ओढ़ां
खंड के गांव खतरावां में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन सरपंच जगबिंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, पंच कुलदीप सिंह, नैब सिंह, काका सिंह, तेज कौर, दलीप कौर, जसपाल कौर, बलजिंद्र सिंह और पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस बैठक में दोनों जोहड़ों के घाट पक्के करके उनकी चारदीवारी बनाने, एससी बस्ती में गंदे पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण करने, मनरेगा के तहत डोगरांवाली में 10 एकड़ बंजर भूमि की सफाई करवाने, पीने के पानी हेतु चार नलकूपों की रिपेयर करने और दो नए नलकूप लगाने, सामान्य वर्ग की धर्मशाला की रिपेयर व रंग रोगन करवाने, खतरावां व डोगरांवाली की शमशान भूमि में शैड़ों का निर्माण करने, गांव की फिरनी व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने तथा एससी बस्ती में मुख्य गली को इंटरलॉक इंटों से बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।
खंड के गांव खतरावां में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन सरपंच जगबिंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, पंच कुलदीप सिंह, नैब सिंह, काका सिंह, तेज कौर, दलीप कौर, जसपाल कौर, बलजिंद्र सिंह और पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस बैठक में दोनों जोहड़ों के घाट पक्के करके उनकी चारदीवारी बनाने, एससी बस्ती में गंदे पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण करने, मनरेगा के तहत डोगरांवाली में 10 एकड़ बंजर भूमि की सफाई करवाने, पीने के पानी हेतु चार नलकूपों की रिपेयर करने और दो नए नलकूप लगाने, सामान्य वर्ग की धर्मशाला की रिपेयर व रंग रोगन करवाने, खतरावां व डोगरांवाली की शमशान भूमि में शैड़ों का निर्माण करने, गांव की फिरनी व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने तथा एससी बस्ती में मुख्य गली को इंटरलॉक इंटों से बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।
No comments:
Post a Comment