Saturday, December 10, 2011

समाचार News 10.12.2011

20 दिसंबर तक राज-3765व पीबीडब्ल्यू-373 नामक गेहूं की पछेती किस्म की बिजाई करने की सलाह दी
सिरसा
, 10 दिसंबर।  कृषि अधिकारियों व कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आगामी 20 दिसंबर तक राज-3765व पीबीडब्ल्यू-373 नामक गेहूं की पछेती किस्म की बिजाई करने की सलाह दी है अब तक सिरसा जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 2.10 लाख हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई गई है। आगामी 20 दिसंबर तक 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर बिजाई लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।  इसके साथ-साथ गत वर्ष के उत्पादन को देखते हुए इस बार कृषि विभाग द्वारा 51.50 क्विंटल औसत उत्पादन का भी लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि विभाग पूरी तरह तैयार है।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि गत वर्ष जिला में गेहूं उत्पादकता की दर 50.50 क्विंटल रही थी। पूरे जिला में दो लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की गई थी इस प्रकार से गेहूं उत्पादन में सिरसा जिला प्रदेश में नहीं बल्कि देशभर में अव्वल रहा था।  उन्होंने बताया कि गत वर्ष सिरसा जिला में 14 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ जिसमें से साढ़े दस लाख मीट्रिक टन गेहूं सिरसा की मंडियों में पहुुंची। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस बार 25 लाख हैक्टेयर से भी अधिक गेहूं बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। सबसे अधिक 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई का लक्ष्य सिरसा जिला में रखा गया है। इसके बाद 2 लाख 30 हजार हैक्टेयर भूमि पर हिसार में और 2 लाख 15 हजार हैक्टेयर भूमि पर जींद में बिजाई का लक्ष्य रखा गया है।  अभी तक हरियाणा में लगभग 18 लाख हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की जा चुकी है।
    उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे बीज उपचार के बाद ही अपने खेतों में रबी फसलों विशेषकर पछेती किस्म गेहूं की बिजाई करें। विभाग द्वारा भी यह सुनिश्चित किया गया है कि बीज की प्रमाणित कंपनियां बीज का शत-प्रतिशत उपचार करके ही किसानों को बेचे। किसानों को भी चाहिए कि वे जिस भी दुकान या एजेंसी से बीज खरीदें उस बीज की थैली उपचारित बीज का पैकेज हो। यदि कोई बीज एजेंसी या दुकानदार बिना उपचारित बीज दे देता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों की सलाह से ही अपनी फसलों में खरपतवार नाशक कीटनाशक व उर्वरकों का प्रयोग करें क्योंकि अधिक मात्रा में उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग करना जहां मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वही मिट्टी की उपचाऊ शक्ति को भी कम करता है।
    जिला के कृषि विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पछेती किस्म की बिजाई के लिए प्रति एकड़ पांच किलो गेहूं का बीज अधिक डालें और जमीन में पहले यूरिया जरूर डालें। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए जिले में इस समय 26 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। कृषि विभाग द्वारा बीज उपचारित करके बोने की पूर्ण जानकारी पूरे जिला के किसानों को 30 अक्तूबर तक एक विशेष अभियान के माध्यम से दी गई। इसके साथ-साथ विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने किसानों को बिजाई से पहले अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाकर जांच के आधार पर संतुलित खाद का प्रयोग करने की भी जानकारी दी गई। उन्होंने गेहूं फसल के लिए दीमक से बचाव, बीज उपचार की विधि की जानकारी देते हुए बताया कि 40 किलोग्राम गेहूं के बीज को क्लोरोपायरीफास 20ईसी ,60 एमएल या एंडोसल्फान 35ईसी को 140 एमएल को दो  लीटर पानी में घोले। इसके बाद पूरे 40 किलो बीज को एक साथ पूरे फर्श पर बिछा दें। उन्होंने बताया कि यह घोल ऊपर छिड़क दें, बीज को अच्छी तरह हिला दें ताकि घोल सारे बीजों को अच्छी तरह लग सके। इस उपचारित बीज को रात भर सूखने के बाद ही बोए। गेहूं में फफूंदजनित रोगों से बचाव के लिए पहले वीटावैक्स या थिरम दो ग्राम प्रति किलो बीज को सूखा उपचारित करें या वैक्सिल एक ग्राम से प्रति किलो बीज से सूखा उपचारित करें। उन्होंने बताया कि कल्चर व एजोटोबैक्टर विधि द्वारा भी गेहूं के बीज को उपचारित किया जा सकता है। 40 किलोग्राम बीज हेतु एजोटोबैक्टर व 4 पैकेज पीएसबी कल्चर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होनें बताया कि बीज उपचार से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लघु व्यवसाय योजना के तहत 2 लाख रुपए तक के ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए
सिरसा
, 10 दिसंबर।     जिला में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु लघु व्यवसाय योजना के तहत 2 लाख रुपए तक के ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व्यक्ति ऋण के लिए आगामी 30 दिन के अंदर हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के जिला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को निगम द्वारा छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ऋण की वसूली आगामी पांच वर्षों में मासिक किस्तों के के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे आवेदकों को ऋण में दस हजार रुपए तक की अनुदान राशि भी दी जाएगी। बशर्ते आवेदक निगम/बैंक का बाकायादार न हो। पहले लिए ऋण का दुरूपयोग न किया हो और व्यक्ति ने पहले कभी एनएसएफडीसी योजनाओं के अंतर्गत भी ऋण न प्राप्त किया हो।
    उन्होंने बताया कि ऋण के लिए अनुसूचित जाति का वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। इसके साथ-साथ आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 40 हजार रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 55 हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं/व्यवसाय के लिए आवश्यक पर्याप्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता तथा अनुभव भी रखता हो तथा ऑटो रिक्शा, डीजल ऋण हेतु आवेदक के पास ऋण आवेदन तिथि को कम से कम 2 वर्ष पुराना ऑटो रिक्शा चलाने का वैध लाईसेंस हो।
    उपायुक्त के अनुसार लाभार्थी के ऋण अदायगी में डिफाल्टर होने पर निगम द्वारा सामान्य ब्याज के अतिरिक्त 4 प्रतिशत दंड ब्याज भी वसूल किया जाएगा। आवेदक द्वारा शुरू की गई स्कीम स्वीकृत राशि से अधिक में शुरू होती है तो लाभार्थी द्वारा अतिरिक्त राशि का वहन स्वयं किया जाएगा। इच्छुक आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेज तथा प्रोजैक्ट रिपोर्ट सहित निगम के जिला कार्यालय में आगामी 30 दिन के अंदर तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक अगर निश्चित तिथि को साक्षात्कार हेतु उपस्थित नहीं होगा तो उसका ऋण आवेदन पत्र रद्द समझा जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय व मुख्यालय चंडीगढ़ में संपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाएगा
सिरसा,
10 दिसंबर।     हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनता को जागरूक किया जाएगा।  
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि 13 दिसंबर को अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सुबह साढ़े नौ बजे पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता व साढ़े 12 बजे निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 14 दिसंबर को जीआरजी सीनियर सैंकेडरी स्कूल मेें सुबह साढ़े दस बजे भाषण प्रतियोगिता व डेढ़ बजे स्लोगन लेखन प्रतियोगिता होगी।
    श्री समीर पाल सरो ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य को सभी प्रकार के प्रबंध करने के लिए इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइंग शीट कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि ड्राइंग बोर्ड, पानी के रंग, पेंसिल और ब्रुश आदि प्रतिभागी अपने साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में जो प्रतिभागी विजेता रहेंगे उन्हें नकद इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ओशो का जन्मोत्सव 11 दिसम्बर को धुम-धाम से मनाया जाएगा
सिरसा
,    परम गुरू ओशो का जन्मोत्सव 11 दिसम्बर, 2011 को स्थानीय कोर्ट कालोनी में स्थित ओशो ध्यान
केन्द्र मेें  प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक बहुत धुम-धाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी स्वामी रमेश साहुवाला ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ध्यान-साधना समाधि शिविर का आयोजन किया गया हैं तथा सदगुरू का जन्मदिन
सभी ओशो प्रेमी केक काटकर मनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ओशो द्वारा रचित विभिन्न ध्यान विधियों
के माध्यम से साधकों को समाधि की यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ओशो जन्म दिन प्रत्येक मनुष्य के लिए
प्रेरक दिन है और हम शारीरिक जन्म को ही वास्वविक जन्म ना माने बल्कि आत्मिक जीवन की खोज का
सौभाग्यशाली सुअवसर समझे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ओशो साहित्य की एक प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी।

श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा तारा चैरिटेबल नेत्र अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर के पांच साल पूरे
सिरसा
,10 दिसम्बर। श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा तारा चैरिटेबल नेत्र अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर के पांच साल पूरे होने पर ट्रस्ट के चैयरमेन और गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने बताया कि आज ही के दिन 10 दिसम्बर, 2006 को इस नेत्रालय का शुभारंभ किया गया था, जिसका एकमात्र उद्देश्य सिरसा व इसके आस-पास के इलाके के लोगों  के अमूल्य नेत्रो की नि:शुल्क जांच और ईलाज करना रखा गया, ताकि आंखों की विभिन्न बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के जीवन को धन के अभाव में अंधकार में डूबने से बचाया जा सकें । कांडा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 लाख 90 हजार मरिजों की आंखों की जांच की गई,13 हजार 9 सौ 60 नि:शुल्क ऑप्रेशन किये गए, इसके अतिरिक्त 4 हजार 8 सौ 90 ऑप्रेशन बिना लाभ-हानि के आधार पर किये गए। कांडा ने बताया कि स्टाफ सदस्यों व बाबा तारा के सेवकों के सेवा-भाव के परिणाम स्वरूप 5 हजार 3 सौ 78 नि:शुल्क नेत्र कैंप लगाए गए। अस्पताल ट्रस्ट ने सर्व शिक्षा अभियान के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों की नेत्र जांच की और उन्हें उचित मार्ग दर्शन के साथ-साथ सहायता उपलब्ध करवाई गई।  कांडा ने बताया कि विगत  पांच वर्षों में कोई भी ऐसा शानिवार नहीं गया, जब ट्रस्ट द्वारा नेत्र कैंप नहीं लगाया गया हो। इसके अतिरिक्त अस्पताल के स्टॉफ ने सदैव सेवा-भाव की भावना मन में रखते हुए सिरसा जिले के 100 किलोमीटर के आस-पास के क्षेत्रों जैसे अग्रोहा, फतेहाबाद,मानसा, तारा नगर, सहवा, हनुमानगढ़ में भी समय-समय पर अनेक नेत्र कैंप लगाए है। कांडा ने बताया कि जिला कारागार में भी अनेक बार कैंप लगाकर  बंदियों को नेत्र रोगो से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया गया। अस्पताल के प्रबंध निदेशक गोबिंद कांडा ने नेत्रालय के सफलता पूर्वक  पांच वर्ष पूर्ण होने पर स्टॉफ सदस्यों व बाबा तारा कुटिया के सेवकों का आभार जताया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि आंखें इंसान की अमूल्य धरोहर है और इनके रख-रखाव के प्रति जागरूक करना व इनका ईलाज करना ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य है और बाबा तारा की कृपा से  सिरसा और आस-पास के जिलों के लोगों को धनाभाव के कारण इस अमूल्य धरोहर से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर वर्ष 29 दिसम्बर को ट्रस्ट के चैयरमेन गोपाल कांडा के जन्मदिन पर अनेकों गंभीर बीमारियों के  ईलाज के लिए अस्पताल ट्रस्ट के सहयोग से अनेक कैंप लगाए जाते रहे हैं। गोबिंद कांडा ने अस्पताल स्टॉफ और बाबा तारा के सेवकों के साथ-साथ उन समाजसेवियों, राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और संतों का आभार जताया, जिन्होंने अस्पताल में पधार कर मरिजों का हौंसला बढ़ाया और उचित सुझाव दिये।

रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद यहां एक नए सवेरे का आगाज हुआ है
रतिया
,10 दिसम्बर : रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद यहां एक नए सवेरे का आगाज हुआ है। ऐसा सवेरा जिसमें गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी अपना विकास कर सके। रतिया में छत्तीस बिरादरी के लोगों ने मिलकर अपने लिए एक खुशगवार और सभी को साथ लेकर चलने की नई सुबह की शुरूआत की है। यह बात सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने धन्यवाद रैली के दौरान अपने संबोधन में कही। सांसद ने कहा कि रतिया में लगभग तीन दशकों से छाया कोहरा अब छंट चुका है और लोग चाहते हैं कि उनका चहुंमुखी विकास हो।
                    तंवर ने कहा कि पूर्व की चौटाला सरकार की तरह मैं झूठे वादे तो करता नहीं लेकिन इस इलाके के लोगों को इतना भरोसा जरूर दिला सकता हूं कि प्रदेश के दूसरे इलाकों की तरह रतिया को विकास के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में हरियाणा के बाकी इलाकों ने जिस तरह से विकास की बुलंदियों को छुआ है, उसी तरह से रतिया के लोगों को भी अब इस बात का पछतावा नहीं रहेगा कि उन्होंने कांग्रेस का साथ देकर कोई गलती की है। कांग्रेस के जिस हाथ को लोगों ने थामा है, उस कांग्रेस की ओर से मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां के लोगों का हाथ हम कभी छोड़ेंगे नहीं।
    इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए तंवर ने कहा कि चौटाला ने इनेलो को अपने परिवार की पार्टी बनाकर रख दिया है। इनेलो का अर्थ हो गया है चौटाला एंड संस, रतिया के इलाके के लोगों ने चौटाला की इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रूपी पार्टी को पूरी तरह से बंद करने की शुरूआत कर दी है। इनेलो को प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी करार देते हुए तंवर ने कहा कि प्रदेश में भेदभाव, जातपात एवं इलाकावाद का जहर घोलने वाली इनेलो व इसके नेताओं की पोल अब जनता के सामने खुल चुकी है। लोगों ने लम्बे समय से इनेलो का साथ देकर देखा लेकिन इसके बदले उन्हें मिला तो पिछड़ापन, अनदेखी और शोषण। तंवर ने कहा कि जिन लोगों ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान नहीं किया, मैं आज उनका भी आह्वान करता हूं कि वे इस विकास यात्रा में शरीक हों और इलाके की भलाई एवं विकास रूपी इस यज्ञ में अपनी आहूति डालें।
              उन्होंने कहा कि रतिया के लोग विकास चाहते थे और विकास के लिए उन्होंने यहां से पार्टी उम्मीदवार श्री जरनैल सिंह जी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजा। उन्होंने कहा कि यहां के मतदाताओं ने इस उप-चुनाव में ईमानदारी, सच्चाई व विकास का साथ दिया और लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जातपात की राजनीति करने वालों को उनकी औकात बता दी। इस जीत का श्रेय रतिया विधानसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं और कांग्रेस पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े पदाधिकारी को जाता है।
                     डा.तंवर ने कहा कि रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत है,यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की गरीब हितैषी सोच की जीत है और प्रदेश सरकार की जन-कल्याण की नीतियों की जीत है। यह जीत प्रदेश के हर उस व्यक्ति की है, जो किसान-मजदूर की खुशहाली चाहता है। उन्होंने क्षेत्र वासियों के आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की कि वे आज यहां विकास कार्यो की इतनी घोषणाएं कर दें कि यहां के लोग पिछले 3 सालों से पिछड़े रहें है,वे अब ओर पिछड़े न रह पाए।
                            कांग्रेसी सांसद ने आश्वासन दिलाया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना जो समय रतिया की जनता के लिए निकाला है। वे बार-बार यहां आते रहेगें और विकास कार्यो की घोषणाएं करते रहेगें। उन्होंने कहा कि इस धन्यवाद रैली के बाद इस क्षेत्र एक नए युग की शुरूआत होगी और यह युग रतिया की जनता के लिए नया सवेरा लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की करनी ओर कथनी में कोई अंतर नही है। जो वायदें माननीय मुख्यमंत्री जी ने चुनाव के दिनों में यहां की जनता से किए थे। उन वायदों को पूरा करने के लिए आज मुख्यमंत्री स्वंय उनके बीच में आए है।
                सांसद ने कहा कि  यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पार्टी महासचिव राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है और जिस तरह से यहां की जनता में कांग्रेस पार्टी में आस्था जताकर पार्टी प्रार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को जीताया है। इससे यह बात स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तीसरी बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और तेजी से विकास कार्य होगें।

तीन दिवसीय शब्द कीर्तन एवं गुरबाणी विचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में जिला के गांव केसुपुरा में आज शुक्रवार को तीन दिवसीय शब्द कीर्तन एवं गुरबाणी विचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इनेलो सरकार में पूर्व मंत्री रहे भागीराम ने बतौर मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजनी अग्रवाल ने किया। प्रथम दिवस पर परम पूज्नीय सर्वश्री आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी हरिदीपा नंद जी ने अपने विचारों के माध्यम से कहा कि आज मनुष्य संसार की अंधी दौड़ में अशांत है। आज इंसान सुख की तलाश में संसारिक वस्तु को पाने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहा है। उसके पास आज न तो किसी से बात करने का समय है और न मिलने का। इतनी कौशिश के बाद भी सारी सुख सुविधा होते हुए भी उसके पास आत्मा का चिंतन नहीं है। यहां एक बात विचारणीय है कि शारीरिक सुखों की दौड़ में इंसान ने अपने ने आत्मिक सुख को समाप्त कर लिया है। आत्मिक तृप्ति का मूल परमात्मा से जुडऩे के लिए कहा।
    उन्होंने कहा कि हमारी गुरबाणी में आता है, मूल लागे से जन परवान। प्रकृति की प्रत्येक वस्तु अपने मूल से जुडऩे के लिए बेचैन है। जैसे आग की लपटें ऊपर उठती हैं क्योंकि वह अपने मूल स्त्रोत सूर्य से मिलना चाहती है। ठीक इसी प्रकार मनुष्य का जो आधार है वह ईश्वर है। जैसे की ब्लब तब तक घर को रोशन नहीं कर सकता जब तक वह अपने मूल बिजली के स्त्रोत पावर हाऊस से नहीं जुड़ जाता। इसलिए यदि हम उस सच्चे सुख परम शांति को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें भी मूल स्त्रोत ईश्वर से जुडऩा पड़ेगा। इस अवसर पर साध्वी ईश्वरी भारती, साध्वी गिरीजा भारती, साध्वी प्रिया भारती, साध्वी राजदीपा व स्वामी दिनकारनंद जी ने भजन व शब्द कीर्तन तथा सत्संग विचार किए। इस मौके पर आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्थान के सेवादार सुरेश सिंगला व डिंपल धूडिय़ा ने सिरोपे भेंट करके किया। इस मौके पर केसुपुरा के सरपंच मोहन लाल, पूर्व सरपंच पाला सिंह, राजेश दुआ, मा. सुभाष, दीपक चावला, आशु दुआ, रवि सिंगला, महेंद्र भी मौजूद रहे। 
राजेश दुआ - 9996607575

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के हजारों समर्थक सैंकडों वाहनों के काफिलें के साथ रतिया रैली में शिरक्त करने हेतु शनिवार को हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय से रवाना हुए
सिरसा
, 10 दिसम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के हजारों समर्थक सैंकडों वाहनों के काफिलें के साथ रतिया रैली में शिरक्त करने हेतु शनिवार को हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय से रवाना हुए। हाल ही में रतिया विधानसभा उप-चुनाव में  हुई जरनैल सिंह की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कार्यकत्र्ताओं  नेे रवानगी के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद और गोपाल कांडा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए, इससे पहले शू-कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यकत्र्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि रतिया की जीत ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की जनता केवल विकास और तरक्की चाहती है, इसलिए रतिया के मतदाताओं ने क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जन-कल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाई है। कांडा ने कहा कि रतिया के लोगों ने कांग्रेस पार्टी और हरियाणा सरकार में जो आस्था जताई है, उसके लिए वे क्षेत्र की जनता के आभारी रहेंगे।  रतिया में  शीघ्र ही विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि तीस साल के बाद इलाका वासियों ने कांग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया है,उस पर पार्टी और राज्य सरकार खरी उतरी है। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, पार्षद गुरनाम सिंह, राम कुमार खैरेक ां, जय सिंह चैयरमेन, पार्षद हुक्मचंद वर्मा, पार्षद राजेश खगनवाल, बख्त लूथरा, मनोहर लूथरा, भूपेश गोयल, राजू लाडवाल, श्याम भारती, राजेंद्र पप्पू, गोबिंद राम गोयल, सुनिल कुमार, अनिल सोलंकी, तृप्ता चिटकारा, औम डावला, राज मेहता सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे।

डा.के.वी.सिंह 12 दिसम्बर को डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली
12 दिसम्बर -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 12 दिसम्बर को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा. सिंह सोमवार को प्रात: 10 बजें से सांय 4 बजे ंतक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनससमयाऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगे।

विश्व मानवाधिकार दिवस पर युवा क्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित
रानियां
, 10 दिसम्बर (विर्क ) :खण्ड के गांव चक्क रत्न सिंह वाला में स्पोर्टस युवा क्लब की ओर विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान भुपिंद्र सिंह विर्क ने की। कार्यक्रम में युवा ने बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए भुपिंद्र विर्क ने कहा कि युवाओं को आगे आकर अपने अधिकारों को समझना होगा। जब तक युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता। युवाओं क ो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा। युवाओं को मानवाधिकारों का महत्व समझकर लोगों की भलाई के लिए भी कार्य करना होगा। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष सोभा सिंह विर्क, महासचिव मक्खन वडवाल, सचिव गुरमीत सिंह, हीरा सिंह, गुरलाल सिंह, निशान सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजविंद्र सिंह, गलजार सिंह, जगदीश सिंह, गुरमुख सिंह, रणबीर सिंह समेत अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।

जानलेवा हमला करने की घटना के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
सिरसा
, 9 दिसम्बर। थाना सदर सिरसा पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दरबारा सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह व नेपाल पुत्र बलजिन्द्र सिंह निवासीयान शाहपुर बेगू के रूप में हुई है। इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गांव शाहपुर बेगू में हुए इस झगड़े के संबंध में लखवीर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी शाहपुर बेगू की शिकायत पर बीती 4 अगस्त को भादसं की धारा 323, 324, 326, 307, 148, 149 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
    एक अन्य मामले में शहर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 20 नवंबर को शहर के टाऊन पार्क क्षेत्र से चोरी हुई मारूति कार के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रवीण पुत्र राजकुमार निवासी बेगू रोड सिरसा को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन का रिमांड हासिल किया गया। इस घटना में चोरीशुदा कार पहले ही बरामद हो चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी। आरोपी प्रवीण कुमार बीती 26 नवंबर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में शहर सिरसा पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।

बीसीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सैमेस्टर में प्रिया प्रथम रही
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महाविद्यालय में बीसीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सैमेस्टर के शानदार परीक्षा परिणाम की घोषणा से कॉलेज प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा जिसमें तीन छात्राओं 78, 77 और 77 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मैरिट में स्थान पाया। छात्रा प्रिया, प्रीतजोत और पायल ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं से बात किए जाने पर उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचरर्ज और अभिभावकों को देते हुए कहा कि आगे वे एमएससी और एमसी करना चाहती हैं।
    इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने छात्राओं, अभिभावकों व प्राध्यापिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति ही मनुष्य जीवन को सार्थक व सफल बनाती है। विद्यार्थी का कर्तव्य है कि सफल होने के लिए वह निरंतर कड़ी मेहनत करे क्योंकि विद्या ग्रहण करना किसी तपस्या से कम नहीं है।
    इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी निष्फल नहीं होती, उसका फल अवश्य मिलता है और यह शानदार परीक्षा परिणाम इस पूरे ग्रामीण आंचल के लिए गौरव का विषय है।

Friday, December 9, 2011

समाचार News 09.12.2011

सफाई के लिए डम्पर, टै्रक्टर-ट्राली, कूड़ादान व रिफ्यूज कम्पैक्टर खरीदे जाने की योजना की स्वीकृति
सिरसा
, 9 दिसंबर। सिरसा शहर में सफाई व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से छ: दर्जन सफाई कर्मचारियों को ठेके के आधार पर नियुक्ति किए जाने की योजना है। इसके साथ-साथ नगर परिषद द्वारा सफाई के लिए डम्पर, टै्रक्टर-ट्राली, कूड़ादान व रिफ्यूज कम्पैक्टर खरीदे जाने की योजना की स्वीकृति दे दी गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि शहर में सफाई के उद्देश्य से सफाई कर्मचारियों की रात की शिफ्ट भी शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक अतिरिक्त ढांचागत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही शुरू की हुई है। इस समय 30 से 35 टन कूड़ा शहर से बकरियांवाली के कचरा प्रबंधन प्लांट में पहुंचाया जा रहा है। नए उपकरण व वाहन आदि आने के पश्चात कूड़ा पहुंचाने की क्षमता और अधिक हो जाएगी और शहर का शत-प्रतिशत कूड़ा प्लांट में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि कूड़ा बीनने के कार्य में अभी तक नगर परिषद के सफाई अमले से ही कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा सफाई के प्रयासों का शत-प्रतिशत परिणाम जनता के सहयोग से ही सामने आएगा। इसलिए आमजन इस अभियान में पूरा सहयोग दे और पॉलिथीन आदि का प्रयोग बंद करें।  कोई भी व्यक्ति नाली, सीवर आदि में पॉलिथीन न डाले।
    श्री सरो ने बताया कि जिला में सरकार द्वारा पॉलिथीन कैरी बैग रोकने से संबंधित अधिसूचना नं. 16/52/2007-3ई दिनांक 3 जनवरी 2011 की अनुपालना में पॉलिथीन के प्रयोग पर बैन लगा दिया गया है और पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत राज्य सरकार द्वारा जिला में कई अधिकारियों को पॉलिथीन बैग का प्रयोग रोकने में कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा भी अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडलाधीश, नगराधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, संपदा अधिकारी (हुडा), जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जिला नगर योजनाकार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को पॉलिथीन बैग प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान व अन्य प्रकार की विधिक कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है। इनके साथ-साथ जिला में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व नगरपालिका के सचिवों को भी कार्यकारी शक्तियां प्रदान की गई हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला में प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग को रोकने के लिए बाकायदा रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में चैकिंग करेंगे। इस रोस्टर के तहत 10 से 13 दिसंबर तक अतिरिक्त उपायुक्त, 14 से 16 दिसंबर तक उपमंडलाधीशों, 17 से 19 दिसंबर तक नगराधीश, 20 से 22 दिसंबर तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, 23 से 25 दिसंबर तक संपदा अधिकारी (हुडा), 26 से 28 दिसंबर तक जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता, 29 से 31 दिसंबर तक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, 1 से 3 जनवरी 2012 तक जिला नगर योजनाकार, 4 से 6 जनवरी 2012 को सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, 7 से 9 जनवरी तक हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, 10 से 12 जनवरी तक नगर परिषद और नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिवों तथा 13 से 15 जनवरी तक संबंधित क्षेत्रों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
    श्री सरो ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। इसलिए आमजन के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पॉलिथीन बैग के प्रतिबंध लगाने में प्रशासन का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 125 से भी अधिक व्यक्तियों के चालान किए जा चुके हैं जिनमें विक्रेता और स्टॉकिस्ट शामिल हैं।

जिलाधीश समीर पाल सरो ने आज आदेश जारी कर धारा 144 लागू की
सिरसा
, 9 दिसंबर। जिलाधीश समीर पाल सरो ने आज आदेश जारी कर धारा 144 लागू की है। आदेश अनुसार जिला सिरसा में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2011 के दौरान चुनाव केंद्रों पर शांति भंग करने के खतरे की आशंका है। उक्त चुनाव के मद्देनजर जिला सिरसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछित तत्वों के प्रवेश का निवारण किया जाना तत्काल आवश्यक है। जैसा कि पांच या इससे अधिक लोगों का एकत्रित होना व किसी भी व्यक्ति का अग्रि अस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलना शांति प्रक्रिया में बाधा का कारण बन सकता है अत: दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने तुरंत प्रभाव से आज 9 दिसंबर से 15 दिसंबर सायं तक जिला सिरसा के क्षेत्र में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति का अग्रि, अस्त्र, लाठी, गंडसा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों पर जो अपनी ड्यूटी पर तैनात हो उन पर लागू नहीं होंगे। आपातकालीन स्थिति व समय की कमी तथा वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत यह आदेश संबंधित व्यक्तियों को सूचित किए जाने के अभाव में एकपक्षीय रूप में पारित किए गए हैं।

खंड कार्यालय में मतगणना केंद्र स्थापित
सिरसा
, 9 दिसंबर । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री समीर पाल सरो ने बताया कि पंचायत उपचुनाव दिसम्बर 2011 के अंतर्गत पंचायत समिति बड़ागुढा वार्ड नं. 7 तथा पंचायत समिति सिरसा के वार्ड नं. 15 के मतों की गणना करने के लिए सिरसा संबंधित खंड कार्यालय में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। इन वार्डों की मतों की गणना 12 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे आरम्भ की जाएगी।

जिले में घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों में एसएमएस सेवा शुरू कर दी गई है
सिरसा
, 9 दिसंबर।  जिले में घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों में एसएमएस सेवा शुरू कर दी गई है ताकि उपभोक्ताओं को बुकिंग के लिए परेशान न होना पड़े। यह कार्यवाही जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि गैंस एजेंसियों के नाम व उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नं. 92550-08793, कसोली गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नंबर 99963-20771 पर  गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने बताया इसी प्रकार सिरसा गैस सर्विस सिरसा के मोबाइल नं. 92152-40387, भूपेंद्रा गैस एजेंसी के मोबाइल नं. 98120-20025, कैलाश गैस एजेंसी के मोबाइल नंबर 93546-99990, रानियां गैस एजेंसी, रानियां के मोबाइल नं. 80532-48906, दित्या ज्योति गैस ऐलनाबाद के मोबाइल नंबर 99926-47653, डबवाली गैस एजेंसी, डबवाली के मोबाइल नं. 94168-81997, करण गैस कालांवाली के मोबाइल नं. 94163-68221 पर एसएमएस करके गैस बुकिंग करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और उपायुक्त कार्यालय को भी अवगत करवा सकते हैं।

जिला सिरसा में धारा 144 लागू
सिरसा
, 9 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2011 के दौरान जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने आदेश जारी कर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरसा में धारा 144 लागू कर दी है। आदेश में जिला में स्थित सभी मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार दंड के पात्र माने जाएंगे। ये आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारियों पर जोकि अपनी ड्यूटी पर तैनात हो उन पर लागू नहीं होंगे। आपातकालीन स्थिति दृष्टिगत यह आदेश एकतरफा जारी किए गए हैं  और आमजनता की सूचना तथा पालनार्थ सम्बोधित हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आज 9 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक जिला सिरसा की सीमा में लागू रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार आगे भी बढ़ाए जा सकते हैं।
    जिला सिरसा में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2011 के दौरान चुनाव केंद्रों पर तनाव व परेशानी, आम  दिनचर्या में बाधा, जान-माल की हानि, अशांति और दंगे होने की आशंका है और इन स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोकथाम अनिवार्य है। वैधिक कर्मचारियों के सरकारी/गैर सरकारी संपति, जान माल तथा जनसाधारण को खतरे से बचाने के लिए निर्देश देना भी अनिवार्य है इसलिए जिलाधीश समीर पाल सरो ने आज इन शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में धारा 144 लागू कर दी है।

युवा खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और ईमानदारी से मेहनत करें
सिरसा,
9 दिसम्बर।  युवा खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और ईमानदारी से मेहनत करें। खिलाडिय़ों को खेल के समान व अन्य सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने गांव सलारपुर में मोहम्मदपुर-सलारपुर ग्रामीण युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाडिय़ों व ग्रामवासियों से कही। गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दे रहे हैं और विजेता खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। यहां तक की ओलम्पीक, राष्ट्रमंडल और एशियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनेक खिलाडिय़ों को डीएसपी लगाया गया है। कांडा ने कहा कि सलारपुर गांव उनका अपना घर है और वे इसके विकास में संसधानों की कोई कमी आड़े नहीं आने देंगे। इससे पहले गांव में पहुंचने पर सरपंच हुक्मचंद, ओमप्रकाश, कुलवंत सिंह, प्रदीप कुमार, सुरजीत सिंह, हंसराज, देवेंद्र टक्कर ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्लब के पदाधिकारीयों ने कांडा द्वारा उपलब्ध आर्थिक सहायता के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर कांडा के साथ प्रेम शर्मा, रामकुमार खैरेकां, जय सिंह चैयरमेन, भूपेश गोयल, राजेश खनगवाल, राजेंद्र जिंदल ठेकेदार, गृह राज्यमंत्री के  निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, तरसेम गोयल, ओम डावला, मनोहर लूथरा, पं. कमल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल धन्यवाद रैली में रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार जताएगें
सिरसा/रतिया
, 09 दिसम्बर : रतिया के लोगों का कर्ज उतारने प्रदेश के मख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल धन्यवाद रैली में रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार जताएगें और करोड़ों रूपयों की विकासकारी योजनाओं की घोषणा करेगें। इस रैली के पश्चात रतिया में सुनहरे भविष्य के एक नए युग की शुरुआत होगी। ऐसा युग जिसमें संपूर्ण विकास की लहर को आम आदमी तक पहुंचाया जा सके।
    यह बात सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के लोगों से जो वायदें किए थे। अब उन वायदों को पूरा करने का समय आ गया है, कल यहां आयोजित विशाल रैली में मुख्यमंत्री इस हलके से जुड़ी कई विकासकारी योजनाओं की घोषणा करेगें।
    सांसद तंवर ने कहा कि यहां के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को जीताकर अपना वायदा पूरा किया है,अब मुख्यमंत्री जी कल आयोजित रैली में घोषणाओं के माध्यम से अपना वायदा पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि यह रैली वास्तव में रतिया से कांग्रेस पार्टी की जीत की तरह ऐतिहासिक होगी। इस रैली के बाद यहां विकास कार्यो की झड़ी लगेगी और इस क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जो पिछले 30 सालों से विपक्षी दलों के हाथों में उपेक्षित रहा है, इस रैली के पश्चात यहां विकास की नई गाथाएं लिखी जाएगी। विपक्षी दलों ने पिछड़ेपन का जो दाग रतिया को दिया है, उस दाग को हमेशा के लिए इस रैली में भूपेन्द्र हुड्डा दूर कर देगें।
    सांसद ने कहा कि अगले तीन साल प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार हैं और इन सरकारों में सांझेदारी करने का सीधा मौका क्षेत्र के लोगों ने दिया है। कांग्रेस ने कभी देश को जाति-मजहब के आधार पर बांटने की राजनीति नहीं की है। ईमानदारी की मिसाल सरदार मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री कांग्रेस ने बनाया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की की नई सीढिय़ा चढ़ रहा है।
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जो कहा है वह करके दिखाया है। यह बात यहां की जनता भली भांति समझ चुकी है कि रतिया हलके का संपूर्ण विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस धन्यवाद रैली में उपस्थित होकर विकासकारी घोषणाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल में विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम रही प्रथम
सिरसा
9 दिसंबर। शाह सतनाम जी गल्र्ज  स्कूल में आज एमएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पीटीशन द्वारा विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोतिगा का आयोजन किया गया, जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज व गल्र्ज स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल श्री गुरूसर मोडिया, सावन पब्लिक स्कूल, डीएवी सैन्ट्रल पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसैन गल्र्ज सीनियर सैकेंड्री स्कूल, द सिरसा स्कूल सहित कुल ग्यारह टीमों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पीटीशन के निदेशक प्रो. गुरदास सिंह इन्सां थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल प्राचार्या शीला पूनियां ने शिरकत की।  इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से ज्ञान में वृद्धि तो होती ही है इसके साथ ही प्रतिभागी में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज का दौर कंपीटीशन का दौर है, जिसमें बच्चे को जितनी अधिक नॉलेज होगी उतना ही फायदेंमंद होगा। श्री इन्सां ने कहा कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्ररेणानुसार शाह सतनाम जी शिंक्षण संस्थान के बच्चे खेलों व शिक्षा के साथ-साथ अपने ज्ञान से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अन्य टीमों को पछाड़कर अपनी प्रतिभा मनवा रहे है। श्री इन्सां ने इस मौके पर शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के प्राचार्य राकेश इन्सां, टीम के इंचार्ज अरविन्द इन्सां, शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की प्रचार्या शील पूनियां, टीम इंचार्ज सरिता इन्सां व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को बधाई।
इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में  शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के अमित इन्सां, प्रान्शु इन्सां व संदीप इन्सां की टीम ने 23 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। वहीं शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल के शिखा इन्सां, अलीषा इन्सां व पूनम इन्सां की टीम 20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर शिखा, अलीषा अरोड़ा व पूनम की टीम रही। प्रतियोगिता के अंत में मुख्यातिथि प्रो. गुरदास सिंह इन्सां ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बॉक्स
सिरसा। शाह सतनाम जी गज्र्ल स्कूल में आयोजित हुई रसायन विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रही शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम व इंचार्ज का शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल पर जोरदार स्वागत किया गया। विजेता प्रतिभागियों को शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल के प्राचार्य राकेश इन्सां द्वारा बधाई दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के प्राचार्य राकेश इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल के प्रांगण में एमएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पीटीशन के तत्तवाधान में रसायन विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें शाह सतनाम जी ब्वायज व गल्र्ज स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल श्री गुरूसर मोडिया, सावन पब्लिक स्कूल, डीएवी सैन्ट्रल पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसैन गल्र्ज सीनियर सैकेंड्री स्कूल, द सिरसा स्कूल सहित कुल ग्यारह टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के अमित इन्सां, प्रान्शु इन्सां व संदीप इन्सां की टीम ने 23 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 1 दिसम्बर 2011 को हुई भौतिक विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भी शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही थी। टीम इंचार्ज व विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को दिया।

पुलिस समाचार
सिरसा
। डबवाली पुलिस ने जेवरात चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर करीब 80 हजार रुपये के चोरीशुदा गहने बरामद किये हैं। जानकारी मुताबिक मंडी डबवाली की सुंदरनगर कॉलोनी निवासी मूर्ति देवी पत्नी पृथ्वीराज ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 नवंबर को दिन-दिहाड़े अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर अलमारी में से करीब एक लाख रुपये के सोने के जेवरात चुरा लिये। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने डबवाली के वार्ड नंबर 6 निवासी सोनू पुत्र कर्मचंद तथा संजय पुत्र नत्थू राम को काबू किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 80 हजार रुपये के जेवरात बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सिरसा। रानियां पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव बालासर के एक मकान में छापा मारकर अवैध रूप से भंडारण की गई 140 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस पार्टी को देखकर शराब का भंडारण करने वाला युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है तथा तलाश जारी है। जानकारी मुताबिक रानियां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र राणा की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गांव बालासर के एक मकान में छापा मारा, जहां से पुलिस ने 140 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस पार्टी को देखकर मकान मालिक संजय पुत्र सीता राम निवासी बालासर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रॉयल डिजीटल का उद्घाटन 11-12-2011 को
सिरसा
। स्वीडन की मशहूर कम्पनी इलैक्ट्रोलक्स एवं फीलीप्स का एकमात्र शोरूम का उद्घाटन 11-12-2011 को पुराना सिविल हस्पताल काम्पलैक्स में सुबह 10 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि श्री बजरंग दास गर्ग हरियाणा कान्फै ड के अध्यक्ष होंगे एवं जेल अधीक्षक जे एल सेठी समारोह की अध्यक्षता क रेंगे एवं सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर के निदेशक श्री सुरेश गुप्ता जी का आशीष होगा। रॉयल डिजीटल के संचालक ने बताया कि इस भव्य शोरूम में उत्तम क्वालिटी के एसी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन उचित रेटों पर मिलेंगे। फीलीप्स की एलसीडी रंगीन टीवी एवं अन्य घरेलू सामान उचित दाम पर मिलेगा। कम्पनी के हरियाणा हैड श्री अंशुल चोपड़ा भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का 65वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
सिरसा
। कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का 65वां जन्मदिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने अपने कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया व लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। श्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सोनिया जी ने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा देने तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगा दिया है। गांधी परिवार की भारतीय राजनीति में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका रही है। परंपरा को कायम रखते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी को एक मजबूत संगठन बनाया और जिसके कारण केंद्र में आज यूपीए की सरकार है तथा हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार है जोकि अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, व्यापार मंडल के जिलाप्रधान हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, हरा चारा यूनियन के प्रधान राम स्वरूप, पूर्व चेयरमैन रविंद्र मलिक, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, चंद्र भान गोयल, नायब सिंह थिराज, स. इकबाल सिंह, डॉ. इकबाल सिंह इंसां, राम सिंह प्रचार मंत्री, चिरंजी लाल शर्मा, कृष्ण ताजिया, कपड़ा एसोसिएशन प्रधान रमेश ग्रोवर, सुभाष चौधरी, भोला जैन, तिलक चंदेल, गंगा बिशन चालिया, सुभाष मेहरा, डॉ. सहदेव मल्हौत्रा, भाल चंद भाटीवाल, जसवंत आर्य, हरि राम सैनी, राम स्वरूप मिस्त्री, राकेश प्रधान, विक्की अटवाल, बृजदान चारन, हवा सिंह बेरवाल, पटवारी एसोसिएशन के प्रधान मोहन लाल पटवारी, अमर बत्रा, कन्नू राम मास्टर, राजेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद चौहान, जाफर हुसैन, युसूफ खान, निज्जामुद्दिन, याकूब प्रधान, सुभाष मेहरा, जस्सा राम चोबूर्जा सरपंच, बलबीर सरपंच, राजेंद्र सिंह, सुखदेव सरपंच, टहल सिंह नंबरदार, स. इकबाल सिंह, निर्मल पहलवान, वैद सैनी, सुखदेव बाजीगर, राजरानी जिंदल, रोशनी देवी, नीलम शेखावत, सरस्वती देवी, सुमित्रा यादव, उर्मिला भारद्वाज, कुलवंत कौर ढूढी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

शमशानघाट में बैठने हेतु चबूतरे बनाए जाएंगे
ओढ़ां
-गांव ओढ़ां में सरपंच नरेंद्र मल्हान की अध्यक्षता में पंचायतघर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव जयपाल महला, कनिष्ठ अभियंता धर्म सिंह ढिल्लों, पंच अवजीत सिंह, रमेश बाटू, रामचंद्र, आत्मा सिंह, रोशन लाल, ठाकुर राम, कृष्णा देवी और जीवी रानी सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में गत एक अप्रैल से 30 सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का सामाजिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
    इसके अलावा गांव में स्थित जलघर की चारदीवारी ऊंची करने, शमशानघाट में लोगों के बैठने हेतु चबूतरे बनाने और सफाई करने, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों की भूमि समतल करने, कच्चे खालों को पक्के करने, सभी गलियां पक्की करने और नालियों के ऊपर लोहे के चैनल लगाने और गांव में पौधा रोपण करने सहित अनेक कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए।
    इसी प्रकार गांव जंडवाला जाटान, जगमालवाली, चकेरियां, जलालआना और तारूआना में सरपंच बीरवंत सिंह, जगसीर सिंह, कुलविंद्र कौर, जसविंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन कर अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।

लड़की भगाने वाले दंपत्ति न्यायिक हिरासत में
ओढ़ां
-नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले बेरियांवाली पंजाब निवासी दंपत्ति मनप्रीत सिंह और कुलविंद्र कौर को शुक्रवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पायल बांसल की अदालत में पेश किया जहां से मनप्रीत सिंह और कुलविंद्र कौर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल और महिला जेल हिसार भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए सबइंस्पैक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि नाबालिग लड़की सुमित्रा ने अपने बयान में मजिस्ट्रैट को बताया कि दोनों दंपत्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और मनप्रीत सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
    उल्लेखनीय है कि मनप्रीत सिंह व उसकी पत्नी कुलविंद्र कौर गांव घुकांवाली में नरमा चुगने के लिए आए थे और मदनलाल की 14 वर्षीय पुत्री सुमित्रा जो उनके साथ ही नरमा चुगाई करती थी को लेकर कहीं फरार हो गए थे। ओढ़ां पुलिस ने लड़की के पिता मदनलाल के बयान पर कुलविंद्र कौर और उसके पति मनप्रीत सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बेरियांवाली पंजाब के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। गुरुवार को ओढ़ां पुलिस ने दंपत्ति मनप्रीत सिंह और कुलविंद्र कौर को बठिंडा बस स्टेंड से लड़की सहित गिरफ्तार कर लिया था।

Wednesday, December 7, 2011

समाचार News 08.12.2011

मकान बनाने हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई
सिरसा
, 8 दिसंबर।  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/विमुक्त जाति के व्यक्तियों को मकान बनाने हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई तथा मकान की मरम्मत के लिए 10 हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया गया। इस योजना के तहत अपै्रल से नवंबर तक जिला में 53 व्यक्तियों को 26 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित करके लाभान्वित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त/टपरीवास जातियों को मकान बनाने के लिए आवेदक का नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज हो और उनका कच्चा मकान हो और खुद का प्लाट 3 या पांच मरले का हो। कृषि योग्य भूमि न हो। इस योजना के तहत जिला में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसमें से 53 व्यक्तियों को 50 हजार रुपए के हिसाब से 26 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।
    उन्होंने बताया कि जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना क े साथ-साथ इस विभाग द्वारा अनुसूचित जातियों, विमुक्त/टपरीवास जातियों को मकान बनाने के लिए, अन्तर्जातीय विवाह योजना, डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना तथा अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृति योजना आदि विभिन्न योजनाएं शामिल है।
    उन्होंने बताया कि इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत जिला में अप्रैल माह से नवम्बर 2011 तक 925 लाभपात्रों के लिए दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करके उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले समाज के सभी लोगों के लिए लागू है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लड़की की शादी के समय आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष या इससेे अधिक होनी चाहिए। गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति तथा टपरीवास जाति के लोगों व अन्य जाति की विधवा महिलाओं की लड़की की शादी पर 31 हजार रुपए तथा अन्य जाति के लोगों के लिए 11 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है।  उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला के लिए दो करोड़ 45 लाख रुपए की राशि अलाट की गई जिसमें से अब तक दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि वितरित कर 925 लाभपात्रों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत आवेदन पत्र विवाह से पूर्व जिला कल्याण अधिकारी तथा विवाह के दो माह बाद तक उपायुक्त के माध्यम से दिया जा सकता है।

जिला जेल परिसर में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 8 दिसंबर। स्थानीय जिला जेल परिसर में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा के आरंभ में 12 दिसंबर को प्रात: 10 बजे 51 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी जो जेल परिसर में रिहायशी कॉलोनी स्थित मंदिर से लेकर जेल के अंदर बने मंदिर में लाएगी।
    यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक श्री जेएस सेठी ने बताया कि यह कार्यक्रम जेल प्रशासन द्वारा कैदियों का ध्यान आपराधिक प्रवृत्ति से हटाकर उनमें धार्मिक सद्भावना का विकास करने के लिए व उनको पुन: समाज से जोडऩे के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उप अधीक्षक श्री अमित भादू, श्री रामनिवास धत्तरवाल, समस्त जेल प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व कैदियों के सहयोग से किया जाएगा।

बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाई जाएगी
सिरसा
, 8 दिसंबर। जिला उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णयानुसार जिला में सभी बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र क्रमांक एनएस/एससी- 2/2011- 12/1896-1918 की अनुपालना में जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिला में अब कोई भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम- 9215622300, अपाहिज आश्रम नजदीक पुराना प्रभात सिनेमा, सिरसा-9812032205 तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में 9812434551 पर संपर्क स्थापित कर आश्रय प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में  उपायुक्त ने  विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  जिला रैडक्रॉस सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। यह एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि शहरों में कितने आदमी बिना छत के रात बिताते हैं, इन सभी बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को उपरोक्त आश्रमों में छत मुहैया करवाई जाएगी। इस सारे कार्य को अंजाम देने तथा उचित प्रबंघको के लिए के लिए स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल बेसहारा और बेघर व्यक्तियों को आश्रमों में छत मुहैया करवाई जाएगी और दिसंबर माह के अंत तक इन लोगों को स्थाई रूप से रात्रि विश्राम गृह में ठहरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय नगर परिषद द्वारा सिरसा शहर में जीवन सिंह जैन पार्क के पास 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से रात्रि विश्राम गृह का निर्माण करवाया जा रहा है। इस विश्रामगृह के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इस रात्रि विश्रामगृह में शौचालय, स्नानघर आदि की सुविधा होगी।  इस रात्रि विश्रामगृह को दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर माह में शहर में कोई भी बाहर से आना वाला गरीब व बेसहारा व्यक्ति बिना छत के नहीं सोएगा। उन्होंने बताया कि सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस रात्रि विश्राम गृह में महिलाओं और पुरूषों के ठहरने की अलग-अलग जगह होगी। उन्होंने बताया कि सिरसा में यह रात्रि विश्राम गृह स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य नगरपरिषद को सौंपा गया है।
    उपायुक्त श्री सरो ने  इस सम्बंध में पहले से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम व अन्य जगहों पर रहने वाले बेसहारा एवं बेघर लोगों के राशन कार्ड बनवाएं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, सम्मान भत्ता राशि मुहैया करवाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं भी मिलें। संबंधित विभागों के अधिकारी यह भी देखें कि उनके परिवार किस स्थिति में रह रहे हैं, परिवार में बच्चों आदि को जो भी सुविधाएं मुहैया करवानी हो वे भी करवाएं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में एक लाख की आबादी पर एक रात्रि विश्रामगृह मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा डबवाली और ऐलनाबाद कस्बों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। इन दोनों कस्बों में जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए तब तक संबंधित कस्बों के उपमंडलाधिकारी (ना.)स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर बेघर एवं बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाएंगे।

10 दिसंबर को जिले के गांव भम्बूर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा
सिरसा,
8 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 दिसंबर को जिले के गांव भम्बूर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 11 दिसंबर को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि  10 दिसंबर को कानूनी जागरूकता शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आसपास के लगते गांवों के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता, मनरेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिले के गांव भम्बूर में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 10 व 11 दिसंबर को आयोजित  कानूनी जागरूकता शिविर व लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।

सीवर सफाई अभियान के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेलाग्राउंड, पटेल बस्ती, बाजीगर बस्ती के सीवर की सफाई की जा चुकी है
सिरसा
, 8 दिसंबर। स्थानीय शहर में चलाए जा रहे सीवर सफाई अभियान के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेलाग्राउंड, पटेल बस्ती, बाजीगर बस्ती के सीवर की सफाई की जा चुकी है। इसके बाद सीवरों की सफाई ग्रेवाल बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, कीर्तिनगर, सुखसागर कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, जैजै कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी में की जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विजय सिंह ने बताया कि यह अभियान शहर में आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा और इस अभियान के दौरान शहर की सभी छोटी-बड़ी सीवर लाइनें व मेनहॉल की सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक शहर 1900 मेन हॉल में से 267 मेनहॉलों की सफाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में तीन मशीनें लगाई गई हैं तथा 20 सफाई कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लोगों की शिकायतों के अनुसार 20 सीवरों के ढक्कन लगाए जा चुके हैं तथा सूचना अनुसार बिना ढक्कन वाले सीवरों के ढक्कन लगाए जाएंगे।
    विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विजय सिंह ने बताया कि सीवर सफाई अभियान के लिए विभाग के पास सभी प्रकार के उपकरण मशीनें व सफाई कर्मचारी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए शहर में सीवर सफाई के लिए आधा दर्जन बकेट मशीनें तथा एक हाइडोलिक प्रेशर वाली जैटिंग मशीन है।  ज्यादातर कार्य बकेट मशीनों से लिया जा रहा है। यदि किसी स्थान पर बहुत अधिक शिल्टिंग हैं तो वहां जैटिंग मशीन से काम शुरू किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्य के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र से भी सफाई मजदूरों को अनुबंध किया गया है और मेन हॉल, सीवर की बड़ी लाइनें मानवीय तरीके से सफाई करने के लिए मजदूरों की सुरक्षा हेतु भी सभी प्रकार के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं जो भी सफाई मजदूर सफाई हेतु सीवर या मेनहॉल में अंदर जाएगा उसे सुरक्षा से संबंधी सेफ्टी बैल्ट व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो पाए।
    कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस अभियान के दौरान शिकायत मिलने वाले स्थानों पर भी सफाई टीम द्वारा तुरंत पहुंचा जाएगा। इसके लिए शहर में एक दर्जन शिकायत केंद्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने आमजन से यह अपील की है कि वे अपने घरों की नालियों व सीवरों में पॉलिथीन न डालें और घरों की नालियां जो भी खुली हों उनमें लोहे की जालियां जरूर लगाएं। इसके साथ-साथ डेयरी व्यवसाय करने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि डेयरियों से निकलने वाला गोबर सीवरों में न बहाए। अपनी डेयरियों में गोबर, पानी के लिए अहोदियां जरूरी बनवाएं और उन्हीं में गोबर डालें जिससे डेयरियों से निकलने वाला पानी निखरकर सीवर में जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पूरे शहर की सीवर व्यवस्था जाम व चॉक फ्री की जाएगी।  उन्होंने आमजन से कहा कि वे शहर के जिस भी क्षेत्र में सीवर व पेयजल सप्लाई की समस्या है वे सीधे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।  विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय सिंह से उनके मोबाइल नं. 94165-07227, उपमंडल अभियंता श्री आरके चराया के मोबाइल नं. 90501-00528 व कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नं. 98124-99986 और कनिष्ठ अभियंता के नंबर 94162-89630 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उपायुक्त के कार्यालय के 01666-248890, 248870, 248880 पर संपर्क कर समस्या बताई जा सकती है।

दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो इंसान कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकता है
सिरसा
, 8 दिसंबर। दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो इंसान कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकता है जिस भी मानव ने दृढ़ संकल्प, नेक इरादे, कड़ी मेहनत से कार्य किया है उसने अपनी मंजिल हासिल की है। ऐसा ही कुछ श्रीमती सीमा रानी पत्नी श्री मनोहर लाल मकान नं. 76, अग्रवाल कॉलोनी, सिरसा ने भारतीय संस्कृति की प्रेरणास्रोत भावी पीढ़ी के लिए एक झलक प्रस्तुत की है।
    श्रीमती सीमा रानी ने अपनी बहन मलकीत कौर से सहायता लेकर देश व प्रदेश की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए भारतीय संस्कृति का एक मॉडल तैयार किया है। श्रीमती सीमा रानी ने शो पीस तैयार करके दर्शकों को अचम्भे में डाल दिया। बहुत ही उत्कृष्ट व शानदार सजावटी मॉडल बनाया है। यह मॉडल किसी प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जा सकता है। इस मॉडल को बनाने में कुल्फी स्टीक, सितारे, शीशे, प्लोवर, छोटे गुलदस्ते, ऊन, बोर्ड, कपड़ा, रूई व चैन आदि का प्रयोग किया गया है।
    देश व प्रदेश की संस्कृति का अद्भुत मॉडल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पसंद का प्रतीक चरखा दर्शाया गया। आज के समय में पुरानी संस्कृति को नए रूप में नई पीढ़ी को दिखाने के लिए आज की पीढ़ी को (चरखे) के बारे में बताना है। इस मॉडल में झोपड़ी, टोकनी, समुद्री जहाज, गुडा-गुड्डी का जोड़ा, सेंटा क्लॉज, टैडी बीयर बहुत ही शानदार तरीके से कड़ी मेहनत के उपरांत दर्शाया गया है।
    भारतीय संस्कृति की प्रेरणा स्रोत के मॉडल के बारे में जब सीमा रानी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में रॉक गार्डन प्रसिद्ध है जिसको देश-विदेश के लोग विशेष तौर से देखने आते हैं। इस रॉक गार्डन में बेकार की चीजें जो प्रयोग न की जा सके का प्रयोग करके इस गार्डन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से निर्माण किया गया जो अनपयोगी चीजों का सदपयोग किया गया। इसी से प्रेरणा लेकर मन में इच्छा जागी कि मैं भी कुछ न कुछ कर सकती हूं। तब मैंने प्रयास किया और बहन मलकीत कौर की सहायता भी लेकर एक छोटा-सी भारतीय संस्कृति की झलक बनाई। उन्होंने बताया कि मुझे नई-नई चीजें बनाने व अनपयोगी वस्तुओं को सही प्रयोग करने का शौक है। इसलिए मैं घर में खाली समय में कोई न कोई वस्तु बनाने का प्रयास करती हूं। कई बार मैंने ऐसे मॉडल बनाए हैं जिसमें हरियाणा प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई पड़ती है। मैंने चरखा इसलिए बनाया क्योंकि आज की पीढ़ी को चरखे के बारे में कोई ज्ञान नहीं है जबकि यह हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पंसदीदा वस्तुओं में से एक है।

जिला को खसरा मुक्त बनाने के लिए 12 दिसंबर को स्थानीय सीएमके नेशनल गल्र्ज कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
सिरसा,
8 दिसंबर। जिला को खसरा मुक्त बनाने के लिए 12 दिसंबर को स्थानीय सीएमके नेशनल गल्र्ज कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपमंडल सिरसा के अंतर्गत आने वाले खंड सिरसा, बड़ागुढ़ा, नाथूसरी चौपटा आदि में कार्यरत आशा वर्कर, सभी स्कूलों के मुख्य अध्यापक, आंगनबाड़ी वर्कर, गांव के सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा विशेषज्ञ भाग लेंगे।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि इस कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ विकासकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं में विशेष रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील व स्वच्छता बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा जैसी भयंकर बीमारी को दूर करने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह से विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा जिसके तहत दो लाख 75 हजार के लगभग बच्चों को नि:शुल्क टीकारण कर लाभान्वित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार तथा राष्ट्र निर्माता हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना हम सबका कर्तव्य बनता है। बचपन से ही बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे। स्वस्थ बच्चों से ही एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से तालमेल बनाकर टीकाकरण अभियान को जिले में जोर-शोर से चलाकर खसरा जैसी भयंकर बीमारी को खत्म करने का काम करें। उन्होंने कहा कि इस बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे सारा डाटा तैयार कर लें और अभी से बेहतर ढंग से योजना बनाकर जिले के सभी शहर, कस्बों, गांवों तथा ढाणियों में 9 महीने से लेकर 10 वर्ष तक बच्चों की पहचान कर लें।

रतिया रैली में पहुंचे अधिक से अधिक कार्यकर्ता: भूपेश मेहता
सिरसा
। रतिया विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत के पश्चात कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता को  बधाई देने वालों का तांता बीते दिवस भी लगा रहा। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर तथा भूपेश मेहता को मुंह मीठा करवाकर  अपनी खुशी का इजहार किया। जिला के विभिन्न गांवों तथा सिरसा के विभिन्न वार्डों के लोगों ने अनाजमंडी स्थित कार्यालय में पहुंचकर भूपेश मेहता को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत से ही रतिया में कांग्रेस पार्टी अपना परचम फहराने में सफल हुई है, जिसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को रतिया में होने वाली विकास रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि रतिया रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष फुलचंद मुलाना तथा सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में हजारों लोग शिरकत करेंगे । इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा रतियावासियों को विकास की सौगातें देंगें। श्री मेहता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 10 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में रतिया पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं के विचारों को सुने। इस अवसर पर गांव सलारपुर से युवा कार्यकर्ताओं का एक जत्था पहुंचा, जिसमें शामिल युवाओं ने ढोल की थाप पर नाचकर रतिया की जीत पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर धर्मपाल, ब्लाक समिति सदस्य हंसराज सलारपुर, वेद कंवरपुरा, वेद कुंसुभी, निजी सचिव प्रेम सैनी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, औमप्रकाश फूलकां, जगदीश मेहता नटार, जय सिंह नेजिया, सरपंच प्रतिनिधि जग्गी बाजेकां, रामदास बजाज, पवन सिंगला, औमप्रकाश एंथोनी, रमेश गोयल, गुरमेल सिंह, अनिल शर्मा, मा. किशोर कुमार, कृष्ण सैन, फुलचंद योगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रतिया की जनता ने भ्रष्ट नेताओं और परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है
सिरसा
। आबकारी एवं काराधान मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि रतिया की जनता ने भ्रष्ट नेताओं और परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है। वे बुधवार को रानियां रोड स्थित कांडा के  कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रही थी। इस पूर्व यहां पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने किरण चौधरी का भव्य स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किरण चौधरी को  स्थानीय समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान किरण चौधरी ने गोबिंद कांडा द्वारा रखी गई चौबुर्जा व नारायण खेड़ा जलघर के निर्माण की मांग को स्वीकार किया व जन स्वास्थ्य विभाग को  १ करोड़ ४१ लाख रुपये  तुरंत प्रभाव से जारी  करने को कहा। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नटार डिस्पोजल प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने का आदेश दिया। कैंप आगमन से पहले मंत्री किरण चौधरी श्री बाबा तारा जी की कुटिया में पहुंची और स्माधी स्थल पर माथा टेका। इस दौरान जिला पार्षद कैलाश रानी, प्रेम शर्मा, रामकुमार खैरेकां, जय सिंह चेयरमैन, भूपेश गोयल, राजेन््र मकानी, राजेश खगनवाल, पार्षद गुरनाम सिंह, तृप्ता चिटकारा, महेन््र सेठी, पृथ्वी भाटिया,सतपाल ठेकेदार, ओम डाबला, नरेन््र कटारिया, रोशन लाल डांग, तरसेम गोयल व हुकम चंद वर्मा पार्षद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मोबाईल की दुकान से हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा,
8 दिसम्बर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 19 नवंबर की रात्रि को शहर के दो स्थानों खैरपुर में पंजाब डेयरी व ऑटो मार्केट क्षेत्र में मोबाईल की दुकान से हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा 15 मोबाईल फोन व दस हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मोरीवाला, अमनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह व मनिन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी खैरपुर (सिरसा) के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि बीती 19 नवंबर की रात्रि को हुई इन चोरी की घटनाओं की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच का जिम्मा सीआईए पुलिस को सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और उन सुरागों के आधार पर घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
    एक अन्य घटना में शहर डबवाली थाना पुलिस ने गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरगोबिंद सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निवासी लंबी, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मौका से मारूति कार व उसमें भरे हुए चार इंडेन गैस कम्पनी के सिलेंडर भी बरामद कर लिये हैं। मामले के जांच अधिकारी व शहर डबवाली थाना की गोल बाजार चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया है कि गत गश्त के दौरान उसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में इंडेन कम्पनी के गैस सिलेंडर भरकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना को पाकर आरोपी को काबू कर मारूति कार व गैस सिलेंडर कब्जा में ले लिये गये तथा आरोपी के विरुद्ध शहर थाना डबवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रतिया की जीत पर हुड्डा का अभिनंदन
चौटाला एंड संस व गठबंधन की दुकान को बंद किया लोगों ने : हुड्डा
होशियारी लाल शर्मा के नेतृत्व में सिरसा के कांग्रेसियों ने किया सीएम का सम्मान
चंडीगढ़
, 8 दिसंबर। फतेहाबाद जिला के रतिया निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की लगभग 28 बरसों के बाद शानदार वापसी की खुशी में सिरसा जिला के कांगे्रसियों ने आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा का अभिनंदन किया। सिरसा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंडित होशियारी लााल शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा करवाया और फूलों की मालाओं से उनका स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जीत का श्रेय कांगे्रसियों की एकता को देते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
सम्मान समारोह में कांगे्रेसियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया में जीत के बाद कांग्रेसियों को घर नहीं बैठना है बल्कि प्रदेश सरकार की विकास की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है। इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा कांग्रेस पर लगाए जा रहे वोटों की खरीदो-फरोख्त के आरोपों को सिरे से नकारते हुए हुड्डा ने कहा कि अपनी करारी हार से चौटाला बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो चौटाला एंड संस की पार्टी बनकर रह गई है और यह बात अब प्रदेश की जनता भी समझ गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया में इनेलो के अलावा भाजपा एवं हजकां गठबंधन को भी लोगों ने उनकी असलियत से रूबरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इनेलो ने रतिया में जीत तो हासिल की लेकिन विकास के मामले में इस इलाके को काफी पीछे धकेल दिया। रतिया का चहुंमुखी विकास कराने का वादा करते हुए हुड्डा ने कांग्रेसियों का आह्वान किया कि वे अपनी मेहनत को इसी तरह से जारी रखें, भविष्य में इसके और भी अच्छे परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि रतिया एवं आदमपुर के उपचुनावों के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि चौटाला एवं उनकी पार्टी को प्रदेश के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा के उपचुनाव में जातपात एवं इलाकावाद की राजनीति करने वाली इनेलो व हजकां-भाजपा गठबंधन को रतिया एवं आदमपुर के लोगों ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों उपचुनावों से यह भी साबित हो गया कि हजकां-भाजपा गठबंधन का वजूद एक हलके से बाहर कहीं भी नहीं हैं। इनेलो द्वारा लगाए जा रहे चुनाव फिक्सिंग के आरोपों का जवाब देते हुए हुड्डा ने दोहराया कि अगर आदमपुर में इनेलो ने गठबंधन प्रत्याशी की मदद न की होती तो यहां से भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत निश्चित थी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि वे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध हैं और इसके लिए किसी भी समझौते को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में जिस रफ्तार से विकास हो रहा है, आने वाले दिनों में इसे और गति दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को रतिया उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शर्मा को सच्चा कांग्रेसी सिपाही कहते हुए उनकी पीठ थपथपाई। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के विकास के नारे को समझी और लोगों ने रतिया की जीत को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विपक्षियों पार्टियों की नाकारात्मक सोच को पहचान चुकी है। दस दिसंबर को रतिया में होने जा रही धन्यवाद व विकास रैली रिकॉर्ड तोड़ेगी। कोई भी क्षेत्र अब विकास से अछूता नहीं रहेगा। बिना भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी जनता को बरगला के वोट हासिल करते हैं लेकिन अब जनता अपनों व परायों का फर्क जान चुकी है। रतिया में विपक्षियों की हार इस बात की सबूत है। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के सिरसा जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, राजकुमार शर्मा, सुनील सोनी, राजकुमार कड़वासरा सहित भारी संख्या में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के पंच व सरपंच सहित अनेक व्यापारी वर्ग मौजूद थे।

रतिया उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया
चंडीगढ़
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ निवास पर जाकर रतिया उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने श्री शर्मा को सच्चा कांग्रेसी सिपाही कहते हुए उनकी पीठ थपथपाई। इस मौके पर श्री हुडडा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के विकास के नारे को समझी और लोगों ने रतिया की जीत को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विपक्षियों पार्टियों की नाकारात्मक सोच को पहचान चुकी है। 10 दिसंबर को रतिया में होने जा रही धन्यवाद व विकास रैली रिकॉर्ड तौड़ देगी। कोई भी क्षेत्र अब विकास से अछूता नहीं रहेगा। बिना भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी जनता को बरगला के वोट हासिल करते हैं। लेकिन अब जनता अपनों व परायों का फर्क जान चुकी है। रतिया में विपक्षियों की हार इस बात की सबूत है। इस मौके पर जिला व्यापार मंडल, सिरसा के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, राजकुमार शर्मा, सुनील सोनी, राजकुमार कड़वासरा सहित भारी संख्या में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के पंच व सरपंच सहित अनेक व्यापारी वर्ग मौजूद थे।

कुत्ताबढ़ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया
सिरसा
। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुत्ताबढ़ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से गत दिवस एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा आंतरिक अकुंरण है, बाहरी आरोपण नहीं। इसके गर्भ में आतीत की प्रेरणाएं हैं, वर्तमान की संवेदनाएं हैं और भविष्य की संभावनाएं हैं। परंतु आधुनिक शिक्षा प्रणाली तो प्रतियोगितावादी और रोजगारोन्मुखी हो चुकी है। क्या हमने यह सोचा है कि इसके दोनों ही पहलु कितने घातक हैं। इसका प्रतियोगितावादी पक्ष युवकों को और अभिभावकों को किस कद्र तनाव के माहौल में जीने को मजबूर कर रहा है। परीक्षा व परिणाम प्राप्ति के दिनों में होने वाली आत्महत्याओं का कारण यही पक्ष है। दूसरा पक्ष रोजगार केंद्रित। रोजगार उसे मिलता है जिसके पास बड़ी से बड़ी डिग्री ह इसी आधार पर आधिकांश छात्र पढ़ते हैं व डिग्री पाते हैं। यही कारण है कि बहुतेरी देशी-विदेशी डिग्री बटोरेने के बावजूद भी उनकी सोच विकसित नहीं हो पाती। जीवन में उचित मार्गदर्शक और सही उद्देश्य के अभाव में आतंकवादी गतिविधियों को नेतृत्व आज पढ़े लिखे युवक कर रहे हैं।
    हाल ही में दिल्ली बम धमाकों से जुड़े लोगों का इंजीनियर, कंप्यूटर विशेषज्ञ होना इसका उदाहरण है। बड़े-बड़े डॉक्टरों तक के द्वारा मानव अंगों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। वह भी भारत जैसे देश में। जहां डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है। आज समाज में रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं। यह स्थिती किसी एक विभाग की नहीं बल्कि संपूर्ण सामाजिक व्यवस्था की कहानी है। इससे पहले की स्थिती और बिगड़ जाए विचार करना होगा क्या यही वह विद्या है जिसकी महिमा ऋषियों ने -सा विद्या या विमुक्त्ये। कहकर बखानी है। इस दुख भरी विडंबना को हटाने के लिए पहल करनी होगी आचार्यों को। क्योंकि आज डिग्रीयों की भांति-भांति गहनों से सजे हुए विद्वान प्रोफेसर तो हैं लेकिन अपेन आचरण से विद्यार्थियों को गढने वाले आचार्य नहीं। आज विश्वविद्यालय में जो पढ़ातें हैं उनके पास पुस्तकों में छपे हुए शब्दों का भंडार तो है। लेकिन आचरण की अनुभूति नहीं। जब पढ़ाने वालों का जीवन धन के इर्दगिर्द परिक्रमा कर रहा होगा तो विद्यार्थियों का जीवन भी वैसा बन जाएगा। सांचे ही तो ढांचों को गढ़ते हैं। इसलिए आज यदि ढांचों को बदलना है तो पहले सांचों में परिवर्तन लाना होगा। भाव कि आज समाज को एक बार फिर महर्षि अरविंद, संत सुकराज, चाणक्य जैसे आचार्यों की आवश्यकता है। क्योंकि जब शिक्षा प्रागण पूर्ण आचार्यों की चरण धूलि पाएंगे, तब ही समाज उत्थान की ओर बढ़ेगा।
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में जिला के गांव केसुपुरा में कल शुक्रवार से तीन दिवसीय शब्द कीर्तन एवं गुरबाणी विचार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्जवलित करके करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के सदस्य राजेश दुआ ने बताया कि 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाले इस धाॢमक कार्यक्रम का आयोजन गांव के रामलीला मैदान में करवाया जा रहा है। जिसमें रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक शब्द कीर्तन व गुरबाणी विचार संस्थान के शिष्य व शिष्याओं द्वारा किया जाएगा।                                राजेश दुआ - 9996607575

मॉडल प्रदर्शनी में टप्पी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ख्योवाली ने बाजी मारी
ओढ़ां-
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से खंड स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में खंड के विभिन्न विद्यालयों पर आधारित सात कलस्टरों ओढ़ां, जंडवाला जाटान, पिपली, तिगड़ी, कालांवाली मंडी, कालांवाली गांव और तिलोकेवाला की 14 टीमों के 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
    मॉडल प्रदर्शनी में रामावि टप्पी से कक्षा आठवीं के अजयपाल, जसप्रीत और गुरजीत पर आधारित टीम ने प्रथम, राउवि दादू से कक्षा आठवीं की संदीप, गगनदीप और जसप्रीत पर आधारित टीम ने द्वितीय तथा रावमावि नुहियांवाली से कक्षा आठवीं के अंकित, रवि और प्रीति पर आधारित टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राउवि ख्योवाली से कक्षा आठवीं के अनिल, सातवीं के योगेश व प्रेम पर आधारित टीम ने प्रथम, राउवि आनंदगढ़ से कक्षा आठवीं के यादवीर, प्रदीप और जगदेव पर आधारित टीम ने द्वितीय तथा रामावि रोहिडांवाली से कक्षा आठवीं की अंजूबाला, सातवीं की जसप्रीत और छठी की कविता पर आधारित टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका राउवि आनंदगढ़ के मुख्याध्यापक हवा सिंह गोदारा, राकउवि पन्नीवाला मोटा के मुख्याध्यापक भगवत प्रसाद और रावमावि नुहियांवाली के वरिष्ठ प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने निभाई। प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों प्रथम को 1500 रुपए, द्वितीय को 900 रुपए और तृतीय को 600 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सहायक खंड संसाधन अधिकारी राजकुमार कसवां, प्रह्लाद मल्हान, गुरदीप सिंह और बिंद्र सिंह ने यथा संभव सहयोग दिया।

नरमा चुगने आए दंपत्ति लड़की सहित काबू
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने गत 24 नवंबर को गांव घुकांवाली से भगाई गई नाबालिग लड़की उसे भगा ले जाने वाले दंपत्ति सहित बरामद कर ली है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि सबइंस्पैक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह बठिंडा के बस स्टेंड पर मनप्रीत सिंह व उसकी पत्नी कुलविंद्र कौर दोनों निवासी बेरियांवाली पंजाब और लड़की सुमित्रा को काबू करके थाना ओढ़ां में लाया गया। थाने में लड़की ने बताया कि ये हमारे खेत में नरमा चुगाई के लिए आए थे और ये दोनों मुझे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए तथा इतने दिन मनप्रीत सिंह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने लड़की को उसके माता पिता को सौंप दिया और इन दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि मनप्रीत सिंह व उसकी पत्नी कुलविंद्र कौर गांव घुकांवाली में नरमा चुगने के लिए आए थे और मदनलाल की 14 वर्षीय पुत्री सुमित्रा जो उनके साथ ही नरमा चुगाई करती थी को लेकर कहीं फरार हो गए थे। ओढ़ां पुलिस ने लड़की के पिता मदनलाल के बयान पर कुलविंद्र कौर और उसके पति मनप्रीत सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बेरियांवाली पंजाब के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी।

पंचायती भूमि को समतल कर बाग लगाया जाएगा
ओढ़ां
-गांव चठ्ठा में सरपंच गुरचरण सिंह की अध्यक्षता में गांव के मिडल स्कूल में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल, पंच गुरलाभ सिंह, सुखदेव सिंह, तरसेम सिंह, मुख्याध्यापक पालविंद्र सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में गत एक अप्रैल से 30 सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का सामाजिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सेखों रोड पर स्थित जोहड़ की खुदाई करने और चारदीवारी बनाने, शमशानघाट के निकट स्थित पांच एकड़ पंचायती भूमि को समतल करके उसमें बाग लगाने, स्कूल के निकट स्थित जोहड़ की चारदीवारी बनाने, पक्के खालों का निर्माण करने और उनके दोनों तरफ मिट्टी लगाने, गांव की सभी गलियों को पक्का करना, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों की भूमि को समतल करके पाइप लाइन डालने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए। इसी प्रकार गांव तख्तमल, देसू मलकाना और लकडांवाली में सरपंच जसविंद्र कौर, बसंत सिंह और मनदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन कर अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। गांव पन्नीवाला मोटा और पिपली में किसी कारणवश आज ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन नहीं किया जा सका।

समाचार News 07.12.2011

सशस्त्र सेना फ्लेग डे मनाया गया
सिरसा
, 7 दिसंबर।  राज्य सरकार के निर्देशानुसार मातृभूमि के सम्मान और रक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के परिवारों व युद्ध वीरांगनाओं को आर्थिक सहायता जुटाने के उद्देश्य से आज सशस्त्र सेना फ्लेग डे मनाया गया। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों व संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के गणमान्य लोगों को 8 हजार टोकन फ्लेग वितरित किए और लगाए। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी श्री गुरसाहिब  ने आज फ्लेग डे के अवसर पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा, नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश कुमार मेहरा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम को टोकन फ्लेग स्टीकर लगाए।
    उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि फ्लेग दिवस के अवसर पर पूरे हरियाणा में तीन लाख 18 हजार 500 टोकन फ्लेग बांटे गए हैं फ्लेग टोकनों पर राष्ट्रीय सशस्त्र सेना के लोगो वाला झंडा बना हुआ है।  इसी प्रकार से सैनिक बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में 2200 कार स्टीकर भी लगाए गए हैं। सिरसा जिला में 50 कार फ्लेग स्टीकर विभिन्न अधिकारियों व गणमान्य लोगों के वाहनों पर लगाए गए हैं। इन स्टीकर व कार स्टीकर को राज्य सैनिक बोर्ड के कुल 16 लाख 36 हजार 500 रुपए अर्जित होंगे। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 22-22 हजार टोकन फ्लेग अम्बाला, फरीदाबाद, गुडग़ांव, नारनौल जिलों में बांटे जा रहे हैं। भिवानी, हिसार, जींद, करनाल और रोहतक 20-20 हजार, झज्जर, कुरूक्षेत्र, सोनीपत, यमुनानगर, फतेहाबाद में 15-15 हजार, पानीपत, रिवाड़ी में 12-12 हजार, सिरसा और पंचकूला में 8-8 हजार टोकन फ्लेग बांटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला सैनिक बोर्ड के कर्मचारी टोकन बांटने व कार फ्लेग लगाने की एवज में दान एकत्रित कर रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों व गणमान्य व्यक्ति ने श्रद्धा अनुसार दानपात्र में दान डाला।
    उन्होंने बताया कि जिला सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड, केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, शहीद परिवारों के कल्याण पर राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ सशस्त्र सेना दिवस मनाने से आमजन में राष्ट्रीयता की भावना भी प्रबल होगी और आम लोगों का सेना का प्रति और अधिक सम्मान बढ़ेगा।  जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी श्री गुरसाहिब ने बताया कि सिरसा जिला के 26 कार्यालयों में तीन-तीन सौ टोकन फ्लेग वितरित किए गए हैं। इन विभागों में एसपी ऑफिस, रोडवेज, आबकारी एवं कराधान, श्रम विभाग, जिला उद्योग केंद्र, सभी मार्केट कमेटी व तहसीलदार, बीडीपीओ, बिजली विभाग के कार्यालय शामिल हैं।

ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 7 दिसंबर। बड़ागुढ़ा ब्लॉक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री छबील दास ने बताया कि एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एमजी नरेगा योजना के तहत 1 अपै्रल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए सभी गांवों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक से पहले गांव में मुनियादी करवाई जाएगी। करवाए गए कार्यों का विवरण तैयार करके गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल अभियंता, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, सहायक खंड कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  इसके साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में समस्त पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निगरानी एवं सतर्क ता समिति तथा लाभार्थी समितियों का गठन किया गया था। इन ग्राम सभाओं में पुन: अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले सोशल ऑडिट कमेटी का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठकों में पूरा रिकॉर्ड ग्राम सचिव व सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि कल 8 दिसंबर को खंड बड़ागुढ़ा के गांव मल्लेवाला, बुढ़ाभाना, किराडकोट, नागोकी आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 दिसंबर को खंड के गांव सहारनी, नेजाडेला खुर्द, बुर्जभंगू, बप्पां तथा 10 दिसंबर को खंड के गांव भग्गू, साहुवाला, कर्मगढ़, पंजुआना आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। श्री छबील दास ने बताया कि 12 दिसंबर को खंड के गांव खाई शेरगढ़, भागसर, खुइयांनेपालपुर, शेखूपुरिया व 13 दिसंबर को फतेहपुरिया, बुर्ज कर्मगढ़, छतरिया व सूरतियां आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया इससे पूर्व 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए खंड के विभिन्न गांव में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया गया।

सभी स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाया जाएगा
सिरसा
, 7 दिसंबर।  जिला के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से सभी स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शुरूआती दौर में एक करोड़ 18 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने अधिकारियों की बैठक में दी।
    उन्होंने कहा कि स्कूलों में आरओ सिस्टम स्थापित करने के लिए जिला विकास परियोजना व पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत धनराशि अलॉट की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त राशि से जितने भी सरकारी स्कूलों में आरओ सिस्टम स्थापित हो पाए प्रथम चरण में किए जाएंगे। इसके बाद अन्य योजनाओं के तहत आरओ सिस्टम स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय जिला योजना कमेटी की बैठक में लिया गया और बैठक में इस निर्णय को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति दी। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य यानी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बीमारियों से बचाना निहायत जरूरी है। विशेषकर जलजनित बीमारियों से यदि बचाया जा सके तो बच्चों में होने वाली आधी से ज्यादा बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
    श्री सरो ने अधिकारियों की इस बैठक में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के मामले पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब तक स्कूलों में आरओ सिस्टम स्थापित किए जाएंगे तब तक स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर छात्रों को क्लोरिन युक्त पानी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित करें कि जिला के प्रत्येक सरकारी स्कूल में 100-100 क्लोरिन की गोलियां पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूलों में स्थापित सभी टंकियों की सफाई और स्वच्छ पेयजल की सप्लाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी स्कूलों से टंकियों में क्लोरिन की गोलियां डालने की साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त करें और उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत जिला के सरकारी स्कूलों में चारदीवारी बनाने व मरम्मत करवाने का भी प्रावधान किया गया है।

रतिया में विकास की गति और तेज होगी
सिरसा/ऐलनाबाद
, 7 दिसंबर।   रतिया में विकास की गति और तेज होगी। इसी के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी दस दिसंबर रतिया में धन्यवाद एवं विकास रैली करने जा रहे हैं। यह रैली जिला फतेहाबाद तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई सौगात लेकर आ रही है।
    यह बात हरियाणा वन, जेल तथा लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने आज ऐलनाबाद में कार्यकर्ताओं को रतिया में हुई कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कही। इससे पूर्व श्री गिल्लांखेड़ा ने ऐलनाबाद में स्थित ज्ञानी करनैल सिंह की लड़की की शादी में शिरकत की और उनकी बेटी को आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत उन्होंने ऐलनाबाद वासियों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को मतदान के दिन रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने ईमानदारी व बहादुरी का परिचय देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को बहुत ज्यादा मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया है। इसी ऐतिहासिक जीत का श्रेय रतिया की जनता, कार्यकर्ता तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में की गई जनकल्याणकारी नीतियों व आमजन का उत्थान तथा प्रदेश में हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास के कारण ही जनता ने विकास के नाम पर मोहर लगाई। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में जितने काम 30 साल में हुए थे उससे ज्यादा विकास कार्य तीन वर्ष में होंगे।
    श्री गिल्लांखेड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा को नंबर वन बनाना चाहते हैं। उनकी सोच है कि हरियाणा देश ही नहीं बल्कि विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान कायम करे जिसे हम अपने मौजूदा संसाधनों व जनशक्ति सहयोग से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रगति का दूसरा नाम हरियाणा है। प्रदेश सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण और सम्मान विकास किया है। आर्थिक विकास दर की कसौटी पर हरियाणा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में है। प्रदेश को एजुकेशन हब बनाए जाने की कवायद जारी है। समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाएं बनाई। पंचायती राज संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान की राशि हर वर्ष सीधे उनके खाते में जमा करवाए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 15 सौ करोड़ रुपए की योजना शुरू की है। प्रदेश को हराभरा बनाने के लिए करोड़ की संख्या में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं। प्रदेश के गांव में हर्बल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। कच्चे रास्तों को पक्का, नई सड़कों का निर्माण तथा पुरानी सड़कों की मरम्मत की जा रही है जिन पर करोड़ रुपयों की धनराशि खर्च की जा रही है।
    मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में जीत के साथ ही 'रतिया उदयÓ का नया अध्याय शुरू हो गया है। शीघ्र ही रतिया की जनता को रतिया का विकास सामने दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले सात साल के दौरान ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। इसी की बदौलत रतिया में सरकार को जनसमर्थन मिला। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर रतिया में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। रतिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास का एक नया इतिहास रचा जाएगा।
    श्री गिल्लांखेड़ा ने कहा कि देश तथा प्रदेश के मानचित्र पर रतिया भी विकास के मामले में अग्रणी होगा।  उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 7 वर्ष के कार्यकाल में जो विकास की नई गाथा लिखी है उस पर रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। उनकी महान एवं दूरदृष्टि सोच के कारण प्रदेश दिन दोगुनी रात चोगुनी उन्नति कर रहा है। हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिन पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है।
    श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बह रही है वहीं प्रदेश के सभी शहरों, कस्बों तथा गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। विकास का दूसरा नाम हरियाणा है सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अन्य प्रदेशों की सरकारें भी अनुसरण कर रही है। श्री कांडा ने कहा कि सिरसा जिला भी विकास के मामले में अग्रणी जिला होगा। प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ रतिया व सिरसा में और भी ज्यादा विकास को गति मिलेगी। प्रदेश की जनता विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों का फायदा उठाकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर रही है। प्रदेश में आज अमन-चैन व शांति का माहौल कायम है जिससे उद्योगों को भी बढ़ावा मिल रहा है।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक लालचंद खोड़, कुलदीप गदराना, राजपाल भांभू, बलवीर जांदू, एडवोकेट सुरेश मेहता, पूर्व सरंपच इंद्र सिंह गिल्लांखेड़ा विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत में पिछड़े वर्ग का अहम योगदान रहा है
सिरसा
। रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत में पिछड़े वर्ग का अहम योगदान रहा है। रतिया सीट रिजर्व सीट है यहां पिछड़ा समुदाय बहुतायत है। कांग्र्रेस सरकार की नीतियां पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए बनाई गई हैं जिसे लोगों ने स्वीकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीतवाया। यह बात सिरसा जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाअध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग) सुभाष चौधरी ने अपने वक्तव्य में कही। रतिया जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा, सांसद अशोक तंवर, गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा, पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रणजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा सहित सभी रतिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह जीत कांग्रेस की विकासकारी नीतियों व 36 बिरादरी द्वारा मिले समर्थन की बदौलत है। पिछड़े वर्ग का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग, किसान व मजदूर का यदि कोई सच्चा हितैषी है तो वह मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। इस जीत के बाद रतिया में पिछड़े व गरीब लोगों का और अधिक तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं जबकि विपक्ष ने हमेशा पिछड़े व गरीब लोगों का शोषण किया। जिसका जवाब उन्हें रतिया विधानसभा के उपचुनाव में मिला। उन्हें अब यह मालूम होना चाहिए की पिछड़ा वर्ग अब एकजुट हो चुका है और वह कांग्र्रेस की नीतियों में विश्वास रखता है। अब प्रदेश में विपक्ष का नाम लेने वाला कोई नहीं बचा। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अगली बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकारा बनेगी जिसमें सभी सीटों पर कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा की रतिया में 10 दिसंबर को होने जा रही धन्यवाद रैली में रतिया के लोगों के लिए सीएम अपने वायदे अनुसार रतिया के विकास द्वार खोलेंगे। उन्होंने पिछड़ा वर्ग से धन्यवाद रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

सब युनिट स्तर पर गेट मीटिंग की गई
सिरसा
7 दिसम्बर,  एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन मुख्यालय भिवानी ने गत 29 नवम्बर के समाचार पत्रो मे बिजली मन्त्री कैप्टन अजय यादव के द्वारा गुडगांवां व पानीपत की बिजली वितरण प्रणाली को फ ैन्चाईज को सौपने की ब्यान की निन्दा व ब्यान मे जारी कर्मचारी युनियनो की सहमति का खण्डन किया व युनियन के आहवान पर सब युनिट स्तर पर गेट मीटिंग की गई। सिरसा शहर में पुराना 33 के० वी० बिजलीघर के प्रांगन मे युनिट प्रधान शहरी राज मन्दिर शर्मा की अध्यक्षता मे गेट मीटिंग की गई जिसमे सैकडो की संख्या मे कर्मचारियो ने भाग लिया व निगम प्रशासन और हरियाणा सरकार के विरूध जमकर नारेबाजी की गई । गेट मीटिंग को सम्बोधित करते हुये देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा ने कहा कि सरकार के इस प्रकार के भ्रामक ब्यान व फ ैसले से कर्मचारियो मे भारी रोष व्यापत है । युनियन इसकी कडी निन्दा करती है तथा सरकार के ये मनसुबे कतेई पुरे नही होने दिये जायेगे । युनियन ऐसे कदम को रोकने के लिए किसी भी स्तर तक आन्दोलन करेगी । आगामी आन्दोलन मे सरकार को मुहं तोड़ जवाब देने के लिए अन्य कर्मचारी व अधिकारी संगठनो को साथ लेकर चलेगे तथा किसी भी सुरत मे गुडगांवां व पानीपत की बिजली वितरण प्रणाली को फ ैन्चाईजी के हवाले नही होने देगें । गेट मीटिंग मे कर्मचारी नेता के० के० मोंगा ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि युनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार की कार्यावाही को रोकने के लिए हर हद तक संघर्ष मे बलिदान के लिए तैयार है। उन्होने सरकार की इस सोच को घिनौनी, जन विरोधी व कर्मचारी विरोधी बताते हुये कहा कि युनियन आगामी जो भी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेगी सिरसा के कर्मचारी इस आन्दोलन मे बढचढ कर भाग लेंगे । गेट मीटिंग मे नेताओ ने एक मत होकर प्रदेश की शान्ति बनाये रखने के लिए इस फ ैसले को वापिस लेने की अपील की ताकि कर्मचारी को आन्दोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर न होना पडे यदि सरकार फि र भी कर्मचारी वर्ग की परीक्षा लेने का प्रयास करेगी तो सरकार को मुहं तोड़ जवाब दिया जायेगा तथा गुडगांवा व पानीपत को निजी हाथो मे नही सौपने दिया जायेगा। गेट मीटिंग मे देवी प्रसाद शर्मा, सलविन्द्र सिंह, राघव, मुकेश, ओम प्रकाश, प्यारे लाल, धुप सिंह, राजेन्द्र सिंह भण्डारी व मनदीप सिंह आदि शामिल थे ।
जारीकर्ता:-  राज मन्दिर शर्मा युनिट प्रधान , एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन, शहरी युनिट सिरसा 94163 56729

तीन मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
, 7 दिसम्बर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने अगस्त व नवंबर माह में शहर के वाल्मीकि चौक, सवेरा होटल व रानियां गेट क्षेत्र से चोरी हुए तीन मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी को भी गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र शेरसिंह निवासी मल्लेकां, जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों से खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
    शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 27 नवंबर को सुंदर नगर डबवाली क्षेत्र में दिन के समय में हुई जेवरात की चोरी के मामले में घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय पुत्र नत्थू राम व बिल्ला उर्फ सोनू पुत्र कर्मचंद निवासी वार्ड नंबर 6, कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक घड़सा राम ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सोने के जेवरात बरामद किये जा सकें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुंदर नगर मंडी डबवाली निवासी मूर्ति देवी पत्नी पृथ्वी राज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 9 अक्तूबर को गांव बणी में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामू पुत्र हरदयाल निवासी बणी व मंदर सिंह पुत्र देसराज निवासी नथौर के रूप में हुई है। इस मामले में छिन्द्र कौर पत्नी रूप सिंह निवासी बणी की शिकायत पर 6 लोगों के विरुद्ध थाना रानियां में मामला दर्ज हुआ था। घटना के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
    एक अन्य मामले में रानियां पुलिस द्वारा बीती 24 नवंबर को ढाणी सतनाम सिंह में घर में घुसकर मारपीट करने की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक देसराज ने बताया है कि इस संबंध में जोगेन्द्रो बाई पत्नी सुरजीत सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सिरसा, 7 दिसम्बर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने अगस्त व नवंबर माह में शहर के वाल्मीकि चौक, सवेरा होटल व रानियां गेट क्षेत्र से चोरी हुए तीन मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी को भी गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र शेरसिंह निवासी मल्लेकां, जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों से खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
    शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 27 नवंबर को सुंदर नगर डबवाली क्षेत्र में दिन के समय में हुई जेवरात की चोरी के मामले में घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय पुत्र नत्थू राम व बिल्ला उर्फ सोनू पुत्र कर्मचंद निवासी वार्ड नंबर 6, कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक घड़सा राम ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सोने के जेवरात बरामद किये जा सकें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुंदर नगर मंडी डबवाली निवासी मूर्ति देवी पत्नी पृथ्वी राज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 9 अक्तूबर को गांव बणी में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामू पुत्र हरदयाल निवासी बणी व मंदर सिंह पुत्र देसराज निवासी नथौर के रूप में हुई है। इस मामले में छिन्द्र कौर पत्नी रूप सिंह निवासी बणी की शिकायत पर 6 लोगों के विरुद्ध थाना रानियां में मामला दर्ज हुआ था। घटना के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
    एक अन्य मामले में रानियां पुलिस द्वारा बीती 24 नवंबर को ढाणी सतनाम सिंह में घर में घुसकर मारपीट करने की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक देसराज ने बताया है कि इस संबंध में जोगेन्द्रो बाई पत्नी सुरजीत सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

रतिया उपचुनाव में हुई कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद 10 दिसम्बर को होने वाली रैली भी ऐतिहासिक होगी
सिरसा/रतिया
, 7 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा है कि रतिया उपचुनाव में हुई कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद 10 दिसम्बर को होने वाली रैली भी ऐतिहासिक होगी।
    डा. तंवर ने कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रतिया के विकास के लिए करोडा़े रूपए की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री हुड्डा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। श्री हुड्डा ने उपचुनाव में रतिया के लोगों से वादा किया था कि कांग्रेस को एक बार सेवा का मौका दोगे तो रतिया में विकास की गंगा बहेगी। मुख्यमंत्री हुड्डा अपने उसी वायदा को पूरा करने के लिए रतिया में 10 दिसम्बर को धन्यवाद रैली में लोगों की मांगों को पूरा करेंगे।
    डा. तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने रतिया में विकास के नाम पर चुनाव लड़ा, यहां के लोगों ने कांग्रेस की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया। इसके लिए उन्होंने रतिया की जनता का धन्यवाद किया और साथ ही यह वायदा भी किया कि रतिया क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा, उन मुद्दों में अहम यह रहा कि 30 साल में जितना विकास यहां नहीं करवाया गया, उतना विकास कार्य प्रदेश सरकार के बचे 3 साल में करवाया जाएगा। सांसद ने रतिया की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, सिंचाई सहित आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ नए रोजगार सृजन किए जाएंगे।
    सांसद ने रतिया की जनता से अपील की कि वे 10 दिसम्बर को रतिया में होने वाली कांग्रेस की धन्यवाद रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और विकास के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता ने कांग्रेस पर जो विश्वास कायम किया है उसे टूटने नहीं दिया जाएगा। आने वाले दिनों में रतिया की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रतिया को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है। डा. तंवर ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के साथ ही विकास के नए द्वार खुलें है।

मोहम्मदपुर सलारपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 9 से
सिरसा
, 7 दिसम्बर। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सलारपुर के सहयोग से आगामी 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक गांव में तीसरा विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि के तौर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा उपस्थित होंगे, जबकि टूर्नामेंट के समापन पर 15 दिसम्बर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।। यह जानकारी देते हुए युवा प्रधान धर्मपाल सलारपुर ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली प्रथम टीम को 11000 रुपये, उपविजेता रहने वाली टीम को 7100 रुपये व मैन ऑफ दी सीरिज को 2100 रुपये की नकद राशि ईनाम के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इंट्री फीस 700 रुपये रखी गई है तथा ऑब्जेक्शन फीस 1000 रुपये होगी। उन्होने बताया कि टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का होगा तथा समय के अनुसार ओवर घटाए व बढ़ाए जा सकते हैं तथा मैच में छक्के, चौके व विकेट की हैट्रिक लगाने वाले खिलाडिय़ों को 500 रुपये का ईनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में कैप्टन अमरजीत, उपकैप्टन भोला राम, मक्खन रामजी, हंसराज इत्यादि का विशेष योगदान रहेगा।

नेत्र जांच शिविर 9 को
सिरसा
, 7 दिसम्बर। अमित वासिल आंखों का अस्पताल में 9 दिसम्बर शुक्रवार को आंखों का नि:शुल्क नेत्र जांच व सफेद मोतियाबिंद ऑप्रेशन कैम्प अस्पताल परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अस्पताल प्रवक्ता धनराज सोनी ने बताया कि शिविर में रेटिना विशेषज्ञ डा. अमित वासिल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में सफेद मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों का भी ऑप्रेशन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत बीपीएल स्मार्ट कार्ड धारकों का उपचार व ऑप्रेशन नि:शुल्क किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर अपनी आंखों की जांच करवाने का आह्वान किया।

सांप्रदायिक सद्भावना, शांति एवं सामाजिक न्याय पूरे विश्व की मांग है
सिरसा
07 दिस बर। सांप्रदायिक सद्भावना, शांति एवं सामाजिक न्याय पूरे विश्व की मांग है और इसके सामने आर्थिक शोषण, लिंगभेद, भाषागत विषंगता, रंगभेद एवं वैचारिक संकुचिता जैसी अनेक महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं। बुद्धिजीवियों को इन सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित एवं प्रेरित करके आदर्श स्थापित करने होंगे। यह तथ्य चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की यू0जी0सी0 कोचिंग सैल द्धारा सामप्रदायिक सद्भावना शांति एवं सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्टीय सेमीनार में ऊभर कर सामने आया।
 सेमिनार के समापन समारोह में बतौर मु यअतिथि के रूप में बोलते हुए भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की प्रो0 वाईस चांसलर डा0 बलबीर कौर ने कहा कि राष्ट्र के स पूर्ण विकास के लिए लिंगभेद, जातिवाद आदि से ऊपर उठकर हमें सोचना होगा। राष्ट्र के नीति निर्धारकों को इस संबंध में आत्मंथन करना होगा और विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षिक तथा वहां पढऩे वाले विद्यार्थी लोगों को जागरूक करके राष्ट निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
 डा0 बलबीर कौर ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करके ही भारत का सही मायनों में विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने महिलाओं के लिए अलग से विश्वविद्यालय खोलकर इस दिशा में काफी सकारात्मक कदम उठाया है।
इससे पूर्व विभिन्न धर्मो व पन्थों के विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सभी ने यह माना कि सभी इंसान एक ही स्त्रोत से उत्पन्न हुए हैं। आज संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर इंसानियत को पहचानने की जरूरत है। इन वक्ताओं में राष्टीय एकता संस्थान, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के प्रो0 बी0एस0 मान, भारतीय ईशाइ मिशनरी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एम0डी0 थॉमस, डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा0 आदित्य ईंन्सा, भारतीय विधी आयोग के सदस्य एवं गुरूगोबिंद सिंह विश्वविद्यालय नई दिल्ली के विधि विभागाध्यक्ष डा0 एम0 अफजल वाणी, दूरदर्शन केन्द्र हिसार के स्टेशन निदेशक विजय राजदान तथा राजयोगनी ब्रहमकुमारी शकुन्तला बहन स िमलित थे।
 इस संबंध में डा0 ईंशा ने शिक्षित वर्ग द्धारा अपने मूल नाम की वजाय उपनाम को अधिक महत्व देने एवं धर्म के आड बर पर चिंता व्यक्त की। जबकि डा0 मान ने भोगोलिकरण व वैश्वीकरण को आर्थिक असमानता के लिए उत्तरदायी माना। इसी प्रकार डा0 थामस ने विभिन्न धर्मो के लिए प्रचारकों के मूल्यों व उपदेशों की चर्चा की जबकि डा0 वाणी धर्म के व्यापक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। इसी क्रम में

योजनागत व गैर योजना गत मदों के तहत 2410 करोड़ की राशि खर्च होगी
सिरसा
, 7 दिसंबर। प्रदेश में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तवर्ष के दौरान योजनागत व गैर योजना गत मदों के तहत 2410 करोड़ की राशि खर्च होगी।
    यह बात हरियाणा की जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने आज खारियां गांव में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व श्रीमती चौधरी ऐलनाबाद में स्थित ज्ञानी जरनैल सिंह की लड़की की शादी समारोह में पहुंचकर कन्या को आशीर्वाद दिया। उन्होंने खारियां तथा ऐलनाबाद में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि राज्य के 943 गांव में चालू वित्तवर्ष के दौरान 1031 करोड़ की राशि जलघरों की क्षमता बढ़ाने व विस्तार करने पर खर्च की जा रही है। अब तक प्रदेश के 262 जलघरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य पूरा हो चुका है जिन पर 380 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि 13वें वित्तायोग के तहत प्रदेश में 94 करोड़ की राशि की विकास योजनाएं तैयार की गई है जिन पर कार्य भी शुरू हो चुका है जिसके साथ-साथ नाबार्ड की कई योजनाएं भी पाइप लाइन में है।
    जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत प्रदेश मेें 9 लाख 68 हजार 500 अनुसूचित जाति के परिवारों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सप्लाई करने के उद्देश्य से 200 लीटर पानी की टंकियां उपलब्ध करवाई जा चुकी है, इतना ही नहीं विभाग द्वारा प्रदेश के जिन गांव में खारा पानी है उन गांव में आरओ लगाकर लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए नई योजना बनाई गई है। इस योजना के प्रथम चरण में अभी तक 115 गांव में आरओ सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में लगभग साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से आरओ लगवाए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि सिरसा श हर में भी शहरी पेयजल योजना के तहत 72.23 करोड़ से पूरी होनेे वाली जल परियोजनाओं की शुरूआत की गई है जिससे आगामी 2040 तक के लोगों की पेयजल की मांग पूरी होगी। इस परियोजना से शहर के लोगों को 135 रुपए प्रति लीटर व्यक्ति आरओ आधारित प्योरिफाइड पेयजल मिलेगा। इसके अलावा शहरी पेयजल योजना के तहत 18 करोड़ रुपए की राशि ऐलनाबाद कस्बे में खर्च की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कस्बे में सीवर लाइन तथा डिस्पोजल ला-लाईन एरिया बनाकर सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुविधाओं के अभाव में स्कूल छोड़ रहे हैं विद्यार्थी
ओढ़ां
-आरोही मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल जो जिला के सभी ब्लॉकों में एक एक स्कूल हैं वो ब्लॉक ओढ़ां के गांव जलालआना में स्थित है। स्कूल भवन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ओढ़ां रोड पर 10 एकड़ भूमि दी गई है लेकिन जब तक भवन का निर्माण नहीं होता तब तक के लिए कक्षाएं गांव में स्थित हाई स्कूल में लगाई जा रही हैं।
    जून महीने में रिजल्ट आया था और जुलाई से कक्षाएं शुरू की गई। यहां पर कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के लिए 80-80 सीटें हैं लेकिन क्योंकि सभी विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया इसलिए कक्षा नौवीं में 47 और ग्यारहवीं में कुल 29 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। यहां पर पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण उनमें से भी अनेक विद्यार्थियों ने अपना नाम कटवा लिया। इस समय कक्षा नौवीं में 33 विद्यार्थी हैं जिनमें 21 लड़के और 12 लड़कियां हैं। इसी प्रकार ग्यारहवीं में 29 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था और अब कुल 23 विद्यार्थी हैं जिनमें से आर्ट के 12 विद्यार्थियों में 3 लड़के और 9 लड़कियां, नॉन मैडिकल के 9 विद्यार्थियों में एक लड़का 8 लड़कियां, मैडिकल के 2 विद्यार्थियों में एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं।
    स्कूल के विद्यार्थी रोहिडांवाली की सुशीला रानी व अमनदीप कौर, टप्पी की सुमन रानी, ओढ़ां का नवदीप सिंह, चकेरियां की नवप्रीत कौर, सालमखेड़ा के रणजीत सिंह और कालांवाली के गगनदीप आदि ने बताया कि बस सर्विस न होने के कारण उन्हें आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, यदि यह स्कूल जलालआना की बजाय ओढ़ां में हो तो उनकी आने जाने की समस्या हल हो जाए। दूसरी बात स्कूल का समय 11 से 5 बजे तक है और 5 बजे के बाद घर जाने में बहुत दिक्कत होती है, यदि स्कूल का समय अन्य स्कूलों की भांति सुबह आठ से दोपहर ढाई बजे तक हो तो आसानी रहे। तीसरी बात यहां पर फर्नीचर, कमरे, लैब, लाइब्रेरी आदि की कोई सुविधा नहीं हैं तथा स्टाफ के नाम पर तीन ही टीचर हैं जिसके कारण पढ़ाई के नाम पर मात्र फारमल्टी पूरी की जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि सुविधाएं न होने के कारण बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं, यदि यही हाल रहा तो सभी छोड़ देंगे। स्कूल के लिए ग्राम पंचायत ने जो जगह दी है वहां पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। ग्यारहवीं के विद्यार्थी दरी पर बैठते हैं और नौवीं के लिए डेस्क ओढ़ां स्कूल से भेजे गए हैं।
    स्टाफ इंचार्ज केवल कृष्ण ने बताया कि स्कूल में उनको मिलाकर कुल तीन प्राध्यापक हैं। वे गणित पढ़ाते हैं, सुखविंद्र कौर इकनामिक्स और दयाकिशन राजनीति शास्त्र पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी यहां पर एक प्रिंसिपल और सात प्राध्यापकों फिजीकल एजूकेशन, पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी, फिजिक्स, कॉमर्स और बायोलॉजी की कमी है।
    स्कूल इंचार्ज सुभाष फुटेला से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल में जो जो कमियां हैं उनके बारे में उच्चाधिकारियों को लिखकर भेजा गया हैं और सभी प्रकार की सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया
ओढ़ां
-गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सरपंच बनवारी लाल सांई की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव जयपाल महला, पंच ओमप्रकाश, वेदपाल, गुरतेज सिंह, महेंद्र लाल, सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में गत एक अप्रैल से 30 सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का सामाजिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा गांव के मुख्य चौक में पंचायती जगह पर राजीव गांधी सेवा सदन का भवन बनाने, जो सड़कें ओढ़ां, आनंदगढ़ व सिरसा की ओर जाती हैं और कच्चे रास्तों के साथ मिट्टी लगाने, कच्चे खाल पक्के करने और पक्के खालों के दोनों ओर मिट्टी लगाने, पंचायत भवन की मुरम्मत करवाने, जलघर से जोहड़ तक भूमिगत पाइप डालने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए।
    इसी प्रकार गांव किंगरे में सरपंच हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव जगबीर सिंह, पंच हीरा सिंह, अजायब सिंह, जसवंत कौर, सुरजीत कौर सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।  बैठक में गत एक अप्रैल से 30 सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का सामाजिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पंचायत की 12 एकड़ भूमि को समतल करके उसमें नलकूप व बाग लगाने, गांव के जलघर की डिग्गियों की गाद निकालकर सफाई करने और पौधारोपण करने, शमशान भूमि और चौपालों की मुरम्मत व सफाई करने, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों की भूमि समतल करने, पाइप लाइन डालने और बाग लगाने, कच्चे रास्तों व पक्के खालों के दोनों और मिट्टी लगाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए। इसी प्रकार गांव दादू, तिगड़ी, असीर और खतरावां में सरपंच दलीप सिंह, गुलाब सिंह, कुलदीप सिंह और जगविंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया।