Friday, November 25, 2011

समाचार News 26.11.2011

रतिया में दोहराया जाएगा हिसार : अभिमन्यु
रतिया।
रतिया के मतदाता प्रदेश से कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार व तानाशाही राज को समाप्त करने का आगाज करेंगे। यह बात आज यहां भाजपा-हजकां गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि रतिया की जनता कांग्रेस व इनेलो को हिसार लोकसभा चुनावों की तरह ही करारी मात देगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर व रतिया में गठबंधन की रिकार्ड जीत के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। भविष्य में प्रदेश में जब भी चुनाव होंगे, भाजपा-हजकां गठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस राज के घोटालों, भ्रष्टाचार व रात-दिन बढ़ती मंहगाई से त्रस्त है और कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती है। इनेलो पर जमकर निशाना साधते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो लगातार हार व टूटते जनाधार के कारण अपने परिवार तक सिमट कर रह गई है। भाजपा नेता ने कहा कि इनेलो अभी से ही हार के बहाने तलाशने में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो की तानाशाही को आज तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में मतदाता कांग्रेस व इनेलो को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।

रतिया की जनता भाग्यशाली: भूपेश मेहता
रतिया
। किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता अपने समर्थकों सहित कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल ङ्क्षसह के समर्थन में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से रूबरू हो रहे है तथा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में श्री मेहता ने वार्ड 11 का दौरा किया तथा मतदाताओं से मिले। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि रतिया की जनता भाग्यशाली हे जो मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वयं उनके बीच है तथा सीधे संवाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रतिया में विकास करवाया है तथा मुख्यमंत्री आगे भी विकास करवाने का भरोसा जता रहे है। उन्होंने कहा कि रतियावासी मतदान वाले दिन कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करके उन्हें अपना प्रतिनिधी चुनकर विधानसभा में भेजे तथा विकास का दौर रतिया में जारी रखें। इस अवसर पर उनके साथ रतिया नगरपालिका के चैयरमेन मदन वधवा, ईश्वर तनेजा, सुरेश तनेजा, राजकुमार सिंगला, हरीकृष्ण, कृष्ण कंबोज, रामचंद तनेजा, भूषण खुराना, सतीश हांडा, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, गुरमेल सिंह, अनिल शर्मा, अभिमन्यू मलिक, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रतिया में कांग्रेस की रैली आज
रतिया
, 26 नवम्बर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री बीके हरिप्रसाद, हरियाणा के जनप्रिय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री फूल चंद मुलाना, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं स्थानीय सांसद डा. अशोक तंवर रविवार को रतिया की अनाज मंडी के नजदीक मार्केट कमेटी के सामने मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी शिरकत करेंगे। इस रैली में रतिया हलके के लोग भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करेंगे।

गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा के क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेसी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में वोटों की अपील की
रतिया,
26 नवंबर ।  गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा के क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेसी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में वोटों की अपील की। उन्होंने गांव भिरडाना में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश ने प्रगति के नए सोपान को छुआ है। विकास के मामले में हरियाणा देशभर में नबंर वन बना है। जहां पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था, व्यापारी, दुकानदार, कर्मचारी, किसान सहित सभी वर्गों के लोग दुखी व परेशान थे, वहीं हुड्डा ने समाज के सभी वर्गोँ को राहत देने का कार्य किया। हुड्डा सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में विकास पर जितनी राशि खर्च की है, उतनी राशि पिछले 45 वर्षों में भी नहीं खर्ची गई। कांग्रेस सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज हर वर्ग खुशहाल है। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए माफिया को कुचला गया। आज आदमी को राहत देने के लिए विकास योजनाओं को मंजूरी दी। आज प्रदेश के हर हिस्से में विकास की बयार बह रही है।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेश की जनता ने भूपेेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा का पुन: मुख्यमंत्री पद सौंपा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जनता भलीभांति जानती है कि विकास का्रैन सा नेता करवा सकता है और किस के वादे सच्चे होते है। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि रतिया उपचुनाव में जनता ने विकास का साथ देने का मन बना लिया है, इसलिए भाई जरनैल सिंह की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में विपक्षी दलों को पता चल जाएगा कि रतिया के पिछड़ेे पन के लिए जनता उन्हें किस कदर नकारती हैँ। श्री कांडा ने दावा किया कि श्री हुड्डा की नीतियों पर रतिया विधानसभा क्षेत्र का बच्चा-बच्चा सहमति की मोहर लगाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद रतिया की तस्वीर व तकदीर बदल जाएगी।
ग्रामीण सभा में लोगों ने श्री कांडा का जोरदारस्वागत किया। उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर लाया गया। इस मौके पर कृष्णा पूनियां, प्रेम शर्र्मा, मोती सैनी, राजेंद्र पप्पू, रवि गोदारा, जयंत गदली, चरणजीत सिंह कैरांवाली, भूपेेश गोयल, नरेंद्र सर्राफ सहित सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे।

जिस कांग्रेेस ने देश को आजाद करवाया था वही कांग्रेस देश को गुलामी की जंजीरों में फिर से जकड़वाने जा रही है
रतिया
, (26 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश के खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश को 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति दिए जाने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस कांग्रेेस ने देश को आजाद करवाया था वही कांग्रेस देश को गुलामी की जंजीरों में फिर से जकड़वाने जा रही है।
    भाजपा अध्यक्ष ने शनिवार को जारी ब्यान में कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से महंगाई के कष्टदायक दौर में देश के छोटे और खुदरा व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पहले ही देश के लगभग 5 करोड़ खुदरा व्यापारी चाईनीज माल की मार से परेशान हैं और अब विदेशी निवेश तो उनको बर्बाद करके रख देगा। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ खुदरा व्यापारियों का व्यापार खत्म होने से देश के लगभग 20 करोड़ परिवारों को भरण पोषण के लाले पड़ जायेंगे।
     भाजपा नेता ने याद दिलाया कि 1600 ई. में अंग्रेज भी ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से व्यापार करने की इजाजत लेकर भारत आये थे और धीरे धीरे देश की रियासतों पर कब्जा करके देश के मालिक बन गए और देश की जनता को गुलाम बनाकर जुल्म ढाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि शायद आज के नकली कांग्रेसी नेताओं को यह भी नहीं पता कि देश को आजाद करवाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने परिवारों को ताक पर रखकर किस किस तरह के कष्ट जेलों में सहन किये और हंसते हंसते सैंकड़ों नौजवान फांसी के फंदों पर झूल गए थे।
    कृष्णपाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने इस तरह के फैसले लेकर विदेशी बैंकों में जमा चार लाख करोड़ रूपये का बैंक बैलेंस बना रखा है और अब विदेशी निवेश की छूट देकर विदेशी कंपनियों में अप्रत्यक्ष साझेदारी करके कांग्रेसी नेता देश की जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यों में छोटे छोटे व्यापारी इंस्पैक्टरी राज, टैक्सों की मार से जूझकर अपनी दुकानें बंद कर रहे  हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला पूरी तरह से जनविरोधी साबित होगा।
    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैैसलेे के खिलाफ देश की जनता के साथ साथ सारे राजनैतिक दल लाभबंद हो रहे हैं इसलिए यह फैसला वापिस नहीं लिया गया तो जनता सड़कों पर उतर जायेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा व्यापारियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर विरोध का झंडा बुलंद करेगी।

प्रदेश कांग्रेस सरकार ने रतिया में दुकान का नक्शा पास करवाने का विकास शुल्क 320 रूपये प्रति वर्ग गज से बढाकर 2580 गज रूपये करके व्यापारियों पर कुठाराघात किया है
रतिया
, (26 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने क्षेत्र के मतदाताओं से जिताने की मार्मिक अपील करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने रतिया में दुकान का नक्शा पास करवाने का विकास शुल्क 320 रूपये प्रति वर्ग गज से बढाकर 2580 गज रूपये करके व्यापारियों पर कुठाराघात किया है। इसके अलावा दोबारा गृहकर की वसूली, घरों से कूड़ा उठाने पर टैक्स कांग्रेस के जनविरोधी फैसले हैं।
    शुक्रवार रात्रि को शहर के राम पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए महावीर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाकी शहरों में तो व्यावसायिक विकास शुल्क 1410 रूपये प्रति गज से बढाकर साढे 13 हजार रूपये गज तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि रतिया में यदि कोई दुकानदार 100 गज की दुकान का नक्शा पास करवाने के लिए नगरपालिका में जायेगा तो उसे लगभग ढाई लाख रूपये नगरपालिका में नक्शा पास करवाने के जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह गृहकर माफी का प्रलोभन देकर वोट लेने के बाद गृहकर की वसूली दोबारा शुरू हो गई है और शहर में सफाई का बुरा हाल होने के बावजूद जल्द ही घरों से कूड़ा उठाने का शुल्क भी लगना शुरू कर दिया जाएगा।
    महावीर प्रसाद ने कहा कि रतिया में थोड़े बहुत जो पार्क हैं उनका बुरा हाल है, सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं, स्ट्रीट लाईट कहीं जलती नहीं, चौराहों पर कूड़ा सड़ांध मार रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में एक ही सरकारी हस्पतालहै और वह भी डाक्टरों की कमी, दवाई न होने, एक्सरे मशीन के ठप्प होने से बीमार नजर आता है। उन्होंने वायदा किया कि मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया तो विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा और शहर को चमका दूंगा।
    सभा को बाबा बूटा सिंह, सतपाल गोदारा, सुरेश सिंगला, विनोद जग्गा, औमप्रकाश ग्रोवर, देवेंद्र ग्रोवर पार्षद, बलदेव ग्रोहा पार्षद, बाबूराम ग्रोवर, बलबीर वाल्मीकि, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच जाखनदादी, स. शेर सिंह, राजू सैनी, रूपचंद गर्ग, महंत चरणदास, विक्की मोंगा, कमल गुप्ता, औमप्रकाश खाईवाला, अशोक गोदारा, भूपेंद्र गोदारा, डाक्टर गुलजार, राजीव चुघ, दयालचंद मोंगा, राजेंद्र खटीक, टेकराम मिस्त्री, सुखविंद्र कम्बोज, रामनिवास गर्ग, सतपाल जिंदल, धन्ना भगत जैन, सतपाल करंडी, नरेंद्र वधवा, शिव सोनी, शामलाल बंसल, प्रवीन खांडा, हरीश गर्ग, ज्ञानचंद गुप्ता, विशाल सिंह, वेदपाल एडवोकेट ने संबोधित किया।

जिला में इस बार भी 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं बिजाई का लक्ष्य रखा गया है
सिरसा
, 26 नवंबर।  जिला में इस बार भी 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ-साथ गत वर्ष के उत्पादन को देखते हुए इस बार कृषि विभाग द्वारा 51.50 क्विंटल औसत उत्पादन का भी लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि विभाग पूरी तरह तैयार है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि गत वर्ष जिला में गेहूं उत्पादकता की दर 50.50 क्विंटल रही थी। पूरे जिला में दो लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की गई थी इस प्रकार से गेहूं उत्पादन में सिरसा जिला प्रदेश में नहीं बल्कि देशभर में अव्वल रहा था।  उन्होंने बताया कि गत वर्ष सिरसा जिला में 14 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ जिसमें से साढ़े दस लाख मीट्रिक टन गेहूं सिरसा की मंडियों में पहुुंची। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस बार 25 लाख हैक्टेयर से भी अधिक गेहूं बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। सबसे अधिक 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई का लक्ष्य सिरसा जिला में रखा गया है। इसके बाद 2 लाख 30 हजार हैक्टेयर भूमि पर हिसार में और 2 लाख 15 हजार हैक्टेयर भूमि पर जींद में बिजाई का लक्ष्य रखा गया है।
    उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे बीज उपचार के बाद ही अपने खेतों में रबी फसलों विशेषकर गेहूं की बिजाई करें। विभाग द्वारा भी यह सुनिश्चित किया गया है कि बीज की प्रमाणित कंपनियां बीज का शत-प्रतिशत उपचार करके ही किसानों को बेचे। किसानों को भी चाहिए कि वे जिस भी दुकान या एजेंसी से बीज खरीदें उस बीज की थैली उपचारित बीज का पैकेज हो। यदि कोई बीज एजेंसी या दुकानदार बिना उपचारित बीज दे देता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों की सलाह से ही अपनी फसलों में खरपतवार नाशक कीटनाशक व उर्वरकों का प्रयोग करें क्योंकि अधिक मात्रा में उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग करना जहां मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वही मिट्टी की उपचाऊ शक्ति को भी कम करता है।
    जिला के उपकृषि निदेशक श्री जगदीप बराड़ ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बीज उपचारित करके बोने की पूर्ण जानकारी पूरे जिला के किसानों को 30 अक्तूबर तक एक विशेष अभियान के माध्यम से दी गई। इसके साथ-साथ विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने किसानों को बिजाई से पहले अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाकर जांच के आधार पर संतुलित खाद का प्रयोग करने की भी जानकारी दी गई। उन्होंने गेहूं फसल के लिए दीमक से बचाव, बीज उपचार की विधि की जानकारी देते हुए बताया कि 40 किलोग्राम गेहूं के बीज को क्लोरोपायरीफास 20ईसी ,60 एमएल या एंडोसल्फान 35ईसी को 140 एमएल को दो  लीटर पानी में घोले। इसके बाद पूरे 40 किलो बीज को एक साथ पूरे फर्श पर बिछा दें। उन्होंने बताया कि यह घोल ऊपर छिड़क दें, बीज को अच्छी तरह हिला दें ताकि घोल सारे बीजों को अच्छी तरह लग सके। इस उपचारित बीज को रात भर सूखने के बाद ही बोए। गेहूं में फफूंदजनित रोगों से बचाव के लिए पहले वीटावैक्स या थिरम दो ग्राम प्रति किलो बीज को सूखा उपचारित करें या वैक्सिल एक ग्राम से प्रति किलो बीज से सूखा उपचारित करें। उन्होंने बताया कि कल्चर व एजोटोबैक्टर विधि द्वारा भी गेहूं के बीज को उपचारित किया जा सकता है। 40 किलोग्राम बीज हेतु एजोटोबैक्टर व 4 पैकेज पीएसबी कल्चर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होनें बताया कि बीज उपचार से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

10 साल कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई
सिरसा,
26 नवंबर।  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा शांगला की अदालत ने आज ढाणी भाटो वाली निवासी प्रेम कुमार को हत्या के प्रयास करने के जुर्म में 10 साल कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अंतर्गत यह सजा सुनाई गई है।
    दोषी प्रेम कुमार ने 22 मार्च 2008 को होली के दिन शराब के नशे में भलेराम के घर पहुंचकर उसके सिर में गंडासी से वार किया जिससे भलेराम के सिर में गहरी चोट आई और वह खून से लथपथ होकर वहीं बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में भलेराम को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भलेराम के स्वास्थ्य जांच के बाद उसके सिर की हड्डी टूटी व गहरी चोट पाई गई। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने इस चोट को भलेराम के जीवन के लिए खतरा बताया। अस्पताल में सिर के ऑप्रेशन के बाद भलेराम के जीवन को बचाया जा सका। इन सारे तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा शांगला ने दोषी प्रेमकुमार को 50 हजार रुपए की राशि हर्जाने के रूप में घायल भलेराम को डॉक्टरी खर्चे के भुगतान के रूप में देने के आदेश दिए। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी प्रेम कुमार को तीन साल की बामुशक्कत जेल की सजा और काटनी होगी।

चौटाला ने हमेशा ही झूठ व लूट कि राजनीति की है
रतिया(फतेहाबाद)
,26 नवंबर:हरियाणा कान्फैड के चेयरमैन व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के समर्थन में अनाज मण्डी में व्यापारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौटाला ने हमेशा ही झूठ व लूट कि राजनीति की है और इनेलो प्रत्याशी रतिया व आदमपुर में बुरी तरह से पिछड़ चुके है और रतिया की बहादुर जनता कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है। विपक्षी पार्टी का रतिया में 29 साल तक विधायक रहा मगर आज तक विपक्षी नेताओं ने रतिया की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने यह भी कहा कि हरियाणा में चहँुमुखी विकास अगर किसी ने करवाए है तो वह पहला मुख्यमन्त्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा है। आज हरियाणा व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार है। श्री गर्ग ने रतिया विधानसभा क्षेत्र कि जनता से अपील की कि वह कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जो काम 29 सालों में रतिया में नहीं हुआ। उस से 10 गुणा काम तीन साल में रतिया में करवाए जाऐंगे। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने यह भी कहा कि सरकार ने व्यापारी व किसान के हित में कपास पर मार्केट फीस कम की, भ्रष्टाचार का अड्डा ट्रक युनियन को समाप्त किया और सेकडों वस्तुओं पर से टैक्स हटाया व कम किया। इस लिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाकर हुड्डा जी के हाथ मजबुत करंे आपकी किसी प्रकार कि समस्या नहीं रहने दी जाएगी आप को हर प्रकार की सुविधा सरकार के माध्यम से दी जाएगी। उपस्थित सभी व्यापारियों ने बजरंग दास गर्ग को कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आसवासन दिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपप्रधान अजय गुप्ता, भगवान दास बंसल, व्यापार मंडल के प्रदेश महामन्त्री पवन बुवानी वाला, सिरसा जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, रतिया व्यापार मंडल के प्रधान ऋषिकेस गर्ग, द्वारका दास गर्ग, अमरपाल गोयल, शम्भू गर्ग, कृष्ण, कश्मीर चन्द्र, सुदर्सन महत्ता आदि व्यापारी नेता गण मौजद थे।
             
कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया है
रतिया
, 26 नवम्बर :कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया है। जबकि विपक्षी दलों ने इसी वर्ग को बांटने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिसके परिणाम स्वरूप आज केन्द्र में प्रधानमन्त्री सरदार मनमोहन सिंह के नेतृत्व व सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में और हरियाणा प्रदेश में मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्य कर रही है।
                   यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने क्षेत्र के गांव बोसवाल, ढाणी राम सिंह बिशनोई, बीराबदी, सोत्र भूट्टू ,भोडिय़ाखेड़ा, मानावाली आदि में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद तंवर ने दावा किया कि पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी मतों से विजयी होंगे। चुनावी सभाओं के दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस सांसद का जगह फूलमालाओं और पगडिय़ों से स्वागत हुआ और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलवाया।
                                         कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। चाहे सूचना का अधिकार हो, या फिर मजबूत लोकपाल बिल की बात, कांग्रेस हमेशा करनी में विश्वास रखती है, न कि झूठे वायदों में और जनता के साथ छलावा करने में। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के पास यह उपचुनाव सहीं मौका है कि वो इस क्षेत्र के हितों से खिलवाड़ करने वाले ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी देश की राजनीति में त्याग की मिसाल है। दुनिया का सबसे काबिल प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह कांग्रेस ने ही दिया है। प्रदेश में करवाएं जा रहे विकास कार्यो की बदौलत ही हरियाणा में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनी। विपक्ष द्वारा जनादेश के साथ खिलवाड़ करने की साजिश को रतिया की जनता कभी पूरी नहीं करने देगी।  अशोक तंवर की चुनावी सभाओं के दौरान लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह को जिताकर कांग्रेस को मजबूत बनाए, ताकि रतिया के विकास में कोई कसर न रह जाए। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के बहकावे में आने के बजाए आपको विकास के लिए वोट देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह प्रधानमंंत्री सरदार मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के उम्मीदवार है।

कांग्रेस के भ्रष्टाचार, महंगाई एवं घोटालों से त्रस्त जनता का आक्रोश साफ झलकने लगा है
रतिया
, (26 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आयोजित रैली में क्रिकेट जगत के मशहूर सितारे एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर हमला करने वाले सिख युवक के खिलाफ जिस धारा में मुकद्दमा दर्ज किया गया है उसी धारा के तहत उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने वाले युवक को सरेआम जूतों एवं लातों से मारने वाले केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कानून की वही धाराएं लगनी चाहिए।
    रैली में मंच पर पहुंचते ही नवजोत सिंह सिद्धू एवं कुलदीप बिश्नोई सहित सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया तथा नेताओं का कार्यकत्र्ताओं ने एक बड़ी माला से स्वागत किया। सिद्धू ने उपस्थित भारी भीड़ में जोश भरते हुए कहा कि हालांकि मैं शरद पवार पर हुए हमले की निंदा करता हूं परंतु कांग्रेस के भ्रष्टाचार, महंगाई एवं घोटालों से त्रस्त जनता का आक्रोश साफ झलकने लगा है। कांग्रेस ने अपने कुशासन पर रोक नहीं लगाई तो देश की जनता कांग्रेसी नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों का जीना हराम कर देगी। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद को जिताने की अपील करते हुए सभा में एक शेर पढकर सुनाया। 'पीपलियां दे पत्ते ओये, का दी खड़ खड़ लाई है, पुराने पत्ते झड़ गए हुण रूत नवेयां दी आई है।Ó उन्होंने कहा कि हरियाणा में हजकां भाजपा के पक्ष में चली आंधी और तूफान में सब विरोधी दल सूखे पत्तों की तरह उड़ जायेंगे और रतिया व आदमपुर में गठबंधन प्रत्याशी भारी वोटों से जीतेंगे।
    हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने भीड़ से गद्गद् होकर कहा कि हिसार उपचुनाव में सभी विरोधी नेता कहते थे कि जो जीतेगा अगली सरकार प्रदेश में उसी की होगी, वह तो मैंने जीत लिया। अब बारी रतिया की है। रतिया का चुनाव महावीर प्रसाद को जिता दो, भूपेंद्र हुड्डा की मुख्यमंत्री की कुर्सी से छ: माह में ही छुट्टी कर दूंगा। उन्होंने कहा कि जो इनैलो के नेेता सत्ता में रहते पंजाबी बणियों के वोट का अधिकार छीनने का बात कर पंजाबियों को पाकिस्तानी लुटेरे बताते थे, वह आज किस मुंह से इन वर्गांे की वोट लेने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रतिया और आदमपुर की जनता के पास इनैलो और कांग्रेस से छुटकारा पाने का इससे बढिया मौका नहीं आ सकता।
    भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली से विधायक हर्षवर्धन नेे कहा कि देश आजाद होने के बाद देश में कांग्रेस के जितनेे भी प्रधानमंत्री हुए हैं। उनमें लाल बहादुर शास्त्री को छोड़कर बाकी प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल भ्रष्टाचार, घोटालों से भरपूर रहा है और आज देश की जनता कांग्रेस की महंगाई बढाने वाली नीतियों तथा घोटालों के खिलाफ असहाय महसूस कर रही है कि कब चुनाव हों और कब कांग्रेस के राज से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पहले भी राजग के अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में राहत मिली थी और भविष्य में भी राजग की आने वाली सरकार ही महंगाई, भ्रष्टाचार से राहत दिलाकर घोटालेबाजों को जेल भेजने का काम करेगी।
    भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की फसल लागत से भी कम दर में बिकवा कर, जमीनों का सस्ती दरों में अधिग्रहण करके, बीज खाद, कीटनाशक महंगी दरों पर उपलब्ध करवाकर बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इनैलो सुप्रीमो आज रतिया की जनता को राज आने की बात कहकर बहका रहे हैं जबकि इनैलो का शासन इतना बढिया होता तो वर्ष 2000 में 63 विधायक जीतने के बाद 2005 के चुनाव में केवल नौ विधायक न जीतते। उन्होंने कहा कि गठबंधन इनैलो कांग्रेस का विकल्प बन चुका है और सरकार बनते ही जनता महसूस करेगी कि राज क्या होता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार उपचुनाव की तरह रतिया और आदमपुर में इनैलो कांग्रेस की जमानत जब्त करवाने का आह्वान किया।
    गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद सभा में इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अश्रुपूर्ण नेत्रों से कहा कि रतिया में मेरे पिता स्वर्गीय पीरचंद ने ब्लाक से सब तहसील, सब तहसील से तहसील, तहसील का भवन, हस्पताल, बस स्टैंड, रैस्ट हाऊस, हैफेड का कारखाना, रतिया के पुराने इलाके जाखल में सबसे बड़ा राईस शैलर और रतिया को उपमंडल बनवाने का सार्थक प्रयास सहित जितना भी विकास हुआ, उन्होंने ही करवाया। उसके बाद 16 वर्ष से किसी ने एक ईंट रतिया में नहीं लगवाई। मेरा विश्वास है कि मुझे आपका प्यार इस बार मिलेगा और मैं विश्वास दिलाता हूं कि स्वर्गीय भजनलाल एवं पीरचंद की जोड़ी की तरह कुलदीप बिश्नोई के सहयोग से रतिया में विकास की गंगा बहा दूूंगा।
    रैली को पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक अनिल विज, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, रामचंद्र बंैदा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा, प्रो. गणेशीलाल, महामंत्री वीरकुमार यादव, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, कंवरपाल गुर्जर,  हजकां जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी काका, स. बूटा सिंह, सतपाल गोदारा, पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, वीरभान मैहता, पूर्वमंत्री शशिपाल मैहता, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, सुभाष बराला, भाजपा जिलाध्यक्ष मोलूराम रूल्हानियां, धर्मपाल शर्मा, सुभाष खिलेरी, कुलवंत बराड़, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, दीपक मंगला, उपाध्यक्ष रामचंद्र जांगड़ा, नायब सैनी, जगदीश चोपड़ा, दर्शन सिंह गिल, पवित्र सिंह बाजवा, स. कमलदीप ङ्क्षसह, स. जरनैल ङ्क्षसंह, गोगा सिंह सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

भाजपा-हजकां रैली की झलकियां
ू सिद्धू ने मंच पर चढते ही हाथों से बैट घुमाकर कांग्रेस रूपी बॉल को छक्का मारकर उड़ाने का मूक इशारा किया तो पंडाल में मौजूद जबरदस्त भीड़ ने खड़े होकर तालियां बजाई।
ू रतिया में आज तक हुई राजनैतिक रैलियों में किसी भी पार्टी की रैली में महिलाओं की भारी भीड़ पहली बार भाजपा-हजकां की रैली में देखने को मिली।
ू शहर की विभिन्न कालोनियों से लोग ढोल की थाप पर नाचते हुए जुलूस की शक्ल में रैली स्थल पर पहुंचे।
ू रैली में भाजपा नेता रतनलाल कटारिया के चुटकलों एवं गीत मुन्नी बदनाम हुई गाने की तर्ज पर कांग्रेस बदनाम हुई सोनियां तेरे लिए के माध्यम से कांग्रेस पर किए कटाक्षों से जनता हंसी से लोटपोट हो गई।
ू विशेषकर युवा वर्ग नवजोत सिंह सिद्धू की झलक पाने को काफी बेताब दिखाई दिया।
ू सांसद बनने के बाद पहली बार बड़ी रैली में पहुंचे कुलदीप बिश्नोई का जनता ने मंच पर चढते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया।
ू प्रो. रामविलास शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के बार बार दल बदलने पर चुटकी ली 'पहलां सी असी जीन जुलाहे, फिर बने हम दरजी, आजकल राजपूत दे घर, अग्गै मां दी मरजीÓ तो जनसमूह ने खूब चटकारे लिए।
ू भाजपा अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने इनैलो की दयनीय हालत पर कहा कि कभी इनैलो सुप्रीमो मंचों पर अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के हाथ पकड़कर खड़े होते थे, आज कांता अलाडिय़ा जैसे छोटे दलों के नेताओं का हाथ पकड़कर खड़ा होना पड़ रहा है।
ू महावीर प्रसाद के मंच पर पहुंचते ही मौजूद भीड़ ने दोनों हाथ उठाकर जिताने का आशीर्वाद दिया और मंच पर मौजूद उनकी माता सरती देवी ने भी सिर पर हाथ रखा।
ू रैली में भीड़ इतनी बढ गई कि पंडाल में क्लोजर के लिए लगे टैंट को हटाना पड़ा। पंडाल के बाहर दूर तक भीड़ खड़ी थी और अनाजमंडी की सड़क पर लोग खड़े थे।
ू कुलदीप बिश्नोई ने जब जुमला उछाला कि आदमपुर से मेरी लुगाई को, रतिया से मेरे भाई को जिता दो फिर इनैलो कांग्रेस की दुकान बंद कर दूंगा तो जनता कुलदीप बिश्नोई आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाने से नहीं रूकी।
ू कुलदीप बिश्नोई ने रतिया का भानजा होने के नाम पर वोट मांगे 'थारो भाणज्यो मुख्यमंत्री बणैगो तो रतिया  विकास मैं पीछै रह्वैगो केÓ। तो जनता ने तालियां बजाकर हामी भरी।
ू प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने रतिया की सड़कों की खराब हालत बारे इस लहजे में चर्चा की 'मोटरसाईकिल ते जनानी नूं घर तों बिठा के चल्लो तां बार बार हथ ला के देखणा पैंदा है कि जनानी पीछे बैठी है या डिग पई।Ó तो लोग खूब हंसे।
ू भाजपा-हजकां की रैली की वजह से फतेहाबाद रतिया रोड़ पर रैली खत्म होने तक जाम की स्थिति रही और यही हाल रतिया शहर को आने वाली सभी सड़कों पर था।

मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को देने की घोषणा की
रतिया(फतेहाबाद)
,26 नवंबर:  रतिया क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार बलबीर सिंह बाजीगर, प्यारे लाल डूल्ट, भरत सिंह वाल्मीकि द्वारा कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने के बाद अब आजाद प्रत्याशी भागा राम धानक ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को देने की घोषणा की। पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए भागा राम ने आखिर कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद अशोक तंवर ने उन्हें फूलों की माला डालकर उनका स्वागत किया और आश्वासन दिलाया कि उनका पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा। भागा राम का पार्टी में स्वागत करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी ओर मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि रतिया क्षेत्र के लोगों का पार्टी में विश्वास बढा है, इसी कारण से दिन-प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि 29 साल से यह क्षेत्र पिछली सरकारों में पूरी तरह से उपेक्षित रहा है। अब यहां की जनता पूरी तरह से जागरूक व समझदार हो चुकी है और वे यहां विकास चाहती है, विकास के लिए यहां की जनता ने कांग्रेस को यहां से जीताने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि यहां से जरनैल सिंह भारी मतों से विजयी होंगे और उनके यहां से विजयी होने पर रतिया विकास के मामले में नम्बर वन होगा। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, गांव प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, नागपूर के सरपंच मंगला राम, जयपाल लाली, लेखराज लाली, युवा कांग्रेस नेता अमित सिहाग, गुरदीप चहल, मनदीप कौर गिल, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा दहिया,  प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया, मोहन खत्री, सुमन बाला, तृप्ता शर्मा, गुरदर्शन कौर, संतोष अरोड़ा, मुन्नी देवी, कुसुम सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 26 नवंबर। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने बीती 16 नवंबर की रात्रि को क्षेत्र के गांव हैबुआना के पास हुई डकैती की घटना के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पिन्द्रपाल सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 कालांवाली के रूप में हुई है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस घटना में लूटा गया सामान व राशि बरामद की जा सके। सदर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि इस घटना के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होने बताया कि इस संबंध में ट्राला चालक रतनगढ़ निवासी कृष्ण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीते अगस्त व सितम्बर माह में शहर थाना के अग्रसैन कॉलोनी, रानियां रोड व नोहरिया बाजार क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में वांछित घटना के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अजय पुत्र लक्ष्मण दास निवासी ढाणी सावनपुरा बेगू रोड सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी व एंटी थैफ्ट सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस मामले के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
    शहर थाना सिरसा पुलिस ने बीती शाम रोड़ी बाजार में स्थित फैशन कैंप से 4 पैंट चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी दय्येड़, श्रवण कुमार पुत्र शीशपाल व रोशन पुत्र इन्द्र सिंह निवासीयान मेहूवाला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक भूदेव सिंह ने बताया कि इस संबंध में फैशन कैंप संचालक कृष्ण गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
    एक अन्य मामले में शहर थाना पुलिस ने 24 नवंबर की शाम को टाऊन पार्क शहर सिरसा क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में प्रवीण पुत्र राजकुमार निवासी जगदम्बे कॉलोनी बेगू रोड सिरसा को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल ओढां क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस संबंध में राजवीर पुत्र बुधराम निवासी बनवाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
    जिला की सदर डबवाली पुलिस ने 23 नवंबर की रात्रि को गांव रामपुरा बिश्रोईयां की ढाणी से चोरी हुआ मोटरसाइकिल गांव मलिकपुरा क्षेत्र से बरामद कर घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगवीर सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी मलिकपुरा थाना ओढां के रूप में हुई है। इस संबंध में आशीष पुत्र रामकुमार निवासी ढाणी रामपुरा बिश्रोईया की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
    जिला की रानियां पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से सट्टा राशि बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना रानियां में मामले दर्ज किये हैं। रानियां थाना पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र काशी राम निवासी संत नगर को 340 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव संतनगर से काबू किया है। एक अन्य मामले में रानियां पुलिस ने पप्पु पुत्र खैरू राम निवासी बणी को 320 रुपये की सट्टा राशि के साथ गांव बणी से जबकि देसराज पुत्र सतनाम दास निवासी वार्ड नंबर 14 रानियां को 535 रुपये की सट्टा राशि के साथ कस्बा रानियां से काबू किया है।

कांग्रेस पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है
रतिया
, 26 नवंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है। यह बात कांडा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में चलाए जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। कांडा ने करीब आधा दर्जन गांवों में मतदाताओं से डोर-टू-डोर संपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। कांडा ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को उनकी लड़की की शादी के समय दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 15 हजार से बढ़ाकर 31 हजार करना, डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना को नए रूप से लागू करना, किसान आयोग का गठन, गौ आयोग का गठन और कॉटन पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1.6 प्रतिशत करना मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की दूरगामी सोच और कांग्रेस  पार्टी की जनहितैषी नीतियों का ही परिणाम है। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ प्रेम शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, अंग्रेज बठला, कैलाश रानी कंबोज, राजेन्द्र पप्पु, रोशनी देवी, तृप्ता चटकारा, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, हरजिन्द्र सिंह बब्बु, दलीप गुर्जर, गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रेम सैनी, दलीप सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

लार्ड शिवा कालेज के छात्र ने किया सिरसा को गोरान्वित
स्थानीय
लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी की एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवक सुनीत सिंह जोकि बीफार्मेसी तृतीय वर्ष के छात्र हैं, दिल्ली व मनाली में आयोजित एनएसएस मेगा केंप 2011 से प्रशिक्षण प्राप्त कर कल लौट आए। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डा0 यशपाल सिंगला ने बताया कि एनएसएस मेगा केंप 2011 का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने दिनांक 13 नवम्बर से 24 नवम्बर 2011 तक किया। इस  कैंप में 7 दिन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया एवं 4 दिन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीटयूट आफ माउंटेनियरिंग एवं अलाईड स्पोटर्स, मनाली द्वारा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कैंप में पूरे भारत से 400 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें हरियाणा से चयनित 6 उम्मीदवारों में से सुनीत सिंह एक है। सुनीत सिहं ने बताया कि मेगा कैंप 2011 में चयनित होना मेरे लिए एवं मेरे महाविद्यालय के लिए एक गौरव का विषय है। इस कैंप में सभी प्रतिभागियों को पर्वतारोहण के लिए कठिन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को लेना मुझे हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता रहेगा। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर  श्री जगतार सिंह चौहान ने बताया कि हम समय-समय पर बीफार्मेसी के स्वयंसेवकों को ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में भेजते रहते हैं जिससे उनके व्यक्तिव का सम्पूर्ण विकास होता है। संस्था के चेयरमेन चौ. साहिब राम गोदारा, महासचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट एवं महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई की इस उपलब्धि पर सुनीत सिंह, प्राचार्य, एनएसएस प्रभारी, एनएसएस सलाहकार समिति के सभी सदस्यों डा0 जितेन्द्र सिंह, मिस पारूल ग्रोवर, नरेश  एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

नरमा चुगने आए थे लड़की को ले भागे
ओढ़ां
-गांव घुकांवाली की एक नाबालिग लड़की को बाहर से नरमा चुगने आए चुगारे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गए हैं। ओढ़ां पुलिस ने लड़की के पिता मदनलाल के बयान पर मनप्रीत सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बड़ा घर मोगा के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया ने बताया कि मनप्रीत सिंह व उसकी पत्नी कुलविंद्र कौर गांव घुकांवाली में नरमा चुगने के लिए आए थे और मदनलाल की 14 वर्षीय पुत्री सुमित्रा जो कि उनके साथ ही नरमा चुगाई करती थी को लेकर कहीं फरार हो गए। मदनलाल ने बताया कि लड़की ने सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसने बताया कि लड़की 24 नवंबर की रात से गायब थी, 25 को वे उसे ढुंढते रहे तब पता चला कि वो  मनप्रीत व उसकी पत्नी कुलविंद्र के साथ गई है। मदनलाल दीवान सिंह की जमीन हिस्से पर लेकर बिजाई करता है।

कैंटर ट्राले की टक्कर में दोनों चालक घायल
ओढ़ां
-ओढ़ां स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के निकट जीटी रोड पर आज सुबह एक टैंकर और ट्राले की सीघी टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए और वाहनों के इंजनों को नुकसान पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे दिल्ली से आर्मी की गाडिय़ों का पुराना सामान लेकर डबवाली जा रहे कैंटर की फिरोजपुर से गुहाटी सरसों का तेल लेकर जा रहे ट्राले में सीधी टक्कर हो गई। ट्राला कीकर से टकराकर रूक गया और कैंटर थेड़ी दूर जाकर रूक गया। दोनों वाहनों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। कैंटर चालक 25 वर्षीय हर्षविंद्र उर्फ गग्गु पुत्र साहू सिंह निवासी सकता खेड़ा की टांग टूट गई और ट्राला चालक 50 वर्षीय हंसा सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी फिरोजपुर की भी टांग टूट गई। पुलिस को सूचना दे दी गई है। थाना ओढ़ां में कार्यरत दाताराम एएसआई ने बताया कि घायल अभी बयान देने के काबिल नहीं हैं।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओढ़ां ब्लॉक द्वितीय
ओढ़ां
-25 वीं हरियाणा राज्य प्राथमिक पाठशाला खेलकूद प्रतियोगिता जो 22 से 25 नवंबर तक पंचकुला में आयोजित करवाई गई में हरियाणा के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक ओढ़ां जिला सिरसा की ओर से दशमेश प्राइमरी स्कूल चोरमार की छह छात्राओं कोमलप्रीत, लवप्रीत, जशनदीप, मोना, गुरदर्शन और जैसमीन ने रस्साकशी में द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
    विजेता छात्राओं व पीटीआई के वापिस विद्यालय पहुंचने पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख बाबा कर्म सिंह, मैनेजर, तेजा सिंह और प्रिंसिपल मनजीत कौर आदि ने बधाई देते हुए उनका भव्य स्वागत किया। बाबा कर्म सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी स्कूल का नाम रोशन करते रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, सर्वजीत कौर, निमैलजीत कौर और गुरप्रीत कौर सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

अलका ने जीता सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा पुरस्कार
ओढ़ां
-माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। संस्था प्रधान हरदयाल सिंह गदराना की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद बुध सिंह सुखचैन उपस्थित हुए। मुख्यातिथि रवि खुंडिया ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    आज के कार्यक्रम में कवितापाठ, नृत्य, पेंटिंग, मिमिक्री, मोनोएक्टिंग व गायन आदि प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र ने मुख्यातिथि व अतिथिगणों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों की पहचान करके उन्हें भारत के अग्रणी लोगों में शामिल करना है। मुख्यातिथि रवि खुंडिया ने शुक्रवार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा जन्मजात गुण है लेकिन अनुभवी प्राध्यापकों व अच्छी शिक्षा से इसे और निखारा जा सकता है। संस्था प्रधान हरदयाल सिंह गदराना व विशिष्ट अतिथि बुध सिंह ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक व सृजनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए जिससे देश व प्रदेश प्रगति कर सके।
    आज के कार्यक्रम में अलका ने छम्मकछल्लो व कोमल चौधरी ने मिश्री का बाग लगा दे रसिया पर डांस, कवितापाठ में मेनका ने दहेजप्रथा पर जोरदार कविता, अर्शदीप ने नारी व्यथा पर कविता मुरझाया फूल, गुरशरणदीप व सर्वजीत ने समूहगान, अमनजीत ने मोनोएक्टिंग, जसविंद्र ने गायन, बीरपाल ने मिमिक्री, पारूल सोनी ने गेस्ट आदटम, कुलबीर ने दमादम मस्त कलंदर, हरियाणवी कवि डॉ. रघुवीर सिंह ने आज के फैशन व नशा मुक्ति पर चुटकले सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।
    पेंटिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाते हुए प्रेम शंकर ने कोमल रानी को प्रथम, ज्योति को द्वितीय एवं निशा को तृतीय घोषित किया। इसी प्रकार गायन में जसविंद्र ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय एवं बेअंत ने तृतीय, मिमिक्री में बीरपाल ने प्रथम, सीता ने द्वितीय एवं गुरप्रीत ने तृतीय, समूहगान में गुरशरणदीप व सर्वजीत कौर ने प्रथम, पंजाबी व हरियाणवी नृत्य में अलका ने प्रथम, कोमल चौधरी ने द्वितीय एवं अमनदीप ने तृतीय, मोनोएक्टिंग में अमनजीत ने प्रथम एवं मोहिनी ने द्वितीय, कवितापाठ में मेनका ने प्रथम, अर्शदीप व पूनम ने द्वितीय एवं शर्मिला व परमजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अलका ने सभी छात्राओं को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान छात्रा का पुरस्कार जीता।
    इस अवसर पर डॉ. अभिलाषा, डॉ. बिमला साहू, सोनू गुप्ता, राज परुथी, दीप्तिी रेडू, अंजू सिंह, परवीन लता, स्मिता सेतिया, विजसलक्ष्मी, सुखजीत, मंजीत, गौरव, रोहताश, कृष्ण, अंग्रेज, शारदा और कुलबीर सहित बीएड व जेबीटी की छात्राएं उपस्थित थी।

Thursday, November 24, 2011

समाचार News 25.11.2011

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी बूथ लेवल अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
सिरसा,
25 नवंबर।  मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी बूथ लेवल अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्हें जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मानित किया जाएगा। यह बात हिसार मंडल के आयुक्त श्री एम.पी. बंसल ने आज स्थानीय उपायुक्त कार्यालय में चुनाव पंजीयन अधिकारियों की बैठक में कही।
    उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं को उनके पतों पर नोटिस जरूर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि अंतिम प्रकाशन से पहले सभी बूथ लेवल अधिकारी नई मतदाता सूची पंचायत व नगरपालिकाओं की मतदाता सूची से मिलान करें ताकि नई मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार तीन प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है। इस प्रकार से सिरसा जिला मतदाताओं की बढ़ौतरी में सबसे आगे पहुंच गया है। जिला में अब तक कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत से भी अधिक व्यक्तियों के वोट बनाए जा चुके हैं।
    इस अवसर पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि अभी तक जिला की मतदाता पहचान पत्र सूची में 30 हजार 133 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता पहचान पत्र सूची में अभी तक जुड़े मतदाताओं में सबसे अधिक रानियां विधानसभा क्षेत्र में 7580, सिरसा में 6964, डबवाली में 5342, कालांवाली में 5189 तथा ऐलनाबाद में 5058 मतदाता शामिल किए गए हैं। इन सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। नए मतदाताओं को पहचान पत्र आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। यह मतदाता पहचान पत्र बूथ स्तर पर दिए जाएंगे। जिला के सभी बूथों पर सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे नए मतदाताओं को बूथों पर जाकर ही मतदाता पहचान पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां वे स्वयं नए मतदाताओं को पहचान पत्र सौंपेंगे।  विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संबंधित विधानसभाओं के पंजीयन अधिकारी और खंड स्तर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नए मतदाता पहचान पत्र प्रदान करेंगे।
    श्री सरो ने बताया कि मतदान के लिए जागरूकता फैलाने हेतु महाविद्यालय व स्कूल स्तर पर स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नकद ईनाम दिए जाएंगे। स्कूल स्तर पर वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। स्कूल स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 1000 रुपए, 500 रुपए व 300 रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। वाद-विवाद व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 500, 300 व 200 रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। महाविद्यालय स्तर पर नुक्कड़ नाटक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 1500, 1000 व 500 रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता के स्थान पर नुक्कड़ नाटक करवाएं जाएंगे। इसके साथ-साथ महाविद्यालयों में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं भी होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए स्कूल और महाविद्यालयों से आगामी 12 दिसंबर तक कृतियां मांगी गई हैं।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा, उपमंडलाधिकारी (ना.)श्री रोशन लाल, नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

डेरा सच्चा सौदा में 51वें जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
। 26 नवम्बर को शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा में 51वां जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा, इस चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा हृदय, शुगर, कैंसर तथा दंत रोगों की जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आयोजित होने इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां अपने कर कमलों के द्वारा करेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में उपचार करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कार्य आरंभ हो चुका है। श्री इन्सां ने बताया कि चिकित्सा शिविर में देश के प्रख्यात चिकित्सा संस्थानोंं के विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा
सिरसा
।     अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दिनांक  27 नवम्बर,2011 को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जाति के आधार पर आरक्षण समाप्त करने की मांग की जाएगी। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि इस धरने में सरकार से मांग की जाएगी कि वह आरक्षण का लाभ जाति के आधार पर न करके बल्कि आर्थिक आधार पर भारत के समस्त देशवासियों को दे। उन्होंने बताया कि इस राष्टव्यापी मुदे का नेतृत्व  राष्टीय अध्यक्ष
सुरेन्द्र गुप्ता करेंगे और महामंत्री गोपाल शरण दास गर्ग की देख-रेख में यह धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर,2011 को इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन पत्र महामहिम राष्टपति, प्रधानमंत्री, यु0पी0ए0 अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी, लाकसभा में प्रतिपक्ष के नेता को दिया जाना तय किया गया हैं।
    श्री साहुवाला जी ने सिरसा के सभी बन्धुओं से अपील की है कि वे भी समाजहित व देशहित के इस धरने में शामिल होकर अपनार विरोध प्रदषित करें।

कांग्रेस की सोच विकास की न की विनाश की: भूपेश
रतिया
। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के समर्थन में चलाए जनसंपर्क अभियान के तहत आज अपने साथियों के साथ वार्ड 11 में डोर टू डोर अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री मेहता ने वार्डवासियों को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान भूपेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा विकास की रही है जबकि विपक्षी दलों की सोच विनाश की रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ है। प्रदेश के हर कोने में विकास की लहर है। उन्होंने वार्डवासियों से आह्वान किया कि वे रतिया में जारी विकास का क्रम जारी रखने के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें तथा जरनैल सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजे। इस अवसर पर उनके साथ सोनीपत के पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, पंजाबी सत्कार सभा के अध्यक्ष बीडी मेहता, रतिया नगरपालिका चैयरमेन मदन वधवा, नगर पार्षद रिंका मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, अनिल शर्मा, पवन सिंगला, गुरमेल ङ्क्षसह, फूलाराम नौबी, मा. किशोर, अभिमन्यू मलिक, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

26 नवंबर से 29 नवंबर तक केवल रविवार को छोड़कर प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे
सिरसा
,  25 नवंबर। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सिरसा के  अमीचंद सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग पंचकूला की अधिसूचना क्रमांक एसईसी/3ई-2/2011/3691 दिनांक 23 नवंबर 2011 की पालना में जिला सिरसा में पंचायत समिति बड़ागुढ़ा के वार्ड नं. 7, ग्राम पंचायत सूरतिया के पंच वार्ड नं. 13, खंड ऐलनाबाद की ग्राम पंचायत ममेरांकलां तथा रत्ताखेड़ा सरपंच व पंचायत समिति सिरसा के वार्ड नं. 15 तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत कंगनपुर के वार्ड नं. 4 के पंच के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव करवाने बारे कार्यक्रम जारी किया है जो इस प्रकार से है- नियम-24 के तहत आज 25 नवंबर को प्रारूप तथा 3 में नोटिस प्रकाशित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 26 नवंबर से 29 नवंबर तक केवल रविवार को छोड़कर प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। 30 नवंबर को प्रात: 10 बजे से पहले नामांकन फार्म भरने वाले उम्मीदवारों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित प्रोफार्मा में सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को ही प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन फार्मों की जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को सायं 4 बजे तक नामांकन फार्म वापिस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन सायं 4 बजे के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर रविवार को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के पदों के लिए नामांकन फार्म खंड स्तर पर तथा पंच/सरपंच के पदों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर भरवाए जाएंगे।

सभी अधिकारी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए जिला को विकास के मामले में अग्रणी बनाएं
सिरसा
,  25 नवंबर।     सभी अधिकारी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए जिला को विकास के मामले में अग्रणी बनाएं। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक संपन्न करके धनराशि का सदुपयोग करें।
    यह निर्देश उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि एमजी नरेगा योजना के तहत जिला में हर्बल पार्क, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, स्कूल तथा गांव में स्टेज बनाना, नहरों की सफाई, तालाब खोदना आदि अन्य विकास कार्यों पर 36 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 17 करोड़ रुपए का कार्य करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मार्च तक हर्बल पार्क, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बनाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करें जो कार्य करने हैं वे निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूरा करें।
    उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का औषधीय पौधों की तरफ रूझान बढ़ाने व ग्रामीणों को पार्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला के 70 गांवों में हर्बल पार्क विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक खंड में दस-दस हर्बल पार्क विकसित किए जाएंगे। इस प्रकार से 35 पार्क विकसित करने की जिम्मेवारी पंचायती राज विभाग और इतने ही हर्बल पार्क विकसित करने की जिम्मेवारी वन विभाग को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि दो से छह एकड़ भूमि पर पार्क विकसित किए जाए।  इसी को मद्देनजर रखते हुए पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे 70 गांव ऐसे चिन्हित करें जहां गांव के नजदीक पंचायत की भूमि उपलब्ध हो। विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि हर्बल पार्कों के लिए संबंधित गांवों की पंचायतों से जमीन देने के लिए प्रस्ताव पास करवाकर हर्बल पार्क विकसित करने की कार्यवाही शुरू कर दें।
    श्री सरो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर्बल पार्कों में औषधीय पौधों के साथ-साथ सजावटी पौधे भी लगाएं और पार्कों में सुंदर लॉन भी विकसित करें। इसके साथ-साथ इन पार्कों में सीमेंट कंकरीट की पट्टियां भी लगाई जाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला के विभिन्न गांवों में बनाए जाने वाले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों का निर्माण शीघ्र शुरू कर दें।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 में कम से कम दस प्रतिशत ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों का निर्माण करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन केंद्रों के निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता बनाए रखें और इन केंद्रों का निर्माण भविष्य के लंबे समय को मद्देनजर रखते हुए करवाए ताकि सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार के लिए इन्हें बढ़ाया जा सके। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज संस्थाओं को सूचना प्रौद्योगिकी मेें हाईटैक करने के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च करके राजीव गांधी सूचना केंद्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिला में खंडवार 25-25 लाख रुपए की लागत से एक-एक राजीव गांधी सूचना केंद्र का निर्माण करना है। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न बड़े-बड़े 101 गांवों में दस-दस लाख रुपए की लागत से सूचना केंद्रों का निर्माण भी किया जाएगा। सूचना केंद्रों का निर्माण केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए विशेष डिजाइन के आधार पर करवाया जाए। इन सूचना केंद्रों भवन में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित भविष्य में आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
    उन्होंने कहा कि स्कूलों तथा गांवों में बेहतर ढंग के स्टेज बनाए जाएं और स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में रसोईघर  का निर्माण अवश्य करवाएं। इन कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र करवाएं। उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई का कार्य व कांग्रेस घास को उखाडऩे का कार्य भी एमजी नरेगा योजना के तहत करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर नागरिक सूचना पट्ट अवश्य लगाएं जिसमें विकास कार्यों का पूरा विवरण अंकित हो। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा का सराहनीय कार्य करने और इस योजना के तहत जिला सिरसा द्वारा प्रथम स्थान पर रहने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिला में वर्ष 2010-11 से अब तक एमजी नरेगा योजना के तहत सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्य कंवरजेंस के रूप में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए प्राकलनों के अनुसार जिला ग्रामीण विकास एजेंसी सिरसा द्वारा एमजी नरेगा अधिनियम में दिए गए प्रावधानों अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाती है जिसके उपरांत संबंधित विभाग द्वारा खंड कार्यक्रम अधिकारी से कार्य करवाने  हेतु मजदूर उपलब्ध करवाने बारे मांग की जाती है। इसके उपरांत खंड कार्यक्रम अधिकारी ग्राम पंचायतों से संपर्क करके मजदूर उपलब्ध करवा दिए जाते हैं। कार्य लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की देखरेख में करवाएं। कार्य पूर्ण होने के पश्चात पमाइश के आधार पर माप पुस्तिका तैयार करवाएं, जिसकी पुष्टि भी संबंधित विभाग द्वारा की जाए। माप पुस्तिका के आधार पर ही मस्टर रोल सूचियां रोजगार सहायक अथवा मेट द्वारा तैयार की जाएं तथा मजदूरी की अदायगी ग्राम पंचायत एवं खंड कार्यालय द्वारा की जाएं।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा, नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ए.सी. सिहाग, जिला वन अधिकारी नरेश रंगा, सीओ श्री कुलभूषण बांसल, सभी ब्लॉकों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यकर्ता अभियंता व मनरेगा से जुड़े संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में वर्ष 2012-2013 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं
सिरसा
,  25 नवंबर।     सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में वर्ष 2012-2013 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2011 निर्धारित की गई है जबकि परीक्षा 8 जनवरी 2012 रविवार को होगी।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि केवल पुरूष छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा छह में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि 2 जुलाई 2001 तथा 1 जुलाई 2002 (दोनों तिथियां मान्य)के बीच होनी चाहिए। नौवीं कक्षा में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1998 तथा 1 जुलाई 1999 (दोनों तिथियां मान्य)के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं में दाखिले हेतु बच्चे का मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। छठी कक्षा के लिए 80 तथा नौवीं कक्षा के लिए 13 अनुमानित रिक्तस्थान है।
    श्री समीर पाल सरो ने बताया कि प्रवेश के समय 90 हजार रुपए जिसमें से तीन हजार रुपए प्रतिभूति राशि है जो विद्यालय छोडऩे पर वापस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय तथा राज्य सरकारों द्वारा छात्रों को शैक्षिक स्थिति तथा माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 प्रतिशत, साढ़े सात प्रतिशत, 25 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा रक्षाकर्मियों (भूतपूर्व सैनिक सहित)के बच्चों के लिए आरक्षण की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कल कुंजपुरा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र सहित विवरण पत्रिका प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) हरियाणा से 3 दिसंबर 2011 तक किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 1 बजे के बीच में सामान्य तथा रक्षा कर्मियों के लिए 400 रुपए तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रुपए देकर प्राप्त किया जा सकता है। विवरण पत्रिका सामान्य तथा रक्षाकर्मी 440 रुपए तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 290 रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेजकर डाक द्वारा भी भेज सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि बैंक ड्राफ्ट प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल के पक्ष में भारतीय स्टेट बैंक कुंजपुरा (कोड संख्या 2400) पर देय होना चाहिए। आवेदन पत्र स्कूल की बेवसाइट 222.ह्यह्यद्मह्वठ्ठद्भश्चह्वह्म्ड्ड.शह्म्द्द से लेकर या आवेदक द्वारा भरकर डिमांड ड्राफ्ट सहित प्रिंसिपल सैनिक स्कूल कुंजपुरा कोड नंबर 2400 के नाम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 400 रुपए सामान्य और सैनिक श्रेणी के लिए और 250 रुपए पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए है। अन्य प्रपत्र विवरणिका पत्र में वर्णित जमा करवाएं।  उन्होंने बताया कि सभी प्रकार से परिपूर्ण आवेदन पत्र प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल हरियाणा के पास 10 दिसंबर 2011 को 2 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद किसी भी तरह से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अपूर्ण रूप से प्रेषित आवेदन पत्र रद्द हो जाएंगे और इस संबंध में अभिभावकों से किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जाएगा। डाक में विलंब के कारण निरस्त किए गए आवेदन पत्रों के लिए विद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा।
    उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल का लक्ष्य एवं विषयपरक निम्र है जो इस प्रकार है कि छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडग़वासला पूणे में प्रवेश हेतु शैक्षिक शारीरिक तथा मानसिक रूप से तैयार करना है। उन्होंने बताया कि छात्रों में शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विशिष्टताएं उत्पन्न करना जिससे वे आदर्श एवं उपयोगी नागरिक बन सके। उन्होंने बताया कि जन सामान्य तक पब्लिक स्कूल की शिक्षा पहुंचना है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय अनुशासन चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति पर जोर देने के साथ-साथ आईपीएससी का सदस्य बनाना है।

कांगे्रस पार्टी के पक्ष में वोट डालने से लोगों की सत्ता में सीधी भागीदारी बढ़ेगी
रतिया(फतेहाबाद)
,25 नवंबर: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांगे्रस पार्टी के पक्ष में वोट डालने से लोगों की सत्ता में सीधी भागीदारी बढ़ेगी और इस इलाके में विकास के कार्यों में तेजी आएगी।
                       श्री तंवर रतिया हलके के गांवों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। सभी गांवों में सांसद तंवर और पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बुर्जुग महिलाएं जहां दोनों नेताओं को अपना आशीर्वाद देने के लिए आगे बढ रही थी, वहीं युवा भी दोनों नेताओं से हाथ मिलाने के लिए आतुर थे। गांवों में पार्टी को मिल रहे भारी जनसमर्थन से गद्-गद् सांसद तंवर ने कहा कि पहले भी रतिया क्षेत्र के लोगों ने मुझ पर विश्वास करते हुए अपना समर्थन दिया है। इस क्षेत्र के लोगों की बदौलत ही मैं यहां से भारी मतों से विजयी हुआ और लोकसभा में पहुंचा। सांसद तंवर ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का मैं कर्जदार हूं और यहां के पिछड़ेपन को दूर करके ही मैं इस क्षेत्र के लोगों का कर्जा उतारूगां। यह क्षेत्र जो पिछले कई सालों से विकास से उपेक्षित रहा है। आज मौका आया है कि यहां के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे और यहां से जरनैल सिंह को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजें, ताकि इस क्षेत्र में विकास कार्यो को तेजी दी जा सके।
                सांसद तंवर ने कहा कि  उन्होंने इस क्षेत्र के दर्जनों गांवो का दौरा किया है और यहां के लोग बदलाव के मूड में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास नीतियों को देखते हुए यहां की बहादुर जनता इस बार 29 सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी और प्रत्याशी को यहां से भारी मतों से जीताएगी।
                         पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का और कांग्रेस पार्टी का चोली-दामन का साथ है। दूसरी पार्टी के नेताओं ने इस क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उन लोगों ने यहां 29 साल तक कुछ नही किया, जबकि यहां साढे 6 साल उनकी सरकार रही। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आप लोगों ने ऐसे नेताओं के बहकावे में नहीं आना है और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपना एक-एक मत पार्टी के पक्ष में डालना है। उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस विधायक न होते हुए भी श्री हुड्डा ने यहां बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है, और जब यहां से कांग्रेस विधायक जीतेगां तो इस क्षेत्र का माहौल ही अलग होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों अपने स्वार्थो की पूर्ति के लिए नित नए गठबंधन कर रही है और लोगों की आंखों में धूल झौंकने का काम कर रही हैं। आप लोगों ने ऐसे स्वार्थी लोगों से बचना है और विकास के नाम पर वोट देने है न की झूठ के नाम पर। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्कता नहीं, आप लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं कि कांगे्रस पार्टी के अलावा प्रदेश में और कोई दूसरी पार्टी विकास कार्य नही करवा सकती।

पांच गांवों के सैंकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन
मान-सम्मान देने में खरी उतरी है कांग्रेस: भुक्कल
रतिया(फतेहाबाद)
,25 नवंबर: प्रदेश की शिक्षा मंत्री श्रीमति गीता भुक्कल की मौजूदगी में गांव भडौलांवाली, निक्कूआना, खुनन, मैहमड़ा व बलियाला, के सैंकड़ों लोगों ने इनेलों छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
                           पार्टी का दामन थामने वालों में गांव भड़ोलावाली निवासी कालू राम बैनीवल, रामकुमार, रामगोपाल, देवी लाल, बिहारी लाल, भीम सिंह, लीलू राम, सुभाष, राजकुमार लेगा, विजय कुमार लेगा, रूली राम प्रजापत, भाल सिंह सरदार, दीवान चन्द, जगदीश, बनवारी लाल सुथार, सतपाल धानक, सुरेश कुमार जांगड़ा, बिन्द्र सिंह सरदार, रणबीर सिंह भांभू, धर्मबीर भांभू, कुलदीप भांभू, गांव निक्कूआना व मैहमड़ा निवासी दर्शन सिंह, जसवंत सिंह, मुखत्यार सिंह, गुरसाहब सिंह, आजाद बिन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह नम्बरदार, सतबीर सिंह, माता सिंह, विनोद कुमार, बलवंत सिंह भानी खेड़ा, मोहित, बृजलाल बलियाला, प्यारा राम बलियाला, रामचन्द्र, बंत सिंह, बलजिन्द्र सिंह गुरमीत सिंह, मास्टर दर्शन सिंह, यादविन्द्र, साहब सिंह आदि शामिल है।
                       इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रीमति भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही कार्यकर्ताओं का पूरा मान-सम्मान किया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उत्तरी है। उन्होंने कहा कि यहां से पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपना आशीर्वाद देकर यहां भेजा है। यह क्षेत्र जो पिछले 29 सालों से विकास की राह देख रहा है। इस क्षेत्र के लोगों की आवाज कभी भी विधानसभा में नही उठी, इसी कारण से यह क्षेत्र विकास से पूरी तरह से महरूम रहा।
                                     श्रीमति भुक्कल ने कहा कि  यहां से भाई जरनैल सिंह को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेंजे ताकि वे इस हलके की आवाज मजबूती के साथ उठा सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज प्रदेश तरक्की की राह पर है। प्रदेश में बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए जगह-जगह नए कारखाने लगाए जा रहे है। वहीं पिछड़े इलाकों मे केन्द्रीय स्तर पर मॉडल स्कूल खोंले जा रहे है, स्कूलों को अपग्रेड़ किया जा रहा है, बच्चों को मुफ्त वर्दी व किताबे दी जा रही है। ऐसा पहले किसी भी सरकार ने नही किया। आज रतिया उपचुनाव में लोगों के पास सुनहरा अवसर है कि वे सरकार में सीधी भागीदारी करे और क्षेत्र का विकास करवाएं।
                इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. वीरेन्द्र सिंह सिवाच, मनदीप कौर गिल, गुरदीप चहल, सूरजभान जाखड़, शरणजीत कौर, औमप्रकाश चुघ सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

रतिया और आदमपुर उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी
सिरसा
, 25 नवम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने दावा किया कि रतिया और आदमपुर उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी।  जरनैल सिंह और कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में की जा रही सभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, गृह राज्यमंत्री ने यह बात रानिया रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में  अपने सर्मथको को सम्बोधित करते हुए कहीं। कांडा ने कहा कि जहां एक ओर कार्यकत्र्ताओं ने इन दोनों प्रत्याशियों को विधानसभा में भेजने के लिए कमर कस ली है, वहीं रतिया और आदमपुर के मतदाताओं ने भी  राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मन बना लिया है , अब मतदाता विपक्षी पार्टियों के बहकावें में नहीं आएगें। कांडा ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों और वार्डों का दौरा किया है, इस दौरान उन्होंने कार्यकत्र्ताओं के जोश और विपक्षी पार्टियां छोड़कर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जताकर कांगे्रस प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए अनेक जन प्रतिनिधियों को देखकर यह अनुभव किया कि वे पिछले 29 वर्षों में विपक्षी पार्टियों की गई कार्यप्रणाली की असलियत को अच्छी तरह जान चुके हैं। कांडा ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाता सर्वोपरि है और अब मतदाता केवल विकास और प्रगति का इच्छुक है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने सात वर्ष के शासन काल में हरियाणा को  शिक्षा का हब बनाने में सफलता हासिल की है और इसके लिए कोई प्रमाण की अवश्यकता नहीं है, क्योंकि 2004-05 में जहां राज्य में 5 विश्वविद्यालय थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है। और महाविद्यालयों की संख्या 166 से बढ़कर 664 हो गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज भी 2004-05 के 37 के मुकाबले अब 149 है, यही नहीं राज्य की खेल नीति ने एक नया कीर्तमान स्थाप्ति किया है जिसके प्रणाम स्वरूप यहां के खिलाडियों ने अपनी मेहनत और सरकार की खेल नीति की बदौलत राष्ट्रमण्डल और एशियाड़ खेलो में पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।  कांडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाडली योजना, राजीव गांधी दुघर्टना बीमा योजना, बीपीएल वर्ग को प्लॉट आबंटन की योजना, इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना और मैट्रो का हरियाणा तक विस्तार यह साबित करते है कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। कांडा ने अपील की कि मतदाता विधानसभा उपचुनावों में रतिया से जरनैल सिंह और आदमपुर से कुलबीर बैनीवाल को  जीताकर बात के धनी   मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, कृष्ण सैनी, पार्षद गुरनाम ंिसंह, जिला पार्षद कैलाश रानी कम्बोज, पार्षद अंग्रेज बठला, पार्षद राजेख खनगवाल, सरपंच रवि गोदारा, भूपेश गोयल, सूरत सैनी, पार्षद राजेंद्र गुज्जर, राजेंद्र मकानी, रोशनी देवी, रानी रंधावा, नीलम रानी, मिस्त्री हीरालाल, राजेंद्र पप्पू, महेंद्र सेठी, श्याम भारती, राजू लाडवाल सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे।

स्कूल, कॉलेज महज ऐसी फैक्ट्रियां हैं जहां से वकील, डॉक्टर तथा इंजीनियर निकलते हैं पर चरित्रवान मनुष्य नहीं
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सिरसा आश्रम की ओर से श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री प्रिया भारती जी ने टैगोर स्कूल, भादरा में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास कैसे हो सकता है तथा उसका चरित्र कैसे महान बन सकता है? आज स्कूल, कॉलेज आदि तो महज ऐसी फैक्ट्रियां हैं जहां से वकील, डॉक्टर तथा इंजीनियर तो निकलते हैं पर चरित्रवान मनुष्य नहीं। हमारे वैदिक काल में गुरूकुल मानव निर्माण स्थली होते थे। यहां पर गुरू के हस्त तले उन्हें शास्त्र व शस्त्र का ज्ञान प्रदान किया जाता था। उन्होंने कहा कि बाहरी विद्या के साथ उन्हें अध्यात्मि विद्या को भी प्रदान किया जाता था। किंतु आज की शिक्षा प्रणाली केवल एक पक्ष को लेकर कार्य कर रही है। इसलिए मानव कल्याण की ओर नहीं अपितु विनाश की ओर अनमुख हो रहा है। उसमें अहंकार की वृद्धि हो रही है। चरित्र के विषय में कहा गया है कि वह पढ़ाया नहीं वरण सीखा जाता है। आप केवल शिक्षाओं से किसी के चरित्र को नहीं बदल सकते। चाहे कितने भी प्रबल विचार देकर समझा लें, लेकिन आप अपने जीवन के व्यवहार से अपने आचरण से किसी के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं तो यह नि:संदेह दूसरे व्यक्ति को बदलने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसलिए अपने भीतर अशुभ विचारों को त्यागकर अपने आपको बदलने का प्रयास करें न की दूसरों को। क्योंकि यदि आप सुधर गए तो दूसरा व्यक्ति आपको देखकर ही बदल जाएगा। इसलिए हम समाज सुधारक न बनकर स्वयं सुधारक बने। उस स्वयं को तभी सुधार सकते हैं जब स्वयं को जान लेंगे और यह कार्य एक आध्यात्म गुरू के द्वारा ही संपन्न हो सकता है।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आठ गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जरनैल सिंह को विजयी बनाने की अपील की
रतिया
, 25 नवम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आठ गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जरनैल सिंह को विजयी बनाने की अपील की। कांडा ने अपने इस दौरे के दौरान अनेक गांवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करने के साथ-साथ डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क अभियान भी चलाया। इस दौरान कांडा ने लोगों को  मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा आरंभ की गई अनेक विकास योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. हुड्डा ने सदैव जनहित में निर्णय लिये है, यही कारण था कि कॉटन व्यापारियों की मांग को मानते हुए उन्होंने कॉटन पर मॉर्किट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1.6 प्रतिशत कर दी। कांडा के इस जन-सम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, जयसिंह चेयरमैन, राजू लाडवाल, सिकन्दर खट्टर, कमल मेहता, नरेंद्र सर्राफ, भूपेश गोयल, सूरत सैनी, मदनलाल जागंडा, प. कमल शर्मा, संजीव शर्मा, राजेंद्र जिन्दल, हरप्रीत सिंह, तरसेम गोयल सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस शासनकाल में हुई कमरतोड़ महंगाई, बढती हुई मुद्रास्फीती, बढता हुआ काला धन व विस्फोटक बेरोजगारी के कारण कांग्रेस का जहाज डूब रहा है
रतिया
, (25 नवम्बर): रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा हजकां गठबंधन के प्रत्याशी भाई महावीर के चुनाव इंचार्ज व अम्बाला के पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया ने गांव नंगल, अलीका, कंवलगढ व कमाना में नुक्कड़ जनसभाओं में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हुई कमरतोड़ महंगाई, बढती हुई मुद्रास्फीती, बढता हुआ काला धन व विस्फोटक बेरोजगारी के कारण कांग्रेस का जहाज डूब रहा है। रतिया की जनता भी पिछले 15 वर्षों से अपनी उपेक्षा से तंग आ चुकी है। इसलिए रतिया के उपचुनाव में भाजपा-हजकां गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने जनता से वायदा किया कि प्रदेश में भाजपा-हजकां गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को एक पारदर्शी व जवाबदेही वाला प्रशासन उपलब्ध करवाया जाएगा।
    कटारिया ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। हर रोज 3 कत्ल व बलात्कार हो रहे हैं। कन्या भू्रण हत्या में कांग्रेस ने हरियाणा को सारे देश में शर्मसार कर दिया है। उन्होंने जनता से भाई महावीर को भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा नेता मुनीष ग्रोवर, भाजपा महामंत्री दीपक मंगला, बलदेव ग्रोहा, कंवल सैनी, राजसिंह, सुनील इंदोरा, कृष्ण वाल्मीकि, अरूण कुमार, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, रामअवतार वाल्मीकि,  जोरा सिंह व बंसीसिंह आदि भी उनके साथ थे।

बाजारों एवं कालोनियों में दुकान एवं घरों में जाकर वोट मांगेे
रतिया
, (25 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रियों के जत्थे ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों एवं कालोनियों में दुकान एवं घरों में जाकर वोट मांगेे। महिला जत्थे में प्रमुख रूप से गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद की पत्नी सविता प्रसाद पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया एवं रोजी मलिक अगुवाई कर रही थी।
    पुराना बाजार, टिब्बा कालोनी, शिमला कालोनी, नहर कालोनी, आदर्श कालोनी का दौरा करते हुए महिला नेत्री बंतो कटारिया एवं रोजी मलिक ने महिलाओं को समझाया कि राजस्थान में भंवरी देवी प्रकरण से कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया और यही हाल कांग्रेस के सतारूढ सभी प्रदेशों में महिलाओं के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी महिलाओं के साथ तीन बलात्कार हर रोज हो रहे हैं तथा चेन स्नेचिंग एवं छेड़छाड़ की घटनाओं का तो कोई रिकार्ड ही नहीं है। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि भू्रण हत्या के मामले में हुड्डा सरकार ने हरियाणा को सारे देश में शर्मसार कर दिया है। इससे जाहिर होता है कि प्रदेश में हुड्डा सरकार पंगु बनकर रह गई है।
    बंतो कटारिया एवं रोजी मलिक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी महिला आरक्षण के मुद्दे पर पिछले सात वर्ष से खिलवाड़ कर रही है। अगर उनमें हिम्मत है तो संसद में मौजूदा सत्र में महिला बिल पास करवायें ताकि महिलाओं को राजनैतिक भागीदारी मिल सके। इस पवित्र कार्य में भाजपा उनका पूरा सहयोग करेगी। महिला जत्थे में प्रतिभा सुमन, अंजू छोकर, गायत्री आर्य, निर्मल बैरागी, कमलेश रानी, महेंद्र कौर, मनीषा कम्बोज, महेंद्री चौहान, कुलबीर कौर, पूजा शर्मा, प्रवीन प्रसाद, सविता ग्रोवर, कौशल्या देवी, निर्मला रानी, सुरेंद्र कौर, कमलेश पाहुजा, रजनी बतरा, सुमन सिंगला विशेष रूप से उनके साथ थीं।

रतिया उपचुनाव में भाजपा हजकां गठबंधन के प्रत्याशी महावीर प्रसाद के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भाजपा-हजकां के कई दिग्गज नेताओं ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है
रतिया
, (25 नवम्बर): रतिया उपचुनाव में भाजपा हजकां गठबंधन के प्रत्याशी महावीर प्रसाद के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भाजपा-हजकां के कई दिग्गज नेताओं ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में अनिल विज, पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा, किशन सिंह सांगवान, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा, प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव तथा पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव ने दौरा करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार व काले धन के मुद्दे पर जनता इतनी जागरूक हो गई है कि वह कांग्रेस सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के हर प्रयास को विफल कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर आज 3 लाख से ऊपर किसान आत्महत्या कर चुके हैं। पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस व कैरोसीन के दामों में 24 बार बढोतरी की गई है। रिजर्व बैंक ने एक वर्ष में 13 बार अपने रैपो रेट बढाकर ब्याज दरें बढाई जिससे ऋण लेकर मकान खरीदने वाले नागरिकों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का असंतुलित विकास हो रहा है। नौकरियां सारी मुख्यमंत्री के कलोई क्षेत्र तक सिमट कर रह गई हैं और विकास कार्य भी केवल रोहतक तक सिमट गए हैं। इसलिए आज हरियाणा की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने हुड्डा की इस मांग को कि मुझे रतिया के विकास के लिए तीन वर्ष और दे दो, धोखा बताते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री 7 वर्ष में इस क्षेत्र की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सका, उस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने जनता से परिवर्तन की इस ब्यार में सहभागी बनने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आज रतिया के बच्चे बच्चे की जुबान में भाई महावीर के स्वर्गीय पिता श्री पीरचंद के विकास कार्यों की गूंज सुनाई पड़ रही है। इसलिए आज मौका है कांग्रेस को एक धक्का और दो ताकि हिसार के बाद आदमपुर व रतिया में कांग्रेस व इनैलो को करारी हार मिल सके।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक कंवरपाल गुर्जर, चंद्र भाटिया, जसबीर मल्लोर, नृपेंद्र ङ्क्षसह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, मोलूराम रूल्हानियां, जोगेंद्र मल्होत्रा, तेजपाल गर्ग, ललित बतरा, शामसिंह राणा, सुभाष बराला, विजयपाल एडवोकेट, औमप्रकाश पहल, महिपाल ढांडा, कुलदीप भांभू, धीराराम, जगदीश चोपड़ा, अशोक गोदारा, भूपेंद्र गोदारा, निहाल सिंह, संजय भाटिया, सुरेश गुर्जर, पवन बजाज, रमेश बजाज सहित अनेक भाजपा-हजकां कार्यकत्र्ता उनके साथ थे।

प्रदेश सरकार रतिया के छोटे गांवों विशेषकर ढाणियों में बिजली पहुंचाने का दिखावा करके आनन फानन में बिजली के खंबे डलवा रही है
रतिया
, (25 नवम्बर):  भाजपा विधायक दल के नेता एवं चुनाव सहप्रभारी अनिल विज ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रतिया के छोटे गांवों विशेषकर ढाणियों में बिजली पहुंचाने का दिखावा करके आनन फानन में बिजली के खंबे डलवा रही है। जो चुनाव संपन्न होते ही बिजली वितरण निगम वापिस उठाकर ले जाएगा।
    विधायक अनिल विज ने जारी एक ब्यान में कहा कि सरकार ने पिछले सात वर्ष से सत्ता में होने के बावजूद रतिया की ढाणियों की सुध नहीं ली और अब ढाणियों में बिजली न होने की शिकायतों के चलते फैले आक्रोश को शांत करने के लिए खम्बे डालकर झूठे हथकंडों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि गांवों में आजकल ट्यूब्वैल की बिजली का कनैक्शन देने तथा बिजली की लाईनें बिछाने के लिए वितरण निगम डिपॉजिट वर्क के तौर पर कार्य करवाता है। परंतु चुनाव में कांग्रेस सरकार रातों रात खम्बे ढाणियों में भिजवा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही इस तरह के बहकाने वाले प्रयास करती रही है। परंतु सरकार के प्रति नफरत एक दिन में कम नहीं हो सकती।
    भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री रतिया के मतदाताओं को अप्रत्यक्ष तौर पर धमकी दे रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं दोगे तो आगामी तीन वर्ष विकास का मुंह नहीं देखोगे। जबकि मुख्यमंत्री बताएं कि 7 वर्ष में रतिया के विकास के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि रतिया क्षेत्र के लोग पीने के पानी की कमी के साथ साथ हैपेटाईटिस-सी की बिमारी से जूझ रहे हैं और इस बिमारी के चलते ईलाज के चक्कर में मरीज कर्जवान भी हो गए हैं। परंतु सरकार ने कोई सुध बुध आज तक नहीं ली।
    अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की संभावित हार को देखकर मुख्यमंत्री एवं सरकार के मंत्री कभी सरपंचों को बुलाकर तथा कभी शहर के विभिन्न संगठनों को बुलाकर मोटी मोटी ग्रांट देने का झांसा दे रहे हैं। जबकि असलियत यह है कि मुख्यमंत्री के ये वायदे पूरे प्रदेश की जनता से तीन वर्ष में 24 घंटे बिजली देने तथा भयमुक्त प्रशासन देने के वायदे झूठे एवं खोखले साबित होंगे। उन्होंने कहा कि रतिया क्षेत्र की सूझबूझ रखने वाली जनता मुख्यमंत्री के झूठे बहकावों में न आकर कांग्रेस को सबक सिखाकर गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद को जिताने का मन बना चुकी है।

26 नवम्बर को अनाजमंडी में होने वाली रैली की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं
रतिया
, (25 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में 26 नवम्बर को अनाजमंडी में होने वाली रैली की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। रैली के लिए शहर को भाजपा-हजकां के झंडों एवं लडिय़ों से पाट दिया गया है। रैली को मशहूर क्रिकेटर एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी डा. हर्षवर्धन एवं प्रदेेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर सहित भाजपा-हजकां के अनेक नेता संबोधित करने आ रहे हैं।
    रैली स्थल का मुआयना करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गणेशीलाल एवं संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि रैली स्थल पर शामियानों, पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा मीडिया के लिए भी अलग से मंच लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रैली में रतिया के कोने कोने से हर वर्ग का व्यक्ति अपनी भावना से ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंचेगा और रतिया में पहली बार केवल क्षेत्र के मतदाताओं की ही इतनी बड़ी रैली होगी कि चुनाव लड़ रहे इनैलो एवं कांग्रेस के होश फाख्ता हो जाएंगे।

चन्दोकलां निवासी बलबीर सिंह बाजीगर ने सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को अपना समर्थन दे दिया
रतिया(फतेहाबाद),
25 नवंबर: रतिया विधानसभा से आजाद उम्मीदवर के रूप में चुनाव लड़ रहे गांव चन्दोकलां निवासी बलबीर सिंह बाजीगर ने सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को अपना समर्थन दे दिया। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए रतिया क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी प्यारे लाल डूल्ट व भरत सिंह वाल्मीकि कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे चुके है। बलबीर सिंह बाजीगर का पार्टी में स्वागत करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी ओर मजबूत होगी। श्री तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही लोगों को मान-सम्मान दिया है। यह पार्टी 36 बिरादरियों की पार्टी है और इस पार्टी का इतिहास 125 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह का पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा। वहीं इस मौके पर बलबीर सिंह बाजीगर ने भी सांसद तंवर को विश्वास दिलाया कि इस गांव का एक-एक वोट पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में पड़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ गांव चंदोकलां सरपंच अंग्रेज सिंह, जयपाल लाली, लेखराज लाली, मनदीप कौर गिल, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा दहिया, प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया, जग्गा राम, नेकी राम, प्यारा राम, पे्रमचन्द्र, प्रकाश चन्द, लीलू मास्टर, सतबीर सिंह, लखबीर सिंह, रणजीत सिंह, मैम्बर जगतार सिंह, जसवंत सिंह मैम्बर सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

सांसद अशोक तंवर कल 26 नवम्बर को प्रात: 10 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय से एक मोटर साईकल प्रचार जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना करेगें
रतिया(फतेहाबाद),
25 नवंबर: सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक तंवर कल 26 नवम्बर को प्रात: 10 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय से एक मोटर साईकल प्रचार जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना करेगें। इस प्रचार जत्थे का आयोजन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया है। यह जानकारी युवा लोकसभा अध्यक्ष अमित सिहाग ने आज यहां दी। श्री सिहाग ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाए जाने से क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है और एक-एक युवा कार्यकर्ता इस चुनाव को जीतवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगें। उन्होंने कहा कि यह प्रचार जत्था गांव-गांव व शहर-शहर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करेगा और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेगा।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने दावा किया कि रतिया और आदमपुर उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी
सिरसा
, 25 नवम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने दावा किया कि रतिया और आदमपुर उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी।  जरनैल सिंह और कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में की जा रही सभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, गृह राज्यमंत्री ने यह बात रानिया रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में  अपने सर्मथको को सम्बोधित करते हुए कहीं। कांडा ने कहा कि जहां एक ओर कार्यकत्र्ताओं ने इन दोनों प्रत्याशियों को विधानसभा में भेजने के लिए कमर कस ली है, वहीं रतिया और आदमपुर के मतदाताओं ने भी  राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मन बना लिया है , अब मतदाता विपक्षी पार्टियों के बहकावें में नहीं आएगें। कांडा ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों और वार्डों का दौरा किया है, इस दौरान उन्होंने कार्यकत्र्ताओं के जोश और विपक्षी पार्टियां छोड़कर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जताकर कांगे्रस प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए अनेक जन प्रतिनिधियों को देखकर यह अनुभव किया कि वे पिछले 29 वर्षों में विपक्षी पार्टियों की गई कार्यप्रणाली की असलियत को अच्छी तरह जान चुके हैं। कांडा ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाता सर्वोपरि है और अब मतदाता केवल विकास और प्रगति का इच्छुक है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने सात वर्ष के शासन काल में हरियाणा को  शिक्षा का हब बनाने में सफलता हासिल की है और इसके लिए कोई प्रमाण की अवश्यकता नहीं है, क्योंकि 2004-05 में जहां राज्य में 5 विश्वविद्यालय थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है। और महाविद्यालयों की संख्या 166 से बढ़कर 664 हो गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज भी 2004-05 के 37 के मुकाबले अब 149 है, यही नहीं राज्य की खेल नीति ने एक नया कीर्तमान स्थाप्ति किया है जिसके प्रणाम स्वरूप यहां के खिलाडियों ने अपनी मेहनत और सरकार की खेल नीति की बदौलत राष्ट्रमण्डल और एशियाड़ खेलो में पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।  कांडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाडली योजना, राजीव गांधी दुघर्टना बीमा योजना, बीपीएल वर्ग को प्लॉट आबंटन की योजना, इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना और मैट्रो का हरियाणा तक विस्तार यह साबित करते है कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। कांडा ने अपील की कि मतदाता विधानसभा उपचुनावों में रतिया से जरनैल सिंह और आदमपुर से कुलबीर बैनीवाल को  जीताकर बात के धनी   मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा,  पार्षद गुरनाम ंिसंह, जिला पार्षद कैलाश रानी कम्बोज, अंग्रेज बठला, पार्षद राजेख खनगवाल, सरपंच रवि गोदारा, भूपेश गोयल, रोशनी देवी, रानी रंधावा, नीलम रानी, मिस्त्री हीरालाल, राजेंद्र पप्पू, श्याम भारती, राजू लाडवाल सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे।

चलती पिकअप का टायर निकला, चालक घायल
बिज्जूवाली
, 25 नवम्बर। गांव बिज्जूवाली के पास शुक्रवार सांय एक चलती पिकलप का टायर निकलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार जीत सिंह पुत्र महेन्द्र  सिंह निवासी जीवननगर का लड़का चालक जगसीर सिंह पिकअप नंबर एचआर-44-ए-0566 लेकर जीवननगर से गोरीवाला सरकारी गेंहू डीपू के लिए ले जा रहा था। जैसे ही वह गांव बिज्जूवाली के पास पहुंचा तो कनेक्टर साईड का पीछे वाले टायर के नट ढीले होने के कारण टायर निकल गया। टायर निकलने से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई जैसे ही पिकअप सड़क से उतरी तो चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पिकअप से छलांग लगा दी। पिकअप एक खड्डे में जा पहुंची। आस-पास के लोगों की सहायता से पिकअप को खड्डे से बाहर निकाला गया व घायल चालक को गांव के चिकित्सक के पास ले जाया गया। इस हादसे में चालक को काफी चोटें आई तथा लगभग 10 हजार रूपए का पिकअप को नुकसान हुआ है। चालक ने बताया कि वह अपनी पिकअप किराए पर चलाता है उसी के तहत आज वह जीवननगर से 28 कविंटल गेंहू गोरीवाला के डीपू पर लेकर जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया।

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में माँसाहार न करने का लिया प्रण
सिरसा
। आज 'विश्व माँसाहार निषेध दिवसÓ के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल, सिरसा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य श्री राकेश धवन इंसां, अध्यापक श्री तेजेन्द्र आर्य व राजेंद्र इंसां ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यापकों व विद्यार्थियों को माँसाहार न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मनुष्य ईष्वर की सर्वोत्तम रचना मानी जाती है। मनुष्य की शारीरिक संंरचना मुँह, जबड़ा, आंतडिय़ाँ आदि सब कुछ माँसाहारी पशुआें से भिन्न हैंै, फिर भी मनुष्य माँस को इतनी रूचि से खाता है, जितनी रूची से व अन्य किसी खाद्य पदार्थ को नहीं खाता। आज मनुष्य का नैतिक स्तर इतना गिर चुका है कि उसे 'माँसाहार निषेध दिवसÓ मनाने की आवश्यकता अनुभव हो रही है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि मनुष्य केवल पशुआें व पक्षियों का माँस ही नहीं खाता, बल्कि उसका इतना नैतिक पतन हो चुका है कि वह माँ के गर्भ में पल रहे भ्रूण तक को भी निकाल कर खा जाता है। जो एक जघन्य पाप हैै। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में डेरा सच्चा सौदा, सिरसा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां पूरे विश्व को माँसाहार न करने का संदेश दे रहे हैं, जो कि माँसाहार निषेध के लिए अनूठा उदाहरण है। इस अवसर सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने दोनों हाथ उठाकर प्रण किया कि वे माँसाहार नहीं करेंगे और दूसरों को भी माँसाहार न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

अगली सरकार भी कांग्रेस की ही बनेगी- हुड्डा
रतिया
मेरा, मैं तुम्हारा और विकास का जिम्मा हमारा, मुख्यमंत्री ने कहा रतिया में
रतिया, 25 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बचे हुए इन तीन सालों में प्रदेश में और ज्यादा तेजी से विकास कराया जाएगा और पूरे प्रदेश में गरीब वर्गों के समर्थन से साफ है कि अगली सरकार भी कांग्रेस की ही बनेगी।
    श्री हुड््रडा आज रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में विभिन्न गांवों और शहर के विभिन्न वार्डों में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज की सभाओं में विशाल भीड़ उमड़ी और अन्य सभी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
     'रतिया मेरा, मैं तुम्हारा और विकास का जिम्मा हमाराÓ का नारा देते हुए मुख्यमंत्री ने आज रामनगर कालोनी जाखन दादी मंदिर, टिब्बा कॉलोनी के अलावा गांव अयालकी, जण्डवाला, हडौली, नागपूर, हांसपूर, भडौलावांली, बीराबदी, मड़, अलीका, मलवाला, पिलछियां, सरदारेवाला आदि गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने कहा कि आपने पिछले 28 सालों में गैर कांग्रेसी उम्मीदवारों को जिताया है, तीन वर्ष के लिए एक मौका हमें देकर देंखें। मैं आपसे वायदा करके जा रहा हूं कि बचे हुए तीन वर्षों में विपक्ष के 28 सालों से ज्यादा विकास कराया जाएगा और यदि हम अपने वायदे पर पूरे न उतरें तो आप हमें फिर सजा दे देना।
    छत्तीस बिरादरी को एकजुट होकर जरनैल सिंह को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने का आह्वान करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं और वे केवल एक ही बात कह कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस चुनाव में जीतने के बाद उनकी सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के समय भी श्री चौटाला यही बात कहते थे। आज उस उपचुनाव के बाद डेढ साल बीत चुका है लेकिन आज भी कांग्रेस की सरकार है और अगले तीन वर्ष भी कांग्रेस की सरकार ही रहेगी। इसी प्रकार भाजपा और कुलदीप बिश्रोई भी अपनी सरकार बनाने की बातें कर रहे हैं। विपक्षी ब्यानबाजी की खिल्ली उडाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रजातंत्र है और सरकार संविधान के अनुसार ही बनती है और संविधान में विधायकों के बहुमत से सरकार चुनने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आज 88 विधायकों में से 53 विधायक कांग्रेस के साथ हैं तो ऐसे में वे सरकार कैसे बना सकते हैं।
    रतिया नगर परिषद में चौटाला शासनकाल में केवल ढाई लाख रुपए खर्च करने के मुकाबले में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा 9 करोड रुपए खर्च किए जाने का हवाला देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि  जब वे सरकार में थे तो उन्होंने रतिया में कोई विकास और सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई लेकिन आज वे विकास कराने के बडे-बडे दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछडों, दलितों, किसानों, शहरियों, व्यापारियों, मजदूरों आदि समाज के सभी वर्गों के हित में बहुत कदम उठाए हैं लेकिन श्री चौटाला बताएं कि क्या उन्होंने किसी एक भी वर्ग के हित में कोई एक भी काम किया। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला के 2000 में मुख्यमंत्री बनने के समय भी पेंशन 200 रुपए थी और 2005 में भी पेंशन 200 रुपए ही रही और इसमें एक रुपए भी बढौतरी नहीं की गई। वर्तमान सरकार ने 200 रुपए पेंशन को बढाकर 500, 550 और 700 रुपए मासिक पेंशन किया है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना बाकी है और उनके दिल में और भी काम करने की इच्छा है।
    रतिया के मुद्दों की चर्चा करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने 6 सालों में रतिया को 99 के फेर में ही रखा और सभी विभागों द्वारा केवल 99 करोड रुपए ही खर्च किए गए, जबकि पिछले 6 सालों में कांग्रेस का विधायक न होने के बावजूद 330 करोड रुपए खर्च किए हैं। उन्हेांने कहा कि ज्ञानचंद ओढ भले व्यक्ति थे लेकिन शायद ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें बोलने नहीं दिया और उन्होंने पिछले सात सालों में एक बार भी रतिया की आवाज नहीं उठाई और न ही कभी रतिया के मुद़्दे को लेकर सरकार से बात की। उन्होंने कहा कि विधायक पढालिखा होना चाहिए ताकि इलाके की समस्याओं को उठा सकें। जरनैल सिंह एक ईमानदार, पढा-लिखा और कर्मठ व्यक्ति है और मुझे पूरा भरोसा है कि वे आपको सक्षम नेतृत्व देंगें।
    कांग्रेस में शामिल होने वाले दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की लहर चल रही है और जरनैल सिंह की जीत निश्चित  हैं। ये जीतने ज्यादा वोटों से विजयी होंगें उतना ही ज्यादा तेजी से रतिया का विकास होगा। उन्होंने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हवा चल रही है और इन तीन सालों के बाद अगले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की ही जीत होगी। विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार बनने पर सात पीढियों का जुगाड करने संबंधी दावे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी 6 साल उनकी सरकार रही है, ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने पिछली सरकार में किस पीढी का जुगाड किया। अपनी 6 पीढियों का जुगाड तो जरूर कर लिया और इसी लिए दिल्ली की अदालतों में भ्रष्टाचार के मुकदमें भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षद दलों के गठबंधन स्थाई नहीं हैं क्योंकि वे किसी नीति पर आधारित न होकर केवल स्वार्थ पर आधारित हैं। अगली बार गठबंधन किससे होगा यह भी पता नहीं हैं।
    मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फू लचंद मुलाना, कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल,  कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कीर्ति जैन, महिला अध्यक्ष उषा दहिया,शरद बतरा, किटी बतरा, विनोद बतरा, तृप्ता शर्मा, कीर्ति जैन, सुभाष बिश्रोई, भवानी सिंह, प्रवीन गर्ग, सुभाष मंगला, राजेश वैद्य, कुलदीप बाजीगर, ममता स्वामी, कुलवंत राय सिख, अमरजीत सिंह, मेजर सिंह खतरावां, सुमित जैन एडवोकेट के अलावा अनेक स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लापरवाह कंबाइन चालक काबू
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में ग्वार निकाल रही एक कंबाइन की चपेट में आने से एक मजदूर मृत्यु हो जाने के आरोपी कंबाइन चालक को कंबाइन सहित ओढ़ां पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे जमानत मिल गई है।
    यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ने कंबाइन चालक चरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को उसके गांव रण सिंह वाला थाना कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर की रात्रि को रकबा नुहियांवाली में बृजलाल अपने खेत में कंबाइन द्वारा ग्वार निकलवा रहा था और उसका पड़ोसी बलबीर सिंह व शीशपाल उर्फ कालू पुत्र भादरराम उसके साथ काम करवा रहे थे कि कंबाइन चालक ने लापरवाही बरतते हुए कंबाइन को पीछे की ओर मोड़ दिया जिसके कारण पीछे काम कर रहा शीशपाल उसके नीचे आ गया। घायल शीशपाल को बलबीर और बृजलाल गांव के एक डाक्टर से दवा दिलवाकर घर छोड़ आए जिसकी सुबह मृत्यु हो गई जबकि कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया था। ओढ़ां पुलिस ने अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ लापरवाही से कंबाइन चलाते हुए जान से मारने का मामला दर्ज करके कंबाइन चालक की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रदेश स्तर पर छाऐ बनवाला के खिलाड़ी
ओढ़ां
-25 वीं हरियाणा राज्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर को पंचकूला में किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरसा जिला के बनवाला गांव के प्राथमिक स्कूल के आठ बच्चों ने भाग लिया और प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। उनका आज गांव में पहु़चने पर स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष नानकराम जाखड़ ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि खेलों में भविष्य सुरक्षित है। इस मौके पर विजेता खिलाड़ी विजेंद्र, राकेश, गुरजीत, अमनदीप, मुकेश, प्रदीप, राजेश, अशोक क ो हाई स्कल के इंचार्ज बृजलाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की तरफ से टै्रक सूट वितरित किऐ। इस मौके पर स्कूल के मुख्यशिक्षक श्रीचन्द, इन्द्रजाखड़, संजय, हरबंस आदि स्कूल स्टाफ मौजूद था।

दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू
ओढ़ां
-माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इसका शुभारंभ संस्था के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह मंच प्रतिभावान बच्चों को अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रगति का मार्ग दिखाता है। बीएड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ममता चाहर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्था में विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा खेलों व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढऩे के अवसर मिलते हैं।
    प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रथम दिवस शुक्रवार को नृत्य, कवितापाठ एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नृत्य में निशा ने गिद्दे विच भूचाल आ गया, अमनदीप ने चांदी दियां झांजरां और सोहने जेहे गभरू नूं अड़ीए, अर्शदीप ने होया की जे नचदी दी बांह फडली, कर्मजीत ने गिद्दा पौन जटियां, पूनम ने बिन पायल नाचूं, कोमल चौधरी ने मिश्री का बाग लगादे रसिया, अलका ने छम्मकछल्लो गीत पर तथा सीता और ऊषा ने हरियाणनवी गीत तेरा झोल कुंएं मैं लटके सै पर सुंदर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। कवितापाठ में अर्शदीप ने मुरझाया फूल कविता द्वारा आज की नारी की स्थिति पर प्रकाश डाला वहीं सतबीर ने धी दी ललकार नामक कवता द्वारा अजन्मी बेटी कर व्यथा को प्रकट किया। हरियाणवी हास्य कवि डॉ. रघुबीर सिंह ने अपने चुटकलों व हास्य कविताओं द्वारा सबको हंसी से लोटपोट कर दिया। पेंटिंग में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका परिणाम कार्यक्रम के दूसरे दिन घोषित किया जाएगा।
    इस अवसर पर संस्था की डारेक्टर मनीषा गोदारा, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा, डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. बिमला साहू, राज परूथी, सोनू गुप्ता, अंजू सिंह, परवीन लता, स्मिता सेतिया, मनजीत, अंग्रेज कौर व सुखजीत सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

समाचार News 24.11.2011

सी.एम.के. नेशनल गल्र्ज कॉलेज के सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया
सिरसा
, 24 नवंबर।     जिला में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने की कड़ी में आज स्थानीय सी.एम.के. नेशनल गल्र्ज कॉलेज के सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और महाविद्यालय की छात्राओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं कविता पाठन, लघु नाटिका व भाषण संबोधन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का व्याख्यान किया।
    मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती सरो ने कार्यक्रम में छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचान कर जीवन में आगे बढऩे का संकल्प लें और दूसरों को भी आगे बढ़ाने के लिए सहायता करें, तभी वास्तविक रूप में देश व समाज में महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे समाज में अपने अस्तित्व व पहचान के लिए महिलाओं का सम्मान करें और बेटियों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करें। बेटी को बचाने के लिए भी सभी महिलाओं को यह सोचना होगा कि वे स्वयं एक बेटी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे समाज में किसी भी पुरूष व महिलाओं को प्रेरणास्रोत मानकर उनके गुणों को महसूस करें जिससे वे सामाजिक उद्देश्य के लिए मुतासिर होगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण में अपने संबोधन में अपने ही द्वारा रचित 'सांझे पलÓ नामक किताब से 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां दोहराई। उनकी 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां इस प्रकार है-
औरत तू सृजन है
नए जन्म का
नई दिशाएं दिखाने का
अपनों को अपनों से मिलाने का
प्यार का दस्तूर निभाने का
अंदर की ताकत को
बाहर सच कर दिखाने का
    इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर 'दिशागतÓ नामक लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस लघु नाटिका में नारी ने बलिया नामक राज्य की रक्षा के लिए किस प्रकार से महिलाओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी का चित्रण कर ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत किया और आधुनिक नारी को भी इस इतिहास से आगे बढऩे के लिए प्रेरणा दी। इस लघु नाटिका में जुगनी का रोल ज्योति नामक छात्रा ने, चमकी का रोल रेखा ने, छमिया का रोल अनिता ने, दुर्गा का रूप ललिता ने, भावी का रोल कविता ने, महारानी का रोल निशा ने और बरखा का रोल लक्ष्मी नामक छात्रा ने बखूबी निभाया। यह लघुनाटिकों दर्शकों के दिलो जहन में नारी सशक्तिकरण की अमिट छाप छोडऩे में कामयाब रही।
    इसी प्रकार से महाविद्यालय की एक अन्य सोफिया नामक छात्रा ने कविता के माध्यम से संदेश दिया। कर्मजीत नामक छात्रा ने भी अपनी कविता पढ़कर नारी सशक्तिकरण को इंगित किया। इनकी कविता की लाइनें इस प्रकार थी-
एक दिन मन में ख्याल आया
भगवान ने हमें लड़की
और उन्हें लड़का क्यों बनाया
शादी के बाद हो जाती है पराई
फिर मन में ख्याल आया
यह सोचकर मैं मुस्कुराई
जो संकट के समय शत्रुओं पर छाई
वो और कोई नहीं थी लक्ष्मी बाई
    इसी तरह से कुलविंद्र नामक छात्रा ने अपनी कविता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र के सशक्तिकरण से जोड़ा। सुनीता रानी ने भी अपनी कविता में औरत की व्यथा सुनाई। इसी कार्यक्रम में शिखा और लवली ने भी कविताओं और भाषणों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के अध्याय को आगे बढ़ाने की कोशिश की। समारोह में नगराधीश श्रीमती कमल प्रीत कौर ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षा ग्रहण करें जिससे उन्हें स्वयं में शक्ति का अहसास होगा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब-जब भी औरत ने किसी कार्य को करने का प्रण किया है या निश्चय लिया है तो उन्होंने शत-प्रतिशत सफलता पाई है इसलिए सभी महिलाओं को चाहिए कि वे जीवन में सफलता का लक्ष्य स्थापित कर कार्य करें। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विजया तौमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण के बारे में महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा
, 24 नवंबर।     सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। इस प्रकार से कपास फसल से अब तक जिला में कुल 9 करोड़ 96 लाख रुपए की एचआरडीएफ व मार्किट फीस के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। कपास की आवक के साथ-साथ मार्किट फीस अजित करने में सिरसा प्रदेश का पहला जिला है।  गत वर्ष के दौरान इसी अवधि तक जिला की विभिन्न मंडियों में 6 लाख 16 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक तीन लाख 90 हजार क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद एक लाख 77 हजार क्विंटल कपास कालांवाली में, 86 हजार क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि एक लाख 23 हजार क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 11 हजार क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
    उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में  21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है।   सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में विभिन्न फसलों की बिक्री से अभी तक 55 करोड़ रुपए से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के तहत अर्जित की जा चुकी है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि सिरसा मार्किट कमेटी में 19 करोड़ 96 लाख रुपए, डबवाली में 12 करोड़ रुपए, कालांवाली में 10 करोड़  87 लाख रुपए, ऐलनाबाद में 10 करोड़ 40 लाख रुपए, रानियां 9 करोड़ 92 लाख रुपए तथा डिंग में 2 करोड़ से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के रूप में अर्जित की गई है।
  
बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी
सिरसा,
  24 नवंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी। इस कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सचिव कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा की देखरेख में पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। ।
     उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 1 व 2 में कल 25 नवंबर को प्रात: 12 से दोपहर 1 बजे तक सैनी धर्मशाला चतरगढ़ पट्टी में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से 2 बजे सैनी धर्मशाला में ही प्रेमनगर के पेंशनधारकों को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 3 व 4 में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक खैरपुर में स्थित राजकीय स्कूल में तथा वार्ड नं. 5 व 6 एमसी ऑफिस में साढ़े 11 बजे से डेढ बजे तक व वार्ड नं. 7 के लिए एमसी कॉलोनी गुरूद्वारा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि वार्ड नं. 9 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे तक हनुमान धर्मशाला कीर्तिनगर में तथा वार्ड नं. 10 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्तिनगर में और वार्ड नं. 11 के लिए साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक पशु अस्पताल बेगू रोड में पेंशन बांटी जाएगी।
    उपायुक्त ने बताया कि 28 नवंबर को वार्ड नं. 12 के लिए प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीपीएस स्कूल मेलाग्राउंड में,  वार्ड नं. 15 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सनातन धर्मशाला में, वार्ड नं.17 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में, वार्ड नं. 16 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक पुराना एमसी ऑफिस में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 18 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक कबीर धर्मशाला में, वार्ड नं. 19 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सेठी धर्मशाला में, वार्ड नं. 20 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक जैन स्कूल में पेंशन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 21 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चाचाण धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी जबकि वार्ड नं. 8 में सायं 3 बजे से पांच बजे तक खैरपुर के राजकीय स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को वार्ड नं. 22 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक भगवान वाल्मीकि आश्रम में पेंशन बांटी जाएगी। वार्ड नं. 28 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीआरजी स्कूल में तथा वार्ड नं. 13 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सैनी सभा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में साढ़़े दस बजे से एक बजे तक अग्रसेन स्कूल में, वार्ड नं. 30 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर बिग्रेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 26 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक बाजीगर धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 23 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गांधी आश्रम में तथा वार्ड नं. 24 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक महाबीर दल स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
    श्री सरो नेे बताया कि 30 नवंबर को वार्ड नं. 29 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सीएमके कॉलेज में, वार्ड नं. वार्ड नं. 31 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक डबवाली रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 25 में सायं दो बजे से पांच बजे तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 2 में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वे निश्चित तिथि, समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी पेंंशन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इन तिथियों को अनुपस्थिति पेंशन पात्रों को 1 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में पेशन वितरित की जाएगी।

जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है
सिरसा
, 24 नवंबर।  जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए एक नवंबर 2011 तक या इससे पूर्व तीन वर्ष से रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है वह योग्यता 12वीं तथा मैट्रिक की परीक्षा के पश्चात दो वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक या इससे ऊपर भी डिग्रीधारी है अथवा 12वीं के बाद तीन वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा तथा परिवार की वार्षिक आय सभी साधनों से पचास हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि आयु 21 वे 35 वर्ष के बीच हो तथा परिवार के पास भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो व व्यवसायिक, रिहायशी चल अचल संपति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो तो जिला रोजगार कार्यालय व नजदीकी रोजगार कार्यालय में रोजगार अधिकारी से संपर्क कर बेरोजगारी भत्ता संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि जो प्रार्थी पूर्व में भत्ता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें मास नवंबर 2011 में एक पांच कॉलम में शपथ पत्र अवश्य रोजगार कार्यालय में देना होगा। यदि शपथ पत्र नवंबर 2011 में जमा नहीं करवाएंगे तो बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगा इसलिए शपथ पत्र मास नवंबर में ही जमा अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी, फार्म रोजगार विभाग की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डद्भशड्ढ.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है व दूरभाष नं. 01666-247443 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित फाइल व शपथ पत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर सायं 5 बजे तक है।

भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गिरीजा भारती जी ने स्थानीय बी-ब्लाक में भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया। प्रह्लाद के जीवन की घटनाएं बताती हैं कि भक्ति मार्ग पर कोई सूरमा ही चल सकता है। उन्हें पहाड़ की ऊंची चोटियों से गिराया गया, संमुद्र में फिकवाया गया, विष का प्याला दिया गया, काल कोठरी में बंद किया गया। यह संघर्ष भी उनको विचलित न कर पाया। उनकी इस दृढ़ता को देखकर भगवान को नरसिंह अवतार लेना पड़ा। प्रह्लाद इस संघर्ष में विजयी योद्धा बन पाए तो मात्र ब्रह्मज्ञान के सहारे। जब देव ऋषि नारद ने उनकी माता को ब्रह्मज्ञान दिया तो प्रह्लाद को माता के गर्भ में ही यह ज्ञान प्राप्त हुआ। कहते हैं कि स्त्री जब गर्भवती होती है तो माता के समस्त शारीरिक व मानसिक कर्म का उसके भु्रण पर प्रभाव पड़ता है। जैसे अभिमन्यु का चक्रव्यूह का भेदन करना माता के गर्भ से ही सीखा उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी के जीवन के पुष्ठों का अवलोकन करें तो पाएंगे कि उनकी माता जीजा बाई समस्त गुरू रामदास जी से आध्यात्मि मार्गदर्शन पाकर ही शिवाजी को निडर व सशक्त राजा बना पाई। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान समंत है। माता के विचार से ही शिशु का पोषण भी होता है। यदि आज की माता ध्रुव, प्रह्लाद जैसे भक्तों को जन्म देना चाहती है तो उसी भी पहले रानी मदालसा, जीजाबाई की भांति ईश्वर को जानना पड़ेगा। तभी बालकों का हर स्तर से विकास होगा। फिर यही बालक दिव्य भक्ति समाज की नौका की पतवार संभालने वाले कर्णधार बन सकते हैं। आज हमारे समाज को ईमानदार मानव की आवश्कता है और ऐसे मानव का गठन एक पूर्ण संत की कृपा हस्त तले ही हो सकता है।

मरणोपरांत किया शरीरदान
बेटियों ने दिया बाप की अर्थी को कांधा
सरसा।
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत द्वारा बेटा-बेटी एक समान व रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान जैसी मुहीम को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु कान्हा राम इन्सां के निधन के उपरांत उनकी इच्छानुसार परिजनों ने उनका शरीर दान किया। वहीं उनकी बेटियों ने कान्हा राम की अर्थी को कांधा दिया।
    जानकारी के मुताबिक शरीरदानी कान्हा राम इन्सां ने जीते जी शरीरदान का फार्म भरा हुआ था। गत दिवस उनका देहांत हो गया। इसके पश्चात उनके परिजनों ने उनकी इच्छानुसार उनका शरीर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रिसर्च कार्य हेतु दान कर दिया। परिजनों द्वारा उनके देहांत के पश्चात मेडिकल रिसर्च सेंटर से संपर्क साधा, जिस पर वहां से आई टीम को उनका शरीर सौंप दिया गया। सचखंडवासी कान्हा राम इन्सां की बेटियों  ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। इस मौके पर सचखंडवासी कान्हाराम इन्सां के पुत्र भंवर लाल, श्रवण कुमार, भीवां राम, रामसिंह, पौत्र रामनिवास, सुरेश, अजय, राकेश, मुकेश, नरेश, पड़पौत्र शुभम, कार्तिक के अलावा भंगीदास कस्तूर इन्सां, 15 मैम्बर अमरजीत इन्सां, मेडिकल समिति के जिम्मेवार मनोहर इन्सां, प्रेम गांधी, सतीश इन्सां, मदन लाल इन्सां, कृष्ण इन्सां, रिंकू इन्सां, कश्मीरी लाल इन्सां, गुलजारी लाल इन्सां आदि उपस्थित थे।
फोटो:- 24वाईएस11 व 12- कान्हा राम इन्सां की अर्थी को कांधा देती उनकी बेटियां व उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए भेजते सेवादार व परिजन।

वरिष्ठ नागरिक श्री लालचंद गोदारा 27 नवंबर को होंगे सम्मानित
सिरसा
, 24 नवंबर।    उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने व राज्यस्तरीय मुकाबलों में दो रजत पदक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन करने पर जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा श्री लालचंद गोदारा को 27 नवंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में सायं पांच बजे सम्मानित करेंगे।
    इस संबंध में आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक का आयोजन महासचिव श्री सतीश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री लालचंद गोदारा को सम्मानित करने का फैसला लिया। श्री सतीश जोशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गोदारा ने जिला सिरसा का नाम रोशन किया है। जिलावासियों को गर्व है इसलिए श्री लालचंद गोदारा को हर्ष, उल्लास व गाजेबाजे के साथ सम्मानित करेंगे।
    उल्लेखनीय है कि श्री गोदारा ने हाल ही में पंचकुला में 21वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो व शॉट फुट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। 65वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 8.64मीटर गोला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया तो इसी आयु वर्ग के हैमर थ्रो मुकाबले में 14.84 मीटर दूर फेंककर रजत पदक जीता। श्री जोशी ने कहा कि फरवरी माह में बैंगलोर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए श्री गोदारा ने अभी से अभ्यास शुरू कर दिया है। आत्मबल व आत्मविश्वास के बलबूते पर वे निश्चित रूप से  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला तथा प्रदेश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
    उन्होंने कहा कि 1962 व 1965 की लड़ाई में भारतीय सेना में रहते हुए जिस जज्बे के साथ उन्होंने लड़ाई लड़ी उसी जोश के साथ अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्होंने तैयारी शुरू की है। हमें विश्वास है कि वे प्रदेश के लिए एक नहीं बल्कि दो स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लालचंद गोदारा परिवहन विभाग में कार्यरत रहते हुए भी कर्मचारियों तथा आमजन के हितों के लिए  हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद बुजुर्गों को एकत्रित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन का गठन कर समाज की भलाई का कार्य कर रहे हैं वे गांव तथा शहर को स्वच्छ रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। समाज में फैल रही बुराइयां जैसे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि को खत्म करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता समारोह में वरिष्ठ नागरिकों की टुकड़ी का नेतृत्व कर लालचंद गोदारा ने जिला सिरसा की अलग से पहचान कायम की। उन्होंने कहा कि श्री गोदारा  हमेशा न केवल खुद में बल्कि औरों में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करते रहते हैं।

खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा
22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
    यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर  छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।

चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया
सिरसा।
सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 6 नवंबर को बेगू रोड डेरा सच्चा सौदा के पास से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप पुत्र सुंदर सिंह निवासी रामसरा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना के दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। सीआईए सिरसा पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर चुकी है। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक बेगू रोड निवासी महेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 22 नंवबर की रात्रि को गांव भडोल्यावाली क्षेत्र से ट्यूबवेल की केवल तार चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अंग्रेज पुत्र जगरूप निवासी बाजीगर थेहड़  (रानियां) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा साठ फुट ट्यूबवेल की तार भी बरामद कर ली है। इस संबंध में खेत मालिक नछतर सिंह निवासी भडोल्यावाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की शहर सिरसा पुलिस ने बीती 20 नवंबर की रात्रि को श्मशाबादपट्टी क्षेत्र से टै्रक्टर की चोरीशुदा ट्राली पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर ली है। शहर थाना पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपियों अमन पुत्र विजय कुमार निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व रमेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी वनसुधार को गिरफ्तार कर सिरसा अदालत से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश किया जाएगा। इस संबंध में श्मशाबाद पट्टी निवासी जसवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।       
    एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने  बीती 20 नवंबर को थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुसकर 6 हजार रुपये की चोरी करने के मामले में घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो हजार रुपये की चोरीशुदा राशि बरामद भी कर ली है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि बाकी की राशि भी बरामद की जा सके। इस संबंध में मकान मालिक कृष्णा पत्नी सोहन लाल निवासी थेहड़ मोहल्ला की शिकायत की पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 36 बोतल देसी शराब के साथ गांव ख्योंवाली क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रामप्रवेश पुत्र सुरेश निवासी रतनी हाल गांव ख्योंवाली के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना ओढां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
    जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 8 किलो व 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान छिन्द्र कौर पत्नी नानक सिंह निवासी बंगावा पोलीगंज (उत्तरांचल) व गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी टालीवाली ढाणी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान चूरापोस्त सप्लायर का नाम-पते की पहचान कर तीनों लोगों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर चूरापोस्त  सप्लायर की भी तलाश शुरू कर दी है।

रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे
रतिया,
24 नवंबर। रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रतिया हलके के गांव खैरातीकलां और मन्नावाली में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस दौरान नारायण सिंह गुर्जर, कैप्टन उमेद सिंह, पूर्व सरपंच रामकुमार सहित अनेक नेताओं ने विपक्षी पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री कांडा को विश्वास दिलाया कि वे जरनैल सिंह की जीत के लिए दिन-रात एक कर देंगे। जरनैल सिंह के समर्थन में चलाए अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांडा ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान कांडा ने कहा कि  पिछले सात वर्षों में हरियाणा खेल, शिक्षा, विदेशी निवेश और प्रतिव्यक्ति आय के विषय में देश का नंबर-वन राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की किसान और व्यापारी हितैषी नीतियों का ही प्रमाण है कि राज्य सरकार ने कॉटन पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1.6 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जरनैल सिंह को विजयी बनाकर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। इस दौरान राजेन्द्र गुर्जर पार्षद, दलीप गुर्जर, कालू राम सूबेदार, अमर सिंह पूर्व सरपंच, रामस्वरूप, सूरजभान, हरदीप सिंह, सतपाल ठेकेदार, राजेन्द्र पप्पू, विजय शर्मा, भूपेश गोयल, बख्त लूथरा, ओम डावला, अमन सर्राफ, मोती सैनी ने भी कांडा के साथ जरनैल सिंह के पक्ष में चलाए जनसंपर्क अभियान में शिरकत की।

जनता पर कोई दबाव नहीं, जनता कांग्रेस के साथ है: भूपेश मेहता
सिरसा
, 24 नवंबर। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व सिरसा कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने गत दिवस वार्ड नंबर 7 का पुन: डोर-टू-डोर अभियान चलाकर दौरा किया। इस दौरान श्री मेहता ने घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन करके उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की।
    इस मौके पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि  लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रति स्नेह देखकर लगता है कि रतिया की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और वो रतिया के विकास में अहम योगदान देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। श्री मेहता ने कहा कि जनता पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और जनता कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने रतिया में विकास करवाए हैं और आगे भी विकास करवाती रहेगी। जनता विपक्षी दलों के झांसे में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व में रतिया का विकास हुआ है और आगे होता रहेगा। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रतिया के विकास के वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, नीयत और नीति अच्छी है, जिसे देखते हुए जनता कांग्रेस का हाथ थाम कर विकास की नींव रखेगी।
    इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन मदन वधवा, नगर पार्षद रिंका कक्कड़, ज्ञानचंद चौपड़ा, सर्वजीत सिंह, जरनैल सिंह, सुखविन्द्र सिंह, गगनदीप सिंह, अमनदीप, गोगी सैनी, फूला राम योगी, प्रेम सैनी, अशोक सहारण, मा. किशोर, पूर्ण राम सरपंच सहारणी, संदीप इंदौरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है
रतिया
, (24 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद को वोट देने की अपील के साथ कई गांवों का दौरा करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है।
    गांव दरियापुर में कांग्रेस के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह को भाजपा में शामिल करवाने के बाद गांव खैराती खेड़ा, मानावाली, शहीदावाली, कुकड़ावाली में आयोजित ग्रामीण सभाओं में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज किसान को कपास व धान की फसल के दाम पिछले साल के मुकाबले आधे से भी कम मिल रहे हैं। इसलिए किसान नारा लगा रहा है कि कांग्रेस के राज में, जीरी गई ब्याज में। उन्होंने कहा कि फसल के दाम इतने गिर चुके हैं कि किसान का खर्चा पूरा नहीं हो पा रहा है और खेती ने किसानों को बजाए कमाकर देने के कर्जवान बना दिया है।
    भाजपाध्यक्ष ने कहा कि इनैलो के राज में भी किसानों को बिजली के बिल माफ करने के नाम पर बहकाया जाता था और जब किसान आंदोलन करता था तो उस पर गोलियां बरसाई जाती थी। उन्होंने कहा कि इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला वोट तो किसान के नाम पर मांगते हैं और सत्ता में आने के बाद बड़े बड़े बिल्डरों आदि को संरक्षण देकर धन लूटते हैं। तभी तो आय से ज्यादा संपत्ति के केस इनैलो सुप्रीमो एवं उनके दोनों बेटों को भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रतिया में महावीर प्रसाद की जीत से देश एवं प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ होगा और प्रदेश में अराजकता का वातावरण समाप्त हो जाएगा।
    कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रतिया क्षेत्र की जनता दोनों दलों से बदला लेकर गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का मन बना चुकी है और इस चुनाव के परिणाम भी हिसार लोकसभा चुनाव की तरह बिल्कुल साफ हैं। उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद के पिता ने दो बार विधायक रहते इस क्षेत्र की भरपूर सेवा की थी। इसलिए मतदाताओं का फर्ज बनता है कि भाजपा प्रत्याशी के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद रतिया का विकास के मामले में सबसे पहले बैकलाग पूरा किया जाएगा ताकि रतिया भी अन्य क्षेत्रों की बराबरी कर सके।
    सभाओं को पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, वीरकुमार यादव, संजय भाटिया, सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, तेजपाल तंवर, सुरेंद्र अहलावत, सतनारायण गुर्जर, मनीष ग्रोवर, ललित बतरा, दीपक मंगला, हजकां नेता मंगतराम लालवास, राजेंद्र चौधरी काका, बूटा ङ्क्षसह, जगदीश चोपड़ा, योगेंद्र मल्होत्रा, दीप सैनी, मामनराम सैनी, शामलाल बंसल, ज्ञानचंद गुप्ता, विशाल सिंह, नायब सैनी सहित अनेक अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है
रतिया,
(24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने वीरवार को क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों एवं गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है।
    शहर की अरोड़ा कालोनी, शिव चौक, इम्पलाईज कालोनी, रामनगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में महावीर प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा फूलमालाओं एवं नोटों की मालाओं से लाद दिया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि दोनों दल चुनाव के ऐन मौके पर क्षेत्र की भोली भाली जनता को सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम करते हैं। परंतु स्वार्थ सिद्ध होने के बाद लोगों की जात तक भी नहीं पूछते। तभी तो आज रतिया की यह दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि रतिया में अब तक हुए विकास की एक एक ईंट पर स्वर्गीय चौधरी भजनलाल एवं पीरचंद की जोड़ी का नाम खुदा हुआ है और भविष्य में यही काम मैं और कुलदीप बिश्नोई मिल कर करेंगे।
    गठबंधन प्रत्याशी ने पूरे दल बल के साथ शहर के बुढलाडा रोड़, पालिका बाजार, टोहाना रोड़ पर एक एक दुकानदार से मिलकर वोट की अपील की। बाजारों में जगह जगह उनका स्वागत किया गया और साथ चल रहे सैंकड़ों कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। महावीर प्रसाद ने वोट मांगते हुए कहा कि जिनको बार बार परखा है उनको अब परखने की आवश्यकता नहीं है, मुझे भी एक बार मौका देकर देखो अगर आपकी कसौटी पर खरा न उतरूं तो दो वर्ष बाद होने वाले आम चुनाव में मेरा भी साथ मत देना। अनाजमंडी में भी गठबंधन प्रत्याशी ने धान की बोरियां भरने वाले मजदूरों से भी वोट मांगे।
    महावीर प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व सांसद किशनसिंह सांगवान, महामंत्री वीर कुमार यादव, सरदारी लाल, विजय चोपड़ा, सुभाष खिलेरी, धर्मपाल शर्मा, पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव, तेजपाल गर्ग, रवि सैनी, महीपाल ढांडा, कुलदीप भांभू, विजयपाल एडवोकेट, मंडल प्रधान विनोद जग्गा, पूर्व प्रधान नरेंद्र वधवा, शिव सोनी, शम्मी धींगड़ा, पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, अशोक गोदारा, भूपेंद्र गोदारा, शाम ङ्क्षसह राजा, सतपाल जिंदल, सतपाल करंडी, धन्ना भगत जैन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।

भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा
रतिया,
(24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को मशहूर क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा हिसार से नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई संबोधित करेंगे।
    चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली इतनी बड़ी होगी कि दोनों दलों का चुनाव अभियान इसी दिन ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रैली में केवल रतिया क्षेत्र के मतदाता ही भाग लेंगे। रैली की तैयारी के लिए सभी चुनावी जोन प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल विज ने रैली की तैयारी के लिए गांवों में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में पहुंचे इसका प्रबंध करना है।
    उन्होंने बताया कि इसके अलावा रैली को दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी डा. हर्षवर्धन, प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, सुधा यादव, रामचंद्र बैंदा, विधायक घनश्याम सर्राफ, कविता जैन, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, पूर्व विधायक राकेश कम्बोज सहित अनेक नेतागण संबोधित करेंगे।

प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया
रतिया
, (24 नवम्बर): स्थानीय अनाजमंडी में हजकां भाजपा के प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चली है। उन्होंने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी आम आदमी व गरीब की पाटी है। लोग कांग्रेस पार्टी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं और सत्तापरिवर्तन होगा और प्रदेश में हजकां भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आमजन का विकास कर सकती है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री गणेशीलाल, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, प्रधान सुरजन राम सरोलिया, भोलाराम धानक, राजूराम सरोलिया, बूटा ङ्क्षसह, मघर ङ्क्षसह, रोहीराम, सतबीर, पृथ्वी, विक्रम, रमेश इटकान, मा. रामपाल रूखी, सुनील इंदोरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की
रतिया,
(24 नवम्बर):  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया ने गठबंधन उम्मीदवार के लिए गांव भोडियाखेड़ा, मानावाली, अयालकी, दरियापुर, बादलगढ, बबनपुर ढाणी, बबनपुर, डिग्गी ढाणी, रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की। उन्होंने नुक्कड़ बैठकों में कहा कि कांग्रेस आज हरिजन वर्ग की दुश्मन नंबर एक बन चुकी है और कांग्रेस के राज में हरिजनों पर अत्याचार बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने से ही गरीबी को खत्म किया जा सकता है व गरीबों का उत्थान हो सकता है। कांग्रेस सरकार में महंगाई व भ्र्रष्टाचार का बोलबाला है जिसके कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है। श्री खुंडिया ने कहा कि आज आपको अपने वोट के बल पर गरीबों की दुश्मन कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में भाजपा-हजकां गठबंधन का है, इसलिए सभी एकजुट होकर गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन दें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रतिया चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार जायेगी तथा गठबंधन सरकार आएगी। इस अवसर पर उनके साथ संत कबीर शिक्षा समिति के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बोस, भाजपा के प्रदेश सचिव भारत भूषण खुंडिया, धानक समाज सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील इंदौरा, खुशीराम नागर, सुरेश बोलान, रमेश इटकान, रोहीराम, जयप्रकाश, संताराम, हजारीराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बीकानेर में हुई नई सवेर
* 3 लाख सेवादारों ने बदली बीकानेर की तस्वीर
* आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
बीकानेर
, 23 नवम्बर। बुधवार का  दिन बीकानेर में नई सवेर लेकर आया। एक साथ करीब तीन लाख सेवादार हाथों में झाडू व अन्य सफाई करने के साधन लिए हुए बीकानेर की गली गली कूचे कूचे की सफाई करते नजर आए। यह नजारा था मानवता की सेवा के समुंद्र तथा सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए महा  अभियान - हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप -का। डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा उनकी आदरणीय माता  नसीब कौर जी इन्सां ने पीबीएम हस्पताल के सामने से इस सफाई महा अभियान का आगाज स्वयं अपने पावन कर कमलों से झाडू लगाकर किया। पूज्य गुरूजी ने सफाई महा अभियान से संबधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े तथा सेवा कार्यों में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद  दिया। पूज्य गुरूजी द्वारा हरी झंडी दिखलाने के बाद पूरे बीकानेर शहर में लाखों सेवादार सफाई अभियान में जुट गए। एक साथ लाखों लोगों को सेवा कार्य करते देखकर बीकानेरवासियों के मुुंह से बरबस ही बोल निकल रहे थे:-घणों ई चोखो काम करै से ये तो भाई, इस्यौ तो म्है कठै ही कोणी देखयो। सरसा हाला गुरूजी तो बीकानेर गो नक्सो ही बदल दीयो।
े राजे रजवाडों, वीरों की भूमि तथविश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल बीकानेर में चलाए गए सफाई महा  अभियान के उदघाटन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही इस सफाई महा अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, कूडा खुले में न फैंके, पान खाने के बाद पिक को जगह जगह न थूके। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में शाह सतनाम जी कृपा सागर आश्रम बनाया जा रहा है, जहां खेतीबाड़ी के हाईटेक तरीकों के बारें में बतलाया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पूज्य गुरूजी ने कि अगर धर्म और राजनीति का मेल हो जाए तथा राजनीति धर्म के अनुसार चले तो रामराज्य स्थापित होते देर नही लगेगी। पूज्य गुरूजी ने प्लस्टिक को पर्यावरण के लिए अति घातक मानते हुए उसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए कपड़े से बने थैले प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी की आदरणीय माता नसीब कौर इन्सां ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जो पूरी दूनियां को सुधार रहे है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूजी का स्वभाव बचपन से ही परहित व समाजसुधार का रहा है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 98518,नियमित रक्तदान करने वाले 87868, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 58962, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51529, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 84163,रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 711, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760, बच्चे गोद देने का प्रण करने वाले 79,समलैंगिकता त्यागने का प्रण लेने वाले 156, भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल होने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1483 युवक है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को  उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
सफाई महा अभियान के इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के मेयर भवानी शंकर शर्मा, उपमहापौर शकीला बानो, पीबीएम अस्पताल के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डा. अमी लाल भट्ट, अस्पताल के सर्जरी हैड डा. एसपी चौहान, आयुक्त ओपी बुनकर, स्वास्थ्य विभाग चैयरमैन शिवरी चौधरी , डिप्टी एसपी अनुकृति उजेनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों ने इस महा अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ंं
 इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि  डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में पूज्य गुरूजी के पावन दिशा निर्देश में 21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली से तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया  कि बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान को लेकर पूरे बीकानेर शहर को 9 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 60 वार्ड बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि  500 सुपरवाईजरों की डयूटियां लगाई गई है जो प्रत्येक जोन में 10 तथा वार्ड में 7 की संख्या में रहकर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। श्री इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान में बीकानेर प्रशासन व नगर निगम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार शहर के विभिन्न इलाकों जस्सूसर गेट, सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड़, चूनगरान, पाबू बारी, डागा चौक, खडबावतो का मौहल्ला, जोशीवाडा, जेल रोड़, सिक्को का मोहल्ला, सोनारों की गुवाड, भूजिया बाजार, बागडिया मोहल्ला, दरगड अली, ढढो का चौक, गुजरान, कोचरान, बीदासर, बेगाणी  चौक, डागा सेठिया मोहल्ला, रांगंडी रोड़, लुहारान, तेलीवाडा चौक,बिस्सो का चौक, किंकाणी व्यासों का चौक, लखोटिया चौक, मोहता चौक, हर्षाे का चौक, दम्माणी चौक, धान मंडी, बडाबाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़, हमालों की बारी, गुलजार बस्ती, डारों का मोहल्ला, लालगुफा, गोपेश्वर बस्ती, भदाणी मौहल्ला,गजनेर रोड़, चूंगी चौकी, मुरलीधर व्यास कालोनी, जवाहर नगर, भाटो का बास, नत्थूसर बास, करमीसर, उस्तों की बारी, नत्थूसर गेट, जस्सोलाई, बाहर गुवाड, शीतला माता मंदिर, दर्जियों का गुवाड, उस्ता मोहल्ला, आचार्यों का चौक, में सफाई शेखों का मोहल्ला, गैरसरियों का मोहल्ला, बडी जस्सोलाई, कमला कालोनी, विनोबा बस्ती, कसाईयान, खटीका, जस्सूसर गेट, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नायकों का मोहल्ला, चौखुंटी, हरिजन बस्ती, मुक्ताप्रसाद, प्रताप बस्ती, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड़, धोबी तलाई, गोगागेट, बांदरों का बास, रानी बाजार, इंडस्ट्रियल एरिया, हास्पिटल रोड़, पवनपुरी, सार्दूल कालोनी, घडसीसर, चौधरी कालोनी, डयूप्लेक्स कालोनी, पटेलनगर, जेएनवी सैक्टर 1,2,3,4, रथखाना, गांधी कालोनी, कैलाशपुरी, आरसीपी कालोनी, बीछवाला औद्योगिक क्षेत्र, उरमूल डेयरी, भूटटो का बास, इंदिरा कालोनी, हनुमान हत्था, धोबी धोरा, जयपुर रोड, शिवबाडी, खतूरिया कालोनी, तिलकनगर , हल्दीराम प्याऊ, जेएनवी सैक्टर 5,6,7,8, लौहार कालोनी, चौधरी कालोनी, श्रीरामसर, सूजानदेसर, गोपेश्वर बस्ती, चोपडा बाडी, खेतेश्वर बस्ती, सारड़ा चौक, गंगाशहर, भीनासर, अमरसिंह पुरा, भूट्टो का बास, फतीपुरा, सुभाषपुरा, पंजाबगिरान, पुरानी गिनाणी, चौतीना कुंआ, अलखसागर, फडबाजार, केईएम चौक, रानीसरबास, पंवारसर कुआ, पुलिस लाईन रोड़, पुरानी रेलवे कालोनी, मुक्ताप्रसाद कालोनी, रामपुरा बस्ती, भीमनगर इत्यादि बाजारों में सफाई अभियान चलाया। सेवादारों ने कूडे कर्कट के ढेर को जगह जगह पर एकत्रित कर देंगे जहां से नगर निगम के कर्मचारी डंपरों के माध्यम से इस कूडे को उठाने का कार्रवाई की।
विशाल रूहानी सत्संग कल :-
बीकानेर। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कल 24 नवम्बर को नापासर रोड़ पर विशाल सत्संग फरमाएंगे तथा लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा भी देंगे। यह जानकारी देते हुए डेरा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि सत्संग के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। करीब 22 बीघा में भव्य सत्संंग पंडाल बनाया गया है। सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने व उनके वाहनों की पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जारी कर्ता:-डा. पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, मो. 94162-53459
                      
सैंकड़ो इनेलों व हजकां कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल।
जुड़ रहे है लोग, बन रहा है कारवां
सरकार में सीधी भागीदारी करे : तंवर
रतिया(फतेहाबाद)
,24 नवम्बर : कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही कार्यकर्ताओं का पूरा मान-सम्मान किया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उत्तरी है। आज रतिया उपचुनाव में लोगों के पास सुनहरा अवसर है कि वे सरकार में सीधी भागीदारी करे और क्षेत्र का विकास करवाएं।
                           यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने इनेलों, हजकां व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। गांव बलियाला में स. मान सिंह, हीरा लाल बलाना, अमरीक सिंह, डा. धर्मपाल सिंह इनेलों छोड़कर व स. कुलदीप सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, वही गांव रत्तनगढ़ में राजपूत बिरादरी से दर्शन राम ,पोहला राम, जग्गा राम, रामचन्द्र, गोरखराम, मक्खन राम, अंग्रेज राम, भाना राम, जयराम, बिशाखा राम, रमेश राम, भट्टू राम ने भी इनेलों को अलविदा कहकर कांग्रेस में आस्था जताई। इसी तरह गांव बुर्ज में महिन्द्र राम, पल्लू राम, लाल चन्द, बलवीर सिंह, प्रकाश चन्द, दर्शन राम, जटु राम, पहलवान सिंह, बलवीर सिंह, बसन्त राम, जीता राम, प्यारा सिंह, गोगू राम, महिन्द्र राम, दारा राम, करतारा राम ने इनेलों छोड़कर व हरी चन्द, लक्ष्मण दास, जानी राम, तरसेम चन्द, जसवीर, कर्म चन्द, बुटा राम, कुशाल चन्द, खजाना चन्द, सतनाम चन्द,पप्पु राम, सर्बण कुमार, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह हजकां छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सांसद तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
                                    सांसद तंवर ने कहा कि इलाके के लोग मानते हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।
                            कांग्रेस में शामिल होने वाले इन नेताओं ने कहा कि रतिया की जनता ने कांग्रेस पार्टी को मौका देने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार के दौरान रतिया में कोई विकास कार्य नहीं हुए, लेकिन चुनाव के समय में जनता को मूर्ख बनाने के लिये इलाकावाद और जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग मानते हैं कि इनेलो या किसी भी विपक्षी दल को वोट देना अपना वोट खराब करने के समान है, क्योंकि विपक्षी विधायक कोई भी विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिये कार्य करेंगे और अपने-अपने इलाकों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे।
                                इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, रत्तनगढ़ के सरपंच राम लाल, पूर्व सरपंच सज्जन सिंह, गुरदीप चहल, जगजीत हुड्डा, कै.जगजीत सिंह, मिराना सरपंच माई राम व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

* बीकानेरवासियों ने जाना सत्संग का महत्व
आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पड़सी रे...
बीकानेर,
24 नवम्बर। जयपुर बाईपास स्थित नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में वीरवार को विशाल रूहानी सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर तथा आसपास के गांवों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों व विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रभावशाली वाणी में सत्संग का महत्व बतलाया।
सत्संग के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि सत्संग का अर्थ है सच का संग । जहां सच का साथ मिले उसे सत्संग कहते है। सच वो है जो कभी झूठा नही हो सकता और सच है ईश्वर, अल्लाह,वाहेगुरू, खुदा, रब्ब का नाम।
सत्संग के दौरान पूज्य गुरूजी ने मधुर वाणी में ठेठ राजस्थानी भाषा में भजन:-
-आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, संत सत्संग मा साच रो खुलासो कर सी रै आओ सत्संग में-
गाया जिसपर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाच उठे। भजन की व्याख्या करते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि औम, हरी, अल्लाह, वाहेगुरू, राम सबका दाता है वो मंगता नही है। ईश्वर, अल्लाह,मालिक इंसान के बनाए रुपयों, पैसों का भूखा नही। भगवान वो नही जिसे इंसान ने बनाया है, भगवान तो वो है जिसने सारी सुष्टि का निर्माण किया है।
पूज्य गुरूजी ने कहा कि -लोगन राम खिलौना जाना-
उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों, अवतारों, संतों, गुरूओं ने कर्मयोगी और ज्ञान योगी बनने का संदेश दिया है। मालिक किसी से कुछ लेता है तो वो है उसकी श्रद्धा, भावना। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चे के रोने पर मां  दौडी चली आती है, उसी प्रकार भगवान की याद में तडफने वाले की पुकार सुनकर वो ईश्वर, अल्लाह,राम भी दौड़ा चला आता है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि ईश्वर की कण में व्याप्त है तथा जीव के अंदर है।  हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्माे में बतलाए नियमों का उल्लेख करते हुए संत जी ने कहा कि  हम सब एक है तथा हमारा मालिक एक है।
पूज्य गुरूजी ने निंदा को बुरा करार देते हुए कहा कि धर्मों के मुताबिक निंदा करना महा पाप है, इससे बचो। उन्होंने कहा कि दूसरों की बुराइयां देखने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में नही लिखा कि ठगी मारो, भ्रष्टाचार  करों, कन्याभ्रूण हत्या करों,नशे करो, मांस खाओं। बल्कि यह लिखा है कि मेहनत हक हलाल की करके खाओं। ठगी, बेईमानी, पाप कर्मों से बचों और ईश्वर, अल्लाह, मालिक की भक्ति, इबादत करों। पूज्य गुरूजी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे है, जिनमें महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, वेश्या उद्धार, नशामुक्ति, मांसाहार त्यागना इत्यादि शामिल है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि उनके पास कोई जादू या जादू की छडी नही है बल्कि यह तो ईश्वर, अल्लाह, राम का जादू है जो लाखों सेवादार सेवा कार्यों के लिए आ जाते है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि ईश्वर, अल्लाह, मालिक को पाने का तरीका है गुरूमंत्र, मेडिटेशन। सच्ची तडप से मालिक को पाने का गुरूमंत्र ले तथा सच्ची भावना से उसका सुमिरन करे तो मालिक की दया, मेहर, रहमत को पाया जा सकता है उसके दर्श दीदार के काबिल बना जा सकता है।
श्रद्धालुओं ने सुनाए भजन:-
सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं ने मधुर वाणी में भजन सुनाए,जिनमें राम नाम रो धन साचो, आकर सत्संग में विचार कर ेंले, मानस जन्म का उद्धार कर ले , आ ओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, नाम ध्यालो प्रभू मिलने की बारी है, सत्संग आओ भाग्य बनाओ, जन्म का लाभ उठाओ,
सेवा और सत्संग का अनुपम संगम:-
नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में सेवा और सत्संग का अनुपम संगम देखने को मिला। जहां एक तरफ हजारों सेवादार आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य में सेवा कार्यों में जुटे हुए थे वहीं दूसरी तरफ आयोजित रूहानी सत्संग में पहुंचे लाखों लोग पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं के वचनों को श्रवण करते नजर आए। हजारों महिलाएं व पुरूष आश्रम से बाहर रखी ईंटों को  अंदर लेकर आ रहे थे तो सैंकड़ों मिस्त्री निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। सेवा कार्यों का यह क्र्रम सुबह सवेरे ही शुरू हो गया तथा अनवरत जारी रहा।
हजारों लोगों ने लिया गुरूमंत्र:-
सत्संग के पश्चात पूज्य गुरूजी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा दी तथा उन्हें नशों, मांसाहार की बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया तथा मानवता की सेवा में बढ चढ कर भाग लेने का आह्वान किया। बीकानेर व आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोग मानवता भलाई को समर्पित डेरा सच्चा सौदा के बारे में जानने को उत्सुक नजर आए। बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान से प्रभावित हजारों बीकानेरी महिलाएं व पुरूष सत्संग श्रवण करने के लिए आश्रम में पहुंंचे। पूज्य गुरूजी के वचनों को सुनकर पंडाल में उपस्थित जनसमूह रह रहकर तालियां बजाकर खुशी का इजहार करता नजर आया। सेवादार हाथ के पंखों से श्रद्धालुओं को हवा करते नजर आए इसके साथ ही । श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया। पूरा सत्संग पंडाल खचाखच भरा नजर आया।
प्रश्नों के जबाब देकर जिज्ञासाएं की शांत:-
पूज्य गुरूजी ने सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लिखित में भेजे गए प्रश्नों के जबाव देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। इस अवसर बीकानेर के अनेक गणमान्य लोगों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी
रतिया(फतेहाबाद)
,24 नवंबर     हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी। विपक्षी दलों को समाज के पिछड़े व कमजोर लोग सिर्फ चुनाव के दिनों में याद आते हैं। शिक्षा मंत्री ने यह बात गुरूवार को रतिया हलके के गांव भरपूर, रत्ताखेड़ा, फूलां, तामसपुरा, हडौली, बीराबदी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
            शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा केे नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। स्कूलों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को पहली कक्षा से ही छात्रवृति कांग्रेस सरकार ने ही दी है। ताकि समाज के कमजोर वर्गों के बच्चे पढ़-लिख कर तरक्की करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के जरिए हर बच्चे को पढऩे का हक देकर कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर लगाया है। महिलाओं के विकास के लिए भी कांग्रेस ने कई कार्यक्रम शुरू किए है। हाल में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने मेवात से जननी शिशु सुरक्षा योजना शुरू कर ग्रामीण अंचलों में रहने वाली बहनों का सम्मान बढ़ाया है। महिला आरक्षण विधेयक की पहल कर कांग्रेस ने अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दिया है।
                   सभी गांवों में शिक्षा मंत्री का फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री ने बुधवार की देर शाम रतिया शहर में भी कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में जरनैल सिंह जैसा सुशिक्षित एवं सूझवान प्रत्याशी देकर कांग्रेस ने अपनी विकासशील नजरिए की नजीर पेश की है। रतिया के विकास के लिए इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत बेहद जरुरी है और विकास के इस अवसर को हाथ से न चूकने दें। उन्होंने कहा कि 28 सालों से विपक्षी पार्टियों की कथनी और करनी आप देख चुके हैं। इस बार कांग्रेस को जिताकर आप विकास को गति दें। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,डा वीरेन्द्र सिवाच, पूर्व चेयरमैन जगदीप जग्गी, गुरदीप चहल, शरणजीत कौर, सूरजभान जाखड, साहबदीन, स श्रवण सिंह, पूर्व सरपंच सुखचैन सिंह, भरपूर सरपंच दरिया सिंह, पंच दलीप सिंह, पंच शकरूदीन, पूर्व सरपंच जेठा राम,ठाकरदास नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।

विपक्ष अपनी हार को देखकर बौखलाया- जरनैल
रतिया,
24 नवंबर- कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने आज रतिया में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और इसीलिए कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरू पयोग का आरोप लगा रहे हैं।
    मिल रहे जनसमर्थन और लगातार इनेलो, भाजपा, हजकां और बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने दल छोडकर कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित श्री जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया की जनता भली भांति जानती है कि कौन सी पार्टी और कौन सी सरकार सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना जानती है। उन्होंने कहा कि हर रोज भारी संख्या में लोग इनेलो और भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं क्योंकि लोग भली भांति समझ चुके हैं कि विपक्षी दल केवल वोट लेने के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और इलाके का विकास व बच्चों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।
     जरनैल सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना कांग्रेस संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं और यदि सत्ता का दुरूपयोग करके ही जीतना होता तो कांग्रेस हिसार का लोकसभा उपचुनाव भी जीत लेती। उन्होंने कहा कि इनेलो और भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग व सरपंचों को डराने-धमकाने का झूठा आरोप लगाकर अपनी कमजोरी स्वीकार की है और अब यह साफ हो गया है कि विपक्ष चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुका है। इसके लिए उन्होंने रतिया की बहादुर व समझदार जनता का धन्यवाद भी किया।
     कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इलाके के लोग समझ चुके हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की
रतिया।
  गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की। इस दौरान कांडा ने टिब्बा कालोनी में आयोजित एक नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने सात साल के कार्यकाल में सभी वर्गों और क्षेत्रों का समान विकास किया है। 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चल रहे चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही एकमात्र ऐसे  नेता हैं जो हरियाणा का समग्र विकास कर सकते हैं। कांडा ने कहा कि चौ. हुड्डा की जनहितैषी और विकास परक नीतियों के परिणाम स्वरूप हरियाणा ने प्रगति की एक नई इबारत लिखी है। इस दौरान भाजपा नेता सूरज भान बागला और आशु बागला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुड्डा सरकार की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए गृहराज्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। 30 वर्ष पुराने भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि कांडा बंधुओं के विचारों को सुनने के लिए जहां भारी जनसैलाब उमड़ रहा है और वहीं अनेक विपक्षी पार्टियों के नेता गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के प्रयासों से मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जता रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह पिछले 28 बरसों से चल रही परम्परा को तोड़कर एक नए रिकॉर्ड के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र से विजयी परचम लहराएंगे। इसके प्रश्चात गोपाल कांडा ने पुरानी गऊशाला के नजदीक व ढाणी जाखन दादी में नुक्कड़सभाओं को भी सम्बोधित किया। कांडा के इस तूफानी दौरे के दौरान रतिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह राली, मदन लाल तनेजा, प्रेम तनेजा, मनोहर चुघ, ओमप्रकाश, ऋषि अरोड़ा, मुकेश चुघ, करण चुघ, शंटी बजाज ने भी गृहराज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इसके पश्चात गोपाल कांडा नागपुर, प्रेम नगर, लाली, लालवास, खैरपुर, कलोठा, अलीकां सहित अनेक गांवों में प्रचार हेतु पहुंचे। इस मौके पर जग्गा बराड़, सूरत सैनी, गुरनाम सिंह पार्षद, अंग्रेज बठला पार्षद, प्रेम शर्मा, तरसेम गोयल, राजेन्द्र मकानी, महेन्द्र सेठी, भूपेश गोयल, हरजिन्द्र सिंह बब्बू सरपंच सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।

हजकां-भाजपा गठबंधन को बड़ी कामयाबी, दरियापुर के पूर्व सरपंच साथियों सहित भाजपा में शामिल
फतेहाबाद:
रतिया उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हजकां-भाजपा गठबंधन को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दरियापुर गांव के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद की जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने का ऐलान किया। जरनैल सिंह कम्बोज बिरादरी के एक कद्दावर नेता हैं जिनका कम्बोज बिरादरी में अच्छा प्रभाव है और वे फतेहाबाद ब्लाक के सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  पूर्व सरपंच जरनैल सिंह के हजकां-गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में खुल कर आने से महावीर प्रसाद की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर दरियापुर के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जरनैल के आने से पार्टी को निश्चित रूप से फायदा होगा। उन्होने जरनैल को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की भी बात कही। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने कहा कि हवा का रूख हजकां-भाजपा गठबंधन की ओर है और रतिया की  जनता महावीर प्रसाद को चुनने का मन बना चुकी है। हजकां जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी काका ने जरनैल के समर्थन को जीत का इशारा बताते हुए महावीर प्रसाद की जीत का दावा किया। इस अवसर पर भापजा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, इंद्री के पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पाला राम, शम्मी ढींगड़ा, अशोक लांबा, प्रवीन जोड़ा, रामचंद्र रेल्हन, प्रदीप एवं भूषण रुखाया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने  24 अंकों के साथ  ओवर ऑल ट्राफी जीती
सिरसा
नवम्बर 22। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने  24 अंकों के साथ  ओवर ऑल ट्राफी जीती। जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता 59 किलोग्राम भार वर्ग के अन्दर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की गीता व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की पूजा ढांडा के बीच कांटे की टक्कर में कोमनवैल्थ खेलों की स्वर्णपदक विजेता गीता ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया। पूजा ढांडा ने  दूसरा और इंदौर विश्वविद्यालय की कमलेश व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की गर्गी यादव को तीसरा स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।
 67 किलोग्राम भार वर्ग में भी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की निक्की पहले स्थान पर उतरांचल संस्कृत विश्वविद्यालय की किर्तिशना आर्य दूसरे स्थान पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की किरण और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की मनु तौमर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 51 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अर्चना ने स्वर्ण पदक राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की शीतल तौमर ने रजत पदक व बोम्बे विश्वविद्यालय की कौश्लया व कोटा विश्वविद्यालय की रेखा राठोड को कास्य पदक मिला।

खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा
22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
    यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर  छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया
ओढ़ां
-प्रत्येक बच्चे के जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होता है जिसे अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण किया जाता है अत: बच्चे के जीवन में अभिभावक अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जिस प्रकार उचित वातावरण व देखभाल के अभाव में हर बीज पौधा नहीं बन पाता ठीक उसी प्रकार माता पिता के मार्गदर्शन के अभाव में बच्चा जीवन के उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर पाता। अभिभावकों की बच्चे के विकास में भूमिका के बारे में बताते हुए यह बात बठिंडा के गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज मोहम्मद फैजल ने माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में गुरुवार को आयोजित अभिभावक कार्यशाला के संचालन के दौरान अपने संबोधन में कही। अब तक वे 100 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में कार्यशालाओं का संचालन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य दृश्यता, श्रवय व स्पर्श के माध्यम से सीखता है। उन्होंने प्रयोग करके दिखाया कि किस प्रकार अभिभावक आंखों की गतिशीलता से बच्चे के गुणों की पहचान कर सकते हैं कि बच्चा किस माध्यम से आसानी से सीख सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि माता पिता किस प्रकार बच्चे में नेतृत्व का गुण विकसित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में तुलना बच्चे के विकास में वाधक बन सकती है। बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास आवश्यक है लेकिन बच्चे में नकारात्मक विचार न पनपने दें और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को समय दें। उन्होंने उदाहरणों द्वारा बताया कि वैदिक गणित की सहायता से बच्चों को किस प्रकार आसानी से सिखाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मोहम्मद फैजल ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या मनीषा गोदारा, नीना, दीपिका, रोहताश, रामचंद्र वर्मा, तमन्ना, कमलेश, अभिभावक विनोद कुमार, प्रेम कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार, पवन कुमार और विजय कुमार सहित सभी शिक्षकगणों व काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।

पशु चिकित्सा शिविर में 166 पशुओं का उपचार किया
ओढ़ां
-पशु चिकित्सालय किंगरा के अंतर्गत आते गांव चोरमार के पशुधन केंद्र में पशु चिकित्सालय किंगरे के इंचार्ज डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान की देखरेख में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 166 पशुओं का उपचार करके उन्हें दवा दी गई। जिनमें से 102 भेड़ बकरियों व 6 भैंसों को कृमिनाशक दवा पिलाई गई तथा 10 पशुओं के बांझपन का उपचार किया गया। इसके अलावा 48 अन्य पशुओं को विभिन्न रोगों की दवा पिलाई गई। इस शिविर में किंगरे के डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान, वीएलडीए चोरमार दरिया सिंह, फतेह चंद वीएलडीए पिपली, बनवारी लाल वीएलडीए मिठडी आदि ने पशुओं का उपचार किया।