Wednesday, March 2, 2011

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज श्री बाबा तारा कुटिया में विशाल भंडारा लगाया गया



सिरसा, 2 मार्च। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज श्री बाबा तारा कुटिया में विशाल भंडारा लगाया गया। कुटिया के मुख्य सेवक एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हजारों लोगों को हलवा पूरी और छोले का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय शहरी निकाय मंत्री गोपाल कांडा ने भी शिरकत की। उन्होंने भी भंडारे में सेवा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
    इससे पहले गोपाल कांडा ने संत बाबा तारा की समाधि पर धोक लगाई और कुटिया परिसर में बने शिवालय में पूजा-अर्चना की। विशेषरूप से गोपाल कांडा ने अपने अनुज गोबिंद कांडा के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए महाशिवरात्रि के पर्व की बधाई दी साथ ही संत बाबा तारा के जन्मदिवस की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। इसी मूलमंत्र को उन्होंने अपना रखा है। भगवान भोलेनाथ ने मानवता के कल्याण के लिए जिस प्रकार विष का पान किया था उसी तरह हम सभी को सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए तमाम कठिनाइयों से जूझ जाना चाहिए। इस अवसर पर कुटिया परिसर में मेला भी लगाया गया जिसमें कई झूले, मौत का कुआं इत्यादि आकर्षण का केन्द्र थे। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले लंगर ग्रहण किया और मेले से जमकर खरीददारी की।

No comments:

Post a Comment