Wednesday, May 11, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-11.05.2011)

मुख्य समाचार:-
ऽ हरियाणा बैंकर समिति के चेयरमैन ने समावेशी विकास का कार्य संख्यात्मक और
गुणात्मक दोनों तरह से करने का आह्वान किया।
ऽ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने पानी की कम खपत वाली धान की किस्म के
विकास पर काम शुरू किया।
ऽ पंजाब व हरियाणा की पूर्व न्यायधीश निर्मल यादव की याचिका पर सुनवाई 20
मई को होगी।
ऽ हरियाणा की मंडियों में अब तक 65 लाख 55 हजार टन से अधिक गेहॅू की
आवक हुई।
भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे है कि बैंक समावेशी
विकास का कार्य संख्यात्मक और गुणात्मक दोंनो तरह से पूरा करें । आज चंडीगढ़ में
राज्य स्तरीय बैंकर समिति हरियाणा के संयोजक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आयोजित
समिति की 116 वी बैंठक में पी एन बी के कार्यपाल निदेशक तथा समिति के चेयरमैन
एम वी टांकसाले ने यह बताते हुये कहा कि रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुरूप
हरियाणा में दो हजार से अधिक आबादी वाले गांवों की पहचान कर ली गई है और
राज्य में ऐसे 1843 गांवों में बैकिंग सेवा उपलब्ध नही है। इन सभी गांवों में बैंक
शाखाएं स्थापित करने की प्रतिक्रिया तेजी से चल रही है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान
वाणिज्यिक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंेकों की 222 नई शाखाएं खोली गई है और राज्य का
कोई भी ब्लॉक बैंक शाखा से रहित नही है।
हरियाणा राज्य में बैकों के कार्य निष्पादन की जानकारी देते हुए श्री टांकसाले ने बताया
कि राज्य में बैंकों ने डी आर आई को छोड़ कर शेष सभी राष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल कर
लिया है। इस अवधि में कुल जमा राशियां 16 फीसदी की दर से बढ़ी है और ऋणों के
मामलें में 28 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में प्राथमिक क्षेत्र में अग्रिम धनराशि 39
हजार 108 करोड़ पर 10.6 फीसदी की वृिद्ध के साथ 43 हजार 44 करोड़ रूपए हो गई
है। उन्होंने बताया कि कृषि के लिए अग्रिम धनराशि 19 हजार 83 करोड़ से बढ़कर 20
हजार 948 करोड़ हो गई है। कमजोर वर्गो को दिए जाने वाली अग्रिम धनराशि भी 3251
करोड़ रूपए बढ़कर कुल 10 हजार 448 करोड़ रूपए हो गई है। सरकार द्वारा प्रयोजित
स्कीमों के तहत बैंकों की कारगुजारी पर उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार
योजना के तहत उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 150 फीसदी तथा स्वर्ण जयंती
स्वरोजगार योजना के तहत 71 फीसदी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन प्रोग्राम के
तहत 18.88 करोड़ रूपए की मारजन मनी के लक्ष्य के मुकाबले हरियाणा में बैंकों ने 18.
87 करोड़ रूपए की मारजन मिनी जारी की है। माईकरों फांईनांसिग की भूमिका पर
उन्होंने कहा कि आज इसका महत्व बहुत बढ़ गया है। बैंकों की बकाया राशि की वसूली
पर श्री टंकसाले ने बताया कि राज्य में समग्र वसूली की दर केवल 72 प्रतिशत है और
पैसा का आवागमन सहज बनाए रखने के लिए ऋणों की समय पर वसूली होना बहुत
महत्वपूर्ण है।
एक रिर्पोटः-
आज राज्य स्तरीय बैकर्ज समिति की 116 वी बैंठक में किसानों से कर्ज वसूली का मुद्दा
भी छाया रहा। कर्ज न चुकाने वाले किसानों की भूमि पट्टे पर देकर 50 फीसदी पैसे से
कर्ज अदायगी और शेष 50 फीसदी किसान को उसकी आवश्यकताओं कर पूर्ति हेतु दिए
जाने वाली हरियाणा सरकार की स्कीम पर गुड़गांव ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने कहा कि
किसानों द्वारा पट्टे की शर्तें न पुरी किए जाने पर नए कानूनी मामले खड़े हो सकेत है।
हरियाणा राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रतिनिध ने भी कहा कि यह स्कीम
सफल नहीं रही क्योंकि किसान अपनी भूमि पट्टे पर देने को राजी नही होते। हरियाणा
के कृषि महकमें के प्रधान सचिव रोशन लाल के उन किसानों की भूमि नालाम करने के
सुझाव पर बैकंर्ज ने बताया कि इस नीलामी में कोई बोली देने ही नही आता इस पर
उन्होंने बैंकों को किसानों की भूमि गैर बैंकिग सम्पति के तौर पर खुद लेने और देर
सवेर इसे बेचने का सुझाव भी दिया जिस पर बैकर्ज अधिक उत्साहित नही दिखे इनके
ईलावा निजी बैंकों द्वारा कृषि में कम योग दान देने पर चिन्ता व्यक्त की गई।
-----------------------------------
प्ंाजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव के घर में रकम
पहुॅचाने के मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समन के खिलाफ दायर याचिका की
सुनवाई 20 मई तक स्थगित कर दी है।
पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव ने इस मामले में निचली अदालत द्वारा जारी, पेशी के आदेश
को चुनौती दी थी । आपको मालूम होगा कि सी बी आई की विशेष अदालत ने गत
महीने की 30 तारीख को, निर्मल यादव को 18 मई को अदालत में पेश होने के आदेश
दिए थे । सुश्री यादव ने, उच्च न्यायालय में परसों, उनके खिलाफ आरोप पत्र और
समन जारी करने के सी बी आई के आदेश को खारिज करने की अर्जी दायर की थी।
------------------------------------
कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने धान की ऐसी किस्म के विकस पर काम करना शुरू कर
दिया है जिसमें धान की मौजूदा किस्मों की तुलना में बहुत कम पानी की आवश्यकता
होगी। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल ने चण्डीगढ़ में बताया
कि एक किलोग्राम धान उत्पादन के लिए करीब पॉंच हजार लीटर पानी की जरूरत होती
है जबकि गेहॅू और मक्का में इससे लगभग तीन गुना कम पानी की खपत होती है।
उन्होने यह भी बताया कि एरोबिक और बासमती धान की किस्में विकसित करने पर
अनुसंधान शुरू हो गया है। उन्होने यह भी बताया कि एरोबिक धान से करीब सत्तर
प्रतिशत सिचाई पानी की बचत होगी।
------------------------------------
हरियाणा मंडियों में अब तक 65 लाख 55 हजार टन से अधिक गेहूॅ की आवक हुई है
जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 63 लाख 61 हजार टन से अधिक गेहॅू की आवक
हुई थी।
प्रदेश में चालू मौसम में 65 लाख टन के गेहॅू आवक लक्ष्य को पहले ही पार कर लिया
है। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एच एस चट्ठा ने आज चंडीगढ़ में बताया कि गेहॅू
की कुल आवक में से 65 लाख 51 हजार टन से अधिक गेंहूॅ की खरीद सरकारी खरीद
एजेंसियों द्वारा और शेष गेहूॅ की खरीद व्यापारियों द्वारा की गई। उन्होंने यह भी बताया
कि सिरसा जिले में सबसे अधिक नौ लाख 34 हजार टन से अधिक गेहॅंू की आवक हुई
है।
------------------------------------
हरियाणा के लोकायुक्त न्यायाधीश प्रीतम पाल 14 मई को जिला फरीदाबाद का दौरा
करेंगे । अपने इस दौरे के दौरान वे जिला फतेहाबाद के उच्चाधिकारियों, जिला परिषद,
खण्ड समितियों एवं स्थानीय निकायों के अध्यक्षों एवं सदस्यों तथा गैर सरकारी संगठनों
के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगे। लोकायुक्त, जिला बार एसोसिएशन,
फरीदाबाद के सदस्यों से भी भेंट करेंगे तथा उनके प्रश्नों के जवाब देंगे।
-----------------------------------

Tuesday, May 10, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी तिथिः-10.05.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में जापान द्वारा कमजोर वर्गो के लिये दी गई राशि के गलत इस्तेमाल की जांच की जाएगी।
* हरियाणा सरकार किशोर बच्चों की देखरेख एवं बचाव के लिए पानीपत में स्पेशलाईज अडोपेंशन एजेंसी
स्थापित करेंगी।
* राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 मई को गुड़गांव में होने वाले नगर निगम कें आम चुनावों के बाद मतों की
गिनती उसी दिन होगी।
* कैथल पुलिस ने महिलाओं से सोने के कड़े काटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय हरियाणा में एक विदेशी एजेंसी द्वारा कमजोर वर्गो के लिये आय के साधन
जुटाने हेतु दिये जाने वाले फंड में से धोखे और गलत ढंग से पैसा निकालने के मामले की जांच करेगा। यह फंड
अंर्तराष्ट्रीय सहयोग बारे जापानी बैंक द्वारा संगठित प्राकृतिक स्त्रोत प्रबंध और गरीबी उन्मूलन प्रोजेक्ट के तहत
दिये गये थे। इन फंड से संबधित पैसे को जिससे 2007-08 और 2010 के दौरान झज्जर जिले के कई गांवों में
कमजोर वर्गों के लिये आय के स्त्रोत पैदा किये जाने थे, को महिला स्वयंसेवी समूह के खातों से धोखे से
निकलवा लिया गया था। केंद्रीय मंत्रालय ने गत वर्ष नवंबर में झज्जर और हिसार जिले में इन फंड के दुरूपयोग
की मिली शिकायतों के बाद इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये गत 18 अप्रैल को प्रदेश के वन विभाग को फंड के
दुरूपयोग पर रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्रालय द्वारा प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी को
फरवरी में इस संबंध में लिखे पत्र का कोई उत्तर नहीं मिला है। वन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का दावा है
कि फंड के प्रयोग में कोई गंभीर अनियममितता नहीं है और मामलें की जांच की जा रही है। इससे पहले केंद्रीय
मंत्रालय ने राज्य में पौधारोपण प्रोजेक्ट में हुयी अनियमितताओं को भी गंभीरता से लिया है।
------------------------------------
राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 मई को गुड़गांव में होने वाले नगर निगम कें आम चुनावों के बाद मतों की गिनती ,
मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही कराने का निर्णय लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री
धर्मवीर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतों का ब्यौरा पीठासीन अधिकरी तैयार करेंगे और मतों की
समेकित गणना के लिये रिटर्निग अधिकारी को भेजा जायेगा। उनहोंने बताया कि मतदान की अवधि दौरान
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।
------------------------------------
गुड़गांव के जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बोगस या एक से अधिक राशन कार्ड रखने वाले दोषी कार्ड
धारक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायगी। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार एक
से अधिक राशन कार्ड रखने वाले या नकली अथवा बोगस राशन कार्ड वाले तुरंत अपने राशन कार्ड विभाग
कार्यालय में जमाकर जांच के दौरान दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायगी।
------------------------------------
कैथल पुलिस ने महिलाओं के हाथ से शातिराना तरीके से सोने के कड़े काटने वाले गिरोह की पंजाब निवसी
महिला को गिरफार करने में सफलता हासिल की है। काटे गये सामान की बरामदी के हलये आरोपी महिला को
कैथल अदालत में पेंश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है गिरोह के अन्य महिला सदस्यों की पहचान कर उनकी
तलाश जारी है इससे कैथल के कई मामलें सुलझाने की उम्मीद है।
------------------------------------
प्रदेश सरकार किशोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत पानीपत में स्पैशलिस्ट एडोपशन ऐंजसी स्थापित करेगी।
इसके लिये जिले के पंजीकृत स्वयं सेवी संगठनों से आवेदन मांगे गये है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस
एजेंसी के माध्यम से अनाथ, परिव्यक्त, आत्मसमर्पण , बच्चों को गोद लेने हेतु सरकार द्वारा समय समय वपर जारी
दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जायगी। सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस इस एजेंसी परिसर में कै्रडिल बेबी
रिस्पेंशन सेंटर भी स्थापित किया जायगा। यहॉ अनाथ त्याग हुये आत्मसमर्पित बच्चों का दाखिला व पंजीकरण
किया जायगा।
------------------------------------
पुलिस ने सिरसा में दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियां के इंजन व चेसिस नंबर लगाकर गाड़िया पास कर फर्जीवाड़ा करने के
मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार कर एक इनोवा गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरेपी को अदालत में पेश कर
पुछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
------------------------------------
झज्जर के उपायुक्त चंद्रप्रकाश ने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या, समाज पर कलंक है और इस घ्रणित अपराध को
रोकने के लिए राज्य सरकार कर्द सार्थक कदम उठा रही हैं साथ ही इसमें आमजन सहित बुद्धिजीवी समाज सेवी,
धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से
चलाये जा रहे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के प्रचार प्रसार अभियान जरिये समाज में चेतना लाने के प्रभाव की
सराहना की है।
------------------------------------
दक्षिण हरियाणा बिजली निगम द्वारा शुरू की गई कम्प्यूटर आधरित उपभेक्ता शिकायत निवारण प्रणाली
उपभोक्ताओं में काफी प्रचलित हो रही है। गत दो महीनों में निगम ने इस माध्यम से प्राप्त बिजली आपूर्ति मीटर
रीडिंग , मीटर में खराबी संबंधी दो सौ 76 शिकायतों में से 268 का निवारण कर दिया है। निगम के प्रवक्ता ने
हिसार में बताया कि प्रणाली बद्ध ढंग से शिकायतें दर्ज करवाने और उनके उचित समाधान में यह प्रणाली
लाभदायक है।
------------------------------------
हरियाणा में कांग्रेस भाखड़ा के पानी के मुद्दे को अपनी राजनीतिक के लिये प्रयोग करती है और सत्ता में आने
के बाद इसे पूरी तरह भूल जाती है। यह आरोप राज्य सभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्यमंत्री द्वारा दादरी
रैली में भाखड़ा का पानी लाने के दावे पर प्रतिक्रियरा व्यक्त करते हुये आज हिसार में लगाये। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि आखिर आज तक उन्होंने इस मामलें पर किया ही क्या है यदि कांग्रेस की नियत पानी
लाने की होती तो आज राज्य का आधा हिस्सा पेयजल व सिंचाई जल के अभाव में नहीं रहता । घोषणा पत्र में
एस वाई एल की प्राथमिकता को सत्ता में आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
-----------------------------------
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के परिसरीय विद्यालय यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण
समारोह कलइ टैगोर सभागर में आयोजित किया जायगा जिसमें हरियाणा बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती
आशा हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे और एम डी यू के कुलपति डा आर पी हुड्डा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने सोनीपत के जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा इलैक्ट्रानिक प्रणाली से बुढ़ापा सम्मान पेंशन
देने में की गई देरी और अन्य अनियमितताओं का कड़ा संज्ञान लिया है और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
शुरू कर दी है। इस अधिकारी पर अधिकृत बैंक को पेंशन देने के लिये आवश्यक सूचना न देने का भी आरोप है।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने उक्त अधिकारी को तुरंत प्रभाव से जबरी रिक्वर करने और
अनियमितताओं के लिये उसके खिलाफ चार्जशीट दायर करने की सिफारिश की है हालांकि शुरू में विभाग के
निदेशक ने उसे सर्विस से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गत पांच मई
को एक आदेश जारी करके उक्त अधिकारी को मुअन्तल कर दिया था।
------------------------------------
पुलिस अकादमी मधुबन में आज तीन दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट शुरू हुआ जिसका उद्घाटन बी एस एफ अकादमी
के निदेशक वी एन रे ने किया। टूर्नामेंट में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, आध्रा, महाराष्ट्र, व केरल सहित विभिन्न
राज्यों के 90 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
------------------------------------

घरेलू हिंसा व बाल विवाह पर अंकुश लगाने में जिला मुख्यालय स्थित सरंक्षण एवं प्रतिषेध कक्ष कारगर सिद्ध हो रहा है

 सिरसा
    जिला मेंं घरेलू हिंसा व बाल विवाह पर अंकुश लगाने में जिला मुख्यालय स्थित सरंक्षण एवं प्रतिषेध कक्ष कारगर सिद्ध हो रहा है। जिला में अबतक महिला संरक्षण अधिनियम 2005 तथा बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत 417 मामलों का निपटारा करवाया गया है इन मामलों में सैंकड़ो ऐसे पति-पत्नि के मामले है जिन्हे सुलझाए गया और ये परिवार अब हंसी ,खुशी से अपने परिवारिक एव वैवाहिक जीवन घरेलू वातावरण में व्यतीत कर रहे है। उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि घरेलू हिंसा व बाल विवाह को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने जिले में पुलिस मुख्यालय पर महिलाओं तथा बच्चों के लिए विशेष कक्ष स्थापित किया है।
    उन्होने बताया कि इस कक्ष के स्थापित होने पर घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 तथा बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत संरक्षण व प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति की गर्ई  है। उन्होने बताया कि इस कक्ष का उद्देश्य घर में दुव्र्यवहार से रुपो जैसे शारीरिक ,यौनिक,आर्थिक भावनात्मक हिंसा से प्रभावित पत्नियों, माताओं, बहनो, बेटियों सहित सभी महिलाओं को मदद प्रदान करना है व बाल विवाह रोकने संबंधी उचित कारवाई करना है।
    जिला में नियुक्त सरंक्षण एवं प्रतिषेध अधिकारी श्री मति साधना  मित्तल ने बताया कि अबतक जिला में  विशेष कक्ष में कुल 718 मामलें आऐं है जिनमें से 417 का निपटारा किया गया। उन्होने कहा कि 155 घरेलू मामलें है । 90 मामले ऐसे है जो न्यायाले में विचाराधीन है। उन्होने बताया कि घरेलू हिंसा के जहां 2009 में 219 मामलें  आए वही 2010 में 382 जबकि 2011 में 117 मामले  आए। वही बाल विवाह से सम्बंधित 57 मामलों कि सुचना मिली वर्ष  2009 में 12, 2010 में 24 तथा 20़11 में 21 बाल विवाह के मामले सामने आए है। उन सभी मामलों में कार्यवाही कर बाल विवाह को रुकवाया गया ।
    उन्होनेे बताया कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिला अपनी शिकायत का ब्यौरा संरक्षण अधिकारी को दे सकती है व उनकी जरुरत के अनुसार शिकायत का निपटारा व परामर्श निर्धारित प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि जरुरत पडऩे पर महिला को मुफ्त कानूनी सहायता, हिंसा होने पर मुफ्त डाक्टरी जांच, रहने की व्यवस्था, न्यायालय से संरक्षण, आवासीय, बच्चों कि अभिरक्षा तथा गुजारा भत्ता आदि संबंधित आदेश प्राप्त करने में मदद प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि बाल विवाह के आयोजन संबंधी शिकायत प्रतिषेध अधिकारी को दी जा सकती है ताकि इस सम्बंध उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जाये।

ऋणो कि बकाया राशि तुरंत जमा कराए वरना उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा
सिरसा

    उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिुह ख्यालिया ने सरकार की विभिन्न ऋण  योजनाओं के तहत बकायादारो को चेतावनी दी है कि वे अपने ऋणो कि बकाया राशि तुरंत जमा कराए वरना उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा । यादि बकायादार शीघ्र अपने ऋणो कि राशि जमा नही कराते तो उनके नाम विभिन्न समाचारपत्रो  में भी प्रकाशित किए जाएगे। श्री ख्यालिया आज अपने कार्यालय में ऋण रिकवरी से सम्बधिंत्र राजस्व अधिकारियो और अन्य विभागो के अधिकारियों कि बैठक ले रहे थे इस बैठक में डबवाली के उपमंडल अधिकारी (ना) श्री मुनीष नागपाल, ऐलानाबाद के उपमंडल अधिकारी (ना) श्री भाल सिंह बिश्रोई , नगरााधीश उमेद सिंह मोहन  तथा जिला राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा व सभी तहसीदारों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
    डा0 ख्यालिया ने सभी अधिकारियों को निद्रेश दिए कि व अपने लक्ष्य के अनूरुप बकाया दारों से शत प्रतिशत ऋण वसूली करे। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी बकाया दारों के नाम वेब साइट ेेेेेेेेेपर डाले गए है । उन्होने विशेष रुप से ज्यादा राशि के बकाया दारो पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियो से कहा कि यादि कोई बकायादार रिकवरी में आनाकानी करता है। तो उसके खिलाफ नियामानुसार कार्यावाही करे ।
    उन्होने कहा कस्टोडियन जमीन काबिजों द्वारा भुमि/सम्पतियों उनकें कब्जे के आधार पर नियमों निहित शर्ते पूरी करने पर अंतरण की जाए । उन्होने कहा कि प्रदेेश में जो भौंडेदार ,दोहलीदार ,बूटीमार, मुकररीदार तथा शाश्वत पट्टेदार उनके पुर्व तथा उनके उत्ताराधिकार सहित जो 15 अगस्त 1947 या उससे पहले से काबिज हो और लगाातार भुमि जोत रहे हो, उनके पक्ष में भूमि 500 रुपए प्रति एकड़ की दर से अन्तरण करवाने के पात्र होंगे। उन्होने कहा  कि जिन लोगो को भुमि नीति अनुदेश संख्या 7841- जेएन (4) 61/2699 दिनाक 29 अगस्त 1961 द्वारा पट्टे पर दी गई भूमि जोत रहा है पह भी उस भूमि को दो हजार रुपए प्रति ऐकड़ की दर से अन्तरण करवाने हेतू पात्र होगाा। उन्होने बताया कि आवेदन पत्रों पर संबधित तहसीलदार द्वारा विचार किया जाएगा । यादि प्रार्थी योग्य पाया जाता है तो भुमि के अंतरण के आदेश पारित किए जांएगे। उन्होने बताया कि तहसीदार किसी भी प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करने के लिए पुर्णत सक्षम होगा।
    उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रकार कि सम्पतियो कि रजिस्ट्र्री तत्काल यानि उसी दिन करे और रजिस्ट्र्री का इंतकाल तीन दिन में पहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ई-दिशा केद्रों में कम्पयुटरीकृत रिकोर्ड व अपडेट रखे। उन्होने सभी उपमंडलाधीशों को निदेश दिए कि वे सम्बधित उपमंडलो में प्रोपर्टी डिलिंग का कार्य करने वाले सभी लोगो के लायसेंस बनाए। जिससे प्रोपर्टी के खरीद बेच के कार्य पारदॢशता लाई जा सके। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेहनती और ईमानदार पटवारियों को सम्मानित किया जाएगा। उसी कड़ी में आज तीन पटवारियों को 3100- 3100 रुपए कि राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इन पटवारियों में सिरसा तहसील के भागीरथ, ओढा खण्ड के किशोर चन्द तथा ऐलानाबाद खण्ड के पटवारी चिरागदीन को सम्मानित किया गया ।

परीक्षाओं को शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्ेदनजर 31 मई तक धारा 144 को जारी रखने का आदेश पारित किए
सिरसा

    जिलाधीश डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्ेदनजर 31 मई तक धारा 144 को जारी रखने का आदेश पारित किए। ये आदेश चौ0 देवी लाल मेमोरियल इंजीनियरींग कॉलेज पन्नीवाला मोटा द्वारा आयोजित 20 मई से 2 जुन तक होने वाली परीक्षाओं के लिए भी लागू रहेगे। इन आदेशो के तहत परीक्षाओ केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि तक कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकता। केवल डयुटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रो के पास सुरक्षा बल तैनात किया गया। आदेशो कि अवहेलना करने वाले तथा असमाजिक तत्वों  के साथ सख्ती से निपटा जाएगा । परीक्षा केन्द्रो कि 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को  अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार  साथ लेकर चलने पर पाबन्दी रहेगी और परीक्षाओ केन्द्रो के नजदीक फोटो स्टेट की दुकाने  भी बन्द रहेगी।   
    चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाऐ 7 मई से शुरु होकर   31 मई को  सम्पन्न होगी जबकि  चौ0 देवी लाल  मेमोरियल इंजीनियरींग कॉलेज पन्नीवाला मोटा द्वारा  आयोजित 20 मई से ेशुरु होकर  2 जुन तक चलेगी। परीक्षाओं  को शंतिपंर्ण एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने तथा जिला में शांति एवं कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए अपराधिक प्रक्रिया 1973 के कानून धारा 144 लागू कि है जो 31 मई तक चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय के लिए यह आदेश लागू रहेगे तथा 2 जून तक चौ0 देवी लाल  मेमोरियल इंजीनियरींग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के लिए यह आदेश लागू रहेगे । इन आदेशो के अनुसार कोई भी व्यक्ति घातक हथियार आगण्य अस्त्र विस्फोटक  सामगा्री के साथ -साथ तलवार ,भाल्ला,बरछा,चाकू व लाठी आदि हथियार लेकर नही चल सकता  ।  ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व पब्लिक कर्मचारियों पर लागू नही होगे इन आदेशो कि अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानुनी कार्यावाही कि जाएगी। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे। 

17 मई को सिरसा के कांग्रेस भवन में विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा
सिरसा

     अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा राज्य सभा सांसद चौ. बीरेन्द्र सिंह का आगामी 17 मई को सिरसा के कांग्रेस भवन में विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए हरियाणा के पूर्व मंत्री चौ. जगदीश नेहरा जिले भर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। श्री नेहरा ने बताया कि वे 11 मई को प्रात: 10 बजे कालांवाली तथा दोपहर 2 बजे रोड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता देंगे। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश केहरवाला तथा हलका प्रधान दर्शन इंदौरा भी लोगों को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 12 मई को प्रात: 11 बजे ऐलनाबाद और दोपहर 3 बजे नाथुसरी चौपटा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल मेहता, निरंजन तलवाडिय़ा व लादुराम पूनियां भी साथ होंगे। श्री नेहरा ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने हरियाणा के ऊर्जावान नेता को सम्मानजनक पद देकर प्रत्येक हरियाणावासी का मान-सम्मान बढ़ाया है ऐसे में उनका नागरिक अभिनंदन करना हम सबके लिए गौरव का विषय है।

पुलिस समाचार
सिरसा

    जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों के इंजन व चैसिज नंबर लगाकर गाडियां पास कर फर्जीवाडा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक इनोवा गाड़ी भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अशोक पुत्र मिलखराज निवासी मीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में अशोक कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 465, 467,468,471, 120बी के तहत अभियोग दर्ज किया है। दूसरे आरोपी की पहचान ताराचंद पुत्र वजीरचंद निवासी मीरपुर के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर आरोपी अशोक कुमार को इनोवा कार के साथ आटो मार्किट सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरोह के सदस्य चोरीशुदा गाडियों में भी दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों के इंजन व चैसिज नंबर प्रयोग कर उन्हे आगे बेचते है। उन्होने बताया कि घटना के दूसरे आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अशोक को आज सिरसा अदालत में डयूटी मजिस्ट्रैट पायल मित्तल की अदालत में पेश करके पूछताछ हेतू एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों तथा वारदात की अन्य घटनाओं तथा एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।
सिरसा। जिला की ओढां पुलिस ने कुलविंद्र पुत्र कृष्ण निवासी पन्नीवाला को 12 बोतल देसी शराब के साथ गांव पन्नीवाला मोटा से काबू किया है। सीआईए सिरसा पुलिस ने इंद्रपाल पुत्र गिरधारीलाल निवासी नाथूसरी को 36 बोतल देसी शराब के साथ आटोमार्किट क्षेत्र से काबू किया है। एक अन्य मामले में कालांवाली पुलिस ने दर्शन पुत्र मल ङ्क्षसह निवासी मंडी कालांवाली को 7 बोतल शराब के साथ कालांवाली से काबू किया है। सीआईए डबवाली पुलिस ने निंद्र पुत्र तीर्थसिंह निवासी देसूजोधा को 60 बोतल शराब के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। सदर डबवाली पुलिस ने मक्खन ङ्क्षसह पुत्र नंदङ्क्षसह निवासी मंडी कालांवाली को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव खुइयांमलकाना क्षेत्र से काबू किया है। सदर डबवाली पुलिस ने एक अन्य मामले में निर्मल पुत्र मंदरसिंह निवासी कालांवाली को 950 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव मांगेआना क्षेत्र से काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किया गया है।

कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है
सिरसा

    इनेलो युवा नेता महावीर बागड़ी ने ऐलनाबाद शहर के बीचों बीच हुई दादी-पोती हत्याकांड पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और ऐसे में आज प्रदेश में महिलाओं बच्चों सहित कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बागड़ी ने कहा कि हुड्डा सरकार के पूरे शासनकाल में जनता के हित की कोई उपलब्धि नहीं है। केवल मुख्यमंत्री व उनके चहेतों ने भ्रष्टाचार व कालाबाजारी के जरिए निज हित अवश्य साधे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता कहा सुरक्षित है। उन्होंने कहा आज कानून के रखवालों को मोटी रकम देकर भ्रष्ट बनाया जा रहा हैख् जिसका परिणाम आपके सामने है और गुंडा तत्व हावी है। बागड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके चहेतों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है तो फिर खबरिया चैनल और अखबारों में छप रही वारदाते गलत है क्या? आज लगतार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
    बागड़ी ने कहा कि यदि सरकार ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करके दोषी लोगों को गिरफतार नहीं किया तो इनेलो को आंदोलन चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज ऐलनाबाद ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों को लेकर तनाव बना हुआ है क्योंकि अफसरशाही बेलगाम है तथा कानून व्यवस्था का कोई रखवाला नहीं है। प्रदेश में हो रहे रोजाना अनगिनत हत्याकांड, लूटपात, चोरी डकै ती, फिरोती, अपहरण, बलात्कार जैसे घिनोने कांड सरकार की नाकामी दिखा दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि बड़े दु:ख बात है कि आज सरेआम कत्लेआम हो रहा है और सरकार के रखवाले वाहवाही लूटने में लगे हुए है। बागड़ी ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए कहा कि इनेलो जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

हयूज की बैठक में हुए अहम फैसले
विदेश भ्रमण, पहचानपत्र, बीमा पलिसियां, व शिकायत पुस्तिका को हरी झंडी
सिरसा

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की एक बैठक गत दिवस स्थनीय डबवाली रोड स्थित होटल जय विलास में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान अरूण भारद्वाज व जिला महासचिव धीरज बजाज ने की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए धीरज बजाज ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि इसी माह के दौरान सिरसा में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पत्रकारों के लिए कार्यशाला लगवाने के साथ-साथ डा. ओ.पी बासंल अवार्ड भी दिया जाएगा। वहीं इसी अधिवेश में पत्रकारों को बीमा पालिसियां भी वितरित की जाएगी, जिसके लिए सदस्य अगामी 20 तारीख तक अपने अपने फार्म भर कर भिजवाएं अन्यथा उनके पहचान पत्र व पालिसियां बनवाने में कठिनाई आ सकती है। श्री बजाज ने बताया कि पत्रकारों को विदेश भ्रमण पर ले जाने के लिए यूनियन की और से 50 प्रतिशत की राशि भी देने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ यूनियन की ओर से एक शिकायत पुस्तिका देने की बात भी की गई, जो हर खंड स्तर पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें हर माह पर होने वाली बैठक में चर्चा कर उन्हें हल करवाया जाएगा। बैठक में एक 7 सदस्यों पर आधारित एक टीम का भी गठन किया गया जो पत्रकारों की सदस्यता व अनुशासन बरकार रखने में भूमिका अदा करेंगी। इस मौके पर बलजीत सिंह, मणीकांत मयंक, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रधान राजेंद्र संधू, आनंद भार्गव, भूपेंद्र धर्माणी, सतनाम ङ्क्षसह, नरेश अरोड़ा, हीरा सिंह, दीपक मेहता, डा. राजेश दीप गोयल, गुलाब सैनी, संसार भूषण, संजीव कुमार, कस्तुरीलाल छाबड़ा, भूपेंद्र पवार, कृष्ण कालड़ा, नंद सेठी, धर्मपाल तिवाड़ी, महेश शर्मा, रोहताश शर्मा, चानन सिंह, सुभाष बांसल, राजू, सतीश बांसल, संजीव मुंजाल, यशपाल शर्मा, अमनदीप बांसल, सुनीत सरदाना, भूपेंद्र पवार, दिनेश करगेती, रविंद्र शर्मा सहित अनेक पत्रकारों ने अपने विचार रखे।

भक्त और पापी दोनो का उद्धार करती है श्री मद्भागवत कथा: डा. स्वामी केशवानंद सरस्वती
सिरसा

    श्री मद्भागवत भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप होने के कारण भक्त का उद्धार तो करती ही है, साथ ही पापी का भी कल्याण करती है। उक्त उदगार नैमिषारण्य आश्रम उतरप्रदेश से पधारे डा. स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज ने स्थानीय श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। डा. केशवानंद ने श्री मद्भागवत के महात्मय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री मद्भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। इसका मंगल आरंभ सत्य से होता है और सत्य ही परमब्रह्म है। उन्होने कहा कि परमात्मा की परम सत्ता से ही यह जागृत स्वप्न और सुसुप्त सृष्टि सत्य रूप भाषित होती है। कथा प्रवचन के दौरान दैनिक जीवन में अत्याधिक शूचिता एवं प्रेम परिपूर्ण व्यवहार पर बल देते हुए स्वामी जी ने कहा कि श्रोताओं को जीवन के उच्च मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।  स्वामी जी ने कहा कि श्री मद्भागवत के आदि, मध्यांत में सत्य का ही वर्णन है, सत्य ही धर्म है और जीवन में सत्य का संकल्प ही भागवत का फल है। उन्होने कहा कि यह कथा कल्याणमयी एवं त्रेयतापों का विनाश करने वाली है। श्री मद्भागवत वेद रूपी कल्प वृक्ष का ही फल है। उन्होने वेदव्यास, नारद संवाद, अश्वत्थामा प्रसंग से लेकर विदूर के उदभव तथा मैत्रय से मिलन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कथा समाप्ति पर भव्य संकीर्तन हुआ। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, बजरंग पारीक, प्रमोद मोहन गौतम, अश्विनी शर्मा, अशोक बंसल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
फोटो:-प्रवचन करते डा. स्वामी केशवानंद सरस्वती तथा प्रवचन सुनते श्रद्धालु।


कांग्रेस का लक्ष्य चहुमुखी विकास करवाना: गोबिंद
सिरसा

     कांग्रेस सरकार का लक्ष्य प्रदेश का चहुमुखी विकास करवाना है, विनाश करना नही। रानियां रोड़ पर बनने जा रही फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान किसी को भी बेवजह परेशान नही किया जाएगा और न ही किसी का नुकसान किया जाएगा। उक्त उद्गार हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने स्थानीय शू कैंप कार्यालय में रानियां गेट क्षेत्र से आए विभिन्न दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर विद्युत, राजस्व व बीएंडआर सडक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद भी मौजूद थे।
    रानियां गेट के दुकानदारों ने गोबिंद कांडा के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि रानियां रोड़ की फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के दौरान सड़क चौड़ी करने के लिए उनकी दुकाने टूट सकती है तथा उनकी रोजी रोटी उनसे छिन सकती है।
    इस पर गोबिंद कांडा ने उन्हे आश्वासन दिया कि किसी की भी रोजी रोटी नही छिनने दी जाएगी और न ही किसी को उजाड़ा जाएगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे आपसी तालमेल स्थापित करके इस समस्या का समाधान करें तथा आधुनिक एक्सपै्रस हाईवे का निर्माण करें। उन्होने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान भले ही उनकी दुकानों का कुछ भाग सड़क में शामिल किया जा सकता है परंतु किसी को उजाडऩा प्रशासन या सरकार की मंशा नही है। उन्होने कहा कि फोर लाईन सड़क बनने के बाद स्थानीय दुकानदारों को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा व उनके कारोबार में वृद्धि होगी।
    इस अवसर पर एसडीओ बीएंडआर पीके जिंदल, जगदीश कानूनगो, दयाल काननूगो, जगदीश पटवारी, रविंद्रपाल जेई विद्युत विभाग, रमेश कंबोज एमई सहित अन्य अधिकारियों ने गोबिंद कांडा व दुकानदारों के साथ समस्या को सुलझाने के लिए विचारविमर्श किया। इस मौके पर गोबिंद कांडा के साथ पूर्व चेयरमैन कृष्ण सैनी, गोबिंद गोयल, राज मेहता, जिला कांग्रेस महासचिव रानी रंधावा, गृहराज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो:- शू कैंप कार्यालय में अधिकारियों व रानियां गेट के दुकानदारों की बैठक को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा।

केंद्र व राज्य सरकार आम आदमी के हित के लिए कटिबद्ध है
सिरसा

    सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आम आदमी के हित के लिए कटिबद्ध है और सबको शिक्षा, सबको काम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 36 बिरादरी के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है और किसानों, अनुसूचित जाति और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है।
     आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में श्री तंवर ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर पहली बार किसी सरकार ने इतना ध्यान दिया और अरबों रुपए की राशि खर्च की है। तेजी से आर्थिक सम्पन्नता के चलते आज भारत विकसित देशो की श्रेणी में आ गया हैं। आर्थिक रूप से देश तेजी से प्रगति कर रहा है। आर्थिक सम्पन्नता के चलते ही पूरी दूनिया में भारत की पहचान बढ़ी है। सरकार कीकल्याणकारी नीतियों से आम आदमी आर्थिक रूप से मजबूत हुआ हैं। डा. तंवर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश हैं जिसकी 70 प्रतिशत आबादी गांवो में बसती हैं।  सरकार का प्रयास हैं कि देश के किसान को ताकत मिले, गरीब का भला हो और देश आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक तौर पर मजबूत राष्ट्र बने।
    उन्होंने कहा कि काग्रेंस पार्टी ने हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया हैं। जनता को एकसूत्र में पिरोने का काम किया हैं। यही कारण है कि आज दूनिया भारत की तरक्की और खुशहाली से प्रभावित है जिसका श्रेय यूपीए सरकार की किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, कर्मचारी, श्रमिको के कल्याण से जुड़ी नीतियों को जाता है।
    सांसद ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की सोच है कि ग्रामीण इलाको का भी शहरो की तर्ज पर विकास हो, किसानो के हितो की रक्षा हो, गांवो में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो इसके लिए राज्य सरकार ने हाल ही में भूमि अधिग्रहण रेटो में भारी बढ़ोतरी की हैं। मुआवजा राशि को भी दोगूणा किया है। अधिग्रहण की गई भूमि की रायल्टी राशि को भी बढ़ाया है। इन सब का लाभ किसान को होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारत निर्माण कार्यक्रम चलाया है जिससे पूरे देश का एक समान विकास संभव हुआ है। गरीब वर्ग को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए हैं। बीपीएल कार्ड धारको को अनेक सुविधाऐं दी है ताकि गरीब परिवार अपना पालन-पोषण कर सके। मनरेगा योजना को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार लोगो को उनके निवास स्थान के पास ही रोजगार मिला हैं।
  
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया
सिरसा

    नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशों, खासकर धूम्रपान की बुराईयों से अवगत करवाना है। ताकि वे इस नशे से दूर ही रहें। इसी कड़ी में नीमा के पदाधिकारियों ने बीते दिवस जिला के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूली छात्रों को धूम्रपान की हानियां बतलाई। इस अवसर पर नीमा के प्रधान डॉ. एचआर गांधी, डॉ. मुकेश, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. बीसी जईया इत्यादि उपस्थित थे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नीमा के प्रधान डॉ. एचआर गांधी ने कहा कि धूृम्रपान स्वास्थ्य के लिए अत्याधिक हानिकारक है। इससे मुंह, छाती व फैफड़ों में कैंसर जैसे असाध्य रोग लग जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस बुराई से दूर ही रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिनके परिजन व साथी बीड़ी, सिगरेट इत्यादि का सेवन करते हैं, उन्हें धूम्रपान की बुराईयां बतलाएं व उन्हें त्यागने का संदेश दें। प्रधान डॉ. गांधी ने बताया कि नीमा का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी नशों से दूर ही रहे। इसी उद्देश्य को लेकर नीमा द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को नशों की बुराईयों से अवगत करवाया जा रहा है।

कांग्रेस सरकार ३६ बिरादरियों की सरकार है
सिरसा

    कांग्रेस सरकार ३६ बिरादरियों की सरकार है और जिसकी विकासपरक सोच के कारण प्रदेश के ग्रामीणांचल में भी विकास की गंगा बह रही है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस गांव चाडीवाल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मिल्क प्लांट के चेयरमैन पृथ्वी सिंह सहारण, मोहन लाल हंजीरा व सरपंच सुरेश ने श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ चंद्रभान गोयल, बृजदान चारन, श्याम लाल वर्मा व संगीत कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए एक समान सोच रखती है। आज प्रदेश में गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार समाप्त है।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को भूमि अधिग्रहण नीति के जरिए नियमित रूप से मुआवजा देकर बेहतर नीति को अपनाया है। मनरेगा के तहत भी सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज गांवों व ढाणियों में जरूरत के मुताबिक बिजली मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार विकास की दृष्टि से हरियाणा देश का नम्बर वन राज्य बन चुका है उसी तरह सिरसा जिला भी विकास के मामले में प्रदेश का नम्बर वन जिला बनने की राह पर अग्रसर है। इसके साथ हर सरकार ने शिक्षा व खेल को भी खूब बढ़ावा दिया है। इस मौके पर अजयपाल चाडीवाल, सतबीर, रामकुमार, दीलिप मास्टर, रणजीत, चुन्नी राम, जयपाल, जुगराम, जगदीश, सुरेंद्र, रणसिंह, चेतराम, बल्लूराम, वेद प्रकाश, बलबीर, कृष्ण, प्रदीप सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।


कॉलेज डायरेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी
ओढ़ां

    एक नेता को कार्यक्रम में नहीं बुलाया तो उसको गुस्सा आया और गुस्से में आकर उसने अपने कार्यकर्ताओं से चौ. देवीलाल मैमोरियल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के डायरेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करवा दी। बताया जाता है कि गत 29 अप्रैल को कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं बिजली मंत्री महेंद्र प्रताप जैन एक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए थे और कॉलेज के डायरेक्टर डीएस मोर ने किसी भी स्थानीय नेता को उस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया। इस बात को लेकर एक पूर्व मंत्री खफा हो गए और अगले दिन उन्होंने अपने मोबाइल से डायरेक्टर को देख लेने की धमकी दी। उसी के तहत निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने वर्करों व मीडिया को भेजकर प्रदर्शन करवाया गया।
    मंगलवार को इजीनियरिंग कालेज पन्नीवाला मोटा के गेट के सामने 100 के लगभग लोगों ने कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र सिंह मोर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और इस प्रदर्शन में शामिल सभी लोग मीडिया को बयान देने के बाद अपने अपने गांवों को चले गए। धरने पर बैठे लोगों में शामिल पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच दाताराम, इंद्रपाल सहारण, सोहन लाल नेहरा, सुखदेव सिंह बैनिवाल, मनफूल बराला, राजेंद्र नेहरा, आदराम सहारण, काशीराम, जगदीश बैनिवाल, रामप्रताप जाखड़, भागीरथ वर्मा और वेदप्रकाश बैनिवाल आदि ने बताया कॉलेज का डायरेक्टर भ्रष्ट है जिसने बिना किसी कारण डीसी रेट पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को निकाल दिया। इसके अलावा आऊट सोर्सिंग के कार्य को बिना टेंडर के देना तथा ज्यादा रकम पर हस्ताक्षर करवाना, कॉलेज के माहौल को खराब करवाना, स्टाफ व विद्यार्थियों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाना, सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करना, बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहना, कॉलेज के कोष का दुरुपयोग करना, स्टाफ में गुटबंदी करवाना, कॉलेज के प्रगति कार्यों में रुचि न लेना, कर्मचारियों को अवकाश न देते हुए व्यक्तिगत प्रश्न करना, स्टाफ से व्यक्तिगत कार्य करवाना आदि अनेक अनियमितताओं के आरोप उन्होंने डायरेक्टर पर लगाए हुए मांग की कि इन अनियमितताओं की जांच करवाई जाए और डायरेक्टर को हटाया जाए।
    इस विषय में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र सिंह मोर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि कॉलेज के गेट के बाहर जो प्रदर्शनकारी बैठे हैं उनमें कॉलेज का कोई भी विद्यार्थी, कर्मचारी या अभिभावक नहीं हैं। यह सिर्फ एक स्थानीय राजनेता के कार्यकर्ता हैं जो कि अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी एडहोक कर्मचारी को लगाना, हटाना या उन्हें कम ज्यादा वेतन देना एक ठेकेदार का काम है जिसमें मेरा कोई रोल नहीं है। जो आरोप मुझपर लगाए जा रहे हैं वे सब निराधार हैं, अगर इनमें से एक भी आरोप सिद्ध हो जाए तो मैं स्वयं त्यागपत्र दे दूंगा। लेकिन जब तक मैं इस कॉलेज में हूं किसी प्रकार की राजनीति नहीं होने दूंगा। अगर पन्नीवाला मोटा के गांववासियों को मुझसे कोई शिकायत है तो मुझसे मिलकर अपनी समस्या बताएं मैं उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करूंगा।

छायाचित्र:  पन्नीवाला कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते लोग एवं पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कॉलेज डायरेक्टर डी.एस मोर।


किसी की आलोचना करने से पूर्व अपने भीतर झांक लेना जरूरी है—साध्वी सुनीता चंदन
ओढ़ां

    किसी की आलोचना करने से पूर्व अपने भीतर झांक लेना जरूरी है क्योंकि सामने वाले की तरफ यदि एक अंगुली उठती है तो आपकी तरफ उठी तीन अंगुलियां आपको दोषी बता रही हैं। यह बात ओढ़ां में बस स्टेंड के निकट एक धर्मशाला में आयोजित एक सत्संग प्रवचन के दौरान मुनि मायाराम संघ प्रवर्तिनी जैन भारती महासाध्वी सुशील कुमारी जी महाराज की सुशिष्या सुनीता महाराज चंदन ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संसार में कोई बुरा नहीं। कोई किसी का शत्रु नहीं है। अपना व्यवहार ही दूसरों को बुरा तथा शत्रु बना लेता है। आज इहेज में छोटी बड़ी सभी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती हैं लेकिन सहनशीलता, सद्व्यवहार एवं नैतिकता की अनमोल पूंजी के दहेज का चलन समाज में समाप्तप्राय: होता जा रहा है। इस अवसर पर साध्वी शीतल, सौम्यता व समृद्धि ने भी अपने मंगल विचार प्रस्तुत किए तथा साध्वी संचिता और श्रुति ने धार्मिक गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मंगतराम जैन, विजय कुमार, राजकुमार, नेमचंद, भारत भूषण, आशू, रजत, विकास, सन्नी, रिशू, अदिती, संतोष, प्रवीण, ऊषा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।


खंड ओढ़ां के छह गांवों में 186 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए
ओढ़ां

    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के तहत मंगलवार को खंड ओढ़ां के छह गांवों में 186 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी सुनील कंबोज ने बताया कि भारत निर्माण वालंटियर बनाने का कार्य दूसरे दिन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसके तहत आज गांव जलालआना में एसईपीओ भूप सिंह व ग्राम सचिव उमेद कुमार द्वारा 37, गांव चकेरियां में पटवारी सतपाल व ग्राम सचिव करण सिंह द्वारा 17, गांव खतरावां में एएसडीओ राजाराम व ग्राम सचिव प्रेम कंबोज द्वारा 31, गांव धर्मपुरा में सहायक अमरीक सिंह व ग्राम सचिव विष्णुदत्त द्वारा 17, गांव घुकांवाली में एबीपीओ सुनील कुमार व ग्राम सचिव जयपाल द्वारा 54 और गांव नौरंग में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश व ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह द्वारा 30 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बुधवार को खंड के गांव चोरमार, माखा, हस्सू, सिंघपुरा, रोहिडांवाली, चठ्ठा और जगमालवाली में भारत निर्माण वालंटियर बनाए जाएंगे।

Monday, May 9, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी तिथिः-09.05.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने शाहबाद को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की है।
* हरियाणा में चालू वित्त वर्ष में किसानों को 12000 नए ट्यूबवैल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
* हरियाणा सरकार ने एक हजार करोड़ रूपये के लिये दस वर्ष की अवधि के हरियाणा सरकार स्टोक, प्रतिभूतियांे की अधिसूचना जारी की है।
* राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने आज इंडो इजरायल प्रोजेक्ट उत्तम सब्जी केंद्र घरौंडा का दौरा किया।
* हरियाणा में कल तक 64 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहॅू की आवक हुई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज शाहबाद की अनाज मंडी में शाहबाद से विधायक श्री अनिल धतौड़ी द्वारा आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुये शाहबाद तहसील कर दर्जा बढ़ाकर उसे उपमंडल बनाने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शाहबाद क्षेत्र के गांवों के विकास के लिये पांच करोड़ तथा नगरपालिका के सभी वार्डों के विकास कार्यों के लिये दो करोड़ रूपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कुरूक्षेत्र से सांसद श्री नवीन जिंदल व स्थानीय विधायक की मांग पर शाहबाद में औद्योगकि परिसर स्थापित करने का आश्वासन देते हुये इस पर शीघ्र कार्रवाई के लिये कहा। उन्होंने शहीद उधम सिंह मेमोरियल के निर्माण के लिये कैबिनेट से मंजूरी लेने और तंगौर से तंगौरी तक सड़क पक्की करने, शाहबाद में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विभिन्न सड़कों का निर्माण और अजराना अनाज मंडी को शीघ्र पूरा कराने की भी घोषणा की।
------------------------------------
कृषि क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये उत्त्र बिजली निगम ने इस वर्ष 12 हजार नये नलकूप कनैक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है। आप्रेशन सर्कल यमुनानगर में 23 सौ , सोनीपत में दो हजार, जींद में 1950, कैथल में 16 सौ, करनाल मंे 15 सौ, पानीपत में साढ़े सात सौ, झज्जर में पांच सौ पचास, कुरूक्षेत्र में 5 सौ, रोहतक में साढ़े चार सौ और आप्रेशन सर्कल अंबाला में चार सौ नये नलकूप कनेक्शन जारी किये जायेगे। उन्होंने बताया कि कृषि नलकूपों को प्रतिदिन आठ घंटे बिजली दी जा रही है और बत वर्ष सर्वाधिक बीस हजार एक सौ 99 नलकूप कनेक्शन जारी किये गये थे। यह पहले ही तय हो चुका है कि नये कनेक्शन लेने वालों को उर्जा बचत करने वाले बिजली के उपकरण स्थापित करना जरूरी होगा।
------------------------------------
विधायक आफताब अहमद ने बताया है कि मेवात में गर्मियों में पीने के पानी की कमी न होने देने के लिए मुख्यमंत्री ने नये ट्यूबवैल लगाने के लिये एक करोड़ रूपये मजूंर किये है। ये नये ट्यूबर्वल पहाड़ की तलहटी के साथ गांवों में लगाये जायेंगे। स्थानीय रेस्ट हाउस में आकाश्वाणी संवादददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये बोरिंग खंड के गांव बाई , देवला, नंगली, खेड़ला, मेवली, पल्ली, सादई व टपकण में लगाये जायेंगे। एक बोरिंग पर लगभग 6 लाख रूपये खर्च होंगे।
------------------------------------
हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने इंडो इजरायल प्रोजेक्ट उत्तम सब्जी केंद्र का अवलोकन करने करनाल से घरौडा पहुॅचे संस्थान पहुॅचने पर बागवानी विभाग की निदेशक सत्यवीर सिंह व उपायुक्त ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने संस्थान में इजरायल तकनीक द्वारा नेट हाउस में उगाई गई टमाटर, शिमला मिर्च व खीरे की फसल को देखा और सब्जियों की गुणवत्ता और पैदावार की जानकारी ली। बागवानी निदेशक ने बताया कि यह तकनीक सब्जी उत्पादों के लिए बहुत फायंदे मंद है। इससे पूर्व राज्यपाल ने करनाल में एक एकड़ क्षेत्र में बनने एम डी डी बाल अनाथलाय का भूमि पूजन किया।
------------------------------------
ऐलना बाद से इनेलों विधायक अजय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद शहर में घटित दादी, पोती हत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुये कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था सरकार के काबू में नहीं है और राज्य में महिलाओं व बच्चों सहित कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को गिरफतार कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। श्री चौटाला ने कहा कि ऐसा न होने पर इनैलो आंदोलन करेगी ताकि मारी गई दादी पोती के परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामही विधानसभा सत्र में कानून व्यवस्था का मुद्दा जोर शोर से उठाया जायगा।
------------------------------------
प्रदेश सरकार ने कुल एक हजार करोड़ रूपये के लिये दस वर्ष की अवधि के हरियाणा सरकार स्टाक की बिक्री अधिसूचित की है। वित्त विभाग ने इस आश्य की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार इस ऋण का उपयोग राज्य सरकार के विकास कार्यों हेतु व्यवस्था के लिये किया जायेगा। सरकारी स्टाक की नीलामी कल रिजर्व बैकं द्वारा अपने मुबंई कार्यालय में की जायगी। नीलामी के लिये बोली कल तयशुदा लेन देन प्रणाली पर इलैक्ट्रॉनिक रूवरूप में देनी होगी।
------------------------------------
हरियाणा की मडियों में अब तक 64 लाख 17 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहॅू की आवक हुई जबकि गत वर्ष इस अवधि दौरान 63 लाख 61 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहॅू आया था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कुल आमद में से 64 लाख 14 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद सरकारी एजेंसियों ने की है जबकि शेष गेहॅू निजी व्यापारियों ने उठाया है। प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा जिला 8 लाख लाख 96 हजार टन की आवक से प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है।
------------------------------------
हरियाणा में अक्षय उर्जा संसाधनों को अपनाने और बढ़ावा देने वाली पंचायतों को राज्य व जिला स्तर पर दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अब राज्य स्तरीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार की राशि 4 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये , द्वितीय पुरस्कार की राशि 3 से 4 लाख और तृतीय पुरस्कार की राशि दो से बढ़ाकर 3 लाख रूपये कर दी गई हैं। इसी प्रकार जिला स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कारों में पहला ईनाम 50 हजार का और दूसरा 25 हजार का होगा। नगद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जायगा।
------------------------------------
ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कपाल मोचन बिलासपुर के विकास के लिये सरकार ने 3 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है। जिला उपायुक्त अशोक सांगवान के अनुसार इस पैसे से जल्द ही सरोवर आदि को भव्य रूप देने का काम शुरू किया जायगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इस क्षेत्र के विकास के लिये कुछ माह पहले 25 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की थी जिससे विकास कार्य चल रहे है।
------------------------------------
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के स्नातक कक्षाओं के पाठ्यक्रमों की सैमेस्टर सिस्टम परीक्षायें दस मई से आरंभ हो रही है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू आयोजन के प्रबंध कर लिये गये है। परीक्षा संबंधी सामग्री 11 नोडल सेंटर पर भेज दी गई है और परीक्षा सारणी वैबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय कर स्नातकोत्तर पाठ्रूक्रमों की सेमेस्टर सिस्टम परीक्षायें भी दस मई से ही प्रारंभ होगी।
------------------------------------
कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक से 15 मई तक शुरू किये गये राज्य व्यापी अभियान के तहत विभाग ने 13 प्रचार यूनिटों के माध्यम से जींद जिले के लगभग 90 गांवों में प्रचार कर आम लोगों में चेतना जाग्रत करने का प्रयास किया है। नाटक , भजन , गीतों के माध्यम से ये मंडलियां जिले के 306 गांवों में प्रचार करेंगी।
------------------------------------

खंड ओढ़ां में भारत निर्माण वालंटियर बनाने का कार्य शुरू


ओढ़ां
    केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के अनुसार खंड ओढ़ां में भारत निर्माण वालंटियर बनाने का कार्य खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह की देखरेख में शुरू कर दिया गया है जो कि 16 मई तक जारी रहेगा। इस कार्य के पहले दिन सोमवार को खंड के गांव ओढ़ां, ख्योवाली, गदराना, दादू, आनंदगढ़ व तिगड़ी से कार्य शुरू किया गया। पहले दिन ओढ़ां में 47, ख्योवाली में 40, गदराना में 50, दादू में 32, आनंदगढ़ में 35 और तिगड़ी में 21 वालंटियर फार्म भरे गए। कल मंगलवार को खंड के गांव जलालआना, चकेरियां, खतरावां, धर्मपुरा, घुकांवाली और नौरंग में फार्म भरे जाएंगे।
    इस संबंध में खंड कार्यालय ओढ़ां में आयोजित एक बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, नेहरू युवा केंद्र सदस्यों, एस.एम.एस सदस्यों, खंड कार्यालय कर्मचारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्राम सरपंचों को संबोधित करते हुए बी.डी.पी.ओ ओढ़ां बलराज सिंह ने बताया कि आप सभी ने गांव में वार्ड वाइज जाकर इच्छुक सदस्यों के फार्म भरने हैं जो कि पढ़े लिखे सामाजिक कार्यकर्ता हों, उनका राजनीति से कोई संबंध न हो और उन्होंने रक्तदान किया हो अथवा वे रक्तदान करने के इच्छुक हों। उन्होंने बताया कि बनाए जाने वाले वालंटियर ग्राम पंचायत व प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया ये वालंटियर अपने अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और उसमें सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाने के लिए गांव स्तर पर 10 व्यक्तियों की टीम बनाई गई है जिनमें विकास एवं पंचायत विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि और नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जो गांव में 40 घरों पर एक भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीय योजना के तहत भारत निर्माण वॉलिन्टियर बनाने के लिए निर्धारित मापदण्ड के आधार पर 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के मैटिक पास व्यक्तियों को वॉलिन्टियर बनाया जाएगा। इसके बाद इन सभी वॉलिन्टियर को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दौर में इन सभी वॉलिन्टियर को विशेष रूप से ग्राम सभाओं की महत्ता और कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा।
    इस अवसर पर एस.ई.पी.ओ भूप सिंह, ग्राम सचिव उमेद कुमार, सहायक के.के छापोला, सरपंच नरेंद्र मल्हान, ब्लॉक समिति सदस्य राजू सोनी, ग्राम पंचायत सदस्य जसविंद्र कौर, रमेश बाटू, आत्मा सिंह, अवजीत सिंह, केवल मल्हान और मांगेराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र: बैठक को संबोधित करते खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह एवं उपस्थित जन।

एसडीएम ने सरकारी कार्यालयों में छापे मारे
ओढ़ां

    डबवाली के एसडीएम डॉ. मुनीश नागपाल ने आज ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में अचानक छापा मारा। इस अवसर पर ओढ़ां के बी.डी.पी.ओ बलराज सिंह भी उनके साथ थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वप्रथम उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चैक किया जिसके अनुसार सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित पाए गए। उन्होंने इंचार्ज डॉ. सुमित जैन व अन्य कर्मचारियों को कहा कि रेगूलर ड्युटी न देने और किसी भी कार्य में कोताही बरतने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए और अगर किसी मरीज की शिकायत आई तो स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने ओ.पी.डी चैक की और मरीजों का हालचाल पूछा। इंचार्ज डॉ. सुमित जैन ने उन्हें सीवरेज के बार बार बंद हो जाने के बारे में कहा तो उन्होंने कहा कि सीवरेज व्यवस्था शीघ्र ठीक करवा दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने आप्रेशन थियेटर का निरीक्षण किया और सर्जन डॉ. पूनम लता द्वारा नसबंदी आप्रेशन व डॉ. सुमित जैन द्वारा आंखों के आप्रेशन की सराहना की। इसके बाद उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी व खंड कृषि अधिकारी कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया और उन्हें बकाया कार्यो को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए तथा कहा कि अगर उन्हें कोई कठिनाई हो तो वे उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

गर्भ में कटती कन्या करै पुकार, मुझको भी देखने दो संसार..
ओढ़ां

    प्रदेश सरकार के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ 2 मई से 15 मई तक चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत सोमवार को खंड के गांव सालमखेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व चोरमार के हाई स्कूल में भजन पार्टी लीडर लालाराम के नेतृत्व में मांगेराम, प्रह्लाद व सुशील आदि पर आधारित भजन पार्टी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया
    इस अवसर पर प्रस्तुत कार्यक्रम में लालाराम ने हाथ जोड़के कह री सूं तूं सुनलै नै दो बात री मां, शिक्षा कै क्षेत्र मैं तरक्की हौ रही सै दिनरात री मां.. सुशील ने गांव गांव और शहर शहर में ये अभियान चलाना है, कन्या भ्रूणहत्या की बुरी रीत को जड़ से मिटाना है.. मांगेराम ने शादी में दहेज, पेट में हत्या, बड़ी विकट कठिनाई, जो नारी का अपमान करे वो सबसे बड़ा कसाई.. प्रह्लाद ने गर्भ में कटती कन्या करै पुकार, मुझको भी देखने दो संसार.. आदि भजन प्रस्तुत करके लोगों व विद्यार्थियों को कन्या भ्रूणहत्या के पाप से बचने और अन्यों को भी इस बारे में जागरूक करने को प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने गीतों व भजनों द्वारा सामाजिक बुराईयों दहेजप्रथा, बालविवाह व सतीप्रथा आदि के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी योजना, शगुन योजना, राजीव गांधी पेयजल योजना, बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट योजना एवं जल संरक्षण योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रुप लीडर लालाराम ने बताया कि आज के युग में बेटा और बेटी में फर्क नहीं रह गया है बल्कि बेटियां तो बेटों से भी बढ़कर हो गई हैं क्योंकि बेटियों के लिए सरकार ने अनगिनत योजनाएं चला रखी हैं जिनके चलते बेटियों के पालन पोषण उनकी पढ़ाई लिखाई व विवाह आदि की कोई चिंता नहीं रहती और सबकुछ सरकार करती है। वैसे भी आज लड़कियों ने हर क्षेत्र में लड़कों को पछाड़ दिया है चाहे खेल हो या शिक्षा, चिकित्सा हो या कोई अन्य क्षेत्र लड़कियां हर मामले में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं। इस अवसर पर सालमखेड़ा में सरपंच अवतार सिंह, चोरमार में सरपंच सुखदेव सिंह सहित स्कूल स्टाफ व अनेक गांववासी उपस्थित थे।
  
छायाचित्र :  भजन प्रस्तुत करते लालाराम एवं उपस्थित विद्यार्थी।


भारत के संविधान को नए सिरे से लिखने की जरूरत है
सिरसा

    सुविख्यात अध्यात्मिक गुरू एवं राष्ट्रीय संत डॉ. केशवानंद सरस्वती महाराज का कहना है कि भारत के संविधान को नए सिरे से लिखने की जरूरत है। यद्यपि भारत की न्यायापालिका की कृपा हो जाए तो देश में आमूल चूल परिवर्तन हो सकता है। वे आज श्री सनातन् धर्म सभा मंदिर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। डॉ. सरस्वती ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और इसे खत्म करने के लिए जहां से इसका सृजन होता है, वहीं से विसृजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने में मीडिया की भी अहम भूमिका हो सकती है, क्योंकि आज मीडिया ही भ्रष्टाचार की परतों को उखाड़ कर देश के सामने ला रहा है। उन्होंने अफजल गुरू और कसाब की सुरक्षा पर खर्च होने वाले राष्ट्रीय धन पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब देश की सत्ता चलाने वाली व्यवस्था की गलत नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश को बाहरी ताकतों से नहीं हमारे ही भीतर बैठे अपने दुश्मनों से अधिक खतरा है। डॉ. केशवानंद ने जोर देकर कहा कि जिस प्रकार भगवान का नाम लेने का कोई समय नहीं होता, उसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा के वाचन एवं श्रवण का भी कोई समय, माह और वर्ष निर्धारित नहीं हो सकता। इस उपक्रम में बढऩे के लिए सभी समय अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत साक्षात रूप से भगवान कृष्ण का रूप ही है तथा भगवान के वचन श्रवण करने से समाज में धर्म संस्कृति की पहचान बढ़ती है। सनातन धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं और उन्हें इस प्रकार के आयोजनों से अभिसिंचित किया जा सकता है। समाज में निरंतर गिर रही नैतिकता के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमें अपने रहन-सहन, खान-पान और दैनिक व्यवहार में परिवर्तन करना होगा तथा बड़े-बुजुर्गों, संतों, गुरूओं के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा। धर्म के नाम पर दिखावा करने वाले लोगों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. केशवानंद ने कहा कि बाजार में तरह-तरह की दुकानें होती हैं, लेकिन सही वस्तु की पहचान के लिए अधिकृत दुकान अथवा संस्था को ही प्राथमिकता दी जाती है। गलत दुकान के बारे में निर्णय करने के लिए हमें अपने विवेक का उपयोग करना चाहिए। अध्यात्म एवं विज्ञान विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अध्यात्म आज भी सर्वोपरि है तथा विज्ञान अभी तक वहां नहीं पहुंच पाया है, जहां अध्यात्म पहले से स्थापित है।
    इस अवसर पर श्री सनातन् धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया ने डॉ. सरस्वती का अभिनंदन किया और कथा महायज्ञ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में सभा के सचिव बजरंग पारिक भी उपस्थित थे।

मां भगवती जागरण में आने वाले प्रत्येक भक्त की मनोकामना को पूर्ण करती है
सिरसा

    अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिए मां भगवती का जागरण किया जाता है। मां भगवती जागरण में आने वाले प्रत्येक भक्त की मनोकामना को पूर्ण करती है। यह बात गत रात्रि चिल्ला साहिब गुरूद्वारा रानिया रोड पर आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कही। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता और श्याम लाल वर्मा, तिलक चंदेल, चंद्रभान गोयल, भोला जैन, संत लाल गुंबर भी मौजूद थे। जागरण की शुरूआत गणेश पूजन से हुई। उसके उपरांत जागरण में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मां भगवती की ज्योत प्रज्जवलित की गई व आरती उतारी गई। इस मौके पर श्री शर्मा व भूपेश मेहता का स्मृति चिन्ह भेंट करके युवा क्लब ने अभिनंदन किया। जागरण का आयोजन जय मां अंबे युवा क्लब की ओर से किया गया था। यह क्लब की ओर से तीसरा विशाल जागरण था। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत अनिल नागपाल एंड पार्टी की ओर से राम नाथ बिजली, सन्नी सागर, डबवाली से रजनी मोंगा व फतेहाबाद से बेबी ममता ने भजनों से मां का सुंदर गुणगान किया। हिसार से आए अनिल तिलकधारी के कलाकारों ने सुन्दर-सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की। जागरण में बहती भक्ती रसधारा में श्री शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए और माता के लिए उन्होंने भी भजन गाया। इस भक्तीमय माहौल में डूबे भक्तगण मां के भजनों पर झूम उठे और जय मां अंबे के नारे लगाए। जागरण करवाने वाले युवा क्लब को श्री शर्मा ने 4100 रूपये की राशि भी भेंट की। जागरण के सफल आयोजन के लिए युवा क्लब के प्रधान सोनू शर्मा, उपप्रधान सोनू कु मार, बल्लू शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद शर्मा, विक्रम शर्मा,आकाश वर्मा, जगदीश कुमार, जेपी गुज्जर, स्त्रोहन  कुमार, सूरज गांधी व मोनू कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

श्री सुधीर पराशर की अध्यक्षता में लोक अदालत क ा आयोजन किया जाएगा
सिरसा

      स्थानीय जिला जेल में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) श्री सुधीर पराशर की अध्यक्षता में लोक अदालत क ा आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में अपराधिक किस्म के पांच मामले रखे गए जिनमें से दो मामलों का निपटारा कि या गया और जेल में बन्दियों और सजायआफ्ता कैदियों को विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी दी गई।
    अतिरिक्त सिविल जज श्री सुधीर परमार ने  बताया कि जिला में अब तक 351 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से 83 हजार 668 मामले रखे गए उनमें से 45 हजार 652 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से संबंधित 1552 मामलों का निपटारा किया जिनमें 13 करोड़ 28 लाख 3 हजार 500 रुपए की राशि मुआवजे के रुप में लाभार्थियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिले में 36 ग्रामीण लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 9030 मुकद्में रखे गए उनमें से 5 हजार 970 का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और सलाह भी दी जाती है। कानूनी विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों बारे जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कानूनी जागरुकता शिविरों में 1636 व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई और उन्हें जागरुक किया गया।
    श्री परमार ने बताया  कि गरीब परिवार जिनकी सालाना आमदनी 75 हजार रुपए से कम है व अपंग या विकलांग है उन व्यक्तियों के वकीलों व अन्य प्रकार के खर्चें भी कोर्ट द्वारा वहन किए जाते है। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति से
संबंध रखने वाले व्यक्ति का किसी सामान्य जाति के साथ संबंध रखने वाले व्यक्ति से मामला चल रहा है तो जिला कल्याण विभाग द्वारा उसे 500 रुपए की राशि भी सहायता के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है।
    उन्होंने बताया कि लोक अदालतों से धन और समय की बचत होती ही है इससे आमजन को तुरन्त न्याय भी मिल जाता है इसलिए जिन लोगों के लम्बे समय से मामले विभिन्न कोर्टो में लम्बित पड़े हैं, वे लोक अदालतों के माध्यम से मामलों का निपटारा करवाएं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री जे एस सेठी एडवोकेट श्री ए एस कालड़ा, गौरव शर्मा तथा विक्रमजीत सिंह एडवोकेट उपस्थित थे।

मल्लेकां, कालांवाली तथा कालूआना में सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए
सिरसा

    कल्याण विभाग के माध्यम से वर्ष 2011-12 में सिरसा जिला में अनुसचित जाति व विधवा तथा पिछड़े वर्ग की लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला के गांव मल्लेकां, कालांवाली तथा कालूआना में सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि  इन तीनों सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों में विभिन्न वर्गो की 75 लड़कियों व महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक सिलाई-कढाई प्रशिक्षण केन्द्र में 25 प्रशिक्षणार्थियों का दाखिला किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों में अनुसूचित जाति की 20-20 लड़कियों कदाखिला किया गया है तथा प्रत्येक केन्द्र में पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित पांच प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    उपायुक्त ने बताया कि कल्याण विभाग के माध्यम से इन केन्द्रों में एक-एक वर्ष का लड़कियों को सिलाई कढाई का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 100 रुपए प्रति माह की दर से वजीफा भी दिया जाता है। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान सिलाई हेतू रॉ मैटिरियल भी मुफ् त दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि उपरान्त सिलाई मश्ीन भी निशुल्क मुहैया करवाई जाती है।

जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा गेंहू कटाई के बाद बचे अवशेष व भूसा जलाने के मामले को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जा रहा है
सिरसा

    जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा गेंहू कटाई के बाद बचे अवशेष व भूसा जलाने के मामले को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित क्षेत्रों में पूरी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति गेंहू का भूसा न जला पाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाए तो उसकी रिपोर्ट तुरन्त जिला मुख्यालय स्थित स्थापित नोडल अधिकारी के कार्यालय में दें। जिला राजस्व अधिकारी को इस मामले के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। वर्ष 2006 की सिविल रिट पैटिशन नं0-10138 कैप्टन सर्वजीत वर्सिस स्टेट ऑफ हरियाणा के आधार पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ द्वारा किए गए आदेशों की अनुपालना हर हालत में की जाएगी। इस सम्बन्ध में महा निदेशक कृषि विभाग हरियाणा श्री अशोक कुमार यादव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को अर्ध सरक ारी पत्र जारी कर कहा है कि सभी उपायुक्त सम्बन्धित जिलों में उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना करवाएं।
    उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति भूसा जलाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 सपठित वायु बचाव व प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत भी दण्ड दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों में गेंहू का बचा हुआ भूसा न जलाएं बल्कि इस भूसे की तूड़ी तैयार करवाएं। एक एकड़ में 8 से 10 क्विंटल तूड़ी बन जाती है इसलिए तूड़ी बनाने से किसानों को आर्थिक लाभ होगा तथा भविष्य में पशुओं के लिए चारे की समस्या का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई अगर विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की अनुदानित कृषि यंत्रों का प्रयोग करके गेंहू के भूसे को अपने ही खेत की मिट्टी में मिला दें तो उससे जीवांश की मात्रा भी बढ़ती है जिससे भूमि में उर्वरा शक्ति में सुधार आता है जिसके फलस्वरूप फसल की पैदावार में वृद्धि होती है।
    उन्होंने कहा कि खेतों में भूसा जलाने से पर्यावरण का दूषित होना, तापमान बढऩे, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बढऩे व आसपास के खेतों पड़ी चीजों के जलने का खतरा बना रहता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हर प्रकार से हानिकारक है। उन्होंने जिला के सभी पटवारियों और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भूसा जलाने के मामले की रिपोर्ट करने में कोताही न बरतें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।      

639 महिलाओं को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई
सिरसा

    जिला सिरसा के अन्तर्गत आने वाले सभी शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रुप सशक्त बनाने और रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से 65 लाख 93 हजार रुपए की धनराशि खर्च करके 639 महिलाओं को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि लघु उद्यम स्थापना एवं स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण की योजना के तहत 116 महिलाओं को 25 लाख 62 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में उपलब्ध करवाई गई। इस योजना के तहत छोटे मोटे व्यवसाय व लघु उद्योग स्थापित करने हेतु महिलाओं को दो लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान राशि जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा दी जाती है। इसके साथ-साथ कुल ऋण की पांच प्रतिशत राशि लाभांश के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है।
     उपायुक्त ने बताया कि जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से स्वरोजगार दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के 432 युवतियों को दक्षता प्रशिक्षण दिया गया जिस पर 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चार से छह माह की अवधि के लघु प्रशिक्षण दिए गए है जिनमें ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि योजना के अनुरुप 25 युवतियों को एक समूह के रुप में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रशिक्षकों पर 10 हजार रुपए की राशि खर्च की जाती है और प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थी को 600 रुपए की लागत का एक टूल किट व प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।   
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बाल एवं महिला विकास कार्यक्रम के तहत छह महिला समूहों को 14 लाख 35 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में उपलब्ध करवाई गई। इस योजना के तहत एक महिला समूह को जिसमें पांच या इससे अधिक महिलाएं होती है को 8 लाख 50 हजार रुपए की राशि ऋण एवं अनुदान के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है। इस ऋण राशि में 35 प्रतिशत राशि अनुदान राशि होती है जो अधिकतम तीन लाख भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बेकरी यूनिट लगाना, भैंसों की डेयरी बनाना, पापड़ बड़ी बनाना, लिफाफे बनाना, गत्ते के डिब्बे बनाना, टेलरिंग कार्य इत्यादि कार्य किए जाते है।
    उन्होने  बताया कि ऋण एवं बचत समूह योजना के तहत 48 गरीब परिवारों को 96 हजार रुपए की राशि का लाभ प्राप्त हुआ। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर मिलते है वहीं सेठ साहुकारों के चंगुल से मुक्त होने का अवसर भी प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ बचत रखने कि आदत का विकास होता है। बचत हुई राशि से वे अपना छोटा-मोटा रोजगार स्थापित कर सकते है। जरुरत पडऩे पर उन्हें बचत राशि काम में आती है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार तथा जिला प्रशासन का हमेशा प्रयास रहता है कि सभी वर्गेा को उन्नति के समान अवसर प्राप्त हो जिससे समाज का चहुमुखी विकास हो। सरकार महिलाओं व बच्चों कीशिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति तथा इनके समाजिक व अर्थिक सुदृढ़ीकरण के प्रति बेहद संजीदा है ।

पुलिस समाचार
सिरसा

    रानियां पुलिस ने गांव बणी में मुखराम नामक व्यक्ति की हत्या मामले में एक और आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 148, 149, 506, 212, शस्त्र अधिनियम तथा एससीएसटी धारा के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान दवेंद्र सिंह उर्फ भोला पुत्र सुखदेव सिंह निवासी जीवननगर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले चार आरोपियों को काबू कर चुकी है।
सिरसा। शहर डबवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में कुलवंत उर्फ काला पुत्र मलसिंह निवासी वार्ड 15 को 275 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने 10 बोतल अवैध शराब सहित गांधी कालोनी क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान थेहड मौहल्ला निवासी महेंद्र पुत्र साधु सिंह के रूप में हुई है।
रानियां पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति से 120 बोतल शराब बरामद की है। रानियां पुलिस के उपनिरीक्षक रामप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव भडोल्यांवाली क्षेत्र से कार न. डीएल 3सीक्यू 0804 में सवार एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपी की पहचान महावीर पुत्र हजारी लाल निवासी भडोल्यांवाली के रूप में हुई है।
बडागुढा पुलिस ने 12 बोतल शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी भंगू के रूप में हुई है।
रानियां पुलिस ने एक अन्य मामले में मंगा ङ्क्षसह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी रानियां को 15 बोतल बीयर सहित काबू किया है।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 15 मई को टोहाना में
सिरसा

    हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 15 मई को टोहाना में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला व्यापार मंडल के महासचिव केदार पाहवा ने बताया कि इस प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्य अतिथि होंगे तथा इसमें प्रदेश भर से सभी इकाईयों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। सम्मेलन में व्यापारियों के हितों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यापारी नेताओं को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में सिरसा के जुझारू व्यापारी नेता, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, प्रांतीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय सचिव हीरालाल शर्मा को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। पाहवा ने बताया कि श्री शर्मा को जिला व राज्य स्तर पर इससे पहले भी अनेक बार विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2007 में श्री शर्मा को जिला व्यापारियों ने सम्मान स्वरूप कार भेंट की थी। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा ने व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका  निभाई है और अकेले जिला सिरसा नहीं अपितु प्रांत स्तर पर उनकी सक्रिय संगठनकर्ता व व्यापारी हितैषी व्यक्तित्व के रूप में पहचान है। पाहवा ने बताया कि इस प्रतिनिधि सम्मेलन में व्यापारियों के हितों से जुड़े अनेक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।

जगदीश नेहरा दौरा करके कार्यकत्र्ताओं को बैठक हेतू आमंत्रित करेंगे
सिरसा

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बीरेंद्र ङ्क्षसह की 17 मई को कांग्रेस भवन सिरसा में होने वाली कार्यकत्र्ता बैठक के संदर्भ में हरियाणा के पूर्व ङ्क्षसचाई मंत्री जगदीश नेहरा 11 व 12 मई को 2 दिवसीय दौरा करके कार्यकत्र्ताओं को बैठक हेतू आमंत्रित करेंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरा 11 मई को सुबह 10 बजे कालांवाली तथा बाद दोपहर 2 बजे रोड़ी कस्बा में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 12 मई को सुबह 11 बजे ऐलनाबाद तथा शाम 3 बजे नाथूसरी चोपटा में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरे में नेहरा के साथ अनेक वरिष्ठ व कार्यकत्र्ता उपस्थित होंगे।

मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण खो दिया है
सिरसा

    मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण खो दिया है और ऐसे में आज प्रदेश में महिलाओं बच्चों सहित कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। ये बात ऐलनाबाद विधायक अभय ङ्क्षसह चौटाला ने ऐलनाबाद शहर के बीचों बीच हुई दादी-पोती हत्याकांड पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कही। अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की वहीं मृतकों के परिजनों को भी 25 लाख रुपऐ मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। नाकामी छुपाने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। हुड्डा सरकार के लगभग साढ़े 6 वर्ष के शासनकाल में जनता के हित की कोई उपलब्धि नहीं है। केवल मुख्यमंत्री व उनके चहेतों ने भ्रष्टाचार व कालाबाजारी के जरिए निज हित अवश्य साधे हैं। उन्होंने कहा कि आज ये अपराधिक घटनाएं आम हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन दलितों व पिछड़ों तथा गरीबों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
    चौटाला ने कहा कि यदि सरकार ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करके दोषी लोगों को गिरफतार नहीं किया तो इनेलो को आंदोलन चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज ऐलनाबाद ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों को लेकर तनाव बना हुआ है क्योंकि अफसरशाही बेलगाम है तथा कानून व्यवस्था का कोई रखवाला नहीं है। प्रदेश में हो रहे रोजाना अनगिनत हत्याकांड, लूटपाट, चोरी डकै ती, फिरोती, अपहरण, बलात्कार जैसे घिनोने कांड सरकार की नाकामी दिखा दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि बड़े दु:ख बात है कि आज सरेआम कत्लेआम हो रहा है और सरकार के रखवाले वाहवाही लूटने में लगे हुए है। ऐलनाबाद विधायक ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए कहा कि इनेलो जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

हरियाणा ने अन्य राज्यों  को काफी पीछे छोड़ दिया है
सिरसा

    हुड्डा सरकार द्वारा करवाए जा रहे रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों के कारण ही हरियाणा ने अन्य राज्योंं को काफी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा नेक नीयत से 36 बिरादरी के लोगों के कल्याण के लिए बनाई गई नीतियों के कारण ही आज अन्य दलों के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। ये बात कांग्रेस जिला प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए पानी के समान बंटवारे के फैसले का स्वागत करते हुए कही। खोसा ने कहा कि इससे पूरे प्रदेश को पानी की समस्या से निजात मिलेगी और प्रदेश के सभी जिलों में पानी पूरा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता की भलाई के अनेक कार्य करके यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री हुड्डा जनता के असली सेवक हैं।
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही राजनीति के मायने बदल दिए और साबित कर दिया कि किस प्रकार लोगों की भलाई के काम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाकर प्रदेश को नंबर वन की राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा की तरह प्रदेश में रहे अन्य मुख्यमंत्री भी प्रदेश के विकास को लेकर इतने गंभीर होते तो आज प्रदेश देश ही नहीं पूरे विश्व का नंबर वन राज्य होता। उन्होंने प्रदेशवसियों से हुड्डा सरकार का साथ देने का आह्वान किया है ताकि प्रदेश को पूरे विश्व में चमकाया जा सके।

Sunday, May 8, 2011

सेवा, सद्भावना व सहयोग ही सच्चा धर्म है—साध्वी सुनीता चंदन

ओढ़ां
    सेवा, सद्भावना व सहयोग ही सच्चा धर्म है, परमात्मा को रिझाने, बुलाने के लिए घंटे घडिय़ाल न बजाओ, फल, फूल व मेवा चढ़ाने को नहीं वे सब स्वीकार हैं, लेकिन जब मानव किसी भूखे रोगी व असहयोगी को मदद देता है तो परमात्मा अपने अंश की सेवा पाकर प्रसन्न होता है। यह बात ओढ़ां में प्रवचन फरमाते हुए महासाध्वी सुनीता चंदन ने श्रद्धालुओं के समक्ष कहे। उन्होंने कहा कि हाथ को हाथ धोता है अत: मानव अपने सधार्मिक भ्राता को सहयोग देकर अपने जैसा बनाले यही मानव का परम धर्म है। उन्होंने कहा कि वही देश, समाज व परिवार उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है जहां परस्पर सहयोग की भावना है तथा परमात्मा के बही खाते में वही नाम अजर अमर है जो स्वार्थ की मोटी पट्टी आंखों से उतार दे।
    इस अवसर पर उनके अलावा साध्वी शीतल, सौम्यता एवं समृद्धि ने भी घर परिवार हेतु शांति प्राप्त करने के अमोघ मंत्र बताए तथा साध्वी संचिता श्रुति जी महाराज ने धार्मिक मंगल गीतों सहित सत्संग से वातावरण को धार्मिक बनाया। इस अवसर पर मंगत राम जैन, भूषण मोंगा मैडिकल वाले, नेमचंद जैन, राजकुमार जैन, रजत मोंगा, प्रवीण, संतोष, अनु, वीणा, अदिती, रिशू और रजनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

छायाचित्र:  प्रवचन फरमाती साध्वी सुनीता चंदन बांए से तीसरी एवं उपस्थित श्रद्धालु।


बीमा कंपनी ने दिया एक लाख का चैक
ओढ़ां

    गांव नुहियांवाली में स्थित ओम शांति भवन में गांव के पूर्व सरपंच भजना राम सहारण की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव बनवाला निवासी कृष्ण लाल मेघवाल जिसकी सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी की नौमिनी सुखी देवी को टुलिप कंपनी द्वारा एक लाख रुपए का क्लैम चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से गांव में स्थित श्रीरामभगत हनुमान गौशाला को 51 सौ रुपए की राशी दान स्वरूप दी गई। इस अवसर पर जगदीश चंद्र, रिछपाल, गणपत पुरी, शंकर लाल, जयनारायण, डॉ. सुशील सिंगला, शालूबाला, दिलबाग और सुभाष कुमार सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।


नौवीं की 17 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन
ओढ़ां

    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में रविवार को कक्षा नौवीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कुल 17 सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा हेतु कुल 241 आवेदनपत्र प्राप्त प्राप्त हुए जिनमें से 219 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जबकि 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
    यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य जगदीश चंद्र जोरा ने बताया कि केंद्र अधीक्षक सतिंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यार्थी द्वारा विद्यालय छोड़कर चले जाने के कारण कक्षा नौवीं के लिए निर्धारित कुल 80 सीटों में से 17 सीटें रिक्त हो गई थी जिसके कारण इस परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के लिए पेपर जयपुर भेजे जाएंगे और मैरिट के आधार पर 17 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

छायाचित्र:  जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में प्रवेश परीक्षा देते विद्यार्थी।


अग्रवाल धर्मशाला के लिए जगह देने पर आभार व्यक्त किया
सिरसा

    अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा बांसल ने अग्रवाल सेवा सदन के लिए 2600 वर्ग गज भूमि उपलब्ध करवाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा व हरियाणा के ग्रह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का आभार व्यक्त करते हुए सभी अग्र बंधूओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने समाज की मांग को पूरा करके समाज का मान बढ़ाया है।


हत्यारोपियों को शीघ्र पकडऩे की मांग
सिरसा

    अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा बांसल ने जारी एक प्रैस ब्यान में ऐलनाबाद के व्यापारी अशोक जिंदल की माता व उनकी पुत्री की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घिनोने कांड की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने मांग की पुलिस हत्यारों को शीघ्र पकड़े और अगर पुलिस ने हत्यारों को शीघ्र न पकड़ा तो अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जाएगा।
फोटो पूजा बांसल

ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
    स्थानीय हिसार रोड स्थित फैं्रडस कालोनी में आज डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की तादाद में डेरापे्रेमियों ने शिरकत की तथा सतगुरू की महिमा का गुणगान किया।
    फैं्रडस कालोनी में आयोजित ब्लाकस्तरीय नामचर्चा में ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने मंच संचालन किया तथा उपस्थित साध संगत से मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी बने रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू की महिमा का गुणगान किया, जिसपर साध संगत झूम उठी। इस अवसर पर कविराजों ने 'बनके प्रेमी फेर दिल नू डूलावणा  कीÓ, 'हमको सतगुरू प्यार दिया है इतनाÓ, 'हाल की हुंदा जिंदगी दा जे सतगुरू प्यारा ना मिलदाÓ, 'चल सत्संग में तू आ इस जन्म का लाभ उठाÓ, इत्यादि भजन शब्द सुनाए। इस अवसर पर बालमुकुंद इन्सां ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां के बचपन से जूड़ी यादों को ताजा किया, जिसे साधसंगत ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान हरीचंद पंजकल्याणा ने हंसी ठिठोली से भरपूर किस्से सुनाए, जिन पर साधसंगत लोटपोट हो गई। तत्पश्चात प्रख्यात गायक गुरदीपसिद्धू ने अपनी मनमोहक आवाज में 'सारा जग बिसरे बेशक बिसरेÓ भजन गाया, जिस पर साधसंगत झूम उठी। इसके पश्चात डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए तथा साध संगत से आह्वान किया गया कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए मानवता भलाई कार्योंे में बढ़ चढ़कर योगदान दें। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि ब्लाक की आगामी नामचर्चा 15 मई को गांव नटार में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर पंद्रह मैंबर भूपेंद्र इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सात मैंबर सतीश इन्सां, जीत इन्सां, लाभचंद इन्सां, 25 मैंबर हरियाणा मीनू इन्सां, सुजान बहन नीलम इन्सां, वीणा इन्सां,होशियार चंद नहराना, रमेश बेगू, जितेंद्र नटार, देसराज शहीदांवाली, हरबंस रानियां चुंगी, रमेश बेगू, मदन लाल हाउससिंग बोर्ड कालोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो:- फैं्रडस कालोनी में आयोजित नामचर्चा में भजन गाते कलाकार गुरदीप सिद्धू।

डी.ए.वी. स्कूल में आज मेहंदी, चित्रकला व रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सिरसा
    डी.ए.वी. स्कूल में आज मेहंदी, चित्रकला व रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा पहली के बच्चों ने रंग भरो प्रतियोगिता में, कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के विद्याॢथयों ने चित्रकला व कक्षा छठी से लेकर दसवीं तक के विद्याॢथयों ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही सुंदर, आकर्षक व मनमोहक डिजाईन बनाए। मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर ग्रु में अॢशता ने पहला, सिमरन ने दूसरा व शिल्पा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार सोनल व संजीवनी को संयुक्त रूप से दिया गया। सीनियर ग्रुप में आस्था व संतोष ने संयुक्त रूप से प्रथम, शिआ व अलिशा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दमनप्रीत व कोमल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। शीनू व नीफिया को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडन की भूमिका सरोज मदान व अनिल गंडा ने बखूबी निभाई। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राजीव उतरेजा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई व आशीर्वाद दिया। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल प्राचार्य राजीव उतरेजा ने कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों का आत्मविश्वास व सृजनात्मक शक्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्याॢथयों के बीच संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ उनके प्रबंधकीय कौशलों को भी निखारते हैं। उतरेजा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बड़े उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। खेलों से स्वास्थ्य ठीक रहता है और मस्तिष्क भी चुस्त-दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए, ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो।
फोटो: विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते बच्चे तथा निरीक्षण करते स्कूल प्राचार्य व निर्णायक मंडल के सदस्य।

श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
सिरसा

    श्री सनातन धर्म सभा की ओर से वैसाख माह के पावन पर्व पर आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर आज श्री गीता भवन मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दंडी स्वामी डा. केशवानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस कलश यात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व मुख्य यजमान नवीन केडिया ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा ने की। केडिया ने श्रीमद्भागवत गीता को सिर पर धारण कर यात्रा का सपत्नीक नेतृत्व किया। कलश यात्रा में 108 कलश व 51 ध्वजवाहक शामिल थे। भजन कीर्तन करती हुए महिलाएं व पुरुषों का टोला पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहा था। ढोल नगाड़ों और आकर्षक झांकियों के साथ यह यात्रा सनातन धर्म सभा कथा स्थल तक पहुंची। यहां पहुंचने पर सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों व संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य द्रोण प्रसाद कोईराला व अन्य धर्म प्रेमी लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इसके पश्चात कथा स्थल पर विधिवत कथा स्थापना हुई और मंत्रोच्चारण के साथ स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज ने अपने दिव्य प्रवचन प्रेषित किए। मुख्य यजमान नवीन केडिया ने डा. केशवानंद सरस्वती महाराज के सिरसा आगमन पर उनका भव्य अभिनंदन किया और कहा कि यह नगर वासियों का सौभाग्य है कि इस प्रकार की महान विभूति कथा रूपी अमृत वर्षा के लिए यहां पधारी है। उन्होंने बताया कि इस अदभूत एवं सौभाग्यशाली आयोजन में श्री गणेश धर्मार्थ न्यास, श्री शिवशम्भु शक्ति मंडल, जय मां ङ्क्षचतपूर्णी क्लब सहित अन्य सहयोगी जन विशेष योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में बजरंग पारीक, के.के. शर्मा, प्रमोद मोहन गौतम, सर्वोतम शर्मा, वैद्य महावीर प्रसाद, डा. हरि प्रसाद, अश्वनी शर्मा, सुरेंद्र बंसल, जय गोङ्क्षबद गर्ग, अशोक तलवाडिय़ा, सुशील खारियां, महेंद्र राणा, विनय शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 29 मई को विशाल आयोजन किया जाएगा
सिरसा
    हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष लाज पुष्प ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आगामी 29 मई को सिरसा में एक विशाल आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के नामचीन पत्रकार और पत्रकारिता के हितैषी अंतर्राष्ट्रीय लेखक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आगामी 11 मई को प्रात: 10 बजे पत्रकार संघ की आम सभा की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी और जिन पत्रकारों को सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया जाना है उनके नाम तय किए जाने हैं। इस बैठक में पत्रकारों की सदस्यता के नवीनीकरण फार्म भरें जाएंगे और नए सदस्यों का स्वागत किया जाएगा।

उदघोषित करार दिए गए एक अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल की
सिरसा

    ओढां पुलिस ने अदालत द्वारा उदघोषित करार दिए गए एक अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ अदालती आदेशों की अवमानना करने मामले में भादंसं की धारा 174 ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक ओढां पुलिस की जंडवाला जट्टान पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बिल्लू पुत्र ममन निवासी वार्ड 3 नारनौद जिला हिसार को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2010 में चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था, जिसमें अपराधी मौके से ही फरार था। पुलिस ने आरोपी बिल्लू को हिसार जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है।

हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण खो दिया है
सिरसा

    हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण खो दिया है और प्रदेश में महिलाओं बच्चों सहित कोई सुरक्षित नहीं है। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद शहर के बीचों बीच हुई दादी-पोती हत्या प्रकरण पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए प्रतिक्रि या दे रहे थे। चौटाला ने इस हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को पूरा मुआवजा व अन्य मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से इस घटना की जांच करवाने के आदेश दे और कम से कम 21 लाख रुपऐ मुआवजे की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उच्च स्तरीय जांच करके दोषी लोगों को गिरफतार नहीं किया तथा मुआवजा राशि नहीं दी तो इनेलो आंदोलन चलाने पर मजबूर होगी।
    चौटाला ने कहा कि आज ऐलनाबाद ही नहीं पूरे प्रदेश में हालात बेकाबू है क्योंकि अफसरशाही बेलगाम है तथा कानून व्यवस्था का कोई रखवाला नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजाना अनगिनत हत्याकांड, लूटपात, चोरी डकै ती, फिरोती, अपहरण, बलात्कार जैसे घिनोने कांड हो रहे हैं और सरकार में बैठे मंत्री तौहफे लेते घूम रहे है। विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे इन सब मुद्दो को विधानसभा में उठाऐंगे और जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कौशिश करेंगे।

मां एक एहसास का नाम है जो बिना कोई उम्मीद बांधे नि:स्वार्थ भाव से संतान को जन्म देती है
सिरसा

    मां वास्तव में ही एक एहसास का नाम है जो बिना कोई उम्मीद बांधे नि:स्वार्थ भाव से संतान को जन्म देती है, उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करती है और उसकी खातिर अपना सब कुछ बलिदान कर देती है। ये बात कॉफी एन यू के संचालक ऋषि कपूर ने मदर-डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हए कही। उन्होंने कहा कि मां को शब्दों से किसी परिभाषा में नहीं बांधा जा सकता बल्कि केवल महसूस किया जा सकता है। आयोजित इस कार्यक्र म के बारे में कपूर ने बताया कि मदर-डे कों यादगार मनाने के लिए काफी एन यू ने खास कार्यक्रम करवाया है। इस कार्यक्रम के दौरान केक कटींग सरमनी, मदर के लिए सॉफट म्युजिक और लाईव बैंड का इंतजाम किया गया है। मदरस् का स्वागत के लिए रैड रोज देकर उनके  बच्चों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मदर के साथ आए बच्चों या उनके साथ अन्य कियी सदस्य द्वारा एक कूपन बनवाया जाएगा जिस पर मां  के बारे में लिखा होगा। लक्की ड्रॉ द्वारा बैस्ट मां चयन होगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बैस्ट मदर को एक साल तक कॉफी एन यू की तरफ से फ्र ी कॉफी पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले समय में भी खास दिन को काफी एन यू की तरफ से मनाया जाएगा। जिसमें भी विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कपूर ने काफी एन यू की सुविधाओं के बारे में बताया कि यहां किट्टी पार्टी, ग्राहकों के लिए वाईफाई इंटर नेट का इस्तेमाल किया गया जिससें कि कॉफी पीने के साथ-साथ अपना काम भी सुचारू रू प से जारी रख सके।