Tuesday, May 31, 2011

भूपेश मेहता व नवीन केडिया ने की जागरण की ज्योत प्रचंड

सिरसा
    ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नवीन केडिया ने गत रात्रि स्थानीय अग्रसैन कालोनी में स्थित हुनमान मंदिर में श्री हनुमानमंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा बजरंग बली के जागरण में शिरकत की तथा जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की।  इस 14वें वार्षिक महोत्सक  में जयपुर से आई गोपाल भजन मंडली के कलाकारों कुमार गिरीराज व अन्यों ने मधुर वाणी में बाबा की महिमा का गुणगान किया व सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट  के प्रधान राधेश्याम अग्रवाल, कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक औमप्रकाश अरोड़ा व महेश भारती व अन्यों ने जागरण में पहुंचने पर भूपेश मेहता व नवीन केडिया का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पिछले 14 सालों से ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रामभक्त हनुमान को समर्पित किए जा रहे इस कार्यक्रम से कालोनी का पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। इस अवसर पर कलाकारों ने 'मेरे राम जी से राम राम कहियोÓ, 'छम छम नाचे देखो वीर हनुमानाÓ, 'म्हारो बेडो पार लगा देइयो मां अंजनी का लालÓ इत्यादि भजन सुनाए जिनपर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भूपेश मेहता व नवीन केडिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार मेहता, रामदास बजाज, विनोद उपाध्याय, प्रेमसैनी, कृष्ण सेन, रमेश गोयल, औम सिंगला, सुभाष सैनी, संजय मेहता, श्याम मेहता, महेंद्र मक्कू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुने गए बलजीत सिंह सिरसा
सिरसा

    हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस् के 29वें अधिवेशन में मिड टाऊन ग्रेंड हिसार के सभागार में यूनियन के प्रादेशिक चुनाव व्यवसायिक स्तर में हुए। सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह सिरसा, प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता अंबाला व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता यमुनानगर चुने गए। इस आशय की घोषणा करते हुए यूनियन के प्रदेश चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी भूपेन्द्र धर्माणी ने 31 प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों की घोषणा की। चुने गए सदस्यों में मनमोहन कथूरिया, लोकेश जैन, रोहतक, देवीदयाल शर्मा अंबाला, हीरा सिंह, के.एल. छाबड़ा, संसार भूषण सिरसा, श्रीमती रीता सैनी, ऋषि सैनी हिसार, आंनद भार्गव, दीपक मेहता, गुरजीत मान, डॉ. राजेश दीप गोयल, बी.डी वर्मा, अजय मल्होत्रा, महासिंह, राममहेर, बलराम शर्मा, अनिल दत्ता, सुरेन्द्र, प्रवीण, नीतिन, सुभाष अरोड़ा, प्रवेश गहलोत, सुरेन्द्र पवार, विजय कौशिक, राजबीर, एल.सी. वालिया, जगन्नाथ गौतम, आर.पी. वशिष्ट, संजीव चौधरी, विजय मेहता, रामभारती सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अध्यक्षता, पंजाब केसरी के संपादक अश्विनी कुमार, विधायक सावित्री जिंदल, संपत सिंह, जयप्रकाश, मुख्यवक्ता के तौर पर पधारे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राधेश्याम शर्मा, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता पी.के पंधीर, चंडीगढ़ प्रैस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष हरेश वशिष्ट, पत्रकार सोमनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा

    जिला पुलिस ने बीती सायं गश्त और चैंकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने, सट्टाखाईवाली करने तथा शराब तस्करी  के आरोप में विभिन्न स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग दर्ज कर दिए है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर सिरसा पुलिस ने 27 मई की रात्रि को सिरसा क्लब के रिहाईशी फ्लैट से चोरी हुए बिजली के स्टेपलाईजर की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र कृष्ण चन्द निवासी कीर्तीनगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा स्टेपलाईजर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  जिला की रानियां पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रामलाल पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड न. 11 को रानियां को 545 रूपए की सट्टाराशि के साथ बस स्टेन्ड रानियां से काबू किया गया है। वही नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मदन पुत्र मग्गू राम निवासी नाथूसरी कंला को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप चौपटा चौक से काबू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर सिरसा पुलिस ने राकेश पुत्र बुधराम,रवि पुत्र पालीराम निवासियान मोचियावाली गली को 530 रूपए की जुआ राशि के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पास से काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान मुख्बरी के आधार पर छापामारी करते हुए नेहरू पार्क क्षेत्र से 1420 रूपए की जुआ राशि के साथ दो व्यक्तियों को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अनिल पुत्र श्यामलाल कीर्तिनगर निवासी व रिकूं पुत्र मोतीराम निवासी धानक मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने ही नेहरू पार्क क्षेत्र से ही एक अन्य घटना में दो व्यक्तियों को 640 रूपए की जुआ राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र शेर सिंह व इन्द्रजीत पुत्र कृपाल सिंह निवासी इन्दपूरी मौहल्ला के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाइवाली करने के आरोप में जेजे कालोनी निवासी सिकन्द्र पुत्र धनीराम को 1115 रूपए की सट्टाराशि के साथ जेजे कालोनी क्षेत्र से काबू किया है। वहीं शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में मदनलाल पुत्र भगवानदास निवासी शक्तिनगर को 2585 रूपए सट्टाराशि के साथ शक्तिनगर से ही काबू कर लिया है। सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी अलीका को 8 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव अलींका से ही काबू कर लिया है।

लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है
सिरसा

    मुख्यमंत्री  भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है और सरकार द्वारा सिरसा जिला में ङ्क्षसचाई विभाग के भ्रष्टाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। यह बात कांग्रेस नेता कृष्ण ताजिया व राजेेंद्र ठेकेदार ने ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हुड्डा व ङ्क्षसचाई  विभाग के आयुक्त के.के. जालान का आभार व्यक्त करते हुए कही। उल्लेखनीय यह है कि कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ठेकेदार ने ओटू झील में चल रहे खुदाई कार्य में विभागीय अनियमिताओं को लेकर हुड्डा व जालान को शिकायत पत्र भेजा था ओर जांच में भारी धपलेबाजी पाए जाने पर सरकार ने ङ्क्षसचाई विभाग के सिरसा स्थित लगभग 33 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। कृष्ण ताजिया व राजेंद्र ने सरकार से मांग की है कि ओटू झील खुदाई के मामले की गहनता से जांच करवाई जाए ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके द्वारा भ्रष्ट तरीके अपनाकर जो सरकारी धन हड़प किया गया है उसे भी रिकवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ङ्क्षसचाई विभाग के कुछ-कुछ अधिकारी तो पिछले लगभग 25 सालों से सिरसा में ही टीके हुए हैं और उन्होंने विभाग को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है, इसलिए उनके सारे कार्यकाल के कामों को विस्तृत जांच करवाई जाए।

महाराज अरूट जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सिरसा

    अरोड़वंश समाज के आदि प्रवर्तक महाराज अरूट जी का जन्मोत्सव आज डबवाली रोड स्थित अरोड़वंश पार्क में धूमधाम से मनाया गया। जबकि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा के अस्वस्थ होने के कारण मुख्यातिथि के तौर पर पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भी उन्होंने की। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया को-आॢडनेटर संजय अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्राह्मणों के एक समूह द्वारा पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ करवाया गया और पार्क में स्थापित महाराज अरूट जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। तत्पश्चात गंगानगर से आई प्रसिद्ध गायिका रशिमी अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अजीत ङ्क्षसह रतन ने किया। इस मौके पर अरोड़वंश सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया, महासचिव ए.ई.एस. अश्विनी खन्ना, युवा अरोड़वंश सभा के सरंक्षक गौकरण सेतिया (गौकुल), प्रधान विकास लूथरा, पूर्व प्रधान ए.सी. गाडी, हरियाणा प्रदेश अरोड़वंश के प्रधान नरेश मलिक, केदार पाहवा, कश्मीरी लाल नरुला, अनिल डूमरा, शंटी ग्रोवर, ओमप्रकाश मक्कड़, हरबंस लूथरा, रमेश साहुवाला, यशपाल छाबड़ा, प्रेम सहगल, प्यारे लाल गांधी, अनाज मंडी के पूर्व प्रधान रूली चंद गांधी, पार्षद राजेश बाहिया, पार्षद नीरू सहगल, पार्षद राजेंद्र मल्होत्रा, बनवारी लाल चावला, संत ङ्क्षसह जोधकां, दीवान गाबा, राजेंद्र ग्रोवर सहित अरोड़वंश समाज के हजारों अरोड़वंशियों ने नतमस्तक होकर महाराज अरूट जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि राहुल सेतिया ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि अरोड़वंश समाज के लोगों ने अपनी मेहनत व लग्र के बल पर न केवल स्वयं तरक्की की है, बल्कि दूसरों को भी अपने दम पर तरक्की करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश सभा की जो एजूकेशन सोसायटी चल रही उसमें शहर के सभी जातियों के 3 हजार से ज्यादा बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अरोड़वंश समाज का प्रयास रहेगा कि सेवा के और संस्थान चालू किए जाएंगे, ताकि शहर वासियों को  सुविधा हो सके। उन्होंने आज तक की सभी सरकारों को दोषी बताते हुए कहा कि 1966 से उनके साथ लगातार बेइंसाफी होती रही है। हरियाणा जब बना था तो 80 प्रतिशत लोग सरकारी नौकरियों में थे। जो आज मात्र अढ़ाई-तीन प्रतिशत बचे हैं, बाकि रिटार्यड हो  चुके हैं, जबकि अरोड़वंश समाज सबसे गरीब समाज है। 1947 में हम पाकिस्तान से उजड़कर आए। अपनी मेहनत मजदूरी से अपने बच्चों को पढ़ाया और बदकिस्मती है कि हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिलती, जबकि आरक्षण के हकदार पंजाबी हैं। बहुत हास्यपद है कि यह आरक्षण नीति इस देश में सबसे ज्यादा जरुरी आरक्षण प्राप्त करने वालों को आरक्षण नहीं। हालांकि ङ्क्षहदुस्तान के अंदर यतीम बच्चों को भी आरक्षण नहीं। जिनका सहारा मात्र सरकार होती है। उन्होंने केंद्र व हरियाणा सरकार से मांग की कि समय रहते आरक्षण नीति में बदलाव किया जाना चाहिए। ङ्क्षहदुस्तान में बसने वाले सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए, परंतु आॢथक आधार पर इस वर्ग के हर वर्ग के गरीब बच्चे को नौकरी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी कौम देश की तरक्की में कभी बाधा नहीं बनती। हम सड़कें रोकने या गाडिय़ां रोकने में विश्वास नहीं करते, परंतु अगर सरकार हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेती तो मजबूरन हमें अपने बच्चों के लिए सड़कों पर आना होगा। सेतिया ने भाईचारा कमेटी का गठन किया जो अरोड़वंशियों पर किसी प्रकार की ज्यादती का मिलकर समाधान निकालेंगे। इसके मुख्य सरंक्षक संजय अरोड़ा  व प्रधान प्रेम सहगल को बनाया गया। इसके अलावा 51 सदस्य कमेटी में लिए गए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संजय अरोड़ा ने कहा कि कोई भी बिरादरी व समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता, जब तक वह समाज पूरी तरह से संगठित होकर अपनी शक्ति नहीं दिखाता। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जन शक्ति का प्रदर्शन करने वाला समाज व बिरादरी ही अपने हकों को हासिल कर सकते हैं अन्यथा आज के समय में हकों की लड़ाई लडऩा कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग कि महाराज अरूट जी के जन्मोत्सव 30 मई को प्रदेश सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। इस संबंध में शीघ्र ही एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश समाज एकजुट था और एकजुट है और एकजुट रहेगा। युवा अरोड़वंश के सरंक्षक गौकुल सेतिया ने कहा कि अरोड़वंश सभा व युवा अरोड़वंश सभा का एक भव्य कार्यालय शीघ्र ही सिरसा में स्थापित किया जाएगा और श्री अरोड़वंश सभा की एक वैबसाइट भी लॉच की जाएगी। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर व पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त अरोड़वंशियों ने महाराज अरूट जी से पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। अंत में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसे हजारों लोगों ने ग्रहण किया।

बदलते दौर में पत्रकार कंटेंट और क्वालिटी पर विशेष ध्यान द
सिरसा

    दैनिक समाचार पत्र आज समाज के प्रधान संपादक राहुल देव ने कहा कि पत्रकारिता के बदलते दौर में पत्रकार कंटेंट और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें और विश्वसनीयता को जिंदा रखने के लिए स्वच्छ पत्रकारिता का सहारा लें। श्री देव आज हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पंचायत भवन में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का लंबा इतिहास है और देश की आजादी और उसके बाद जनमानस की भावनाओं को अभिव्यक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।
    कार्र्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। जिसके पुन: बाद न्यू सतलूज स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हजकां के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद रामजी लाल, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, कांग्रेस ब्लाक कमेटी प्रधान भूपेश मेहता, देविवि के जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप भांभू, गोकुल सेतिया, डॉ. आरएस सांगवान, पार्षद रमेश मेहता, अमरपाल खोसा, अधिवक्ता सुरेश मेहता, विशिष्ट अतिथियों के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करने जालंधर से आए वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा ने समाज व सियासत पर बोलते हुए कहा कि पत्रकार भी अब पेशेेवर हो गए हैं। जिस प्रकार पैसे के बिना एक राजनेता राजनीति नहीं कर सकता वैसे ही आधुनिक पत्रकारिता भी पेड न्यूज में घिर चुकी है। उन्होंने कहा कि आज खबरों की मानिटरिंग खत्म हो चुकी है जिससे छोटे शहरों की समस्याएं बड़े शहरों में बैठे उच्च अधिकारियों तक  नहीं पहुंच पाती। उन्होंने कहा कि नैतिक चिंतन का भी होना जरूरी है।
    इस मौके पर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का उदभव पहले हिंदी समाचार उदंत मार्तंड के जरिये हुआ। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की दास्ता से छुटकारा पाने के लिए हिंदी पत्रकारों को अपने काम में गुणवत्ता लाने की जरूरत है। इस मौके पर मंच संचालन प्राध्यापक हरभगवान चावला ने किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवदीप सेतिया, महासचिव अमित तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष अंशुल छत्रपति, सत सिंह, राजकमल कटारिया, राजेंद्र ढाबा, इंद्रजीत अधिकारी, विकास तनेजा, रवि बंसल, कमल सिंगला, प्रवीण दुआ, भास्कर मुखर्जी, कुलदीप शर्मा, रविंद्र सिंह, विकास तनेजा, राम महेश्वरी, हितेश चतुर्वेदी, विजय जसूजा, प्रवीण कोशिक, संदीप चायल, अमरजीत सिंह, संदीप गाट, संजीव शर्मा ,अरिदमन छत्र पति, सहित अनेक पत्रकार साथी व लोग मौजूद थे।


डेरा सच्चा सौदा का नाम छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज
एक दिन में सर्वाधिक आंखे जांचने में बना विश्व रिकार्ड
सिरसा

    मानवता भलाई कार्यों को समर्पित डेरा सच्चा सौदा का नाम एक बार फिर से गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इस बार एक दिन में सर्वाधिक आंखों की जांच करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी हैल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत इन्सां ने बताया कि बीती 12 दिसम्बर 2010 को डेरा सच्चा सौदा में आयोजित तीन दिवसीय याद-ए-मुर्शिद आई कैंप में केवल एक दिन में 4603 लोगों की आंखों की जांच की गई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लगाए गए इस चिकित्सा शिविर में एक दिन में सर्वाधिक आंखे जांचने के लिए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में इस शिविर को दर्ज किया गया। श्री इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा का नाम छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इससे पूर्व एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए तीन बार तथा एक दिन में सर्वाधिक पौधारोपण तथा एक घंटे में सर्वाधिक पौधारोपण के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। उन्होने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविरों में पहले एक दिन में सर्वाधिक 7 दिसम्बर 2003 को 15732 यूनिट , इसके पश्चात 10 अक्तूबर 2004 को 17921 यूनिट तथा तत्पश्चात 8अगस्त 2010 को 43,732 यूनिट रक्तदान एकत्रित करने के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इसी तरह पौधारोपण के क्षेत्र में एक दिन में 68लाख 73 हजार 451 पौधे लगाने के लिए तथा एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए  डेरा सच्चा सौदा नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। यह पौधारोपण अभियान 15 अगस्त 2009 को किया गया था।
बाक्स:-
छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में डेरा सच्चा सौदा का नाम दर्ज किए जाने के बारे में बतलाते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का मकसद केवल मानवता की सेवा करना है, कोई रिकार्ड बनाना नही है परंतु सेवादारों के सेवा करने के जज्बे, हौंसले के आगे तथा ईश्वर, अल्लाह, राम की कृपा से बड़े बड़े रिकार्ड छोटे होते नजर आते है। संत जी ने कहा कि अगर मानवता भलाई के कार्यों में रिकार्ड बनते है और टूटते है तो यह सिलसिला जारी रहना चाहिए, ताकि लोगों को इनसे प्रेरणा मिले और वे भी मानवता की सेवा में लगे।


शनि मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 1 जून को
सिरसा

    ज्येष्ठ बदी अमावस्या शनि जयंति के उपलक्ष्य में खाजाखेड़ा गांव में नवनिर्मित श्री शनि मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, अखंड तेल स्नान, भंडारा व विशाल जागरण1 जून को होगा। कार्यक्रम में स्वयं श्री शनिदेव जी महाराज मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर अनाज मंडी के संस्थापक स्व. ओमप्रकाश बागड़ी के सुपुत्र योगेश बागड़ी ने बताया कि 1 जून को प्रात: 8.15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 11 जोड़ों द्वारा की जाएगी। 9.15 बजे अखंड तेल स्नान होगा जबकि प्रात: 10.15 बजे से श्री शनिकृपा तक विशाल भंडारा चलेगा।  रात्रि 8.30 बजे श्री शनि जन्मोत्सव पर विशाल भाव पूर्ण जागरण होगा जिसमें श्री महावीर भजन मण्डल के भजन गायक सतपाला सोनी व बिमला सोनी शनि महिमा का गुणगान करेंगी। वहीं महादेव आर्ट गु्रप से रामू राजस्थानी एंड पार्टी श्री शनि अराधना, शिव तांडव, कृष्ण सुदामा, कृष्ण द्वारा माता यशोदा को मनाना जैसी भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। रात्रि के समय अश्व की सवारी पर श्री शनिदेव जी के दर्शन देना, भव्य अतिशबाजी, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों द्वारा बाबा को भोग लगाना, 21 पूजारियों द्वारा महापूजा व महाआरती के साथ जन्मोत्सव मनाया जाना कार्यक्रम में विशेष आकर्षण होगा।
    इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गा एंटरप्राइजिज के संचालक सुनील कुमार, ठाकुर अमर सिंह तंबाकूवाले, विजय सिंगला, धर्मेन्द बागड़ी, सुभाष मेहता, राजेन्द्र नेहरा, होशियर चंद शर्मा सहित अन्य कई शनिभक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपनी-अपनी ड्यूटियां को निर्वहन कर रहे हैं।

विदेशी मूल में रहने वाली महिला ने एनआरआई भारतीय को अपना जीवन साथी स्वीकार किया
सिरसा

    डेरा सच्चा सौदा में बीती देर सायं आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन उपस्थित में विदेशी मूल में रहने वाली महिला ने एनआरआई भारतीय को अपना जीवन साथी स्वीकार किया। डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में अमेरिका के ब्रजीनिया शहर की निवासी ब्रुकलिन इन्सां पुत्री डोनाल्ड ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने नाम शब्द, गुरूमंत्र प्राप्त किया तथा सायं को जाम ए इन्सां पीकर बुराइयां त्यागने का संकल्प लिया। इसके साथ ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सदस्या बनकर गरीब व मुसीबत में फंसे लोगों की मददगार बनने का भी प्रण लिया। अमेरिकी मूल की बु्रकलिन इन्सां ने इस अवसर पर अमेरिका के डिटरोयट(मिशीगन) में रहने वाले एनआरआई विकास इन्सां जोकि मूल रूप से पंजाब के राजपुरा के रहने वाला है को अपना जीवन साथी स्वीकारा। पूज्य गुरू जी की पावन सानिध्य में लाखों साध संगत की उपस्थिति में दोनो ने एक दूजे को दिल जोड़ माला पहनाकर जीवनसाथी स्वीकार किया। इस अवसर पर दोनो के परिवारों के 5 परिजनों ने मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।

सिरसा से एक दल विदेश भ्रमण पर गया
सिरसा

    गत दिवस सिरसा से एक दल विदेश भ्रमण पर गया। इस दल में सड़क सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखविन्द्र सोनी, उनकी धर्मपत्नी प्रवीण सोनी, व्यवसायी जसबीर सिंह सेठी, भाटिया एजुकेशन कंसलटेंट के संचालक संदीप भाटिया, व्यवसायी राजकुमार कालड़ा, उनकी धर्मपत्नी नीलम कालड़ा, कर्णवीर सेठी, श्रद्धा सिंह शामिल थे। यह दल बैंकॉक, पताया, श्यामपार्क, वाइ स्काई, स्वर्ग-नरक, सफारी वल्र्ड, ड्रीम लेंड, बुद्धा गार्डन सहित थाइलेंड देश के अनेक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। स्वदेश लौटने के बाद सुखविन्द्र सोनी ने बताया कि थाइलेंड के स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट पर एयरलाइंस के अधिकारियों व कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जिससे वे काफी अभिभूत हुए। उन्होंने थाइलेंड के अनेक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और पर्यटनों स्थलों की जानकारी ली। उन्होंने वहां की ट्रेफिक व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने बताया कि वहां की ट्रेफिक व्यवस्था काबिले तारीफ थी।  सभी लोग नियमों का पालन करते हैं, अतिक्रमण नाम की चीज नहीं है। पैदल राहगीरों को वाहन चालक प्राथमिकता देते हैं और इशारे पर ही रूक जाते हैं।  कोई भी वाहन चालक ओवर टेक नहीं करते और अपनी लेन में चलते हैं। उन्होंने बताया कि वे 6 दिन वहां रहे और उन्होंने किसी भी गाड़ी का हॉर्न नहीं सुना। वहां के लोगों से बात करने पर जानकारी मिली कि वे हॉर्न बजाना वे अपना अपमान महसूस करते हैं। वहां के लोगों के नियम पालन से उनका दल बहुत प्रभावित हुआ। सोनी ने बताया कि वहां के लोग काफी ईमानदार हैं किसी के साथ कोई हेराफेरी नहीं करते है। अतिथि सत्कार करते  हैं। उन्होंने बताया कि वहां की पुलिस भी विदेशी मेहमानों का खास ध्यान रखती है। उनका व्यवहार भी बहुत सराहनीय है। किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर पुलिस तुरंत हाजिर हो जाती है और तुरंत ही उसका समाधान करती है। इस समय वहां मौसम सुहावना रहता है और थोड़ी गर्मी पडऩे पर वहां बारिश हो जाती है।

सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट लगाने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित
ेसिरसा

    जिला उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि भारत सरकार के नवीन व अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट लगाने के लिए वर्ष 2011-12 के दौरान जवाहर लाल नेहरू राष्टीय सौलर मिशन के तहत 81 रूपये प्रति वाट (बैटरी युक्त प्लांट पर) तथा 57 रूपए प्रति वाट (बिना बैटरी युक्त प्लांट पर) या कुल प्रोजैक्ट लागत का 30 प्रतिशत जो भी कम हो, का अनुदान सामूहिक औद्यौगिक प्रोजैक्ट, संस्थाओं, प्राथमिक/केन्द्रीय स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस स्टेशनों, व्यवसायिक भवनों, रीयल इस्टेट तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के कल्याण में कार्यरत स्वयं सेवी संगठनों को इनमें बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा चालित पावर प्लांट स्थापित करवाने के लिए दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष राशि सम्बधित संस्था या विभाग को स्वयं वहन करनी होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त में से इच्छुक संस्थाएं ये संयंत्र लगवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपना आवेदन-पत्र जमा करवा सकते हैं। प्रस्ताव को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति दी जायेगी।

गत माह जिला में 259 अभियोग दर्ज किए गए
सिरसा

    पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 259 अभियोग दर्ज किए गए और पुलिस  द्वारा विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 85 हजार 743 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में सफलता हासिल की।
    पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 16 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 1454.750 बोतल शराब ठेका देसी, 69.250 बोतल नाजायज शराब, 27 बोतल शराब अंग्रेजी, 56 बोतल बीयर तथा एक चलती भट्टी  बरामद की गई।
    उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 48.350 किलो ग्राम चूरापोस्त तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज किए गए जिसमें 2 पिस्तौल, एक राईफल व 4 कारतूस  बरामद किए गए।
    श्री गुप्ता ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 33 मामले दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 47 हजार 410 रुपए की राशि बरामद की गई।

जिला को तम्बाकू मुक्त बनाकर स्वयं एवं दूसरों को स्वच्छ एवं दुर्गन्धरहित हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान करने में सहायक बनें
सिरसा

    जिलावासियों से आग्रह करते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यलिया ने कहा कि जीवन एक वरदान है। मनुष्य जीवन बड़ा कीमती है। स्वस्थ शरीर मनुष्य की सबसे बड़ी दौलत है जिसके सामने दुनिया की सारी दौलत तुच्छ है। आधुनिक समय में मनुष्य यह सब जानते हुए भी स्वयं बीमारी और मौत को न्यौता देने में नही हिचकिचाते है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में तम्बाकू प्रयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूकता लाना है और अपने आस पास के वातावरण को ध्ुाम्रपान मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि  लोगों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतू समय समय पर सेमिनार कैम्प और प्रदर्शनियां आदि लगाई जाती है। डॉक्टर,वैज्ञानिक शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक भी लोगो को तम्बाकू से छुटकारा पाने के उपाय प्राय: बताते रहते है।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार भी तम्बाकू निषेध हेतू प्रयासरत है। राज्य में सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों में धुम्रपान निषेध तथा दोषी पाये जाने पर धुम्रपान करने वाले व्यक्ति को जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचना भी अपराध है इसलिए जनता से अनुरोध है कि वे जिला क ो तम्बाकू मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग दें।

55 गांवों के परिवारों के कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे
सिरसा

    प्रदेश में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए चल रहे पायलट प्रौजेक्ट के दौरान सिरसा खण्ड के 55 गांवों के परिवारों के कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। खण्ड के गांव नेजाडेलाकलां और हाण्डीखेड़ा से स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट कार्ड के लिए इन दोनो गांवों में कुल 1615 परिवारों  के फार्म भरने का कार्य पूरा कर लिया गया है जिनमें से कुल 1030 परिवारों के सदस्यों के फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं। उक्त जानकारी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज कौर संधू से बातचीत करते हुए दी।
    उन्होंने बताया कि हरियाणा में सिरसा सहित अम्बाला, सोनीपत व करनाल जिलो के खण्डों में स्मार्ट कार्ड बनाने का पायलैट प्रौजेक्ट शुरू किया गया है। सिरसा खण्ड को कवर करने के लिए सात भागों में बांटा गया है। आगामी 9 जुलाई तक खण्ड के सभी गांवों में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है जिनमें विभागीय निरीक्षकों के साथ-साथ जनगणना क ा कार्य कर चुके प्रगणकों की डयूटी लगाई गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को इस कार्य के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्मार्ट कार्ड के इस कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए उन्हें ही नोडल अधिकारी बनाया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज कौर संधू द्वारा प्रदेश के चारों खण्डों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भी आदेश दिए गए हैं कि स्मार्ट कार्ड बनाते समय आने वाली समस्याओं का समाधान भी करें ताकि यह कार्य सुचारू रूप से  किया जा सके। उन्होंने बताया कि  गांव स्तरीय कमेटी में गांव के सरपंच, ग्राम सचिव, नम्बरदारों को शामिल किया गया है। कार्ड बनाते समय सरपंच व नम्बरदार मेंं से एक व्यक्ति का शामिल होना अनिवार्य है।
    श्री बेहरा ने बताया कि स्मार्ट कार्ड बनाने के इस कार्यक्रम को सफल रूप से चलाने के लिए जिला  एवं गावं स्तर पर कमेटियां गठित की गई है, जो इस कार्य पर निगरानी रख रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर स्मार्ट कार्ड बनाने के कैम्प स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं जहा गांवों के नम्बरदारों एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा और निर्धारित समय व तिथि का गांव में घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि कोई भी परिवार स्मार्ट कार्ड व युनिक आई कार्ड नम्बर से वंचित न रहे।
    उन्होंने बताया कि सिरसा खण्ड के गांव वैदवाला, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां तथा थेड़ी बाबा सावन सिंह गांवों यह कार्य 4 जून तक किया जाएगा। इसी प्रकार 5 जून से 10 जून तक गांव रसूलपुर, मोरीवाला, सुचान, कोटली, भावदीन, कुसुम्बी, मौजूखेड़ा, नारायणखेड़ा तथा पतली डाबर में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
    इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री पी के शर्मा, एएफएसओ रणधीर सिंह दलाल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

30 मई का दिन पत्रकारिता जगत में ऐतिहासिक दिन है
सिरसा

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सांसद डा0 अशोक तंवर ने जारी एक बयान में जिला तथा प्रदेश के सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि 30 मई का दिन पत्रकारिता जगत में ऐतिहासिक दिन है। उसी दिन 1826 को कलकता से उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया था। डेढ वर्ष के बाद ही इस अखबार का प्रकाशन बंद हो गया था। परन्तु उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन अल्प समय का होने के बावजूद ही भविष्य में प्रकाशित होने वाले हिन्दी के अन्य अखबारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि इसी कारण पूरे भारत में 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। डा0 तंवर ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में भी पत्रकारों ने अह्म भूमिका निभाई। राष्ट के बड़े-बड़े नेताओं ने पत्रकारिता जगत में कार्य करके देश को आजाद करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि राष्टपिता महात्मा गांधी, प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू, स0 वल्लभ भाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक  आदि नेताओं ने पत्रकारिता जगत में काम करके जहां देश को आजाद करवाया वहीं समाज को सुदृढ़ करने का कार्य भी किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की लेखनी में बड़ी ताकत होती है इसलिए पत्रकारों का आज के दिन संकल्प लेकर समाज व राष्ट के नव निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।      

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दौरा ऐतिहासिक होगा
सिरसा

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि आगामी 11 जून को सिरसा पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दौरा ऐतिहासिक होगा और जिला को मुख्यमंत्री द्वारा विकास कई सौंगाते दी जाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री का भव्यस्वागत भी अभूतपूर्व होगा। वे गत दिवस भारत नगर में वार्ड नं. 9 में आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। वार्ड में पहुंचने पर श्री शर्मा का लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संगीत कुमार, बृजदान चारन, बीसी सैल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौधरी, मुन्ना गुप्ता, राम लुभावन, जितेंद्र, संजय गुप्ता, सुरेश गौतम व रमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
    मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सिरसा वासियों में जबरदस्त उत्साह होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दिन शहर में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं कि शुरूआत करेंगे । उन्होंने बताया कि 11 जून को मुख्यमंत्री हुड्डा अग्रवाल व अरोड़वंश की चिरलंबित मांग पर धर्मशालाओं का नींव पत्थर रखेंगे साथ ही सिरसा के लोगों के लिए  रानियां रोड़ पर अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरियों की पार्टी है। जिसका मकसद सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलना ही अपनी राजनीति का मुख्य लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा आम आदमी के लिये हैं। सिरसा जिला में जितने भी विकास कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुए हैं उतने किसी भी सरकार के समय में नही हुए। आज गरीब बस्तियों से लेकर ग्रामीणांचल में विकास की लहर दौड़ रही है। इस मौके पर राजरानी, कालूराम, नंद लाल, लक्की, विजय वर्मा, संजय गुप्ता, अक्षय लाल , जय लाल, हनुमान, सुखेदव, सुरेंद्र, छोटूराम, मेवा देवी, सलीम खान, राधेश्याम शर्मा, सुमित्रा देवी, राजबाला, नेकीराम, भागीराम सहित सैकड़ों की संख्य में महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।
  
मुख्यमंत्री का 11 जून का दौरा जिले के इतिहास में विकास का मील पत्थर साबित होगा
सिरसा

    मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का 11 जून का सिरसा दौरा जिले के इतिहास में विकास का मील पत्थर साबित होगा। विकास पुरुष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी सभी क्षेत्रों और वर्गों के समान विकास की नीति के तहत सिरसा में अरोड़वंश, अग्रवाल धर्मशाला और मल्टी स्पैशेलिटी हस्पताल का शिलान्यास करेंगे तथा शहर वासियों को पेयजल की किल्लत से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा दिलवाने की दिशा में नई परियोजना आरंभ करवाएंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ढाणी चांदमारी में हरियाणा अनुसूचित जाति सांझा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू लाडवाल द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में बतौर मुख्यातिथि कही। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों के परिणाम स्वरूप राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए व महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने सभी लोगों को 11 जून को 11 बजे हिसार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के सामने होने वाले अभिनंदन समारोह में शिरकत करने का न्यौता दिया। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए कृष्ण सैनी, बाबू लाल सरपंच, जगजीत सरपंच, चरण सिंह कैरांवाली, जयसिंह कुसुंबी के साथ अनेक कार्यकर्ता 30 मई से अपना पांच दिवसीय ग्रामीण दौरा आरंभ करेंगे। इस अवसर पर रमेश बागड़ी, जगदीश नंदा, सत्यवान दुग्गल, बंसी कायत, भूप सिंह भंडोरिया, सोनू खन्ना, राजेन्द्र मकानी, भूपेश गोयल, राजकुमार सैनी, मुकेश सर्राफ, तरसेम गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment