Saturday, March 5, 2011

साहित्य समारोह व नाटक मेला कल

सिरसा, 5 मार्च। जिला के कस्बा रानियां की कामरेड जसवंत सिंह राज यादगारी कमेटी द्वारा 6 मार्च को प्रात: 10 बजे राज मैरिज पैलेस में साहित्य समारोह व नाटक मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी के प्रवक्ता हरदेव सिंह विर्क कनाडा ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के डा. सुखदेव सिंह सुफीवाद का पंजाबी जीवन पर प्रभाव विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे। इसके अलावा पंजाब के प्रसिद्ध नाटककार केवल धालीवाल के नाटकों का मंचन किया जाएगा जिनमें लूना नाटक प्रमुख है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तरन्नुम भारती व जसबीर जस्सा के अलावा लोक संगीत मंडली भदौड़ द्वारा सांस्कृतिक पंजाबी गीतों का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर गदर लहर के शहीदों की चित्र प्रदर्शनी व पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment