सिरसा, 28 फरवरी: कांग्रेस पार्टी की सरकार से लोगों में कोई नाराजगी नहीं है और विपक्षी दल बिना बात का प्रचार करके जनता में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने का औछा प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने यह बात आज कांग्रेस भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस तादाद में हर बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचते हैं उससे जाहिर है कि लोगों में कांग्रेस के काम से खुशी है। आज हर वर्ग अमन-चैन की जिन्दगी बसर कर रहा है तथा कहीं कोई भय का माहौल नहीं है। कानून व्यवस्था और दूसरे मुद्दों पर बिना सिर पैर की बातें करने वाले विपक्षी लोगों से यह पूछा जाना चाहिए कि उनके शासन काल में कितना भय था। जनता भी इस बात को भली भांति समझती है कि किसी सरकार में भय का माहौल था। डा. इंदौरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें। उन्होंने कहा कि वे कालांवाली विधानसभा क्षेत्र को अपने परिवार की तरह संभाले हुए हैं तथा निरंतर कालांवाली के लोगों के बीच रहकर सरकार व जनता के बीच सेतू का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में लगातार 7 वर्षों से प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जनहितैषी काम लगातार जारी हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि डा. इंदौरा लम्बे समय से कांग्रेस के प्रति समॢपत होकर जन सेवा कर रहे हैं और कालांवाली के लोगों को डा. इंदौरा की नीतियों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस बैठक को कुलदीप सिंह गदराना, दर्शन इंदौरा, डा. चोपड़ा, कालू लुहानी, जगजीत सिंह कुरंगावाली, सुरजीत भावदीन, मा. बचन सिंह, विजय धानुका, हंसराज कम्बोज, हरिचंद नढ़ा, जरनैल सिंह, मुंगी प्रधान रोड़ी, राजेंद्र बावल, जगदेव सिंह बग्गूवाली, रमेश वैदवाला, गुरप्रीत सिंह बराड़ा, नत्थूराम, बलवीर फरवाईं, महेश झोरड़, आदर्श, लछमन रूपावास, रामलुभाया सहारनी, रमेश शर्मा, मालक सिंह आदि ने संबोधित किया।
फोटो: कांग्रेस भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते डा. सुशील इंदौरा।
No comments:
Post a Comment