Wednesday, March 2, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-01.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा की खेदड़ परियोजना की 600 मेगावाट की दूसरी इकाई ने भी वाणिज्यिक
उत्पाद षुरू किया।
ऽ  रोहतक में पांच लाख लीटर दुग्ध क्षमता का मिल्क प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
ऽ  मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोंगों को महाषिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बधाई दी
है।
ऽ  केंद्र सरकार लीबिया से पांच सौ सत्तानबे और भारतीयों को स्वदेष लाई है।
ऽ  स्वास्थ्य मंत्री ने पानीपत सिविल अस्पताल की खराब स्थिति का गंभीर नोटिस लिया है।

हरियाणा के 1200 मेगावाट के राजीव गांधी ताप बिजली योजना खेदड़ की 600 मेगावाट की
दूसरी इकाई ने वाणिज्यिक उत्पादन षुरू कर दिया है। बिजली उत्पादन निगम के प्रबंध
निदेषक श्री संजीव कौषल ने बताया है कि इस परियोजना की इतनी ही क्षमता वाली पहली
इकाई ने गत वर्ष 25 अगस्त से वाणिज्यिक के साथ निगम की उत्पादन क्षमता 3230.5 मेगावाट
हो गई है। उन्होने बताया कि 18 फरवरी को निगम ने दो सो पैसठ दषमलव जीरों छ लाख
यूनिट बिजली उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
------------------------------------
संासद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि किसानों के हितों के लिये आई एम टी रोहतक में
पांच लाख लीटर क्षमता का एक दुग्ध संयंत्र लगाया  जा रहा है। महम में एक दुग्ध अवषीतन
संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये सांसद श्री हुड्डा ने कहा कि
झज्जर में एक और मिल्क प्लांट लगाने का भी प्रसताव है। उन्हांने कहा कि दुग्ध क्षेत्र , किसानों
और भूमिहीनों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है क्योंकि यह इनकी आजीविका का स्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि राज्य में दूध उत्पादन और सुदृढ़ करने के लिये कई बड़ी योजनाएं लागू  की
जा रही है और महम का अवषीतन संयंत्र भी इन परियोजनाओं में से एक है।
------------------------------------
माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के हरियाणा राज्य सचिव मंडल ने वित्त मंत्री द्वारा कल संसद में
पेष किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि यह भी पहले के बजटों की तरह
नकारात्मक दिषा देने वाला है। पार्टी ने हैरानी जताई है कि महंगाई जैसी विकट समसया से
निपटने के लिये कोई ठोस उपाय नही किया गया हैं प्रदेष सचिव इंद्रजीत ने आज एक प्रैस
विज्ञपति में कहा है कि तेल, खाद्य और भोलन जैसी आवष्यक वस्तुओं से सब्सीडी घटाई हैं
जिससे मूल्य वृद्धि होगी और गत वर्ष की तुलना में कृर्षि क्षेत्र का आवंटन भी घटा दिया गया
है।
------------------------------------
वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा कल लोकसभा में पेष किये गये बजट में संघीय क्षेत्र चंडीगढ़
के लिये 2308 करोड़ 42 लाख रूपये  रखे गये हैं जो पिछले साल के दो हजार 49 करोड़ 21
लाख के मुकाबले 43 प्रतिषंत अधिक हैं चंडीगढ़ सांसद संसदीय मामलों के मंत्री श्री पवन कमार
बंसल के अनुसार सभी क्षेत्रों को पर्याप्त पैसा दिया गया है पर षिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के
लिये मोटी रकम रखी गई है। चंडीगढ़ को विष्व स्तर का षहर बनाने के उद्देष्य से यह वृद्धि
लाई गई है ताकि आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा सके। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के लिये
झुग्गी झोपड़ी वालों को रिहायषी मकान उपलब्ध कराने के लिये 210 करोड़ तथा सड़कों के
निर्माण कार्य के लिये 61 करोड़ रूपये रखे गये है।
------------------------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महाषिवरात्रि के अवसर पर प्रदेष वासियों को
बधाई दी है। महाषिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेष में श्री हुड्डा ने कहा है कि
हमारे त्यौहार सांस्कृतिक एकता और देष की समृद्ध धरोहर को दर्षाते है। उन्होने षिवरात्रि को
भी धर्मपरायणता, भक्ति, भाई चरे व समानता के मूल्यों का प्रतीक बताया हैं षिक्षामंत्री श्रीमती
गीता भुक्कल ने भी महाषिवरात्रि पर लोगों को बधाई दी है।
------------------------------------
स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज सिरसा षहर व आसपास के क्षेत्र के विकास के
लिये लगभग 745 करोड़ रूपये लागत से पूरी होने वाली सरकारी व निजी क्षेत्र की योजनाओं
की घोषणा की जिनमें 495 करोड़ रूपयें की सरकारी व करीब 250 करोड़ की निजी क्षेत्र की
योजनायें षामिल है। सिरसा के एम डी एल आर कार्यालय में आज एक पै्रस कांफ्रेस में बोलते
हुये उन्होने कहा कि इस परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर सिरसा राज्य का एक मॉडल षहर
बन जाएगा। ------------------------------------
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिये विवाह और कम्पयूटर ऋण प्रक्रिया सरल कर दी
है। अब इनकी मजंूरी, कर्मचारियों के नियुक्ति अधिकारी द्वारा दी जायगी यह निर्णय आगामी
पहली अप्रैल से प्रभावी होगा। वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि अब तक
प्रक्रिया के लागू होने से कर्मचारियों के विवाह व कम्प्यूटर अग्रिम हेतु मामले वित्त विभाग नही
भेजे जायेंगे।
------------------------------------
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कल पानीपत सिविल अस्पताल औचक निरीक्षण किया
और अस्पताल स्थिति चिकित्सकीय उपकरणों के रखरखाव और पानी की अनियमित आपूर्ति पर
असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि भविष्य में भी ऐसी स्थिति पाये जाने पर अस्पताल प्रषासन के
खिलाफ अनुषासनिक कार्रवाई की जायगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की आपातकालीन सेवा,
जनरल वार्ड डॉक्टर एवं नर्सो के कक्ष तथाए एक्स रे मषीन तथा षौचालयों का जायजा लिया
और उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दी जा रही सेवाओं की भी
समीक्षा की।
------------------------------------
सरकार अब तक 597 भारतीयों को लीबिया से भारत ला चुकी है और 331 भारतीयों को लेकर
एयर इंडिया का चौथा विषेष विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा है। नागरिक उड्डयन मंत्री
वायल्लार रवि जो भारतीय मामलों के ओवरसीस मंत्री भी है इन्हें रसीव करने के लिये हवाई
अड्डे पर मौजूद थे। उन्होने बताया कि 18 हजार भारतीयों में से दस हजार त्रिपोली में फंसे
हुये थे अब तीन और विमान त्रिपोली भेजे जा रहे है। श्री रवि ने बताया कि 1100 लोगों को
समुद्री जहाज से बेगाजी से म्हलचज के ।समगंदकतपं लाया गया है।
------------------------------------
पंचकुला के पास सकेतड़ी में आज सुबह एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई और
उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया जब एक बस ने उन्हें कुचल दिया पुलिस प्रवक्ता के
अनुसार चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज मोहली की बस सकेतड़ी के पार्क में सो रहे इन तीनों पर
चढ़ गई जब ड्राईवरी बस को बैक कर रहा था ये परिवार महाषिवरात्री के मेले में खिलौने बेचने
आया था बस का ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया हैं।
------------------------------------
प्रदेश सरकार, गुड़गांव और फरीदाबाद में पुलिस कमष्नरी स्थापित करने के बाद अब पंचकुला
और अंबाला में संयुक्त पुलिस कमिष्नरी बनाने पर सक्रियता से विचार कर रही है।
उच्चाधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित पंचकुला, अंबाला कमिष्नरी का क्षेत्र निष्चित करने के
लिये जनसंख्या, बलों की तैनाती आदि संबंधित , डेटा एकत्र किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के
अनुसार इस प्रस्ताव में राज्य पुलिस ने अपने पुलिस आयुक्तों के लिए मैजीस्टीरियल पावर भी
मांगे है।,
------------------------------------

No comments:

Post a Comment