Friday, September 16, 2011

समाचार News 16.09.2011

मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच से या इससे अधिक लोगों को एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध
सिरसा
16 सितंबर।     जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आदेश अधीन धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत बताया कि सिरसा में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी आम चुनाव 2011 के दौरान चुनाव केंद्रों पर तनाव व परेशानी आम दिनचर्या में बाधा, जान-माल की हानि, अशांति और दंगे होने की आशंका है और इन स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई रखनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पांच या इससे अधिक लोगों का एकत्रित होना शांति प्रक्रिया में बाधा का कारण बन सकता है और जिला सिरसा में स्थित मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने की रोकथाम अनिवार्य है। जिलाधीश ने बताया कि वैधिक कर्मचारियों के सरकारी, गैर सरकारी संपत्ति, जान माल तथा जनसाधारण को खतरे से बचाने के लिए निर्देश देना भी अनिवार्य है।
    जिलाधीश डा. ख्यालिया सिरसा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरसा में स्थित सभी मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच से या इससे अधिक लोगों को एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। इन आदेशों की उल्लंघनकर्ता भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार दंड के पात्र होंगे। ये आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर जोकि अपनी ड्यूटी पर तैनात है पर लागू नहीं होंगे। आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत यह आदेश एकतरफा जारी किए गए हैं और आम जनता की सूचना व पालनार्थ सम्बोधित है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से 18 सितंबर 2011 को प्रात: 5 बजे से चुराव प्रक्रिया समाप्त होने तक जिला सिरसा की सीमा में लागू रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उक्त आदेशों की प्रति उपमंडल, तहसील, नगरपरिषद, जिला कचहरी, नगरपालिका व खंड कार्यालयों के सूचना पट्टों तथा बस स्टेंड, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पंचायत घरों के सूचना पट्टों पर लगा दिए गए हैं ताकि आमजन को इन आदेशों का पता चल सके।

बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म समारोह आयोजित किए जाएंगे
सिरसा
16 सितंबर। जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि कल 17 सितंबर को जिले के गांव बिज्जूवाली, गंगा, गौरीवाला, कालुआना, रिसालियाखेड़ा, डबवाली, खुईयां मलकाना तथा मसीतां आदि के राजकीय उच्च विद्यालय में  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर तक जिले के 8 दर्जन से भी अधिक स्कूलों में हजारों विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों को डीवीडी, एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, बौद्धिक विकास, देशभक्ति, अपने कार्य में निपुणता, शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली फिल्में दिखाई जाएंगी।
    उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न फिल्में जैसे एक अजूबा, सिक्सर, लगी शर्त, कभी पास कभी फेल, बंधू बॉक्सर, हाडाहोडा, अभय, करामाती कोट, नंदू का राजा, नेत्रहीन साक्षी आदि फिल्मों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय भक्ति, देश प्रेम की भावना, राष्ट्रीय सद्भाव, सामाजिक सद्भाव व आत्मविश्वास आदि से जुड़े विषयों पर नि:शुल्क फिल्में दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म के तत्वावधान में बच्चों में  मनोबल तथा आत्मविश्वास पैदा होगा वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी निपुण होंगे और बच्चों को और अधिक ज्ञान मिलने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति भारत सरकार अलग-अलग फिल्मों की 10 डीवीडी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में एक ही दिन में 10 स्कूलों में डीवीडी, एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, बौद्धिक विकास, देशभक्ति, अपने कार्य में निपुणता, शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली दिखाई जा रही है।  इन फिल्मों को दिखाने का लक्ष्य बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करना तथा उन्हें सामाजिक कार्यों व शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि 10 फिल्में अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित ज्ञानवर्धक फिल्में एक ही दिन में हजारों बच्चों को दिखाई जा रही है जिससे बच्चों में और ज्यादा ज्ञान का विकास होगा और बच्चे देशभक्ति फिल्मों को देखकर प्रफुल्लित हो रहे हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इन फिल्मों  का लक्ष्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ाना है। फिल्म समारोह की शुरूआत में एक अजूबा फिल्म दिखाई गई जिस फिल्म की पात्र चित्रा जो एक विद्यार्थी है जिसमें आत्मविश्वास की कमी थी, परंतु पढ़ाई को लगन से करने के बावजूद भी कक्षा में प्रथम स्थान नहीं प्राप्त कर सकती थी। एक गुरू की शिक्षा से चित्रा का आत्मबल बढ़ा और उसने कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।
    उपायुक्त ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि अगर हम बच्चों को सहजता व अनुशासन से पढ़ाएंगे तो बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों में समय-समय पर सामान्य ज्ञान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी तरह से 20 सितंबर को जिले के गांव धनूर, ओटू, मौजदीन, रानियां, धोतड़, चक्कां, बालासर, मम्मडख़ेड़ा तथा कुस्सर आदि दस गांवों के राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों तथा ग्रामीणों को देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से 21 सितंबर को नथौर, नकौड़ा, भडौलियांवाली, ढूंढियांवाली, बाहिया, सुल्तानपुरिया, जोधपुरिया तथा खारियां आदि गांवों के राजकीय उच्च विद्यालय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म के तत्वावधान में बच्चों में फिल्में दिखाई जा रही हैं।

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में जिला के विभिन्न स्थानों पर गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा
सिरसा,
16  सितंबर।    गत वर्षांे की भांति इस वर्ष भी 23 सितंबर का दिन हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में जिला के विभिन्न स्थानों पर गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में 23 सितंबर का दिन हरियाणावासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। प्रदेश के सभी जिलों में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला सिरसा में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा गांवों में जनसभाएं, समारोह तथा गोष्ठियां आदि आयोजित करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिवारों तथा युद्ध में वीरता पुरस्कार पाने वालों को इस महत्वपूर्ण दिवस पर स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र आदि देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल के यौद्धाओं को भी सम्मानपूर्वक समारोह में आमंत्रित किया जाता है।

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए
सिरसा
16 सितंबर।      जिला सिरसा में होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ-साथ धारा 144 भी लागू कर दी गई है। 18 सितंबर को जिला के सभी क्षेत्रों में प्रात: सात बजे से सायं पांच बजे तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक शराब के ठेके पर खोलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
    जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने वैधिक कर्मचारियों के सरकारी,  गैर सरकारी संपत्ति, जान माल तथा जनसाधारण को खतरे से बचाने के लिए एवं शांतिपूर्वक ढंग से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव संपन्न करवाने हेतु संबंधित क्षेत्रों के शराब के ठेके बंद करने का आदेश प्राप्त किया है। जिलाधीश सिरसा धाराधीन  54 पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 के तहत प्राप्त प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरसा में 18 सितंबर को प्रात: 7 बजे से सायं पांच बजे या चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिला सिरसा की सीमा में शराब के ठेके खोलने पर पूर्णतया प्रतिबंध हैं। इन आदेशों के उल्लंघनकर्ता भारतीय दंड संहिंता की धारा 188 के अनुसार दंड के पात्र होंगे। आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत में यह आदेश एक तरफा जारी किए गए हैं और आम जनता की सूचना व पालनार्थ सम्बोधित किए हैं। इसके साथ-साथ यह आदेश उपमंडल तहसील, जिला कचहरी, नगर परिषद, नगरपालिका, खंड कार्यालयों के सूचना पट्टों तथा बस स्टेंड, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पंचायत घरों के सूचनापट्टों पर इन आदेशों की प्रतियां भी चस्पा कर दी गई हैं। उक्त आदेशों की उल्लंघना करने पर भारतीय दंड संहिंता की धारा 188 के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला में तुरंत प्रभाव से 23 सितंबर सायं तक धारा 144 भी लागू
सिरसा
16 सितंबर।      18 सितंबर को होने वाले 09-सिरसा व 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने जिला में तुरंत प्रभाव से 23 सितंबर सायं तक धारा 144 भी लागू कर दी है।
    जिला सिरसा में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव 2011 के दौरान चुनाव केंद्रों पर शांति भंग के खतरे की आशंका के मद्देनजर जिला सिरसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछितों तत्वों के प्रवेश का निवारण किया जाना तत्काल आवश्यक करें। जैसा कि पांच या इससे अधिक लोगों का एकत्रित होना या किसी भी व्यक्ति का अग्रि अस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलना शांति प्रक्रिया में बाधा बन सकता है। इसलिए जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में तुरंत प्रभाव से 15 सितंबर से 23 सितंबर सायं तक जिला सिरसा के क्षेत्र में पांच या इससे अधिक व्यक्तियो के एक जगह एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति का अग्रि अस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों  को लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों पर जोकि अपनी ड्यूटी पर तैनात हो पर लागू नहीं होंगे। आपातकालीन स्थिति व समय की कमी तथा वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत यह आदेश संबंधित व्यक्तियों को सूचित किए जाने के अभाव में एक पक्षीय रूप में जिलाधीश ने पारित किए हैं। इस संबंध में जिला कचहरी, उपमंडल कचहरी, तहसील कचहरी तथा सार्वजनिक स्थानों पर, पुलिस स्टेशनों पर भी नोटिस चस्पा किया गया है। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दंड संहिंता की धारा 188 के अनुसार दंड का भागी होगा।

मतदान केंद्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सच्ची लग्र, निष्ठा तथा ईमानदारी से कार्य करें
सिरसा
16 सितंबर।     जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 09-सिरसा  व 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने   संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र में प्रजाइडिंग ऑफिसर के पास चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने की अहम भूमिका होती है इसलिए वे अपनी शक्ति का नियमानुसार प्रयोग करें और मतदान केंद्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सच्ची लग्र, निष्ठा तथा ईमानदारी से कार्य करें। प्रजाइडिंग ऑफिसर सहित चुनाव के दौरान ड्यूटी कर सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में तालमेल बनाकर बिना भेदभाव के बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में गलत वोट की शंका जाहिर होने पर उसकी गहनता से जांच करें। गांव के सरपंच व नम्बरदार से पहचान करवाएं। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता का पालन दृढ़ता से करें। सभी सुपरवाइजर समय-समय पर डाटा इकट्ठा करके रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उनके कार्यालय में अवगत करवाएं।
    उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि पर पार्टी के लीडर व समर्थक रह सकते हैं। इसके साथ-साथ अपने साधन भी 100 से 200 मीटर की दूरी पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई खिड़की या पारदर्शी जगह नहीं बनी होनी चाहिए। वोटर बॉक्स ग्रीन सील से बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को चुनाव सामग्री व अन्य डाक्यूमेंट्स आदि पूरा सामान लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रस्थान करेंगे और 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे सायं 4 बजे तक मतदान करवाएंगे। इसलिए सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर व ड्यूटी पर तैनात कर्मी प्रात: सात बजे पूरी तैयारी के साथ नि:स्वार्थ भाव से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि 4 बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा अगर इससे पूर्व मतदाता लाइन में लगा या चार बजे से पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुका है तो प्रजाइडिंग अधिकारी उसे टॉकन देकर तथा पहचान करके मत डलवाने का कार्य सुनिश्चित करें।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने साथ पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पोस्ट ऑफिस तथा बैंक की पास बुक संबंधित कोई भी आईडी प्रूफ साथ लेकर आए।  सबूत व पहचान के बिना कोई भी व्यक्ति अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में लगे सभी पॉलिंग ऑफिसर व कर्मंचारी एजेंटों की पहचान करेंगे और मतदान शुरू होने से पहले उन्हें खाली मतदान बॉक्स भी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि एजेंट या उम्मीदवार मतदान केंद्र के नजदीक मतदाताओं से किसी तरह की पार्टी या उम्मीदवार की पहचान व वोट डालने की सलाह, मशविरा या दबाव नहीं दे सकता। इसलिए उन्हें पहले अवगत करवा दें। उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने के उपरांत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ सभी कागजात, मतदान बॉक्स, पूरा विवरण हस्ताक्षर सहित जमा करवाना अनिवार्य है।
    उन्होंने कहा कि  09-सिरसा तथा 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को सुचारू तथा बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए  उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरों को एरिया अलाट कर दिया गया है।  जिला में दो सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें सिरसा व डबवाली शामिल है। उन्होंने कहा  कि मतदाताओं की सुविधा के लिए दोनों सीटों के लिए 102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हंैं जिनमें 67928 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 38 संवेदनशील गांवों घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 09-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव-2011 में 67 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 39914 मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और 20 संवेदनशील गांव घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 में 35 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हें जिसमें 28014 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और 18 संवेदनशील गांवों घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया 09-सिरसा के गांव 20 संवेदनशील घोषित किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं:- देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जै-जै कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 10-डबवाली के संवेदनशील गांव की सूची इस प्रकार से है:-मंडी डबवाली, गांव डबवाली, देसुजोधा, अलीकां, चोरमार खेड़ा, जगमालवाली, गंगा, लोहगढ़, अबूबशहर, ओढ़ा, संतनगर, करीवाला, रानियां, कुत्ताबढ़, तलवाड़ा खुर्द, ओटू, धनूर व नकौड़ा शामिल है।

