Saturday, April 16, 2011

जिला में बी टी कॉटन की विभिन्न किस्मों का बीज पर्याप्त मात्रा में है

सिरसा ,16अप्रैल। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में बी टी कॉटन की विभिन्न किस्मों का बीज पर्याप्त मात्रा में है और इसे कृषि विभाग के अधिकरियों कि उपस्थिति में किसानों को वितरित किया जा रहा है इस लिए जिला में कही भी काला बाजारी की कही कोई शिकायत नही है। उन्होने कहा कि फिर भी किसानों को किसी प्रकार कि कोई भी समस्या या शिकायत है तो वे तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों को सुचित करें उन्होने ने कहा कि जिला में किसानों कि मांग को देखते हुए बीटी कॉटन के बीज की विभिन्न किस्मों के 12 लाख से भी अधिक पैकेटों कि व्यवस्था की है। हालाकि बिजाई के लक्ष्यों के अनुसार  जिला में 10 लाख पैकेटों की ही जरुरत रहेगी।
     उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी कृषि खण्डों में बीज वितरण कि व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विभाग द्वारा कृषि अधिकारियों को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होने बीज विक्रेताओं को चेतावनी दी कि कोई भी विके्रता काला बाजारी व नकली बीज बेचने का प्रयास न करें यदि किसानों को नकली बीज व काला बाजारी कि शिकायत तो वे मोबाइल नम्बर 9416779609,  9416243992,   9812261381,  9416643209 तथा दुरभाष नम्बर 235471 व 222371 पर सुचना दे सकते हैं।
    उधर सयुक्त निदेशक कृषि डॉ दलीप मोंगा ने किसानों को सलाह दी कि  वे बी टी कॉटन कि किसी एक किस्म के पीछें न पड़ के अन्य किस्मों कि बिजाई भी करें उन्होने बताया कि किसानों कि सबसे अधिक मांग बायोसीड के 6488 व 6588 किस्मों क ी है । जिला में इस वर्ष इन किस्मों के बीजों की सप्लाई गत् वर्ष से 15 फीसदी अधिक करवाई जा रही है उन्होने कहा कि कृषि विशेषज्ञ  के अनुसार बायोसीड कि उपरोक्त दोनो किस्मो के बराबर कई किस्में है । हर वर्ष मौसम के अनुसार अलग अलग किस्मों को उत्पादन भी बदलता रहता है। उन्होंने  किसानो से अग्रह किया कि वे किसी एक विशेष किस्म पर निर्भर न हो कर 4-5 अन्य किस्मो कि बिजाई करें ।
उन्होने बताया कि बीज विक्रताओ के पास बी टी कॉटन कि अन्य किस्मों के बीज भी उपलब्ध है इसलिए किसान अपनी खेतों में विशेषज्ञ द्वारा सुझाए गए किस्मों  विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के सिरसा सहित हिसार गंगानगर, जिलों में  एम आर सी- 7361,एस पी - 7010,एस पी 7007 एस डब्ल्यु सी एच- 4711 ,बायो सीड 6488, पी सी एच 877, अंकुर-3028 ,  शक्ति -9, वी बी सी एच 1008, एम आर सी 6304, एन सी ई एच - 31, जे के सी एच - 1, वी बी सी एच -1518,वी बी सी एच -1534, आर सी एच-।605, एन सी एच- 855, एन सी एस 905, एम आर सी 7017 , वी आई सी एच 307,बायो सीड 6317, बायो सीड 2113, वी आई सी एच 309, एम आर सी 7031,एन सी ई एच 6, बायो सीड 6588, एम आर सी एच 6025, आर सी एच 569,पी सी  एच 401,आदि किस्मों का अच्छा  उत्पादन पाया गया है।

आपके एसएमएस

अपने रास्ते पर चलो,
अपनी पसंद से प्यार करो,
अपने अंदाज में बात करो,
जो दिल कहे वो ही करो,
फिर देखना एक दिन दुनिया कहेगी,
ये साला किसी की नहीं सुनता।
    सुनील राजपूत, नुहियांवाली

मोहब्बत वफा के सिवा कुछ भी नहीं,
दुनिया में गम के सिवा कुछ भी नहीं,
उनके पास हमारे सिवा सब कुछ है,
लेकिन हमारे पास उसके सिवा कुछ भी नहीं।
    94682-36175

खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके,
गम मिला तो आंसू बहा ना सके,
इस जिंदगी का यही राज है,
जिसे चाहा उसे पा ना सके,
और इतना चाहा कि फिर भुला ना सके।
    विक्रमजीत सहारण, नुहियांवाली

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें,
जब दुनियां में हम ना हों।
    94164-04250

हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या,
प्यार को मजबूर ना करे वो इकरार ही क्या,
इंतजार तो सभी करते हैं,
सांस टूटने तक साथ ना दे वो यार ही क्या।
    सुखमंद्र ढिल्लों, घुकांवाली

मजा आता है तुम्हें सताने में,
रूठे ना कोई तो मजा क्या मनाने में,
एक तुम्ही से तो खुशी है जरा सी,
वरना रखा है क्या जमाने में।
    प्रीत 786, ओढ़ां

बिना गम खुशी का पता कैसे चलेगा,
बिना रोए खुशी का मजा कैसे मिलेगा,
वो जो भी करता है वो ही जानता है,
सभी जान जाएंगे तो उसे खुदा कौन कहेगा।
    99918-57786

ये आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम,
ना तमन्ना है कि किसी को रूलाएं हम,
पर दुआ है उस रब्ब से,
जिसको जितना याद करते हैं,
उसे उतना याद आएं हम।
    कुलवंत सिंह, ओढ़ां

किते कोई एहसान ही ना,
कर गया होवे साडे ते ओह,
बहुत खुश सी साडी जित ते,
जो शख्स हारेया।
    मुकेश चौधरी, ओढ़ां

तितली को फूल पसंद हैं,
शायरों को शायरी पसंद है,
साहिल को किनारे पसंद हैं,
सबकी पसंद से हमें क्या लेना,
हमें तो बस आपकी मुस्कान पसंद है।
    98964-80020


अपने एसएमएस 94160-95179 या 96716-63006 पर भेजें।
नोट—एसएमएस के साथ अपना पूरा नाम और गांव का नाम अवश्य
लिखें तथा एक सप्ताह में अपने एक या दो चुनींदा एसएमएस ही भेजें
अन्यथा आपके एसएमएस प्रकाशित नहीं हो पाएंगे।   सतीश गर्ग

आपके एसएमएस


सब रिश्ते टूटकर चूर चूर हो गए,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए,
हमारी खामोशी हमारे लिए गुनाह बन गई,
वो गुनाह करके भी बेकसूर हो गए।
    विक्रमजीत सहारण नुहियांवाली

आपकी पसंद आपकी चाहत बन जाए,
मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाए,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको कि,
आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।
    जग्गी सोनी, ओढ़ां

हाथों में होती हैं लकीरें हजार,
किसी में गम तो किसी में खुशियों की बहार,
ना जाने वो कौनसी लकीर है यार,
जिसमें खुदा ने लिखा आप जैसे दोस्त का प्यार।
    सुनील राजपुत, नुहियांवाली

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं,
हम तो वो हैं जो दिल से याद करते हैं,
आपको चाहे हमारी याद आए या ना आए,
पर हम तो आपको हर पल याद करते हैं।
    मंगल, पन्नीवाला मोटा

जिंदगी च यारो असीं वी एश कीती आ,
ठेकेयां दे उते ही जवानी रोल दिती आ,
कोई दस्से ओहनू जाके जेहड़ी रोकदी हुंदी सी कदे,
अज असीं फेर यारो ओहदी याद विच पीती आ।
    प्रगट ढिल्लों, घुकांवाली

साथ देन दा वादा कीता सी,
शिकवा सहन दा वादा कीता सी,
ओह सानू छडके खुश ने तां कोई दुख नहीं,
क्योंके असी तां ओहना नूं खुश रखन दा वादा कीता सी।
    सुखमंद्र ढिल्लों, घुकांवाली

लैला को मंजनू का एसएमएस नहीं आया,
लैला ने तीन दिन खाना नहीं खाया,
लैला मर रही थी मंजनू के प्यार में,
मंजनू बैठा था एसएमएस फ्री होने के इंतजार में।
    सतबीर, ओढ़ां

पहलां वरगा लगदा एह संसार नहीं,
तेरे वरगा मिलदा हुण दिलदार नहीं,
रिश्ते नाते हो रहे सारे गरजां दे,
दिल दे विच किसे दे सच्चा प्यार नहीं,
जद वी धोखा खादा, खादा मितरां तों,
क्योंके दुश्मन तां एैने हुशियार नहीं,
जख्मी तेरी याद सहारे ज्यौंदे हां,
वैसे तां हुण जिंदगी ते एतबार नहीं,
    कुलवंत सिंह, ओढ़ां

उसकी याद में हम बरसों रोते रहे,
बेवफा वो निकले बदनाम हम होते रहे,
प्यार में मदहोशी का आलम तो देखिए,
धूल चेहरे पर थी और हम आईना धोते रहे।
    मुकेश चौधरी, ओढ़ां

आंसू न होते तो आंखें इतनी खूबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती,
अगर मिल जाता चाहने से कोई,
तो दुनियां में रब्ब की जरूरत न होती।
    बिटू चहल, ओढ़ां
जिंदगी में कभी कभी ऐसा भी होता है,
चेहरा हंसता है और दिल किसी की याद में रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझते हैं,
वो हमसफर किसी और का होता है।
    94672-56540

हर सुबह तेरी जिंदगी में रोशनी करदे,
रब्ब तेरे गम को तेरी खुशी करदे,
जब भी टूटने लगें तेरी सांसें,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी करदे।
    94682-36175

संता- मैं जिस लड़की को चाहता हूं उसने मुझसे शादी नहीं की।
बंता- तूने उसे बताया नहीं कि तेरा चाचा करोड़पति है?
संता- बताया था।
बंता- फिर क्या हुआ?
संता- अब वो मेरी चाची है।
    95418-14555
पैरां दे विच जन्नत जिसदे, सिर ते ठंडियां छावां,
अखां दे विच नूर खुदा दा,मुख ते रहन दुआवां,
जिन्हां करके दुनिया देखी, रहन सलामत मावां।
    98964-80020

छात्र- सर सब लोग हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू में बोलते हैं,
गणित में क्यों नहीं बोलते?
अध्यापक- ज्यादा 3,5 ना कर, 9,2,11 हो ले,
नहीं तो 4,5 धर दूंगा, तो 6 के 36 दिखने लगेंगे।
    99961-98111

तेरियां यादा नाल जीन तों इंकार नहीं करदे,
लख औन मुसीबतां असीं परवाह नहीं करदे,
ऐवें ना नाराज होया करो जी,
कौन कहंदै के असीं तुहानु याद नहीं करदे।
    89013-47349
हर आंख का काजल कालिमा नहीं होता है,
हर नदी का जल गंगाजल नहीं होता है,
मेरे दोस्त हर किसी को दिल की बात मत बताया करो,
क्योंकि हर कोई विश्वास के काबिल नहीं होता है।
    90682-92218


अपने एसएमएस 94160-95179 या 96716-63006 पर भेजें।
नोट—एसएमएस के साथ अपना पूरा नाम और गांव का नाम अवश्य
लिखें तथा एक सप्ताह में अपने एक या दो चुनींदा एसएमएस ही भेजें
अन्यथा आपके एसएमएस प्रकाशित नहीं हो पाएंगे।   सतीश गर्ग

भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ Community Radio Association of India

       भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ   Community Radio Association of India
भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ देश में सामुदायिक रेडियो आंदोलन को तेजी प्रदान करने लिए सामुदायिक रेडियो संचालकों व सरकार के बीच में एक कारगर कड़ी का कार्य करेगा। संघ के अस्तित्व में आने से वह शून्य भर गया है जिसे सामुदायिक रेडियो संचालकों व इस आंदोलन से जुडे़ विशेषज्ञ लंबे समय से महसूस कर रहे थे। यह कहना है नवगठित संगठन के राष्ट्रीय संयोजक और रेडियो सिरसा के केंद्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान का। आज यहां जारी एक वक्तव्य में चौहान ने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को आर्थिक व तकनीकी मामलों में आत्मनिर्भर बनाना व इनमें कार्यरत लोगों को सतत प्रशिक्षण प्रदान करना ऐसे अहम मुद्दे हैं जिन पर संघ ने तत्काल प्रभाव से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते सप्ताह आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन के अंतिम दिन देशभर से आए सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली-संकल्प पर दस्तखत कर भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ के गठन की घोषणा की थी और वीरेंद्र सिंह चौहान को बतौर संयोजक संगठन के काम को आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत किया था।
  चौहान ने बताया कि भारत सरकार के साथ सामुदायिक रेडियो की स्थापना के लिए गोपा पर हस्ताक्षर कर चुके संस्थान इस संगठन के संस्थागत सदस्य होंगे। सामुदायिक रेडियो प्रोफेशनल्स व अन्य रेडियो विशेषज्ञों को इसकी एसोसिएट सदस्यता प्रदान की जाएगी। चौहान ने कहा कि संघ के संविधान का मसौदा तैयार करने व अन्य संगठनात्मक पक्षों को ठोस स्वरूप प्रदान करने के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन किया जा रहा है और संगठन के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि संगठन का वेब पोर्टल बन कर तैयार है और अगले एक सप्ताह के भीतर इसका विधिवत लोर्कापण कर दिया जाएगा। भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के मध्य बेहतरीन कार्यक्रमों के आदान प्रदान की सुचारू व्यवस्था भी कायम करेगा। इसके अलावा संगठन का पाक्षिक ई-बुलेटिन और सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की गतिविधियों पर आधारित एक पाक्षिक रेडियो पत्रिका के निर्माण का भी निर्णय लिया गया है। यह रेडियो पत्रिका सभी केंद्रों पर प्रसारित होगी और देशभर में सामुदायिक रेडियो आंदोलन की गतिविधियों का विवरण इसमें समाहित होगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही परियोजनाओं पर प्रारंभिक विर्मश के बाद बाम प्रारंभ हो चुका है।
  वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सामुदायिक रेडियो संघ सामुदायिक रेडियो के लिए विज्ञापन की दरें निर्धारित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का पक्षधर है। ज्ञात रहे कि मौजूदा विज्ञापन दर अव्यावहारिक हैं और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कम्युनिटी रेडियो सम्मेलन में अपने संबोधन में इस तथ्य को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में उभर कर आए सवालों पर अधिक मंथन कर उनके प्रभावी समाधान का रास्ता तैयार करने में सामुदायिक रेडियो संघ संबंधित मंत्रालयों की मदद के लिए तत्पर रहेगा।




 
Community Radio Association of India (CRAI), the newly formed organisation of functional Community Radio Stations in the country shall work for strengthening community radio movement in India by working as a bridge between the functional community radios and the government. Devising sustainability models for the community radios and capacity building of community radio professionals are the core issues that CRAI plans to focus on. Virender Singh Chauhan, national convener of the CRAI  and Station Director of Radio Sirsa said  in a press statement issued here. It may be recalled that Chauhan was entrusted with the responsibility of running the affairs of the organization as its National Convener by the delegates of various community radio stations on April 9, who by adopting 'Delhi Resolution' announced formation of the first representative organisation of Community Radios in India. The 'Delhi Resolution' was signed on the sidelines of  First National Community Radio Sammelan held in Vigyan Bhawan, Delhi under the aegis of Ministry of Information and Broadcasting and Commonwealth Educational Media Centre for Asia(CEMCA).

Chauhan said while the government aims to establish a network of 4000 community radio stations in the country, only 107 such stations are functional till date. While Tamilnadu leads the country on this front, Haryana too has 5 such stations functioning in the state. He said as the union government was taking all necessary steps to boost the CR movement in the country, it is likely to speed up in the days to come.
Virender S Chauhan said  the delegates in CR Sammelan were of the opinion that an organization to raise their voice and protect their interests was need of the hour. He said attempts were on to bring all the functional community radios under the banner of CRAI. While process of getting the CRAI has been set into motion, committees are being formed for drafting its constitution and plan its future course of action.Chauhan informed that GOPA holder shall be institutional members of the CRAI. CR professionals and activists shall be granted associate membership, he added.

Chauhan said the web-portal of the organisation was almost ready and the same shall go online within a week. CRAI shall soon provide an online content sharing platform to its member stations . He said  CRAI shall seek immediate finalization of revised DAVP rates for community radios as a Committee headed by Economic Advisor to the Ministry of I&B was working on this issue.

The CRAI national convener informed that delegates of all community radios in the country shall meet soon to decide the follow-up plan for the issues that came to fore for discussion at CR Sammelan. He said CRAI has decided to bring out a monthly e-newsletter of community radios and also a fortnightly radio-magazine of the activities and developments related to community radio movement in the country. Work on both the projects has already been started, he added.

डबवाली भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा

सिरसा
भाजपा के जिला महासचिव सतीश जग्गा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी डबवाली मण्डल के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण ग्रोवर ने प्रदेश एंव जिला पदाधिकारीयों से विचार विमर्श करके डबवाली भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई कार्यकारिणी में प्रवेश घई को महामंत्री, राम किशन मैहता को कोषाध्यक्ष तथा सुशील गर्ग को मीडीया प्रमुख बनाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एस.डी.कपूर, मन्नु राम शर्मा, दात्ता राम बसोड़, हेमराज बांसल, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, देव कुमार शर्मा, बूटा सिंह हैबूआना, रणधीर सिंह पन्नीवाला एंव कौर चन्द मोंगा विशेष आमंत्रित स्थाई सदस्य होंगे। शकुन्तला बरेजा, जगसीर सिंह पन्नीवाला एंव नरेश बागड़ी को उप—प्रधान तथा सतीश गर्ग और जंगीर सिंह दिवानखेड़ा को मन्त्री बनाया गया है। श्री जग्गा ने आगे बताया कि पार्षद सरोज सेठी, सुनील जिन्दल, अजैब सिंह भाटी शेरगढ़, कृष्ण किनीया, विनोद कोछड़, नन्द लाल, विजय वधवा, दर्शन सिंह मांगेआना, डा.नैब सिंह पन्नीवाला, प्रमोद कोछड़, अशोक सेतीया और गोपाल कृष्ण को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
जारीकर्ता-
सतीश जग्गा,
जिला महासचिव,
भाजपा जिला सिरसा।

श्री सुरजाराम बिरड़ा आजाद हिंद फौज के सच्चे सिपाही थे

सिरसा । श्री सुरजाराम बिरड़ा आजाद हिंद फौज के सच्चे सिपाही थे तथा उन्होंने देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस की सेना का अंग रहकर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने ऐलनाबाद खंड के गांव ढूकड़ा में स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम बिरड़ा की श्रद्धांजलि समारोह में ग्रामीणों के समक्ष कही। इस मौके पर श्री शर्मा ने सुरजाराम बिरड़ा की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। श्री बिरड़ा का बीती ५ अप्रैल को देहांत हो गया था, वे ८८ वर्ष के थे। इस दौरान श्री बिरड़ा के परिवार को सांत्वना देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि समिति ढूकड़ा द्वारा कार्यक्रम में सुबह हवन यज्ञ व रस्म पगड़ी करवाई गई। इसके अपरांत अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि बिरड़ा जीका बलिदान तब ही सार्थक होगा जब गांव ढूकड़ा सहित सिरसा व प्रदेश का हर बच्चा-बच्चा देश में फैले भ्रष्टाचार, अराजकता व अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगा।
     उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज सेनानियों को आज पूरा देश याद करता है जिन्होंने अंग्रेजों द्वारा जेल में दी गई कठोर यातनाओं को सहकर आजादी की लड़ाई को कायम रखा। उन्होंने यह भी कहा कि आज उन स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना जरूरी है जो पथभ्रष्ट हो चुकी है ताकि युवा पीढ़ी देश विकास के लिए काम करे। कार्यक्रम के अंत में श्री शर्मा तथा आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गांव रूपावास से बतौर मुख्यअतिथि पहुंंचे स्वतंत्रता सेनानी भागू राम पूनिया को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर दिवंग्त सुरजाराम बिरड़ा का पूरा परिवार भी मौजूद था। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नायब तहसीलदार बलवान सिंह, पार्षद पवन बैनीवाल व श्रीमती बैनीवाल, जगदीश चोपड़ा, बार एसोसिशन अध्यक्ष रमेश मेहता, डॉ. वेद बैनीवाल, मा. राजकुमार वर्मा, ढूकड़ा सरपंच अश्वनी, पूर्व सरपंच काशीराम, नैनाराम, जगदीश ढाकड़, राणजीत सिंह कासनिया, डॉ. कर्मपाल, मा. रमेश कुमार, मा. जगदीश मंडा, राममूर्ति बैनीवाल, तरूण, शीशपाल गोरा, लाजपुष्प, भवाना राम, मोदीराम, सुभाष, रणबीर सरपंच, राजेंद्र बैनीवाल, रामकुमार शर्मा, मा. संत लाल शर्मा, मदन कासनिया, मा. भवाना राम, आत्म प्रकाश नेहरा, गिरधारी लाल शर्मा, मा. परसाराम, राजूराम, मा. मणीराम, तिलोकाराम रायपूरिया, बलजीत रायपूरिया, डॉ. आजाद सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

फोटो कैप्शन- 1. श्री होशियारी लाल शर्मा श्री सुरजाराम बिरड़ा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
फोटो कैप्शन- २. श्री होशियारी लाल शर्मा व अन्य मेहमान मुख्यअतिथि स्वतंत्रता सेनानी भागू राम पूनिया को शाल भेंट करते हुए।

कैँसर जांच शिविर का आयोजन किया गया

सिरसा, 16 अप्रैल। श्री रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में आज कैँसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिविर के आज पहले दिन दिवंगत ओमप्रकाश अग्रवाल की पत्नी निर्मल देवी ने शिविर का शुभारंभ किया, जबकि श्रीरामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने अध्यक्षता की। इस दौरान कृष्णा चावला, कृष्णा फौगाट, मनीष अग्रवाल, मानक चंद जैन, आशीष अग्रवाल, आर.के. भारद्वाज, रमेश ङ्क्षजदगर, ललित जैन, रामकृष्ण गोयल, सुभाष बजाज,  एस.एन. शर्मा, जगदेव फौगाट, विजेंद्र सेठी, संजीव कालड़ा, पवन शर्मा, कपिल शर्मा एडवोकेट, अभिषेक जैन, आत्माराम गांधी, नरङ्क्षसह दास बंसल सहित अनेक लोग मौजूद थे। शिविर में जिंदल कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ डा. हरीश शर्मा ने कैंसर रोगियों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर के दौरान 250 मरीजों की जांच की गई। टैस्ट फ्री किया गया और दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से संतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में कल 17 अप्रैल को कान, नाक, गला जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जयपुर के जैन ई.एन.टी. अस्पताल के विशेषज्ञ डा. सतीश जैन जांच करेंगे।

सैफ्टी ऑर्गेनाईजेशन सिरसा ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया

सिरसा
नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाए हुए रोड सैफ्टी ऑर्गेनाईजेशन सिरसा के सदस्य पूर्ण रूप से सक्रिय होकर इस कार्य में जुटे हैं। इस संबंध में बीती शाम आर्गेनाईजेशन के सभी सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एक ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया था कि पुरानी सब्जी मंडी, रोड़ी गेट, जनता भवन रोड़, सदर बाजार सहित अन्य बाजारों व चौराहों में लगी सब्जी की रेहडिय़ों को हटाया जाए। इसके अतिरिक्त बाजारों में अत्याधिक अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों पर भी अंकुश लगाने के लिए वीडियोग्राफी करवाकर चालान किये जाएं। लिखे ज्ञापन में कहा गया कि बाजारों में सुबह व शाम के समय यातायात पुलिस के जवान दिखाई नहीं पड़ते, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है। गेहूं के सीजन में अनाज मंडी के आस-पास के इलाकों में गेहूं की ढ़ेरियां लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिये जाते हैं, इन पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए। ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने कहा है कि फर्जी रूप से प्रैस रिपोर्टर बने वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने विभिन्न यातायात समस्या और अतिक्रमण के बारे में ज्ञापन में विस्तार से जानकारी दी है। ऑग्र्रेनाईजेशन के प्रैस प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान ने ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर अमल करते हुए थाना प्रभारी ने आज विभिन्न चौकों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालान किये। इस मौके पर ऑग्रेनाईजेशन के प्रधान होशियार चंद शर्मा, सीनियर उपप्रधान अमित चुघ, सुखविन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज भी मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने जताया शोक

सिरसा 16 अप्रेल। लार्ड शिवा कालेज ऑफ फार्मेसी के महानिदेशक देशकमल बिश्रोई की दादी श्रीमती लुंगी देवी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने शोक जताया है। स्वयं चौटाला बिश्रोई के फार्म हाऊस जंडवाला बिश्रोइयां पहुंचे। उन्होंने देशकमल बिश्रोई और लॉर्ड शिवा कालेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक सोमप्रकाश बिश्रोई एडवोकेट व अन्य परिजनों को ढांडस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय लुंगी देवी को धार्मिक विचारों की सुघड़ गृहणी बताया। चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय लुंगी देवी से आशीर्वाद से ही और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही लॉर्ड शिवा परिवार समाज को शिक्षित करने में सहयोग दे रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में इनेलो पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।

हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार ने दिया किसान हितैषी होने का प्रमाण

मण्डी डबवाली
हरियाणा सरकार व केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन सरकार किसानों के हितों की रक्षक है, इसका जीता जागता प्रमाण गेंहु के सर्मथन मुल्य पर 50 रूपये प्रति क्विटंल बोनस दिये जाने की घोषणा है। यह उद्घार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कंग्रेस नेता व मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा की पुरजोर मांग पर केन्द्र सरकार ने गेंहु के सर्मथन मुल्य पर जो बोनस दिया है यह एक सहरानीय व किसान हितैषी कदम है।
            उन्होने किसानो को सर्मथ्न मुल्य पर बोनस दिये जाने की घोषणा पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री सरदार मनमोहन सिंह व मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार प्रकट किया। डा.सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गेंहु खरीद के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है । उन्होने आशा व्यक्त की कि मण्डी मे अनाज लाने वाले किसानों को कोई भी कठिनाई पेश नहीं आयेगी।

ब्लाक कांग्रेस मण्डी डबवाली ने भी जताया सरकार का आभार:-
    ब्लाक कांग्रेस कमेटी मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग ने आज विशेष बैठक बुलाकर किसानों को गेंहु के सर्मथन मुल्य पर 50 रूपये बोनस दिये जाने पर केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रति क्विटंल 50 रूपये बोनस देकर किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है। उन्होने कांग्रेस अध्यक्षा सोनीया गांधी, प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह व मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा का विशेष रूप से हार्दिक आभार प्रकट किया।          
               इस अवसर पर संदीप चैधरी, पूर्व प्रधान रामजीलाल, बलदेवराज शर्मा, केशव शर्मा, पार्षद विनोद बांसल, राकेश बबर, औमप्रकाश बागड़ी, रमेश बागड़ी, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, गीता चैहान, बिन्दिया महन्त, दीपक बाबा, औमप्रकाश वधवा, डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंगलाल आदि उपस्थित थे।




पुलिस समाचार

4 जुआरी काबू
बिज्जूवाली
, 16 अप्रैल ( हेमराज बिरट )। गोरीवाला पुलिस ने आज गांव बिज्जूवाली के बैंक परिसर से चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफतार किया है। प्राप्त जानकारी के बिज्जूवाली के बैंक परिसर में चार लोग जुआ खेल रहे थे। किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर चारों जुआरियों को जुआ राशि सहित गिरफतार कर लिया। पुलिस ने चारों जुआरियों को अपने कब्जे में ले लिया।

सिरसा। जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने 12 अपै्रल की रात्रि को हिसार रोड पर दिल्ली पुल के पास स्थित गणपति पाईप फैक्टरी में हुई सेंधमारी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा गैस सिलेंडर, एक रंगीन टीवी व डैक बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। घटना की जानकारी देते हुए खैरपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सुभाष पुत्र देसराज निवासी अग्रसैन कालोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वकील पुत्र कुलदीप निवासी पांचमों व राजकुमार पुत्र शिवकुमार निवासी झीमरिया जिला गया बिहार के रूप में हुई है।

सीआईए सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में राजकुमार पुत्र देवीलाल निवासी बाजेकां को 375 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। सदर डबवाली पुलिस ने राजू पुत्र महेंद्र निवासी आसाखेड़ा को 24 बोतल देसी शराब के साथ गांव आसाखेड़ा से ही काबू किया है। सदर डबवाली पुलिस ने ही एक अन्य घटना में मनजीत पुत्र मोहन ङ्क्षसह निवासी कर्मगढ को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ जबकि शंभू पुत्र श्री गगन निवासी च_ा को 15 बोतल शराब के साथ काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रवि पुत्र चिमन निवासी कीर्तीनगर सिरसा को 470 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने एक अन्य घटना में बलवान पुत्र सुरेंद्र निवासी प्रेमनगर सिरसा को 12 बोतल शराब के साथ काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने साहबराम पुत्र मनीराम निवासी वार्ड 3 ऐलनाबाद को 640 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है।
चौपटा पुलिस ने शलेंद्र पुत्र लादूराम निवासी रामपुरा ढिल्लों को 11 बोतल शराब के साथ काबू किया है।


सिरसा। पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज हिसार अन्नत कुमार ढुल ने बताया कि गौ तस्करी की रोकथाम के लिए हिसार मंडल पुलिस द्वारा कठोर कदम उठाए गए है तथा इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए गए है।
विस्तृत जानकारी देते हुए श्री ढुल ने बतलाया कि गौ तस्करी की रोकथाम के लिए हिसार मंडल के प्रत्येक जिला में निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो अपने अपने जिलाक्षेत्र के सभी गौशालाओं से संपर्क रखेंगें तथा गौ तस्करी/ चोरी की कोई सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करेंगें। सभी जिला पुलिस अधीक्षक वं उपपुलिस अधीक्षक गौशाला संचालकों व गौशाला प्रबंधन कमेटियों के साथ समय समय पर मिटिंग करेंगें। ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगवाया गया है। संबधित थाना प्रबंधक व पीसीआर अपने क्षेत्र की सभी गौशालाओं को चैक करेंगे। संबधित टीम इंचार्ज गौशाला प्रबंधक कमेटी के साथ मासिक मिटिंग करेंगे। गौशाला प्रबंधन कमेटी द्वारा मांगे जाने पर तुंरत पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। गौ- शाला प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों के संपर्क नंबर थाना में रखे जाऐंगे।
श्री ढुल ने जिलावार गठित टीमों के निरीक्षकों के मोबाईल नंबरों के बारे में बतलाया कि जिला हिसार के निरीक्षक रोहताश मोबाईल नम्बर 94677-01500, जिला भिवानी के निरीक्षक अनिल कुमार मोबाईल नंबर 94169-05656, जिला जींद के निरीक्षक रामफल मोबाईल नंबर 97299-96516, जिला सिरसा के निरीक्षक औमप्रकाश मोबाईल नंबर 94662- 01155, व जिला फतेहाबाद के निरीक्षक मुकेश कुमार मोबाईल नंबर 99128-07145 है। मंडल स्तर पर इस कार्य को निरीक्षक जीत सिंह देखेंगे। जिनका मोबाईल नंबर 97299-96622 है। श्री ढुल ने हिसार मंडल की जनता से अपील की है कि गौ तस्करी का कोई भी मामला जब भी किसी के संज्ञान में आता है तो पहले इसकी सूचना अपने जिला की विशेष टीम को उपरोक्त मोबाईल नंबरों पर दें तथा गौ तस्करी / चोरी की रोकथाम के लिए इस पुण्य कार्य में पुलिस का सहयोग करें।

Friday, April 15, 2011

गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहिब में वैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

सिरसा,
सचखंड वासी बाबा मोहन सिंह मतवाला के तप स्थान गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहिब में वैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रखे गए श्री गुरुग्रंथ साहिब के 51 श्री सहज पाठ व 5 अखंड पाठ का भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने वैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में पवित्र सरोवर में डूबकी लगाई व लगाए गए मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। समारोह में रागी अजायब सिंह ने अमृत वेले से आसा की वार से पाठ आरंभ करके सारी सिख संगत को निहाल किया व पंजाब धूड़कोट से आए संत बाबा अवतार सिंह ने गुरुओं की वाणी का गुणगान किया और गुरु गोबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारे के संत बाबा गुरमीत सिंह जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखकर सिख धर्म को उच्च शिखर तक पहुंचाया। उस समय गुरु जी ने परीक्षा लेकर पंज प्यारों का चयन किया था और इसी प्रकार वर्तमान में हम उस पंज प्यारों से प्रेरणा लेते हुए सिख धर्म के मान मर्यादा और उसकी विरासत को संभालकर रखना होगा। वैसाखी के इस पवित्र दिन पर हमें प्रण लेना चाहिए कि समाज में फैली बुराईयों जैसे भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार को देश से खत्म करना चाहिए और सच्चे सिख होने का मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने मुगलों के खिलाफ हमें शस्त्र उठाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में समाज में फैली बुराईयां एक मुगलों का रूप है, जिसके अत्याचार से समाज खोखला हो रहा है और इन अत्याचारों को खत्म करने के लिए सिख धर्म को विशेष रूप से आगे आना होगा। बाबा ने आई हुई संगतों को वैसाखी और सक्रांति की बधाई दी। गुरुद्वारे के प्रवक्ता मनोज सिंह ने बताया कि इस मौके पर बठिंडा से होम्योपैथिक मैडिसन ए.एस. जर्मन फार्मेसी द्वारा होम्योस्कैश का शुभारंभ किया गया और उनके द्वारा इस होम्योस्कैश की छबील लगाई गई। इस कंपनी के संचालक डा. सुखप्रीत सरां ने बताया कि यह होम्योस्कैश होम्योपैथिक पद्धति से बनाई गई है, जिसमें गर्मी के मौसम में हमें लू व गर्मी से बचत मिलेगी। गुरुद्वारे के बाहर महिलाओं व बच्चों के लिए मेला आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। गुरुद्वारे में बच्चों, महिलाओं, बूढ़ों व सिख संगतों ने माथा टेका और गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया।

धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व

ओढ़ां
    बैसाखी का पर्व खंड के गांव चोरमार में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में ग्राम पंचायत व गांववासियों द्वारा बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाई रिछपाल सिंह की अगुवाई में रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन द्वारा उपस्थित संगतों को निहाल किया और कथावाचक भाई कुलविंद्र सिंह ने गुरु इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वैशाखी पर्व के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर संत बाबा कर्म सिंह और मुख्य ग्रंथी गुरपाल सिंह ने संगतों को वैशाखी की बधाईयां दी। इस आयोजन में श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, दशमेश युवा क्लब के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने विशेष सहयोग दिया। गुरुवार को सुबह सबेरे ही श्रीगुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। आसपास के गांवों और दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीगुरुद्वारा साहिब परिसर में स्थित पवित्र सरोबर में स्नान किया और गुरुजी का अटूट लंगर ग्रहण करते हुए श्रीगुरुद्वारा में माथा टेका। इसी प्रकार खंड के अन्य गांवों घुकांवाली, जलालआना, ओढ़ां, रोहिडांवाली और अन्य गांवों में धूमधाम के साथ मनाया गया।
छायाचित्र:  श्रीगुरुद्वारा साहिब में लंगर ग्रहण करते श्रद्धालु एवं सरोवर में स्नान करते श्रद्धालु।

गुरलाभ बने मिस्टर एम्बीशन व अमन बनी मिस एम्बीशन

सिरसा
    गत दिवस मोरीवाला स्थिति एम्बीशन इंस्टीच्यूट ऑफ पोलिटैकनिक के तत्वाधान में वार्षिक समारोह व फेयरवैल पार्टी २०११ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिरसा के  सांसद डा. अशोक तंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह ने पीठासीन अतिथि की भूमिका निभाई । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कुलदीप सिंह ढ़ींढसा व अतिरिक्त उपायुक्त मिसेज पंकज चौधरी ने शिरकत की । सर्वप्रथम मुख्यअतिथि ने कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के प्रसाशनिक भवन का उद्घाटन किया तत्पश्चात मां सरस्वती के समझ दीप प्रजल्वित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम  में आये हुए अतिथियों का स्वागत कालेज के चेयरमैन भीष्म मैहता ने किया। कालेज के प्राचार्या श्री ओ.पी.दुआ ने कालेज की रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत की । इस अवसर पर मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अंजू डुमड़ा व प्रो. विरेन्द्र चौहान ने निभाई । इस समारोह में मि. एम्बीशन का खिताब गुरलाभ ने व मिस एम्बीशन का खिताब अमन ने जीता जबकि द्वितीय स्थान पर प्रिंस व जसप्रीत रहे तथा तृतीय स्थान पर सौरभ व जैफी रहे । कार्यक्रम के अंत में कालेज के डायरेक्टर भूपेश महता ने आये हुए अतिथियों का कालेज पहुंचने पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर सांसद की पत्नी अवंतिका माकन तंवर, उपाधयक्ष पुलिस पूर्ण चंद, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर संजय अरोड़ा, ओम प्रकाश केहरवाला, जसबीर सिंह, श्याम बजाज, आनन्द बियानी, रमेश मैहता, सुरेन्द्र दयाल,
डा. विजया तोमर, भीम झूंथरा, डा. आर.के. तोमर, डा. सुभाष नरूला, जे एस सेठी, मोहन लाल डरोलिया, लादू राम पूनिया, सतपाल मेहता, राज कुमार बजाल, यशपाल छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह सरपंच, ओम बहल, विजय महता, सुनील डुमरा, सुरेश पाहूजा, चन्द्रशेखर महता, सुशील मित्तल, डा. कर्ण सिंह, नन्द लाल महता, राजेश महता, सुखविन्द्र दुग्गल, हनुमान, राधा मैहता, अनामिका महता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

भ्रष्टाचारी कांग्रेस से लोग परेशान : भजन

सिरसा
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा जनहित कांग्रेस के सांसद चौ. भजन लाल ने आज हरियाणा सरकार पर तीखे परहार करते हुए कहा कि प्रदेश में भष्टाचार के बलबुते पर चल रही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार से हरियाणावासी परेशान है तथा हरियाणा की जनता को इस सरकार से निजात दिलवाने के लिए हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हजकां द्वारा किए गए विधानसभा घेराव में सरकार द्वारा बर्बता से किए गए लाठीचार्ज को हरियाणा के लोग आज भी भूल नहीं पाए है तथा गत दिनों पार्टी सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में प्रदेश में की गई टे्रक्टर यात्रा का हरियाणा के प्रत्येक गांव व शहर में लोगों ने भरपूर स्वागत किया है। चौ. भजन लाल ने दावा किया कि प्रदेश में अगले विधानसभाई चुनाव के बाद हरियाणा में हजकां की सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकतांत्रिक प्रणाली की सभी सीमाएं लांघते हुए केवल मात्र कांग्रेस सुप्रीमों श्री मति सोनिया गांधी को प्रसन्न रखना ही अपना लक्षय बताया हुआ है। आज सिरसा में यहां के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ. भागीरथ बिश्रोई की पत्नी के गत सप्ताह देहांत होने के बाद आयोजित धर्र्म सभा में शामिल होने के लिए चौ. भजन लाल सिरसा आए हुए थे यहां उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणावासियों को वर्तमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में जो दिक्कते देखनी पड़ी है उनका विस्तार से विवरण ही नहीं दिया जा सकता। चौ. भजन लाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की बात करने वाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा  एसवाईएल मुद्दे पर पिछले छह सालों से अपने होट सिए हुए है। उन्होंन कहा कि हरियाणा में एसवाईएल का निर्माण करवाने के लिए उनके शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी ने कपूरी गांव में नहर निर्माण की आधारशिला रखी थी। चौ. भजनलाल ने कहा कि हरियाणा में बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने में असफल रही वर्तमान हुड्डा सरकार से प्रदेश की जनता निजात चाहती है।
          

चिकित्सा शिक्षा हेतु शरीर दान करना दिशा देगा। भजन
सिरसा
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हिसार से सांसद चौ. भजन लाल ने आज सिरसा की प्रमुख समाज सेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भागीरथ बिश्रोई की धर्मपत्नी के गत सप्ताह निधन उपरांत आज रखी गई धार्मिक सभा में शिरकत करने के बाद कहा कि डॉ. भागीरथ बिश्रोई ने अपनी दिवंगत पत्नी का शरीर चिकित्सक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए दान कर समाज के लिए एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि डॉ. भागीरथ बिश्रोई की मृतका पत्नी के शरीर से दिल्ली के अस्पताल में मैडीकल पढ़ाई कर रहे छात्र न केवल लाभांवित होंगे बल्कि ये डॉक्टर बनने के बाद समाज के लिए भी बेहतर सेवा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है पिछले लगभग एक पखवाड़ा पूर्व बिमारी की हालत में दिल्ली के एम्स में उपाराधीन रही लगभग 65 वर्षीय डॉ. भागीरथ बिश्रोई की पत्नी का गत सप्ताह देहांत हो गया था व उनकी मृत्यु के उपरांत परिवार वालों ने मृतका का शरीर एम्स दिल्ली में चिकित्सा शिक्षा के लिए डोनेट कर दिया था।             भारत भूषण 9829763031

आंदोलन की कामयाबी पर प्रश्नचिन्ह लगाया

फतेहाबाद: पूर्व सांसद डा.सुशील इंदौरा ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम चलाने वाले प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे को पत्र लिखकर इस आंदोलन की कामयाबी पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। डा.इन्दौरा ने अपने पत्र में कहा है कि जन लोकपाल विधेयक ड्राफ्टिंग समिति में भाई-भतीजावाद की बू आती है। १२१ करोड़ की आबादी वाले देश में एक भी महिला को इस काबिल नहीं समझा गया कि वह बिल ड्राफ्ट समिति का हिस्सा बन सके। इसके अलावा इस समिति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति व पिछड़े वर्ग के किसी व्यक्ति को  समिति में शामिल ना करना आंदोलन की कामयाबी पर प्रश्र चिन्ह लगाता है। डा.इंदौरा का कहना है कि उक्त लोग ही समाज की सरंचना के मुख्य हिस्सेदार हैंं व सबसे ज्यादा भुगत भोगी हैं। उनका कहना है कि वे अन्ना हजारे के आंदोलन की आलोचना नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी मंशा तो यह है कि इस समिति में सभी वर्गों के लोगों को पर्याप्त जगह मिले। डा.इंदौरा ने अन्ना हजारे को लिखे अपने पत्र में यह स्वीकार किया है कि भ्रष्टाचार आज लोकतंत्र के सभी अंगों में व्याप्त है और आए दिन भ्रष्टाचार गहराता ही जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के लिए किसी वर्ग विशेष को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा। यह सही है कि बहुतायत लोग लालच में गलत रास्ते पर चलते हें और भ्रष्टाचार रुपी दानव उन्हें घेर लेता है, लेकिन हर कोई भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं होता। यही वजह है कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के पहले ही कदम पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया व विवाद फैल गया। डा.इंदौरा ने ड्राफ्ट समिति गठित करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने देश की जनता को भ्रष्टाचार रूपी दानव के विरूद्ध एक होकर लडऩे का सुनहरी मौका दिया है। उन्होंने अन्ना हजारे से अपेक्षा की है कि वे पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए भविष्य को उज्जवल बनाएंगे।

बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

सिरसा
बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंती आज कांग्रेस भवन में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने की तथा सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, नाथूसरी ब्लाक कांग्रेस प्रधान लादूराम पूनियां, कांग्रेस नेता नवीन केडिया, ओमप्रकाश केहरवाला, जसबीर ङ्क्षसह रियाड़, आनंद बियानी, हनुमान दास पटीर, संगीत कुमार, जरनैल सिंह बराड़, देवीलाल नम्बरदार, सीमा कम्बोज सहित अनेक कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर ने समाज के दबे कुचले लोगों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने जैसा महत्वपूर्ण काम किया और उन्होंने देश के संविधान में सर्वोच्च भूमिका निभाकर सभी वर्गों को उचित सम्मान दिलाने का काम किया।

पुलिस समाचार

उदघोषित अपराधी काबू
पंजाब पुलिस को भी वांछित है आरोपी ईश्वर सिंह
सिरसा। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने हवाई फायर करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना चौपटा में अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174 के तहत एक और अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ईश्वर पुत्र सुल्तान सिंह निवासी नहराना थाना नाथूसरी चौपटा के खिलाफ 1 जनवरी 2006 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना रामां (पंजाब)में अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होने बताया कि इस मामले में 11 दिसम्बर 2006 को आरोपी को 10 साल की कैद व एक लाख रूपए की सजा सुनाई गई। बठिंडा जेल में सजा की अवधि के दौरान ईश्वर ङ्क्षसह 2009 में छह सप्ताह की पैरोल छुट्टी पर आया था। परंतु पैरोल छुट्टी पूरी होने के बाद बठिंडा जेल नही पहुंचा। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 13 दिसम्बर 2009 को थाना चौपटा में हवाई फायर करने व जान से मारने की  धमकी देने का आरोप दर्ज हुआ था तथा आरोपी को इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 21 अगस्त 2010 को उदघोषित अपराधी करार दिया था। इस मामले में आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था तथा पुलिस गिरफ्त में नही आया। उन्होने बताया कि चौपटा थाना पुलिस को मुखबरी मिली कि गोलीबारी मामले में वांछित ईश्वर ङ्क्षसह गांव नहराना में देखा गया है। इस सूचना को पाकर चौपटा थाना के सहायक उपनिरीक्षक आत्माराम के नेतृत्व ंमे गठित पुलिस टीम ने गांव नहराना में दबिश देकर उसको गांव के बस स्टैंड से काबू कर लिया है। आरोपी पंजाब के रामा थाने का पैरोल जंपर है तथा इस मामले में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।


65 पेटी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
सिरसा। जिला की रानियां पुलिस ने गश्त के दौरान मिली मुखबरी के आधार पर छापामारी करते हुए शराब के अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गांव जोधपुरिया क्षेत्र से 65 पेटी देसी शराब के साथ आरोपी को भी काबू कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रोहताश पुत्र हरीराम निवासी जोधपुरिया के रूप में हुई है। रानियां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि उन्हे किसी मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव जोधपुरिया में तस्करी के लिए शराब का अवैध भंडारण किया हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने मौके पर दबिश दी तो एक मकान में तूडी के कमरे मेें से शराब का अवैध भंडार बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान शराब के पुराने स्टॉक को सस्ते दामों पर लेकर शराब का अवैध भंडारण किया हुआ था व उसे उंचे दामों पर बेचा जाना था। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रानियां मे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया है।

आपराधिक मामलों में 6 पकड़े
सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रामस्वरूप पुत्र काशीराम निवासी पनिहारी को 260 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है। वहीं कालांवाली पुलिस ने बंसीलाल पुत्र मि_ूलाल निवासी मंडी कालांवाली को 175 रूपए की सट्टाराशि के साथ मंडी कालांवाली से काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने विनोद पुत्र कश्मीरीलाल निवासी जै जै कालोनी को 7 बोतल शराब के साथ गुरूतेग बहादूर नगर से जबकि मंगलजीत पुत्र दरबारा सिंह निवासी गुरूतेग बहादूर नगर को पौने 7 बोतल देसी शराब के साथ तेग बहादूर नगर से काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने दलीप सिंह पुत्र रामसिंह निवासी हनुमानगढ को 8 बोतल शराब के साथ धोलपालिया से जबकि शहर डबवाली पुलिस ने पप्पी पुत्र जंगीर निवासी देसूजोधा को 13 बोतल शराब के साथ उसी गांव से काबू किया है।


