सिरसा। लोकसभा में वर्ष 2011-12 का पेश हुआ वित्तीय बजट आम लोगों का बजट है तथा आने वाले प्रदेश के बजट भी आम लोगों के लिए फायदेमंद रहने की उम्मीद है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि देश के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पेश किया गया आम बजट संतुलित है तथा हर वर्ग का ध्यान रखकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए सालाना बजट पेश करते हुए आयकर देने वाले तबके को बड़ी राहत देते हुए आयकर से छूट का दायरा 1.60 लाख रुपये सालाना की आमदनी से बढ़ाकर 1.80 रुपये कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को भी वित्त मंत्री ने खुश करने की कोशिश की है। उनकी उम्र की सीमा घटाकर 65 से 60 साल कर दी गई है। वहीं, उनकी कर छूट की सीमा बढ़ाकर 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये सालाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि ऐसे वेतनभोगियों को आयकर रिटर्न फाइल करने से आज़ादी मिलेगी, जिनकी आय का जरिया एक से ज़्यादा नहीं है। टीडीएस देने वालों को आयकर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं। वहीं, प्रणब मुखर्जी ने छोटे करदाताओं के लिए सुगम योजना की घोषणा की है। 80 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों की वेरी सीनियर सिटीजन की श्रेणी का ऐलान करते हुए इस बजट में उनका खास खयाल रखा गया है। उन्हें पांच लाख तक की सालाना आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना होगा। श्री शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कई उपायों का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की उपयोग की चीजों जैसे मोबाइल, फ्रिज, कृषि मशीनरी, सीमेंट, स्टील, कच्चा रेशम, बैटरी से चलने वाली गाडिय़ां, एलईडी टीवी, प्रिंटर, कागज, सोलर उपकरण, गाडिय़ों के पुर्जे आदि सस्मे करके वित्त मंत्री ने लोगों को राहत दी है।
No comments:
Post a Comment