Sunday, February 27, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-27.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हालैण्ड के सहयोग से भूमिगत खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए झज्जर जिले में प्रयौगिक तौर पर
एक परियोजना षुरू की जाएगी।
ऽ  हरियाणा की नई आबकारी नीति से राज्य को लगभग 500 करोड़ रूपए का फायदा होगा।
ऽ  दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका से विषेष सीरम को आयात कर मादा पशुओं की संख्या
बढ़ाई जायेगी।
ऽ  कल सम्पन्न हुए 34 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा 119 पदक जीत कर राज्यों मे दूसरे स्थान पर रहा ।

हरियाणा में भूमिगत खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हॉलैड ने दिलचस्पी दिखाई है और प्रयोग के तौर
पर झज्जर जिले में परियोजना आरंभ की जाएगी। जिसे बाद में मेवात जिले में भी लागू किया जाएगा।
हॉलैड के एक चार सदस्यीय षिष्टमंडल ने हेग के उप महापौर और आर्थिक सामाजिक तथा मानव संसाधन
मामलों की समिति के अध्यक्ष श्री एच पी एम कूल के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री
भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की और इस परियोजना पर कार्य करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने इस
प्रस्ताव में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि नहर का पानी राज्य के सभी भागों में पहुॅचाना संीाव नही है इसलिए
जहॉ खारा पानी है वहॉ यह परियोजना काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। उन्होने इसके लिए ष्षुरू में झज्जर
क्षेत्र का सुझाव दिया।
षिष्टमंडल ने बायोटैक जन प्रबंधन कृषि उद्योग इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा और हॉलैंड के बीच
परियोजनाओं में सहयोग के कुछ प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार एक नोडल
अधिकारी नियुक्त करेगी। जो हॉलैड के नोडल अधिकारी के साथ सहयोग के विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा
करेगा।
------------------------------------

हरियाणा की आबकारी कराधान एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने कहा है कि नई आबकारी नीति से
जहॉ हरियाणा को लगभग 500 करोड़ रूपए के राजस्व का फायदा होगा वही भ्रष्टाचार पर भी अकुंष लगेगा।
आज भिवानी में उन्होने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत षराब को कोटा नही बढ़ाया गया बल्कि वर्तमान
व्यवस्था में सुधार कर के 500 करोड़ रूपए से अधिक राजस्व का लक्ष्य रखा गया है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेष में षराब की तस्करी से सख्ती से निपटा जाएगा। इसलिए नई नीति के तहत
ष्षराब की बोतलों पर होलोग्राम अनिवार्य किए गए है।
उन्होने कहा कि एल तेरह आबंटन मामले में पूरी तरह से पारदर्षिता बरती जाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी
भी अधिकारी को बख्षी नही जाएगा।
उन्होने कहा कि प्रदेष में ष्षराब का उत्पादन करके दूसरे प्रदेषों में बेचने पर प्रति प्र्फ लीटर पर आठ रूपए
एक्साइज वसूला जाएगा जो अब से नहले नही था।
------------------------------------

महात्मा गांधी ग्रामीण निर्धन बस्ती योजना के तहत आज पानीपत जिले के गांव हड़ताली में परिवहन एव पर्यटन
मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन ने 58 पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉटों के अधिकृत  प्रमाण पत्र वितरित
किए इसके अतिरिक्त उन्होने गांव में सर्वषिक्षा अभ्यिान के अंतर्गत नव निर्मित स्कूल भवन का भी उद्घाटन
किया। श्री जैन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के निर्धन और अषक्त लोगों के
समुचित कल्याण के प्रति दृढ़ संकल्प है।
उन्होने बताया कि प्रदेष में अब तक महात्मा गांधी निर्धन बस्ती योजना के माध्यम से लगभग चार लाख प्लॉटों का
वितरण किया जा चुका है तथा षेष बचे पात्र लोगों को सरकार जल्द ही जमीन उपलब्ध करवाकर यह सुविधा
देगी।
------------------------------------

