सिरसा, 28 फरवरी: आगामी 13 मार्च को सिरसा की नई अनाज मंडी में हरियाणा अनुसूचित जाति सांझा मोर्चा कांगेस के बैनर तले जिला स्तरीय धानक समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सांझा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू लाडवाल ने बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रदेश में अनुसूचित जाति कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर आभार व्यक्त किया जाएगा। लाडवाल ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन में हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा मुख्यातिथि व सांझा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रकाश खनगवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि वे स्वयं सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए भूप सिंह खनगवाल की अध्यक्षता में एक 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नामधारी, बंसी कायत, कृष्ण लाडवाल, रामनिवास गुरैया, शाम भारती, दया राम, सतवीर खटक, करतार नागर, साधु राम आदि शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कमेटी सिरसा हलका के पांचों विधानसभाओं के गांव-गांव जाकर सजातीय बंधुओं को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण देंगे।
No comments:
Post a Comment