Saturday, October 8, 2011

समाचार News 08.10.2011

5500 से भी अधिक व्यक्तियों के आंखों के ऑप्रेशन किए गए हैं
सिरसा
, 8 अक्तूबर। जिला में अंधता नियंत्रण के उद्देश्य से जिला अंधता निवारण सोसायटी द्वारा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और निजी क्षेत्र के अस्पतालों के सहयोग से चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 5500 से भी अधिक व्यक्तियों के आंखों के ऑप्रेशन किए गए हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 41 लाख रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला अंधता निवारण सोसायटी के चेयरमैन डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने सोसायटी की बैठक में दी।
    उन्होंने बताया कि जिला में 2011-12 वर्ष के लिए सोसायटी द्वारा कुल 6589 आंखों के ऑप्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि गत माह तक 5500 से भी अधिक व्यक्तियों की आंखों के ऑप्रेशन किए जा चुके हैं। यह सब स्वयं सेवी संस्थाओं और निजी क्षेत्र के अस्पतालों व डॉक्टरों के सहयोग से ही हो पाया है। गत वर्ष 2010-11 के दौरान जिला में 6589 के लक्ष्य से ऊपर उठकर कुल 12534 व्यक्तियों की आंखों के ऑप्रेशन किए गए जिनमें सबसे अधिक ऑप्रेशन स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा 6594 व्यक्तियों के किए। इसके बाद निजी क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा 5722 व्यक्तियों के ऑप्रेशन किए गए। 12534 व्यक्तियों के आप्रेशन किए गए। इस तरह से गत वर्ष के दौरान जिला अंधता निवारण सोसायटी द्वारा आंखों के ऑप्रेशन करवाने में जिले का हरियाणा में पहला स्थान रहा।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला में अंधता निवारण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्था लायंस आई बैंक के सहयोग से दस लाख रुपए की लागत से स्पैेकूलर माइक्रोस्कोप नामक मशीन खरीदी जाएगी जिससेे आई बैंक में  डोनेट करने वाले आंखों का परीक्षण किया जा सकेगा और आंख की गुणवत्ता का पता लगाया जा सकेगा। सिरसा में स्थापित होने वाला यह पहला स्पैकूलर माइक्रोस्कोप होगा जिससे दान की गई आंखों का शत-प्रतिशत उपयोग हो पाएगा और जिला में और अधिक लोग दान की हुई आंखों से दुनिया देख पाएंगे।
    इस बैठक में जिला अंधता निवारण सोसायटी के सचिव डा. वीरेश भूषण ने बताया कि इस सोसायटी के कार्यक्रम के तहत जिला के स्कूलों में बच्चों की आंखों की जांच की जाती है। बच्चों की प्राथमिक जांच के लिए विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ताकि यह अध्यापक बच्चों की दृष्टि में छोटी-मोटी कमी को पहचान सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों के ऑप्रेशन के नि:शुल्क शिविर किए जाते हैं और ऑप्रेशन में प्रयोग होने वाले उपकरण व दवाई तथा रोगी के आने-जाने की नि:शुल्क व्यवस्था भी की जाती है। स्वयं सेवी संस्थाओं व निजी क्षेत्र के अस्पतालों में हुए प्रत्येक ऑप्रेशन के लिए अंधता निवारण सोसायटी द्वारा 750 रुपए की राशि मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं और आगे आ रही हैं और अच्छा कार्य कर रही है। इसी कार्य की वजह से जिला के विभिन्न अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं के पास पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान तथा हरियाणा के अन्य जिलों से भी आंखों के ऑप्रेशन करवाने के लिए लोग आ रहे हैं।

श्री राम चंद्र के आयोध्या लौटने पर श्रीराम का राज्यभिषेक किया
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत रात्रि मौहल्ला जंडवाला में श्री गणेश कला मंच की ओर से करवाई गई रामलीला में पहुंचकर श्री राम चंद्र के आयोध्या लौटने पर हुए राज्याभिषेक में श्रीराम का राज्यभिषेक किया। इस दौरान बतौर मुख्यअतिथि उन्होंने श्री राम चंद्र को तिलक लगाया और मुकुट पहनाया। इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, हरीश सोनी, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, राम स्वरूप शर्मा, राधे श्याम वर्मा, प्रधान रणजीत सिंह सैनी, सुभाष सैनी भी मौजूद थे। इससे पहले श्री शर्मा व अन्य मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। श्री महादेव आर्ट ग्रुप की ओर से साईं बाबा की भूमिका निभा रहे राजू गोस्वामी ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला की सर्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम रामायण में बताई गईं आदर्शवादी बातों को अपने जीवन में शामिल करेंगे। जिस प्रकार रामायण में प्रभु श्री राम चंद्र जी ने अहंकारी रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की विजय पाई थी उसी प्रकार आज हमें समाज में फैली बुराईयों का सर्वनाश करना होगा। श्री शर्मा ने क्लब के सदस्यों द्वारा श्रीराम लीला करवाए जाने को सरहाते हुए कहा कि आए साल श्री गणेश कला मंच के कलाकार राम लीला करवाते हैं। आधुनिक पीढ़ी के लिए आज भी हमारे त्यौहार प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। वे युवा बच्चों को सीख देते हैं कि कैसे धर्म की अधर्म पर हमेशा जीत होती आई है। लोगों को इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए। क्लब की हौसला आफजाई के लिए श्री शर्मा ने 11 हजार रूपये नकद बतौर प्रोत्साहन राशि भेंट किए। इस मौके पर महेंद्र सैनी, डॉ. आजाद केलनिया, सुरजीत वर्मा, विक्की अटवाल, युवा नेता संत सैनी, ईश्वर सैनी, गजानंद, अनुराग धमीजा, बंकी धमीजा, बंटी जांगड़ा, मुकेश खट्टर, संदीप भुल्लर, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, राकेश प्रधान, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली व रिंकु भी मौजूद थे।

रामलीला का रामलीला ग्रांऊड में भव्य समापन्न हुआ
सिरसा
, 8 अक्तूबर। श्रीरामा क्लब की ओर से चल रही मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित रामलीला का रामलीला ग्रांऊड में भव्य समापन्न हुआ। रामलीला के समापन्न पर राम का राज्यभिषेक किया गया जिसे ग्रांऊड में बैठे लोगों ने  प्रणाम कर और जय कारें लगा कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पत्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान अश्विनी बठला, राकेश मदान, गुलशन गाबा, ओम प्रकाश लूणा, रमेश अनेजा, बिशम्बर चुग, प्रवीण पीना, आरएस बजाज, बनवारी लाल चावला, बाबूलाल जी फूटेला, गोबिंद राम ग्रोवर, प्रवेश बधवा व अन्य सभी ट्रस्टी गण उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है
सिरसा
, 8 अक्तूबर। अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के युवक, युवतियों को छह माह का व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है।
    उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में विभिन्न व्यवसायों जैसे कि कपड़ों की सिलाई करना, कंप्यूटर व बेकरी का प्रशिक्षण बेरोजगार युवक, युवतियों को दिलवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक गैर सरकारी संगठन, संस्थाएं जिनका सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण में पर्याप्त अनुभव हो अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 12 अक्तूबर 2011 तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके अतिरिक्त बेकरी उत्पाद प्रशिक्षण हेतु इस व्यवसाय में कार्यरत बैकर जिन्हें इस क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव हो अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत कर सकता है।

बाल भवन के प्रागण में लीगल लिटरैसी कैम्प का आयोजन किया गया
सिरसा,
8 अक्तूबर :  भारतीय ग्रामीण महिला समिति द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र व जिला विधिक प्राधिकरण सिरसा के संयुक्त संयोजन से बाल भवन के प्रागण में लीगल लिटरैसी कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमति कमलेश चाहर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाई  जा रही नि:शुल्क सेवाओं की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन आयोजित होते रहने चाहिए ताकि महिलाओं को  उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके।
    इस शिविर में जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण की ओर से मोनिका शर्मा एडवोकेट उपस्थित हुइर्। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों व घरेलू हिंसा अधिनियम व जनसूचना अधिकार के बारे में बताया तथा उन्होंने कैम्प में उपस्थित कंप्यूटर सैंटर के विद्यार्थियों को यह भी बताया कि कौन-कौन से पात्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क  सेवा  प्राप्त कर सकते है।  इस कैम्प में परामर्शदात्री श्री मति मुकुल गुप्ता एवं परामर्शदाता श्री रविन्द्र मोंगा ने महिलाओं को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में बताया तथा महिलाओं को पारिवारिक झगड़ों को पंचायती स्तर पर या परामर्श केंद्रों की सहायता से सुलझाने के प्रति जागरूक किया।

जिला कानूनी साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया
सिरसा
, 8 अक्तूबर। स्थानीय पंचायत भवन में आज जिला कानूनी साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में बच्चों, अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रैवन्यू डिपार्टमेंट के सदस्य तथा विभिन्न गांवों से स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कैम्प का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुमार सिंघल ने किया।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुमार सिंघल ने लीगल लिटरेंसी कैम्प के इतिहास तथा उद्देश्य के बारे में बताया तथा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत किया। इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम सिंह यादव, बलबीर कौर, वंदना मोंगा, विवेक जैन ने दहेज प्रथा को रोकने बारे कानून, महिला हिंसा अधिनियम, सूचना का अधिकार, पर्यावरण एक्ट, नशा दूर करने के कानूनों के बारे में बताया। साधना मित्तल ने बाल विवाह रोकने में बताया। इस अवसर पर सतलुज स्कूल के बच्चों ने नशे से दूर रहने के लिए एक 'मूक स्किटÓ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ओपी वर्मा, प्रो. यज्ञदत्त, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

तपो अभिनंदन के उपलक्ष्य में शोभायात्रा
सिरसा
, 8 अक्तूबर। तपस्विनी बहन श्रीमती ऊषा देवी बैद के 56 दिनों की तपस्या के उपलक्ष्य में कल रविवार 9 अक्तूबर को एक शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए तेरापंथ जैन भवन, गली जैन स्कूल वाली, भादरा बाजार में पहुंचेगी, जहां पर मुनि श्री अर्हत कुमार जी के पावन सानिध्य में तपो अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि जैन सभा में आयोजित इस समारोह में समाज द्वारा एवं शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा तपस्विनी बहन का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए 9 बजे तेरापंथ जैनसभा में पहुंचेगी।

विवेक चेतना के नेत्र को लुप्त करता है अहंकार: मुनि श्री अर्हत कुमार
सिरसा
, 8 अक्तूबर। अहं मनुष्य का ऐसा आईना है जो व्यक्ति की पहचान करता है। किसी से पूछा जाए कि तुम कौन हो? उत्तर होगा मैं हूं। मैं का तात्पर्य है अस्तित्व का बोध। अहंकारी व्यक्ति अपने अहं में चूर होकर दूसरों को तुच्छ समझता है। उसके लिए दूसरों को तुच्छ समझना जितना आसान है, उतना अपने आप को छोटा समझना कठिन है। क्योंकि अभिमान में प्राणी का विवेक नेत्र लुप्त हो जाता है। उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने तेरापंथ जैन भवन भादरा बाजार में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन-ऐश्वर्य, रूप-सांैदर्य, बल-बुद्धि व तप का अहंकार करते हैं, किंतु यह चिंता नहीं करते कि अहंकार किसी का चलता नहीं। लक्ष्मी स्वभाव से चंचल है, वह एक जगह स्थिर नहीं रहती। रूप-सौंदर्य भी एक समान नहीं रहता। जैस-जैसे अवस्था बढ़ती है, वैसे-वैसे रूप लावन्य का पतन होना भी अनिवार्य है। फिर भी व्यक्ति में अहं रहता है। मुनिश्री ने कहा कि अहं व्यक्ति के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। अहंकार के साथ ही व्यक्ति का पतन होना प्रारंभ हो जाता है। ऐसा व्यक्ति फूल सकता है, परंतु फैल नहीं सकता। आत्म उत्थान में यह सबसे बड़ा बाधक तत्व है, जिसने सच्चाई को समझ लिया, उसके स्वरूप को समझ लिया वही व्यक्ति विनम्रता की साधना कर सकता है।

रिमांड अवधि के दौरान 18 मामलों की गुत्थी सुलझा ली
सिरसा
:8 अक्तूबर: थाना शहर सिरसा पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए दोनों आरोपियों निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह व गुरइकबाल सिंह पुत्र अमरदीप सिंह निवासी मानसा की निशानदेही पर अब तक रिमांड अवधि के दौरान 18 मामलों की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर लगभग साढ़े 6 लाख कीमत की छिनी गई चैनें बरामद कर ली हैं। शहर थाना प्रभारी निरिक्षक सुरेश पाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों के एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है जिसे शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोंनों आरोपियों को गत 3 अक्तूबर को कैथल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सिरसा अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज पुन: अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों में छिनी गई चैनों को बरामद किया जा सके।

'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ
सिरसा
। शहर से महज चंद किलोमीटर दूर गांव शाहपुर बेगू में शनिवार प्रात: अजब नजारा देखने को मिला, एक साथ 'देवदूतÓ की मानिंद सैंकड़ों लोग हाथों में झाडू, कस्सी, ब_ल इत्यादि लेकर गांव की साफ सफाई में जुट गए। ये सैंकड़ों लोग शामिल थे डेरा सच्चा सौदा के महा सफाई अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ । इस सफाई महा अभियान के बाद गांव की छटा बदली बदली नजर आई तथा हर गली साफ सुथरी नजर आई।
गांव शाहपुर बेगू में चलाए गए सफाई महाअभियान  'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ का आगाज गांव की मौजूदा सरपंच सुमन सेठी ने हरी झंडी दिखलाकर व स्वयं झाडू लगाकर किया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में चलाए गए सफाई अभियान से पूर्व सरपंच के निवास पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात शुरू हुआ सफाई महा अभियान। डेराप्रेमियों के सफाई अभियान का आगाज करते हुए सरपंच सुमन सेठी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई अभियान से गांव की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने डेरा के सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान से आवश्यक ही पृथ्वी की तस्वीर बदलेगी तथा रोग, बीमारियां मिटेंगी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि टहल सिंह सेठी ने कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है। इस अवसर पर सिरसा ब्लाक के भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि गांव शाहपुर बेगू की ग्राम पंचायत ने साध संगत के समक्ष गांव में सफाई अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार करते हुए सेवादारों ने सफाई महा अभियान चलाया है। श्री इन्सां ने बताया कि इससे पूर्व पूज्य गुरू जी के आह्वान पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में  'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ सफाई महा अभियान चलाकर राजधानी की सफाई की थी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच आत्मा ङ्क्षसह, पंचायत सदस्य काला, पंच सुरजीत सिंह, औमप्रकाश फुटेला, कृष्ण कंबोज इन्सां, सहित सात मैंबर जीत इन्सां, सुरेश छाबड़ा, मनोहर लाल पटवारी, सतीश इन्सां, प्रेम इन्सां, जिला सुजान बहन संतोष, रीतू, शाह पुर बेगृू के सरपंच रमेश इन्सां, नटार के भंगीदास जितेंद्र इन्सां, चत्तरगढ पट्टी के भंगीदास कपिल इन्सां, रानियां चुंगी के भंगीदास हरबंस इन्सां, गांव बेगू के सेवादार गुरदयाल, विक्रम, सुशील, राजेंद्र, विकास, गुलशन, बीरवल, सुरेंद्र बजाज, गोल्डी, कृष्ण वर्मा, तन्नू, साहिल, देवराज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

गठबन्धन प्रत्याशी की होगी अभूतपूर्व एवं एतिहासिक जीत : चोपड़ा
    ''भाजपा-हजकां गठबन्धन के हिसार लोकसभा से प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई रिकार्ड मतों से विजयी होंगे एवं यह जीत अभूतपूर्व एवं एतिहासिक होगी', यह दावा करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गठबन्धन के आदमपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में गठबन्धन के पक्ष में चल रही लहर ने तूफान का रूप ले लिया है जिसके चलते चुनाव परिणाम अप्रत्याशित होंगे। चोपड़ा ने दावा किया कि गठबन्धन प्रत्याशी को इतने भारी अंतर से विजय मिलेगी जिसके पूर्व के तमाम रिकार्ड ध्वस्त हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी समर के शेष दलों से लोगों का मोह भंग हो चुका है । जनता ने राजनीतिक भ्रष्टाचार रूपी रावण के वध करने का मन बना लिया है। कांग्रेस का दूसरा नाम भ्रष्टाचार है। केन्द्र एवं प्रदेश में कांग्रेसी सरकारों द्वारा भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य किया जा रहा है। इस मुद्दे पर गठबन्धन प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई जनता के सामने एकमात्र विकल्प है अत: उसे जनता का भरपूर समर्थन मिलने जा रहा है। चोपड़ा ने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में जनता भ्रष्टाचार एवं राजनैतिक आतंक के विरूद्ध मुखर होकर मतदान करेगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति ईमानदार व्यवस्था में सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीना चाहता है जो शेष दोनों दलों कांग्रेस एवं इनैलो के राज में संभव नहीं है। आदमपुर ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित चोपड़ा ने कहा कि हिसार लोकसभा के चुनाव परिणाम प्रदेश की राजनीतिक धारा को बदल देंगे एवं भविष्य में गठबन्धन एक बड़ी राजनीतिक शक्ति बनकर प्रदेश में उभरेगा।

नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
8अकतूबर: श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आज अस्पताल परिसर में सप्ताहिक शनिवार को नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व डा. पकंज कटारिया की सहयोगी टीम द्वारा रोगियों की नेत्र जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराजकरन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 170 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जबकि 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑप्रेशन, दवाईयां, काले चश्मे व रात को रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
:8 अक्तूबर: जिला की ओढ़ा पुलिस ने भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को एक पिकअप गाड़ी के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमजीत पुत्र चानन सिंह निवासी मंडी डबवाली,रेशम सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी दमोरामना फरीदकोट, जसबीर पुत्र चानन सिंह, शमशेर सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर (पंजाब) के रूप में हुई है। चारों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा भैंसे बरामद की जा सकें। मामले की जानकारी देते हुए ओढ़ा थाना प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि  गत दिवस ओढ़ा थाना पुलिस की एक पार्टी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को पिकअप गाड़ी के साथ खुईयां मलकाना क्षेत्र से काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रारभिंक पूछताछ में ओढ़ा व डबवाली क्षेत्र में भैंस चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देने को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों और उनके अन्य साथियों के  बारे में खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
सिरसा:8 अक्तूबर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जिला भर के उप पुलिस अधीक्षकों,थाना प्रभारियों व अन्य सैलों के प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने की। पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता,डबवाली,ऐलनाबाद,सिरसा के उप पुलिस अधीक्षकों के अतिरिक्त जिला के तमाम थाना प्रभारी व प्रकोष्ठों के प्रभारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि जिला में असमाजिक तत्वों व अनैतिक धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और गति दी जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के लिए भय और आम आदमी के लिए दोस्त की प्रतीक होनी चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि आमजन के साथ मैत्री पूर्ण व्यहवार करें और अनैतिक धंधा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि अदालतों में विचाराधीन मामलों की पैरवी ठीक ढंग से करें ताकि कोई अपराधी कानूनी पेच का फायदा उठाकर सजा से न बच पाए। जिन मुकद्दमों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी बकाया है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा थाने में आने वाली शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी विभाग की स्वच्छ छवि के लिए कार्य करें और अपने आस-पास के क्षेत्र में मुखबरों का जाल फैलाकर इलाके की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जमीन व जायदाद से संबंधी अवैध कब्जे को लेकर तत्काल ठोस कार्रवाही करें ताकि कोई बड़ा मुद्दा न बनने पाए। श्री गुप्ता ने कहा कि विभाग के लिए अच्छा कार्य करने वालों को उचित सम्मान देकर पुस्कृत किया जाएगा जबकि काम में लापरवाही व अनुशासनहिनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

डीएवी स्कूल में आज अभिभावक-अध्यापक दिवस मनाया गया
सिरसा
, 8 अक्तूबर। डीएवी स्कूल में आज अभिभावक-अध्यापक दिवस मनाया गया। अभिभावकों ने अध्याापकों से मिलकर अपने बच्चों की उपलब्धियां व कमियों के बारे में विस्तृत बातचलीत की ताकि उनकी कमियों को सुधार कर उनका उचित मार्गदर्शन किया जा सके। इस मौके पर प्रथम स्तर की उत्तर पुस्तिका पर चर्चा की गई ताकि भविष्य में विद्यार्थी प्रथम स्तर की कमियों को दूर कर सके और अधिक अंक प्राप्त कर सके। इसके बाद अभिाभावकों ने  प्राचार्या राजीव उतरेजा से मुलाकात की। प्राचार्य महोदय ने अभिभावकों को आश्वासन दिया की भविष्य में भी यह विद्याालय इसी तरह शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सबसे आगे रहेगा। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि कल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

पहले दिन हुए हीट मुकाबले
सिरसा
। संत एसएमजी खेल परिसर में शनिवार से आरंभ हुई दो दिवसीय 27वीं हरियाणा स्टेट ओपन योगा प्रतियोगिता (लड़के/लड़कियां) के पहले दिन प्रदेश भर से आए हुए लड़के व लड़कियों ने योगा के विभिन्न आसन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन हुए मुकाबलों में लड़के व लड़कियों के विभिन्न आयु वर्गों 8-12, 13-17, 18-25, 26-40, 41-60 को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया। प्रतियोगता के प्रथम दिन हुए हीट मुकाबलों में लड़कों के 8-12 आयुवर्ग में
गौरव रोहतक, रजत जांगड़ा हिसार, बलराज हिसार, हिमांशु पानीपत, अंकित यमुनानगर, संदीप यमुनानगर, रितज यमुनानगर, कमल यमुनानगर का चयन हुआ। वहीं लड़कियों के 8-12 आयु वर्ग में नम्रता फरीदाबाद, नशीता जींद, तमन्ना, जींद, सुखमनप्रीत सरसा, स्वप्रिल इन्सां सरसा, लवजोत सरसा का चयन हुआ। इसी प्रकार लड़कियों के 13-17 आयु वर्ग में दीपिका भिवानी, भागवंती भिवानी, रुचिका आर्य करनाल, अभन्ना फरीदाबाद, जसप्रीत सरसा, कोमल सैनी जींद, मोनिका जींद, अवंतिका जींद, कर्मदीप सरसा को चयनित किया गया। वहीं क्वालीफाई खिलाडिय़ों के कल फाइनल मुकाबले होंगे। जिनमें से प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागी अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में योगा कोच हरमेश फतेहाबाद, नीरज सोनी करनाल, गुरमेश पलवल, सुनील हिसार, तनसुखराम महेंद्रगढ़, महेंद्र भिवानी, सुरेंद्र कुमार, डॉ. राजेंद्र यादव, प्रदीप कुमार व दिलवाग सिंह आदि जजों की भूमिका अदा कर रहे हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से आए खिलाडिय़ों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों की मुक्तकंठ से सराहना की। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी नेशनल योगा प्रतियोगिता हेतु चयन किये जाएंगे जोकि आगामी 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक कर्नाटका में आयोजित होगी।
    इस  अवसर पर  हरियाणा स्पोर्टस विभाग के डॉयरेक्टर आईपीएस ओपी सिंह,योगा फेडरेशन के सचिव अशोक कुमार अग्रवाल,हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन के सचिव एमएस देशवाल, हरियाणा योगा टीम की कोच इंदू अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी वीना शर्मा, संत एसएमजी खेल परिसर के सचिव चरणजीत सिंह, डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पीआर नैन, अभिजीत भक्त, मोहन लाल, शाह सतनाम जी गल्र्ज कॉलेज की प्राचार्या गीता मोंगा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने केक काटकर मनाया भूपेश मेहता का जन्मदिन
सिरसा
। गत रात्रि रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के सदस्यों की पारिवारिक बैठक  का आयोजन किया गया। बैठक में क्लब सदस्यों ने क्लब के प्रधान भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह एंव पृष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनकी दीघार्यु की कामना की करते हुए कहा कि भूपेश मेहता यूं ही समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें।
रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव खाजाखेड़ा स्थित चौ. देवीलाल गौशाला में दुधारू गायों के लिए 20-25 कमरें बनवाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर क्लब के पारिवारिक सदस्यों ने रात्रि भोज भी किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अनिल डूमरा, पूर्व गवर्नर सुभाष नरूला, पूर्व गवर्नर अश्वपत ङ्क्षसह राठौर, सुरेंद्र भाटिया, हरीश तनेता, हरीश अरोड़ा, हरीश गुप्ता, डा. मोहर ङ्क्षसह, डा. आरके जैन, डा. गोबिंद गुप्ता, सोहन चुघ, जितेंद्र चुघ, सुरेश गोयल, धर्मचंद, गणेश धमीजा सहित इन्नर व्हील के पूर्व चैयरमैन निशा सिंह, मधु मेहता, डा.शील कौशिक, किरण तनेजा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संत एसएमजी खेल परिसर में राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता शुरू
योगा खेल नहीं बल्कि सभी खेलों में है योगा: ओपी सिंह
सिरसा
। संत एसएमजी खेल परिसर में दो दिवसीय 27वीं हरियाणा स्टेट ओपन योगा प्रतियोगिता (लड़के/लड़कियां) का आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस  अवसर पर  हरियाणा स्पोर्टस विभाग के डॉयरेक्टर आईपीएस ओपी सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शाह सतनाम जी स्पोर्टस विंग के अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह इन्सां व शाह सतनाम जी ऐजूकेशन विंग के अध्यक्ष श्री रूह-ए-मीत जी इन्सां ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल द्वारा आर्गेनाईज इस चैम्पियनशिप में प्रदेशभर के सभी जिलों से करीब 500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि हरियाणा स्पोर्टस विभाग के डॉयरेक्टर ओपी सिंह ने कहा कि योग खेल नहीं है बल्कि सभी खेलों में योग है। योग को खेलों की मां कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। उन्होंने कहा कि फुटबाल, क्रिकेट सहित सभी खेल योग के बिना नहीं खेले जा सकते, जबकि योग इन खेलों के बिना खेला जा सकता है।  योग द्वारा हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि हर आयु के लिए योग बढिय़ा खेल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी इस खेल को बढ़ावा दे रही है व इस खेल में अतंर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को रोजगार में प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यतिथि ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा खेलों के उत्थान के लिए नायाब प्रयत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके मार्ग दर्शन में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां का अनुशासन काबिल-ए-तारीफ है।
दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मात्रम भक्ति गीत गाया गया। तदोंपरांत योगा फेडरेशन के सचिव अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वागती भाषण दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाह सतनाम जी गल्र्ज शिक्षण संस्थान की छात्रों द्वारा विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में चक दे इंडिया गीत पर इसी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने गु्रप डांस किया। कार्यक्रम के अंत में शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस दौरान शाह सतनाम जी स्पोर्टस विंग के अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह इन्सां ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह् व शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन के सचिव एमएस देशवाल, हरियाणा योगा टीम की कोच इंदू अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी वीना शर्मा, संत एसएमजी खेल परिसर के सचिव चरणजीत सिंह, डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पीआर नैन, अभिजीत भक्त, मोहन लाल, शाह सतनाम जी गल्र्ज कॉलेज की प्राचार्या गीता मोंगा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सत्यावादी राजा हरीशचन्द्र का ड्र्रामा आयोजित
बिज्जूवाली
, 8 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में गत रात्रि सत्यावादी राजा हरीशचन्द्र का ड्रामा आयोजित करवाया गया। जिसमें इन्द्र के दरबार में मुनिविशिष्ट का आना, सत्यावादी राजा हरीशचन्द्र के बारे में बताना, इन्द्र व विश्वामित्र का राजा हरीशचन्द्र को सत्यावादी मानने से इंकार करना, हरीशचन्द्र की परीक्षा लेने के लिए दरबार में विश्वामित्र का जाना, यज्ञ के लिए ढाईवार सोना मांगना, हरीशचन्द्र का सोना देने के लिए वचन देना, दरबार में जोगन का आना व गाना सुनाना, राजा हरीशचन्द्र का गाने पर प्रसन्न होना, जोगन को मुंह मांगा ईनाम देने को कहना, जोगन के विवाह के प्रस्ताव पर उसे धक्के मारकर दरबार से बाहर निकालना, विश्वामित्र के मांगने पर राजा हरीशचन्द्र द्वारा अपना राज देना, राजा हरीशचन्द्र, रानी तारा व उनके पुत्र रोहताश द्वारा शाही वस्त्र उतारना व भगवे वस्त्र धारण करना, एक महीने के समय में ढाईवार सोना देने को कहना, हरीशचन्द्र का अपनी पत्नी, पुत्र व नक्षत्र के साथ अवधपुरी को छोडऩा, नक्षत्र के द्वारा अपना सोना लेने के लिए जिद करने पर हरीशचन्द्र द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र को एक सेठ के हाथों ढेड़वार सोने के बदले में बेचना, बाकि बचे एकवार सोने के लिए खुद को श्मशानघाट के भंगी के हाथों बेचना, उधर चन्द्रकला (सेठानी ) द्वारा रोहताश को बाग से फुल लाने को भेजना, वहां रोहताश को सांप का डसना और रोहताश का मर जाना, तारा द्वारा अपने पुत्र की मिट्टी को ठिकाने लगाने के लिए श्मशान में जाना, श्मशान घाट में हरीशचन्द्र व तारा का मिलन होना, लेकिन हरीशचन्द्र द्वारा अपने मालिक की आज्ञा की पालना करना व तारा से पुत्र के शव को जलाने के लिए टका मांगना, तारा का काशीनगरी से टका मांगकर वापिस जाते समय रास्ते में मृत बालक से ठोकर खाकर गिर जाना व सेनिकों द्वारा तारा को बालक को मारने के जुर्म में राजा के पास ले जाना, राजा द्वारा सेनिकों से पूरी घटना सुनने के बाद तारा को कलुआ भंगी के पास सर कलम करने के लिए ले जाने के आदेश देना, हरीशचन्द्र द्वारा अपनी पत्नी की परवाह न करते हुए, अपने कर्तव्य की पालना करते हुए पत्नी का सर कलम करने के लिए जैसे ही आंखों पर पट्टी बांधी और तलवार उठाई तो इतने में विश्वामित्र का आना तलवार पकडऩा और हरीशचन्द्र को सत्यावादी राजा मानना, विश्वामित्र द्वारा रोहताश को जीवित करना, हरीशचन्द्र का राज वापिस देना, विश्वामित्र के हाथों सत्यावादी राजा हरीशचन्द्र का राजतिलक होना सहित कई दृश्य दिखाए गए।

पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान दें युवा-सुलतान सुथार
ओढ़ां
-स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोरीवाला के संस्थापक स्व० राजेंद्र कुमार बैरड़़ की पुण्य स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व सरपंच आदराम देवरथ ने पहली गेंद खेलकर किया। इस मौके पर उपस्थित खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो मैत्री व भाइचारे को बढ़ावा देते हैं और इससे शारीरिक व मानसिक विकास को गति मिलती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रेम व भाइचारे से खेलने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुलतान सिंह सुथार ने कहा की खेलों का आयोजन विद्यालय के संस्थापक स्व० राजेंद्र कुमार बैरड़ की दुसरी पुण्यतिथी के अवसर पर किया गया है। उन्होंने कहा की भले ही स्व० बैरड़ हमारे बीच नहीं रहे परन्तु जाते जाते उन्होंने जो शिक्षा की लौ जलाई थी, वो आज मशाल बन चुकी है। उन्होंने छात्रों से कहा की वे पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान दें।
    प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहला मैच नेहरू क्लब व सुभाष चन्द्र क्लब के मध्य हुआ जिसमें नेहरू क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए जिसमें अनिल कुमार ने 54 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान उतरी सुभाष चन्द्र क्लब टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 7 ओवरों में लक्ष्य हासिल करके मैच जीत लिया। दूसरा मैच भगत सिंह क्लब व गांधी क्लब की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गांधी क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। इसके जवाब में भगत सिंह क्लब की टीम 97 रन ही बना पाई। इस प्रकार गांधी क्लब की टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया।
    प्रबंधक सुलतान सुथार ने बताया की इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें भाग ले रही हैं तथा क्रिकेट के साथ साथ 100 व 200 मीटर दौड़, आलू रेस व अन्य खेल भी करवाए जाऐंगे और विजेता टीमों को इनाम वितरित किये जाएंगे। इस मौके पर प्राचार्य बीएल डोडा, उपप्राचार्य विनोद शर्मा, उपप्रधान रामकुमार जलंधरा, संयोजक सचिव प्रशांत बैरड़, सहसचिव मनोज सुथार सहित स्कूल स्टाफ व अनेक गांववासी खेलप्रेमी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में ओढ़ां की संतोष ने पाया गोल्ड मैडल
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां की छात्राओं ने शिक्षा ही नहीं बल्कि कला के क्षेत्र में भी आशातीत सफलता प्राप्त की है और खेलों में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
    ऋषिकेश में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में टीम इंचार्ज श्रीमती राजेश एवं कोच राजकुमार के कुशल मार्गदर्शन में कॉलेज की सात छात्राओं ने भाग लिया और सातों ही शानदार सफलता अर्जित करके लौटी। इनमें से संतोष ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया और सरीना, कुलबीर व निशा ने सिल्वर मैडल तथा मंजू, सोनम व शीनम ने कांस्य पदक प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इन सात छात्राओं में से कुलबीर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्काई मार्शल आर्ट में सिल्वर मैडल विजेता हैं। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की पांच छात्राओं का चयन स्काई मार्शल आर्ट व कराटे में हरियाणा ओलंपिक के लिए हो चुका है जो महाविद्यालय एवं पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

भैंस चोरों को तीन दिन के रिमांड पर लिया
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने पकड़े गए भैंस चोर गिरोह के चार सदस्यों को शनिवार को डबवाली स्थित जेएमआईसी पायल बांसल की अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। यह जानकारी देते हुए धर्मबीर एसआई ने बताया कि गत सितंबर माह में ओढ़ां क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोटा से 2, मलिक पुरा से 3 और रोहिडांवाली से 2 भैंसे चोरी हो गई थी। पुलिस ने इन भैंसों को चुराने के चार आरोपियों गिरोह के सरगना 40 वर्षीय परमजीत पुत्र चानन सिंह निवासी डबवाली, 55 वर्षीय रेशम सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ढाना रवाना कोटकपुरा पंजाब, 50 वर्षीय जसबीर उर्फ डीसन पुत्र चानन सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर पंजाब और 23 वर्षीय बोहड़ सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर पंजाब को गत दिवस खुईयां मलकाना नहर पर स्थित ढाबे से पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया था।

Friday, October 7, 2011

समाचार News 07.10.2011

सम्बन्धित संस्थाओं में नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतू एक नए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें
सिरसा
, 7 अक्तूबर।  जिला के सभी  महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो तथा जिन शिक्षण संस्थाओं में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके प्रधानाचार्यो की जिम्मेवारी है कि वे नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतू उन सभी के फार्म भरवाएं और जिला प्रशासन को अपनी संस्थाओं की ओर से प्रमाण पत्र दें जिसमें यह सुनिश्चित हो कि संस्थाओं द्वारा सभी पात्रों के फार्म भरे जा चुके हैं।
    यह बात सिरसा के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय डीआरडीए कांफ्रेस हाल में शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे सम्बन्धित संस्थाओं में नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतू एक नए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि सर्वेक्षण के तौर पर 50 बच्चों से बातचीत करके यह पता लगाएं कि उनमें से कितने बच्चों के मतदाता पहचान पत्र बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि जिन मतदाताओं की आयु एक जनवरी 2012 को 18 वर्ष की होती हैं,उन सभी विद्यार्थियों के नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतू फार्म भरें जाएं। उन्होंने बताया कि जिला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची में त्रुटि दूर करवाने तथा वोट कटवाने बारे आगामी एक नवम्बर तक फार्म भरे जाएंगे। 
    डा ख्यालिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में बूथ लैवल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं, जो घर घर जाकर फार्म नं0 6, 7, 8 वितरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी बूथ लैवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 9, 16 व 23 अक्तूबर को सम्बन्धित बूथों पर उपस्थित रहें ताकि आमजन जिन्होंने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने, वोट कटवाने व त्रुटियां दूर करवाने के लिए अपने फार्म जमा करवा सकें। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पूरा करने व नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने बारे शॉर्ट मैसिज सर्विस (एसएमएस) के माध्यम से सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें जागरूक किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति अपना वोट बनवाने से वंचित ना रहे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मोबाइल कंपनियों की बैठक बुलाई गई है। उन सभी कंपनियों से जिला के मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर लिए जाएंगे, सभी को नए मतदाता पहचान पत्र बारे संदेश भेजे जाएंगे और जागरूक किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में किसी व्यक्ति को अगर कोई कठिनाई आए तो वे व्यक्ति भी शॉर्ट मैसिज सर्विस (एसएमएस) के जरिए निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवा सकता है।उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नए बनने वाले मतदाताओं और फोटोयुक्त मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करवाने के लिए तथा मतदाता सूची से नाम हटवाने बारे फार्म उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए सभी व्यक्ति जिन्होंने नया मतदाता पहचान पत्र बनवाना है। वह छह नंबर फार्म, मृत्यु हो जाने की स्थिति में या स्थान छोडऩे की वजह से मतदाता सूची से नाम हटवाना है वो सात नंबर फार्म, जिन्होंने मतदाता सूची में त्रुटि दूर करवानी है वे आठ नंबर फार्म प्राप्त कर भरें तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी एक नवंबर तक जमा करवाएं।
    उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार सिरसा जिले में पहले भी अच्छा कार्य हुआ हैं। जिले में मतदाताओं की प्रतिशत्ता 59 प्रतिशत से भी अधिक है जो हरियाणा में सबसे अधिक प्रतिशत्ता वाले जिलों की सूची में दूसरे नंबर पर है। जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि इस बार वोट प्रतिशत्ता के मामले में जिला हरियाणा में प्रथम स्थान पर हो।
    उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी का दिन पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए जिला में सभी नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र 25 जनवरी के दिन ही संबंधित बूथों, शिक्षण संस्थानों में वितरित किए जाएंगे और इसी दिन मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक पंचकुला में 36वीं वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा
सिरसा,
7 अक्तूबर : इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोटॉलोजी (आईएसबीटीआई) की हरियाणा इकाई के सांैजन्य से आगामी 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक पंचकुला में 36वीं वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें रक्तदान से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेस में भाग लेने व हर प्रकार की मदद के लिए करपोरेट सोशल रैंसपोस्बिलिटी के तहत विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी बोर्डो, निगमों तथा राष्ट्रीयकृत बैंक व अन्य समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं जिसकी शुरूआत आज हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा की गई है। इस बैंक के रीजनल मैनेजर श्री आर पी शर्मा ने सीएसआर नियमों के तहत डेढ लाख रुपए की राशि का चैक उपायुक्त सिरसा तथा इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोटॉलोजी (आईएसबीटीआई) के प्रधान डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया को भेंट किया। सीएसआर नियमों के तहत दी जाने वाली राशि का प्रयोग आईएसबीटीआई द्वारा कांफ्रेस में जलपान व रिफ्रैशमैंट के लिए किया जाएगा। इसके साथ-साथ इन नियमों के तहत धनराशि देने वाली संस्थाएं बोर्ड व निगम अपने विभाग व संस्थाओं की गतिविधियों को प्रदर्शित करते हुए बैनर आदि भी लगा पाएंगे।
    इस अवसर पर प्रबन्धक, अग्रणी बैंक श्री पी के चु्टानी, हरियाणा ग्रामीण बैंक सिरसा शाखा के प्रबन्धक बी बी एलाबादी, इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोटॉलोजी (आईएसबीटीआई) के हरियाणा इकाई के प्रधान डा वेद बैनीवाल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा, संजय गुप्ता, भागीरथ, सुरेन्द्रपाल सेठी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    उपायुक्त ने बताया कि पंचकुला में आगामी 30 अक्तूबर से एक नवम्बर तक होने वाली तीन दिवसीय बैठक में देश भर  की विभिन्न संस्थाओं, केन्द्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग, स्काउट्स, एनएसएस, पंचायती राज संस्थाओं के तीन हजार से भी अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी की तरफ से मैडिकल संस्थाओं से जुड़े सभी लोगों, प्रदेश की सभी एनएसएस इकाईयों, यूथ क्लबों, स्काउट्स प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वैच्छिक रक्तदान में कार्य कर रही संस्थाओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं और ज्यादातर संस्थाओं की ओर से कांफ्रेस में भाग लेने के लिए प्रस्ताव भी मिल चुके हैं। इस कांफ्रेस को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। देश व विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के रहने का पंचकुला व चण्डीगढ़ में प्रबन्ध किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय यह सेमिनार पंचकुला के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इस सेमिनार में दो सत्र डोनर मोटीवेशन और रक्तदान से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उपरोक्त तरह की जानकारी देने के लिए दूसरे देशों में जैसे मलेशिया, पाकिस्तान आदि से विशेषज्ञ रक्तदान प्रेरकों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को पूर्व कांफें्रस का भी आयोजन किया जाएगा।   

21वें दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया
सिरसा
। निकटवर्ती गांव चामल में अम्बे ड्रामेटिक क्लब एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा 21वें दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता व उनके सुपुत्र गीतांशु मेहता बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। श्री मेहता ने अम्बे ड्रामेटिक क्लब एवं वेलफेयर सोसासटी द्वारा मंचित रामलीला के कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा बाद में रावन व कुंभकर्ण के पूतले को अग्रि भेंट की। इस अवसर पर आसपास के गांवों के हजारों लोग उपस्थित थे।
गांव चामल में आयोजित दशहरा महोत्सव में पहुंचे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि भगवान राम की दशानन रावन पर जीत बुराई पर अच्छाई तथा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है, इससे हम सबकों प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इस पावन अवसर पर नशे व कन्याभू्रण हत्या जैसी संकीर्ण मानसिकता को त्यागने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर अम्बे ड्रामेटिक क्लब एवं वेलफेयर सोसासटी के सदस्यों एवं गणमान्य ग्रामीणों ने श्री मेहता का फुल मालाएं पहनाकर व ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने अपने निजी कोष से दशहरा महोत्सव आयोजकों को 11000 रुपए भेंट किए तथा इस पुनित कार्य के लिए सोसायटी सदस्यों को बधाई दी।   इस मौके पर गांव चामल के सरपंच सूरजभान कंबोज, अम्बे ड्रामेटिक क्लब एवं वेलफेयर सोसासटी के प्रधान मंगत नढा, उपप्रधान सुखविंद्र सुक्खा, सचिव मुनीष राय, सहसचिव लक्ष्मण दास, कैशियर लाल सिंह, सह कैशियर रामचंद पंच, डायरेक्टर कश्मीर चंद, सह डायरेक्टर जोगिंद्र पाल व अन्यों ने श्री मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य रामदास बजाज,विनोद उपाध्याय, निजी सचिव प्रेम सैनी, रमेश गोयल, रवि मेहता, पवन सिंगला, गुरप्रीत सिंह दडबी, धर्मवीर फ्रंड, गुरमेल सिंह, मा. किशोर कुमार, अनिल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धर्मशालाएं एक समुदाय की न होकर सभी वर्गों की होती है
सिरसा
, ७ अक्तुबर। धर्मशालाएं एक समुदाय की न होकर सभी वर्गों की होती है। जिसका लाभ पूरा समाज उठाता है। यह बात गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा रानियां रोड स्थित भाखड़ा कॉटन फै1टरी के नजदीक बाबा खेत्रपाल धर्मशाला का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमुह से कही। इस अवसर पर श्री कांडा ने समिति को धर्मशाला निर्माण हेतु ५ लाख ५१ हजार रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। श्री कांडा ने कहा कि ८१० वर्ग गज में धर्मशाला बनाने का निर्णय लेकर समिति के सदस्यों ने क्षे0त्र के निवासियों के लिए प्रशंसनिय कार्य किया है। समिति के सदस्यों की मांग पर गृह राज्यमंत्री ने भाखड़ा कॉटन फै1टरी के क्षेत्र का नाम बाबा खेत्रपाल कॉलोनी रखने की भी घोषण की। इस अवसर पर आशा देवा, चिमन लाल नरूला, पवन फूटेला, स्वामी प्रेमानंद, सोमनाथ नरूला, श्यामलाल ब4बर, विजय कुमार सेठी, ओमप्रकाश ब4बर, कृष्ण लाल छाबड़ा, प्रकाश कोचर, इन्द्र बजाज ने मु2यातिथि, स्थानीय निकाय व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर स6मानित किया। समिति के सदस्यों ने गृह राज्यमंत्री को बताया कि जनता के सहयोग से वें इस धर्मशाला का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लेंगे। जिससे यहां के लोगों को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बहुत सुविधा उपल4ध होगी। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री के साथ जिला कांगे्रस महासचिव रानी रंधावा, हरजिंद्र सिंह ब4बू सरपंच, जयसिंह कुसु6भी, सिकंदर खट्टर, राजू लाडवाल, भूप सिंह सैनी एडवोकेट, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, हरदास रिंकू सहित अनेक गणमान्य व्य1ित उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
7 अक्टूबर जिला की अपराध अन्वेषण शाखा पुलिस ने शहर सिरसा क्षेत्र में हुई मोटरसाईकिल चोरी की तीन और गुत्थियों  को सुलझाने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने इस संबध में दो आरोपियों को एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल के साथ काबू भी कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिट्टू पुत्र छिन्द्रपाल निवासी कंगनपुर रोड़ सिरसा व राजा सिंह पुत्र चरणजीत ङ्क्षसह निवासी अबूबशहर जिला सिरसा के रूप में हुई हैं। दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा,ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा दो अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया जा सके। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण सिरसा के प्रभारी निरिक्षक किशोरी लाल ने बताया हैं कि सीआईए स्टाफ की एक टीम बीते दिवस शहर के कंगनपुर रोड़ फाटक पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक रही थी।इसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और मोटरसाईकिल से संबधित कागजात मागने पर कोई मलकियती पेश नही कर सके।उन्होने बताया कि शक के आधार पर जैसे ही उक्त युवको से गहनता से पुछताछ की तो उन्होने पुलिस पुछताछ मे बताया कि उक्त मोटरसाईकिल को उन्होने बीती जुलाई माह के दौरान अदालत परिसर से चुराया था। निरिक्षक किशोरीलाल ने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाईकिल को कब्जा में लेकर और दोनो युवको को काबू कर अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ की तो उन्होने शहर की ऑटो मार्किट व अनाजमंडी क्षेत्र से दो और मोटरसाईकिल चुराने की बात कबूल की हैं। उन्होने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत मेें पेश कर रिमांड हासिल किया  जाएगा ओर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा दोनों मोटरसाईकिल बरामद किए जाएगें।
सिरसा 7 अक्टूबर जिला सदर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना  करने व ओवर लोडिड मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया हैं। गिरफ्तार किए आरोपी चालक पहचान सोनू पुत्र सज्जन कुमार निवासी खानक जिला भिवानी के रूप में हुई हैं। आरोपी के विरूद भादस. की धारा 279/336व पीपीडीपी अक्ट के तहत थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज किया गया हैं। मामले की जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुनितारानी ने बताया कि  उक्त ट्रक एच.आर.15 जी 0547 में ओवर लोडिड बजरी भरी हुई थी और चालक ट्रक  को तेज गति,लाहपरवाही व खतरनाक ढंग से चला रहा था। उन्होने बताया कि ट्रक चालक को ट्रक समेत थाना क्षेत्र के गांव खरैकां से काबू किया गया। जांच अधिकारी ने हैं कि आरोपी चालक को सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया हैं।
            शहर सिरसा पुलिस की सब्जीमंडी पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान आल्टो कार में सवार एक शराब तश्कर को पॉच पेट्टी देशी शराब के साथ काबू किया हैं।पकड़े गए आरोपी की पहचान पुनित कुमार
पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी सागवान चौंक सिरसा के रूप हुई हैं। आरोपी को गश्त के दौरान सब्जीमण्डी पुलिस चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार ने शराब समेत थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र से काबू किया। पुलिस ने शराब व कार
कार को कब्जे में लेकर आरोपी के विरूद्ध आवकारी अधीनियम के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया हैं। एक अन्य घटना में कालांवाली थाना की सिंगपुरा पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति
को एक किलो 420 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सिंगपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना कालांवाली में मादक पदार्थ के तहत थाना कालांवाली में मामला दर्ज किया गया हैं।              

भूपेश मेहता का जन्मदिन केक काटकर व लड्डू बांटकर तथा पटाखों फोड़कर धूमधाम से मनाया
सिरसा
। जिले के गांव कंवरपुरा में आज गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी वेद प्रकाश एवं उनके साथियों ने शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता का जन्मदिन केक काटकर व लड्डू बांटकर तथा पटाखों फोड़कर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वेद प्रकाश कंवरपुरा ने कहा कि भूपेश मेहता जैसे स्पष्ट व ईमानदार नेता की जिले को जरूरत है, भगवान उनकी आयु लंबी करे। आज जिले में सांसद डा. अशोक तंवर व कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता के नेतृत्व में विकास कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश में स्वच्छ एवं भयमुक्त शासन दे सकती है। इस अवसर पर उनके साथ रामकुमार मंजी, सतप्रकाश, रामकुमार ओड, कोली गरवा, रूली राम ढाका, भादर लाखलाण, सुशील भोगा, कृष्ण बैनीवाल, धोलू सिहाग सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
। सूरतगढिया बाजार स्थित बाबा रामदेव जी के प्राचीन मंदिर में जय बाबा रामदेव ट्रस्ट की ओर से रात्रि जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी रामचंद ने बताया कि 9 अक्तूबर रविवार को मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्योत प्रचंड युवा कांग्रेसी नेता नवीन केडिया करेंगे। मंदिर पुजारी ने बताया कि 10 अक्तूबर सोमवार प्रात: को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ उठाए व बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद प्रदान करें।

बचपन की पौध को दें सद् संस्कारों का सिंचन: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 7 अक्तूबर। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को बचपन, यौवन और वृद्धावस्था  इन तीनों चरणों से गुजरना होता है। जिसका बचपन बेहतर शिक्षा और सद् संस्कार के साथ बीता है, उसकी युवावस्था सुखपूर्ण और गरीमामय बन जाती है व वृद्धावस्था भी चिरसुखदायी और कल्याणकारी होती है। उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने तेरापंथ जैन भवन में तीन दिवसीय 'संस्कार निर्माण शिविरÓ के अंतर्गत बालक एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रस्तुत किये। उन्होंने अभिभावकों को आह्वान करते हुए कहा कि माता-पिता का दायित्व होता है कि वह समाज एवं राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों में ऐसे संस्कारों का बीजारोपण करें, जिससे कि अनुशासन, मर्यादाओं की खेती लहलाने लगे। बचपन के रंगों को जीवन के कैनवास पर संस्कारों की तुलिका से उकेरने में लगाएं, ताकि जवानी और बुढ़ापा सुखमयी, रंगीन, कल्याणकारी तथा गरीमापूर्ण बन सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका परिवार ही होता है। माता-पिता अपने बच्चों को जैसे संस्कार देंगे, बच्चों का निर्माण भी उसी अनुरूप होगा, क्योंकि बच्चे तो कुम्हार की मिट्टी के स्वरूप होते हैं और माता-पिता स्वयं कुम्हार। अब यह उनका दायित्व बनता है कि वह इस मिट्टी को हुक्के की आकृति देते हैं या सुराही की। क्योंकि हुक्के का धुआं भीतर को जलाता है, तो सुराही भीतर की अग्न को शांत करती है। इसलिए सदैव अपने बच्चों में सद् संस्कार का सिंचन करें, जिससे कि एक आदर्श परिवार के साथ-साथ सशक्त समाज एवं राष्ट्र का निर्माण हो सके।
    सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि संस्कारों की बेदी पर गुजरा बचपन एक आदर्श एवं सुशिक्षित भविष्य का महल स्वयं की बेदी पर खड़ा कर देता है।

भाखड़ा मिल के पास रावण दहन किया
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के सुपुत्र राजेश शर्मा ने गत सांय थेहड़ मौहल्ला स्थित भाखड़ा मिल के पास रावण दहन किया। लोगों को दशहरे के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि दशहरे का पर्व देश भर में समाजिक सदभाव का प्रतीक है। बड़े बुजुर्गों को अपने बच्चों को यह बताना चाहिए की यह त्योहार किस प्रकार से बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और लोगों को किस प्रकार हिंसा एवं नफरत से दूर रहने की प्रेरणा देता है। शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे दशहरे को हर्षोल्लास के साथ मनाए और समाज से बुराइयों को दूर करने और प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ लें। दशहरे का पर्व लोगों को बुराई छोडऩे व अच्छाई पर चलने की शिक्षा देता है और लोगों को इस पर अमल करना चाहिए। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए रावण को सराहते हुए राजेश शर्मा ने 3100 रूपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. आजाद केलनिया, विक्की अटवाल, युवा नेता संत सैनी, गजानंद, मुकेश खट्टर, संदीप भुल्लर, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, राकेश प्रधान, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली व रिंकु भी मौजूद थे।

अंहकार की हार, सच्चाई की जीत
बिज्जूवाली, 7 सितम्बर
। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित रामलीला की गत आखिरी रात्रि का शुभारंभ सतीश सरदाना ने मां सरस्वती की प्रतिमा को तिलक लगाकर किया। रामलीला में रावण के सेनिकों द्वारा कुंभकरण को जगाना, कुंभकरण का श्रीराम के हाथों मारा जाना, रावण का मंत्रोंचारण के द्वारा अहिरावण को प्रकट करना, अहिरावण द्वारा विभिषण का भेष बनाकर रामादल में जाना, श्रीराम-लक्ष्मण को अपनी शक्तियों के जरीए पाताललोक में ले जाना, विभिषण को रामादल में आना, हनुमान का गुस्से से विभिषण को राम-लक्ष्मण के बारे में पूछना, विभिषण द्वारा अहिरावण का राम-लक्ष्मण को चुराकर ले जाने के बारे में बताना, हनुमान का पाताललोक में जाना, हनुमान-मकरधब्ज में युद्ध होना, हनुमान द्वारा मकरधब्ज को बांधकर अहिरावण के दरबार में जाना, अहिरावण व हनुमान में युद्ध होना व हनुमान द्वारा अहिरावण का वध कर श्रीराम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर बिठा कर रामादल में ले जाना, अहिरावण के मरने के बाद राम-रावण में युद्ध होना, राम द्वारा अनेकों शक्तियां छोडऩा पर रावण पर उनका कुछ भी असर ना होना, राम का रामादल में जाना व विभिषण को रावण की अपार शक्तियों के बारे में बताना, फिर विभिषण द्वारा रावण को मारने का भेद श्रीराम को बताना, श्रीराम का रावण से युद्ध करने जाना, अग्रिबाण से रावण के नाभिक में स्थित अमृतकुण्ड को नष्ट करना और श्रीराम के हाथों रावण का मारा जाना, श्रीराम के कहने पर लक्ष्मण व हनुमान का लंका में जाकर विभिषण का राजतिलक करना और सीता को अपने साथ रामादल में लेकर आना, श्रीराम द्वारा अग्रि देवता को प्रकट करना और सीता कां वापिस मांगना, श्रीराम द्वारा हनुमान को अयोध्या में भेजकर भरत को अपने आने की खबर देने के लिए भेजना, सभी बानरों का राम-सीता व लक्ष्मण सहित अयोध्या में जाना, भरत-शत्रुघन, तीनों माताओं व अयोध्यावासियों का श्रीराम-सीता व लक्ष्मण का अयोध्या में आने पर भव्य स्वागत करना, श्रीराम को भरत द्वारा चरणपादुकाएं पहनाना, भरत द्वारा श्रीराम का राजतिलक करना सहित कई दृश्य दिखाए। मंच का संचालन रामकिशन सुथार ने किया। इस मौके पर अनिल कुमार नंदन, धर्मपाल ढाल, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, विनोद जांगड़ा, रामप्रताप, छोटूराम बिरट सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

भैंसों की चोरी करने वाला गिरोह काबू
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने चुराई गई भैंसों के चार आरोपियों को एक पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कल अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि गत सितंबर माह में ओढ़ां क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोटा से 2 व मलिकपुरा से 3 और रोहिडांवाली से 2 भैंसे चोरी हो गई थी। इन भैंसों को चुराने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ किए जाने पर कई चोरियों की गुत्थी सुलझ सकती है।
    रवि खुंडिया ने आगे बताया कि उक्त चोरों ने 25-26 सितंबर की रात को गांव पन्नीवाला मोटा के पशु पालक रामप्रताप पुत्र गोबिंद राम की एक भैंस व कटड़ी को चुराकर गांव से बाहर ले आए और वे राजबीर सहारण के मकान के सामने रखी बजरी की ओट में खड़ी पिकअप में लाद रहे थे तो राजबीर सहारण ने उन्हें देख लिया और शोर मचाने पर वे भैंस व कटड़ी को लादकर भाग गए लेकिन राजबीर ने पिकअप का नंबर पीबी 30 डी 9126 नोट कर लिया और उसने पुलिस को पिकअप का नंबर बता दिया। पुलिस ने उस पिकअप की तलाश शुरू कर दी और आज सुबह एक मुखबिर ने मोबाइल पर सूचना दी कि गांव खुईयां मलकाना नहर पर स्थित ढाबे के पास इस नंबर की पिकअप खड़ी है और चार पांच व्यक्ति उसमें से उतरकर चाय पानी पी रहे हैं। यह सूचना मिलते ही एसआई धर्मबीर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर पिकअप सहित उन सभी को दबोच लिया। दबोचे गए व्यक्तियों की पहचान गिरोह के सरगना 40 वर्षीय परमजीत पुत्र चानन सिंह निवासी डबवाली, 55 वर्षीय रेशम सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ढाना रवाना कोटकपुरा पंजाब, 50 वर्षीय जसबीर उर्फ डीसन पुत्र चानन सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर पंजाब और 23 वर्षीय बोहड़ सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है।

बिजलीघर में पौधारोपण 40 पौधे लगाए
ओढ़ां
-132 केवी बिजलीघर ओढ़ां में गांव ख्योवाली की सरपंच रीना बिरट ने पौधारोपण करते हुए 40 के लगभग पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है अत: हम सभी को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इस अवसर पर इंचार्ज मनीराम जीएसए, एसएसए सुखबीर सिंह, पवन कुमार और मनजीत सिंह, लाइनमैन सूरजपाल सिंह, समाजसेवी वीरेंद्र बिरट और रमेश बाटू सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाषण, कविता, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, मोनोएक्टिंग, मिमिक्री, गायन एवं नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्राओं में छिपी प्रतिभा को खोज निकालते हैं बल्कि उनकी प्रतिभा को तराशने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्री लेना नहीं है बल्कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में भाषण व कविता प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा लखबीर कौर ने प्रथम, द्वितीय वर्ष की पूनम ने द्वितीय, अंग्रेजी भाषण में नवनीत ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय, कवितापाठ में शकुंतला ने प्रथम, भावना व संतोष ने द्वितीय, पेंटिंग में पमजीत ने प्रथम, मंजू बैनिवाल ने द्वितीय व अलका ने तृतीय, मोनोएक्टिंग में लखबीर ने प्रथम, मिमिक्री में वंदना ने प्रथम, प्रेमलता ने द्वितीय, गायन में सुखजीत ने प्रथम, रूपेंद्र कौर ने द्वितीय और पंकिल ने तृतीय, नृत्य में वैशाली ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय और शीनम ने तृतीय तथा प्रश्नोत्तरी में हरप्रीत, प्रेमपाल व कर्मजीत ने प्रथम, कंता, विजयलक्ष्मी व रानी ने द्वितीय एवं सुनीता, सुषमा व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।

Thursday, October 6, 2011

समाचार News 06.10.2011

सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना परिवारों की सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर होगी और उन्हें इस जनगणना में रैंक प्रदान किया जाएगा
सिरसा,
  6 अक्तूबर।  जिला में आगामी माह के दौरान होने वाली सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना परिवारों की सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर होगी और उन्हें इस जनगणना में रैंक प्रदान किया जाएगा। इसी रैंक के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की भी पहचान की जाएगी। यह जानकारी श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी की बैठक में वीडियो कांफें्रसिंग में भाग लेने के बाद दी।
    उन्होंने बताया कि जिला में सामाजिक आर्थिक तथा जाति जनगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक- आर्थिक जाति की जनगणना करते समय प्रगणकों द्वारा किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का लिखित दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य में लगाए जाने वाले सर्वेक्षणकर्ताओं को 4500 रुपए प्रति प्रगणक ब्लॉक दिए जाएंगे और सर्वेक्षणकर्ता द्वारा चार ब्लॉकों में जाति जनगणना का कार्य दिया जाएगा। उन्होंने जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए जिला सांख्य अधिकारी (जिला जनगणना अधिकारी)को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगरपालिका व सचिव को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जनगणना सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तथा ड्यूटी में लगाए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के कार्य का भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जनगणना का कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस जनगणना कार्य में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2442 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 520 प्रगणक नियुक्त होंगे जबकि शहरी में क्षेत्रों में 277 होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87 पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी का काम संभालेंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में 46 पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएंगे। उन्होंने इस कार्य में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों व पूर्व पार्षदों से भी निष्पक्ष सर्वेक्षण की अपील की है।
    उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण भारत में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को ईमानदारी व निष्ठा से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जातिवार जनसंख्या के अनुमान लगाने और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के संबंध में जनता की बहुत अधिक रूचि रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जून 2011 और दिसंबर 2011 के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनसंख्या 2011 का कार्य कर रहा है। पहली बार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक गणना की जाएगी जिससे परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगाया जाएगा जिससे राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे देश की जातिवार जनसंख्या की गणना हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
    उन्होंने कहा कि सारा कार्य बिना कागज-पत्र के हैंडहेल्ड इलैक्ट्रॉनिक डिवाइज पर किया जाएगा। इससे आंकड़ा प्रविष्टि में गलतियां और प्रगणक के स्वनिर्णय में बहुत अधिक कमी आएगी। सारी सूचना पूर्णत: आधार और एनपीआर के अनुकूल होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की गलत सूचना न दी जाए। इसके लिए गणना चरण में ग्राम सभा के स्तर पर जनता द्वारा जांच-सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 परिवारों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर रैंक प्रदान करेगी जिससे राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारें यथार्थ रूप से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की एक सूची तैयार कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जनसंख्या के जातिवार ब्यौरों की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी। यह विभिन्न जातियों का सामाजिक आर्थिक विवरण प्रदान करेगी।
    उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रगणकों को प्रशिक्षण किया जाएगा। प्रत्येक प्रगणक को चार गणना ब्लॉक दिए जाएंगे और प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रगणक गणना ब्लॉक में अभिज्ञात प्रत्येक परिवार का दौरा करेगा और प्रश्रावली को भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा  एंट्री ऑप्रेटर रहेगा। यह डाटा एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस में सीधे लिया जाएगा। हैंडहेल्ड डिवाइस में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु भरे गए फार्मों की स्कैन इमेज प्रविष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में दावे, आपत्तियां और सूचना पदनामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यह प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खंड विकास कार्यालय, चार्ज केंद्र और जिला कलैक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डी.के. बेेहरा भी उपस्थित थे। 

