Monday, February 28, 2011

गुरु राम सिंह के प्रकाशोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 28 फरवरी: स्थानीय नामधारी गुरुद्वारा परिसर में गुरु राम सिंह के प्रकाशोत्सव पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अखंड पाठ, शब्द गुरबाणी वाचन तथा बच्चों में पाठ मुकाबले मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में सतगुरु जगजीत सिंह की धर्मपत्नी माता श्रीमति चंदकौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई और उन्होंने बाल प्रतिभाओं तथा पंथ की सेवा करने वाले हरियाणा टूडे के प्रबंध निदेशक बलजीत सिंह एडवोकेट व उनकी पत्नी श्रीमति सिमरन को सम्मानित किया। इस अवसर पर हजूर रागी हरबंस सिंह, गुरलाल सिंह ने गुरु का यशगान किया तथा साध संगत को गुरु की महिमा से निहाल किया। कार्यक्रम में संगत प्रधान लखबीर सिंह व समूह नामधारी संगत की ओर से अटूट लंगर वितरित किया गया। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। लखबीर सिंह के अनुसार कार्यक्रम में 3 दिन तक भारी संख्या में नामधारी समुदाय के श्रद्धालु शिरकत करते हैं तथा विशेष रूप से बच्चों में पंथ के संस्कार देने के लिए उनके बीच पाठ प्रतियोगिता, कविता, गीत आदि के आयोजन किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में भी जितने विद्यार्थिओं ने शिरकत की उन सभी को पंथ की ओर से सम्मानित किया गया।


फोटो: नामधारी समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बलजीत सिंह एडवोकेट व उनकी पत्नी को सम्मानित करते माता चंदकौर, कार्यक्रम में गुरुओं की वाणी का गुणगान करते रागी।

No comments:

Post a Comment