मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा।
ऽ राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए
खर्च करने का प्रस्ताव है।
ऽ आगामी वित्त वर्ष के लिए तकनीकि एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए
प्रावधान किया गया है।
ऽ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की
और सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए
उनसे मदद का अनुरोध किया।
चहरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा। बजट सत्र के प्रथम दिन की
षुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी जिसके बाद नए विधानसभा अध्यक्ष का
चुनाव किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा ने हरियाणा मंत्री मंडल में
षामिल होने से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सात और 8 मार्च को राज्य
परल के भाषण पर चर्चा होगी। 15 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में वित्त मंत्री अजय
सिंह यादव 9 मार्च को अपना बजट पेष कर सकते है। 11 और 4 मार्च को बजट पर
चर्चा की जाएगी। प्रसतुत है हमारे चंडीगढ़ संवाददाता अष्विनी कुमार की एक
रिर्पोट----------
हरियाणा विधानसभा का कल षुरू हो रहा बजट सत्र हंगामें भरा हो सकता हैं कल
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद जब 7 मार्च को विधानसभा जुडे़गी, प्रमुख विपक्षी
दल इण्डियन नैषनल लोकदल सत्ता पक्ष को रिष्वत खोरी, कानून व्यवस्था , सरकार
द्वारा निजी कम्पन्यिों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ की जा रही कथित
धोखा धड़ी और भूमि अधिग्रहण आदि मुद्दों पर घेरने का प्रयत्न कर सकता है।
गौरतलब है कि इनैलो ने आज भी दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंच कर सरकार के
खिलाफ प्रदर्षन किया है।
विधानसभा सत्र में इस बार कोई अर्थपूर्ण चर्चा होगी या नही यह इस बात पर निर्भर
करेगा कि नए विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाई को किस तरह चलाते है। सूत्रों के
अनुसार नया विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा यह कांग्रेस हाई कमान से मुख्यमंत्री को
मिली सलाह पर निर्भर करेगा।
------------------------------------
राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए खर्च
करने का प्रस्ताव है जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान 107 करोड़ रूपए की राषि व्यय की
जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने आज हांसी में सामान्य अस्पताल का
निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार लोगों को
आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने
कहा करनाल, सोनीपत और मेवात क्षेत्र में मैडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है ताकि लोगों
को चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ मैडिकल षिक्षा को भी बढ़ावा दिया । उन्होने यह
भी कहा कि हरियाणा देष का ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को
निषुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की और
सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए उनसे मदद का
अनुरोध किया।
बंधकों में झज्जर जिले के गांव जाडपुर निवासी भी ष्षामिल है। रविन्दर की मॉ ने
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेट करके अपने बेटे की रिहाई के लिए मदद की मांग
की थी।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हुड्डा को आष्वासन दिया कि केंद्र बंधकों
रिहाई के लिए हर संभव सहायता देगी। ------------------------------------
राज्य में आगामी वित्त वर्ष में तकनीकिइ एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए की
राषि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। गुह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा में
एक स्कूल के वार्षिक समारोह में बताया कि प्रदेष के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के
खाली पद भरने की प्रक्रिया जारी है। और सभी स्कूलों में कम्प्यूटर और अन्य सुविधांए
उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि सरकारी स्कूलों में 26 हजार
कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
------------------------------------
हरियाणा के करनाल जिले में आज बाद दोपहर गांव सलवान के नजदीक हरियाणा
रोडवेज की एक बस पलट जाने से सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज
की यह बस असन्ध से पानीपत जा रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोड़
पर चालक का बस पर नियंन्त्रण खो गया। घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया
गया है।
------------------------------------ केंद्रीय आवास एवं गरीबी
उन्मुलन मंत्री कुमारी षैलजा ने कल यमुनानगर के महादेव मठ कालेष्वर में 82 लाख
रूपए की लागत से बनाए जाने वाले घाट और पार्क की आधारषिला रखी। उन्होने कहा
कि हरिद्वार में गंगा नदी पर बनाए गए गंगा तट की तरह यमुना नदी पर यमुना तट का
निर्माण किया जाएगा। उन्होने बताया कि आदि बद्री, कपाल मोचन, थानेसर, चनेटी
बौध्द स्तूप, ताजे वाला रेस्ट हाउस और हर्बल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों का सौन्दर्यीकरण
किया जाएगा तथा पर्यटकों को और सुविधाएं मुहैया कराई जाएॅगी। कुमारी षैलजा ने
कहा कि यमुनानगर बिलासपुर सढौरा चंडीगढ़ रेलवे लाईन का निर्माण कार्य षीघ्र षुरू
किया जाएगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष में यमुना तट पर किया जा रहा खनन कार्य
अवैध है और इस बारे में सरकार के साथ बातचीत की जाण्गी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी
कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है और इस बावल
लागू की जा रही योजनाओं की समय समय पर समीक्षा की जा रही है।
------------------------------------ हरियाणा के लिए एक
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग कर रहे जगदीष सिंह झीडा को कल उनके 65
समर्थकों के साथ गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के पास गिरफतार कर लिया गया।
श्री झींडा ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी िकवे 1984 के सिख विरोधी दंगों के
षिकार लोगों को श्रदाजलि अर्पित करने के लिए अरदास करेंगे।
प्ुलिस ने एहतियाती उपाय के तौर पर गुरूद्वारा जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे।
पुलिस ने बताया कि झीडां और उनके समर्थकों को गिरफतार करके एस डी एम
नारायणगढ़ के समक्ष पेष किया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
------------------------------------
ऽ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा।
ऽ राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए
खर्च करने का प्रस्ताव है।
ऽ आगामी वित्त वर्ष के लिए तकनीकि एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए
प्रावधान किया गया है।
ऽ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की
और सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए
उनसे मदद का अनुरोध किया।
चहरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा। बजट सत्र के प्रथम दिन की
षुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी जिसके बाद नए विधानसभा अध्यक्ष का
चुनाव किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा ने हरियाणा मंत्री मंडल में
षामिल होने से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सात और 8 मार्च को राज्य
परल के भाषण पर चर्चा होगी। 15 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में वित्त मंत्री अजय
सिंह यादव 9 मार्च को अपना बजट पेष कर सकते है। 11 और 4 मार्च को बजट पर
चर्चा की जाएगी। प्रसतुत है हमारे चंडीगढ़ संवाददाता अष्विनी कुमार की एक
रिर्पोट----------
हरियाणा विधानसभा का कल षुरू हो रहा बजट सत्र हंगामें भरा हो सकता हैं कल
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद जब 7 मार्च को विधानसभा जुडे़गी, प्रमुख विपक्षी
दल इण्डियन नैषनल लोकदल सत्ता पक्ष को रिष्वत खोरी, कानून व्यवस्था , सरकार
द्वारा निजी कम्पन्यिों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ की जा रही कथित
धोखा धड़ी और भूमि अधिग्रहण आदि मुद्दों पर घेरने का प्रयत्न कर सकता है।
गौरतलब है कि इनैलो ने आज भी दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंच कर सरकार के
खिलाफ प्रदर्षन किया है।
विधानसभा सत्र में इस बार कोई अर्थपूर्ण चर्चा होगी या नही यह इस बात पर निर्भर
करेगा कि नए विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाई को किस तरह चलाते है। सूत्रों के
अनुसार नया विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा यह कांग्रेस हाई कमान से मुख्यमंत्री को
मिली सलाह पर निर्भर करेगा।
------------------------------------
राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए खर्च
करने का प्रस्ताव है जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान 107 करोड़ रूपए की राषि व्यय की
जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने आज हांसी में सामान्य अस्पताल का
निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार लोगों को
आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने
कहा करनाल, सोनीपत और मेवात क्षेत्र में मैडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है ताकि लोगों
को चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ मैडिकल षिक्षा को भी बढ़ावा दिया । उन्होने यह
भी कहा कि हरियाणा देष का ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को
निषुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की और
सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए उनसे मदद का
अनुरोध किया।
बंधकों में झज्जर जिले के गांव जाडपुर निवासी भी ष्षामिल है। रविन्दर की मॉ ने
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेट करके अपने बेटे की रिहाई के लिए मदद की मांग
की थी।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हुड्डा को आष्वासन दिया कि केंद्र बंधकों
रिहाई के लिए हर संभव सहायता देगी। ------------------------------------
राज्य में आगामी वित्त वर्ष में तकनीकिइ एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए की
राषि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। गुह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा में
एक स्कूल के वार्षिक समारोह में बताया कि प्रदेष के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के
खाली पद भरने की प्रक्रिया जारी है। और सभी स्कूलों में कम्प्यूटर और अन्य सुविधांए
उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि सरकारी स्कूलों में 26 हजार
कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
------------------------------------
हरियाणा के करनाल जिले में आज बाद दोपहर गांव सलवान के नजदीक हरियाणा
रोडवेज की एक बस पलट जाने से सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज
की यह बस असन्ध से पानीपत जा रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोड़
पर चालक का बस पर नियंन्त्रण खो गया। घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया
गया है।
------------------------------------ केंद्रीय आवास एवं गरीबी
उन्मुलन मंत्री कुमारी षैलजा ने कल यमुनानगर के महादेव मठ कालेष्वर में 82 लाख
रूपए की लागत से बनाए जाने वाले घाट और पार्क की आधारषिला रखी। उन्होने कहा
कि हरिद्वार में गंगा नदी पर बनाए गए गंगा तट की तरह यमुना नदी पर यमुना तट का
निर्माण किया जाएगा। उन्होने बताया कि आदि बद्री, कपाल मोचन, थानेसर, चनेटी
बौध्द स्तूप, ताजे वाला रेस्ट हाउस और हर्बल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों का सौन्दर्यीकरण
किया जाएगा तथा पर्यटकों को और सुविधाएं मुहैया कराई जाएॅगी। कुमारी षैलजा ने
कहा कि यमुनानगर बिलासपुर सढौरा चंडीगढ़ रेलवे लाईन का निर्माण कार्य षीघ्र षुरू
किया जाएगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष में यमुना तट पर किया जा रहा खनन कार्य
अवैध है और इस बारे में सरकार के साथ बातचीत की जाण्गी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी
कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है और इस बावल
लागू की जा रही योजनाओं की समय समय पर समीक्षा की जा रही है।
------------------------------------ हरियाणा के लिए एक
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग कर रहे जगदीष सिंह झीडा को कल उनके 65
समर्थकों के साथ गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के पास गिरफतार कर लिया गया।
श्री झींडा ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी िकवे 1984 के सिख विरोधी दंगों के
षिकार लोगों को श्रदाजलि अर्पित करने के लिए अरदास करेंगे।
प्ुलिस ने एहतियाती उपाय के तौर पर गुरूद्वारा जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे।
पुलिस ने बताया कि झीडां और उनके समर्थकों को गिरफतार करके एस डी एम
नारायणगढ़ के समक्ष पेष किया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment