Sunday, February 27, 2011

अशिक्षा के अंधेरे से निकलने और शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया

ओढां
    हरियाणा मेघवाल महासभा की बैठक रविवार को ओढ़ां में जीटी रोड पर स्थित बाबा श्रीरामदेवजी मंदिर में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष हनुमान दास पटीर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष धन्नादास ऋषि ने बैठक को संबोधित करते इस बैठक को मेघवाल समाज को जागरूक करने का एक अंग बताया। उन्होंने मेघवाल बंधुओं से समाज फैली कुरितियों को दूर करने और अशिक्षा के अंधेरे से निकलने और शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मेघवाल समाज का आगामी 10 अप्रैल को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्षता गोपाल ढेनवाल मुख्यातिथि होंगे। सेमिनार में उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री चांदराम, जोगेंद्र मकवाना और कैलाश मेघवाल आदि भी अपने विचार रखेंगे। इस बैठक में इंद्राज धींगड़ा आसाखेड़ा, राजकुमार चौटाला, इंद्राज चौहान रत्ताखेड़ा, बलजिंद्र कलवा साहूवाला, राजेंद्र राठी आसाखेड़ा, नानूराम सिंहमार व लीलूराम पूर्व पंच ओढ़ां सहित समाज के अनेक बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment