Saturday, January 7, 2012

समाचार News 07.01.2012

कपास (व्हाइट गोल्ड) के मूल्य में बढ़ौतरी होने के साथ-साथ कपास उत्पादक किसानों के चेहरों पर भी रौनक बढ़ी है
सिरसा, 7 जनवरी। जिला में इस बार कपास (व्हाइट गोल्ड) के मूल्य में बढ़ौतरी होने के साथ-साथ कपास उत्पादक किसानों के चेहरों पर भी रौनक बढ़ी है, अभी तक जिला के किसानों ने  विभिन्न मंडियों में 756 करोड़ 20 लाख रुपए की कपास की बिक्री कर प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी की है। आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिला की स्थानीय मंडी, डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद और डिंग की मंडी में 18 लाख 93 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 12 लाख 45 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी। इस समय मंडियों में किसानों को 4300 से 4400 रुपए प्रति क्विंटल कपास का भाव मिल रहा है।
    जिला के उपायुक्त श्री एमएल कौशिक ने बताया कि कपास की आवक के मामले में सिरसा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। स्वाभाविक है कि कपास की आवक ज्यादा है तो जिला की मंडियों से कपास की बिक्री पर मार्किट फीस व एचआरडीएफ मार्किट के रूप में राजस्व भी अधिक अर्जित हो रहा है। अभी तक जिला में कपास की बिक्री पर 16 करोड़ 28 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है। कपास उत्पादन में बढ़ौतरी और बढ़ते मूल्य को देखते हुए संभावना है कि राजस्व अर्जन के मामले में पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने बताया कि सिरसा की मंडी में अभी तक 8 लाख 58 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है जबकि गत वर्ष 5 लाख 95 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी। इसी तरह से कालांवाली की मंडी में अभी तक 3 लाख 91 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक कालांवाली में 2 लाख 82 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी। डबवाली की मंडी में अभी तक 1 लाख 92 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है जबकि गत वर्ष इस मंडी में 1 लाख 41 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी। इसी तरह से ऐलनाबाद की मंडी में 4 लाख 21 हजार क्विंटल की आवक हुई। गत वर्ष इसी अवधि तक 2 लाख 11 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी। डिंग मंडी में गत दिवस तक 29 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। गत वर्ष डिंग मंडी में 16 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी।
    उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। कपास के बढ़े उत्पादन से किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।

सिरसा जिला में 8 हजार 382 किसानों को उनकी भूमि के हैल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं
सिरसा, 7 जनवरी। भूमि में पोषक तत्वों की जांच कर उर्वरकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की योजनानुसार सिरसा जिला में 8 हजार 382 किसानों को उनकी भूमि के हैल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला में विभिन्न क्षेत्रों से अभी तक सॉयल हैल्थ कार्ड जारी करने के लिए 16 हजार मिट्टी के नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं जिनमें से आधे से भी अधिक नमूनों की जांच कर सॉयल हैल्थ कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
    उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों से एकत्रित किए गए मिट्टी के नमूनों की जांच का कार्य स्थानीय सॉयल टैस्टिंग लैबोरेट्री में किया जा रहा है। इस लैबोरेट्री में मिट्टी के पूरे एन.पी.के. कल्चर की जांच की जाती है जिसमें मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फेट, पोटाश, जिंक, कार्बन, सल्फर तथा लौह तत्व की मात्रा आदि की जांच की जाती है। जांच के पश्चात सॉयल हैल्थ कार्ड में इन तत्वों की मात्रा दर्शाने के साथ-साथ तत्वों की कमी को पूरा करने के बारे में भी दर्शाया जाता है ताकि किसान जरूरत अनुसार कृषि विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों से सलाह लेकर पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकें।
    विभागीय प्रवक्ता के अनुसार अभी तक लिए गए नमूनों में जिला के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी में सल्फर और लौह तत्वों की कमी महसूस की गई है। सल्फर की कमी धान वाले क्षेत्र में पाई गई है। विशेष रानियां, सिरसा के आसपास सल्फर तत्व की कमी महसूस की गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए किसानों को भूमि में जिप्सम डालने की सलाह दी जा रही है और राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार किसानों को सब्सिडी मूल्य पर जिप्सम भी दिया रहा है अभी तक जिला में 4001 मीट्रिक टन जिप्स सब्सिडी मूल्य पर किसानों को दिया गया है। किसानों को जिप्सम की खरीद पर 150 रुपए प्रति बैग की दर से सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 2251 मीट्रिक टन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 500 मीट्रिक टन और आइसोपोम स्कीम के तहत 1250 मीट्रिक टन की जिप्सम दिया जा चुका है। इस तरह से सिरसा जिला में 45 लाख रुपए से भी अधिक की सब्सिडी दी गई है।
    उन्होंने बताया कि जिला में सेमग्रस्त जमीन (लवणीय एवं जलग्रस्त भूमि) का सब सल्फेस ड्रिनेज प्रणाली द्वारा सुधार कि या जा रहा है। उन्होंने बताया कि सॉयल कंजरवेंशन योजना के तहत किसानों की भूमि की लैंड लेवलिंग व ड्रिप इरिगेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में ड्रिप इरिगेशन के लिए 1148 हैक्टेयर भूमि की योजना को सम्मिलित किया गया है जिसमें से 735 हैक्टेयर भूमि में ड्रिप इरिगेशन सुविधा की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके साथ-साथ लैंड लेवलिंग के लिए भी आधा दर्जन परियोजनाएं स्वीकृति के लिए दर्ज की गई है। इस प्रकार से विभाग द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की सहायता से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को और बेहतर तरीके से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे किसान लाभ भी उठा रहे हैं।

श्री एमएल कौशिक आईएएस ने आज सिरसा के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है
सिरसा, 7 जनवरी। श्री एमएल कौशिक आईएएस ने आज सिरसा के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है अब श्री कौशिक फतेहाबाद और सिरसा दोनों जिलों का उपायुक्त के रूप में कार्यभार देखेंगे। श्री कौशिक आज सायं साढ़े तीन बजे उपायुक्त कैम्प कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा, डीआरओ राम सिंह बिश्रोई, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री ए.सी. सिहाग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों से जिला के विकास और विभिन्न योजनाओं के तहत चल रही गतिविधियों पर चर्चा की।

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा, 7 जनवरी। हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के तत्वाधान में हरियाणा में अस्वच्छ व्यवसाय जैसे कि सफाई कर्मी, चमड़ा रंगने वाले तथा खाल उतारने वाले इत्यादि काम काज करने वाले व्यक्तियों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
    विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत पहली से दसवीं तक अध्ययनरत बच्चों को 110 रुपये प्रतिमास की दर से छात्रवृत्ति तथा 750 रुपये वार्षिक की दर से तदर्थ अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए वर्तमान में विभाग  द्वारा अ बाला, करनाल, रोहतक, रेवाड़ी तथा फरीदाबाद में छात्रावास चलाए जा रहे हैं तथा प्रत्येक छात्रावास में छठी से दसवीं तक के 50 बच्चों के  रहने का प्रावधान है। प्रत्येक बच्चे को 700 रुपये प्रतिमास की दर से छात्रवृत्ति के स्थान पर खाना तथा 1000 रुपये प्रतिवर्ष तदर्थ अनुदान दिया जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि छात्रावासों में दाखिला लेने तथा अन्य जानकारी के लिए स बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारी से स पर्क किया जा सकता है, जबकि स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे छात्रवृत्ति के लिए स बन्धित स्कूलों के मु याध्यापकों से स पर्क कर सकते हैं।

विभिन्न साहित्यिक योजनाओं के अन्तर्गत पुरस्कार प्रदान करने के लिए वर्ष 2012 के लिए प्रविष्ठिïयां आमंत्रित की हैं
सिरसा, 7 जनवरी।  हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला द्वारा हरियाणा के लेखकों, आचार्यों, साहित्यिक संस्थाओं से विभिन्न साहित्यिक योजनाओं के अन्तर्गत पुरस्कार प्रदान करने के लिए वर्ष 2012 के लिए प्रविष्ठिïयां आमंत्रित की हैं।
      हरियाणा संस्कृत अकादमी के प्रवक्ता ने आज यहां इस स बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि साहित्यकारों के अभिनन्दन के लिए हरियाणा संस्कृत स मान, महर्षि बाल्मीकि स मान, महर्षि वेदव्यास स मान से स मानित किया जाएगा। जबकि आचार्यों का अभिनन्दन के तहत गुरूकुलों, संस्कृत पाठशालाओं में अध्यापनरत व सेवारत आचार्यों के लिए गुरू विरजानन्द आचार्य स मान, विद्यामार्तण्ड पंडित सीताराम शास्त्री आचार्य स मान व पंडित युधिष्ठिïर मीमांसक आचार्य स मान प्रदान किये जाएंगे। इसी प्रकार, गुरूकुलों, संस्कृत पाठशालाओं को संचालित करने वाली संस्थानों व संचालकों के लिए स्वामी धर्मदेव संस्कृत समाराधक स मान दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि संस्कृत पुस्तक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत एक जनवरी, 2011 से 31 दिस बर, 2011 के बीच संस्कृत भाषा में प्रकाशित गद्य, पद्य, नाटक, च पू व अनुवाद की पुस्तकों के लिए, संंस्कृत भाषा से स बन्धित संस्कृत व हिन्दी भाषा में लिखित अप्रकाशित पाण्डुलिपियों के लिए संस्कृत पुस्तक प्रकाशन अनुदान योजना के अन्र्तगत पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।  उन्होंने बताया कि संस्कृत लघु कथा, लघु नाटक प्रतियोगिता पुरस्कार के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 5000, 4000 व 3000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कृत लेखकों के लिए प्रविष्ठिïयां 31 मार्च, 2012 तक जबकि अन्य योजनाओं के लिए प्रविष्टिïयां 15 फरवरी, 2012 तक भेजी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष सं या 0172-2570979 पर स पर्क किया जा सकता है।

हमें नेत्रदान के फ ार्म अधिक-से-अधिक भरने चाहिए और नेत्रदान करवाने में अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए
सिरसा,    हमें नेत्रदान के फ ार्म अधिक-से-अधिक भरने चाहिए और नेत्रदान करवाने में अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए ताकि दृष्टिहीन व्यक्ति को दृष्टि प्रदान की जा सके। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने स्थानीय एच0 सी0 एल0 कैरियर डवलेपमैट सैन्टर में नेत्रदान महादान व प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में बतौर मुुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इसके प्रति भ्रांतियों को दूर करना होगा और लोगो को जागरूक करना होगा तभी लोग स्वेच्छा से नेत्रदान कर सकेंगे।
    श्री साहुवाला ने कहा कि नेत्रदान कहां और कैसे करें इसकी अधिकतर लोगो का जानकारी नहीं होती इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिरसा में लायन्स आई बैंक खुला हुआ हैं जिसमें आप उनमें सूचना प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह शरीर भी हमारा नहीं हैं फि र इसकी चिन्ता हम क्यों करे तो मृत्यु के बाद अगर हम नेत्रदान कर दें तो क्या फ र्क पडता हैं।
    इस अवसर पर एक प्रश्रोतरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सुनील कुमार को प्रथम, गुरपाल सिंह को द्वितीय व मिस देवेन्द्र छिमा को तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीं अन्य विद्धार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।     इस अवसर पर संस्था के संचालक सुरेश बसु ने कहा कि इस तरह के कार्य से नेत्रहीन व्यक्तियों का फ ायदा होगा और वे भी परमात्मा की बनाई हुई सुन्दर सृष्टि को देख सकेेंगें। इस अवसर पर सुरेश बसु, कमलेश वर्मा, राज कुमार इन्सा्र व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

एटीएम तोडऩे का प्रयास किया
ओढ़ां-चौ. देवीलाल मैमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में नैशनल हाइवे के निकट स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गत रात्रि कुछ युवकों ने तोडऩे का प्रयास किया। ओढ़ां पुलिस ने केनरा बैंक पन्नीवाला मोटा के मैनेजर सुरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का प्रयास करने व सरकारी संपत्ति को तोडफ़ोड करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। थाना ओढ़ां के प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि शुक्रवार की रात को धुंध का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से एटीएम को तोडऩे की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके और मौके से भाग गए।

स्वयंसेवकों ने सफाई की और दीवारों के साथ मिट्टी लगाई
ओढ़ां-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी हनुमान नेहरा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों से विद्यार्थियों में अनुशासन, कार्य करने की लगन, निर्णय लेने की क्षमता एवं नेतृत्व की भावना पैदा होती है। विद्यालय प्राचार्या मधु जैन ने मुख्यातिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर की संपूर्ण जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी बलविंद्र जटाना ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर मेें कक्षा बारहवीं के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर के सात दिनों में किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवक विद्यालय प्रांगण, खेल मैदान, गऊशाला, बस स्टेंड और जलघर आदि स्थानों की साफ सफाई करेंगे। शिविर का प्रारंभ प्रार्थना से किया गया। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की तथा दीवारों के साथ मिट्टी लगाई। इस शिविर को सफल बनाने हेतु प्रीतम सिंह, हरपाल सिंह, पवन देमीवाल, हनुमान परिहार, माडूराम और मंगतराम आदि अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

युवा वर्ग को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए
ओढ़ां-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा के प्रांगण में एनएसएस कैंप का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कैंप का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि राजकुमार कस्वां ने बच्चों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कहा कि युवा वर्ग को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
    इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी छोटू राम ने सात दिवसीय कैंप की रूपरेखा के बारे में बताया। इस कैंप में 33 लड़कियों और 17 लड़कों ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की शपथ ली। कैंप के प्रथम दिवस स्वयं सेवकों ने विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करते हुए विद्यालय प्रांगण को साफ सुथरा बनाया। इस अवसर पर सुभाष कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार डुडी, रामपाल, कुलवंत कस्वां और सुलखन सिंह ने भी अपने विचार रखे।

सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
ओढ़ां-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सरपंच नरेंद्र मल्हान और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमसी प्रधान बहाल सिंह व समाजसेवी केवल मल्हान उपस्थित हुए। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष फुटेला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की सात दिवसीय रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सरपंच नरेंद्र मल्हान ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र के हित में नेक कार्य करते रहने का संदेश दिया।
    उन्होंने कहा कि शिविर के प्रथम दिन विद्यालय के खेल मैदान में मिट्टी को समतल किया जाएगा। दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण में पेड़ पौधों की कटाई छंटाई व सफाई की जाएगी। तीसरे दिन बीईओ कार्यालय व आसपास की बस्तियों में सफाई कार्य किया जाएगा। चौथे दिन अस्पताल व उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की जाएगी। पांचवे दिन बस स्टेंड व पोस्ट आफिस के आसपास की सफाई की जाएगी। छठे दिन जलघर व गांव की गलियों में सफाई कार्य किया जाएगा। सातवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप द्वारा संचालित इस शिविर में विद्यालय के दस जमा एक के 50 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर पंच आत्माराम, रमेश कांसल, बूटा सिंह, बबीता गोयल, सोहन लाल और बलराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

कंवरपुरा ने फुलो खारी को 6 विकेट से हराया
ओढ़ां-गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में समस्त गांववासियों के सहयोग से क्रांति युवा क्लब और जननायक स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव फुलो खारी और कंवरपुरा की टीमों के मध्य खेला गया। फुलो खारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर कुल 44 रन बनाए। इन 44 रनों में गोपी ने एक चौके सहित 12 रनों और जग्गा ने 2 चौकों सहित 11 रनों का योगदान दिया। कंवरपुरा के गेंदबाज विकास ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट और राजपाल ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए।  फुलो खारी के 44 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी कंवरपुरा की टीम 8.3 ओवरों में 4 विकेट पर 45 रन बनाकर मैच जीत लिया। इन 45 रनों में विकास ने एक छक्के व एक चौके सहित नाबाद 18 रनों का योगदान देते हुए मैन आफ दी मैच का खिताब पाया।
    दूसरा मैच गांव मम्मडखेड़ा और रत्ताखेड़ा बी टीमों के मध्य खेला गया। मम्मडखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 5 विकेट पर 37 रन बनाए। इन 37 रनों में वीरेंद्र ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा बी के गेंदबाज रोहताश ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा बी टीम ने पांचवें ओवर में 6 विकेट पर 38 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें प्रह्लाद ने 6 गेंद में एक छक्के सहित 12 रनों का सहयोग दिया। तीन बल्लेबाज रन आऊट हुए। मैन आफ दी मैच रोहताश को मिला।
    तीसरा मैच गांव रामगढ़ और रत्ताखेड़ा के तूफान क्लब की टीमों के मध्य खेला गया। तूफान क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट पर 69 रन बनाए। इन 69 रनों में अनुज ने 15 और सुनील ने 13 रनों का योगदान दिया। इस स्कोर का पीछा करते हुए रामगढ़ की टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन 10 ओवरों में 6 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। इन 68 रनों में अनिल ने 25 रनों और लक्खा सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार तूफान क्लब की टीम ने यह मैच एक रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 3 विकेट लेने वाले तूफान क्लब के अनुज को मिला।

तीसरा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 9-10-11 जनवरी को जलालआना में
ओढ़ां-वल्र्ड गोल्डन गुलाब सिंह स्पोर्टस क्लब जलालआना की ओर से तीसरा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 9-10-11 जनवरी को जलालआना में होगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सुखदीप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 3100 रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 1600 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

समाचार News 06.01.2012

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का अंतिम प्रकाशन कल 5 जनवरी वीरवार को मतदान केंद्रों सहित सभी प्रकाशन स्थलों पर कर दिया गया ह
सिरसा, 6 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा द्वारा जारी निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का अंतिम प्रकाशन कल 5 जनवरी वीरवार को मतदान केंद्रों सहित सभी प्रकाशन स्थलों पर कर दिया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  प्रकाशन के बाद जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाता 7 लाख 58 हजार 574 हैं जिनमें से 4 लाख 5 हजार 899 पुरूष मतदाता तथा 3 लाख 52 हजार 675 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि 42-कालांवाली (रिजर्व)विधानसभा क्षेत्र में  कुल 1 लाख 45 हजार 728 मतदाता हैं जिनमें से 78 हजार 31 पुरूष व 67 हजार 697 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 60 हजार 8 मतदाता हैं जिसमें से 85 हजार 748 पुरूष व 74 हजार 260 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 47 हजार 160 मतदाता हैं जिनमें से 78 हजार 700 पुरूष तथा 68 हजार 460 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 56 हजार 817 मतदाता है जिसमें से 83 हजार 490 पुरूष तथा 73 हजार 327 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 48 हजार 861 हैं जिसमें से 79 हजार 930 पुरूष तथा 68 हजार 931 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का निरीक्षण कर लें यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचण पंजीयन अधिकारी के पास 5 जनवरी 2012 से 15 जनवरी 2012 तक विशेष अभियान के अंतर्गत किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाएं।
    उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी मतदाता के नाम व अन्य त्रुटि हो तो वह फार्म नं. 8 भरकर जमा करवाकर अपना नाम ठीक करवा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय नं. 70 लघु सचिवालय सिरसा मेें जमा करवाए जा सकते हैं। फार्म नं. 6 व 8 जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय तथा सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के पास नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 जनवरी 2012 को द्वितीय बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मतदाता सूची में शामिल हुए सभी नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र संबंधित मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा वितरित किए जाएंगे। सभी नए शामिल होने वाले मतदाताओं से अपील है कि वे 25 जनवरी 2012 को संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने जिला के सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वह मतदाता सूची का निरीक्षण करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित करें ताकि जिला में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रहे तथा अपनी मनपसंद सरकार के चयन में अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।

भुगतान से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 जनवरी 2012 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा, 6 जनवरी। जिला के सभी विभागों के उच्चाधिकारी (डीडीओÓएस) जिनका लेन-देन सिरसा खजाना से है उनके साथ बिल सहायक, कंप्यूटर ऑप्रेटर, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, जूनियर प्रोग्रामर व कार्यालयों में भुगतान से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 जनवरी 2012 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खजाना अधिकारी श्री संतोष बिश्रोई ने बताया कि वित्त विभाग हरियाणा के पत्र क्रमांक 14/11/5एफए-2011 दिनांक 16-8-2011 टीए-एचआर-(पीआरजी)2012/3टी/126-27 दिनांक 4-01-2012 के आदेशानुसार निकट भविष्य में ई-सैलरी सिस्टम के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में जिले के सभी उच्चाधिकारी, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, जूनियर प्रोग्राम को इस प्रशिक्षण शिविर में खजाना कार्यालय संबंधी तथा वित्त विभाग व अन्य सभी विभागों से आपसी तालमेल करने, वित्त विभाग की सीडी व ई-मेल जैसे आवश्यक दिशा-निर्देश बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी और ई-सैलरी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों ने जिला में एसएमएस सेवा शुरू कर दी है
सिरसा,  6 जनवरी।  उपायुक्त श्री समीर पाल सरो नेे बताया कि घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों ने जिला में एसएमएस सेवा शुरू कर दी है ताकि उपभोक्ताओं को बुकिंग के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।  यह कार्यवाही जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा पिछले काफी दिनों से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि गैंस एजेंसियों के नाम व उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके गैस की बुकिंग करवा सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नं. 92550-08793, कसोली गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नंबर 99963-20771 पर  गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने बताया इसी प्रकार सिरसा गैस सर्विस सिरसा के मोबाइल नं. 92152-40387, भूपेंद्रा गैस एजेंसी के मोबाइल नं. 98120-20025, कैलाश गैस एजेंसी के मोबाइल नंबर 93546-99990, रानियां गैस एजेंसी, रानियां के मोबाइल नं. 80532-48906, दित्या ज्योति गैस ऐलनाबाद के मोबाइल नंबर 99926-47653, डबवाली गैस एजेंसी, डबवाली के मोबाइल नं. 94168-81997, करण गैस कालांवाली के मोबाइल नं. 94163-68221 पर एसएमएस करके गैस बुकिंग करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और उपायुक्त कार्यालय को भी अवगत करवा सकते हैं। 

लोहड़ी पर्व पर कार्यक्रम 13 को कांग्रेस भवन में
सिरसा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोहड़ी पर्व 13 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस भवन में प्रात: 10 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव प्रेम सैनी ने बताया कि आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतीक लोहड़ी त्यौहार के उपलक्ष्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी जिलावासी व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी लोग मिल जुल कर त्यौहार की खुशियां मनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व जिलावासियों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर त्यौहार मनाए।

जिला पुलिस ने गत रात मुस्तैदी दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में चोरी का प्रयास विफल कर दिया
सिरसा। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर कार्य कर रही जिला पुलिस ने गत रात मुस्तैदी दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में चोरी का प्रयास विफल कर दिया। पुलिस सतर्कता से नाकाम हुई चोरी के बाद आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक वाली गली के दर्जनों दुकानदारों व व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा की अगुवाई में एकजुट हुए दुकानदार व्यापार मंडल वरिष्ठ उपप्रधान मा. रोशन लाल, जिला महासचिव केदार पाहवा, सचिव जयप्रकाश भोलूसरिया, रतन जमालिया, चमन लाल, हरिभाई सांखूवाले, चिमल लाल गोयल, रमेश ग्रोवर, जगदीश टूटेजा, डॉ. पवन बंसल, जगदीश लाल टूटेजा, अरूण कुमार जैन, राम निवास सतनालीवाले, डॉ. रोशन लाल वत्स, सोम चावला, ललित गोयल, सर्वजीत बहल, मदन बावा सहित अनेक व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक व सिटी एसएचओ सुरेश पाल की तारीफ की। हीरा लाल शर्मा ने कहा कि जब से जिले में एसपी देवेंद्र यादव की नियुक्ति हुई है तब से कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उनके आने से जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा है वहीं आपराधिक गतिविधियां पर अकुंश लगा है। सिरसा पुलिस व्यापारी वर्ग तथा आम आदमी के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि धुंध व कोहरे के मौसम में अपने-अपने बाजारों मेे चौकीदार की व्यवस्था करें ताकि चोरी व सेधमारी की घटनाएं न हो सके। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव जब से कार्यभार संभाला है जब से चोरी, सेंधमारी की घटनाओं में भारी कमी आई है वहीं श्री शर्मा ने डबवाली में हुए कांड को भी जल्द सुलझाने की मांग की। चमन गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें पता चला कि गत रात्रि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव सिटी  एसएचओ को रात करीब दो बजे हीरा लाल शर्मा ने सूचना दी की गली में चौकीदार को शिवम ज्वेलर्स पर चोरी का प्रयास होने का शक हुआ है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने समय जाया न करते हुए तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे तक गली पीएनबी, गली छाजड़ो वाली में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को सर्तकर्ता को देखकर हर कोई यही कह रहा था कि देवेंद्र यादव बी.कामराज नहीं तो उनसे कम भी नहीं है।

गउओं की सेवा से मिलता है सुख एवं समृद्धि: भूपेश मेहता
* चौ. देवीलाल गौशाला में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने दिए 1 लाख 10 हजार
सिरसा। देर सायं स्थानीय चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एक लाख दस हजार रुपए की राशि गौशाला संचालकों को प्रदान की गई। क्लब के प्रोजेक्ट चैयरमेन डा. सुभाष नरूला ने बताया कि इस गौशाला में 40 कमरों की एक विंग रोटरी क्लब सिरसा सीनियर द्वारा निर्मित करवाया जा रहा है। इस विंग में दुधारू गउओं को रखने का प्रावधान है, इस विंग के निर्माण हेतू बकाया राशि भी क्लब के सदस्यों के सहयोग से शीध्र प्रदान कर दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान भूपेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि गउओं की सेवा से सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने गौशाला समिति के इंचार्ज कुंदन लाल नागपाल व उनके सहयोगियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की व इस पुनित कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अनिल डूमरा, कश्मीरी लाल नरूला, हरीश तनेजा, हरीश गुप्ता, धर्मचंद, पराशर महीपाल, पुनित महीपाल, मुरली धर गर्ग, पृथ्वी बांसल, संत लाल गुंबर, अशोक कक्कड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ओवरलोडिंग के मामले में तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया
सिरसा। रोड़ी थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से चावल से भरे ओवरलोडिंग के मामले में तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। रोड़ी थाना पुलिस ने गांव रोड़ी क्षेत्र से गश्त के दौरान चावलों से भरे ओवरलोडिड ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक तारा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी खच्चा जिला जेतों मंडी को गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में रोड़ी थाना पुलिस ने गांव रोड़ी क्षेत्र से ही चावलों से भरे ओवरलोडिड ट्रक को कब्जे में लेकर चालक जगसीर पुत्र नछत्र निवासी जेतों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे मामले में रोड़ी पुलिस ने चावलों से ओवरलोड किए हुए ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक सतबीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी जैतों मंडी को काबू किया। सभी ट्रक चालकों के खिलाफ 3/3 /84 पीडीपीपी अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में मामले दर्ज किए गए है।

आंखों की जांच का एक कैंप का आयोजन किया गया
सिरसा,7 जनवरी। श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा साप्ताहिक शनिवार को अस्पताल प्रांगण में आंखों की जांच का एक कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल की सहयोगी टीम द्वारा नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर कुल 130 मरीजों की नेत्र जांच की गई तथा इनमें से 28 मरीजों का मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन मरीजों के ऑप्रेशन श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल, सिरसा में नि:शुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन वाले मरीजों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था व दवाईयां तथा काले चश्में अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दिये जाएंगे।

आंखों की जांच के विशाल कैंप में ऑप्रेशन के लिए चयनित किये गये 32 मरीजों का श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑप्रेशन किये जा चुके हैं
सिरसा, 6 जनवरी। श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिला के नोहर कस्बा के गांव ढाणी लाल खां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए आंखों की जांच के विशाल कैंप में ऑप्रेशन के लिए चयनित किये गये 32 मरीजों का श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑप्रेशन किये जा चुके हैं।
    यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में लगाए गए शिविर में कुल 225 मरीजों की नेत्र जांच की गई थी तथा 32 मरीजों को ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया था। जिनके ऑप्रेशन गत दिवस श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल में डॉ. महिप बांसल द्वारा सफलतापूर्वक किये गये। ऑप्रेशन वाले मरीजों को काले चश्में, दवाईयां व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क की गई। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन करवाने वाले मरीजों ने इस सेवा के लिए अस्पताल प्रशासन व श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा धन्यवाद किया।

कांग्रेस के साथ ही विकास के नए युग की शुरुआत होगी- अशोक तंवर
कानपुर(उप्र),6 जनवरी- कानपुर की धरती ने देश के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाई है, कांग्रेस पार्टी का इस शहर से पुराना नाता है और मैं इसी हक के साथ आपसे कह सकता हूं कि यहां की माटी से रिश्ता रखने वाला हर व्यक्ति कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस और कानपुर के रिश्ते को याद करते हुए यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज यहां पार्टी प्रत्याशियों-कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सांसद तंवर का उत्तर प्रदेश के बाराबांकी,फैजावाद,गौरखपुर,वाराणसी,इलाहाबाद और कानपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
              कांग्रेस कमेटी के सचिव ने पार्टी प्रत्याशियों को कांग्रेस और कानपुर के संबंध को याद दिलाते हुए डा.तंवर ने कहा कि कानपुर की गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा भी रही है। इस गौरवशाली परंपरा को नेहरू गांधी परिवार ने कायम रखने में हमेशा बराबरी की भागीदारी निभाई है। केंद्र से अब यही भागीदारी यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गंधी और श्री राहुल गांधी आपको दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत बनाना आपकी जिम्मेदारी नहीं, आपका कर्तव्य है। 
                 युवा कांग्रेसी सांसद ने कहा युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में देश के मतदाताओं में 40 प्रतिशत नए युवा मतदाता जुड़ें हैं और आप वो लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में कभी कांग्रेस का शासन नहीं देखा। अशोक तंवर ने कहा कि अब आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए। तंवर ने कहा कि हरियाणा के उपचुनाव में अन्ना फैक्टर निष्प्रभावी रहा, यूपी में जनता का जो रुझान दिख रहा है उससे यहां कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
           डॉ तंवर ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को आम आदमी से जोड़ते हुए कहा कि देश में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार के अधिकार के कानून बनाकर आम आदमी का शासन देने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार द्वारा जननी -शिशु सुरक्षा योजना,मनरेगा,भारत निर्माण योजना देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही हैं और कांग्रेस इन सबकी सूत्रधार है। 
                सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ का काम करते हैं और जमीनी जंग उन्हीं के हौंसले पर लड़ी जा सकती है। कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और देश में पुन: विकास के नए युग की शुरूआत होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साफ नाईंसाफी नहीं होने दी जाएगी
सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साफ नाईंसाफी नहीं होने दी जाएगी। ऑटो यूनियन की समस्या को वे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर दूर करवाएंगे। यह बात उन्होंने अपने कार्यालय पर ऑटो यूनियन के लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस मौके पर कृष्ण ताजिया, विक्की अटवाल, ऑटो यूनियन जिला प्रधान बनारसी दास, ऑटो यूनियन कचहरी स्टैंड पूर्ण चंद प्रधान, अमित कुमार, बलजिंंद्र सिंह, संदेश कुमार, विजय कुमार, मुल्खराज सेतिया, अशीश कुमार, नवनीत कुमार, इंद्रजीत, लीलू, गगन, सुनील, इंद्र, राजीव, वेद प्रकाश, धर्म सिंह, वेद प्रकाश, सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार चुघ सहित अनेक ऑटो चालक मौजूद थे। श्री शर्मा ने ऑटो यूनियन के लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार की नीति हमेशा गरीब व असहायों के लिए बनाई गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुडडा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते हैं तथा कांग्रेस पार्टी में कोई भी जात-पात, भाई-भतीजावाद नहीं किया जाता। कांग्रेस की नीति हमेशा हर वर्ग का भला करने की रही है। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसी भी नागरिक को सरकारी शह पर परेशान नहीं किया जाता और न ही लोगों की संपतियों पर कब्जे किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकपाल बिल को संसद में पेश करके यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की शुरूआत की है। वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्ट नेताओं को साथ लेना इस बात का सबूत है कि वे स्वयं कितनी भ्रष्ट हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि फरवरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
 

Thursday, January 5, 2012

समाचार News 05.01.2012

लाडली नामक योजना के तहत वर्ष 2011-12 में अपै्रल मास से दिसंबर मास तक 4 हजार 60 लाभार्थियों को 2 करोड़ 3 लाख 10 हजार रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया गया
सिरसा, 5 जनवरी।  जिला में लाडली नामक योजना के तहत वर्ष 2011-12 में अपै्रल मास से दिसंबर मास तक 4 हजार 60 लाभार्थियों को 2 करोड़ 3 लाख 10 हजार रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि लाडली योजना के तहत 4 हजार 60 लाभार्थियों में से 2398 लाभार्थी पिछड़े वर्ग तथा सामान्य जाति से संबंध रखते हैं जिनको एक करोड़ 19 लाख 97 हजार 500 रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया जा चुका है और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1662 परिवारों को 83 लाख 12 हजार रुपए 500 रुपए की राशि देकर लाभ पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या व घटते लिंगानुपात की समस्या से निपटने के लिए वर्ष 2005 से लाडली योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत दूसरी लड़की पैदा होने पर लड़की के नाम 5 वर्ष की अवधि तक 500 रुपए प्रति वर्ष एलआईसी के माध्यम से निवेश किए जा रहे हैं। इस योजना की अवधि पांच साल के लिए और बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2006 से लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना आरंभ की गई, जिसके अंतर्गत जिन परिवारों की संतान केवल लड़की, लड़कियां है, उन माता, पिता जो भी आयु में बड़ा होगा को 45 साल की आयु पूरी करने पर 500 प्रतिमास पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन योजना के लागू करने से जहां जिला में हजारों लोगों को लाभ पहुंचा है वहीं प्रदेश के लाखों परिवारों ने इन योजनाओं का लाभ उठाया है। 
    श्री सरो ने बताया कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान व उनके मान-सम्मान बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है।  उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष घटते लिंग अनुपात में सुधार लाने वाले तीन जिलों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: 5 लाख, 3 लाख तथा 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि लड़कियों, महिलाओं में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1 अपै्रल 2007 से आसान शिक्षा ऋण की योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत पांच प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत मार्च 2011 तक 2850 लड़कियों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम ीण महिलाओं के लिए जिला एवं खंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। प्रत्येक जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए क्रमश: 1000 रुपए, 750 रुपए तथा 500 रुपए व खंड स्तर पर पुरस्कार राशि 500 रुपए, 300 रुपए व 200 रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 से यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर भी करवाई गई जिसमें जिला स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली  महिलाओं को प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए क्रमश: 3100 रुपए, 2100 रुपए व 1100 रुपए दिए गए।
    श्री समीर पाल सरो ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों मेें विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली प्रदेश की महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाओं को तीन राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड के तहत एक लाख रुपए कल्पना चावला शौर्य अवार्ड तथा बहिन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड के लिए 51-51 हजार रुपए देने की घोषणाा की गई। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण मिशन की स्थापना का भी निर्णय लिया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि भूमि एवं संपत्ति हस्तांतरण किए जाने पर स्टाम्प शुल्क की दरें, जो शहरी क्षेत्रों में 8 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 6 प्रतिशत थी, इसमें एक प्रतिशत की कमी करके जून 2008 में 7 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत व महिलाओं के लिए यह दरें जुलाई 2005 में 2 प्रतिशत कम करके 5 प्रतिशत व 3 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में 2 प्रतिशत की दर से नगरपालिका शुल्क प्रभार्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004-05 में महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट 124.13 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2011-12 में बढ़कर 548.30 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है तथा मार्च 2005 से मार्च 2011 तक विभाग द्वारा कुल 1673.43 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा पुलिस में महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं।

विभिन्न धाराओं के तहत 211 अभियोग दर्ज किए गए है
सिरसा, 5 जनवरी। पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 211 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 4 लाख 50 हजार 300 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
    यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें से 2172 बोतल शराब ठेका देसी, 9 बोतल नाजायज शराब, 16.750  बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 9 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 23.900 किलो ग्राम चूरापोस्त, 4 ग्राम स्मैक, 50 ग्राम अफीम तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 1 मामले दर्ज किए गए जिसमें 1 पिस्तौल, 1 कारतूस बरामद किया गया। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 1 लाख 37 हजार 820 रुपए की राशि बरामद की गई है।

समस्त राजकीय, अराजकीय प्राइमेरी, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों आज से 16 जनवरी 2012 तक अवकाश रहेगा
सिरसा, 5 जनवरी। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा पंचकुला के यादी क्रमांक 15/9-2010 तम (1) दिनांक 5 जनवरी 2012 के आदेशानुसार जिला के समस्त राजकीय, अराजकीय प्राइमेरी, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों आज से 16 जनवरी 2012 तक अवकाश रहेगा।
    उपायुक्त ने बताया कि जिले में पड़ रही घनी ठंड व कोहरे की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में बड़ीं परेशानी का सामना करना पड़ता है उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय आज से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले का यदि कोई भी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बाबा प्रीतम सिंह जी आज सुबह लगभग 4 बजे अपना शरीर छोडकर संचखण्ड मे पहुच गये
जत्थेदारा बाबा प्रीतम सिंह जी के दर्शन के लिए उमडी संगत सिरसा, 2 जनवरी 2012 को कार सेवा वाले जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह जी आज सुबह लगभग 4 बजे अपना शरीर छोडकर संचखण्ड मे पहुच गये । 2 जनवरी की सुबह बाबा जी लुधियाने के हस्पताल मे अपने जीवन की अन्तिम सांस ली । पिछले कुछ समय से जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह जी अस्वस्थ भी चल रहे थे ।  जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह जी का जन्म लगभग सन् 1917 को हुआ । जत्थेदारा बाबा प्रीतम सिंह जी शुरू से ही धार्मिक विचारो के महापुरूष थे । जत्थेदारा बाबा प्रीतम सिंह जी पंजाब, हरियाणा व राजस्थान मे कई गुरूद्वावों को निर्माण करवाया । 2 जनवरी की सुबह जत्थेदारा बाबा प्रीतम सिंह जी के पवित्र शरीर को शोभा यात्रा के साथ सिरसा लाया गया । बाबा जी के शरीर के दर्शन के लिए दूर दूर से संगतें आई तथा बाबा जी के पवित्र शरीर के दर्शन किये । संगतो मे बाबा जी के शरीर त्यागने पर बहुत निराशा है । संगतो में बाबा जी के निधन की खबर से हर जगह निराशा छाई हुई है। 2 जनवरी की दोपहर बाबा जी के पवित्र शरीर को सिरसा के पातशाही पहली गुरूद्वावे मे लाया गया व संगतो ने उन्के पवित्र शरीर के दर्शन किये । 3 जनवरी को बाबा जी के पवित्र शरीर का अन्तिम संस्कार किया जायेगा । दिनाक 5 जनवरी को बाबा जी के फुलो  को चुगा गया तथा संगते सुबह से ही बाबा जी के फुलो के चुगने का इन्तजार कर रही थी । बाबा जी के फुलो को चुगने से पहले कीर्तन किया गया । कीर्तन गुनगान के दौरान संगत, गुरू जी के चरणो मे विलीन हो गई तथा संगतो के आंखो से आंसू नही रूके । लगभग 10:30 बजे संगत ने, बाबा जी के फुलो को चुग लिया गया । इसी दौरान सैकडो की संख्या मे संगत वहा पहुची तथा बाबा जी को श्रृदाजलि दी । इसके पश्चात देग व चाय का प्रसाद की सेवा भी की गई । इस दौरान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब, सतकार सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह खालसा ने बडी ही निराशा व्यक्त करते हुये संगतो को कहा कि बाबा जी की ये कमी कभी भी पूरी नही हो सकती । उन्होने कहा कि हमे भी बाबा जी के  जीवन काल से बहुत कुछ सिखाना चाहिये तथा उनकेदिखाये गये रास्ते पर चलना चाहिए । जिस तरह बाबा जी हर समय सिमरन व सेवा किया करते थे, उसी तरह हमे भी हर व्क्त सिमरन व सेवा करनी चाहिये । 5 जनवरी को गुरूद्वारा पातशाही पहली श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारा मे अखण्ड पाठ का आरम्भ करवाया गया ।

परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन जन्ममाह ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
सिरसा 5 जनवरी। गांव फिरोजाबाद में आज ब्लाक रामपुरथेड़ी/चक्कां की साध-संगत द्वारा परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन जन्ममाह ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। गांव की साध-संगत द्वारा नामचर्चा पंडाल को झंडियों व फरियों द्वारा बड़े ही खुगसूरत ढग़ से सजाया गया था। नामचर्चा का शुभारंभ अरदास का शब्द बोलकर किया गया। इस के पश्चात कविराज भाईयों ने अनेक सुंदर-सुंदर शब्दों के माध्यम से सतगुरू का यशोगान किया। कविराज भाईयों द्वारा बोले गए भजन '25 जनवरी का दिन प्यारा आ गयाÓ, 'सतगुरू का जन्मदिन आ गया सुन संगतेÓ, 'नूरे जलाल है छा गया, सतगुरू प्यारा आ गयाÓ, 'आई-आई जी 25 जनवरी प्यारी-प्यारीÓ, 'जलालआणे आए जलाल जीओं कुल मालिक लिया अवतार जीओंÓ,  इत्यादि भजनों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर साध-संगत को जन्ममाह की बधाई देते हुए ब्लाक के 15 मैम्बर बृजलाल इन्सां व सातप्रेमी सुखमन्द्र इन्सां ने कहा कि  आज डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए 70 मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी बनी हुई है जिसमें साध-संगत जीते जी गुर्दादान, मरणोंपरांत आंखें दान करने का लिखित में प्रण ले रही है। नामचर्चा के अंत में ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना।  इस अवसर पर ब्लाक के 15 मैम्बर बृजलाल इन्सां,  ब्लाक भगींदास राजाराम इन्सां,सातप्रेमी गुरपाल इन्सां,  श्रीराम इन्सां, सुखमन्द्र इन्सां, पूर्व ब्लाक भगींदास जंग सिंह इन्सां, बलविन्द्र इन्सां, दलीप इन्सां, डा. बलराम इन्सां, महेन्द्र इन्सां,  देवीलाल इन्सां फिरोजाबाद, जंगीर इन्सां, हरभगवान इन्सां, रानियां ब्लाक के पूर्व भगींदास मानाराम इन्सां, बंशराज गुप्ता, हरकिशन इन्सां, मंगल सिंह इन्सां सहित सभी गांवों से सैंकड़ों की सख्यां में साध-संगत मौजूद थी।

जिला के तमाम आला अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिला की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया
सिरसा। हिसार मंडल  के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरशिंद्र सिंह चावला ने आज जिला के तमाम आला अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिला की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दवेंद्र यादव, डबवाली के डीएसपी बाबूलाल यादव, ऐलनाबाद डीएसपी रविंद्र कुमार, सिरसा मुख्यालय के डीएसपी सतबीर श्योराण व डीएसपी डी पूर्णचंद पंवार सहित जिला के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के लिए भय और आम आदमी के लिए दोस्त का प्रतीक होती है, और इसी सोच को सार्थक करते हुए मेहनत और लग्न से कार्य कर विभाग की गरिमा के लिए कार्य करें।  श्री चावला ने कहा कि सभी उपपुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी हर रोज सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक थाने में आने वाली पब्लिक से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करें। उन्होंने कहा कि सप्ताह में पांच छह गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को जाने तथा उनके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करें ताकि जनसहयोग से अपराध पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों को निश्चित समयावधि के अंदर निपटान करें। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर अपराधियों पर जोरदारा शिकंजा कसे। पुराने मामलों में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की कारगुजारियों पर टेढी नजर रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी वारदात होती है तो उसका मुख्य आरोपी हर हालात में शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार होना चाहिए और आरोपियों के विरूद्ध अदालतों में विचाराधीन मामलों की जोरदार पैरवी कर उन्हें सजा दिलवाने का कार्य करें। इस अवसर पर उन्होंने 322 स्कीम का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यह स्कीम अपराध और अपराधियों पर जोरदार ढंग से अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगी। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने सिरसा की पुलिस लाईन का दौरा कर पुलिस लाईन में स्थित कंप्यूटर सैंटर, सीसीटीएम लैब, महिला सिलाई केंद्र, पुलिस मैस तथा एमटी ब्रांच का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। श्री सिंह कल सायं सिरसा पहुंचे थे और सिरसा पहुंचने पर आरएसओ संगठन ने उनसे मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। पुलिस महानिरीक्षक ने उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना की। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस महानिरीक्षक डिंग थाना के गांव पतली डाबर व भावदीन का दौरा कर ग्रामीण से रूबरू होंगे और सायं को पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले पुलिस परिवार मिलन समारोह व सदभावना समारोह में संभवत भाग लेंगे।

ग्रामीणांचल में खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की खेल नीति रंग ला रही है
सिरसा। ग्रामीणांचल में खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की खेल नीति रंग ला रही है। आज ग्रामीण स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है जिससे नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। इस प्रतिभाओं को तराशने का कार्य ग्रामीण स्तर पर तैयार की जा रही खेल नर्सियों में प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव चाडीवाल में 11वें कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्यअतिथि कहीं। युवा क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चला जिसमें 25 के करीब टीमों ने भाग लिया। डिंग व जमाल के बीच हुए टूर्नामेंट के रोचक फाइनल मुकाबले में डिंग की टीम ने जमाल को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट का जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंग की टीम ने 8 ओवरों में कुल 67 रन बनाए। जिसके जवाब में जमाल की टीम ने भी अच्छा संघर्ष किया। एक समय पर जीत की करीब पहुंच चुकी जमाल की टीम को डिंग के गेंदबाजों ने आऊट करके मैच का पास पलट दिया। डिंग की तरफ से सुरेंद्र ने मैच के आखिरी ओवर में जमाल के 4 बल्लेबाजों को आऊट करके अपनी टीम को जीत दिलवाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्री शर्मा ने विजेता रही डिंग की टीम को 6100 रूपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं जमाल की टीम को 4100 रूपये व ट्रॉफी मिली। श्री शर्मा ने भी अपनी तरफ से क्रिकेट मैच के आयोजकों को 5100 रूपये का योगदान देते हुए कहा कि सरकार ने अब तक 398 खिलाडिय़ों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से 17 को सीधे डीएसपी नियुक्त किया गया है। सरकारी विभागों, बोर्डों एवं निगमों में खिलाडिय़ों को नौकरी देने के लिए नई नीति बनाई है। तीन प्रतिशत पद खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, डॉ. आजाद केलनिया, बृजदान चारन, सरपंच बजरंग, प्रधान राहुल बैनीवाल, उपप्रधान दीपक बैनीवाल, कप्तान ओमकार बैनीवाल, सचिव नरसी भगत, रणबीर, बलबीर, करण बैनीवाल, विनोद बैनीवाल, विकास बैनीवाल, ईश्वर शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश की जनता अब प्रदेश में व्याप्त कुशासन को और बर्दाश्त नहीं करेगी
वाराणसी,5 जनवरी- उत्तर प्रदेश की जनता अब प्रदेश में व्याप्त कुशासन को और बर्दाश्त नहीं करेगी। बदलाव की इबारत लिखी जानी तय है क्योंकि प्रदेश का हर नागरिक राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आ चुका है। ऐसे में हर कोई अपना हाथ कांग्रेस के साथ जोड़ रहा है और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज वाराणसी में पार्टी प्रत्याशियों के मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
      सांसद तंवर का उत्तर प्रदेश के बाराबांकी,फैजावाद,गौरखपुर,वाराणसी में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
                              हरियाणा से सांसद श्री अशोक तंवर व बाराबंकी से सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग केराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.एल. पुनिया को विधानसभा चुनावों में आरक्षित विधानसभा सीटों की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गईं है। डा.तंवर अगले कुछ महीनों तक प्रदेश की 85 आरक्षित सीटों का दौरा करेंगे। डा.तंवर ने कहा कि प्रदेश की आवाम खासकर दलितों की आवाज इस बहरी सरकार तक नहीं पहुंच रही है। केंद्र से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन व अन्य योजनाओं का जो पैसा आ रहा है उसे इस सरकार के मंत्री खा रहे हैं ।
                        अशोक तंवर ने कहा कि मायावती सरकार के मंत्री भ्रष्ट हैं और इसका सुबूत वे खुद ही दे रही हैं। जिन भ्रष्ट मंत्रियों के माध्यम से वे पिछले पांच सालों तक अपनी तिजोरी भर रही हैं आज उन्हें भ्रष्ट कहते हुए पार्टी से निकाल रही हैं। इस सरकार ने अधिकारियों को अपने पाले में करके ऐसे तंत्र गढ़ दिया है कि हमारा उत्तम प्रदेश भ्रष्टतम प्रदेश बनकर रह गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने केंद्र की योजनाओं पर ध्यान खींचते हुए कहा कि केंद्र से सरकार जरूरतमंदो के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं लाती रही और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री घोटाले दर घोटाले कर उन पैसों को खाते रहे। सीबीआई ने इस महाघोटाले का पर्दाफाश किया।
                       राइट टू फूड की चर्चा करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार सबको अनाज मुहैया कराने के लिए भोजन का अधिकार लाने जा रही है। जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य हैं। आप अपने अधिकारों को समझने के लिए आगे आइए नहीं तो यह भूखी सरकार आपकी थाली से आपका भोजन भी छीन लेगी। 
                 अशोक तंवर ने राज्य सरकार की नीतियो पर प्रहार करते हुए कहा कि पैसा आपका और उसे अपनी जेब में रखे कोई और। उन्होंने कहा कि बड़ा मशहूर नारा है कि जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं, लेकिन आपने तो बाइस साल इंतजार किया। और इन बाइस वर्षों में हर राजनीतिक दलों ने आपको ठगा। लेकिन अब बदलाव की बयार बह रही है और मुझे यकीन है कि आप इस बयार के साझीधार बनते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकेगे।

वर्कशॉप टू एवेकन यूथ विषय पर एक कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पन्नीवाला मोटा में करवाया गया
सिरसा। दिव्य जाग्रति संस्थान की ओर से वर्कशॉप टू एवेकन यूथ विषय पर एक कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पन्नीवाला मोटा में करवाया गया। इसमें सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवहारिक तौर पर  सब लोग जानते हैं कि नशा करना, सिगरेट-बीड़ी का सेवन करना, तंबाकू खाना हमारे लिए हानिकारक है। यहां तक कि शराब की बौतल व सिगरेट की डिब्बी पर भी यह लिखा होता है फिर भी ज्यादातर लोग नशे का सेवन करते हैं। यहां तक कि पढ़े-लिखे डॉक्टर, दूसरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी व अधिकारी भी नशे का सेवन करते हैं। लेकिन इस बात को मत भूलो नशा अंत में नाश ही करता है। सेहत का, जीवन का तथा परिवार व समाज का भी। शोधकर्ताओं का कथन है कि एक सिगरेट पीने से 6 मिनट की जिंदगी घट जाती है। जिस-जिस अंग में सिगरेट का धुआं जाता है वहां-वहां कैंसर का पौधा जन्म लेता है और सबसे बड़ी बात कई लोग तर्क देते हैं कि समाज में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कभी नशा नहीं किया फिर भी उनको कैंसर हो गया। उसके पीछे कारण भी नशा करने वाले व्यक्ति ही हैं। क्योंकि जब भी कोई सिगरेट पीता है तो उसका धुआं पीने वाले को ही नहीं जो भी व्यक्ति उसके संपर्क में आता है उसको भी प्रभावित करता है। किसी ने बहुत अच्छा लिखा- जो डूबे हैं प्यालो में, न उभरेंगे जिंदगानी में। रो-रो कर बह जाएंगे बोतल के लाल पानी में। इसलिए अगर देश को डूबने से बचाना चाहते हैं तो पहले नशे में डूबे हुए युवाओं को बाहर निकालना होगा। क्योंकि भारतीय का अर्थ है ज्ञान रूपी प्रकाश में लीन रहने वाला। लेकिन आज युवा नशे में लीन है। जो व्यक्ति नशा करके स्वयं ठीक से न चल पाए वह राष्ट्र की चाल को कैसे ठीक कर पाएगा। इसलिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने इस बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। युवाओं को केवल शिक्षा नहीं दीक्षा दी जाती है। जिससे उनके मन पर कंट्रोल किया जाता है ताकि उनका मन नशा करने को न करे। यही एक साधन है इस बुराई को खत्म करने का।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन व नववर्ष के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया
सिरसा। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे कम आयु के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन व नववर्ष के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सांसद दीपेंद्र सिंह की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने दादा स्व. चौ. रणबीर सिंह हुड्डा व पिता मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पद चिन्हों पर चलते हुए आम जन की भलाई में लगे हुए है। दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में उनके लोकसभा क्षेत्र रोहतक का ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है। श्री मेहता  ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा अल्प आयु में ही प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन गए है। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, भूपेंद्र सिंह विनायक एडवोकेट, सत्य शर्मा, रवि मेहता, अनिल शर्मा, मा. किशोर, अशोक कायस्थ, मुनीष शर्मा, जुगनू नंबरदार, वेद कंवरपुरा, वेद कुंसुंभी महावीर डिंग, रमेश गोयल, कृष्ण लाल अरोड़ा, अशोक सहारणी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरशिन्द्र सिंह चावला अपने सिरसा दौरे के दौरान आज डिंग थाना के भावदीन व पतली डाबर गांवों में पहुचे और ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए
सिरसा। हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरशिन्द्र सिंह चावला अपने सिरसा दौरे के दौरान आज डिंग थाना के भावदीन व पतली डाबर गांवों में पहुचे और ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक श्री चावला गांव भावदीन में पहुंचे, जहां गांव के सरपंच आत्मा राम, पूर्व सरपंच गुरजीत सिंह व एसजीपीसी के पूर्व मैम्बर मालक सिंह व सुरजीत भावदीन व अन्य ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक पतली डाबर गांव में पहुंचे, जहां गांवों में नवनिर्मित पटवार भवन का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच हनुमान बिश्रोई, गांव के नंबरदार जगतार सिंह व रेशम सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने उनका गांव में पहुंचने पर आभार जताया व स्वागत किया। दोनों गांवों में श्री चावला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और इन्हें नशे इत्यादि से बचाना बुजुर्गों की भी जिम्मेवारी है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक आदर्श थाना डिंग में पहुंचे और थाना का निरीक्षण किया। इस ग्रामीण भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के साथ सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र यादव, ऐलनाबाद के डीएसपी रविन्द्र कुमार, डीएसपी श्री पूर्णचंद पंवार समेत जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी साथ मौजूद थे।

उद्घाटन मैच में रत्ताखेड़ा ने किशनपुरा को हराया
ओढ़ां-गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में समस्त गांववासियों के सहयोग से क्रांति युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने मैच की पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने अपने विचारों से खिलाडिय़ों में नया जोश जागृत करते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर उपस्थित वीरेंद्र भाटिया ने भी अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को कठिन परिश्रम पर बल देते हुए उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव रत्ताखेड़ा और किशनपुरा की टीमों के मध्य खेला गया। किशनपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के निर्णय के तहत बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में सभी विकेट खोकर 41 रन बनाए। किशनपुरा के इन 41 रनों में बल्लेबाज जगमाल सिंह ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सुरेंद्र बरियाला ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। किशनपुरा के 3 बल्लेबाज रन आऊट हुए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाकर मैच जीत लिया। इन 42 रनों में सुरेंद्र बरियाला ने नाबाद 13 रनों और मिलिकेश ने एक चौके सहित 12 रनों का योगदान दिया। सुरेंद्र बरियाला को इस मैच का मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Wednesday, January 4, 2012

समाचार News 04.01.2012

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक किया जाएगा
सिरसा,  4 जनवरी।  जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए 13 पेंशन जांच समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित की गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक एफसीजेएसई/2011/1732/59 दिनांक 21/12/2011 व महानिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक 26000-26020/पी.3/ओएपी/एसजेई/2011 दिनांक 23/12/2011 के द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य तुरंत प्रभाव से किया जाना है जिसके लिए 13 पेंशन जांच समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य  6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक 13 पेंशन जांच समितियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गांव स्तर पर किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशन जांच समिति का कार्य सुबह 10 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम न हो। लाभपात्र को अपना राशन कार्ड, वोटर पहचान पत्र कार्ड साथ लाएं।
    उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच समिति के सदस्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली, नाथूसरी चौपटा होंगे। इसके साथ-साथ सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसईपीओ होंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय सामान्य अस्पताल से डा. आरके शर्मा, अजय गुप्ता पीएचसी माधोसिंघाना से , राहुल गर्ग सामान्य अस्पताल चौटाला से, गुरजीत सिंह पीएचसी गोरीवाला से,  सुरेश गोदारा सीएचसी ऐलनाबाद से, इंद्रजीत सिंह पीएचसी जगमेलरा से,  संदीप सिंह पीएचसी खारियां से, गौरव बंसल पीएचसी केहरवाला से, योगेश पीएचसी पन्नीवाला मोटा से, अश्विनी कुमार सीएचसी बड़ागुढ़ा से, जसप्रीत सिंह सीएचसी ओढां से, मानव सेठी पीएचसी डिंग से, बसविंदर पीएचसी चौपटा से पेंशन जांच समिति के सदस्य होंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि ब्लॉक सिरसा में 6 जनवरी को अलीपुर टीटूखेड़ा, अहमदपुर, 7 जनवरी को बनसुधार, अलानूर, 9 जनवरी को भरोखां, भम्बूर, 10 जनवरी को बरूवाली, भावदीन, ढाणी रामपुरा, 11 जनवरी को चतरगढ़ पट्टी, बाजेकां, 12 जनवरी को फरवाई कलां, चामल, ढाणी ख्योवाली आदि में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य स्थानीय पंचायतघर में होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक डबवाली के अंतर्गत आने वाले गांव आसाखेड़ा, अहमदपुर, दारेवाला, चक फरीदपुर में 6 जनवरी को, 7 जनवरी को जंडवाला बिश्रोईयां, अबूबशहर, 9 जनवरी को भारूखेड़ा, बनवाला, 10 जनवरी को बिज्जुवाली, चकजालू, 11 जनवरी को दीवानखेड़ा, चौटाला, 12 जनवरी को देसूजोधा तथा डबवाली गांव के पंचायतघर में पुन: पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद ब्लॉक में 6 जनवरी को अमृतकलां व खुर्द, भूर्टवाला, 7 जनवरी को बुढ़ीमेड़ी, बेहरवाला, 9 जनवरी को चिलकनी ढाब, किशनपुरा, 10 जनवरी को ढाणी काहनसिंह, ढाणी शेरां, 11 जनवरी को दमदमा, धर्मपुरा संतोखपुरा, 12 जनवरी को ढाणी बच्चन व लखजी तथा धौलपालिया के पंचायत घर में पुन: बुढापा पेंशन जांच का कार्य होगा।
    उन्होंने बताया कि रानियां ब्लॉक में 6 जनवरी को अभोली, गोबिंदपुरा, घोड़ावाली, 7 जनवरी को अबूतगढ़, गिदड़ावाली, 9 जनवरी को बालासर, बचेर, 10 जनवरी को बाहिया, हरिपुरा, 11 जनवरी को जोधपुरिया, भूना, 12 जनवरी को भड़ौलावाली तथा कोठासैनपाल में बुढ़ापा पेंशन संबंधी कार्य पंचायतघर में होगा। इसी प्रकार ब्लॉक ओढां में 6 जनवरी को आनंदगढ़, 7 जनवरी को असीर, 9 को चट्ठा, 10 जनवरी को चोरमार, 11 जनवरी को देसुमलकाना तथा 12 जनवरी को घुक्कांवाली के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बड़ागुढ़ा में 6 जनवरी को अलीकां, भीवां, 7 जनवरी को भादड़ा, बुर्जभग्गू, 9 जनवरी को बुढ़ाभाणा, देसूखुर्द, 10 जनवरी को झोरडऱोही, भंगू, 11 जनवरी को बुर्जकर्मगढ़, कुरंगावाली, 12 जनवरी को कमाल तथा बड़ागुढ़ा के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक नाथूसरी चौपटा में 6 जनवरी को चाहरवाला, कैरावाली, 7 जनवरी को रामपुरा ढिल्लो, हजीरा, 9 जनवरी को जोगीवाला, रंधावा , 10 जनवरी को साहुवाला, कुम्हारिया, 11 जनवरी को कुतियाना, अलीमोहम्मद, 12 जनवरी को अरनियांवाली तथा लुदेसर आदि के स्थानीय पंचायतघरों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य किया जाएगा।

पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा,  4 जनवरी।  हरियाणा पिछड़े वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम सिरसा के जिला प्रबंधक श्री राजकुमार ने बताया कि हिमाचल सलाहकार संगठन लिमिटेड शिमला के सौंजन्य से पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। रजिस्टे्रशन करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2012 निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है।
    जिला प्रबंधक ने बताया कि आवेदनकर्ता पिछड़ी जाति से संबंधित होना चाहिए, उसकी आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 10+2 पास अनिवार्य है। इसके साथ-साथ आवेदनकर्ता सिरसा जिला का निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने वाले इच्छुक प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला प्रबंधक, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, भादरा बाजार गली मोचियांवाली सिरसा में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।

किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं
सिरसा, 4 जनवरी।   वर्ष 2011-12 के दौरान विभिन्न स्कीमों में कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिनकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता श्री रघुबीर सिंह ने बताया कि जिला में कॉटन सीड ड्रील का 92, पैडी ट्रांसप्लांटर का 4, लेजर लैंड लेवलर का 17, स्ट्रा बेलर का 1, मलचर का 2, सब सायलर का 10, कल्टीवेटर का 14, टै्रक्टर माउंटेड स्प्रे पम्प का 14, पावर टिलर व विडर का 2, रीपर बाइंडर का 1 तथा जीरो सीड ड्रिल 45 का लक्ष्य अभी लंबित है। इन यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसान अपने आवेदन पत्र ट्रैक्टर की आरसी, राशन कार्ड की फोटो प्रति तथा निर्धारित राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तारीख तक सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इन कृषि यंत्रों का ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2012 को निकाला जाएगा। उपरोक्त कृषि यंत्रों में 33 फीसदी कोटा महिला, अनुसूचित जाति, लघु एवं मध्यम दर्जे के किसानों के लिए आरक्षित होगा।

आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है
सिरसा,  4 जनवरी।  जिला में आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है, जो गत दिनों से सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नि:शुल्क सक्षम विधिक सेवाएं) विनियम 2010, विनियम 8 के तहत 10 वकीलों का पैनल तैयार किया है। इन अनुबंध किए गए तीन-तीन वकीलों की प्रतिदिन जिला फ्रंट ऑफिस में ड्यूटी लगाई गई है जो कार्यालय में बैठकर आमजन को मुफ्त कानूनी सेवाओं और अन्य आमजन से संबंधित विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विधिक फ्रंट ऑफिस में महिलाओं, गरीब व्यक्तियों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लोक अदालत के महत्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
    उन्होंने बताया कि इस विधिक फ्रंट कार्यालय में अनुबंध किए गए वकीलों में श्रीमती बलवीर कौर गांधी, मोनिका शर्मा, शिंगारा सिंह, गौरव शर्मा, संदीप कम्बोज, नीरज कुमार नरूला, योगेश मोदी, पवन कुमार बेरवाल, अमित गोयल, हनुमान सिंह की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है। आज फ्रंट कार्यालय में पवन कुमार, अमित गोयल और योगेश कुमार ड्यूटी पर थे। विधिक फ्रंट कार्यालय में प्रतिदिन दो दर्जन से भी अधिक लोग नि:शुल्क कानूनी सहायता व अन्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
    जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोयल ने विधिक फ्रंट कार्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यालय के स्थापित होने से आमजन व गरीब व्यक्तियों को लोक अदालत, कानूनी साक्षरता के प्रति और अधिक ज्यादा जानकारी  हुई है जिनकी वजह से नि:शुल्क सहायता पाने वाले लोगों की संख्या में और अधिक बढ़ौतरी हुई है। जिला में अभी तक 1740 व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिनमें 1415 पुरूष व 325 महिलाएं हैं। इसके साथ विधिक फ्रंट कार्यालय में सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कानूनी साक्षरता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है अभी तक इस प्रकार 563 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
    उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही सेवाओं का भी लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जिला में अभी तक 369 लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें 46964 मामलों का निपटारा किया जा चुका है जिनमें 1570 मोटर वाहन दुर्घटना एक्ट से संबंधित मामले हैं इन मामलों में लोक अदालत के माध्यम से अभी तक 13 करोड़ 46 लाख 3500 रुपए की राशि सहित व्यक्ति व उनके निकट संबंधियों को मुआवजे के रूप में दिलवाई जा चुकी है। इसके साथ-साथ स्थानीय कचहरी परिसर में समझौता सदन भी स्थापित किया गया है जिसमें 16 हजार से भी अधिक मामलों की सुनवाई की गई है, जिनमें से 8618 मामलों का निपटारा किया गया है। समझौता सदन के तहत मोटर वाहन एक्ट से संबंधित 224 मामलों का निपटाना करवाया गया जिनमें से पीडि़त व्यक्तियों को 2 करोड़ 22 लाख 54 हजार 100 रुपए का मुआवजा दिलवाया जा चुका है। इस प्रकार से जिला के आमजन को जहां सरल, सुगम, सस्ता व त्वरित न्याय दिलवाने में लोक अदालत, समझौता सदन कारगर सिद्ध हो रहे हैं वहीं विधिक सेवाओं की जानकारी व जागरूकता पैदा करने में विधिक फ्रंट कार्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है।

डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली 4 जनवरी -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह शुक्रवार को प्रात: 10 बजें से सांय 4 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की जनससमयाऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही समाधन का प्रयास करेगें

बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे
सिरसा। परम संत, ब्रह्मज्ञानी श्री गुरूद्वारा चिल्ला साहिब तथा आसपास के गुरूधामों के मुख्य कार सेवक बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे। उनके जैसी शक्सीयत मानवता की भलाई के लिए सदियों में पैदा होती है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बाबा प्रीतम सिंह के निधन पर आज अपने कार्यालय पर हुई शोक सभा में कही। उनके देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्री शर्मा व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा। बाबा जी का श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन गुरूद्वारे व साध संगत की सेवा में लगा दी। उनके निधन से सिख समाज को एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। उन्होंने शोक सतंप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहानुभूति अर्पित की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, भोला जैन, पूर्ण चंद गिरधर, पूर्व पार्षद कीकर सिंह, राजेंद्र सिंह बिट्टा, सुरजीत सिंह गोगी, विक्की अटवाल, हरदर्शन सिंह, भाल चंद भाटीवाल, सुभाष चौधरी, बृजदान चारन, इकबाल सिंह, रिछपाल सोढी, युसूफ खान, जाफर शरीफ, निज्जामुद्दिन, राम कुमार सैनी, वैद सैनी, श्याम लाल वर्मा, संत लाल गुंबर, रविंद्र मलिक, प्रवीण मिढ़ा, विजय जूलहा, डॉ. सिद्धू, संजय चावरिया, राकेश प्रधान, सोमनाथ वाल्मिकी, संजू बाला एडवोकेट, राजरानी जिंदल, रानी रंधावा, रोशनी देवी, नीलम शेखावत सहित अनेेक लोगों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया
सिरसा। भादरा बाजार में गली मनीराम हलवाई वाली के किनारे पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सफाई के दौरान मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया व मामला शांत हुआ। हरियाणा प्रदेया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पब्लिक हैल्थ विभाग ने गत दिवस मैल होल की सफाई के दौरान उसमें से निकली गंदगी को सड़क पर ही डाल दिया था। इसके रोष स्वरूप भादरा बाजार के दुकानदारों ने गत दिवस रोष प्रदर्शन किया था। वहीं आज भी गंदगी होने की वजह से दर्जनों महिलाएं व स्कूली बच्चे उसमें गिरे जिसके कारण कईयों को चोटें आईं। जब एक्सईएन व एसडीओ पब्लिक हैल्थ से गंदगी को उठाए जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कोरा जवाब देते हुए कहा कि हमारा काम गंदगी निकालना है न की उठाना। इससे गुस्साए व्यापारियों ने जब मुझे मौके पर बुलाया तो गंदगी का आलम इतना था कि आस-पास की दुकानें भी नहीं खुली। जब पब्लिक हैल्थ वालों ने हमारी नहीं सुनी तो एसपी देवेंद्र यादव को इस बारे में बताया गया। एसपी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है बल्कि पब्लिक हैल्थ व जिला  प्रशासन का है लेकिन फिर भी मैं जनता की भलाई के लिए इस समस्या को हल कराऊंगा। एसपी द्वारा तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के बाद नगर परिषद हरकत में आया और भादरा बाजार जाकर गंदगी उठाई। इसके बाद आम व्यापारियों ने राहत की सांस ली और पुलिस अधीक्षक की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पब्लिक हैल्थ को नकारा बताते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुड़ खांड सारी के प्रधान सुभाष शेरपुरा, प्रवीण आर्य, ओम प्रकाश, स. सुरेंद्र पाल सिंह, स. राजा टक्कर, नंद किशोर हिसारिया, संदीप झुंथरा, राजकुमार कपीश, मोहनलाल शर्मा, अजय कसेरा सहित भारी संख्या में भादरा बाजार के व्यापारी मौजूद थे।

नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया
सिरसा। सर्कल आफिस वाटर वक्र्स अधीक्षण अभियंता कार्यालय के प्रांगण में डिवीजन न. 1 के कार्यकारी अभियंता आर के शर्मा की अध्यक्षता में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ डिवीजन न. 2 के कार्यकारी अभियंता प्रकाशवीर ने विशेषतौर पर शिरकत की। इस बारे में जानकारी देते हुए कनिष्ठट अभियंता विनोद मेहता ने बताया कि हवन यज्ञ के माध्यम से जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व पौधारोपण के माध्यम से यह शपथ ली कि परिवार के सभी सदस्य नववर्ष में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे व जनस्वास्थ्य विभाग की नीतियों का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस भव्य हवन व पौधारोपण कार्यक्रम के लिए कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा व कनिष्ठ अभियंता विनोद मेहता को बधाई दी तथा जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पंडित भंवर लाल जोशी ने मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ करवाया तथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर उपमंडल अभियंता आरके चराया, विनय चौहान, कनिष्ट अभियंता जयकिशन, आंचल जैन, केके सुथार, गुरराज सिंह, गुरतेज सिंह, अशोक वर्मा, राय सिंह सिद्धू, वीके ग्रोवर, सुरेंद्र सरदाना, करतार सिंह, समीर, संजय शर्मा, दलेर सिंह मोर, कर्मचारी नेता धर्मवीर सैनी, राजवीर, साहिल, भीम सिंह सहित परिवार के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

भाजपा बसपा हुई बेनकाब: उपाध्याय
सिरसा। हरियाणा युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य विनोद उपाध्याय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में चल रही राजनैतिक हलचल से बसपा तथा भाजपा बेनकाब हुई है। स्वयं को लोकपाल की समर्थक और भ्रष्टाचार की विरोधी बतलाने वाली पार्टियों के चेहरे जनता के सामने आ गए है। श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछले 5 सालों से भ्रष्टाचार में डूबे मंत्रियों को ऐन चुनाब के वक्त निकालकर जहां बसपा पार्टी ने अपनी छवि सुधारने की चाल चली है वहीं उन्ही दागी नेताओं को अपनी पार्टी में न केवल स्थान देकर बल्कि विधानसभा चुनाव में टिकटे थमाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वे भ्रष्टाचार की विरोधी नही बल्कि समर्थक है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की राजनैतिक उथल पुथल से साबित हो गया है कि ये इन राजनैतिक दलों की कथनी और करनी में कितना अंतर है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता ऐसे दलों के मंसूबे कभी कामयाब नही होने देंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में तथा सशक्त लोकपाल लागू किए जाने के समर्थन में समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा चलाया गया आंदोलन काबिले तारीफ है। अन्ना हजारे टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत ऐसी राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जानी चाहिए, जो जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस सरकार ने ही देशवासियों को सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आमजन का भला किया है।  कांग्र्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहूल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के विभिन्न प्रदेशों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।

तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पर हनुमान चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्य ओम प्रकाश अरोड़ा, मंदिर पुजारी पं. मदन लाल, अजय डिंगवाला, शकुंतला देवी, ललिता देवी ने हनुमान जी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री राजदीपा भारती ने विचार देते हुए कहा कि हम अपने जीवन संग्राम की प्रत्येक विपरित परिस्थिति के विरोध में तब ही गांडीव उठा सकते हैं जब तक हमारे भीतर मोह वृतियों का नाश न हो जाए और इसके लिए तत्ववेता श्री कृष्ण जैसे सतगुरू का होना अनिवार्य है। दलदल में फंसे व्यक्ति को वही बाहर निकाल सकता है जो स्वयं उस दलदल के बाहर हो और पीडि़त व्यक्ति को खींच निकालने का जिसमें सामर्थय हो। संसार की माया भी एक दलदल ही तो है और श्री कृष्ण मायापति होने के कारण माया से निरलिप्त  हैं। यही कारण था कि वे ब्रह्मज्ञान द्वारा अर्जुन को मोह व अज्ञान रूपी दलदल से बाहर निकाल लाए। दूसरी ओर कृपाचार्य, द्रोणाचार्य आदि पांरगत गुरूओं व सेनानायकों का साथ पाकर भी दुर्याेधन पतन की दलदल में धंसता ही चला गया। कारण बाहरी शास्त्र व शस्त्र विद्या से निपुण ये शिक्षक दुर्योधन को बाहरी लक्ष्य तो भेदना सिखा पाए परंतु आत्म ज्ञान रूपी तीर द्वारा उस परम लक्ष्य परमब्रह्म को भेदना नहीं। महादानी करण, ब्रह्मशस्त्रज्ञाता अश्वथामा, प्रतिज्ञाधारी भीष्म भी मिलकर दुर्योधन की रक्षा नहीं कर पाए। जबकि एक ब्रह्मवेता श्री कृष्ण के नि:शस्त्र होने पर भी अर्जुन उनके सान्धिय में विजयी हुआ। इन सभी तथ्यों से संसार की किसी भी विद्या के मुकाबले ब्रह्म विद्या की श्रेष्ठता उजागर होती है। यदि हमें अपने परम लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है तो बाहरी साधनों जैसे तपदान, हठयोग, शास्त्रों का पाठ पठन की अपेक्षा आंतरिक ज्ञान को पाना होगा। इसके लिए तो एक ब्रह्मवेता गुरू की आवश्यकता है जो घट के भीतर ही ईश्वर का साक्षात्कार करा दे। मोक्ष की प्राप्ति के लिए कोई अन्य साधन नहीं है।

तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया
सिरसा, 4 जनवरी। जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चलाने तथा ओवरलोडिंग करने के मामले में तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त तीनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है और वाहन चालकों के विरुद्ध भादसं की धारा 279, 336 व 3(2) ई पीडी पी पी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
    थाना ऐलनाबाद के प्रभारी निरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया है कि गश्त व चैकिंग के दौरान वाहन को ओवर लोड करने व लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप में ममेरा रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से कैंटर चालक उधम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी खुईयां नेपालपुर (सिरसा) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में ट्रक चालक बूटा सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर को ओवरलोडिड व वाहन को लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप से नोहर रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से जबकि ट्रक चालक हरभजन सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर पंजाब को भी वाहन को ओवरलोडिंग करने व लापरवाही से चलाने के आरोप में हनुमानगढ़ रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि सभी वाहनों में ओवरलोडिड तूड़ी भरी हुई थी और वाहन चालक अपने वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चला रहे थे।

एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया
सिरसा। जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्ण सिंह पुत्र भागा राम निवासी रोहिड़ांवाली के रूप में हुई है।
    जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी श्रवण कुमार पुत्र रतीराम निवासी पन्नीवाला मोटा, सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध 3 सितम्बर 2008 को थाना शहर सिरसा में भादसं की धारा 323, 452, 506 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और उसे इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 15 सितम्बर 2009 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और उसे आगामी कार्रवाई के लिए थाना शहर सिरसा पुलिस को सौंपा गया है।

गऊशाला में पानी की टंकी का उद्घाटन किया
ओढ़ां-पन्नीवाला मोटा निवासी मुख्य शिक्षक स्व. भूप सिंह लूणा की याद में उनके पुत्रों विनोद लूणा व संदीप लूणा नेे श्रीकृष्ण गऊशाला पन्नीवाला मोटा में पानी की टंकी के निर्माण में 51 हजार रुपए दान स्वरूप दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दाताराम, श्रवण डुडी, गऊशाला प्रधान आदराम सहारण, भजन लाल नेहरा, बलबीर बीरड़ा, जगदीश लूणा, पूर्णराम नंबरदार, राजेंद्र नंबरदार, देवीलाल गोदारा, बलबीर लूणा, केसरा राम लूणा और भगीरथ कारगवाल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चुरापोस्त का आरोपी
ओढ़ां-4 किलोग्राम चुरापोस्त के आरोपी करण सिंह उर्फ करणी को बुधवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पायल बांसल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए एएसआई जगत सिंह ने बताया कि करण सिंह को मंगलवार को गश्त के दौरान गांव रोहिडांवाली के निकट चार किलोग्राम चुरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया था।

समाचार News 03.01.2012

राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य अनुसूचित मार्गों की 30 मीटर की वर्जित पट्टी में हुए निर्माणों को निर्धारित फीस जमा करवाकर नियमित करवाया जा सकेगा
सिरसा, 3 जनवरी। जिला के अंतर्गत पडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य अनुसूचित मार्गों की 30 मीटर की वर्जित पट्टी में हुए निर्माणों को निर्धारित फीस जमा करवाकर नियमित करवाया जा सकेगा।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि पंजाब अनुसूचित सड़क तथा अनियंत्रित क्षेत्र, अनियमित विकास निषेधन (हरियाणा संशोधन) अध्यादेश 2009 के प्रारंभ से तुरंत पूर्व अस्तित्व में था। अधिनियम की धारा 3 के उपबंधों से ऐसे निर्माण के अपवर्जन के लिए प्रारूप नियमों के प्रकाशन के छह महीनों के भीतर जिला नगर योजनाकार के कार्यालय में आवेदन करना होगा जिसके साथ राजस्व दस्तावेज (अधिप्रमाणित प्रतियां) पंजीकरण अभिलेख, हलका पटवारी द्वारा विधिवत सत्यापित शिजरा नक्शा, हलका पटवारी द्वारा विधिवत सत्यापित जमाबंदी एवं अच्छादित क्षेत्र के लिए हैच में सम्मिलित क्षेत्र विस्तृत भवन नक्शे दर्शाते हुए स्थल नक्शा जो वास्तुकार, अभियंता द्वारा विधिवत आदि प्रमाणित हो, इन सभी दस्तावेजों की तीन-तीन प्रतियां आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होगी।
    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, अनुसूचित सड़कों 30 मीटर वर्जित पट्टी में नियमित करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर फीस की दर 600 रुपए प्रति वर्ग मीटर तथा अनुसूचित मार्ग पर 350 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से निर्धारित फीस रखी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की अधिसूचना नं. सी-620 वोल-2-एसटीपी(ई एंड वी)/2011-1776 के तहत निर्माण का प्रत्येक स्वामी जो पंजाब अनुसूचित सड़क तथा नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास निषेधन अध्यादेश 2009 के नियमों के प्रकाशन के छह महीनों के भीतर स्थानीय नगर योजना को आवेदन कर सकता है।
    उपायुक्त ने बताया कि आवेदन करने के पश्चात अधिकारी की गठित समिति नियमित करने हेतु मामले की समीक्षा करेगी। इस समिति में जिला नगर योजना का, उपायुक्त का प्रतिनिधि, जो हरियाणा सिविल सेवा के स्तर का अधिकारी हो तथा लोक निर्माण विभाग के स्तर का अधिकारी हो तथा लोक निर्माण विभाग (भवन तथा सड़क) संबंधित क्षेत्र के कार्यकारी अभियंता सम्मिलित होंगे, आवेदन की समीक्षा के  बाद यदि समिति संतुष्ट है तो समिति आवेदक से पंजीकृत लिफाफे में उसको दिए गए नोटिस की तिथि से 30 दिन की अवधि के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग अवचिति संरचना, निर्माण के लिए निर्धारित फीस राशि जमा करवाने की अपेक्षा करेगी तथा अधिनियम की धारा 3 के उपबंधों से अपवर्जित किया समझा जाएगा। यदि कोई उक्त अवधि के भीतर दस्तावेज जमा करवाने में असफल होता है तो ऐसा निर्माण अपवर्जित नहीं गया समझा जाएगा।


सिरसा, 3 जनवरी।  जिला पुलिस ने बीते दिवस गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने जुआ व सट्टा की राशि तथा चूरापोस्त बरामद कर उनके विरूद्ध संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए हैं। जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने तीन लोगों को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में काबू किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 350 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम खेमचंद पुत्र दल्लूराम वार्ड नं. 15 मंडी डबवाली, लालचंद पुत्र चेतनराम निवासी वार्ड नं. 14 मंडी डबवाली व विनोद पुत्र मंगलीराम निवासी वार्ड नं. 4 विजय नगर राजस्थान के रूप में हुई है।
    एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने कुलवंत सिंह पुत्र मल सिंह निवासी मंडी डबवाली को 140 रुपए की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है।
    जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान भवर लाल पुत्र किशन लाल निवासी वार्ड नं. 17 ऐलनाबाद को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 560 रुपए की सट्टा राशि के साथ कस्बा ऐलनाबाद से काबू किया है। वहीं एक अन्य मामले में थाना शहर सिरसा पुलिस ने राजकुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी जैजै कॉलोनी निवासी सिरसा को 380 रुपए की सट्टा राशि सहित काबू किया है।
    जिला की सदर थाना डबवाली पुलिस ने राजीव उर्फ राजू पुत्र इंद्रपाल निवासी चौटाला को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 435 रुपए की सट्टा राशि सहित उसी के गांव से काबू किया है।
    जिला के सदर डबवाली थाना की चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सूरजभान ने गश्त और चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 5 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित गांव अबूबशहर क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रूप चंद पुत्र जगराज सिंह निवासी तलवंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सदर डबवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है और उसी आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।

    आज की नारी में नवचेतना हैं, नव जागृति हैं। वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और
शिक्षित तथा राजनीतिक दृष्टि से पुरूष के बराबर अधिकारों की अधिकारिणी हैं। इसलिए हमें पेरे देश में
बेटी बचाओं अभियान की अलख जगानी हैं और लोगो को जागरूक करना हैं। ये शब्द कुमकुम ग्रोवर,
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय राजकीय हाई स्कूल, कीर्तिनगर में लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा
आयोजित बेटी बचाओं अभियान व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हमारे भीतर आत्मविश्वास प्रबल होना चाहिए तथा निरन्तर अभियान के साथ-साथ परिश्रम,
लग्रन व कर्मशील होना होगा तभी सफ लता हमारे कदम चूमेगी और मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक
उन्नति होगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का आरम्भ हवन यज्ञ से किया गया तथा स्काउट के बच्चों ने सलामी दी।
    इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर  प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने बच्चों को
नेत्रदान के प्रति जागरूक किया और कहा कि सिरसा में लायन नेत्र बैंक हैं। आप सभी अपने घरवालों को
इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर ब्रहम्कुमारी बहन बनिता ने बच्चों को अपने सम्बोधन में कहा कि
हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और सभी  को प्रेम से बोलते हुए अपने आप से प्रेम करना चाहिए।
    इस अवसर पर उत्कृष्ट रिकार्ड रखने के लिए मोहित कुमार को सम्मानित किया गया वहीं
रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में राधेश्याम को प्रथम पुरस्कार,मेहन्दी रचाओं प्रतियोगिता में पुष्पा रानी को
प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसके साथ-साथ कार्ड मेकिंग में रमेश कुमार को प्रथम, विज्ञान प्रतियोगिता में
मनु मोंगा को प्रथम पुरस्कार, योगा में विक्रम कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पूनम
रानी, मीनू रानी, सायरा, गौरव को भी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पुरस्कार देकर
सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर लायन इन्द्र कुमार गोयल, लायन भारत भूषण ऐलावादी, कमलेश आहुजा,
एन0 के 0 गुप्ता, हरबंस लाल भाटिया, सुरेश कुमार, गिन्नी देवी, सन्दीप कुमार, धीरज कमार, अनिता रानी,
आशा जग्गा, शलिनी मैहत्ता, बलजिन्द्र कौर, हेमन्त रानी, राज रानी, रिम्पल रानी, रोहताश कुमार, राजेश
कुमार, सुखदेव सिंह, प्रोमिला रानी, चरणदास, पुनीत कुमार उपस्थित थे। अंत में स्कूल के मुख्याध्यापक
श्री विजय कुमार चुघ ने मुख्यातिथि श्री मति कुमकुम गंोवर को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया
तथा आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

सांसद श्री अशोक तंवर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के दौरे पर है
बाराबंकी/फैजाबाद, 3 जनवरी-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सिरसा के सांसद श्री अशोक तंवर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। श्री तंवर मंगलवार सुबह लखनऊ से सड़क मार्गं द्वारा बाराबंकी पहुंचे। बाराबंकी में कांग्रेस उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों की बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति पर बात हुईं। हरियाणा से सांसद श्री अशोक तंवर को विधानसभा चुनावों में आरक्षित विधानसभा सीटों की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गईं है। वे अगले कुछ महीनों तक प्रदेश की 85 आरक्षित सीटों का दौरा करेंगे। ज्ञात हो कि बाराबंकी से सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री  पी.एल. पुनिया को भी कांग्रेस की तरफ से आरक्षित सीटों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
                     समझा जाता है कि दोनों नेता प्रदेश की लगभग 85 आरक्षति सीटों पर सीधे-सीधे बसपा एवं अन्य दलों से मुकाबला करेगें। दिलचस्प बात है कि दोनों नेता दलित बिरादरी से ताल्लुकरखते है और बसपा के इस पारंपरिक वोट बैंक में दोनों की अच्छी-खासी पकड़ है। श्री तंवर को जहां कई सालों का सांगठनिकअनुभव है वहीं अभी हाल ही में उनकेलोकसभा क्षेत्र सिरसा की रतिया विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस की भारी मतों से चौंका देने वाली जीत के पीछे उनके चुनावी रण-कौशल का बड़ा हाथ बताया जाता हैै। तभी से उत्तर प्रदेश में उनकी सक्रिय भूमिका केप्रयास लगाए जा रहे थे। दूसरी ओर श्री पूनिया को कांग्रेस की बसपा विरोध की राजनीति का मजबूत चेहरा माना जाता है। एक समय मायावती सरकार में महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी रहे श्री पुनिया ने पिछले लोकसभा चुनावों में बाराबंकी से कांग्रेस की टिकट पर महत्वपूर्णं जीत दर्जं की। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी श्री पुनिया लगातार मायावती सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे है।
                  प्रदेश में कांग्रेस केपक्ष में माहौल खड़ा करने के श्री राहुल गांधी के प्रयासों को अब और सटीक रणनीति के साथ अमली-जामा पहनाया जा रहा है। कांग्रेस एक ओर जहां प्रदेश में 22 सालों से गैर-कांग्रेसी सरकारों के कुशासन को मुद्वा बना रही है वहीं उसने सपा, बसपा एवं भाजपा की जाति व धर्म आधारित राजनीति को भी करारा जवाब देने का मन बना लिया है। इसी प्रयास केतहत प्रदेश की आरक्षति सीटों पर सभी जातियों को साथ लेकर बेहतर चुनावी प्रबंधन करने की जिम्मेवारी दोंनो नेताओं को सौंपी गईं है। दोनों नेता पहले दौर में राज्य के सभी मंडलों पर कांग्रेस उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेगें, उसके बाद जल्द ही दूसरे दौर में प्रत्येक विधानसभा वार दौरा करेगें और पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होगें।
                 बाराबंकी व फैजाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद अशोक तंवर ने कहा कि राज्य की यह 85 आरक्षित सीटें अन्य सीटों की जीत को प्रभावित करेगी तथा प्रदेश में कांगे्रस सरकार बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जी-जान से विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और पार्टी प्रत्याशियों को जीतानें का कार्य करें। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मौका अवश्य दें, क्योंकि अधिकतर युवा साथियों ने अपने जीवन में कांग्रेस का शासन भी नही देख पाए। सांसद तंवर का उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
                    इस अवसर पर उनके साथ बाराबंकी पार्टी जिलाध्यक्ष फाऊद किदवई, सुरेन्द्र दलाल,बाराबंकी से पार्टी प्रत्याशी बैजनाथ रावत, हैदरगढ़ से पार्टी प्रत्याशी आरके चौधरी, मिलकीपूर से पार्टी प्रत्याशी भोला भारती, अलहापूर से पार्टी प्रत्याशी जयराम निमल, बलरामपूर से पार्टी प्र्रत्याशी शिवलाल, महादेवा से पार्टी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामफल लोट,भानू प्रताप सिंह, सुमित मधुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

जब भी कोई संबंधी हमारे समक्ष आता है तो हम हाथ जोड़कर नमस्ते या नमस्कार कहते हैं
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से वर्क शॉप टू अवेकन यूथ के अंतगर्त सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती ने राजकीय कन्या माध्यमिक स्कूल, पन्नीवाला मोटा में बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा हमारे देश की यह परपंरा है कि जब भी कोई संबंधी हमारे समक्ष आता है तो हम हाथ जोड़कर नमस्ते या नमस्कार कहते हैं। यदि कोई आदरणीय व्यक्ति हो तो हम उनके पांव छूते हैं। इसके अतिरिक्ति विशिष्ट महापुरूषों के सम्मान में गर्म या ठंडे पानी या कच्चे दूध से चरणा धोने की भी परपंरा है। भगवान एवं गुरू को हम दंडवत प्रणाम भी करते हैं। भारतवर्ष में यह प्रथाएं ऋषि मुनियों की देन हैं। जोकि सर्वोपरि व वैज्ञानिक हैं। इन परंपराओ में किसी प्रकार का दोष नहीं हैं अपिुत इन क्रियाओं में हित ही हित निहित है। इसके विपरित विदेशों में लोग एक दूसरे के प्रति अपनी प्रसन्नता, सम्मान व प्रेम जाहिर करने हेतू हैंडशेक, किस करना व हग करना (गले लगाना) जैसी पद्धत्तियां अपनाते हैं।
    उन्होंने कहा कि यह पद्धत्तियां कितनी हानिकारक व जानलेवा है आप इसका अनुमान भी नहीं लगा सकते। आज स्वाइन फ्लू नामक  जानलेवा बीमारी का आतंक पूरे विश्व में मंडरा रहा है। यह एक संक्रामक रोग है। जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। अभी हाल ही में हावेर्ड यूनिवर्सिटी ने एक सर्वे किया जिसके अनुसार 10 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने हैंड शेक, हंगिंग आदि को अलविदा कह दिया। टर्की देश के हैल्थ मिनिस्टर ने जनता से अपील की कि  वे टर्की परंपराओं से परहेज करें। इसके विपरित भारतीय परंपराओं अनुसार दूर से हाथ जोड़कर नमस्ते कहने से किसी भी प्रकार का संक्रामक रोग लगने की संभावना नहीं रहती मन में विकार जन्म नहीं लेते। जब हम बड़ों या महापुरूषों के चरण स्पर्श करते हैं तो उनकी दिव्य ऊर्जा के घेरे में आ जाते हैं। उनकी पावन व ऊर्जावान तंरगे हमारा कल्याण करती हैं। अत: हमारी भारतीय परंपराएं रूढि़वादी नहीं हैं। हम इनका भली प्रकार अवलोकन करें और श्रद्धापूर्वक इन्हें अपने जीवन में उतारें। पश्चित देशों की परंपराओं का अंधानुकरण न करें। इस मौके पर स्कूल के हैडमास्टर भगवत प्रसाद शर्मा ने बच्चों का मार्गदर्शन करने पर संस्थान का धन्यवाद किया।

दादा भूमिया खेड़ा के वार्षिक मेले व भंडारे में होशियारी लाल शर्मा ने पहुंचकर शुभारंभ किया
सिरसा। गांव कंवरपुरा में आयोजित हुए जय श्री दादा भूमिया खेड़ा सेवा समिति की ओर से दादा भूमिया खेड़ा के वार्षिक मेले व भंडारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने पहुंचकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने बाबा भूमियाखेड़ा के मंदिर पर जाकर माथा टेका व आशीर्वाद प्राप्त किया। आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के खेलने की चिजों से लेकर अन्य कई प्रकार की स्टालें लगाई गईं। श्री शर्मा ने भी मंदिर परिसर में लंगर व भंडारे के सुचारू रूप से हो कार्य को देखा और कहा कि मानव सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा दादा भूमिया खेड़ा द्वारा मानवता के लिए किए गए कार्य को याद रखने के लिए हर साल मंदिर परिसर में इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां एक ओर दादा भूडिय़ाखेड़ा के भक्त यहां आकर प्रसाद प्राप्त करते हैं तथा वे सभी उनके आशीर्वाद को प्राप्त करके मन मांगी मुराद भी पाते हैं। श्री शर्मा ने भी प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि सेवा समिति को किसी भी प्रकार की सेवा की जरूरत हो वे हर समय उनकी मदद के लिए तैयार हैं। मंदिर परिसर के पिछली तरफ दिवार बनाए जाने की मांग को भी श्री शर्मा ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति के सदस्य राजेंद्र, मोहन लाल, मदन लाल, राम किशन ढाका, मंजीत, श्रवण, बलवंत बिराणा, बद्री श्योराण, अनिल लाखलाण, सुभाष गढ़वाल सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद थे।

डिंग की टीम ने कंवरपुरा टीम को 52 रनों से शिकस्त दी
सिरसा। निकटवर्ती गांव कंवरपुरा में श्री बाला जी युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बीते दिवस फाईनल मैच हुआ, जिसमें डिंग की टीम ने कंवरपुरा टीम को 52 रनों से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
कंवरपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच डिंग मंडी तथा सतगुरू इलेवन कंवरपुरा टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंग मंडी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 3 विकेटों के नुकसान पर 122 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसमें महत्वपूर्ण योगदान बल्लेबाज मधुसुदन का रहा, उसने मात्र 42 गेंदों पर 6 छक्कों व 8 चौक्कों की मदद से 95 रन बनाए। इसके जबाब में उतरी कंवरपुरा टीम मात्र 70 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता में मैच आफ द मैच तथा मैन आफ द सीरिज के खिताब से डिंग मंडी के मधुसुदन को नवाजा गया। समापन अवसर पर भूपेश मेहता ने विजेता रही डिंग मंडी की टीम को 6100 रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता रही कंवरपुरा टीम को 3100 रुपए व ट्राफी पुरूस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है तथा विकास में अहम योगदान दें रहे है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर युवाओं के आदर्श बने हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने वर्ष 2012 को युवा वर्ष के रूप में मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। श्री मेहता ने युवाओं को सामाजिक कार्यांे व राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब सदस्यों को 6100 रुपए सहयोग राशि के रूप में दिए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान इंद्र सिंह ढाका, राज कुमार ढीगरा, वेद प्रकाश , मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिहं व अन्य ग्रामीणों ने भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ सुरजीत गोगी, गुरमेल सिंह, निजी सचिव प्रेम सैनी, मा. किशोर कुमार, संदीप इंदौरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाबा प्रीतम सिंह जी एक महान विभूति थे
सिरसा। बाबा प्रीतम सिंह जी एक महान विभूति थे, उने देहावसान से संपूर्ण समाज को बहुत गहरी क्षति पहुंची है। बाबा प्रीतम सिंह जी जीवनभर समाजसेवा में जुड़े रहे तथा हजारों लोगों को समाजसेवा से जोडऩे का कार्य किया। उक्त उदगार कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने आज अपने  कार्यालय में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कहें। इस अवसर पर श्री मेहता ने आरा एसोसिएशन के  प्रधान बृजमोहन बांसल के भाई प्रकाश बांसल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे नेक इंसान थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ जग्गी बाजेकां, राजकुमार मेहता, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, वेद प्रकाश कंवरपुरा, कृष्ण सैन व अन्य उपस्थित थे।

रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ओवरलोडिंग तथा कंडम वाहनों में बच्चों को स्कूलों में लाने तथा ले जाने पर पाबंदी
सिरसा, 3 जनवरी। जिला में रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ओवरलोडिंग तथा कंडम आदि वाहनों में बच्चों को स्कूलों में लाने तथा ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई जाती है। आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जुर्माना लगाने के साथ-साथ यातायात वाहनों को जब्त भी कर लिया जाएगा।
    यह आदेश जिला परिवहन अधिकारी श्री संतलाल पचार ने आज स्थानीय पंचायत भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आयोजित जिले के सभी स्कूल संचालकों, प्रधानाचाया व मुख्याध्यापकों सहित उपस्थित विभिन्न विभागों की अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए। श्री पचार ने कहा कि यातायात नियमों की पालना न करने वालों व लापरवाही करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ चालक के लाइसेंस व वाहन का पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि बच्चे सबके बड़े प्यारे होते हैं तथा वे देश के भावी कर्णधार है इसलिए उनको सुरक्षित रखना हम सबका परम कत्र्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल संचालकों, जिला प्रशासन व समाज का भी कर्तव्य है कि बच्चों की देखभाल, शिक्षा-दीक्षा, संस्कार आदि के साथ सुरक्षित रखना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रदेश में एक जनवरी से सात जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों के बारे विस्तार से जानकारी दी जा रही है ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत स्कूल संचालकों तथा आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
    श्री पचार ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के दिशा निर्देश सभी मापदंड पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वैन का रंग पीला, आगे पीछे स्कूल वैन लिखा हो, स्कूल संचालक का नाम, मोबाइल फोन आदि लिखा हो, वैन या वाहन आदि चालक का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वैन चालक का वर्ष में दो बार से ज्यादा चालान नहीं हुआ हो, फस्र्ट एड बॉक्स एवं अग्रिशमन सेवाएं सहित पूर्ण सेफ्टी होनी चाहिए। स्कूल वैन में अध्यापक या सहायक अवश्य साथ रहना चाहिए। खिड़कियों में ग्रिल लगी होनी चाहिए। स्पीड रेगुलेटर लगा हो। एक वाहन में 33 बच्चों से ज्यादा न हो और वे पूरी तरह से सीट पर बैठे होने चाहिए। सीटों के बीच में उचित स्थान उपलब्ध होना चाहिए। किराए के वाहन किसी भी सूरत में न हो। ये मापदंड सभी स्कूलों को पूरे करने होंगे। निर्देशों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन अच्छी हालत में होना चाहिए। वाहनों की शहरों में स्पीड 20 से 30 तथा अन्य स्थानों पर 40 से अधिक न हो। चालकों का मैडिकल समय-समय पर होना चाहिए। वाहनों के कागजात पूरे होने चाहिए। कुछ स्कूल संचालकों ने अन्य राज्यों से जो वाहन मंगवा रखे हैं उनका परमिट अवश्य लें जो टैक्स नहीं भरता तथा परमिट नहीं लेता है उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि बच्चों को निर्धारित एवं विशेष स्थान पर ही बिठाए व छोड़कर आए। किसी तरह की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार व प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका भी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के साथ होते हादसे से सर्तक होते हुए जिला परिवहन विभाग ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर हिदायतें दी हैं और जिला में कुछ चालान तथा वाहन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को लाने व ले जाने के लिए थ्री-व्हीलर का प्रयोग किया तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में यदि कोई स्कूल बस या अन्य वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक छात्रों को लाता व ले जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री पूर्ण चंद पंवार ने कहा कि वाहनों पर अपने संपर्क नंबर के अलावा 100 नंबर जो टॉल फ्री है व 01666-247811 जो कंट्रोल रूम का नंबर है, अवश्य लिखें। उन्होंने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चालक वर्दी में रहना चाहिए। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे चालान के भय से नहीं बल्कि मन से यातायात नियमों का पालन कर जिला पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना से न केवल दूसरों को बल्कि स्वयं की सुरक्षा भी बनी रहती है। सड़क पर वाहन का बीमा, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात पूरे होने चाहिए। इसके साथ ही दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां बैठाने, बिना हैल्मेट के वाहन चलाना, सीट बेल्ट न बांधना और वाहन चलाते समय मोबाइल सुनना वाहन चालक के जीवन को खतरे में डाल सकते है। इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतने में ही भलाई है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन न सौंपे। लाड-प्यार अपनी जगह ठीक है, लेकिन बच्चों के हाथ में वाहन थमाने से वे दूसरों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, वहीं बच्चों का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है।
    इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, नाथूसरी चौपटा, ओढां, कालांवाली आदि स्कूलों के संचालक, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे

हॉल सेल पोलीपेक एसोसिएशन (पोलोथीन केरीबैग) की बैठक स्थानीय लक्ष्मी स्वीट्स में हुइ
सिरसा। हॉल सेल पोलीपेक एसोसिएशन (पोलोथीन केरीबैग) की बैठक स्थानीय लक्ष्मी स्वीट्स में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा ने की। इस बैठक में पोलीथीन कैरीबेग ना बेचने को लेकर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि पोलोथीन बेचने वाले होलसैल के व्यापारी सरकार की तरफ पोलोथीन के कैरीबेग न बेचने के जो दिशा-निर्देश दिए हैं उसका पालन करेंगे। जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए राज्य में पोलोथीन बिक्री को प्रतिबंधित किया है। जिला व्यापार मंडल भी सरकार के फैसले को मानते हुए जिले में पोलोथीन कैरीबेग की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसोसिएशन की तरफ से व्यापक कदम उठा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि अगर फिर भी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ हेतू किसी व्यापारी को तंग किया गया तो वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब व्यापारी खुद ही पोलोथीन कैरीबेग नहीं बेचेगा तो कोई अधिकारी किसी दुकानदार को अनावश्यक तंग न करे। श्री शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन व्यापारियों का अभी थोड़ा बहुत स्टाक पड़ा है। प्रशासन उसे बेचने के लिए थोड़ा समय दिया जाए ताकि उनका आर्थिक नुकसान न हो। इस मौके पर होलसैल पोलीपेक एसोसिएशन के प्रधान सतपाल फुटेला, व्यापार मंडल के जिला संरक्षक राजकरण भाटिया, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान मा. रोशन लाल गोयल, महासचिव केदार पाहवा, ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अनिल बांगा, जिला व्यापार मंडल के उपप्रधान अंजनी करोडिय़ा, सतीश शर्मा, बलदेव सिंगला, देवेंद्र सोनी, परमानंद, बाबू राम मित्तल, राजेंद्र काठपाल, बलदेव कुमार, होलसेल पोलीपेक के सदस्य हरीश चंद अग्रवाल, ओमप्रकाश, हरि राम सिंगला, पुनित सिंगला, दिनेश चाचाण, विजय अरोड़ा, गुलशन खुराना, सुमेश गिल्होत्रा, राजकुमार खट्टर, सतीश ग्रोवर, मि_ू खुराना, मिट्ठू लिफाफेवाला सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बाबा प्रीतम सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया
चण्डीगढ़, 3 जनवरी: हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई ने श्री गुरूद्वारा चिल्ला साहब सिरसा के मुख्य कार सेवाकार व जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। यहां जारी एक शोक संदेश में उन्होंने कहा कि बाबा प्रीतम सिंह एक महान समाजसेवक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया। उन्होंने कहा कि बाबा प्रीतम सिंह जैसे व्यक्तित्व सदियों में जन्म लेते हैं। बाबा प्रीतम सिंह ने सदैव विभिन्न गुरूद्वारों में कार सेवा अभियान चलाकर गुरू नानक देव जी के संदेश को फैलाया और दीन दुखियों की सेवा की। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तक उन्होंने कार सेवा से अनेक शिक्षण संस्थानों तथा गुरूघरों का निर्माण करवाया। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि मानव समाज में धर्म की आस्था को और मजबूत करने तथा लोगों को सही रास्ते पर चलाने के लिए ही ऐसे संत जन्म लेते हैं। उनके दर्शनों से ही दुखियों के दुख दूर हो जाते थे। उनके जीवन से हमें पे्ररणा लेनी चाहिए।
    संजय गौतम, मीडिया प्रभारी, मो. 9215909999

गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया
सिरसा, 3 जनवरी।  जिला पुलिस ने बीते दिवस गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने जुआ व सट्टा की राशि तथा चूरापोस्त बरामद कर उनके विरूद्ध संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए हैं। जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने तीन लोगों को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में काबू किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 350 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम खेमचंद पुत्र दल्लूराम वार्ड नं. 15 मंडी डबवाली, लालचंद पुत्र चेतनराम निवासी वार्ड नं. 14 मंडी डबवाली व विनोद पुत्र मंगलीराम निवासी वार्ड नं. 4 विजय नगर राजस्थान के रूप में हुई है।
    एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने कुलवंत सिंह पुत्र मल सिंह निवासी मंडी डबवाली को 140 रुपए की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है।
    जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान भवर लाल पुत्र किशन लाल निवासी वार्ड नं. 17 ऐलनाबाद को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 560 रुपए की सट्टा राशि के साथ कस्बा ऐलनाबाद से काबू किया है। वहीं एक अन्य मामले में थाना शहर सिरसा पुलिस ने राजकुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी जैजै कॉलोनी निवासी सिरसा को 380 रुपए की सट्टा राशि सहित काबू किया है।
    जिला की सदर थाना डबवाली पुलिस ने राजीव उर्फ राजू पुत्र इंद्रपाल निवासी चौटाला को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 435 रुपए की सट्टा राशि सहित उसी के गांव से काबू किया है।
    जिला के सदर डबवाली थाना की चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सूरजभान ने गश्त और चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 5 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित गांव अबूबशहर क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रूप चंद पुत्र जगराज सिंह निवासी तलवंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सदर डबवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है और उसी आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।

श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के 346 वें प्रकाश दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया
ओढ़ां-गांव चोरमार में श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के 346 वें प्रकाश दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में गांववासी और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नगर कीर्तन सुबह साढ़े 10 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब से चलकर गांव में जगह जगह पर बने स्वागत द्वारों और गांव की सभी मुख्य गलियों व मोहल्लों तथा बाजारों से होते हुए गांव की फिरनी का चक्कर लगाकर बाद दोपहर वापिस श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। गांव में गांववासियों द्वारा नगर कीर्तन के पहुंचने से पूर्व अपनी अपनी गलियों की साफ सफाई करके फुलों व लडिय़ों से सजाया गया था। हर गली मोहल्ले के लोगों द्वारा नगर कीर्तन में शामिल संगत के लिए चाय, मठ्ठियों, ब्रेड, लड्डुओं और जलेबियों आदि के लंगर लगाए थे।
    नगर कीर्तन के दौरान कौम के प्रसिद्ध कविसरों एवं हजूरी रागियों द्वारा श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के जीवन तथा सिख कौम के गौरवमयी इतिहास का बखान किया गया। इस नगर कीर्तन में क्षेत्र भर की प्रसिद्ध गतका पार्टियों द्वारा अपने करतबों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर महंत बाबा कर्म सिंह जी ने लोगों विशेषकर युवाओं से नशों का त्याग करके गुरु मर्यादा से जुडकर सिंघ सजने का आह्वान किया गया।
    इस समागम में गुरुद्वारा सहयोग कमेटी, दशमेश एजूकेशन सोसाइटी, दशमेश युवा क्लब, ग्राम पंचायत और समूह साध संगत ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। क्लब के प्रधान सेवक सिंह व सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि आज श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया गया है जिसका भोग 5 जनवरी को गुरुपर्व के अवसर पर पड़ेगा। श्रीअखंडपाठ के भोगके उपरांत दशमेश युवा क्लब के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन बाबा कर्म सिंह और एसडीएम डबवाली मुनीश नागपाल द्वारा किया जाएगा। इसी अवसर पर लगाए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक से आमंत्रित डाक्टरों की टीम द्वारा रक्तदाताओं से रक्त एकत्र किया जाएगा।

छतरियां और भडोलेयांवाली के मध्य मैच टाई
ओढ़ां-गांव ख्योवाली में स्थित गुरु हनुमान स्टेडियम में आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन पहला रोमांचक मैच गांव छतरियां और भडोलेयांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जो टाई हो गया। भडोलेयांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 63 रन बनाए। इन 63 रनों में राजेश ने 3 चौकों सहित 20 और रमेश ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज बुधराम ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और राजू ने 3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी छतरियां की टीम ने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 63 रन बना लिए और मैच टाई हो गया। अंतिम गेंद पर छतरियां को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन उनका बल्लेबाज 2 रन ही बना सका। इन 63 रनों में बल्लेबाज कालू ने एक छक्के और एक चौके सहित 5 गेंद में 16 रनों और राजू ने एक चौके सहित 18 रनों तथा श्री वास्तव ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। भडोलेयांवाली के गेंदबाज शक्ति ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट और राकेश ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच टाई हो गया जिसका मैन आफ दी मैच छतरियां के कालू को दिया गया जिसने 5 गेंद में 16 रन बनाए।
    आज का दूसरा मैच गांव रूपाना और चौटाला की टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच में  चौटाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट गवांकर 44 रन बनाए। इन 44 रनों में बल्लेबाज बिजेंद्र ने एक चौके सहित 10 रनों और मलकरत ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रूपाना की टीम ने 5 ओवरों में एक विकेट खोकर 45 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इन 45 रनों में भरत सिंह ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 24 रनों और भरत बैनिवाल ने एक छक्के व एक चौके सहित 16 रनों का योगदान दिया। विक्की ने 2 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रूपाना की टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।