Saturday, November 19, 2011

समाचार News 20.11.2011

हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने स्पैट योजना के तहत 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के पंजीकरण की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ा दी है
सिरसा
, 20 नवम्बर । हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने स्पैट योजना के तहत 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के पंजीकरण की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है ताकि जो खिलाड़ी किसी कारणवश अपना पंजीकरण नही करवा पाए, वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। अभी तक हरियाणा में स्पैट योजना के सिरसा जिला में कुल 12 हजार 430 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया  जबकि प्रदेश स्तर पर इस योजना के तहत 3 लाख 57 हजार 342 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके हैं।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि स्पेट योजना के तहत सबसे अधिक 53 हजार 176 विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन भिवानी जिला से हुआ है। रजिस्टे्रशन की संख्या में दूसरा स्थान हिसार जिले का है जहां से 24 हजार 579 विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।  उन्होंने बताया  कि विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पैट योजना के तहत पंजीकृत किया जा रहा है। यह पंजीकरण 25 नव बर तक विभाग की वैबसाईट श्चद्यड्ड4द्घशह्म्द्बठ्ठस्रद्बड्डह्यश्चड्डह्ल२०१२ पर ऑनलाइन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों के 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपैट के तहत राज्य स्तर की प्रतियोगिता में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 1500 रूपए तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 2000 रूपए प्रतिमास की दर से छात्रवृति दी जाएगी।
    श्री सरौ ने बताया कि स्पैट में शारीरिक परक विभिन्न सात मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें एक एथलीट को अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होता है। इसमें 800 मीटर की दौड़, 30 मीटर की दौड़,  6310 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, दंड बैठक, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल हैं। इन मानदंडों में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्पैट कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आगामी 8 से 17 दिसंबर तक खेल सप्ताह भी मनाया जाएगा।
    उपायुक्त के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति ओर अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से प्लेयर प्ले योजना भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में  अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है।

सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह सम्पन्न
सिरसा।
छत्रपति सम्मान-2011 से सम्मानित होकर जहां मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूं वहीं इस सम्मान के मिलने से सामाजिक सरोकारों के प्रति मेरी जिम्मेदारीऔर अधिक बढ़ गई है। यह सम्मान मुझे समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारियों के बारे में भी सचेत करता रहेगा। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख ने छत्रपति सम्मान प्राप्त करने के उपरान्त अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। 'संवादÓ की ओर से युवक साहित्य सदन में आयोजित सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह में छत्रपति की शहादत के प्रति नतमस्तक होते हुए कहा कि वह इस सम्मान से सदैव प्रेरित होते रहेंगे। उन्होंने संवाद संस्था का भी इस सम्मान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। प्रो. औलख को यह सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री प्रो. गुरदयाल सिंह ने प्रदान किया। समारोह की शुरूआत तरन्नुम भारती द्वारा एक क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति से हुई। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानन्द शास्त्री ने प्रो. गुरदयाल सिंह, प्रो. अजमेर सिंह औलख के साथ-साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मधुसूदन पाटिल व अन्य आमंत्रितजनों का परिचय देते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. अजमेर सिंह औलख को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र को अंशुल छत्रपति ने पढ़कर सुनाया और अधिवक्ता लेखराज ढोट ने छत्रपति के जीवन वृतांत के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
    कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कुमार साइल के गजल संग्रह 'हवाएं खिलाफ थींÓ व डा. हरविन्दर सिंह की समीक्षा पुस्तकें 'प्रगतिवादी काव चिंतनÓ व 'आधुनिक पंजाबी कविताÓ का लोकार्पण किया गया। गजल संग्रह व समीक्षा पुस्तकों पर क्रमश: डा. मीत व का. स्वर्ण सिंह विर्क ने शोध-पत्र प्रस्तुत किए। 'हवाएं खिलाफ थींÓ पर समीक्षा करते हुए डा. मीत ने कहा कि इस संग्रह की गजलों में इन्सानी अहसास, तुजुर्बे और सोच-फिक्र के रंग झलकते हैं। ल$फ्ज़ों के करघे पर कुमार साइल ने मोहब्बत, सियासत, जोरो-जुल्म, जाति व फलसफाना के ख्यालों के धागों से पेचीदा परन्तु दिलकश तस्वीर बुनी है। 'प्रगतिवादी काव चिंतनÓ और 'आधुनिक पंजाबी कविताÓ पर समीक्षा प्रस्तुत करते हुए का. स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि प्रगतिवादी एवं आधुनिक पंजाबी काव्य क्षेत्र में  इन समीक्षा पुस्तकों ने एक विशेष पहचान अर्जित की है। इन पुस्तकों से प्रबुद्ध पाठकों के साथ-साथ शोधार्थी भी विशेष लाभ उठा पाएंगे।
    अपने उद्बोधन में प्रो. गुरदयाल सिंह ने शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की शहादत को बेमिसाल करार देते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। प्रो. अजमेर सिंह औलख के इस सम्मान के लिए चुनाव को उन्होंने यथायोग्य ठहराते हुए कहा कि प्रो. औलख ही उन जैसी बुलंदियों को छूने में सक्षम हैं। उन्होंने तीनों पुस्तकों के सम्बन्ध में भी सारगर्भित टिप्पणियां कीं। साहित्य एवं समाज के सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते प्रो. गुरदयाल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रतिबद्ध साहित्य ही अपनी पहचान बनाए रखने में सक्षम रह पाएगा। उन्होंने 'संवाद सिरसाÓ के इस प्रयास को भी बेहद सराहनीय ठहराते हुए इस कार्यक्रम की निरन्तरता को बनाए रखने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा. मधुसूदन पाटिल ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपने आपको अभिभूत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब धर्म धंधा हो गया है और धंधे का कोई धर्म नहीं होता। आज सियासत भी एक धंधा बन कर रह गई है। उन्होंने तमाम रूढिय़ों, पाखंडों एवं कर्मकांडों के त्याग का आह्वान करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाए जाने पर विशेष बल दिया। समारोह में प्रो. हरभगवान चावला, सुतंतर भारती, राजीव गोदारा, पूर्ण मुद्गिल, जसमेल कौर, डा. शील कौशिक, राजकुमार निजात, तेजेन्द्र लोहिया, हरीश सेठी, अविनाश कम्बोज, जगरूप सिंह, रामस्वरूप, दयानन्द शर्मा, सुरेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र ढाका, चिरंजी लाल, राजेन्द्र प्रसाद, भूपिन्द्र पन्नीवालिया, प्रभुदयाल, डा. रामजी जयमल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, डा. जी.डी. चौधरी, प्रो. रूप देवगुण, डा. दर्शन सिंह, मा. सुरेन्द्रपाल सहित अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में संस्था के सचिव वीरेन्द्र भाटिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रिय सहभागिता की उम्मीद जताई। अंत में संस्था द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को स्नेह प्रतीक भेंट किए गए।

बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ ने दिया कांग्रेस को समर्थन
मुलाना, तंवर ने किया स्वागत
रतिया
(फतेहाबाद), 20 नवम्बर : बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अफसर सिंह नम्बरदार ने यह घोषणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, सांसद अशोक तंवर की उपस्थिति में की।
    संघ का स्वागत करते हुए श्री मुलाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी, गरीब की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने समाज के 36 बिरादरियों को पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अनेकों कल्याणकारी घोषणायें की गई है जिसके परिणाम स्वरूप केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आम आदमी को सुख सुविधायें उपलब्ध करवा रही है।
    श्री मुलाना ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वार अनुसूचित जाति के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व वजीफा प्रदेश की सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सोच विकासशील है। उन्होंने कहा कि समाज के जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है। उन्हें मान सम्मान दिया जायेगा।
    सांसद अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है समाज के हर वर्ग के लोग आज कांग्रेस पार्टी  के साथ कंधे से कंधा मिला कर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सबका भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि  विकास के लिए ही रतिया क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजेगी। जिससे रतिया क्षेत्र के विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने हमेशा चुनाव के समय ही लोगों को याद किया है। चुनाव के उपरान्त ना तो उनकी पार्टी के नेता नजर आते हैं और न ही कार्यकत्र्ता नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि आज पार्टी में शामिल हुए सभी बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे गांव-गांव व शहर-शहर के हर घर में जाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील करें ताकि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी हो।
               इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि गोबिन्द काण्डा, भवानी सिंह, कुलदीप सिंह बाजीगर, मंदीप कौर गिल, शम्मी रति, जयबीर भरपूर, कृष्ण तनेजा, सुभाष बिश्नोई, डॉ. राजेश वैद्य, लेखराज लाली सहित बाबा साहिब डॉ. अम्बेडकर संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।

वर्ष 2011-12 में दो लाख नब्बे हजार हैक्टेयर की भूमि पर गेहूं फसल की बिजाई का लक्ष्य रखा गया हैं
सिरसा
20 नवम्बर । जिला सिरसा में इस वर्ष 2011-12 में दो लाख नब्बे हजार हैक्टेयर की भूमि पर गेहूं फसल की बिजाई का लक्ष्य रखा गया हैं। यह जानकारी देते हुए  उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि रबी  फसल में जिला में इस बार  10000 हैक्टेयर भूमि पर जौ फसल, चना फसल का 10000 हैक्टेयर, सरसों फसल का 55000 हैक्टेयर क्षेत्र में बिजाई हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।        
     उन्होंने बताया कि अभी तक गेहूं फसल  125000 हैक्टेयर भूमि पर, 500 हैक्टेयर में जौ फसल , चना फसल 9500 हैक्टेयर भूमि पर ,  42000 हैक्टेयर भूमि पर सरसों की बिजाई की गई हैं। उन्होंने बताया कि रबी फसलों की अच्छी पैदावार लेने हेतु किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज उपचारित करके बोने की पूर्ण तकनीकी जानकारी 1 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक बीज उपचार अभियान के माध्यम से दी गई। उपायुक्त ने बताया कि  अतिरिक्त किसानों को बिजाई से पहले अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाकर जांच के आधार पर संतुलित खाद का प्रयोग करके पैदावार बढ़ाएं। किसानों को किसान प्रशिक्षण कैम्प व किसान गोष्ठियों के माध्यम से रबी फसलों की पूर्ण जानकारी दी जा रही है।
    उन्होनें बताया कि चना फसल को बढ़ावा देने हेतु सिरसा जिला के ब्लाक नाथूसरी चौपटा में 1000 हैक्टेयर क्षेत्र में चना फसल के प्रदर्शन प्लाट ए 3पी स्कीम के तहत आयोजित किए गए हैं जिनमें किसानों को 5040 रुपये की कृषि सामग्री दी गई है। तिलहन फसल को बढ़ावा देने हेतु किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम दी जा रही है। इसके साथ-साथ किसानों को विभिन्न किस्मों के सरसों के मिनीकिटस मुफ्त  दिए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि जिप्सम प्राप्त करने के लिए किसान अपने-अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें। जिला में जिप्सम 4000 एमटी आईएसओपीओएम स्कीम, 500 एमटीएनएफएसएफ स्कीम, 2251 एमटीआरकेवीवाई स्कीम के तहत देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रबी फसलों की बिजाई बीज उपचारित करके ही बोएं तथा किसान भाई सरकारी एजेंसी से प्रमाणित बीज लेकर बोएं ताकि किसानों की रबी फसलों की पैदावार बढ़े।

गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों  की एक बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
,  20 नवंबर।  स्थानीय पंचायत भवन में उपमंडलाधीश  (ना0) श्री रोशन लाल की अध्यक्षता में गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों  की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर में घूम रहे आवारा, बेसहारा सांड व गाय को गौ शाला में रखने हेतू विचार किया गया इसमें उपस्थित जिले के सात गांव अबूबशहर, चक्का, अलीमोहम्मद, ढुढिय़ावाली, खारियां ,संतनगर ,कालुआना तथा माधोसिंघाना गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने  शहर में घूम रही बेसहारा  गौवंश को लेने का निर्णय लिया है।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि गांव बकरियावाली के सरपंच ने 40 एकड़ जमीन गौशाला   का निर्माण करने के लिए  जय सांईराम चैरिटेबल ट्रस्ट को दी। उन्होंने बताया कि इसी तरह अगर हम सब एक दूसरे के सहयोग से गौवंश के लिए कार्य करेें तो कोई भी  गौवंश हमें बेसहारा घूमते नजर नहीं आएगें।  उन्होंने बताया कि  जिले में बेसहारा गऊओं व पशुओं को आसरा देने के लिए सभी गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा आम आदमी को इस पुण्य के कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए। उन्होंनेे बेसहारा पशुओं को आसरा देने के लिए जिले में सभी गौशालाओं के प्रबंधको से 50-50 पशुओं को अपनी गौशाला में रखने को आग्रह किया। 
    उपमंडलाधीश ने कहा कि  बेसहारा गऊओं को आसरा देने व शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया है।  उन्होंने कहा कि  यह पुण्य का कार्य लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि नामधारी गौशाला टिब्बा फार्म संतनगर जिला सिरसा ने भी बेसहारा गऊओं को आसरा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गऊओं को विभिन्न गौशालाओं को भेजने के लिए यह कार्य लगातार चलेगा। भरोखां, चक्कां आदि गौशालाओं में बेसहारा गऊओं को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुण्य के कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा शहर व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आमजन को सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि जिला को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रशासन से सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति निस्वार्थ भावना से सहयोग करेगा तो हमारा जिला आने वाले दिनों में स्वच्छ, स्वस्थ  एवं सुंदर होगा वहीं बेसहारा पशुओं से जिला मुक्त होगा।
    इस मौके पर गौरक्षक समिति के प्रतिनिधि आनंद बियाणी, हीरालाल शर्मा,   श्री सुरेंद्र भाटिया संगठन सचिव रमेश मेहता, वेद प्रकाशगोयल, तथा गोवंश की सेवाओं से जुडे पथ राम, कोभ राम, संतलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व हिसार जोन प्रभारी श्री मूलचंद राठी ने हल्का ऐलनाबाद के गावों का दौरा किया
जनसम्पर्क
अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व हिसार जोन प्रभारी श्री मूलचंद राठी ने हल्का ऐलनाबाद के गावों दड़बा, लुदेसर, रूपाना, रूपावास, गंजा रूपाना, रणधावा, बकरियांवाली, अरनियांवाली इत्यादि का दौरा किया। उनके साथ बसपा हल्का के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार , कागडाना हल्का प्रधान श्री धर्मपाल माखुसरानी, इंचार्ज श्री प्रभाती राम , श्री जयपाल  साथ में थे। ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में श्री राठी ने कहा कि आज प्रदेश के राजनेता वोट बटोरने के लिये गरीबों, दलितों, पिछड़ो के लिये उत्थान जगह जगह रैलियां निकालकर बात करते है लेकिन ये तो अभी तक उनकी मूलभूत समस्याओं की हल नही कर पाए है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश में कर्मचारी वर्ग व्यापारी वर्ग, दलित मजदूर पिछड़ा अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के कार्यालय पर रोजमर्रा धरना प्रदर्शन करके सरकार के प्रति रोष प्रकट करतें है। जिससे जग जाहिर है कि प्रदेश का शासन प्रशासन पंगु हो गया है। और प्रदेशवासियों का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि अनुसूचित जाति, व पिछड़े वर्ग का वैकलांग कर्मचारी का अभी तक नही पूरा हुआ है और न ही अनुसूचित जाति के कर्मचारियों का 85वां संशोधन लागू हुआ है। इस स्थिति में बसपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जो कि ग्रामीणवासियों की प्रत्येक समस्या पर कसौटी पर पूरा उतर सकता है। उन्होने ग्रामीणों को आवाहन किया कि वे बसपा के सदस्य बनकर भविष्य में  अपनी सरकार बनाए तभी सर्वसमाज का भला हो सकता है।
मूलचंद राठी पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा

रतिया विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार से आप लोगों को छुटकारा मिल जाएगा
रतिया
:20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने अपने दो दिवसीय तूफानी दौरे के दौरान आज दूसरे दिन गांव भून्दड़, रतनगढ़, मिराना, बलियाला, बोड़ा, खाई, मैहमदकी, पिलछियां, लाधुवास, नंगलन व बाहमणवाला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतिया विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार से आप लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आमजन दुखी और परेशान हो चुका है और शीघ्र ही छुटकारा पाना चाहता है। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हरियाणाा के मुख्यमंत्री पिछले साढ़े सात वर्ष से जनता के समक्ष झूठे वायदे और झूठे आश्वासन देकर आपकों बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में केवल रोहतक जिले का ही विकास करवाया जबकि प्रदेश के अन्य जिलों को विकास के मामले में पूरी तरह अपेक्षित रखा गया। जिसके चलते प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री हुड्डा से पूरी तरह खफा हैं और उन्हें अब मुख्यमंत्री के पद पर बर्खश्त करना नहीं  चाहते हैं। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार का प्रायय बन चुकी है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडातत्वों के हौंसले बुलंद है और सरकार ऐसे गुंडातत्वों को शह दे रही है। श्री बिश्रोई ने कहा कि वहीं दूसरी और इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला एक बार फिर से लूट-खसूट की राजनीति करने के लिए अपनी सरकार बनाने के झूठे दावे कर रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता उनके कुशासन को भी देख चुकी है। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला के शासन में जहां भूमाफियों ने गुंडात्तवों के बल पर आमजन  का शोषण किया जिसे जनता आज तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि रतिया और आदमपुर के उपचुनाव में हजकां-भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे और प्रदेश की राजनीति की नई दिशा मिलेगी। उन्होंने आमजन से मतदान की अपील करते हुए कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-हजकां के सांझे उम्मीदवार महावीर प्रसाद को इस बार विजयी दें तो आगामी 6 माह के भीतर हुड्डा सरकार को चलता कर देंगे और आम चुनावों में हजकां-भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश में अमनचैन व खुशहाली के मार्ग खुलेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इस बार धोखे और फरेब की राजनीति करने वालों की बातों में न आकर स्वच्छ व इमानदार व्यक्ति को नुमाइंदा चुनें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के महामंत्री वीर कुमार यादव, हरियाणाा भाजपा के मीडिया प्रभारी राजीव जैन, प्रो: गणेशी लाल, रतन लाल कटारिया, नरेश नैन, मा. रामपाल रूखी, मुकेश तायल, सुनील इंदौरा, पूर्व सरपंच सरदार वजीर सिंह,धर्मपाल बिश्रोई, राजेन्द्र खटीक, सौदागर प्रसाद बावरिया, जीत सिंह सैनी, धर्मपाल शर्मा,कुलवंत बराड़, दर्शन सिंह गिल,सुभाष खलेरी,मंगत राम लालवास,रमेश मेहता,विनोद जग्गा, वीरभान मेहता, पाला सिंह कंबोज, वेद फूला,पार्षद सुखविन्द्र सिंह, जगदीश उर्फ जग्गी,सुरेश सिंगला,दलीप जांगड़ा सहित अनेक भाजपा व हजकां नेताओं ने संबोधित किया।

राजेन्द्र खटीक सहित अनेकों ने कांग्रेस छोड़ हजकां में हुए शामिल
रतिया
:20 नवम्बर:भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में खटीक मौहल्ले में हुई जनसभा में कांग्रेसी नेता राजेन्द्र खटीक ने अपने सैंकडों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई में आस्था व्यक्त करते हुए हजकां में शामिल होने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र खटीक बसपा  के बैनर तले रतिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप मे कार्य कर रहे थे। राजेन्द्र खटीक के हजकां में शामिल होने पर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हजकां में शामिल होने वाले सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।  राजेन्द्र खटीक के साथ कांग्रेस का दामन छोड़कर हजकां में अपनी आस्था व्यक्त करने वालों में  धर्मपाल बिश्रोई रत्ताखेड़ा,रिखिया राम नम्बरदार,सरदार वजीर सिंह पूर्व सरपंच रत्नगढ़, श्री ओकंार यादव, पे्रम कुमार शर्मा, मोहन लाल ठकर,डा. अमरिक सिंह, जसविन्द्र सिंह बिलासपुर,डा. अमर दीप होली,छबील दास चेतीवाल,शाम लाल हड़ोली, मा. बिशम्बर दयाल, शेर सिंह मान, सुनील,गोबिंद,राजेश खटीक, सौदागर प्रकाश बावरिया, केशव राम, राम हड़ोली व जीत सिंह सैनी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने कुलदीप बिश्रोई को आश्वासन दिया कि भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद को रतिया विधानसभा से विजयी बनाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे और उनके सिर पर जीत का सेहरा बांधकर उनका मान-सम्मान बढाएंगे।
    वहीं दूसरी ओर गांव रत्नगढ़ मेंं मक्खन सिंह ,लीलाल सिंह , भगवान सिंह, बलजीत सिंह बच्चन सिंह, यशपाल सिंह,खुशपाल सिंह, दिलबारा सिंह, परमजीत, देसराज,पाला राम,इन्द्रपाल, राजपाल,सुखलाल,सल्लूराम बाजीगर सहित अनेक लोगों ने इनेलो व कांग्रेस छोड़कर कुलदीप बिश्रोई में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए हजकां पार्टी में कुलदीप बिश्रोई की उपस्थिति में शामिल होने की घोषणा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हजकां का परिवार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और इस परिवार में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बराबर का मान सम्मान दिया जाएगा।

सच की राह पर चलते हुए और जनसेवा का भाव अपनाकर राजनीति करे
रतिया
:20 नवम्बर:हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई व रतिया विधानसभा के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने जैन संत सुमन मुनि जी व सुमन्त भद्र मुनि जी महाराज का आशिर्वाद लिया और जैन मुनियों ने उन्हें विजयीभव का आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन, सुरेन्द्र जैन, पदम जैन, राजेन्द्र मित्तल, प्रवीण जैन, सुरेश मुंजाल, रमेश जैन आदि सहित जैन समाज के अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर जैन मुनियों ने कहा कि सच की राह पर चलते हुए और जनसेवा का भाव अपनाकर राजनीति करें ताकि इस समाज और देश में वात्सल्य और शांति का माहौल कायम हो सके तथा लोगों में देश भक्ति जज्बा उत्पन्न हो। भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद और हजकां सुप्रीमों कुलदीप ने सत्य और देशसेवा के मार्ग पर चलते हुए जनसेवा का प्रण लिया।

रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को प्रत्येक वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है
रतिया
:20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को प्रत्येक वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह लगातार जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बीती शाम रतिया की भोजा राम धर्मशाला में पंजाबी सभा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाबी समुदाय ने हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई की अध्यक्षता में इस उपचुनाव में हजकां-भाजपा प्रत्याशी महावी प्रसाद को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर मंडल प्रधान विनोद जग्गा, युवा पंजाबी सभा के प्रधान विज्ञान सागर, विजय चुघ, धमेन्द्र ललित,नरेन्द्र वधवा, हरबंस गिल्होत्रा, बिट्टी कालड़ा, नरेन्द्र बजाज, फकीर चंद अनेजा,सुभाष ठकराल, राजीव चुघ,रमेश मेहता, लवली गिल्होत्रा, सुभाष सरदाना, विष्ण मेहता, भूषण बजाज, पे्रम मेहता, गोबिंद कक्कड़, ओमप्रकाश तनेजा, संजय बत्तरा सहित पंजाबी समाज के सैंकडों मौजिज लोग मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो ने हमेशा पंजाबी समुदाय अपेक्षा की है वहीं इनेलो ने तो अपने कार्यकाल के दौरान पंजाबियों से मताधिकार भी छिनने का भरसक प्रयास किया। श्री बिश्रनोई ने कहा कि उनके पिता स्व. भजन लाल ने जितना मान-सम्मान पंजाबी वर्ग को दिया वह मान सम्मान आज तक कोई राजीनीतिज्ञ नहीं दे पाया। जिसके कारण पंजाबी वर्ग स्वयं को अपेक्षित महसूस करने लगा था। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा की सरकार बनने पर पंजाबी वर्ग पहले जैसे मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर इस उपचुनाव में महावीर प्रसाद को विजयी बनाकर राजनीति के समीकरण बदलने में सहयोग करें ताकि प्रदेश के सभी वर्गों को बराबर का मान सम्मान प्राप्त हो सके।

कांगे्रस जैसे भ्रष्ट शासन से छुटकारा पाने और रतिया विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए उन्हें विजयी बनाएं
रतिया:
20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्म पत्नी सविता प्रसाद ने उनके समर्थन चुनाव प्रचार करते हुए आज अनेक महिला साथियों के साथ अरोड़ा कॉलोनी में जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर महिला मतदाताओं से संपर्क करते हुए महावीर प्रसाद के हक में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांगे्रस जैसे भ्रष्ट शासन से छुटकारा पाने और रतिया विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए उन्हें विजयी बनाएं। श्रीमती सविता प्रसाद ने कहा कि आज महिला वर्ग की सत्तारूढ़ दल द्वारा अपेक्षा की जा रही है और महिलाओं के अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार पाने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी मिलकर भविष्य में प्रदेश में सरकार बनाएगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाएंगी। उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों के बाद कांग्रेस सरकार का पतन तय है इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए और अपने बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने के लिए आगमी 30 नवम्बर को मतदान के दिन कमल के फूल के निशान वाला बटन दबाकर श्री महावी प्रसाद को विजयी बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव राजबाला एडवोकेट, कृष्णा मोंगा, प्रवीण महीपाल, चरणजीत कौर, राजकौर,करणजीत कौर, अनिता इंदौरा, महेन्द्र कौर,कृष्णा देवी सहित अनेक महिला नेत्रियों ने मतदान की अपील की।

रतिया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में वर्षोंं से पिछड़ा हुआ जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के राजनीतिज्ञों द्वारा अपेक्षित किया जाना है
रतिया:
20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में वर्षोंं से पिछड़ा हुआ जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के राजनीतिज्ञों द्वारा अपेक्षित किया जाना है। यह बात भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने कलर कॉलोनी में एक चुनावी नक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहे। महावीर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के शासन में रतिया के लोगों को जहां महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है वहीं यहां  की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज आपकी आवाज को बलंद करने वाला कोई नेता न तो कांग्रेस के पास है और न ही इनेलो के पास जिसके कारण रतिया क्षेत्र विकास के मामले में लगतार कई वर्षों से पिछड़ रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि मेरे पिता स्व.पीर चंद ने अपने कार्यकाल के दौरान आप लोगों की भरपूर सेवा की लेकिन उनके  बाद रतिया क्षेत्र के लोगों को ऐसा कोई नेता नहीं मिला जो आपकी आवाज विधानसभा में उठा सकता। इसलिए इस बार उन्हें सेवा का अवसर दें और भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें ताकि मैं आपकी आवाज को बुलंद कर सकूं और रतिया विधानसभा क्षेत्र का चंहु और विकास करवा सकूं। इस अवसर पर महेन्द्र कौर, सोनू, जसबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस ने सभी वर्गों के लिए लागू की लाभकारी योजनाएं: जरनैल
रतिया/फतेहाबाद
,20 नवम्बर - रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हित में लाभकारी योजनाएं बनाकर लागू की हैं और विधायक बनने पर रतिया का पूरा हिस्सा ब्याज सहित लेकर आऊंगा।
    जनता से सेवा करने का मौका मांगते हुए रतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरे के दौरान श्री जरनैल सिंह ने कहा कि सतापक्ष का विधायक इलाके में विकास कार्य और नई-नई योजनाएं ला सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बचे हुए तीन वर्षों के कार्यकाल में वे विकास कार्यों की झड़ी लगवा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्पष्ट रूप से कह चुकें हैं कि आप वोटों की लगा दो, मैं विकास की झड़ी लगां दूंगा। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग व आर्शीवाद रहा तो कांग्रेस अगले पांच वर्ष भी जनता की सेवा करेगी।
     विपक्षी नेताओं द्वारा विधायक बनने पर अपनी सरकार बनाने के दावों को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पांच साल के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को जनमत दे चुकी है और आज विपक्ष के पास 88 में से केवल 36 विधायक हैं जबकि कांग्रेस सरकार के पक्ष में 52 विधायक हैं। ऐसे में एक विधायक के दम पर सरकार बनाने के दावे केवल झूठे और गुमराह पूर्ण ही हो सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आम चुनाव में सरकारें बनती हैं और जनता फैसला करती है कि किसकी सरकार बनेगी। आपने पिछले आम चुनाव में केन्द्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें बनाई हैं। उपचुनाव से राज बनते बिगडते नहीं हैं।
    श्री सिंह ने कहा कि इनेलो के शासन काल में किसान, आम जनता और गरीब वर्ग से जुडे सभी लोगों का बुरा हाल था जबकि कांग्रेस सरकार में सभी वर्गों के विकास के लिए लाभकारी नीतियां बनाई गई है जिनसे सभी वर्गों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब, दलित व पिछडों को सौ-सौ गज के प्लाट दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई योजना कहीं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिसके अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को वजीफा प्रदान किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार 18 लाख गरीब बच्चों को वजीफा दे रही हैं।

चौटाला देख रहे हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने: हुड्डा
केवल जनता को गुमराह करके और झूठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं
रतिया,
20 नवम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था और आज 88 विधायकों में से कांग्रेस के पक्ष में 53 तथा विपक्ष में 35 विधायक हैं। ऐसे में श्री चौटाला द्वारा रतिया से उनका विधायक चुने जाने पर अपनी सरकार बनाने के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसी बात है जो कभी पूरी नहीं होगी।
    रतिया विधानसभा क्षेत्र के ढाणी चाननवाली, करनौली, अहलीसदर, हजरांवा कलां, हजरावां खुर्द और दौलतपुर गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है प्रदेश में 6 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने वाले श्री चौटाला ऐसी आधारहीन बातें क्यों कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सब जानतें हैं कि सरकार विधायकों से बनती है और कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट बहुमत है। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला केवल जनता को गुमराह करके और झूठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने सरकार गिरने के ऐसे ही दावे ऐलनाबाद, हिसार के उपचुनावों में भी किए थे और अब एक बार फिर ऐसे आधारहीन दावे कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष तक तो कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश की जनता के हित में ओर भी ज्यादा विकास के कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से प्रदेश में तीसरी बार भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
    श्री हुड्डा ने कहा कि श्री चौटाला अब सात पीढ़ीयों के जुगाड़ की बात कह रहें हैं लेकिन वे एक काम भी बताएं जो उन्होंने सरकार रहते हुए किया हो । वे बताएं कि उन्होंने सरकार रहते हुए क्या कोई ब्याज या कर्जा माफ किया, फसलों के भाव बढ़ाए, किसी को भी कोई प्लाट दिया हो या किसी बच्चे को वजीफा दिया हो। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने अपनी 6 पीढ़ीयों का तो जुगाड़ जरूर कर लिया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी गेहूं के भाव 165 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं जबकि श्री चौटाला के 6 सालों में भी इतने नहीं बढ़ाए गए थे। उन्होंने कहा कि मुच्छल धान और बासमती के भाव अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और व्यापार पर निर्भर करतें हैं।
    श्री हुड्डा ने कहा कि किसी भी सरकार अथवा पार्टी की कार्यप्रणाली को देखने के लिए तीन वर्ष बहुत होतें हैं लेकिन आपने तो विपक्ष के पक्ष में 28 वर्ष से जनमत दिया है, ऐसे में कांग्रेस को एक मौका दें। यदि बचे हुए तीन वर्षों में विपक्ष के 28 वर्षों से ज्यादा विकास कार्य ना करवाएं जाएं तो अगली बार बेशक कांग्रेस को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि विधायक ही गांव, ढाणी व शहर की समस्याओं को सरकार व विधानसभा के समक्ष उठाता है, इसलिए आप जरनैल सिंह को वोट दें जोकि पढ़ा-लिखा और ईमानदार व्यक्ति है। पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश के लोग भलीभांति जानते हैं कि श्री चौटाला व उनके परिवारजन भ्रष्टाचार में किस कदर लिप्त हैं। उन्होंने पूछा कि श्री चौटाला पर मुकद्में किस बात के चल रहें हैं।
               सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने उपचुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी ने रतिया उपचुनाव में एक मजबूत, मेहनती, कर्मठ, ईमानदार व लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले जरनैल सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। श्री सिंह पहले भी रतिया क्षेत्र से विधायक रहकर लोगों की सेवा कर चुके है और अब भी इस क्षेत्र का जनादेश पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि रतिया हलके में आज कांग्रेस की लहर है और क्षेत्र के लोग बदलाव के मूड में है। सांसद ने कहा कि रतिया क्षेत्र में पिछले 29 सालों के इतिहास में यहां के लोगों की कभी भी सरकार में हिस्सेदारी नही रही, परन्तु आज यहां के लोग बदलाव चाहते है और विकास चाहते है। लोग चाहते है कि जरनैल सिंह यहां से विधायक बने और क्षेत्र का विकास करे। सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार का हरियाणा में अभी तीन सालों का कार्यकाल शेष है और रतिया की जनता के सहयोग से यह क्षेत्र विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। 
    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना, सांसद अशोक तंवर, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, सरदूलगढ़ के विधायक अजीत पाल सिंह मौफर, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद ङ्क्षसह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद सुशील इन्दौरा, आत्मा सिंह गिल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, कांग्रेस नेता कृष्णा पुनिया, आनन्द बयानी, मुख्तियार सिंह सदर, आत्म प्रकाश मेहता, मलकीयत सिंह खोसा, विनोद गढ़वाल, गुलबहार सिंह, हरजन्ट सिंह चेयरमैन, रणजीत बाजीगर, राजेन्द्र बलोदा, जयवीर सरपंच, जयवीर भरपूर आदि अनेक कांग्रेसी नेता भी उनके साथ थे।

भैरव भगवान शिव के स्वरूप हैं       
सिरसा
। भैरव भगवान शिव के स्वरूप हैं। उनके भक्त भैरवाष्टमी को कालाष्टमी के नाम से भी मनाते हैं। भगवान भोले नाथ के इस भैरव रूप के स्मरण मात्र से ही सभी प्रकार के पाप, ताप एवं कष्ट दूर हो जाते हैं। भैरव जी की पूजा उपासना मनोवांछित फल देने वाली होती है तथा भैरवनाथ अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं। यह बात गत रात्रि प्रदेश कांग्रेस कमेटी होशियारी लाल शर्मा ने पुरानी कमेटी वाली गली में स्थित श्री बटुक भैरव मंदिर में आयोजित 59वें विशाल भैरव जागरण में बतौर मुख्यअतिथि कही। इस मौके पर उनके साथ हरीश सोनी, पं. हरि किशन पुरोहित व पुजारी पं. कृष्ण पुरोहित भी मौजूद थे। श्री बटुक भैरव जयंती के अवसर पर छप्पन भोग, फूलों की वर्षा व भव्य दरबार आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। इस मौके पर अनेक भक्तों ने ज्योत जलने के पश्चात भैरवनाथ आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान पं. हरि किशन ने बताया कि वशीकरण, उच्चाटन, सम्मोहन, स्तंभन, आकर्षण और मारण जैसी तांत्रिक क्रियाओं के दुष्प्रभाव को नष्ट करने के लिए भैरव साधना की जाती है। इनकी साधना करने से सभी प्रकार की तांत्रिक क्रियाओं के प्रभाव नष्ट हो जाते हैं। अत: भैरव जी की पूजा अर्चना करने तथा भैरवाष्टमी के दिन व्रत एवं षोड्षोपचार पूजन करना अत्यंत शुभ एवं फलदायक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन श्री कालभैरव जी का दर्शन एवं पूजन मनवांछित फल देने वाला होता है। इस मौके पर श्री बटुक भैरव भजन मंडली ने भैरवनाथ के भजनों का सुंदर गुणगान किया। सुबह जागरण समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

अवङ्क्षतका संस्था द्वारा दिल्ली के ङ्क्षहदी भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा,
20 नवम्बर (): अवङ्क्षतका संस्था द्वारा दिल्ली के ङ्क्षहदी भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा उपस्थित हुई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डा. अशोक तंवर ने की। अवंतिका संस्था द्वारा करवाई गई ग्रीङ्क्षटग कार्ड, पेङ्क्षटग तथा निबंध लेखन प्रतियोतिाओं में डी.ए.वी. स्कूल सिरसा के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्याॢथयों ने बढ़चढ़ कर बड़े उत्साह व जोश के साथ न केवल भाग ही लिया, बल्कि अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अधिकतर छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीते। कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट सॢटफिकेट भी प्राप्त किए। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए तथा शिक्षा, खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए प्राचार्य राजीव उतरेजा को इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि आशा हुड्डा ने 'साहित्य श्री सम्मान 2011Ó का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जो डी.ए.वी. विद्यालय व सिरसा जिला के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों, एल.एम.सी. सदस्य व डी.ए.वी. मैनेङ्क्षजग कमेटी के सदस्यों ने उन्हें बधाई व हाॢदक शुभकामनाएं दीं।
फोटो: डी.ए.वी. स्कूल के प्राचार्य राजीव उतरेजा को सम्मानित करती मुख्यातिथि आशा हुड्डा।

डा. अशोक तंवर कल 21 नवम्बर को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें
रतिया (फतेहाबाद),
20 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर कल 21 नवम्बर को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें और पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेगें। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मनदीप कौर गिल ने बताया कि सांसद तंवर कल हलके के गांव सहनाल, सुखमनपुर, गुरूसर, पालसर, पाण्डरी, शेखुपुर, रामपूरा, अहलीसदर बरोटा, बहलभूमिया, रजाबाद, काताखेड़ी, बोसवाल, धिड, अयाल्की, ढाणी चानचक, बीजालाम्बा, ढोबा ढाणी, खान मोहम्मद, ढाणी छततियां, मल्हड़, ढाणी ढाका,ढाणी ईसर आदि का दौरा करेगें और लोगों से मतदान की अपील करेगें।

22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है
रतिया (फतेहाबाद)
, 20 नवम्बर : स्थानीय भोजा राम धर्मशाला में 22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रधान रणधीर सिंह ने बताया कि इस बैठक को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेगें और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस उपचुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देगें।

गोबिंद कांडा ने आदमपुर मण्डी में कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की
आदमपुर
, 20 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने आदमपुर मण्डी में कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। गोबिंद कांडा के साथ पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, भूपेंद्र सिंह, लीलू माचरा, रमेश कडवासरा, राजेंद्र कडवासरा, सुभाष मेहता, अशोक कुमार, राजू लाडवाल, सिकन्दर खट्टर, सुशील सैनी, सूरत सैनी, पार्षद गुरनाम सिंह, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, राजेंद्र जिन्दल, तरसेम गोयल सहित अनेक कार्यकत्र्ताओं ने इस जन-सम्पर्क अभियान में शिरक्त की। अपने जन-सम्पर्क अभियान के दौरान कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पिछले सात वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का मुकाबला अन्य कोई नेता नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री हुड्डा अपने इस कार्यकाल में हरियाणा को शिक्षा का हब बनाकर व अतुलनिया खेल नीति लागू कर प्रदेश को न.1 राज्य बनाने में सफल रहे हैं। कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हरियाणा और पूरे देश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दे सकती है। जन सूचना अधिकार अधिनियम कांगे्रस की ही देन है। इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी देश से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाने के पक्ष में है। कांडा ने आदमपुर में मतदाताओं से अपील की कि वें कुलबीर बैनीवाल को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करें।

रतिया और आदमपुर दोनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय का परचम फहराएगें
रतिया
, 20 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद रोड़ विश्वकर्मा धर्मशाला के नजदीक एक नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि रतिया और आदमपुर दोनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय का परचम फहराएगें। कांडा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर कांडा ने रतिया नगरपालिका के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह लाली के कांग्रेस में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनक ा पूर्ण मान-सम्मान प्रदान करेंगी। कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही सभी वर्गो और क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास कर सकते हैं और रतिया की जनता अवश्य ही कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर उनकी कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाएगीं।  इस अवसर पर  प्रेम शर्मा, अविनाश चन्द्र कालड़ा, श्याम लाल गोयल, मास्टर जितेंद्र सिंह, बिल्लू सिंह, नगर पार्षद गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, पंडित कमल शर्मा, मोती सैनी, नीतिन सेठी, जय सिंह चेयरमैन, तरसेम गोयल, मक्खन सिंह ख्योवाली, भूपेश गोयल, ओम डावला, नरेश तनेजा, मनोहर लुथरा, सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू, राज मेहता, राजेंद्र पप्पु सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क अभियान में भाग लिया।

मां भगवती के भव्य जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की और आशीर्वाद ग्रहण किया
रतिया
, 20 नवम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने गांव नागपुर के बस स्टैण्ड के नजदीक न्यू युवा जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित मां भगवती के भव्य जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कांडा ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जोकि पूरे देश में साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। हरियाणा की भूमि पर ही भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, साधु-संतओं की इस त्पोभूमि पर सभी धर्मों के लोग सदैव मिलजुल कर धार्मिक आयेाजन करते हैं और रतिया का यह सौभाग्य है कि यहां के युवाओं का रूझान पश्चिम संस्कृति की तरफ न होकर भारत की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर जागरण के आयोजकों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जागरण के दौरान विजय एण्ड पार्टी और बाहर से आए हुए अन्य भजन गायकों ने सुन्दर शब्दों में माता का गुणगान किया और भव्य झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसपाल सिंह लाली,जग्गा सिंह बराड़, नरेश तनेजा, आत्म प्रकाश, इन्द्र, अविनाश चंद्र कालड़ा, हरप्रीत सिंह, मनोहर लुथरा, भूपेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

क्या वर्तमान समय में मनुष्य शरीर धारी जीव वास्तव में मनुष्य कहलाने का हकदार है?
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री प्रिया भारती जी ने गांव निरबाण में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में मानव तन पर प्रकाश डालते हुए फरमाया कि क्या वर्तमान समय में मनुष्य शरीर धारी जीव वास्तव में मनुष्य कहलाने का हकदार है? शास्त्रों के अनुसार मनुष्य की परिभाषा को बताते हुए उन्होंने कहा कि जो मनन करने की शक्ति से संपन्न है वही मनुष्य है। परंतु आज भाग्य की विडंबना यह है कि मनुष्य केवल बाहरी संसार को जानने की ईच्छा में अपना संपूर्ण जीवन लगा देता है। वह कभी सामाजिक क्षेत्र में रूचि रखता है तो कभी आर्थिक। परंतु जब धार्मिक क्षेत्र की बात आती है तो मनुष्य एकदम निरस दिखाई पड़ता है। कितनी आश्र्चय की बात है मनुष्य संसार की विभिन्न वस्तुओं व एशवर्य के साधनों में प्रयाप्त रूचि रखता है परंतु उसके अंतर में संसार के निर्माता ईश्वर को जानने की जिज्ञासा कभी उत्पन्न नही होती। उसकी तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की जा सकती है जो कोढिय़ों को प्राप्त करने हेतू तो दिन रात दौड़ रहा है। लेकिन अपने भीतर मौजूद अमूल्य निधि को पाने में थोड़ा सा भी उत्सुक नही है। जबकि वास्तव में मनुष्य तो वही है जो जिज्ञासा रखे तो ईश्वर को जाने। मनन प्राप्त करे तो ईश्वर प्राप्ति के उपाय की। प्रभु प्राप्ति के पथ पर बढ़कर ही मनुष्य जीवन सार्थक हो सकता है। यही मनुष्यता की कसौटी है। 

ख्योवाली से लापता छात्रों का सुराग नहीं लगा
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली के तीन छात्रों ने गांव के एक किसान के खेत से नरमा चोरी कर लिया। चोरी पकड़े जाने पर अपने घर वालों के डर से छात्र घर छोड़कर भाग गए और चार दिन से लापता हैं।
    लापता छात्रों संदीप व रवि के पिता प्रेम कुमार व विकास के पिता प्रह्लाद कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके पुत्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय ख्योवाली में संदीप कुमार कक्षा दसवीं, रवि कुमार कक्षा सातवीं और विकास कुमार कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं। सुनने में आया है कि इन तीनों ने 16 नवंबर को गांव के एक किसान सुरजीत सिंह के खेत से नरमा चोरी कर लिया। 17 नवंबर को जब इस बात का पता सुरजीत सिंह को लगा तो उसने यह बात स्कूल के इंचार्ज कला अध्यापक जगरूप सिंह को बताई। जगरूप सिंह द्वारा छानबीन किए जाने पर पता चला कि संदीप और रवि दोनों भाई स्कूल नहीं आए जबकि विकास स्कूल में हाजिर था। स्कूल इंचाज जगरूप सिंह ने उन दोनों को भी घर से बुला लिया और तीनों ने नरमा की चोरी स्वीकार कर ली। चोरी किए जाने की बात स्वीकार करने पर किसान ने कहा कि उसका नरमा वापिस किया जाए और तीनों ने नरमा स्कूल में लाकर किसान को लौटा दिया। तब स्कूल इंचार्ज ने उन्हें अपने अपने पिता को स्कूल में लाने को कहा। इस पर तीनों छात्र स्कूल से गायब हो गए। शाम को संदीप व रवि के पिता प्रेम कुमार और विकास के पिता प्रह्लाद कुमार मजदूरी करने के बाद घर लौटे तो बच्चों को घर पर न पाकर उनकी तलाश में जुट गए। उन्होंने अपनी रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन वे नहीं मिले। तब किसी ने बताया कि 17 नवंबर को आखरी बार उन्हें ओढ़ां के बस स्टेंड पर देखा गया था। दो दिन बाद शनिवार को उन्होंने ओढ़ां थाना में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। उन्होंने बताया कि वे किसान या स्कूल अध्यापकों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि उनका कोई कसूर नहीं है और वे चाहते हैं कि उनके बच्चे घर लौट आएं।
    इस संबंध में स्कूल इंचार्ज जगरूप सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि संदीप और रवि 16 नवंबर से स्कूल नहीं आए और विकास 17 नवंबर को छुट्टी लेकर चला गया और वापिस स्कूल नहीं आया। जिसकी सूचना उन्होंने उनके घर वालों दे दी थी।
    इस संबंध में थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि तीनों छात्रों की रिश्तेदारियों व संभावित ठिकानों पर पुलिस पार्टी हैडकांस्टेबल साधूराम के नेतृत्व में जा रही है और शीघ्र ही छात्रों का पता लगा लिया जाएगा।

लापरवाह कंबाइन चालक काबू
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में ग्वार निकाल रही एक कंबाइन की चपेट में आने से एक मजदूर मृत्यु हो जाने के आरोपी कंबाइन चालक को ओढ़ां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ने कंबाइन चालक 26 वर्षीय जसकरण सिंह पुत्र लीला सिंह को उसके गांव ढिलवां थाना कोटकपुरा जिला फिरोजपुर पंजाब से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर की रात्रि को रकबा नुहियांवाली में बृजलाल अपने खेत में कंबाइन द्वारा ग्वार निकलवा रहा था और उसका पड़ोसी बलबीर सिंह व शीशपाल उर्फ कालू पुत्र भादरराम उसके साथ काम करवा रहे थे कि कंबाइन चालक ने लापरवाही बरतते हुए कंबाइन को पीछे की ओर मोड़ दिया जिसके कारण पीछे काम कर रहा शीशपाल उसके नीचे आ गया। घायल शीशपाल को बलबीर और बृजलाल गांव के एक डाक्टर से दवा दिलवाकर घर छोड़ आए जिसकी सुबह मृत्यु हो गई जबकि कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया था। ओढ़ां पुलिस ने अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ लापरवाही से कंबाइन चलाते हुए जान से मारने का मामला दर्ज करके कंबाइन चालक की तलाश शुरू कर दी थी।

समाचार News 19.11.2011

उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भविष्य में बाढ़ बचाव से संबंधित कार्यों की परियोजना तैयार कर उनके कार्यालय में दें
सिरसा
, 19 नवंबर।     उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भविष्य में बाढ़ बचाव से संबंधित कार्यों की परियोजना तैयार कर उनके कार्यालय में दें ताकि निकट भविष्य में राज्य स्तर पर होने वाली बाढ़ बचाव कार्यों की बैठक में इन परियोजनाओं को डलवाया जा सके जिससे अधिक से अधिक धनराशि राज्य सरकार द्वारा सिरसा जिला को आबंटित हो। श्री सरो स्थानीय डीआरडीए के कांफें्रस हाल में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
    उन्होंने इस बैठक में बाढ़ बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ओटू झील की खुदाई की परियोजना पर 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान था परंतु अभी तक इस झील की खुदाई पर 45 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है जिससे निर्धारित मानदंडों के अनुसार झील की खुदाई का कार्य पूरा किया जा सकता है। यह कार्य दो चरणों में पूरा किया गया है। तीसरे चरण का कार्य आगामी जनवरी-फरवरी माह के बाद शुरू किया जाएगा क्योंकि अभी ओटू झील में पानी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न माध्यमों से पानी सुखाकर झील की खुदाई का कार्य शुरू करवाएं।
    उन्होंने कहा कि सिंचाई, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी तालमेल कर निरंतर नहरों, रजवाहों, माइनरों की सफाई का कार्य सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई होने वाली नहरों, रजवाहों, माइनरों की सूची खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को दें जिससे वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नहरों की सफाई करवाएं। उन्होंने हरियाणा राज्य के कृषि विपणन बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित अवधि से पूर्व संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाएं।
    श्री सरो ने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कच्चे और पक्के कार्य करवाएं जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की संपति बनने के साथ-साथ लोगों को सुविधाएं भी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिला के 70 गांवों में हर्बल पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में 70 गांवों की पहचान कर संबंधित गांवों की पंचायतों से प्रस्ताव पास करवाएं और यह प्रस्ताव अति शीघ्र जिला प्रशासन को सौंपे ताकि हर्बल पार्क विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा सके। यह पार्क जिला में 35 पार्क पंचायती राज द्वारा तथा 35 हर्बल पार्क वन विभाग द्वारा विकसित करवाएं जाएंगे। इन पार्कों में सोलर लाइट का भी प्रबंध करवाया जाएगा और पार्कों में हरेभरे लॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के औषधीय और सजावटी पौधे होंगे। पार्कों के विकसित होने से एक तो गांव के लोगों का रूझान औषधीय पौधों की तरफ होगा दूसरे लोगों को उठने-बैठने और सैर करने के लिए अच्छी जगह मिल पाएगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक महान नैत्री थी
सिरसा
, 19 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक महान नैत्री थी। उन्होंने मुश्किल हालात में दृढ़ निर्णय लेकर हर क्षेत्र में मील के पत्थर स्थापित किए।  यह बात कांडा ने शनिवार को हिसारिया बाजार स्थित कैम्प कार्यालय में इंदिरा गांधी की 94वीं जंयती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने और पुष्प अर्पित करने के बाद कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। कांंडा ने कहा कि विश्व के किसी भी लोकतांत्रिक देश में इंदिरा गांधी जैसी प्रधानमंत्री नहीं हुई । कांडा ने कहा कि श्रीमती गांधी में फैंसला लेने और क्रियांवयन करने का साहस था। मुश्किल हालातों को निपटने की कला उन्हें विरासत में मिली थी। प्रियदर्शिनी के नाम से विख्यात इंदिरा जी को भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, परमाणु परीक्षण करने, अंतरिक्ष में वैज्ञानिक भेजने, बैंको के राष्ट्रीयकरण करने, प्रीवी पर्स समाप्त करने और देश की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए दिये गए बलिदान के लिए सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक कार्यकत्र्ताओं ने इंदिरा जी के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी,पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, रानी रंधावा, रोशनी देवी, भूपेश गोयल, प. कमल शर्मा, पृथ्वीराज भाटिया, राजू लाड़वाल, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुज्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भ्रष्ट नेताओं और भ्रष्टाचार की गर्त में डूबी कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाने का अवसर मिला है
रतिया:
भ्रष्ट नेताओं और भ्रष्टाचार की गर्त में डूबी कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाने का अवसर मिला है रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों और इस उपचुनाव में भाजपा-हजकां  के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को विजयी बनाकर स्वच्छ राजनीति का निर्माण कर सकते हैं। यह बात हजकां सुप्रीमों एवं हिसार के सांसद कुलदीप बिश्रोई ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में गांव झलनियां, भिरड़ाना,भूथन कलां, भूथन खुर्द, खेड़ा,हासंगा, रायपुर ढ़ाणी,रायेपुर,मैहमदपुर सोत्र, कुनाल, बुर्ज,चन्दो खुर्द,चन्दों कलां, डिग्गी ढ़ाणी, मुन्शी वाली व सुखमनपुर आदि गांव में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधिंत करते हुए कहे। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि रतिया क्षेत्र के सभी गांव वर्षों से विकास  के मामले में पूरी तरह पिछड़ गए हैं वहीं ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से भी वचिंत रहना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण कांग्रेस की जनविरोधी हुड्डा सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों को बिजली,पानी, खाद मिलनी तो दूर की बात बल्कि मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ा है। इसलिए इस बार कांग्रेसी नेताओं के झृठे वायदोंं  के झांसे में आकर गलती को नहीं दोहराना है और इस बार हजकां भाजपा के सांझे उम्मीदवार महावीर प्रसाद को विजयी बनाकर के रतिया ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देना है। श्री बिश्रोई कहा कि जब से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से प्रदेश में भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी महंगाई,कालाबाजारी चरमी सीमा पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने हरियाणा प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है जिससे प्रदेश के लोगों की आर्थिक हालत आज नाजुक हो गई है और महंगाई आसमान छू रही है। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि दूसरी और जनता से छलकपट की राजनीति करने वाले इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला हिसार मेंं हुई हार देखकर पूरी तरह बौखला गए हैं और अब एक बार फिर से लोगों को सब्जबाग दिखाकर उनके वोट हथियाने की सोच रहे हैं लेकिन इस बार भी चौटाला को रतिया और आदमपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला के शासन में हुई गुंंडागर्दी और दहशत भरे माहौल को जनता अभी भूली नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि भाजपा-हजकां प्रत्यशी को विजयी बनाकर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने में सहयोग करें ताकि आम चुनावों में स्पष्टवादि और जनहितैशी सरकार का गठन किया जा सके।
    ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने कहा कि अगर आप लोगों ने इस बार सेवा का अवसर दिया तो अब तक जो विकास के मामले में रतिया क्षेत्र की अपेक्षा की गई है,उनके विधायक बनने पर विकास कार्य की झड़ी लगाई जाएगी वहीं आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा आमजन के सुख-दुख के साथ बनकर 24 घंटे उनके बीच में रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रोफेसर गणेशीलाल, पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक अनिल विज, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, युवा अध्यक्ष महीपाल ढांडा, हजकां नेता मंगतराम लालवास, बाबा बूटासिंह, कुलवंत बराड़, औमप्रकाश खाई, राजेंद्र चौधरी काका, डा. शाम कंबोज, वेद प्रकाश फूलां, देवेंद्र ग्रोवर, शामसिंह राणा, विनोद जग्गा, फतेहाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष मोलूराम रूलहानियां, धर्मपाल शर्मा, दर्शन गिल, देवेंद्र लालवास, कुलदीप गुर्जर, राजेंद्र चहल, रोशनलाल, भागाराम, सुभाष खिलैरी, सुनील इंदौरा, रमेश मैहता, सतपाल सिंगला, सतपाल जिंदल, मा. रामपाल रूखी, मुकेश तायल आदि ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ हमेशा वायदा खिलाफी की है
रतिया
: कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ हमेशा वायदा खिलाफी की है। जिसके चलते किसानों को न तो धान की फसल का उचित मूल्य मिला और ही किसानों को अपनी फसलों के लिए बिजली पानी पर्याप्त मात्रा में मिली जिसके कारण किसान वर्ग में कांग्रेस के प्रति गहरा रोष व्याप्त हो गया है। यह बात भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक उपाध्यक्ष गमदूर ङ्क्षसह ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद का समर्थन ऐलान करते हुए जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण भारतीय किसान यूनियन ने हजकां-भाजपा के सांंझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन द्वारा समर्थन दिए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. गणेशीलाल, हरियाणा प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राजीव जैन व प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों का स्वागत किया है। इस अवसर पर उनके साथ भानीखेड़ा के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह, नछतर सिंह खालसा, गुरदेव ङ्क्षसह बाज, सुखवंत ङ्क्षसह बाज, दीदार सिंह भूंदड़वास, दर्शन ङ्क्षसह, कर्मजीत सिंह, रिछपाल ङ्क्षसह, बिल्लूसिंह, सुखदेव सिंह पिलानियां, बोगाङ्क्षसह, डा. लालङ्क्षसह सहित अन्य भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी सम्मान और विकास की प्रतीक: भूपेश मेहता
रतिया
। क्षेत्र के गांव अलीकां के अनेक जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की विकासकारी नीतियों में विश्वास करते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य शादी लाल बत्रा, मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याना, किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता उपस्थित थे। इस अवसर पर फौज सिंह मैंबर, कश्मीर ङ्क्षसह मैंबर, जीतराम मैंबर सहित अनेक लोगों ने अलीकां गांव के सरपंच साहिब राम की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सम्मान और विकास की प्रतीक है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने राज्य में इतने विकास कार्य करवाए है जितने प्रदेश के गठन के 45 सालों बाद भी किसी मुख्यमंत्री ने नही करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाबी, पिछडा, दलित सभी वर्गों को मान सम्मान दिया जाता है। इस मौके पर ज्ञान चंद चौपड़ा, नरेश सरदाना, मदन वधवा, पार्षद रिंका कक्कड, सुनील मेहता भ्याना, विनोद बागला, भगवान राम कंबोज, दीपक मेहता, प्रवीण मेहता, संत लाल मेहता, काका सिंह, रविंद्र मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवा वर्ग देश के रीढ़ की हड्डी है
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री त्रिवेणी भारती जी ने एसबीएस नर्सिंग कॉलेज, कालांवाली में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश के रीढ़ की हड्डी है। लेकिन आज युवा वर्ग गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण हमारे देश की दशा बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम केवल बाहरी सुंदरता को सुधारने में लगे हैं। लेकिन भीतरी सुंदरता यानि विचारों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व में सुधार लाने के लिए विचारों में सुधार लाना जरूरी है और जब तक एकाग्र होकर उस कार्य को नहीं किया जाए तब उसमें सफलता प्राप्त नहीं होती।  उन्होंने वर्तमान सामाजिक कुरितियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज यदि विश्व में अशांति व्याप्त है तो इसका कारण है कि मानव मन की तृष्णा। मानव में मानवीय गुणों का ह्राष होने लगा है। समाज में भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार व व्याभिचार आदि कुरितियां सिर उठाए खड़ी हैं। यदि इन कुरितियों का समाप्त करना है तो हमें अपने विचारों में परिवर्तन लाना होगा। जिस प्रकार कोई फल बाहर से सुंदर दिखता है लेकि भीतर से रसहीन फीका हो तो ऐसा फल खाना कोई पसंद नहीं करता। उसी तरह हम व्यक्तित्व में सुधार लाना चाहते हैं। तो सर्वप्रथम हमें अपने भीतर सुधार लाना होगा और इसके लिए हमें अध्यात्मिक गुरू की शरण में जाना होगा। आध्यात्मि गुरू वहीं है जो हमें अपने आप से जना दे।

श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ली गई शपथ को अपने जीवन चरित्र में उतारे
सिरसा
, 19 नवंबर।      जिला के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ली गई शपथ को अपने जीवन चरित्र में उतारे ताकि सभी लोग जीवन पर्यंत राष्ट्रीय एकता के कार्यों एवं गतिविधियों से जुड़े रहे। श्री बेहरा आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में कौमी एकता की शपथ दिलवाने से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल, जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा, राजकीय नेशनल कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन गुलाब, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमीचंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री अशोक रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरा सप्ताह कौमी एकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सप्ताहभर राष्ट्रीय एकता, देश प्रेम, राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जिला के सरकारी विभागों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर का दिन अल्पसंख्यक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 21 नवंबर का दिन भाषायी सद्भाव दिवस के रूप में, 22 नवंबर का दिन कमजोर वर्ग दिवस के रूप में, 23 नवंबर का दिन सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में, 24 नवंबर का दिन महिला दिवस के रूप में और 25 नवंबर का दिन संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाषायी सद्भाव दिवस के अवसर पर साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार से कमजोर वर्ग दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति और गरीब वर्गों के कल्याण से जुड़ी गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा। भाषायी एकता दिवस पर राष्ट्र निर्माण के विकास में योगदान और भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व से जुड़े कार्यक्रम तथा संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को किस प्रकार से सुरक्षित रखा जा सकता है के बारे में विचार गोष्ठियों के माध्यम से फोकस डाला जाएगा। उन्होंने आज लघु सचिवालय प्रांगण में हिंदी में राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाई। शपथ इस प्रकार से थी-
    मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा/करूंगी। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा/लूंगी तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता/करती रहूंगा/रहूंगी।
    उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के विचार को लेकर बनाया गया लोगो भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष दर्शाया। इस लोगो में फूल की सात पंखुडिय़ां को दर्शाया गया है। यह पंखुडिय़ां प्रत्येक देशवासी की राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सद्भावना को दर्शाती हैं।ं

डॉ. अशोक तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमति इंदिरा गांधी के 94वें जन्म दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं
सिरसा
,19 नवम्बर :सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमति इंदिरा गांधी के 94वें जन्म दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं ।
       उन्होंने पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 श्रीमति इन्दिरागांधी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित क रते हुए कहा कि स्व0 श्रीमति इन्दिरागांधी ने अपना जीवन देश की एकता व अखण्डता को बनाए रखने में कुर्बान कर दिया। हमें उनके बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी तथा अखण्डता को बनाए रखने तथा उसे मजबूत करने के लिए समर्पित हो कर कार्य करने चाहिए। हमें हिंसा का सहारा नही लेना चाहिए तथा धर्म,भाषा,क्षेत्र से सम्बधित सभी प्रकार के मतभेद व झगड़ो को सवैध्ंाानिक तरीके से सुलझाने चाहिए। उन्होनें कहा कि हम सभी को देश की प्रगति में भागीदार बनना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि हम आपसी भाईचारा व प्रेम-प्यार बनाए रखे।

डा. अशोक तंवर कल 20 नवम्बर को रतिया हलके का दौरा करेगें
रतिया/फतेहाबाद
, 19 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर कल 20 नवम्बर को रतिया हलके के गांव मुंशीवाली, डिग्गी ढाणी, चन्दोकलां, चंदोखुर्द, बुर्ज, कलन्दरगढ़, कुनाल, मैहम्मदपुर सोत्र, हासंगा, खेड़ा, रायपुर ढाणी, अहरवां, रूढीवाली ढाणी, अमरबस्ती अहरवां, हमजापुर, सुन्दरनगर ढाणी, दादी जाखन, रतिया लोकल का दौरा करेगें और पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेगें। पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा ने बताया कि इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी साथ होगें।

इंदिरा जी के तस्वीर के समक्ष फूल माला व पुष्पांजलि अर्पित की
सिरसा
। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 93वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने अपने कार्यालय पर एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री शर्मा व अन्य लोगों ने इंदिरा जी के तस्वीर के समक्ष फूल माला व पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री शर्मा ने इंदिरा जी को याद करते हुए कहा कि मुश्किल हालात में नेतृत्व की क्षमता रखने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था। उनका पहला कार्यकाल 24 जनवरी 1966 को आरंभ हुआ था, उसके बाद 1977 तक वे लगातार तीन कार्यकाल तक प्रधानमंत्री चुनी जाती रही। इंदिरा जी ने कभी देश की संप्रभुता और एकता से समझौता नहीं किया। यही उनकी ताकत थी। वे एक असाधारण नेत्री थीं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।       
    आयरन लेडी के नाम से विश्व विख्यात रहीं इंदिरा जी के बारे में श्री शर्मा ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजघरानों के प्रिवी पर्स समाप्त कराने को लेकर उठे तमाम विवाद के बावजूद तत्संबंधी प्रस्ताव को पारित कराने में सफलता हासिल करने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला लेने और पृथक बांग्लादेश के गठन और उसके साथ मैत्री और सहयोग संधि करने में सफल होने के बाद बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गईं। यहीं नहीं इंदिरा गांधी को टाइम मैगजीन ने 20वीं शताब्दी की 9वीं सबसे ताकतवर महिला के रूप में चुना। इस मौके पर मा. राजकुमार, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधरी, राजरानी जिंदल, इकबाल सिंह, राधे श्याम, उमेद सेन, बृजदान चारन, सोहन लाल, मलकीत सिंह, रेहड़ी यूनियन प्रधान बंसी लाल, कश्मीर लाल, प्रताप, धर्मपाल, रमेश ग्रोवर, विनोद कुमार, नवदीप सिंह, गुलशन, देशबंधु भाटिया, विनोद कुमार, अमर सिंह नाईं, बंटी, सुभाष, अशोक, कालू सहित अनेक लोग मौजूद थे।   
  
कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे- हुड्डा
हुड्डा ने जारी किए विकास के विस्तृत आंकड़े
इनेलो सरकार में रतिया क्षेत्र के विकास पर 99 करोड़ 36 लाख रूपये खर्च हुए जबकि वर्ष 2005 से अब तक कांग्रेस सरकार द्वारा 330 करोड़ 48 लाख रूपये खर्च किए गए
रतिया
,19 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रतिया के लोग कांग्रेस के पक्ष में मत देने का मन बना चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी  बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
    रतिया में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि रतिया क्षेत्र के अनेक पंच-सरपंच कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि यहां की जनता पिछले 28 सालों से सरकार में भागीदार नहीं थी वे अब जरनैल को विजयी बनाकर सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
    विकास के विस्तृत आंकड़े जारी करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि रतिया की जनता पिछले 28 सालों से विपक्ष की बातों में आकर धोखा खा चुकी है। इस बार रतिया की जनता विपक्ष को करारा जबाब देगी और कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से फरवरी 2005 तक इनेलो सरकार में रतिया क्षेत्र के विकास पर 99 करोड़ 36 लाख रूपये खर्च हुए जबकि वर्ष 2005 से अब तक कांग्रेस सरकार द्वारा 330 करोड़ 48 लाख रूपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार छह वर्ष तक सत्ता में रही उन्होंने तब भी रतिया क्षेत्र का विकास नहीं किया। वे तो अपना ही विकास कर सकते है।
    श्री हुड्डा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के कार्याकाल के दौरान 45 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए हैं जबकि इनेलो सरकार ने केवल 16 करोड़ 66 लाख रुपए,  बिजली विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 106 करोड़ 2 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 19 करोड़ 42 लाख रुपए, सिंचाई विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 8 करोड़ 32 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 2 करोड़ 78 लाख रुपए, काडा विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 30 करोड़ 62 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 8 करोड़ 99 लाख रुपए, पंचायती राज विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 7 करोड़ 35 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 1 करोड़ 80 लाख रुपए, शिक्षा विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 8 करोड़ 95 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 1 करोड़ 31 लाख रुपए, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 7 करोड़ 27 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में 1 करोड़ 24 लाख रुपए, मनरेगा विभाग ने वर्तमान कार्यकाल में 13 करोड़ 60 लाख रुपए जबकि पिछले इनेलो कार्यकाल में एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया। इसी प्रकार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जनस्वाथ्य अभियंत्रिकी, पशुपालन, कृषि, एमपी लैड तथा नगर पालिका रतिया के विकास कार्यों में इनेलो के मुकाबले कहीं अधिक खर्च किया गया।
    विपक्षी नेताओं द्वारा सात पीढिय़ों का जुगाड़ करने की खिल्ली उड़ाते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि श्री चौटाला पहले ही अपनी छह पीढिय़ों को जुगाड़ कर चुकें हैं और आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने रतिया को नई उद्योग नीति के अनुसार पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया ताकि यहां नये-नये उद्योग लग सकें। विपक्षी नेताओं द्वारा इस उपचुनाव को जीतने से सरकार बनने सम्बन्धी ब्यानों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल जनता गुमराह करने का प्रयास कर रहा है और सरकार विधायकों से बनती है और कांग्रेस के पास पूरे विधायक हैं।
     श्री हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश विकास की दृष्टि में अग्रणी है और कांग्रेस ने हमेशा विकास के नाम पर वोट मांगे है । कांग्रेस ने कभी भी जात-पात के नाम की राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा कि विपक्षी सिर्फ चुनाव के समय ही जनता के बीच में आते है और चुनाव के उपरांत सरकार न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है।  
     मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया क्षेत्र को रेल लाइन से जोडऩे के लिए सांसद अशोक तंवर व प्रदेश सरकार पहले ही प्रयासरत है। हाल ही में लुधियाना-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वाया जाखल,टोहाना चलाई गई है। जाखल, टोहाना व नरवाना में शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, रोहतक,महम,हिसार तक एक नई रेल लाईन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहेें हैं, जिसका आधा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। इसके अलावा हिसार से अग्रोहा, फतेहाबाद होते हुए रतिया क्षेत्र से जोडऩे के लिए एक नई रेल योजना प्रस्तावित है।
     एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के मामले गत माह दिल्ली में हुए हरियाणा को प्रथम पुरस्कार दिया गया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, वजीफे व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
     एक अन्य प्रश्न के उतर में श्री हुड्डा ने कहा कि गुरदीप गिल तो कांग्रेस पार्टी में थे ही नहीं और उन्होंने 2009 में पिछला विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के विरूद्व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह काबिल, कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं। वे पहले भी विधायक रहकर जनता की सेवा कर चुकें हैं और उनसे कांग्रेस को फायदा मिलेगा व कांग्रेस निश्चित रूप से जीतेगी
     इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फुल चंद मुलाना, सांसद डा.अशोक तंवर, कांग्रेस नेता डा० केवी सिंह, कांग्रेस जिला प्रधान रणधीर सिंह सहित कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

हरियाणा प्रदेश का निर्माण स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की देन- हुड्डा
रतिया
,19 नवंबर : हरियाणा प्रदेश का निर्माण स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की देन है, उन्ही के प्रयास स्वरूप आज हरियाणा प्रदेश दिन दोगुनी व रात चौगुनी उन्नित कर रहा है।
    उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्थानीय रतिया कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। उनकी सोच थी समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास  हो।  उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने में वे हमेशा प्रयासरत थी। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा जी की देन है कि आज समूचा हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत देश समूचे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएं हुए है। उन्होंने कहा कि हमे उनके दिखाए त्याग और बलिदान के मार्ग पर चलना चहिए व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित व राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए सहयोग देना चहिए।
     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फुलचंद मुलाना ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों भरा रहा है। देश की जनता कांग्रेस पर ही विश्वास करती है, इसलिए जहां केंद्र में दोबारा से कांग्रेस से देश सेवा का मौका मिला वहीं हरियाणा की जनता ने भी कांग्रेस सरकार पर विश्वास व्यक्त किया और आज हरियाणा विकास के मामले में अग्रणी राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याण कारी योजनाएं चलाई है।
    सांसद डा. अशोक तंवर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्रीमती गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। उनके नेतृत्व में देश ने भारी प्रगति की। उन्होंने देश की एकता व अखण्डता को बचाने के लिए कुर्बानी दे दी।  हमे उनके इस बलिदान से प्रेरणा लेनी चहिए।
     इस मौके पर वित्त मंत्री हरमहेंद्र सिंह चठ्ठा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.केवी सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रत्यााशी जरनैल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष कंबोज, गोपी चंद कंबोज, सुभाष बिश्राई, जयपाल सिंह लाली, राजपाल सिंह, सुरेंद्र वधवा, कृष्णा तनेजा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
  
डी.ए.वी. स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  
सिरसा
। डी.ए.वी. स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी से यू.के.जी. तक के बच्चों ने बड़े उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य राजीव उतरेजा ने की। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने डाक्टर, फौजी, परी, राधा-कृष्ण, दूल्हे, तोता, भालू, मछली व शेर आदि की वेशभूषा धारण कर अपने कोमल व मासूम भावों को अभिव्यक्त किया। कुछ बच्चों ने प्रदूषण व बाल मजदूरी के बढ़ते हुए प्रभावों को अपनी ड्रैस के माध्यम से अभिव्यक्त किया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया  गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को उन्होंने बधाई दी व हाॢदक शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता प्री-नर्सरी में परी की भूमिका में मान्या ने प्रथम, दुल्हा में आदिल ने द्वितीय व दुल्हा में ही लक्ष्यदीप ने तृतीय स्थान पाया। एल.के.जी. (ए) में कृष्ण की भूमिका में यश पहले, स्कूल अध्यापक में तान्या दूसरे व शेर में लावण्य तीसरे स्थान पर रहे। एल.के.जी. (बी) में कृष्ण की भूमिका में विदूषी ने पहला, राधा में वंशिका ने दूसरा व परी में स्वंतत्र कौर ने तीसरा स्थान अॢजत किया। एल.के.जी. (सी) में पुलिस की भूमिका में कर्ण ने प्रथम, खरगोश में तनीश दूसरे व नौ सैनिक में यश तीसरे स्थान पर रहे। यू.के.जी. (ए) में झांसी की रानी की भूमिका में सिजन पहले, कोलगेट में निलकेश दूसरे व सेब की भूमिका में हरदीप सेठी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं यू.के.जी. (बी) में परी में एंजल, पंजाबन में हर्षप्रीत व कृष्ण में कृष ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान स्थान हासिल किया। यू.के.जी. (सी) में झांसी की रानी में उजैनी प्रथम, बिग बाजार में कनकेव दूसरे व प्रधानमंत्री की भूमिका में सरताज तथा डाक्टर में भवेश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला के थाना रानियां की करीवाला पुलिस चौकी ने बिजली विभाग के कर्मचारी केसाथ हाथापाई व जान से मारने की धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो लोगो को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में जयपाल व हरपाल पुत्रान बनवारी लाल निवासी बणी के नाम शामिल है। दोनो आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। करीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस संबंध में कुलबीर ङ्क्षसह बिजली विभाग एसडीओ जीवननगर की शिकायत पर मामला दर्ज कियागया है। उन्होंने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बतलाया कि लाईनमैन कृपाल के साथ गांव बणी में दोनो आरोपियों ने हाथापाई की, सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बिना विभागीय अनुमति के गंाव बणी में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को उतार लिया।
रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान रामप्रताप पुत्र भूराराम निवासी बणी को 7 बोतल शराब के साथ गांव से हीे काबू किया है। एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने सोनू पुत्र औमप्रकाश निवासी पंजुआना को 11 बोतल देसी शराब के साथ, जबकि ऐलनाबाद पुलिस ने मेजरङ्क्षसह पुत्र राम ङ्क्षसह निवासी पोहड़का को 24 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान 4 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 645 रुपए की जुआराशि बरामद की है। पकड़े गए व्यक्तियों में दीपु पुत्र सुभाषचंद कीर्तीनगर सिरसा, लक्ष्मणदास पुत्र खेदूराम निवासी नोहरिया गेट, सुरेश पुत्र मनफूल धिंगतानिया, भूषण पुत्र वेदप्रकाश निवासी चंडीगढिया मौहल्ला के नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

समाचार News 18.11.2011

जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं
सिरसा
, 18 नवंबर।    जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं। लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुचाएं जिससे अधिक से अधिक जनता लाभ उठा सके।
    यह बात सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक श्री अरुण जौहर ने आज जिले के गांव कोटली में भजन पार्टियों का औचक निरीक्षण करने उपरांत विभागीय मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो नवंबर से दो दिसंबर 2011 तक विभाग ने विशेष प्रचार अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान वर्तमान सरकार की विकासात्मक नीतियों एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार किया जा रहा है ताकि लोगों को क्रियान्वित की गई जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी हासिल हो जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में सात भजन पार्टियां तथा एक सिनेमा यूनिट द्वारा जिले के सभी गांवों को कवर करेंगे।
    श्री जौहर ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान एक दिन में एक भजन पार्टी द्वारा दो-दो कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मॉनिंग सैशन में भजन मंडली व सिनेमा यूनिट द्वारा  स्कूलों में शिक्षा, खेल, सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, बच्चों में अच्छी आदतें डालने से संबंधित विशेष प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को गांव के मुख्य स्थान पर जहां ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित हो सके वहां पर भजन मंडलियों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला जा रहा है। इसके साथ-साथ सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी जनता से रूबरू होकर तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार के साथ-साथ समाज में फैल रही बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नशा, बाल विवाह आदि के बारे में भी जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिनेमा यूनिट द्वारा प्रोजैक्टर के द्वारा लघु फिल्में भी दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों के माध्यम से जनकल्याणकारी नीतियों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।
    संयुक्त निदेशक ने बताया कि अब तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरसा की भजन मंडलियों व सिनेमा यूनिट द्वारा 200 से भी अधिक गांवों व ढाणियों में व्यापक जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिसंबर तक जिले के सभी सात खंड सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, ओढां, बड़ागुढ़ा के सभी गांवों व ढाणियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों का विशेष प्रचार अभियान के तहत सभी गांवों को कवर करेंगे। उन्होंने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जहां पर समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।
    इससे पूर्व संयुक्त निदेशक श्री जौहर ने बरनाला रोड आबकारी एवं कराधान भवन में स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित किया।  बैठक मेें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व सच्चाई में सबसे बड़ी ताकत है इसलिए इस रास्ते पर चलते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार के साथ-साथ भलाई के कार्यों में भी विशेष रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरसा को सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर भी बधाई दी।
    इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, अधीक्षक श्री गुरदीप सिंह शेखू, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए श्रीमती रमेश कुमारी, श्रीमती कान्ता जोसन व रोजी कटारिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जातपात व छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना क्रियान्वित की गई है
सिरसा
, 18 नवंबर।      राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जातपात व छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत जिला में कल्याण विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह करने वाले 11 जोड़ों को अपै्रल 2011 से 18 नवंबर तक पांच लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित की गई है। इससे पूर्व 20 जोड़ों को 10 लाख रुपए की राशि देकर लाभांवित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है। योजना से जिले में जहां 31 जोड़ों को लाभ हुआ है वहीं प्रदेश में 600 के लगभग नवविवाहित जोड़े लाभांवित हुए है।
    उपायुक्त ने बताया इस योजना का लाभ लेने के  लिए आवेदन वे व्यक्ति कर सकते जो भारत के नागरिक हो और उन्होंने पहले कभी इस योजना का लाभ न लिया हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को आवेदन शादी के एक वर्ष के अंदर ही कर देना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ साथ रिहायशी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्रों सहित जिला/तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। 
    उन्होंनेे बताया कि  जिला में अपै्रल से 18 नवंबर तक बलवीर चंद कम्बोज गांव वैदवाला ने अमनदीप कौर मजहबी सिक्ख निवासी खैरपुर से, रविंद्र कुमार चमार निवासी बेगूरोड ने ज्योति रानी अरोड़ा वार्ड नं. 29 से, भीम सिंह जाट निवासी जोगीवाला ने सुमन जाति चमार निवासी गांव कागदान से, ओमप्रकाश चमार निवासी बेगूरोड ने पुष्पा रानी कुम्हार निवासी पुटी मंगलखां  से, दवेंद्र नाई निवासी गौशाला रोड सिरसा ने दुर्गेश रानी धानक निवासी शिव चौक सिरसा से तथा विनोद कुमार धानक ने निवासी चाडीवाल ने गुंजनबाला अरोड़ा निवासी फतेहाबाद से अंतर्राजातीय विवाह रचाकर अंतर्राजातीय योजना का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गांव खैरेकां निवासी सुभाष कुमार छिम्पा ने सिरसा की सुमन रानी जो चमार जाति से संबंध रखने वाली से शादी की। इसी प्रकार कपिल तरगोहत्रा जो महसा जाति से संबंध रखता है, ने अरोडा़ जाति से संबंध रखने वाली चंडीगढ़ निवासी जगदीप कौर से शादी की तथा सिरसा निवासी संजय कुमार जो चमार जाति से संबंध रखते है ने सिरसा की लुहार जाति की सुमन से वैवाहिक संबंध स्थापित किए। इसी प्रकार से शर्मा समुदाय की युवती मीनाक्षी ने चमार समुदाय से संबंध रखने वाले वीरेन्द्र निवासी सिरसा से शादी कर पूरे समाज के सामने छुआछूत व जातपात का भेदभाव खत्म करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार जाट निवासी डिगोट ने औढ समुदाय की लड़की पिंकी निवासी कोटली वैवाहिक संबंध कायम किया।
    श्री सरो ने बताया कि इसी प्रकार अरुण सोनी, सूरतगढिय़ा बाजार सिरसा व ज्योति रानी रानियां गेट सिरसा जो रेगर जाति से संबंध रखने वाली से शादी की। इसी प्रकार खैरपुर स्थित कर्मजीत जो खाती जाति से संबंध रखता है ने चमार जाति से संबंध रखने वाली मीना रानी डबवाली से शादी की तथा प्रेम नगर निवासी प्रवीण कुमार जो चमार जाति से संबंध रखते है ने सुनार जाति की मनीषा तेलियां वाली गली से वैवाहिक संबंध स्थापित किए। इसी प्रकार से  जाट समुदाय के युवक उदयपाल जो धांसू गांवके रहने वाले है ने बाजेकां गांव की औढ़ समाज से संबंध रखने वाली मीना से शादी करके पूरे समाज के सामने छुआछूत व जातपात का भेदभाव खत्म करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि अजीत कुमार शिव नगर हिसार ने गीता रानी औढ़ बाजेकां सिरसा के साथ वैवाहिक संबंध कायम किया। हरदीप कंबोज मौजूखेड़ा ने राजकुमारी जाति मजहबी सिख शमशाहबाद पट्टी के साथ शादी की। इसी प्रकार जाट समुदाय के डिगोत होडल फरीदाबाद के निवासी है उन्होंने रोशनी देवी  सूचान कोटली सिरसा जो ओढ़ जाति से संबंध रखती है ने अंतर्जातीय विवाह करके समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। 20 विवाहित जोड़ों को जिला कल्याण विभाग द्वारा 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रत्येक विवाहित जोड़े को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है जिसमें 20 हजार रुपए की नकद राशि व 30 हजार रुपए की राशि डाकघरों में दोनों के नाम से जमा करवाई जाती है ताकि जरुरत पडऩे पर उन्हें काम आए।
    उपायुक्त ने बताया कि उक्त विवाहित जोड़ों ने जातपात का भेदभाव मिटाने के साथ-साथ आपस में प्यार-प्रेम और भाईचारे की भावना को भी कायम किया है।  उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को जातपात से उठकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जातपात से महान न होकर गुणों से महान बनता है और व्यक्ति की उसके गुणों व कार्यशैली से ही पहचान होती है। उन्होंने बताया कि अंतर्जातीय विवाह का मुख्य उद्देश्य जातिपाति, छुआछूत आदि सामाजिक बुराईयों को समाज से खत्म करना है ताकि समाज में समानताएं और लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो।

मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजा पत्र
जालसाजी करने का लगाया आरोप
सिरसा
(18-11-2011)शाह सतनाम चौक के समीप हनुमान मंदिर निवासी दीप्ति बठला ने विज्ञापनों के माध्यम से आमजन से की जा रही जालसाजी को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखा है और मामले की जांच कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री व हरियाणा पुलिस के डीजीपी को लिखे अपने पत्र में दीप्ति बठला ने लिखा है कि विभिन्न समाचार पत्रों में कुछ लोगों द्वारा उनके घरों एवं प्रतिष्ठान की छतों पर मोबाइल टॉवर लगाने संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कराए जा रहे हैं। इन विज्ञापनों को प्रकाशित कराने वाले लोग अपने नाम का हवाला न देकर केवल मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे हैं ताकि आमजन से जालसाजी आसानी से की जा सके। दीप्ति बाठला ने लिखा है कि ऐसे ही एक मोबाइल फोन की कंपनी के नाम पर दिए गए विज्ञापन में दर्ज नंबर पर जब उन्होंने संपर्क साधा तो फोनधारक ने उनसे अनेक बार यूपी के जिले बागपत में स्थापित पीएनबी बैंक में कविता शर्मा पत्नी धर्मपाल नामक महिला के बैंक खाता नंबर 2061000100119766 में राशि डलवाने को कहा गया। दीप्ति बाठला के मुताबिक उन द्वारा फोनधारकों द्वारा मांगी गई राशि के आधार पर बीती 12 व 16 नवंबर को कविता शर्मा के खाते में क्रमश: 3550 एवं 2500 रुपए जमा कराई। बाद में दी गई राशि एवं टॉवर लगाने के संदर्भ में पूछे जाने पर फोनधारकों द्वारा अब केवल गुमराह ही किया जा रहा है। दीप्ति बाठला ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में शीघ्र ही उचित कदम उठाएं और आमजन से की जा रही जालसाजी को रोकने के प्रभावी कदम उठाएं।
दीप्ति बाठला- फोन नंबर 09354857009

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस को एक मौका देने की अपील की
रतिया,
18 नवम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस को एक मौका देने की अपील की है।
    आज रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि आपने पिछले 28 साल में विपक्ष के उम्मीदवारों को जीताया है, अब आप एक बार तीन साल के लिए कांग्रेस को मौका देकर देखे। इससे पूर्व पंजाबी सभा, हरियाणा कम्बोज सभा, भूतपूर्व सैनिक संगठन, राइस शैलर एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को समर्थन देने के घोषणा की। अनेक इनेलो, भाजपा, हजकां और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सभी शामिल हुए कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और बिरादरियों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर ने भी संगठनों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी की ओर से सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
                   जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि अगले तीन साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और इसके बाद भी कांग्रेस की ही सरकार तीसरी बार बनेगी, यदि इन तीन वर्षों में हम आपको पिछले 28 साल से ज्यादा विकास न कराये तो बेशक हमें वोट मत देना। उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं और आपकी पूरी सेवा करेगा। स्थानीय मांगों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते वे कोई घोषणा नहीं कर सकते लेकिन वे एक विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जरनैल को विधायक बनने से इलाके के विकास को तेज गति मिलेगी।
                         मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मानते हैं कि इलाके में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन जब तक विधायक इलाके की बात नहीं रखेगा तो उतना विकास सम्भव नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि विधायक तो भगवान को प्यारे हो चुके हैं लेकिन उन्होंने एक बार भी रतिया के विकास की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पूरे प्रदेश में विकास हुआ है और विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी पिछले छ: वर्षों में श्री चौटाला के छ: वर्षों के मुकाबले तीन गुणा से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के शासन में रतिया के विकास पर 96 करोड़ 98 लाख की राशि खर्च हुई जबकि वर्तमान सरकार ने पिछले सात सालों में 330 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि रतिया के विकास कार्यो पर खर्च की गई। उत्साही भीड़ के नारों के बीच उन्होंने दोहराया कि कांगे्रस को मौका दो और मनचाहा विकास करवाओ।
                 मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित नजर आ रहे श्री हुड्डा ने कहा कि जनता को पहचानना चाहिए कि उसका असली हितैषी कौन है और कौन इलाके में विकास करा सकता है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए देश के हित सर्वाेपरि है और सभी छत्तीस बिरादरी को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि वे किसी के निन्दा करने की आदि नहीं है, लेकिन विपक्षी नेताओं की सोच बड़ी संकुचित हैे और वे परिवार से बाहर नहीं सोच पाते। इनेलो पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उस पार्टी की नीति तो पंजाबी और बनिया बिरादरी से वोट का अधिकार छीनने की रही है।
    गठबंधनों को स्वार्थ पर आधारित बताते हुए उन्होंने कहा कि ये गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए किये जाते हैं और इनका जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं होता। उन्होंने भाजपा द्वारा कभी इनेलो और कभी हजकां के साथ गठबंधन करने को भी निशाना बनाते हुए कहा कि इस प्रकार के लोग देश व समाज का कभी भला नहीं कर सकते। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे स्वार्थ सिद्धि की राजनीति करते हैं, समाज सेवा से इनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान, मजदूर, व्यापारी,बेराजगार, महिलाओं युवाओं सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। इसलिए कांग्रेस को रतिया से जीत दिलवाने में सहयोग करें। 
                        भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का है। यहां के रणबाकुरों ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दुश्मनों को खदेडऩे का काम किया है। आज प्रत्येक प्रदेश वासी को हमारे सैनिकों पर नाज है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाई हैं वहीं अब समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर देश मजबूत है तो वह उनकी बदौलत और योगदान से है। उन्होंने कहा कि रतिया उप-चुनाव में भूतपूर्व सैनिक संगठनों के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी को ताकत मिली है। भूतपूर्व सैनिक संगठन के चेयरमैन सूबेदार रघुबीर सिंह सांई, प्रधान कैप्टन जगजीत सिंह, सचिव कैप्टन जगतार सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्वागत किया।
    हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री फूल चंद मुलाना ने कहा कि विपक्षी दल तो राजनैतिक दल न होकर परिवारिक जमावड़े हैं। सांसद डॉ0 अशोक तंवर ने कहा कि जरनैल की जीत से रतिया में विकास की नई गाथाएं लिखी जाएंगी। सांसद शादी लाल बत्तरा, कृषि मंत्री श्री परमवीर सिंह, हरियाणा कम्बोज सभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोपी चंद कम्बोज, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, विनोद भ्याना, विधायक भारत भूषण बत्तरा, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, डॉ0 सुशील इंदौरा, विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के अलावा अनेक स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी इन जनसभाओं में उपस्थित थे।

रतिया बार एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस को समर्थन का आश्वासन
रतिया
, 18 नवम्बर -    मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज रतिया बार एसोसिएशन कार्यालय में जाकर बार सदस्यों से कांग्रेस प्रत्याशी का सहयोग व समर्थन करने की अपील की। बार में पहुंचने पर रतिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
           उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक वकील हैं और वकील का कार्य सच को सामने लाना है।  कांग्रेस एक सच्चाई है और सभी अधिवक्ता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करें। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि रतिया में पिछले काफी समय से इनैलों का विधायक रहा है। परन्तु उन्होंने यहां से कभी भी रतिया की विकास की मांग नही उठाई। ऐसे लोग इस इलाके का कभी भी भला नही कर सकते। उन्होंने कहा कि यहां से पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को जीतवाकर इस इलाके का ओर तेजी से विकास करने का मौका दो।
     इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर, राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्तरा,  कृषि मंत्री परमवीर सिंह, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, विधायक भारत भूषण बत्तरा, पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह,पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह, होशियारी लाल शर्मा, गुरदीप चहल, कृष्णा पूनिया, डा. विरेंद्र सिवाच, सुभाष बिश्रोई, नरेश सरदाना सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

स्पेशल नामचर्चा 20 को
सिरसा
। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह के उपलक्ष्य में  ब्लाक सिरसा की साध-संगत द्वारा  20 नवंबर को स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि यह नामचर्चा सिविल हॉस्पिटल रोड, बी ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में आयोजित की जाएगी, जिसका समय सायं 5 बजे से 7 बजे तक का रहेगा। कस्तूर इन्सां ने बताया कि बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने वर्ष 1948 में अपने सतगुरू सावन सिंह जी महाराज के हुकमनुसार सिरसा से करीब दो किलोमीटर दूर एक छोटी सी कुटिया के रूप में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की तथा लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा। शाह सतनाम जी महाराज ने भी मस्ताना जी महाराज के वचनानुसार डेरा सच्चा सौदा रूपी बगिया को विशाल उपवन का रूप दिया। वर्तमान में संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा रूपी उपवन की खुश्बू से पूरे विश्व को महकाया हुआ है। डेरा सच्चा सौदा रूहानियत के साथ साथ 70 से अधिक मानवता भलाई कार्य कर रहा है, जिनमें नशा मुक्ति, वेश्यावृति उन्नमूलन, समाज सुधार, सफाई महा अभियान, रक्तदान, पौधारोपण, जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि शामिल है।
कस्तूर इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह साध संगत धूमधाम से मनाती है इसी कड़ी में 20 नवम्बर को सायं 5 बजे बी ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में स्पैशल नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अपने सैंकडो समर्थको के साथ करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कि या
रतिया
,18 नवम्बर। रतिया विधानसभा उपचुनाव में जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील करने हेतु गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अपने सैंकडो समर्थको के साथ करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कि या। इस दौरे के दौरान गृह राज्यमंत्री ने लाली, सुखमलपुर, पहनाल सहित अनेक गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क  साधा और वीरवार देर शाम टोहाना रोड़ स्थित नामधारी वर्कशॉप के नजदीक एक नुक्कड सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया।  इस जन सम्पर्क अभियान के दौरान कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों के फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश, देश में नम्बर वन राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की खेल नीति, शिक्षा नीति की पूरे देश में प्रशंसा हुई है, जिसे देख अन्य राज्य भी इन नीतियों को अपना रहे हैं। पिछले सात वर्षों में हरियाणा में विदेशी निवेश और प्रतिव्यक्ति आय में अभुतपूर्व वृद्धि हुई है।  कांडा ने कहा कि जरनैल सिंह एक ज़ुझारू नेता व जमीन सेजुड़े व्यक्ति है। यदि रतिया के मतदाता इनको अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजते है तो ये निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेगें और इससे रतिया में विकास की एक नई लहर चलेगी।  इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री के साथ मदनलाल सरपंच, काका नामधारी,पार्षद गुरनाम सिंह, कैलाश रानी कम्बोज, सतनाम सिंह लाली, सुशील सैनी, सूरत सैनी, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, भूपेश गोयल, अंग्रेज बठला, जय सिंह चेयरमैन, हरप्रीत सिंह, नरेश सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भाजपा-हजकां के सांझे प्र्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन मेंं पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने गांवों का दौरा किया
रतिया
: 18 नवम्बर:भाजपा-हजकां के सांझे प्र्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन मेंं पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के फूलां, तामसपुरा, जांडवाला, ढाणी बीजालांबा, ठोबा ढाणी, मल्हड़, ढाणी छतरियां, ढाणी ढाका, ढाणी ईसर, हिजरावां कलां, हिजरावां खुर्द, दौलतपुर व खान मौहम्मद सहित लगभग डेए दर्जन गांवों का दौरा किया। गांव फूला में सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को स्नेह व समर्थन देते हुए ग्रामीणों ने लड्डुओं से तोल कर उनका सम्मान किया और विजयी बनाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा-हजकां ने ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी दिया है जो आपके बीच में रहकर दुख-सुख के साथी हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उन्हें विधानसभा में भेजने का काम करें ताकि रतिया विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूप से विकास करवाया जा सके। प्रो. लाल ने कांग्रेस नेताओं को अवसरवादी करार देेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अवसर का फायदा उठाते हुए और सत्ता में रहते हुए केवल धन कमाने की लालसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पोल अब पूरे देश की जनता के समक्ष आ गई है और शीघ्र ही कांग्रेसी नेता जेल की सलाखों के पीछे होंंगे और वहीं बैठकर बैठकें करते दिखाई देंगे। प्रो. लाल ने कहा कि जहां तक इनेलो की बात है चौ.देवीलाल महापुरूष थे उन्होंने हमेशा देश और आमजन के हितों को देखकर राजनीति की लेकिन उनके बाद उनके सुपुत्रों ने लोभ व लूट खसोट की राजनीति करते हुए प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खिलवाड़ करने का काम कर जनता की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि अब रतिया के मतदाताओं के पास ऐसे अवसरवादी नेताओं से छुटकारा पाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा देशहित में कार्य कर देश के हर तबके को बराबर का मान-सम्मान दिया है इसलिए आज पूरे देश की जनता भाजपा को आशा भरी निगाहों से निहार रही है और आमजन का यह सपना अब शीघ्र पूरा होगा।
    इस अवसर पर भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार वह विजयी होकर आमजन की समस्याओं को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा करेंगे बल्कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे रतिया विधानसभा क्षेत्र में प्रमुखता से विकास कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी राजीव जैन, युवा अध्यक्ष महीपाल ढांडा, हजकां नेता मंगतराम लालवास, बाबा बूटासिंह, कुलवंत बराड़, औमप्रकाश खाई, राजेंद्र चौधरी काका, डा. शाम कंबोज, वेद प्रकाश फूलां, देवेंद्र ग्रोवर, शामसिंह राणा, विनोद जग्गा, फतेहाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष मोलूराम रूलहानियां, नरेश नैन, मुकुल, देवेंद्र ग्रोवर, अरविंद, धर्मपाल शर्मा, दर्शन गिल, देवेंद्र लालवास, कुलदीप गुर्जर, राजेंद्र चहल, रोशनलाल, भागाराम, सुभाष खिलैरी, सुनील इंदौरा, रमेश मैहता, सतपाल सिंगला, सतपाल जिंदल, मा. रामपाल रूखी, मुकेश तायल आदि ने भी संबोधित किया।

हजकां सांझे व सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्मपत्नी सविता प्रसाद ने अनेक महिला समर्थकों के साथ आज रतिया के विभिन्न वार्डों में जाकर महिला मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया
रतिया
: 18 नवम्बर:भाजपा-हजकां सांझे व सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्मपत्नी सविता प्रसाद ने अनेक महिला समर्थकों के साथ आज रतिया के विभिन्न वार्डों में जाकर महिला मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया और श्री महावीर प्रसाद के हक में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर  उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव राजबाला एडवाकेट, कृष्णा नारंग, प्रवीण महीपाल, चरणजीत कौर, राजकौर, करणजीत कौर, अनीता इंदौरा सहित अनेक महिलाएं साथ थी। महिला मतदाताओं से संपर्क साधते हुए श्रीमती सविता प्रसाद ने कहा कि कांग्र्रेस के शासन में महिला वर्ग सुरक्षित नहीं है और पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा व हजकां ही महिलाओं को पूरा मान सम्मान देने में आगे रही है और हमेशा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने में विश्वास रखती है। उन्होंने महिला मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस के शासन में तेजी से बढ़ी महंगाई महिलाओं की आर्थिक स्थित को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को चलता करने के लिए इस उपचुनाव में भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी श्री महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उपचुनाव में विजयी बनाने का काम करें ताकि आने वाले समय में भाजपा-हजकां की सांझी सरकार बने और महंगाई और भ्रष्टाचार से आमजन को छुटकारा मिल सके। महिला मतदाओं ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार वह नहीं चूकेंगी और महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने में सहयोग करेंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में कोरी घोषणाओं के अतिरिक्त आम जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है
रतिया:
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में कोरी घोषणाओं के अतिरिक्त आम जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला ने अपने साढे छह वर्ष के कार्यकाल में मात्र विकास की दुहाई दी है और गुंडा तत्वों को प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए उत्साहित किया है। यह बात हरियाणा जनहित कांग्रेस के युवा हजकां के प्रभारी कमल सिंह ने भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के चुनाव कार्यालय में आज युवा हजकां नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा अब रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। जबकि अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में रतिया विधानसभा के लोगों को विकास के नाम पर लुभावने आश्वासन देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अशोक तंवर के कोटे से रतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भारी धनराशि जारी की गई लेकिन उसकी एक कौड़ी भी आज तक विकास के नाम पर नहीं लग पाई। कमल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला आपस में फिक्सिंग किए हुए हैं ताकि भाजपा हजकां प्रत्याशी को चुनाव में शिक्सत दी जा सके। लेकिन आदमपुर व रतिया विधानसभा के लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा और औमप्रकाश चौटाला की नीयत और नीति को जान चुके हैं और अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से हजकां-भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका बिश्नोई 60 हजार से अधिक वोटों से शानदार विजय हासिल करेंगी वहीं रतिया विधानसभा क्षेत्र के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद भी भारी मतों से विजयी होकर कांग्रेस व इनैलो को हार की दहलीज पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मुद्दा विहीन हो चुकी है तथा आम जनता के सामने जाने के लिए कोई मुद्दा शेष नहीं बचा है। युवा हजकां नेता ने कहा कि आमजन की आवाज बनकर चौधरी कुलदीप बिश्रोई उभर रहे हैं। वे भ्र्रष्टाचार, लूट खसोट की राजनीति करने वालों के लिए चुनौति बनकर खड़े हो गए हैं।
    उन्होंने कहा कि युवा हजकां के सभी कार्यकत्र्ता सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के हक में धुआंधार प्रचार करेंगे और मतदाताओं के समक्ष जाकर हजकां व भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन के समक्ष रखेंगे। इस बैठक में सिरसा युवा हजकां के जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा, फतेहाबाद के सुभाष खिलेरी, प्रदेशाउपाध्यक्ष ठाकुर बलवान सिंह, सुमित भट्ट, मुकेश शर्मा, सुरेश गुर्जर, यशपाल शर्मा, दीपसैनी, मामन वाल्मिकी सहित अनेक युवा हजकां नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

70 की उम्र में योग में जीता गोल्ड
सिरसा
। व्यक्ति में अगर कुछ कर दिखलाने की ललक हो तो उम्र कोई बाधा नही बनती। उम्र के जिस पडाव में लोग घर में आराम से बैठकर अपने पोते पोतियों को खेल खिलाने में समय व्यतीत करना पसंद करते है, ऐसी उम्र में खुद बच्चों की भांति मैदान में तरह तरह के करतब करने व दौड़ में जवानों को मात देना विरले ही कर सकते है। ऐसे लोगों को 70 साल का बुढा नही बल्कि 70 साल का जवां कहें तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। ऐसी ही प्रतिभा के धनी योग प्रशिक्षक इलम चंद ने अपनी उपलब्धियों में एक साथ दो उपलब्धियों को और जोड़ दिया है। एक तो उन्होंने आल इंडिया योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता इसके साथ ही उन्होंने नेचूरोपैथी व योग में डिप्लोमा करते हुए मैरिट हासिल की।
इस बारे में जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के योग प्रशिक्षक इलमचन्द इन्सां ने  बताया कि हरियाणा  के पलवल में 11 से 14 नवंबर को आयोजित हुई आल इंडिया योगा चैम्पियनशिप में  अंडर-70 आयु वर्ग में  खेलते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 850 योग खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि उसने अंडर-70 आयु वर्ग में खेलते हुए सभी खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपना व अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। इलम चंद ने बताया कि चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर पहुंचे सांसद अवतार सिंह भड़ाना तथा अतिरिक्त उपायुक्त एमपीसिंह  ने उन्हें स्वर्ण पदक, सर्टीफिकेट व ट्रैकशूट देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने उनके द्वारा दिखलाए गए योगा के विभिन्न आसनों को देखकर कहा कि  'ओल्ड इज गोल्डÓ  व 'नेवर ओल्डÓ ।
इलमचंद इन्सां ने बताया कि उन्होंने इस आयु में भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए गत वर्ष  आवित्य भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद नईदिल्ली से डीएनवाईएस(डिप्लोमा इन नैचेरोपैथीक एंड योगा साईंस)  के प्रथम वर्ष की कक्षा प्रथम श्रेणी से उर्तीण की और द्वितीयवर्ष में इस साल प्रयोगात्मक में मैरिट लेकर प्राकृतिक चिकित्सकों में उत्तम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को दिया। इलमचन्द इन्सां ने बताया कि अब वह पूज्य गुरू जी की पावन दयामेहर से नेचुरोपैथी अस्पताल में योगा व प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है इसके साथ ही शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के योग खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दें रहे है।
योगा प्रशिक्षक इलमचन्द इन्सां 98125-07792

पुलिस समाचार
सिरसा
, 18 नवंबर। जिला की कालांवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 6 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सिंघपुरा क्षेत्र से काबू किया है। कालांवाली थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सिंघपुरा के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सूरजभान ने बताया है कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हाकम सिंह पुत्र जागर सिंह व मलकीत सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी अकालिया थाना दयालपुरा जिला बठिंडा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त व 16 सीसी नशीली गोलियों के साथ बस स्टैंड कालांवाली के पास से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सिंघो थाना तलवंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो महिलाओं को 11 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी कालांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान मनजीत कौर पत्नी छिंदा सिंह निवासी गांव डबवाली व शांति देवी पत्नी गुरमेल सिंह निवासी शेरगढ़ थाना रामां मंडी पंजाब के रूप में हुई है। दोनों महिलाओं के विरुद्ध कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान  एक व्यक्ति को 24 बोतल देसी शराब के साथ रेलवे रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शंकर लाल पुत्र कृष्ण लाल निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में ऐलनाबाद पुलिस ने नरेश कुमार पुत्र गंगा राम निवासी वार्ड नंबर 16 को 12 बोतल देसी शराब व 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नोहर रोड ऐलनाबाद से काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने 20 बोतल देसी शराब के साथ वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद निवासी चंचल सिंह पुत्र रणजीत सिंह को नमस्ते चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से गश्त के दौरान काबू किया है। एक अन्य मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने ममेरां रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से गश्त व चैकिंग के दौरान मोहन लाल पुत्र माला राम निवासी वार्ड नंबर 14 ऐलनाबाद को 12 बोतल बीयर व 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने ही 10 बोतल देसी शराब के साथ महेन्द्र सिंह पुत्र संतलाल निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद को 10 बोतल देसी शराब के साथ ममेरां रोड ऐलनाबाद से काबू किया है। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने कृष्ण कुमार पुत्र राजकरन निवासी साहुवाला द्वितीय को 24 बोतल देसी शराब के साथ बस स्टैंड दड़बाकलां क्षेत्र के पास से काबू किया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी ब्लॉक ओढ़ां की टीम
ओढ़ां
-स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल सिरसा में सम्पन्न प्राथमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक ओढ़ां की ओर से खेलते हुए दशमेश प्राइमरी स्कूल चोरमार खेड़ा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेलों में स्थान बनाया है। विजेता बच्चे अब 21 नवंबर को पंचकुला में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
    यह जानकारी देते हुए स्कूल की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर ने बताया कि लड़कों की खो खो में हरपिंद्र, जसबीर, अर्शदीप, रणदीप, हरमन और साहिल पर आधारित टीम ने प्रथम, लड़कों की कबड्डी में खुशप्रीत, हरप्रीत, अमनप्रीत, हरपिंद्र, अर्शदीप, रणदीप और हरमन पर आधारित टीम ने द्वितीय, लड़कों की रस्साकशी में हरपिंद्र, जसबीर, अर्शदीप, रणदीप, साहिल और हरमन पर आधारित टीम ने प्रथम स्थान, लड़कियों की रस्साकशी में कोमलप्रीत, लवप्रीत, जैसमीन, अनमोल और अमनिंद्र पर आधारित टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार लड़कों की 400 मीटर दौड़ में सतनाम सिंह ने प्रथम, लड़कियों की लंबी कूद में जशनदीप कौर ने द्वितीय, लड़कियों की ऊंची कूद में मीना रानी ने द्वितीय, लड़कों की लंबी कूद व ऊंची कूद में निर्मल सिंह ने तृतीय तथा लड़कियों की रिले रेस में गुरदर्शन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    उपरोक्त सभी विद्यार्थियों को शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में बाबा गुरपाल सिंह गुरुद्वारा चोरमार साहिब, सी.सै स्कूल के प्रिंसिपल हरदेव सिंह, मैनेजर तेजा सिंह एवं मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर ने बधाई देते हुए पंरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कामना की कि बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खेलों की तैयारी के लिए पीटीआई सुखदेव सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
    इस अवसर पर निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, जवाहर सिंह, गुरप्रीत कौर, सर्वजीत कौर, अंतू गोदारा और कुलवंत सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

बीएड परीक्षा में ममता चाहरवाला ने टॉप किया
ओढ़ां
-कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड के वार्षिक परीक्षा परिणाम में माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय की ममता चाहरवाला ने 71.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम और जिला सिरसा के कॉलेजों में टॉप स्थान प्राप्त किया। शिक्षा संस्थान के 200 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी जिनमें से 113 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण की। इसी महाविद्यालय की गुरप्रीत कौर ने 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं डिंपल और दीपिका मिढ़ा ने 69.1 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    बीएड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ममता चाहरवाला ने साक्षात्कार में बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों विशेष रूप से दादा शेर सिंह बैनिवाल को देती हैं जिन्होंने उसे इस काबिल बनाया। ममता ने कहा कि वे अपने गुरुजनों की तरह प्राध्यापिका बनकर समाज की सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।
    बीएड में बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर संस्था के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, डारेक्टर मनीषा गोदारा, प्राचार्या सुनीता स्याल और समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।