दशहरा का त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ इस बात से भी अवगत करवाता है कि हमें रावण की तरह अहंकारी नहीं होना चाहिए
 सिरसा,  6 अक्तूबर।  दशहरा का त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ इस बात से भी अवगत करवाता है कि हमें रावण की तरह अहंकारी नहीं होना चाहिए और देश और समाज की भलाई के लिए जो भी हो सके ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। यह बात हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह, उद्योग राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय हुडा ग्राउंड में श्रीरामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दशहरा पर्व समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही। करीब 5 बजकर 50 मिनट पर गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा द्वारा रावण दहन किया गया। सिरसा की सबसे पुरानी व 62वीं रामलीला करवाने वाली संस्था श्री रामाक्लब ने इस बार रावण और कुंभकर्ण के पुतलों को नई तकनीक से बनवाया था। रावण के पुतले की ऊंचाई कहीं अधिक दिखाई दी। इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फुट थी जबकि पहले 60 फुट होती थी। इसके साथ-साथ रावण की आंखों व जीभ पर विशेष प्रकार की लाइटें भी लगाई गई थी। 
    इस अवसर पर श्री कांडा ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए आदर्श समाज की स्थापना करनी चाहिए और उन्होंने स्वयं भी इस धार्मिक मंच पर बताते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभा रहे  हैं।  उन्होंने जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस मैदान का नाम दशहरा ग्राउंड रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जैसे ही यह फाइल उनके विभाग के पास आएगी इस मैदान का नाम भी दशहरा मैदान होगा।
     गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने पुतलों को अग्रि भेंट की। इस अवसर पर राम व रावण की सेनाओं के बीच रोचक मुकाबला हुआ तथा अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत हुई, जिस समय रावण-कुंभकर्ण के विशाल पुतलों को अग्रि भेंट की, सारा वातावरण आतिशबाजी व पटाखों के शोर से गूंज उठा और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा।
    श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्विनी बठला ने गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा को सम्मानित किया और कहा कि उन्हें हमेशा से ही उनका सहयोग मिलता रहा है। श्री गोपाल कांडा की अगुवाई में जिले का समुचित विकास हो रहा है। रामा क्लब के प्रधान अश्विनी बठला ने मंत्री  गोपाल कांडा द्वारा क्लब को 5 लाख रुपए का सहयोग दिए जाने पर आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ सुरेंद्र मिचनाबादी, गोबिंद गोयल, कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, राजेंद्र मकानी, नवीन केडिय़ा, तरसेम गोयल, महेंद्र सेठी, प्रेम शर्मा, जयसिंह, लक्ष्मण गुर्जर, विजय यादव, गंगाधर, भूपेश गोयल, रामा क्लब के प्रधान अश्विनी बठला, महासचिव गुलशन गाबा, राकेश मदान, सुरेश अनेजा, ओमप्रकाश मक्कड़, बाबू लाल फुटेला, बनवारी लाल चावला व ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मां भगवती की उपासना सच्चे मन से की है वह आत्म अनुभूति में लीन हो जाता है
सिरसा
। मां भगवती की उपासना सच्चे मन से की है वह आत्म अनुभूति में लीन हो जाता है। नवरात्रों में नौ दिनों तक उपवास करने वाले भक्तों को मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे उनका बेड़ा पार हो जाता है। मां भगवती की कृपा से भक्त का घर न केवल धन-धान्य से भर जाता है बल्कि मोह, राग द्वेष आदि विकारों से भी मुक्ति मिल जाती है। यह बातें गत रात्रि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने टाउन पार्क के पास स्थित सुभाष कॉलोनी में मां भगवती के 10 वें विशाल जागरण में कही। इस मौके पर होशियारी लाल शर्मा ने गणेश पूजा की जबकि समाजसेवी हंसराज मलिक ने मां की ज्योत प्रचंड तथा समाजसेवी रमेश खुराना ने चुनरी अर्पण की। जागरण का आयोजन शिवा युवा क्लब की ओर से किया गया। देवी पूजन में जहां श्रद्धा का महत्व है तो दूसरी तरफ विधि विधान से पूजन करना भी अनिवार्य है की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विधि के बगैर किया अनुष्ठान अपूर्ण होता है, जिसका कोई लाभ नहीं होता है। नवरात्र में व्रत उपवास का जितना आध्यात्मिक महत्व है उतना ही चिकित्सकीय दृष्टि से भी इसका अलग महत्व है। नवरात्र में व्रत के कई अलग-अलग ढंग है मगर व्रत रखते समय स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। जागरण को सफल बनाने में युवा क्लब के प्रधान नितिन वधवा, धर्मेश कुमार, टैक्सी स्टैंड के प्रधान सोनू बराड़, दर्शन मेहता, साहिल धमीजा, अर्जुन सोढी, सोनू सोढी, श्याम सपरा, रिती सोढी, विजय धमीजा, राहुल अरोड़ा, जुगल सोढी, राजीव खुराना, गौतम का भी योगदान रहा। जागरण के दौरान अनिल नागपाल एंड पार्टी तथा बेबी पलक ने माता के सुंदर भजनों का गुणगान करते हुए भक्तों को रातभर मंत्रमुग्ध किया। जागरण के बाद सुबह भंडारे का भी आयोजन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने लोगों को दशहरे के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने लोगों को दशहरे के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। दशहरेे के अवसर पर आज जारी एक संदेश में श्री शर्मा ने कहा कि दशहरे का पर्व देश भर में समाज के सभी वर्गों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और लोगों को हिंसा एवं नफरत से दूर रहने की प्रेरणा देता है। शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे दशहरे को पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाए  और समाज से बुराइयों को दूर करने और प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ लें। दशहरे का पर्व लोगों को बुराई छोडऩे व अच्छाई पर चलने की शिक्षा देता है और लोगों को इस पर अमल करना चाहिए। इस दौरान मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, राजरानी जिंदल, चंद्र भान गोयल, राम अवतार हिसारिया, रवींद्र मलिक, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, भोला जैन, गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, राम लाल शर्मा, युसूफ खान, वेद सैनी, सुखेदव बाजीगर, जाफर शरीफ, बृजदान चारन, निज्जामुद्दिन, मदन चौबुर्जा, गुरमंगत गाफल, आजाद केलनिया, मोहित शर्मा ने भी देशवासियों को दशरहा पर्व की बधाई दी।

इंद्रियो की दासता रावण है तो विजय श्री राम: मुनि अर्हत् कुमार
सिरसा
, 6 अक्तूबर। स्वयं के भीतर को रूपांतरित करना वास्तविक विजय है। हमारा संकल्प बल इतना सुदृढ़ हो कि हम हमारे भीतर में बैठे रावण को अग्नि में झोंककर मर्यादापुरुषोत्म राम जैसे आदर्श बेटे, लक्ष्मण जैसे आज्ञाकारी भाई व मां सीता जैसी पतिव्रता नारी बन सकें। तभी एक सशक्त व आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण हो सकता है। उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने विजय दशमी के उपलक्ष्य पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए प्रस्तुत किये। उन्होंने आगे कहा कि रणभूमि में दस लाख योद्धाओं पर विजय प्राप्त करने से ही कोई विजेता नहीं कहलाता। जब तक वह अपनी आत्मा पर विजय प्राप्त नहीं कर ले अन्यथा बाह्य विजेता बनने का कोई अर्थ नहीं है। आज के दिन प्रत्येक व्यक्ति दशानन का पुतला फूंककर स्वयं में अह्लादित हो रहा है, परंतु परमआनंद का अनुभव वह तभी कर पाएगा, जब वह अपने रावण रूपी दसों इंद्रियो को शांत कर सत्य के मार्ग का अन्वेषक बनेगा।  उन्होंने कहा कि बदलते युग ने व्यक्ति की चिंतनधारा को भी परिष्कृत किया है जिससे कि सांस्कृतिक मूल्यों का स्तर गिरता जा रहा है। वह मानव अपनी इच्छाओं, कषायों, आवेग, आवेश आदि नकारात्मक मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर विजयी होने का दावा कर रहा है, जिससे कि उसके जीवन में भटकाव की स्थिति बनी हुई है। आज के महापर्व को मनाने की सार्थकता तभी होगी जब हम अपने भीतर में बैठे रावण का वध करें ताकि भविष्य में और रावण पैदा न हो सकें। सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता के तीन विशेष सूत्र हैं मर्यादा, अनुशासन एवं संयम। प्रभु श्री राम ने इन तीनों सूत्रों को अपने जीवन में उतार कर लंकादहन की। वह अच्छाई द्वारा बुराई पर विजय प्राप्त कर संसार को इन तीनों सूत्रों के महत्व को समझाया।

बी.ए.एम.एस प्रवेश
हरियाणा में बी.ए.एम.एस. कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ सांइस, रोहतक द्वारा आगामी 22 अक्तूबर को आयेजित की जा रही है। यह जानकारी आयुज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एवमं अस्पताल, जोधपुरिया के प्राचार्य डॉ० एस.के.मिश्रा ने प्रदान कीँ उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है। प्रवेश परीक्षा हेतु फार्म यूनिवर्सिटी से या कॉलेज से प्राप्त किए जा सकते हैं। डॉ० मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग 25 अक्तूबर को रोहतक में आयोजित की जाएगी।

लक्ष्मण मूर्छा का मंचन किया गया
सिरसा
, 6 अक्तूबर। श्रीरामा क्लब की ओर से रामलीला ग्रांऊउ में चल रही मर्यादा पुरुषोतम राम की लीला के दसवें दिन अगंद का लंका में प्रवेश, अगंद का पैर जमाना, अहीरावण वध, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण मूर्छा, हनुमान का संजीवनी बुटी लाना आदि का मंचन किया गया।
बाली का मैं पुत्र अगंद मेरा नाम है, जो इस पैर को उठा दे उसे मुहं मांगा इनाम है ये संवाद अगंद रावण की भरी सभा में कहते है जब वे अपना पैर जमाते है। पैर जमाने के बाद कोई भी अगंद का पैर नहीं उठा पाता है। जब रावण आते है और अगंद का पैर उठाने की कोशिश करते है तब अगंद कहते है हे मुर्ख मेरे चरणों में कयों पड़ते हो अगबर पडऩा ही है तो प्रभु रीराम के चरणों में पड़ों वे बड़े दयालु वो तुम्हे माफ कर देंगे।
उसके बाद पताल का राजा रावण का भाई अहीरावण रात को सोते हुए दोनों भाईयों राम और लक्ष्मण को धरती के नीचे से उठा कर ले जाता है। फि र हनुमान जी पताल लोक जाते है और रावण लक्ष्मण को बेहोश अवस्था में अपने कंधों पर उठा कर लाते है।
उसके बाद हनुमान राम का नाम पत्थरोंं पर लिख कर वानरों की सहायता से समुन्द्र पर पुल बनाते है और श्रीराम लंका की और बढ़ते है। जैसे ही पुल पार करते है तो मेघनाथ युद्ध करने के लिए वहां पहुंचते है। मेघनाथ बहा्रत्र से लक्ष्मण को मुर्छित कर देते है। फिर हनुमान विभिषण के कहने पर लंका से हकीम को लंका से लाते है और लक्ष्मण को जीवित करने का उपाए पूछते है। हकीम बताता है कि इन्हें कोई संजीवनी बुटी ला कर दे दें तो उनकी जान बच सकती है। जब हनुमान जी जाते है और कई बाधाओं का पार कर संजीवनी बुटी की पहचान न होने पर पूरा पर्वत ही उठा लाते है और लक्ष्मण संजीवनी बुटी पिला कर जीवित किया जाता है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल, रामू हिसाररिया, प्रदीप राथुसरिया ज्वेलर्स, राजेन्द्र मकानी, तरसेम गोयल, भरत छाबड़ा, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को समानित किया गया। इस मौके पर रामा क्लब के सभी पद्राधिकारी मौजूद थे।

संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा भूपेश मेहता का जन्मदिन
सिरसा
। युवा नेता एवं समाजसेवी भूपेश मेहता का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह निर्णय बीते दिवस  हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति के  सदस्य विनोद उपाध्याय ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भूपेश मेहता के जन्मदिन पर 7 अक्तूबर को कांग्रेस भवन में प्रात: 8 बजे  वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच हवन यज्ञ का आयोजन करके भूपेश मेहता के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जाएगी। इसके पश्चात श्री मेहता सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे। तत्पश्चात किसान खेत मजदूर कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भूपेश मेहता के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पार्टी एवं संगठन की मजबूती, देश की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए तथा सामाजिक बुराइयों व भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए शपथ लेंगे और प्रदेश के लोकप्रिया मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सासंद डा. अशोक तंवर द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।
बैठक में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रैस सचिव प्रेम सैनी, कष्ट निवारण समिति सदस्य राजकुमार मेहता, युवा समाजसेवी रमेश गोयल, ब्लाक समिति सदस्य वेद प्रकाश कुंसुभी, हंसराज सलारपुर, लाभचंद कंबोज रसूलपुर थेहड़ी, अशोक कंबोज दड़बी, युवा कांग्रेसी नेता वेद कंवरपुरा, राजू बाजेकां, सरपंच प्रतिनिधि जग्गी बाजेकां, अशोक सहारणी, मलकीत भंगू, डा. रवि नटार, जय सिंह नेजिया, पैंटर एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर फरंड, पवन सिंगला, हवा सिंह इंदौरा, भूप सिंह भंडोरिया, रणजीत भंभूर, दर्शन चमकीला नानकपुर, पवन शास्त्री ऐलनाबाद, रवि माकन, महावीर डिंगमंडी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 6 अक्तूबर। जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने दुर्घटना के मामले में उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी पप्पू सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी धौलनगर थाना संगरिया, राजस्थान के विरुद्ध 9 अगस्त 2006 को भादसं की धारा 279, 337, 338, 427/304ए के तहत सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नहीं हुआ, जिस पर डबवाली अदालत ने उसे इस मामले में 29 अगस्त 2011 को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक छबील दास ने बताया है कि महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को जवाहर कॉलोनी गांव चौटाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है और अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी के विरुद्ध सदर डबवाली थाना में भादसं की धारा 174ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत सिरसा जेल भेजा गया है।
सिरसा। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट करने के आरोप में पति व ससुर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति गुलाब सिंह व ससुर हरदेव सिंह पुत्र अरूढ सिंह निवासी अमृतसर कलां के नाम शामिल हैं। दोनों आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया है कि इस संबंध में पीडि़ता जसविन्द्र कौर पत्नी गुलाब सिंह निवासी करीवाला की शिकायत पर पति गुलाब सिंह, ससुर हरदेव सिंह, सास बलविन्द्र कौर व देवर कैप्टन सिंह के विरुद्ध बीती 23 अगस्त को भादसं की धारा 498ए, 323, 324 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाकी दोनों आरोपियों सास बलविन्द्र कौर व देवर कैप्टन सिंह को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
    जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा क्षेत्र के महाराजा पैलेस व अनाज मंडी क्षेत्र से चोरी हुए दो मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में आरोपी वीरसिंह पुत्र अमीलाल निवासी नेजाडेलाकलां हाल गांव मानावाली जिला फतेहाबाद को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। उन्होंने बताया कि एक दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी वीर सिंह की निशानदेही पर उसके द्वारा बीती 11 मई को डबवाली रोड पर स्थित महाराजा पैलेस से चुराया गया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी वीर सिंह उर्फ वीरू ने पूछताछ के दौरान बीती 23 जुलाई को शहर के अनाजमंडी क्षेत्र से एक और मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और चोरीशुदा दूसरे मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा।
    सदर थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सट्टा खाईवाली करने के आरोप में गांव पनिहारी क्षेत्र से 335 रुपये की सट्टा राशि के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रामस्वरूप पुत्र काशीराम निवासी पनिहारी के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में शहर डबवाली थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 210 रुपये सट्टा राशि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रवि कुमार पुत्र रौनक राम निवासी वार्ड नंबर 7 मंडी डबवाली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किये गये हैं।
    शहर थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने व ट्रक ओवरलोडिड मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव कुंवारी जिला हिसार के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध इस संबंध में भादसं की धारा 279, 336 व 3(2)ई-पीडीईपी एक्ट के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ट्रक नंबर एचआर 46डी-0246 को तेज गति, लापरवाही व गफलत से चला रहा था और  ट्रक पत्थर से ओवरलोड भरा हुआ था। आरोपी को ओवरलोड ट्रक समेत डबवाली रोड, नजदीक विशाल मेगामार्ट क्षेत्र से काबू किया गया था। आरोपी को सिरसा अदालत पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

इनेलो पार्टी हमेशा ही 36 बिरादरियों को हर कदम साथ लेकर चलने में जहां सक्षम है
सिरसा
: 6 अक्तूबर: इनेलो पार्टी हमेशा ही 36 बिरादरियों को हर कदम साथ लेकर चलने में जहां सक्षम हैं वहीं सबको बराबर का सम्मान देने का जज्बा भी इनेलो नेताओं में मौजूद रहा है। यही कारण है कि हिसार लोकसभा चुनाव के दौरान इनेलो के सशक्त प्रत्याशी डा. अजय सिंह चौटाला को सभी वर्गों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। यह बात युवा इनेलो नेता कपिल जोशी ने डा. अजय सिंह चौटाला की जीत को सुनिश्वित बताते हुए जारी पे्रस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां अब मुद्दावहीन हो चुकी है वहीं हजकां-भाजपा ग्राफ लगातार नीचे की ओर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रत्याशी डा. अजय सिंह चौटाला को ब्रह्मण,सैनी व अन्य सभी समाज के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जबकि हजकंा के कुलदीप बिश्रोई द्वारा लगातार दिए जा रहे गैरजिम्मेदाराना बयानों के कारण विभिन्न समदाय के लोग खफा हो चुके हैं और उनका वोट बैंक पूरी तरह नीचे की ओर खिसक रहा है।  ड. अजय सिंह चौटाला को पूर्व मुख्यमंत्री डा. भागवत दयाल शर्मा के सपुत्र सहित अनेक दिग्गजों ने समर्थन देकर उनकी जीत को सुनिश्चित करने का काम कर दिया  है। श्री जोशी ने कहा कि हिसार लोकसभा चुनाव में इनेलो की जीत पक्की है और इससे हरियाणा की राजनीति को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अजय सिंह चौटाला भारी मतों से विजयी होकर लोकसभा पहुंचेंगे।

13वें वित्तायोग के  तहत राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में मिलना प्रस्तावित
सिरसा
,  6 अक्तूबर।  राज्य की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 13वें वित्तायोग के  तहत राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में मिलना प्रस्तावित है। यह जानकारी आज स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में हरियाणा के स्थानीय निकाय, उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने दी।
    श्री कांडा ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। अग्रिशमन सेवाएं जो आपदा प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में अग्रिशमन सेवाओं पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ जोखिम वाले भवनों में अग्रि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग द्वारा राज्य की विशेष आवश्यकताओं जिनमें अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनुदान सहायता हेतु सिफारिश की गई है। इसके साथ-साथ शहरी स्थानीय  निकाय विभाग की अन्य परियोजनाओं व स्कीमों को भी राज्य सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे दी है।
    स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि प्रदेश के भवनों में उपलब्ध अग्रिशमन उपायों एवं ढांचागत सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि अधिकारी यह पता लगाए कि आपदा प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं के लिए अन्य आधुनिक किस्म के किस प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में अढ़ाई दर्जन से भी अधिक पानी की बड़ी गाडिय़ां, 25 फोम क्रैश टेंडर तथा 50 मीटर की दो गुमावदार सीढिय़ां खरीदी जाएंगी। प्रदेश में अग्रिशमन सेवाओं के लिए एक नया निर्देशालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 28 फायर टेंडरों की पहले ही खरीद की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग के तहत मिलने वाली 100 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का उपयोग आगामी 3 वर्षों की अवधि तक अग्रिशमन की सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी शहरों में आपदा प्रबंधन परियोजनाओं को मजबूती देने के साथ-साथ स्वच्छता के उद्देश्य से  चौराहों और पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण कर शहरों की सुंदरता भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरों के पार्कों एवं चौराहों का सौंदर्यकरण करने के लिए मुख्यालय स्तर पर  कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य योजना के तहत पार्कों एवं चौराहों को  निजी क्षेत्र की कंपनी व फर्मों को दिया जा रहा है जहां पर ये फर्म  निर्धारित मानदंडों के अनुसार अपने संस्थानों की गतिविधियों को भी दर्शा सकेंगी और पार्कों एवं चौराहों के सौंदर्यकरण के  मानदंडों के अनुसार वे पार्कों एवं चौराहों पर काम कर रहे हैं।
        स्थानीय निकाय उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की योजनाएं तैयार की जा रही है। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत आने वाले शहरों में आबादी का दबाव बढ़ रहा है उन शहरों में आगामी 40 वर्षों में आबादी के अनुमान का आंकलन करके नई योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक जनसंख्या फरीदाबाद, गुडग़ाव, पंचकूला, अम्बाला व अन्य शहरों में बढ़ी है। सिरसा में भी जनसंख्या पिछले 10 वर्षों में जनसंख्या की वृद्धिदर 24 प्रतिशत से भी अधिक रही है। सिरसा शहर में जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए सीवर व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।  सिरसा के लिए पंजुआना में जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। इस जलघर के बनने से सिरसा शहर के लोगों को आगामी 40 वर्ष तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। इसी प्रकार से सीवर व्यवस्था के लिए भी करोड़ों रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा शहर में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से बने पार्कों एवं चौराहों पर नगरपालिका के कर्मी ड्यूटी करेंगे ताकि शहीदों के नाम से बने पार्क व चौराहे आदि पर लगी प्रतिमा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखा जा सके और कोई भी व्यक्ति इन पर पोस्टर आदि लगाकर भी प्रतिमा व पार्कों को खराब न करें।

स्वर्णिम रहा है कांग्रेस का इतिहास- तंवर
हिसार
, 6 अक्टूबर-सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास स्वर्णिम रहा है, कांग्रेस एक आम आदमी की विचारधारा वाली पार्टी है। इस पार्टी में न तो जातिवाद के लिए स्थान है और न ही किसी संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति के लिए कोई जगह। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में विकास की एक लहर चल रही है। विकास के कार्य दिखाई दे रहे हैं। श्री तंवर हिसार की नवदीप कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए वोटों की अपील कर रहे थे।
    श्री तंवर ने कहा कि इनेलो हो या हजकां दोनों ही दल सिर्फ अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं, ऐसे में सरकारों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। लेकिन मैं लोगों को यह विश्वास दिलाता हैं कि सोनिया गांधी के कुशल नेतृत्व में आज पूरे देश में विकास की नई कडिय़ां जुड़ रही है। राहुल गांधी युवाओं को एक कुशल नेतृत्व दे रहे हैं। वहीं हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं।
    संासद तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार देकर एक नई क्रांति को जन्म दिया है। 6 से 14 आयु वर्ग के हर बच्चे को शिक्षा अनिवार्य कर समाज को एक नई दिशा देकर उनका भविष्य बनाने में एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब सत्ता में आई थी तब प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में 14वें स्थान पर था। कांग्रेस पार्टी द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में देश में पहले स्थान पर आ गया है। कांग्रेस ने आम आदमी को एक विचारधारा से जोड़ा है। गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए अनेक योजनाएं लागू की है जिसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज हर क्षेत्र में नंबर एक पर है। अभी हाल ही में पूरे देश में गेहूं उत्पादन में प्रदेश को पहला स्थान मिला है। यह सब प्रदेश के किसान की मेहनत और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीति का ही परिणाम है।
    डा. तंवर ने जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की सबसे बड़ी ताकत होता है। खासकर जब सत्ताधारी दल का कोई जनप्रतिनिधि होता है तो वह अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज बड़ी ही मजबूती के साथ सरकार में उठाता है। इसलिए 13 अक्तूबर को कांगे्रस का साथ देकर विकास की गति को बढ़ाए।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक जरनैल सिंह, कैप्टन बलबीर पूनिया, विजय ढिल्लो, मास्टर फुलसिंह, विरेंद्र ढिल्लो, विकास ढिल्लो, निशांत, भूपेश मेहता, भूपेंद्र बैनीवाल, जगजीत हुड्डा, शीशपाल केहरवाल, अरविंद मुंजाल, तेजभान पनिहारी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

लक्ष्मण मुर्छित से दर्शकों की आंखें हुई नम
बिज्जूवाली
, 6 अक्तूबर। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित रामलीला की गत रात्रि का शुभारंभ चरणदास सरदाना ने मां सरस्वती की प्रतिमा को तिलक लगाकर किया। रामलीला में अंगद का लंका से रामादल में वापिस आना, लक्ष्मण व मेघनाथ में युद्ध होना, युद्ध के दौरान बुढ़े साधु का आना व हनुमान द्वारा बुढ़े साधु को रास्ता दिखाने के लिए ले जाना, मेघनाथ का लक्ष्मण पर ब्रहमस्त्र चलाना और लक्ष्मण का मुर्छित होना, हनुमान का मुर्छित लक्ष्मण को श्रीराम के पास लाना, श्रीराम द्वारा लक्ष्मण को मुर्छित देखकर विलाप करना, विलाप के दौरान श्रीराम ने जैसे 'उठ लक्ष्मण है प्रदेश ये तेरा देश नहींÓ 'मुझे किसके सहारे ऐ लखन तुम छोड़ जाते होÓ 'रूक जा ऐ सुरज कहर कमा ना मेरी जान मुझसे जुदा हो रही हैÓ का गुणगान किया तो दर्शकों की आंखों से आंसु बहने लगे। विभिष्ण द्वारा श्रीराम को लंका से सुखेन वेद को लाने की सलाह देना व हनुमान का लंका से सुखेन वेद को लेकर आना, वेद के कहने पर हनुमान द्वारा हिमालय पर्वत से संजीवनी बुटी लेकर आना व वेद द्वारा संजीवनी घोल बनाकर लक्ष्मण को पिलाना और लक्ष्मण का ठीक होना, बाद में लक्ष्मण के हाथों मेघनाथ का वध होना, सुलोचना का रावण के दरबार में आना व अपने पति मेघनाथ के शीश को लेकर आने की आज्ञा लेना, सुलोचना का रामादल में श्रीराम के पास आना व लक्ष्मण से अपने पति मेघनाथ का शीश लेकर जाना सहित अनेक दृश्य दिखाए। इस मौके पर सरपंच राजाराम, गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूप सिंह, रामलीला सोसायटी प्रधान अनिल कुमार नंदन, विनोद जांगड़ा, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

बालाजी का जागरण 10 अक्टूबर को
ओढ़ां
-बनवाला के श्रीहनुमान मंदिर में 10 अक्टूबर को बालाजी का जागरण आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी महावीर शर्मा ने बताया कि जागरण में पन्नीवाला मोटा से आमंत्रित शंकर लाल एण्ड पार्टी बालाजी का गुणगान करेगी। इसके अलावा सुंदर सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि जागरण के उपरांत सुबह पांच बजे मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी और फिर सवामणि का भोग लगाया जाएगा।

Wednesday, October 5, 2011

समाचार News 05.10.2011

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के मल्टीसैक्टोरियल विकास कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान चार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा,  5 अक्तूबर
।  जिला में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के मल्टीसैक्टोरियल विकास कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान चार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।           यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना जिला में साक्षरता की अलख जगाने और विभिन्न विकास कार्यों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना प्रदेश के दो जिलों सिरसा व महेंद्रगढ़ में चलाई जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा यह योजना इन जिलों में महिलाओं की साक्षरता में कमी की दर को मद्देनजर रखते हुए शुरु की गई थी। गत वर्ष इस योजना के तहत जिला में शिक्षा के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों पर 10 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की गई जिससे जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सामुदायिक रुप से लाभ हुआ है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में गत वर्षों के दौरान साक्षरता की दर को बढ़ाने के लिए बीआरजीएफ योजना के कार्यक्रम के अलावा उत्तर साक्षरता अभियान चलाया गया। इन कार्यक्रमों की बदौलत सिरसा जिले की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की  साक्षरता दर में गुणात्मक वृद्धि हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिला में इस समय 61.2 प्रतिशत महिलाएं साक्षर पाई गई है जबकि 2001 में यह दर 49.9 प्रतिशत थी। इसी प्रकार से पुरुष साक्षरता दर में भी वृद्धि पाई गई है। जनगणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस समय जिला में पुरुषों की साक्षरता 78.6 प्रतिशत है जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार पुरुषों की साक्षरता दर 70.1 थी। इस तरह से जिला में कुल साक्षरता दर अब 70.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो वर्ष 2001 में 60.6 प्रतिशत थी।
    उन्होंने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के तहत जिला में शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए लड़कियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें यातायात जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यातायात की सुविधा के लिए दो करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान उक्त योजना के तहत रखा गया है जिससे विभिन्न साईज की छोटी व बड़ी बसें खरीदी जाएंगी। इन बसों के माध्यम सेदूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों को स्कूलों और महाविद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा। ये बसें प्रशासन द्वारा नो लॉस नो प्रोफिट के आधार पर शुरू की जाएगी। आगामी शिक्षा सत्र से बसें शुुरू कर दी जाएगी।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्कूल स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने और छात्रों को अंग्रेजी भाषा के प्रति आकर्षित करने के लिए छात्रों को शब्दकोष जैसी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ मूक बधिर व विकलांग छात्रों को भी शिक्षा से संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को अग्रेजी भाषा में दक्ष करने के लिए भी और प्रभावी तरीके से कार्यक्रम चलाया जाएगा। इन कार्यक्रमों पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जिला में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जिला में जहां भी अनुसूचित जाति छात्रों के छात्रावास की जरुरत महसूस होगी वहां छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रकार से पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना से जिला में शिक्षा की लौ तो जगेगी ही साथ ही साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

 जिले में सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना अक्तूबर व नवंबर माह में होगी
सिरसा
, 5 अक्तूबर। जिले में सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना अक्तूबर व नवंबर माह में होगी। इसके लिए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति तथा उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के.बेहरा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक कर उन्हें इस जनगणना के कार्य को सही ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए जिला सांख्य अधिकारी (जिला जनगणना अधिकारी)को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगरपालिका व सचिव को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जनगणना सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तथा ड्यूटी में लगाए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के कार्य का भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जनगणना का कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस जनगणना कार्य में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2442 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 520 प्रगणक नियुक्त होंगे जबकि शहरी में क्षेत्रों में 277 होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87 पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी का काम संभालेंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में 46 पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएंगे। उन्होंने इस कार्य में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों व पूर्व पार्षदों से भी निष्पक्ष सर्वेक्षण की अपील की है।
    श्री डीके बेहरा ने कहा कि ग्रामीण भारत में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को ईमानदारी व निष्ठा से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जातिवार जनसंख्या के अनुमान लगाने और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के संबंध में जनता की बहुत अधिक रूचि रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जून 2011 और दिसंबर 2011 के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनसंख्या 2011 का कार्य कर रहा है। पहली बार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक गणना की जाएगी जिससे परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगाया जाएगा जिससे राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे देश की जातिवार जनसंख्या की गणना हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सारा कार्य बिना कागज-पत्र के हैंडहेल्ड इलैक्ट्रॉनिक डिवाइज पर किया जाएगा। इससे आंकड़ा प्रविष्टि में गलतियां और प्रगणक के स्वनिर्णय में बहुत अधिक कमी आएगी। सारी सूचना पूर्णत: आधार और एनपीआर के अनुकूल होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की गलत सूचना न दी जाए। इसके लिए गणना चरण में ग्राम सभा के स्तर पर जनता द्वारा जांच-सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 परिवारों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर रैंक प्रदान करेगी जिससे राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारें यथार्थ रूप से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की एक सूची तैयार कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जनसंख्या के जातिवार ब्यौरों की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी। यह विभिन्न जातियों का सामाजिक आर्थिक विवरण प्रदान करेगी।
    श्री डीके बेहरा कहा कि इसके लिए प्रगणकों को प्रशिक्षण किया जाएगा। प्रत्येक प्रगणक को चार गणना ब्लॉक दिए जाएंगे और प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रगणक गणना ब्लॉक में अभिज्ञात प्रत्येक परिवार का दौरा करेगा और प्रश्रावली को भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा  एंट्री ऑप्रेटर रहेगा। यह डाटा एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस में सीधे लिया जाएगा। हैंडहेल्ड डिवाइस में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु भरे गए फार्मों की स्कैन इमेज प्रविष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में दावे, आपत्तियां और सूचना पदनामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यह प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खंड विकास कार्यालय, चार्ज केंद्र और जिला कलैक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
    अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपमंडलाधीश, नगराधीश, तहसीलदार, सचिव, समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पार्षद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञान से होता है भ्रम निवारण: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 5 अक्तूबर। अज्ञान अंधकार है, ज्ञान प्रकाश है, अज्ञान दुख है, ज्ञान सुख है। अज्ञानी का सुख सपने का सुख है यथार्थ नहीं, जो कि जागने पर विलीन हो जाता है। ज्ञानी का सुख जागृति का सुख है। अज्ञान में मनुष्य बाहर और भीतर दोनों ओर से धोखा खाता है, इसलिए अज्ञान सबसे बड़ा कष्ट है। उपरोक्त विचार मुनि श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार ने तेरापंथ जैन सभा भादरा बाजार में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि अज्ञान का अर्थ ज्ञान का अभाव या अल्पज्ञान नहीं है। अज्ञान से अभिप्राय है असम्यग् दृष्टिकोण या मिथ्या ज्ञान। ज्ञान वही है, जिससे स्व का बोध हो, जो ज्ञान अपने से अपरिचित रखता है, वह ज्ञान वास्तविक ज्ञान नहीं है। विद्या और अविद्या ज्ञान-अज्ञान इन दोनों की ही अभिव्यक्ति है। पर पर है व स्व स्व है। स्व कभी पर नहीं होता और पर कभी स्व नहीं होता है। दोनों की स्वतंत्र सत्ता है। ज्ञान से व्यक्ति की सम्यग पहचान होती है, जिससे उसका भ्रम निवारण हो जाता है। आपने आगे कहा कि भ्रांति अज्ञान की परिणति है। अज्ञान के कारण ही व्यक्ति दु:खी है। जब तक अज्ञान जीवित रहता है, तब तक संसार में कोई भी प्राणी सुखी नहीं रह सकता। सुख एवं अज्ञान का परस्पर कोई संबंध नहीं है। ऋषियों और मुनियों ने अपने गहन ज्ञान और अनुभव से जो सत्य हमारे सामने उपस्थित किया है, वही एकमात्र चिरशांति का माध्यम है। जीवन का दृष्टिकोण वास्तविकतावादी बने। भ्रम और मिथ्या धारणाओं से ऊपर उठने में ही आत्मा का कल्याण है।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 5 अक्तूबर। रानियां थाना पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सोमा रानी पुत्री दयाल सिंह निवासी कुत्ताबढ़ ने अपने पति छिन्द्रपाल पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 रानियां पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रानियां पुलिस ने इस संबंध में भादसं की धारा 498ए, 323, 506 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार को सौंप दी है।
    शहर थाना सिरसा पुलिस ने अशोक छाबड़ा एंटी पायरेसी अधिकारी प्राईवेट लिमिटेड पानीपत की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम घटना में कस्तूरी लाल पुत्र खैराती लाल निवासी वार्ड नंबर 22 थेहड़ मोहल्ला सिरसा के विरुद्ध भादसं की धारा 420, 426, 483, 486 व 51, 63 कॉपी राइट अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में एंटी पायरेसी अधिकारी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि सुभाष चौक के नजदीक फुटवियर की दुकान के संचालक कस्तूरी लाल ने चूना लगाने की नियत से उनकी कम्पनी रिलेक्सो फुटवियर के नाम पर नकली फुटवियर बेचकर  धोखाधड़ी की है। एक अन्य मामले में शहर पुलिस ने एंटी पायरेसी अधिकारी अशोक छाबड़ा की शिकायत पर सुरतगढिय़ा बाजार स्थित बूट हाऊस के संचालक  सुरेश जैन पुत्र सुगनचंद निवासी सूरतगढिय़ा बाजार सिरसा के विरुद्ध भादसं की धारा 420, 426, 483, 486 व 51, 63 कॉपी राइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दुकान संचालक ने उनकी कम्पनी रिलेक्सो फुटवियर के नाम पर लेवल लगाकर फर्जी फुटवियर बेचकर कम्पनी को चूना लगाकर धोखाधड़ी की है।
    शहर डबवाली पुलिस ने 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ एक व्यक्ति पप्पू पुत्र नवाब खां निवासी दीप नगर बठिंडा को गश्त के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से काबू किया है। एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने संजय पुत्र मेहर सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत शहर डबवाली थाना में मामले दर्ज किये गये हैं।
    शहर डबवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को रास्ता रोककर गाली-गलोच करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी अलीकां के रूप में हुई है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध गांव अलीकां निवासी अशोक कुमार पुत्र जगननाथ की शिकायत पर भादसं की धारा 341, 294, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने गांव अलीकां में उसका रास्ता रोक लिया, उसके साथ गाली-गलोच की व जान से मारने की धमकी दी।
    सदर सिरसा थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी लखविन्द्र पुत्र रांझा राम निवासी बरूवाली प्रथम को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक बनवारी लाल ने बताया कि इस संबंध में सीमा रानी पुत्री गुलाब राम निवासी पनिहारी की शिकायत पर 16 सितम्बर 2011 को भादसं की धारा 498ए, 323, 406 व 452 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। दर्ज करवाई शिकायत में सीमा रानी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले लखविन्द्र निवासी बरूवाली प्रथम के साथ हुई थी और उसका पति उसे लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त करता है, मारपीट करता है।
    गश्त व चैकिंग के दौरान सदर थाना सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 420 रुपये की सट्टा राशि के साथ गांव सिकंदरपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरजिन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी सिकंदरपुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में रानियां पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव सादेवाला निवासी माना राम पुत्र मनफूल सिंह को 12 बोतल देसी शराब के साथ गांव सादेवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

भगवान श्री राम का चरित्र जहां भारतीय संस्कृति का परिचायक है
सिरसा
, 05 अक्तूबर :भगवान श्री राम का चरित्र जहां भारतीय संस्कृति का परिचायक है वही पूरी दुनिया श्री राम के चरित्र को मानती है। स्वयं भगवान राम ने एक आदर्श भाई, एक आदर्श बेटा,एक आदर्श पति तथा एक आदर्श राजा के रूप में जनता का कल्याण किया। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा रामलीला ग्रांउड़ में आयोजित आदर्श राम नाटिका के तहत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।
                          सांसद ने कहा कि मिल जुल कर रहना हमारी संस्कृति का मूल मंत्र है। वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय,भारतीय संस्कृति के महान सिद्धांत हैं। ऐसे सांस्कृतिक मूल्य बचपन में ही बच्चों को सिखाया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि इन्हें ही बड़े होकर देश क ा नागरिक बनना है।
                           उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है,सच्चाई पर चलने वाले व्यक्ति को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है अंत में विजय सच्चाई की ही होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए और अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए। भगवान राम की तरह हम सभी को प्यार-प्रेम व भाईचारे से रहना चाहिए और मिलजुल कर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
               उन्होंने कहा कि हर आदमीे भगवान राम के आदर्शों व चरित्र के अनुसार चले तो जीवन में किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी और जीवन सार्थक सिद्ध होगा। भगवान श्री राम की माया अपरम्पार है जब-जब भी अत्याचार बढ़े स्वयं भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया और आमजन को अत्याचारों से बचाकर बेहतर ढंग से जीना सिखाया।
             ट्रस्ट की ओर से सांसद तंवर व साथ आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांसद तंवर ने ट्रस्ट को एक लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जब कभी ट्रस्ट को उनकी मदद की जरूरत होगी, वे अवश्य करेगें।
                   इस अवसर  पर उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला,पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान भूपेश मेहत्ता, नवीन केडिया, दिनेश वधवा, तेजभान पनिहारी, गुलशन गाबा, संत लाल गुम्बर, बंटी डूमड़ा, अनिल बांगा, प्रवेश वधवा, रमन सर्राफ व सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

नौवें दिन हनुमान की पुंछ में आग लगाना और हनुमान द्वारा लंका दहन करने का मंचन किया गया
सिरसा
, 5 अक्तूबर। श्रीरामा क्लब कि और से रामलीला ग्राऊड में चल रही रामलीला के नौवें दिन बाली वध, हनुमान जी को जाम वंत द्वारा शक्तियां याद दिलवाना, हनुमान का त्रिजटा के मुंह में से जाकर बाहर निकलना, सीता खेज के लिए लंका की और जाना, लकंनी को एक मुक्के में मुर्छित करना, विभिषण से साधु के भेष में मुलाकात, अक्षय कुमार का वध, अशोक वाटिका में माता सीता को प्रभु राम की अगुंठी दिखानी, हनुमान की पुंछ में आग लगाना और हनुमान द्वारा लंका दहन करने का मंचन किया गया। सगसे पहले प्रभु श्रीराम सातों ताड़ों को एक बाण से गिराते है। उसके बाद सुर्गीव को बाली के साथ युद्ध करने को कहते है। सुर्गीव बाली के साथ युद्ध करते है और राम झडिय़ों में छुप कर बाली को मारने का कहते है लेकिन दोनों भईयों में बाली की पहचान न होने पर्र राम धनुष से बाण नही छोड़ पाते है और सुर्गीव हार कर वापिस आ जाता है और राम से कहता है प्रभु ये आपने क्या किया आपने तो कहा था कि मैं बाली को एक तीर में से मार दूंगा। आपने तो तीर ही नहीं चलाया। श्रीराम कहते है हे सर्गीव मैं आप दोनों भईयों में समानता होने की वजह से बाली को पहचान नहीं पाया इसलिए बाण नहीं छोड़ पाया। ऐसा करों ये माला पहन लो और अब फिर बाली से युद्ध करो मैं इस बार दूंगा। सुर्गीव फिर से बाली से युद्ध करते है और झाडिय़ों में छुपे श्रीराम तीर छोड़ते है। बाली का एक ही तीर में प्राण निकल जाते है। बाली वध के बाद श्रीराम सीता की खोज के बारे में सुर्गीव से विचार किया। तभी जाम वंत हनुमान को उनकी शक्तियां याद दिलाते है। तभी हनुमान जी श्रीराम से माता सीता की खोज के आज्ञा लेकर माता से सीता की खोज में निकल जाते है और लंका की और प्रस्थान करते है। रास्ते में त्रिजटा मिलती है और हनुमान को खाने की बात कहती है। हनुमान जी कहते है मुझे आते वक्त खा लेना अभी मैं माता सीता की खोज में हूं। लेकिन त्रिजटा नहीं मानती है तब हनुमान जी बड़ा रुप धारण करते है। उधर त्रिजटा भी अपना मुख बड़ा कर लेती है। तभी हनुमान अपना छोटा रुप कर त्रिजटा के मुंह में जा कर बाहर निकल जाते है और त्रिजटा को प्रणाम कर आगे बढ़ते है तथा लंका पहुंच जाते है। जैसे ही हनुमान लंका पंहुचते है वैसे ही लंकनी उन्हें  रोकती है। हनुमान एक मुक्के  से लंकनी को मुर्छित कर देते है। आगे लंका में प्रभु श्रीराम का नाम सुन कर प्रसन्न होकर साधु का रुप धारण कर मिलने जाते है और सीता माता का पता पूछ कर अशोक वाटिका की और प्रस्थान करते है। अशोक वाटिका में माता सीता को देख कर हनुमान जी की आंखे नम हो गई। हनुमान जी प्रभु राम की अगुंठी दिखते है और अपना परिचय देते है। माता सीता राम अंगुठी देख कर व्याकुल हो उठती है और हनुमान को अपने कंगन देते है और कहती है ये स्वामी राम को दे देना।  उसके बाद अक्षय कुमार को हनुमान मारते है। हनुमान को बंदी बनाकर रावण के पेश किया जाता है। हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है जिसे हनुमान पूरी लंका में गुम कर्र फैला देते है और पूरी लंका को जला देते है। लंका दहन के बाद हनुमान माता सीता का शुभ समाचार राम को सुनाते है और सीता माता की निशानी श्रीराम को देते है।  ये सारा सुन्दर रामलीला का मंचन देखकर रामलीला ग्राऊड में बैठे सारे दर्शक हर्षित हो उठे। इस मौके पर हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष  बलजीत सिंह, सुरेन्द्र भटिया, संजय अरोडा, महेन्द्र घण्घस, पंकज धीगंड़ा, सुरेन्द्र सांवत सहित कई पत्रकारों को राम क्लब ने स्मृति चिन्ह्  देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि हरियाणा का सबसे बड़ा रावण का बुत कल जलाया जाएगा। यह बुत 65 फीट ऊंचा है जिसे बनाने में पंजाब से आए कारिगरों को एक महिने से भी ज्यादा का समय लग चुका है। कारिगरों ने बताया कि रावण के साथ-साथ लंका को भी जलाया जाएगा। इसके इलावा कल प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।

पावन स्मृति दिवस को परमार्थी दिवस के रूप में मनाया
सिरसा
। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा आज डेरा सच्चा सौदा में पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह (संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पिता जी) के पावन स्मृति दिवस को परमार्थी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर डेरा में विशाल रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर(जन कल्याण परमार्थी शिविर) का आयोजन किया गया। इन शिविरों का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर किया। रक्तदान शिविर में हजारों लोगों ने रक्तदान कर पूज्य बापू जी के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए वहीं चिकित्सा शिविर में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा हजारों लोगों की जांच की व उन्हें दवाइयां दी। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही  बनता था। रक्तदान कर पूज्य बापू जी को श्रद्धांजलि देने वाले महिलाओं व पुरूषों की लंबी लंबी कतारें लगी देखी गई।
शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में आयोजित रक्तदान एवं जन कल्याण परमार्थी शिविर (चिकित्सा शिविर) के उदघाटन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रक्तदाताओं, मरीजों व चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए आए चिकित्सकों तथा रक्तसंग्रहण करने के लिए आई टीमों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पूजनीय माता नसीबकौर इन्सां सहित शाही परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
आदरणीय शाही परिवार के सदस्यों से शुरू हुआ रक्तदान शिविर:-
रक्तदान  शिविर के आरंभ में शाही परिवार के आदरणीय सदस्यों पूज्य गुरूजी के सुपुत्र जसमीत सिंह इन्सां, जसमीत जी की आदरणीय माता जी हरजीत कौर इन्सां, पूज्य गुरू जी के दामाद रूह ए मीत इन्सां सहित परिवार के कई सदस्यों ने रक्तदान किया।
बाक्स:-
मीडिया कर्मियों ने भी किया रक्तदान:-
पूज्य बापू जी की स्मृति पर आयोजित रक्तदान शिविर में देश विदेश से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं सहित शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी के वचनों से प्रभावित होकर कार्यक्रम की कवरेज को आए अनेक पत्रकारों ने भी रक्तदान  किया।
बाक्स:-
माता पिता को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान व जरूरतमंदों की सेवा:संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूज्य गुरू जी ने कहा कि अपने माता पिता एवं पुर्वजों की याद में रक्तदान करना, अंगहीन को भोजनदान, जरूरतमंदों को शिक्षादान करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि  हमारे जन्मदाता यानि पिताजी की आज बरसी है। साधसंगत द्वारा इस दिन को परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। पूज्य गुरू जी ने आदरणीय बापूजी के जीवन से जुड़ी अनमोल यादों को सांझा करते हुए बताया कि बापू जी का जीवन सादगी से परिपूर्ण था, वे जातिपाति के भेदभाव से दूर सबसे प्रेम करने वाले थे  तथा वे सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेरे के द्वारा महा अभियान चलाया गया है, जिसमें लाखों लोग मरणोंपरांत नेत्रदान, शरीरदान व अंगदान सहित अनेक मानवता भलाई कार्य करने का लिखित में प्रण ले चुके है तथा यह अभियान लगातार जारी है।
बाक्स:-
रक्तसंग्रहण लक्ष्य 7500 यूनिट, पहुंची 16 टीमें, :- डेरा सच्चा सौदा में आयोजित चिकित्सा शिविर में इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली, गुरू तेगबहादूर ब्लड बैंक दिल्ली, सिविल अस्पताल हिसार, जीत होस्पिटल लुधियाना, कृष्णा चेरिटेबल अस्पताल लुधियान अंबिका ब्लड बैंक जोधपुर, आयुष ब्लड बैंक एंड कंपोनेट लैब नागपुर, पुरोहितब्लडबैंक श्रीगंगानगर, कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक कोटा, संजीवनी जन सेवा समिति बीकानेर, पारस ब्लडबैंक जोधपुर, मित्तल होस्पिटल एंड रिसर्च सैंटर ब्लड बैंक अजमेर, लायंस ब्लड बैंक दिल्ली, दीप नर्सिंग होम एंड चिल्ड्रन अस्पताल लुधियाना, रोटरी नोएडा ब्लड बैंक नोएडा, श्री कृष्ण ब्लड बैंक सोसायटी लुधियाना, गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा, डीआईएस एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद की टीमें  रक्तसंग्रहण के लिए पहुंची। शिविर में 7500 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था।
बाक्स:-
जन कल्याणपरमार्थी शिविर से हुए हजारों लाभांवित:- पूज्य बापू जी की स्मृति में आयोजित जन कल्याण परमार्थी शिविर में 70 से अधिक विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा हृदयरोग, शुगर, कैंसर, नेत्ररोग, दांत, कान, नाक, गला, चमड़ रोग, गुदा रोग, हड्डी रोग व स्त्री रोगों की जांच की गई। चिकित्सा शिविर में डा. प्रभा खन्ना, डा. गौरव, डा. सीएम खन्ना, डा. रवि बजाज, डा. मोहानशीश शाहू, डा. आजाद ङ्क्षसह, डा. मनीष कुमार, डा. पंकज गर्ग, डा. स्वप्निल गर्ग, डा. अनुराधा, डा. तनुज दादा, डा. रीमा दादा, डा. विशाल, डा. प्रदीप शर्मा, डा. दिनेश तलवाड, डा. सर्वजीत कौर, डा. सुमित उपाध्याय, डा. रीटा बेदी सहित शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।

भगवान शिव मंदिर में आयोजित रामकथा का बीते दिवस समापन हो गया
सिरसा
। कीर्तिनगर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के निकट स्थित भगवान शिव मंदिर में आयोजित रामकथा का बीते दिवस समापन हो गया। 28 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक चली इस कथा में आचार्य साधू राम ने प्रवचन किये। कथा के समापन अवसर पर कांग्रेस के शहरीप्रधान भूपेश मेहता मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। श्री मेहता के यहां पहुंचने पर पं. छगनलाल शर्मा, संयोजक मा. कंवरसैन आर्य, प्रधान वेदपाल रेल्हन, कैशियर चिमन लाल, बाबू लाल, श्याम लाल ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि रामकथा हमें आदर्श जीवन जीने का संदेश देती है तथा हमें राम के आदर्शों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर श्री मेहता ने कथा आयोजकों को अपने निजी कोष से 5100 रुपये का अनुदान दिया। इस मौके पर भूपेश मेहता के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार, निजी सचिव प्रेम सैनी, रवि मेहता, रमेश गोयल, गौरव गोयल, संदीप इंदौरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

8 अक्तूबर शनिवार को मां भगवती का 8वां विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा
सिरसा
। पंजाबी युवा संघ कीर्तिनगर की ओर से आगामी 8 अक्तूबर शनिवार को मां भगवती का 8वां विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें ज्योत प्रज्जवलित मुख्यातिथि कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता द्वारा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए भूपेश मेहता के निजी सचिव प्रेम सैनी ने बताया कि यह जागरण कीर्तिनगर मेन रोड पर मेहता करियाणा स्टोर के निकट व एंजल ब्यूटी पार्लर के सामने आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण में गणेश पूजन वार्ड नंबर 10 के पार्षद अंग्रेज बठला द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां भगवती का दरबार सतीश आनंद एंड पार्टी द्वारा सजाया जाएगा तथा भजन गायन अशोक लाटी एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा। वहीं बेबी श्वेता भिवानी से व मा. मयूर (सन्नी) दिल्ली से मां भगवती का सुंदर शब्दों में गुणगान करने पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस जागरण में बबलू आर्ट ग्रुप हिसार द्वारा अनेक सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा भूपेश मेहता का जन्मदिन
सिरसा
। युवा नेता एवं समाजसेवी भूपेश मेहता का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह निर्णय आज हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति के  सदस्य विनोद उपाध्याय ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भूपेश मेहता के जन्मदिन पर 7 अक्तूबर को कांग्रेस भवन में प्रात: 8 बजे  वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच हवन यज्ञ का आयोजन करके भूपेश मेहता के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जाएगी। इसके पश्चात श्री मेहता सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे। तत्पश्चात किसान खेत मजदूर कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भूपेश मेहता के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पार्टी एवं संगठन की मजबूती, देश की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए तथा सामाजिक बुराइयों व भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए शपथ लेंगे और प्रदेश के लोकप्रिया मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सासंद डा. अशोक तंवर द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।
बैठक में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रैस सचिव प्रेम सैनी, कष्ट निवारण समिति सदस्य राजकुमार मेहता, युवा समाजसेवी रमेश गोयल, ब्लाक समिति सदस्य वेद प्रकाश कुंसुभी, हंसराज सलारपुर, लाभचंद कंबोज रसूलपुर थेहड़ी, अशोक कंबोज दड़बी, युवा कांग्रेसी नेता वेद कंवरपुरा, राजू बाजेकां, सरपंच प्रतिनिधि जग्गी बाजेकां, अशोक सहारणी, मलकीत भंगू, डा. रवि नटार, जय सिंह नेजिया, पैंटर एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर फरंड, पवन सिंगला, हवा सिंह इंदौरा, भूप सिंह भंडोरिया, रणजीत भंभूर, दर्शन चमकीला नानकपुर, पवन शास्त्री ऐलनाबाद, रवि माकन, महावीर डिंगमंडी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिन्द कांडा का जन्मदिन आज बेहद सादगी से मनाया गया
सिरसा,
5 अक्तूबर।  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिन्द कांडा का जन्मदिन आज बेहद सादगी से मनाया गया। प्रात: उन्होंने अपने दिन की शुरूआत अपने ईष्ट बाबा तारा के समाधि स्थल पर शीश नवाकर की। इसके पश्चात  एमडीएलआर कार्यालय पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। कांडा के समर्थकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना की। एमडीएलआर परिसर व कांडा के निवास स्थान पर आज पूरा दिन मेला सा लगा रहा। कांडा पूरा दिन समर्थकों के बीच रहेे और बधाईयां ग्रहण करते रहे। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में सुरेन्द्र मिंचनाबादी, कृष्ण सिंगला, गोबिन्द राम गोयल, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, राजेन्द्र गुज्जर, राजकुमार सैनी, निर्मल कांडा, मुकेश सर्राफ, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, हरजिन्द्र सिंह बब्बू सरपंच, रामानंद सरपंच, रवि सरपंच, बाबूराम सरपंच, सुशील सैनी, महेन्द्र सेठी, विक्रम सिंह एडवोकेट, रानी रंधावा  व अन्य शामिल थे।
    वहीं कांडा के जन्मदिन पर सेठ तुला राम धर्मशाला में श्री राम दूत सेवामंडल  द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कांडा के 44वें जन्मदिन पर 44 यूनिट रक्तदान कर उनके समर्थकों ने उनकी दीर्घायु की कामना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गोबिंद कांडा ने बाला जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कांडा ने अपने समर्थकों के बीच केक काटा और उपस्थितजनों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान और मृत्युपरांत देहदान और नेत्रदान से बड़ा कोई और पूण्य कार्य नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र भेंट किये। श्री रामदूत सेवामंडल के सदस्य पार्षद रमेश मेहता, सुरेश गोयल, सतीश शर्मा, विनोद गर्ग, सुरेन्द्र एडवोकेट, सुरेश तायल ने श्री कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबादी ने की।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से आज वीरवार को दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
मंडी डबवाली
. श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से आज वीरवार को दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान राजकुमार पाहूजा ने बताया कि दशहरा समारोह रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रामलीला मैदान में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि  इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम व सिरसा के समाजसेवी बाबु राम फुटेला मुख्यातिथि होंगे जबकि नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह राणा, गौशाला के प्रधान कमलेश गोयल व ज्योतिषाचार्य रमेश सचदेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री पाहूजा ने बताया कि दशहरे में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का  दहन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर में विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
मंडी डबवाली. श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच पर मंगलवार रात अष्टमी के उपलक्ष्य में मां वैष्णों की झांकी निकाली गई। झांकी का पूजन दरिया सिंह नामधारी, सुरेश मितल व प्रेम कुमार मदान ने  करवाया। इसके उपरांत मंच पर अशोक वाटिका, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन व विभीषण को लंका से निकाले जाने के दृश्य दिखाए गए। लंका दहन का भव्य दृश्य देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। 

13वें वित्तायोग के  तहत राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में मिलना प्रस्तावित
सिरसा
,  5 अक्तूबर।  राज्य की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 13वें वित्तायोग के  तहत राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में मिलना प्रस्तावित है। यह जानकारी आज स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में हरियाणा के स्थानीय निकाय, उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने दी।
    श्री कांडा ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। अग्रिशमन सेवाएं जो आपदा प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में अग्रिशमन सेवाओं पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ जोखिम वाले भवनों में अग्रि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग द्वारा राज्य की विशेष आवश्यकताओं जिनमें अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनुदान सहायता हेतु सिफारिश की गई है। इसके साथ-साथ शहरी स्थानीय  निकाय विभाग की अन्य परियोजनाओं व स्कीमों को भी राज्य सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे दी है।
    स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि प्रदेश के भवनों में उपलब्ध अग्रिशमन उपायों एवं ढांचागत सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि अधिकारी यह पता लगाए कि आपदा प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं के लिए अन्य आधुनिक किस्म के किस प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में अढ़ाई दर्जन से भी अधिक पानी की बड़ी गाडिय़ां, 25 फोम क्रैश टेंडर तथा 50 मीटर की दो गुमावदार सीढिय़ां खरीदी जाएंगी। प्रदेश में अग्रिशमन सेवाओं के लिए एक नया निर्देशालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 28 फायर टेंडरों की पहले ही खरीद की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग के तहत मिलने वाली 100 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का उपयोग आगामी 3 वर्षों की अवधि तक अग्रिशमन की सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी शहरों में आपदा प्रबंधन परियोजनाओं को मजबूती देने के साथ-साथ स्वच्छता के उद्देश्य से  चौराहों और पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण कर शहरों की सुंदरता भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरों के पार्कों एवं चौराहों का सौंदर्यकरण करने के लिए मुख्यालय स्तर पर  कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य योजना के तहत पार्कों एवं चौराहों को  निजी क्षेत्र की कंपनी व फर्मों को दिया जा रहा है जहां पर ये फर्म  निर्धारित मानदंडों के अनुसार अपने संस्थानों की गतिविधियों को भी दर्शा सकेंगी और पार्कों एवं चौराहों के सौंदर्यकरण के  मानदंडों के अनुसार वे पार्कों एवं चौराहों पर काम कर रहे हैं।
        स्थानीय निकाय उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की योजनाएं तैयार की जा रही है। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत आने वाले शहरों में आबादी का दबाव बढ़ रहा है उन शहरों में आगामी 40 वर्षों में आबादी के अनुमान का आंकलन करके नई योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक जनसंख्या फरीदाबाद, गुडग़ाव, पंचकूला, अम्बाला व अन्य शहरों में बढ़ी है। सिरसा में भी जनसंख्या पिछले 10 वर्षों में जनसंख्या की वृद्धिदर 24 प्रतिशत से भी अधिक रही है। सिरसा शहर में जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए सीवर व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।  सिरसा के लिए पंजुआना में जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। इस जलघर के बनने से सिरसा शहर के लोगों को आगामी 40 वर्ष तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। इसी प्रकार से सीवर व्यवस्था के लिए भी करोड़ों रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा शहर में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से बने पार्कों एवं चौराहों पर नगरपालिका के कर्मी ड्यूटी करेंगे ताकि शहीदों के नाम से बने पार्क व चौराहे आदि पर लगी प्रतिमा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखा जा सके और कोई भी व्यक्ति इन पर पोस्टर आदि लगाकर भी प्रतिमा व पार्कों को खराब न करें।

रावण दरबार में अंगद ने जमाया पांव
बिज्जूवाली
, 5 अक्तूबर। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित रामलीला में  हनुमान जी द्वारा सीता का पता लगाने के लिए रावण की लंका में जाना, अशोक वाटिका में जाकर छुप जाना, सीता द्वारा पुजा-पाठ करने के लिए आना, रावण का अशोक वाटिका में आकर श्रीराम द्वारा दी गई अंगुठी सीता को दिखाना, सीता द्वारा अपनी चुड़ामणी निशानी के रूप में हनुमान को देना, हनुमान द्वारा सीता से अशोक वाटिका से फल खाने की आज्ञा लेना, फल खाने के बाद अशोक वाटिका को पुरी तरह से नष्ट कर देना व रावण के पहरेदारों के साथ रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मार देना, अक्षय कुमार के मरने के बाद मेघनाथ द्वारा ब्रहमशस्त्र में हनुमान को बांधकर रावण के दरबार में लाना, रावण द्वारा हनुमान से आने का कारण पूछना, बाद में हनुमान की पुंछ में आग लगा देना जिससे हनुमान द्वारा लंका में आग लगा देना, हनुमान, अंगद व जामवंत आदि का श्रीराम-सुग्रीव के पास वापिस आना और सीता द्वारा दी गई चुड़ामणी दिखाना, लंका में विभिषण का विष्णू की अराधना करना, रावण द्वारा विभिषण को लंका से बाहर निकालना, विभिषण का रामदल में शामिल हो जाना, श्रीराम-सुग्रीव द्वारा अंगद को शांति दूत बनाकर भेजना, अंगद का रावण के दरबार में जाना और अपनी ताकत दिखाने के लिए पांव जमाना, रावण के किसी भी सैनिक द्वारा अंगद का पांव न उठाने के बाद अंगद द्वारा जंग का ऐलान करना सहित कई दृश्य दिखाए गए।

दुर्गाष्टमी के अवसर पर जागरण का आयोजन किया
ओढ़ां
-गांव लकडांवाली में स्थित माता मसानी के मंदिर में श्रीदुर्गाष्टमी के अवसर पर जय दुर्गा सेवा समिति और गांववासियों के सहयोग से जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ गांव के सरपंच मनदीप सिंह गिल ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। जागरण में भजन गायक हरमन हैरी टप्पी, दिलवर दीन रामां, सत्ता उर्फ सतबीर गांव फत्ता और ज्ञानी जगमालवाली ने मां का गुणगान किया। इस अवसर पर सुंदर झांकियां भी निकाली गई। भजन गायकों ने गलती जे हो गई दास तों मां माफ कर देईं, इक पुत देदे मैनूं निक्का जेहा फेर भावें मेरी जान कढ लईं, दिल वाली पालकी च तैनूं मां बिठाना है, दिल वाला हाल असां तैनूं ही सुनाना है, कर मेहर दातिए मां बचड़ी तेरी अरजां करदी ए आदि भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु पूरी रात पंडाल में डटे रहे। इस अवसर पर हरदीप सिंह फौजी, मंदर सिंह, कुलविंद्र सिंह, काका सिंह, मिठू सिंह और प्रगट सिंह सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे। इसी प्रकार ओढ़ां की पुरानी मंडी स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में भी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें जसबीर सोनी और राजकुमार सहित श्री भगवती भजन मंडल व ज्वाला जी भजन मंडल के सदस्यों ने मां भगवती का गुणगान किया।