स्पैट-2012 के लिए सिरसा जिला में 12 हजार 353 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया है
सिरसा 12 नवंबर। जिला में अब तक हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्पैट-2012 के लिए सिरसा जिला में 12 हजार 353 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि स्पैट का पहला राउंड स्कूलों में आगामी 17 नवंबर तक किया जा रहा है। इस पहले राउंड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल द्वारा राउंड दो के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अपने स्तर पर स्पैट राउंड का आयोजन करवाएगा। उन्होंने बताया कि स्पैट का दूसरा राउंड आगामी 6 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा और स्पैट-2012 के लिए अंतिम राउंड 20 से 25 जनवरी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 3 लाख 54 हजार 989 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें सबसे अधिक 53 हजार 16 विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन भिवानी जिला से हुआ है। रजिस्टे्रशन की संख्या में दूसरा स्थान हिसार जिले का है जहां से 24 हजार 427 विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
श्री सरौ ने बताया कि स्पैट में शारीरिक परक विभिन्न सात मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें एक एथलीट को अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होता है। इसमें 800 मीटर की दौड़, 30 मीटर की दौड़, 6310 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, दंड बैठक, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल हैं। इन मानदंडों में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्पैट कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आगामी 8 से 17 दिसंबर तक खेल सप्ताह भी मनाया जाएगा।
उपायुक्त के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति ओर अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से प्लेयर प्ले योजना भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है।
सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा
सिरसा 12 नवंबर। सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र करनाल जिला के घरौड़ा में स्थापित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की तर्ज पर स्थापित होगा। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिरसा के साथ-साथ पहले चरण में 11 अन्य जिलों में भी इस प्रकार के फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिरसा में स्थापित किए जाने वाले फ्रंट लाइन केंद्र पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक निजी किसान भागीदारी के तहत 25 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें 75 प्रतिशत धनराशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्रों को विकसित करने के लिए वर्ष 2011-12 में राज्य स्तर पर तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भारत इजराइल परियोजना पर सब्जी उत्पादन विधि एवं पद्धतियों का अनुसरण करते हुए प्रत्येक केंद्र में सघन फसल उत्पादन फार्म स्थापित किए जाएंगे जो सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ किसानों को वर्षभर उच्च गुणवत्ता की सब्जी का उत्पादन करने, प्रति इकाई क्षेत्र उत्पादकता क्षमता के अनुसार उत्पादन करने और नवीनतम तकनीकों को अपनाने की जानकारी देंगे। ये केंद्र किसानों को पॉली हाउस कास्त एवं माइक्रो सिंचाई के अत्याधुनिक प्राद्योगिकों को अपनाने और गैर मौसमी खेती करने तथा लोगों को वर्षभर अच्छी गुणवत्ता की सब्जी उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सब्जियों की उत्पादकता 14.3 मीट्रिक टन प्रति हैक्टेयर है।
उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पादन में जिला पूरे प्रदेश में सिरमोर बना हुआ है। जिला के गांव अबूबशहर में सरकार के प्रयासों से 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का ग्रेडिंग वैक्सिंग व पैकिंग प्लांट स्थापित किया गया। इस प्लांट में 10 मीट्रिक टन नींबू वर्गीय फलों की ग्रेडिंग व वैक्सिंग करने की क्षमता प्रतिघंटा होने के कारण सिरसा जिला की फलों के उत्पादन एवं गुणात्मकपरक विपणन में अपनी एक अलग साख है। मुख्य बात यह है कि समूचे उत्तर भारत में ही एक ऐसा गे्रडिंग वैक्सिंग प्लांट है जिसमें छह विभिन्न प्रकार से नींबूवर्गीय फलों की ग्रेडिंग वैक्सिंग की जाती है।
जिला में फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित होने से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक विकास होगा और जिला सब्जी के उत्पादन के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छुएगा वहीं किसानों का रूझान सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन व उद्यान विभाग की ओर से जो प्रयास किए गए वे क्रांतिकारी हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार के सहयोगात्मक दृष्टिकोण के फलस्वरूप जिला के गांव मांगेआना में वर्ष 2009-10 में 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से इंडो इजरायली प्रोजैक्ट आरंभ किया गया जिसमें भारतीय वातावरण एवं परिवेश में इजरायल की उच्च तकनीक से आम किन्नू, जैतून तथा अनार जैसे फलों के पौधों को विकसित करने की प्रणाली शामिल है। इस प्रणाली के विकास में जहां भारतीय उद्यान निदेशालय के फल विशेषज्ञ अपने अनुभवों का लाभ दे रहे हैं वहीें इजरायल से भी समय-समय पर फल विशेषज्ञों का दल भारतीय अधिकारियों को इस कार्य में रचनात्मक सहयोग दे रहा है। आंकड़ों पर दृष्टिपात करे तो पाएंगे कि मांगेआना नर्सरी की 50 एकड़ भूमि का सदुपयोग उपरोक्त फलों की विभिन्न प्रजातियों को विकसित करने में किया जा रहा है। इनमें जैतून, नींबूवर्गीय फल, आम, अनार के साथ-साथ ग्रीन हाउस व शैड नैट की प्रणाली को विकसित किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य सिरसा जिला में अत्याधिक पैदावार देने वाली उपरोक्त फलों की किस्मों को फल उत्पादकों में वितरित कर उन्हें परम्परागत फसलों से दूर फलों के क्षेत्र में लाभ प्रदान करना है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो।
*गृह राज्यमंत्री कांडा रविवार को करेंगे अनेक कार्यक्र मों में शिरक्त : गोबिंद कांडा।
सिरसा, 12 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति मेें कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा रविवार को अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे तथा रानियां रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री प्रात: 10 बजे सुरखाब पैलेस , 3 बजे सीएमके कॉलेज और सायं 7 बजे जीवन सिंह जैन डीसी पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि सुरखाब पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में गोपाल कांडा बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे तथा सीएमके कॉलेज में 11 नवम्बर से चल रहे यूथ फेस्टीवल के अंतिम दिन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मानित करेंगे। वहीं शाम 7 बजे गृह राज्यमंत्री वार्ड नं 13 के निवासी नवमनोनित पार्षद हुक्मचंद वर्मा द्वारा आर्य स्कूल के नजदीक आयोजित अभिंनदन समरोह में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे।
रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा
सिरसा, 12 नवंबर। रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा। यह दावा हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने किया। कांडा शुक्रवार सायं रानियां रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को 36 बिरादरी का समर्थन हासिल है, इलाके के लोगों ने आज उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर इसे प्रमाणित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब रतिया की जनता सत्ता में भागीदारी चाहती है, क्योंकि पिछले लंबे समय से रतिया की जनता को विपक्षी पार्टियों द्वारा गुमराह किया जाता रहा है और अब जनता ने मन बना लिया है कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से 30 नवंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को अपना कीमती मत देकर अपना प्रतिनिधि चुनकर राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जरनैल सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों का मनोबल गिरा है, क्योंकि अन्य पार्टियां इसी ताक में बैठी थी कि जरनैल सिंह का टिकट कट जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने साकारात्मक सोच का परिचय देते हुए स्पष्ट रूप से जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांडा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और लोगों सेे जातिवाद, क्षेत्रवाद और पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जनकल्याण को सर्वोपरी मानने वाले प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन कर सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे जनसमर्थन व उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि रतिया में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, पार्षद गुरनाम सिंह, पार्षद अंगे्रज बठला, सूरत सैनी, राजेंद्र जिंदल, मोती सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच, भूपेश गोयल, पार्षद राजेश खनगवाल, तृप्ता चिटकारा, गोबिंद राम गोयल, पूर्व पार्षद सुशील सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी : मुख्यमंत्री
- काम नहीं करने वालों के लिए हमेशा बंद होंगे दरवाजे
- रतिया में जीत के लिए कांग्रेस नेताओं ने एकता को बताया मूलमंत्र
रतिया(फतेहाबाद),12 नवंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया में थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी। कांग्रेस का हर वो वर्कर जो इस चुनाव में जीतोड़ मेहनत करेगा, उसके मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात कह कर उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दे डाली। जो अभी प्रचार में नहीं उतरे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने इस कथन से विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में थानेदार की ही चला करती थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार में हमेशा वर्कर का हित सर्वोपरि है।
रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत की कितनी जरुरत है, इसकी झलक कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह के नामांकन के दिन आयोजित रैली में कांग्रेसी नेताओं के भाषण से साफ जाहिर हो जाती है। मुख्यमंत्री ने जहां सभी कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाया वहीं गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को दो टूक नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता काम नहीं करेगा, उसके लिए मेरे दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान तक रतिया के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। इस क्षेत्र का विकास मैंने किया है, और फिर भी कोई कसर रह गई तो उसे ब्याज समेत पूरा करूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्यकर्ता इस चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत करेगा। उसके सम्मान के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास गिनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार की दर्जनों उपलब्धियां है। रतिया के विकास के लिए हमारे आंकड़े बोलते है। केंद्र सरकार ने जहां सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसे कार्यक्रम चलाकर आम आदमी को उस हक दिलाया है। वहीं प्रदेश सरकार के प्रयासों से किसानों को रातों-रात करोड़पति बनाया गया है। जबकि विपक्षी दलों के पास तो सिवाय ओछे हथकंडो के कोई भी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री आने का मतलब होता था नोट्यां दी माला और थाणेदार दा डंडा, लेकिन तूसी इत्थे आए हो ता कोई नोटां दी माला वेख्यी।
कांग्रेस की रैली में मंच से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने भी सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के मूलमंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि रतिया से कांग्रेस की जीत का मतलब देश भर में कांग्रेस को मजबूत करना होगा। वहीं स्थानीय सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया में जीत की डगर मुुश्किल नहीं है, लेकिन इसके लिए हम सभी को दिन रात एक करके कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विधानसभा में भेजना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मतदान तक जुट जाए और बूथ स्तर पर डट जाए। फिर कोई भी रतिया में कांग्रेस का परचम लहराने से आपको नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि रतिया के लोगों के पास मौका है, जब दिल्ली से लेकर प्रदेश की सरकार में सीधा सांझा करने का मौका मिला है। साथ ही विपक्षी दलों के इलाज के लिए इससे बढिय़ा चुनाव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक तीर से दो निशाने साध कर विकास की लहर रतिया तक लानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात से भली भांति परिचित है, कि इस चुनाव में जीत कितनी जरुरी है। भय, भ्रष्टाचार और जात-पात के प्रतीक बन चुके दलों के मनोबल को तोडऩा रतिया की जिम्मेदारी है। कांग्रेस की रैली में ज्यादातर वक्ताओं ने भीतरघात से बचने और एकजुट होकर काम करने को जीत का मूलमंत्र बताया।
तूसी वोटां दी ते असी विकास दी झड़ी ला द्यांगे : मुख्यमंत्री
- रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
- मंच से कांग्रेस नेताओं ने ठोंकी जीत के लिए ताल
रतिया(फतेहाबाद), 12 नवंबर: तूसी वोटां दी झड़ी ला दो, असी विकास दी झड़ी ला देंगे, यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठेठ पंजाबी लहजे में रतिया की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के नामांकन दाखिल करने बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने पंजाबी लहजे के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तूसी मेरी आई रख्यों, चुनाव जीतने के बाद मैं त्वाडी रखांगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व की इनेलो सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि हमारी सरकार ने रतिया का विकास नहीं किया, लेकिन मैं आंकड़ों के साथ बताता हूं, साल 1999 से 2005 तक ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उस दौरान रतिया के विकास के लिए महज 70, 51, 84,000 रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन साल 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद 2011 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान रतिया के विकास पर 272.92 करोड़ रुपए खर्च किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां तो 70 करोड़़ और कहां 272 करोड़ रुपए। फर्क आप खुद समझ सकते है कि आपका असली हितैषी कौन है।
अनाज मंडी में खचाखच भरे पंडाल से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा हमने दिया, क्योंकि पंजाबी मैन्यू चंगी लगती है और इसनू मैं बोलनी वी सीख गया और मैं अब इन्नू लिखना भी सिखांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया के विकास के लिए विधानसभा में ऐसा नुमाइंदा भेजों, जो आपके हक की आवाज को उठा सके। जरनैल सिंह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उम्मीदवार है और आपके हक की आवाज उठाने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपने जो नुमाइंदा जीताकर विधानसभा में भेजा था, उसने कभी आपके हितों की बात नहीं की। इस बार ऐसी गलती मत कर देना।
श्री हुड्डा ने कहा कि किसानों और व्यापारियों की मांग थी कि कपास पर लगने वाली मार्केट फीस कम की जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर मार्केट फीस को चार प्रतिशत से घटाकर 1.6 फीसदी कर दिया है। आज किसान भी राजी है और व्यापारी भी राजी है। आज व्यापारी भी बेखौफ होकर व्यापार कर रहा है। उन्होंने कहा कि फसली ऋण जो पहले 11 से 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था और अब उसकी ब्याज दर महज चार फीसदी हो गई है। साथ ही ऋण अदा न करने वाले किसानों की गिरफ्तारी और जमीन की कुर्की जैसे काले कानूनों को खत्म करने का काम किया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब तबकों को आगे लाना का कार्य किया है। आज गरीबों के घर में पीने के पानी के निशुल्क कनेक्शन, सस्ता राशन, सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट, नरेगा के तहत गांव में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए, अनुसूचित जातियों के बच्चों को पहली कक्षा से स्कूलों में वजीफा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत बेहद जरुरी है।
रैली में भीड़ से उत्साहित सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया की जनता अब पिछड़ेपन से मुक्ति चाहती है और सरकार में भागीदार बनना चाहती है। आज जनता को एक मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं से हलके की जनता प्रभावित है और इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत से हलके में विकास को गति मिलेगी, नई परियोजनाएं आएगी। उन्होंने दोहराया कि फतेहाबाद को रेल लाईन से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे है। इससे इस इलाके में ओर प्रगति होगी। डा. तंवर ने कहा कि यह इलाका शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की मदद से आरोही मॉडल स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय शुरू करवाए गए है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने आडवानी की यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद हथियाने की मंशा पालने वाले नेताओं की करनी को जनता समझ चुकी है और मजहब के आधार पर देश को बांटने वाले एजेंडे को कांग्रेस कभी भी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय कोष का एक चौथाई हिस्सा रतिया क्षेत्र में हुए विकास पर खर्च हुआ है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उनका हमदर्द कौन है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देकर आपकी सेवा करने का एक मौका दिया है। चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन आपने हर मुश्किल घड़ी मे मेरा साथ दिया है। इस भरोसे पर मैं खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए आपको कांग्रेस का साथ देना चाहिए। यह चुनाव एक ऐसा मौका है, जिससे हम सभी को राज में सांझीदार होने का मौका चूकना नहीं चाहिए।
इस मौके पर वित्त मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ा, कृषि मंत्री परमवीर सिंह, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा, लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद चौ. रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, मनदीप कौर गिल, पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, लेखराज लाली, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा, प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, ऊषा वधवा, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, औम प्रकाश केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ऊषा दहिया, कृष्णा दहिया, डा. विरेन्द्र सिवाच, गुरदीप चहल,आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई, प्रवीण गर्ग, टेकचन्द मिढा, डा. मुखत्यार सदर, कीर्ति जैन, भवानी सिंह, दीपक भिरडाना,भूपेश मेहत्ता, नवीन केडिया, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।
सीएम हुड्डा ने बढाया खिलाडिय़ों का मान- भूपेश मेहता
सिरसा। डिंगमंडी स्थित एमडीएवी स्कूल में आज युवा इंडिया कल्ब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान व हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्राज दहिया थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान और प्रोत्साहन दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज हरियाणा खेलों की हब बन गया है तथा प्रदेश के खिलाडिय़ों की विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनी है। श्री मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है वहीं खिलाडिय़ों को भत्ता व अन्य सुविधाएं देकर उनका मान बढाया है। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा जिला में केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रयासों स्वरूप हॉकी, फुटबाल व सामान्य खेलों की नर्सरियां स्थापित हुई है, जिससे अनेक ख्ेाल प्रतिभाएं निकल कर सामने आई है। इस अवसरपर उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा तन और मन दोनो स्वस्थ्य होते है तथा वर्तमान में खेल बेहतर रोजगार व आय के साधन बनकर उभर रहे है। इस मौके पर उन्होंने खेल आयोजकों को 7100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर मा. कवरसैन आर्य, राजकुमार ढींगडा, शंटी ग्रोवर, रवि मेहता, विनोद भाटिया, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, राजपाल भूरिया, इंडिया कल्ब के प्रधान परसेन जेवलिया, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पूनिया, रोहताश पीटीआई, विनोद पचार, पृथ्वीराज, राकेश फुटेला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी, दौड़ इत्यादि खेलों में भाग लिया।
नागपुर के सरपंच ने थामा कांग्रेस का हाथ
- सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
- रतिया उपचुनाव में इनेलो को लगा जोर का झटका
रतिया(फतेहाबाद),12 नवंबर: रतिया विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल को उस वक्त भारी झटका लगा, जब गांव नागपुर के सरपंच मंगला राम ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। रतिया क्षेत्र में मंगला राम की गिनती इनेलो के प्रमुख नेताओं में की जाती थी। उनके कांग्रेस में शामिल होने को इनेलो के लिए क्षेत्र में गहरा झटका माना जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस सांसद अशोक तंवर ने कहा कि मंगला राम के आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है तथा उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने पर मंगला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों और सांसद अशोक तंवर के ऊर्जावान नेतृत्व से प्रेरित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए कांग्रेस से बेहतर कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को जिताने के लिए दिन रात एक कर देना चाहिए। जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बन सके और इलाके का पिछड़ापन दूर हो सके। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इलाके से केवल वोट चाहिए, उनका क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नहीं है। क्षेत्र के लोगों को विपक्षी दलों के झूठे सब्जबागों में नहीं आना चाहिए। इसलिए इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा,कीर्ति जैन, लेखराज लाली, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, गुरदीप चहल, आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई,भवानी सिंह, दीपक भिरडाना, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।
डबवाली में यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियां मुक्कमल्ल
डबवाली भाजपा के दिग्गज नेता एंव पूर्व उपप्रधान-मंत्री श्री लालकृष्ण जी आडवाणी के नेतृत्व में डबवाली आ रही जनचेतना यात्रा के भव्य स्वागत की सभी तैयारियां मुक्कमल्ल कर ली गयी हैं, यह जानकारी देते हुये भाजपा जिला महामन्त्री सतीश जग्गा ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी के साथ भाजपा व हजकां के कई प्रमुख नेता भी होंगे। भाजपा-हजकां के सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा के स्वागत के लिये जुटे हुये हैं। भाजपा-हजकां के नेताओं ने नगर के विभिन्न बाजारों और वार्डों में लोगो को स्वागत समारोह में आने का निमन्त्रण दिया। इस अवसर गठबंधन भाजपा जिला-महांमन्त्री सतीश जग्गा, जिला-उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मांगेआना, निर्मल बिश्रोई, सुलतान बैनीवाल, कृष्ण ग्रोवर, प्रवेश घई, कृष्ण कीनीया, कृष्ण लोहमरोड़, अजैब सिंह भाटी, जगविन्द्र गांधी, तथा राम किशन मैहता सहित कई गठबंधन कार्यकर्ताओं ने सिरसा रोड तथा भटिण्डा रोड सहित विभिन्न इलाकों में लोगो को निमन्त्रण दिया ।
जारीकर्ता-बलदेव सिंह मांगेआना, 9416488132
44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में 26 से 29 नवंबर तक
सिरसा। 44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्तरीय बॉक्सिंग एसोसिएशन, सिरसा के सचिव आरके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ ही 27 से 29 ने तक महिला वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 46 किलो भार वर्ग से लेकर 91 किलो भार वर्ग से अधिक के अलग-अलग मुकाबले करवाए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पुरूष व महिला खिलाडिय़ों के फार्म व अन्य जानकारी के लिए एसोसिएशन की वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणा बॉक्सिंग डॉट कॉम पर देखा जा सकता है।
लार्ड शिवा में एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कालेज की एनएसएस शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कैंप का उदघाटन डा0 जितेन्द्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवको को ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित पर्यावरण क्षति के बारे अवगत कराया गया। डा0 जितेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्वता बताते हुए कहा कि एनएसएस से जुडऩा देश व समाज सेवा से सीधे जुडऩा है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इस शिक्षा सत्र में सभी स्वयंसेवक एनएसएस यूनिट को नई उचार्इंयों पर ले जाएंगे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई की। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्राचार्य डा0 सिंगला ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्र में समाज सेवा व देश भक्ति की भावना होनी चाहिए जिसके लिए एनएसएस एक उपयुक्त पटल है। एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह ने आशा व्यक्त की कि एनएसएस स्वयंसेवकों नेे आज के कैंप से जो पर्यावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग संबंधी ज्ञान प्राप्त किया है, उसे वे देशहित में उजागर करेंगे। इस कैंप के दौरान कालेज की एनएसएस शाखा के सदस्य मिस पारूल, नरेश, रामअवतार इत्यादि के साथ सभी स्टाफ सदस्य एवं गैरशिक्षक उपस्थित हुए तत्पश्चात सभी ने जलपान ग्रहण किया।
ओढ़ां में जनचेतना यात्रा का जोरदार स्वागत होगा-गर्ग
ओढ़ां-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी द्वारा आयोजित जन चेतना यात्रा को भारी जन समर्थन मिल रहा है। देश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह जनचेतना यात्रा 13 नवम्बर रविवार को सिरसा से ओढ़ां पहुंचेगी जहां भाजपा व हजकां नेताओं द्वारा इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गर्ग ओढ़ां ने बताया कि लालकृष्ण अडवानी की इस यात्रा से प्रदेश की जनता में नए उत्साह का संचार हो रहा है। उन्होंने भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं से इस रथयात्रा के स्वागत हेतु भारी संख्या में ओढ़ां पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आम जनता आज महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवम्बर को रतिया व आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा हजकां प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पडेगा। इस अवसर पर उनके साथ पिरथीचंद गर्ग, अमरचंद गर्ग ठेकेदार, मुखत्यार सिंह तगड़, प्रेम शर्मा, सतपाल पिपली, नरेश गर्ग जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जितेंद्र गर्ग जिला महांमंत्री, फकीरचंद गर्ग, बजरंग गर्ग, रवींद्र सारस्वत, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन आज
ओढ़ां-माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ां में माता हरकी देवी के जन्मदिन के अवसर पर पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन 13 नवंबर रविवार को शाम 5 बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह एवं विजय लक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सिल्वर ओसीके स्कूल बठिंडा एवं जेंडर ग्रुप चंडीगढ़ के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह बराड़ और विशिष्ट अतिथि के रूप में डबवाली के उपमंडल अधिकारी डॉ. मुनीश नागपाल उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि यह समारोह माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, जेबीटी कॉलेज और माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ वर्ष 2011-12 में शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
झगड़े की आशंका को देखते हुए चालान काटा
ओढ़ां-गांव जंडवाला में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा होने की आशंका को देखते हुए ओढ़ां पुलिस ने दोनों पक्षों का भादस की धारा 107, 151 के तहत चालान काटकर उनको अदालत में पेश कर दिया जहां से सभी को जमानत मिल गई। यह जानकारी देते हुए एएसआई कश्मीरी लाल ने बताया कि गांव जंडवाला जाटान में 11 कनाल 7 मरले शामलात भूमि पर दोनों पक्ष काश्त करते हैं। काफी समय पहले जगजीत सिंह पुत्र जगर सिंह ने गिरदावरी अपने नाम करवा ली और दूसरे पक्ष जसपाल सिंह व सतपाल ने तहसीलदार को अपील करके उनकी गिरदावरी खारिज करवा दी और दोनों का झगड़ा हिसार कमिश्रर के पास विचाराधीन है तथा बंटवारे का फैसला जेएमआइसी डबवाली के पास चल रहा है। दोनों पक्षों में आपस में तूं तूं मैं मैं चल रही थी और संभावना थी कि दोनों पक्षों में लड़ाई हो सकती है इसलिए पुलिस ने जसपाल सिंह, सतपाल व गुरदीप सिंह और दूसरे पक्ष जीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुखजीत सिंह उर्फ पंडी सभी निवासी जंडवाला जाटान को गिरफ्तार करके चालान काट दिया।
सिरसा 12 नवंबर। जिला में अब तक हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्पैट-2012 के लिए सिरसा जिला में 12 हजार 353 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि स्पैट का पहला राउंड स्कूलों में आगामी 17 नवंबर तक किया जा रहा है। इस पहले राउंड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल द्वारा राउंड दो के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अपने स्तर पर स्पैट राउंड का आयोजन करवाएगा। उन्होंने बताया कि स्पैट का दूसरा राउंड आगामी 6 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा और स्पैट-2012 के लिए अंतिम राउंड 20 से 25 जनवरी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 3 लाख 54 हजार 989 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें सबसे अधिक 53 हजार 16 विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन भिवानी जिला से हुआ है। रजिस्टे्रशन की संख्या में दूसरा स्थान हिसार जिले का है जहां से 24 हजार 427 विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
श्री सरौ ने बताया कि स्पैट में शारीरिक परक विभिन्न सात मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें एक एथलीट को अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होता है। इसमें 800 मीटर की दौड़, 30 मीटर की दौड़, 6310 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, दंड बैठक, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल हैं। इन मानदंडों में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्पैट कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आगामी 8 से 17 दिसंबर तक खेल सप्ताह भी मनाया जाएगा।
उपायुक्त के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति ओर अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से प्लेयर प्ले योजना भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है।
सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा
सिरसा 12 नवंबर। सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र करनाल जिला के घरौड़ा में स्थापित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की तर्ज पर स्थापित होगा। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिरसा के साथ-साथ पहले चरण में 11 अन्य जिलों में भी इस प्रकार के फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिरसा में स्थापित किए जाने वाले फ्रंट लाइन केंद्र पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक निजी किसान भागीदारी के तहत 25 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें 75 प्रतिशत धनराशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्रों को विकसित करने के लिए वर्ष 2011-12 में राज्य स्तर पर तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भारत इजराइल परियोजना पर सब्जी उत्पादन विधि एवं पद्धतियों का अनुसरण करते हुए प्रत्येक केंद्र में सघन फसल उत्पादन फार्म स्थापित किए जाएंगे जो सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ किसानों को वर्षभर उच्च गुणवत्ता की सब्जी का उत्पादन करने, प्रति इकाई क्षेत्र उत्पादकता क्षमता के अनुसार उत्पादन करने और नवीनतम तकनीकों को अपनाने की जानकारी देंगे। ये केंद्र किसानों को पॉली हाउस कास्त एवं माइक्रो सिंचाई के अत्याधुनिक प्राद्योगिकों को अपनाने और गैर मौसमी खेती करने तथा लोगों को वर्षभर अच्छी गुणवत्ता की सब्जी उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सब्जियों की उत्पादकता 14.3 मीट्रिक टन प्रति हैक्टेयर है।
उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पादन में जिला पूरे प्रदेश में सिरमोर बना हुआ है। जिला के गांव अबूबशहर में सरकार के प्रयासों से 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का ग्रेडिंग वैक्सिंग व पैकिंग प्लांट स्थापित किया गया। इस प्लांट में 10 मीट्रिक टन नींबू वर्गीय फलों की ग्रेडिंग व वैक्सिंग करने की क्षमता प्रतिघंटा होने के कारण सिरसा जिला की फलों के उत्पादन एवं गुणात्मकपरक विपणन में अपनी एक अलग साख है। मुख्य बात यह है कि समूचे उत्तर भारत में ही एक ऐसा गे्रडिंग वैक्सिंग प्लांट है जिसमें छह विभिन्न प्रकार से नींबूवर्गीय फलों की ग्रेडिंग वैक्सिंग की जाती है।
जिला में फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित होने से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक विकास होगा और जिला सब्जी के उत्पादन के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छुएगा वहीं किसानों का रूझान सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन व उद्यान विभाग की ओर से जो प्रयास किए गए वे क्रांतिकारी हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार के सहयोगात्मक दृष्टिकोण के फलस्वरूप जिला के गांव मांगेआना में वर्ष 2009-10 में 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से इंडो इजरायली प्रोजैक्ट आरंभ किया गया जिसमें भारतीय वातावरण एवं परिवेश में इजरायल की उच्च तकनीक से आम किन्नू, जैतून तथा अनार जैसे फलों के पौधों को विकसित करने की प्रणाली शामिल है। इस प्रणाली के विकास में जहां भारतीय उद्यान निदेशालय के फल विशेषज्ञ अपने अनुभवों का लाभ दे रहे हैं वहीें इजरायल से भी समय-समय पर फल विशेषज्ञों का दल भारतीय अधिकारियों को इस कार्य में रचनात्मक सहयोग दे रहा है। आंकड़ों पर दृष्टिपात करे तो पाएंगे कि मांगेआना नर्सरी की 50 एकड़ भूमि का सदुपयोग उपरोक्त फलों की विभिन्न प्रजातियों को विकसित करने में किया जा रहा है। इनमें जैतून, नींबूवर्गीय फल, आम, अनार के साथ-साथ ग्रीन हाउस व शैड नैट की प्रणाली को विकसित किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य सिरसा जिला में अत्याधिक पैदावार देने वाली उपरोक्त फलों की किस्मों को फल उत्पादकों में वितरित कर उन्हें परम्परागत फसलों से दूर फलों के क्षेत्र में लाभ प्रदान करना है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो।
*गृह राज्यमंत्री कांडा रविवार को करेंगे अनेक कार्यक्र मों में शिरक्त : गोबिंद कांडा।
सिरसा, 12 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति मेें कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा रविवार को अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे तथा रानियां रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री प्रात: 10 बजे सुरखाब पैलेस , 3 बजे सीएमके कॉलेज और सायं 7 बजे जीवन सिंह जैन डीसी पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि सुरखाब पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में गोपाल कांडा बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे तथा सीएमके कॉलेज में 11 नवम्बर से चल रहे यूथ फेस्टीवल के अंतिम दिन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मानित करेंगे। वहीं शाम 7 बजे गृह राज्यमंत्री वार्ड नं 13 के निवासी नवमनोनित पार्षद हुक्मचंद वर्मा द्वारा आर्य स्कूल के नजदीक आयोजित अभिंनदन समरोह में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे।
रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा
सिरसा, 12 नवंबर। रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा। यह दावा हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने किया। कांडा शुक्रवार सायं रानियां रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को 36 बिरादरी का समर्थन हासिल है, इलाके के लोगों ने आज उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर इसे प्रमाणित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब रतिया की जनता सत्ता में भागीदारी चाहती है, क्योंकि पिछले लंबे समय से रतिया की जनता को विपक्षी पार्टियों द्वारा गुमराह किया जाता रहा है और अब जनता ने मन बना लिया है कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से 30 नवंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को अपना कीमती मत देकर अपना प्रतिनिधि चुनकर राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जरनैल सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों का मनोबल गिरा है, क्योंकि अन्य पार्टियां इसी ताक में बैठी थी कि जरनैल सिंह का टिकट कट जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने साकारात्मक सोच का परिचय देते हुए स्पष्ट रूप से जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांडा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और लोगों सेे जातिवाद, क्षेत्रवाद और पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जनकल्याण को सर्वोपरी मानने वाले प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन कर सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे जनसमर्थन व उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि रतिया में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, पार्षद गुरनाम सिंह, पार्षद अंगे्रज बठला, सूरत सैनी, राजेंद्र जिंदल, मोती सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच, भूपेश गोयल, पार्षद राजेश खनगवाल, तृप्ता चिटकारा, गोबिंद राम गोयल, पूर्व पार्षद सुशील सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी : मुख्यमंत्री
- काम नहीं करने वालों के लिए हमेशा बंद होंगे दरवाजे
- रतिया में जीत के लिए कांग्रेस नेताओं ने एकता को बताया मूलमंत्र
रतिया(फतेहाबाद),12 नवंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया में थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी। कांग्रेस का हर वो वर्कर जो इस चुनाव में जीतोड़ मेहनत करेगा, उसके मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात कह कर उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दे डाली। जो अभी प्रचार में नहीं उतरे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने इस कथन से विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में थानेदार की ही चला करती थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार में हमेशा वर्कर का हित सर्वोपरि है।
रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत की कितनी जरुरत है, इसकी झलक कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह के नामांकन के दिन आयोजित रैली में कांग्रेसी नेताओं के भाषण से साफ जाहिर हो जाती है। मुख्यमंत्री ने जहां सभी कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाया वहीं गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को दो टूक नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता काम नहीं करेगा, उसके लिए मेरे दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान तक रतिया के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। इस क्षेत्र का विकास मैंने किया है, और फिर भी कोई कसर रह गई तो उसे ब्याज समेत पूरा करूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्यकर्ता इस चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत करेगा। उसके सम्मान के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास गिनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार की दर्जनों उपलब्धियां है। रतिया के विकास के लिए हमारे आंकड़े बोलते है। केंद्र सरकार ने जहां सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसे कार्यक्रम चलाकर आम आदमी को उस हक दिलाया है। वहीं प्रदेश सरकार के प्रयासों से किसानों को रातों-रात करोड़पति बनाया गया है। जबकि विपक्षी दलों के पास तो सिवाय ओछे हथकंडो के कोई भी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री आने का मतलब होता था नोट्यां दी माला और थाणेदार दा डंडा, लेकिन तूसी इत्थे आए हो ता कोई नोटां दी माला वेख्यी।
कांग्रेस की रैली में मंच से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने भी सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के मूलमंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि रतिया से कांग्रेस की जीत का मतलब देश भर में कांग्रेस को मजबूत करना होगा। वहीं स्थानीय सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया में जीत की डगर मुुश्किल नहीं है, लेकिन इसके लिए हम सभी को दिन रात एक करके कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विधानसभा में भेजना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मतदान तक जुट जाए और बूथ स्तर पर डट जाए। फिर कोई भी रतिया में कांग्रेस का परचम लहराने से आपको नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि रतिया के लोगों के पास मौका है, जब दिल्ली से लेकर प्रदेश की सरकार में सीधा सांझा करने का मौका मिला है। साथ ही विपक्षी दलों के इलाज के लिए इससे बढिय़ा चुनाव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक तीर से दो निशाने साध कर विकास की लहर रतिया तक लानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात से भली भांति परिचित है, कि इस चुनाव में जीत कितनी जरुरी है। भय, भ्रष्टाचार और जात-पात के प्रतीक बन चुके दलों के मनोबल को तोडऩा रतिया की जिम्मेदारी है। कांग्रेस की रैली में ज्यादातर वक्ताओं ने भीतरघात से बचने और एकजुट होकर काम करने को जीत का मूलमंत्र बताया।
तूसी वोटां दी ते असी विकास दी झड़ी ला द्यांगे : मुख्यमंत्री
- रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
- मंच से कांग्रेस नेताओं ने ठोंकी जीत के लिए ताल
रतिया(फतेहाबाद), 12 नवंबर: तूसी वोटां दी झड़ी ला दो, असी विकास दी झड़ी ला देंगे, यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठेठ पंजाबी लहजे में रतिया की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के नामांकन दाखिल करने बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने पंजाबी लहजे के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तूसी मेरी आई रख्यों, चुनाव जीतने के बाद मैं त्वाडी रखांगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व की इनेलो सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि हमारी सरकार ने रतिया का विकास नहीं किया, लेकिन मैं आंकड़ों के साथ बताता हूं, साल 1999 से 2005 तक ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उस दौरान रतिया के विकास के लिए महज 70, 51, 84,000 रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन साल 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद 2011 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान रतिया के विकास पर 272.92 करोड़ रुपए खर्च किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां तो 70 करोड़़ और कहां 272 करोड़ रुपए। फर्क आप खुद समझ सकते है कि आपका असली हितैषी कौन है।
अनाज मंडी में खचाखच भरे पंडाल से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा हमने दिया, क्योंकि पंजाबी मैन्यू चंगी लगती है और इसनू मैं बोलनी वी सीख गया और मैं अब इन्नू लिखना भी सिखांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया के विकास के लिए विधानसभा में ऐसा नुमाइंदा भेजों, जो आपके हक की आवाज को उठा सके। जरनैल सिंह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उम्मीदवार है और आपके हक की आवाज उठाने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपने जो नुमाइंदा जीताकर विधानसभा में भेजा था, उसने कभी आपके हितों की बात नहीं की। इस बार ऐसी गलती मत कर देना।
श्री हुड्डा ने कहा कि किसानों और व्यापारियों की मांग थी कि कपास पर लगने वाली मार्केट फीस कम की जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर मार्केट फीस को चार प्रतिशत से घटाकर 1.6 फीसदी कर दिया है। आज किसान भी राजी है और व्यापारी भी राजी है। आज व्यापारी भी बेखौफ होकर व्यापार कर रहा है। उन्होंने कहा कि फसली ऋण जो पहले 11 से 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था और अब उसकी ब्याज दर महज चार फीसदी हो गई है। साथ ही ऋण अदा न करने वाले किसानों की गिरफ्तारी और जमीन की कुर्की जैसे काले कानूनों को खत्म करने का काम किया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब तबकों को आगे लाना का कार्य किया है। आज गरीबों के घर में पीने के पानी के निशुल्क कनेक्शन, सस्ता राशन, सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट, नरेगा के तहत गांव में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए, अनुसूचित जातियों के बच्चों को पहली कक्षा से स्कूलों में वजीफा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत बेहद जरुरी है।
रैली में भीड़ से उत्साहित सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया की जनता अब पिछड़ेपन से मुक्ति चाहती है और सरकार में भागीदार बनना चाहती है। आज जनता को एक मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं से हलके की जनता प्रभावित है और इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत से हलके में विकास को गति मिलेगी, नई परियोजनाएं आएगी। उन्होंने दोहराया कि फतेहाबाद को रेल लाईन से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे है। इससे इस इलाके में ओर प्रगति होगी। डा. तंवर ने कहा कि यह इलाका शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की मदद से आरोही मॉडल स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय शुरू करवाए गए है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने आडवानी की यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद हथियाने की मंशा पालने वाले नेताओं की करनी को जनता समझ चुकी है और मजहब के आधार पर देश को बांटने वाले एजेंडे को कांग्रेस कभी भी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय कोष का एक चौथाई हिस्सा रतिया क्षेत्र में हुए विकास पर खर्च हुआ है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उनका हमदर्द कौन है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देकर आपकी सेवा करने का एक मौका दिया है। चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन आपने हर मुश्किल घड़ी मे मेरा साथ दिया है। इस भरोसे पर मैं खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए आपको कांग्रेस का साथ देना चाहिए। यह चुनाव एक ऐसा मौका है, जिससे हम सभी को राज में सांझीदार होने का मौका चूकना नहीं चाहिए।
इस मौके पर वित्त मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ा, कृषि मंत्री परमवीर सिंह, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा, लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद चौ. रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, मनदीप कौर गिल, पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, लेखराज लाली, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा, प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, ऊषा वधवा, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, औम प्रकाश केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ऊषा दहिया, कृष्णा दहिया, डा. विरेन्द्र सिवाच, गुरदीप चहल,आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई, प्रवीण गर्ग, टेकचन्द मिढा, डा. मुखत्यार सदर, कीर्ति जैन, भवानी सिंह, दीपक भिरडाना,भूपेश मेहत्ता, नवीन केडिया, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।
सीएम हुड्डा ने बढाया खिलाडिय़ों का मान- भूपेश मेहता
सिरसा। डिंगमंडी स्थित एमडीएवी स्कूल में आज युवा इंडिया कल्ब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान व हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्राज दहिया थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान और प्रोत्साहन दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज हरियाणा खेलों की हब बन गया है तथा प्रदेश के खिलाडिय़ों की विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनी है। श्री मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है वहीं खिलाडिय़ों को भत्ता व अन्य सुविधाएं देकर उनका मान बढाया है। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा जिला में केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रयासों स्वरूप हॉकी, फुटबाल व सामान्य खेलों की नर्सरियां स्थापित हुई है, जिससे अनेक ख्ेाल प्रतिभाएं निकल कर सामने आई है। इस अवसरपर उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा तन और मन दोनो स्वस्थ्य होते है तथा वर्तमान में खेल बेहतर रोजगार व आय के साधन बनकर उभर रहे है। इस मौके पर उन्होंने खेल आयोजकों को 7100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर मा. कवरसैन आर्य, राजकुमार ढींगडा, शंटी ग्रोवर, रवि मेहता, विनोद भाटिया, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, राजपाल भूरिया, इंडिया कल्ब के प्रधान परसेन जेवलिया, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पूनिया, रोहताश पीटीआई, विनोद पचार, पृथ्वीराज, राकेश फुटेला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी, दौड़ इत्यादि खेलों में भाग लिया।
नागपुर के सरपंच ने थामा कांग्रेस का हाथ
- सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
- रतिया उपचुनाव में इनेलो को लगा जोर का झटका
रतिया(फतेहाबाद),12 नवंबर: रतिया विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल को उस वक्त भारी झटका लगा, जब गांव नागपुर के सरपंच मंगला राम ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। रतिया क्षेत्र में मंगला राम की गिनती इनेलो के प्रमुख नेताओं में की जाती थी। उनके कांग्रेस में शामिल होने को इनेलो के लिए क्षेत्र में गहरा झटका माना जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस सांसद अशोक तंवर ने कहा कि मंगला राम के आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है तथा उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने पर मंगला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों और सांसद अशोक तंवर के ऊर्जावान नेतृत्व से प्रेरित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए कांग्रेस से बेहतर कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को जिताने के लिए दिन रात एक कर देना चाहिए। जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बन सके और इलाके का पिछड़ापन दूर हो सके। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इलाके से केवल वोट चाहिए, उनका क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नहीं है। क्षेत्र के लोगों को विपक्षी दलों के झूठे सब्जबागों में नहीं आना चाहिए। इसलिए इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा,कीर्ति जैन, लेखराज लाली, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, गुरदीप चहल, आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई,भवानी सिंह, दीपक भिरडाना, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।
डबवाली में यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियां मुक्कमल्ल
डबवाली भाजपा के दिग्गज नेता एंव पूर्व उपप्रधान-मंत्री श्री लालकृष्ण जी आडवाणी के नेतृत्व में डबवाली आ रही जनचेतना यात्रा के भव्य स्वागत की सभी तैयारियां मुक्कमल्ल कर ली गयी हैं, यह जानकारी देते हुये भाजपा जिला महामन्त्री सतीश जग्गा ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी के साथ भाजपा व हजकां के कई प्रमुख नेता भी होंगे। भाजपा-हजकां के सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा के स्वागत के लिये जुटे हुये हैं। भाजपा-हजकां के नेताओं ने नगर के विभिन्न बाजारों और वार्डों में लोगो को स्वागत समारोह में आने का निमन्त्रण दिया। इस अवसर गठबंधन भाजपा जिला-महांमन्त्री सतीश जग्गा, जिला-उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मांगेआना, निर्मल बिश्रोई, सुलतान बैनीवाल, कृष्ण ग्रोवर, प्रवेश घई, कृष्ण कीनीया, कृष्ण लोहमरोड़, अजैब सिंह भाटी, जगविन्द्र गांधी, तथा राम किशन मैहता सहित कई गठबंधन कार्यकर्ताओं ने सिरसा रोड तथा भटिण्डा रोड सहित विभिन्न इलाकों में लोगो को निमन्त्रण दिया ।
जारीकर्ता-बलदेव सिंह मांगेआना, 9416488132
44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में 26 से 29 नवंबर तक
सिरसा। 44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्तरीय बॉक्सिंग एसोसिएशन, सिरसा के सचिव आरके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ ही 27 से 29 ने तक महिला वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 46 किलो भार वर्ग से लेकर 91 किलो भार वर्ग से अधिक के अलग-अलग मुकाबले करवाए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पुरूष व महिला खिलाडिय़ों के फार्म व अन्य जानकारी के लिए एसोसिएशन की वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणा बॉक्सिंग डॉट कॉम पर देखा जा सकता है।
लार्ड शिवा में एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कालेज की एनएसएस शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कैंप का उदघाटन डा0 जितेन्द्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवको को ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित पर्यावरण क्षति के बारे अवगत कराया गया। डा0 जितेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्वता बताते हुए कहा कि एनएसएस से जुडऩा देश व समाज सेवा से सीधे जुडऩा है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इस शिक्षा सत्र में सभी स्वयंसेवक एनएसएस यूनिट को नई उचार्इंयों पर ले जाएंगे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई की। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्राचार्य डा0 सिंगला ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्र में समाज सेवा व देश भक्ति की भावना होनी चाहिए जिसके लिए एनएसएस एक उपयुक्त पटल है। एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह ने आशा व्यक्त की कि एनएसएस स्वयंसेवकों नेे आज के कैंप से जो पर्यावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग संबंधी ज्ञान प्राप्त किया है, उसे वे देशहित में उजागर करेंगे। इस कैंप के दौरान कालेज की एनएसएस शाखा के सदस्य मिस पारूल, नरेश, रामअवतार इत्यादि के साथ सभी स्टाफ सदस्य एवं गैरशिक्षक उपस्थित हुए तत्पश्चात सभी ने जलपान ग्रहण किया।
ओढ़ां में जनचेतना यात्रा का जोरदार स्वागत होगा-गर्ग
ओढ़ां-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी द्वारा आयोजित जन चेतना यात्रा को भारी जन समर्थन मिल रहा है। देश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह जनचेतना यात्रा 13 नवम्बर रविवार को सिरसा से ओढ़ां पहुंचेगी जहां भाजपा व हजकां नेताओं द्वारा इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गर्ग ओढ़ां ने बताया कि लालकृष्ण अडवानी की इस यात्रा से प्रदेश की जनता में नए उत्साह का संचार हो रहा है। उन्होंने भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं से इस रथयात्रा के स्वागत हेतु भारी संख्या में ओढ़ां पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आम जनता आज महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवम्बर को रतिया व आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा हजकां प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पडेगा। इस अवसर पर उनके साथ पिरथीचंद गर्ग, अमरचंद गर्ग ठेकेदार, मुखत्यार सिंह तगड़, प्रेम शर्मा, सतपाल पिपली, नरेश गर्ग जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जितेंद्र गर्ग जिला महांमंत्री, फकीरचंद गर्ग, बजरंग गर्ग, रवींद्र सारस्वत, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन आज
ओढ़ां-माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ां में माता हरकी देवी के जन्मदिन के अवसर पर पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन 13 नवंबर रविवार को शाम 5 बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह एवं विजय लक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सिल्वर ओसीके स्कूल बठिंडा एवं जेंडर ग्रुप चंडीगढ़ के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह बराड़ और विशिष्ट अतिथि के रूप में डबवाली के उपमंडल अधिकारी डॉ. मुनीश नागपाल उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि यह समारोह माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, जेबीटी कॉलेज और माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ वर्ष 2011-12 में शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
झगड़े की आशंका को देखते हुए चालान काटा
ओढ़ां-गांव जंडवाला में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा होने की आशंका को देखते हुए ओढ़ां पुलिस ने दोनों पक्षों का भादस की धारा 107, 151 के तहत चालान काटकर उनको अदालत में पेश कर दिया जहां से सभी को जमानत मिल गई। यह जानकारी देते हुए एएसआई कश्मीरी लाल ने बताया कि गांव जंडवाला जाटान में 11 कनाल 7 मरले शामलात भूमि पर दोनों पक्ष काश्त करते हैं। काफी समय पहले जगजीत सिंह पुत्र जगर सिंह ने गिरदावरी अपने नाम करवा ली और दूसरे पक्ष जसपाल सिंह व सतपाल ने तहसीलदार को अपील करके उनकी गिरदावरी खारिज करवा दी और दोनों का झगड़ा हिसार कमिश्रर के पास विचाराधीन है तथा बंटवारे का फैसला जेएमआइसी डबवाली के पास चल रहा है। दोनों पक्षों में आपस में तूं तूं मैं मैं चल रही थी और संभावना थी कि दोनों पक्षों में लड़ाई हो सकती है इसलिए पुलिस ने जसपाल सिंह, सतपाल व गुरदीप सिंह और दूसरे पक्ष जीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुखजीत सिंह उर्फ पंडी सभी निवासी जंडवाला जाटान को गिरफ्तार करके चालान काट दिया।