सिरसा, 5 मार्च-देश को पोलियो मुक्त बनाने के अभियान में जहां रोटरी क्लब का सर्वोच्च स्थान है वहीं इस क्लब ने शिक्षा, पर्यावरण रक्षा, जरूरतमंदों की मदद व समाज सेवा को सर्वाधिक महत्व देकर अपनी अलग पहचान बनाई है। रोटरी क्लब सिरसा के प्रधान एन के गुप्ता ने बीती रात स्थानीय जयविलास होटल में क्लब की ऑफिशियल विजीट कार्यक्रम में आए रोटरी 3090 के डिस्ट्रिक गर्वनर डा. के सी काजल के सम्मान में यह संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सिरसा रोटरी कल्ब ने मूक बधिर विद्यार्थियों की मदद से लेकर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया है। अनेक विद्यार्थियों को स्कूल की फीस भी इस क्लब ने उपलब्ध करवाई है तथा अनेक मरीजों को दवा उपलब्ध करवाकर मदद की है। क्लब के सचिव रमेश सुरतिया ने क्लब की अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे डा. के के राय वालिया ने अतिथि रोटेरियन डा. काजल का भव्य स्वागत किया तथा डा. सुरेश मित्रा ने क्लब की ओर से विधिवत अभिनंदन किया। डा. सतीश बंसल ने डा. काजल का जीवन परिचय एवं उनके प्रेरणादायी दृष्टिकोण से सदस्यों को अवगत करवाया। इस अवसर पर डा. काजल ने देवेंद्र बंसल को पीएचएफ सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रात्रि भोज के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम में डा. बीडी ग्रोवर ने अतिथियों का आभार जताया। इस अववसर पर नरेश जिंदल, बी डी वर्मा, बंससत गर्ग, भूषण गर्ग, राकेश खन्ना, भीम सिंगला, गुलशन गर्ग, दर्शन सिंगला, प्रवीण गर्ग, राजेश गोयल, प्रवीण नरूला, राजीव गर्ग, रामप्रकाश मेहता, सर्वजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, सुशील गोयल, सुशील गर्ग, वीरेंद्र जिंदल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment