Saturday, April 9, 2011

निधन पर शोक व्यक्त किया

सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अपने कार्यालय पर हुई एक शोक सभा में समाजसेवी एवं प्रमुख बिक्री सलाहकार जुगल किशोर हिसारिया तथा बिश्रोई अस्पताल के संचालक डॉ. भागीरथ बिश्रोई की धर्मपत्नी श्रीमती राजबाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की कामना की।
     इस मौके पर अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि जुगल किशोर हिसारिया के चले जाने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होने दुख की इस घड़ी में ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देने की कामना की। इस अवसर पर मा. राजकुमार, संजय शर्मा, हरीश सोनी, भोला जेन, कीकर सिंह, सुभाष चौधरी, पूर्ण गिरधर, भाल चंद भाटीवाल, बृजदाल चानन, स. इकबाल सिंह, सुखदेव बाजीगर, मोहन खत्री, राजरानी जिंदल, मंजूबाला, संतोष देवी, राजेंद्र कौर, चंद्रभान गोयल, वेद सैनी, कपूर गुज्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

किसान रखें संयम, बीज की नही रहने दी जाएगी कमी: भूपेश मेहता

सिरसा, 9 अपै्रल। किसान भाइयों के समक्ष बीटी कॉटन बीज के संदर्भ में आ रही समस्याओं को लेकर हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजूदर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता ने मंडी क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न बीज केंद्रों का दौरा कर किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना व अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर किसानों से मुखातिब होते हुए श्री मेहता ने किसान भाइयों से संयम रखने व अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि बीज की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होने कहा कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर व जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया से इस बारे में बात करेंगे तथा जो अधिकारी बीज वितरण कार्य में कोताही बरतेंगे वे उनके बारे में उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। क्योंकि कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शमशेर सिंह सूरजेवाला व सांसद अशोक तंवर की हमेशा यह सोच रही है कि जब देश का किसान व मजदूर वर्ग खुशहाल होगा तभी देश आगे बढेगा। उन्होने कहा कि जितना भला मजदूर व किसान वर्ग का मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया है उतना आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नही किया, जिसको प्रदेश का किसान व खेतमजदूर वर्ग भलीभांति जानता है। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ किसान खेत मजदूर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, अशोक कायत, प्रेम सैनी, अनिल खोथ अरनियावाली, जगतपाल रूपाणा, गुरजंट मोरीवाला, राजेश मैय्या डिंग, पूर्णचंद अहमदपुर, बाबू राम नुहियांवाली, धर्मपाल स्वामी, हंसराज बरूवाली सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित थे।

आंखों की जांच व ऑप्रेशन का नि:शुल्क शिविर आयोजित

सिरसा, 9 अप्रैल । मानव सेवा को समर्पित श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर में आज साप्ताहिक आंखों की जांच व ऑप्रेशन का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल की सहयोगी टीम द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की गई। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 472 नेत्ररोगियों की जांच की गई, जिनमें से 56 मोतियाबिंद रोग से पीडि़त पाए गए मरीजों का ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का लैंस वाला ऑप्रेशन अस्पताल में किया जाएगा। मरीजों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था सहित मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।

गुरूराज करन सिंह
मो. 92557-22452

 गौ तस्करी को रोकने के लिए एक टीम का गठन
सिरसा। सिरसा पुलिस द्वारा जिलाभर की गौशालाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व गौ तस्करी को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिला निरीक्षक औमप्रकाश के नेतृत्व में इस टीम का गठन किया गया है। यह टीम स्थानीय गउओं के कल्याण में लगी संस्थाओं के सहयोग से कार्य करेगी।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आईजी हिसार रेंज हिसार के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा जिला की गौशालाओं की सुरक्षा करने व गौ तस्करी को रोकने के लिए गठित की गई टीम गौ कल्याण में लगी संस्थाओं से तालमेल बनाए रखेगी तथा समय समय पर बैठके कर विचार विमर्श करेगी। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी गौ तस्करी के संबंध में सूचना मिले तो वे स्थानीय पुलिस तथा पुलिस द्वारा गठित की गई विशेष टीम के सहायक उपनिरीक्षक के घडसाराम के मोबाईल न. 94162-89340 व टीम के प्रभारी निरीक्षक औमप्रकाश के मोबाईल न. 94162-01155 पर सूचना दे सकते है।

30 बोतल शराब के साथ एक काबू
सिरसा
। आईजी स्टाफ हिसार रेंज हिसार व रानियां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गांव ओटू हैड क्षेत्र से 30 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान निर्मल पुत्र ठाकर निवासी रानियां के रूप में हुई है।
एक अन्य मामले में आईजीस्टाफ हिसार रेंज हिसार व रानियां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान  रानियां क्षेत्र से 20 बोतल बीयर के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान मलकीत पुत्र दयाल निवासी नाईवाला के रूप में हुई है।
श्रीमती राजबाला का शरीर दान कर दिया
सिरसा
, 9 अप्रैल। डॉ. बी.आर. बिश्रोई की पत्नी श्रीमती राजबाला पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका बीते कल निधन हो गया। उनके निधन के पश्चात परिजनों ने मृतक राजबाला का शरीर दान करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने एम्स हॉस्पिटल को श्रीमती राजबाला का शरीर दान कर दिया। दूसरी ओर श्रीमती राजबाला बिश्रोई के निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सरां व सचिव महिप बांसल सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों द्वारा शरीर दान करने पर उनकी सराहना की है।  वहीं जिला कांग्रेस ने भी श्रीमती बिश्रोई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा, ब्लाक कांग्रेस प्रधान भूपेश मेहता, सुरजीत ङ्क्षसह भावदीन, लादूराम पूनियां, केहर ङ्क्षसह कम्बोज, पूर्व प्रधान कैलाश रानी, बिक्रमजीत ङ्क्षसह एडवोकेट, कुलदीप गदराना, संगीत कुमार, हनुमानदास पटीर आदि ने बिश्रोई परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।

डा. भागीरथ बिश्रोई की धर्मपत्नी तथा डा. विजय व डा. गौरव की माताश्री 63 वर्षीय राजबाला बिश्रोई के निधन पर जिला कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा, ब्लाक कांग्रेस प्रधान भूपेश मेहता, सुरजीत ङ्क्षसह भावदीन, लादूराम पूनियां, केहर ङ्क्षसह कम्बोज, पूर्व प्रधान कैलाश रानी, बिक्रमजीत ङ्क्षसह एडवोकेट, कुलदीप गदराना, संगीत कुमार, हनुमानदास पटीर आदि ने बिश्रोई परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।

आत्मविश्वास से मिलती है बुलंदी: दिव्या दत्ता

राजेन्द्रा स्कूल का वार्षिक समारोह सम्पन्न, द टें्रड सैटर ने मचाई धूम
सिरसा, 9 अप्रैल। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि जीवन में कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए आत्म विश्वास पैदा करना जरूरी है। आत्म विश्वास के बूते ही बड़ी से बड़ी बुलंदी तक पहुंचा जा सकता है। दिव्या दत्ता पंजुआना स्थित राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह 'द ट्रेंड सेटरÓ को संबोधित कर रही थी। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची दिव्या दत्ता ने स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सिंह सरां और स्टाफ सदस्यों की सराहना की। समारोह में मुख्यातिथि विद्या देवी जिंदल पब्लिक स्कूल हिसार की प्राचार्या एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् श्रीमती गुनमीत बिन्द्रा थीं। पंजाबी में दिये अपने संबोधन में फिल्म अभिनेत्री दत्ता ने कहा कि स्कूल आना उनके लिए अच्छा अनुभव है, जो प्यार, सम्मान उन्हें मिला है वह सदा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने मां-बाप के आंखों के तारे होते हैं। प्रत्येक अभिभावक के लिए  उनके बेटा-बेटी, राजकुमार और राजकुमारी होते हैं। दिव्या दत्ता ने अपनी स्कूल से जुड़ी स्मृति सांझा करते हुए कहा कि वे भी हैड गर्ल, बेस्ट स्टूडेंट रही हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने स्वयं को मजबूत रखा। आत्मविश्वास डिगने नहीं दिया, उसी का परिणाम है कि आज वे जीवन में अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। समारोह में मुख्यातिथि शिक्षाविद् श्रीमती  गुनमीत बिन्द्रा ने अपने ओजस्वी संबोधन में अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पुस्तकों का उपहार देना शुरू करें। पुस्तकें ही सच्ची मित्र होती हंै। मूल्य आधारित शिक्षा और संस्कृति की सफलता का मूल मंत्र है। अच्छे स्कूल की परिभाषा हैप्पी स्कूल है। हैप्पी स्कूल ही गुड स्कूल के रूप में प्रतिष्ठित होते हैं। उन्होंने पश्चिमी लोगों का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी लोग किताबों को तरजीह देते हैं, जबकि भारतीयों की प्राथमिकता भोजन होता है। श्रीमती बिन्द्रा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में भारत ही शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे सभी लोगों को चुनौती दे रहा है। ऐसे में हमें गुणवत्तायुक्त, संस्कारित और सर्वांगीण विकास से जुड़ी शिक्षा हासिल करनी चाहिए। विशेष रूप से अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बच्चों को 'नÓ कहना भी सीखें। क्योंकि जीवन में सभी चीजों में 'हांÓ नहीं होती। इससे पूर्व स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र सिंह सरां ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया और स्कूल के विजन पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि सिरसा में अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त शिक्षा देने का सपना देखा था, वह अब साकार रूप ले चुका है। स्कूल के प्राचार्य जी. रामाकृष्णन ने राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल की विकास यात्रा पर विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रशासनिक प्रबंधक सीआर वर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का आगाज विशेष अतिथि दिव्या दत्ता एवं मुख्यातिथि श्रीमती बिन्द्रा द्वारा पौधों में जल डालकर किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। गायत्री मंत्र और मूल मंत्र से सांस्कृतिक समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। स्कूल की छात्रा सिमरन ने सुनो सजणा गीत गाया। स्कूल के ऑरकेस्ट्रा ग्रुप ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्रा मुस्कान ने मेरा ढोलना और तनिशा ने भी एकल नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की विकास यात्रा पर आधारित इयर बुक का विमोचन भी अभिनेत्री दिव्या दत्ता और शिक्षाविद् श्रीमती बिन्द्रा व स्कूल चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सिंह सरां द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर के प्रमुख चिकित्सक, अधिकारी, बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

समाजसेवा के कार्यों में जुटी है राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड

रानियां, : युवा वर्ग में समाज सेवा और देश प्रेम की भावना को विकसित करने व युवाओं की राजनीति में अधिक से अधिक भागेदारी सुनिच्छित करने के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड ने आशा किरण, रक्तदान, नेत्रदान, किलकारी, उत्थान, प्रोत्साहन व संजीवनी जैसे अनेक कार्यक्रम शुरु किए है।
    यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आकाश गोयल ने बताया कि आशा किरण नामक कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने और उन्हें पुस्तकें व वर्दी उपलब्ध करवाने, बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने व जेलों में बंद कैदियों को शिक्षित करने एवं उन्हें मुख्य धारा में वापिस लाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है और लोगों को नेत्रदान के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है।
    डा. आकाश गोयल ने बताया कि किलकारी नामक कार्यक्रम के तहत पूरे देश में कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध जन आंदोलन शुरु किया गया है। पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा-रोपण के कार्यक्रम किए जा रहे है। उत्थान नामक कार्यक्रम के तहत  युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और नशेड़ी युवकों को भी नशें की दलदल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन नामक कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थीयों, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों, खिलाडिय़ों व साहसी महिलाओं को विभिन्न मंचों पर प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संजीवनी नामक कार्यक्रम के तहत असहाय लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है।
    डा. गोयल ने बताया कि राहुल गांधी की विचार धारा से प्रेरित होकर यूथ ब्रिगेड की स्थापना की गई है। ब्रिगेड का प्रयास युवा वर्ग की उर्जा व प्रतिभा को सही दिशा व नेतृत्व प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चण्ड़ीगढ, उतराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश में ब्रिगेड के 2 लाख से भी अधिक सदस्य बन चुके है।
फोटो कैप्शन: 8 रानियां 1
डा. आकाश गोयल

फसल काटते व निकालते समय सावधानियां बरतें

सिरसा,8 अप्रैल।  यदि किसान सतर्क रहें और फ सल काटते व निकालते समय सावधानियां बरतें तो गर्मियों में आग के कारण होने वाले करोड़ो रूपयों के नुकसान से बचा जा सकता है।
         उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि बिजली वितरण प्रणाली के कारण होने वाली आग की ज्यादातर दुर्घटनाएं असावधानी के कारण होती हंै।
           उन्होंने कहा कि खलियान में फ सल का ढ़ेर बिजली की लाईन के समीप व उसके नीचे होना खतरनाक है। ढ़ेर के लाईन के नीचे होने से दुर्घटना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। किसानों को चाहिए कि खलियान बिजली की लाईनों से दूर ही बनाएं। आमतौर पर किसान नलकूप और आराम करने की जगह के समीप खलियान बनाते हैं जिसमें फ सलें सुरक्षित नहीं होती। यदि नलकूप की उस दिशा में खलियान बना हो जिस दिशा में बिजली का ट्रांसफ ार्मर स्थापित है या बिजली की लाईनें आती हैं तो दुर्र्घटना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।
             फ सल काटने वाली क बाईन की ऊंचाई ज्यादा होती है इसलिए बिजली की लाईन वाले खेत में इस मशीन से फ सल काटते समय अति सावधान रहने की जरूरत है। खेत से फ सल उठाते समय भरी जाने वाली टै्रक्टर ट्राली व बैल गाडिय़ां इतनी ही ऊंचाई तक भरी जानी चाहिए कि  नीचे हो।
              किसानों को बिजली प्रणाली के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना न केवल फ सल के लिए बल्कि किसान के लिए भी खतरनाक है। बिजली के तारों में कुंडी न लगाए व न ही लगाने दें। इससे तारें ढीली होती हैं। जिस किसान के खेत में तारें ढीली हैं उसे तुरन्त बिजली कार्यालय में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
            उन्होंने  बताया कि बिजली प्रणाली से छेड़छाड़, बिजली की चोरी और इसका अनाधिकृत उपयोग दुर्घटनाओं के बड़े कारण होते हंै। अनाधिकृत रूप से बढ़ाया गया लोड भी प्रणाली पर प्रभाव डालता है जिससे न केवल बिजली आपूर्ति में रूकावट आती है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है।
             उपायुक्त ने बताया कि फ सलों में आग लगने की बहुत सी दुर्घटनाएं बीड़ी की चिगांरी गिरने या बीड़ी या सिगरेट सुलगाने के बाद माचिस की जलती तिल्ली असावधानी पर्वूक फैं कने से भी होती है। ल बे समय तक लगातार टै्रक्टर या थ्रैसर तथा क बाईन चलाने से भी चिंगारी निकलने से दुर्घटनाएं होने की स भावना होती है जिसमें सावधानी रख कर लगने वाली स भावित आग की दुर्घटना से बचा जा सकता है।बिजली की लाईनों के नीचे से निकलते समय पूरा फ ासला हो।  लाईन के नीचे या समीप खड़ी करके ट्राली या बैलगाड़ी में फ सलें भरने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। फ सल पकने पर पहले खेत के उस भाग से कटाई करें जो बिजली प्रणाली के समीप हो या लाईन के नीचे हो।
              किसानों को बिजली प्रणाली के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना न केवल फ सल के लिए बल्कि किसान के लिए भी खतरनाक है। बिजली के तारों में कुंडी न लगाए व न ही लगाने दें। इससे तारें ढीली होती हैं। जिस किसान के खेत में तारें ढीली हैं उसे तुरन्त बिजली कार्यालय में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
            उन्होंने  बताया कि बिजली प्रणाली से छेड़छाड़, बिजली की चोरी और इसका अनाधिकृत उपयोग दुर्घटनाओं के बड़े कारण होते हंै। अनाधिकृत रूप से बढ़ाया गया लोड भी प्रणाली पर प्रभाव डालता है जिससे न केवल बिजली आपूर्ति में रूकावट आती है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है।
             उपायुक्त ने बताया कि फ सलों में आग लगने की बहुत सी दुर्घटनाएं बीड़ी की चिगांरी गिरने या बीड़ी या सिगरेट सुलगाने के बाद माचिस की जलती तिल्ली असावधानी पर्वूक फैं कने से भी होती है। ल बे समय तक लगातार टै्रक्टर या थ्रैशर तथा कबाईन चलाने से भी चिंगारी निकलने से दुर्घटनाएं होने की स भावना होती है जिसमें सावधानी रख कर लगने वाली स भावित आग की दुर्घटना से बचा जा सकता है।

हरियाणा कंबोज सभा सिरसा की बैठक 10 अप्रैल का
सिरसा
। हरियाणा कंबोज सभा सिरसा की बैठक 10 अप्रैल को शहीद उधम सिंह धर्मशाला रानियां रोड सिरसा में कंबोज समाज की महापंचायत आयोजित होगी। महापंचायत की अध्यक्षता हरियाणा कंबोज सभा के प्रदेशाध्यक्ष सेठ गोपीचंद करेंगे। महापंचायत में समाज में फैली बुराइयों की समाप्ति के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा और आगामी योजना भी बनाई जाएगी। इसके अलावा युवा वर्ग को उज्जवल भविष्य निर्माण के संबंध में उचित मार्गदर्शन देने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नशा-खोरी आदि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी हरियाणा कंबोज सभा की ओर से अभियान चलाया जाएगा। महापंचायत को रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह कंबोज, पूर्व चेयरमैन विनोद दड़बी, पूर्व चेयरमैन सुभाष कंबोज, सर्वमित्र कंबोज व  केहर सिंह चक्का भी संबोधित करेंगे।

दुर्लभ सत्संग एवं श्री राम कथा का दिव्य आयोजन 9 से 15 अप्रैल तक
सिरसा
, 8 अप्रैल (): चोपड़ा वाली गली स्थित सर्व श्री सनातन धर्म मंदिर में 9 से 15 अप्रैल तक दुर्लभ सत्संग एवं श्री राम कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में ऋषिकेश से पधारे श्रद्धेय स्वामी विजयानंद गिरी महाराज श्रद्धालुओं को प्रवचन करेंगे तथा श्री राम कथा वाचक शिवबली जी करेंगे। श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान ने बताया कि श्रीराम कथा, प्रवचन एवं भजन दोपहर 3 बजे से सायं साढ़े 6 बजे तक होंगे।

श्री ज्वाला जी सेवा समिति सिरसा द्वारा श्री ज्वाला जी धाम में 14वां विशाल भंडारा शुरू
सिरसा
    स्थानीय श्री ज्वाला जी सेवा समिति की ओर से 14वां विशाल भंडारा दिनांक 7-4-2011 से 11-4-2011 तक गीता भवन श्री ज्वाला जी धाम हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए सेवा समिति के प्रधान श्री विजेन्द्र कुमार सिंगला ने बताया कि यह भंडारा गत 13 वर्षों से हर वर्ष चैत्र के नवरात्रों में श्री ज्वाला जी धाम में निरंतर लगाया जा रहा है। भंडारे में सिरसा व आसपास की जनता बढ़-चढ़कर तन मन धन से सहयोग कर रही है। श्री सिंगला के अनुसार सभी माता के भक्त जो नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता के दर्शनों के लिए ज्वाला जी धाम जा रहे हैं वे इस भंडारे में सादर आमंत्रित है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
सिरसा
। सिरसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय कपासमंडी स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता की सिरसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाजसेवी एवं प्रमुख बिक्री सलाहकार जुगल किशोर हिसारिया तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक के प्रभारी डा. आरएम अरोड़ा की माता श्रीमती शांति देवी के निधन पर शोक जताया। उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की कामना की। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि जुगल किशोर हिसारिया व श्रीमती शांति देवी के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होने दुख की इस घडी में ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देने की कामना की। इस अवसर पर ओपी एंथोनी, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, रामदास बजाज, कृष्ण सैन, कमलेश आहूजा, मूली देवी, हरपाल कौर, राजकुमार सेठी, महावीर शर्मा, कमलेश आहूजा, किरण वर्मा, रमेश गोयल, संजय बामनिया, रामरत्न इंदौरा, महेंद्र भुड्डी, फूलचंद योगी, सुल्तान सैनी, रमेश सैनी, विद्यार्थी, विनोद भाटिया, श्रीराम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रहती है।
भगत सिंह संस्थान की अगुवाई में नौ लोग क्रमिक अनशन पर बैठे
सिरसा, 8 अप्रैल  : अन्ना हजारे की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी जा रही मुहिम का असर अब यहां भी दिख रहा है। आज तीसरे दिन भगत सिंह संस्थान की अगुवाई में आज नौ लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। यहां बरनाला रोड पर धरनास्थल श्रीगोपाल शास्त्री, लालचंद गोदारा, लाजपुष्प, रजनीश शर्मा, नंदन सिंह एवं सोमप्रकाश मेहता क्रमिक अनशन पर बैठे, जबकि चौधरी देवीलाल विश्ववविद्यालय के प्राध्यापकों डा. राजकुमार सिवाच, डा. दीप्ती धर्माणी एवं डा. उमेद सिंह ने ड्यूटी का निवर्हन करते हुए अनशन में भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान अनेक लोगों ने धरनास्थल पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और एक स्वर में कहा कि जनलोकपाल बिल हर हाल में लाया जाना चाहिए। अन्ना हजारे की ओर से छेड़ी गई मुहिम का स्वागत करते हुए सभी ने भ्रष्टाचार बंद करो, भ्रष्टाचारियों को जेल में बंद करो और अन्ना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं सरीखे नारे लगाए। अनशन पर बैठे लोगों ने एक सुर में कहा कि आज भ्रष्टाचार ने देश की जड़ें खोखली कर दी हैं। समग्र सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार ने पग पसार लिए हैं। यह देश को दीमक की माङ्क्षनद चाट रहा है। आलम यह है कि इस संवेदनशील मसले पर सरकारी ने गजब की खामोशी धारण कर रखी है। सभी ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ आज देश के लाखों लोग शांतिपथ पर चलते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाए हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि गांधीजी की तरह अङ्क्षहसा पर चलते हुए आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन की तरह यह आंदोलन भी सफल होगा। अनशन पर बैठे लाजपुष्प ने लोगों का आह्वान किया कि वे इस आंदोलन में किसी न किसी तरीके से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य पर ड्यूटी का निवर्हन करते हुए भी अनशन किया जा सकता है।

दो दर्जन संस्थाएं 10 अप्रैल को कैंडल मार्च निकालेंगी
सिरसा
, 8 अप्रैल  : भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की ओर से छेड़ी गई मुहिम की कड़ी में यहां की दो दर्जन संस्थाएं 10 अप्रैल को कैंडल मार्च निकालेंगी। हाथी पार्क से आरंभ होकर यह कैंडल मार्च शहर के विभिन्न बाजारों एवं हिस्सों से होता हुआ शहीद भगत ङ्क्षसह पार्क में पहुंचेगा, जहां पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए आंदोलन को ओर असरकारक बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इस सिलसिले में पहल संस्था के प्रधान लाजपुष्प ने बताया कि कैंडल मार्च में शहीद भगत ङ्क्षसह संस्थान, इंडियन मैडीकल एसोसिएशन, प्राइवेट प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, शिव शक्ति रक्तदाता समिति, हरियाणा पत्रकार संघ, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट््स, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, पंजाबी सत्कार सभा, नागरिक परिषद, आर्य वेद विचार मंच, बार एसोसिएशन, श्री युवक समिति, श्री युवक साहित्य सदन, पंजाबी साहित्य सभा, आर्य समाज, भ्रष्टाचार मुक्ति मंच, सिटीजन वैलफेयर फोरम, प्रहरी, जनकल्याण समिति, नई सुबह, अपेक्स फोटोग्राफर वैलफेयर सोसायटी, पंजाबी पत्रकार एसोसिएशन एवं स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर ग्रुप सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। लाजपुष्प ने कहा कि दस अप्रैल को सायं छह बजे यह कैंडल मार्च होगा और इस मार्च के जरिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी इस आंदोलन में सुनिश्चित की जाएगी।

25 अप्रैल तक जिला प्रशासन से प्रोपर्टी डीलर का लाइसेंस अवश्य बनवाए
डबवाली
, 08 अप्रैल।  डबवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक डा. मुनीश नागपाल ने प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लोगों से कहा है कि वे 25 अप्रैल तक जिला प्रशासन से प्रोपर्टी डीलर का लाइसेंस अवश्य बनवाए। वे आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रोपर्टी डीलरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
    डा. नागपाल ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपनी भू-संपत्ति की खरीद-बेच के लिए लाइसेंसशुदा प्रोपर्टी डीलरों से संपर्क करे और खरीद-बेच का काम लाइसेंसशुदा प्रोपर्टी डीलरों के माध्यम से ही करे। जिन व्यक्तियों के पास प्रोपर्टी डीलिंग का लाइसेंस नहीं है, वे खरीद बेच में धोखा कर सकते है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए आमजन को लाइसेंस प्राप्त डीलरों से ही संपर्क करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नियमानुसार लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है जो प्रोपर्टी डीलर लाइसेंस नहीं बनवाते उनके खिलाफ एक्ट के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस बैठक में प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के लाइसेंसशुदा सदस्यों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन ने अधिक से अधिक संख्या में लाइसेंस बनवाने का आश्वासन भी दिया।  इस अवसर पर डबवाली के तहसीलदार राजेंद्र कुमार भी उनके साथ उपस्थित थे।

48 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति काबू
सिरसा
। आईजी स्टाफ हिसार रेंज हिसार व कालांवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबरी के आधार पर छापामार कर गांव सिंघपुरा क्षेत्र से 48 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद सिंह पुत्र सुरेंद्रपाल निवासी हाल सिंघपुरा मूल रूप से यूपी निवासी के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में रानियां पुलिस ने जोगेंद्र पुत्र गुरचरण सिंह निवासी संतनगर को 16 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर के साथ गांव संतनगर से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ रानियां थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।

एक व्यक्ति 500-500 के तीन नकली नोटों के साथ काबू
सिरसा
। जिला की कालांवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर छापामारी करते हुए एक व्यक्ति को 500-500 के तीन नकली नोटों के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 489 बी, सी के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगदीश पुत्र जरनैल ङ्क्षसह निवासी गदराना के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा सके।

पांच शीशम की चोरी की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
। जिला की रोड़ी पुलिस ने 27 नवम्बर 2010 को जिला के गांव रंगा क्षेत्र में हुई पांच शीशम की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलवंत पुत्र मि_ू, गुरप्रीत पुत्र हरनेक, निक्का पुत्र भगवान, जगतार पुत्र जैला सिंह, बग्गा ङ्क्षसह पुत्र नागर सिंह निवासी कुसला पंजाब के रूप में हुई है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि 29 मार्च 2011 को रोड़ी थाना में शीशम चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होने बताया कि इस घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के दो आरोपियों चोटिया निवासी सोहन व कुशला निवासी गुरभेज को बीती 5 अपै्रल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा शीशम बरामद कर ली गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों के कुछ अन्य साथियों की पहचान हुई थी। आरोपियों ने स्वीकारा कि उन सातों ने मिलकर 2010 में गांव रंगा क्षेत्र में से भी पांच शीशम के पेड़ चुराए थे। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा शीशम बरामद कर ली गई है।

हैजा जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए गए है
सिरसा
, 08 अप्रैल। गर्मी के मौसम में निरन्तर बढ़ते तापमान को मद्देनजर रखते हुए हैजा जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए गए है। बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से जिलाधीश श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आदेश पारित कर गले सड़े फल, सब्जियां, कटे हुए फल-सब्जियां, अप्रमाणित बर्फ की कुल्फियों, आईसक्रीम, बर्फ के गोलों आदि की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है।
    जिलाधीश श्री ख्यालिया ने एपीडैमिक डिसीज एक्ट 1897 की धारा 2 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना नंबर 46/3/95 -5एचबीआईआई दिनांक 28 जनवरी 2011 की अनुपालना में गले सड़े फल, सब्जियां, कटे हुए फल-सब्जियां, अप्रमाणित बर्फ की कुल्फियों, आईसक्रीम, बर्फ के गोलों आदि की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेट बैक्टरियोलॉजिस्ट करनाल, मैडीकल कॉलेज रोहतक के माइक्रोलोजी विभाग या स्थानीय सामान्य अस्पताल के वाटर लैब के इंचार्ज द्वारा प्रमाणित पानी या पानी से बनी वस्तुएं का ही प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ-साथ फलों, जूस, गन्ने का रस, केक, मिठाईयां, बिस्कुट और अन्य प्रकार की खाद्य वस्तुओं को खुले में दर्शाने पर रोक लगाई गई है।       
    जिलाधीश श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है जो जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करेंगे। इन अधिकारियों में स्थानीय सिविल सर्जन, सभी एक्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, कार्यक्रम अधिकारी जैसे डिप्टी सिविल सर्जन (हैल्थ), डिप्टी सिविल सर्जन (मैडीकल), डिप्टी सिविल सर्जन (मलेरिया), डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी), डिप्टी सिविल सर्जन (स्कूल स्वास्थ्य), डिप्टी सिविल सर्जन (परिवार कल्याण), डिप्टी सिविल सर्जन (प्रशिक्षण), जिला के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी, नगरपालिकाओं के सचिव, खाद्य निरीक्षक, वरिष्ठ सैनेटरी इंस्पेक्टर तथा जिला के सभी हैल्थ सुपरवाईजर शामिल है।  अप्रमाणित वस्तुएं पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा उन्हें जब्त कर नष्ट किया जाएगा।
    आदेशों के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों, कुओं, जलघरों के आसपास व्यक्तियों और पशुओं के नहाने पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा जिस रोगी को उल्टी, दस्त लगे हो को भी सार्वजनिक वाहन में ले जाने पर रोक लगाई है। जिला में जिलाधीश की इजाजत के बगैर किसी भी मेले इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिरसा ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि वे जरुरत पडऩे पर जांच करने वाले अधिकारियों को पुलिस सहायता मुहैया करवाए।

जिला में इस समय भी बीटी हाईब्रिड बीज की कोई कमी नहीं है
सिरसा
, 08 अप्रैल। उप-निदेशक कृषि श्री जगदीप बराड़ ने बताया कि जिला में इस समय श्रीराम कंपनी की 1488 व 6588बीटी हाईब्रिड बीज के 80 हजार के लगभग पैकेट है। ये पैकेट विभाग द्वारा परमिट काटकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को वितरित किए जा रहे है।
    उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अकेले 6488 व 6588 बीटी हाईब्रिड किस्म के बीज के पीछे न दौड़कर दूसरे बीटी हाईब्रिड बीज जैसे कि राघव, मनजीत, जेके 1947, राशि 134, मिस्ट, मिक्की, बंटी, 6317, जयबीटी, 7007, 7010, बुलेट, माइको, एमआरसी 7316, शक्ति-9, एनसीएस 855, अंकुल 3028, तथा पीसीएच 877 की बिजाई करे।
    उन्होंने बताया कि ये हाईब्रिड बीज भी 6488 व 6588 किस्म के बराबर की पैदावार देते है । किसान भाईयों को यह भी सुझाव दिया जाता है कि एक ही बीटी हाईब्रिड की बिजाई न करके उपरोक्त वर्णित बीटी हाईब्रिड की बिजाई करे क्योंकि मौसम में बदलाव लाने के कारण किसी एक बीटी हाईब्रिड की किस्म की पैदावार पर असर पड़ सकता है।   
    श्री बराड़ ने आगे बताया कि सिरसा जिला में कपास की बिजाई निकट भविष्य में आरंभ होनी है जिसके लिए विभिन्न कंपनियों का बीज भी पहुंचना शुरु हो गया है। जिले में दो लाख हैक्टेयर भूमि पर कपास की बिजाई की जानी है जिसके लिए दस लाख बीटी हाईब्रिड बीज पैकेट की आवश्यकता रहेगी। विभाग द्वारा  जिले में विभिन्न कंपनियों के लगभग 12 लाख से भी अधिक बीज के पैकेट उपलब्ध रखे जाएंगे। जिला में इस समय भी बीटी हाईब्रिड बीज की कोई कमी नहीं है और ना ही आगे रहने दी जाएगी।

भ्रष्टाचार उन्मूलन मंच की ओर से धरना प्रदर्शन आयोजित

 ओढां
    अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के समर्थन में शुक्रवार को पन्नीवाला मोटा के बस स्टेंड पर भ्रष्टाचार उन्मूलन मंच की ओर से धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आज सुबह 10 बजे के करीब जाट महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण डुडी व जिला महासचिव शीशपाल कस्वां अनशन पर बैठ गए। उनके समर्थन में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, गांववासी व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उनके साथ बैठ गए और भाषण देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर श्रवण डुडी ने अपने भाषण में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया है और इस आंदोलन में युवा शक्ति व सामाजिक संगठनों के जुडऩे से इसे और शक्ति मिलेगी तथा जन लोकपाल विधेयक जब तक संसद में पारित नहीं होगा तब तक अन्ना हजारे के समर्थन में प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठे सभी लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि अन्ना हजारे आंधी है देश का दूसरा गांधी है। भ्रष्टाचार मिटाना है देश को बचाना है। गौसंघ के जिला उपप्रधान जगतपाल सहारण, नवीन दहिया और इंद्रपाल सहारण आदि ने भी अपने विचार रखे। इस धरने में हाकम कस्वां, रणजीत सहारण, सेठ खेतपाल, बिशंबर मेहता, बनवारी नाथ, जयमल डुडी, श्रीराम गोदारा, रामकुमार सहारण, राहुल भारद्वाज, हर्ष डुडी, भरत बैनिवाल, अनूप सहारण आदि उपस्थित थे।

छायाचित्र:  धरने पर बैठे लोग एवं उन्हें संबोधित करते श्रवण डुडी।

दिल्ली से बठिंडा जा रहा कैंटर पलटा

 ओढ़ां
    शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से बठिंडा प्लास्टिक के बोड्र लेकर जा रहा एक कैंटर पन्नीवाला मोटा पुलिस बैरियर के निकट संतुलन खोकर पलट गया। इस हादसे में कैंटर के चालक व कंडक्टर को मामूली चोटें आई लेकिन कैंटर के इंजन का काफी नुकसान हो गया। कैंटर नंबर डीएल 1 एल डी 6457 के चालक रवि कुमार निवासी मदारी थाना बाघा यू.पी ने बताया कि सामने से तेज गति से आ रही बस की लाइट पडऩे से उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और कैंटर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगडऩे से कैंटर सड़क के किनारे स्थित कीकर से टकराकर पलट गया। अन्य वाहन चालकों ने उन्हें कैंटर में से निकाला तथा उसे और कंडक्टर को सिर व माथे पर मामूली चोटें आई।
छायाचित्र: पलटे हुए कैंटर के दो चित्र।


नशा स्वास्थय के लिए बेहद हानिकारक होता है

सिरसा। नशा स्वास्थय के लिए बेहद हानिकारक होता है। नशे के कारण गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़ो का खराब होने सहित अनेक खतरनाक बीमारियां हो जाती है, जिसका कोई इलाज नहीं होता। यह बात यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिला ईकाई की सदस्य सुजाता ने आज विश्व स्वास्थय दिवस के अवसर पर स्थानीय डी.वी.विद्या निकेतन हाई स्कूल मेें आयोजित एक गोष्ठी में विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर सुमन, रानी, सुजाता, सारिका, अंजू, सलोनी, आशा, मीनू, सलोनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थी। इस अवसर पर  स्कूल प्राचार्य सुशील कुमार ने संस्था द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, नशों व अन्य समाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ समाज के निर्माण में संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है तथा अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने संबोधन में सुजाता ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के जाल में उलझती जा रही है, जिस कारण उनका भविष्य गर्त में जा रहा है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। संस्था की पदाधिकारी  सलोनी ने शरीर को स्वास्थ रखने के लिए बच्चों को सुबह सैर करने, योग करने, नहाने के साथ अच्छा भोजन करने की सलाह दी। सलोनी ने कहा कि यदि व्यक्ति रोजाना प्रात: उठ कर सैर करने के लिए जाता है और योग का अभ्यास करता है तो उसे बीमारियां छू भी नहीं पाती। उन्होंने बच्चों को रोज स्नान करने के बारे बताते हुए कहा कि अगर रोज स्नान किया जाए तो शरीर में तंदरूस्ती बनी रहती है।

हर मुख्य कांग्रेसी कार्यकर्ता देगा बीपीएल सर्वे में सहयोग: भूपेश मेहता

सिरसा। सिरसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बीपीएल कार्ड योजना के तहत पूरे प्रदेश में पुन: सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे कार्य में सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का हर मुख्य कार्यकर्ता भी बीपीएल सर्वे में सहयोग करेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए। वे आज स्थानीय कपास मंडी स्थित अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने वार्डांे में होने वाले बीपीएल सर्वंे के दौरान पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि इस योजना का मुख्य उद्द्ेश्य गरीब वर्ग को लाभांवित करना है इसलिए ध्यान रहे कि किसी भी अपात्र का बीपीएल सूची में नाम शामिल न हो।
इस अवसर पर साक्षरता अभियान के सिरसा जिला के मुख्य संयोजक सुखविंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बीपीएल सर्वे के दौरान शहर के सभी वार्डों में पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होने कहा कि इस सर्वे के दौरान अपात्र लोगों के नाम लिस्ट से काटे जाएंगे तथा जिन पात्र व्यक्तियों के नाम अभी तक लिस्ट में शामिल नही हुए थे, उनके नाम बीपीएल सूची में शामिल किए जाएगे।
इस अवसर पर सिरसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कार्यकर्ताओं की जनसमस्याएं भी सुनी व उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
इस मौके पर रामदास बजाज, प्रेम सैनी, कृष्ण सेन, मूली देवी, हरपाल कौर, राजकुमार सेठी, महावीर शर्मा, कमलेश आहूजा, किरण वर्मा, रमेश गोयल, संजय बामनिया, रामरत्न इंदौरा, महेंद्र भुड्डी, फूलचंद योगी, सुल्तान सैनी, रमेश सैनी, विद्यार्थी, विनोद भाटिया, श्रीराम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो:- कार्यकर्ताओं को बीपीएल सर्वे में सहयोग देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते सिरसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान भूपेश मेहता।

जिला कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक संपन्न

सिरसा 
जिला कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक आज कांग्रेस भवन सिरसा जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत सिंह खोसा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी ओढां, पवन गर्ग डबवाली, लादूराम पूनियां नाथूसरी चोपटा, सुरजीत सिंह भावदीन सिरसा ग्रामीण, दर्शन इंदौरा कालांवाली, केहर सिंह कम्बोज रानियां, दरबारा सिंह डबवाली ग्रामीण, भूपेश मेहता व जगदेव सिंह बड़ागुढ़ा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन भी उपस्थित थे। बैठक में हाल ही में चंडीगढ़ में हुई प्रदेश कांग्रेस की बैठक दौरान लिए गए निर्णयों पर चर्चा की गई और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने बारे विचार-विमर्श किया गया। ब्लाक प्रधानों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला व ब्लाक स्तर पर हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे हम पूरे मनोयोग से पूरा करेंगे। खोसा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम आदमी के हितों को सुरक्षा प्रदान की है और विकास के साथ-साथ समाज के हर तबके को राहत प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया है। खोसा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में विकास के जो नए आयाम स्थापित हुए हैं वे अन्य प्रदेशों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। खोसा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी दलगत भेदभाव के सम्मान रुप से विकास करवाया है और उसी प्रकार प्रदेश के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के आगे बढऩे के सम्मान अवसर प्रदान किए गए हैं। खोसा ने कहा कि आज प्रदेश में अमन कानून का राज है और असमाजिक तत्व कहीं भी नजर नहीं आते। उन्होंने ब्लाक प्रधानों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार व कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए और हर आदमी को कांग्रेस पार्टी से जुडऩे के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर हनुमान दास पटीर, जरनैल सिंह बराड़, बलदेव सिंह फौजी, रुपराम, संगीत कुमार, गुरचेत सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

भगत सिंह संस्थान सिरसा की ओर से क्रमिक अनशन शुरु

सिरसा, 7 अप्रैल (): नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन कर रहे प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में आज भगत सिंह संस्थान सिरसा की ओर से बरनाला रोड पर लघुसचिवालय के सामने क्रमिक अनशन शुरु किया गया है। पहले दिन संस्थान के संरक्षक पूरन मुद्गल, प्रधान नरेंद्र तलवाड़, सीमा वत्स, धनराज बिश्रोई, डा. रामजी दड़बी व अनिता गुप्ता ने प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक भूख हड़ताल की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को न्याय दिया जाए और जन लोकपाल बिल जनता के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किया जाए। सिरसा के सैंकड़ों लोगों ने इस अनशन को समर्थन दिया है। आज धरने पर बैठे अन्य लोगों में प्रमुख रंगमंच कलाकार संजीव शाद, दीप्ती धर्माणी, सुनीता झोरड़ ङ्क्षडग, लेखराज ढोट, आर.के. भारद्वाज, रजनी बाला, डा. राजकुमार सिवाच, शिवराम ङ्क्षसह, सुरजीत रेणू, होशियार ङ्क्षसह सरपंच, हंसराज सरपंच, संस्थान कार्यकारिणी के सदस्य लाज पुष्प, दयाराम, डा. शेर चंद, निहाल ङ्क्षसह, भीम ङ्क्षसह, सोमप्रकाश मेहता, सुशीला, सीमा गोयल, मंजू गोयल, कविता जैन, कृष्णा, रेणू सुरेकां, नगर पार्षद रमेश मेहता सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे।

दक्षिण हरियाणा विधुत वितरण निगम की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा । गांव धिंगतानिया में आज दक्षिण हरियाणा विधुत वितरण निगम सिरसा के एसई आरके जैन व गांव धिंगतानियां के मौजिज लोगों के बीच एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा भी मौजूद थे। गांव धिंगतानियां में आयोजित बैठक में गांव चौबूर्जा व रंगड़ी पंचायत के मौजिज लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री जैन व श्री शर्मा को तीनों गांव की पंचायत के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मनित किया।  इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र सिंह व जेई सतीश कुमार के साथ गांव धिंगतानियां के सरपंच बलबीर न्यौल, रंगड़ी के सरपंच जगजीत सिंह ढिल्लो व चौबूर्जा के सरपंच जस्साराम भी मौजूद थे।
    गांव धिंगतानियां के ग्रामीणों ने इस मौके पर धिंगतानियां में ३३ केवी सब-स्टेशन स्थापित करने की मांग को लेकर श्री जैन से बातचीत की। ग्राम पंचायत सदस्यों ने बिजली घर के निर्माण हेतू जमीन देने की बात भी कही। श्री जैन ने मौके पर अधिकारियों को बिजली घर का एस्टीमेंट तैयार करके आगामी कार्रवाई हेतू भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर गांव धिंगतानियां व अन्य गांवों से पहुंचे लोगों ने बिजली मीटर को ठीक करवाने, बिजली कटों का शेड्यूल बदलने व अन्य कई बिजली समस्याओं से श्री जैन को अवगत करवाया। जिनमें से कई समस्याओं को श्री जैन ने मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर होशियारी लाल शर्मा ने भी अपनी ओर से बिजली समस्याओं को ठीक करने की हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली उत्पादन तथा वितरण के लिए हर वर्ष बड़ी- बड़ी योजनाओं की घोषणाएं करने के साथ-साथ उन्हें पूरा किया जा रहा है । गांव-गांव तक बिजली पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान श्री जैन पत्रकार ओम प्रकाश सैनी के घर पर आयोजित जलपान कार्यक्रम पर भी गए। इस मौके पर पूर्व सरपंच कृष्ण कंबोज, हेतराम सहारण,ओम प्रकाश पूर्व सरपंच, जसपाल राणा, नसीब सिंह, डॉ. इकबाल सिंह, ओम प्रकाश भांभू, रामेश्वर भाकर पूर्व सरपंच धिंगतानिया, कृष्ण लाल पूर्व सरपंच शहीदांवाली,हरी प्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Thursday, April 7, 2011

जिला के सभी जलघरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उचित व्यवस्था करे

सिरसा,07 अप्रैल। गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जिला के सभी जलघरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उचित व्यवस्था करे।
    श्री ख्यालिया आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं व परियोजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि जिला के किसी भी गांव में पेयजल की आपूर्ति बाध्य न हो और इसके लिए संबंधित अधिकारी निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संभावित पेयजल की समस्या वाले दो दर्जन से भी अधिक गांवों की पहचान की गई है। इन गांवों पर विशेष फोकस रखने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है।
    श्री ख्यालिया ने यह भी कहा कि विभाग के अधिकारी पेयजल की समस्या का समाधान अपने स्तर पर प्राथमिकता के तौर पर करे। किसी भी व्यक्ति को पेयजल संबंधी समस्या को लेकर चक्कर न काटने पड़े क्योंकि पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि आकस्मिक कार्य के लिए किसी प्रकार की धन आदि की जरुरत पड़े तो वे जिला प्रशासन को समय रहते अवगत करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी गांव के जलघर में बिजली की मोटर खराब हो जाती है तो इसके लिए अन्य उपकरण आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे।
    उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सड़क निर्माण व मरम्मत के कार्य में तेजी लाए और खराब पड़ी सड़कों की मरम्मत शीघ्र करवाए। इसके साथ-साथ हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी सड़कों के निर्माण का कार्य शुरु करे। इस बारे बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जिला में 100 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की पहचान की गई है जिनकी मरम्मत पर शीघ्र ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
    जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमीचंद सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों ऐलनाबाद क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की थी जिनमें से 49 कार्य प्रगति पर है और 23 कार्य पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि साहुवाला प्रथम और पनिहारी गांव में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए अधिकतर कार्य पूरे हो चुके है। ओटू झील की खुदाई के कार्य बारे सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री भांभू ने बताया कि झील की खुदाई का दो चरणों का कार्य पूरा हो चुका है। तीसरे चरण की खुदाई के लिए टैंडर अलॉट कर दिए गए है जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरु होगा।
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप शेष बचे कार्यों का आगामी एक सप्ताह के अंदर परियोजना तैयार कर उनके कार्यालय में भेजे ताकि मुख्यालय स्तर पर उनकी औपचारिक स्वीकृति प्राप्त की जा सके और कार्य शीघ्र शुरु करवाए जा सके। इस बैठक में सिरसा के उपमंडल अधिकारी (ना0) रोशन लाल, नगराधीश एच.सी भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत 246 अभियोग दर्ज किए गए
सिरसा
, 07 अप्रैल। पुलिस प्रशासन द्वारा जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 246 अभियोग दर्ज किए गए और पुलिस  द्वारा विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 14 लाख 27 हजार 867 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में सफलता हासिल की।
    पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 10 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 1635.500 बोतल शराब ठेका देसी, 12.250 बोतल नाजायज शराब बरामद की।
    उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 9 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 22.500 किलो ग्राम चूरापोस्त व 10.5 ग्राम स्मैक, 0.050 ग्राम अफीम बरामद की गई और शस्त्र अधिनियम के तहत 12 मामले दर्ज किए गए जिसमें 9 नाजायज पिस्तौल, 11 कारतूस व 2

नागरिक परिषद सिरसा भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक व्यापक आंदोलन चलाएगी

सिरसा, 7 अप्रैल। नागरिक परिषद सिरसा समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन को पूर्ण सहयोग देते हुए सिरसा जिला में भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक व्यापक आंदोलन चलाएगी। यह निर्णय नागरिक परिषद सिरसा की एक आपात बैठक में लिया गया। बैठक के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में परिषद प्रधान जगदीश चोपड़ा व सचिव सुरेन्द्र भाटिया ने बताया कि भ्रष्टाचार देश की जड़ों को खोखला कर रही है। राजनेताओं के साथ-साथ बड़े अधिकारी खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ऐसे में देश में जारी अन्ना हजारे के आंदोलन को नागरिक परिषद सिरसा पूर्ण सहयोग देते हुए भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक व्यापक अभियान चलाएगी।

कांग्रेस सरकार में गरीबों को नहीं मिलता न्याय: जस्सा

सिरसा, 7 अप्रैल। प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब प्रदेश में न्याय व्यवस्था का जनाजा निकला है। गत छह वर्षों से भी प्रदेश भर में लूट-खसोट, हत्या, बलात्कार, मारपीट, डकैती आदि की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाकर जनता को शांति से जीवनयापन की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रही। इससे भी इतर ये कि अपराधी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम घूमते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलवाना तो दूर बल्कि पीडि़तों को ही केस दर्ज करवाने के लिए बार-बार थाने के चक्कर लगवाकर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। जस्सा ने कहा कि सिरसा जिला में भी अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुराने मामले पुलिस द्वारा अभी तक सुलझाए नहीं गए तो वहीं गत डेढ़ माह में भी यहां पर विभिन्न स्थानों से करीब 15 लाख रुपए की चोरी व डकैती की घटनाएं हुई तो वहीं अनेक हत्याएं भी हुई हैं, जिन्हें आज तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि मंच पर जनता के सामने मुख्यमंत्री झूठी शेखी बघारते हैं, लेकिन सच्चाई जनता के सामने है कि आज प्रदेश में गुंडाराज हावी हो चुका है और लोग न्याय पाने के लिए तरस कर रह गए हैं।

इनेलो कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक 8 अप्रैल को
सिरसा, 07 अप्रैल। इनेलो जिला कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में 8 अप्रैल प्रात: 10 बजे जिला इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक को इनेलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में 11 अप्रैल को बढ़े हुए कलक्टर रेट, बढ़ती हुई महंगाई, घोटालों के विरोद्ध में तहसील स्तर पर किए जाने वाले धरना व प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इस प्रदर्शन के बारेकार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन व धरने का नेतृत्व सिरसा के लिए बनाए गए प्रभारी पूर्ण सिंह डाबड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इनेलों के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सभी हल्का व शहरी प्रधान, सभी जिला संयोजक, सभी पूर्व चेयरमैन, सभी नगर पाषर्द, जिला परिषद् अध्यक्ष व सभी सदस्य एवं पंचायत समिति के सभी सदस्य विशेष रूप से भाग लेंगे। गुम्बर ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों वकार्यकर्ताओं को इस बैठक में समय पर पहुंचने का आह्वान किया है।

देश की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल है
सिरसा,07 अप्रैल। देश की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हिन्दुस्तान में कांग्रेस के शासनकाल में घोटालों की बाढ़ सी आ गई है। आलम ये है कि कांगेस सरकार में संतरी से लेकर मंत्री तक घोटालों में लिपटे हुए है। ये बात इनेलो के युवा नेता महावीर बागड़ी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। बढ़े हुए कलैक्टर रेट और हाऊस टैक्स की कड़ी निंदा करते हुए युवा नेता ने कहा कि जनता पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त है ऊपर से ये बढ़े रेट व टैक्स जनता पर और अधिक बोझ बढ़ाएगी। ऐसी भ्रष्ट सरकार देश के लोकतंत्र के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली। प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार की जिम्मेदार मौजूदा निकम्मी सरकार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हो रहे घोटाले इस बात का प्रमाण दे रहे है कि कांग्रेस का हर नेता बिका हुआ है और पूरी कांग्रेसी सत्ता भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है तभी भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के दलदल में धंस वुकी है जिससे बाहर निकलना अब कांग्रेसियों के बस की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि समाजिक नेता अन्ना हजारे द्वारा शुरू किया गया आमरण अनशन निश्चित रूप से देश में नई कांति लाने का काम करेगा, जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में इस देश के अंदर भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों के लिए कोई भी जगह नहीं बचेगी।  इनेलो भी हजारे का समर्थन करते हुए पहले तहसील स्तर पर फिर राज्य स्तर पर धरना देने का निश्चय लिया है। बागड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि इनेलो 11 अप्रैल को बढ़े हुए कलक्टर रेट, बढ़ती हुई महंगाई, घोटालों के विरोध में तहसील स्तर पर धरना व प्रदर्शन करेगी ताकि जनता कांग्रेस के कुशासन से मुक्त हो सके।




हनुमान जंयती पर्व बड़े हनुमान मंदिर मे धूमधाम से मनाया जाएगा

सिरसा, 07 अप्रैल। 18 अप्रैल सोमवार को हनुमान जंयती पर्व (बड़ी पूर्णिमा) प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर ( गनेरीवाला) नौहरिया गेट मे बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में  मंदिर के पुजारी पंडित राम दुलारे दीक्षित व पंडित अवधेश दक्षित ने बताया कि मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री हनुमान मंदिर में 18 अप्रैल को सायं पांच बजे महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा जबकि रात्रि 9 बजे से प्रभु इच्छा तक राजेन्द्र गनेरीवाला मंडली द्वारा बाबा का सुंदर गुनगान किया जाएगा। दोनों पुजारियों न कहा कि प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में साक्षात हनुमान जी का वास है और यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

मई के अंत तक शुरू हो जाएगा जिले का सबसे बड़ा बिजलीघर

ओढा
    गांव नुहियांवाली में निर्माणाधीन 400 केवी बिजलीघर में आज विद्युत निगम के प्रोजैक्ट मैनेजर जीएस दहिया ने पर्यावरण प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 52 एकड़ भूमि पर 70 करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह बिजलीघर मई के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सिरसा का सबसे बड़ा बिजलीघर है जो सिरसा जिला की बिजली की समस्या को हल करेगा। इसकी लाइनों को बिछाने पर 65 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने स्वीकार किया किया कि निर्माणाधीन बिजलीघर का कार्य कुछ धीमा चल रहा है लेकिन उन्होंने कंपनी को कार्य में तेजी लाने को कहा है ताकि इसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जा सके। इस अवसर पर एस्कॉट विल्सन कंपनी के डा. शक्ति प्रकाश ने पर्यावरण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के चलते लोगों व मजदूरों को धूल मिट्टी व ध्वनि प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की कठिनाईयां आती हैं जिससे बचाव के लिए उन्होंने अनेक प्रकार के तरीके सुझाए। उन्होंने कहा कि पशु अतिक्रमण से बचाव हेतु इसकी चारदीवारी का होना अतिआवश्यक है और रैन वाटर के लिए भी एक टैंक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के खेतों में लाइन के खंभे डाले गए हैं उनको उचित मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके आसपास व परिसर में जहां भी उचित जगह होगी वहां पर पौधारोपण किया जाएगा ताकि वातावरण शुद्ध रहे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नेहरा व ग्राम पंचायत सदस्यों ने हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ वी.के चौधरी, मांगेराम एक्सईएन, जयप्रकाश जेई, आर.एन दुआ, टी.टी सिंह, रमेश चंद एजीएम, एस.के सिंह सीनियर मैनेजर, वी राजेश मैनेजर, इंजीनियर प्रताप सिंह, सुशील कुमार, भाग सिंह, पंच राजपाल, सोमदत्त, दलीप सिंह, दुलीचंद सुमरा, बहादुर नेहरा और डी.पी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र:  संबोधित करते और जानकारी देते जी.एस दहिया, बिजलीघर का भवन, बिजलीघर निर्माण कार्य।

वध हेतु ले जाए जा रहे 27 बैल मुक्त कराए

. ओढां
    ओढ़ां पुलिस ने एक बंद बाडी ट्रक कंटेनर में लादकर वध करने के लिए ले जाए जा रहे 27 बैलों को ट्रक सहित पकड़कर उन्हें गऊशाला पहुंचाया। आज सुबह करीब साढ़े चार बजे कंट्रोल रूम सिरसा से सूचना आई कि एक ट्रक में पशुओं को वध करने हेतु ले जाया जा रहा है। ओढ़ां पुलिस ने नई अनाज मंडी के निकट ट्रक को काबू कर लिया लेकिन उसमें सवार तीन चार पशु तस्कर ट्रक छोडकर गेहूं के खेतों की ओर भाग गए। ओढ़ां थाना में कार्यरत धर्मवीर एसआई ने बैलों को श्रीकृष्ण गऊशाला पन्नीवाला मोटा ले जाकर बंधनमुक्त कर दिया। पुलिस गौरक्षा समिति जींद के प्रधान रणधीर सिंह नैन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
    रणधीर सिंह नैन ने बताया कि वे अपने साथियों सतीश कुमार, नवीन कुमार व महेंद्र सिंह के साथ किसी कार्यवश डबवाली आए हुए थे और आज सुबह अपनी गाड़ी द्वारा वापिस जा रहे थे तो गांव पंजूआना के निकट उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 67 5934 में पशुओं को वध के लिए ले जाया जा रहा है। इतने में ही उक्त ट्रक ओढ़ां की ओर से तेज गति से आता दिखाई दिया, उन्होंने उसक रूकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रूका। रणधीर सिंह ने मोबाइल द्वारा पुलिस को सूचित करते हुए ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक चालक ने हवाई अड्डे के निकट पहुंचकर ट्रक को वापिस ओढ़ां की ओर मोड़ लिया और पन्नीवाला मोटा नाके पर पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर भी ट्रक नहीं रोका। इधर सिरसा से बीटी आने पर ओढ़ां पुलिस ने भी नाका लगाया लेकिन उन्होंने ट्रक गलत साइड से निकालकर भगा लिया। इतने में पीछे से आ रहे रणधीर सिंह नैन व ओढ़ां पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे नई अनाज मंडी के पास गलत साइड में ट्रक को छोड़कर गेहूं के खेतों की ओर भाग गए। बाद में ओढ़ां पुलिस ने गेहूं के खेत में छिपकर बैठे ट्रक चालक को काबू कर लिया जिसकी पहचान 40 वर्षीय जाकिर पुत्र अहमद नवी निवासी सवार जिला रामपुरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई।
    रणधीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार से बने हुए स्पैशल ट्रकों का प्रयोग उत्तरप्रदेश के पशु तस्कर ही करते हैं जिनकी ऊपर से आधी छत ढकी होती है ताकि पशुओं को हवा मिल सके। ऐसे ट्रकों के पीछे डाक पार्सल लिखा रहता है ताकि पुलिस भ्रमित हो सके। उन्होंने बताया कि पशुओं को कंटेनर में ठूंस ठूंसकर भरा गया था और एक दूसरे के साथ बांध रखा था। अनुमान है कि तस्कर इन बैलों को पंजाब से लाए थे और यू.पी ले जा रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ आम जनता को भी जागरूक होना चाहिए।

छायाचित्र:  ओढ़ां थाना में खड़ा ट्रक एवं ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे बैल।

बस की चपेट में आई लड़की बाल बाल बची

ओढां
    ओढ़ां बस स्टेंड के नजदीक साइकिल पर सवार एक 12 वर्षीय लड़की बस की चपेट में आकर घायल हो गई। बुधवार की शाम फाजिल्का से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 57 1391 जैसे ही ओढ़ां पहुंची तो साइकिल पर सवार एक 12 वर्षीय लड़की सड़क क्रॉस करते समय उसके सामने आ गई। बस चालक ने लड़की को बचाने के लिए बस को ब्रेक लगाते हुए दांयी ओर मोड़ दिया तथा बस लड़की के साइकिल से टकराती हुई सड़क के मध्य स्थित डिवाइडर पर जा चढ़ी। गांववासियों ने लड़की को तुरंत ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और डाक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी की। इस हादसे में लड़की के माथे पर चोट आई लकिन डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। एकाएक ब्रेक लगने और बस के डिवाइडर से टकराने पर उसमें सवार सवारियों को जोर का झटका लगा लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। सवारियों सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, रमन कुमार व नरेश कुमार आदि ने बताया कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि अगर बस डिवाइडर से न टकराती तो पलट सकती। इसके बाद सवारियों को एक अन्य बस में चढ़ाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

छायाचित्र:  डिवाइडर से टकराई बस।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया

ओढ़ां
    ओढ़ां में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सतीश जग्गा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के बूटा सिंह हैबूआना, दाता राम बसोड़, जिला संयोजक पवन गर्ग, प्रदेश व्यापार कार्यकारिणी सदस्य पिरथी चंद, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुखत्यार सिंह, कृष्ण लाल शर्मा, अमरनाथ गर्ग, जोतराम शर्मा, मांगेराम नुहियांवाली, मेजर सिंह, राधाकृष्ण, दारा सिंह गोदारा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रानियां, :गांव गिंदड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरदेव सिंह राही ने पार्टी का झंडा लहरा कर किया।
    जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल का दिन पूरे देश में भाजपा स्थापना दिवस के रुप में मनाती है। उन्होंने बताया कि भाजपा गठन के 31वर्ष पूरे हो चुके है। इस अल्प अवधि में पार्टी ने देश में नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नितियों और वाजपई सरकार के कार्यकाल को लोग न केवल याद कर रहे है बल्कि केंद्र में भाजपा सरकार के गठन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो स्वदेशी है और केवल राष्ट हित में ही कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सांसदों की खरीद-फरोख्त कर सत्ता में बनी कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में सिर तक डूबी हुई है। दूसरी ओर केवल एक वोट से वाजपई सरकार गिर गई लेकिन सांसदों की खरीद-फरोख्त कर भाजपा ने देश की गरीमा को ठेस नहीं पहुंचाई।
    जिलाध्यक्ष राही ने बताया कि भ्रष्टाचार, महंगाई और कालाधन जैसे जलवंत व गंभीर मुद्दों को लेकर भाजपा पूरे देश में राष्टव्यापी आंदोलन शुरु करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रैलीया आयोजित की जांएगी और इन रैलीयों को राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। प्रदेश व जिला के नेता गांव-गांव जाकर आम जनता को इस आंदोलन के साथ जोड़ंगें और लोगों को सरकार की जनविरोधी नितियों से अवगत करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सिरसा में जिलास्तर पर बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर दिवस मनाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल में कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल में अलग-अलग पदाधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।
    इस अवसर पर खारिया मंडल के अध्यक्ष बुधराम शर्मा, चामल मंडल के अध्यक्ष लखा सिंह एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य रामजी दास भाटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्ण सिंह कंबोज, सुरेश चामल, दलीप जलंधरा, सोहन लाल गोयल, डा. बलवीर सिंह खारियां, जयपाल खारियां, अमर सिंह जागड़ा व कुलदीप सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: गांव गिंदड़ा में जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही के नेतृत्व में पार्टी का झंडा लहरा कर स्थापना दिवस मनाते भाजपा कार्यकर्ता।

उपठेके से 120 बोतल शराब पकड़ी

 ओढां
    गांव जंडवाला जाटान में शराब के ठेके की मंजूरी न होने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को देदी और स्पैशल स्टाफ सिरसा पुलिस के सबइंस्पैक्टर जगदीश चंद्र ने इसकी सूचना मिलते ही गांव जंडवाला जाटान में स्थित उपठेके पर छापा मारकर 96 बोतल ठेका शराब देसी और 24 बोतल बीयर बरामद करके ठेके पर मौजूद 25 गुरप्रीत सिंह पुत्र से जोगेंद्र सिंह को पकड़कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। यह जानकारी देते हुए सबइंस्पैक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उपठेके स्वीकृति और रसीद नहीं दिखा सका जबकि गुरप्रीत सिंह का कहना था कि यह उपठेका ठेका शराब देसी नुहियांवाली की ब्रांच है और ठेकेदार राजेंद्र सिंह सिरसा टैक्स भरने गए हुए हैं।
    इस संबंध में नुहियांवाली निवासी ठेकेदार राजेंद्र सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस उपठेके का नक्शा तैयार न होने के कारण वो मंगलवार को पैसे जमा नहीं करवा सके लेकिन आज उन्होंने नक्शा बनाकर बैंक में पैसे जमा करवाकर उसकी रसीद आबकारी कराधान अधिकारी सुनील कुमार के पास जमा करवा दी है। इस बात की पुष्टि करने के लिए जब कराधान एवं आबकारी कार्यालय में दूरभाष पर बात की गई तो वहां पर मौजूद क्लर्क नरसी लाल ने कहा कि अभी तक रसीद उनके पास नहीं पहुंची है।
    इस संबंध में गांव के सरपंच बीरवंत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि गांव में पहले भी उपठेका था और अगर यह ठेका मंजूरशुदा है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।

दूसरा विशाल रक्तदान कैंप व नशों पर विचार गोष्ठी 9 अप्रैल को

 ओढ़ां
    शहीद भगत सिंह युवा क्लब जलालआना व समूह ग्राम वासियों की तरफ से शहीद भगत सिंह के 80 वें शहीदी दिवस को समर्पित दूसरे विशाल रक्तदान कैंप व नशों पर विचार गोष्ठी का आयोजन 9 अप्रैल को सुबह नौ बजे से 3 बजे तक सरकारी हाई स्कूल जलालआना में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान हरदीप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जलालआना के सरपंच जसविंद्र सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के अध्यक्ष व संस्थापक डॉ. वेद बैनिवाल उपस्थित होंगे।

छात्रों ने अनुशासन में रह कर परीक्षा दी

बिज्जूवाली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय अहमदपुर दारेवाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की द्वितीय सिमेस्टर परीक्षा शांति पूर्वक समाप्त हो गई है। केन्द्र अधिक्षक दिपक मोंगा व नियंत्रक प्राचार्य भूप सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल तक चलने वाली दसवीं कक्षा की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन हो चूकी है। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल का कोई केस नहीं बना, साथ ही विद्यार्थियों ने अनुशासन में रह कर परीक्षा दी है। रिसालियाखेड़ा के स्कूल में 10वीं के 174 छात्र, अहमदपुर दारेवाला में 10वीं के 300 विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने आते थे।

हर्षोलास के साथ मनाया गणगौर त्यौहार
बिज्जूवाली। गांव बिज्जूवाली व बनवाला में गणगौर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। गणगौर त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए कृष्णा देवी ने बताया कि इस दिन सभी विवाहित व कुमारी कन्याएं व्रत रखती है व गणगौर की कहानी सुनने के लिए इक्कठी होती है तथा कहानी सुनने के बाद अपने बड़ेे-बुर्जगों का आर्शीवाद लेती हैं। उन्होंने बताया कि वे हर साल गणगौर त्यौहार को बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाते हैं। पूजन के बाद गणगौर व भगवान प्रतीमाओं को जल डालती हैं। इस गणगौर त्यौहार के अवसर पर दीपिका बिरट, राजा देवी, दुर्गा देवी, रेनु, मंजु रानी, रेशमा, गीता देवी सहित अनेक महीलाएं उपस्थित थी।

पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा

सिरसा, 06 अप्रैल।  जिला में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे महिलाएं ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी साथ ही साथ महिलाओं में और अधिक आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ेगा।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के लिए योजना तैयार की जा रही है। प्रशिक्षण के लिए स्थानीय अधिकृत आटो कंपनियों का सहयोग लिया जाएगा जो महिलाओं व लड़कियों को उनके कार्यस्थल या शिक्षण संस्थानों में जाकर प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगी।
    उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के प्रशिक्षण फीस की आधी राशि जिला प्रशासन द्वारा पिछड़ा क्षेत्र योजना के तहत वहन की जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों से संबंधित महिलाओं एवं लड़कियों के प्रशिक्षण की 75 प्रतिशत फीस उक्त योजना के तहत वहन की जाएगी यानी बीपीएल की महिलाओं को प्रशिक्षण फीस की 25 प्रतिशत राशि ही देनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दौर में जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तरों पर स्थानीय अधिकृत दो-दो आटो कंपनियों से समझौता किया जाएगा जो जिला में ड्राइविंग प्रशिक्षण देने का कार्य सुचारु रुप से करेंगी।
    श्री ख्यालिया ने बताया कि ड्राइविंग के क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के साधन तो उपलब्ध होंगे ही साथ ही साथ महिलाओं में आगे बढऩे की भावना भी जागृत होगी। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के मनीराम झोरहड़ राजकीय महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को महाविद्यालय तक भेजने के लिए आसपास के क्षेत्रों में बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए जितनी भी बसों की जरुरत महसूस होगी विभिन्न रुटों पर आसपास के क्षेत्रों में बस व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।
    उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद के महिला महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं की संख्या का पता लगाया जा रहा है कि किन-किन गांवों से कितनी-कितनी छात्राएं महाविद्यालय में आ रही है। उनके अनुसार ही विभिन्न रुटों पर बस की व्यवस्था की जानी है। ये बसें समिति के माध्यम से चलाई जाएगी जो छात्राओं की सुविधा को देखते हुए नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार पर यातायात की सुविधाएं प्रदान करेंगी। इसके अलावा उक्त बीआरजीएफ योजना के तहत जिला में लिंगानुपात में और ज्यादा सुधार करने के लिए कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
639 महिलाओं को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई
सिरसा
, 06 अप्रैल। जिला के शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रुप सशक्त बनाने और रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से 65 लाख 93 हजार रुपए की राशि खर्च करके 639 महिलाओं को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि लघु उद्यम स्थापना एवं स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण की योजना के तहत 116 महिलाओं को 25 लाख 62 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छोटे-मोटे व्यवसाय व लघु उद्योग स्थापित करने हेतु महिलाओं को दो लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान राशि जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा दी जाती है। इसके साथ-साथ कुल ऋण की पांच प्रतिशत राशि लाभांश के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से स्वरोजगार दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयान कर रहे परिवारों के 432 युवक-युवतियों को दक्षता प्रशिक्षण दिया गया जिस पर 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चार से छह माह की अवधि के लघु प्रशिक्षण दिए गए है जिनमें ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि योजना के अनुरुप 25 युवा-युवतियों को एक समूह के रुप में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रशिक्षकों पर 10 हजार रुपए की राशि खर्च की जाती है और प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थी को 600 रुपए की लागत का एक टूल किट व प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।   
    श्रीमती चौधरी ने  बताया कि शहरी क्षेत्रों में बाल एवं महिला विकास (डवाकुआ समूह) कार्यक्रम के तहत छह महिला समूहों को 14 लाख 35 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में उपलब्ध करवाई गई। इस योजना के तहत एक महिला समूह को जिसमें पांच या इससे अधिक महिलाएं होती है को 8 लाख 50 हजार रुपए की राशि ऋण एवं अनुदान के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है। इस ऋण राशि में 35 प्रतिशत राशि अनुदान राशि होती है जो अधिकतम तीन लाख भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बेकरी यूनिट लगाना, भैंसों की डेयरी बनाना, पापड़ बड़ी बनाना, लिफाफे बनाना, गत्ते के डिब्बे बनाना, टेलरिंग कार्य इत्यादि कार्य किए जाते है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने  बताया कि त्र्ऋण एवं बचत समूह योजना के तहत 48 गरीब परिवारों को 96 हजार रुपए की राशि का लाभ प्राप्त हुआ। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर मिलते है वहीं सेठ साहुकारों के चंगुल से मुक्त होने का अवसर भी प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ बचत की आदत का विकास होता है। बचत हुई राशि वे अपना छोटा-मोटा रोजगार स्थापित कर सकते है। जरुरत पडऩे पर उन्हें बचत राशि काम में आती है।

Wednesday, April 6, 2011

आज चौ. देवी लाल होते तो अन्ना हजारे को मरणव्रत ना करना पड़ता- विश्रोई

सिरसा
जननायक चौ. देवी लाल जी की पुन्यतिथि पर लार्ड शिवा कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित
    स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी की एनएसएस शाखा द्वारा आज दिनांक 6-4-2011 को पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत सरकार जननायक चौ. देवीलाल की पुन्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि डा0 पी.एल. वर्मा, सिविल सर्जन, सिरसा ने किया। तदोपरांत कालेज के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने सर्वप्रथम रक्तदान कर इस महान कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक चौ. देवी लाल जेसे महान पुरूष की पुन्यतिथि पर रक्तदान जैसा महान कार्य करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने कहा कि युगपुरूष चौ. देवीलाल ने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों, किसानों व कमेरे वर्ग के हितों की रक्षा के लिए कुर्बान किया। उन्होंने कहा कि यदि चौ. देवी लाल आज होते तो शायद अन्ना हजारे को आज मरणव्रत ना करना पड़ता। संस्था के महासचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट ने कहा कि जननायक चौ. देवी लाल एक व्यक्ति नही अपितु एक संस्था थे जोकि त्याग, सहिष्णुता, बलिदान, ईमानदारी व नेकनीति की एक जिंदा मिसाल थे। तदोपरांत लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग एवं कालेज आफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और  स्वर्गीय चौ. देवी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया जिसे डा0 कमल जांगड़ा व अश्वनी शर्मा एवं टीम ने एकत्रित किया। अश्वनी शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह था ।  इस अवसर पर कालेज की एनएसएस शाखा के प्रभारी श्री जगतार सिंह, डा0 जितेन्द्र सिंह, डा0 जे.डी. शर्मा, हरपिन्द्र शर्मा, लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमति सत्या गुप्ता, मिस ज्योति सहित सभी शिक्षक एवं सहयोगी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक 8 अप्रैल को
सिरसा, 06 अप्रैल। इनेलो जिला कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में 8 अप्रैल प्रात: 10 बजे जिला इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए इनेलो जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक को इनेलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में 11 अप्रैल को बढ़े हुए कलक्टर रेट, बढ़ती हुई महंगाई, घोटालों के विरोद्ध में तहसील स्तर पर किए जाने वाले धरना व प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाऐगी और इस प्रदर्शन के बारे कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन व धरने का नेतृत्व सिरसा के लिए बनाए गए प्रभारी पूर्ण सिंह डाबड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इनेलों के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सभी हल्का व शहरी प्रधान, सभी जिला संयोजक, सभी पूर्व चेयरमैन, सभी नगर पाषर्द, जिला परिषद् अध्यक्ष व सभी सदस्य एवं पंचायत समिति के सभी सदस्य विशेष रूप से भाग लेंगे। जैन ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस बैठक में समय पर पहुंचने का आह्वान किया है।

चौधरी देवी लाल की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई
सिरसा, 06 अप्रैल। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आज इनसो के छात्रों ने भारत  के  पूर्व उप-प्रधानमंत्री एंव हरियाणा के निर्माता जननायक चौधरी देवी लाल की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई और विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। इनसो के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने छात्रों को आह्रवान किया कि वह आम जन कि भलाई के लिए काम करें। विशेषतौर पर समाज के कमजोर व पिछड़ावर्ग के लोगों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि चौधरी देविलाल की नीतियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजली है। इस मौके पर इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद दुहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत, मुनिष ढि़लों, गुलशन मिढ़ा, सुनील मिढ़ा, अभिनव शर्मा, सुदीप पूनियां, गुरसाद,  गंरविन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रवीण अत्री, सुभाष देशवाल, अरविन्द चौटाला, बलविन्द्र सिंह, लखविन्द्र सिंह ,राजवीर सहित सैंकडों छात्रों ने पुष्पाअर्पित किए।

 चौधरी देवीलाल की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई
सिरसा, 06 अप्रैल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल की 10वीं पुण्यतिथि बड़ी श्रद्धापूर्वक सिरसा के चौधरी देविलाल टाऊन पार्क में मनाई गई। इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के प्रचारकों ने अपने प्रवचनों व शब्द कीर्तन द्वारा जननायक चौधरी देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुबह से चौधरी देवीलाल टाऊन पार्क में शहर के गणमान्य व्यक्ति व इनेलो के पदाधिकारी और कार्यकत्र्ताएकत्रित हुए और सभी ने टाऊन पार्क में स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके इस युग के नायक को अपनी श्रद्धांजली दी और उन्हें याद किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पदम जैन ने चौधरी देवीलाल द्वारा राजनीति में रहते हुए दबे कुचले व किसानों और कमेरा वर्ग के लोगों के लिए किए गए कायों को उपस्थित जनसमूह को बताया। सभी लोगों ने चौधर देविलाल  के पद चिह्नों पर चलने व मानवता की भलाई करने का संकल्प लिया। इस सर्वधर्म प्रार्थना में कालांवाली के विद्यायक चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर,  युवा इनेलो नेता महावीर बागड़ी, नगर परिषद् के उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, मनोहर मेहता, जसबीर सिंह जस्सा, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमति कृष्णा फौगाट, प्रदेश उपाध्यक्षा प्रोमिला शर्मा, डा. हरिसिंह शर्मा,  आर.के. भारद्वाज, सुरेैंद्र सिंह वैदवाल, सिरसा पंचायत समिति के अध्यक्ष अशेक मेहता, इकबाल सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान विजय बांसल, रमेश मेहता, गुरदयाल मेहता, महावीर शर्मा, लक्की चौधरी, सुरेन्द्र सचदेवा, विकल पचार, आत्म रोहिला, रमेश मेहता आढ़ती, सत्यव्रत अलडिय़ा, रामसिंह सैनी, नरेन्द्र मेहता, मुकेश रोहिला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



जन लोकपाल विधेयक को बिना किसी शर्त के जस का तस पारित करवाने की मांग

सिरसा
     प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी नेता अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल विधेयक पारित करवाने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में आज सिरसा के लोगों ने भी अपनी आहुति डाल दी है। शहर के लोगों की ओर से आज देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में सरकार के मुखिया से जन लोकपाल विधेयक को बिना किसी शर्त के जस का तस पारित करवाने की मांग की गई है।
    शहर के प्रबुद्ध वर्ग के आह्वान पर आज अनेकों लोग भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुए। यहां से मौन मार्च करते हुए वे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जन लोकपाल विधेयक की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता। सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार लोकपाल विधेयक बनाने जा रही है। देश के बुद्धिजीवी वर्ग ने इसे दंतहीन करार दिया है। सरकार के लचर लोकपाल विधेयक की बजाय जनप्रतिनिधियों द्वारा जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार किया गया है। इसे बिल के तौर पर पास करवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई परंतु सरकार ने इसे कानून बनाने से इंकार कर दिया। विरोधस्वरूप कल से अन्ना दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर हैं। देश में विभिन्न जगहों से उन्हें इस मुद्दे पर भारी समर्थन मिल रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेसनीत सरकार के मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री से इस सरकार की छवि को स्वच्छ बनाने की कामना की जाती है। इस विधेयक के पारित होने में योगदान देकर वे स्वच्छ सरकार व स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखने में योगदान देंगे। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह संस्थान के संरक्षक पूरन मुद्गल, संवाद के अध्यक्ष प्रो. हरभगवान चावला, उपाध्यक्ष परमानंद शास्त्री, पूरा सच के संपादक अंशुल छत्रपति, भाई कन्हैया सेवा समिति के प्रधान बलविंद्र सिंह, बार एसोसिएशन सदस्य लेखराज ढोट, बाजेकां के पूर्व सरपंच ठाकुर शिवराम सिंह, सम्पूर्ण क्रांति मंच के जिला प्रधान विरेंद्र भाटिया, संवाद के सदस्य सुतंतर भारती, पत्रकार प्रभुदयाल, आजाद युवा क्लब दड़बी के संरक्षक डा. रामजी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अस्पताल ले जाते समय पीटर रेहडा में बच्चे का जन्म

ओढां
    गांव किंगरे निवासी एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय पीटर रेहडे में बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार की सुबह किंगरा निवासी 26 वर्षीय पम्मी देवी पत्नी पटवारी सिंह को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने गांव की दाई भगवान कौर को बुलाया लेकिन दोपहर दो बजे तक बच्चा न होने की सूरत में उन्होंने पम्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां ले जाने का निर्णय लिया लेकिन गरीब होने के कारण उन्हें को वाहन न मिला। इस बात का जब सरपंच सुरजीत सिंह के भाई लछमन सिंह को पता चला तो वो अपना पीटर रेहडा लेकर तुरंत पटवारी के घर पहुंच गया जबकि पटवारी सिंह घर पर नहीं था और वो मजदूरी करने गया हुआ था। तब लछमन सिंह ने दाई भगवान कौर, सास द्रोपदी देवी और जेठानी रोशनी देवी की सहायता से जच्चा पम्मी देवी को चारपाई सहित पीटर रेहडा में लिटाया और ओढ़ां की ओर चल पड़े। इस दौरान दाई भगवान कौर लछमन सिंह को तेज चलने का आग्रह करती रही। जैसे ही वे ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के निकट पहुंचे तो लछमन सिंह को बच्चे की किलकारी सुनाई दी और भगवान कौर ने उसे बताया कि पम्मी ने लड़की को जन्म दिया है तथा लछमन सिंह ने भागकर डाक्टरों को सूचित किया और डॉ. जसकीरत सिंह व नर्स निशा रानी ने तुरंत जच्चा व बच्चा को संभाला और उन्हें एडमिट किया। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

छायाचित्र:  सीएचसी ओढ़ां में जच्चा व बच्चा ।

नहीं खुलेगा ठेके को जड़ा ताला

ओढ़ां
    गांव आनंदगढ़ में शराब के ठेके पर जड़ा गया ताला अभी तक खुला नहीं है और गांववासी इस बात को लेकर एकजुट हो गए हैं कि अब ठेके को गांव से हटवाकर ही दम लेंगे। सरपंच बलवंत गोदारा ने आज ग्राम पंचायत द्वारा डाले गए रेजूलेशन की कापी देते हुए बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां के माध्यम से उपायुक्त महोदय सिरसा को रेजूलेशन भेजकर आबकारी विभाग से देसी शराब का उपठेका बंद करवाने की मांग की गई है।
    जनचेतना युवा क्लब के सदस्यों बजरंग गोदारा, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र सोढ़ी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत व गांववासियों ने ठेके को ताला लगाकर एक अच्छा कदम उठाया है जिससे युवा वर्ग नशों से दूर रहेगा। महिला पंच गिरदावरी देवी, शांति देवी, पंच आत्मा राम, शीशपाल मंडा और माड़ा राम का कहना है कि ग्राम पंचायत का गांव में शराब बंदी का निर्णय सराहनीय है। शराब बंदी होने से गांव में अमन चैन रहेगा और आने वाली पीढ़ी बुरी आदतों से बचेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में गांव में शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा और न ही किसी अन्य को नाजायज रूप से शराब बेचने की इजाजत दी जाएगी।
    इस संबंध में ठेकेदार जगदेव सिंह का कहना है कि नियमानुसार अगर किसी गांव में शराब का ठेका बंद करवाना हो तो तीन महीने पहले प्रस्ताव पारित करना चाहिए। हम ग्राम पंचायत से मिलकर इसका कोई न कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे। अगर इसका कोई हल न निकला तो डीटीसी सिरसा से मिलकर उन्हें जानकारी देंगे कि हमने सरकारी नियमों के अनुसार ही देसी शराब का उपठेका खोला है और वे जो भी निर्णय लेंगे हमें मान्य होगा।

गांव टप्पी से दो भैंसें चोरी

 ओढां
    खंड के गांव टप्पी से सोमवार की रात को दो भैंसें चोरी हो गई। ओढ़ां पुलिस ने धविंद्र शर्मा पुत्र साधू राम शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए सुभाषचंद्र एएसआई ने बताया कि पाना रोड पर धविंद्र शर्मा का एक नोहरा है जिसमें पशु बांधकर वे रात को बाहर से ताला लगा देते हैं। करीब आधी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति नोहरे का ताला तोड़कर तीन भैंसों को खेलकर गांव से बाहर ले गए और उनमें से एक भैंस को छोड़ दिया तथा दो को कैंटर में लादकर ले गए जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। धविंद्र शर्मा ने बताया कि उनमें से एक भैंस वो कल ही खरीदकर लाया था।

भयमुक्त शासन देना कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास परक सोच

सिरसा। प्रदेश में जनता को भयमुक्त शासन देना कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास परक सोच को जाता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस रानिया गेट स्थित गुज्जर मौहल्ला में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, पूर्व एमसी कीकर सिंह व जाफर शरीफ भी मौजदू थे। गुज्जर नेता व पूर्व एमसी कपूरचंद द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर कामयाब बनाई जा रहीं है। आज शहर के सोंदर्यकरण व सामाजिक समस्याओं का निपटारा होने लगा है जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की सबसे बड़ी व पुरानी राजनीतिक पार्टी है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे सुलझे हुए नेताओं के कारण आज देश तरक्की की राह पर है। उन्होंनेे कहा कि लोगों की बुनयादी जरूरतें पूरा करवाने के अलावा प्र्रदेश सरकार ने शिक्षा, रोजगार, लोगों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार किए हैं। इस मौके पर संजय अग्रवाल, संजय डेरीवाला, मोहन खत्री, मनीराम पूर्व सेक्ट्री, हैप्पी, श्रीराम, श्याम लाल वर्मा, धर्मवीर गुज्जर, राजकुमार रेगर, फूलाराम, प्रेम मिस्त्री सहित अनेक लोग मौजूद थे।

मां शक्ति की आराधना का पर्व वासंतिक नवरात्रे शुरु

सिरसा, 05 अप्रैल । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभारंभ के साथ ही मां शक्ति की आराधना का पर्व वासंतिक नवरात्रे शुरु हो गए हैं। नवरात्रों के दूसरे दिन आज श्रद्धालुओं ने माता जी के गुनगान किए।  सी.एम.के. कालेज रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मां दुर्गा के जयकारों से मंदिर का परिसर गूंजने लगे। महिलाएं हाथों में पूजा की थाली सजाए कतारबद्ध मंदिरों में नजर आईं। वहीं पुरुष भी मां की वंदना करने में पीछे नहीं रहे। आज दूसरे दिन श्री दुर्गा मंदिर में मनोहर सचदेवा व बबली सचदेवा ने पूजन करके श्री मद्भगवत कथा को आरंभ करवाया और आचार्य बापू सरकार (गुजरात) का आर्शिवाद लिया। वहीं मंदिर के भीतरी परिसर की फूलों से मनमोहक सजावट की गई तथा मां भगवती की प्रतिमाओं को सजीले परिधानों से सजाया गया। भगवत कथा में आचार्य जी न भागवत कथा का प्रथम महत्व बताया कि भक्ति माता का दु:ख नारद जी द्वारा मिटाया गया है। भागवत कथा में मनुष्य के जन्म-मरन काल के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने छन्दकारी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पापों को और मरनें के उपरान्त उन्हें भूत-प्रैत योनी से उनके भाई गोकरण महाराज ने भागवत कथा सुना कर मुक्ति दिलाई।  आचार्य जी ने भजन क्या भरोसा इस जिन्दगीका .. साथ देगी या नहीं.. के माध्यम से बताया कि जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं है कि कब साथ छोड़ । उन्होंने कहा कि भगवान के ध्यान से ही मुक्ति सम्भव है।मात के दर्शन करने के लिए दूसरे दिन भी कांग्रेस महिला जिला प्रधान शिल्पा वर्मा, नेहा सचदेवा, खेमचंद मेहता, बिटू और राज सहित अनेक माता के भक्त माता के मंदिर पहुंचे और भागवत कथा सुन माता का गुनगान किया।

प्रदेश सरकार को जनहित से कोई सरोकार नहीं - महावीर बागड़ी

सिरसा,05 अप्रैल। मौजूदा सरकार में अपने आप को कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और प्रदेश सरकार को जनहित से कोई सरोकार नहीं है और सरकार के सभी नुमाईन्दे दोनों हाथों से जनता को लूट कर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है, जिसका आलम ये हो गया है कि हरियाणा में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है।
 ये बात इनेलो के युवा प्रदेश महासचिव महावीर बागड़ी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। बागड़ी ने कहा कि जिले में बढ़ती चोरी, डकैती, लूट-मार और हत्याओं का जिम्मेदार मौजूदा सरकार है जिसकी नाकामी के चलते अपराध आम हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार घूस खाकर मामलों को दबा देती है जिसके चलते अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
पूरे देश में हो रहे घोटाले इस बात का प्रमाण दे रहे है कि कांग्रेस का हर नेता बिका हुआ है और पूरी कांग्रेसी सत्ता भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है तभी भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा मिलता है। बागड़ी ने कहा कि मौजूदा सरकार के हालात देखते हुए जल्द ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे और प्रदेश की जनता कांगे्रस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

जिला कुम्हार सभा की एक बैठक कुम्हार धर्मशाला में आयोजित की गई

सिरसा, 5 अप्रैल (): कुम्हार समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनके 27 फीसदी आरक्षण से छेड़छाड़ की गई तो लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन चलाकर इसका जवाब दिया जाएगा। जिला कुम्हार सभा की एक बैठक कुम्हार धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें सभा के प्रधान पृथ्वी ङ्क्षसह किरोड़ीवाल की अध्यक्षता में समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से कहा कि यदि किसी अन्य जाति वर्ग को आरक्षण देना जरुरी हो तो उसे 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग आरक्षण से अलग रखा जाए। सभा के प्रवक्ता भालचंद भाटीवाल ने बताया कि लोगों में यह आक्रोश है कि सरकार पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में से छेड़छाड़ कर सकती है और इसी आशंका को लेकर लोगों ने आज बैठक करके सरकार को अपने इरादे बता दिए हैं। सभा प्रवक्ता भाटीवाल ने बताया कि समाज किसी अन्य जाति वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है ङ्क्षकतू उन्हें पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से अलग रखना होगा। साथ ही सभा के लोगों ने मांग की कि पिछड़ा वर्ग को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा जैसे मंचों में भी 27 फीसदी आरक्षण किया जाए। इस बैठक में सतदेव, दलीप वर्मा, लक्ष्मी प्रजापत, बलवंत राजौरा, मनीराम, देवीलाल घोड़ेला, वीर ङ्क्षसह घोड़ेला, गंगाराम नांदवाल, सतपाल, सुशील वर्मा, धर्मपाल वर्मा, राधेश्याम राजौरा, सूरजा राम नेहरा, रामानंद, रामेश्वरदास, विक्रम कुमार, बलवंत निराणिया, बृजलाल घोड़ेला सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।