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के उद्देश्य से 09-सिरसा व 10-डबवाली क्षेत्र में एक हजार से भी अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं
सिरसा
16 सितंबर।     आगामी 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के मद्देनजर जिला के दोनों चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के उद्देश्य से 09-सिरसा व 10-डबवाली क्षेत्र में एक हजार से भी अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दोनों क्षेत्रों को छह सैक्टरों मेें बांटकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सैक्टर इंचार्ज लगाया गया है। सुरक्षा के सभी इंतजामों की समीक्षा आज स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ए.के. ढुल ने की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की और उचित दिशा-निर्देश दिए।
    श्री ए.के. ढुल ने बताया कि शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए छह उप पुलिस अधीक्षक, दो दर्जन से भी अधिक निरीक्षक तथा 800 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ-साथ दोनों क्षेत्रों में 20 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई हैं। दोनों क्षेत्रों के रास्तों व सड़क मार्गों पर 12 नाके स्थापित किए गए हैं जहां से कोई भी शरारती तत्व क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। उन्होंने बताया कि इन नाकों पर सभी वाहनों की चैकिंग की जाएगी। इसके साथ-साथ 4 रिजर्व भी मुख्यालय पर तैनात रहेगी जो किसी भी समय जरूरत पडऩे पर तुरंत पहुंचेंगी। -दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार मेहता को इंचार्ज बनाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता की देखरेख में पूरी सुरक्षा को चाक-चौबंद किए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला के दोनों क्षेत्रों में 38 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया। इन मतदान केंद्रों में एक-एक गैर राजपत्रित अधिकारी व दो-दो पुलिस कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों पर आधा दर्जन से भी अधिक उपनिरीक्षकों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके यह सुनिश्चित किया गया है कि इन केंद्रों पर सुरक्षा के मामले में किसी भी रूप में ढिलाई ना बरती जाए।
    श्री ढुल ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में शरारती तत्वों को फटकने तक न देने के उद्देश्य से आज से शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है और मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और न ही कोई व्यक्ति इस परिधि में चुनाव प्रचार कर पाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों में देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जै-जै कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां, मंडी डबवाली, गांव डबवाली, देसुजोधा, अलीकां, चोरमार खेड़ा, जगमालवाली, गंगा, लोहगढ़, अबूबशहर, ओढ़ा, संतनगर, करीवाला, रानियां, कुत्ताबढ़, तलवाड़ा खुर्द, ओटू, धनूर व नकौड़ा आदि संवेदनशील गांव घोषित किए गए हैं।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार मेहता, जिला के सभी उपपुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

'प्रहरीÓ ने शहर की वीडियोग्राफी करवा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सिरसा
। जन सूचना अधिकार व सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने शहर में बढ़ती अव्यवस्थाओं जैसे गंदगी, टूटी सड़के व गलियां, सीवरेज तथा आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर वीडियो ग्राफी करवा कर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस और ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया है। संस्था 'प्रहरीÓ के अध्यक्ष धीरज बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा पुरे शहर की एक वीडियो ग्राफी करवा तथा उसके साथ अखबारों में शहर की व्यवस्था के लेकर छपी खबरें की कतरनें व शहर के विभिन्न इलाकों का दर्द बया करते स्थानों के फोटो लेकर ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री भेजें है। श्री बजाज ने बताया कि इन दिनों शहर की हालात कुछ इस तरह हो गई है जैसे शहर को संभालने के लिए कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी है ही नहीं। उन्होंने बताया कि शहर की एकआध सड़क व गली को छोड़ कर कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां सड़के न टूटी हो या गंदगी के अंबार अथवा सीवरेज व्यवस्था खराब न हो। इस बाबत लोगों द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अनेक बार शिकायतें की जा चुकी है। बावजूद इसके व्यवस्था में कुछ सुधार नहीं हुआ। जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है। श्री बजाज ने बताया कि ज्ञापन भेज कर यह मांग की गई है कि शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि आम व खास सब राहत की सांस ले सकें।

हरियाणा की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश की जनता आधुनिक सरकारी अस्पताल उपलब्ध करवाए गए
सिरसा
, 16 सितंबर। कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश की जनता आधुनिक सरकारी अस्पताल उपलब्ध करवाए गए और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंचायती सशक्तिकरण हुआ है उसी तरह हुड्डा ने हरियाणा को सशक्तिकरण बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हुड्डा ने हरियाणा को नम्बर वन बनाने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने में लगे हुए हैं।
खोसा ने कहा कि हुड्डा ने 36 बिरादरी के कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं उनका प्रदेश की जनता पूरा लाभ उठा रही है तथा जनता के एक जनसेवक के रुप में कार्य कर रहे हैं एवं हरियाणा के विकास का नया आयाम तय किया है।
हरियाणा में हुआ विकास कांग्रेस की हिसार उपचुनाव में जीत पक्की करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ नोरेबाजी के इलावा कुछ नहीं कर सकता क्योकि उन्हें पता है कि जीत कांग्रेस की ही होनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति का इतिहास इस बात का गवाह कि हुड्डा पहले कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दोवारा मुख्यमंत्री बना। ये विकास की गंगा ही है जो हुड्डा सरकार ने बहाई और आगे भी हरियाणा को बड़ स्तर पर विकसित करने का मुख्यमंत्री का प्रयास है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जन्म दिन बधाई देते हुए कहा कि भगवान उनकी लम्बी उम्र दे ताकि हरियाणा का विकास इसी तरह होता रहे।

राज्य स्तरीय 'मिलजुल कर रहना सीखेÓ शिविर में 10 से 14 आयु वर्ग के आधा दर्जन बच्चों को भाग लेने के लिए भेजा गया
सिरसा
16 सितंबर।     जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय 'मिलजुल कर रहना सीखेÓ शिविर में 10 से 14 आयु वर्ग के आधा दर्जन बच्चों को भाग लेने के लिए भेजा गया। इस शिविर में बच्चों ने रंग, जाति, धर्म व भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की। सिरसा जिला से पांच बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हुआ। एकल गान तथा नींबू रेस में गीतांशु, नींबू रेस, साधारण रेस व स्लोगन में शिल्पा, चित्रकला व पोस्टर मेंकिंग में दीपिका, एकल गान व चित्रकला में मोदिता व स्लोगन व मॉडलिंग व राइटिंग में भवनप्रीत ने पुरस्कार प्राप्त किए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने किया तथा श्रीमती गीता भुक्कल शिक्षा महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हरियाणा सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राजय बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की अवैतनिक महासचिव श्रीमती इंदू दहिया भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेलों व खिलाडिय़ों  के विकास के लिए कृत संकल्प है
सिरसा
। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेलों व खिलाडिय़ों  के विकास के लिए कृत संकल्प है। राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके हरियाणा का नाम रोशन किया है। उक्त उद्गार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बीती सायं स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहें।  एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में सिरसा तथा ओढां खंड की खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपना दबदबा साबित किया। समापन अवसर पर श्री मेहता ने खिलाडिय़ों के संग केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया तथा खिलाडिय़ों को श्री हुड्डा के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लागू की गई नई खेल नीति से प्रदेश का हर खिलाडी लाभांवित हो रहा है। राज्य सरकार ने ग्रामीण आंचल में खेलों को बढावा देने के लिए खंड स्तर पर स्टेडियमों का निर्माण किया गया है साथ ही पायका स्कीम के अंतर्गत प्रतियोगिताएं करवाकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को उभारा है। श्री मेहता ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला खेलकूद अधिकारी वीणा शर्मा, कोच सीमा छोक्कर, कृष्ण बैनीवाल, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, दिनेश शर्मा, अशोक सहारणी, कृष्ण अरोड़ा, प्रवीण बप्पां, नरेंद्र शेखुपुरिया, गौरव भावदीन, निजी सचिव प्रेम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आजाद व सांझे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने गांवों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया
सिरसा
, 16 सितम्बर: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में आजाद व सांझे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने गांवों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। इस चुनाव प्रचार में सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने संत बाबा के पक्ष में लोगों के घर-घर, गांव-गांव में डोर-टू-डोर संपर्क करके वोटों की अपील की। संत गुरमीत ङ्क्षसह ने आज गांव थिराज में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के उत्साह ने जो सम्मान उन्हें दिया है उस सम्मान का वह आदर करते हैं। गत दिवस हुए रोड शो में भारी संख्या में सिख संगत ने उनके समर्थन में जो उत्साह दिखाया है, जिसके वे ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर को होने वाले चुनावों में एक-एक वोट मोर के निशान पर लगाकर उन्हें जितवाएं और सिखों की सर्वश्रेष्ठ संस्था शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य के रूप में सेवा करने का मौका दें। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार बाबा मोहन ङ्क्षसह मतवाला की प्रेरणा से पूर्ण रुप से आस्था रखता है और पूरे क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। इन चुनावों में महिलाओं ने भी संत गुरमीत के पक्ष में वोट डलवाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं। महिलाओं ने प्रचार को एक तूफानी रूप देते हुए दर्जनों गांवों में जबरदस्त अभियान चलाया, जिसमें महिलाओं ने घर-घर जाकर वोट की अपील की। इस चुनावों में महिलाओं की भागीदारी से यह अहसास हो रहा है कि सिख समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति राजनीति से ऊपर उठकर धाॢमक तौर पर सिखों की धाॢमक संस्था का सदस्य चुनने में बाबा तिलोकेवाला का विशेष रुप से योगदान दे रहा है। इस मौके पर बाबा तिलोकवाला के साथ बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, संत बाबा मेजर ङ्क्षसह देसूखुर्द, संत बाबा कुंदन ङ्क्षसह, बाबा जगदीश ङ्क्षसह गुरुद्वारा कलगीधर कालांवाली, बाबा सुखपाल ङ्क्षसह बड़ागुढ़ा, डा. सोहन ङ्क्षसह सहित विभिन्न गांवों की लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्य व प्रधान, ग्राम पंचायतें, पार्षद, चेयरमैन उपस्थित थे।

पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज अनंत कुमार ढूल ने जिलाभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया
सिरसा
। 18 सितम्बर को होने वाले एसजीपीसी चुनाव को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज अनंत कुमार ढूल ने जिलाभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता, डबवाली डीएसपी बाबूलाल यादव, डीएसपी डिटेक्टिव पूर्णचंद पंवार, ऐलनाबाद पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सहित जिला के सभी थाना प्रभारी व पैंट्रोलिंग पार्टियों के इंचार्ज उपस्थित थे।
पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री ढूल ने कहा कि शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पुलिस कटिबद्ध है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव वाले दिन वाहनों की चैकिंग पूरी सघनता से करें, शरारती तत्वों पर निगाह रखें तथा मतदान प्रक्रिया व मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए चाक चौबंद प्रबंध किए गए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला के करीब 800 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए तैनात किया गया है। सतर्कता के लिए जिला के अंदर तथा सीमावर्ती राज्यों की सीमा पर एक दर्जन नाके लगाए गए है तथा समूचे चुनाव क्षेत्र में गश्त के लिए करीब 20 पेंट्रोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। संवेदनशील मतदान बूथों पर विशेष सुरक्षा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नियुक्त किए गए कार्यभारी अधिकारियों को भी एक एक पुलिस रिजर्व अलग से दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भी 4 पुलिस रिजर्व रखी गई है जोकि वाटर कैनन, अश्रुगैंस व बज्र इत्यादि दंगाराहत वाहनों से लैस होगी।

पुलिस समाचार
जिला
की शहर डबवाली पुलिस ने बीते दिनों कार में लिफ्ट देने के बहाने एक महिला को लूटने के आरोप में पकड़ी गई दो महिलाओं से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर करीब 40 हजार रुपए की सोने की दो चुडियां बरामद कर ली है। गौरतलब है कि बीती 3 अगस्त को मंडी डबवाली निवासी कौशल्या देवी बैंक जाने के बाद जब वापिस आ रही थी तो कार में सवार कुछ लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने बिठाकर कानों की बाली व हाथ में पहनी चुडियां लूटकर फरार हो गए थे। शहर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में जेलो पत्नी फंबी तथा अमरजीत कौर पत्नी करनैल निवासी वार्ड न. 21 संगरूर को गिरफ्तार कर पूछताछ हेतू 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान इनके तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा।
सिरसा। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सिकंदर पुत्र प्यारेलाल निवासी मंडी डबवाली के विरूद्ध 26 जून 2008 को भादंसं की धारा 457,380,511 के तहत मामला दर्ज हुआ था और आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नही हुआ। आरोपी को इस संबंध में डबवाली अदालत द्वारा 16 अगस्त 2011 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया। शहर डबवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है।

सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं को महंगा कर देश की जनता का लूटा जा रहा है
सिरसा
, 16 सितंबर। इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने पट्रोल के दामों में हुई बृधि की कड़ी निदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस बात का पता चल गया है कि अब वो कुछ दिनों की मेहमान है शायद इसी लिए सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं को महंगा कर देश की जनता का लूटा जा रहा है।
उन्होंने हिसार में होने वाले उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला भारी बहुमत से विजय दर्ज कर यह साबित करेंगे कि अब प्रदेश की जनता का कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही चुनाव के दौरान जनता से बड़े-बड़े वायदे कर उनको ठगने का काम करती रही हैं और आज जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, वह सिर्फ कांग्रेस की जमाखोरी व कालाबाजारी का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोग जागरूक हो चुके हैं और अगर दुबारा चुनाव हो तो, वे कांग्रेस के झांसे में आने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों का इनेलो पार्टी की ओर बढ़ रहे रुझान से अब वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाएं कांग्रेस की देन हैं, जिससे आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी हावी है, जिसके चलते प्रदेश के हजारों युवा बेरोजगारों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार इनेलो सुप्रीमो चौटाला की नीतियों से प्रभावित होकर लोग भारी संख्या में पार्टी के साथ जुड़ रहे है, उससे साफ है कि आने वाले समय में एक नया इतिहास रचेगा। उन्होंने हांसी बुटाना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का रुपया कांग्रेस ने खराब करके इस नहर को बनाने का काम किया है, जिसका जनता को कोई लाभ मिलने वाला नहीं।

महिलाओं ने किया संत तिलोकेवाला के हक में चुनाव प्रचार
सिरसा,
16 सितम्बर: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में आजाद व सांझे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला के हक मेंं आज महिलाओं ने धुंआधार चुनाव प्रचार किया। इस चुनाव प्रचार में सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने संत बाबा के पक्ष में लोगों के घर-घर, गांव-गांव में डोर-टू-डोर संपर्क करके वोटों की अपील की।
फ इन चुनावों में महिलाओं ने भी संत गुरमीत के पक्ष में वोट डलवाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं। महिलाओं ने प्रचार को एक तूफानी रूप देते हुए दर्जनों गांवों में जबरदस्त अभियान चलाया, जिसमें महिलाओं ने घर-घर जाकर वोट की अपील की। इस चुनावों में महिलाओं की भागीदारी से यह अहसास हो रहा है कि सिख समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति राजनीति से ऊपर उठकर धाॢमक तौर पर सिखों की धाॢमक संस्था का सदस्य चुनने में बाबा तिलोकेवाला का विशेष रुप से योगदान दे रहा है। महिलाओं के इस चुनाव प्रचार से संत तिलोकेवाला की स्थिति और मजबूत हुई है।

रोड़ शो का सफल बनाने के लिए संत तिलोकेवाला ने किया सिख संगत का धन्यवाद
कालांवाली
, 16 सितंबर । सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रहे आजाद व सांझे प्रत् याशी संत गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने आज गांव थिराज सहित अनेेेक गांवों में सिख संगत से जनसंपर्क किया व वोट की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की सिख संगत द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया है उस सम्मान का वह आदर करते हैं। गत दिवस हुए रोड शो में भारी संख्या में सिख संगत ने उनके समर्थन में जो उत्साह दिखाया है, जिसके वे ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर को होने वाले चुनावों में एक-एक वोट मोर के निशान पर लगाकर उन्हें जितवाएं और सिखों की सर्वश्रेष्ठ संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य के रूप में सेवा करने का मौका दें। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार बाबा मोहन ङ्क्षसह मतवाला की प्रेरणा से पूर्ण रुप से आस्था रखता है और पूरे क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर बाबा तिलोकवाला के साथ बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, संत बाबा मेजर ङ्क्षसह देसूखुर्द, संत बाबा कुंदन ङ्क्षसह, बाबा जगदीश ङ्क्षसह गुरुद्वारा कलगीधर कालांवाली, बाबा सुखपाल ङ्क्षसह बड़ागुढ़ा, डा. सोहन ङ्क्षसह सहित विभिन्न गांवों की लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्य व प्रधान, ग्राम पंचायतें, पार्षद, चेयरमैन उपस्थित थे।

प्रकाश सिंह साहूवाला की जीत सुनिश्चित : गुदराणा
कालांवाली
, 16 सितम्बर। सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला की जीत अब सुनिश्चित हो गई है। यह बात इनैलो हलका कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला के अलावा मोहन सिंह नंबरदार कालांवाली, मि_ू सिंह मांगट, भरपूर सिंह गुदराना, सोहन सिंह बड़ागुड़ा, नाजर सिंह मलढ़ी, हरबंस सिंह कालांवाली समेत अनेक समर्थक मौजूद थे।
    उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री पंजाब स. प्रकाश सिंह बादल उनके हक में मंडी कालांवाली में चुनाव रैली करके गए हैं उन की स्थिति और मजबूत हो गई है और अब स्थिति यह है कि उन की जीत को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह साहूवाला के परिवार की सिख धर्म प्रति जो सेवाओं हैं उनके मद्देनजऱ क्षेत्र की सिख संगत उनके साथ है और उन को इस चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाऐगी। उन्होंने कहा कि कहा कि जहाँ क्षेत्र के अकाली दल बादल के कार्यकर्ता उनके हक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं इनैलो केकार्यकर्ता भी दिन रात एक करके प्रकाश सिंह साहूवाला के हक में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की सिख का झुकाव प्रकाश सिंह साहूवाला की तरफ है जिस करके वह रिकार्ड वोटों के अंतर के साथ जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह साहूवाला एक नेक और इमानदार इंसान हैं जो कि पंथ के हित में काम करन के लिए सदा आगे रहते हैं।
इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला ने कहा कि वह क्षेत्र की सिख संगत की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिरोमणि कमेटी की मदद के साथ धार्मिक और शैक्षिक संस्थान स्थापित करवाएंंगे। इस के इलावा हर गांव के गुरुद्वारा साहिब  में लाईब्रेरियां बनाईं जाएंगी।

प्रकाश सिंह साहूवाला ने किया वोटरों के साथ जनसपंर्क
कालांवाली,
16 सितंबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी प्रकाश सिंह साहूवाला ने अपने समर्थकों के सहित क्षेत्र के गाँव सुखचैन, लक्कड़वाली, कालांवाली, बड़ागुड़ा, केवल, भादड़ा समेत एक दर्जन गाँव का दौरा किया और घर घर जाकर सिख संगत से वोट की अपील की। इस मौके पर उनके साथ इस मौके पर एस.जी.पी.सी. के मैंबर हरदम सिंह गिल, इनैलो कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना, शगनजीत सिंह कुरगांवाली, मि_ू सिंह मांगट, हरबंस सिंंह कालांवाली, अंग्रेज सिंह सरपंच साहूवाला, मोहन सिंह नंबरदार कालांवाली, दर्शन सिंह दादू, बलौकर सिंह साहूवाला, सुखमंदर सिंह बड़ागुढ़ा, भरपूर सिंह गदराना, जगराज सिंह चेयरमैन, बुद्ध सिंह सुखचैन, सोहन सिंह बड़ागुड़ा, नाजर सिंह मलड़ी, हरदीप सिंह नंबरदार साहूवाला, सोहन सिंह जंडवाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला ने सिख संगत को वोट की अपील करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी के चुनाव धार्मिक चुनाव हैं इस चुनाव में हमें आपसी भेदभाव भुलाकेर एकजुट होकर धर्म की रक्षा के लिए शिरोमणि अकाली दल बादल की मज़बूती के लिए काम करना चाहिए क्योंकि पिछले लम्बे समय का इतिहास है कि धर्म की लड़ाई शिरोमणि अकाली दल बादल ही लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस समय विरोधियों के बहकावे में आ गए तो हमारी कौम का नुक्सान होगा और हमारे धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा और हमारी कौम का भला तभी हो सकता है यदि हम शिरोमणि कमेटी में शिरोमणि अकाली दल बादल के चुने हुए सदस्य बहुमत प्राप्त करेंगे। उन्होंने सिख संगत को अपने चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर के बारे में भी जानकारी दी।

23 सितम्बर को भलाई कार्यों के इतिहासिक संकल्प लेगी साध-संगत
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र गुरुगद्दी दिवस 23 सितम्बर मौके मानवता की भलाई के एेतिहासिक कार्यों के संकल्प लेगी। इस मौके रक्तदान, नेत्रदान, शरीरदान और अंगदान के अलावा ओर भी कई भलाई कार्यों के वचन पत्र भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि सन 23 सितम्बर, 1990 को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूजनीय हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रुप बनाते हुए अपना उतराधिकारी घोषित किया था। उन्होंने कहा कि साध -संगत के लिए यह दिन एेतिहासिक महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि इस मौके साध-संगत, नेत्र दान, शरीरदान और कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत होने वाले अंगदान का संकल्प लेगी। इस सम्बन्धित सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के 65 भलाई कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें वेश्याओं और किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाना, पौधे लगाना, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, गरीबों का इलाज करवाना, छोटी आयु की विधवाओं के फिर से विवाह करवाना, नशा और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना आदि प्रमुख हैं। इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने इतिहासिक दिन मनावता भलाई कर ही मनाती है।

कृषि विभाग के उपमंडल कार्यालय में पौधारोपण किया
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादारों ने आज कृषि विभाग के उपमंडल कार्यालय में पौधारोपण किया। पौधारोपण का आगाज कृषि विभाग के जिला के उपनिदेशक  जगदीप सिंह बराड़ तथा उपमंडलाधिकारी डा. सुखदेव सिंह ने किया। डेराप्रेमियों ने कषि विभाग कार्यालय के आस पास 250 से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित किए ।
कृषि विभाग उपमंडल कार्यालय में पौधारोपण अभियान का आगाज करते हुए उपनिदेशक कृषि विभाग जगदीप सिंह बराड़ ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पर्यावरण शुद्धि की दिशा में चलाया जा रहे पौधारोपण अभियान की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा रक्तदान, मरणोंपरांत मेडिकल शोध हेतू शरीरदान, नेत्रदान तथा अन्य समाजसेवी कार्यों में किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी डा. सुखदेव ङ्क्षसह ने कहा कि पौधारोपण करने हम आने वाली पीढियों का भी भला करते है।
पौधारोपण अभियान में श्री जलालआना साहिब तथा सिरसा ब्लाक के सेवादारों ने 250 से अधिक पौधे रोपित किए। इस मौके पर श्री जलालआना के ब्लाकभंगीदास पवन इन्सां, सिरसा के ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां, जयकृष्ण इन्सां, कुलदीप इन्सां, राकेश, सर्वजीत नंबरदार, प्रेमचंद, भजन चंद इन्सां, मोहन इन्सां, बलराज इन्सां, अशोक इन्सां, सात मैंबर जीत इन्सां,पंद्रह मैंबर ताराचंद इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज में आज से दो दिवसीय 'इन्सपायरों 11Ó  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ
सिरसा
। शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज में आज से दो दिवसीय 'इन्सपायरों 11Ó  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमें कालेज के छात्रों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज के प्रिंसीपल दिलावर इन्सां ने की। दो दिनों तक चलने वाले इस 'इन्सपायरों 11Ó सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज  के विद्याथ्र्रियों द्वारा डांस,भाषण, चुटकले, कविता इत्यादि की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगें।
                               'इन्सपायरों 11Ó कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन ने कहा कि शाह सतनाम जी शिंक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए व संस्थान के स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत के कारण शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्र्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसीत होती है। वहीं इस मौके पर शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज के प्रिंसीपल दिलावर इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम जी शिक्षंण संस्थान खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों का अदभूत संगम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा उदै्श्य है कि विथार्थी एक जिम्मेवार इंसान बने और स्वच्छ समाज की स्थापना करें। इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका रमेश चहल, सुमित इन्सां व तरसेम इन्सां ने बेखुबी निभाई। इस अवसर पर डा.राकेश रंगा, अमीर सिंह, सतीश कुमार, अनिल रोहिला, सतविन्द्र सिंह,सतपाल वर्मा, अनिल बैनीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मनरेगा के तहत कार्य शुरू
ओढ़ां-
गांव बनवाला में करीब एक वर्ष के बाद ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी ने बताया कि इसके तहत शमशानघाट में सफाई अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 एकड़ में बने शमशानघाट में सफाई कार्य सम्पन्न होने के बाद खेतों में सिंचाई हेतु मम्मड़ ब्रांच के तहत आने वाले 10 मोगों के सभी खालों की मनरेगा के तहत सफाई करवाई जाएगी। इसके अलावा गांव में स्थित पशुधन केंद्र, डिलीवरी हट केंद्र, प्राइमरी और हाई स्कूल, पंचायतघर आदि की सफाई की जाएगी और ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि को समतल करके काम आने योग्य बनाया जाएगा। सरपंच ने बताया कि शमशान भूमि में एक बड़े चबूतरे का निमार्ण भी किया जाएगा और पौधे लगाए जाएंगे।

संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के बहुउद्देशीय कक्ष में शुक्रवार को संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में जयपुर संभाग के डीएस कोठारी संकुल के 13 विद्यालयों हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, गंगानगर, झूंझनू, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर और जैसलमेर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कंप्यूटर और समाजोपयोगी कार्य आदि के मॉडल प्रदर्शित किए गए।
    प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीके मिश्रा ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्याम सुंदर, माता हरकी देवी बीएड कॉलेज ओढ़ां की सामाजिक विज्ञान प्रवक्ता प्रवीण लता और एजूकेशन प्रवक्ता सोनू देवी ने निभाई।
    निर्णायक मंडल सदस्यों व विद्यालय प्राचार्य ने गहन जांच के पश्चात भौतिक शास्त्र में जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के दस जमा दो के छात्र अनमोल ने प्रथम, रसायन विज्ञान ने झंझनू के मनोज ने प्रथम, जीव विज्ञान में महेंद्रगढ़ के गजराज ने प्रथम, सामाजिक विज्ञान में महेंद्रगढ़ के अमनदीप ने प्रथम, समाजोपयोगी कार्य में भिवानी की क्रूनी ने प्रथम, गणित में ओढ़ां के सुनील ने प्रथम और सूचना प्रोद्यौगिकी में ओढ़ां के अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    निर्णायक मंडल के सदस्य श्याम सुंदर ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार प्रयासरत रहकर विज्ञान के क्षेत्र में नए नए अनुसंधान करने को कोशिश करें ताकि देश को भावी वैज्ञानिक मिल सकें। इस प्रदर्शनी को आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी देखा और इससे लाभांवित हुए।
    इस अवसर पर प्राध्यापक एके अग्रवाल, विनीता देवी, एसके शर्मा, कमलेश गोयल, मोहन लाल शर्मा, मीनू जुनेजा, चरित्र नारंग, नवीन लांबा, राजवंत सिंह, पूनम और राधेश्याम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

समाचार News 15.09.2011

नामालूम बीपीएल परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटने से पूर्व आपत्ति या दावा आमजन कर सकता है
सिरसा
15 सितंबर।     सिरसा शहरी क्षेत्र की नामालूम बीपीएल परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटने से पूर्व आपत्ति या दावा आमजन कर सकता है। आपत्ति करने वाले व्यक्ति लिखित में अपना दावा दर्ज करवा कर 27 सितंबर तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकता है।
    इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सिरसा साक्षरता समिति के माध्यम से करवाए गए डोर-टू-डोर बीपीएल परिवारों का सर्वेक्षण में पाया गया है कि सिरसा शहरी क्षेत्र की बीपीएल सूची में शामिल 12041 परिवार सिरसा शहर में अपने राशन कार्ड में दिए गए पते के अनुसार उस वार्ड क्षेत्र में नहीं रहते। इन 12041 नामालूम बीपीएल परिवारों की सूची सभी नगरपालिका कार्यालय एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जन साधारण के लिए अवलोकनार्थ उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऐसे नामालूम बीपीएल परिवारों के नाम बीपीएल सूची में से काटने से पूर्व आमजन से अपील है कि वे इस बारे में कोई आपत्ति या दावा है तो अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में लिखित में अपना दावा दर्ज करवा सकता है। अन्यथा उनका नाम 1 अक्तूबर 2011 से बीपीएल सूची से कटा हुआ समझा जाएगा।

17 सितंबर को जिले के गांव धिंगतानियां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
15 सितंबर।      मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 17 सितंबर को जिले के गांव धिंगतानियां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 18 सितंबर को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
    श्री सिंघल ने बताया कि शनिवार को आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों का मौके पर निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आसपास के लगते गांवों के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता, मनरेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिले के गांव धिंगतानिया में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 18 सितंबर को आयोजित लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।

जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की है
सिरसा
15 सितंबर।      जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की है। अधिकतर योजनाएं बैंकों के माध्यम से आमजन तक लाभ पहुंचाया जाता है इसलिए सभी बैंकों के प्रबंधक अपना कर्तव्य समझकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि लोग अधिक से अधिक फायदा उठा सके।
    यह बात जिला उपायुक्त  डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधकों व विभिन्न अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजेएसआरवाई) की जानकारी स्वयं अधिकारी व कर्मचारी को भी होनी चाहिए तथा विस्तार से लोगों को भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि एसजेएसआरवाई के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे लघु और सीमांत किसान, ग्रामीण दस्तकार, कृषि एवं गैर कृषि मजदूर आदि के लिए ऋण उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हेंं स्वरोजगार प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऋण देने के कार्यों को सरल किया जाए ताकि लाभार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि  स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के बारे में अगले सप्ताह तक सभी बैंक प्रबंधक व  संबंधित अधिकारी पूरा डाटा तैयार करें। इस बारे प्रशिक्षण भी दें ताकि इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल कर लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंकों ने जिला में उक्त योजना के तहत कितने लोगों को लाभ पहुंचाया है इस बारे में भी सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी भी डाटा तैयार करें कि जिला में  स्वयं सहायता समूह  की संख्या कितनी है और कितने स्वयं सहायता समूहों को उक्त योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है।   
    इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाता है इसलिए बैंक के अधिकारी ईमानदारी व निष्ठा से ड्यूटी करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें। इस बारे समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बैंठकों तथा कैम्पों का आयोजन करें ताकि लागू की गई योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एसजेएसआरवाई के तहत शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार के साधन जुटाने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण दिलवाया जाता है। बैंकों से दिए जाने वाले इस ऋण पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
    इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पीके चुटानी ने बैठक में उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना तथा अन्य योजनाएं जो बैंकों के माध्यम से जनता को पहुंचा रही है के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान जिसका पहले कोई कृषि कार्ड न हो और वह किसी भी बैंक अथवा मिनी बैँक का डिफाल्टर न हो। अपनी जमीन की नवीनतम फर्द, जमाबंदी तथा गिरदावरी लेकर कृषि ऋण कार्ड हेतु शाखा प्रबंधक से 1 अक्तूबर 2011 तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दूरभाष नं. 01666-221989 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं
सिरसा
15 सितंबर।     18 सितंबर को होने वाले 09-सिरसा व 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है।
    इस संबंध में जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सैक्शन 20(1) व 23(2) आपराधिक अधिनियम 1973 के तहत 17 ड्यूटी मैजिस्टे्रट व सुपरवाइजर नियुक्त किए हैं जिनको एरिया भी अलॉट कर दिया गया है। 17 व 18 सितंबर को नियुक्त किए गए सभी मैजिस्टे्रट व सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों की  200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी और शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। एसजीपीसी के चुनाव बैल्ट पेपर के माध्यम से होंगे। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।  प्रचार के लिए कोई भी प्रत्याशी गुरूद्वारा का प्रयोग नहीं कर सकेगा और मीटिंग आदि के लिए भी पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला में दो सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें सिरसा व डबवाली शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनों सीटों के लिए 102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हंैं जिनमें 67928 मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इनमें 38 संवेदनशील गांवों घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 09-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव-2011 में 67 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 39914 मतदातान अपने मत का प्रयोग करें और 20 संवेदनशील गांव घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 में 35 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हें जिसमें 28014 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और 18 संवेदनशील गांवों घोषित किए गए हैं।
    जिलाधीश ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं जिसके लिए चुनावी रिहर्सल भी करवा दी गई हैं और 17 सितंबर को ही चुनावी अंतिम रिहर्सल होगी। रिहर्सल के उपरांत चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी सामान उपलब्ध करवा दिया जाएगा और वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर इसी दिन प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरसा में दस ड्यूटी मैजिस्टे्रट व सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं तथा डबवाली में 7 ड्यूटी मैजिस्टे्रट व सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में श्री श्याम लाल नायब तहसीलदार जिनका मोबाइल नं. 98123-00915 है, नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ श्री भूप सिंह जिनका मोबाइल नं. 94161-44592 है, सिरसा के बीडीपीओ श्री सुखदेव शर्मा जिनका मोबाइल नं. 93156-27741 है, नाथूसरी चौपटा नायब तहसीलदार श्री दलबीर सिंह जिनका मोबाइल नं. 98123-00919 है, बडग़ाुढ़ा के बीडीपीओ छबीलदास जिनका मोबाइल नं. 80598-40011 है, ऐलनाबाद के बीडीपीओ श्री राम सिंह जिनका मोबाइल नं.  80598-40012 है, सिरसा के सरपल्स के नायब तहसीलदार श्री ओमप्रकाश जिनका मोबाइल नं. 94162-84904 है, सिरसा के तहसीलदार श्री ओमप्रकाश जिनका मोबाइल नं. 98123-00911 है, ओढां के बीडीपीओ श्री बलराज सिंह जिनका मोबाइल नं. 94163-55792 है, कालांवाली के नायब तहसीलदार श्री संजय चौधरी जिनका मोबाइल नं. 98123-00920 है को नियुक्त किया है।
    इसी प्रकार डबवाली में श्री राजिंद्र कुमार तहसीलदार डबवाली जिनका मोबाइल नं. 98123-00912 है, नायब तहसीलदार श्री हरीओम बिश्रोई जिनका मोबाइल नं. 98123-00916 है, नायब तहसीलदार श्री दलजीत सिंह जिनका मोबाइल नं. 94162-64501 है, बीडीपीओ श्री सतेंद्र सिवाच जिनका मोबाइल नं. 98134-74998 है, ऐलनाबाद के नायब तहसीलदार श्री जीवन सिंह जिनका मोबाइल नं. 98123-00917 है, रानियां के नायब तहसीलदार श्री बालमुकंद जिनका मोबाइल नं. 98123-00918 है, ऐलनाबाद के तहसीलदार राजेंद्र सिंह जिनका मोबाइल नं. 98123-00913 है को नियुक्त किया है।

मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा
सिरसा
, 15 सितंबर।     भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता सूची की अहम भूमिका होने के कारण सभी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो और मामूली तौर पर वहीं का निवासी हो, भारत का नागरिक हो तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज न हो वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी के पास एक अक्तूबर से एक नवंबर तक जमा करवाएगा। उन्होंने बताया कि फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जन्म प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगाएं।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पासबुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
    इसी प्रकार यदि मतदाता का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में से यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नं. 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, उक्त वर्णित फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।
    डा. ख्यालिया ने जिला सिरसा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
    उन्होंने बताया कि जिला के सभी बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग का कार्य आरंभ हो गया है जो प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 16  सितंबर को  विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के लिए पटवार भवन सिरसा में बूथ नं. 1 से 42 तक तथ्रा कृषि ज्ञान केंद्र सिरसा में 43 से 84 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 17 अक्तूबर को  बूथ नं. 85 से 126 तक पटवार भवन सिरसा में तथा बूथ नं. 127 से 173 तक कृषि ज्ञान केंद्र सिरसा में बीएलओजे को ट्रेनिग दी जाएगी।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 20 सितंबर को बूथ नं. 1 से 48 तक व 49 से 96 तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक  भगवान श्री कृष्ण कॉलेज मंडी डबवाली में टे्रनिंग का कार्य होगा। इसी प्रकार से 21 सितंबर को बूथ नं. 97 से 145 तक व 146 से 192 तक भगवान श्री कृष्ण कॉलेज मंडी डबवाली में बूथ लेवल का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र 20 सितंबर को बूथ नं. 1 से 11 व 46 से 65 तथा 66 से 90 व 97 से 114 तक राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या  रानियां में ट्रेनिंग का कार्य होगा। इसी प्रकार से 21 सितंबर को बूथ नं. 115 से 126 व 159 से 171 तक तथा 127 से 147 तक  भी राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या  रानियां में ट्रेनिंग का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को बूथ नं. 12 से 43, 91 से 96 तथा 148 से 158 तक बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग का कार्य कमरा नं. 63, लघुसचिवालय सिरसा में होगा।
    उपायुक्त ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग का कार्य 15 सितंबर को बूथ नं. 1 से 148  तक स्थानीय पटवार भवन में, 49 से 96 तक कृषि ज्ञान केंद्र, बूथ नं. 97 से 145 तथा बूथ नं. 146 से 192 लघु सचिवालय के कमरा नं. 63 में टे्रनिंग करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग का कार्य 21 सितंबर को बूथ नं. 1 से 38, 79 से 86 तथा 87 से 138 की ट्रेनिंग का कार्य राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 22 सितंबर को बूथ नं. 39 से 78 तथा 139 से 171 तक टे्रनिंग का कार्य राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथसरी चौपटा में होगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग देने के लिए विभिन्न टीमों की नियुक्ति की गई है।
    डा. ख्यालिया ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त वर्णित ट्रेनिंग में अब से उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा एक अक्तूबर से एक नवंबर तक अपने से संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहकर फार्म नं. 6, 7, 8 प्राप्त करेंगे। यदि किसी बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य में अनियमितता पाई गई या शिकायत प्राप्त हुई तो उसके  विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है जिसमें दो साल तक के करावास का प्रावधान है। इस कार्य की चैकिंग के लिए सुपरवाईजर, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, चंडीगढ़ व चुनाव से संबंधित अधिकारी भी मौके पर किसी भी समय पहुंच कर निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों की शुद्धता व नए मतदाताओं को सम्मलिति करना सभी बूथ लेवल अधिकारियों के अथक प्रयास पर निर्भर करता है जो एक पवित्र कर्तव्य है और देश, समाज व नागरिकों के प्रति एक अहम योगदान भी है। इसलिए हम सभी को इसे तन-मन से निभाना होगा।

नागरिक परिषद सिरसा की दयनीय हालत की जानकारी सिरसा के उपायुक्त व चंडीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियों को देने के लिए पूरे नगर की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी
सिरसा
, 15 सितम्बर। नागरिक परिषद सिरसा की दयनीय हालत की जानकारी सिरसा के उपायुक्त व चंडीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियों को देने के लिए पूरे नगर की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी। यह निर्णय नागरिक परिषद की कोर कमेटी की कल शाम सिरसा क्लब में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नागरिक परिषद के अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने की। बैठक में पूर्व सांसद हेतराम, पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष एलडी मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी आरएस सांगवान, पल-पल संपादक सुरेन्द्र भाटिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश मेहता, सिरसा क्लब सचिव सतीश गुप्ता, डा. गुलाब सिंह, आनंद बियाणी, प्रवीण बाघला, स्वाभिमान ट्रस्ट अध्यक्ष श्री योगी, समरघोष संपादक अरुण मेहता शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त के आदेशों के बावजूद नगर की हालत नहीं सुधरने पर नागरिक परिषद ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए भावी कार्यवाही पर विचार विमर्श किया।

युवा कांग्रेस हल्का डबवाली ने मनाया हरियाणा के मुख्यमन्त्री का जन्मदिन
मण्डी डबवाली
15 सितम्बर- युवा कांग्रेस हल्का डबवाली ने मनाया हरियाणा के मुख्यमन्त्री का जन्मदिन। मुख्यमन्त्री हरियाणा पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह की प्रेरणा व अमित सिहाग युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र सिरसा के निर्देश पर युवा कांग्रेस हल्का डबवाली द्वारा उपाध्यक्ष विजय सहारण के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा का 65 वां जन्मदिन स्थानीय कुष्ठ आश्रम में फल बांटकर मनाया।  इस अवसर पर हल्का उपाध्यक्ष विजय सहारण ने कहा कि जनप्रिय,दुरदर्शी सोच व हरदिल अजीज हरियाणा के मुख्यमन्त्री ने आज हरियाणा को विकास के क्षेत्र मे देश के अग्रणी राज्यों मे खड़ा किया है तथा हरियाणा समान विकास किया है। इसी तरह मुख्यमन्त्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासन काल की कई उपलब्धियां है जिनका दुसरे प्रान्तो ने भी अनुसरण किया है। इस अवसर पर पूर्व युवा अध्यक्ष रविन्द्र बिन्दु,हल्का डेलीगेट संजय मिढा,पवन उदानिया,विक्की बांसल,प्रभुदयाल,जितेन्द्र व डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने ईश्वर से मुख्यमन्त्री की दीर्घायु की कामना की।

महाराजा अग्रसैन जयंति समारोह को लेकर एक बैठक की
सिरसा
, 15 सितम्बर। खजांचियावाली गली स्थित भागीरथ गुप्ता के कार्यालय में श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, श्री अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता एडवोकेट, अंजनी कनोडिया, अनिल एडवोकेट, वेद गोयल,  भूपेश गोयल, गोबिंद राम गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आगामी महाराजा अग्रसैन जयंति समारोह को लेकर एक बैठक की। बैठक में निर्णय किया गया कि  हर वर्ष की तरह इस बार भी महाराजा अग्रसैन जयंति बड़ी धूम-धाम से मनाई जाएगी। जिसकी रूप रेखा तैयार करने के लिए समाज के  सभी लोगों की एक विशाल बैठक शुक्रवार 16 सितम्बर को शाम 8 बजे भागीरथ गुप्ता के  कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता ने बताया कि इस बार 28 सितम्बर को अग्रसैन जयंति मनाने का निर्णय लिया गया है। जयंति के दौरान आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शोभा यात्रा तथा अन्य मुद्दों पर इस बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शिरक्त कर अपने सुझाव देने का आह्वान किया।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की रोड़ी पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान ट्रांसफार्मर में से तांबा चोरी की रोड़ी कस्बां क्षेत्र में हुई दो घटनाओं की गुत्थी और सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 20 किलो तांबा की तार और बरामद की है। आरोपियों ने ये वारदातें बीती 6 जुन व 18 जुलाई को की थी और इस संबंध में एजीएम कालांवाली पंकज गंडा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि रोड़ी पुलिस ने बीती 11 सितम्बर को डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों रेशम पुत्र काशीराम निवासी बुर्जराठी, छिंद्र पुत्र चानण निवासी बक्शीवाला, सतनाम पुत्र गुरदेव, बुटा पुत्र शेरसिंह व बाबी पुत्र जोगेंद्र निवासियान शेरू पंजाब को हथियारों सहित काबू किया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में रोड़ी, कालांवाली व ओढां क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके चार अन्य साथियों की भी पहचान की गई थी। जिन्हें शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
    थाना शहर सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर टीवीएस स्कूटी व मोटरसाइकिल चोरी की दो गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा टीवीएस स्कूटी व चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव पुत्र संतलाल निवासी बेगूरोड़ सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बीती 1 सितम्बर को डीसी कालोनी से टीवीएस स्कूटी चोरी हुई थी जबकि 20 जुलाई को रामकालोनी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हुआ था। पुलिस ने मामले दर्ज कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाते हुए आरोपी को काबू किया।
    जिला की रानियां पुलिस की जीवननगर पुलिस चौकी ने सात सितम्बर को क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा के खेत से टयूबवेल की केबल चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 110 मीटर केबल भी बरामद कर ली है। जीवननगर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंगलसिंह ने बताया कि इस संबंध में खेत मालिक मंजीत पुत्र बख्शीश सिंह निवासी हिम्मतपुरा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलबाग पुत्र गुलजार निवासी हिम्मतपुरा के रूप में हुई है। आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
    जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पुन: जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान नायब सिंह पुत्र भूरा ङ्क्षसह निवासी मानकपुर जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को हिसार जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर शामिल तफ्तीश किया गया। सीआईए सिरसा पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बीती 16 जुलाई को पहले ही बरामद कर चुकी है।
जिला की डिंग पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रत्न सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव सुचान फाटक के समीप नाकेंबदी कर कार सवार तीन लोगों को तीन थैलों में भरे 54 किलो चूरापोस्त सहित काबू  किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र बंसीलाल तरकांवाली , सुभाष पुत्र औमप्रकाश व  मोहन पुत्र इंद्रसिंह निवासी शक्करमंदोरी के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना डिंग में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे उक्त चूरापोस्त नरेश पुत्र भरतङ्क्षसह तथा परवेग  से गांव शाहपुरिया से लेकर आए थे। डिंग पुलिस ने दोनो चूरापोस्त सप्लायरों के खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक भारी समर्थन के साथ रोड शो निकाला
सिरसा
, 15  सितम्बर: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आजाद व सांझे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक भारी समर्थन के साथ रोड शो निकाला। यह रोड शो गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में अरदास के दौरान शुरु किया। यह रोड शो 36 गांवों से होता हुआ वापिस तिलोकेवाला पहुंचा। इस रोड शो में 500 से अधिक वाहन, 300 मोटरसाइकिलों के साथ जहां से भी यह रोड शो निकला लोगों ने संत गुरमीत ङ्क्षसह को भारी समर्थन से स्वागत किया। प्रत्येक गांव में नगर की पंचायतों व संत महापुरुषों व लोकल गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटियों के सभी पदाधिकारियों ने बाबा संत गुरमीत को फूल मालाओं व सिरोपा भेंट करके उनकी जीत सुनिश्चित की। इस जनसमर्थन में एक तरफा लहर पैदा करके शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भावी सदस्य के रुप में संत गुरमीत ङ्क्षसह को जीतने का अहसास करवाया। जनसमर्थन को संबोधित करते हुए संत गुरमीत ङ्क्षसह ने कहा कि जिस तरह से आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के पक्ष में रोड शो का समर्थन किया है। इसी प्रकार आने वाली 18 सितम्बर को एक-एक वोट चुनाव निशान मोर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएंगे। इस जनसमर्थन में महिलाओं के विशेष योगदान को बाबा ने सराहा। संत गुरमीत ने महिलाओं से अपील की कि वे इसी उत्साह के साथ घर-घर जाकर सिख धर्म का प्रचार करें व उन्हें गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी का सदस्य बनाकर सम्मानित करें। संत गुरमीत ने कहा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं, बल्कि सभी पाॢटयों के लोग इस जनसमर्थन में उनके पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगत की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। बाबा मोहन ङ्क्षसह जी मतवाला की प्रेरणा से उन्होंने गांव तिलोकवाला में हर तरफ की सेवा में भाग लिया है। उनका परिवार पूर्ण रूप से सिख धर्म को समॢपत है। उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसे व्यक्ति ेके भटकावे में न जाएं, क्योंकि उनके परिवार पर लांछन लगाने का काम करते हैं। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा गुरुद्वारा सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह खालसा, बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, संत बाबा शिवानंद गांव केवल, संत मेजर ङ्क्षसह देसूखुर्द, संत कुंदन ङ्क्षसह देसूखुर्द, बाबा जगदीश ङ्क्षसह गुरुद्वारा कलंगीधर कालांवाली, बाबा सुखपाल ङ्क्षसह बड़ागुढ़ा, संत दर्शन ङ्क्षसह दादू, महंत गोपाल ङ्क्षसह, नायब ङ्क्षसह, बाबा जगदेव ङ्क्षसह लहंगेवाला, मलिक ङ्क्षसह प्रधान हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिरसा, गुरचरण ङ्क्षसह, चेयरमैन कुलदीप ङ्क्षसह गदराना सहित भारी संख्या साध संगत उपस्थित थी।

हुड्डा के ताउम्र सीएम बनने की मंगलकामना की शहरी कांग्रेस ने: भूपेश मेहता
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस भवन में प्रदेश के लोकप्रिय, ईमानदार व विकास पुरूष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 65वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पार्टी के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लाल दडोलिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान मलकीयत सिंह खोसा पहुंचे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश कंबोज सभा के अध्यक्ष सेठ गोपीचंद, महिला जिलाध्यक्षा शिल्पा वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत भावदीन, ऐलनाबाद अध्यक्ष सतपाल मेहता, रानियां अध्यक्ष केहरसिंह कंबोज, मा. राजकुमार वर्मा, युवा कांग्रेसी नेता शीशपाल केहरवाला, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पंकज चौहान, जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, सुभाष जोधपुरिया, राजकरण भाटिया, किसान सैल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ङ्क्षसह राठौड ने शिरकत की। विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में स. विक्रम सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री उर्मिल भारद्वाज, कुसुम शर्मा, राजू बजाज, नगर पार्षद रमेश मेहता, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता यूसुफ खान, कंवर ङ्क्षसह आर्य, क्रिस्चियन समाज के डा. अनूप सिंह सिद्धू, अनिल बांगा, युवा कांग्रेसी नेता शंटी ग्रोवर, सुशीलाल सिसोदिया, पूर्णचंद गिरधर पहुंचे। इस अवसर पर मंच संचालन ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष औमप्रकाश एंथोनी ने किया। मुख्यातिथि मोहन लाल दडोलिया व अन्यों ने केेक काटा व कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी, उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना की तथा उनके प्रगतिशील नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने आए हुए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। श्री मेहता ने भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के ताउम्र सीएम बने रहने के की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर संत लाल गुंबर, जुगनु नंबददार, नंद्र कलायोगी, मुन्नी शेखावत, ब्लाक समिति सदस्य संत लाल गुंबर, वेद कुसुंभी, लाभ सिंह, रामप्रताप बाजिया फुलकां, जग्गी बाजेकां, औमप्रकाश धिंगतानियां, बहादूर सिंह शेरपुरा, जसवंत कस्वां, कृष्ण लाखलान कंवरपुरा, जगजीत ङ्क्षसह सरपंच रंगड़ी, बलीत मैय्या मोचीवाली, हुकमचंद सरपंच सलारपुर, आजाद केलनिया, महावीर डिंग, गुरमेल गिल कंगनपुर, रमेश खट्टर, अजीत बरासरी, खुशदेव भंगू, अशोक सहारणी, वेद कंवरपुरा, मोनू सलारपुरा, कैंटर यूनियन के प्रधान धर्मवीर, सीमा कंबोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 65वां जन्मदिन स्थानीय भादरा तालाब स्थित बंसीवट मंदिर में धूमधाम से मनाया गया
सिरसा
,15 सिंतबर। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 65वां जन्मदिन स्थानीय भादरा तालाब स्थित बंसीवट मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विशेष रूप से तैयार किए गए 65 किलो वजनी तथा 6 फुट ऊंचे केक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने काटा व प्रदेशवासियों को श्री हड्डा के जन्मदिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने आहुति डालकर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हुड्डा की दीर्घायु की कामना की। जैसे ही शर्मा ने केक काटा मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन ढोल नगाड़े की तान पर झूम उठे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाए और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री शर्मा नें मिठाईयां भी वितरित की। उपस्थित सभी लोगों को लंगर का प्रसाद भी वितरीत किया गया। इस अवसर पर ब्लाक सिरसा ग्रामीण प्रधान सुरजीत भावदीन, ऐलनाबाद के ब्लाक प्रधान सतपाल मेहता, रानिया ब्लाक अध्यक्ष केहर सिंह कंबोज, कालांवाली ब्लाक अध्यक्ष दर्शन इंदौरा, हरियाणा कंबोज सभा के प्रदेधाध्यक्ष सेठ गोपी चंद कंबोज, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह कंबोज, नगर पार्षद रमेश मेहता, नगर पार्षद परमजीत कौर, नगर पार्षद कृष्ण सिंगला, नवीन केडिया, आंनद बियानी, ब्राह्मण सभा के प्रधान एसएन पारीक, स्वर्णकार संघ के प्रधान बलबीर सोनी, बावरिया समाज के प्रदेधाध्यक्ष प्रभु दयाल भाटी, मा. राजकुमार वर्मा, व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शीशपाल केहरवाला, डॉ. सुभाष जोधपूरिया, पूर्ण गिरधर, रमेश खट्टर, संत गुंबर, रवींद्र मलिक, भोला जैन, संजय शर्मा, राजू बजाज, चंद्र भान गोयल, मा. रोशन लाल गोयल, बाबू लाल फुटेला, प्रकाश बठला, श्याम बजाज, अनिल बांगा, प्रधान एनएसयूआई पंकज चौहान, स. कीकर सिंह पूर्व पार्षद, भूपेंद्र बाजेेकां, युसूफ खान, जाफर शरीफ, निज्जामुद्दिन, तिलक चंदेल, राजरानी, जिंदल, मुन्नी शोखावत, उम्रिला भारद्वाल, रोबिन मेहता एडवोकेट, एडवोकेट नीतिन लांबा, एडवोकेट भाल चंद भाटीवाल, राजकरण भाटिया, अनिल सोलंकी, नायब सिंह थिराज, प्रणब सरपंच कूृकड़थाना, दीलिप सरपंच नारायण खेड़ा, सज्जन सरपंच मोचीवाली, जुगनू नंबरदार, राम सिंह पचार एमडी, बलबीर नयौल, सेठी सरपंच बेगू, सज्जन ताजीया, रमेश ताजीया, राम लाल शर्मा डींग मंडी, सुरजीत सोनी शेरपूरा, मांगेराम नहराना, मदन चौबुर्जा, वीरेद्र गुप्ता, राजेश चाडीवाल, राजेंद्र सचदेवा,  आदि हजारों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
जन्मदिन की बधाई देते हुए होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पिछले साढे छ: वर्ष से अधिक समय के दौरान प्रदेश ने अन्य राज्यों की तुलना में बेहद तरक्की की है। जन्मदिन पर आज हरियाणा विकास एवं प्रगति का दूसरा नाम है और यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है। हरियाणा को विकास के मामले में नंंबर वन बनाने का श्रेय यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव राहुल गांधी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाता है। होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काफी लाभकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच है कि प्रदेश विभिन्न कार्यों में अग्रणी बने। इसी कारण से सिरसा जिला ने गेहंू उत्पादन में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है और यह सब सिरसा के किसानों की अथक मेहनत के कारण ही सफल हो पाया है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री लोक भलाई के कार्य कर रहे हैं इससे यह साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी श्री हुड्डा ही लगातार तीसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आज पूरा प्रदेश ऐसे नेक दिल मुख्यमंत्री का जन्मदिवस त्यौहार के रूप में मना रहा है।

संत तिलोकेवाला ने गाँवों में किया रोड शो
काफिले में सैंकड़े मोटर साइकिल और मोटर गाडिय़ां हुई शामिल
कालांवाली
, 15 सितंबर। शिरोमणि कमेटी के चुनाव के लिए सिरसा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने क्षेत्र के दो दर्जन गाँवों और कस्बों में ज़बरदस्त रोड शो किया। जिस में उनके हज़ारों समर्थकों ने भाग लिया, जिन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे। इस रोड शो में 150 मोटर साइकिल और 475 मोटर गाडिय़ां का काफिला शामिल था। इस मौके पर संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत सुखपाल सिंह बड़ागुड़ा, संत कुंदन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत शिवा नंद केवल, पूर्व चेयरमैन कुलदीप सिंह गुदराना, चरणपाल सिंह सूबाखेड़ा, मेजर सिंह खतरावां, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह तारी, जिला उपप्रधान जगसीर सिंह गिल नगर पार्षद , जिला कार्यकारिणी सदस्य मा. सुखदरशन सिंह, जरनैल सिंह खालसा तिलोकेवाला, जगदेव सिंह सिद्धू, गुरदर्शन सिंह खतरावां, भाई मनोज सिंह, गुरमीत सिंह कालांवाली, गुरजीत सिंह धर्मपुरा, पोहला सिंंंह झोरड़ रोही सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
    संत तिलोकेवाला का एक रोड शो गांव तिलोकेवाला से शुरू होकर क्षेत्र के गाँवों तारूआना, कालांवाली, तख़तमल, केवल, धरमपुरा, पक्का शहीदां, कमाल, कुरंगावाली, मलढ़ी, रोड़ी, मत्तड़, भीमां, लहंगेवाला, थिराज, वीरूवाला गुढ़ा, बड़ागुड़ा, भंगू, साहूवाला, रुघुआना, दौलतपुर खेड़ा, लक्कड़वाली, गुदराना, चकेरियां, देसू मलकाना से होता हुआ गुरुद्वारा श्री निरमलसर साहब तिलोकेवाला में सपन्न हुआ। इस रोड शो के आगे आगे मोटरसाईकलों का काफिला था और इस से पीछे संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला खुली जीप में सवार थे। उस के बाद सैंकड़े कारों और दूसरी मोटर गाडिय़ां का काफिला था। इस रोड शो को शुरू करने से पूर्व संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने सिख संगत के साथ गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहब में अरदास की और इस काफिले को रवाना किया। इस मौके पर सिख संगत को संबोधन करते हुए कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की इस चुनाव को वह धर्म की सेवा के लिए लड़ रहे हैं न किसी किस्म की राजनीति करने के लिए। उन्होंने कहा कि उन का काम भजन बंदगी साथ साथ धर्म की सेवा करना भी है। वह धर्म की सेवा अपने क्षेत्र में पहले भी कर रहे हैं और शिरोमणि कमेटी के मैंबर बनने के बाद वह सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि कमेटी के द्वारा भी सिख संगत की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की इस चुनाव में ग़ैर सिख राजनैतिक पार्टियों का दखल बुरी बात है इस लिए हमें पूरी तरह सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सिख संगत की तरफ से जो सहयोग दिया जा रहा है उस के लिए वह सदा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारा नहीं बल्कि क्षेत्र की समूह सिख संगत की है जो ख़ुद ही चुनाव प्रबंध कर रही है और ख़ुद ही चुनाव लड़ रही है। पोलिंग वाले दिन ज़्यादा से ज़्यादा वोटरों को ले कर मतदान करवाया जाए जिससे सिख संगत की जीत बड़े अंतर के साथ हो सके।

संत तिलोकेवाला को कालांवाली की सिख संगत ने लड्डूओं के साथ तोला
कालांवाली
, 15 सितंबर । वार्ड नंबर 5 की सिख संगत की तरफ से गत रात संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को लड्डूयों के साथ तोला गया और हर तरह के साथ सर्मथन करने की घोषणा की। इस मौके पर कालू राम लुहानी नगर पार्षद कालांवाली, भक्त नामदेव टांक क्षत्रीय सभा कालांवाली के प्रधान मा. सुखदरशन सिंह औलख, नगर पार्षद जगसीर सिंह गिल, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के मैंबर जगतार सिंह तारी, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान अवतार सिंह, सुंदर सिंह, मेजर सिंह खतरावां, गुरजीत सिंह धर्मपुरा, गुरमीत सिंह कालांवाली, जगदीश सिंह मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा कलगीधर साहिब, दलजीत सिंह, भाई मनोज सिंह, रणजीत सिंंंघ्ह सोनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति हाजिर थे।
इस मौके पर हाजिर सिख संगत को संबोधन करते हुए संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि सिख कौम अब पतन की तरफ जा रही है इस का मुख्य कारण है कि शिरोमणि कमेटी के नेता सिख कौम को सेध देने में असफल रहे हैं। इस में हमारा ही कसूर है कि हम काबिल व्यक्तियों को शिरोमणि कमेटी का काम काज संभालने के लिए चुन कर नहीं भेज रहे। उन्होंने कहा कि सिख कौम को अब शिरोमणी कमेटी के सदस्य का चुनाव करने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि शिरोमणि कमेटी का सदस्य बनने के लिए कौन सा व्यक्ति काबिल है। उन्होंने कहा कि हमारी कौम के भलाई तभी हो सकती है यदि हम सिख कौम के नेताओं की पर्ख करेंगे और अच्छे नेताओं के हाथ धर्म की डोर होगी। उन्होंने कहा कि यदि सिख संगत ने शिरोमणि कमेटी में जाने का मौका दिया तो वह क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार को ओर तेज करेंगे और क्षेत्र में शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करवाने के लिए यत्न भी करेंगे। इस के बाद संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने गुरुद्वारा कलगीधर साहब की सिख संगत ने भी लड्डूयों के साथ तोला और हर तरह के साथ समर्थन देने का घोषणा किया। इस मौके पर संत तिलोकेवाला ने सब का धन्यवाद किया।

प्रकाश सिंह साहूवाला ने की घर घर जाकर वोटों की अपील
कालांवाली
, 15 सितंबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला ने समर्थकों के साथ क्षेत्र के गाँव केवल, तख़तमल, गुदराना, धर्मपुरा, दादू और कालांवाली समेत एक दर्जन गाँव का दौरा किया और घर घर जाकर सिख संगत को वोट की अपील की। इस मौके पर उनके साथ इस मौकेपर एस.जी.पी.सी. के सदस्य हरदम सिंह गिल, इनैलो हलका कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना, शगनजीत सिंह कुरगांवाली, मि_ू सिंह मांगट, हरबंस सिंंह कालांवाली, अंग्रेज सिंह सरपंच साहूवाला, बलौकर सिंह साहूवाला, सुखमंदर सिंह बड़ागुड़ा, भरपूर सिंह गदराना, जगराज सिंह चेयरमैन, बुद्ध सिंह सुखचैन, सोहन सिंह बड़ागुड़ा, नाजर सिंह मलड़ी, हरदीप सिंह नंबरदार साहूवाला, सोहन सिंह जंडवाला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति थे।
    इस अवसर पर हरदयाल सिंह गदराना ने कहा कि सिरसा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला एक नेक और इमानदार इंसान हैं जो कि पंथ के हित में काम करने के लिए सदा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के इमानदार इंसान जब चुनाव जीत शिरोमणि कमेटी के सदस्य बनेंगे तो सिख धर्म के प्रचार और पसार में बढोतरी होना लाजि़मी है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल सदा ही पंथ के लिए अपने राजनैतिक हित से पर उठ कर लड़ाई लड़ता रहा है जिस करके आज भी बादल दल को पंजाब की सिख संगत सब से ज़्यादा चाहती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज के जो हालात बन चुके हैं उनको देख कर स्पष्ट हो गया है कि शिरोमणि अकाली दल बादल शिरोमणी कमेटी चुनाव में बहुमत हासिल करेगा। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि वह क्षेत्र की सिख संगत के साथ सदा कंधे के साथ कंधा जोड़ कर कार्य करेंगे और आने वाले समय में भी वह पंथ के लिए इमानदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने सिख संगत को वोटों की अपील करते हुए कहा कि वह चुनाव जीत क्षेत्र की सिख संगत की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे।

प्रसिद्ध पंजाबी कवि स्वर्गीय गुरदयाल सिंह प्रीत को समर्पित सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
 पंजाबी सत्कार सभा द्वारा 9 अक्तूबर  को जिला के प्रसिद्ध पंजाबी कवि स्वर्गीय गुरदयाल सिंह प्रीत को समर्पित सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं की परीक्षा में पंजाबी विषय में 90 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। यह निर्णय आज स्थनीय लाल बत्ती चौक पर स्तिथ होटल व्यू में नगरपार्षद रमेश मेहता की अध्यक्षता में हुई सभा की  बैठक में लिया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने बताया कि बैठक में उपस्तिथ सदस्यों ने सभा कि गतिविधियों के बारे में विचार- विमर्श किया और पंजाबी भाषा और संस्कृति के विकास के लिए और अधिक प्रभावशाली ढंग से कार्य करने कि जरुरत पर बल दिया। बैठक में शहीद भगत सिंह,राजगुरु  और सुखदेव के विरुद्ध गवाही देने वाले सोभा सिंह के नाम पर दिल्ली में एक इमारत और एक सड़क का नामकरण के प्रस्ताव की घोर निंदा की गयी और इसे शहीदों का अपमान करार दिया गया। सदस्यों ने एक सुर में मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस सम्बन्ध में अपनी और से भेजे प्रस्ताव को तुरंत वापिस लें अन्यथा सभा इस मुद्दे को जनता के बीच  ले जाकर आन्दोलन छेड़ देगी।  बैठक में सभा के वरिष्ट सदस्य सुखदेव ढिल्लों ने पिछले वर्ष की तरह ही सभा द्वारा इस वर्ष भी उन विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित करने को प्रस्ताव रखा जिन्होंने पंजाबी विषय में उच्च  अंक प्राप्त किये हों। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर 9 अक्तूबर को यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया और इस कार्यक्रम को पंजाबी कवि स्वर्गीय गुरदयाल सिंह प्रीत को समर्पित करने का भी फैसला लिया। इस समारोह में विद्याथियों को सम्मानित करने के साथ - साथ गायक- गायिकाओं द्वारा पंजाबी गीतों का कार्यक्रम  भी प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला के उन पंजाबी अध्यपको को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान दिया है। सुखदेव ढिल्लों को इस समारोह का संयोजक बनाया गया है। सुखदेव ढिल्लों ने जिला के सभी प्राचार्यों - आचार्यों से आपील की है की वे अपने विद्यालय के दसवीं और बाहरवीं के उन विद्यार्थियों की सूची 2 अक्तूबर से पूर्व लाल बत्ती चौक पर स्तिथ होटल सिटी व्यू या सदर बाज़ार सपरा वाली गली में स्तिथ अमन कम्यूनिकेशन पर जमा करवा दें। बैठक में सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा,नगरपार्षद रमेश मेहता,संदीप चौधरी,भूपिंदर पन्निवालिया,वरुण छाबड़ा,आनंद स्वरुप,भरतेन्द्र गगनेजा,प्रभु दयाल और ललित मेहता सहित अनेक सदस्य उपस्तिथ थे .
जारीकर्ता
प्रदीप सचदेवा,प्रधान
मो. 9896390100

कालांवाली की छाया दौड़ी सबसे तेज
ओढ़ां
-ओढ़ां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में छह से 14 वर्ष की आयु के 73 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में 25 मीटर दौड़ में ख्योवाली के रवि ने प्रथम, जगमालवाली के जंटा सिंह ने द्वितीय और ख्योवाली के राजेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में ख्योवाली के रजनीश ने प्रथम, लकडांवाली के किंदर ने द्वितीय और जगमालवाली के अमृतपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अपर प्राइमरी वर्ग में 50 मीटर दौड़ में मिठडी के बलतेज ने प्रथम, नुहियांवाली के सुरेंद्र ने द्वितीय और ओढ़ां के गगनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में कालांवाली के अजय ने प्रथम, नुहियांवाली के रवि ने द्वितीय और ख्योवाली के मिंटू ने तृतीय तथा कन्या वर्ग में कालांवाली की छाया ने प्रथम, कालांवाली की बीरपाल ने द्वितीय और नुहियांवाली की सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रावमा विद्यालय ओढ़ां सुभाष फुटेला, एबीआरसी राजेंद्र कुमार, प्रह्लाद मल्हान, राजकुमार, जगतार सिंह, विशेष अध्यापक देशराज, सूर्यमणि त्रिपाठी और खंड के अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

सड़क दुघर्टना में एक की मौत
ओढ़ां
-ओढ़ां से दो किलोमीटर दूर कालांवाली रोड पर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के भाई गोरा सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी सुखचैन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए जान से मार देने का मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि बुधवार की रात को कालांवाली रोड पर जगर सिंह के खेत के निकट सुखचैन निवासी 45 वर्षीय गुरजंट सिंह पुत्र हरनेक सिंह जो कि पैदल जा रहा था उसे किसी अज्ञात वाहन चालक ने कुचल दिया जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के बड़े भाई गोरा सिंह ने बताया कि उसका भाई गुरजंट सिंह 13 सितंबर को गांव जलालआना में नरमा की चुगाई के लिए मजदूर लेने आया था। 14 सितंबर की रात को किसी अज्ञात वाहन ने उसे ओढ़ां में कालांवाली रोड पर कुचल दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। उसे शक है कि किसी ने उसे जान बूझकर न मार दिया हो इसलिए उसके भाई पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा करवाया जाए।
    इस संबंध में थाना प्रभारी रवि खुंडिया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सिरसा से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि गुरजंट सिंह की मृत्यु एक दुघर्टना है या उसे मारा गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

Thursday, September 15, 2011

समाचार News 14.09.2011

अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति और अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से फेयर प्ले योजना तैयार की गई है
सिरसा
14 सितंबर।          खेल विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्री आरपी चंद्र ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति और अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से फेयर प्ले योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। श्री चंद्र खेल स्टेडियम में गतिविधियों का जायजा लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
    उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है।
    श्री चंद्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर खेल स्कूलों की भी स्थापना करने का निर्णय लिया है। स्कूली स्तर पर भी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढऩे के अवसर तथा साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्पैट योजना के तहत खेल प्रतिभाओंं के चयन में मील का पत्थर साबित हुई है जिसके निकट भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न खेलों की 12 अकेडमी स्थापित की गई हैं जहां खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिरसा में हॉकी अकेडमी स्थापित हो चुकी है और शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बने एस्ट्रोट्रफ मैदान पर खिलाड़ी प्रशिक्षण भी पा रहे हैं। उन्होंने सिरसा में चल रही खेल गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को खेल उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है। इस अवसर पर खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों ने भी उनसे  मुलाकात की और छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के तौर पर सभी समस्याओं का समाधान करें।

मतदान केंद्र मंदिर के समान पवित्र स्थान है
सिरसा
14 सितंबर।     मतदान केंद्र मंदिर के समान पवित्र स्थान है। इसलिए पवित्रता को बनाए रखने के लिए सच्ची निष्ठा एवं नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का पालन करना होगा। मतदाताओं को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध करने होंगे ताकि मतदाता अपने मत का प्रयोग बेहतर ढंग से कर सके।
    यह बात 09-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में  18 सितंबर को होने वाले 09-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चुनाव से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में प्रजाइडिंग ऑफिसर के पास फुल पॉवर है इसलिए वे अपनी शक्ति का प्रयोग सदपयोग ढंग से करें और मतदान केंद्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लग्र व निष्ठा से कार्य करें। प्रजाइडिंग ऑफिसर सहित चुनाव के दौरान ड्यूटी कर सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में तालमेल बनाकर बिना भेदभाव के बेहतरीन ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में गलत वोट की शंका जाहिर होने पर उसकी गहनता से जांच करें। गांव के सरपंच व नम्बरदार से पहचान करवाएं। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता का पालन दृढ़ता से करें। सभी सुपरवाइजर समय-समय पर डाटा इकट्ठा करके रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उनके कार्यालय में अवगत करवाएं।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि पर पार्टी के लीडर व समर्थक रह सकते हैं। इसके साथ-साथ अपने साधन भी 100 से 200 मीटर की दूरी पर रखें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई खिड़की या पारदर्शी जगह नहीं बनी होनी चाहिए। वोटर बॉक्स ग्रीन सील से बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों ड्यूटी की लगाई गई है वे 17 सितंबर को भी फाइनल रिहर्सल में भाग लेंगे। इसके उपरांत चुनाव सामग्री व अन्य डाक्यूमेंट्स आदि पूरा सामान लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रस्थान करेंगे और 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे सायं 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसलिए सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर व ड्यूटी पर तैनात कर्मी प्रात: साढ़े सात बजे पूरी तैयारी के साथ नि:स्वार्थ भाव से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि 4 बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा अगर इससे पूर्व मतदाता लाइन में लगा या चार बजे से पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुका है तो प्रजाइडिंग अधिकारी उसे टॉकन देकर मत डलवाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
    श्री बेहरा ने बताया कि मतदाता अपने साथ पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पोस्ट ऑफिस तथा बैंक की पास बुक संबंधित कोई भी आईडी प्रूफ साथ लेकर आए।  सबूत व पहचान के बिना कोई भी व्यक्ति अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में लगे सभी पॉलिंग ऑफिसर व कर्मंचारी एजेंटों की पहचान करेंगे और मतदान शुरू होने से पहले उन्हें खाली मतदान बॉक्स भी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि एजेंट या उम्मीदवार मतदान केंद्र के नजदीक मतदाताओं से किसी तरह की पार्टी या उम्मीदवार की पहचान व वोट डालने की सलाह, मशविरा या दबाव नहीं दे सकता। इसलिए उन्हें पहले अवगत करवा दें। उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने के उपरांत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ सभी कागजात, मतदान बॉक्स, पूरा विवरण हस्ताक्षर सहित जमा करवाना अनिवार्य है।
    इस अवसर पर डिप्टी सीओ श्री कुलभूषण बांसल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और  09-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को सुचारू तथा बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि आप सभी अधिकारी और कर्मचारी अनुभवी हैं। इस चुनाव से पहले भी आप सभी ने ग्राम पंचायत, जिला परिषद, विधायक, सांसद आदि के चुनाव को शांतिपूर्वक और बेहतर ढंग से संपन्न करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैँ। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरों को एरिया अलाट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए  67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39 हजार 914 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव 20 संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
    इस मौके पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, नायब तहसीलदार श्याम लाल, दलबीर सिंह, ओमप्रकाश, संजय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुखदेव शर्मा, भूप सिंह, छबीलदास, रामसिंह, बलराज सिंह, रमेश पुरी सहित चुनाव से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एलसीडी प्रोजैक्टर से भी चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया।

चुनाव लोकतंत्र प्रणाली का एक हिस्सा है
डबवाली
14 सितंबर।     चुनाव लोकतंत्र प्रणाली का एक हिस्सा है। चुनाव न्याय प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन नि:स्वार्थ भाव के साथ-साथ ईमानदारी व निष्ठा से करें ताकि चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाया जा सके।
    यह बात  10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश डा. मुनीष नागपाल ने आज अपने कार्यालय परिसर में 18 सितंबर को होने वाले 10-डबवाली शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चुनाव से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। मतदाताओं को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें ताकि मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग अच्छे ढंग से कर सके।
    उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में प्रजाइडिंग ऑफिसर के पास नियमानुसार बड़ी शक्तियों प्रदान की गई है।  इसलिए वे अपनी शक्ति का प्रयोग सदपयोग ढंग से करें और मतदान केंद्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लग्र व निष्ठा से कार्य करें। प्रजाइडिंग ऑफिसर सहित चुनाव के दौरान ड्यूटी कर सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में तालमेल बनाकर बिना भेदभाव के बेहतरीन ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में गलत वोट की शंका जाहिर होने पर उसकी गहनता से जांच करें। गांव के सरपंच व नम्बरदार से पहचान करवाएं। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता का पालन दृढ़ता से करें। सभी सुपरवाइजर समय-समय पर डाटा इकट्ठा करके रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उनके कार्यालय में अवगत करवाएं।
    डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि पर पार्टी के लीडर व समर्थक रह सकते हैं। इसके साथ-साथ अपने साधन भी 100 से 200 मीटर की दूरी पर रखें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई खिड़की या पारदर्शी जगह नहीं बनी होनी चाहिए। वोटर बॉक्स ग्रीन सील से बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों ड्यूटी की लगाई गई है वे 17 सितंबर को चुनाव सामग्री व अन्य डाक्यूमेंट्स आदि पूरा सामान लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रस्थान करेंगे और 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे सायं 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसलिए सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर व ड्यूटी पर तैनात कर्मी प्रात: सवा सात बजे पूरी तैयारी के साथ नि:स्वार्थ भाव से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि 4 बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा अगर इससे पूर्व मतदाता लाइन में लगा या चार बजे से पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुका है तो प्रजाइडिंग अधिकारी उसे टॉकन देकर मत डलवाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि मतदाता अपने साथ पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पोस्ट ऑफिस तथा बैंक की पास बुक संबंधित कोई भी आईडी प्रूफ साथ लेकर आए।  सबूत व पहचान के बिना कोई भी व्यक्ति अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में लगे सभी पॉलिंग ऑफिसर व कर्मंचारी एजेंटों की पहचान करेंगे और मतदान शुरू होने से पहले उन्हें खाली मतदान बॉक्स भी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि एजेंट या उम्मीदवार मतदान केंद्र के नजदीक मतदाताओं से किसी तरह की पार्टी या उम्मीदवार की पहचान व वोट डालने की सलाह, मशविरा या दबाव नहीं दे सकता। इसलिए उन्हें पहले अवगत करवा दें। उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने के उपरांत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ सभी कागजात, मतदान बॉक्स, पूरा विवरण हस्ताक्षर सहित जमा करवाना अनिवार्य है।
    रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आप सभी अधिकारी और कर्मचारी अनुभवी हैं। इस चुनाव से पहले भी आप सभी ने ग्राम पंचायत, जिला परिषद, विधायक, सांसद आदि के चुनाव को शांतिपूर्वक और बेहतर ढंग से संपन्न करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैँ। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरों को एरिया अलाट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए  35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 28 हजार 14 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आईसीए श्री प्रताप सिंह, बलवंत सिंह सहित चुनाव से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

डा. अशोक तंवर अपने दो दिवसीय दौरे पर कल 15 सितम्बर को सिरसा आएगें
सिरसा
,14 सितम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर अपने दो दिवसीय दौरे पर कल 15 सितम्बर को सिरसा आएगें और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर कल 15 सितम्बर को प्रात: 9 बजे अपने निवास स्थान पर सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेगें और जन समस्याऐं सुनेगें।। उन्होंने बताया कि प्रात: 10 बजे सांसद तंवर भादरा तालाब स्थित बंसीवट मंदिर में मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 65 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में केक काटेगें और कार्यकर्ताओं को बधाई देगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा करेगें। 12 बजे सांसद तंवर फतेहाबाद के सागर रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें और हिसार लोकसभा उपचुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देगें। 16 सितम्बर को सांसद तंवर प्रात: 9 बजे अपने निवास पर जन समस्याऐं सुनेगें। 11 बजे वे नरवाना की पब्लिक धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें।

प्रदेश का जन-जन कांग्रेस के कुशासन से परेशान हो चुका है
सिरसा,
14 सितंबर। प्रदेश का जन-जन कांग्रेस के कुशासन से परेशान हो चुका है। वर्तमान हालात में जनसमर्थन इनेलो के पक्ष में है। यह बात इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने हिसार उप चुनाव के मौजूदा हालात को देखते हुए कही।
गुम्बर ने कहा कि देश के इतिहास में परिवर्तन का आगाज हरियाणा से हुआ है और इस बार भी यह बिगुल हिसार उपचुनाव से बज गया है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड की बात है कि अनेक बार कांग्रेस के खिलाफ चौ. देवीलाल या उनकी पार्टी ने उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने दावा किया कि आज के हालात इनेलो के पक्ष में है। न केवल अजय सिंह चौटाला उपचुनाव जीतेंगे बल्कि अगली सरकार भी इनेलो की ही बनेगी। उन्होंने हजकां-भाजपा गठबंधन को बेतुका करार देते हुए कहा कि प्रदेश में दोनों पार्टियां अपना अस्तित्व बचाने के लिए हाथ पैर मार रही है और इस उपचुनाव में उन्हें अपनी हैसियत पता चल जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानदिवस रैली तथा उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक देने कहा है।
इनेलो की ओर से 23 सितंबर को कोसली और 25 सितंबर को हिसार में होने वाली रैलियां रिकार्डतोड़ होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है और जनता बदलाव चाहती है।
उन्होंने कहा कि इस बदलाव का आगाज अब हिसार में होने वाले उपचुनाव से होगा। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को शहीदों को याद करने और 25 सितंबर को देवीलाल का जन्मदिन मनाने जनता जब रैलियों में पहुंचेगी तो कांग्रेस के पसीने छूट जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश  चौटाला दोनों रैलियों में मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं सेे हिसार उपचुनाव के लिए अभी से जुट जाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में चारों ओर अराजकता का माहौल व्याप्त है व कांग्रेस सरकार केवल मूकदर्शक बन कर इसको देख रही है। आज प्रदेश में प्रतिदिन हत्या, बलात्कार, लूटपाट के अनेक मामले हो रहे हैं लेकिन अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा है जिसका कारण उनको कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता आज कांग्रेस के शासन से पूरी तरह से उकता गई है व आगामी हिसार लोकसभा चुनाव में जनता इसका बदला ले कर इनेलो प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी रिकार्डतोड़ मतों से विजयी होंगे।

हिंदी दिवस के अवसर पर आज सिद्धश्री बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन प्रांगण में सुलेख, सांस्कृतिक व फैंसी डै्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
। लायंस कल्ब अमर द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आज सिद्धश्री बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन प्रांगण में सुलेख, सांस्कृतिक व फैंसी डै्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरसा शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। लांयस कल्ब अमर के प्रधान इंद्रगोयल, रमेश साहुवाला, भारतभूषण ऐलाबादी, सुरेश गुप्ता तथा कल्ब के अन्य पदाधिकारियों ने श्री मेहता को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने हिंदी दिवस पर कल्ब द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताओं को सराहनीय बतलाते हुए कल्ब के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। अपने संबोधन में श्री मेहता ने मातृभाषा के बिना किसी भी देश का विकास संभव नही है। हिंदी ने विश्वस्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है, आज अमेरिका व आस्ट्रेलिया जैसे देशों में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आस्ट्रेलिया में जो हिंदी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है। श्री मेहता ने बताया कि 14 सितम्बर 1949 को आज ही के दिन हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिला था। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री मेहता ने सुलेख, सांस्कृतिक व फैंसी डै्रस प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया। कल्ब सदस्यों ने श्री मेहता को स्मृति चिन्ह व शाल ओढां कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री मेहता ने स्कूल की हिंदी विषय की अध्यापिकाएं सुश्री कविता तथा श्रीमती सीमा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेका तथा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रोमिला कंबोज, दलजीत कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य तथा औमप्रकाश एंथोनी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, रमेश गोयल, पवन सिंगला, लवली बांसल, निजी सचिव प्रेम सैनी, अशोक कायत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवननगर क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत से सिरसा जिले का नाम दुनिया के नक्शे में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने में अहम् योगदान दिया है
सिरसा
, 14 सितम्बर। जीवननगर क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत से सिरसा जिले का नाम दुनिया के नक्शे में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने में अहम् योगदान दिया है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने पी.डब्ल्यू.डी रेस्ट हाऊस में भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के मेधावी खिलाडि़ हरप्रीत को जीत की बधाई देने के बाद उपस्थित खेले प्रेमियों और अधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से कहे। कांडा ने कहा कि पिछले वर्ष इसी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों द्वारा विभागीय खिंचातानी के कारण लोकार्पण से वंचित रहे एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का मुद्दा गृह राज्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था। जिस पर गृह राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारीयों को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए और 5 करोड़ रूपए की लागत से बना हॉकी का एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड 25 दिसम्बर 2010 को बढ़ते कदम रैली के दौरान मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हॉकी खिलाडिय़ों को विधिवत रूप से समर्पित कर दिया। कांडा ने कहा कि विकासपुरुष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति और खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरुप राष्ट्रमंडल और एशियाड खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश के लिए पदकों का ढेर लगा दिया था। हरियाणा सरकार की खेल नीति के अंतर्गत ही पूरे हरियाणा के 170 से अधिक गांवो में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सिरसा जिले के भी दर्जनों गांव शामिल है। कांडा ने जीवन नगर क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और गांववासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने देश के लोकप्रिय खेल हॉकी के लिए जो कार्य किया है उसके लिए ये बधाई के पात्र है, क्योंकि जब-जब भी कहीं भी हॉकी का जिक्र आता है तो वह सिरसा व जीवन नगर का नाम लिए बिना समाप्त नहीं होता।  इस अवसर पर जिला कांगे्रस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा व गोबिंद कांडा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हरप्रीत सिंह को शाल औढ़ाकर सम्मानित किया व जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गांववासीयों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर हरप्रीत सिंह व उसके साथी खिलाडिय़ों ने कागे्रस सरकार की नीतियों और कांडा बंधुओं द्वारा खेलों में दिए गए सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला कांगे्रस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, हरप्रीत सिंह के कोच गुरभेज सिंह, गांव के सरंपच , ओमप्रकाश तहसीलदार, डीडीपीओ अमीचंद सिहाग, कृष्ण सैनी, पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी, जय सिंह चेयरमैन, हरजींद्र सिंह सरपंच खाजाखेड़ा, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, मक्खन सिंह ख्योवाली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भारत के स्टार हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत सिंह नागरा का सिरसा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया
सिरसा
, 14 सितंबर। सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भारत के स्टार हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत सिंह नागरा का सिरसा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि हरप्रीत सिंह एशियन कप में भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे और फाईनल में पाकिस्तान को हरा कर कप पर कब्जा किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया और स्वागत किया। इस भव्य मौके पर गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा ने भी हरप्रीत का सिरसा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। मलकीत सिंह खोसा ने हरप्रीत को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरे भारत के लिए गौरव की बात है कि हमने एशिया कप जीता है। सिरसा के लिए और गर्व की बात इसलिए हो जाती है क्योंकि इस जीत में सिरसा का हरप्रीत नाम वो खिलाड़ी टीम था जिसका अच्छे प्रदर्शन की बदौलत हमारी टीम ने इस कप पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि हॉकी हमारे राष्ट्रीय खेल है जिसको सिरसा के खिलाड़ी भली भांति जानते है और अपना योगदान देते आए है। उन्होंने कहा कि हरप्रीत जैसे खिलाड़ी से युवाओं को प्ररेणा लेनी चाहिए और देश कानाम रोशन करना चाहिए। साथ ही उन्होंन इस फाईनल मैच का दूरदर्शन पर प्ररसारण न होने पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस मैचे का पूरा हाल टीवी आना चाहिए  था ताकि हम भी जीत का नजार देख सकते। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्याक्तियों के साथ साथ उनका परिवार व कोच भी मौजूद थे।

प्रदेश के ईमानदार एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्मदिन मनाया जाएगा
सिरसा।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में कल 15 सितम्बर को प्रात: 9 बजे स्थानीय कांग्रेस भवन में प्रदेश के ईमानदार एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्मदिन मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री मेहता के निजी सचिव प्रेम सैनी ने बताया कि  इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद डा. अशोक तंवर होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने करेंगें। प्रेम सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे तथा अपने हरमन प्यारे मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उनकी दीघार्यु की कामना करें।

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर महिलाओं का भी उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है
सिरसा
, 14 सितम्बर : शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर महिलाओं का भी उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। महिलाओं ने आजाद प्रत्याशी संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह के पक्ष में डोर-टू-डोर अभियान छेड़ रखा है और चुनावी लहर को एक तरफ कर दिया है। इस लहर ने तूफान का रूप ले लिया है। जगह-जगह संत बाबा गुरमीत को सिक्कों व लड्डूओं से तोला जा रहा है। संत गुरमीत के पक्ष में महिलाओं ने लोगों के घर-घर जाकर वोटों की अपील की। इस अभियान में सैंकड़ों महिलाओं ने दर्जनों गांवों में एकदम इक_ा चुनाव प्रचार प्रारंभ करके संत गुरमीत ङ्क्षसह के पक्ष में एक चुनावी तूफानी लहर तैयार कर दी है, जिससे पूरे सिरसा सीट के अंदर महिलाओं ने एक विशेष भूमिका निभाते हुए संत के पक्ष में मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं। इसी दौरान महाजन धर्मशाला कालांवाली व वाटर वर्कर्स रोड पर सिखों की चक्की पर महिलाओं द्वारा संत गुरमीत को लड्डूओं से तोला गया। 15 सितम्बर को होने वाले रोड शो के अंदर महिलाओं की विशेष भूमिका रहेगी। प्रत्येक गांव के अंदर विशेष रूप संत गुरमीत का महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। महिलाओं के इस अभियान में आज गांव गदराना, लक्कड़ांवाली, डोगरांवाली व सुखचैन में महिलाओं द्वारा डोर-टू-डोर जाकर संत तिलोकेवाला के पक्ष में मतदान की अपील की।

पुलिस समाचार
सिरसा।
14 सितम्बर, जिला की रोड़ी पु़लिस ने रिमांड पर लिए गए पांच आरोपियों से पुछताछ के दौरान उन की निशानदेही पर चोरीशुदा 20 किलोग्राम तांबा तार बरामद कर लिया हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ  में बताया था कि उन्होने बीती 12अगस्त की रात्रि को थाना रोड़ी के गांव सुरतिया क्षेत्र में ट्रासर्फामरों से तांबा चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया था। रोड़ी थाना की प्रभारी निरिक्षक कृष्णा यादव ने बताया हैं कि बीती 11 सितम्बर को डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों रेशम पुत्र कांशी राम निवासी बुर्जराठी,छिन्दर पुत्र चानण सिंह निवासी बक्शीवाला,सतनाम पुत्र गुरमेल सिंह,बूटा सिंह पुत्र शेर सिंह व बोबी पुत्र निवासी शेरू(पंजाब)को हथियारों समेत काबू किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में रोड़़ी,कालावाली व ओढ़ा क्षैत्र में ट्रासर्फामरों मे से तांबा व तेल चोरी की कई बारदातोंको अंजाम देना स्वीकार किया था। उन्होने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी हैं,और पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।थाना प्रभारी ने बताया कि पाचों आरोपियों को कल सिरसा अदालत में पुन: पेश किया जाएगा।
सिरसा,14 सितम्बर,जिला की शहर डबवाली पुलिस ने लिफ़्ट देने के बहाने कार में बैठाकर छिना-झपटी के मामले में घटना की दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान अमरजीत कौर पत्नी करनैल सिंह व जलू पत्नी पिन्दर सिंह निवासी वार्ड न:21 रामनगर सगरूर (पंजाब)के रूप में हुई।पुलिस ने पुछताछ के दौरान इनके तीन अन्य साथियों जिनमें दो महिलाए व एक पुरूष  शामिल है जिनकी पहचान कर ली गई हैं। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं को आज डबवाली अदालत मे पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ कर छिने गए सोने के कड़े व कानोंं की  बालियां बरामद की जा सके। मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना के प्रभारी निरिक्षक महासिंह ने बताया कि बीती 3 अगस्त को वार्ड न: 7 मण्डी डबवाली निवासी कौशल्या देवी शहर डबवाली के एक बैंक मेें गई थी और जब वापिस आ रही थी तो कार में सवार उपरोक्त आरोपियों ने उसे कार में बैठा लिया और शहर से  बाहर सुनसान स्थान पर ले जा कर उसके कानों की बाली और हाथ के कड़े छिन कर मौक े से फरार हो गए थाना प्रभारी ने बताया हैं कि इस संबध में कौशल्या देवी की शिकायत पर भादस:की धारा 356,379,के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गईऔर महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं,उन्होने बताया की घटना के बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम पंजाब के सगरूर क्षेत्र में जाएगी।
सिरसा 14 सितम्बर,शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 11 जुलाई को गांव डबवाली क्षैत्र में ट्रासर्फामर में से हुई तांबा तार चोरी की घटना को गुत्थी को सूलझा लिया हैं। पुलिस ने इस पुलिस ने इस संबध में एक व्यक्ति को पंजाब के भटिण्डा क्षैत्र से गिरफ्तार कर लिया हैं पकडेु गए व्यक्ति की पहचान रतनलाल पुत्र सालीराम  निवासी नरसिंह कॉलोनी डबवाली के रूप में हुई। शहर डबवाली थाना प्रभारी निरिक्षक महासिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके पांच अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी के लिए रिमांड पर हासिल किया जाएगा।
सिरसा। सितम्बर,जिला की कालांवाली पुलिस ने गत 31 जुलाई को गांव तारूआना क्षेत्र से ट्रांस्फार्मर में से तांबा तार चोरी करने की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू उर्फ काला पुत्र फतेहङ्क्षसह निवासी वार्र्ड 12 रामा मंडी (पंजाब )के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को डबवाली अदालत में पेशकर पूछताछ हेतू पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके 4-5 अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कुलबीर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी तारूआना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी।
    एक अन्य घटना में जिला की ओढ़ा पुलिस ने गत 22 अगस्त को ओढ़ां से घुकांवाली रोड़ पर स्थित एक ट्रांस्फार्मर में से तांबा तार चुराने के आरोप में पंजाब के डूमवाली गांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुक्खा सिंह पुत्र बृजभान निवासी गली नम्बर 34 पारस नगर भंठिडा के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके 6 अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है। जिसे शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतू पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस संबंध में गांव घूकांवाली निवासी सीता सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी।

लड़की को भगा ले गए मामा भांजा काबू
ओढ़ां
-गांव खुइ्रयां नेपालपुर की एक नाबालिग लड़की को मामा भांजा बहला फुसलाकर ले गए थे। लड़की को ले जाने वाले मामा भांजा जिला जींद में लड़की सहित पकड़े गए। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि सोमवार की सुबह हरचंद पुत्र बेगराज की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री जब घर से शौच के लिए बाहर गई तो उसी गांव के 21 वर्षीय सुनील कुमार व उसका मामा शिव कुमार उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गए। ओढ़ां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धर्मबीर एसआई के नेतृत्व में एक टीम को सुनील कुमार के पिछले गांव लगूरा जिला जींद भेजा और वहां से तीनों को काबू कर लिया। आज लड़की का मैडिकल करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

बिजली की तारें चुराने वाला काबू
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने ट्रांसफार्म से बिजली की तारें चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसे तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को सीता सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी घुकांवाली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके नलकूप से बिजली की तारें चोरी करने का मामला दर्ज किया था। उस मामले की छानबीन करते हुए एएसआई राजबीर ने मंगलवार की शाम को डबवाली के निकट डूमवाली टी प्वाइंट से बिजली की तारें चुराने के आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सुखा बावरिया पुत्र बृजभान निवासी परसराम नगर बठिंडा के रूप में हुई है। उसे आज डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश करके उसे तीन दिन रिमांड पर ले लिया है ताकि उससे तारें बरामद की जा सके और चोरी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी मालूम किया जा सके।