हरियाणा के दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पषुपालन विभाग द्वारा एक कार्य योजना बनाई गई हैं जिसके तहत
मादा पषुओं की संख्या बढ़ाने के लिए अमरीका से विषेष सीरम का आयात किया जाएगा। पशुपालन विभाग के
महानिदेषक डॉक्टर के एस दांगी ने आज करनाल में बताया कि इस सीरम से पशुओं की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने
कहा कि जल्द ही इसकी सप्लाई किसानों तक भी पहुचाई जाएगी। डॉक्टर दंगी ने कहा कि उनके विभाग द्वारा
रोग मुक्त तथा बांझ मुक्त हरियाणा का नारा दिया गया है जिसके अंतर्गत पशुओं को रोग मुक्त करने के साथ
साथ बांझपन से भी मुक्ति दिलाई जाएगी। पशुपालन विभाग के महानिदूषे ने कहा कि उनका लक्ष्य साठ मिलियन
टन दूध उत्पादन क्षमता को वर्ष दो हजार बीस तक दोगुणा करना है उन्होने कहा कि प्रदेष में पशु चिकित्सा को
घर द्वार तक पहुचाने के लिए मई माह से प्रत्येक माह एक सौ केंद्र खोले जाएगे जिनमें ठेके पर प्रषिक्षित पशु
चिकित्सक रखे जाएगे।
------------------------------------

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेषक डॉ एस अय्यप्पन ने कहा कि आने वाले समय में देष में एक
करोड़ टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। करनाल के गांव बुटाना में भारत के पहले फ्रैष फिष वाटर
प्लांट का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत पच्चहतर टन मछली
का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों और ग्राहकों के बीच दलाली खत्म करने की वकालत करते हुए फल व फूलों की खेती पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि समुद्र से दूर यह प्लांट किसानों के लिए एक मिसाल
होगा और यहॉ उन्हें पर्षिक्षण भी दिया जायेगा।
------------------------------------

रांची में संपन्न हुए 34 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा षानदार प्रदर्षन करने पर मुख्यमंत्री  श्री
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों तथा प्रदेषवासियों को बधाई दी है। कल संपन्न हुए इन खेलों में हरियाणा ने
42 स्वर्ण , 33 रजत और 44 कांस्य पदक जीत कर राज्यों की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सेना प्रथम
स्थान पर रही उसमें भी सेना में भर्ती अनेक हरियाणावसी खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
श्री हुड्डा ने कहा कि एषियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखा कर
देष की ओर से जीते पदकों में एक तिहाई योदान दिया था।
उन्होने कहा कि यह संतोष का विषय है कि प्रदेष के खिलाड़ियों का प्रदर्षन हर वर्ष बेहतर हो रहा है तथा
प्रदेष की खेल नीति के परिणाम सामने आने लगे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा द्वारा अपने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार नौकरियों और सम्मान देने की नीति से
अन्य राज्य भी इस ओर ध्यान देने लगे हैं और राज्यों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की षुरूआत हुई है।
------------------------------------

जालंधर में कल ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेले गए 18 वें सेल नेहरू चैपियन्स कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट
के फाइनल मुकाबले में सिरसा के श्री गुरू हरी सिंह कॉलेज ने लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर को तीन षून्य
से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। भोपाल के जवाहर लाल नेहरू पी जी कॉलेज ने डी ए वी कॉलेज जालंधर
को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर के जसजीत सिंह कुलार को टूनामेंट
का प्रथम स्थान पर रहने वाले श्री गुरू हरी सिंह कॉलेज सिरसा की टीम को 96 हजार का चेक मिला जबकि
द्वितीय स्थान पर लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर को 64 हजार रूपए तथा तृतीय जवाहर नेहरू कॉलेज भोपाल
को 32 हजार रूपए दिए गए । आल इंडिया यूनिवर्सिटीज की  महासचिव सुश्री बीना  ष्षाह ने विजेताओं को
पुरस्कार दिए।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment