Monday, February 28, 2011

पुलिस पब्लिक सहयोग सम्मेलन आयोजित किया

 ओढ़ां
    थाना ओढ़ां में सोमवार को आईजी हिसार मंडल अनंत कुमार ढुल द्वारा गठित टीम ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों को मानवाधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने एवं समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता थाना प्रभारी हीरा सिंह ने की और मुख्य वक्ता के रूप में आईजी टीम के वरिष्ठ सदस्य एवं मानवाधिकार विषय के विशेषज्ञ सज्जन कुमार ने भाग लिया। सज्जन कुमार ने अपने संबोधन में पुलिस पब्लिक संबंधों की महता पर प्रकाश डालते हुए मानवाधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज समाज में अशांति एवं अस्थिरता का मुख्य कारण यह है कि हम दूसरों के हितों का ध्यान नहीं रखते और न ही दूसरों को सम्मान देते हैं। आज अधिकारों की बात तो सभी करते हैं परंतु कर्तव्य निभाने के लिए कोई तैयार नहीं है। उन्होंने समाज की संकीर्ण मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आजादी मिले छह दशक हो चुके हैं परंतु मानसिक रूप से रूढि़वादी विचारों से हमें अभी तक मुक्ति नहीं मिली है। आज समाज में रोड जाम, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एवं जातीय हिंसा हमारी संकीर्ण मानसिकता का ही परिचायक हैं। इसके अलावा उन्होंने कानून एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी दी और समाज के लोगों से पुलिस को सहयोग देने की अपील की। उनके अलावा एएसआई जगदीश चंद्र एवं पंजाबी अध्यापक अजायब सिंह ने भी अपने विचार रखे। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर पन्नीवाला मोटा के सरपंच दाताराम, सालमखेड़ा के सरपंच अवतार सिंह, टप्पी के पूर्व सरपंच पवन कुमार शर्मा, बनवाला के पूर्व सरपंच महावीर जाखड़, भागसर के नंबरदार भजन लाल, आत्मा सिंह बैनिवाल, सुरजीत सिंह किंगरा, बलदेव सिंह नंबरदार, ओमप्रकाश पंच और बीरा सिंह पंच सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

छायाचित्र:  संबोधित करते सज्जन कुमार एवं उपस्थितजन।

No comments:

Post a Comment