ओढ़ां
खंड के गांव दादू में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन सरपंच दलीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पंचायतीराज के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, ग्राम सचिव विष्णुदत्त वर्मा, पंच सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, मक्खन सिंह, सहायक सूरज सिंह और ब्लॉक समिति ओढ़ां की सदस्या जसपाल कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में 1986 में बनी खस्ताहाल सामान्य धर्मशाला को कंडम घोषित करके नए सिरे से बनाने, खेतों के ऊंचे नीचे रास्तों पर मिट्टी डालने, कच्ची गलियों को पक्की करके नालियां बनाने और रास्तों पर पुलियां बनाने, जोहड़ों में से गाद निकालने, पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने आदि कार्यों से संबंधित अनेक प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सिंघपुरा में सरपंच जसपाल कौर, लकडांवाली में सरपंच मनदीप सिंह, हस्सू में निंदर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया तथा मंगलवार को गांव ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा, नौरंग, धर्मपुरा, खतरावां और माखा में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
खंड के गांव दादू में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन सरपंच दलीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पंचायतीराज के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, ग्राम सचिव विष्णुदत्त वर्मा, पंच सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, मक्खन सिंह, सहायक सूरज सिंह और ब्लॉक समिति ओढ़ां की सदस्या जसपाल कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में 1986 में बनी खस्ताहाल सामान्य धर्मशाला को कंडम घोषित करके नए सिरे से बनाने, खेतों के ऊंचे नीचे रास्तों पर मिट्टी डालने, कच्ची गलियों को पक्की करके नालियां बनाने और रास्तों पर पुलियां बनाने, जोहड़ों में से गाद निकालने, पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने आदि कार्यों से संबंधित अनेक प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सिंघपुरा में सरपंच जसपाल कौर, लकडांवाली में सरपंच मनदीप सिंह, हस्सू में निंदर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया तथा मंगलवार को गांव ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा, नौरंग, धर्मपुरा, खतरावां और माखा में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment