Tuesday, March 1, 2011

श्री कृष्ण व राधा का प्रेम विश्व विख्यात है

सिरसा। श्री कृष्ण व राधा का प्रेम विश्व विख्यात है तथा आज सिरसा जैसी धर्मनगरी में श्री मद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के कारण सारा शहर भक्तिमय हो गया है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अनाज मंडी रोड पर नेहरू पार्क स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर पर कही। इस दौरान श्री शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि भव्य कलश शोभा यात्रा को झंडी दिखाई तथा वृंद्धावन से पधारे कथावाचक गौरव कृष्ण गोस्वामी का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर उनके साथ बतौर विशिष्ट अतिथि सिटी थाना प्रभारी कृष्णा यादव रहीं। बाल रसिक संघ द्वारा आयोजित साप्तातिक श्री मद् भागवत कथा का आयोजन अनाज मंडी में किया जा रहा है जिसके मुख्य यजमान मा. रोशन लाल गोयल हैं।
    आज निकाली गई भव्य शोभा यात्रा नेहरू पार्क से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई कार्यक्रम स्थल नई अनाज मंडी तक पहुंची। महिलाओं के सिर पर सजे कलश, केसरिया झंडो व बैंड बाजाओं के साथ निकली शोभा यात्रा का बाजारों में पहुंचने पर फूलों की बरसात करके स्वागत किया गया। बाल रसिक संघ के प्रधान ने नरेश सचदेवा ने बताया कि एक से सात मार्च तक आयोजित किए जा रहे श्री मद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव में रोजाना तीन बजे से शाम सात बजे तक कथावाचक गौरव कृष्ण गोस्वामी कथा कहेंगे। इसके अलावा पांच मार्च को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या व होली उत्सव का आयोजन होगा तथा 8 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे हवन यज्ञ, संकीर्तन व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर गायककार किशन भूटानी, पार्षद रमेश मेहता, पुरूषोत्तम शर्मा, भूपेंद्र गौतम, जोगेंद्र नागपाल, संजय गोयल, बीके डूमरा, मोहित मेहता, प्रेम कंदोई, अनिल वधवा, भूपेश सिडाना, कैशव गोयल, अजय गोयल, नवीन सतनाली, गगन खुराना व राघव भूटानी सहित अनेक  भक्त मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment