Saturday, December 17, 2011

समाचार News 17.12.2011

बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे, नाइट शैल्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे
सिरसा, 17 दिसंबर।     सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मेें बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक एनएस/एससी-2/2011-12/1986-1918 जारी कर सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र ही जिला मुख्यालयों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी मानदंडों के अनुसार बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे, नाइट शैल्टर उपलब्ध करवाएं। इसी पत्र की अनुपालना में सिरसा जिला प्रशासन द्वारा 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से शहर के बीचोंबीच स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में इन रैन बसेरा का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही रैन बसेरे भवन का निर्माण कार्य पूरा होगा।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जब तक नवनिर्मित रैन बसेरा कार्य करना शुरू करता है तब तक जरूरतमंद बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। रैन बसेरे की विकल्प सुविधा के लिए जिला में पहले से चल रहे स्थानीय कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम में सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं जो भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति हैं वे इन भवनों में रात गुजार सकते हैं जहां उनको सभी प्रकार की रहने व ठहरने की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे नाइट शैल्टर यानी रैन बसेरा का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है जो आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक लोगों को समर्पित होगा। इसी प्रकार से हरियाणा के अन्य जिलों में भी रैन बसेरा भवनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
    उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार 1 लाख की आबादी के क्षेत्र के एक रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वाारा स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में 14 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च करके स्थाई रैन बसेरा भवन का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा शहर में जनसंख्या के मानदंडों को देखते हुए पहले से चल रहे कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम और अपाहिज आश्रम में भी बेसहारा लोगों के ठहरने के लिए रहन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन बेसहारा और गरीब लोगों को रहने, ठहरने व छत की सुविधा मुहैया करवाने के लिए बेहद संजीदा है। बाकायदा इस कार्य की जिम्मेवारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को इस कार्य के लिए ओवर आल इंचाज बनाया गया है और जिला रैडक्रास सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न बिताएं। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर संपर्क अधिकारियों, एजेंसियों के दूरभाष व मोबाइल नं. प्रकाशित किए गए हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे इन दूरभाष व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कर सके। सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम का मोबाइल नं. 92156-22300, अपाहिज वृद्धाश्रम नजदीकी खुराना प्रभात सिनेमा का संपर्क मोबाइल नं. 98120-32205 तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव का मोबाइल संपर्क नंबर 98124-34551 है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर रात्रि ठहराव के लिए रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कर सकता है।
    इससे भी आगे बढ़कर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम व अन्य जगहों पर रहने वाले बेसहारा लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को यहां तक निर्देश दिए हैं कि वे बेसहारा और बेघर लोगों के राशन कार्ड बनवाएं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, सम्मान भत्ता राशि मुहैया करवाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं भी मिलें। संबंधित विभागों के अधिकारी यह भी देखें कि उनके परिवार किस स्थिति में रह रहे हैं, परिवार में बच्चों आदि को जो भी सुविधाएं मुहैया करवानी हो वे भी करवाएं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में एक लाख की आबादी पर एक रात्रि विश्रामगृह मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा डबवाली और ऐलनाबाद कस्बों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। इन दोनों कस्बों में जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए तब तक संबंधित कस्बों के उपमंडलाधिकारी (ना.)स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर बेघर एवं बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाएंगे।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा
सिरसा,। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस बार भी 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा। इस दिन प्रात: गृह राज्यमंत्री बाबा तारा की समाधि पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे तथा 25 हजार बच्चों को स्वैटर और अन्य गर्म कपड़े व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री का जन्मदिन सादगीपूर्ण ढ़ंग से व धार्मिक रीति-रिवाजों से मनाया जाएगा।

जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए
सिरसा, 17 दिसम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने शनिवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। धवल कांडा सर्वप्रथम गांव नटार के सरकारी स्कूल में गए। यहां पहुंचने पर  स्कूल के मुख्य अध्यापक व बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश रानी कम्बोज, हेत राम, राकेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात धवल कांडा ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी जरूरतमंद बच्चों में गर्म वस्त्र बांटे। इसके बाद वे गांव धींगतानियां व शहीदांवाली के राजकीय विद्यायल में गए, यहां भी उन्होंने 200 से अधिक स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर धवल ने कहा कि जरूरमंदों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस दौरान नेमी चंद गुज्जर, रवि मेहता, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, सुभाष सभी तीनों गांवों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ सिरसा ने मनाया पैन्सनर्स डे एवं स्वर्ण जयन्ति समारोह
आज दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को प्रात: 11 बजे बिश्रोई धर्मशाला में संघ द्वारा पैन्सनर्स डे मनाया एवं संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक मण्डल अभियन्ता श्री विरेन्द्र सिंह चौधरी ने की जबकि डा0 ओ पी चौधरी नेत्र विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष सुनहरी शाम मुख्य अतिथि थे। स्टेशन अधीक्षक कृपाल सिंह, सी सैक्शन इन्जीनियर श्री कृष्ण कुमार चौधरी, सैक्शन इन्जीनियर (रेलपथ) श्री शशि कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक नवीन कुमार, यू पी आर एम एस के शाखा मन्त्री लक्ष्मी नारायण, एन डब्ल्यू आर ई यू के शाखा मंत्री श्री जसविन्द्र वीर सिंह यू पी आर एस के संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह सैनी, एस सी एस टी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हंसराज कार्यक्रम में अतिथि है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में सेवा निवृत रेल कर्मचारियों ने भाग लिया मंत्री सी श्योचन्द द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया। एरिया प्रैसीडेन्ट ओ पी बिश्रोई द्वारा बताया गया कि आज ही के दिन उच्चतम न्यायालय ने अपने एतिहासिक फैसले में पैन्शन को सेवा निवृत कर्मचारी के रोके गये वेतन का भाग मान कर संवैधानिक अधिकार प्रदान किया था और इसके साथ साथ यह भी निर्णय दिया कि पैंशन इतनी अवश्य होनी चाहिये जिससे सेवा निवृत कर्मचारी अपनी सेवा काल के रहन सहन के स्तर को कायम रख सके। उन्होंने नीचे लिखी मांगे सरकार के सामने रखी जो न्यायोचित हैं जिन्हें सर्व सम्मति से पारित किया गया और केन्द्रीय सरकार को भेजने का निर्देश पारित किया गया।
1    बीकानेर मण्डल प्रशासन रेल कर्मचारियों एवं निवृत कर्मचारियों के परिवारो की जान से खिलवाड़ कर रहा है। लम्बे समय से रेलवे अस्पताल में डाक्टर नहीं है। अस्पताल फार्मेसिस्ट व नर्स के भरोसे चल रहा है कर्मचारियों को प्राईवेट डाक्टरों के पास जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। समय समय पर मण्डल रेल प्रबन्धक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाता है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अस्पताल में जल्दी से जल्दी डाक्टर पोस्ट किया जाये।
2    केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कै ट) के निर्णय अनुसार 2006 से पहले सेवा निवृत कर्मचारियों की पैन्शन का निर्धारण छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही किया जाये और उसके बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के बराबर ही पैन्शन दी जाये। इसके लिए तीन माह की समय सीमा तय की गई है अत: प्रशासन इस आदेश का जल्दी पालन करके भुगतान कराये।
3    सेवा निवृति के 20 वर्ष पूरे होने पर सेवा निवृत कर्मचारी को पूरी पैन्शन दी जाये।
4    कम्प्यूटेशन का भुगतान 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में किया जाये जैसा कि वेतन आयोग ने निर्णय दिया है।
5    रेलवे पास में कम्पेनियन की सुविधा उसी श्रेणी में दी जाये जिसमें उसका अधिकार है।
6    महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से उपर हो गया है अत: उसे पैन्शन में शामिल किया जाये तथा उस पर महंगाई भत्ता दिया जाये जैसा कि वेतन आयोग का फैसला है।
7    आरईएलएचएस97 को स्थाई रूप से खुला रखा जाये तथा इसमें शामिल होने की समय सीमा 20 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाये।
8    विधवा पैन्शनधारियों को अपनी इच्छानुसार सदस्य नामित करने का प्रावधान है।
9    आल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे फैडरेशन को मान्यता प्रदान की जाये
10    प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित पास धारकों को सहचर की सुविधा के लिए महिलाओं की आयु 65 से घटा कर 58 की जाये।
मुख्य अतिथि द्वारा नीचे लिखे सदस्यों को हार पहना कर एवं शाल औढा कर सम्मानित किया गया।
1 श्री देवी दित्ता, सेवा निवृत कोटे वाला
2 श्री शेर सिंह, सेवा निवृत कोटे वाला
3 श्री टेक चन्द, सेवा निवृत वरिष्ठ लिपिक
समारोह को सर्व श्री जसविन्द्र वीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, हंसराज, सुमेर सिंह, चौ विरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि डा ओ पी चौधरी ने सुनहरी शाम की ओर से सभी को शुभकामनायें दी।
सभी को जलपान के साथ समारोह समापन हुआ और अध्यक्ष ओ पी बिश्रोई ने सभी का धन्यवाद किया।
ओ पी बिश्रोई एरिया प्रैजीडेन्ट

वर्कशॉप टू अवेकन यूथ विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से गांव साहुवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में वे (वर्कशॉप टू अवेकन यूथ) विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूज्नीय श्री आशुतोष महराज जी की शिष्या साध्वी ईश्वरी भारती जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज हम कोई समाचार पत्र उठाकर देखें तो शीर्षक पंक्तियों में पढऩे को मिलता है कि अंबाला में उग्र छात्रों पर गोली चली, तीन मरे, पटना में आंदोलनकारी युवाओं ने बसों में आग लगा दी। ये सारे शीर्षक हमारे युवाओं की किस मानसिकता के परिचायक हैं, क्यों युवा वर्ग आंदोलन और हिंसा के मार्ग पर चल पड़ा है? युवा शब्द के उच्चारण मात्र से ही नेत्रों के सम्मुख एक ऐसा व्यक्तितव साकार हो उठता है जो सदा सजल-सुगंधित उपजाऊ माटी सा है। यह आसीम शक्ति का स्त्रोत पत्थरों से भी अमृत निकालने में सामर्थय है। ऐसा युवा आज निर्माण के स्थान पर आंदोलनों एवं हिंसा के मार्ग पर क्यों चल रहा है? क्योंकि आज उनके पास सही दिशा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का युवक विचारवान, बुद्धिमान है। उसे आंदोलन एवं हिंसा का मार्ग त्याग करके एक स्वस्थ एवं सहज समाज का निर्माण करना होगा। युवा वर्ग को आंदोलन एवं हिंसा के मार्ग से हटाकर उन्हें समाज को सुंदर बनाना होगा। और यह तभी संभव होगा जब वह आत्म-अनुभूति कर लेगा। क्योंकि स्वयं को जान लेने के बाद ही वह समाज को कुरीतियों से मुक्त करवा सकता है, समाजिक रूढिय़ों का उन्मूलन कर सकता है तथा नवीन पंथों का निर्माण भी कर सकता है। 

स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा।    लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला, प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल, सचिव भारत भूषण ऐलावादी, डा0 ओ0 पी0 चौधरी, कैलाश सिघांची, नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, आर0 पी0 सेठी,अनिल गनेरीवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने आए हुए सभी लोगो का स्वागत किया। उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि इस शहर में प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों की देख-रेख का अच्छा प्रबन्ध हैं। यह स्कूल एक सराहनीय कार्य कर रहा हैं जिसके लिए हम स्कूल का सारे स्टाफ  को धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर ओ0पी0मैहता ने कहा कि हमें सब के प्रति प्रेम भाव रखना चाहिए तथा परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें बच्चों की देखभाल करने का मौका दिया हैं। उन्होंने स्टाफ  के सदस्यों से अपील की हैं कि वे इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही प्रेम देना चाहिए व उनका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये सभी भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं।
    इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री भारत भूषण ऐलावादी ने क्लब द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बेटी बचाओं अभियान और एनीमिया की रोकथाम व नेत्रदान के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। इस अवसर पर बच्चों को गेम्स, फ ल, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा बुने गए कढाई की बहुत तारीफ  की गई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्री मति जसबीर कौर, मदन लाल, नीलम मोंगा,दर्शना गांधी, रविशंकर, राज बाला, चंचल मग्गू, मुकेश रानी, बतेरी देवी उपस्थित थी । कहा कि

गुडगांव में चला 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ सफाई महा अभियान
लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना महा अभियान का लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
* 3 लाख सेवादारों ने चंद घंटों में बदली गुडगांव की तस्वीर,स्वच्छ नजर आने लगा गुरू का ग्राम 'गुडगांवÓ$
गुडगांव, 17 दिसम्बर। विश्वभर में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी सर्वधर्म संगम  डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के चौथे चरण के तहत आज महाभारतकालीन गुरू द्रोणाचार्य की नगरी के रूप में प्रख्यात गुडगांव में सफाई का महा अभियान चला। करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैली गुरू द्रोण की महानगरी पूज्य गुरूजी के पावन आगमन तथा सेवादारों की श्रम बूंदों से महकी महकी नजर आने लगी, साफ स्वच्छ नजर आने लगी। इस महा अभियान का आगाज डेरा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं अपने कर कमलों से झाडू लगाकर किया। उनके पश्चात महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले करीब 3 लाख से अधिक सेवादारों ने सफाई कार्य करके लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। सफाई महा अभियान को लेकर गुडगांव महानगर को 4 जोनों तथा 280 सैक्टरों में बांटा गया है। सफाई महा अभियान में हुडा विभाग तथा नगर निगम का भरपूर सहयोग रहा।
गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक से प्रात: करीब साढे आठ बजे सफाई महा अभियान का आगाज करते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सेवा कार्य में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी ने 'हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशापÓ स्लोगन लिखे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े तथा बाद में स्वयं झाडू लगाकर तथा हरी झंडी दिखलाकर सफाई महा अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों सेवादारों ने तालियों की गडग़ड़ाहट तथा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर पूज्य गुरूजी का स्वागत किया।
इस अवसर पर संत जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरू जी ने कहा कि यह सब उस सुप्रीम पावर, अल्लाह, राम की कृपा ही है, कि एक आह्वान से ही सेवादार सेवा कार्य करने के लिए दौड़े चले आते है। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि महा अभियानों में भाग लेने से न जाने कितनों के बिगड़े काज भगवान संवार रहा है, कितनों की एडस जैसी भयंकर बीमारियां भी दूर हुई है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि 'मानस मजदूरी देत है तो क्या राखे भगवानÓ। उन्होंने कहा कि जो भगवान की औलाद की सेवा करते है, उसके लिए भगवान कोई कमी नही छोड़ते। उन्होंने कहा कि साध संगत भी हर महा अभियान को चैलेंज की भांति लेती है तथा कुछ ही घंटों में सफाई कार्य संपन्न हो जाते है।
पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, खुले में कूडा- छिलके इत्यादि न फैंके तथा प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करें। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि इस अभियान के तहत वे संदेश देना चाहते है कि लोग जिस तरह अपने घर-रसोई की सफाई रखते है वैसे ही अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत विश्व गुरू कहलाता है परंतु सफाई न होने के कारण विदेशों से आने वाले लोग इसे गंदा कहते है तो बहुत बुरा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि देश को जगाना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि वर्तमान में गंदगी के कारण गंगा, यमुना जैसी पवित्र कहलाने वाली नदियां भी प्रदूषित हो रही है, ऐसे में सभी लोगों को सफाई का महत्व बतलाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि प्राकृति के साथ छेडछाड़ करेंगे तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पडेंगे तथा भूकंप इत्यादि प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पडेंगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाए तथा उनकी संभाल भी करें। उन्होंने कहा कि हो सकता है आपने बेटा बेटी आपके साथ वफा न करें परंतु पेड़ पौधे आपका ही नही बल्कि आने वाली पीढिय़ों का भी भला करेंगे। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा एक दिन में 70 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 99,958,नियमित रक्तदान करने वाले 88,702, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 60,125, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51,589, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 85,016, रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 737, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760,  भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल ेहोने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1486 युवा है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को  उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
 इस अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में  बीती  21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय महा अभियान चलाया गया था इसके बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को तथा बीकानेर में 23 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। इनमें कुछ ही घंटों में इन महानगरों की सूरत ही बदल गई। इस अवसर पर संत जी ने गुडगांव के प्रशासनिक अधिकारियों से भी भेंट की तथा इस महान कार्य में सहयोग देने के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान को लेकर सेवादारों में खासा उत्साह है। मात्र एक दिन पहले तय हुए इस सफाई महा अभियान को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 3 लाख सेवादार इस महा अभियान में भाग लें रहे है। उन्होंने बताया कि महा अभियान को लेकर गुडगांव को 4 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 280 सैक्टर बनाए गए है। प्रत्येक जोन में 20-20 लोगों की कंट्रोलिंग टीम बनाई गई है, जिसकी देखरेख में सैक्टरों में आगे 30-30 सुपरवाइजारों की डयूटियां लगाई  गई है जो सेवादारों को सफाई कार्य के बारे में दिशा निर्देश देंगे। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि गुडगांव को चार भागों में बांटा गया है। इस्ट जोन में पंजाब, वेस्ट जोन में हरियाणा व पंजाब, नार्थ जोन में राजस्थान, दिल्ली व यूपी तथा साउथ जोन में हरियाणा के सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। सेवादारों ने सीधे अपने जोनों में पहुंचकर सफाई कार्य किया। 
इस अवसर पर गुडगांव के हुडा(हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के प्रशासक डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए इस महा अभियान का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हुडा द्वारा पूरी तरह से सहयोग दिया जा रहा है। सफाई महा अभियान में आए सेवादारों के ठहरने इत्यादि के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 100 डंपर, 50 जेसीबी सहित बड़े ट्रेक्टर ट्रालियां, झाडू , कूडा इक_ा करने के लिए प्लास्टिक तिरपालें, इत्यादि साधन उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भी गुडगांव को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर निगम की ज्वाइंट कमिशनर वीना हुड्डा, वाईएस गुप्ता, मेडिकल अधिकारी अरूणा सांगवान व अन्यों ने भी डेरा सच्चा सौदा के इस महा अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

* महानगर के हर क्षेत्र  में नजर आए सेवादार
गुडगांव। देश के प्रमुख महानगरों में से एक गुडगांव में शनिवार की सुबह को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जब एक तरफ ठंड से ठिठुरते हुए महानगरवासी अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से निकल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महानगर की हर सड़क, गली, मोहल्ले में एक साथ लाखों लोग सफाई कार्य में जुटे हुए थे। सेवादार महानगर के जिस भी इलाके से गुजर गए वहां मानो तस्वीर ही बदल गई। जिन गलियों और मोहल्लों में गंदगी के अंबार नजर आते थे, वे चकाचक नजर आ रहे थे। सेवादारों की सेवाभावना देखकर हर किसी के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा धन्य है ये देवदूत जो दूर दराज से चलकर हमें सफाई अपनाने का संदेश दे रहे है। महानगर निवासी यह देखकर हैरान दिखलाई दे रहे थे कि एक साथ इतने सारे लोग कहां से आ गए? जिज्ञासा वश उन्होंने सेवादारों ने बातचीत की तो उन्हें मालूम हुआ कि न तो ये सेवादार सरकारी कर्मचारी है और न ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, बल्कि ये तो वे सेवादार है जो अपने सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए हर समय मानवता भलाई के कार्यों के लिए तैयार रहते है।
सेवादारों ने गुडगांव महानगर के विभिन्न इलाकों पुरानी जेल रोड़, न्यू कालोनी, डीएलएफ 1,2,3 4 फेस, राजेंद्र पार्क,दौलतबाद, सूरत नगर, लक्ष्मी गार्डन, मदनपुरी,पटौदी चौक,भूतेश्वर मंदिर, खांडसा रोड़, बसईरोड़, सेक्टर 9,4,7, पालिका बाजार, अर्बन इस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया के विभिन्न फेज, ईफको चौक, पटेल नगर, सिविल लाईन, गुरूद्वारा रोड़, बस स्टैंड, मियांवाली कालोनी, सदर बाजार, लाजपत नगर, शांति नगर, राजीव नगर, सेतिया कालोनी, एचएसईवी कालोनी, डीएलएफ कालोनी, पालम बिहार, बेबरली पार्क, मिलनेनियम प्लाजा, सुशांत आर्चिड, गोल्ड सुक मॉल, डीटी सहारा माल, सनसिटी टाउनशिप, हुडा मार्केट, बिंदापुर झाड़सा, आर्टिमिस अस्पताल, अंसल सुशांत इस्टेट, आर्डी सिटी, हंस इंकलेव, जेएमडी, ग्रीन बुड सिटी,हीरो होंडा मोटर्स, मेडीसिटी, रोज बुड ,साउथ सिटी,पालम विहार, न्यू पालम विहार, चौमा, बजघेड़ा, मदनपुरी, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, शीतला माता रोड़, सैक्टर 5, गुडगांव गांव सहित आसपास के विभिन्न गांव तथा विभिन्न सैक्टरों में की सफाई ।
फोटो:-गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक पर सफाई महा अभियान का शुभारंभ करते संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, स्लोगन लिखे गुब्बारे छोड़ते तथा सेवादारों को आशीर्वाद देते संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां,  तथा सफाई कार्य में जुटी साध संगत।                                 जारीकर्ता, पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, 94162-53459

अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो जनता के साथ न्याय होगा: भांभू
हजकां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
रानियां, 17 दिसम्बर():नगर की मुलतानी धर्मशाला में हलका रानियां के हजका कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने की।
    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने कहा कि हिसार व आदमपुर उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन की जीत से साफ जाहिर हो गया है कि अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता निकट भविष्य में हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई को भावी मुख्यमंत्री के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरह प्रत्येक राज्य की सरकारें चौटाला परिवार की अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो हरियाणा की जनता के साथ न्याय होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा करने पर हजकां कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया।
    बैठक में उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 25 दिसंबर को सिरसा की कुम्हार धर्मशाला में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्यां में पहुंचने की अपील की। इस बैठक में महम्मदपुरियां के पूर्व सरंपच शीशपाल दूसाद ने अपने समर्थकों सहित हजकां में शामिल होने की घोषणा की, जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। बैठक में हल्काध्यक्ष पिंचू कालड़ा, पाला ङ्क्षसह कंबोज, वीर सिंह, गुरमीत ङ्क्षसह, विशाल वर्मा, रणमाल बालासर, अमरवीर बराड़, ओमप्रकाश मैहता, बलदेव लिंबा, हरकिशन कंबोज, भूपेंद्र नानुआना, सेवा सिंह विर्क, बृज लाल घोड़ेला, शंभू मैहता, दर्शन ङ्क्षसह व प्रहलाद कसंवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पशुधन केंद्र को अपने भवन में शिफ्ट करने की मांग
ओढ़ां-गांव जलालआना में करीब 10 वर्ष पूर्व सरपंच सुखविंद्र कौर के कार्यकाल में बने पशुधन केंद्र भवन में आज तक पशुधन केंद्र नहीं खुल सका है। जिस कारण इस भवन में लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है और उपले थापने लगे हैं। इसका लोहे का मेन गेट भी इस समय मौके पर नहीं है। गांववासियों की मांग है कि इस पशुधन केंद्र भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और चौपाल में चलाया जा रहा पशुधन केंद्र इसमें शिफ्ट किया जाए।
    ग्रामीण जगसीर सिंह, साहब सिंह, बख्शीश सिंह, लीला सिंह और राम सिंह आदि ने बताया कि इस भवन का उद्घाटन सन 2001 में विधायक डॉ. सीताराम द्वारा किया गया था। उस समय गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि इस भवन निर्माण के चार पांच वर्ष बाद जब गांव में पशुधन केंद्र मंजूर हुआ तो इसे स्कूल के निकट स्थित एक चौपाल में खोल दिया गया और लाखों रुपए की लागत से जगमालवाली रोड पर बना यह भवन शरारती तत्वों का अड्डा बनकर रह गया। इस समय इस भवन के एक कमरे में किसी ने तूड़ी डालकर अपना ताला लगा रखा है। लोगों की मांग है कि इस भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और पशुधन केंद्र को यहां शिफ्ट किया जाए।
    पशुधन केंद्र में कार्यरत वीएलडीए जगदीश लाल से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जब गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी मिली और वे कार्यभार संभालने आए तो ग्राम पंचायत ने उन्हें चौपाल में पशुधन केंद्र खोलने की अनुमति दी थी और अब यदि ग्राम पंचायत इस भवन की सफाई करवाकर मुझे पशुधन केंद्र वहां शिफ्ट करने को कहती है तो मुझे कोई एतराज नहीं और मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं।
    इस विषय में गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस भवन में उपले थापकर या तूड़ी डालकर कब्जा जमा रखा है उन्हें मौखिक रूप से कई बार कहा है लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब उन्हें नोटिस दिया जाएगा और इस भवन को खाली करवाकर और इसकी सफाई करवाकर पशुधन केंद्र को शीघ्र ही इसमें शिफ्ट करवा दिया जाएगा।

Friday, December 16, 2011

समाचार News 16.12.2011

स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सैनिक देश की धरोहर हैं
सिरसा
, 16 दिसंबर  स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सैनिक देश की धरोहर हैं। इस धरोहर को सहज कर रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य बनता है। सरकार व प्रशासन भी धरोहर रूपी स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक व शहीद परिवारों के कल्याण के लिए वचनबद्ध हैं। यह उद्गार हिसार मंडल के आयुक्त श्री एमपी बंसल ने आज विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित करने पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। शहीद स्मारक स्थल पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, एयर कोमोडोर श्री एस.पी. सिंह तथा जिला पुलिस कप्तान श्री देवेंद्र सिंह यादव सहित विभिन्न अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने भी पुष्प अर्पित कर देश के ज्ञात-अज्ञात शहीदों को याद किया। इस अवसर पर हरियाणा आम्र्ड पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में शस्त्र झुकाकर सलामी भी दी गई।
    श्री बंसल ने कहा कि देश के वीर शहीदों की हिम्मत और जज्बे की बदौलत 1971 में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आए और परिणाम यह हुआ कि बांगलादेश का नए देश के रूप में उदय हुआ। बांगलादेश की जनता सदा के लिए पाकिस्तान के चंगुल से मुक्त हो पाई। इस ऐतिहासिक लड़ाई में देश के सैनिकों ने पूरी दुनिया को दिखा दिया था कि भारत की सामरिक व्यवस्था किसी भी देश की सेनाओं से कमत्तर नहीं है। इतने कम समय में पाकिस्तान की सेनाओं को समर्पण करने से अमेरिका और चीन जैसे देशों ने मुंह में उंगुलियां दबाई थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को यह दिन हर्षाेल्लास के साथ मनाना चाहिए जिससे देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति का और अधिक जज्बा पैदा हो।
    इस अवसर पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने कहा कि 16 दिसंबर का दिन देश के लिए गौरवशाली दिन है। इस दिन हुई ऐतिहासिक विजय से पूरी दुनिया में भारत का माथा ऊंचा हुआ था और विश्व में देश की नई पहचान बनी थी। स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सैनिक देश की अमूल्य संपति है और वे इस संपति को सहज कर रखने के लिए तथा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक तथा शहीद परिवारों को सरकार व प्रशासन के कार्यक्रमों के तहत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके कल्याण के लिए हर समय तत्पर है।
    स्थानीय वायु सेना केंद्र के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कोमोडोर श्री एस.पी. सिंह ने भारत की तीनों सेनाओं की तरफ से शहीदों को याद किया और उपस्थित पूर्व सैनिकों और शहीद परिवार को सैल्यूट करते हुए कहा कि देश के वीरों ने सदैव राष्ट्र के लिए कुर्बानी दी है। आज भी देश को वीरों की जरूरत है। देश के सामने अनेक चुनौतियां हैं, इन चुनौतियों से पार पाने के लिए युवा पीढ़ी को भी आगे आना होगा। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे शहीदों की शहादत से सीख लेकर देश को समर्पित हो।
    जिला पुलिस कप्तान श्री देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश के सैनिक, अर्धसैनिक व पुलिस बलों की तरह देश के प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने क्षेत्रों में देश सेवा और कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व उपमंडलाधिकारी ना. श्री रोशन लाल ने आयुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी शहीदों के बताए रास्ते पर चलकर देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।  यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध का हिस्सा रहे पूर्व सैनिक ओमप्रकाश जाखड़, लालचंद गोदारा ने अपने अनुभव सांझा किए। इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सेनाओं में विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा सिरसा, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद तथा कालांवाली के पिछड़ा क्षेत्र में 64 शिशुपालन केंद्र चलाए जा रहे हैं
सिरसा
, 16 दिसंबर।     जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा सिरसा, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद तथा कालांवाली के पिछड़ा क्षेत्र में 64 शिशुपालन केंद्र चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक केंद्र में 0-5 वर्ष तक के 25 बच्चों को रखने का प्रावधान किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को पोषाहार व अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है। बाल भवन परिसर में प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त एक संगीत विद्यालय चलाया जा रहा है। इस विद्यालय में बच्चों को शास्त्रीय संगीत व नृत्य की शिक्षा दी जाती है तथा प्राचीन कला केंद्र से परीक्षा भी दलाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा विशेष बच्चों के लिए एक प्रयास मैंटली चैलेंजड स्कूल चलाया जा रहा है जिसमें 57 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा जैसे-मोमबत्तियां व ग्रीटिंग कार्ड बनाना, कुर्सियां बुनना, चाक बनाना, मशीन से फोटोस्टेट करना आदि सिखाए जाते हैं। ये विशेष बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रहते हैं। समय-समय पर करवाई जा रही चित्रकला प्रतियोगिता मेें भी इन बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इन बच्चों ने भिन्न-भिन्न खेलों में राज्य स्तर पर भी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इस वर्ष जिला स्तर पर शाटपुट खेल में दो बच्चों ने द्वितीय तथा दो बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     श्री सरो ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा द्वारा कालांवाली के लघु बाल भवन में एक 15 बिस्तरों का नशा मुक्ति उपचार एवं पुनर्वास केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें नशे से ग्रस्त लोगों को भर्ती कर नि:शुल्क इलाज किया जाता है। वर्ष 2010-11 में 300 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है जिसमें 150 मरीजों का उपचार ओपीडी से तथा 151 मरीजों का उपचार आईपीडी के माध्यम से किया गया है। इस संस्था द्वारा सिरसा तथा कालांवाली में दो स्ट्रीट चिल्ड्रन प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं जिसमें कूड़ा-कर्कट बीनने वाले 100-100 बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया जाता है। बच्चों के चहुंमुखी विकास एवं ऐतिहासिक जानकारी के लिए बाल भवन की ऊपरी मंजिल पर लीलाधर दुखी सरस्वती संग्रहालय स्थापित किया हुआ है। इस संस्था द्वारा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा है। इस केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा हैल्परों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा सिरसा तथा रानियां में एक-एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं। इस संस्था द्वारा बड़ागुढ़ा में एक लघु बाल भवन की स्थापना की जा चुकी है जिसमें एक शिशु पालन केंद्र चलाया जा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ लावारिस मिले बच्चों को कानूनी रूप से गोद देने के लिए अधिकृत है। इस संस्था द्वारा झज्जर, पंचकूला तथा छछरौली में अनाथालय चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कोई भी लावारिस बच्चा मिलता है तो उसे पंचकुला या छछरौली भेज दिया जाता है। वहां से उनको कानूनी प्रक्रिया पूरी करके जरूरतमंदों को गोद दे दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गोद लेने वाले दंपति की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    उन्होंने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है जिसमें प्रत्येक समूह से अव्वल रहने वाले 5 प्रतिभागियों की ड्राइंग को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजी जाती है और राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले बच्चों को महामहिम राज्यपाल द्वारा बाल दिवस पर सम्मानित किया जाता है।  उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा पिछले चार वर्षों से मिलजुल कर रहना सीखो शिविर लगाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले से बच्चों द्वारा भाग लिया जाता है। बाल भवन द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार जिला स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं जो बच्चे विजेता रहते हैं उनको राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न जिलों में भेजा जाता है।

सिरसा तहसील के विभिन्न कानूनगो हलकों में राजस्व विभाग द्वारा इंतकालात कैम्पों का आयोजन 28 दिसंबर तक किया जाएगा
सिरसा
, 16 दिसंबर।  सिरसा तहसील के विभिन्न कानूनगो हलकों में राजस्व विभाग द्वारा इंतकालात कैम्पों का आयोजन 28 दिसंबर तक किया जाएगा। इंतकालात से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए तहसील सिरसा के तहसीलदार ओमप्रकाश बिश्रोई ने बताया कि 20 दिसंबर को कानूनगो हलका बड़ागुढ़ा के बड़ागुढ़ा में इसी प्रकार 22 दिसंबर को कानूनगो हलका माधोसिंघाना के गांव मंगाला में कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को कानूनगो हलका सिकंदरपुर के तहसील सिरसा में तथा कानूनगो हलका पंजुआना के पुंजआना में 28 दिसंबर को कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानूनगो हलका सिरसा के सिरसा पटवार भवन में 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक  इंतकालात कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

चोरी का मोटरसाइकिल रखने के आरोप में तीन लोग काबू
सिरसा
। शहर सिरसा पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल रखने के आरोप में तीन लोगों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान फतेहाबाद जिला के गांव भोडियाखेड़ा निवासी नवीन पुत्र होशियार, भीम पुत्र कृष्ण तथा तरसेम पुत्र महावीर के रूप में हुई है। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों को हिसार जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिया। पुलिस ने इस मामले में चोरीशुदा मोटरसाइकिल पहले ही बरामद कर लिया था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल को खरीदा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी की भी पहचान कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है।
नाथूसरी चोपटा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान नाथूसरी कलां क्षेत्र से फतेहाबाद जिला के गांव सरवरपुर निवासी श्रवण पुत्र खिराज को 7 किलो चूरापोस्त सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। ओढां पुलिस ने मेला सिंह पुत्र बिहारी लाल निवासी ओढां को 630 रुपये की सट्टाराशि सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। शहर सिरसा पुलिस ने मीरपुर कालोनी निवासी अमरजीत पुत्र बुधराम को प्लाईवुड की दुकान से पीतल के हैंडल चोरी करने के आरोप मे काबू किया है। आरोपी के खिलाफ सरकूलर रोड़ स्थित अरोड़ा प्लाईवुड के संचाकल संजीव ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने दुकान में खरीददारी करने के बहाने पीतल के 8 हैंडल चुरा लिए थे।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा बीते दिवस सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन से एनएच 8 तक मैट्रो टे्रन परियोजना को मंजूरी दिए जाने से हरियाणा में मैट्रो ने अपनी दस्तक दे दी है। श्री मेहता आज अपने कार्यालय में विभिन्न गांवों एवं वार्डों से आए लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे तथा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, रामदास बजाज, संदीप ताजिया, पंकज चाडीवाल, कृष्ण सैन, निजी सचिव प्रेम सैनी, वेद कंवरपुरा, वेद कुसुंभी, अनिल शर्मा, धर्मपाल सलारपुर, सतपाल गोदारा शेरपुरा, जयसिंह नेजिया, संदीप इंदौरा,मा. किशोर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने गत दिवस मंत्रीमंडल की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है, जिनसे प्रदेश विकास के नए आयामों को छूएगा। उन्होंने कहा कि कलानौर, तिगांव व मोहना को तहसील का दर्जा देना, 10 टोल टैक्स बेरियर हटाना, मास रैपिड टांसपोर्ट कार्पोरेशन को मंजूरी, प्रदेश की सैंकड़ों अवैध कालोनियों को नियमित करने इत्यादि निर्णयों से प्रदेशवासी लाभांवित होंगे। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा केसांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य हो रहे है, जिनके परिणामस्वरूप क्षेत्रवासी कांग्रेस सरकार में ही अपने हितों को सुरक्षित मान रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग उनसे लाभांवित हो। इस अवसर पर श्री मेहता ने जनसमस्याएं भी सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

* 20वां 'याद-ए-मुर्शिद शाह सतनाम जी महाराजÓ फ्री आई कैंप सम्पन्न
1626 लोगों के जीवन में आया 'नया उजालाÓ
सिरसा
, 16 दिसम्बर। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दूसरे गद्दीनशीं संत बेपरवाह शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 20वें याद ए मुर्शिद शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप 1626 नेत्र रोगियों के लिए नया उजाला लेकर आया। इस विशाल कैंप में 1626 नेत्र रोगियों के ऑप्रेशन  किये गये वहीं 13,303 अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों का चैकअप विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा के प्रवक्ता डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि इस शिविर में 75 विशेषज्ञ डॉक्टरों की अपनी सेवाएं दी, जिनमें से 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र रोगियों के ऑप्रेशन किये जबकि 45 डॉक्टरों ने अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों का उपचार किया। वहीं डॉक्टरों के साथ-साथ 430 पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं देते हुए आए हुए मरीजों को लाभान्वित किया। वहीं इस शिविर को सफल बनाने में लगभग 10,000 सेवादारों ने भी पूरी सेवा भावना के साथ आए हुए मरीजों की देखभाल की।
    श्री इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशाल नेत्र जांच व आप्रेशन शिविर में सफेद मोतिया के लैंस के आप्रेशन तथा काले मोतिया एवं पर्दे के आप्रेशन लेजर तकनीक द्वारा किये गये। इसके साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा पुतली, भैंगापन, काला मोतिया, पर्दा रोग तथा नासुर इत्यादि आंखों की बीमारियों की जांच की गई। डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि इस शिविर में जिन नेत्र रोगियों के ऑप्रेशन किए गए हैं, उन्हें आगामी 19 व 20 दिसम्बर को छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आप्रेशन किए हुए मरीजों के लिए शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में बनाए गए मेडिकल हाल में सुव्यवस्था की गई है, जहां मरीजों के आराम, रहने, खाने पीने इत्यादि के इंतजाम किए गए है तथा हजारों की संख्या में सेवादारों की डयूटियां लगाई गई हैं।
    उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय 20वें याद ए मुर्शिद शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का उद्घाटन पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने कर-कमलों से रिबन जोड़कर किया तथा  कैंप में सेवाएं देने के लिए आए नेत्ररोग विशेषज्ञों तथा मरीजों को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित किया।
    वर्णनीय है कि शाह सतनाम जी महाराज की स्मृति में हर वर्ष 13,14 व 15 दिसम्बर को नेत्र जांच व आप्रेशन शिविर आयोजित किए जाते है तथा वर्ष 1992 से लेकर अब तक आयोजित 19 शिविरों में 18,185 लोगों की आंखों के आप्रेशन किए जा चुके है तथा हजारों लोगों की नेत्ररोगों संबधित जांच की गई है तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई है।
इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं:-
शाह सतनाम जी महाराज की स्मृति में आयोजित इस तीन दिवसीय कैंप में देश के सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर पदमश्री डॉ. वीके दादा, डॉ. तनुज दादा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. राजपाल, डॉ. विनोद बयाला, डॉ. मोहित, डॉ. अनीता पांडा, दिल्ली से डॉ. दिनेश तलवाड़, नई दिल्ली डॉ. वीपी गुप्ता,चंडीगढ़ से डॉ. अविनीश, डॉ. मनीष धवन, डॉ. हरप्रीत, डॉ. विजय चलाना, नई दिल्ली से डॉ. अशोक, राजस्थान के श्री गुरूसरमोडियां से डॉ. राजकुमार इन्सां, चण्डीगढ़ से डॉ. सुविक्रम, डॉ. बेदी रमन, डॉ. आशुतोश, रोहतक से डॉ. अरूण खुराना, रोहतक से विवेक   और शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य इन्सां व मोनिका इन्सां सहित देशभर से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दी।

निधन पर शोक व्यक्त
सिरसा
। हरियाणा प्रेस क्लब (रजि.) के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में क्लब के सदस्य पत्रकार सोम खुराना की माता श्री मति कृष्णा देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। शोक सभा में हरियाणा प्रेस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष रमेश खट्टर, जिलाध्यक्ष नरेश आरोड़ा, महासचिव सतीश बांसल, पूजा बांसल, मुकेश बांसल, राम सैनी, अमित चुघ, प्रवीन दुआ, रमेश गंभीर, रवि बांसल, जगत जसूजा, सुखविंद्र लग्गड़, पूर्ण आरोड़ा, कमल सिंगला, कमल मरोदिया, राम कुमार वर्मा, भारतेंद्र गगनेजा, प्रमोद कुमार, विरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सैनी, महावीर प्रसाद, प्रवीण कुमार, बलवीर रतनाकर, रूपेश सिडाना, सुरेश, सिरोही, विक्रांत राठी, कर्ण तनेजा, जनेंद्र अग्रवाल, सतेंद्र कुमार आदि ने दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कृष्ण देवी नमित रखा गया श्रद्धांजलि समागम 18 दिसंबर को शाह सतनाम जी चौक स्थित परशुराम धर्माशाला सिरसा में होगा।

पंचायत समिति ओढ़ां की बैठक सम्पन्न
ओढ़ां
-खंड कार्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया की देखरेख में पंचायत समिति की बैठक चेयरमैन जगदेव सिंह असीर की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में तेरहवें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2011-12 की प्रथम किश्त 6 लाख 29 हजार 410 रुपए प्राप्त हुई जिसमें से 16 सदस्यों को 30-30 हजार रुपए की राशी अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व गलियों के लिए दी गई। बाकी बचे 1 लाख 49 हजार 410 रुपए गांव असीर में पीने के पानी का टैंक बनाने के लिए स्वीकृत की गई। इस बैठक में बलराज सिंह, जगदेव सिंह सहित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से निम्र प्रस्ताव रखे गए।
    बैठक में गांव ओढ़ां में कालांवाली रोड पर बाग के नजदीक रास्ता बनाने, गांव पिपली में बस स्टेंड से जोहड़ तक नाले का निर्माण करने, गांव नुहियांवाली में अनुसूचित जाति की बस्ती में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करने, गांव ओढ़ां में जलालआना रोड से माता हरकी देवी कॉलेज के पीछे से ढानियों तक रास्ता बनाने, गांव नुहियांवाली में अनुसूचित जाति की कालोनी तक गली का निर्माण करने, गांव ख्योवाली में शमशान घाट तक गली का निर्माण करने, आरइएस स्कीम के तहत खंड कार्यालय में जोहड़ वाली गली की साइड में दुकानों का निर्माण करने, खंड के सभी गांवों में बुढापा पैंशन से वंचित लोगों को दोबारा मौका देने हेतुू उपायुक्त सिरसा को लिखने, खंड कार्यालय में जीटी रोड की तरफ दुकानों का निर्माण करने सहित अनेक प्रस्ताव रखे गए।
    इस अवसर पर पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने सभी सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में इंदिरा विकास योजना के तहत बनने वाले मकानों और बुढ़ापा पैंशन वितरण में ग्राम पंचायतों को सहयोग दें। इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष पाल सिंह सिंघपुरा, सहायक बीएस ढिल्लों, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, राजेंद्र सोनी, कविता श्योराण, जगसीर सिंह, बिमला देवी, सिमरजीत कौर, जसपाल कौर, गुरदीप सिंह, यादविंद्र सिंह और डॉ. हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

बिजली पानी की सुविधा से वंचित है खेल स्टेडियम
ओढ़ां
-खेल विभाग की तरफ से गांव नुहियांवाली में 7 एकड़ भूमि पर राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर बना हुआ है। इसका उद्घाटन 6 जून 2011 को सांसद अशोक तंवर ने किया था। इस स्टेडियम में खेल मैदान के साथ साथ जिम का सामान भी उपलब्ध है। लेकिन इसमें बिजली व पानी की सुविधा नहीं है।
    गांव के खिलाडिय़ों प्रमोद कुमार, गुरदीप सिंह, रमेश कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि इस स्टेडियम में बॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, खो-खो के ग्राऊंड के अलावा जिम की सुविधा भी उपलब्ध है और जिममें सुबह शाम बच्चे आते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में कोच या मैनेजर आदि कोई सुविधा नहीं है। उन्हें कोई कुछ नहीं सिखाता वे स्वयं अपने हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर बिजली पानी की सुविधा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है और पीने का पानी वे बोतलों में भरकर अपने घर से लाते हैं।
    गांव की सरपंच राजबाला नेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत ने स्टेडियम के चारों ओर वृक्ष लगा दिए हैं लेकिन उन्हें सिंचित करने की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की देखभाल के लिए एक कोच राधे श्याम की ड्युटी है जो कभी कभार ही आते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने अपने फंड में से एक चौकीदार लगा रखा है जो कि स्टेडियम की निगरानी करता है।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि खंड के गांव नुहियांवाली में स्थित खेल स्टेडियम हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित है। इसके अलावा गांव जलालआना में पंचायत की भूमि पर शाह सतनाम स्टेडियम बना है जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट मैच करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गांव रोहिडांवाली में भी खेल स्टेडियम बना हुआ है।

Thursday, December 15, 2011

समाचार News 15.12.2011

सभी गैस एजेंसी के मालिक सर्दी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए उपभोक्ताओं को उनकी मांग के अनुरूप गैंस सिलेंडर मुहैया करवाएं
सिरसा,
15 दिसंबर।     उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने सभी गैस एजेंसी के मालिकों से कहा कि वे सर्दी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए उपभोक्ताओं को उनकी मांग के अनुरूप गैंस सिलेंडर मुहैया करवाएं। शीघ्र ही उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए जिला में टोल फ्री नम्बर शुरू किया जाएगा जिससे वे रिफलिंग के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। श्री सरो अपने कार्यालय में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों तथा एजेंसी मालिकों की बैठक लेरहे थे।
    उन्होंने कहा कि टोल फ्री नं. के माध्यम से बुकिंग का सारा ब्यौरा रिकॉर्ड होगा। इसके लिए सभी एजेंसियों को साफ्टवेयर भी मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी एजेंसी उपभोक्ताओं को व्यावसायिक व घरेलू सिलेंडरों की अदला-बदली न करें। यदि कोई एजेंसी इस प्रकार करती हुई पाई गई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि गैंस का आबंटन नियमों के आधार पर किया जाए। यदि किसी एजेंसी का रिफिलिंग कोटा बढ़ाए जाने की जरूरत है तो प्रशासन द्वारा गैंस कंपनियों से सम्पर्क किया जाएगा।
    उपायुक्त ने कह ाकि जिला में सिलेंडर बुकिंग के लिए एसएमएस की सुविधा प्रदान की गई है। सभी एजेंसी मालिक सुनिश्चित करें कि एसएमएस के माध्यम से भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करें और समय पर गैस सिलेंडरों की डिलीवरी की जाए। डिलीवरी देने वाले कर्मचारियों के पास पहचान पत्र होना भी अनिवार्य है। कोई भी उपभोक्ता कंपनी के कर्मचारियों का पहचान पत्र मांग सकता है और कर्मचारी को अपनी पहचान बतानी होगी। इसके साथ-साथ कर्मचारियों को कंपनी के नियमानुसार वर्दी भी डालनी होगी। उन्होंने कहा कि एजेंसियों की डिलीवरी वैन या वाहनों पर कंपनी का पूरा पता व फोन नं, मोबइल नं. भी अंकित होना चाहिए। डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के पास गैस सिलेंडर का वजन चैक करने वाला उपकरण भी अनिवार्य है जिससे कोई भी उपभोक्ता सिलेंडर लेते वक्त सिलेंडर के वजन की जांच कर सकें।
    उपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गैस वितरण के कार्य व सिलेंडर के वजन का औचक निरीक्षण करें। यदि गैस वितरण व सिलेंडर के वजन में गड़बड़ी पाई जाती है तो यह मामला उनके संज्ञान में भी लाए और गड़बड़ी में संलिपत पाई जाने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने एजेंसी मालिकों को कहा कि वे अपने गोदामों में आग नियंत्रण से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए। इसके लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसाद जो भी उपकरण रखें जाए उन्हें अपने गोदामों में व आसपास रखें।
    उन्होंने सभी एजेंसी मालिकों को उपरोक्त सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध पुख्ता करने के लिए एक पखवाड़े का समय दिया। उन्होंने कहा कि जिला के फायर ऑफिसर, सभी एजेंसियों और उनके गोदामों का दौरा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी गैस गोदामों में अग्रि नियंत्रण इंतजाम पुख्ता है। उपायुक्त ने सभी गैस एजेंसियों के मालिकों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि गैस कंपनियों के स्तर पर आने वाली समस्याओं को निपटाने के लिए कंपनी अधिकारियों से बात भी की जाएगी।
    जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत ने कुछ समाचार पत्रों में पुलिस थानों के गैसों में होने कथित घरेलू कनैक्शनों के दुरूपयोग बारे छपे समाचार पर स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस थानों की मैसों में संबंधित गैस कंपनियों द्वारा अधिकृत रूप से घरेलू गैस कनैक्शन दिए गए हैं। इसलिए पुलिस थानों के मैसों में प्रयोग किए जाने वाले सिलेंडर कंपनियों के नियमानुसार सही है।

कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में एडवोकेट बलबीर कौर गांधी ने विद्यार्थियों को जानकारी दी
सिरसा
, 15 दिसंबर।     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेजंाडेला कलां में कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में एडवोकेट बलबीर कौर गांधी ने विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सहायता की पात्रता, घरेलू हिंसा के विरूद्ध महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम एवं मनरेगा कानून के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सुनेश बिश्रोई सहित स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित था।
    उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ आत्मविश्वास जगाने के लिए जानकारियों प्राप्त करने एवं अच्छा साहित्य पढऩे के लिए भी प्रेरित किया जिससे बच्चे देश के जागरूक नागरिक बन सकें।

सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना का कार्य आगामी 27 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा
सिरसा
,  15 दिसंबर। जिला में चल रही सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना का कार्य आगामी 27 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला में कुल जनसंख्या 12 लाख 95 हजार 114 है जिसमें से 3 लाख 44 हजार 965 की गणना की जा चुकी है। जनगणना की इस प्रक्रिया में सिरसा जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है। यह जानकारी उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आल अधिकारियों को दी।  इस कांफे्रं स में प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों से वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्री रामनिवास ने जनगणना के कार्य की समीक्षा की। जिले में 1 लाख 94 हजार 809 घर हैं जिसमें 64 हजार 449 घर कवर कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए 2433 ब्लॉक बनाए गए जिसमें से 690 ब्लॉकों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें से 400 ब्लॉकों का डाटा एनआईसी पर जमा हो चुका है। जिला में 27 प्रतिशत सामाजिक-आर्थिक, जातिगत जनगणना का कार्य बेहतर एवं सुचारू ढंग से पूर्ण किया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि सारा कार्य बिना कागज-पत्र के हैंडहेल्ड इलैक्ट्रॉनिक डिवाइज पर किया जा रहा है इससे आंकड़ा प्रविष्टि में गलतियां नहीं होंगी। सारी सूचना पूर्णत: आधार और एनपीआर के अनुकूल होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की गलत सूचना न दी जाए। इसके लिए गणना चरण में ग्राम सभा के स्तर पर जनता द्वारा जांच-सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 परिवारों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर रैंक प्रदान करेगी जिससे राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारें यथार्थ रूप से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की एक सूची तैयार कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जनसंख्या के जातिवार ब्यौरों की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी। यह विभिन्न जातियों का सामाजिक आर्थिक विवरण प्रदान करेगी।
    श्री सरो ने बताया कि सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना कार्य को पारदर्शिता व बेहतर ढंग से संपन्न करने के लिए प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक प्रगणक को चार गणना ब्लॉक दिए गए हैं और प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रगणक गणना ब्लॉक में अभिज्ञात प्रत्येक परिवार से संपर्क कर प्रश्रावली को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा  एंट्री ऑप्रेटर है। यह डाटा एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस में सीधे लिया जा रहा है। हैंडहेल्ड डिवाइस में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु भरे गए फार्मों की स्कैन इमेज प्रविष्ट की जा रही है। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में दावे, आपत्तियां और सूचना पदनामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यह प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खंड विकास कार्यालय, चार्ज केंद्र और जिला कलैक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
    उन्होंने बताया कि जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए श्रीमती अमिता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगरपालिका व सचिव को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने जनगणना सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तथा ड्यूटी में लगाए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के कार्य का भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जनगणना का कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस जनगणना कार्य में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2433 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 520 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं जबकि शहरी में क्षेत्रों में 277 होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87 पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी का काम संभालेंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में 46 पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।
    उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण भारत में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को ईमानदारी व निष्ठा से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जातिवार जनसंख्या के अनुमान लगाने और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के संबंध में जनता की बहुत अधिक रूचि रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जून 2011 और दिसंबर 2011 के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनसंख्या 2011 का कार्य कर रहा है। पहली बार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक गणना की जा रही है जिससे परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगाया जा रहा है जिससे राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे देश की जातिवार जनसंख्या की गणना की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
    उल्लेखनीय है कि सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगण जनगणना का कार्य 19 नवंबर को जिले में शुरू किया गया था जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में यह कार्य 19 नवंबर से पहले शुरू हो गया था। इसके बावजूद भी जिला में चल रही सामाजिक-आर्थिक जनगणना का कार्य सिरसा जिला पूरे प्रदेश में आज की डेट में अव्वल है। जनगणना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कुल 2433 ब्लॉकों में से 690 ब्लॉकों का कार्य पूरा हो चुका है और 400 ब्लॉकों का कार्य एनआईसी पर जमा हो चुका है जिला में 27 प्रतिशत सामाजिक-आर्थिक, जातिगत जनगणना का कार्य बेहतर एवं सुचारू ढंग से पूर्ण किया गया है जबकि प्रदेश के अन्य जिले आज की तिथि से बहुत पीछे चल रहे हैं।

जिला में 7 संस्थानों को 70 हजार रुपए का जुर्माना किया
सिरसा
, 15 दिसंबर  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश सिंघल ने  बाल श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत दायर किए गए चालानों का निपटारा करते हुए जिला में 7 संस्थानों को 70 हजार रुपए का जुर्माना किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिरसा सर्कल एक के लेबर इंस्पेक्टर श्री धर्म सिंह ने बताया कि सीजीएम सिरसा के न्यायालय द्वारा दोषी पाए गए डिंग मोड स्थित अरोड़ा स्वीटस, गोस्का जूस बार, जोशी वैष्णु भोजनालय, रोड़ी बाजार स्थित सेठी कॉफी हाउस, मंडी डबवाली स्थित शर्मा स्वीट्स, सुखचैन ऑटो सोप तथा सुभाष चौक स्थित शर्मा कोल्ड कॉफी हाउस आदि संस्थानों में औचक निरीक्षण के दौरान 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे काम करते पाए गए थे। न्यायालय ने प्रत्येक उक्त संस्थान को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि जिला में एक बार फिर बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा 20 से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से लेबर एडवाईजरी कमेटी की बैठक उपायुक्त श्री समीर पाल सरो की अध्यक्षता में हो चुकी है।
    उन्होंने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश अनुसार इस विशेष अभियान के दौरान बाल मजदूरी करवाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे, जो बाल मजदूर पाए जाने वाले संस्थानों, दुकानों, मकानों के मालिकों के चालान करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ढाबों विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों की जांच की जाएगी और जहां कहीं भी बाल मजदूरी करते हुए बच्चे पाए गए उनके मालिकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि जिला में बंधुआ मजदूरी पर भी पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी भ_ों पर कार्य करने वाले मजदूरों की अदायगी से सम्बन्धित सभी प्रकार का रिकार्ड व्यवस्थित हो और मजदूरों का पंजीकरण हो।  इसके साथ-साथ सभी भ_ा मालिक श्रम कानून में दिए गए विभिन्न प्रावधानों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि भ_ों पर काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी की अदायगी करने के लिए बैंकों में संयुक्त खाते खुलवाए जाएंगे। बैंकों के माध्यम से ही उन्हें अदायगी की जाएगी ताकि बंधुआ मजदूरी से सम्बन्धित भट्ठा मालिकों और मजदूरों में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके। इन संयुक्त खातों में उपमण्डल अधिकारी ना0, श्रम विभाग के प्रतिनिधि के साथ-साथ मजदूर के नाम खाता होगा। उन्होंने कहा कि इस खाते में मजदूरी का पैसा पहले ही डाल दिया जाएगा।   
     उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपील की कि वे 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम न करवाएं क्योंकि यह कानूनी अपराध होने के साथ साथ नैतिक रूप से भी सही नहीं है। उन्होने बताया कि ष्द्धद्बद्यस्र द्यड्डड्ढशह्वह्म् श्चह्म्शद्धद्बड्ढद्बह्लद्बशठ्ठ  ड्डष्ह्ल 1986 के तहत किए गए चालान सम्बधित मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में पेश किए जाएंगे जो भी प्रतिष्ठिान व उनके मालिक इस मामलें में दोषी पाए जाएगे उन्हे 10 से 20 हजार रूपए का जुर्माना व एक साल तक की सजा हो सकती है इसके अलावा दोषी व्यक्ति को 20 हजार रूपए की राशि जिला बाल श्रम पुनर्वास फंड में भी जमा करवानी होगी ।

नई सुबह के तत्वावधान में श्रीयुवक साहित्य सदन सिरसा में 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक पंजाबी कवि दरबार का आयोजन किया गया है
सिरसा
15 दिसंबर- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से समाज एंव सांस्कृतिक सेवा को समर्पित संस्था नई सुबह के तत्वावधान में श्रीयुवक साहित्य सदन सिरसा में 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक पंजाबी कवि दरबार का आयोजन किया गया है। कवि दरबार में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. सांगवान व विशिष्ठ अतिथि विक्रमजीत सिंह एडवोकेट होंगे। प्रैस विज्ञप्ती के माध्यम से यह सूचना देते हुए नई सुबह के प्रदेशाध्यक्ष सुबेसिंह चाहरवाला एंव संस्था के महासचिव डॉ. राजकुमार निजात ने बताया कि इस कवि दरबार में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रानियां, जीवननगर, कालांवाली आदि क्षेत्रिय स्थानों के लोकप्रिय पंजाबी कवि एंव गजलकार सिरकत करेंगे। इस कवि दरबार में सर्वश्री कश्मीर गुलाटी, सुभाष सलूजा, संतकुमार टूटेजा, गुरप्रित कौर सैनी, साधुसिंह किसान, डॉ. जी.डी. चौधरी, डॉ. दर्शनसिंह, प्रो. आर.पी. सेठी कमाल, अमरीकसिंह, जोगिन्द्रसिंह मुक्ता, लखविन्द्रसिंह बाजवा आदि पंजाबी कवि अपनी काव्य रचनाएं सुनाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ प्रतिष्ठित हिन्दी कवि भी अपनी कविताओं के रंग बिखेरेंगे।
    उल्लेखनिय है कि हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी इससे पूर्व साहित्यकार एंव निदेशक सुखचैन सिंह भण्डारी के निर्देशन में सिरसा व इसके आसपास के इलाकों  में पंजाबी साहित्य, लोकसाहित्य एंव संस्कृति के बढावे हेतू कई आयोजन कर चुकी है। पंजाबी अकादमी द्वारा किया जाने वाला गत कुछ समय बाद सिरसा में यह दूसरा कवि दरबार होगा।                     डॉ. राजकुमार निजात 94167-29760


इलैक्ट्रानिक एवं फिलिप्स के भव्य शौ रूम रॉयल डिजिटल का उद्घाटन कान्फर्ड अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने किया
सिरसा
    इलैक्ट्रानिक एवं फिलिप्स के भव्य शौ रूम रॉयल डिजिटल का उद्घाटन कान्फर्ड अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने किया, जिसकी अध्यक्षता जिला जेल अधीयक्ष जे.एस.सेठी ने की। इस समारोह में श्री सुरेश गुप्ता ने अपने आशीष दिये और समाज सेविका त्रिपता चिटकारा ने भी समारोह में शिरक्त की । इस समारोह में  हीरालाल शर्मा, आनन्द बियानी, मास्टर रोशन लाल गर्ग, डा. प्ी. दयाल, डा. वी.पी. गोयल, डा. पंकज गुप्ता, रमेश साहुवाला, रमेश गोयल, रोबिन मेहता एवं अन्य गण-मान्य व्यक्ति उपस्थित थे व शौ रूम को देखने के बाद कम्पनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की  और कहा कि सिरसा शहरवासियों के लिए शौ-रूम इलैक्ट्रॉनिक के बाजार में नया आयाम स्थापित करेगा।

मुख्यमन्त्री चैधरी भुूपेन्द्र सिंह हुडडा लगातार किसान कर्मचारी व व्यापारी वर्ग के हित मे फैसले लेकर नये आयाम स्थापित कर रहे है
मण्डी डबवाली
15 दिसम्बर -मुख्यमन्त्री चैधरी भुूपेन्द्र सिंह हुडडा लगातार किसान कर्मचारी व व्यापारी वर्ग के हित मे फैसले लेकर नये आयाम स्थापित कर रहे है। यह बात मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे कही। उन्होने कहा कि कल हुई मन्त्रीमण्डल की बैठक में कपास पर ग्रामीण विकास फीस 0.8 प्रतिशत करके किसानो व व्यापारी वर्ग को राहत देेने का काम किया है। भुपेन्द्र सिंह हुडडा ने पहले भी कपास पर मार्केट फीस कम की थी। ग्रुप सीव डी के कर्मचारीयों को नियमित करने के लिए लिया गया फैसला एक सराहनीय कदम है। अवैध कालोनीयो को नियमित करने के मन्त्रिीमण्डल के फैसले का भी डा.सिंह े स्वागत किया।
        डा.सिंह ने मन्त्रीमण्डल द्वारा हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाकर हरियाणा मे मेट्रो रेल के लिऐ द्वार खोल दिये है यह फैसला हरियाणा में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। डा.सिंह ने मन्त्रीमण्डल द्वारा लिऐ गये इन फैसलो पर खुशी प्रकट करते हुऐ मुख्यमन्त्री हरियाणा का आभार व्यक्त किया।

दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से गांव निरबाण में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस पर परम पूज्नीय आशुतोष महाराज जी के शिष्या सुश्री साध्वी प्रकाशा भारती ने अपने प्रवचनों में कहा कि आज सारा संसार दुखी  है। सांख्य दर्शन के मुताबिक दु:ख तीन प्रकार के होते हैं आदि भौतिक, आदि दैविक और आध्यात्मिक। दुख संस्कृत की दो धातुओं को से मिलकर बना है- दु+ख । दु का अर्थ है नकारात्मक विचार तथा ख का अर्थ है आकाश। यानि हमारे मन रूपि आकाश में नाकारात्मक विचारों का उठना ही दुख का कारण है। जब-जब तृष्णा की पूर्ति में बाधा पड़ती है तब-तब मनुष्य दुखी होता है। रात है तो दिन भीहोगा। दुख है तो सुख भी आएगा। इसलिए वैदांत कहते हैं कि अद्वैत की साधना करो। जहां दो नहीं एक ही है। यह एक है परमात्मा। और उसी की साधना और अराधना से दुख की समाप्ति हो जाती है। परमात्मा की प्राप्ति होती है, आत्म साक्षात्कार से। यह ज्ञान पूर्ण सतगुरू के द्वारा दिव्य दृष्टि यानि तीसरा नेत्र खुलने पर विधिवत साधना के द्वारा ही हो सकता है।

देश में दहेज नामक कीडा इस तरह फै ला हुआ हैं जिससे हर परिवार इतना पीडित है कि लडकी के जन्म पर ही उदासीनता छा जाती हैं
सिरसा
    देश में दहेज नामक कीडा इस तरह फै ला हुआ हैं जिससे हर परिवार इतना पीडित है कि लडकी के जन्म पर ही उदासीनता छा जाती हैं और जिसके कारण कन्या भू्रण हत्या जैसी बीमारी देश में प्रतिदिन अधिक विकराल रूप धारण कर रही हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान स्वामी रमेश साहुवाला ने साहुवाला एकेडमी में आयोजित दुल्हन ही दहेज विषय पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज लडकी के खानदान, गुण, चरित्र, शिक्षा के बारे में बाद में पूछा जाता हैं बल्किलोगो की आंखो पर दहेज रूपी खजाना लगा हुआ हैं और सर्वप्रथम यही बात करते है कि शादी बहुत अच्छे ढंग से होनी चाहिए।
    श्री साहुवाला जी ने कहा कि हमारे समाज की मान्यता हैं कि बेटा वंश चलाता हैं लेकिन लडकी रूपी
फ ूल को खिलने से पहले ही मिटा दिया जाता हैं या दहेज के लालच में जला दिया जाता हैं अथवा आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता हैं तो वंश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि कन्या एक देवी का रूप हैं। हमें उसे प्यार व स्नेह देकर पढाई करवानी चाहिए जिससे वह इतनी काबिल हो जाए वह समाज के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चल सके। उन्होंने कहा कि विवाह एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिससे दो परिवारों का मिलन, दो दिलों का मिलन होकर एक नया घर बसाया जाता हैं और परमात्मा की यह अनुपम भेंट हमें मिली हैं जिसके लिए हमें यह प्रण लेना होगा कि हमारे लिए दुल्हन ही अनमोल दहेज हैं।
    श्री साहुवाला जी ने कहा कि आज समाचार पत्रों में प्रतिदिन कही-न-कही देश में दहेज प्रथा के कारण
हमारी बेटियों की हत्याएं हो रही हैं जिससे हमारा सर शर्म से झुक जाता हैं इसलिए हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ना दहेज लेंगे और ना ही दहेज देंगे और इसके पश्चात इस देश के कन्या भू्रण हत्या जैसा अपराध भी समाप्त हो जाएं।
    इस अवसर पर  विभिन्न बच्चों ने दुल्हन ही दहेज विषय पर अपने विचार रखें और सर्वप्रथम प्ररस्कार
नेहा सोनी, दुसरा पुरस्कार रूबीना शर्मा व तृतीय पुरुस्कार गौरव कुमार को प्रदान कि या गया। इस अवसर पर
मुख्यातिथि स्वामी रमेश साहुवाला ने पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।

निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ की सिरसा एरिया की बैठक आज बिश्रोई धर्मशाला में श्री ओ पी बिश्रोई अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
सिरसा
    निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ की सिरसा एरिया की बैठक आज बिश्रोई धर्मशाला में श्री ओ पी बिश्रोई अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 17 दिसम्बर को पैन्सनर्स डे मनाया जायेगा जिसमें सभी सेवा निवृत कर्मचारी भाग लेंगे व जिन कर्मचारियों ने 80, 85 व 90 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है उन्हें सम्मानित किया जायेगा। कुछ सदस्य स्वर्ण जयन्ति समारोह में भाग लेने बीकानेर भी जायेंगे। सिरसा का कार्यक्रम बिश्रोई धर्मशाला में 11 बजे होगा। बैठक में सर्व श्री हरबन्स सिंह, जगन्नाथ कथूरिया, शिवचन्द, वेद प्रकाश, बी डी महता, शेर सिंह, मोहन लाल, बाबू लाल, महेन्द्र सिंह, बालचन्द आर्य, शिशपाल सिंह आदि उपस्थित थे।     ओ पी बिश्रोई

गौ सेवा केवल निजी स्वार्थ के लिए नहीं करनी चाहिए
सिरसा
। गौ सेवा केवल निजी स्वार्थ के लिए नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग दुधारू गऊओं को ही पालते हैं जबकि हर प्रकार की गऊओं की सेवा करना ही हमारा धर्म है। गऊओं की सेवा करके हम 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा के भागी बनते हैंैं। यह संदेश आचार्य प्रवर, समाज सुधारक जैन संत स्वामी श्री दिव्यनंद विजय जी महाराज निराले बाबा ने नगर पार्षद कृष्ण ंिसंगला के आवास पर कही। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने अपने साथियों मा. रोशन लाल, भोला जैन, गंगाधर वर्मा पूर्व हैडमास्टर, विमल गोयल व बालकृष्ण बिज सहित स्वामी जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। निराले बाबा ने इस दौरान सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि गौ सेवा का भारतीय संस्कृति और धर्म ग्रंथों में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भगवान श्री कृष्ण को इसीलिए गोपाल कहा गया है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा करने वाले लोगों का जीवन दूसरे लोगों की तुलना में अधिक स्मृद्ध व सुखदायी होता है। जिस घर में गाय की पूजा रक्षा होती है उस घर का वातावरण धर्म के अनुरूप बनता है और परिवार में अच्छे संस्कार बनते हैं। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे धर्म से जुडें़ और गौ सेवा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। श्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावनाओं से उत्प्रेरित परोपकार, शिक्षा, गौ सेवाओं के कार्य करने वाले निराले बाबा के दर्शन करना एक अलग ही अनुभूति है। गौरतलब है कि जय साईराम चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव बकरियांली में निराले बाबा मधुसूदन गौशाला का भूमि पूजन-शिलान्यास व संक्रांति समारोह आयोजित किया गया जिसमेें श्री दिव्यनंद विजय जी महाराज निराले बाबा ने पहुंचकर इसका उदघाटन किया। इससे पहले उनके द्वारा 18 गौशालाओं का निर्माण देश के विभिन्न हिस्सों मेें किया जा चुका है जबकि स्वामी जी ने 118 गौशालाओं के निर्माण का टारगेट रखा हुआ है।

6 से 10 दिसंबर तक डीएवी स्कूल धनबाद में आयोजित हुए सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिरसा के दो खिलाडिय़ों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया
सिरसा
। सीबीएसई द्वारा धनबाद (झारखंड) में 6 से 10 दिसंबर तक डीएवी स्कूल धनबाद में आयोजित हुए सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिरसा के दो खिलाडिय़ों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए विजेता खिलाडिय़ों के पिता डॉ. अनूप जिंदल व डॉ. मुकेश मक्कड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि पंचकूला बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ी कार्तिक जिंदल और हार्दिक मक्कड़ ने अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा जोन की सोनीपत टीम को सीधे सैटों में 21-12 व 21-9 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अंडर-14 के सिंगल मुकाबले में कार्तिक जिंदल ने फाइनल में पटना (बिहार)के खिलाड़ी को सीधे सैटों में हराकर मुकाबला जीता व स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग में इन दोनों ने पहली बार हरियाणा को यह पदक दिलाया है। यह दोनों खिलाड़ी सिरसा से है जोकि पंचकूला नर्सरी में अभ्यास करते हैं और 9 से 13 जनवरी 2012 को पूना में आयोजित होने वाले नेशनल स्कूल गेम्स में हरियाणा की टीम की ओर से भाग लेने जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि धनबाग में हुए टूर्नामेंट में देश की विभिन्न प्रदेशों की टीमों के साथ-साथ खाड़ी देशों की कई टीमों ने भी भाग लिया। दोनों ही खिलाडिय़ों की इस शानदार उपलब्धि पर एडवोकेट गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉ. गोपाल गोरी, भूपेंद्र गुप्ता, राकेश मित्तल, दीपू मेहता, कोच हरीश शर्मा, कोच दीपेश ठक्कर ने बधाई दी है।

गांवों में ठीकरी पहरा लगाए जाने की मांग
ओढ़ां
-सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और लोग अपने घरों के भीतर सोने लगे हैं। ओढ़ां क्षेत्र के गांवों ख्योवाली, जलालआना, चोरमार और ओढ़ां सहित किसी भी गांव में अभी तक किसी प्रकार के पहरे की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण चोर उचक्के सक्रिय होने लगे हैं। अनेक गांवों में घरों के बाहर बाड़े या शैड़ आदि के नीचे बंधे पशु, नलकूपों की तारें और दुकानों आदि में चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पहरा न होने और लोगों के घरों में दुबके होने के कारण चोर उचक्के धडल्ले के साथ चोरी के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। गांवों में बिजली की समस्या अभी बनी हुई है और बिजली बहुत कम आती है। वैसे तो सौर उर्जा पर आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं लेकिन लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटें गांवों के मध्य लगी हैं और काफी कम हैं जिस कारण चोरों को अपना काम करके भागने में भी आसानी रहती है। ग्रामीणों की मांग है कि गांवों में ठीकरी पहरे की व्यवस्था की जानी अति आवश्यक है ताकि ग्रामीणों के जान माल की रक्षा हो सके। अनेक गांवों के सरपंचों से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना है कि उन्होंने अपने गांवों में ठीकरी पहरा कई बार लगाया है लेकिन लोग कुछ दिनों तक पहरा लगाने के बाद पहरा लगाना बंद कर देते हैं और समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। यदि पुलिस व प्रशासन ठीकरी पहरा लगाने में सहायता करे और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे तो इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं।
    इस विषय में थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे तो जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी गांवों में ठीकरी पहरा लागू है। लेकिन यदि किसी गांव में नहीं है तो इस विषय में 18 दिसंबर रविवार को सभी सरपंचों व गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई गई है जिसमें ठीकरी पहरा लगाने बारे कहा जाएगा और यदि कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समाचार News 14.12.2011

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शुरू की गई अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक  घोषणा योजना का पूरा लाभ उठाए
सिरसा
, 14 दिस बर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शुरू की गई अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक  घोषणा योजना का पूरा लाभ उठाए। इस योजना से उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा। योजना के तहत जहां उपभोक्ता बिना कोई जुर्माना अदा किए अनाधिकृत रूप से बढ़ाए लोड को नियमित करवा सकते हैं, वहीं निगम के रिकॉर्ड पर वास्तविक लोड आने से बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी जिससे बेहतर वोल्टेज व गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति होगी।
     उपायुक्त ने बताया कि निगम ने अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना  घरेलू, गैर-घरेलू व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की है। योजना के तहत इन श्रेणियों के उपभोक्ता अनाधिकृत लोड को स्वैच्छा से घोषित कर बिना कोई जुर्माना दिए नियमित करवा सकते हैं। यह योजना 31 दिस बर, 2011 तक जारी रहेगी।                                                                                                                                  
     उन्होंनेे बताया कि स्वैच्छिक घोषणा योजना के तहत लोड नियमित करवाने का तरीका काफी सरल है। घरेलू और गैर-घरेलू श्रेणियों के उपभोक्ता बढ़े हुए लोड को निर्धारित अग्रिम खपत राशि के साथ प्रार्थना एवं सहमति-पत्र पर घोषित कर सकते हैं। इन श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अलग से नियम व शर्त तथा शपथ-पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। 20 किलोवाट लोड तक उपभोक्ताओं को संशोधित टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है। वे स्वयं लिखित में दे सकते हैं उनके लोड को बिना जुर्माना वसूले नियमित कर दिया जाएगा। 20 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं को संशोधित टेस्ट रिपोर्ट जमा करवानी होगी।
    उपायुक्त ने बताया कि औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को अनाधिकृत लोड को ए.एण्ड ए. फार्म पर संशोधित टेस्ट रिपोर्ट, खपत प्रतिभूति राशि व बढ़ाए गए अतिरिक्त लोड के कनैक्शन सेवा शुल्क जमा करवाकर घोषित करना होगा। उन्हें भी नए शर्त पत्र या शपथ-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। यदि लाईनें और ट्रांसफार्मर आदि बढ़े हुए लोड को लेने में सक्षम हुए तो बढ़े हुए लोड को मौजूदा प्रणाली पर नियमित किया जाएगा। जिन मामलों में प्रणाली बढ़े हुए घोषित लोड को लेने में सक्षम नहीं है वहां उपभोक्ता सेे अनाधिकृत लोड को हटाने के लिए कहा जाएगा। बढ़े हुए लोड से नि न दबाव से उच्च दबाव श्रेणी में परिवर्तित होने पर उपभोक्ता को कान्ट्र्रेक्ट डिमांड और उच्च दबाव आपूर्ति प्रेशर की सभी दूसरी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। यदि बढ़े हुए लोड पर उच्च रेटिंग मीटरिंग उपकरण की जरूरत हुई तो निगम के पास उपलब्ध नहीं होने की अवस्था में  वह उपभोक्ता को उपलब्ध करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि घरेलू, गैर-घरेलू, नि न दबाव, उच्च दबाव या बल्क सप्लाई में श्रेणी बदलने पर उपभोक्ता को खपत प्रतिभूति राशि भरनी होगी।
    उपायुक्त ने बताया कि बढ़े हुए लोड को उपभोक्ता द्वारा स बन्धित उपमण्डल कार्यालय में ए.एण्ड ए. फार्म जमा करवाने की तिथि से नियमित माना जाएगा। इस प्रकार उपभोक्ता को शुरू में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बिजली निगम कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम द्वारा चलाई जा रही अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना (वी.डी.एस.) का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जो बकायादार नहीं है या जिन्होंने पूरी बकाया राशि की अदायगी कर दी है। इस योजना में ऐसेे उपभोक्ताओं को भी शामिल किया जाएगा जिन्होंने पहले से लोड बढ़ोतरी का आवेदन किया है तथा उनका प्रार्थना-पत्र प्रक्रिया में है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में पारदर्शिता लाने तथा इसके क्रियान्वयन से संबंधित शिकायतों के तुरंत निवारण हेतु टोल फ्री हैल्प लाईन 1800-180-2288 स्थापित की गई है
सिरसा
, 14 दिसंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने आज स्थानीय सीएमके कॉलेज में हरियाणा ग्रामीण विकास अभिकरण संस्थान नीलोखेड़ी करनाल द्वारा आयोजित पंचायती राज प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में पारदर्शिता लाने तथा इसके क्रियान्वयन से संबंधित शिकायतों के तुरंत निवारण हेतु टोल फ्री हैल्प लाईन 1800-180-2288 स्थापित की गई है, जिस पर एम जी नरेगा योजना के बारे शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करवाए जा सकते है, जैसे पंजीकरण करवाने अथवा जोबकार्ड प्राप्त करने में समस्या, कार्य पाने के लिए बार-बार दौडना पड़ रहा है, सही वक्त मजदूरी का न मिलना, बैंक में खाता  खोलने में समस्या आ रही है, इस योजनों के तहत कोई अवैध कार्य हो रहा है जैसे की मशीन का प्रयोग व ठेकेदार का नियोजन आदि । निशुल्क टेलीफोन नम्बर 1800-180-2288 पर दर्ज करवाए गए है ऐसे किसी भी प्रकार के अभियोग का 24 घण्टे के अंदर निपटारा किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि जिला में मनरेगा योजना के तहत अब तक 150 करोड़ के लगभग धनराशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अकुशल मजदूरी करने वाले परिवारों के सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार मजदूरी अदा की जाती है। इस समय भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2011 से अकुशल मजदूरी की दर 179 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। यदि कार्य मांगने वाले परिवार को उसके निवास स्थान के 5 किलो मीटर के दायरे के बाहर ग्राम पंचायत अथवा खंड कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्य उपलब्ध करवाया जाता है तो उसे न्यूनतम मजदूरी का 10 प्रतिशत अतिरिक्त अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, प्रथम चिकित्सा पेटीका, विश्राम के लिए छाया का प्रबंध, कार्यस्थल पर कार्य करने वाली महिलाओं के साथ यदि 6 वर्ष से कम आयु के 5 से ज्यादा बच्चे आएंगे उनके लिए क्रैच सेंटर चलाने की व्यवस्था आदि एजेंसी द्वारा उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है।
    उपायुक्त ने कहा कि 2006-07 में मनरेगा योजना के तहत 2127 लाख, 2007-08 में 1692 लाख, 2008-09 में 2729 लाख तथा 2009-10 में 3090 लाख से भी अधिक की धनराशि खर्च की गई है जबकि 2010-11 में 3322 लाख से भी अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी हैै। चालू वित्त वर्ष के दौरान साढ़े 18 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से जिला में अब तक 150 करोड़ रुपए के लगभग धनराशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के महिला प्रतिनिधियों को मनरेगा के क्रियान्वयन में जिला को प्रथम स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में सिरसा जिला में मनरेगा के तहत 33 करोड़ 22 लाख रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की गई है जिससे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर रहा है। इसी योजना के तहत कार्यदिवस सृजन करने के मामले में जिला का प्रदेश भर में दूसरा स्थान रहा है।
    उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला में गत पांच वर्षो के दौरान 150 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे विकास के मामले में सिरसा जिला की फिजा बदली है और हजारों लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस बार मनरेगा के तहत 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की जाए, इसके लिए उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं विशेष रूप से सरपंचों का आह्वान किया कि वे एक कार्य योजना के तहत अभी से गांव के विकास में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में ग्राम सभाओं का थीम रखा गया था। इस थीम पर ही पूरा फोकस किया जाए और ग्राम सभाओं के महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी आमजन को दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें यह सुनिश्चित करें कि ग्राम सभा से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी ग्राम सभा के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार मनरेगा योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें अच्छा कार्य करने वाले सरपंच को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे मनरेगा योजना के तहत अभी से निस्वार्थ भावना से कार्य में जुट जाएं। इस योजना को गांव में कार सेवा के रूप में लें और इस बार राष्ट्रीय ईनाम सिरसा जिला ही प्राप्त करें। इस मौके पर उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आमने-सामने संवाद भी स्थापित किए। उनकी समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समाधान किया।
    इस अवसर पर  हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी (करनाल)के समन्वयक चौधरी ईश्वर सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी संदीप सहारण, मेनपाल आदि ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिला सिरसा में 2 फरवरी 2006 को गांव भावदीन, खंड सिरसा से लागू की गई थी। 2 फरवरी 2006 को ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना की जानकारी हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया था। मनरेगा अधिनियम में अकुशल मजदूरी करने वाले परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। प्रारंभिक ग्राम सभाओं में एमजी नरेगा योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं बारे आम जनता को जानकारी दी गई थी तथा इसी दिन अकुशल मजदूरी करने वाले इच्छुक परिवारों को पंचायत स्तर पर पंजीकरण भी शुरू किया गया था। एमजी नरेगा अधिनियम के अनुसार अकुशल मजदूरी करने का इच्छुक परिवार अपना नाम ग्राम पंचायत के पास पंजीकृत करवा सकता है, जिसमें वह केवल व्यस्क सदस्यों के नाम ही शामिल करवाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा पंजीकरण उपरांत संबंधित परिवार को जोब कार्ड तैयार करके दिया जाएगा। जोब कार्ड पर फोटो एमजी नरेगा योजना के खर्च पर चस्पा की जा रही है। इस प्रकार कार्य करने के इच्छुक परिवारों का नाम दर्ज करवाने अथवा जोब कार्ड प्राप्त करने पर किसी प्रकार का खर्च नहीं हो रहा है। यह सारी प्रक्रिया नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
    उन्होंने कहा कि एमजी नरेगा योजना के तहत पंजीकृत परिवार संबंधित सरपंच, ग्राम पंचायत से कम से कम 14 दिन के कार्य की तिथि सहित सादे कागज पर अथवा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए आवेदन-पत्र पर मांग करेगा तथा तिथियुक्त पावती प्राप्त करेगा। तद्पश्चात ग्राम पंचायत कार्य मांगने वाले परिवार को कार्य की मांग के 15 दिन के अंदर-अंदर उसे कार्य मुहैया करवाएगी। यदि ग्राम पंचायत के पास कार्य उपलब्ध नहीं होगा, उस स्थिति में सरपंच द्वारा कार्य की मांग करने वाले परिवारों की सूची खंड कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी तथा उसके पश्चात खंड कार्यक्रम अधिकारी का दायित्व बनता है कि वह मजदूरों को उसी गांव में अथवा नजदीक के गांव में कार्य उपलब्ध करवाए। यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तो केवल उसी स्थिति ही कार्य मांगने वाला परिवार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने का हकदार होगा। यदि ग्राम पंचायत अथवा खंड कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्य मांगने वाले परिवार को कार्य प्रदान कर दिया जाता है परंतु कार्य करने वाला परिवार कार्य पर नहीं पहुंचता है तो उसकी वह कार्य की मांग खारिज हो जाएगी। यदि वह पुन: कार्य मांगना चाहेगा तो उसे वही प्रक्रिया दोहरानी होगी।
    इस अवसर पर डिप्टी सीओ श्री कुलभूषण बांसल व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमी चंद सिहाग व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुखदेव शर्मा आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक खंड मुख्यालय पर 25 लाख रुपए की लागत से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्यत: जोहड़ खुदाई का कार्य, भूमि विकास का कार्य, सिंचाई विभाग के रजवाहों, नहरों व खालों की साफ सफाई तथा बर्म का मजबूतीकरण, कच्चे रास्तों पर मिट्टी भर्ती का कार्य तथा गांवों में इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की गलियों का निर्माण व पौधारोपण इत्यादि के कार्य करवाए गए हैं। वर्ष 2010-11 से लघु व सीमांत किसानों की निजी भूमि पर ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे  हैं। इसके साथ-साथ एमजी नरेगा योजना के तहत सिंचाई विभाग की नहरों व रजवाहों की गाद निकालने का कार्य, लोक निर्माण विभाग व एचएसएएमबी विभाग की सड़कों की बर्म मजबूत करने का कार्य तथा जनस्वास्थ्य विभाग की वाटर वर्कस की डिग्गियों की गाद निकालने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 में एमजी नरेगा योजना के तहत 70 हर्बल पार्क तथा 105 पंचायत स्तर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों का निर्माण करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि आज तक सिरसा जिला के पास एमजी नरेगा योजना के तहत कुल 3404 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है जिसमें 1868 लाख रुपए एमआईस की रिपोर्ट के अनुसार खर्च किए जा चुके हैं तथा 7.54 लाख मानवदिवस भी सृजित किए जा चुके हैं। जिला सिरसा द्वारा 31 मार्च 2012 तक 14.78 लाख मानवदिवस सृजित करने तथा 3900 लाख रुपए की राशि खर्च करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है जिसके लिए सभी ग्राम पंचायतों तथा खंड कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

कन्या एक देवी का रूप हैं
सिरसा
।    देश में दहेज नामक कीडा इस तरह फै ला हुआ हैं जिससे हर परिवार इतना पीडित है कि लडकी के जन्म पर ही उदासीनता छा जाती हैं और जिसके कारण कन्या भू्रण हत्या जैसी बीमारी देश में प्रतिदिन अधिक विकराल रूप धारण कर रही हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान स्वामी रमेश साहुवाला ने साहुवाला एकेडमी में आयोजित दुल्हन ही दहेज विषय पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज लडकी के खानदान, गुण, चरित्र, शिक्षा के बारे में बाद में पूछा जाता हैं बल्कि लोगो की आंखो पर दहेज रूपी खजाना लगा हुआ हैं और सर्वप्रथम यही बात करते है कि शादी बहुत अच्छे ढंग से होनी चाहिए।
    श्री साहुवाला जी ने कहा कि हमारे समाज की मान्यता हैं कि बेटा वंश चलाता हैं लेकिन लडकी रूपी
फ ूल को खिलने से पहले ही मिटा दिया जाता हैं या दहेज के लालच में जला दिया जाता हैं अथवा आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता हैं तो वंश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि कन्या एक देवी का रूप हैं। हमें उसे प्यार व स्नेह देकर पढाई करवानी चाहिए जिससे वह इतनी काबिल हो जाए वह समाज के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चल सके।
उन्होंने कहा कि विवाह एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिससे दो परिवारों का मिलन, दो दिलों का मिलन होकर एक नया घर बसाया जाता हैं और परमात्मा की यह अनुपम भेंट हमें मिली हैं जिसके लिए हमें यह प्रण लेना होगा कि हमारे लिए दुल्हन ही अनमोल दहेज हैं।
    श्री साहुवाला जी ने कहा कि आज समाचार पत्रों में प्रतिदिन कही-न-कही देश में दहेज प्रथा के कारण
हमारी बेटियों की हत्याएं हो रही हैं जिससे हमारा सर शर्म से झुक जाता हैं इसलिए हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ना दहेज लेंगे और ना ही दहेज देंगे और इसके पश्चात इस देश के कन्या भू्रण हत्या जैसा अपराध भी समाप्त हो जाएं।
    इस अवसर पर  विभिन्न बच्चों ने दुल्हन ही दहेज विषय पर अपने विचार रखें और सर्वप्रथम प्ररस्कार
नेहा सोनी, दुसरा पुरस्कार रूबीना शर्मा व तृतीय पुरुस्कार गौरव कुमार को प्रदान कि या गया। इस अवसर पर
मुख्यातिथि स्वामी रमेश साहुवाला ने पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।

बच्चे को ब्लैकमेल कर उसके घर से हजारों रुपए मूल्य के सोने के कंगन एंठने के आरोपी को काबू कर लिया है
सिरसा
। जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने बच्चे को ब्लैकमेल कर उसके घर से हजारों रुपए मूल्य के सोने के कंगन एंठने के आरोपी को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को ललितकुमार पुत्र लूनाराम निवासी कालूआना की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 80 हजार रुपए के सोने के कंगन बरामद कर लिए है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया। इस संबंध में नरेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी कालूआना की शिकायत पर सदर डबवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एक अन्य घटना में शहर थाना सिरसा पुलिस ने रानियां गेट क्षेत्र से पशु चोरी करने के मामले में प्रयुक्त टैंपू चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पंकज पुत्र मनोहर लाल निवासी चतरगढपट्टी के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टैंपों को भी बरामद कर लिया है। थाना शहर की सब्जी मंडी चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कर्णसिंह ने बताया कि इस संबंध में मदन पुत्र कपूर चंद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चोरीशुदा दोनो गाय व बछड़े हिसार जिला के हांसी क्षेत्र से बरामद किए जा चुके है। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस घटना के एक मात्र बचे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री हुड्डा ने रतिया के लोगों का दिल जीता:तंवर
- विकास परियोजनाओं की घोषणा ने पार्टी को मजबूती प्रदान की
-मुख्यमंत्री हुड्डा ने मतदाताओं से किए वायदे को पूरा कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
सिरसा/फतेहाबाद
,14 दिसम्बर :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरसा से सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया हलका के विकास के लिए अरबों रूपए के विशेष पैकेज की घोषणा करके हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रतिया के लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं विरोधियों के उस कथन को भी झूठा करार दे दिया की वे चुनाव जीतने के बाद नजर नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री हुड्डा ने चुनाव के दौरान रतिया के मतदाताओं से किए वायदे को पूरा कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। इन विकास परियोजनाओं की घोषणा ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है।
                               उन्होंने कहा कि रतिया हलका के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के समय दिये गये तीस साल बनाम तीन साल के नारे पर विश्वास जताया और रतिया चुनावों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ही रतिया में विकास के नए रास्ते खुले तथा राज में सीधी सांझेदारी हुई। इस सीधी सांझेदारी की पहली झलक रतिया में कांग्रेस की रैली में खुले घोषणाओं के पिटारे में दिखी है और आंकड़ों के लिहाज से कांंग्रेस का ग्राफ काफी बढ़ा है। पार्टी ने वर्ष 2009 में हुए चुनाव के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त किये है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े है जिसकी झलक धन्यवाद रैली में देखने को मिल गई।
                                कांग्रेस सांसद ने कहा कि धन्यवाद रैली में चुनावी नतीजों के एक सप्ताह से कम अंतराल के अंदर ही रतिया की जीत से खुश मुख्यमंत्री हुड्डा ने क्षेत्र के विकास के लिए 300 करोड़ रूपए की घोषणा करके साफ जता दिया कि वे चुनावी वायदों को कितना महत्व देते हैं। उन्होंने चुनाव के समय घोषणा की थी कि रतिया की जनता अगर उन्हें सेवा का मौका देती है तो वे विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे। जीत से हुड्डा खुश हुए और जिस दिन परिणाम आया, उसी दिन रैली की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि हुड्डा जीत से इतने खुश नजर आए कि एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ कि रतिया की जनता से किए अपने वायदे का निभा दिया और जनता भी उनके द्वारा की गई घोषणाओं से खुश नजर आई ।
                                    सांसद तंवर कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी क्षेत्रों और वर्गों के लिए कल्याण के लिए कार्य किये है। यूपीए सरकार द्वारा किसानों के माफ की गई ऋण योजना में हरियाणा के 7 लाख 15 हजार किसानों को 2136 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसी प्रकार, राज्य सरकार ने 830 करोड़ रुपये के सहकारी ऋणों के ब्याज माफ किये है और इस योजना से 3 लाख 92 हजार किसानों को फायदा हुआ। वर्ष 2005 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस समय 1600 करोड़ रुपये के बिजली के बकाया बिलों को माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इससे 6 लाख 20 हजार किसानों को फायदा हुआ। सहकारी बैंकों के ऋणों की अदायगी न करने पर किसानों को गिरफ्तार करने तथा भूमि विकास बैंक के ऋण न चुकाने पर किसानों की जमीन नीलाम करने वाले काले कानूनों को खत्म किया गया। फसली ऋण की ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत की है और किसान आयोग का गठन किया गया है।

100 मीटर की दूरी पर भवन निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है
सिरसा
, 14 दिसंबर।  स्थानीय वायु सेना केंद्र की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए केंद्र की सीमा से 100 मीटर की दूरी पर भवन निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना एसआरओ नंबर 12/2007 तिथि 03 मार्च 11 की अनुपालना में भवन निर्माण से संबंधित सभी नियमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। यह देखने में आया है कि स्थानीय वायु सेना केंद्र के आसपास परिधि में कई निर्माण कार्य किए गए हैं। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगते क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। भारत सरकार की अधिसूचना के तहत वायुसेना केंद्र के आसपास अहमदपुर, मीरपुर कॉलोनी, शमशाबाद पट्टी, केलनिया, चतरगढ़ पट्टी, विष्णुपुरी कॉलोनी और झोंपड़ा गांव का क्षेत्र लगता है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना की अनुपालना में इस निषेध क्षेत्र में वायु सेना केंद्र की पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी और केंद्र की सुरक्षा के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला नगर योजनाकार तथा नगर परिषद के अधिकारियों से कहा है कि वे इस निषेध क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण की अनुमति न दें।

इच्छुक संस्थाएं आगामी 31 दिसंबर तक  जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकती है
सिरसा
, 14 दिसंबर। अनुसूचित जातियां तथा पिछड़े वर्ग के लिए संचालित की गई शैक्षणिक संस्थाओं को भवन निर्माण, भवन पूर्ण करने, मरम्मत करवाने, टीवी खरीदने, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें खरीदने तथा शिक्षा से संबंधित अन्य सामान खरीदने के लिए अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 2 लाख रुपए तक की अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं आगामी 31 दिसंबर तक  जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकती है।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित संस्थान, सोसायटी, सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 या इण्डियन ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन होनी चाहिए।  संस्थान या सोसायटी के पास अपना 100 वर्ग गज का प्लाट होना चाहिए या संस्थान की जमीन सरकार, पंचायत, स्थानीय निकाय, अन्य व्यक्तियों द्वारा अलाट की गई हो या दान दी गई होनी चाहिए। आवेदन करने वाले संस्थान व सोसायटी की जमीन की रजिस्ट्ररी उनके नाम होनी चाहिए। अनुदान की राशि हरियाणा राज्य में ही काम करने वाली संस्थाओं को दी जाएगी।
    उपायुक्त के अनुसार विभाग की इस योजना के तहत कोई भी संस्थान या सोसायटी जिसने पहले अनुदान प्राप्त किया हो वे पांच साल के बाद ही अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते की संस्थान व सोसायटी द्वारा पहले प्राप्त किए गए अनुदान का सदुपयोग किया गया हो। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जिला कल्याण अधिकारी या निदेशक अनुसूचित जातियां व पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालयों से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमन्त्री हरियाणा पुरे हरियाणा का समान विकास कर रहे है
मण्डी डबवाली
14 दिसम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा पुरे हरियाणा का समान विकास कर रहे है। इनेलो महासचिव अजय सिंह चैटाला हिसार व रतिया मे हुई अपनी हार को पचा नहीं रहे है उनका यह बयान कि 'मुख्यमन्त्री केवल कांग्रेस को वोट देने वालो के है तथा मुख्यमन्त्री द्वारा रतिया में विकास के लिऐ की गई घोषणो थोथी एवं छलावा है कहना अजय सिंह चैटाला की हताशा को साबित करते है। यह बात मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने चैटाला के उक्त बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कही। उन्होने कहा कि चैटाला अपनी हार से बौखलाकर कभी जनता के खिलाफ तो कभी मुख्यमन्त्री के खिलाफ झुठा प्रचार कर रहे है। आज हरियाणा का समान विकास हो रहा है। डा. सिंह ने आगे बताया कि पिछली सरकारो के समय हरियाणा का विकास टापुओ मे होता था जिस क्षेत्र का मुख्यमन्त्री होता था उसी क्षेत्र का विकास होता था। इनेलो के राज मे तो उनके गृह जिला सिरसा एवं गृह क्षेत्र डबवाली भी विकास मे पिछड़ा रहा। मुख्यमन्त्री चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा की कथनी और करनी मे कोई अन्तर नहीं है ओर झुठे नींव पत्थर रखना तो ओमप्रकाश चैटाला की फितरत है जिसका जीता जागता सबूत डबवाली के पास गांव शेरगढ में वर्ष 2001 में नवोदय विघालय का शिलान्यास तत्कालीन केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मन्त्री मुरली मनोहर जोशी द्वारा करवाया जाना तथा वर्ष 2004 में डबवाली व सिरसा के रेलवे ओवरब्रिजो का झुठा शिलान्यास करना शामिल है। औमप्रकाश चैटाला ने सिरसा के विकास के नाम पर चैधरी देवीलाल युनिर्वसिटी की स्थापना तो कर दी लेकिन उसके लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं करवाई। वर्तमान सरकार द्वारा सिरसा मे किये गये विकास काया्र्र में चैधरी देवीलाल युनिर्वसिटी को धनराशि मुहैया करवाना व सिरसा में रेलवे ओवरब्रिज बनवाना, ओटू झील की खुदाई करवाकर किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाना, नहरो का निर्माण करना, बिजली व्यवस्था के सुधारीकरण के लिऐ 440 के.वी, 220 के.वी., 133 के.वी., 33 के.वी. के बिजलीघर स्थापित करना।   ऐलनाबाद मे महाविधालय शुरू करवाना। उन्होन आगे कहा कि डबवाली के विकास के लिऐ शहर में महाविधालय का निर्माण, गांव मांगेआना मे हाईटेक फल नर्सरी की स्थापना, गांव अबुबशहर मे किन्नु ग्रडिंग प्लांट स्थापित करना शामिल है। डा.सिंह आगे कहा कि अजय चैटाला का यह बयान की डबवाली संगरिया रोड़ के बारे मे मुख्यमन्त्री नहीं सुन रहे, यह गलत है जबकि हकिकत यह है कि डबवाली अुबबशहर की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा अबुबशहर से संगरिया तक की सड़क को मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा मंजुरी दी जा चुकी है, जिसका निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू करवा दिया जायेगा। डबवाली मे महाविधालय के नये भवन के निर्माण के लिऐ निविदाऐं आमन्त्रित करली गई है, डबवाली मे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिऐ केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा मंजुरी दी जा चुकी है तथा रेलवे द्वारा नक्शे तथा अनुमान पास होने के बाद ओवरब्रिज का कार्य भी शीघ्र ही शुरू करवा दिया जायेगा।
            डा.सिंह ने बताया कि उपरोक्त योजनाऐ सिर्फ एक जिले की है इसी प्रकार सम्पूर्ण हरियाणा मे अनेको विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये गये है तथा अनेको समाज कल्याण की योजनाऐं चलाई गई है जिससे आम लोगो को फायदा हो रहा है। उन्होने दावा किया कि चैधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा की विकासात्मक सोच एवं जनकल्याणकारी नितीयों के कारण हरियाणा मे तीसरी बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के पदाधिकारियों की एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के पदाधिकारियों की एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के पिता तथा पूर्व सांसद चिरंजी लाल शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने तथा दुख की इस घड़ी में परिवार को कष्ट सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि प. चिरंजी लाल शर्मा हरियाणा की राजनीति के पुरोधा थे तथा उनके निधन के उपरांत उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ औमप्रकाश एंथोनी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, अशोक सहारणी, पवन सिंगला, गुरमेल सिंह, मा. किशोर, अनिल शर्मा, भूप सिंह भंडोरिया, बंसी कायत, जुगनू नंबरदार, रमेश गोयल, विनोद भाटिया, कुंदन लाल सैनी, मुन्नी देवी शेखावत, हरपाल कौर, हरबंस लाल भाटिया, राम दास बजाज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गुरूओं व साधु-संतों की तपो भूमि धर्मनगरी सिरसा में समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते है
सिरसा
। गुरूओं व साधु-संतों की तपो भूमि धर्मनगरी सिरसा में समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते है, इसी विशेषता के कारण ही आज सिरसा विश्व के मानचित्र पर अपना विशेष स्थान बनाए हुए है।  ये शब्द जिला कारागार में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन का शुभारंभ करते हुए श्री मती मुन्नी देवी कांडा ने कहे। इस कथा का आयोजन डा. दिनेश सिद्धु, जयङ्क्षसह पूनिया, जेल स्टॉफ और बंदी भाईयों द्वारा किया गया । एक सप्ताह चलने वाली इस मद् भागवत कथा का आरंभ 11 दिसम्बर को किया गया था। बुधवार को सिरसा शहर और आस-पास के क्षेत्रो से अनेक महिलाएं कथा श्रवण हेतु पहुंची। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा की माता मुन्नी देवी और गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा ने बंदियों में शरद ऋतु आरंभ होने पर कम्बल, स्वैटर के साथ-साथ फल आदि वितरित किये । कारागार परिसर में पहुंचने पर जेल अधीक्षक की पत्नी अनुपम सेठी और उपाधीक्षक की पत्नी शशी भादू, राज बाला पूनिया,  दर्शना बिश्रोई, शकुंतला सिहाग, सावित्री सिद्धु ने मुन्नी  देवी कांडा और सरिता कांडा का भव्य स्वागत किया।  श्री मद् भागवत कथा का गुणगान करते हुए  चुरू राजस्थान से आए कृपाचार्य जी महाराज ने कहा कि  व्यक्ति कर्म करने और कर्म-फल से कभी भी मुक्त नहीं हो सकता, इसलिए मानव को सदैव धर्मानुसार कर्म करने चाहिए। कर्मों का फल व्यक्ति को अवश्य मिलता है, भले ही वह उसे अगलें जन्म में क्यों न भोगें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जे.एस. सेठ, उपाधीक्षक अमित भादू, राजेंद्र पूनिया, अमर सिंह घोटिया, राजेंद्र कडवासरा, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, पंडित संदीप शर्मा, राज मेहता, ओम डावला, सतपाल ठेकेदार, प्रदीप सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्री मद् भागवत कथा में शिरक्त की और महाराज कृपाचार्य जी से आशीर्वाद ग्रहण किया।

किसान ऋ ण मेले का आयोजन किया गया
सिरसा
, मुख्य शाखा द्वारा ग्राम वैदवाला में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार ''किसान ऋ ण मेले ÓÓ का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2011 को किया गया। इस मेले में ''हरित क्रान्तिÓÓ किसान क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री जसपाल सिंह, उपमहाप्रबन्धक, नबार्ड बैंक, सिरसा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने किसान क्लब की पहली बैठक में खेती की नई तकनीक एवं वैकल्पिक क्रियाओं पर प्रकाश डाला ताकि किसानों को आय के अतिरिक्त स्त्रोत पैदा हों। कृ षि विस्तार अधिकारी श्री रिपिन सुखीजा ने मंच का संचालन करते हुए बैंक की ऋ ण योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री श्याम सुन्दर गुप्ता ने किसान मित्रों को आश्वस्त किया कि केनरा बैंक केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सभी किसानों को ऋ ण सुविधा मुहैया करवायेगा। ऋ ण प्रबन्धक श्री सतनाम कम्बोज ने सभी किसान भाईयों के प्रश्रों के उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। और अंत में सभी किसान भाईयों का धन्यवाद किया। सरपंच श्री अवतार सिंह एवं अन्य सभी उपस्थित किसानों ने सभा में सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्य प्रबंधक, केनरा बैंक मुख्य शाखा, सिरसा

खेल से न केवल तन बल्कि मन भी ताकतवर बनता है
सिरसा
। खेल से न केवल तन बल्कि मन भी ताकतवर बनता है। खेल से एक खिलाड़ी में जहां नेतृत्व की भावना पैदा होती है वही टीम वर्क में कैसे काम किया जाता है उसका भी अनुभव प्राप्त होता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने मीरपुर कॉलोनी में ग्राम पंचायत मीरपुर की और से आयोजित की गई पांचवी विशाल कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्यअतिथि कही। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, संत लाल गुंबर, रविंद्र मलिक, सुभाष चौधरी, रामजी लाल सरपंच व चंद्रहंस प्रधान भी मौजूद थे। 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एयर फोर्स की टीम ने मीरपुर गांव की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 3100 रूपये तथा उपविजेता टीम को 2100 रूपये दिए गए। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार खिलाडि़य़ों में बचपन से ही खेल की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का अधिकार कानून बनाने पर विचार कर रही है इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्पैट-2012 के तहत 5000 खिलाडिय़ों के लिए प्रस्तावित छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने खिलाडिय़ों को और अधिक प्रोत्साहित करने तथा उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पदक लाओ, पद पाओ का नया नारा दिया है और पिछले छह वर्षों के दौरान अब तक 398 खिलाडिय़ों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से 17 को सीधे डीएसपी नियुक्त किया गया है। सरकारी विभागों, बोर्डों एवं निगमों में खिलाडिय़ों को नौकरी देने के लिए नई नीति बनाई है और तीन प्रतिशत पद खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। श्री शर्मा ने इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजकों को 3100 रूपये भेंट किए। इस मौके पर पंकज शर्मा, रणजीत गिल, हरिंद्र पाल चीमा, विक्की कंबोज, दिनेश मेहता, कमल, दीपक, अजय, कुलदीप, पम्मू,नरेंद्र मेहता, पवन कुमार, गुलाब सिंह, विक्रम ठाकर भी मौजूद थे।

सड़कों के किनारे और आम रास्तों पर वनछटियों के ढेर बने परेशानी का कारण
ओढ़ां
-ओढ़ां क्षेत्र के गांव जलालआना, चोरमार, सालमखेड़ा, जंडवाला जाटान सहित लगभग सभी गांवों में मुख्य मार्गों व सड़कों के किनारे वनछटियों के बड़े बड़े ढेर लगे होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। अनेक गलियों मोहल्लों में तो कई कई दिन तक मार्ग वाधित रहते हैं क्योंकि लोग अपने घर के आगे वनछटियां उतरवा लेते हैं और जब तक उन्हें उठाकर घर के भीतर नहीं रखते गली का मार्ग रूका रहता है।
    ग्रामीणों जंटा सिंह, काला सिंह, मक्खन सिंह, दर्शन सिंह, रामचंद्र, कृष्ण लाल, सुखदेव सिंह, मोहिंद्र सिंह और राकेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले वर्ष तक वनछटियों को ईंट भट्टे वाले इंधन के लिए खरीद लेते थे। लेकिन इस बार ईंट भ_े वालों द्वारा वनछटियां खरीदने से हाथ खींच लिए जाने के कारण वनछटियों का रेट पिछले वर्ष की तुलना में आधा रह गया है। उधर किसान गेहूं की बिजाई के लिए अपना खेत खाली करवाने के लिए औने पौने दामों में या नि:शुल्क वनछटियों को उखड़वा रहे हैं। इसलिए सभी गांवों में वनछटियों के सड़कों के किनारे या गलियों आदि में ढेर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।
    सुंदर लाल, मोहन लाल और गुरदेव सिंह आदि ने बताया कि इन वनछटियों के कारण न केवल आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि आम राहगीर और दो पहिया वाहन चालक भी परेशान होते हैं। क्योंकि इन वनछटियों में मुंह मारते पशु उनके लिए खतरा बन रहे हैं और राहगीरों को घायल कर देते हैं।
    सोहन लाल, हनुमान दास, गोरा सिंह और बिकर सिंह आदि ने बताया कि उनके गांवों में वनछटियों के कारण गंदे पानी की नालियां अवरूद्ध होकर रह गई हैं। जिसके कारण गलियों में कीचड़ फैल रहा है और गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है। कीचड़ के कारण लोगों के आने जाने में व्यवधान तो आता ही है साथ गंदगी के कारण बिमारियों के फैलने की संभावना भी काफी बढ़ गई है।
    रोशन लाल, राजकुमार, तेजभान और करतार सिंह आदि ने बताया कि वनछटियां ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पर वनछटियां इतनी ठूंस ठूंसकर भरी रहती हैं और इतनी ऊंचाई तक होती हैं कि रास्ते में आने वाली बिजली और टेलीफोन की तारों को तोड़ते हुए चलती हैं। जिसके कारण ग्रामीण और बिजली व टेलीफोनल कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और संबंधित लोग भी परेशान होते हैं तथा बिजली के घंटों लंबे कटों का शिकार आम जनता को होना पड़ता है।
    आम लोगों, राहगीरों, वाहन चालकों, ग्रामीणों, कर्मचारियों आदि सभी की मांग है कि रास्तों, सड़कों के किनारे, घरों के सामने तथा किसी भी मार्ग में रखी हुई वनछटियों को रास्तों से हटवाया जाए ताकि आने जाने में परेशानी न हो और दुघर्टनाओं से बचा जा सके।
    इस संबंध में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि सभी गांवों में वनछटियां रास्तों व गलियों में पड़ी होने के कारण आम जनों व राहगीरों व वाहन चालकों कारे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी गांवों के सरपंचों को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कोई वनछटियां लाता है वो उन्हें एक दो दिन के अंदर वनछटियों को अपने घरों में या किसी खाली जगह पर रखवाए ताकि कोई दुघर्टना न हो।