21 से 23 अप्रैल तक स्थानीय जे.सी.डी. में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामैंट आयोजित किए जाएंगे


सिरसा
ग्रामीण क्रिकेट खिलाडिय़ों को बेहतर मैदान व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जननायक चौ. देवीलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से 21 से 23 अप्रैल तक स्थानीय जे.सी.डी. में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामैंट आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जे.सी.डी. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह  चौटाला ने बताया कि चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करने की दिशा में यह एक प्रभावशाली कदम होगा। वन लाइफ फिटनैस क्लब में पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए अकादमी ने संकल्प लिया है और इसी संकल्प को निभाने के लिए क्रिकेट टूर्नामैंट आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के क्रिकेट के प्रति समॢपत गांवों में से 8 टीमों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को 4 मैच होंगे तथा 22 को सैमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का ग्रांद फिनाले 23 अप्रैल को होगा। उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा मुख्यातिथि होंगे तथा उनके साथ गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज व योगराज ङ्क्षसह आदि महान क्रिकेटर भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इसी प्रकार समापन अवसर पर जे.सी.डी. के चेयरमैन डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला मुख्यातिथि होंगे और नामी-गिरामी क्रिकेटर व बड़ी हस्तियां समारोह की शान होंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को अनेक आर्कषक व नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, अपितु प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को जे.सी.डी. क्रिकेट टीम में शामिल किया जाएगा और जब-जब जे.सी.डी. टीम को आई.सी.एल. सहित अन्य प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलेगा। तब-तब इन खिलाडिय़ों को भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर मिलेगा।

3 विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया मे कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ

हिसार
      हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 3 विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया मे कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 16 शार्ट लिस्टिड विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि चयनित छात्रों को तीन लाख प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया गया है। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि दीपक जैन, मनोज कुमार व पुनीत यादव का कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा चयन हुआ है। डा संजीव कुमार ने बताया कि इस साक्षात्कार में अंकुर, विशाल धमीजा, मंयक, नरवीर, मनीश, विक्रम, दीपक, पुनीत यादव, कृष्ण, विशाल, जयदेव, सुमित भट्टïी, अमित लोहचब, मनोज कुमार, विनित शर्मा व अभिलक्ष ने भाग लिया।
श्री संजय सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट आफिसर ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री नवनीत तीरखा व सेल्स मैनेजर श्री राजेश गांधी ने विद्यार्थियों का विभाग में साक्षात्कार लिया। श्री तीरखा ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया देश में आठ रिजनल आफिस है जोकि चढीगढ, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद और चेनई में है। उन्होने बताया कि कम्पनी की सालाना सेल दो हजार छ: सौ सात करोड़ है और कम्पनी का व्यापार 35 देशों में फैला हुआ है।  





Thursday, April 14, 2011

संविधान निर्माता को किया याद

हिसार
 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने रेवाड़ी में अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थिजनों को संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाजहित में जात पात की मानसिकता से उपर उठकर राष्ट्रहित में चिंतन करने का आह्वान किया।
डॉ. रंगा ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर किसी एक जाति, समाज या व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि सभी मानव जातियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। उन्होंने बाबा साहेब को नमऩ करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन लोगों के लिए अनुकरणीय है तथा लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।  डॉ. अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।
     इसके बाद डॉ. रंगा ने बावल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है। शिक्षा ही एक ऐसी चाबी है जो मानव जीवन के मूल्यों व चारित्रिक गुणों को निखारकर समाज में उसका स्थान तय करती है। जिला पार्षद कंवर सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संरक्षक राजपाल सिंह, भूपसिंह नाहर, पन्नीलाल सरपंच, चेयरपर्सन इंदा्र छाबड़ी, जिला पार्षद दलबीर सिंह, सत्यवीर सिंह, सुमेर सिंह, लालाराम, रतीराम, भागीरथ, बलबीर छिल्लर, विनोद चौहान, प्रताप सिंह, सोहनलाल, बिजेंद्र चौहान, सुरेंद्र गुप्ता, संजय शर्मा, बिमला, सूबेसिंह, वेदप्रकाश पहलवान, भूपेंद्र यादव, राकेश कुमार, चंद्रपाल, महेंद्रसिंह, गजराज, निनानियां , महासचिव भूपसिंह, पन्नीलाल पूर्व सरपंच, दीपचंद, चंद्रपाल, सतबीर झाबुआ,संजय शर्मा,धनसिंह, भागीरथ, रामकिशन महलावत, डॉ. सतबीरसहित अनेक लोगों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाई। इससे पूर्व समिति की ओर से मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे

सिरसा। भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक  महान समाज सुधारक भी थे। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं था। वे जातपात, छूआछात को मिटाकर समानता के पक्षधर थे।
    उक्त विचार सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने आज बेगू रोड़ स्थित भीमराव अंबेडकर भवन में आयोजित डा. भीमराव अंबेडकर 121वें जयंती सम्मान समारोह को संबोधित कर हुए व्यक्त किए।  इस अवसर पर सांसद ने हाल कमरे का नींव पत्थर भी रखा और 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने की। डा. तंवर ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। सभी जगह जनता द्वारा उन्हें पगड़ी व बुके, फूल मालाओं व स्मृति चिन्हृ देकर सम्मानित भी किया।
   
डा. तंवर ने कहा कि बाबा साहेब का नारा व गुरुमंत्र था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। इन शब्दों से ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर व अन्य सभी महापुरुषों की जीवनी पढऩे से ज्ञान प्राप्त होता है जिससे समाज व देश के लिए कुछ करने की सोच पनपती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने यह सिद्ध करके दिखा दिया कि महान व्यक्ति बनने के लिए बड़े घराने में जन्म लेना अनिवार्य नही होता, अपितु दृढ़ संकल्प व मजबूत हौसलों के बलबूते इंसान सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकता है। उनके दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति का ही यह परिणाम है कि उन्हें देश के सर्वोत्तम सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया और अपनी काबिलियत के चलते ही वे देश के प्रथम कानून मंत्री बने।  इससे पूर्व सांसद ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
          
सांसद ने कहा कि अम्बेडकर ने देश में वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो संघर्ष किया वह एक नजीर के रूप में हमारे सामने है। यदि वे न होते तो आज दलित और पिछड़े समाज की हालत में इतना सुधार नहीं हो सकता था। बाबा साहब ने वंचित वर्गों का आह्वान किया था कि अपने हकों की पूर्ति के लिए लोकतंत्र के मंदिर पर कब्जा करो। इसके अलावा उन्होंने दहेज प्रथा, बाल विवाह, जाति प्रथा व अंधविश्वास के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया। तंवर ने कहा कि महिलाओं की गिरती दशा को सुधारना अंबेडकर का मुख्य उद्देश्य था, इसलिए आज हर भारतीय का दायित्व बनता है कि डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने में अपना अहम योगदान दें। डॉ. तंवर ने कहा कि समय की तेज रफ्तार और बदलते दौर में लड़कियों को शिक्षित बनाना अति आवश्यक है, क्योंकि नारी शिक्षा से तीन परिवार शिक्षित होते हैं। इसलिए प्रत्येक अभिभावक  को चाहिए कि वह अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए प्रयास करें। इस मौके पर उपमंडलाधीश रोशन लाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व डा. अशोक तंवर ने आटो मार्केट में हरियाणा बेरोजगार युवा संगठन द्वारा आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लिया। डा. तंवर ने आज वरिष्ठ चिकित्सक डा. बी.आर बिश्राई की पत्नी के निधन व प्रमुख समाजसेवी जुगल किशोर हिसारिया के निधन पर शोक करने उनके निवास स्थान पहुंचे और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। इसके उपरांत सांसद तंवर ने रानियां गेट स्थित गुरुद्वारा में भी आयोजित एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और जनता की समस्याएं सुनी।
    जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मलकीत सिंह खोसा ने एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, ओमप्रकाश केहरवाला, सुरेंद्र दलाल, सभा के प्रधान आत्मप्रकाश मेहरा, लादू राम पूनियां, भूपेश मेहता, आनन्द बियानी,
नवीन केडिया, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, सुरजीत भावदीन, बलदेव मराड़, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चंदेल, मा. सूबे सिंह, नत्थू राम, नवीन मेहरा, राजबीर सिंह रंगा, दलबीर सिंह सोढी, बंसीलाल दहिया, रतन लाल मनहर, रामकृष्ण, महेन्द्र सिंह पातलान, गीता राम मंडल, मिठू राम ढ़ैणवाल नगर पार्षद, मोहन लाल सुखरालिया, रमेश मेहरा, बलराज सिंह, जगदीश भीमा, कैलाश चंद्र गहलोत, रतनबाला गहलोत, सुभाष मेहरा, ईश्वर सिंह तंवर, रामपाल दड़बी, मनदीप कसवां, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह, अमित सोनी सहित विभिन्न गांव के सरपंच व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गरीब परिवारों व सभी वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू
सिरसा। केंद्र तथा राज्य सरकार ने गरीब परिवारों व सभी वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
   
यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने आज स्थानीय पंचायत भवन में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत  50 गरीब परिवारों को रिक्शा वितरित करने उपरांत विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है कि आज 14 अप्रैल का दिन बहुत शुभ दिन है।  आज के दिन को बैसाखी व डा. बाबा भीमराव अंबेडकर 121वें जयंती समारोह को देशभर में हर्षोल्लास के साथ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे गरीब परिवारों को रिक्शा वितरित की गई है ताकि  वे बेहतरीन ढंग से रोजी रोटी कमा सके। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी जो किराए की रिक्शा चलाता है उसके लिए रिक्शा की बहुत अहमियत है। नई रिक्शा खरीदने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं होते जिससे उसको बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। गरीबों की कठिनाईयों व मुसीबतों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपए से भी अधिक की धनराशि खर्च करके गरीब परिवारों को रिक्शा प्रदान की गई है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए रिक्शा चलाकर अपनी रोजी रोटी कमाए और अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाए।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान कर उनको आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण स्कीमें चलाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स, सिलाई कढ़ाई, डिजाईनिंग आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारान्मुखी बनाया जाता है। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण करने उपरांत प्रमाण पत्र व टूल किट भी दी जाती है ताकि वे घर में रहकर छोटा-मोटा काम कर सके। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत साढ़े पांच लाख रुपए की राशि खर्च करके 50 गरीब परिवारों को रिक्शा प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा जो गरीब व्यक्ति वंचित रह गया है तो उन्हें निकट भविष्य में शीघ्र ही इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। इससे पूर्व डा. अशोक तंवर ने स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मान समारोह में युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  युवा देश के भावी कर्णधार है इसलिए उन्हें नशे जैसी बुरी आदत से बचकर रहना चाहिए और भारतरत्न व संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहर लाल नेहरु, शहीद भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व  राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने समस्त जिलावासियों को बैसाखी व डा. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर बधाई दी और सिरसा लोकसभा क्षेत्र व प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर युवाओं द्वारा श्री तंवर का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।
 
  इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, लादूराम पुनिया, सुरेंद्र दलाल, भूपेश मेहता, आनन्द बियानी, नवीन केडिया, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव, डा. बी.एस श्योकंद, सुरजीत भावदीन, बलदेव मराड़, तेजभान पनिहारी, मा. सूबे सिंह, नत्थू राम, नवीन मेहरा, राजबीर सिंह रंगा, बंसीलाल दहिया, रतन लाल मनहर, रामकृष्ण, महेन्द्र सिंह पातलान, गीता राम मंडल, मिठू राम ढ़ैणवाल नगर पार्षद, मोहन लाल सुखरालिया, रमेश मेहरा, बलराज सिंह, जगदीश भीमा, कैलाश चंद्र गहलोत, रतनबाला गहलोत, ईश्वर सिंह तंवर, रामपाल दड़बी, मनदीप कसवां, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह, अमित सोनी सहित गणमान्य लोग व  बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र को सही दिशा दे सकता हैं

सिरसा। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र को सही दिशा दे सकता हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
   
ये शब्द सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने आज गांव मोरीवाला स्थित एम्बीशन इंस्टीच्यूट ऑफ पोलीटेक्निक  के वार्षिक समारोह एवं विदाई पार्टी में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह ने की जबकि कुलदीप सिंह ढींडसा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस मौके पर डा. तंवर ने प्रशासनिक ब्लाक का शुभारंभ भी किया और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ-साथ डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
  
इस अवसर पर डा.अशोक तंवर ने संस्थान में विभिन्न ट्रेड्स में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया और विद्याॢथयों से आशा की कि वे विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में अहृम भूमिका निभाएंगे और देश एवं प्रदेश को विकास के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधुरा है। प्रतिस्पर्धा के युग में पशुपालन, कृषि, मजदूरी, व्यवसाय जैसे अनेक प्रकार के कार्य शिक्षा के बिना असंभव है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि समाज में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी शिक्षित करे।
    सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011-12 के प्रदेश की वार्षिक
योजना में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि निर्धारित करने का प्रावधान किया है। इस वार्षिक योजना की मंजूरी योजना आयोग द्वारा दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के छात्रों को एआईईई, आईटीआई, सीएटी, जीएटी में अव्वल आने पर एक लाख रुपए और पहले 10 स्थानों तक 51 हजार रुपए का नकद ईनाम भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में अव्वल रहने वाले छात्रों के लिए डिप्लोमा और डिग्री में प्रत्येक शाखा में एक सीट का आरक्षण है। इसके साथ-साथ तकनीकी संस्थाओं में लड़कियों के लिए 25 प्रतिशत होरिजांटल आरक्षण और 30 प्रतिशत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आरक्षण है।
    सांसद तंवर ने कहा कि प्रदेश में स्थापित शिक्षा संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से उन्नति कर रहा है और यह तकनीकी शिक्षा के कारण ही संभव हुआ है। देश के विकास के लिए तकनीकी शिक्षा का होना अति आवश्यक है। ज्ञान की
बदोलत ही आज पूरी दूनियां में भारतीय वैज्ञानिको का डंका बज रहा हैं। अमेरिका जैसे देश में भी भारतीय इन्जिनियरों व डॉक्टरो का आधिपत्य है। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन के लिए वाणिज्य तथा विज्ञान विषयों में सेमेस्टर सिस्टम आरंभ किया गया है। सभी महाविद्यालयों में एजुसेट नेटवर्क परियोजना क्रियान्वित की गई है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 12 महीनों के लिए एक हजार रुपए मासिक स्टाईपेंड और छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को 500 रुपए मासिक अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ स्वतंत्रता सेनानियों के पोतों को वर्ष में एक बार पुस्तकों की खरीद के लिए दो हजार रुपए और 12 महीनों के लिए एक हजार रुपए मासिक स्टाईपेंड दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में मैरिट में आने वाले 500 विद्यार्थियों को 300 रुपए प्रति मास की दर से और 200 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा के आधार पर स्नातक कक्षाओं में 450 रुपए मासिक छात्रवृति दी जाती है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल रोजगार सहायता कक्षों की स्थापना की गई है।
    डा. तंवर कहा कि हमारा देश प्राचीन काल से ही ज्ञान बांटने में अग्रणी हैं। हरियाणा प्रदेश पूरे उत्तरी भारत में एक एजुकेशन हब के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत को सही अर्थों में लोकतंत्र बनाने के लिए युवाओं को शिक्षित होकर अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करना होगा। तभी देश में भ्रष्टाचार समाप्त होगा और अन्य कुरीतियों और बुराइयों से छुटकारा मिल सकेगा। इससे पूर्व डॉ. तंवर मोरीवाला स्थित गुरूद्वारा पहुंचे और वैशाखी के पर्व पर रखे गए अखण्ड पाठ के भोग में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उत्कृष्ठ व सराहनीय कार्य करने वाले दो-दो युवाओं को चाईना व कोरिया भेजा जाएगा ताकि वे वहां से अच्छा ज्ञान प्राप्त करके समाज व प्रदेश के लिए और ज्यादा बेहतरीन कार्य कर सके। इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन से भी बातचीत की गई है।
    इस अवसर पर सांसद की धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका माकन तंवर, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, जिला कांग्रेस प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, ओमप्रकाश केहरवाला, सुरेंद्र दलाल, लादू राम पूनियां, भूपेश मेहता, आनन्द बियानी, नवीन केडिया, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, सुरजीत भावदीन, बलदेव मराड़, तिलकराज चंदेल, सतपाल मेहता, जगसीर रियाड़, जे.एस सेठी, डा. सुभाष नरुला, श्रीमती विजया तोमर, मोहन लाल डरोलिया, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह, अमित सोनी सहित विभिन्न गांव के सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मां पाथरी वाली मां का 11वां विशाल जगराता 24 अप्रैल को

 सिरसा
जगत जननी धूतगी मां पाथरी वाली मां का 11वां विशाल जगराता 24 अप्रैल को रात्रि 9 बजे नौहरिया बाजार स्थित गली पाथरी मंदिर वाली में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, जिसमें फतेहाबाद से टी-सीरिज कलाकार अनिल शर्मा व रजनीश शर्मा मां का गुणगान करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मां पाथरी मंदिर के संचालक रामकुमार परेचा तथा भजन लाल प्रधान सेवा समिति मां पाथरी मंदिर ने संयुक्त रुप से बताया कि जगराते में जींद से सूरज शरण तथा सिरसा का बब्बू खान म्यूजिकल ग्रुप मां का गुणगान करेंगे।

पुलिस समाचार

सिरसा, 14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीती सायं जिला पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा जिला भर के तमाम उपपुलिस अधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों तथा जिला के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों की एक मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्ण चंद पंवार, डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल यादव, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार तथा सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। मौके पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जिलाभर की मंडियों में फसलों की आवक तथा पैसे का लेन-देन शुरू हो गया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने थाना के अंतर्गत आने वाली सभी मंडिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जाएं ताकि किसी घटना की पुनार्वत्ति न होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी इस अवधि के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों की मंडियों में पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडरों की गश्त को भी तेज कर अपराधिकतत्वों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि बैंकों व वाणिज्य स्थलों के आस-पास बिना नंबर लगे घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अवैध रूप से अहाता चलाने वालों तथा बिना अनुमति के शराब के खुर्दे चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि जिला भर में गौतस्करों पर मुखबिरों का जाल फैलाकर कड़ी निगाह रखकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा गौतस्करी को रोकने के लिए जिला स्तर पर एक सैल का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों के साथ नम्रता पूर्वक व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनैतिक धंधा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर मुखबिरों का जाल फैलाकर कड़ी निगाह रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की तफ्तीश वैज्ञानिक ढंग से की जाए ताकि आरोपी किसी भी तरह से कोई कानूनी खामी का फायदा उठाकर सजा से न बच पाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना को भी मामूली न समझ कर उसे तुरंत मौके पर पहुंच कर निपटाया जाए ताकि कोई बड़ा मुद्दा ना बन पाए। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक अपराध करने वालों व फर्जी कम्पनी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर आर्थिक सैल भी बनाया जाएगा जो आर्थिक अपराधों के मामले की सुनवाई करेगा। पुलिस कप्तान ने कहा कि कार्य में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, जबकि अच्छा कार्य करने वालों को उचित ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।


सिरसा, 14 अप्रैल। जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 7 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी को सीआईए डबवाली प्रभारी उपनिरीक्षक हवासिंह ने चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान इन्द्रपाल पुत्र नाजर सिंह निवासी माडी जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
    एक अन्य घटना में शहर डबवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 320 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रवि कुमार पुत्र रौनक राम निवासी वार्ड नंबर 7 मंडी डबवाली के रूप में हुई है।
    ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतल देसी शराब के साथ डबवाली रोड ऐलनाबाद से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मलकीत सिंह पुत्र मग्घर सिंह निवासी ढाणी सादावाली जिला हनुमानगढ़ हाल वार्ड नंबर 9 ऐलनाबाद के रूप में हुई है।
    एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान कपिल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा को 8 बोतल देसी शराब के साथ शिव चौक सिरसा क्षेत्र से काबू किया है।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने ऐसे भारत का सपना देखा था जहां किसी तरह का भेदभाव न हो

सिरसा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने धर्म, समाज, राजनीति और अर्थ के धरातल पर सामाजिक क्रांति से साक्षात्कार कराने की सार्थक कोशिश की थी और ऐसे भारत का सपना देखा था जहां किसी तरह का भेदभाव न हो। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 12१वीं जयंती पर अपने कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कही। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संत लाल गुंबर, संजय शर्मा, संत सैनी, तिलक चंदेल, भोला जैन, वेद सैनी, सुखदेव बाजीगर, युसूफ खान व जाफर शरीफ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजदू थे।
    उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव को मिटाकर देश को एकसूत्र में बांधने का उन्होंने प्रयास किया था। उनके कारण ही देश को धर्म निरपेक्ष संविधान मिला। देशवासी उनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान की रचना में महान योगदान देने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर एक भारतीय विधिवेत्ता होने के साथ ही बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी भी थे। एक गरीब अस्पृश्य परिवार में जन्में बाबासाहेब आंबेडकर ने अपना सारा जीवन हिंदू धर्म की चतुवर्ण प्रणाली, और भारतीय समाज में सर्वव्यापित जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया। उन्हें बौद्ध महाशक्तियों के दलित आंदोलन को प्रारंभ करने का श्रेय भी जाता है।

Wednesday, April 13, 2011

स्कूल के नए सत्र के आरंभ पर हवन यज्ञ आयोजित

. ओढां

    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में बुधवार को स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पंडित कृष्ण लाल शर्मा व पंडित सीताराम शर्मा द्वारा हवन यज्ञ के साथ स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने हवन में आहुति डाली और संस्था के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना ने नए सत्र पर सभी को बधाई दी एवं बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कठिन श्रम के साथ मन लगाकर अध्ययन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर स्टाफ को बधाई दी।
    इस अवसर पर संस्था प्रबंधकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश पोटलिया, श्रवण कुमार डुडी, बूटा सिंह साहूवाला, महंत बलदेव दास रोड़ी, रामकुमार नैन, धर्मवीर नैन, सुखदेव पोटलिया, जगतपाल सहारण, जेबीटी प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र, राजेंद्र नेहरा, स्टाफ सदस्य विजय वधवा, नीना शेरगिल, अंबिका धीर, विजय लक्ष्मी, अंजू पूनिया, कमलेश पारीक, राजकुमार वर्मा, भावना, दीपक, दीपिका, दीक्षा, डिंपल, गीता, कृष्णा कपूर, मोनिका, मनोज, निर्मला, प्रेम शंकर, राजेंद्र कुमार शर्मा, रानी, रंजू, रेखा, रोहताश, सलोपता, शीशपाल, प्रीति, सुलोचना, सुनीता, तमन्ना, तारूलता, वरूण, साक्षी, कैलाश, अमनदीप, रोशनी और रामचंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

छायाचित्र:  एमएचडी स्कूल में हवन करवाते हरदयाल सिंह गदराना व अन्य।


वन विभाग व विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आपस में ठनी
 ओढ़ां
    गत दिवस गांव नुहियांवाली में पन्नीवाला मोटा से गोरीवाला जा रही सड़क पर वृक्ष कटाई के मामले को लेकर वन विभाग व विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आपस में ठन गई है और दोनों विभागों के अधिकारी एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए अपने आपको सही ठहरा रहे हैं।
    इस संबंध में वन विभाग डबवाली के रेंज आफीसर चरणजीत सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा वृक्षों को काटने की मंजूरी की फाइल फाइनल टच होने के लिए चंडीगढ़ भेजी हुई है जो अभी तक हमारे पास नहीं पहुंची है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पहले ही वृक्ष काटने आरंभ कर दिए जो कि सरासर नियम के विरूद्ध है अत: विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार को काटे गए वृक्ष अवैध रूप से काटे गए हैं इसलिए वन विभाग ने जो वृक्ष काटे गए हैं उन्हें लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी गई है और जब तक हमारे पास मंजूरी नहीं आती उन्हें एक भी वृक्ष नहीं काटने दिया जाएगा।
    इस संबंध में विद्युत विभाग के उपमंडल अधिकारी वी.के चौधरी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे कर्मचारियों ने मंगलवार को कोई भी वृक्ष नहीं काटा है अत: वन विभाग का आरोप निराधार है। उन्होंने बताया कि 400 वोल्टेज की लाइन के नीचे 52 मीटर का कॉरीडोर (गैलरी), 220 के.वी लाइन के नीचे 35 मीटर कॉरीडोर और 132 के.वी लाइन के नीचे 26 मीटर का कॉरीडोर छोड़ा जाता है। उस कॉरीडोर की कीमत काम शुरू करने से पहले ही वन विभाग को जमा करवा दी जाती है और इस परिधि में आने वाले वृक्षों को काटने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों को फाइल सबमिट की हुई है। इसकी मंजूरी आते ही उन पेड़ों को जड़ से काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल वाले मामले की आज उन्होंने जांच की है। कल नुहियांवाली से रानियां जा रही लाइन के नीचे वाधा डाल रही कुछ वृक्षों की कुछ टहनियों को काटा गया है।


डेरा प्रेमियों ने चलाया सफाई अभियान
 ओढ़ां
    सिरसा शहर में सफाई अभियान चलाने के बाद डेरा पे्रमियों द्वारा ब्लाक दारेवाला की साध संगत ने बुधवार को गांव गोरीवाला में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान का शुभारम्भ ग्राम सरपंच धौलाराम सुथार व गोरीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने सयुंक्त रूप से किया। इस सफाई अभियान में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम ग्रीन एस वैल्फे यर फोर्स विंग के सैकड़ों महिला व पुरूष सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुबह से शुरू हुए इस अभियान को लेकर डेरा प्रेमी ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर मुख्य चौंक में पहुंचे। साध संगत ने कूड़ा कर्कट उठाकर ट्रालियों में डालकर गांव से बाहर फैंका तथा मुख्य बस स्टैंड पर पड़े गड्ढों में मिट्टी डालकर भूमि को समतल किया। साध संगत द्वारा इस अभियान के तहत चौंक में लगी बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को भी पानी से धोकर मालार्पण किया। डेरा पे्रमियों द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत बस स्टंैड, रानियां रोड़, संगरिया रोड़, नुहियांवाली, डबवाली रोड़ के अलावा गांव की मुख्य सड़क, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल का अग्रिम भाग, सहकारी बैंक, गुरूद्वारा साहिब परिसर आदि जगहों पर सफाई की। इस सफाई अभियान पर लोगों व दुकानदारों ने डेरा सच्चा सौदा की इस समाज सेवा भावना पर खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ ही समय में मुख्य चौंक को नया रूप मिल गया। चौकी प्रभारी रमेश कुमार, धौलाराम सरपंच ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि डेरा पे्रमी कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाते हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि मुख्य चौंक, बस स्टैंड पर चारों ओर गंदगी व कूड़ा कर्कट बिखरा हुआ था जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, परंतु डेरा प्रेमियों ने कुछ ही समय में जो कार्य किया है वो अति सराहनीय है, क्योंकि अगर हमारे इर्द गिर्द का वातावरण साफ होगा तो निश्चय ही बिमारियों पर अंकुश लगेगा। वहीं इस अभियान में कालूआना के सरपंच जगदेव सहारण ने भी शिरकत करते हुए लोगों से कहा कि वे डेरा प्रेमिओं द्वारा चलाए इस सफाई अभियान से प्रेरणा लेते हुए उनका सहयोग करें तभी ये अभियान सिरे चढ़ेगा। इस अभियान पर सात मेम्बर कमेटी के सदस्य दर्शन गोरीवाला व मंजीत सिंह ओढां ने कहा कि डेरा प्रेमी लोक भलाई कार्यों में हर समय जी जान से तैयार रहते हैं चाहे वो रक्तदान का क्षेत्र हो या पौधारोपण, सफाई अभियान आदि अनेक लोक भलाई कार्य शामिल है। इस मौके पर 7 मैंबर दर्शन सिंह, मलकीत सिंह, शाह सतनाम ग्रीन एस वैल्फे यर फोर्स विंग के ब्लाक जुमैवार चानन सिंह, इन्द्रमोहन मिढा, सत्यनारायण, धनु, श्रीचंद, नंदराम नम्बरदार, विजय सहारण के अलावा गांव गोरीवाला व साथ लगते गांवों से सैकड़ों की तादाद शाह सतनाम ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र:  सफाई अभियान का शुभांरभ करते ग्राम सरपंच व चौकी प्रभारी एवं सफाई अभियान में जुटे डेरा पे्रमी।