Friday, May 20, 2011

प्रादेशिक समाचारः-19.05.2011

मुख्य समाचार:-
ऽ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और उनके बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिये प्रदेश में 85 कौशल विकास केंद्र
स्थापित किये जायेगे।
ऽ हरियाणा में बिजली की पर्याप्त सप्लाई के लिये सरकार ने समुचित व्यवस्था की।
ऽ महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत कुरूक्षेत्र में पात्र परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट जल्द
मिलेगे।
ऽ शोधकर्ताओं का टमाटर सेवन से कॉलेस्ट्राल और बल्ड प्रेशर कम किये जाने का दावा।

प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रीे श्रमिकों तथा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देने के
लिये राज्य भर में निजी भागीदारी के तहत 85 कौशल विकास केंद्र खोलेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री गीता
भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि ये केंद्र उन खंडों में खेले जायेगे जहां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं है
इसके अलावा मिशन के तहत 25 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जायेंगे। निजी भागीदारी के तहत 29
संस्थान खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था जिसमें से 25 की स्वीकृति मिली है। साथ ही सग्रह औद्योगिक
संस्थानों में अनुसूचित जाति व जनजाति विंग स्थापित करने की भी अनुमति मिल गई है। इससे इन विद्यार्थियों के
लिये दाखिला क्षमता बढ़कर 42 सौ 40 हो जायगी।

राज्य ने परसों 21 मई का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वर्ष 1991 में इसी
दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आतंकवाद का शिकार हुए थे। सभी मंडलायुक्तों उपायुक्तों और पुलिस
महानिदेशक को संबोधित एक पत्र में मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने उनसे सरकारी कार्यलयों में शपथ
ग्रहण समारोह आयोजित करने को कहा है जिससे सभी वर्गो के बीच शांति व सामाजिक सद्भाव पैदा हो।

हरियाणा के पोलीटैक्निकों में चल रही शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों की हड़ताल को पोलीटैक्निकों छात्रों ने भी समर्थन
दे दिया है। आज अध्यापकों के साथ छात्रों ने भी कई जगह परीक्षाओं का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि
अध्यापक आल इण्डिया कौसिंल आफ टैक्नीकल ऐजुकेशन की सिफारिशो अनुसार पे स्केल देने की मंाग को लेकर
चार दिनों से परीक्षाओं का बहिष्कार कर रहे है।

हरियाणा में गर्मियों के दौरान पर्याप्त बिजली की सप्लाई की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बिजली
निगमों ने इसके लिए समुचित व्यवस्था की है और 15 जून से धान की होने वाली रोषाई के लिए भी रोजाना 8
घण्टे बिजली देने की व्यवस्था की गई है।
प्रवक्ता ने बतया कि शहरी , घरेलू उपभोक्ताओं को 20 घण्टे , उद्योगों को 16 घण्टे और ग्रामीण घरेलू
उपभोक्ताओं को 12 घण्टे बिजली आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस बार राज्य में बिजली उत्पादन
में 1500 मैगावाट में अधिक की बढ़ौतरी संभव है और शेष बिजली का प्रबंध अन्श् राज्यों से बिजली खरीद कर
सर्दियों में दी बिजली वापिस लेकर और बैकिंग व्यवस्था से बिजली लेकर किया जाएगा।

हरियाणा संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में आरक्षण के दावे को मजबूती से पेश करने के लिए
हरियाणा की विभिन्न खाफों ने कमेटी का गठन किया हैं इसमें महम चौबीसी के प्रवक्ता हवा सिंह चहल, अखिल
भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओ पी मान, धर्मपाल छौत, अमीर सिंह पूनिया, कटार सिंह सांगवान तथा रण
सिंह शौकीन को भी शामिल किया गया हैं इस सब कमेटी के सदस्य जाटों के आरक्षण के दावे को आयेग के
समक्ष मजबूती से रखने के लिए तथ्य जुटाने का काम करेंगे। जाट प्रतिनिधियों का कहा है कि इस सब कमेटी में
छूट गई खापों के प्रतिनिधियों को भी शामिय किया जाएगा।

संसद श्री नवीन जिंदल ने आज कहा है कि राज्य सरकार की महात्मा गांधी गांरटी मिशन योजना के तहत 31
जुलाई तक कुरूक्षेत्र जिले के सभी दो सौ 43 गांवों के पात्र परिवारों को 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करा
दिये जायेगंे। आज कुरूक्षेत्र में जिला विजीलैंस एवं मोनिटरिग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री जिंदल
ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाय। संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के
तहत अब तक 24 हजार 268 व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये है। उन्होंने गांव अमीन में बनाये गये खेल स्टेडियम
के मैदान को 30 मई तक सममतल कर उपयोग के लायक बनाने और ढौल गांव के स्टेडियम का निर्माण तेजी से
पूरा करने के भी निर्देश दिये। हुड्डा के विभिन्न सैक्टरों में सड़कों की बुरी हालत पर चिंता व्यक्त करते हुये
उन्होंने संपदा अधिकारी को हालात सुधारने के लिये कहा। उन्होंने जन स्वास्थ्य अधिकारियों से पंयजल संवर्धन
योजना के तहत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों कके अपात्र परिवारों के
नाम हटाने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिये।

भिवानी जिले के गांव लोहानी में आज सिलेन्डर फटने से 10 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 की हालत गम्भीर
है। हादसे के तुरन्त बाद सभी घायलों को भिवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप
से घायल 5 व्यक्तियों को पी जी आई रोहतक रैफर कर दिया गया। सिलेन्डर फटने के कारणों की जांच की जा
रही है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महानिदेशक 27 मई को पंचकुला में होगा जिसमें पार्टी के सभी सांसद राज्य
सभा सांसद मंत्री , विद्यायक पूर्वसांसद , पूर्व मंत्री व विद्यायक प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी के अलावा जिला
व ब्लाक अध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। कमेटी के संगठन सचिव सुनील वर्मा ने चंडीगढ़ में बताया है
कि अधिवेशन में हरियाणा मामलों के प्रभारी वी के हरिप्रसाद के अलावा सहतमाह तारा चंद तथा हनुमंतराव के
आने की भी उम्मीदहै। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पढ़ेगे और प्रदेशाध्यक्ष
श्री फूल चंद मुलाना संगठन में हुये विस्तार की चर्चा करेंगे।

एक अध्ययन से ज्ञात हआ है कि रोजाना टमाटर खाने से खून की चिकनाई और रक्त चाप में कमी आती है और
हद्रय रोगों से भी बचा जा सकता है। एक विदेशी पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड यूनिवर्सिटी की एक
अंतर्राष्ट्रीय टीम ने दावा किया है कि टमाटर में मौजुद लाल रंग का लैकोपीन नामक पदार्थ एंटी ओसीडेट के
गुणों से भरपूर है। अनुसंधान कर्ताओं का कहना है कि गत 55 वर्ष से किये गये 14 अध्ययनों से यह सिद्ध हो
गया है।

तीर अंदाजी प्रशिक्षण केंद्र नारनज्ञैल के अनिल मुकार को बग्लादेश में 25 मई से एक जून तक बंगलादेश में होने
वाली तृतीय ऐशियाई तीर अंदाजी प्रतियोगिता के लिए भररतीय टीम में शामिल किया गया है।

हरियाणा की 28 सदस्यीय टीम रॉची में 27 से 29 मई तक होने वाली आठवीं राष्ट्रीय यूथ अैथलैटिक्स
चैम्पियनशिप में भाग लेगी।
इस टीम का चुनाव 8 मई को हुए ट्रायलों के आधार पर किया गया है।

हरियाणा की मंडियों में अब तब 67 लाख 75 हजार टन गेहूॅ की आवक हुई है जिसमें से 67 लाख 70 हजार टन
की खरीद 6 सरकारी एजेंसियों ने तथा चार हजार 84 मीटिक टन खरीद व्यापारियों ने की है। खाद्या एवं आपूर्ति
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार सिरसा जिला दस लाख चार हजार टन से अधिक आवक से प्रदेश में अग्रणी
है।

Wednesday, May 18, 2011

प्रादेशिक समाचारः-18.05.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा ग्रामीण बैंक ने मार्च 2013 तक दस हजार करोड़ रूपए का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है।
* सरकार ने सिरसा जिलें की विकास योजनाओं के लिए 57 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं।
* उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि निर्दलीय विधायको द्वारा सरकार से समर्थन वास लेने पर भी उनपर दल विराधी कानून लागू नहीं किया जा सकता।
* रोहतक मे हुई उनसठवीं अखिल भारतीय पुलिस ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग का खिताब बी एस एफ ने औेर महिला वर्ग का खिताब, पंजाब ने जीत लिया है।

हरियाणा ग्रामीण बैक ने मार्च 2013 तक दस हजार करोड़ रूप्ए का कारोबार करने का लक्ष्य रखा हैं। बैंक के अध्यक्ष आई एस फोगाट ने बताया कि इस अवधि में चौवन सौ करोड़ जमा राशि ओर छियालिस सौ करोड़ ़ ण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने बताया कि बैंक, सामाजिक मानदण्डों के अनुरूप, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिए ऋण देने पर बल देगा। उन्होने यह भी बताया कि बैंकिग सेवा से वंचित लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंकिग सुविधाएॅं मुहैया कराने के लिए एक नई योजना शुरू की गई हैं ।

राज्य सरकार ने सिरसा शहर में बाई पास के लिए 39 करोड़ 14 लाख रूपए और ऐलनाबाद में जलघर के निर्माण के लिए 18 करोड 75 लाख रूपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी हैं। आज चण्डीगढ़ में मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बेैठक में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि बाईपास का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दस पर बाजेकां से मीरपुर तक करवाया जाएगा और इसके लिए भूमि अधिकग्रहण-प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भी बताया गया कि ऐलनाबाद में बनाया जानेवाला जलघर, नहरी पानी पर आधारित होगा और इसका निर्माण 18 एकड़ क्षेत्र पर किया जाएगा।

भिवानी जिले के गॉव धनाना और आस पास के क्षेत्रों में बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए 52 करोड़ रूपए की लागत से समाण धनाना ड्रेन का निर्माण कराया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने भिवानी में अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्हें बवानीखेड़ा हलके में लोगों के पीने के लिए जलघरों तथा पशुओं के लिए जोहड़ों को पानी से भरने के निर्देश दिएं। उन्होने अधिकारियों को अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने, बी पी एल परिवारों को दी गई टॅंकियों में पानी पहॅंचाने तथा बिजली के पुराने तारों एवं खराब मीटरों को ठीक करने के भी निर्देश दिए।

यमुनानगर जिले में बाढ़ से बचाव कार्यों के तहत नदियों, नालों और नहरों के किनारों को मजबूत करने के लिए 68 करोड़ रूपए से भी अधिक की रशि खर्च की जा रही है। उपपयुकत अशोक सांगवान ने बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा बैठक में बताया कि जिले में बाढ़ की रोकथाम और राहत कार्यों के लिए विभिन्न विभागों को अलग अलग जिम्मेवारियॉं सौंपी गई हैं। उन्होने एनसीसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीनिर विंग के कैडेटों की सूची तैयार करके प्रशासन के अधिकारियों के सौंप दंे ताकि बाढ़ के दौरान कैडिटों की मदद ली जा सके।

उच्चतम न्यायलय ने कहा है कि निर्दलीय विधायकों को मंत्रीमंडल में ष्शामिल होने का नर्म यह नही है कि वे सतादल दल में ष्शामिल हो गए है और उनके द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने पर भी बदल विरोधी कानून उन पर लागू नही किया जा सकता। न्यायलय ने यह फैसला पॉच निर्दलीय विधायकों द्वारा की गई अपील पर दिया। विधायकों ने कर्नाटक के विधानसभा अयक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य करार किए जाने को चुनौती दी थी क्योंकि उन्होंने ये दियु रप्पा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले में खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर ष्शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक खनन क्षेत्र में जे सी बी मशीन ले जाने पर पाबन्दी लगा दी है तथा इन मशीनों को लाल डोरा के अंदर रखे जाने के निर्दश दिए है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया  िकइस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायलय के आदेशानुसार यमुनानगर जिले में पिछले वर्ष मार्च से खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है और खनन क्षेत्र में सी आर पी सी की धारा 144 लागू कर दी गई है।

देश में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मैट्रिक के बाद दी जाने वाली छात्रवृति के लिए पारिवारिक सीमा बढाकर दो लाख कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव धनपत सिंह ने बताया इस बावत सभी उपायुक्तों को परीपत्र भेज दिए गए है जिसमें कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रूपए है उन विद्याािर्थयों को चालू शिक्षा सत्र से छात्रवृति के लिए पात्र माना जाए। इसके बारे और जानकारी जिला कल्याण अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।

बी एस एफ ने रोहतक में हुई अखिल भारतीय पुलिस एथलैक्टिस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल ने पुरूष वर्ग का ओवर आल खिताब हासिल किया। जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम उपविजेता बनी। पंजाब पुलिस ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला वर्ग में पंजाब पुलिस विजेता बनी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने द्वितीय और हरियाणा पुलिस ने तृतीय स्थान पर रही।

प््रादेश की मंडियों में अब तक गेहॅू 67 लाख 66 हजार टन गेहॅू की आवक हुई है जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 67 लाख 62 हजार टन और व्यापारियों ने 4 हजार 84 टन गेहूॅ की खरीद की है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड ने सर्वाधिक 23 लाख 70 हजार टन गेहॅू खरीदा है जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 17 लाख 84 हजार टन गेहॅू की खरीद की।

एक माह तक सिरसा जिले के सभी गांवों की गलियां सौर उर्जा की रोशनी से जगमगाने लगेंगी

सिरसा

    आगामी एक माह तक सिरसा जिले के सभी गांवों की गलियां सौर उर्जा की रोशनी से जगमगाने लगेंगी। अभी तक जिला के 6 खण्डों के सभी 253 गांवों में सोलर लाईट्स स्थापित कर दी गई है। शेष बचे डबवाली खण्ड के सभी गांवों में आगामी एक माह में सोलर लाईट्स स्थापित कर दी जाएंगी इसके बाद सिरसा जिला देश का ऐसा पहला जिला होगा जिसके सभी गांवों में सोलर लाईट्स जगमगाने लगेगी।

    इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में जवाहरलाल नेहरू सोलर मिशन के तहत अक्षय उर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 12 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 253 गांवों में पांच हजार से भी अधिक सोलर लाईट्स लगाई जा चुकी हैं। प्रत्येक गांव में 20-20 सोलर लाईट लगाई गई हैं।

    उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन के तहत इन सोलर लाईटों पर सबसिडी भी दी जा रही है। एक सोलर लाईट की कीमत 19 हजार रुपए पड़ती है जबकि इस कीमत पर 5700 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जाती है। इस प्रकार से एक सोलर लाईट की कीमत 13 हजार 300 रुपए सम्बन्धित गांव की पंचायत को अदा करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि जिन गांवों की पंचायतों की वार्षिक आय 10 लाख रुपए से उपर है उन्हें 2 लाख 66 हजार रुपए की राशि जमा करवानी पड़ती है। जिन पंचायतों की वार्षिक आय पांच से दस लाख रुपए है, उन पंचायतों को 20 सोलर लाईटों के लिए एक लाख 33 हजार रुपए की राशि जमा करवानी पड़ती है। बड़े गांवों में ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप 20 से भी अधिक लाईटें लगवाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में सोलर लाईट अभी तक नहीं लगवाई उन गांवों में जून माह के प्रथम सप्ताह तक सोलर लाईट लगवा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सौर उर्जा प्रणाली के तहत सोलर लाईट स्थापित करने पर पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 200 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत कम आय वाली ग्राम पंचायातों को सोलर लाईटों पर आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।

    उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न नहरों, राजवाहों पर पडऩे वाले टेल हेडों पर भी सौर उर्जा की लाईट लगवाई जाएंगी। इसके साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में भी सोलर लाईट लगवाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी जलघरों में पानी को शुद्ध करने के लिए चलाई जाने वाली मोटरों को भी सौर उर्जा देने के लिए भी दो-दो हार्स पावर के सौर उर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

    उन्होंने बताया कि सौर उर्जा के तहत लगाई गई लाईटों पर बरसात व आंधी के मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता इसलिए हर मौसम में ये लाईटें जगमगाती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इन लाईटों को चालू करने व बंद करने का कोई झंझट नहीं होता। सूर्यास्त होते ही स्वचालित रूप से जगने लगती हैं और सूर्योदय होते ही अपने आप बंद हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरों में विभिन्न जगहों का चयन करके सोलर लाईटें लगवाई जाएंगी जिससे पूरे जिला में किसी भी समय किसी भी स्थिति में बिजली गुल नहीं होगी।
बिना विलम्ब के जनसमस्याओं को दूर करें ताकि आमजन का प्रशासनिक तंत्र में और विश्वास और अधिक मजबूत हो

सिरसा


    उपायुक्त डा0 युद्धवीर ङ्क्षसह ख्यालिया ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे बिना विलम्ब के जनसमस्याओं को दूर करें ताकि आमजन का प्रशासनिक तंत्र में और विश्वास और अधिक मजबूत हो। डा0 ख्यालिया आज स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित मासिक बैठक में अधिकारियों क े साथ विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

    डा0 ख्यालिया ने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन 11 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में ही बैठे और जनसमस्याओं का निपटारा करें। सभी विभागों के विशेष रूप से अभियान्त्रिकी विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का अपने स्तर पर ही निपटान करें। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे जिला की सड़कों की रूपरेखा तैयार कर मरम्मत की योजना बनाएं। उन्होंने बताया कि फौरी तौर पर अधिकारी सड़कों के गड्डे भरने का कार्य करवाएं। इसी प्रकार से बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिला में कहीं भी बिजली की तारे ढीली नहीं होनी चाहिएं क्योंकि बिजली की ढीली तारों से इस मौसम में स्पार्किंग से आगजनी की घटनाओं का खतरा बना रहता है।

    उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम को देखते हुए स्थानीय शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र से पहली बार पानी सप्लाई की बाधा की शिकायत मिलती है तो उस स्थान पर कनिष्ठ अभियंता स्तर का अधिकारी पहुंचे और पेयजल सप्लाई चालू करवाए। उन्होने कहा कि दो बार शिकायत मिलने पर उपमंडल अभियंता, तीन बार शिकायत मिलने पर एसडीएम और कार्यकारी अभियंता लोगों के पास पहुंचेंगे। इसके बावजूद भी अगर समस्या का हल नही होता तो वे स्वयं तथा अधीक्षण अभियन्ता को लेकर पूरी प्रशासनिक टीम के साथ शिकायत स्थल पर पहुंचंगे। उन्होने कोताही बरतने वाले अधिकारियों से कहा कि वे आमजनता की शिकायतों को गंभीरता से लें।

    उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में कार्यक्षमता बढ़ाने के सभी

पहलूओं पर कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालयों में समय पर यानि 9-00 बजे पहुंचने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि वे सरकारी कार्यालयों में विशेष रूप से अधिकारियों की समय पर पहुंचने की उपस्थिति चैक करने के लिए स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे और कार्यालय के लैंडलाईन नम्बर पर काल करेंगे। उन्होंने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कार्यालय रिकार्ड को व्यवस्थित रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यालय में कार्यक्षमता बढ़ाने बारे मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और अधिकारियों को इस बारे टिप्स भी दिए।

    डा0 ख्यालिया ने नगर परिषद व नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्रों विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को तुरन्त हटवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बाजारों में जाकर अधिकारियों की टीम सर्वेक्षण करें और यह पता लगाए कि क्यों अतिक्रमण किया जा रहा है। शुरूआती दौर में तो दुकानदारों को समझाएं यदि इसके बावजूद कोई भी दुकानदार कोताही बरतता है तो उसके बाद नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।



अनाज मण्डियों और खरीद केन्द्रों से गेंहू उठान के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
सिरसा

    उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने खाद्य आपूर्ति विभाग एवं गेंहू खरीद एजैंसियों के अधिकारियों को जिला की विभिन्न अनाज मण्डियों और खरीद केन्द्रों से गेंहू उठान के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डा0 ख्यालिया नाथूसरी चोपटा व कागदाना के खरीद केन्द्रों पर दौरा करने बाद अधिकारियों से बात कर रहे थे। उन्होंने अधिक ारियों से कहा कि वे अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर किसानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का तुरन्त समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उठान कार्य करने वाले ठेकेदारों व एजैंसियों से बिना किसी देरी के उठान कार्य करवाएं और ठेकेदारों व एजैंसियों को उनके कार्य की अदायगी नियमानुसार ही करें।

    उन्होंने कहा कि जिला में इस बार गेंहू फसल की बम्पर पैदावार हुई है। जिला की विभिन्न मण्डियों में 25 से 35 प्रतिशत तक की गेंहू की अधिक आवक हुई है। डबवाली की अनाज मण्डी में इस बार 33 प्रतिशत, कालांवाली अनाज मण्डी में 25 प्रतिशत और सिरसा की अनाज मण्डी में गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 35 प्रतिशत गेंहू की अधिक आवक हुई है इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे गेंहू उठान के कार्य में और अधिक तीव्रता लाएं।

    उपायुक्त कागदाना गांव में स्वतंत्रता सेनानी श्री रामस्वरूप गढ़वाल के स्वर्गवास होने पर उनके घर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवदेना प्रकट करने गए। उन्होंने श्री रामस्वरूप गढ़वाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी ऐसे व्यक्तित्व के जीवन दर्शन से देशप्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए।



बच्चो को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें अध्यापक

सिरसा


    बच्चे राष्ट्र के भावी निर्माता व देश के कर्णधार है। इसलिए बच्चों को अच्छी व गुणवतापरक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। अभिभाावको तथा अध्यापको का भी कर्तव्य बनता है कि वे बच्चो को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें।

    यह बात स्थानीय निकाय एवं गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल काण्डा ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कही। उन्होंने कहा कि मंजिल हासिल वही लोग करते है जिन्होने लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से कार्य किया है। इसलिए  विद्यार्थियों को सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और मंजिल को पाने के लिए दृढ़संकल्प तथा आत्म विश्वास के साथ अपने कार्य क्षेत्र में रूचि लेकर मेहनत करनी चाहिए। ऐसा करने से आप सभी बच्चों में से कोई बच्चा देश का प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, इन्दिरा गांधी, कल्पना चावला, डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक भी बन सकते है।

    श्री काण्डा ने कहा कि शिक्षा के बिना देश व प्रदेश की उन्नति नहीं हो सकती। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकता है। हरियाणा प्रदेश पूरे उत्तरी भारत में एक शिक्षा हब के रूप में उभर कर सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा की महान सोच व प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

    श्री काण्डा ने कहा कि मानव संसाधन के समुचित विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू किया है। 6 से 14 वर्ष तक के शिक्षा से वंचित लगभग आठ करोड़ बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सभी बच्चों के लिए भी अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य रखा गया है। श्री काण्डा ने कहा कि सिरसा जिला में बालिकाओं में निरक्षरता का अंधेरा दूर करने के लिए भी सभी खंडों में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल और मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में लड़कियों को स्कूलों में ही पढऩे व ठहरने की सुविधाएं निशुल्क मुहैया होगी। इन स्कूलों के निर्माण पर पांच करोड़ रुपए की राशि प्रति स्कूल खर्च होगी।

    श्री काण्डा ने कहा कि देश व समाज की प्रगति उसके नागरिको की शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। एक उच्च शिक्षा प्राप्त नागरिक बेहतर ढ़ंग से परिवार व देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। ताकि हमारी युवा पीढ़ी उच्च प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में चुनौतियों का मुकाबला कर आगे बढ़ सके। सरकार द्वारा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आगामी पांच सालों में शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा का स्थान देश ही नहीं अपितु विश्व के मानचित्र में अंकित होगा। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चो पर ही निर्भर करता है। जिस देश के  बच्चे अधिक शिक्षित होगे, वह देश व प्रदेश उन्नति के  पथ पर उतना ही अग्रसर होगा।

    इस अवसर पर काण्डा ने स्कूल के विकास के लिए 5 लाख रुपए दिए और उत्कुष्ट कार्य करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सास्ंकृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभगी बच्चों को 51 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरुप देने की घोषणा भी की ।

    इस मौके पर सुरेन्द्र वैदवाला, हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान गुंरेन्द्र सिंह व स्कू ल प्रबन्धक समिति ने गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल काण्डा का स्वागत किया और उनके द्वारा ए गए उल्लेखनीय कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।



श्री मेहता ने घग्घर के तटबंध पर बसे विभिन्न गांवों का दौरा किया

सिरसा


    घग्घर नदी में दूषित पानी की आपूर्ति होने से नुकसान झेल रहे क्षेत्र के विभिन्न गांव केलनिया, सहारणी, नेजाड़ेला इत्यादि के किसान एकत्रित होकर किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता के कार्यालय में पहुंचे तथा इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई। किसानों के आग्रह पर श्री मेहता ने घग्घर के तटबंध पर बसे विभिन्न गांवों का दौरा किया। किसानों की समस्याएं सुनते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि घग्घर में पीछे से आ रहे दूषित पानी के कारण किसानों को प्रभावित नही होने दिया जाएगा। वे इस संबंध में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, सांसद अशोक तंवर, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे। श्री मेहता ने किसानों के आग्रह पर तटबंध पर स्थित विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम से पूर्व वे तटबंधों को पक्का करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का पीडि़तों को मुआवजा दिया जाए।



सत्संग से ही मनुष्य में विवेक की उत्पत्ति होती है

सिरसा


    श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय परिसर में श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन डॉ. केशवानंद सरस्वती जी ने सत्संग की महिमा का गान करते हुए कहा कि सत्संग से ही मनुष्य में विवेक की उत्पत्ति होती है और मानव जीवन में परिवर्तन आता है। इसी बात को स्वामी जी ने गणिका, अजामिल के वृतांत से स्पष्ट किया। इससे पहले सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, बजरंग पारीक, प्रमोद मोहन गोतम, अशोक तलवाडिय़ा, अश्वनी शर्मा, महेश भारती, सर्वोत्तम शर्मा, गोबिंद राम जिंदल, वैद्य महावीर प्रसाद, रामप्रताप शर्मा, सुरेन्द्र बांसल, राजकुमार बांसल, जयगोबिंद गर्ग, लक्ष्मी नारायण स्वामी, विजेन्द्र सिंह, खेमचन्द्र गोठवाल, प्रमोद मोहन गोतम, राधाकृष्ण डुंगाबुंगा वाले सहित अनेक लोगों ने स्वामी जी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कथा को विस्तार देते हुए डॉ. केशवानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान की भक्ति निष्काम भावना से करनी चाहिए। क्योंकि हम अपना कल्याण किस विषय में है, यह नहीं जानते, पर भगवान सर्वज्ञ होने के कारण हमारा कल्याण जिस में है, वह परिस्थिति दे देते हैं। भगवान की भक्ति में जितनी प्रगाढ तल्लीनता होगी, उतनी ही शीघ्रता से साधक का कल्याण होगा। उन्होंने बताया कि हम लोग भगवान की भक्ति तल्लीनता से इसलिए नहीं करते, क्योंकि हमें संसार पर ज्यादा भरोसा होता है और भगवान पर कम। इसी लिए गजेन्द्र ने तब तक गोबिंद को नहीं पुकारा जब तक सांसारिक लोग साथ छोड़ नहीं गये। जब तक भगवान को नहीं पुकारा, तब तक उसे कष्ट से मुक्ति भी नहीं मिली। केवल हताशा, निराशा ही हाथ लगती रही। अत: भगवान पर भरोसा करने में ही हमारा कल्याण है। इस अवसर पर पंडित सीता राम पुजारी, पंडित होशियारी लाल शर्मा, नरसिंह बांसल, महेन्द्र राणा, सुरेन्द्रपाल सिंह, मुलख राज मदान, भगवान दास बजाज, गोपाल सर्राफ, बृज मोहन शर्मा, राधेश्याम सिंगला व सुभाष मेहरा को सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा ने सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्वामी जी ने शुभाशीष दी।



पुलिस समाचार

सिरसा


    कालांवाली पुलिस ने 10 मई की रात्रि को गांव भादड़ा क्षेत्र के एक किसान के खेत से टयूबवैल मोटर चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटर भी मंडी कालांवाली से बरामद कर ली है। दोनो आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कुलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि बीती 10 मई की रात्रि को गांव भादड़ा के एक खेत से आरोपियों ने टयूबवैल की मोटरचोरी कर उसे बेचने के लिए मंडी वाली में लाए थे। उन्होने बताया कि इस संबंध में खेत मालिक जसपाल पुत्र जेला ङ्क्षसह निवासी भादडा की शिकायत पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर घटना के दोनो आरोपियों को मंडी कालांवाली से काबू कर चोरीशुदा मोटर बरामद कर ली गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखराज पुत्र टेकसिंह निवासी ढाणी भादडा तथा राकेश पुत्र राजकुमार निवासी कुरंगावाली के रूप में हुई है।

जिला की बडागुढा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 7 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सुखचैन से काबू किया है। बडागुढा के सहायक उपनिरीक्षक एवं मामले के जांच अधिकारी राजमोहिंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन ङ्क्षसह पुत्र बाबू ङ्क्षसह निवासी सुखचैन के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह यह चूरापोस्त गांव आनंदगढ निवासी रायसिंह पुत्र उदमीराम से लेकर आया है। जांच अधिकारी राजमोहिंद्र ने बताया कि रायसिंह के खिलाफ भी थाना बडागुढा में अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होने बताय कि पकड़े गए आरोपी मोहन सिंह को आज सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    डिंंग पुलिस ने आल्टो कार में सवार 72 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ पकड़े गए दोनो व्यक्तियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि डिंग पुलिस ने बीते दिवस गांव कैरांवाली निवासी अजय पुत्र महेंद्र व विजेंद्र पुत्र केहर ङ्क्षसह को 72 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ डिंग थाना के गांव जोधकां क्षेत्र से काबू कर लिया था।

नाथूसरी चौपटा पुलिस ने राममूर्ति पुत्र बालचंद निवासी नेजियाखेड़ा की शिकायत पर औमप्रकाश, हताश, सुभाष व रामङ्क्षसह पुत्रान भूप ङ्क्षसह निवासी नेजियाखेड़ा व प्रदीप पुत्र रामचंद्र निवासी सुल्तानपुरिया के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 148,149,302 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायत कर्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने हमला करके उसके पुत्र विक्रम को घायल कर दिया, जिसने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया।



मायावती सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया तथा मायावती का पुतला फूंका

मण्डी डबवाली


    उत्तरप्रदेश की मायावती सरकार द्वारा किसानो पर किये गऐ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी राहुल गांघी को शान्तिपूर्ण आन्दोलन करने पर उत्तरप्रदेश की तानाशाह सरकार द्वारा गिरफतार किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए युवा कांगे्रस लोकसभा हल्का सिरसा के प्रधान अमित सिहाग के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस हल्का डबवाली के कार्यकर्ताओं ने विजय सहारण उप प्रधान हल्का डबवाली के नेतृत्व में मायावती सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया तथा स्थानीय गोल चैक पर मायावती का पुतला फूंका। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता विजय सहारण ने कहा कि पहले तो मायावती सरकार ने किसानो की जमीने अधिग्रहण करके उन्हे बेकार व बेघर कर दिया, जब किसानो ने अपनी आवाज बुलन्द करनी चाही तो उन पर गोलीयां बरसाई,कल जब श्री राहुल गांधी उनका दु:ख दर्द जानने गांव भट्टा परसोल गये तो स्थानीय किसानो की दास्तान सुनके उन्होने लोकतान्त्रिक ढंग से प्रदर्शन व धरना करके मायावती सरकार की आंखे खोलनी चाही तो मायावती सरकार ने उनकी बात ना सुनके उन्हे गिरफतार कर लिया जोकि निन्दनीय है। युवा कांग्रेस डबवाली मायावती के इस कदम के खिलाफ हर किस्म का संघर्ष करने को तैयार है, यदि पार्टी ने आदेश दिया तो डबवाली के कार्यकर्ता भारी संख्या मे उत्तर प्रदेश की तरफ कूच कर जायेगे।

    इस अवसर पर ब्लाक कांगेस मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग, पार्षद विनोद बांसल, युवा कांग्रेस हल्का डबवाली के प्रतिनिधि संजय मिढा, पवन रेगर, शहरी उप प्रधान बलदेव सिंह, नवदीप बांसल, अमन बराड़, सुरेन्द्र पाल सिंह ढिल्लों, विक्की बांसल, मनवीर मान, दीपक बाबा, सुखमन्द्र सिंह पूर्व सरपंच शेरगढ, जसकरण भाटी, आढतीया ऐसोसिएसन के सचिव गुरदीप कामरा, जसकरण सिंह जोगेवाला, रमेश कुमार शेरगढ, सुरज खटीक सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



भारत निर्माण वालङ्क्षटयर के लिए सभी गांवों में फार्म भरे जा रहे है

सिरसा


    केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के तहत भारत निर्माण वालङ्क्षटयर के लिए जिला भर के सभी गांवों में फार्म भरे जा रहे है और इसी कड़ी के तहत बीते दिवस रानियां खण्ड के गांव कुस्सर में भी वालंटियर फार्म भरे गए। कुस्सर में फार्म भरने के लिए टीएससी राजेश कुमार, ग्राम सचिव कृष्ण कुमार, रोजगार सहायक गुरप्रीत सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर बिमला देवी व रेखा की डयूटी लगाई गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम सरंपच प्रतिनिधि कालुराम ने बताया कि गांव में वालंटियर के लिए कुल 37 फार्म भरे गए है जिनमें 25 पुरूष व 12 महिलाओं के फार्म भरे गए है। उन्होंने कहा कि वालंटियर फार्म वहीं व्यक्ति भर सकता है जो राजनीति से दूर हो और रक्तदान करना का इच्छुक हो। इस मौके पर सरंपच कर्मजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि कालुराम, पंच सुभाष, बृजलाल इन्सां, राजेन्द्र, गुरचरन सिंह, राजाराम, मोमनराम, परमजीत सिंह,लखीराम व बुधा सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।



प्रदेश पुलिस द्वारा यूनाईटेड नेशन डिक्एड रोड सेफ्टी 2011-2020 लॉच की गई
सिरसा

    हरियाणा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रहे इजाफे के कारण हरियाणा प्रदेश की पुलिस द्वारा यूनाईटेड नेशन डिक्एड रोड सेफ्टी 2011-2020 लॉच की गई। इसके तत्वाधान में हरियाणा प्रदेश पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी 2011 सैमिनार का आयोजन मधुबन में किया गया। इस सैमिनार में सिरसा की रोड सेफ्टी ओग्राइजेशन के सिनियर पदाधिकारियों ने विशेष रूप से शिरकत की। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रेस प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने बताया कि इस सैमिनार में बतौर मुख्यातिथि पुलिस महानिदेशक राजीव दलाल उपस्थित हुए जबकि वश्ष्टि अतिथि के रूप में एआईजी शत्रुजीत कपूर ने शिरकत की।  इस सैमिनार में रोड सेफ्टी ओग्रनाईजेशन के सीनियर उपप्रधान अमित चुघ व सुखविन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज, सदस्य सिकंदर खट्टर और एएसआई रणधीर सिंह ने इस सैमिनार में हिस्सा लिया।उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों और अन्य उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में पंजाब की अपेक्षा वाहनों की संख्या कम है और हरियाणाा में वाहनों से होनी वाली दुर्घटनाओं की स्थिति अधिक है और पंजाब में वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अत्याधिक कम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए यदि अपने वाहन चलाएं तो हरियाणा में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस सैमिनार में पुलिस महानिदेश राजीव दलाल  ने अपने संबोधन में कहा कि किसी प्रकार की वाहन सड़क दुर्घटना होने पर टोल फ्री नम्बर 1073 पर संपर्क किया जा सकता है, ताकि पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की मदद कर सके। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक व टैक्सी चालकों से विशेष रूप से कहा कि  यदि कोई पुलिसकर्मी किसी तरह की रिश्वत की मांग करता है तो ऐसे में तुरंत अपने मोबाईल से उसकी तस्वीर उतार लें तथा 1073 टोल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। सैमिनार के समापन पर संस्था के पदाधिकारियों ने अपनी यातायात संबंधी आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि यातायात संबंध में आने वाली सभी समस्याओ का शीघ्र ही निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ठीक से अपने दायित्व की पूर्ति नहीं कर रहा है तो उसकी शिकायत तुरंत करें ताकि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाही की जा सके। श्री दलाल ने कहा कि 26 जनवरी 2011 को सम्मानित किए सदस्यों की पीठथपथपाई और उनके कार्यों की प्रशंसा की ।



कानून व्यवस्था सिर्फ नाम मात्र की है

सिरसा


    कानून व्यवस्था सिर्फ नाम मात्र की है। दिन दहाड़े आज लूटपाट, चौरी, डकैती, हत्याएं और बलात्कार जैसी घटनाओं को गुड़ा तत्व कर रहे है और बड़ी शर्म की बात है कि सत्ता पर काबिज ये सत्ताधारी रैलियां निकाल रहे है। ये बात इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कानून व्यवस्था और गरीबों पर हो रहे शोषण के विरोध में कही। उन्होंने कहा कि काग्रेंस राज में गरीब आदमी निरंतर गरीब हो गया है और देश के पूंजीपति विश्व स्तर पर अमीरों की सूची में नंबर वन स्थानों पर काबिज हो रहे है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही जनता के अधिकारों का दमन किया है, कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नही है। गुम्बर ने कहा हुड्डा सरकार के लगभग साढ़े 6 वर्ष के शासनकाल में जनता के हित की कोई उपलब्धि नहीं है। केवल मुख्यमंत्री व उनके चहेतों ने भ्रष्टाचार व कालाबाजारी के जरिए निज हित अवश्य साधे हैं।

    उन्होंने कहा कि पेयजल व नहरी पानी भी सरकार उपलब्ध नहीं करवा पाई है। हुड्डा सरकार के शासनकाल में शिक्षा का स्तर गिरा है। नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने का षड्यंत्र रच रही है। जनता को परिवहन व चिकित्सा सुविधा भी सरकार उपलब्ध नहीं करवा पाई है। रैलियों में मुख्यमंत्री लाखों-करोड़ों की घोषणाएं करके वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं लेकिन इन घोषणाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने इनेलो कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया है कि वे कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों व लगातार बढ़ रही मंहगाई का खुलासा जनता के सामने करें ताकि जनता को कांग्रेस सरकार की असलीयत का पता चल सके।



बंद के दौरान हुई तोडफ़ोड़ की कड़े शब्दों में निंदा

सिरसा


    हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा ने आज एक विशेष समुदाय द्वारा किये गये बंद के दौरान हुई तोडफ़ोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा लालबत्ती चौक पर लगाए गए जाम के बाद व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि दुकानदारों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी और तोडफ़ोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल ने थाना प्रभारी का तबादला भी मांगा था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। हीरा लाल शर्मा ने बताया कि इन सभी मांगों पर लगभग सहमति बनने के बाद उन्होंने कल बंद का आह्वान वापिस ले लिया है। श्री शर्मा ने कहा कि आज बुलाए गए बंद की किसी दुकानदार व्यापारी को कोई सूचना नहीं दी गई थी और न ही व्यापार मंडल को विश्वास में लिया गया था। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के व्यापारी किसी भी अन्याय के खिलाफ हमेशा एकजुट रहते हैं और आज भी यदि दुकानदारों को विश्वास में लिया गया होता तो कोई कारण नहीं था कि वो उनके साथ न होते। लेकिन समुदाय विशेष ने अपने तौर पर बंद का आह्वान करके असामाजिक तत्वों को अपनी मंशा पूरी करने का पूरा अवसर दिया जो शहर के अमन व भाईचारे के खिलाफ गया। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से गठित चार सदस्यीय समिति में शामिल केदार पाहवा, मा. रोशन लाल गोयल, चंद्र जैन व सतपाल अरोड़ा ने जिला प्रशासन को व्यापारियों की भावनाओं से अवगत करवा दिया है और व्यापार मंडल की मांग पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।



कोलंबों जाएंगे प्रो आर एस जागलान व प्रोफेसर एच एल वर्मा

हिसार


          गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के प्रोफेसर एच एल वर्मा श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में इंडियन एजूकेशन फेयर में गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    डा रंगा ने बताया कि प्रो जागलान व प्रो वर्मा विश्वविद्यालय में चल रहे रोजगारोंमुखी पाठ्यक्रमों के बारे में श्रीलंकाई विद्यार्थियों को अवगत करवाएंगे और इंडियन एजूकेशन फेयर कोलंबों में 13 से 16 मई 2011 तक आयोजित होगा।



डा0 विजय अग्रवाल संरक्षक मनोनीत

सिरसा


    आयुज्योति आयुर्वेदिक कालेज एवम् हस्पताल जोधपुरिया के चेयरमैन डा0 विजय अग्रवाल को अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन नई दिल्ली का संरक्षक मनोनीत किया गया है। यह जानकारी अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा ने प्रदान की। वर्णनीय है कि डा0 विजय अग्रवाल आयुर्वेद विश्व परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष एवम् संरक्षक जैसे उच्च पदों पर सुशोभित है। डा0 विजय अग्रवाल की इस नियुक्ति पर आयुज्योति आयुर्वेदिक कालेज एवम् महाविद्यालय के प्रशासक डा0 जितेन्द्र शर्मा, प्राचार्य डा0 आर. आर. मिश्रा, डा0 केवल अरोडा, डा0 डी. एन. गुज्जर, डा0 सत्येन्द्र मिश्रा, डा0 अमित अरोडा, डा. रेखा सहित समस्त स्टाफ ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की हैं। डा0 अग्रवाल की इस नियुक्ति पर शहर की अनेक राजनीतिक एवम् सामाजिक संस्थाओं सहित गणमान्य नागरिको ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। डा0 विजय अग्रवाल ने अपनी इस नियुक्ति पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो मान सम्मान प्रदान किया गया है उसका वह कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

    





बेटे से पैसे लेने थे बाप से फ्रिज छीन लिया

बिज्जूवाली


    बिज्जूवाली के एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने फ्रिज छीन लिया। बिज्जूवाली निवासी रमेश कुमार पुत्र नारायण दास मैहता ने बताया कि वो बुधवार को सुबह 10 बजे गांव से एक जीप किराए पर लेकर डबवाली से फ्रिज लेने गया, फ्रिज लेकर जब वो अपने गांव बिज्जूवाली आ रहा था तो रास्ते में राजेन्द्र निवासी चक्का जो कि पिछले कई दिनों से बिज्जूवाली में कबाड़ का काम कर रहा है वह अपने साथियों के साथ अनाज मंडी बिज्जूवाली के पास खड़ा था। जीप को आते देख कर राजेन्द्र ने जीप रोकने का इशारा किया जिस पर जीप चालक दलीप कुमार ने जीप वहीं रोक ली तथा राजेन्द्र ने रमेश कुमार से कहा कि मैंने तुम्हारे लड़के बिक्की से 2500 रूपए लेने है, वह मुझे रूपए नहीं दे रहा इसलिए मैं तुम्हारा फ्रिज लेकर जा रहा हुं, इतना कहकर राजेन्द्र ने रमेश को जीप से बाहर निकाल दिया और जीप चालक को कहा कि जीप को उसकी दुकान पर ले चल वहां पर इस फ्रि ज को उतार देना तुम्हारा जो किराया बनता है वो मैं दे दुंगा। रमेश कुमार ने बताया कि वह उक्त फ्रिज 11 हजार रूपए का लेकर आया था व उसका बिल भी उसके पास है। रमेश कुमार ने अपने साथ घटित हुई घटना की शिकायत गोरीवाला पुलिस चौकी में दे दी है और उनसे सहायता की मांग की है। गोरीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी गोपाल राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फ्रि ज के छीनने की घटना के बारे में उनके पास शिकायत आई है और छानबीन जारी है।





मनरेगा के तहत जारी है जोहड़ सफ ाई का कार्य

बिज्जूवाली


    गांंव बिज्जूवाली में मनरेगा के तहत गांव के मुख्य बस स्टैंड व स्कूल के पास स्थित जोहड़ की सफ ाई का कार्य जोर-शोर से जारी है। इस विषय में जानकारी देते हुए बिज्जूवाली के सरपंच राजाराम बिरट ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में सफ ाई का कार्य शुरू करवाया गया है, जिसमें अब तक रिसालियाखेड़ा रोड़, गोदिकां रोड़, रामगढ़ रोड, गोरीवाला रोड और केहरवाला रोड़ सहित अन्य मुख्य मार्गों एवं गांव की गलियों की सफ ाई करवाई जा चुकी है तथा अब जोहड़ की सफ ाई करवाई जा रही है।

    उन्होंने बताया कि उक्त जोहड़ की लंबे समय से सफ ाई नहीं हुई थी जिस कारण इसका पानी गंदा हो गया था और पशुओं के पीने लायक नहीं रहा था। इसे देखते हुए ग्राम पंचायत ने मनरेगा योजना के तहत जोहड़ की सफ ाई करवाने का निर्णय लिया ताकि पशुओं के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि जोहड़ की सफाई के कार्य में गांव के लगभग 6 दर्जन मजदूर लगे हुए हैं। इस मौके पर पंच देवपाल सोनी, रामप्रताप, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, राणा बिरट, मदनलाल, राहुल सहित अनेक लोग मौजूद थे।



छायाचित्र: बिज्जूवाली में जोहड़ की सफाई करते मजदूर।





खंड ओढ़ां के 6 गांवों में 185 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए

ओढ़ां


    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के तहत गुरुवार को खंड ओढ़ां के 6 गांवों में 185 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी सुनील कंबोज ने बताया कि भारत निर्माण वालंटियर बनाने का कार्य चौथे दिन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसके तहत आज गांव जंडवाला जाटान के में एसईपीओ भूप सिंह व ग्राम सचिव उमेद कुमार द्वारा 28, गांव खोखर में पटवारी सतपाल व ग्राम सचिव करण सिंह द्वारा 16, गांव तिलोकेवाला में एएसडीओ राजाराम व ग्राम सचिव प्रेम कंबोज द्वारा 27, गांव तारूआना में सहायक अमरीक सिंह व ग्राम सचिव विष्णुदत्त वर्मा द्वारा 29, गांव नुहियांवाली में एबीपीओ सुनील कुमार व ग्राम सचिव जयपाल द्वारा 59 और गांव सालमखेड़ा में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश व ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह द्वारा 26 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरवाए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांव मिठडी, असीर, पिपली, केवल, पन्नीवाला मोटा और किंगरे आदि में भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरवाए जाएंगे।

11 जून को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिरसा शहर में करोड़ों रूपए से तैयार होने वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे व उदघाटन करेंगे

सिरसा

    हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिरसा शहर में करोड़ों रूपए से तैयार होने वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे व उदघाटन करेंगे। श्री कांडा आज स्थानीय होटल जयविलास होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री दौरे की जानकारी देते हुए श्री कांडा ने बताया कि 11 जून को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री हुड्डा का सिरसा की जनता का अनाजमंडी में भव्य अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें सांसद अशोक तंवर सहित कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। गृहराज्यमंत्री ने बताया कि श्री हुड्डा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री अरोड़वंश धर्मशाला व श्री अग्रवाल सेवा सदन की आधारशिला रखेंगे। उन्होने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने दोनो समाजों के सेवासदनों के निर्माण के लिए 2600-2600 गज भूमि उपलब्ध करवाई है तथा कलेक्टर रेट के केवल 10 प्रतिशत मूल्य पर दी है। श्री कांडा ने बताया कि श्री हुड्डा इसी दिन रानियां रोड़ पर सुपर स्पैशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। 6 एकड जमीन पर बनने वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल में पांच सितारा विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री हुड्डा कंगनपुर रोड पर साढे पांच करोड रूपए से अधिक लागत से बने पोली क्लिनिक का उदघाटन करेंगे साथ ही नवनिर्मीत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक भवन का भी उदघाटन करेंगे। उन्होने दावा किया कि सिरसा जिला में अन्य जिलों से सवाया विकास हो रहा है। गृहराज्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा बीती 3 अपै्रल के घटनाक्रम में उनके खिलाफ दायर याचिका को खारिज करके यह साबित कर दिया कि शहर में गुंडातत्व कौन है? गृहराज्यमंत्री ने कहा कि बर्खास्त हुए 1600 सिपाहियों को शीघ्र ही जेल वार्डन के रूप में समायोजित किया जाएगा, इसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। गृहराज्यमंत्री ने बताया कि भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दिसम्बर माह के बाद सिरसा में चौथा दौरा है। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा,अरोडवंश सभा के प्रधान बनवारी लाल चावला, अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान सज्जन केडिया, कांग्रेसी नेत्री शिल्पा वर्मा, समाजसेवी नेमीचंद, रामकुमार खैरेकां, सूरत सैनी, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, सुरेंद्र मिंचनाबादी, सुनील सर्राफ, प्रदीप रातूसरिया, मुकेश सर्राफ, जग्गा बराड़ , पूर्व पार्षद सुशील सैनी, मोती सैनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



शोक सभा का आयोजन किया गया

सिरसा


    ब्लाक कांगे्रस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने कांग्रेसी नेता अश्वपत ङ्क्षसह राठौर की माता जी तथा कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह गोदारा ख्योवाली के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने कहा कि ईश्वर दोनो परिवारों को दुख की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा दोनो आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतू प्रार्थना की। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, डा. राजकुमार धींगड़ा, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, रामदास बजाज, अभिमन्यू मलिक, सुरेंद्र कायस्थ, कृष्ण सैन, धर्मवीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।





निधन पर शोक व्यक्त किया

सिरसा


    स्थानीय ए ब्लॉक स्थित महिन्द्र बाबा के पिता स. करनैल सिंह के निधन पर वैश्य समाज ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अग्रवाल समाज की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा बांसल ने अपने शोक संदेश में शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नवीन केड़ीया, दीपक केड़ीया, रामनिवास बांसल, मुकेश बांसल, सतीश बांसल, सुनीता बांसल, रीटा रीना, साधना मित्तल, आरती गोयल, ललित जैन, अनूप बांसल, मनोज बांसल, नरसी बांसल, मदन गोयल, किरण गोयल, सचिन गोयल, राजेश मित्तल, अर्चना बांसल, मंगत राय गोयल, मंगत राय बांसल, राम लाल, अंकुर गर्ग, अर्जुन गोयल, मुकेश अग्रवाल, राजिन्द्र मित्तल, पी.के अग्रवाल, मीना गर्ग लाज इत्यादि सदस्य उपस्थित  थे।



श्रीराम जन्म भूमि को तीन हिस्सों में बांटने का औचित्य ही नहीं

सिरसा


    आयोध्या की श्रीराम जन्म भूमि को किसी ने तीन हिस्सों में बांटने की मांग ही नहीं की तो ऐसे में भूमि आबंटन होने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। यह बात बजरंग दल के सह जिला संयोजक कपिल जोशी ने जारी पे्रस विज्ञप्ति  में कहे। उन्होंने कहा कि इलाहबाद कोर्ट के फैंसले की सराहना करते हुए कहा कि राम जन्म भूमि पर केवल राम मंदिर का ही निर्माण होगा। श्री जोशी ने कहा कि श्री राम हिन्दुओं के अराध्य हैं और बार-बार भूमि आबंटन का मुद्दा उठाकर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि श्री राम जन्म भूमि पर केवल भगवान श्री राम मंदिर का ही निर्माण होगा। इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बार-बार हर बार करके देश का हित न चाहने वाले लोग संप्रादायिकता की आग पर अपनी रोटिया सेंकना चाहते हैं और बजरंग दल किसी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैंसले से हम लोग संतुष्ट हैं। किसी भी कीमत पर बंटवारा नहीं होने देंगे।



युवा अरोड़वंश सस्ंथा के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा


    बीती सायं युवा अरोड़वंश सस्ंथा के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा नेता गोकुल सेतिया ने की। बैठक में युवाओं की तरफ से भरे गए सदस्यता फार्म एकत्रित किए गए। युवा अरोड़वंश संस्था से जुडऩे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है तथा अभी तक भारी तादाद में युवा संस्था की सदस्यता ग्रहण कर चुके है। बैठक में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा कि अरोड़वंश युवा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे। बैठक में आगामी 30 मई को मनाई जाने वाली श्री अरूट महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा कि अरूट जयंती के पावन अवसर को गरीबों की सहायता करके मनाया जाएगा तथा सोसायटी के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही इसी दिन 30 मई को गंाधी कालोनी में युवा अरोड़वंश संस्था के कार्यालय का उदघाटन भी जोरों शोरों से किया जाएगा। बैठक में प्रधान विकास लूथरा, उपप्रधान महेंद्र सेठी, सचिव सोनू सुखीजा ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।



हरियाणा पत्रकार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष लाज पुष्प की अध्यक्षता में आयोजित की गई

सिरसा


    हरियाणा पत्रकार संघ की एक बैठक आज सिरसा क्लब में जिलाध्यक्ष लाज पुष्प की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 29 मई को ङ्क्षहदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और एक आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ पत्रकारिता करने वाले सक्रिय पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान देने वाली समिति का गठन किया। यह समिति 3 सदस्यों पर आधारित है, जो आवेदनकत्र्ता पत्रकारों के बारे में अवार्ड के लिए अंतिम निर्णय लेगी। इसी प्रकार आयोजन समिति ने 5 सदस्यों को शामिल किया गया है, जो जिले भर में पत्रकारों से समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करेगी। पत्रकारों को कार्यक्रम में बीमा पालिसी वितरित की जाएगी और पहचान पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में नए सदस्यों की सदस्यता व नवीनीकरण के लिए गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में  हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव पवनदीप ङ्क्षसह जौली, उपप्रधान प्रभु दयाल व वासुदेव मेहता, जिला महासचिव नकुल जसूजाव अरुण बंसल, सचिव महेंद्र घणघस व राधेश्याम सोनी, नंदकिशोर लढ़ा, भूपेंद्र पन्नीवालिया, महावीर गोदारा, अमर ङ्क्षसह ज्याणी, रामचंद्र तुॢकया, प्रदीप सचदेवा, पंकज धींगड़ा, संजीव सैनी, मुकेश अरोड़ा, भीम सैनी, अमित लढ़ा, रोहित लढ़ा, संजीव शर्मा सहित संघ के पत्रकार उपस्थित थे।



कलियुग में धर्म के चार चरणों में से केवल एक चरण अवशेष बचा हुआ है वह चरण है दान

सिरसा


    श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में श्री सनातन धर्म सभा सिरसा के तत्वावधान में आयोजित सप्ताह व्यापी श्री मद्भागवत ज्ञानमहायज्ञ के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबाधित करते हुए पूज्यपाद दंडी स्वामी डा. केशवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि कलियुग में धर्म के चार चरणों में से केवल एक चरण अवशेष बचा हुआ है वह चरण है दान। केवल पैसा चाहने वालों को पैसा देना ही दान नही है। अपितु अपने हृदय को विशाल बनाकर दुखी व्यक्ति के दुख हरण की कामना मात्र कर देना भी उत्कृष्ट दान है। क्योंकि पदार्थों के दान की तो सीमा है। अंत सीमातीत दान करें। ऐसी विलक्षण कला सत्संग से मिलती है। अज्ञानी को ज्ञान का दान करना, संपूर्ण धरती के दान करने के बराबर पुण्य है, ऐसा शास्त्रों में वर्णन मिलता है। अंत लोक कल्याण की इच्छा से किया हुआ कार्य दान की श्रेणी में आता है। इसके अतिरिक्त हिरण्याक्ष वध व कपिलदेव हूति संवाद की चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि लोभ रूपी हिरण्याक्ष को वध करने के बाद ही कपिल का अवतार होता है। संयम के द्वारा इंद्रियों को वश में करें। क्योंकि इंद्रियों को वश में करना बहुत ज्यादा जरूरी है। यदि संयम करने की क्षमता न हो तो इंद्रियों का विषय भगवान को बनाए क्योंकि भगवान संपूर्ण इंद्रियों के रस है। भगवान को प्रत्येक इंद्रियों का विषय बनाने के लिए सत्संग जरूरी है। सत्संग में जाकर भगवान की महिमा सुनेंगे। भगवत चरणों को ध्यान करने की कला सीखेंगे तो भगवान के चरणों में अंकित व्रज हमारे जन्मजन्मांतरों के कुसंस्कारों को चित्त से काटकर अलग कर देंगे। फिर हमारा चित्त निर्मल हो जाता है। उसी निर्मल हृदय में भगवान का प्रकाटय हो जाता है। जिससे हमारा कल्याण होगा। कथा आरंभ करने से पूर्व श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी नवीन केडिया, सुरेंद्र बांसल, बजरंग पारीक, अशोक तलवाडिया, तरसेम गोयल, नंद लाल गोयल, महेंद्र रात्रा, आदि ने यजमान की भूमिका का निर्वहन करते हुए आवाहित देवताओं की पूजा अर्चना पूजा मंडल के आचार्य हंसराज पुजारी के दिशा निर्देशन में संपन्न करवाया। कथा के श्रोता के रूप में श्री गणेश धर्मार्थ न्यास के संस्थापक वैद्य महावीर प्रसाद, आचार्य द्रोण प्रसाद, आचार्य दिनेश कुमार, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, जयगोबिंद गर्ग, अशोक गुप्ता, सर्वोतम शर्मा, कुंज बिहारी सर्राफ, केके शर्मा, गोबिंद जिंदल, राम अवतार हिसारिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।



हत्या मामले में हत्यारोपियों का सुराग देने वाले को 1 लाख रूपए देने का ऐलान

सिरसा


    जिला पुलिस ने ऐलनाबाद कस्बे में बीती 4 मई की रात हुई एक वृद्ध महिला व उसकी पोती की हत्या मामले में हत्यारोपियों का सुराग देने वाले को 1 लाख रूपए देने का ऐलान किया है। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अति गंभीरता से लगी हुई है। डीएसपी ऐलनाबाद रविंद्र कुमार के नेतृत्व में  पुलिस की 8 टीमें गठित की गई है, जो हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। उन्होने बताया कि गठित की गई टीमें हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि फिर भी इस घटना की गुत्थी को शीघ्र अतिशीघ्र सुलझाने के लिए हत्यारोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख रूपए बतौर ईनाम देने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि वारदात के संबंध में पत्र, मोबाईल फोन व लैंड लाईन फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाली की पहचान पूर्णत गुप्त रखी जाएगी। उन्होने बताया कि इस घटना की सूचना के संबंध में सीधे उनके मोबाईल नम्बर 97299-97801 पर संपर्क कर सकते है या ऐलनाबाद थाना में इस बारे में सूचना दे सकते है।



दो सगे भाइयों को 1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ काबू किया

सिरसा


    थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरूद्वारा रोड़ क्षेत्र से दो सगे भाइयों को 1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ काबू किया है, जबकि उनके पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी मुताबिक शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरूद्वारा रोड़ सिरसा से गांजे के साथ दो युवकों को काबू किया था। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों में उन्होने स्वीकारा कि उनका पिता गांजा बेचने का धंधा करता है जबकि वे गांजा सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव व आशू पुत्रान सुरेंद्र कुमार निवासी चंडीगढिया मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने गांजा तस्करी के तीसरे आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



आल्टो कार में सवार दो व्यक्तियो को काबू कर 72 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद की

सिरसा


    जिला की डिंग पुलिस ने आल्टो कार में सवार दो व्यक्तियो को काबू कर 72 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद की है। आरोपी उक्त चूरापोस्त को कार में लादकर नाथूसरी चौपटा की ओर से लेकर आ रहे थे तथा पुलिस पार्टी ने उन्हे गांव जोधकां के निकट नाकेबंदी के दौरान काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। थाना डिंग के उपनिरीक्षक राजमल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक आल्टो कार एचआर 22 एच-0366 आई जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर उसमें से चूरापोस्त बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव कैरांवाली (सिरसा) निवासी अजय पुत्र महेंद्र व विजेंद्र पुत्र केहर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस घटना से जूडे अन्य लोगों को भी बेनकाव किया जा सके।



साइबर क्राइम पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को विभाग द्वारा साइबर ट्रेनिंग दी जाएगी

सिरसा


    प्रदेश में साइबर क्राइम पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को विभाग द्वारा साइबर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह बात प्रदेश के गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज जयविलास होटल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा और इन हथियारों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में साइबर क्राइम व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सम्बंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को शीघ्र ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2002 में हटाए गए पुलिस कर्मचारियों को जेल विभाग में जेल वार्डन के रूप में समायोजित किया जाएगा। इससे 1400 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मुहैया होगा।

    उन्होंने कहा कि आगामी 11 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सिरसा शहर में करोड़ों रुपये से तैयार होने वाली और तैयार हुई विकास योजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का इसी दिन सिरसा की जनता की ओर से अभिनन्दन भी किया जाएगा। गृह राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा 11 जून को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री अरोड़वंश धर्मशाला व श्री अग्रवाल सेवा सदन की आधारशिला रखेंगे। हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से दोनों समाजों के लिए सेवासदनों के निर्माण के लिए 2600-2600 वर्ग गज भूमि उपलब्ध करवाई है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने यह जमीन कलैक्टर रेट के केवल 10 प्रतिशत मूल्य पर दी है। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय उनके विशेष निवेदन पर लिया है जिसके बाद यह निर्णय पूरे हरियाणा मेें लागू हुआ है। राज्य सरकार के इस निर्णय के लिए वे मुख्यमंत्री के अत्यन्त आभारी हैं। इसके साथ-साथ सिरसावासी भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं इसी कडी में सिरसा वासियों ने 11 जून को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का भव्य नागरिक अभिनन्दन करेंगे व आभार जताएंगें। इस समारोह में 36 बिरादरियों के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

    उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने इस दौरे में 11 जून को रानियां रोड पर मल्टीसुपर स्पैशिलिटी अस्पताल की आधारषिला रखेंगे। 6 एकड जमीन पर बनने वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल में पांच सितारा विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी और अस्पताल में गरीब व अमीर तबके के लोग अपना इलाज करवा पाएंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री हरियाणा स्थानीय कंगनपुर रोड पर साढे पांच करोड रूपये से अधिक लागत से बने पोली क्लीनिक का उद्घाटन करने के साथ साथ नवनिर्मित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक भवन का भी उद्घाटन करेंगे। गृह राज्यमंत्री ने दावा किया कि सिरसा में अन्य जिलों से सवाया विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा का यह दिसंम्बर के बाद सिरसा में चौथा दौरा है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरों में सिरसा जिला को विकास की नई सौगातें देने के साथ-साथ जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैें। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने के पक्षधर हैं। एक सवाल के जवाब में कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास को लेकर चुनाव के दौरान जो-जो वायदे किये थे उन्हें पूरा कर दिया गया है। आटो मार्किट के विकास का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। अरोडवंश, अग्रवाल व गुज्जर समाज की धर्मशालाओं की मांग पूरी हो चुकी है। शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और सीवरेज की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए प्रक्रिया शुरू है इन योजनाओं पर लगभग 300 करोड रुपये की राशि खर्च होनी है। इसके साथ-साथ शहर में सड़क व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं जिसमें रानियां चुंगी से लेकर रामनगरिया तक चार मार्गीय सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बेगू रोड़, शिवपुरी रोड, काठमंडी रोड सहित स्थानीय बरनाला रोड के पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सिरसा में अनाज मंडी का और अधिक विस्तार करवाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री के 11 जून के दौरे में सिरसा के विकास के लिए कई प्रकार की मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे जिनमें मुख्य रूप से सिरसा में महिला महाविद्यालय स्थापित करवाने की मांग शामिल होगी। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा गत दिवस दिए गए निर्णय के बारे में प्रश्र का जवाब का देते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत हुई है। इससे इस निर्णय से दूध का दूध और पानी का पानी हुआ है।

    उन्होने कहा कि सिरसा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादा विकास कराने के लिए योजनाबद्ध विकास कराने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। श्री कांडा ने बताया कि विशेष रूप से आज 15 सदस्यीय राजनीतिक सलाहकार समिति उन्होंने बनाई है। इस समिति में सिरसा के सभी वर्गो के गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है। समिति में पूर्व चेयरमैन कृष्ण लाल सैंनी, पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, सिरसा ब्लाक समिति के सदस्य रामकुमार खैरेकां, वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वमित्र कम्बोज, पूर्व पार्षद ओमप्रकाष शीशेवाला, समाजसेवी गुलाब राय गुज्जर, डा. अवतार सिंह खैरपुर, मास्टर नछत्तर सिंह रंगडी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र मकानी व कृष्ण सिंगला, सामाजिक कार्यकर्ता रामरत्न इन्दौरा, व्यापारी नेता राजकरण भाटिया, राज मेहता, संजय चंवरिया व सतपाल ठेकेदार शामिल हैं। इसके अलावा शीघ्र ही सिरसा ग्रामीण विकास सलाहकार समिति व शहरी विकास सलाहकार समिति का भी गठन किया जाएगा।

    इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, जिला महिला कांग्रेस की प्रधान श्रीमती शिल्पा वर्मा, बनवारी लाल चावला, सज्जन केडिया, प्रदीप रातुसरिया, मोहन लाल डरोलिया, कृष्ण सैनी, सूरत सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



जिला अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा

सिरसा


    स्थानीय पंचायत भवन में कल 12 मई को प्रात: 9 बजे उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया कि अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रात: नौ बजे नगर परिषद, नगर पलिकाओ के कार्यकारी अधिकारी, सचिव व मार्किट कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन होगा उसके उपरांत जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यो कि समीक्षा की जाएगी।



वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत 39 हजार 729 महिलाओं को 23 करोड़ 60 लाख रुपए से भी अधिक की राशि प्रदान कर लाभांवित किया गया

सिरसा


    समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 39 हजार 729 महिलाओं को 23 करोड़ 60 लाख रुपए से भी अधिक की राशि प्रदान कर लाभांवित किया गया है। इसके साथ-साथ ही विधवा पैंशन योजना के तहत 24 करोड़ 9 लाख 45 हजार 750 रुपए की राशि वितरित कर 29 हजार 708 महिलाओं को लाभांवित किया गया है।  विकलांग पैंशन योजना के तहत 2 करोड़ 72 लाख 58 हजार 525 रुपए की राशि 4240 विकलांगों को वितरित की गई है।

     यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की गई है। लागू की गई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रुणहत्या व घटते लिंगानुपात की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोत्साहन आधारित योजना लाडली आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत दूसरी बेटी के पैदा होने पर बेटी के नाम पांच वर्ष की अवधि तक 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष एलआईसी के माध्यम से निवेश किए जाते है। इस योजना की अवधि पांच वर्ष के लिए और बढ़ाई गई है। इस योजना के तहत जिला में अब तक 1261 परिवारों को लाभांवित किया जा चुका है।

    डा0 ख्यालिया ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और घटते लिंगानुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी शुरु किए गए है। उन्होंने बताया कि जो लिंगानुपात में सुधार लाते है उनमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रतिवर्ष पुरस्कार के रुप में क्रमश 5 लाख, 3 लाख व 2 लाख रुपए दिए जाते है। इसके साथ-साथ पुरस्कार योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ व अनुकरणीय साहस दिखाने वाली राज्य की महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार भी दिए जाते है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सर्वातम माता पुरस्कार भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को खेल जगत से जोडऩे के लिए विभाग द्वारा खंड एवं जिला स्तर पर महिला खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसी प्रकार से साक्षर महिला समूह के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आसान शिक्षा ऋण की योजना शुरु की गई है जिसके अंतर्गत 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में महिला शक्ति सदन के नाम से गांव में चरणबद्ध तरीके से महिला चौपाले भी बनाई जा रही है जहां गांव की महिलाएं इक_ी बैठकर अपनी समस्याओं व कल्याण के लिए चर्चा कर सकेंगी।

    उपायुक्त ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समाज के अन्य लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति की विधवाएं, निराश्रित महिलाएं, लड़कियां व मेधावी छात्र-छात्राओं के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी का परिणाम है कि आज इन वर्गों में सामाजिक एवं आर्थिक संपन्नता आई है और विकास की मुख्य कड़ी का हिस्सा बन गए है। उन्होने बताया कि लड़का व लड़की में कोई अंतर नही है। महिलाऐं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नही है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मानसिक सोच में बदलाव लाकर कन्या भ्रूणहत्या जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करना होगा  ।



13 मई से 25 मई तक मार्च व अपै्रल माह की पैंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक द्वारा किया जाएगा

सिरसा


     जिला में ऐलनाबाद, रानिया, डबवाली तथा कालांवाली में 13 मई से 25 मई तक मार्च व अपै्रल माह की पैंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया की ऐलनाबाद में 13 व 14 मई को वार्ड ऩं0 1, 11, 12 व 15 व 16 मई वार्ड ऩं0 2, 6, 13 को नगर परिषद कार्यालय में पैंशन वितरित कि जाएगी। इसी तरह 17 मई को वार्ड ऩं0 3, 7, 14 तथा 18 मई को वार्ड ऩं0 4, 8, 15 में  पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होने बताया कि 19 मई को वार्ड ऩं0 5, 8, 16 और 20 मई को वार्ड ऩं0 10, 9, 17 को पेंशन वितरित की जाएगी ।

    डा0 ख्यालिया ने बताया कि रानियां में 13 मई व 14 मई को वार्ड ऩं0 1, 7, 13 को तथा ़़15 मई को 2, 8, 14 वार्ड ऩं0 को पेंशन वितरित कि जाएगी । 16 मई को 3, 8, 14 वार्ड ऩं0 व 17 मई को वार्ड ऩं0 4, 10, 15 तथा 18 मई को वार्ड ऩं0  5, 11, 15 को पेंशन वितरित कि जाएगी। उन्होने बताया कि 19 मई को वार्ड ऩं0 5, 12, 15, 9 को व 20 मई को वार्ड ऩं0 6, 12, 9 को पेंशन वितरित कि जाएगी। उन्होने बताया कि कालावाली में 13 मई को वार्ड ऩं0 1, 4 में व 14 मई को वार्ड ऩं0 5, 10 में पेंशन वितरित कि जाएगी। 15 मई को वार्ड ऩं0 6, 11 में पेंशन वितरित कि जाएगी। 16 मई को वार्ड ऩं0  7, 12 में व 17 मई को वार्ड ऩं0 8, 13  तथा 18 मई को वार्ड ऩं0 13, 9 में पेंशन वितरित कि जाएगी। डा0 ख्यालिया ने बताया कि 19 मई को वार्ड ऩं0 2 तथा  20 मई को वार्ड ऩं0 3 में पेंशन वितरित की जाएगी।

    उपायुक्त ने बताया कि डबवाली में 21 व 22 मई क ो वार्ड ऩं0 1, 6, 10, 12, 8, 15 तथा इसी प्रकार वार्ड ऩं0 2 को 22 मई को  पेंशन वितरित कि जाएगी। 23 मई को वार्ड ऩं0 3, 7, 11, 13, 9, 16 को व 24 मई को वार्ड ऩं0 4, 7,़़ 11, 13, 9, 17 को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होने बताया कि 25 मई को वार्ड ऩं0 5, 7, 14, 18, 19 के  पेंशन वितरित की जाएगी।

   



भाई को गंडासा मारा मामला दर्ज

ओढ़ां


    खंड के गांव मिठडी में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गंडासे से वार करके घायल कर दिया। ओढ़ां पुलिस ने मिठडी निवासी सतनाम सिंह पुत्र मंदर सिंह पूर्व सरपंच की शिकायत पर उसके बड़े भाई नछतर सिंह के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि मिठडी निवासी पूर्व सरपंच मंदर सिंह का बड़ा पुत्र नछतर सिंह बच्चों की किसी बात को लेकर अपनी मां को डांट रहा था कि सतनाम सिंह ने उसे टोक दिया, इस पर नछतर सिंह नशे की हालत में गंडासा लेकर सतनाम सिंह के घर जा धमका और कहा सुनी के बाद नछतर सिंह ने सतनाम सिंह के सिर पर गंडासे से वार कर दिया। सतनाम सिंह को सिरसा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।





भ्रूणहत्या कलंक देश का, मत ना अत्याचार करो

ओढ़ां


    प्रदेश सरकार के लोकसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ 2 मई से 15 मई तक चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत बुधवार को खंड के गांव मलिकपुरा के राजकीय उच्च विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य सोमप्रकाश की अध्यक्षता में कन्या भ्रूणहत्या एक सामाजिक बुराई विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप लीडर लालाराम के नेतृत्व में मांगेराम एण्ड पार्टी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत कक्षा छठी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों को भजनों व भाषणों के माध्यम से कन्या भ्रूणहत्या व अन्य सामाजिक बुराईयों के विषय में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मांगेराम ने भ्रूणहत्या कलंक देश का, मत ना अत्याचार करो, लड़का लड़की में फर्क नहीं है, एक समान व्यवहार करो.. सुशील ने ना मारीं ना मारीं माए जिंद निमानी नूं.. और लालाराम ने श्रवण जैसा पूत नहीं है कौशल्या जैसी मां कोन्या.. आदि जागरूकता गीत प्रस्तुत करके विद्यार्थियों को प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने गीतों व भजनों द्वारा सामाजिक बुराईयों दहेजप्रथा, बालविवाह व सतीप्रथा आदि के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी योजना, शगुन योजना, राजीव गांधी पेयजल योजना, बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट योजना एवं जल संरक्षण योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य सोमप्रकाश ने बताया कि आजकल लड़कियों के लिए सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई हैं जिनके चलते बेटियों के पालन पोषण उनकी पढ़ाई लिखाई व विवाह आदि की कोई चिंता नहीं रहती। वैसे भी आज लड़कियों ने हर क्षेत्र में लड़कों को पछाड़ दिया है चाहे खेल हो या शिक्षा, चिकित्सा हो या कोई अन्य क्षेत्र लड़कियां हर मामले में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं।





खंड ओढ़ां के 7 गांवों में 225 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए

ओढ़ां


    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के तहत बुधवार को खंड ओढ़ां के 7 गांवों में 225 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरे गए। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी सुनील कंबोज ने बताया कि भारत निर्माण वालंटियर बनाने का कार्य तीसरे दिन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसके तहत आज गांव चोरमार के 11 वार्डों में एसईपीओ भूप सिंह व ग्राम सचिव उमेद कुमार द्वारा 42, गांव माखा के 8 वार्डों में पटवारी सतपाल व ग्राम सचिव करण सिंह द्वारा 15, गांव हस्सू के 7 वार्डों में एएसडीओ राजाराम व ग्राम सचिव प्रेम कंबोज द्वारा 27, गांव सिंघपुरा के 11 वार्डों में सहायक अमरीक सिंह व ग्राम सचिव विष्णुदत्त वर्मा द्वारा 33, गांव रोहिडांवाली के 8 वार्डों में एबीपीओ सुनील कुमार व ग्राम सचिव जयपाल द्वारा 33, गांव चठ्ठा के 7 वार्डों में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश व ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह द्वारा 23 और गांव जगमालवाली के 14 वार्डों में कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल व ग्राम सचिव प्रेम कंबोज द्वारा 52 भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरवाए गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को गांव जंडवाला जाटान, खोखर, तिलोकेवाला, तारूआना, नुहियांवाली और सालमखेड़ा आदि में भारत निर्माण वालंटियरों के फार्म भरवाए जाएंगे।



छायाचित्र:  गांव जगमालवाली में फार्म भरवाते कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल, ग्राम सचिव प्रेम कंबोज व अन्य।

सर छोटू राम समाज सेवी तथा महान व्यक्तित्व के धनी थे

सिरसा
    सर छोटू राम समाज सेवी तथा महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके उच्चविचार आज भी प्रासगिंक है इसलिए  युवा पीढ़ी को भी महान व्यक्तियों से प्ररेणा लेकर समाज व राष्ट्र्र  के नवनिर्माण में अह्म््म भूमिका निभानी चाहिए।
    उक्त विचार राज्य सभा सांसद एवं अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी  के महासचिव श्री बीरेन्द्र सिंह ने जिला के गांव कंवरपूरा में सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि सर छोटू राम मजदूर व किसान हितेषी थे। उनका देहांत आज से 65 वर्ष पुर्व हुआ था परंतु  उनके द्वारा किए गए कार्यो को  हमारा देश ही नही अपितु पाकिस्तान  देश के लोग आज भी श्रद्धा व सम्मान से  याद करते है और  प्रशंसा भी  करते है। लोग कहते है  सर छोटू राम न होते तो किसानों क ी जमीन साहूकारों के अधीन होती। उन्होने कहा की आजादी से पहले जनता का सरेआम शोषण होता था  उस समय लोहे के बाट के स्थान पर पत्थर के बाट होते थे किसान मजदूर का सामान लेने के लिए अलग पत्थर के बाटों का प्रयोग होता था व सामान देने के लिए भी अलग से बाटों का प्रयोग होता था। सर छोटू राम ने जनता पर हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाई व कड़ा संघर्ष करने के उपरांत पत्थर के बाट के स्थान पर लोहे के बाट बनावाकर सरकार से मोहर लगवाने का काम भी किया  ताकि सामान के  तोल में किसी के साथ हेरा- फे री न हो । उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी तथा भावी पीढ़ी को महापुरुषों के बताए रास्ते पर चल कर समाज की  भलाई का कार्य करना चाहिए।  श्री सिंह ने कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के 65 हजार करोड़ रूपए  के कर्जे माफ किए और जनता के उत्थान के लिए नई नई  योजनाऐ लागू की है।
    इस अवसर पर सांसद एवं अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी  के सचिव डा0 अशोक तंवर ने श्री बीरेन्द्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि सर छोटू राम संघर्ष शील व्यक्ति थे गरीब,मजदूर,किसान का  हमेशा भला करते  थे। आज भी वे जनता के दिलो पर राज कर रहे है। उन्होने कहा कि चौ बीरेन्द्र सिंह समझदार व अनुभवी व्यक्ति है। इन्होने पूर्व प्रधान मंत्री श्री मति इंदिरा गांधी के समय में भी पार्टी की जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया किया और  आज श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपने जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रहे है। पार्टी ने इनके  कंधों पर बड़ी- बड़ी जिम्मेवारियो सौपी है।  जिनका ईमानदारी से पालन कर रहे है। इससे संगठन ओर ज्यादा मजबूत होगा ।  उन्होने कहा कि  सभी ग्रामीण आपसी मन मुटाव को भूला कर समाज व देश हित के लिए कार्य करें गांव में विकास  कार्यो के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी। ग्रामवासी आपस में मिल जुल कर  प्यार ,प्रेम व भाई चारे कि भावना को बरकरार रख कर  गांव के उत्थान के लिय कार्य करें। उन्होने कहा कि गांव में भी  शहरों जैसी सभी  मुलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध  करवाई जाऐगी। इस मौके पर चौ बीरेन्द्र सिंह व डा0 अशोक तंवर ने गांव  कवरपुरा के विभिन्न विकास कार्यो के लिए 5-5 लाख रूपए देने की घाषणा  क ी ।
    इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधयाक भरत सिंह बैनीवाल, जिला प्रधान  मलकीत सिंह खोसा, ओम प्रकाश केहरवाला भुपेश मैहता ,दलीप सिंह, सरपंच कृष्ण आदि ने   चौ बीरेन्द्र सिंह व डा0 अशोक तंवर  का स्वागत किया और सरकार द्वारा किया जा रहे विकास कार्यो का विस्तार से जानकारी दी । ग्रामीणो ने चौ बीरेन्द्र सिंह व डा0 अशोक तंवर  का पगड़ी व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर जोर दार स्वागत किया । इस मौके पर विभिन्न गांवो के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिरसा में 39.14 करोड़ रुपए से बाईपास तथा 18.75 करोड़ रुपए की लागत से ऐलनाबाद में जलघर का निर्माण करवाया जाएगा
सिरसा

    राज्य सरकार द्वारा सिरसा शहर में बनाए जाने वाले बाईपास व ऐलनाबाद में नहर आधारित जलघर के निर्माण के लिए 57.89 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीक ृति प्रदान कर दी गई है जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। सिरसा में 39.14 करोड़ रुपए से बाईपास तथा 18.75 करोड़ रुपए की लागत से ऐलनाबाद में जलघर का निर्माण करवाया जाएगा।  यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने बैठक में इन दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति का खुलासा किया।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में बाईपास के निर्माण की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बढ़ते कदम रैली में की थी। बाईपास का निर्माण राष्टीय राजमार्ग नं0 10 पर बाजेकां से मीरपुर तक करवाया जाएगा।   10.39 किलोमीटर लम्बे इस बाईपास मार्ग मेंं बाजेकां, वैदवाला, नेजाडेलाकलां तथा झोंपड़ा तथा मीरपुर की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बाईपास के बनने से शहर में यातायात की समस्या का सदा-सदा के लिए समाधान हो जाएगा और शहर की सुन्दरता तथा स्वच्छता को भी चार चांद लगेंगे। प्रशासकीय स्वीकृ ति के बाद सिरसा जिला के लोगों की बाईपास के निर्माण की यह मांग शीघ्र पूरी होगी।
    उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद कस्बे में लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए भी नहरी पानी पर आधारित जलघर के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। ऐलनाबाद में यह जलघर 18.75 करोड़ रुपए की लागत से 18 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हुडा विभाग को 18 एकड़ जमीन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को देने के निर्देश दे दिए गए हैं। भूमि हस्तान्तरण की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शीघ्र ही विभाग द्वारा जलघर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा सिरसा शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए परियोजना तैयार करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जनस्वास्थ्य विभाग को इस परियोजना के लिए निर्देश दिए हैं। लगभग आठ करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रारूप तैयार राज्य सरकार को भेजा जाएगा। यह परियोजना सिरसा शहर की रेलवें लाईन के इस तरफ यानि लघु सचिवालय, बरनाला रोड़ व हिसार रोड़ के क्षेत्र के बरसाती पानी की शहर से निकासी करने के लिए भूतल परियोजना तैयार की जाएगी।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने जिले की विभिन्न विकास की योजनाओं की समीक्षा की जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के दिशा निर्देशानुसार गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला के  ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों व जोहड़ों को पानी से भरवाया जाएगा। इसके साथ-साथ मिड डे मील के तहत स्कूलों में दिए जा रहे भोजन की भी चैकिंग करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को खाद्यान के उचित भण्डार के निर्देश भी दिए और कहा कि भण्डारण से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समय समय पर जांच भी करें। मुख्य सचिव के आदेशों की अनुपालना के लिए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के लिए कहा है और 11 बजे से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याएं सुनें और उनका समाधान करें।

इजराईल के कृषि व ग्रामीण विकास मन्त्रालय के बागबानी व सिंचाई विशेषज्ञों ने किया ख्योवाली का दौरा
ख्योवाली
             मंगलवार को कालांवाली के गांव ख्योवाली के किन्नू व माल्टा के फलों के बागों का इजराईल के कृषि व ग्रामीण विकास मन्त्रालय के बागबानी व सिंचाई विशेषज्ञ श्री डूबी राबर व श्री सिमोन हाल्टमैन ने अवलोकन किया व इजराईल एवं भारत के किन्नू उत्पादन के बारे में विस्तार से चर्चा की व बागों के रखरखाव, सिंचाई, कीटनाशक दवाओं के छिडकाव व बाग के पौधों में से बीमारियां दूर करने के नुस्खे बताये। किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने व बाग लगाने की हिदायत दी। इजराईल के कृषि व ग्रामीण विकास मन्त्रालय के बागबानी विशेषज्ञों श्री डूबी राबर ने जो कि यहां पर तीसरी बार आए हैं ने भारतीय किसानों को फल उत्पादन बढाने हेतू सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने व पोधों के फलों का रिकार्ड तैयार करने हेतू बागबानी के स्माल टूल किट साथ रखने की हिदायत दी तथा बागों में खुला पानी लगाने की बजाये डिप द्वारा सिंचाई करने की हिदायत दी, व पानी बचाने के बारे में विस्तार से किसानों को बताया व कृषि बागबानी की छोटी किट साथ रखने की हिदायत दी ताकि फलों को जांचा जा सके। इस अवसर पर इजराईल के ही बागबानी विशेषज्ञ सिमोन हाल्टमैन ने किसानों को बताया कि किसानों को बाग लगाने वाले पौधों का पूरा रिकार्ड रखने एवं फलों का उत्पादन बढाने हेतू खाद्य कीटनाशक दवा का छिडकाव, व पौधों के पूरे रख रखाव का चार्ट बनाकर कार्य करने की हिदायत दी। इस अवसर पर हरियाणा बागबानी विभाग के फल विशेषज्ञ डा. लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि बाग लगाने हेतू जहां पहले एक एकड में लगभग 275 पौधे लगाते थे वहीं अब 550 पौधे प्रति एकड लगाए जायेंगे ताकि ज्यादा फल उत्पादन हो सके। गौरतलब है कि इजराईल के कृषि व ग्रामीण विकास मन्त्रालय के किन्नू व सिंचाई विभाग के विशेषज्ञ डूबी राबर व सिमोन हाल्टमैन ने हरियाणा बागबानी विभाग के फ विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के साथ जिला बागबानी अधिकारियों की टीम ने गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान रमन गोारा के बाग में जाकर किन्नू व माल्टा के फल उत्पादन बढाने हेतू किसानों को भरपूर जानकारी प्रदान की व बागों का अवलोकन किया।
कपास किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
ओढ़ां

    कृषि विभाग द्वारा बुधवार को गांव घुकांवाली व नुहियांवाली में कपास किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डबवाली के उपमंडल कृषि अधिकारी बिजेंद्र सिंह उपस्थित किसानों को कपास की किस्मों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस समय किसान अगेती कपास एचडी-123, आरजी-8, एलडी-327, एचडी-694 और देसी कपास हाईब्रिड सीआईसीआर-1,2,3 एवं एएएच-आई और इसी प्रकार बीटी कपास की किस्में एमआरसी-7361, 6304, 6025, 7041, 7017, आरसीएच-134, 569, 605, शक्ति-9, एनसीएच-855, 905 सहित अन्य प्रकार की किस्मों की बिजाई कर सकते हैं। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी ओढ़ां साहबराम ने बताया कि किसान पहले अपनी भूमि की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करवाएं उसी के अनुसार ही खाद का प्रयोग करें। इस अवसर पर किसानों ने अनेक प्रकार के सवाल किए जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया। किसानों को कृषि विकास अधिकारी, विजय कुमार, ओमप्रकाश, कृष्णलाल और सुभाषचंद्र आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरभजन सिंह, लखविंद्र सिंह, नछतर सिंह, करतार सिंह, जगसीर सिंह, रामकुमार नेहरा, कृष्ण लाल, सुरजीत सिंह और महावीर सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
ओढ़ां

    मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में हरियाणा रोडवेज की बस को टकराने के बाद फरार हुए सिरसा डिपो के बस चालक इकबाल सिंह के खिलाफ इस हादसे में घायल हुए गांव मल्लेकां निवासी 35 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह की शिकायत पर ओढ़ां पुलिस ने भादस की धारा 279, 336, 337 के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए सुभाषचंद्र एएसआई ने बताया कि मंगलवार को बस चालक इकबाल सिंह ने मोबाइल पर बात करते हुए बस से एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी और इस हादसे में परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए थे।

 जन्म से पहले कन्याओं को गर्भ के बीच मरवाओ न,
सिरसा
जन्म से पहले कन्याओं को गर्भ के बीच मरवाओ न,
        धरती उपर बोझ बढ़ेगा इतना पाप कमाओ न ।
            ये गीत के बोल जिले के गांव कंवरपुरा में गत दिवस सुनने को मिले। सरकार की हिदायतानुसार एक मई से 15 मई तक पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ विशेष प्रचार अभियान चलाया गया था जबकि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सिरसा के अधिकारी व कर्मचारी गांव में सरकारी कार्य हेतू जाते हैं तो सरकार की अन्य जनकल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम बारे दिली इच्छा से प्रचार करते थकते नहीं। 17 मई को जिले के गांव कंवरपुरा में उपस्थित भारी भीड़ में राष्ट्र्रीय कलाकार, श्रीराम मेहर सिंह रांडा, युवा सांगी विनोद पनिहारी आदि की टीम ने , जिन्होंने कई फिल्मों का भी निर्माण व आडियो वीडियो कैसेट भी बनाई हैं, बेटी बचाओ के बारे गीतों के माध्यम से ग्रामीणों  को जागरूक किया।
    कलाकारों ने भ्रूण हत्या है कलंक देश में, मत ना आत्याचार करो
        फर्क नहीं लड़का लड़की में, एक समान व्यवहार करो।
        बेटी को मरवाण वाले, थारा हो जाए सत्यानाश
        बेटी लक्ष्मी माता, न होगा घर का विकास आदि गीतों के बोल से ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के बारे में प्रेरित किया।   कलाकारों द्वारा गाए जाने वाले इस प्रकार के गीतों की ग्रामीणों ने प्रशंसा की।  इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा ने बताया कि विभागीय तथा अनुबंध आधार पर रखी गई भजन पार्टियों कलाकारों ने 15 मई तक लगभग 288 गांवों तथा ढाणियों व स्कूली बच्चों के लगभग 35 हजार लोगों को जागरूक किया। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के बारे ठोस कदम उठाए गए हैं तथा कानून भी बनाए गए हैं। आमजन के सहयोग बिना इस जघन्य अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि बेटा व बेटी में कोई अन्तर न समझें। उन्होंने कहा कि जिले में उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स गठित की गई है, जो आने वाले दिनों में बेटियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगी।
    उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान में जिलावासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, विभागीय कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के साथ स्वास्थ्य विभाग, पंचायती विभाग, आंगनवाड़ी वर्कर आदि ने भी पूर्ण रूप से इस अभियान मे ंसहयोग दिया। इस अभियान का भविष्य में निश्चित रूप से जिलावासियों को लाभ मिलेगा।
    इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री आत्मा राम ने बताया कि बेटी नहीं बचाएंगे तो समाज नहीं चलेगा। कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को समय रहते नहीं रोका गया तो समाज को भविष्य में भंयकर परिणाम भुगतने पड़ेगे। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि इस जघन्य अपराध व बुराई को खत्म करने का काम करें।  उन्होंने बताया कि सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम बारे तथा महिला उत्थान हेतू लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों  के कारण सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जिले के गांव किंगरे में कुल जनसंख्या 1342 हैं जिसमें 672 लड़कियां है तथा 670 लड़के हैं। गांव लकड़ांवाली में 2009 में लिंगानुपात 12 लड़कों के पीछे 13 लड़कियां, वर्ष 2010 में 12 लड़कों के पीछे 14 लड़कियों ने जन्म लिया। इसी प्रकार गांव खतरावां में 2009 में यह अनुपात 5 व 9 का था। गांव चकेरियां में 2009-2010 में 19 लड़कों के पीछे 23 लड़कियों ने जन्म लिया, जो हर्ष का विषय है। इसी तरह जिले के विभिन्न गांवों में लिंगानुपात में सुधार हुआ है जो कि सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप ही लिंगानुपात में सुधार हो रहा है।     


21 मई को मनाया जायेगा युवा कांग्रेस रक्तदान दिवस
मण्डी डबवाली

    अमित सिहाग प्रधान युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र सिरसा ने आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में हल्का डबवाली के वरिष्ठ कांग्रेसजन व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य एजेण्डा 21 मई दिन शनिवार को पूर्व प्रधान मन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर लगाये जानेवाले रक्तदान शिविर की तैयारी के सम्बन्ध में विचार विमर्श करना था। इस अवसर पर अपनें सम्बोधन मे अमित सिहाग ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व युवा कांग्रेस के प्रभारी राहुल गांधी के आवहन पर युवा कांग्रेस द्वारा पुरे भारत मे रक्तदान शिविर लगाये जायेगे। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2003 मे दिये गये 32351 युनिट रक्तदान के रिकार्ड को पिछे छोड़कर लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नया किर्तीमान स्थापित करना है। श्री सिहाग ने उपस्थित कार्यकर्ताओ, जिला परिषद सदस्यों, ब्लाक समिति सदस्यो, पंचो सरपंचों,नगरपालिका पार्षदों, सभी प्रकोष्ठो व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अपील की कि 21 मई को अग्रवाल धर्मशाला मण्डी डबवाली मे आयोजित रक्तदान ििश्वर मे ज्यादा से ज्यादा युनिट रक्तदान करके स्वर्गीय राजीव जी को श्रद्वाजंली दे और  विधानसभा हल्का डबवाली जो कि मेरा गृह क्षेत्र भी हैं, का नाम पुरे भारत में रोशन करें। कार्यक्रम के अन्त मे ब्लाक कांग्रेस मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग व विधानसभा हल्का डबवाली युवा उप प्रधान विजय सहारण ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का बैठक मे पंहुचने पर हार्दिक धन्यवाद किया व अमित सिहाग को विश्वास दिलाया कि हल्का डबवाली से सबसे ज्यादा युनिट रक्तदान होगा।
        इस अवसर पर ब्लाक डबवाली प्रधान दरबारा सिंह, विधान सभा हल्का डबवाली की पुरी कमेटी,शहरी युवा प्रधान अमन भारद्वाज, सन्दीप चैधरी, डबवाली शहर व हल्के के सभी गांवो से आऐ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 डा.के.वी.सिंह 19 मई को डबवाली आऐगें
 मण्डी डबवाली

           डा.के.वी.सिंह पूर्व विशेष कार्यधिकारी मुख्यमन्त्री हरियाणा 19 मई को डबवाली आऐगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा. सिंह 19 मई से 21 मई तक डबवाली मे रहेगे व 21 मई को पूर्व प्रधान मन्त्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर मे सिरकत करेगें।

लादूराम पूनियां को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर ङ्क्षसह सुरजेवाला ने किसान खेत मजदूर कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
सिरसा

    नाथूसरी चोपटा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लादूराम पूनियां को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर ङ्क्षसह सुरजेवाला ने किसान खेत मजदूर कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री सुरजेवाला ने यह नियुक्ति पत्र कल ही लादूराम पूनियां को प्रेषित किया है। श्री सुरजेवाला ने इस पत्र में पूनियां से आग्रह किया है कि वे खेत मजदूर व किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें पार्टी के मुख्य संगठन से जोडऩे का कार्य करें। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की इस नियुक्ति से किसानों, खेत मजदूरों को पार्टी व सरकार की नीतियों का अधिक लाभ पहुंचेगा। श्री पूनिया इससे पहले अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पिछले करीब 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए समॢपत होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति पर श्री शमशेर ङ्क्षसह सुरजेवाला, श्री रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला व चौ. जगदीश नेहरा का आभार प्रकट किया है।

आरोपियों को काबू किया
सिरसा
। बडागुढा पुलिस ने बिजली कर्मियों से हुई मारपीट मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों को आज न्यायधीश पायल मित्तल कीअदालत में पेश किया गया, जहा से उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्णनीय है कि बीती 12 मई को बडागुढा क्षेत्र में सूरजपाल तथा जगतार नामक बिजली कर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की व सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस मामले में पुलिस ने बिजली कर्मियों के बयान पर बडागुढा निवासी तारा पुत्र बाबू ङ्क्षसह तथा कुलदीप पुत्र अजैब के खिलाफ भादंसं की धारा 353, 186,379 व 34 के तहत अभियोग दर्ज किया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को काबू कर लिया।
सिरसा। सदर डबवाली पुलिस ने 12 बोतल शराब सहित हैबुआना निवासी बुटा पुत्र हरबंस को काबू किया। वहीं सीआईए सिरसा पुलिस ने फै्रंडस कालोनी निवासी नरबैल पुत्र नरेंद्र को सार्वजनिक स्थान पर सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 300 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।

प्रदेश के लोग प्रत्येक क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में ही विश्वास जता रहे हैं
सिरसा

    जयसिंह कुसुंबी के दि सिरसा श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति का अध्यक्ष चुने जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोग प्रत्येक क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में ही विश्वास जता रहे हैं। उपरोक्त हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने जय सिंह कुसुंबी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने आए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहे। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जन कल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप हरियाणा के लोगों की कांग्रेस पार्टी में आस्था और ज्यादा प्रगाढ़ हुई है। कांग्रेस का ग्राफ हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। जय सिंह कुसुंबी के अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया व उन्हें जीत की बधाई दी। इससे पहले जय सिंह कुसुंबी दो बार दि सिरसा श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति के डायरेक्टर तथा एक बार राज्य श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति के डायरेक्टर रह चुके हैं। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, प्रेम शर्मा, राजेन्द्र मकानी, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार, रामकुमार खैरेकां, रानी रंधावा, भूपेश गोयल, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, हरजिन्द्र सिंह सरपंच खाजाखेड़ा, विजय जुलाहा, तरसेम गोयल, कमल मेहता, राजीव खुराना, ओम सैनी, तीर्थ राम कोटली, नरेश सैनी, कौशल्या देवी, मदन लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कुरूक्षेत्र के सांसद एवं नेशनल फ्लैंग फांउडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिन्दल 25 मई को दोपहर बाद शहरवासियों की उपस्थिति में करेगें
सिरसा

    चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में स्थापित विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कुरूक्षेत्र के सांसद एवं नेशनल फ्लैंग फांउडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिन्दल 25 मई को दोपहर बाद शहरवासियों की उपस्थिति में करेगें। यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा. अशोक तंवर ने आज अपने निवास पर जनसमस्यां सुननेे के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद तंवर ने बताया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट नम्बर दो के निकट 100 फुट उंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है,जोकि पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होने बताया कि ध्वज के दोनो ओर दूधिया रोशनी वाली बड़ी लाईटें स्थापित की गई है, जो रात्रि के समय ध्वज की सुंदरता को चार चांद लगाएगी। उन्होने बताया कि सिरसा के पश्चात फतेहाबाद शहर में भी विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए शहर में स्थान का चयन किया जा चुका है। इस विशाल राष्ट्रीय ध्वज को सिरसा की जनता अपने घरों की छतों से भी फहराता हुआ देख सकेगी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रत्येक भारतीय का जुड़ाव व लगाव है, सिरसा में स्थापित होने वाले विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज पर जिलावासियों को मान होगा। उन्होने बताया कि इससे पूर्व सांसद नवीन जिंदल द्वारा कैथल, कुरूक्षेत्र, पलवल, हिसार इत्यादि स्थानों पर विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए गए हैं।  इस ध्वज को सांसद नवीन जिंदल 25 मई को दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में इसका लोकर्पण करेगें। सांसद तंवर ने कहा कि सिरसा में इस तरह का यह विशालकाय ध्वज पहली बार स्थापित किया जा रहा है।  इस ध्वज के यहां स्थापित होने से सिरसा के लोग रात को दूधिया रोशनी में इसका आनन्द उठा सकेगें। सांसद तंवर ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे इस गौरवमयी अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाएं। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता,लादू राम पूनियां,औमप्रकाश केहरवाला,सुरेन्द्र दलाल,नवीन केडिया, अशोक किराड़ी,रमेश मेहत्ता पार्षद, सुरेश बूरा, तिलकराज चन्देल, भूपेन्द्र हैप्पी, निजी सचिव परमवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रो आर एस जागलान ने कोलंबों में इंडियन एजूकेशन फेयर में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का प्रतिनिधित्व किया
हिसार

          गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में इंडियन एजूकेशन फेयर में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का प्रतिनिधित्व किया। इस एजूकेशन फेयर का उदघाटन श्रीलंका सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री एस डी दिससानयाके ने किया व इस अवसर पर भारत के श्रीलंका में उच्चायुक्त श्री अशोक कान्थ भी उपस्थित थे। इंडियन एजूकेशन फेयर श्रीलंका में पहली बार आयोजित किया गया था।
    कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि इस एजूकेशन फेयर का मकसद था कि श्रीलंकाई छात्रों को भारत के श्रेष्ठï विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देना था ताकि श्रीलकंाई छात्र भारत में गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होने बताया कि बड़ी सख्या में श्रीलंकाई छात्रों ने गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की और दाखिले के लिए रूचि दिखाई। उन्होने बताया कि 35 विभिन्न भारतीय शिक्षण संस्थाअेां ने इस एजूकेशन फेयर में भाग लिया।

खड़े ट्रक से बस टकराई 6 घायल
ओढ़ां

    जीटी रोड पर ओढ़ां माइनर के निकट हरियाणा रोडवेज की बस ने खड़े ट्रक को कंडक्टर साइड से टक्कर मार दी जिसके कारण परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए, घायलों को ओढ़ां अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ओढ़ां पुलिस ने ट्रक चालक साबकदीन पुत्र सुल्तान अली निवासी शाहदरा नई दिल्ली की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है
    श्रीगंगानगर से जौं लेकर गुडग़ांव जा रहे ट्रक नंबर एचआर 38 एच 6355 को सड़क किनारे खड़ा करके चालक परिचालक नहर पर स्थित ढाबे से चाय पानी पी रहे थे कि ओढ़ां से सिरसा की ओर जा रही बस नंबर एचआर 57 1367 जिसका चालक मोबाइल पर बात कर रहा था ने ट्रक में कंडक्टर साइड दे मारी। इस हादसे में परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए, ट्रक का टायर फट गया तथा काफी दूर जाकर रूकी बस को भी क्षति पहुंची। घायलों में से बस परिचालक मलड़ी निवासी 43 वर्षीय बलबीर सिंह जिसे छाती में चोट आई और मल्लेकां निवासी 35 वर्षीय हरपाल सिंह व सांपली निवासी 49 वर्षीय कृष्ण लाल जिन्हें टांगों पर चोट आई इन तीनों को सिरसा रैफर कर दिया गया है जबकि शेष घायल ओढ़ां निवासी 52 वर्षीय नाजर सिंह, दरियापुर निवासी 28 वर्षीय विनोद कुमार और गदराना निवासी 40 वर्षीय निहाल सिंह ओढ़ां अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

छायाचित्र: बस के दो दृश्य, ट्रक का फटा टायर एवं ओढ़ां अस्पताल में पड़े घायल।