्री अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान सज्जन केडिया को संयुक्त रूप से सौंपेंगे। आज की इस बैठक में अग्र बंधुओं ने मंत्री श्री गोपाल कांडा का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि श्रीकांडा के प्रयासों की बदौलत समाज की लंबे समय चली आ रही मांग मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पूरी कर दी है।
    श्री गोबिंद कांडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण के लिए 2600 वर्गगज जगह 2000 रुपये प्रति वर्गगज के मूल्य पर दी गई है। जबकि यह जमीन एक लाख रुपये प्रति वर्ग गज की कीमत से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री गोपाल कांडा के प्रयासों की बदौलत ही अग्रवाल बंधुओं की यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में शहर के बीचों-बीच प्राइम लोकेशन पर इतनी अधिक जमीन कहीं पर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक भव्य अग्रवाल सेवा सदन भवन का निर्माण होगा। जिसपर करोड़ों रुपये खर्च होंगे। उन्होंने अग्रवाल सदन के लिए दी गई इस जमीन हेतु सभी अग्र बंधुओं को बधाई दी और कहा कि यह पूरे समाज की मेहनत का फल है। उन्होंने सभी अग्र बंधुओं से अपील भी की कि वे सभी मिलजुल कर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करें और इसी प्रकार से समाज विकास के कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा।
    श्री कांडा ने कहा कि आगामी 7 मई को मंत्री श्री गोपाल कांडा के अभिनन्दन समारोह में समाज के सभी लोग शामिल होंगे। इस समारोह को एक यादगार समारोह बनाने के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए विभिन्न अग्र बंधुओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। आज की इस बैठक में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबादी, अरविन्द बंसल, सुरेश गोयल, गोबिंद गोयल, सुनील सर्राफ, सज्जन केडिया, मा. रोशन लाल, कृष्ण सिंगला, डा. बीपी गोयल, राजकुमार चौधरी, प्रदीप रातुसरिया, भीखम चन्द्र गोयल, गोपाल सर्राफ, महावीर प्रसाद मोदी, तरसेम लाल गोयल, मनोज कुमार गोलयान, राजकुमार चौधरी, नंद किशोर लढा, प्रदीप रातुसरिया, अंजनी गोयल, सतीश गुप्ता, गौरव गोयल, भारत भूषण, अशोक एडवोकेट, सुरेश गोयल तथा सूरत सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बरसात शुरू होने से पहले घग्घर और रंगोई नाले की सफाई करवाई जाएगी
सिरसा
05 मई। जिला को बाढ़ से बचाने के लिए बरसात शुरू होने से पहले-पहले विभिन्न स्थानों पर घग्घर और रंगोई नाले की सफाई करवाई जाएगी। यह बात उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने आज मुसाहिबवाला, नेजाडेला खुर्द, नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, ओटू, फिरोजाबाद तथा रंगोई नाले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया।
    उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्घर नदी में जहां कहीं भी किसानों ने सिंचाई के लिए पाइपें दबाई हुई हैं उन पाइपों को विभागीय मापदंडों के अनुसार दबवाएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पाइपों के लिए जो भी डिजाइन तैयार किया गया है उसके आधार पर ही किसान पाइप दबाएंगे। यदि कोई किसान डिजाइन के अनुसार पाइप नहीं दबवाता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    उपायुक्त ने कहा कि ओटू वीयर से राजस्थान बॉर्डर तक घग्घर नहर की मुख्य धार को और चौड़ा किया जाएगा और घग्घर नदी में बने बंधों को हटवाया जाएगा। लोगों का मानना था कि बंधों के कारण ही घग्घर नदी में विभिन्न जगहों पर गत वर्ष बाढ़ आई थी। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घग्घर नदी की मुख्य धार की खुदाई और बंधों को हटवाने के लिए शीघ्र ही निशानदेही कर सिंचाई विभाग को दें ताकि जल्दी से जल्दी से यह कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि सफाई और बांध हटवाने तथा मुख्य धार को चौड़ा व गहरा करने का कार्य महात्मा गांधी राष्ट्र्रीय योजना के तहत किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि बाढ़ बचाव कार्यों के लिए नदी के साथ-साथ विभिन्न ड्रेनों की सफाई का कार्य मनरेगा के तहत किया जाएगा। सभी गांवों में घग्घर नदी के आसपास बने विभिन्न बांधों को मजबूत किया जाएगा और नदी के क्षेत्र में खड़ी विभिन्न प्रकार की कांटेदार झाडिय़ों और दूसरे छोटे वृक्षों की भी सफाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एसएस हुड्डा ने बताया कि ओटू झील की तीसरे चरण की खुदाई का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा जिससे ओटू झील में पानी स्टोरेज की क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि ओटू झील की खुदाई के तीसरे चरण पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इससे पहले दो चरणों की खुदाई करके 45 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि ओटू झील की खुदाई की परियोजना को और विस्तार देने की परियोजना राज्य सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है।
    जिला प्रशासन की टीम के इस दौरे में उपमंडलाधिकारी नागरिक श्री रोशन लाल, जिला राजस्व अधिकारी श्री ओपी वर्मा सहित सिंचाई व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी थे।

नम्बरदारों के पदाधिकारियों की बैठक जुगनू राम नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई

सिरसा, 5 मई। सिरसा तहसील नम्बरदारों के पदाधिकारियों की एक बैठक आज टाऊन पार्क में तहसील प्रधान जुगनू राम नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नम्बरदारों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वरिष्ठ महासचिव ओमप्रकाश मेहता बुढ़ाभाणा ने बताया कि जुलाई मास में सिरसा तहसील के सभी नम्बरदारों का सम्मेलन बुलाया जाएगा, जिसमें उपायुक्त को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में जुगनू राम, ओमप्रकाश मेहता, हरफूल सिंह, नंदलाल नम्बरदार, कृष्णा रानी, रनबीर सिंह, रेशम सिंह पतली डाबर, रामलाल नम्बरदार, साहिब दित्ता व जमन प्रकाश सहित जिलाभर के नम्बरदार उपस्थित थे।
फोटो: टाऊन पार्क में बैठक करते नम्बरदार।

गुजवि में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन संकाय में शिक्षण खंड 4 में विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो एच पी एस वालिया थे।
इस अवसर पर संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो एच पी एस वालिया ने महाभारत के संजय के उदाहरण द्वारा बताया कि भारत ने ही पूरे विश्व में सबसे पहले मीडिया को आजादी प्रदान की है लेकिन आज यह आजादी एक आम व्यक्ति की आजादी न होकर कुछ प्रभुत्ववादी लोगों का आजादी बनकर रह गई है।
मीडिया अध्ययन संकाय के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो मनोज दयाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रैस की स्वतंत्रता से अभिप्राय असहाय, गरीब एवं असक्षम वर्ग की स्वतंत्रता से हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रैस धनतंत्र में न फंस कर आम लोगों के हित के लिए आगे आए। इस संगोष्ठी में डा प्रमोद कुमार जैना ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी के समन्वयक डा विक्रम कौशिक ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि प्रैस को राजतंत्र एवं लोकतंत्र दोनों ही व्यवस्थाओं में आजादी मिलनी चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि मीडिया अपने कर्तव्यों को समझे। इस संगोष्ठी में विभाग के सभी प्राध्यापक मिहिर रंजन पात्रा, डा सुशील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, शीलनिधी, डा कीर्ति गोयल एवं अनुराधा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
संगोष्ठी के अंत में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नकाल भी रखा गया जिसमें सीएमटी विभाग के एम एस सी प्रथम वर्ष के छात्र राजन शर्मा व अन्य विद्यार्थियों ने मौजूद वक्ताओं से प्रश्न पूछे।

Wednesday, May 4, 2011

ईबीबी मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित


ओढ़ां
    ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं प्रवेश हेतु गत 24 मार्च एवं 24 अप्रैल को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें कक्षा नौवीं के लिए 49 और ग्यारहवीं कक्षा के लिए 59 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। यह जानकारी देते हुए राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां के प्राचार्य व मॉडल स्कूल के इंचार्ज सुभाष फुटेला ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की आगामी दो सप्ताह के अंदर कक्षाएं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं के लिए 80 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए 120 सीटें रखी गई हैं और बाकी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी शीघ्र ही घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को रा.व.मा. विद्यालय ओढ़ां में आयोजित परीक्षा में नौवीं के लिए 105 और ग्यारहवीं के लिए 152 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण 24 अप्रैल को दोबारा आयोजित परीक्षा में कक्षा नौवी के लिए 296 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए 220 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
    उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर खोले गए ये मॉडल स्कूल आवासीय होंगे और इनमें विद्यार्थियों को हर प्रकार सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी और इन मॉडल स्कूलों के चेयरमैन जिला उपायुक्त होंगे।
जिन विद्यार्थिओं का चयन हुआ है उनकी लिस्ट इस प्रकार है

आरोही स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम वर्ग 11
ब्लॉक उत्तर. पुस्तक संख्या नाम पिता का नाम नंबर स्थिति
जलालआना114002 लखबीर कौर सुखदेव सिंह 033 पास
जलालआना114003 सतवीर कौर जगदीश सिंह 031 पास
जलालआना114004 अमनदीप कौर हरबंस सिंह 029 पास
जलालआना114005 सुखबीर कौर वजीर सिंह 031 पास
जलालआना114006 मनप्रीत कौर शोभा सिंह 032 पास
जलालआना114007 रणदीप कौर सुखमंदर सिंह 031 पास
जलालआना114008 रमनदीप कौर जग्गा सिंह 027 पास
जलालआना114009 राजपाल कौर सुखविंदर सिंह 027 पास
जलालआना114017 शंकर लाल जगदीश रॉय 026 पास
जलालआना114019 रमेश कुमार जय किशन 038 पास
जलालआना114027 लवप्रीत कौर सुरजीत सिंह 029 पास
जलालआना114029 महक इन्सां मोहन लाल गर्ग 034 पास
जलालआना114031 मुकुल नरेश कुमार 040 पास
जलालआना114038 सिमरजीत कौर इकबाल सिंह 032 पास
जलालआना114040 अनु जैन अशोक जैन 028 पास
जलालआना114042 लखविंदर सिंह बूटा सिंह 039 पास
जलालआना114046 दीपक कुमार नगेंदर 031 पास
जलालआना114048 ललित कुमार जसवंत राय 032 पास
जलालआना114049 सुखपाल  सिंह कुलदीप सिंह 032 पास
जलालआना114050 दीपांशु कुमार सुरेश कुमार 028 पास
जलालआना114051 सुखदीप कौर बलजिंदर सिंह 035 पास
जलालआना114061 मनप्रीत कौर जोगिंदर सिंह 034 पास
जलालआना114062 मनप्रीत कौर बंता सिंह 033 पास
जलालआना114072 गुरविंदर सिंह होशियार सिंह 029 पास
जलालआना114083 अमनदीप बंसल केवल कुमार बंसल 049 पास
जलालआना114084 वीरेंद्र कुमार राकेश कुमार 027 पास
जलालआना114093 सतविंदर सिंह शमशेर सिंह 035 पास
जलालआना114097 पंकज शर्मा परशोतम शर्मा 034 पास
जलालआना114099 वीरपाल कौर अवतार सिंह 027 पास
जलालआना114100 किरणा गर्ग कैलाश गर्ग  028 पास
जलालआना114102 अमरदीप कौर रेशम सिंह 025 पास
जलालआना114104 गुरप्रीत कौर गुरदीप सिंह 025 पास
जलालआना114108 अमनदीप कौर दर्शन सिंह 038 पास
जलालआना114109 अमनदीप कौर राज सिंह 038 पास
जलालआना114111 कमलजीत कौर भोला सिंह 041 पास
जलालआना114115 तरनप्रीत कौर परनान सिंह 038 पास
जलालआना114122 पूनम रानी रमेश कुमार 035 पास
जलालआना114123 शारदा देवी राम प्रताप 036 पास
जलालआना114124 मंजू रानी रामकिशन शर्मा 040 पास
जलालआना114125 नील कमल कौर हरचरण सिंह 044 पास
जलालआना114128 विनोद कुमार चैन सुख 035 पास
जलालआना114129 लवप्रीत सिंह जगतार सिंह 037 पास
जलालआना114131 निशा रानी कृष्ण सिंह 029 पास
जलालआना114133 हर्ष कुंचल धर्मपत कुंचल 037 पास
जलालआना114134 गगन दीप पूरन चन्द 037 पास
जलालआना114135 शत्रुघ्न सिंह बब्बन सिंह 033 पास
जलालआना114137 राजकुमार पवार पवार जगदीश 027 पास
जलालआना114139 अनुदीप कुमार मोहिन्दर कुमार 028 पास
जलालआना114140 सनी गर्ग सतपाल गर्ग 028 पास
जलालआना114142 अर्शदीप सिंह सुरिंदर सिंह 028 पास
जलालआना114143 आरती चौधरी सुदामा प्रसाद 050 पास
जलालआना114144 रेणु बाला कश्मीरी लाल बंसल 028 पास
जलालआना114145 योगेश विजय कुमार 043 पास
जलालआना114151शुभम गर्ग  मोहन लाल गर्ग 029 पास 
जलालआना114152 पंकज कुमार गोकल चन्द 035 पास
जलालआना114153 प्रतिभा गर्ग देवराज गर्ग 047 पास 
जलालआना114154 सुशील कुमार हनुमान दास 028 पास
जलालआना114155 खुशदीप सिंह जनता सिंह 034 पास
जलालआना114156 गुरशरण पाल हरभगवान  028 पास


आरोही स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम वर्ग 9
ब्लॉक उत्तर. पुस्तक संख्या नाम पिता का नाम नंबर स्थिति
ओढां 038001 ज्योति कांसल सुरेश कांसल 049 पास
ओढां 038002 सुखप्रीत कौर जसविंदर सिंह 029 पास
ओढां 038003 देवांश सिंगला सुभाष चंदर 043 पास
ओढां 038005 निगीतो रानी युगल किशोर 028 पास
ओढां 038007 अमनदीप कौर मछन्दर सिंह 037 पास
ओढां 038008 राजेन्द्र कुमार बंसी लाल 031 पास
ओढां 038009 अमनदीप कौर टहल सिंह 027 पास
ओढां 038010 नवदीप सिंह बहाल सिंह 031 पास
ओढां 038012 जसबिंदर सिंह गुरमेल सिंह 025 पास
ओढां 038013 जसवीर सिंह गुरमेल सिंह 029 पास
ओढां 038014 देशराज चंद्रभान  030  पास
ओढां 038015 सुखवीर सिंह राजिंदर सिंह 030 पास
ओढां 038016 रवि कुमार इंदर पाल 035 पास
ओढां 038017 मांगे राम राजा राम 031 पास
ओढां 038018 गुरविंदर कौर जसवीर सिंह 035 पास
ओढां 038019 सुमन बाला त्रिलोक चन्द 036 पास
ओढां 038020 हरप्रीत कौर भोला सिंह 037 पास
ओढां 038022 सुरेन्द्र रंजीत सिंह 032 पास
ओढां 038025 शिवानी भटनागर लीला राम 038 पास
ओढां 038026 पूनम पूरन चन्द 041 पास
ओढां 038031 राजकरनी हंसा सिंह 029 पास
ओढां 038032 विक्रम दलीप सिंह 027 पास
ओढां 038033 भालो देवी लांगा राम 030 पास
ओढां 038034 धिन्ने रानी गंगा राम 026 पास
ओढां 038036 साहिल गोदारा महेन्द्र सिंह गोदारा 027 पास
ओढां 038037 गौतम मुकेश चंदर 045 पास
ओढां 038038 मंदीप सिंह ओम प्रकाश 030 पास
ओढां 038039 गुरमिंदर सिंह भगवंत सिंह 029 पास
ओढां 038041 खुशबू ओम प्रकाश 045 पास
ओढां 038042 सुखदीप शर्मा चरनजीत कुमार 038 पास
ओढां 038044 कृष्णा राकेश कुमार शर्मा 025 पास
ओढां 038055 सुमनदीप कौर गुरमेल सिंह 028 पास
ओढां 038066 अमनदीप कौर भोला सिंह 027 पास
ओढां 038068 रजनी बाला आत्मा राम 025 पास
ओढां 038086 मनप्रीत कौर मलकीत सिंह 031 पास
ओढां 038087 संदीप कौर बूटा सिंह 036 पास
ओढां 038088 मंजीत कुलरिया राम सिंह 031 पास
ओढां 038089 सूरज रानी विनोद कुमार 048 पास
ओढां 038091 भारती रानी पवन कुमार 036 पास
ओढां 038092 जसप्रीत कौर कमांडर सिंह 025 पास
ओढां 038093 वीरपाल कौर रेशम सिंह 025 पास
ओढां 038094 प्रदीप कौर राज सिंह 026 पास
ओढां 038095 हरप्रीत कौर बलकरन सिंह 026 पास
ओढां 038104 रणजीत सिंह काला सिंह 027 पास
ओढां 038105 सुमित कुमार कृष्ण कुमार 027 पास
ओढां 038106 रवि प्रकाश सुदामा प्रसाद 031 पास
ओढां 038107 असीऊ अरोड़ा सोहन लाल अरोड़ा 044 पास
ओढां 038108 प्रतीक लुभाया राम 030 पास
ओढां 038109 शुभम मुंजाल जगदीश मुंजाल 032 पास

AAROHI SCHOOL ENTRANCE TEST RESULT CLASS 11TH
Block Ans. book Number Name Father's name Marks status
JALALANA 114002 LAKHVEER KAUR SUKHDEV SINGH 033 PASS
JALALANA 114003 SATVEER KAUR JAGDISH SINGH 031 PASS
JALALANA 114004 AMANDEEP KAUR HARBANS SINGH 029 PASS
JALALANA 114005 SUKHVEER KAUR VAZIR SINGH 031 PASS
JALALANA 114006 MANPREET KAUR SOBHA SINGH 032 PASS
JALALANA 114007 RANDEEP KAUR SUKHMANDER SINGH 031 PASS
JALALANA 114008 RAMANDEEP KAUR JAGGA SINGH 027 PASS
JALALANA 114009 RAJPAL KOUR SUBHVINDER SINGH 027 PASS
JALALANA 114017 SANKAR LAL JAGDISH ROY 026 PASS
JALALANA 114019 RAMESH KUMAR JAI KISHAN 038 PASS
JALALANA 114027 LOVEPREET KAUR SURJEET SINGH 029 PASS
JALALANA 114029 MAHAK INSA MOHAN LAL GARG 034 PASS
JALALANA 114031 MUKAL NARESH KUMAR 040 PASS
JALALANA 114038 SIMARJEET KAUR IQBAL SINGH 032 PASS
JALALANA 114040 ANU JAIN ASHOK JAIN 028 PASS
JALALANA 114042 LAKHWINDER SINGH BOOTA SINGH 039 PASS
JALALANA 114046 DEEPAK KUMAR NAGANDER 031 PASS
JALALANA 114048 LALIT KUMAR JASWANT RAI 032 PASS
JALALANA 114049 SUKHPAL SINGH KULDEEP SINGH 032 PASS
JALALANA 114050 DEEPANSHU KUMAR SURESH KUMAR 028 PASS
JALALANA 114051 SUKHDEEP KAUR BALJINDER SINGH 035 PASS
JALALANA 114061 MANPREET KAUR JOGINDER SINGH 034 PASS
JALALANA 114062 MANPREET KAUR BANTA SINGH 033 PASS
JALALANA 114072 GURWINDER SINGH HOSHIAR SINGH 029 PASS
JALALANA 114083 AMANDEEP BANSAL KEWAL KUMAR BANSAL 049 PASS
JALALANA 114084 VIRENDER KUMAR RAKESH KUMAR 027 PASS
JALALANA 114093 SATVINDER SINGH SIDHUSHAMSHER SINGH 035 PASS
JALALANA 114097 PANKAJ SHARMA PARSHOUTAM SHARMA 034 PASS
JALALANA 114099 VEERPAL KAUR AVTAR SINGH 027 PASS
JALALANA 114100 KIRNA GARG KAILASH GARG 028 PASS
JALALANA 114102 AMARDEEP KAUR RESHAM SINGH 025 PASS
JALALANA 114104 GURPREET KAUR GURDEEP SINGH 025 PASS
JALALANA 114108 AMANDEEP KOUR DARSHAN SINGH 038 PASS
JALALANA 114109 AMANDEEP KOUR RAJ SINGH 038 PASS
JALALANA 114111 KAMALJEET KAUR BHOLA SINGH 041 PASS
JALALANA 114115 TARANPREET KAUR PARNAN SINGH 038 PASS
JALALANA 114122 POONAM RANI RAMESH KUMAR 035 PASS
JALALANA 114123 SHARDA DAVI RAM PARTAP 036 PASS
JALALANA 114124 MANJU RANI RAMKISAN SHARMA 040 PASS
JALALANA 114125 NEEL KAMAL KAUR HARCHARAN SINGH 044 PASS
JALALANA 114128 VINOD KUMAR CHAIN SUKH 035 PASS
JALALANA 114129 LOVEPREET SINGH JAGTAR SINGH 037 PASS
JALALANA 114131 NISHA RANI KRISHAN SINGH 029 PASS
JALALANA 114133 HARSH KUNCHAL DHARAMPAT KUNCHAL 037 PASS
JALALANA 114134 GAGAN DEEP PURAN CHAND 037 PASS
JALALANA 114135 SATRUGHAN SINGH BABBAN SINGH 033 PASS
JALALANA 114137 PRINCE PAWAR JAGDISH PAWAR 027 PASS
JALALANA 114139 ANUDEEP KUMAR MOHINDER KUMAR 028 PASS
JALALANA 114140 SUNNY GARG SATPAL GARG 028 PASS
JALALANA 114142 ARSHDEEP SINGH SURINDER SINGH 028 PASS
JALALANA 114143 AARTI CHOUDHARY SUDAMA PRASAD 050 PASS
JALALANA 114144 RENU BALA KASHMIRI LAL BANSAL 028 PASS
JALALANA 114145 YOGESH VIJAYKUMAR 043 PASS
JALALANA 114151 SHUBHAM GARG MOHAN LAL GARG 029 PASS
JALALANA 114152 PANKAJ KUMAR GOKAL CHAND 035 PASS
JALALANA 114153 PRATIBHA GARG DEVRAJ GARG 047 PASS
JALALANA 114154 SUSHIL KUMAR HANUMAN DASS 028 PASS
JALALANA 114155 KHUSHDEEP SINGH JANTA SINGH 034 PASS
JALALANA 114156 GURSHARAN PAL HARBHAGWAN 028 PASS


AAROHI SCHOOL ENTRANCE TEST RESULT CLASS 9TH
Block Ans.book Number Name Father's name Marks status
ODHAN 038001 JYOTI KANSAL SURESH KANSAL 049 PASS
ODHAN 038002 SUKHPREET KAUR JASWINDER SINGH 029 PASS
ODHAN 038003 DEVANSH SINGLA SUBHASH CHANDER 043 PASS
ODHAN 038005 NIGEETO RANI YUGAL KISHOR 028 PASS
ODHAN 038007 AMANDEEP KOUR MACHHANDER SINGH 037 PASS
ODHAN 038008 RAJENDER KUMAR BANSILAL 031 PASS
ODHAN 038009 AMANDEEP KAUR TAHAL SINGH 027 PASS
ODHAN 038010 NAVDEEP SINGH BAHAL SINGH 031 PASS
ODHAN 038012 JASBINDER SINGH GURMIL SINGH 025 PASS
ODHAN 038013 JASVEER SINGH GURMAIL SINGH 029 PASS
ODHAN 038014 CHANDERBAN DESHRAJ 030 PASS
ODHAN 038015 SUKHVEER SINGH RAJINDER SINGH 030 PASS
ODHAN 038016 RAVI KUMAR INDER PAL 035 PASS
ODHAN 038017 MANGE RAM RAJA RAM 031 PASS
ODHAN 038018 GURVINDER KAUR JASVEER SINGH 035 PASS
ODHAN 038019 SUMAN BALA TRILOKE CHAND 036 PASS
ODHAN 038020 HARPREET KAUR BHOLA SINGH 037 PASS
ODHAN 038022 SURENDER RANJEET SINGH 032 PASS
ODHAN 038025 SHIVANI LEELA RAM 038 PASS
ODHAN 038026 POONAM PURAN CHAND 041 PASS
ODHAN 038031 RAJKARNI HANSA SINGH 029 PASS
ODHAN 038032 VIKRAM DALIP SINGH 027 PASS
ODHAN 038033 BHALO DAVI LANGA RAM 030 PASS
ODHAN 038034 DHINNE RANI GANGA RAM 026 PASS
ODHAN 038036 SAHIL GODARA MAHENDER SINGH GODAR027 PASS
ODHAN 038037 GAUTAM MUKESH CHANDER 045 PASS
ODHAN 038038 MANDEEP SINGH OM PARKASH 030 PASS
ODHAN 038039 GURMINDER SINGH BHAWANT SINGH 029 PASS
ODHAN 038041 KHUSHBOO OM PARKASH 045 PASS
ODHAN 038042 SUKHDEEP SHARMA CHARNJIT KUMAR 038 PASS
ODHAN 038044 KARISHNA SHARMA RAKESH KUMAR 025 PASS
ODHAN 038055 SUMANDEEP KAUR GURMAIL SINGH 028 PASS
ODHAN 038066 AMANDEEP KAUR BHOLA SINGH 027 PASS
ODHAN 038068 RAJNI BALA ATMA RAM 025 PASS
ODHAN 038086 MANPREET KAUR MALKIT SINGH 031 PASS
ODHAN 038087 SANDEEP KAUR BUTA SINGH 036 PASS
ODHAN 038088 MANJIT KULRIA RAM SINGH 031 PASS
ODHAN 038089 SURAJ RANI VINOD KUMAR 048 PASS
ODHAN 038091 BHARTI RANI PAWAN KUMAR 036 PASS
ODHAN 038092 JASPREET KAUR MANDER SINGH 025 PASS
ODHAN 038093 VEERPAL KOUR RESHAM SINGH 025 PASS
ODHAN 038094 PARDEEP KAUR RAJ SINGH 026 PASS
ODHAN 038095 HARPREET KAUR BALKARN SINGH 026 PASS
ODHAN 038104 RANJIT SINGH KALA SINGH 027 PASS
ODHAN 038105 SUMIT KUMAR KRISHAN KUMAR 027 PASS
ODHAN 038106 RAVI PARKASH SUDHAMA PRASAD 031 PASS
ODHAN 038107 ASEEU ARORA SOHAN LAL ARORA 044 PASS
ODHAN 038108 PARTEEK RAM LUBHAYA JI 030 PASS
ODHAN 038109 SUBHAM MUNJAL JAGDISH MUNJAL 032 PASS



आरोपियों को एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर गिरफ्तार करें
सिरसा,

    राष्ट्ीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष डा0 राजकुमार वेरका ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बणी गांव के  मुखराज की हत्या के मामले में आरोपियों को एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर गिरफ्तार करें। डा0 वेरका आज मुख राज हत्या मामले की सही स्थिति पता करने के लिए सिरसा आए थे। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में उन्होंने अधिकारियों से बैठक कर इस मामले की जानकारी प्राप्त की और मामले में जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई इस बारे भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने दिवंगत मुखराज की धर्मपत्नी श्रीमती रजो देवी को जिला कल्याण विभाग की ओर मकान निर्माण के लिए 50 हजार रुपए का चैक भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को मुख्यमंत्री राहतकोष से 12 लाख रुपए की राशि दी जाएगी और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत जिला प्रशासन द्वारा पहले ही दो लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
    उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों पर आत्याचार रोकने के उद्ेदश्य से बने कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करवाया जाएगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की पालना राज्य सरकारों द्वारा करवाई जाएगी। जो भी अधिकारी अनुसूचित जाति आत्याचार अधिनियम के तहत प्रभावी ढंग से कार्यवाही नहीं करेंगे उन अधिक ारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि इन आदेशों के अनुसार सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को निलम्बित करने के साथ-साथ मुकदमे भी दर्ज किए जा सकते हैं।
    डा0 वेरका ने विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जाति के लोगों पर आत्याचार के बढ़ते मामलों पर चिन्ता जताई और क हा कि आयोग द्वारा पूरे देश में ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने अनुसूचित जाति आत्याचारअधिनियम के तहत या तो मामले दर्ज नहीं किए या इस अधिनियम के तहत हुए दर्ज मामलों में समझौते करवाए हैं क्योंकि इस अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामलों में किसी प्रकार से समझौता नहीं करवाया जा सकता।  जिन अधिकारियों की इस प्रकार के मामले में मिलीभगत मिलेगी उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकारों को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वे राज्यों के मुख्य सचिवों एवं गृह सचिवों को अनुसूचित जाति आत्याचार अधिनियम के मामलों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की सूची सौपकर उचित कार्यवाही करवाएंगे।
    उन्होंने कहा कि वे अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं बनाने व और उन्हें क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार को लिखेंगे। उन्होंने प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास इत्यादि बनवाने की भी बात कही। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा मुहैया
क रवाए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि चतुर्थ श्रेणी के पदों को ठेका आधार पर भर्ती न करके इन पदों पर नियमित आधार पर नियुक्तियां की जाएं ताकि गरीब लोगों को रोजगार मिल सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को शान्ति व सद्भाव के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि देश के सभी राज्यों में अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाना संवैधानिक अधिकार है जिसे सभी सरकारों द्वारा लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा हरियाणा सरकार को प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग के गठन के लिए मांग की है। उन्होंने मिर्चपुर में दलित आत्याचार के मामले में कहा कि मुजरिमों को किसी प्रकार से नहीं बख्शा जाएगा।
    डा0 वेरका ने समाज के सभी वर्गो से अपील की है कि वे समाज में आपसी भाईचारे, शान्ति व सद्भाव के साथ रहें जिससे देश के साथ-साथ समाज भी तरक्की करेगा।  वे आज यहां पीडि़त परिवार से भी मिले और उनकी दुख तकलीफों को सुना।
    उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक में बताया कि मृतक मुखराज के परिजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए चार टीमे विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं। इसके साथ-साथ सिरसा जिला में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने आशा जताई कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।


नम्बरदारों की बैठक 5 मई को
सिरसा,

  सिरसा तहसील के नम्बरदारों की एक आवश्यक बैठक 5 मई को सुबह 10 बजे चौ. देवीलाल टाऊन पार्क में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में नम्बरदार एसोसिएशन के प्रधान जुगनूराम नम्बरदार ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की यह पहली बैठक होगी। वरिष्ठ महासचिव ओमप्रकाश मेहता नम्बरदार बुढाभाणा ने बताया कि इस बैठक में आबियाना वसूली में आने वाली कठिनाईयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा पिछले 3 माहं से नम्बरदारों को मानदेय राशि न मिलने की जानकारी उपायुक्त को दी जाएगी। भविष्य में जल्दी ही सिरसा तहसील के नम्बरदारों का सम्मेलन बुलाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

विश्व प्रैस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
सिरसा,

 विश्व प्रैस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आज हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषि पाण्डेय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं। उन चुनौतियों से बावास्ता होते हुए पत्रकारों को समाजहित में निरंतर अपनी लेखनी जारी रखनी चाहिए। आमजन को पत्रकारों से बहुत अपेक्षाएं हैं। इस कड़ी में विश्वसनीयता पत्रकारिता का सबसे बड़ा गुण है और इस गुण को हर परिस्थिति में कायम रखने की जरूरत  है। उन्होंने कहा कि आज अनेक तरह के दबावों के बीच पत्रकार अपने कार्य का निर्वहन करते हैं। आंतरिक व्यावसायिक दबाव से भी संजीदगी से निपटना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सही लेखन और तथ्यपरक लेखन के लिए पत्रकारों को जमाने के साथ ताल से ताल मिलाकर चलना चाहिए। आज इंटरनेट, कम्प्यूटर एवं संचार की दूसरी तकनीक का ज्ञान भी होना जरूरी है। साथ ही करेंट अफेयर्स पर फोकस होना चाहिए। लेखन में निखार आए इसके लिए अध्ययन जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठनों को पत्रकारों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिएं और फील्ड जर्नलिस्ट्स पर जब कभी कोई  आंच आए तो उसमें संजीदा भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इम्पैक्टलेस जर्नलिज्म और प्रैस रिलीज जर्नलिज्म में से बचते हुए समाजहित में लिखना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सत ङ्क्षसह ने भाषा की उपयोगिता पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि समय के साथ आज अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक हो गया है। इसलिए पत्रकारों को इस दिशा में भी स्वयं को अपडेट रखना चाहिए। एसोसिएशन के जिला प्रधान नवदीप सेतिया ने एसोसिएशन की भावी कार्ययोजना के बारे में बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला महासचिव अमित कृष्ण तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष अंशुल छत्रपति, राजकमल कटारिया, राजेंद्र ढाबां, भास्कर मुखर्जी, संजीव शर्मा, हितेश चतुर्वेदी, कुलदीप शर्मा, विजय जसूजा, कमल ङ्क्षसगला, प्रवीण दुआ, प्रवीण कौशिक, अमरजीत ङ्क्षसह, विकास तनेजा, प्रमोद रोड़ी, संदीप गाट, संदीप चायल मौजूद थे।

कुलदीप शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया
सिरसा।

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के मंगलवार शाम को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के रोड़ी बाजार स्थित कार्यालय पर पहुंचने पर श्री शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे विधानसभा अध्यक्ष बनने के पश्चात पहली बार सिरसा पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने भारी संख्या में कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओंं से मुलाकात की व उनका हालचाल जाना। इसके बाद कुलदीप शर्मा होशियारी लाल शर्मा के जंडवाला मौहल्ला स्थित कार्यालय पर भी गए । यहां पहुंचने पर शर्मा ने पगड़ी व शॉल भेंट करके उनका स्वागत किया।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होशियारी लाल शर्मा कांगे्रस पार्टी के पुराने लीडर रहे हैं और उन्होंने अपना जीवन पार्टी की नीतियों के प्रचार व प्रसार के लिए लगा दिया। पत्रकारों द्वारा विधानसभा में विपक्ष की भूमिका पर पूछे गए एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसी भी सदन में विपक्ष की भूमिका अहम रहती है। विपक्षी पार्टियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए ताकि जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सके। इस मौके पर पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. राजकुमार वर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, हरीश सोनी, भोला जैन, प्रदेश कांग्र्रेस संगठन सचिव नवीन केडिया, राम अवतार हिसारिया, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, तिलक चंदेल, संत लाल गुंबर, कृष्ण सिंगला, ब्राह्मण सभा के प्रधान आरके शर्मा, बृजदान चारन, वेद चाडीवाल, रमेश ग्रोवर, सुधीर वर्मा, यूसुफ खान, निजामुद्दीन, प्रकाश भोलूसरिया, रिछपाल सिंह संधू एडवोकेट, संगीत कुमार, गुरमंगत सिंह रंधावा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

नि:शुल्क मैडिकल कैम्प लगाया
सिरसा,

 आज एस.एस. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लायंस क्लब सिरसा द्वारा नि:शुल्क मैडिकल कैम्प लगाया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुमन गौतम ने कैम्प में आए वरिष्ठ डाक्टरों का स्वागत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष वी.के. गर्ग, डॉ. एस.पी. शर्मा व डा. मनीषा मेहता ने छात्राओं को खून की कमी से होने वाली बीमारियों से अवगत करवाते हुए इसे दूर करने के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कैम्प में आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। डॉॅ. मनीषा मेहता ने छात्राओं को पौष्टिक आहार द्वारा खून की कमी दूर करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। लायंस क्लब द्वारा बीते वर्ष इस विद्यालय की दो छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की थी तथा इस वर्ष यह संख्या बढ़ाकर पांच की गई है। विद्यालय कमेटी के चेयरमैन पदम चंद जैन ने लायंस क्लब द्वारा विद्यालय को दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कैम्प में करीब 50 छात्राओं की आंखों की जांच व खून जांच नि:शुल्क की गई। मंच संचालन  मुकेश रानी व सुमन ढींगड़ा ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश मुंजाल, डॉ. आर.के. मेहता, अशोक गोलछा, उत्तम सिंह ग्रोवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जारीकर्ता : श्रीमती सुमन गौतम, प्राचार्य एस.एस. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा फोन : 220815

तीन लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज
सिरसा।

    सदर सिरसा पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने, हवाई फायर करने व मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 307, 34 तथा शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस को दी  शिकायत में ढाणी चामल निवासी मदन पुत्र जस्साराम ने बताया कि 3 मई को पूर्ण सिंह पुत्र सुब्बा राम तथा उसके बेटों जसवंत व बलवंत निवासी ढाणी चामल ने उसके भाई बलवंत पर पिस्तौल से गोली चलाई तथा आरोपियों ने उसकी पत्नी उषा व बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में छानबीन करते हुए सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह ने मौके से 12 बोर का एक खाली कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐलनाबाद पुलिस ने गांव पोहड़का के चौकीदार मांगेराम पुत्र लीलूराम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज किया है। इस मामले में चौकीदार लीलूराम ने पुलिस को बतलाया कि गांव पोहड़का के निकट मल्लेकां माईनर से बीती 2 मई को एक  व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ चांदीराम पुत्र साधूराम निवासी ढाणी इस्सर फतेहाबाद के रूप में हुई। अज्ञात व्यक्ति ने सुरेंद्र ङ्क्षसह की हत्या करके उसे माईनर में फैंक दिया जो बहते हुए मल्लेकां माईनर में पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर डबवाली पुलिस ने एक युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक कालूआना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने गश्त के दौरान एक युवक की शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ पवन पुत्र संतलाल निवासी कालूआना के रूप में हुई है।

हुडा निवासी की शिकायत पर जांच शुरु
सिरसा,

 लोकायुक्त हरियाणा के निर्देश पर सिरसा के उप पुलिस अधीक्षक पूर्णचंद पंवार ने अधिवक्ता अरुण गोयल 265 हुडा निवासी की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है। गोयल ने हुडा विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता राज ङ्क्षसह पर रिश्वत के आरोप लगाए थे ओर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रंगे हाथों पकड़वाए जाने के आदेश भी दिए गए मगर कनिश्ठ अभियंता को इसकी भनक मिल गई थी जिस कारण वह रंगे हाथों पकड़ा नहीं जा सका। उपपुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपने बयान में अधिवक्ता गोयल ने की गई शिकायत को सत्य बताते हुए न्यायिक कार्रवाई की मांग की है जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इनेलो के पास कोई मुद्दा नहीं है-मलकीत सिंह खोसा
सिरसा,

  कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इनलो पार्टी बोखला गई है जो बिना किसी मुद्दों के प्रदर्शन कर रही है, इसी का नतीजा है आज हुए प्रदर्शन में इनेलो के कार्यकत्र्ता भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा है कि इनेलो के पास कोई मुद्दा नहीं है बस यूं ही जनता को गुमराह कर रही है लेकिन जनता भी जान गई गई है कि इनलो झूठे प्रदर्शन कर रही है उसी का परिणाम है कि इनके साथ आम जनता तो दूर की बात इनके कार्यकत्र्ता भी ऐसे प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो रहे है। खोसा ने इनेलो के प्रदर्शन को नकारा सिद्ध करते हुए कहा है कि अगर इनेलो जनता हितैशी होती तो इनेलो की सरकार में प्रदेश में क्यों नहीं कार्य हुए? उन्होंने प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इनेलो बाजारों में पदर्शन कर लोगों  को परेशान करने का काम कर रही है। ऐसे प्रदर्शन बेतुके है और लोगों को परेशान करने वाले है।
                  खोसा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा पूरी तरह से खुशहाल है। आज पूरे प्रदेश में बिजली, पानी आदि जैसी बड़ी अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म किया हैऔर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पचास रुपए बोनस ने साबित कर दिया है  कि हुड्डा सरकार ने किसानों, महिलाओं, गरीबों और पिछड़े वर्ग का अपने दिल से सम्मान किया है और हुड्डा सरकार हमेशा से ही आम और पिछड़े वर्ग के साथ रही है। उन्होंने कहा कि  मौजूदा हुड्डा सरकार के प्रयासों से ही आज हर वर्ग का विकास हुआ है और कांग्रेस की हमेशा से ही नीति रही है कि गरीबों, पिछड़े वर्गों को ऊपर उठाया ताकि समाज में वे अपनी अलग पहचान बना सके।
कांगेस जिला प्रधान ने लोगों से अह्वान किया है कि वे ऐसे झूठे और गुमराह करने वाले प्रदर्शनों की ओर ध्यान न दे और समाज कल्याण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा का साथ दें ताकि हरियाणा को और बुलंधियों पर पहुंचाया जा सके।

सरकार ने बढ़ाया दलित समाज का मान: संजू बाला
सिरसा

    गत दिवस गांव बणी में में एक दलित समाज के बाल्मिकी परिवार से संबंधित एक नौजवान लड़के मुखराम की गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा हत्या किए जाने पर सरकार की तरफ से मुखराम के परिवार को 12 लाख रूपए की अनुदान राशि व मुखराम की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने पर संजू बाला, एडवोकेट, प्रदेशाध्यक्ष दलित विकास मंच माननीय मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया का आभार व्यक्त  किया और कहा कि सहायता देकर सरकार ने दलित समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। समाज के अन्य व्यक्तियों राजकुमार चंदा, विनोद हिटलर, कलावती, खन्ना, शंकर व संजय आदि ने भी हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।
जारीकर्ता: संजू बाला एडवोकेट, सिरसा।

बस को जलाने के आरोपी रिमांड पर
ओढ़ां

    गांव नुहियांवाली के निकट हरियाणा रोडवेज की बस को जलाने के आरोपियों को ओढ़ां पुलिस ने आज दो दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है। यह जानकारी देते हुए एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को डबवाली की अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले 40 वर्षीय सीताराम पुत्र जोराराम निवासी पिपली व 30 वर्षीय हीरा लाल पुत्र देवीलाल निवासी टप्पी को आज पेशी के दौरान ओढ़ां पुलिस ने दो दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।
    गौरतलब है कि गत 27 फरवरी 2010 को डेरा प्रेमियों ने गांव नुहियांवाली व राजपुरा के बीच नहर के पास सिरसा से संगरिया जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को आग लगा दी थी और पुलिस ने बस चालक अशोक कुमार की शिकायत पर करीब 35 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।