ओढां
खंड के गांव जगमालवाली में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस टूर्नामेंट में 72 किलोग्राम भार वर्ग में सेरों पंजाब की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके ट्राफी जीत ली है। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में आयोजन समिति के सदस्यों बलजिंद्र सिंह व जग्गा सिंह ने विजेता टीम सेरों को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम धूड़कोट को ट्राफी के साथ 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इसी प्रकार 58 किलोग्राम भार वर्ग की विजेता टीम माखा को 7100 रुपए और उपविजेता टीम रोड़ी को 5100 रुपए तथा 40 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम झोरडऱोही को 2100 रुपए और उपविजेता टीम पाना को 1500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य बलजिंद्र सिंह, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह व कौर सिंह, जगसीर सिंह, बलविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदास सिंह, अवतार सिंह, एडवोकेट कुलवंत सिंह, गमदूर सिंह रैफरी, सुखदेव सिंह पीटीआई, मेजर सिंह ठेकेदार और दर्शन सिंह दादू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहे।
72 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
सेरों-33 धूड़कोट-31
सेमीफाइनल
सेरों-27 झनीर-25
धूड़कोट-22 भगता-17
58 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
माखा-28 रोड़ी-25
सेमीफाइनल
रोड़ी-30 जगमालवाली-28
माखा-31 घूम्मनकलां-25
40 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
झोरडऱोही-34 पाना-32
सेमीफाइनल
पाना-27 जगमालवाली-26
झोरडऱोही-32 जलालआना-17
72 किलोग्राम भार वर्ग
सेरों के कप्तान को सम्मानित करते आयोजन समिति के सदस्य |
सेरों-33 धूड़कोट-31
सेमीफाइनल
सेरों-27 झनीर-25
धूड़कोट-22 भगता-17
जगमालवाली व रोड़ी की टीमों के मध्य मैच का दृश्य |
58 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
माखा-28 रोड़ी-25
सेमीफाइनल
रोड़ी-30 जगमालवाली-28
माखा-31 घूम्मनकलां-25
40 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
झोरडऱोही-34 पाना-32
सेमीफाइनल
पाना-27 जगमालवाली-26
झोरडऱोही-32 जलालआना-17
No comments:
Post a Comment