Saturday, October 1, 2011

समाचार News 01.10.2011

बुजुर्ग समाज व राष्ट्र की धरोहर है
सिरसा
, 1 अक्तूबर। वरिष्ठ नागरिक हमारे माता-पिता के समान तो है ही, इसके साथ-साथ वे हमारे गुरू के समान भी है क्योंकि शिक्षा-दीक्षा, संस्कार व आशीर्वाद से ही हम नए समाज का निर्माण करते हैं। बुजुर्ग समाज व राष्ट्र की धरोहर है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक का सम्मान करना चाहिए।
    यह बात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को किसी तरह की परेशानी है या नि:शुल्क कानूनी जानकारी लेना चाहता है तो वे घर बैठे ही दूरभाष नं.01666-247002 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों की सेवा की गरिमामय परम्परा है। उनकी समुचित देखभाल एवं माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत कानूनी दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2007 में संसद द्वारा पारित उक्त अधिनियम सभी 7 केंद्र शासित प्रदेशों और 23 राज्यों में लागू हो गया है। इस अधिनियम के मुख्य प्रावधान इस प्रकार है। वरिष्ठ नागरिक अर्थात 60 वर्ष की आयु का भारत का कोई नागरिक चाहे वह भारत में रहता हो अथवा नहीं, माता-पिता चाहे उसकी आयु 60 वर्ष से कम हो। बच्चे में वयस्क पुत्र, पुत्री, पौत्र और पौत्री शामिल हैं।
    उन्होंने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक दादा-दादी, नाना-नानी जो अपनी निजी आय से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं अपने बच्चों पर भरण-पोषण का दावा कर सकते हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जिनका कोई बच्चा नहीं है, अपने ऐसे संबंधी पर भरण-पोषण का दावा कर सकते हैं जो वरिष्ठ नागरिक की संपति के आधिपत्य में है या उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की संपति विरासत में मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त साधन वाले बच्चों व संबंधियों का यह दायित्व है कि वे माता-पिता की ऐसी आवश्यकताओं की पूर्ति करें ताकि वे सामान्य जीवन जी सके। राज्य सरकारों ने उपमंडल स्तर पर भरण-पोषण न्यायाधिकरण स्थापित किए हैं। वरिष्ठ नागरिक अपने भरण-पोषण के लिए इस न्यायाधिकरण को आवेदन प्रस्तुत कर सकतेहैं। ्र
    श्री सिंघल ने कहा कि भरण-पोषण न्यायाधिकरण वरिष्ठ नागरिक को उसके बच्चे, संबंधी द्वारा भरण-पोषण भत्ते के रूप में 10000 रुपए प्रतिमाह राशि का भुगतान करने का आदेश दे सकते हैं। न्यायाधिकरणों को भरण-पोषण संबंधी आवेदन का निर्णय 90 दिन की अवधि के अंदर करना अनिवार्य है। भरण-पोषण न्यायाधिकरण के आदेश के विरूद्ध जिला स्तर के अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें जिला समाज कल्याण अधिकारी अथवा समकक्ष अधिकारी को भरण-पोषण अथवा अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष उनका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक का परित्याग करना दंडनीय अपराध है जिसके लिए तीन माह का कारावास अथवा 5000 रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं।
    इस अवसर पर उपमंडलाधीश (ना.) श्री रोशन लाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की परिपक्वता और विवेकशीलता समाज को प्रेरित करती है। उनके अमूल्य विचार समाज व परिवार की नींव को मजबूत करके एकसूत्र में बांधकर रखते हैं। जीवन के एक पड़ाव में आकर उन्हें भावनात्मक सहारे के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। उनके अनुभव, चिंतन और संस्कारों को संरक्षित करते हुए आगामी पीढ़ी को लाभ उठाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने इसी सोच के दृष्टिगत प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों का न केवल मान-सम्मान बरकरार रखा है अपितु उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान की है।
    वरिष्ठ नागरिकों के विकास एवं उत्थान के लिए 13 जुलाई, 2009 को जवाहर लाल सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत जिला स्तर पर 150 करोड़ रुपए की लागत से विशेष स्कूल या संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2011-12 में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 300 रुपए से बढ़कर 500 रुपए प्रतिमास किा गया तथा इसमें प्रतिवर्ष 50 रुपए की वृद्धि होगी। प्रत्येक चार वर्ष बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पिछले 10 वर्षों से लगातार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ उठा रहे लाभार्थियों का सम्मान भत्ता 300 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए मासिक कर दिया गया। 1 अपै्रल तक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों को 1 अपै्रल 2011 से 550 रुपए प्रतिमास भत्ता की अदायगी की जाएगी। महिलाओं शाल व पुरूषों को पगड़ी व डोगे के लिए 501 रुपए नकद दिए गए। मार्च 2005 से मार्च 2011 तक 3577 करोड़ रुपए वितरित किए गए।
    वृद्धावस्था भत्ता को वित्तीय सहायता आदि का वितरण पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से करवाया जा रहा है। वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण हेतु प्रत्येक जिले में एक शिकायत निवारण सैल का गठन किया गया। विकास पुत्र एवं युग पुरूष चौधरी बंसीलाल वृद्ध एवं अपंग गृह रेवाड़ी में रह रहे प्रत्येक संवासी को 1000 रुपए मासिक राशन के लिए व 50 रुपए मासिक जेब खर्च के लिए दिए जाते हैं। मार्च 2011 तक  107.36 लाख रुपए व्यय किए गए। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मार्च 2011 तक 5051 चश्मे मुफ्त दिए गए। मार्च 2011 तक 4,77,107 वरिष्ठ नागरिकों को पहचान-पत्र जारी किए गए। पहली अक्तूबर 2008 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य पुरस्कार योजना आरंभ की गई, जिसके तहत एक-एक लाख रुपए के पांच अवार्ड नामत: चौ. रणबीर सिंह सैंटीनेरियन अवार्ड, मदन टैरेसा अवार्ड, सरदार बल्लभ भाई पटेल करेज एंड ब्रेवरी अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा फूले लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड तथा महात्मा गांधी पंचायत अवार्ड दिए जाते हैं।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश के सोलह जिलों में 26 मार्च 2010 से पेंशनधारकों को पेंशन का अवांटन बायोमैट्रिक कार्ड द्वारा बैंकों के माध्यम से आरंभ किया गया है। शेष पांच जिलों में मई 2011 से पेंशन का आवंटन बायोमैट्रिक कार्ड द्वारा आरंभ कर दी गई है। प्रदेश के गांवों एवं सभी शहरी संपदा क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लब स्थापित करने की योजना बनाई गई है। मार्च 2011 तक 316 गांवों एवं 12 शहरी संपदा क्षेत्र में यह क्लब स्थापित किए गए। वरिष्ठ महिला नागरिकों को राजय परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत किराए की छूट दी गई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं को जो कोई भी पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं से दी जा रही वित्तीय सहायता 24 अगस्त 2009 से 600 रुए से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह की गई है। 21 जुलाई 2009 से बुजुर्गों के लिए आवास बोर्ड हरियाणा के मकानों की अलाटमेंट में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।  उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जो बुराइयों जैसे नशाखोरी, आवारागर्दी आदि की तरफ जा रही है। हम सब वरिष्ठ नागरिकों को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसी युवा पीढ़ी को इन बुराइयों की तरफ बढऩे से रोके।
    इस मौके पर एडवोकेट विक्रम सिंह, अजीत कालड़ा, सुभाष सेठी,  वरिष्ठ नागरिक आरपी सेठी, करनैल सिंह ने भी वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित किया और अपने अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्विनी मैदान, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी वीना शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्माराम, रोजी कटारिया, सेवानिवृत तहसीलदार हरबंस लाल, डा. नीलू चुघ, साहिल कटारिया, सुभाष मोंगा, ओमप्रकाश, विजय कुमार, सुखविंद्र, रवि मेहता, दलीप बिश्रोई, दलीप खेड़ी, पवन, सावित्री, गुरदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जिले के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
    अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में वरिष्ठ नागरिक श्री लालचंद गोदारा प्रथम, चंद्रमोहन तथा ओपी जाखड़ द्वितीय जबकि बलवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गोला फेंक प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिक श्री रघुबीर सिंह प्रथम जिसमें 8.24 मीटर गोला फेंका जबकि श्री लालचंद गोदारा ने 7.54 मीटर गोला फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 7.10 मीटर गोला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह म्यूजिक चेयर रेस प्रतियोगिता में के.सी. बिश्रोई प्रथम, सुंदर कुमार द्वितीय तथा पृथ्वीराज ने तृतीय स्थान पाया। इस मौके पर उपमंडलाधीश (ना.) श्री रोशन लाल ने विजेता प्रतिभागियों तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन वरिष्ठ नागरिकों ने परेड में भाग लिया था उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सरकारी योजना के तहत शुरू की गई हरियाणा की पहली वैन
सिरसा,
1 अक्तूबर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 40 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई रक्त वाहिनी नामक मोबाइल वैन का सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा ने गांव झोरडऩाली में उद्घाटन किया। इस वैन में ही पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिरसा में शुरू होने वाली रक्तदान के लिए यह मोबाइल वैन सरकारी योजना के तहत शुरू की गई हरियाणा की पहली वैन है। यह रक्त वाहिनी नामक मोबाइल वैन जिला में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत खरीदी गई है।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा ने बताया कि इस वातानुकूलित मोबाइल वैन में रक्तदान के लिए  चार कुर्सियां हैं जिसमें एक समय में चार व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। सभी चिकित्सीय व चिकित्सीय जांच से संबंधित सुविधाओं से सुसज्जित इस वैन में डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम की भी बैठने की व्यवस्था है जब भी रक्तदान के लिए यह मोबाइल वैन एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचेगी तो डॉक्टरों की यह टीम उसमें तैनात रहेगी। इस टीम में एक डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टैक्नीशियन शामिल होंगे।
    उन्होंने बताया कि इस वैन में रक्तदाताओं के विश्राम करने के साथ-साथ रक्तदान के बाद फलाहार व अन्य खाद्य सामग्री रखने की भी पूरी व्यवस्था बनाई गई है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता की जांच से संबंधित सभी प्रकार के चिकित्सीय उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है। इन उपकरणों में स्पीग्मो-मैनोमीटर तथा रक्त जांच से संबंधित उपकरण भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस रक्त वाहिनी नामक मोबाइल वैन से किसी भी मौसम में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्रित किया जा सकता है क्योंकि गर्मी, सर्दी, बरसात व किसी भी मौसम में इस रक्त वाहिनी में रक्तदान करने की पूरी व्यवस्था है। रक्त वाहिनी जिला के दूर-दराज व किसी भी क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों के बुलावे पर पहुंचेगी।
    उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सिरसा जिला का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमका है। सिरसा जिला में रक्त का एकत्रितकरण जिला की कुल मांग से भी चार गुणा अधिक होता है। इस रक्त से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ के जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकता के लिए नियमित पूर्ति की जाती है। जिला में लगभग प्रतिवर्ष 18 हजार यूनिट रक्त की मांग है जबकि औसतन प्रतिवर्ष 80 हजार यूनिट तक रक्त एकत्रित किया जाता है। रक्तदान के मामले में सिरसा का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। रक्तदान के क्षेत्र में सिरसा जिला का नाम रोशन करने में सिरसा के जुझारू उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया का विशेष योगदान है। डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया जो इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलॉजी के राष्ट्रीय लेवल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा में रक्तदान के लिए बेवसाइट भी तैयार की गई है जिसमें सवा लाख से भी अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं के पूरे पते सहित नाम शामिल किए गए हैं। यह स्वैच्छिक रक्तदाता देश में किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पडऩे पर रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
    गांव झोरडऩाली से शुरू की गई इस रक्त वाहिनी मोबाइल वैन में पहले दिन 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर स्थानीय राजकीय महाद्यिालय के प्राध्यापक आर.सी. लिम्बा की माता की दूसरी बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर लक्ष्मण राम नंबरदार, बीडीपीओ सुखदेव शर्मा, उपमंडलाधिकारी पंचायती राज एमआर जाखड़, भाल सिंह पटवारी, परमजीत, बलदेव लिम्बा, पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह, पृथ्वी सिंह किरोड़ी, मनजीत सिंह व अन्य लोग शामिल थे।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में चहुंमुखी विकास हुआ है
सिरसा
, 1 अक्तूबर। हिसार उप-चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर जनता एक बार फिर सिद्ध कर देगी की आज भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नं. 1 है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में चहुंमुखी विकास हुआ है। विपक्ष चाहे जीतना भी जोर लगा ले  लकिन जीत हमेशा उसकी ही हुई जिसने जनता का हित किया है। ये बात कांगे्रस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने हिसार उपचनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कही।
खोसा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यशैली के चलते हरियाणा को किसी भी चीज में कम नहीं रखा चाहे वह उद्योग हो, किसानों के विकास की बात हो या फिर आयात निर्यात का मुद्दा, सभी में आज हरियाणा नं-1 पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में हरियाणा को अन्य प्रदेशों में से सबसे ऊंचा रखकर एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा पूरी तरह से खुशहाल है। आज पूरे प्रदेश में बिजली, पानी आदि जैसी बड़ी अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म किया हैऔर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कानून व्यवस्था के सुधार का जिक्र करते हूए कहा कि मौजूदा हुड्डा सरकार ने विरासत में मिली बिखरी कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का बड़ा सहरानीय काम किया है।
खोसा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आम आदमी के हित के लिए कटिबद्ध है और सबको शिक्षा, सबको काम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 36 बिरादरी के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है और किसानों, अनुसूचित जाति और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है।
खोसा ने कहा कि हुड्डा ने 36 बिरादरी के कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं उनका प्रदेश की जनता पूरा लाभ उठा रही है तथा जनता के एक जनसेवक के रुप में कार्य कर रहे हैं एवं हरियाणा के विकास का नया आयाम तय किया है।
हरियाणा में हुआ विकास कांग्रेस की हिसार उपचुनाव में जीत पक्की करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ नोरेबाजी के इलावा कुछ नहीं कर सकता क्योकि उन्हें पता है कि जीत कांग्रेस की ही होनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति का इतिहास इस बात का गवाह कि हुड्डा पहले कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दोवारा मुख्यमंत्री बना। ये विकास की गंगा ही है जो हुड्डा सरकार ने बहाई और आगे भी हरियाणा को बड़ स्तर पर विकसित करने का मुख्यमंत्री का प्रयास है।

कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ व स्वार्थ की राजनीति करके सत्ता हासिल की है
सिरसा
, 1अक्तूबर। कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ व स्वार्थ की राजनीति करके सत्ता हासिल की है। उसको प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश से अब कांग्रेस का सफाया निश्चित है क्योंकि किसानों व गरीब जनता को अब यह अहसास हो गया है कि उनके हित इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के हाथों में ही सुरक्षित हैं। उक्त शब्द इनेलो नेता जीतराम खन्ना ने इनेलो कार्यालय में उपस्थित लोगों को हिसार उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार डा. अजय सिंह चौटाला को भारी मतों विजय बनाने की अपील करते हुए कहे।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार से आज जन-जन दुखी है। कांग्रेस सरकार किसी भी वर्ग की हितैषी नहीं बन सकती।
खन्ना ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें इनेलो पार्टी में हर पुराने कार्यकर्त्ताओं की तरह पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आज सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों, सरपंचों, नम्बरदारों, चौकीदारों व वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए खजाने में पैसा तक नहीं है। क्या ऐसी सरकार जनता की हितैषी हो सकती है। उन्होंने कहा है कि आज जनता का रुख इनेलो की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हिसार उपचुनाव में इनेलो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।  आज विकास व नौकरियों का 85 प्रतिशत हिस्सा रोहतक क्षेत्र के लोगों को देकर अन्य जिलों के साथ धोखा किया जा रहा है। आज जनता कांग्रेस को सत्ता सौंप कर पछता रही है।
गुम्बर ने कहा कि इनेलो कांग्रेस की जनविरोधी नीति को लागू नहीं होने देगी और प्रदेश की जनता से हो रहे शोषण का गिन-गिन कर बदला लेगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
,1अक्तूबर:ऐलनाबाद थाना पुलिस ने 23अगस्त को गांव मैनाखेंड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट करने व जान से मारने धमकी देने के आरोप में घटना के पांचो ओरापियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए व्यक्ति में कुलवन्त पुत्र जगतार सिंह निवासी रानिया, बहादर पुत्र बुटटा सिंह निवासी अमृतसर कंला,लखविन्द्र सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी रानिया, गुरजीत पुत्र हरभजन सिंह निवासी प्रतापनगर व कुलदीप पुत्र हरजीत सिंह निवासी नगराना थेड़ जिला सिरसा के नाम शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कि ए लोगों से बारदात में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। इस संबध में गांव ढाणी सतनाम सिंह निवासी हरविन्द्र ङ्क्षसह जोकि गांव मैनाखेड़ा में मोटर वाईडिग़ का काम करता हैं कि शिकायत पर भादसं की धारा 147/148,149,323व 506 के तहत  मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में दुकान संचालक हरविन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि  उपरोक्त सभी आरोपी गांव मैनाखेड़ा में स्थित उसकी दुकान पर आए और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
           जिला की ओढ़ा थाना पुलिस ने डबवाली अदालत के निर्देश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। शिकायत कर्ता कुलविन्द्र कौर पुत्री तेजा सिंह निवासी सालमखेड़ा ने अपने पति सोनू व सास गोमती पत्नी दिवानचन्द निवासी आजमगढ़ जिला फिरोजपुर, पंजाब पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। ओढ़ा पुलिस ने इस संबध में भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506व 34 के तहत मामला दर्ज कर सहायक उपनिरिक्षक कश्मीरी लाल को जंाच सौप दी हैं।
             दहेज प्रताडऩा के एक अन्य मामले में रानिया पुलिस ने छ: लोगों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। शिकायत कर्ता मन्जू देवी पुत्री मुखराम निवासी मत्तूवाला ने अपने पति रामकुमार देवर रमेश व संदीप सास रोशनीदेवी व ननद द्रोपती निवासी किशनपुरा जिला हनुमानगढ़ व एकअन्य रिश्तेदार बलवीर पुत्र बदरी निवासी खाट जिला हनुमानगढ़ के विरूद्ध दहेज के लिए प्रताडि़त करने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। रानिया पुलिस ने इस  संबध में भादस: की धारा 323,406,498ए,,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा जीवननगर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक शिवनारायण को सौंप दिया हैं।
              दहेज प्रताडऩा के एक अन्य मामले में रानिया पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर तीन लोगों के विरूद्ध भादस:की धारा 323,406,498ए,,506 के तहत मामर्ला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। शिकायत कर्ता दर्शना पुत्री मूलचन्द्र निवासी गोविन्दपुरा ने अपने पति अजयपाल ससूर चूतरा राम व सास लूणीदेवी निवासी श्यामगढ़ के विरूद्ध दहेज के लिए प्रताडि़त करने ,मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। 

राम लीला के चौथे दिन परशुराम संवाद हुआ
सिरसा,
1 अक्तूबर। राम लीला के चौथे दिन परशुराम संवाद हुआ। जब भगवान राम शिव धनुष तोड़ते है तो परशुराम धनुष टुटने पर कहते है- ऐ राजा जनक जल्दी बतला, ये धनुआ किसने तोड़ा है। किसने इस भरे स्वयंवर में सीता से नाता जोड़ा है। जल्दी बतला वरना सब उल्ट पुल्ट कर डालूंगा। जितना भी तेरा राज पृथ्वी पर है सब उथल-पुथल कर डालूंगा।
तभी लक्ष्मण क्रोध में आ जात है और कहते है- महाराज।। महाराज तपस्वी बहा्राण है इसलिए मुझे कुछ कहना है। ये गहना नहीं बहा्राणों का जो श्रीमान ने पहना है। ये गहना राजपुतों का जो पहना जाता है रण में। अपराध क्ष्मा हो महामुनि थोड़ी शांति चाहिए बहा्राण में।।
तभी भगवान राम उठते है और लक्ष्मण को शांत करते है और भगवान परशुराम को कहते है- शिव काधनुष तोडऩे वाला कोई शिव का प्यारा ही होगा। जिसने यह अपराध किया वह दा तुम्हारा ही होगा।।
ये सब सुन कर भगवान परशुराम अपने धनुष पर बाण चढ़ाने को कहते है। तभी राम उनके धनुष पर बाण चढ़ाते और कहते है ये लीजिए।
तभी परशुराम समझ जाते है कि ये भगवान विष्णु का ही रूप है। जैसे ये दृष्य सामने आता है वैसे ही रामलीला मैदान में बैठे लागों ने श्रीराम का जयकारा लगाने शुरू कर दिया। इसके उपरांत मुनि विश्वामित्र ने राजा जनक से कहा कि आप आयोध्या के राजा दशरथ को बारात लेके आने का सन्देश भेजे। गौरतलब है कि वृंदावन से आए पद्मश्री हरगोबिंद जी महाराज के नेतृत्व में 40 कालाकारों की टीम इस रामलीला का मंचन कर रही है जिसमें भगवान राम किरदार मुकेश कुमार पिछले 12 सालों से कर रहे है।

रामलीला की सर्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम रामायण में बताई गईं आदर्शवादी बातों को अपने जीवन में शामिल करेंगे
सिरसा
। रामलीला की सर्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम रामायण में बताई गईं आदर्शवादी बातों को अपने जीवन में शामिल करेंगे। जिस प्रकार रामायण में प्रभु श्री राम चंद्र जी ने अहंकारी रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की विजय पाई थी उसी प्रकार आज हमें समाज में फैली बुराईयों का सर्वनाश करना होगा। तभी हम कलयुग में सतयुग ला सकते हैं। यह बातें गत रात्रि नेहरू पार्क में आयोजित की जा रही रामलीला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि लोगों से कही। इस मौके पर उनके साथ हरीश सोनी, संत लाल गुंबर, भोला जैन, रामा चैरीटेबल क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, कोषाध्यक्ष सुरेश अनेजा, सचिव गुलशन गाबा, डॉ. अशोक गुप्ता, विशंभर चुग, दिनेश वधवा, संतोष तनेजा, भूषण वसूजा, रमेश अनेजा, ओम प्रकाश, राजीव पारीक सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। उल्लेखनीय  है कि नेहरू पार्क के रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के जीवनचरित्र पर आधारित रामलीला व दशहरा महोत्सव  का 62वां सबसे विशाल मंचन श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से बड़े उत्साह एवं हर्षोंल्लास के साथ किया जा रहा है। इस रामलीला में उत्तर प्रदेश के वृंदावन से खासतौर पर पधारे सुप्रसिद्ध पद्म श्री विभूषित, विश्वविख्यात स्वामी हरिगोबिंद जी महाराज द्वारा निर्देशित श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के दौरान हरिगोबिंद मंडल के सदस्यों द्वारा श्री राम चंद्र जी द्वारा सीता स्वंयवर के दौरान तौड़े गए भगवान परशुराम के धनुष बाण के बाद लक्ष्मण व परशुराम के बीच हुई नौंक-झौंक का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार भगवान परशुराम शिव धनुष टूटने से क्रोधित हो गए व भरी सभा में लक्ष्मण व उनके बीच क्षत्रिय व ब्राह्मण वंश की वीरता को लेकर वाकयुद्ध हुआ। इस बीच श्री राम चंद्र जी आए और क्रोधित परशुराम जी को शांत करवाया। रामलीला महोत्सव में आए सैकड़ों लोगों ने मंच के कलाकारों द्वारा सजीव ढंग से पेश की जा रही राम की लीलाओं का जमकर लुत्फ उठाया।

ज्योति भीतर की जले, मंजिल मुक्ति की मिले: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 1 अक्तूबर। संसार में जितने भी सुयोग हैं वो वियोग के लिए हैं। व्यक्ति की आत्मा की मात्र उसकी साथी है, इसलिए वह केवलज्ञान दर्शन के लिए एकत्व की प्रेक्षा करे व अपनी आत्मा में रमन कर सुख-दुख में सम रहने का प्रयास करे। यह उद्गार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने भादरा बाजार स्थित तेरापंथ जैन सभा में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने 'एकला चला रेÓ का महत्व बताते हुए कहा कि मानव संसार में अकेला आता है और अकेला इस संसार से रवाना हो जाता है। अपने कर्मों का कर्ता वह स्वयं ही होता है और यही कारण है कि इसी के अनुरूप सुख-दुख को भोगता है। यह सब कुछ जानते हुए वह अपनी आत्मा को एकत्व से भावित नहीं करता और वियोग की स्थिति आने पर वह अपने मानसिक संतुलन का स्थायित्व नहीं रख पाता व अपनी जीवनलीला को समाप्त करने जैसा कायरता भरा कदम उठा लेता है। व्यक्ति चिंतन करे सुख तो दीवार पर रंग की तरह है जो कि एक बरसात में धुल जाता है, बाकि तो दुख ही दुख है। सुख में वह अधिक प्रसन्न न हो और दुख में निराशाओं की बेडिय़ों में खुद को जकड़े नहीं। हम ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं करें, देह भी अपनी नहीं है तो संसार में कोई अपना कैसा हो सकता है?
    इस अवसर पर बोलते हुए सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि मानव में जब तक अज्ञान का अंधेरा रहेगा, तब तक वह दु:ख के घेरे में रहेगा। मानव भौतकवादी मनोवृत्ति का त्याग कर धर्म में आसक्त होगा, तभी वह स्वयं के लिए कल्याण के मार्ग का अनवेक्षक बन पाएगा। अन्यथा वह अनेक योनियों में भटकता ही रहेगा।

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
सिरसा
। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्या श्रीमती शीला पूनिया ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्या अर्पित इन्सां ने की। कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कविता, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग व कोरियोग्राफी के माध्यम से महात्मा गांधी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
    कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर     कॉलेज प्राचार्या श्रीमती शीला पूनिया ने  कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण वर्तमान में अन्नाहजारे द्वारा चलाया गया अहिंसात्मक आंदोलन था, जिसके साथ पूरा देश ही जुड़ गया था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा अलीशा ने अपने भाषण के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। छात्रा अश्मिता ने 'क्षमा करो बापू जीÓ कविता के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आयोजित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में रिंपल, जसवीर, रणजीत इत्यादि छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने 'सावरमती के संत तुने कर दिया कमालÓ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राएं नवजोत, मीना, पूजा, गुरप्रीत व ज्योति ने महात्मा गांधी पर आधारित देशभक्ति कोरियोग्राफी प्रस्तुत कर खूब वाहावाही लूटी। इस अवसर पर फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की नन्हीं छात्राएं विभिन्न देशभक्तों की वेशभूषा पहनकर मंच पर उतरी।  कार्यक्रम में एंकर की भूमिका इन्द्रज्योत व मेघा ने बखूबी निभाई।
    इस मौके पर प्राध्यापिका गुंजन, उर्मल शर्मा, नैना, हीना, दीपिका, रजनी, अंजू शर्मा, सोनिका, नीरा सक्सेना सहित संस्थान के अनेक अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित थे।

30 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित
मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी डेरा सच्चा सौदा: कस्तूर इन्सा
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा हर माह जरूरतमंदों को दिये जाने वाले राशन की कड़ी में शनिवार को फूड बैंक के माध्यम से 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक के भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि आज प्रात: एलआईसी बिल्डिंग के पीछे स्थित फूड बैंक में सर्वप्रथम नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कविराज भाईयों ने अरदास बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की। नामचर्चा की समाप्ति के बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग सरसा द्वारा स्थापित फूड बंैक के माध्यम से 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन घरेलू सामान जैसे आटा, दाल, चीनी, चायपत्ती, चावल इत्यादि सामान वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन पे्ररणा पर चलते हुए साध-संगत द्वारा सप्ताह में एक दिन भूखा रहकर उस दिन का बचा हुआ राशन फूड बैंक में जमा करवाया जाता है तथा एक माह बाद यह राशन जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि साध-संगत हमेशा मानवता की सेवा को समर्पित रहती है और पूज्य गुरु जी के आह्वान पर मानवता की सेवा में बढ-चढ़कर कार्य करती है। उन्होंने बताया कि चाहे पौधारोपण, रक्तदान, सफाई अभियान, देहदान, अंगदान हो, हर क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा ने अनूठी पहल करते हुए मिसाल कायम की है।
    इस मौके पर सात प्रेमी जीत इन्सां, राकेश इन्सां, सुरेन्द्र छाबड़ा इन्सां, सुरेन्द्र ठकराल इन्सां, सुरेश इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, अंगूरी लाल इन्सां, मदन लाल इन्सां, हरीकृष्ण इन्सां, विजय कुक्कड़ इन्सां, सतीश कुमार इन्सां, मनोहर लाल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की सदस्या प्रवीण इन्सां, वीना इन्सां सहित अनेक सेवादार उपस्थित थे।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच पर शुक्रवार रात संतोषी माता की झांकी निकाली गई
मंडी डबवाली
.-श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच पर शुक्रवार रात संतोषी माता की झांकी निकाली गई। इस मौके पर लायंस क्लब संगठन के प्रांतीय सचिव सतीश जग्गा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह मांगेआना, पार्षद जगदीप सूर्या व इनेलो ेनता सुखविंद्र सिंह जापानी ने पूजन करवाया।
 यह जानकारी देते हुए पुरूषोत्तम ग्रोवर व गोवर्धन दास   गोयल ने बताया कि झांकी के उपरांत श्री राम का बनवास जाना, आयोध्या वासियों द्वारा नम आंखों से विदाई, खेवट द्वारा नदी पार करवाना व पुत्र वियोग में दशरथ की मृत्यु के दृश्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। रामलीला के मंच पर चंडीगढ़ के काली मां डांस ग्रुप व एक छोटी बच्ची पूजा के डांस को दर्शकों ने खूब सराहा। हास्य कलाकर पवन जिंदल व अमरजीत भट्टी ने रोबोट हास्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। खेवट का रोल क्लब के डायरैक्टर प्रेम बहल ने बड़े ही प्रभावी तरीके से निभाया।  

संकल्प पूर्ति के लिए पिछले 22 वर्षों से खड़ा है डॉक्टर कम लैक्चरार
डबवाली
(डॉ सुखपाल सिंह )  पिछले 22 वर्षों से खड़ा एक हनुमान भगत गत दिवस डबवाली शहर को अलविदा कहकर अपनी आगे की यात्रा पर निकल गए। डबवाली शहर की बठिंडा रोड पर स्थित  बलदेव ट्रैक्टर वक्र्स शॉप के मालिक व उनके सेवक मिस्त्री बलदेव सिंह बताया कि यह हनुमान भक्त पिछले 22 वर्षों से चारपाई पर सोया नहीं है और न ही कभी बैठा है। उन्होंने बताया कि यह हनुमान भक्त अपने बीते समय में प्रोफेसर रह चुके है और इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हुई है।
        इस बारे में जब हनुमान भक्त से हमारे संवादाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका पूरा नाम डॉ. हाकम अनमोलक दास है और उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री के साथ डबल एमएससी पास डॉक्टर कम लैक्चरार है व साढे तीन वर्ष तक सीबीआई को भी अपनी सेवाएं दे चुके है। डॉक्टर से एक साधु का रूप धारण करने के पीछे क्या कारण था उसे बताते हुए कहा कि वह चितौडग़ढ (राजस्थान) शहर से 25 किलोमीटर दूरी पर उद्यपूर हाईवे पर स्थित गोरा जी का गांव निम्बाहेड़ा के समीप स्थित फैक्ट्री श्री गणपति फर्टीलाईजर्स के बाहर एक वह करीब 20 खड़े रहे। उन्होंने बताया कि श्री गणपति फर्टीलाईजर्स की स्थापना के समय फैक्ट्री के मालिक आरके जोशी ने इस हनुमान भक्त को हाथ में गंगा जल देकर संकल्प दिलवाया था कि वह फैक्ट्री के बाहर 108 फीट ऊंचा व 5 मंजिला हनुमान जी का मंदिर बनवाएगा। तब तक वह यहां खड़ा रहे। इस प्रकार संकल्प दिलवाने के वादे के बाद फैक्ट्री खुली और हानि उठाने के बाद उस फैक्ट्री का मालिक भी बदल गया। साथ ही वह संकल्प दिलवाने वाला आरके जोशी भी वहां से चला गया। लेकिन उस वक्त से उन्होंने अपने संकल्प की लाज रखी और आज भी अपने संकल्प पर अडिग़ है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1933 में पटियाला में हुआ था। राजेंद्र मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद सीबीआई में सैकिंड डायरैक्टर एचआर शर्मा के अधीन 3 वर्ष तक कार्य किया।
         सेवादास का का कहना है की उनका सकंल्प अटूट है। तब तक उस स्थान पर हनुमान मंदिर नहीं बन जाता मैं खड़ा ही रहूंगा। अपने संकल्प को पूरा करने के कारण उनके पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुके तथा घुटनों तक सड़ चुके है व पट्टीयां बंधी हुई है। पेशे से डाक्टर रह चुके सेवादास उर्फ अनमोलक दास ने बताया कि वह स्वयं ही एन्टीबायोटिक इंजेक्शन स्वयं ही लगा लगते है।    इंजेक्शन  लगाते समय भी वे खड़े ही रहते है।
         उन्होंने बताया वह गत दिनों ही डबवाली शहर में अपने सेवक के यहां आए और उसकी वक्र्स शॉप के बाहर रखे तेल के ड्रम पर अपना सीना रखकर सोते है व अपना प्रत्येक कार्य स्वयं करते है। इस वक्त की स्थिती देखकर एक बारगी तो किसी का भी मन द्रवित हो जाता है और उसके मन में यहीं सवाल आता है कि इतना पढ़ा लिखा डॉक्टर आज अपना संकल्प निभाने के लिए इतनी पीड़ा उठा रहा है और संकल्प दिलवाने वाला आरके जोशी अपनी हवेली में आराम से जीवन बीता रहा है। क्या यहीं इंसानियत है कि वादा करके तोड़ दें? 

नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
01 अक्तूबर सितम्बर: श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आज अस्पताल परिसर में सप्ताहिक शनिवार को नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व डा. पकंज कटारिया की सहयोगी टीम द्वारा रोगियों की नेत्र जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराजकरन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 170 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जबकि 40 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑप्रेशन, दवाईयां, काले चश्मे व रात को रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।

समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित किया
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष व लायंस कल्ब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान रमेश साहूवाला को गत दिवस श्री अग्रवाल सभा रजि0 द्वारा अग्रसैन जयन्ती पर स्थानीय श्री अग्रवाल सेवा सदन में उन द्वारा की गई समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह जानकारी सम्मेलन के पी आर औ विनोद कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि श्री साहूवाला को यह सम्मान हरियाणा के गृह राज्य मंत्री भाई गोपाल काण्डा व हरियाणा कंाग्रेस के प्रतिनिधि श्री गोबिन्द काण्डा व श्री अग्रवाल सभा रजि0 के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता ने प्रदान किया। उन्होनें बताया कि श्री साहूवाला को यह सम्मान मिलने पर श्री इन्द्र कुमार गोयल, सुरेन्द्र कुमार, भीम सेन, योगेश कुमार, विजय गोयल, राज कुमार, वेद गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।
    श्री साहूवाला ने कहा कि मुझे जो सम्मान श्री अग्रवाल सभा ने दिया है उसके लिए मैं सभा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ और भविष्य में अधिक से अधिक समाज सेवा कार्य करने में रूचि रखँूगा।
सिरसा, 1 अक्तूबर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेश साहूवाला व हरियाणा पत्रकार संघ के जिला महासचिव अरूण बांसल को गत दिवस श्री अग्रवाल सभा रजि. द्वारा अग्रसैन जयन्ती पर स्थानीय श्री अग्रवाल सेवा सदन में उन द्वारा की गई समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह जानकारी सम्मेलन के पीआरओ विनोद कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि श्री साहूवाला व अरूण बांसल को यह सम्मान हरियाणा के गृह राज्य मंत्री भाई गोपाल काण्डा व हरियाणा कंाग्रेस के प्रतिनिधि गोबिन्द काण्डा व श्री अग्रवाल सभा रजि. के प्रधान भागीरथ गुप्ता ने प्रदान किया। उन्होनें बताया कि श्री बांसल व श्री साहूवाला को यह सम्मान मिलने पर इन्द्र कुमार गोयल, सुरेन्द्र कुमार, भीम सेन, योगेश कुमार, विजय गोयल, राज कुमार, वेद गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी। श्री साहूवाला ने कहा कि मुझे जो सम्मान श्री अग्रवाल सभा ने दिया है, उसके लिए मैं सभा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ और भविष्य में अधिक से अधिक समाज सेवा कार्य करने में रूचि रखूंगा।

रामलीला के द्वारा हम भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श जीवन से प्रेरणा पाते है
सिरसा
, 1 अक्तूबर। गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर व समाजसेवी तरसेम गोयल ने कहा कि रामलीला के द्वारा हम भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श जीवन से प्रेरणा पाते है। भगवान श्री रामचंद्र द्वारा दिया गया सुशासन 'रामराज्यÓ आज भी विश्वभर में आदर्श माना जाता है। श्री गुर्जर व गोयल बीती रात निकटवर्ती गांव नटार में रामा ड्रामेटिक कल्ब द्वारा आयोजित रामलीला के उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहें। रामलीला में पहुंचने पर ग्राम सरपंच रणजीत सिंह, मदन लाल, बुटाराम, रामकुमार, राजेंद्र, राजकुमार, विजय यादव व अन्यों ने उनका फुल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लक्ष्मण गुर्जर व तरसेम गोयल ने रामलीला के आरंभ में पूजा अर्चना करवाई। श्री गुर्जर ने रामलीला मंचन करने वाले कलाकारोंं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन नन्हें मुन्ने कलाकारों की बदौलत आज गांव गांव नगर नगर में लोग भगवान रामजी के आदर्शों को जान रहें हैं।

हम तो चले वनवास, हम वनवासी हो गए...
बिज्जूवाली
, 1 अक्तूबर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में चल रही रामलीला की गत पांचवीं रात्रि का शुभारंभ राजकुमार बिरट ने किया। रामलीला दृश्यों में कलाकारों ने श्रीराम का केकेई महल के अंदर आना, केकेई द्वारा श्रीराम को दशरथ से लिए दो वर भरत को राजतिलक व श्रीराम को वनवास के बारे में बताना, श्रीराम का माता कौशल्या के पास जाना, कौशल्या से वनवास जाने के लिए आज्ञा लेना, सीता और लक्ष्मण का श्रीराम के साथ वनवास में जाने के लिए जिद करना, केकेई द्वारा श्रीराम, सीता व लक्ष्मण को भगवे वस्त्र पहनने के लिए देना, जैसे ही श्रीराम, सीता व लक्ष्मण ने वन जाते समय अपना मुकुट, शाही पोशाक, गहने, आभूषण आदि उतारकर माता केकेई के हाथों में पकड़ाकर और भगवे वस्त्र धारण कर ''राम वनों को जाता री माताÓ, 'हम तो चले वनवास हम वनवासी हो गएÓÓ का गुणगान किया तो पंडाल में बैठे दर्शक अपनी आंखों के बहते पानी को नहीं रोक सके, उसके बाद मंत्री सुमंत के साथ श्रीराम, सीता व लक्ष्मण का अयोध्या से 14 वर्षों के लिए वनवास को जाना, मंत्री सुमंत के अयोध्या में वापिस आने के बाद श्रीराम को साथ में न देखकर दशरथ का प्राण त्यागना, खेवट द्वारा श्रीराम को गंगा नदी पास करवाना, भरत को स्वप्न में अयोध्या को मातम नजर आना, भरत-शत्रुघन की अयोध्या वापसी, माता के केकेई से पिता दशरथ के बारे में पूछना, केकेई द्वारा दशरथ के मरने का कारण व दशरथ से लिए अपने दो वर के बारे में भरत को बताना, भरत द्वारा श्रीराम को अयोध्या वापिस लाने के उद्देश्य से वन जाना, भरत के साथ भाई शुत्रुघन, माता कौशल्या, सुमित्रा, केकेई व मुनि विशिष्ट भी वन जाते समय साथ में थे, भरत द्वारा श्रीराम को अयोध्या में ले जाने के लिए प्रार्थना करना, लेकिन श्रीराम द्वारा माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए खुशी-खुशी वन में रहने को कहना, भरत द्वारा श्रीराम के खड़ाऊ अपने साथ ले जाना सहित कई दृश्य दिखाए। जिसमें राजेन्द्र आर्य ने राम, संजय छापोला ने सीता, बंसी बिरट ने लक्ष्मण, रोहताश ने दशरथ, राजकुमार ने केकेई व खेवट, राहुल ने सुमित्रा, सुभाष ने कौशल्या, महेन्द्र ने भरत, कालुराम ने शत्रुघन, राकेश ढाल ने मंत्री सुमंत, पवन ने मंथरा व मुनि विशिष्ट तथा विनोद, अरूण ने मंत्रियों की प्रस्तुति दी।

गाय को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए क्यों बेसहारा छोड़ देते हैं...?
बिज्जूवाली
, 1 अक्तूबर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली में सम्पूर्ण गौमाता रक्षा अभियान के अंतर्गत गौ रक्षा रथ यात्रा आज सुबह गांव की गऊशाला में पहुंची। रथयात्रा का नेतृत्व स्वामी रामभगत जी महाराज (श्री गौमाता शक्ति पीठाधीश्वर) वाले कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौमाता पर हो रहे अत्याचार, घटता गौधन, जनसाधारण द्वारा गौ की अनदेखी, गौ दुग्ध के अभाव से स्वास्थ्य पर हो रहे दुष्प्रभाव व भयंकर रोगों की उत्पति का कारण स्पष्ट करते हुए गांव-गांव में गौशालाएं व गौ बाड़े खोलने, घर-घर में गौपालन, नित्य गौ ग्रास का प्रचलन गौधन की विशेताएं व गाय के पंचगव्य औषधियों का प्रयोग कर आरोग्य की प्राप्ति व गौ दुग्ध, गोदधी आदि व गोघृत का समुचित उपयोग करते हुए जनसाधरण को राष्ट्रविकास व गौसेवा हेतु लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के अनुसार सभी गौशालाओं को प्रत्येक गाय का प्रतिदिन 25 रूपए के हिसाब से नियमित रूप से अनुदान देने का कानून देश स्तर पर लागू किया जाए, प्रत्येक गांव में गौशाला, गौबाडा़ व गौ सदनों की स्थापना करवाना व गौ चारे के लिए प्रयाप्त भुमि गौशालाओं के नाम करवाना, गौशालाओं व गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का केन्द्र संवर्धन के लिए प्रयास करना, सम्पूर्ण राष्ट्र में गौ-हत्या बंदी कानून लागू करवाना एवं गौ-हत्या को मानव हत्या जैसा संज्ञेय अपराध घोषित करवाना, देशी नस्ल की गायों का शंकर प्रजनन बन्द करवाना, पंच गव्य चिकित्सा पद्धति एवं जहर रहित टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना, खण्ड स्तर पर गौ रक्षा संघों की स्थापना करवाना सहित अनेक मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि गौमय भारत-''गौÓÓ शब्द भारत में पवित्रता, महानता, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए भारत के अनेक पावन सम्बोधन गौ से ही प्रारम्भ होते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कुछ लोग तो जब तक गाय दुध देती है, तब तक तो गाय की पूरी सेवा करते हैं, लेकिन जब गाय दुध देना बंद कर देती है, तब उसके बाद गाय को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए क्यों बेसहारा छोड़ देते हैं ? मां कहलाने वाली गाय के प्रति क्या यही हमारी करूणा है। उन्होंने कहा कि समस्त भारतीयों को अपनी पूज्य गौमाता के लिए गौग्रास, 1 रूपया और एक रोटी प्रतिदिन निकालने का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी रामभगत जी महाराज ने बताया कि उनकी यह रथ यात्रा 23 सितम्बर को हनुमागढ़ टाऊन से शुरू हुई है, हरियाणा में रथ यात्रा ने डबवाली से गत शाम को प्रवेश किया है, उन्होंने बताया कि गांव बिज्जूवाली के बाद मोटा पन्नीवाला, सिरसा से होती हुई पूरे भारत देश में उनकी यह रथ यात्रा जाएगी। सम्पूर्ण रथ यात्रा में उनके साथ आचार्य ठाकुर गौतम सिंह (पंचगव्य चिकित्सा विशेषज्ञ), स्वामी प्रेमानंद जी लाडवा, रामला बागड़ी व प्रैस सचिव रमेश बराला आदि मौजूद थे।

Thursday, September 29, 2011

समाचार News 30.09.2011

महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
, 30 सितम्बर।  कल्याण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्य प्लान 2010-11 के तहत महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव कालांवाली में चलाई जा रही सिलाई प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
    यह जानकारी देते हुए  जिला कल्याण अधिकारी सुमित्रा मेहता ने बताया कि जिसमें सूचना का अधिकार, मनरेगा, दहेज प्रथा तथा निवारण नियम बालधर्म, भ्रूण हत्या, गृह क्लेश, बाल विवाह, नारी सशक्तिकरण कानूनी नियमों के बारे में समाज सेविकाओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

हत्या के प्रयास में दोषी पाए जाने पर सजा
सिरसा
, 30 सितम्बर। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा शांगला की अदालत द्वारा धारा 307/34 आईपीसी के तहत हत्या के प्रयास में दोषी पाए जाने पर भम्बूर निवासी शंटी व नेकी राम को 10 वर्ष की कैद व 50 हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 323/34 आईपीसी के तहत एक वर्ष कैद तथा 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
    अदालत द्वारा यह भी आदेश पारित किया गया है कि उपरोक्त जुर्माने की राशि जोकि एक लाख 10 हजार रुपए बनती है वह झगड़े में जख्मी हुए रामकुमार नामक व्यक्ति को मुआवजे के रूप में दी जाएगी। गत 2008 में पंजीकृत हुए इस मामले में दोषी शंटी ने रामकुमार के सिर पर तलवार से वार किया था जबकि  दोषी नेकीराम ने रामकुमार को पकड़ कर थप्पड़ व मुक्कों से पीटा था। इस झगड़े में तलवार के वार की वजह से राम कुमार को ब्रेन हैमरेज हो गया और सरकारी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने इससे उसके जीवन को खतरा बताया। रामकुमार के दिमाग की सर्जरी हिसार के न्यूरो सर्जन द्वारा की गई। इन सारे सबूतों के आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा शांगला की अदालत द्वारा दोषी व्यक्ति शंटी व नेकीराम को सजा सुनाई गई।

15 दिवसीय भंडारे का शुभारंभ
नाथूसरी चौपटा
: सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री बाला जी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा की ओर से दो जांटी धाम फतेहपुर में 15 दिवसीय भंडारे की शुरूआत की गई है। सेवक राधाकृष्ण बैनीवाल ने बताया किसमिति हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से दो जांटी धाम फतेहपुर में एक पैंतालिसा धर्मशाला का भी निर्माण करवाया गया है जहां यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में श्रद्धालु पूर्णिमा 12 अक्टूबर तक प्रसाद ग्रहण करेंगे।

हिसार में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह
सिरसा।
हिसार में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इस बार हिसार की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश को ही जनता वोट देगी। लोग लूट खसोट की राजनीति कर जनता को ठगने वालों को अच्छी तरह से पहचान चुके हैं और विकास को प्राथमिकता देते हुए विकास पुरूष मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भरपूर सहयोग देने का मन बना चुके हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस थेहड़ मौहल्ला में भाखड़ा मिल के पास आयोजित एक जनसभा में वार्ड न. 22, 24 व 26 के लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद जन समूह ने श्री शर्मा का जनसभा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। श्री शर्मा को इस मौके पर पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट करके सम्मानित भी किया गया। लोगों की लंबी कतारों में खड़े उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर व कांग्रेस जिंदाबाद व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संत लाल गुंबर, पूर्ण गिरधर, संजय शर्मा, ची जनंद्रभान गोयल, रविंद्र मलिक, युसूफ खान, बृजदान चारन, पूर्व प्रधान हरियाणा विकास पार्टी (महिला विंग) रजींद्र कौर, बलविंद्र सिंह भट्टी, विक्की अटवाल, रानी रंधावा, राकेश पधान, अजीत सिंह डीपू वाला, सुभाष मेहरा, मदन लाल बठला, राम लाल डाबड़ा, ओम प्रकाश, राजविंद्र अटवाल, सतपाल ठेकेदार, ओम प्रकाश डाबड़ा, समाजेसवी डॉ. बलवान, पंकज मुनखिया, दीपक मुनखिया, रवींद्र मोंटू व अजय मोंगा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
     इस मौके पर वार्ड वासियों ने वार्ड की समस्याओं से श्री शर्मा को अवगत कराते हुए बताया कि वार्ड में हुए बीपीएल व पीले कार्ड के सर्वे में गड़बड़ी हुई है जिसे रद्द करवाकर दोबारा सर्वें हों ताकि पात्र लोगों को उनका हक  मिले। इसके अलावा वार्ड में सीवर जाम की समस्या, पाने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, रजिस्ट्री वाले प्लाटों की समस्या तथा स्वरोजगार के लिए सरकारी लोन की व्यवस्था करने की बात भी कही गई। वार्ड वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सर्वेक्षण के काम में हो रही गड़बड़ी की जानकारी उन्हें भी मिली है सरकार ने सर्वेक्षण के काम पर रोक लगाते हुए इस दोबारा करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं सीवर जाम, पेयजल समस्या को लेकर वे प्रशासन को कड़े निर्देश दे चुके हैं। अन्य समस्याओं को लेकर भी वे उच्च स्तर पर सरकार से बातचीत करेंगे। शहर में सफाई व सिवरेज व्यवस्था को दूरस्त करने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं।

पगडंडियों का राही करता है राजपथ का निर्माण: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 30 सितम्बर। मानव के जीवन में कहीं संकडे मार्ग है तो कहीं पगडंडियां। जो व्यक्ति इस मार्ग का राही बन जाता है, वह अपने जीवन में राजपथ का पथिक बन जीवन उपवन को महकता गुलशन बना देता है। यह उद्गार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार ने तेरापंथ जैन भवन सिरसा में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि यह संसार एक नाट्यशाला है। इसमें प्रत्येक प्राणी आता है और मंच पर अपना नृत्य दिखाकर इस दुनिया से रवाना हो जाता है। इस रंग मंच पर अनेक प्रकार के नृतक जो कलाओं से परिपूर्ण प्रस्तुति देते हैं, वह दुनिया के लिए आदर्श बन जाते हैं। जो असमर्थ हैं, वह दुनिया की भीड़ में खोकर इतिहास में अपना नाम अंकित करवाने से वंचित रह जाते हैं।  कलात्मक जीवन जीना हमारे ही हाथ में होता है। जीवन में अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव आते हैं। योद्धा वही कहलाते हैं जो इनसे संघर्ष करने का बल रखते हैं। स्पाट जीवन का अपना कोई इतिहास नहीं होता। दुनिया में जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं, संघर्ष उनके जीवन का अध्याय रहा है।
    सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि समस्या में सम रहना ही समस्या का समाधान है। धर्म का मार्ग श्रेष्ठ मार्ग है। अध्यात्म मानव को कष्टों के समय में संबल प्रदान करता है व उसे विचलित नहीं होने देता, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में धर्मपथ पर आरूढ़ हो विश्वविजेता बन अपने शुभ भविष्य का निर्माण करें।

मारूति पार्क में एक शांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया
सिरसा,
29 सितंबर। प्रकृति के रौद्र रूप को थामने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से गुरूवार को सुबह 7 बजे पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के मारूति पार्क में एक शांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ को परम पूज्नीय सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य पंडित दीन बंधु और शंकर दयाल शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूरा करवाया। मुख्य यजमान की भूमिका में रवि सिंगला व उनकी धर्मपत्नी सुषमा रानी ने निभाई। इस दौरान सनातन धर्म सभा के प्रधान नवीन केडिया, ब्राह्मण समाज सभा प्रधान सत्य नारायण पारीक, अमरनाथ सेवा समिति से वीरभान सेठी, बाल रसिक संघ से जोगिंद्र नागपाल, कपड़ा एसोएिशन के प्रधान भारत भाई छाबड़ा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार हिसारिया, पार्षद रमेश मेहता, बजरंग पारीक, भारत शर्मा, अजय डिंगवाला, रघुवीर साईं, सहायक अधिकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जगतपाल कसवा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली। इस दौरान हुए प्रवचन कार्यक्रम के दौरान साध्वी सुश्री गिरजा भारती जी ने बताया कि पहले समय में हमारे ऋषि मुनियों ने कुछ धार्मिक अनुष्ठान बनाए थे जैसे भूमि पूजन, कुंआ पूजन इत्यादि। इसके साथ प्रकृति की भी पूजा की जाती थी क्योंकि वे जानते थे कि जिस वस्तु के प्रति मनुष्य पूज्नीय दृष्टिकोण रखता है उसे वह हानि नहीं पहुंचा सकता। लेकिन केवल धर्म व आस्था से ही बात नहीं बनेगी। इसलिए हमें कुछ सख्त नियम व कानून बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास तभी सफल होंगे जब हम आंतरिक स्तर पर भी प्रयास करेंगे। रौद्र रूपा महाचंडी का तांडव तभी थमा था जब उसे चेतन्य शिव का आधार मिला था। जागृत चेतना और आत्मतत्व शिव का प्रतिक है। जब तक हमारी भीतरी चेतना का जागरण नहीं होगा, तब तक हमारे आचरण व विचारों में बदलाव नहीं आ सकता। यह केवल ब्रह्मज्ञान के द्वारा ही संभव है। ब्रह्मज्ञान ही प्रकृति, पर्यावरण, संपूर्ण वायुमंडल में पूर्ण क्रांति ला सकता है। प्रर्वचन कार्यक्रम के समापन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।

लाखों रूपए के टायरों को खुर्दबुर्द करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
सिरसा
30 सितम्बर:डिंग थाना पुलिस ने लाखों रूपए के टायरों को खुर्दबुर्द करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र पुत्र रामनिवास व शमशेर पुत्र रामचंद्र निवासी रोहणात जिला भिवानी के रूप मेें हुई है। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर खुर्दबुर्द किए गए बाकी के टायर बरामद किए जा सकें। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्ष रत्न सिंह ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों ट्रक चालक कुलबीर पुत्र रघुवीर निवासी पुठ्ठी समायन व सुभाष पुत्र बलबीर निवासी खानक को पहले ही गिरफ्तार कर खुर्दबुर्द किए गए 202 टायर पहले ही बरामद किए जा चुके हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बीआरएस कंपनी दिल्ली के मनैजर महेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर नोएडा की शिकायत पर डिंग थाना में 406,420,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार बीती 6 अगस्त को ट्रक के 220 टायर मैसूर (कर्नाटका) से ट्रक में लोड करके ट्रक चालक को जयपुर के लिए रवाना किया गया था। बाद में ट्रक चालक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक में लदे टायरों को गांव खानक जिला भिवानी में खुर्दबुर्द करने के लिए उतार दिए और उक्त ट्रक को 13 अगस्त को डिंग थाना के गांव मोरीवाला में छोड़कर फरार हो गया।

सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर पैसे एंठने वाले गिरफ्तार
सिरसा
30 सितम्बर:सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर पैसे एंठने के आरोप में थाना नाथूसरी चौपटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध भादस: की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में कर्मवीर पुत्र गजानंद निवासी धिरनवास जिला हिसार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में कर्मवीर ने आरोप लगाया कि  गांव नहराना निवासी रामपाल पुत्र सूरजा राम व मेनपाल पुत्र नंदराम ने गत 28 सितम्बर 2008 को उसे पीटीआई अध्यापक लगवाने के नाम पर चार लाख रूपए की राशि ली। शिकायत कर्ता ने बताया कि लगभग डेढ वर्ष बाद उसके तीन लाख रूपए वापिस दे दिए और एक लाख रूपए हड़प लिए। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि दोनों आरोपियों रामपाल व मेन पाल को आज सिरसा अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे हड़पी गई राशि बरामद की जा सके।
सिरसा 30 सितम्बर:शहर डबवाली पुलिस ने ट्रांस्फार्मरोंं में से तांबा तार चोरी के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा 24 किलोग्राम तांबा की तार और बरामद कर ली है। आरोपी हजारी राम पुत्र बाला राम व जसवंत उर्फ मलकीत पुत्र हजारी राम निवासी कासी का बांस ऐलनाबाद ने अगस्त माह के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देसूजोधा व सांवतखेड़ा क्षेत्र में इन वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पुन: पेश किया जाएगा।

पत्रकारिता पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बनती जा रही है
सिरसा
,30 सितम्बर:हरियाणा पे्रस क्लब (रजि.) की एक बैठक आज प्रात: बेगू रोड़, गोल डिग्गी पर स्थित कार्यालय  डा. रमेश खट्टर, रवि बांसल, विरेन्द्र कुमार, सतीश बांसल, सोम खुराना सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए डा. रमेश खट्टर ने कहा कि पत्रकारिता पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बनती जा रही है। स्वच्छ पत्रकारिता को कायम रखने के लिए अब कठोर कदम उठाने होंगे और उचित निर्णय लेेने होंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों का लगातार शोषण हो रहा है। उन्हें शोषित होने से बचाने के लिए ही हरियाणा पे्रस क्लब का गठन किया गया है। हरियाणा पे्रस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष रमेश खट्टर ने कहा कि हरियाणा पे्रस क्लब के बैनर तले पूरे प्रदेश में कार्यकारिणी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की कार्यकारिणी का गठन 2 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे बेगू रोड गोल डिग्गी स्थित खट्टर हस्पताल के ऊपर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े सभी साथियों को पहुंचने का आग्रह किया है। इस बैठक में गहरा सागर समाचार पत्र के प्रधान संपादक राधेश्याम सोनी के ससुर राजा राम सोनी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

रामलीला मंचन के दौरान सीता स्वयंवर
सिरसा,
30 सितंबर। मिथिला नरेश जनक सीता के स्वयंवर में किसी से भी धनुष न टुटने पर चिंतित हो उठते है और कहते है-  हे देश विदेश से आए राजागण हम किसे कहें बलशाली है। हमें तो ये प्रतीत हुआ की पृथ्वी वीरों से खाली है। अब आसरा छोडों प्रस्थान करो दुख हमें दिया विधाता ने। सीता सुकुमारी का विवाह लिखा ही नहीं विधाता ने।
तभी लक्ष्मण ने कहा कि महाराज।।
सच्चे योद्धा सच्चे क्षत्रिय अपमान नहीं सह सकते हैं। जिनको सुनने की ताव नहीं वो चुप कैसे रह सकते है। भ्रात श्री राम के होते अनुचित वाणी कह डाली है। ये शब्द हद्रय को चुबते है कि पृथ्वी वीरों से खाली है।
ये संवाद शहर के रामलीला ग्रांऊड में चल रही रामलीला मंचन के दौरान सीता स्वयंवर के दौरान बोले जा रहे थे। रामलीला के तीसरे दिन सीता सवयंवर को दिखाया गया। तीसरे दिन के प्रारंभ में भगवान राम गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर पुष्प वाटिका से पुष्प लाने जाते है। वहीं सीता जी गौरी की पुजा करने के लिए वहां आती है और प्रभु राम को देख कर गौर से वरदान मांगती है कि मुझे राम ही प्राप्त हो। गौरी की प्रतिमा हंसने लगी और कहने लगी- सीता जो आपने अपने मन में विचारा है वहीं होगा। अब स्वयंवर में हजारों राजा आए हुए थे। जिनमें रावण और बाणासुर भी थे। रावण और बाणासुर ने भी शिवधनुष को तोडऩे का प्रयास किया लेकिन तोड़ नही पाए। अंत में भगवान श्रीराम ने जैसे ही धनुष को तोड़ा और सीता को वरमाला पहनाई तो रामलीला देखने आए दर्शकों ने तालियों के साथ खुशी मनाई। इस अवसर पर लागों ने दान दक्षिणा भी दिए। इस दौरान रामा क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

दुनिया में इस समय 17 करोड़ लोग दिल की विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं
सिरसा।
दुनिया में इस समय 17 करोड़ लोग दिल की विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं। इनमें से 6 करोड़ अकेले भारत में हैं। किसी जमाने में दादा-नाना की बीमारी माने जाने वाली बीमारियां अब नवयुवकों को भी अपनी  चपेट में लेने लगी हैं। लिहाजा मधुमेह की ही तरह हृदयरोग भी भारत के लिए बड़ी चुनौती के रूप में मुंह बाए खड़े हैं। यह कहना वरिष्ठ चिकित्सक एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डा. वीपी गोयल का। डा. गोयल आज रेडियो सिरसा के कार्यक्रम 'हैलो सिरसाÓ के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू हुए। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन केंद्र निदेशक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने किया।
डा. वीपी गोयल ने कहा कि सुख-सुविधाओं और पौष्टिक आहार की उपलब्धता के बावजूद दिल के मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह अव्यवस्थित और तनावपूर्ण जीवन है। जीवन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भौतिक साधनों का संग्रह करने की अंधी दौड़ ने हमें अपनी सेहत को नजरअंदाज करने के लिए विवश कर दिया है। नतीजतन हृदय रोगों समेत अनेक प्रकार की व्याधियां आमजन के शरीर में घर कर रही हैं।  उन्होंने बताया कि रह्यूमेटिक हार्ट डिजीज एक ऐसा हृदय रोग है जिसके शुरुआत आम तौर पर बाल्यावस्था में गले के सामान्य संक्रमण से होती है। आम तौर पर गले में संक्रमण को साधारण संक्रमण समझ कर बच्चों के अभिभावक उसे नजरअंदाज कर देते हैं, मगर यह संक्रमण अगर स्टैप्टोकोकस बैक्टीरिया का हो तो 7-8 दिन में गला तो ठीक हो जाता है, लेकिन जीवाणु बच्चे के दिल में जाकर  बस जाता है। दिल में अपनी जगह बनाने के कुछ समय बाद यह गंभीर हृदय रोग की स्थिति पैदा कर देता है। इसलिए गले की खराबी की स्थिति में बच्चों की जांच अच्छे चिकित्सक से करवाना बहुत अनिवार्य है ताकि इस घातक रोग से बचा जा सके।
एक सवाल के जवाब में डा. वीपी गोयल ने बताया कि हमारा दिल पूरे शरीर में खून की पंपिंग का कार्य करता है। खून के निरंतर संचार के कारण ही शरीर के सब अंगों को जीवित रहने और काम करने के लिए उर्जा की प्राप्ति होती है। सारे शरीर को काम करने के लिए उर्जा का इंतजाम करने वाले दिल के कायदे से काम करते रहने के लिए दिल की अपनी मांसपेशियों को सुचारू रूप से खून की आपूर्ति होते रहना आवश्यक है। जब किसी भी वजह से दिल की अपनी मांसपेशियों को खून की आपूर्ति में बाधा आने लगे या दिल को खून की आपूर्ति करने वाली नालिकाओं में कोई अवरोध पैदा हो जाए तो हृदय संकट में आ जाता है। इसी स्थिति को हार्ट अटैक या हृदयाघात कहते हैं। डा. गोयल ने कहा कि एक समय था जब हृदयाघात के मरीजों का बचना लगभग असंभव होता था, मगर अब ऐसी स्थिति नहीं है। हार्ट अटैक के बाद भी मरीज को विभिन्न प्रचलित तौर-तरीकों से न केवल बचाया जा सकता है बल्कि लंबा जीवन जीने में समर्थ भी बनाया जा सकता है। रक्त नालिकाओं में रुकावट को दवाओं के द्वारा भी दूर किया जा सकता है और जब ऐसा संभव न हो तो सर्जरी द्वारा रुकावट को समाप्त कर रुकावट वाले स्थान पर स्प्रिंगनुमा स्टेंट डाल दिया जाता है, जिससे कि वो पुन: अवरुद्ध न हों।
डा. वीपी गोयल ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद मरीज को जल्द से जल्द योग्य चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाना चाहिए। सीने में दर्द की शिकायत होने पर या हार्ट अटैक के दूसरे लक्षण पैदा होने पर सबसे पहले मरीज को डिस्प्रिन की गोली पानी में घोलकर देने के बाद मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए। डा. गोयल ने जोर देकर कहा कि हार्ट अटैक के बाद होने वाले उपचार के बावजूद मरीज को सारी उम्र कुछ विशेष किस्म के परहेज करने के लिए कहा जाता है। मरीज को ताउम्र कुछ औषधियां भी खानी पड़ती हैं। डा. गोयल ने कहा कि हृदय रोगों से बचने की बात हो या हृदय रोग होने के बाद लंबा जीवन जीने की चाह हो, इसमें अनुशासित जीवनचर्या सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। हमें प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट तक सैर अवश्य करनी चाहिए। इसके साथ-साथ योगाभ्यास और सकारात्मक चिंतन हमारे जीवन को तनावमुक्त रहने में मददगार साबित होते हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. गोयल ने कहा कि सिरसा में औषधियों के जरिए हृदयाघात से निपटने में सक्षम चिकित्सक व चिकित्सीय सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जबकि सर्जरी के लिए रोहतक, चंडीगढ़ या दिल्ली का रुख करना फिलहाल मरीजों की विवशता है।

पंजाबी दुनिया के 113 से ज्यादा देशों में अपनी भाषा और संस्कृति के कारण प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं
प्रवासी भारतीय सुखदेव सिंह साईप्रस ने कहा है कि पंजाबी पूरी दुनिया के 113 से ज्यादा देशों में में अपनी भाषा और संस्कृति के कारण वहां के लोगो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं और वहां अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। वे आज स्थानीय लक्ष्मी रेस्टोरेंट में पंजाबी सत्कार सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक सुखदेव सिंह  ने अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा  कि साईप्रस में हालाँकि पंजाबी को समझने वाले लोग कम हैं लेकिन वहां के टॉप -10 गीतों में पंजाबी के एक-दो गीत हमेशा रहते हैं, इसके इलावा वहां के लोग पंजाबियों की मेहनत और ईश्वर पर अटूट विश्वास से बहुत प्रभावित हैं और उनसे एक बार व्यव्हार करने के बाद हमेशा के लिए कायल हो जाते हैं उन्होंने कहा कि विदेश में रहते हुए भी वे लोग हमेशा अपनी मिटटी से जुड़े रहना चाहते हैं।मूल रूप से जिला के गाँव नाईवाला  के रहने वाले सुखदेव सिंह साईप्रस ने जिला में पंजाबी सत्कार द्वारा पंजाबियों के लिए चलये जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक आन्दोलन की प्रसंशा की और कहा कि
अपनी पहचान को कायम रखने के लिए पंजाबी भाषा संस्कृति के लिए सभा द्वारा किये जा रहे कार्यों के समाज पर  दूरगामी लेकिन ठोस परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे। इस अवसर  पर सभा के महासचिव भूपिंदर पन्निवालिया ने प्रख्यात नाटककार और प्रतिबद्ध विचारक  गुरशरण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और सभी सदस्यों ने उन्हें श्रधांजलि अर्पित की । बैठक के अंत में सभा उप प्रधान प्रभु दयाल ने सुखदेव सिंह साईप्रस और अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक में सभा के उप प्रधान सुखदेव ढिल्लों, नगर अध्यक्ष पार्षद रमेश मेहता, युवा जिला संयोजक वरुण छाबड़ा, आकाश साहनी, साहिल गोगिया, दीपक चेची, अमरजीत धालीवाल, संदीप शर्मा, स्वर्ण जीत सिंह और संदीप मान सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
जारी कर्ता, प्रदीप सचदेवा प्रधान, मो-9896390100

कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में बरवाला हल्के के क्षेत्र का दौरा करके लोगों से वोटों की अपील की
सिरसा
। हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में बरवाला हल्के के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का दौरा करके लोगों से वोटों की अपील की। श्री मेहता ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विभिन्न जनसभाओं में भी शिरकत की।
ग्रामीण दौरे के दौरान भूपेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की दिशा में अग्रसर है, हिसार जिला भी विकास की रफ्तार से अछूता नही है। उन्होंने कहा कि 6 साल में हिसार जिले के विकास पर जितना धन खर्च हुआ है उसके मुकाबले विपक्ष कहीं नही ठहरता। श्री मेहता ने कहा कि हिसार में स्थापित किया गया खेदड़ पावर प्लांट विकास का जीता जागता उदाहरण है। श्री मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता के साथ बनाए गए सीधे जनसंवाद की नीति से हिसार लोक सभा के लोग सत्ता में अपनी सीधी भागीदारी मान रहे हैं। वहीं सीएम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाने का मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के साथ विकास को नया आयाम देगा। साथ ही उनको सबक सिखाने का भी काम करेगा, जिन्होंने हिसार की भोली भांति जनता को विकास के नाम पर ठगा था। इस मौके पर श्री मेहता के साथ बरवाला नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन हेमराज गुंदली, सूरजभान नंबरदार, पूर्व पार्षद रोहताश, अर्जून मेहंदीरत्ता, महेंद्र सेतिया, डा. करतार सिंह, कष्ट निवारण समिति सदस्य विनोद उपाध्याय, जग्गी बाजेकां, जुगनू नंबरदार, रमेश गोयल, गुरमेल सिंह, विनोद भाटिया, धर्मवीर सिंह, मलकीत भंगू,खुशदेव भंगू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाल विकास परियोजना के कार्यालय में सर्वाेत्तम माता पुरस्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया
सिरसा
, 30 सितम्बर। बाल विकास परियोजना के कार्यालय में सर्वाेत्तम माता पुरस्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आंगनवाड़ी वर्करज, हैल्पर व माताओं सहित लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डा. सोनिया, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल, सीडीपीओ श्रीमती दर्शना ने सर्वाेत्तम माता के चयन के लिए निर्धारित मापदंड के तहत 16 प्रकार के प्रश्र  पूछे। कार्यक्रम में सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली माताओं का चयन किया गया। सर्कल स्तर पर चयनित माताओं में से ही ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को चुना गया। सर्कल खैरपुर में शक्तिनगर की  रेणु पत्नी राकेश प्रथम, ममता पत्नी रवि कुमार द्वितीय तथा अनुपमा पत्नी राजेश कुमार  ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार जेजे कॉलोनी सर्कल में कॉलोनी निवासी दीपिका प्रथम, दूर्गा द्वितीय तथा सरस्वती ने तृतीय स्थान हासिल किया। सर्कल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माता को 500 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 300 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली माता को 200 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।  ब्लॉक स्तर पर चंडीगढिय़ा निवासी दीपिका पत्नी टेकचंद ने प्रथम, एकतानगर निवासी दुर्गा पत्नी अनूप  ने द्वितीय तथा जेजे कॉलोनी निवासी सरस्वती पत्नी सीताराम ने तीसरा स्थान हासिल किया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को क्रमश: 1000 रुपए, 750 रुपए तथा 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा,
30 सितम्बर।  कल्याण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्य प्लान 2010-11 के तहत महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव कालांवाली में चलाई जा रही सिलाई प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
    यह जानकारी देते हुए  जिला कल्याण अधिकारी सुमित्रा मेहता ने बताया कि जिसमें सूचना का अधिकार, मनरेगा, दहेज प्रथा तथा निवारण नियम बालधर्म, भ्रूण हत्या, गृह क्लेश, बाल विवाह, नारी सशक्तिकरण कानूनी नियमों के बारे में समाज सेविकाओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

रामलीला के मंच पर वीरवार रात को बाबा रामदेव पीर महाराज की झांकी निकाली गई
मंडी डबवाली
-श्री राम नाटक रेलवे क्लब की रामलीला के मंच पर वीरवार रात को बाबा रामदेव पीर महाराज की झांकी निकाली गई। इस मौके पर बाबा रामदेव मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेम कनवाडिय़ा, प्रह्लाद सबलानिया व धन्नाराम ने पूजन करवाया। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता जगमोहन सिंगला ने बताया कि झांकी के उपरांत मंच पर राम बनवास, केकई महल, कौशल्या महल व राम की बनवास को विदाई के दृश्य दिखाए गए। इन दृश्यों ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

श्री रामचन्द्र जी ने तोड़ा शिव धनुष
बिज्जूवाली
, 30 सितम्बर। गांव बिज्जूवाली में जारी रामलीला में चौथी रात्रि का शुभारंभ शांई शैटरिंग स्टोर के मालिक रमेश गोदारा ने किया। कलाकारों ने रामलीला के दृश्यों में श्री रामचन्द्र जी द्वारा अहिल्या का उद्धार करना, महाराज जनक के दरबार में सीता स्वयंवर, स्वयंवर में आए राजा-महाराजाओं द्वारा शिव धनुष उठाने में विफल होना, विश्वामित्र जी की आज्ञा के बाद श्री रामचन्द्र द्वारा धनुष तोडऩा, उसी दौरान परशुराम का आना, राजा दशरथ द्वारा जनपुरी में धूमधाम से बारात लेकर आना, राजा दशरथ के द्वारा अयोध्या में श्री रामचन्द्र जी के राजतिलक की घोषणा करवाना, वहीं कैकेई के दरबार में मंथरा का आना और दशरथ ने कैकेई को दिए गए दो वर याद कराना, कैकेई द्वारा राजा दशरथ से दो वर मांगना पहला भरत को राजतिलक व दूसरा रामचन्द्र को चौदह वर्ष का वनवास सहित कई दृश्य दिखाए। जिसमें राजेन्द्र आर्य ने राम, संजय छापोला ने सीता, बंसी बिरट ने लक्ष्मण, रोहताश ने दशरथ, राजकुमार ने विश्वामित्र व कैकेई, सुभाष सिंहमार ने जनक, जगदीश कैथ ने मंथरा, कालुराम चौधरी, राकेश बिरट, अरूण पटियाल और रवि ढाल ने राजाओं, राकेश ढाल व हिमांशु ने मंत्रियों तथा दर्शकों को हंसाने के लिए इन्द्रपाल बिरट ने कोमेडियन की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रधान अनिल कुमार नंदन, विनोद जांगड़ा, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, रामप्रताप, महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सुथार सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
    वहीं दूसरी ओर गांव चकजालु में चल रही रामलीला की आठवीं रात्रि को रावण का दरबार, दरबार में अंगद का आना और अपना पैर जमाना, अंगद का पैर न उठाने के बाद अंगद द्वारा जंग का ऐलान करना, श्रीराम सेना द्वारा पुल का निर्माण कार्य करना, लक्ष्मण मुर्छा, लंका से हनुमान जी द्वारा वैद्य व संजीवनी बूटी लाना, रावण दरबार में मेघनाथ के जीत की खुशी मनाना, लक्ष्मण के हाथों मेघनाथ का वध, रावण सेनिकों द्वारा कुंभकर्ण का जगाना, रावण-कुंभकर्ण संवाद, श्रीराम जी के हाथों कुंभकर्ण वध सहित अनेक दृश्य दिखाए गए। जिसमें भजनलाल ने रावण, प्रवीण ने राम, अमरजीत ने लक्ष्मण, सोनू ने हनुमान, रविन्द्र ने वैद की प्रस्तुति दी। रामलीला के दौरान डायरेक्टर लालचंद, मंच का संचालन पे्रम कुमार, रामनिवास, सहायक सीताराम व सुभाष सहित अनेक लोग मौजूद थे।

चिकित्सा शिविर में 100 विशेष बच्चों की जांच की गई
ओढ़ां
-सर्वशिक्षा अभियान के तहत खंड ओढ़ां के सभी स्कूलों के 6 से 14 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हेतु शुक्रवार को ओढ़ां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने किया। इस शिविर में 100 के लगभग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके उनके प्रमाणपत्र बनाए गए। बच्चों की जांच करने वाले डाक्टरों की टीम में डॉ. गोबिंद गुप्ता, डॉ. अमित नारंग, डॉ. कुलदीप सांई और डॉ. अमनदीप मित्तल आदि डाक्टर शामिल थे। इस शिविर में जिन बच्चों की जांच की गई उनमें 30 बच्चे हड्डी रोग, 20 मानसिक रोग, 30 श्रवण वाधित और 10 नेत्ररोग से पीडि़त पाए गए। इस शिविर को सफल बनाने में एबीआरसी प्रह्लाद मल्हान, राजकुमार, जगतार सिंह, राजेंद्र डुडी, स्पैशल टीचर देशराज और सूर्यमणि त्रिपाठी आदि ने सहयोग दिया।

समाचार News 29.09.2011

मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा
सिरसा
, 29 सितंबर।     भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता सूची की अहम भूमिका होने के कारण सभी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2012 तक 18 वर्ष या उससे अधिक हो और मामूली तौर पर वहीं का निवासी हो, भारत का नागरिक हो  तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज न हो वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी अक्तूबर से एक नवंबर तक जमा करवाएगा। उन्होंने बताया कि फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जन्म प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगाएं।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पास बुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
    इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नं. 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, उक्त वर्णित फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।
    डा. ख्यालिया ने जिला सिरसा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
    डा. ख्यालिया ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त वर्णित ट्रेनिंग में अब से उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा एक अक्तूबर से एक नवंबर तक अपने से संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहकर फार्म नं. 6, 7, 8 प्राप्त करेंगे। यदि किसी बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य में अनियमितता पाई गई या शिकायत प्राप्त हुई तो उसके  विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है जिसमें दो साल तक के करावास का प्रावधान है। इस कार्य की चैकिंग के लिए सुपरवाईजर, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, चंडीगढ़ व चुनाव से संबंधित अधिकारी भी मौके पर किसी भी समय पहुंच कर निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों की शुद्धता व नए मतदाताओं को सम्मलिति करना सभी बूथ लेवल अधिकारियों के अथक प्रयास पर निर्भर करता है जो एक पवित्र कर्तव्य है और देश, समाज व नागरिकों के प्रति एक अहम योगदान भी है। इसलिए हम सभी को इसे तन-मन से निभाना होगा।

उपचुनाव में इनेलो की जीत के बाद निश्चित तौर पर हरियाणा से हुड्डा सरकार का सफाया हो जाएगा
सिरसा
,  29 सितम्बर। इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कहा है कि  हिसार उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चौटाला की जीत से न सिर्फ देश की राजनीति में एक बदलाव आएगा बल्कि उपचुनाव में इनेलो की जीत के बाद निश्चित तौर पर हरियाणा से हुड्डा सरकार का सफाया हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इनेलो ने पहले भी कई उपचुनाव कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जीते हैं और इस उपचुनाव में भी पार्टी लोगों के सहयोग व समर्थन से निश्चित तौर पर विजय हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि देश में हुए लाखों घोटालों और भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली कांग्रेस सरकार को हिसार उप-चुनाव में जनता ये बता देगी की अब कांग्रेस का पूरे देश से सफाया तय है। क्योंकि जनता अब इनेलो को चुनेगी जो कि संकेत है कि आने वाली सरकार इनेलो की होगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
29 सितम्बर। सदर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिलने पर गांव बाजेंका में सार्वजनिक स्थल पर जुआ देखते चार लोगों को काबू किया हैं। पुलिस ने मौके से 1995 रूपए की जुआ राशि व ताश भी बरामद भी कर ली हैं। व ताश की गट्टी बरामद कर ली  हैं। ैपकडें गए आरोपियों की पहचान गुलाब पुत्र परसा राम,संजीव पुत्र भुपेन्द्र,लालचन्द पुत्र केवल राम व कश्मीरचन्द पुत्र संतलाल निवासी बांजेका के रूप में हुई। सदर थाना के सहायक उपनिरिक्षक मदनलाल को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव बांजेेा में कुछ इक्क्ठे होक र सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे हैं इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर जुआ खेल रहे लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सदर सिरसा में  अभियोग दर्ज किया गया हैं
             एक अन्य घटना शहर थाना पुलिस ने   मुखवरी के आधार पर छापामारी करते हुए रानिया रोड़ क्षेत्र से जुआ खेल रहे पॉच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मौके सं 1930 रूपए व ताश की गट्टी भी बरामद की हैं आरोपियों के विरूद्ध  थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया गया हैं। शहर थाना की सब्जीमण्ड़ी पुलिस चौंकी के प्रभारी उपनिरिक्षक रामकुमार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग रानिया रोड़  क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर जुआ खेल रहे लोगों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिंकू पुत्र चुन्नीलाल रानिया रोड़,प्रवेश पुत्र बादशाह खान गांधी कॉलोनी फेम उर्फ राजू पुत्र ईमाइलखान निवासी थेड़ मोहल्ला, सोमप्रकाश पुत्र पोला राम व प्र्रेम कुमार पुत्र मक्खन निवासी रानिया रोड़ सिरसा के रूप में हुई हैं।
              शहर डबवाली पुलिस ने ट्रासर्फ ामरों में से ताबंा तार चोरी करने के आरोप मे पकड़े गए तीन आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर पॉच मामलो में चोरीशुद्धा 14 किलो ताबां की तार ओर बरामद कर ली हैं। गौरतलब हैं कि शहर डबवाली पुलिस ने बीती 13 सितम्बर को ट्रासर्फामरों में से ताबां तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के एक सदस्य रतनपाल पुत्र सोलीराम निवासी नरसिंह कॉलोनी  मंण्डी डबवाली को गिरफ्तार किया था। पुलिस पुुछताछ में रतनपाल ने बताया था कि उसने अपने छ: अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर डबवाली,गांव डबवाली, सावतखेड़ा देसूजोधा,शेरगढ़ व गांव अलीकां आदि क्षेत्रों में जुलाई व अगस्त माह के दौरान करीब 15/16 वारदातों को अंजाम दिया था। शहर डबवाली पुलिस नेइस संबध में गिरोह के दो अन्य सदस्यों जसवन्त पुत्र हजारीराम व हजारीराम पुत्र बलराम निवासी काशी का वास (ऐलनाबाद) को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया हैं। शहर डबवाली पुलिस ताबां तार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को अब तक गिरफ्तार कर काफी मात्रा में चोरीशुद्धा ताबां तार बरामद कर चुकी हैं। इस गिरोह के बाकी सदस्यों की भी पहचान कर ली गई हैं जिसे शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा।
        जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने बीती 24 जुलाई को गांव रोहन क्षेत्र में मौका से फरार हुए दोनों पशु तस्करों  को गिरफ्तार कर लिया हैं पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरफान अहमद पुत्र सम्मीऊला व सागिर अहमद पुत्र शबीर अहमद निवासी मिंयासराय जिला मुरादाबाद (उतरप्रदेश)के रूप में हुई हैं। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी अनुसार बीती 24 जुलाई को रोड़ी थाना पुलिस की एक पार्टी सहायक उपनिरिक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में गांव रोड़ी से रोहन क्षेत्र में  नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर थी। इसी दौरान एक ट्रक गौवंश से भरा हुआ आया और पुलिस पुलिस पार्टी को सामने देकर पशुओं सेभरे ट्रक को दूर से ही छोड़कर आरोपी  मौके से भाग निकले। पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक जिसमें 13 गाय 6 सांड भरे हुए थे को  कब्जा में लेकर आरोपियों के विरूद्ध रोडु़ी थाना में पशु अत्याचार अधिनियम व भादस:279/336 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
              रानिया थाना की जीवननगर पुलिस चौंकी ने बीती 23 सितम्बर को गांव ढुडियावाली में पुरानी  रंजिश के चलते मोटरसाइकल पर सवार एक व्यक्ति का रास्ता रोककर उससे  मारपीट करने, मोटरसाइकल की तोडफ़ोडु़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों मे विनोदकु मार,मालाराम,शिशपाल पुत्रान चुनीराम व चुनीराम पुत्र पूर्ण राम निवासी ढुडियावाली के नाम शामिल हैं। इस संबध में औमप्रकाश पुत्र जगदीश निवासी ढुडियावाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।  मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया हैं कि चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे क्षृतिग्रस्त हुए मोटरसाइकल को भी बरामद कर लिया गया हैं उन्होने बताया कि  चारोंआरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।

महाराजा अग्रसेन ने अपने काल में समाजवाद की विचारधारा की बुनियाद कायम करके समाज में बराबरी व भाई चारे को आगे बढ़ाया था
सिरसा
, 29 सितम्बर।      महाराजा अग्रसेन ने अपने काल में समाजवाद की विचारधारा की बुनियाद कायम करके समाज में बराबरी व भाई चारे को आगे बढ़ाया था, जिसका आज भी समाज अनुसरण करके देश व प्रदेश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह विचार हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह व उद्योग राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने देर रात्रि अग्रवाल सदन में अग्रवाल महा सभा द्वारा आयोजित अग्रबंधु सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए।
    श्री कांडा ने कहा कि वैश्य समाज का देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अंग्रेज अपने शासनकाल में अगर किसी समाज से डरते थे तो वो वैश्य समाज से डरते थे क्योंकि वैश्य समाज के लोगों के पास बुद्धि व धन बल था और यह समाज शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जिन लोगों ने शहादत दी उनमें 30 प्रतिशत से भी अधिक शहीद वैश्य समाज से सम्बन्ध रखते थे। उन्होंने लंदन की लायब्रेरी का उदाहरण देते हुए कहा कि उस पुस्तकालय में आज भी वैश्य समाज का साहित्य रखा हुआ है जिसमें अंग्रेजों ने भी माना कि भारत की आजादी में वैश्य समाज ने बढ़चढ़ कर काम किया था और अंग्रेजों का मुकाबला किया था।
    उन्होंने वैश्य समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलें और दीन हीन की सहायता के लिए और अधिक कार्य करें। महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक ईंट व एक रुपए दान का सिद्धांत दिया था जिसे समाज के लोगों को आज भी आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग न केवल अपने समाज के लोगों की सहायत के लिए आगे आएं बल्कि हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए कार्य करें तभी महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एक ऐसा मंच तैयार करना होगा जो गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम करे इसमें समाज के कार्य करने वाले लोगों को शामिल करना होगा, जो गरीब व्यक्तियों की लड़की की शादी, शिक्षा व अन्य प्रकार के कार्यो के लिए आर्थिक सहायता जुटाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वे हर वर्ष समाज के अपनी ओर से पांच लाख रुपए की धनराशि मुहैया करवाएंगे।
    श्री कांडा ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे राजनीतिक महत्व को देखते हुए प्रदेश व देश की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वे समाज के सदैव ऋणी रहेंगे जिन्होंने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया इसी कारण से वे समाज की जमीन दिलवाने सम्बन्धी लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करवा पाए। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर भव्य अग्रवाल सदन का निर्माण करवाया जाएगा जो अपने आप में पांच सितारा सुविधाओं वाला सदन होगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल चौक का भी अधिक जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
    इससे पूर्व अग्रसेन सभा द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई थी, जो स्थानीय शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई देर रात्रि स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन परिसर में पहुंची। इस शोभा यात्रा का मंत्री श्री गोपाल कांडा ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा अध्यात्म व देशभक्ति से ओतप्रोत मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए उन्होंने एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर दो दर्जन से भी अधिक अग्रवाल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। भण्डारे का आयोजन नवीन केडिया द्वारा किया गया। समारोह में जयंती समारोह के संयोजक श्री गोबिन्द कांडा, अग्रवाल महासभा के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता, नवीन केडिया, शालिनी वर्मा, भीकम चंद, जे पी भोलूसरिया, अंजनी कनोडिया, रमेश साहुवाला, श्री ज्योति प्रकाश, वेद गोयल, मास्टर रोशन लाल, आनन्द बियानी, भीम सर्राफ, नरेन्द्र सर्राफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला विकास योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यो पर 14 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा
, 29 सितंबर। चालू वित वर्ष के दौरान जिला में जिला विकास योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यो पर 14 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी।
    यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा ने चामल गांव  ढाणी- 400 में ट्यूबवैल का उद्घाटन करने के बाद दी। इस ट्यूबवैल की स्थापना पर 18 लाख  दस हजार रूपए की राशि खर्च की गई है । ट्यूबवैल के निर्माण से गांव के लोगो को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। इस ट्यूबवैल का निर्माण जिला विकास योजना के तहत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पांच लाख रूपए की लागत से झोरडऩाली गांव में भी ट्यूबवैल की स्थापना की गई है।
    उन्होंने बताया कि जिला विकास योजना के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यो के लिए विभिन्न गांव की पंचायतों व नगरपालिकाओं से प्रस्ताव मांगे गए है।  जरूरत की प्राथमिकता के आधार पर योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 - 11 में जिला विकास योजना के तहत जिला को 8 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई जिसमें से अधिकतर राशि पेयजल व गलियों के निर्माण व अन्य परियोजनाओं पर खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जिला में उक्त योजना के तहत पेयजल स्वास्थय गली निर्माण की  योजनाओं पर धनराशि खर्च की जाएगी।
    इस अवसर पर  डा0 मनवीर सांगवान, प्रो आर सी लिम्बा , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा एम आर जाखड़ सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

सर्व पितृ सभा का आयोजन
सिरसा
। बीती सायं मुल्तानी कालोनी स्थित शिव मंदिर में मुल्तान सभा द्वारा सर्व पितृ सभा द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने देश के विभाजन के समय 1947 में शहीद हुए ज्ञात अज्ञात लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुल्तान सभा के वरिष्ठ सदस्य मा. जय दयाल मैहता ने कहा कि देश के विभाजन के समय दस लाख से अधिक लोगों की जानें गई। उन्होंने कहा कि कट्टर धर्मांधता और राजनैतिक आकांक्षाओं का शिकार हुए हमारे पूर्वज चाहते तो धर्म परिवर्तन करके अपना घर बार, जमीन जायदाद, जानमाल, आबरू बचा सकते थे परंतु इन सबसे कीमती चीज उन्होंने बचाई वो थी अपना देश और अपना धर्म। उन्होंने बताया कि हमारे बुजूर्गों में से अनेक को अंतिम संस्कार तक के लिए लकडिय़ा नसीब नही हुई। श्री मैहता ने बताया कि आज के दिन मुल्तान सभा द्वारा उन ज्ञात अज्ञात पितृओं की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करके उनके प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा पूर्वजों की स्मृति में विशाल स्मारक स्थल का निर्माण करवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मैहता, पार्षद प्रदीप मैहता, मुल्तान सभा के संरक्षक एलडी मैहता, औमप्रकाश मैहता भ_े वाले, सभा के प्रधान नंद लाल मैहता, कार्यकारी प्रधान धर्मपाल मैहता, उपप्रधान राजेश मैहता, सचिव अरूण मैहता, पूर्व पार्षद ज्ञान मैहता, चंद्रशेखर मैहता, भीष्म मैहता, रवि मैहता, पवन मैहता, महेश मैहता, श्याम सचदेवा, दीपू मैहता, जोगी मैहता, अनिल कालड़ा  सहित मुल्तान सभा के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने पितृओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए व उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर श्री रामशरणम परिवार के द्वारा अमृतवाणी का पाठ किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

भगवान् राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर युवा समाज सेवा का प्रण लें और मर्यादापूर्वक व धर्मानुसार जीवन यापन करें
सिरसा
, 29 सितम्बर। भगवान् राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर युवा समाज सेवा का प्रण लें और मर्यादापूर्वक व धर्मानुसार जीवन यापन करें।  यह बात गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने श्री लक्ष्मण कला केन्द्र द्वारा गऊशाला मौहल्ले में आयोजित श्री रामलीला का उद्घाटन करते हुए उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कही। कांडा ने भगवान् राम चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे  एक आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति, आदर्श राजा और यहां तक की आदर्श शत्रु थे। जिन्होंने प्रत्येक कार्य धर्मानुसार जनहित में किया। कांडा ने कहा कि आज का युवा वर्ग रामलीला मंचन से दूर होता जा रहा है क्योंकि इनका स्थान टेलीविज़न और इंटरनेट ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि देश में रामानंद सागर द्वारा बनाए गए  रामायण धारावाहिक के परिणाम स्वरूप भारत के घर-घर में टेलीविजन सेट पहुंच गए थे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की कि आज सबसे ज्यादा टीआरपी टीवी चैनलों को धार्मिक स्लॉट से ही प्राप्त हो रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत की संस्कृति का आत्मसात करें और पाश्चातय प्रभाव से दूर रहें। रामलीला स्थल पर पहुंचने पर श्री लक्ष्मण कला केन्द्र के पदाधिकारियों ने श्री कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में गोबिंद कांडा विशिष्ट अतिथि थे जबकि इसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने की। इस अवसर पर सिकंदर खट्टर, सुनिल सर्राफ, राजजकुमार सैनी, नरेश सैनी,  लक्ष्मण गुर्जर, मुकेश सर्राफ, भूपेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव में बाल कलाकारों ने मोहा मन
डबवाली
-महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव बुधवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला में मनाया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने अग्र कुल प्रवत्र्तक की शिक्षाओं को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मंच पर उतारा। इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के 33 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ उद्योगपति कृष्ण जिन्दल तथा व्यापारी सुरेंद्र सिंगला ने कुल देवी महालक्ष्मी के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित तथा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर अग्र कुल के ध्वज को भी लहराया गया।
    शहीद अशोक वढ़ेरा सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी निधि, सिमरन, अलीशा, श्वेता, समिधा, सिमरन तनेजा, अनु ने कोई चलता पद चिन्हों पर....गीत के माध्यम से श्रोताओं को महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बाल कलाकार पूजा, शोविका, पूजा, मनीषा, रमन, कमलजीत कौर, गुंजन चलाना, अनुप्रीत कौर, पूजा गर्ग, पूजा अरोड़ा, संजू, अनीता, ज्योति, विपुल, कंचन, दीक्षा, पूजा अग्रवाल ने अपनी कोरियोग्राफी अनेकता में एकता...., एमएसडी हाई स्कूल की छात्रा सीमा ने अपनी कविता शहीद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वंदना, मनीषा, सविता, सिमरनजीत, आशा, वर्षा ने चंदन है इस देश की माटी....की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बाल कलाकार अर्शदीप, जगविंद्र सिंह, जगजीत सिंह, इकबाल, जसमीत, सिमरनजीत, मनप्रीत, जपिंद्र, हरप्रीत, कमलप्रीत, वंदना, रजनी, सिमरनप्रीत, रिया सेठी, अंजना, अमनदीप, रिया, तमन्ना, लवप्रीत, लविश, हरदीप सिंह, गुरलीन, रोबिन, सुरेंद्र, गुरमन ने मां बोली पंजाबी पर आधारित कोरियोग्राफी सोहणे देश पंजाब तो मैं सदके जावां...की पेशकश दी।
    इस मौके पर सभा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बीडी बांसल ने सुझाव दिया कि महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग एक रूपया-एक ईंट का अनुसरण करते हुए सभी अग्रवाल बंधुओं को चाहिए कि वे अपनी नेक कमाई से एक रूपया-एक ईंट इक्ट्ठी करके महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा को दें, ताकि इस एकत्रित राशि से समाज कल्याण के कार्य आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल ने सभा की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह को सलाहकार सदस्य तरसेम जिन्दल, रामलाल बागड़ी, मास्टर प्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया। मंच का संचालन सुनील जिन्दल ने बखूबी निभाया। इस मौके पर अग्रवाल सभा के सचिव तेलू राम बांसल, कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र सिंह भट्ठे वाला, उपप्रधान हरबंस लाल भीटीवाला,  पीआरओ रमेश सिंगला, सरप्रस्त सोमनाथ ठेकेदार, प्रकाश चन्द बांसल, सलाहकार रमेश मित्तल, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, रामनाथ सिंगला, राजकुमार सिंगला घोटू, राकेश गर्ग गेजी, विजय कुमार, प्रवीण सिंगला, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, वेदप्रकाश जिन्दल, नीरज जिन्दल, सुभाष मित्तल एमसी, ओंकार गोयल, रामनाथ जिन्दल, कमलेश गोयल, शाम लाल जिन्दल, प्रीतम बांसल,तरसेम गर्ग, पवन गर्ग, पवन बांसल, डिम्पल सिंगला, राजकुमार गर्ग, प्रो. दर्शन मित्तल, धुन्नी दास गर्ग, पुपेश मित्तल, गिरधारी लाल गुप्ता टिम्बर मर्चेंट, जेसी गुप्ता एडवोकेट, चिमन लाल सिंगला, सतीश काला, बसंत लाल लोहे वाले, प्रवीण जिन्दल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदिरा अरोड़ा, डॉ. पूनम गर्ग, मनोज कुमार, वेद भारती, हरि प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला कद्दू,लाजपत राय बांसल उपस्थित थे।
बॉक्स
महाराजा अग्रसेन जयंती पर बुधवार को श्री अग्रवाल सभा के सहयोग से पतंजलि योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा अनुसंधान समिति के तत्वाधान में लाला हाकम राय सिंगला के  याद में अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल आयुर्वेदिक अस्पताल का उद्घाटन उद्योगपति कृष्ण जिन्दल तथा व्यापारी सुरेंद्र सिंगला ने अपने कर कमलों से किया। आयुर्वेदिक अस्पताल पर जितनी भी राशि खर्च आई है, उसका वाहन प्रवीण सिंगला ने तेलू राम बांसल तथा सुदर्शन मित्तल की प्रेरणा से अपने पिता स्व. हाकम राय सिंगला की याद में किया। इस चेरिटेबल अस्पताल में निरोल आयुर्वेदिक दवाईयों से उपचार होगा और दवाईयां जरूरतमंदों को नि:शुल्क दी जाएंगी। इस मौके पर समिति के गिरधारी लाल गुप्ता एडवोकेट, वैद्य रामकुमार गर्ग, दुर्गा दास चलाना भी उपस्थित थे।

7 खिलाडिय़ों का छतीसगढ़ में आयोजित होनी वाली स्कूली नैशनल गैम्स के लिए चयन हुआ
सिरसा।
शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की हैंडबाल टीम के 7 खिलाडिय़ों का छतीसगढ़ में आयोजित होनी वाली स्कूली नैशनल गैम्स के लिए चयन हुआ है। खिलाडिय़ों के चयन पर स्कूल के प्रिंसीपल व स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी । खिलाडिय़ों व कोच का स्कूल में पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की हैंडबाल टीम के कोच अमनप्रीत इन्सां ने बताया कि बीती 18 सितंबर से 20 सितंबर तक  नरवाना के नवदीप स्टेडियम में हैंडबाल की स्कूली स्टेट प्रतियोगिता हुई। जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की अंडर-17 आयु वर्ग की टीम का पहला मुकाबला भिवानी के साथ हुआ जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम ने भिवानी को 20-7 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में झज्जर को 18-12 के अंतर से पराजित किया। तीसरे मैच में कुरूक्षेत्र की टीम को 15-7 के अंतर से हराकर सैमीफाईनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला कैथल के साथ हुआ जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम ने उसे 20-18 के अंतर से हराकर फाईनल में प्रेवश किया। फाईनल में उसे कांटे के मुकाबले में 19-17 से मात मिली और सिल्वर मैडल से संतोष रखना पड़ा। टीम के सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अंडर-17 आयु वर्ग में 5 व अंडर-14 के 2 खिलाडिय़ों का छतीसगढ़ में होने वाली नैशनल स्कूली गैम्स के लिए चयन किया है। अंडर-17 आयु वर्ग में अमित इन्सां (गोलकीपर), विवेक इन्सां, अमित, अभिषेक, विजय व अंडर-14 आयु वर्ग में राहूल व अमन का चयन हुआ है। वहीं सब जूनियर नैशनल प्रतियोगिता के लिए भी शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के अमित इन्सां व विशाल इन्सां का चयन हुआ है। टीम के चयन पर स्कूल के पिं्रसीपल व स्टाफ सदस्यों ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी। वहीं टीम के कोच अमनप्रीत इन्सां व खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को बतलाया।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की रामलीला के मंच पर बुधवार रात सार्इं बाबा की सुंदर झांकी निकाली गई
मंडी डबवाली
-श्री राम नाटक रेलवे क्लब की रामलीला के मंच पर बुधवार रात सार्इं बाबा की सुंदर झांकी निकाली गई। इस मौके पर बंटी गोयल शाईन स्टार कूलर वाले व जयमुनि गोयल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए व पूजन करवाया। पूजन की रस्म पंडि़त अमर शास्त्री ने सम्पन्न करवाई। इसके उपरांत मंच पर सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया। दृश्य में राम का धनुष तोडऩा, परशुराम का क्रोधित होना व सीता माता की विदाई देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।
रामलीला मंचन के दौरान टीवी कलाकारों पवन जिंदल व अमरजीत भट्टी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। रामलीला में राजा जनक की भूमिका क्लब के पूर्व प्रधान  भारत भूषण समारा ने निभाई और अपनी अदाकारी से दर्शकों को मोहित किया।

14 वें सालासर भंडारे के लिए वाहन रवाना हुए
ओढ़ां
-श्री हनुमत सेवा समिति द्वारा लगाए जाने वाले सालासर भंडारे के लिए सामान और सेवादारों को ले जाने वाले वाहन आज ओढ़ां से सालासर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा 14 वां सालासर भंडारा इस बार 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा भंडारा प्रतिवर्ष की भांति सरदार शहर से 32 किलोमीटर आगे गांव चैनपुरा के बस स्टेंड पर लगाया जाएगा।  भंडारे में सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक देसी घी से तैयार भोजन, चाय, दवाईयां, फिजियो थैरेपी की सुविधा और पानी का विशेष रूप से प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में यात्रियों के लिए ये सब सुविधाएं समस्त ओढ़ांवासी धर्मप्रेमी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से चौबीसों घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।

श्रीरामचंद्र जी ने किया ताड़का का वध
बिज्जूवाली
, 29 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में जारी रामलीला में तीसरी रात्रि का शुभारंभ हल्का डबवाली के इनेलो प्रचार सचिव व रामलीला के पुराने कलाकार संदीप सरदाना ने किया। तीसरे दिन रामलीला के कलाकारों द्वारा दशरथ के दरबार में श्रृंगी ऋषि को बुलाना, श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए हवन करवाना, श्रीरामचन्द्र जी का जन्म, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ करना, उस दौरान मारीच सहित अन्य राक्षसों द्वारा विश्वामित्र का यज्ञ भंग करना, विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ के पास सहायता के लिए जाना व श्री रामचन्द्र व लक्ष्मण को अपने साथ ले जाना, ताड़का का वध, जनकपुरी से सीता जी के स्वयंवर के लिए विश्वामित्र जी को पत्र आना और जनकपुरी के लिए विश्वामित्र के साथ श्री रामचन्द्र व लक्ष्मण का जाना सहित कई दृश्य दिखाए गए। जिसमें रोहताश ने दशरथ, राकेश बिरट ने विशिष्ट, पवन ने श्रृंगी ऋषि, राजू ने कैकेई व विश्वामित्र, सुभाष ने कौशल्या, राहुल ने सुमित्रा व सुबाहू, राजेन्द्र आर्य ने श्रीराम, बंसी बिरट ने लक्ष्मण, कालुराम चौधरी व बलराम ने ताड़का तथा रवि ढाल ने मारीच की भूमिका निभाई। वहीं रामलीला के दौरान जगदीश कैथ, इन्द्रपाल व सुभाष ने अपने हंसगुल्लों की बदौलत दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

सालासर के लिए पैदल यात्री जत्थे रवाना
बिज्जूवाली
, 29 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव मुन्नावाली के हनुमार मंदिर से आज प्रात: 4 बजे गांव के पवनवेग संघ का 7 सदस्यों पर आधारित जत्था सालासर धाम के लिए पैदल रवाना हुआ। संघ के सदस्य रामू बिजारनियां ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनके संघ के सदस्यों द्वारा सालासर धाम के लिए पैदल यात्रा की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाने-पीने के सामान के साथ साथ अन्य जरूरी सामान जैसे दवाईयां आदि भी साथ ले गए हैं। पैदल यात्रा में उनके साथ प्रहलाद सहारण, राजू ढाका, विजय बैरड़, सोमनाथ ढाका, राधेश्याम सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद थे।
    इसी प्रकार गांव बनवाला से सालासर के लिए 13 श्रद्धालुओं का पैदल जत्था रवाना हुआ। मंगतराय और भूप सिंह के नेतृत्व में सालासर के लिए रवाना हुए इस जत्थे में भालाराम, रामदेव, कमलजीत, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, शेरा राम, भीमसैन, राजबीर और फूलाराम सहित 13 श्रद्धालु हैं। भूप सिंह ने बताया कि उनका जत्था 8 दिनों की यात्रा के दौरान सालासर और माता करणी देवी सहित रास्ते में आते अन्य मंदिरों के भी दर्शन करते हुए चलेंगे।

वर्दी वितरण समारोह आयोजित
ओढ़ां
-सर्व शिक्षा अभियान के तहत रावमा विद्यालय नुहियांवाली में गुरुवार को वर्दी वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान भजन लाल सहारण ने कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अपने हाथों से वर्दियां बांटी। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या मधु जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसके जरिए हम समाज के अंग बनकर राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त उपजिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार सहारण, समाजसेवी सोहन लाल नेहरा, समिति सदस्य लीलाधर शर्मा, पंच नेकीराम देमीवाल, लालचंद निमिवाल, राजपाल बिजारणियां, भूप सिंह परिहार, अजीत सिंह, परमवीर सरस्वां, लच्छीराम जलंधरा और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

नवरात्र के व्रत रखना और माता की पूजा अर्चना करना लाभकारी है
ओढ़ां
-नवरात्रों के दूसरे दिन व्रत धारण करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने माता के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा अर्चना की। पंडित नानूराम गिंदडां ने बताया कि नवरात्र के व्रत रखना और माता की पूजा अर्चना करना लाभकारी है। उन्होंने बताया कि  चिरकाल में ब्रह्मा, विष्णु, महेश व समस्त देवताओं ने मां भगवती के समक्ष उपस्थित होकर दैत्यों का नाश करने का आह्वान किया। मधु कैटभ भगवान विष्णु के कान से उत्पन्न होकर ब्रह्मा जी का नाश करने को उद्वत हुए उस समय भगवान विष्णु भी मां भगवती की योग माया से योग निंद्रा में खो गए। ब्रह्मा जी ने माता की अर्चना करके भगवान विष्णु को जगाया और माता ने मधु कैटभ और महिषासुर जैसे राक्षसों का नाश करके इस सृष्टि को बचाया। उन्होंने बताया कि इस कलियुग में मां भगवती की पूजा करने पर चार फलों धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मां भगवती की पूजा अर्चना करने वाले भगतों को सदा लक्ष्मी प्राति का लाभ मिलता है। मां के कन्या रूप का पूजन करने के बाद धूप, दीप आदि से मां की पूजा करनी चाहिए जिससे मां प्रसन्न होती है और विपदाएं टल जाती हैं। जो मनुष्य इस संसार में घोर विपदा के समय भगवान मधुसूदन, मां भगवती और ब्रह्मा, विष्णु, महेश का सुमिरन करता है उसके लिए विपती में संपत्ति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि पिता की अपेक्षा माता सौ गुणा श्रेष्ठ होती है। व्रत धारण करने वाले मनुष्य को प्रतिदिन गौ पूजा और गणेश वंदना करनी चाहिए।

Wednesday, September 28, 2011

समाचार News 28.09.2011

हिसार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश विजय का परचम फहराएंगे
सिरसा,
  28 सितंबर। हरियाणा के गृह उद्योग तथा स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा ने दावा किया है कि हिसार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश विजय का परचम फहराएंगे। जयप्रकाश की यह जीत जनता की जीत होगी क्योंकि हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता ने बखूबी स्वीकार किया है कि हिसार में जितनेे विकास कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए हैं उतने विकास कार्य किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए हैं। मंत्री गोपाल कांडा यहां शू कैम्प कार्यालय में हिसार उपचुनाव बारे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे और कार्यकर्ताओं की हिसार उपचुनाव में ड्यूटियां लगा रहे थे।
    उन्होंने पिछली सरकारों पर हिसार की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने विशेष रूप से इनेलो पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी ने कभी भी जनहित में नीतियां नहीं बनाई। बल्कि इनेलो नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ अपने और अपने परिवार के हित में कार्य किया है और जिससे इनेलो नेताओं ने सरकारी खजाने से अपने घर भरे। आज इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला और उनके दोनों बेटों पर आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले दर्ज हंै इससे स्पष्ट होता है कि चौटाला परिवार ने जनता की गाढ़े खून पसीने की कमाई से सिर्फ अपना घर भरा। आज यह नेता भ्रष्टाचार दूर करने की बात कर रहे हैं। यह बात इनेलो नेताओं के मुंह से बेमानी सी लगती है और हिसार की जनता इस उपचुनाव में इनके झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो, भाजपा-हजकां प्रत्याशी चुनाव की दौड़ में कहीं भी टिकते दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि  दोनों प्रत्याशियों के पास सरकार के खिलाफ बोलने का एक भी मुद्दा नहीं है, इसलिए विपक्षी दलों के नेता जात-पात की राजनीति करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।
    श्री कांडा ने कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री सभी नेताओंं को एकजुट कर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मान-सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों के कर्जे माफ किए, बिजली के बकाया बिलों की 1600 करोड़रुपए की राशि माफ की तथा कृषि के ऋणों में ब्याज की दर को 12 प्रतिशत से कम करके चार प्रतिशत किया। वर्तमान सरकार ने सहकारी बैंकों का किसानों को कर्ज न लौटाने की स्थिति में जेल में डालने वाले काले कानून को खत्म किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कर्ज न भुगताने के मामले में कोई भी किसान जेल नहीं गया। आज राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति के कारण छोटे से छोटा किसान भी करोड़पति है। किसान की बंजर से बंजर भूमि की कीमत 25 से 30 लाख रुपए तक है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया। सरकार ने गरीबों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट देकर उनका मान-सम्मान बढ़ाया और गरीबों के बच्चों को 500 रुपए तक के वजीफे  की राशि देकर पूरे प्रदेश मेें शिक्षा का माहौल पैदा किया। इन्हीं नीतियों की बदौलत हिसार के लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिलेगी और विपक्षी दलों को मुंह की खानी पड़ेगी।
    इस अवसर पर गोबिंद कांडा, कृष्ण सैनी, राजेंद्र मकानी, सूरत सैनी, रवि गोदारा सरपंच, चरणजीत सिंह कैरांवाली, नवीन मैहरा, भूपेश गोयल, बाबूलाल सरपंच,  दरयाव सिंह, हरविंद्र सिंह मान, गोबिंद राम गोयल, चेतराम फुटेला सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता
सिरसा
, 28 सितंबर।  शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे हमारे लिए आदर्श हैं उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है।
    यह बात उद्योग, स्थानीय निकाय एवं गृहराज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी शहीदों के नाम से बने चौक, पार्क आदि स्थानों पर नगरपालिका के कर्मी ड्यूटी करेंगे ताकि इन स्थानों को स्वच्छ, सुंदर तथा साफ-सुथरा रखा जा सके और शहीदों की प्रतिमा पर कोई पोस्टर इत्यादि लगाकर खराब ना कर सके। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
    श्री कांडा ने कहा कि जो व्यक्ति तथा समाज शहीदों को याद नहीं करता, वह व्यक्ति तथा समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमें शहीद भगत सिंह सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए और उन्हें हमेशा सच्चे दिल से श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों ने आजादी के बाद देश की एकता तथा अखण्डता को बनाए रखने के साथ-साथ देश की सीमाओं के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमें अपने शहीदों, महान स्वतंत्रता सेनानियों और भूतपूर्व सैनिकों पर गर्व है और हम सब उनके सदा ऋणी रहेंगे।
    उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में हमें आजादी हासिल हुई। यह आजादी हमें यों ही नहीं मिली। इसके लिये हमें राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में एक लम्बा संघर्ष करना पड़ा। पं0 जवाहरलाल नेहरू, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू, चन्द्रशेखर आजाद, उधम सिंह जैसे अनेकों महान स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा देशभक्तों ने देश की आजादी के लिये बड़े से बड़ा बलिदान दिया और अंग्रेजों की जेलों में अमानवीय यातनाएं भोगी ताकि आने वाली पीढिय़ां आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान भी विस्मणीय रहा है। सन् 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यह प्रतीक है उन अद्भुत बलिदान गाथाओं का, जिनसे हमारी आज़ादी के संघर्ष का इतिहास भरा पड़ा है। हांसी में अंग्रेजों द्वारा कुचले गए लोगों के खून से सड़क लाल हो गई थी, जिसे आज भी ''लाल सड़कÓÓ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने लाला हुकम चंद को दफनाया और अमीर बेग को जलाया। फरूख नगर, बहादुरगढ़ और झज्जर के नवाबों तथा बल्लभगढ़ के राजा को फांसी दी गई, लेकिन हरियाणा की जनता अंग्रेजों के आगे नहीं झुकी। ''भारत छोड़ो आन्दोलनÓÓ के दौरान हरियाणा में भी लगभग सभी स्थानों पर बड़ा रोष था।
    गृहमंत्री ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 64 वर्ष हो गये हैं। जब भारत स्वाधीन हुआ था, तो हमें सूई से लेकर अनाज, कपड़ा, मशीनरी आदि सभी कुछ बाहर से मंगवाना पड़ता था। लेकिन, आज स्थिति बदल चुकी है। आज हम न केवल अन्न के मामले में आत्मनिर्भर हुए हैं बल्कि विज्ञान और टैक्नोलॉजी में भी विश्व में हमने अपना स्थान बनाया है। आज भारत की गणना परमाणु संपन्न देशों में की जाती है। उन्होंने कहा कि देश ने आधारभूत संरचना के विकास, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है और दुनिया के विकसित देश भी हमारे व्यावसायियों, इन्जीनियरों व वैज्ञानिकों का लोहा मानते हैं। अमेरिका के राष्टï्रपति श्री बराक ओबामा का अपने देश के बच्चों को दिया गया यह सन्देश, ''पढ़ लो, नहीं तो भारतीय छा जायेंगेÓÓ इस बात का सूचक है कि हमारे देश ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।  राज्य में सरकार ने अनेक नई विकासोन्मुखी नीतियां लागू की हैं, जिनके परिणामस्वरूप हरियाणा ने कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में प्रगति के नये आयाम स्थापित किये हैं और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक अवश्य पहुँचे।
    उद्योग मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रतिव्यक्ति निवेश, प्रतिव्यक्ति आय, सर्वाधिक न्यूनतम मजदूरी देने, दुग्ध उपलब्धता, गेहूं और सरसों की प्रति एकड़ उत्पादकता, सस्ता सर्जरी पैकेज व आउटडोर रोगियों को दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाने में देशभर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देश हरियाणा से कुछ न कुछ सीख रहा है। देश के 1.6 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र तथा 1.9 प्रतिशत जनसंख्या वाला हरियाणा प्रदेश आज देश का 30 प्रतिशत दोपहिया वाहन, 50 प्रतिशत कारें, 15 प्रतिशत ट्रैक्टर और 80 प्रतिशत मोबाइल क्रेन तथा 50 प्रतिशत जेसीबी का उत्पादन करता है।  इसके उपरांत बाबा तारा कुटिया में श्री कांडा ने शहरवासियों की जनसमस्याएं सुनीं व उनका मौके पर ही निपटारा किया।
    इस अवसर पर डा. सतीश गुप्ता,  महेश, भीम सिंगला, तरसेम गोयल, श्री कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, लक्ष्मण गुज्जर, गुरदयाल सैनी, हरफूल शर्मा,  नवीन मेहरा, गुरनाम सिंह, कस्तूरीलाल, भूपेश गोयल, सुनील सर्राफ, जगदीश, नवीन केडिया, विजय यादव, विभिन्न गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे।

महाराजा अग्रसेन के साथ हमारा युगों-युगों से नाता है
सिरसा
,  28 सितंबर।     महाराजा अग्रसेन के साथ हमारा युगों-युगों से नाता है। उनके शासनकाल में समानता थी। गरीबी का कहीं नामलेवा नहीं था और धनवान व्यक्ति भी कोई कहलाने वाला नहीं था क्योंकि समता का भाव था। समाजवाद का नारा था। वो अग्र्रसेन महाराजा जनमानस में उत्तम भाव जगाता था। उस समय महाराजा अग्रसेन के माथे पर सूर्य भगवान खुद तिलक लगाता था।
    उक्त विचार हरियाणा के उद्योग, स्थानीय निकाय एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज  महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रबंधुओं द्वारा आयोजित माल्र्यापण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। श्री कांडा ने इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि आज महाराजा अग्रसेन जयंती पूरे देश में बड़े हर्षाेल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरसावासी भी बधाई के पात्र हैं जो अपने हृदय से महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षाेल्लास व उत्साह से मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन स्कूल से शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य बाजारों से होती हुई अग्रवाल सेवा सदन में पहुंचेंगी। शोभा यात्रा का अग्र बंधुओं तथा शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के बारे में अनेक किवंदत्तियां प्रचलित हैं। उनमें यह सर्वमान्य है कि यज्ञों में बलि होने वाले निरीह पशुओं के प्रति उनके हृदय में करूणा का संचार हुआ और उन्होंने पशुबलि न करके अपना अठारहवां यज्ञ बीच में ही समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने जहां पशुबलि का विरोध किया वहीं अहिंसा की स्थापना करने में शक्ति का सदुपयोग किया। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के संस्थापक ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक पुरूष थे जिन्होंने भगवान राम, कृष्ण, महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर स्वामी की भांति अपना जीवन त्याग, तपस्या, प्रेम, भाईचारा व मर्यादाओं में समर्पित कर दिया।
    उन्होंने कहा कि इस आलोक पुरूष ने अनेक आदर्श प्रस्तुत किए और बचपन से ही वेद शास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, राजनीति, अर्थनीति का ज्ञान प्राप्त कर लिया। करूणा, प्रेम व सहानुभूति का नारा दिया और आज उसी का परिणाम है कि आज भी अग्रवाल जाति हिंसा से दूर है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन पूरे विश्व में प्रथम राजा थे जिन्होंने अपने शासन काल में अपने राज्य में आने वाले व्यक्ति के लिए 'एक रुपए एक र्इंटÓ का नारा दिया और समाजवाद की स्थापना की थी।  भोग विलास व सुख सुविधाओं पर धन खर्च करने की बजाए उस पैसे की बचत कर राष्ट्रहित में खर्च करने की जरूरत पर बल दिया।
    श्री कांडा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी महादेवी मां लक्ष्मी के उपासक थे। जीवन में कर्म को ही सदैव धर्म मानते थे और सभी को कर्म करने की प्ररेणा देते थे। वे हमेशा ही प्रजा की भलाई के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि आज से 5200 वर्ष पहले अग्रोहा में उनका राज्य था। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मान दिया जाता था। वे सूर्यवंशी राजा थे। हम सभी अग्रबंधु भी उनकी संतान हैं। हमें भी उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर बिना भेदभाव तथा निस्वार्थ भाव से भलाई का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी महाराजा अग्रसेन जीवित हैं। अपने विचारों एवं आदर्शों से आज भी उनका पथ अनुकरणीय है। समता, ममता और अहिंसा के प्रतीक महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि अग्रोहा दिन दोगुनी, रात चौगुनी उन्नति कर रही है।
    इसके उपरांत श्री कांडा ने स्थानीय सनातन धर्म संस्कृति महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे में शिरकत की और प्रसाद भी ग्रहण किया।  समारोह के आयोजक नंद किशोर लढ़ा और भूपेश गोयल ने अग्र बंधुओं की तरफ से गृह राज्यमंत्री श्री कांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर डा. सतीश गुप्ता, भीम गुप्ता, महेश, भीम सिंगला, शिल्पा वर्मा, तरसेम गोयल, श्री कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, नवीन केडिय़ा, लक्ष्मण गुज्जर, गुरदयाल सैनी, हरफूल शर्मा, भारत भूषण ऐलावादी, गुरनाम सिंह, नवीन मेहरा, कस्तूरीलाल,  सुनील सर्राफ, जगदीश, विजय यादव व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे।

सर्व पितृ सभा का आयोजन
सिरसा
। बीती सायं मुल्तानी कालोनी स्थित शिव मंदिर में मुल्तान सभा द्वारा सर्व पितृ सभा द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने देश के विभाजन के समय 1947 में शहीद हुए ज्ञात अज्ञात लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुल्तान सभा के वरिष्ठ सदस्य मा. जय दयाल मैहता ने कहा कि देश के विभाजन के समय दस लाख से अधिक लोगों की जानें गई। उन्होंने कहा कि कट्टर धर्मांधता और राजनैतिक आकांक्षाओं का शिकार हुए हमारे पूर्वज चाहते तो धर्म परिवर्तन करके अपना घर बार, जमीन जायदाद, जानमाल, आबरू बचा सकते थे परंतु इन सबसे कीमती चीज उन्होंने बचाई वो थी अपना देश और अपना धर्म। उन्होंने बताया कि हमारे बुजूर्गों में से अनेक को अंतिम संस्कार तक के लिए लकडिय़ा नसीब नही हुई। श्री मैहता ने बताया कि आज के दिन मुल्तान सभा द्वारा उन ज्ञात अज्ञात पितृओं की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करके उनके प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा पूर्वजों की स्मृति में विशाल स्मारक स्थल का निर्माण करवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मैहता, पार्षद प्रदीप मैहता, मुल्तान सभा के संरक्षक एलडी मैहता, औमप्रकाश मैहता भ_े वाले, सभा के प्रधान नंद लाल मैहता, कार्यकारी प्रधान धर्मपाल मैहता, उपप्रधान राजेश मैहता, सचिव अरूण मैहता, पूर्व पार्षद ज्ञान मैहता, चंद्रशेखर मैहता, भीष्म मैहता, रवि मैहता, पवन मैहता, महेश मैहता, श्याम सचदेवा, दीपू मैहता, जोगी मैहता, अनिल कालड़ा  सहित मुल्तान सभा के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने पितृओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए व उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर श्री रामशरणम परिवार के द्वारा अमृतवाणी का पाठ किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि किसी से वैर-भाव न रखने वाला अग्रवाल समाज कमजोर नहीं है
सिरसा,
28 सितम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि किसी से वैर-भाव न रखने वाला अग्रवाल समाज कमजोर नहीं है। समय आने पर अग्रवंशियों ने सदैव अपनी ताकत का परिचय दिया है। गृह राज्य मंत्री ने महाराजा अग्रसैन जयंती पर श्री अग्रसैन पार्क में आयोजित माल्यापर्ण समारोह में उपस्थित जनसमूह से कहे। समारोह का आयोजन नंदकिशोर लढ़ा और भूपेश गोयल ने किया। महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात काण्डा ने कहा कि जब 1947 में अंगे्रज भारत से गए थे तब वे जाते हुए अग्रवाल समाज पर लिखी एक किताब भी अपने साथ ले गए थे, जो आज भी लंदन की सबसे बड़ी लाइबे्ररी में रखी है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि भारत में यदि ताकत, दिमाग और पैसा है तो वह केवल वैश्य समाज के पास है, जो कभी किसी से वैर-भाव नहीं रखता। काण्डा ने महाराजा अग्रसैन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काल जिन्हे निगल नहीं पाता है ऐसे महापुरूष को युगपुरूष का नाम दिया जाता है। महाराजा अग्रसैन इन मापदण्डों पर खरा उतरने वाले सच्चे अर्थों में युगपुरूष थे। काण्डा ने कहा कि यदि महाराजा अग्रसैन के शासन वाले राज्य को रामराज्य कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि वहां एक नियम बनाया गया था कि जो भी नया परिवार बाहर से उनके राज्य में आएगा,  पहले से रह रहे सभी परिवार उसे एक ईंट और एक मुद्रा देगा। जिससे नवांगतुक परिवार को बसने के लिए मकान और रोजी-रोटी कमाने के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और नया बसने वाला परिवार बराबरी का भाव महसूस करेगा। सही मायने में महाराजा अग्रसैन सिद्धांतवादी और समाजवादी राजा थे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे महाराजा अग्रसैन के समाजवाद के सिद्धांत को आत्मसात कर अपने समाज के जरूरतमंद भाईयों का सहायोग करें। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा अग्रवाल समाज को शहर के हृदय में 2600 वर्गगज भूमि मात्र दो हजार रुपए प्रति गज पर दिए जाने पर उनका आभार प्रकट किया। समारोह के आयोजक नंद किशोर लढ़ा और भूपेश गोयल ने मुख्यातिथि गोपाल कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी भूपेंद्र गुप्ता, भीम झूंथरा, अमृत गोयल, शशि गोयल, मनोज गोल्यान, सतीश गुप्ता, नवजीवन बंसल, महेश चिखवान, रमेश साहुवाला ऐडवोकेट, तरसेम गोयल, भीम सैन सिंगला, महिला कांगे्रस की जिला अध्यक्ष शिल्पा वर्मा, राजेंद्र जिंदल ठेकेदार, गोगा बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पंजाबी भाषा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और पंजाबी भाषा  को समर्पित शिक्षको को सम्मनित किया जायेगा
पंजाबी सत्कार सभा द्वारा रविवार 9 अक्तूबर को स्थानीय जिला पटवार भवन में आयोजित होने जा रहे  पंजाबी सम्मान समरोह में जिला के पंजाबी भाषा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और पंजाबी भाषा  को समर्पित शिक्षको को सम्मनित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम  के संयोजक सुखदेव ढिल्लों ने बताया कि स्वर्गीय कवि गुरदयाल सिंह प्रीत को समर्पित इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी भूपेश मेहता मुख्य अतिथि होंगे जबकि सरपंच एस्सोसीएशन के ब्लाक प्रधान मक्खन सिंह ख्योवाली समारोह  की अध्यक्षता करेंगे, समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह दियोल इस समारोह में बतौर वशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि  सांस्कृतिक  कार्यक्रम में  पंजाबी  गायकों द्वारा मधुर गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा तथा समारोह में जिला के पंजाबी कवियों लखविंदर सिंह बजवा की पुस्तक सुहाने सफ़ र और गुमंगत गाफ ल की पुस्तक कयास का विमोचन भी करवाया जायेगा। श्री ढिल्लों ने कहा कि समारोह कि त्यारियां जोरों पर हैं  और सभा के सभी सदस्य इसकी सफ लता के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से इस समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
जारीकर्ता- प्रदीप सचदेवा, जिला प्रधान पंजाबी सत्कार सभा,   मो 9896390100

जापान की कई कंपनियां हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र में पंूजी निवेश करेंगी
सिरसा
,  28 सितंबर।     जापान की कई कंपनियां हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र में पंूजी निवेश करेंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में गत दिनों जापान की यात्रा के दौरान जापानी कंपनियों से कई निवेश प्रस्तावों पर समझौते भी हुए। मुख्य रूप से जापानी मेजर एशियन सिक्की ने हरियाणा में 700 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ भूमि पर ऑटो प्लांट लगाने की योजना है।
    यह बात हरियाणा के उद्योग राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का गत दिनों जापान दौरा बेहद सफल रहा क्योंकि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सुजुकी मोटर कंपनी के ओसामू सुजुकी और पैनासोनिक तथा मित्सुई के प्रतिनिधियों के साथ निवेश प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने जापान की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को हरियाणा की पंूजी निवेश कंपनी के बारे में अवगत भी करवाया जिससे जापान की कई कंपनियों ने हरियाणा में पूंजी निवेश करने की रूचि दिखाई।
    उन्होंने बताया कि हरियाणा में उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है। इसके साथ-साथ दिल्ली तथा चंडीगढ़ में निवेश प्रोत्साहन केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। औद्योगिक यूनिटों को अनावश्यक निरीक्षण से छुटकारा दिलवाने के लिए स्व प्रमाणिकरण प्रणाली भी लागू की गई। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा माइक्रो, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों सहित सभी औद्योगिक इकाइयों का नए सिरे से सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया गया है। एमएएमई अधिनियम के तहत सभी प्रकार की औद्योगिक इकाइयों का व्यापक डाटा बेस तैयार किया जाएगा। एमएसएमई विकास अधिनियम 2006 के तहत उद्यमों की शब्दावली और भाषा में बदलाव के कारण प्रदेश में उद्यमों का सर्वेक्षण होगा। विभाग द्वारा प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों का पुन सर्वेक्षण करने के लिए सक्षम पेशेवर एजेंसी, परामर्शी संगठन, कंपनी या फर्मों की सेवाएं ली जाएंगी। ऐसी एजेंसियां या संगठन व कंपनियों जिन्होंने भारत में सांख्यिकीय, अनुसंधान या डाटा संग्रहण तथा सर्वेक्षण व परामर्शी सेवाओं के प्रावधान के माध्यम से बीते तीन वर्ष में कम से कम 15 करोड़ रुपए का वार्षिक कारोबार किया और उन्हें एमएसएमई के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है वे अपने तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव प्रेषित कर सकते हैं। उनसे तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव मांगे गए हैं।
  
भगवान राम का चरित्र भारतीय संस्कृति का परिचायक है
सिरसा, 
28 सितंबर। भगवान राम का चरित्र भारतीय संस्कृति का परिचायक है। भगवान राम आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श मित्र, आदर्श पति तथा आदर्श राजा थे। इसलिए हर आदमीे भगवान राम के आदर्शों व चरित्र के अनुसार चले तो जीवन में किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी और जीवन सार्थक सिद्ध होगा।
    यह शब्द गृह, उद्योग एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने गत सायं श्री लक्ष्मण कला केंद्र मोहल्ला गौशाला, महावीर मंदिर, चाचाणों वाला सिरसा का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। इसके उपरांत श्री कांडा ने रामा क्लब रामलीला का भी उद्घाटन किया। उन्होंने भगवान राम, सीता माता के माथे पर तिलक लगाया और प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि सब कुछ कर्ता-धर्ता परमपिता परमात्मा है। इनकी माया अपरम्पार है। जब-जब भी अत्याचार बढ़े स्वयं भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया और राक्षसों का वध करके आमजन को अत्याचारों से बचाकर बेहतर ढंग से जीना सिखाया।
    उन्होंने कहा कि श्री राम का चरित्र जहां भारतीय संास्कृतिक का परिचायक है वही पूरी दुनिया श्री राम के चरित्र को मानती है। उन्होंने कहा स्वयं भगवान राम ने एक आदर्श भाई, एक आदर्श बेटा, एक आदर्श दोस्त और एक आदर्श पति तथा एक आदर्श राजा के रूप में जनता का कल्याण किया। रामलीला के मंचन के द्वारा हम भगवान राम के चरित्र के साथ-साथ लक्ष्मण जी, हनुमान जी, सीता माता व लंका पति रावण के चरित्र से रूबरू होते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला राम की ही लीला है, उस परमेश्वर की लीला है तथा उस परमात्मा की अपरम्पार माया है इसलिए उनका नाम लेकर हमें सत्कर्म करना चाहिए और बुराइयों से बचना चाहिए।
    श्री कांडा ने सभी दर्शकों को रामलीला के शुभारंभ के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सत्यमेव जयंते-सत्यमेव जयंते। उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सांच को आंच नहीं है परंतु सच्चाई पर चलने वाले व्यक्ति को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है अंत में विजय उसी की होती है। उन्होंने कहा कि स्वयं भगवान राम आम आदमी की तरह रहते हुए हमेशा अपनी प्रजा को खुश रखते थे और आज भी रामलीला के माध्यम से उनका आदर्श जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। बुराइयों पर हमेशा अच्छाइयों की विजय होती है। यह प्रकृति का नियम भी है।     इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए और अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की तरह हम सभी को प्यार-प्रेम व भाईचारे से रहना चाहिए और मिलजुल कर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
    गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने रामाक्लब को पांच लाख रुपए व लक्ष्मण कला केंद्र को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ 21 हजार रुपए कलाकारों को भी देने की घोषणा की। दोनों क्लबों के प्रधान स्वर्ण कुमार व अश्विनी बठला सहित क्लब के सभी सदस्यों ने श्री कांडा का स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने शारदा पैलेस में लायंस क्लब अमर के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। क्लब के प्रधान श्री रमेश साहुवाला ने श्री कांडा का स्वागत किया और लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। श्री कांडा ने सभी क्लब के सदस्यों को समाज सेवी कार्य करने, जरूरतमंद विद्यार्थियों, बच्चों व अन्य वर्ग के बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने पर बधाई दी।
    इस अवसर पर सुशील सैनी, विनोद सैनी, गुलजार सैनी, श्री कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, लक्ष्मण गुज्जर, गुरदयाल सैनी, मदन जांगड़ा, हरफूल शर्मा, केएल खट्टर, भारत भूषण ऐलावादी, गुरनाम सिंह, कस्तूरीलाल,  भूपेश गोयल, सुनील सर्राफ, जगदीश, विजय यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच पर मंगलवार रात ताड़का वध का दृश्य देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी
मंडी डबवाली
-श्री राम नाटक रेलवे क्लब के मंच पर मंगलवार रात ताड़का वध का दृश्य देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। मंच पर सबसे पहले नरसिंह अवतार झांकी निकाली गई। इस मौके पर कश्मीरी लाल गुप्ता व प्रदीप कुमार भुच्चो वाले ने पूजन करवाया। तत्पश्चात राक्षसों द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ को भ्रष्ट करना, विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से सहायता मांगना व राजा दशरथ द्वारा राम व लक्ष्मण को सहायता के लिए भेजना के दृश्य बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से प्रस्तुत किए गए। इसके बाद ताड़का वध का दृश्य प्रस्तुत किया गया। डबवाली में पहली बार ताड़का को 9 रूपों में पेश किया गया और सभी रूपों में ताड़का बने कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मंच पर ऋषि रीच डांस गु्रप द्वारा कृष्ण अवतार पर डांस प्रस्तुत किया गया तो राम डांस ग्र्रुप ने जिंदा हूं मैं नामक एकांकी पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा मा. विजय की मोनोएक्टिंग व पवन जिंदल और अमरजीत भट्टी की हास्य प्रस्तुतियों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। मंच पर जगदीश चेतीवाल ने दशरथ, राजू ने राम व सुरेश कुमार ने लक्ष्मण का रोल निभाया। ताड़का के रोल में बिट्टू पुहाल व साथियों की अदाकारी लोगों को खूब पसंद आई। क्लब के प्रवक्ता जगमोहन सिंगला का दावा है कि मंगलवार रात जो भीड़ श्री राम नाटक रेलवे क्लब की राम लीला में दिखाई दी वैसी भीड़ पिछले कई सालों में डबवाली में देखने को नहीं मिली। उन्होंने सहयोग के लिए सभी दर्शकों का आभार जताया है।

रामलीला महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा ने रिबन काट व दीप प्रजवल्लित कर किया
सिरसा
, 28 सितंबर। शहर के रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के जीवनचरित्र पर आधारित रामलीला व दशहरा महोत्सव का 62वां सबसे विशाल मंचन श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से बड़े उत्साह एवं हर्षोंल्लास से शुरू हो गया है। इस महोत्सव में वृंदावन के सुप्रसि़द्ध पद्म श्री विभूषित, विश्वविख्यात स्वामी हरिगोबिंद जी महाराज द्वारा निर्देशित श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। शहर के सबसे बड़े रामलीला महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा ने रिबन काट व दीप प्रजवल्लित कर किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा के अनुज व मुख्य सेवक ताराबाबा गोबिंद कांडा थे। वहीं इस शुभारंभ में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल फुटेला ने की।
राम लीला के पहले दिन भगवान नारद के संवाद का मंचन किया गया और रावण के अत्चारों को दिखाया गया। रामलीला का शुभांरभ नारायण आरती से किया गया। उसके पश्चात् देव ऋषि नारद भूमि विचरण करते है। हिमालय की सीतल सोन्दर्याता देख कर नारद मुनि भगवान के ध्यान में सामाधि लगा लेते है। जिससे इन्द्र देव भयभीत हो जाते है और नारद जी का ध्यान भंग करने का सोचते है। इन्द्र अपराओं से नारद जी का ध्यान भंग करने का प्रयास करते है जिसमें वे निष्फल हो जाते है। कामदेव के असफल होने पर भगवान विष्णु नारद जी के मोहरूपि अहंकार को अपनी लीला द्वारा दूर करते है। उसके पश्चात इस मंचन में रावण के जन्म से उसके अत्याचारों को दिखाया जाता है कि अहंकारी रावण किस प्रकार पूरी पृथ्वी पर अत्याचार करता है और पृथ्वी किस प्रकार व्याकुल हो उठती है।
पहले दिन ही रामलीला मैदान में  दर्शकों की भीड देखने को मिल रही है। सभी लोग राम की लीला को देखने को व्याकुल थे। हजारों की संख्या में लोगों ने सभी कालाकारों का होसला बढ़ाया और पूरा पंडाल श्री राम श्री राम के जय जय कारों से गुंज पड़ा। वहीं इस मौके पर पहुंचे हरियाणा के गृहराज्य मंत्री गोपाल काडा नेअपने सम्बोधन में रामा क्लब चैरिटेबल की तारिफ करते हुए कहा कि रामा क्लब पूरे 62 वर्ष से लोगों को भगवान राम की लीला का दर्शन करवा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े भाग्यशाली है कि आज भी भगवान राम की लीला लोगों में जिंदा है। कांडा ने रामा क्लब को सराहते हुए कहा कि रामा क्लब ने  शहर का सबसे बड़ा मंच लगाया है। उन्होंने कालाकारों का होसला बढ़ाते हुए उनहें 21 हजार रुपए नगद पुरूस्कार राशि भेंट की। वहीं ऐसे धार्मिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले श्री रामा क्लब चैरिटेबल को ऐसे धार्मिक कार्यों के लिए 5 लाख रुपए का चैक देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे धार्मिक कार्य हमेशा होते रहे। वहीं श्री रामा क्लब ने गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा को ऐसे पावन अवसर पर पहुंचने का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। वहीं उन्होंने आए सभी मेहमानों को भी सम्मानित किया और धन्यावाद किया। इस मौके पर श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्विनी बठला, महासचिव गुलशन गाबा, सुरेश अनेजा, ओम प्रकाश, गोबिंद राम ग्रोवर, प्रवेश वधवा, बिशमबर चुघ, बनवारी लाल चावला, बाबूलाल फूटेला एंव अनिल डूमड़ा सहित सभी ट्रस्ट के ट्रस्टीगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पुलिस समाचार
28 सितम्बर जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिलने पर मण्ड़ी कांलावाली से सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में पॉच लोगों को काबू किया हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी लकड़ावाली,धर्मवीर पुत्र अर्जुनराम,बनवारी पुत्र भाकरराम,महेन्द्र पुत्र गुरबख्श सिंह व प्रभु राम पुत्र भानाराम निवायान कालावाली के रूप में हुई। पुलिस ने मौका से 17600 रूपए की जुआ राशि व ताश की गटटी भी बरामद की हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना कालांवाली में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। एक अन्य घटना में कालांवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 5100 रू पए की सट्टा राशि के साथ मण्ड़ी कालांवाली से काबू किया हैं पकड़े गए व्यक्ति की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र श्यामबाबू निवासी वार्ड न:10 के रूप में हुई हैं।
         शहर डबवाली पुलिस ने ट्रासर्फामरो मे से ताबां तार चोरी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों हजारी पुत्र बलराम व जसवन्त पुत्र हजारी राम निवासी काशी का वास (ऐलनाबाद)से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर क्षेत्र के गांव सावत खेड़ा,गांव डबवाली व शेरगढ़ मे जुलाई व अगस्त माह के दौरान हुई ताबां तार  चोरी के चार मामलों में चोरीशुद्धा 24 किलो ताबां तार बरामद कर लिया हैं। गौरतलब हें कि शहर डबवाली  पुलिस ने बीती 13 सितम्बर को घटना के आरोपी रतनपाल पुत्र सालीराम निवासी डूमवाली पंजाब को गिरफ्तार किया था। पुलिस पुछताछ में रतनपाल ने बताया था कि उसने अपने छ: अन्य साथियों के मिलकर डबवाली क्षेत्र में 15/16 ट्रासर्फामरों में से ताबां तार चोरी की बारदातों को अंजाम दिया था। घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार  दबिश दी जा रही हैं। दोनो आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पुन:पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनके द्वारा की गई अन्य बारदातों क ी चोरीशुद्धा सामान बरामद किया जा सके।
        जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव सुरतिया क्षेत्र से 12 बोतल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बोगा सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी सूरतिया के रूप में हु़ई हैं। एक अन्य घटना में बडागुड़ा पुलिस ने गुरदेव सिंह पुत्र धनसिंह निवासी बप्पा को 8 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव से काबूू कर लिया।
                 ओढ़ा थाना पुलिस ने बीती 26 सितम्बर को मौका से भागे तीन लोगों में से दो आरोपियों को काबू कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरसेवक पुत्र जगराज सिंह व अजायब सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी गांव जगमालवाली के रूप में हुई हैं। गौरतलब हैं कि बीती 26 सितम्बर को ओढ़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान टाटा सुमो गाड़ी चालक गुरदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जगमालवाली को 58 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया था,परन्तू गाड़ी में सवार उसके तीन अन्य साथी मौके से भाग निकल थे। घटना के एक मात्र बचे आरोपी जसबीर निवासी जगमालवाली को भी शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा।      

होशियारी लाल शर्मा ने आज अग्रसेन जयंती पर राज्य के लोगों विशेषकर वैश्य भाइयों को शुभकामनाएं दी
सिरसा, 28 सिंतबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अग्रसेन जयंती पर राज्य के लोगों विशेषकर वैश्य भाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा के कार्यालय पर हुई एक बैठक में उन्होंने लोगों से महाराजा अग्रसेन की विचारधारा से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।  वैश्य भाईचारे की देश की सामाजिक व आर्थिक उन्नति में बेमिसाल भूमिका रहने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को अपनाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिसकी मौजूदा समय में पूरी सार्थकता है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे। वे समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, रामराज्य के समर्थक एवं महादानी थे।
    उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन उन महान विभूतियों में से थे जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय: कृत्यों द्वारा युगों-युगों तक अमर रहेगें। महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवालो के कुल प्रर्वतक ही नही थे अपितु महान लोकनायक, अर्थनायक, सच्चे पथ प्रदर्शक एवं विश्व बंन्धूत्व के प्रतीक थे। उनमें अलौकिक साहस, अविचल दृढ़ता गम्भीरता, अद्भुत सहनशिलता दूररदर्शिता, विस्तृत दृष्टिकोण गुण विद्यमान थे। उन्होंने कहा कि युग पुरुष महाराजा अग्रसेन ने तत्कालीन एक तन्त्रीय शासन प्रणाली के प्रतिकार में एक नयी व्यवस्था को जन्म दिया, उन्होंने पुन: वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य की पुनर्गठन में कृषी-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकाश के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की पुन: प्रतिष्ठा का बीड़ा उठाया। उन्होंने अमीर-गरीब तथा ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर सभी नागरिकों को समान अधिकार दिये। महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया और एक ईंट के आदर्श द्वारा जहाँ एक और अपने राज्य को बेकारी बेरोजगारी-निर्धनता जैसे अभिशापों से मुक्त कर वहाँ सदाचार एवं भाईचारे की गहरी नींव रखी। इस अवसर पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पूर्ण गिरधर, संत लाल गुंबर, रवींद्र मलिक, भोला जैन, संजय शर्मा, चंद्र भान गोयल, युसूफ खान, जाफर शरीफ, निज्जामुद्दिन, तिलक चंदेल, राजरानी जिंदल, मुन्नी शोखावत, नायब सिंह थिराज, राम लाल शर्मा डींग मंडी, बृजदान चारन, मदन चौबुजा सहित अनेक कांग्रेसियों ने अग्रसेन जयंती की बधाई दी।

इंटर कालेज फुटबाल टूर्नामैंट का विजेता बना शाह सतनाम कालेज
अशोक इन्सां बने बेस्ट स्कोरर
सिरसा
। चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में 20 से 22 सितमबर तक आयोजित हुई इंटर कालेज फुटबाल टूर्नामैंट में शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामैंट पर अपना कब्जा जमा लिया। खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को बतलाया।
       बीती 20 सितंबर से 22 सितंबर तक सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में फुटबाल का इंटर कालेज टूर्नामैंट आयोजित हुआ जिसमें 6 कालेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज की टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को पछाड़ते हुए टूर्नामैंट पर अपना कब्जा जमा लिया। यह जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज  टीम के कोच गुरप्रीत सिंह चिन्ना ने बताया कि इस टूर्नामैंट के सैमीफाईनल मुकाबले में शाह सतनाम जी ब्वायज कालेजकी टीम ने नैशनल कालेज सिरसा की टीम को 6-0 से पराजित करते हुए फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला एमएम कालेज फतेहाबाद की टीम के साथ हुआ, जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमएम कालेज फतेहाबाद की टीम को 4-1 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता पर अपना कब्जा बना लिया। शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज के खिलाड़ी अशोक इन्सां को उनके शानदार खेल के कारण प्रतियोगिता का बेस्ट स्कोरर चुना गया। शाह सतनाम जी  ब्वायज कालेज टीम के कोच गुरप्रीत सिंह चिन्ना ने बताया कि शाह सतनाम जी  ब्वायज कालेज की टीम के दिनेश इन्सां (गोलकीपर), अशोक इन्सां, अमरिन्द्र इन्सां, सतबीर इन्सां, मनदीप इन्सां, संदीप इन्सां, मनप्रीत इन्सां, जसविन्द्र इन्सां, अनिल इन्सां सहित 9 खिलाडिय़ों का जलंधर में 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। टीम के कोच गुरप्रीत सिंह  चिन्ना व टीम के सभी खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का  श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज की टीम ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए टूर्नामैंट पर अपना कब्जा जमाया। वहीं इस मौके पर कालेज के कार्यकारी पिं्रसीपल दिलवार इन्सां,खेल प्रशिक्षक चरणजीत इन्सां, प्रो.मदन इन्सां, विनोद यादव, राजेश कस्वां सहित कालेज स्टाफ के सदस्यों ने विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री मदभागवत महापुराण कथा का बीते दिवस समापन हो गया
सिरसा
। खैरपुर कालोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चल रही श्री मदभागवत महापुराण कथा का बीते दिवस समापन हो गया। समापन अवसर पर कांग्रेस के सिरसा शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सात दिनों तक चले इस कथा सप्ताह में कथा व्यास ललित किशोर वृंदावन वालों ने अपनी प्रभावशाली वाणी में कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
समापन अवसर पर पहुंचे कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मन का शुद्धिकरण होता है। श्राद्धों के पावन अवसर पर भागवत कथा सुनने से पितृ आत्माओं को भी शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला धन्य है जहां प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी लालचंद शर्मा व अन्यों ने भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ बलजीत सिंह, विनोद भाटिया, औमप्रकाश एंथोनी, अमरजीत महेंदीरत्ता, रमेश गोयल, निजी सचिव प्रेम सैनी, गुरमेल सिंह, वेद प्रकाश कंवरपुरा, रामप्रकाश बागला, वीरेंद्र बत्रा, रजनी बत्रा, राजेंद्र शर्मा, मेघनाथ शर्मा, मदन गोपाल खैरेकां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ऊर्जा संग्रह एवं शक्ति का संचय है नवरात्र पर्व: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 28 सितम्बर। नवरात्रों में देवताओं का भ्रमण होता है। इन पवित्र दिनों में विशेष अनुष्ठानों के माध्यम से मानव को अपने भीतर में छिपी शक्ति एवं ऊर्जा को संग्रहित कर स्वयं के साथ-साथ लोक कल्याण के कार्यों में नियोजित कर अपने जीवन को सार्थक करें। उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने तेरापंथ जैन सभा में नवरात्र के प्रथम दिन धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर मुनि श्री जी ने साधकों को विशेष अनुष्ठान करवाए जो कि नो दिनों तक निरंतर चलेंगे। उन्होंने अनुष्ठानों का महत्व बताते हुए कहा कि जप-तप एवं मंत्रों की सिद्धी से व्यक्ति अपने भीतर में इतनी ऊर्जा एवं शक्ति का संचय कर लेता है कि जिससे देवता भी उसकी सेवा में उपस्थित हो जाते हैं। इन विशेष दिनों में व्यक्ति को अखण्ड ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, जिससे कि वह अपनी ऊर्जा को भावित कर आत्मा से परमात्मा बनने की ओर उन्मुख हो सके। सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि नमस्कार महामंत्र शक्ति का अक्षय भंडार है। इसके शुद्ध उच्चारण एवं निरंतर जाप से साधक के चारों और एक ऐसे सुरक्षा  कवच का निर्माण हो जाता है, जिससे कि प्रेत आत्माएं भी उसके समुख ठहर नहीं पाती एवं ऐसा साधक संसार के अनेक दु:खों से मुक्त हो मोक्ष अनुगामी बनता है।

राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से श्रवण कुमार का देहांत
बिज्जूवाली
, 28 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में जारी रामलीला की दूसरी रात्रि का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित देवीलाल बिरट ने किया। रामलीला में राजा दशरथ के दरबार में श्रवण कुमार का आना, गुरू विशिष्ट द्वारा श्रवण कुमार को उसके माता-पिता के अंधे होने का कारण बताना, श्रवण कुमार द्वारा अपने माता-पिता की आंखों की रोशनी लाने हेतु सुझाव मांगना, गुरू के सुझाव के बाद माता-पिता को 68 तीर्थ स्थानों पर ले जाना, तीर्थ यात्रा के दौरान सरयू नदी पर पानी लेने जाना, वहां राजा दशरथ द्वारा श्रवण कुमार पर शब्द भेदी बाण चलाना, श्रवण कुमार का देहांत, राजा दशरथ का श्रवण कुमार के माता-पिता के पास पानी लेकर जाना और उनके द्वारा राजा दशरथ को श्राप देना, विष्णु के दरबार में देवताओं द्वारा सहायता के लिए पुकार करना, देवताओं की पुकार पर विष्णु भगवान द्वारा श्री रामचन्द्र जी के अवतार में जन्म लेने के लिए कहना सहित कई दृश्य दिखाए गए। जिसमें रोहताश ने दशरथ, राकेश बिरट ने विशिष्ट, अरूण पटियाल ने श्रवण कुमार की माता सौभाग्यवती व वरूणदेव, पवन ने श्रवण कुमार के पिता शांतनु, राजेन्द्र आर्य ने श्रवण कुमार, हरी किशन ने विष्णु, राजाराम ने इन्द्र, कालुराम चौधरी ने अग्रिदेव, राकेश ढाल ने वायुदेव की भूमिका निभाई। इस मौके पर सोसायटी प्रधान अनिल कुमार नंदन, कोषाध्यक्ष विनोद जांगड़ा, वॉलेंटियर प्रधान रामप्रताप, महेन्द्र कुमार, बंसी बिरट, सुरेन्द्र सुथार आदि उपस्थित थे।

हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के साथ नए सत्र का शुभारंभ
ओढ़ां-
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में नए सत्र 2011-12 का शुभारंभ हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि हरदयाल सिंह गदराना ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और पंडित कृष्ण लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ की शुरूआत करते हुए छात्राओं को चिद्या प्राप्त करने और सर्वगुण सम्पन्न होने का आशीर्वाद दिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय दिन दूनी रात चौगुणी उन्नति करते हुए हर दिन नए आयाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली ही काऊंसलिंग में सभी कॉलेजों से ज्यादा सीटों पर दाखिले हुए हैं। साक्षी द्वारा पिछले वर्ष 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्टाफ महाविद्यालय की रीढ़ होता है।
    संस्था की डायरेक्टर मनीषा गोदारा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि असली ज्ञान प्राप्त करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें और आदर्श अध्यापिकाएं बनकर अपना वर्चस्व स्थापित करें। कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने अव्वल रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए अपने विद्यालय में अध्यापिकाएं लगाने का वादा किया और नई छात्राओं का स्वागत किया। मुख्यातिथि हरदयाल सिंह गदराना ने नए सत्र पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति परीक्षा परिणाम इस बार भी अव्वल रहेंगे। उन्होंने छात्राध्यापिकाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज की अग्रणी सदस्या बनकर समाज का नेतृत्व करें और भावी पीढ़ी को संस्कारित कर सफल बनाएं। सभी छात्राओं व अतिथिगणों ने यज्ञ में आहुति डालकर ईश्वर वंदना करते हुए यज्ञ का समापन किया। प्राध्यापक कृष्णकांत ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर सचिव ओमप्रकाश पोटलिया, सुखदेव पोटलिया, प्राचार्या डॉ. अभिलाषा, डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. बिमला साहू, राजरानी, परवीण, दीप्ति रेडू, स्मिता सेतिया, अंजू सिंह, वंदना, जगदीश, रोहताश, अंग्रेज कौर, डॉ. रघुबीर सिंह व स्टाफ सहित जेबीटी व बीएड की छात्राध्यापकाऐं उपस्थित थी।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिकित्सा शिविर 30 को
ओढ़ां-
30 सितंबर को सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में विशेष आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों के लिए खंड स्तरीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह ने बताया कि इस शिविर में जिला स्वास्थ्य केंद्र सिरसा से चिकित्सकों की टीम में शामिल आंख, नाक, कान, गला, हड्डी रोग व मनोरोग विशेषज्ञ डाक्टर बच्चों की जांच करेंगे। सभी अभिभावक गण अपने बच्चों को लेकर शिविर में पहुंचें।

कपास गोष्ठी एवं किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
ओढ़ां
-नई अनाज मंडी ओढ़ां में कपास गोष्ठी एवं किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खंड ओढ़ां और डबवाली के 600 किसानों ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कपास सिरसा डॉ. रविचंद्र पूनिया ने की।
    मुख्यातिथि रविचंद्र पूनियां संयुक्त निदेशक कपास सिरसा ने फसलों में डीएपी खाद का प्रयोग बिजाई के समय सही तरीके से करने बारे बताया। इसके साथ साथ उन्होंने किसानों को ज्यादा पैदावार लेने औरार्च बचाने के अनेक गुर बताते हुए कहा कि आप अपने खेतों में हरी खाद व गोबर की खाद का प्रयोग अवश्य करें ताकि फसल को कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता पड़े।
    शिविर में कृषि विश्वविद्यालय हिसार व कृषि ज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अनिल मेहता ने फसलों में उर्वरकों के समुचित प्रयोग मिट्टी परीक्षण के आधार पर करने बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्रमाणित बीत को उपचारित करके ही बोएं। यदि फसल में जिंक तत्व की कमी के लक्षण दिखें तो 100 लीटर पानी में 500 ग्राम जिंक व ढाई किलोग्राम यूरिया घोल का स्प्रे करें। केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान सिरसा के वैज्ञानिक डॉ. मीणा ने कहा कि किसान अच्छी पैदावार वाली किस्मों का ही चयन करें।
    उपकृषि निदेशक सिरसा डॉ. जगदीप बराड़ ने कीटनाशी व घासनाशी का उचित प्रयोग करने का सुझाव दिया ताकि खर्च को कम किया जा सके। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी देते हुए बताया कि खेत खाली होने पर मिट्टी की जांच कृषि विभाग की प्रयोगशाला में नि:शुल्क की जाती है, भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने हेतु अनेक प्रकार के बीज 90 प्रतिशत तक अनुदान पर दिए जाते हैं। कृषि यंत्र, ट्रैक्टर माऊंटेड स्प्रेयर, नेपसिक स्प्रे पंप, स्ट्रारीपर लेंडलेजर लेवलर, कल्टीवेटर और ड्रिल आदि किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सब सुविधाओं का लाभ लेने हेतु किसान अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क करके अपना फार्म भरवा सकते हैं जिनका कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा के हाल में अतिरिक्त उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में ड्रा निकाला जाएगा।
    कृषि विश्वविद्यालय कपास अनुसंधान केंद्र सिरसा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीपी जैन ने बताया कि भूमि में जिप्सम का प्रयोग  गेहूं की फसल में गंधक की पूर्ति करता है। सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक तेल वाली फसलों के लिए अवश्य करें। इसके साथ साथ जैविक खाद राइजोबियम, पीएसबी, एजेक्टोवेटर जीवाणू खाद से बीज को उपचारित करके ही बोएं जो कि कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
    किसान प्रशिक्षण कैंप एवं कपास गोष्ठी के आयोजन में कृषि विभाग के डॉ. बाबू लाल उपमंडल कृषि अधिकारी डबवाली, डॉ. सुभाषचंद्र विषय विशेषज्ञ सिरसा, डॉ. महेंद्र कुमार भादू खंड कृषि अधिकारी डबवाली और डॉ. विजय कुमार भवरिया आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।