हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का रसायन विभाग 28 फरवरी 2011 को राष्टरीय विज्ञान दिवस आयोजित करेगा। इस अवसर पर पदम भूषण प्रो एन के गांगुली, प्रैजिडेंट, जेआईपीएमइआर, पोण्डिचेरी व पूर्व डायरेक्टर जरनल आइसीएमआर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रो जे के शर्मा, विभागध्यक्ष, रसायन विभाग ने बताया कि वर्ष 2011 को अन्तर्राष्टरीय रसायन वर्ष घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, निंबध लेखन, पेपर रिडिंग व विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुस्कृत भी किया जाएगा। प्रो शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं फूड टैक्नालाजी, मैथमैटिक्स, अपलाईड फिजिक्स व रसायन विभागों में आयोजित होगी।
इन प्रतियोगितओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, फतेह चंद महिला महाविद्यालय, हिसार, डी एन कालेज, हिसार, पीजी गर्वनमैंट कालेज, हिसार, सीआरएम जाट कालेज, हिसार, गर्वनमैंट कालेज फार विमन, हिसार, होम साईंस कालेज व बेसिक साईंस कालेज, एचएयू, हिसार के विद्यार्थी भाग ले रहे है।
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का रसायन विभाग 28 फरवरी 2011 को राष्टरीय विज्ञान दिवस आयोजित करेगा। इस अवसर पर पदम भूषण प्रो एन के गांगुली, प्रैजिडेंट, जेआईपीएमइआर, पोण्डिचेरी व पूर्व डायरेक्टर जरनल आइसीएमआर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रो जे के शर्मा, विभागध्यक्ष, रसायन विभाग ने बताया कि वर्ष 2011 को अन्तर्राष्टरीय रसायन वर्ष घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, निंबध लेखन, पेपर रिडिंग व विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुस्कृत भी किया जाएगा। प्रो शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं फूड टैक्नालाजी, मैथमैटिक्स, अपलाईड फिजिक्स व रसायन विभागों में आयोजित होगी।
इन प्रतियोगितओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, फतेह चंद महिला महाविद्यालय, हिसार, डी एन कालेज, हिसार, पीजी गर्वनमैंट कालेज, हिसार, सीआरएम जाट कालेज, हिसार, गर्वनमैंट कालेज फार विमन, हिसार, होम साईंस कालेज व बेसिक साईंस कालेज, एचएयू, हिसार के विद्यार्थी भाग ले रहे है।
No comments:
Post a Comment