ओढ़ां
घुकांवाली निवासी अध्यापक दुलीचंद सिहाग के सेवानिवृत्त होकर उनके गांव घुकांवाली में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांववासियों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर, पूर्व चेयरमैन रूकमा सिहाग, गांव की सरपंच सर्वजीत औलख, सरपंच प्रतिनिधि जगराज सिंह औलख, पूर्व सरपंच पवन गर्ग, मंदर सिंह सरां, गुरमेल सालमखेड़ा, जगतार देसू मलकाना, पूर्व चेयरमैन हंसराज सिंहाग, जगदीश पूनियां, भोला सिंह सेक्टरी, पूर्व सरपंच बलवीर तिगड़ी, एडवोकेट बहादुर सहारण व प्रेम सिंहाग सहित काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जगदेव सिंह असीर ने कहा कि दुलीचंद सिहाग ने 36 वर्ष तक पंजाब शिक्षा विभाग में सेवा की और उनका कार्य प्रशंसनीय रहा। सरपंच प्रतिनिधि जगराज सिंह औलख ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वे गांव व समाज के विकास में सहयोग देंगे। दुलीचंद सिहाग ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
घुकांवाली निवासी अध्यापक दुलीचंद सिहाग के सेवानिवृत्त होकर उनके गांव घुकांवाली में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांववासियों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर, पूर्व चेयरमैन रूकमा सिहाग, गांव की सरपंच सर्वजीत औलख, सरपंच प्रतिनिधि जगराज सिंह औलख, पूर्व सरपंच पवन गर्ग, मंदर सिंह सरां, गुरमेल सालमखेड़ा, जगतार देसू मलकाना, पूर्व चेयरमैन हंसराज सिंहाग, जगदीश पूनियां, भोला सिंह सेक्टरी, पूर्व सरपंच बलवीर तिगड़ी, एडवोकेट बहादुर सहारण व प्रेम सिंहाग सहित काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जगदेव सिंह असीर ने कहा कि दुलीचंद सिहाग ने 36 वर्ष तक पंजाब शिक्षा विभाग में सेवा की और उनका कार्य प्रशंसनीय रहा। सरपंच प्रतिनिधि जगराज सिंह औलख ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वे गांव व समाज के विकास में सहयोग देंगे। दुलीचंद सिहाग ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment