Wednesday, March 2, 2011

कांग्रेस सरकार ने किया हर वर्ग का भला: भूपेश मेहता

सिरसा। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने गांव बप्पां, बुढाभाना, बडागुढा का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के केशल नेतृत्व में जहां आज देश व प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है, वहीं इन विकासकारी योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन व ढाणियों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था, स्वास्थ्य बीमा योजना, किसानों की ब्याज की दर 12 से 4 प्रतिशत करना, इंदिरा गांधी आवास योजना व प्रदेश सरकार द्वारा 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत मुफ्त टंकी व कनेक्शन, शगुन राशि 31 हजार रुपये करना, लाडली योजना, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किसानों की फसलों के उचित मूल्य व भूमि अधिग्रहण की सर्वोत्तम नीति आदि ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय हैं, जो आज आम आदमी कांग्रेस पार्टी के साथ जोडऩे का कार्य कर रहे हैं और आज कांग्रेस पार्टी की नीतियों से हर वर्ग का भला हुआ है। अपने इस दौरे में श्री मेहता ने भंगू गांव के पूर्व सरपंच स. नत्था सिंह के पौत्र रोहित के  विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और गांव बुढाभाना में हरीचंद नंबरदार के भांजे अशोक कुमार के निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया। इस दौरे में श्री मेहता के साथ रामचन्द्र मेहता, गुरलाभ सिंह भंगू, मलकीत सिंह भंगू, सुखदेव सिंह भंगू, जोगेन्द्र मेहता पंजुआना, गणेश मेहता बप्पां, ओमप्रकाश नंबरदार, सुभाष चुघ, दीपक जोसन, आत्मप्रकाश, विजय कुमार, हरपाल बाजीगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रमेश गोयल, प्रेम सैनी, विनोद भाटिया, पवन सिंगला, अशोक कायत आदि साथ थे।

No comments:

Post a Comment