Saturday, March 5, 2011

गलियों को साफ सुथरा बनाने का अभियान शुरू

 ओढ़ां
    ओढ़ां की गलियों में मिट्टी व कूड़ा कर्कट जमा होने और लोगों द्वारा सफाई करवाए जाने की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा गलियों
से कूड़ा कर्कट उठाकर उन्हें साफ सुथरा बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरपंच नरेंद्र मल्हान ने बताया कि सफाई का यह अभियान शनिवार को गांव के पुरानी मंडी क्षेत्र से आरंभ कर दिया गया है जिसके तहत गांव की सभी गलियों की सफाई करवाई जाएगी और जो नालियां मिट्टी डालकर बंद कर दी गई हैं उनमें से मिट्टी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए मजदूर गलियों से उठाई गई मिट्टी व कूडे कर्कट को पंचायती भूमि पर डाला जा रहा है। गांववासियों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य का स्वागत करते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया है।

छायाचित्र:  पुरानी मंडी क्षेत्र में एक गली से मिट्टी उठाते मजदूर।

No comments:

Post a Comment