Saturday, February 4, 2012

समाचार News 04.02.2012

04-02-2012
गुडियाखेड़ा ने फतेहपुरिया को 29 रनों से हराया
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ के शहीद मदन लाल स्टेडियम में जनचेतना युवा क्लब की ओर से कराई जा रही शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन शनिवार को रोचक मुकाबले हुए।
    पहले मैच में गुडिय़ाखेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 76 रन बनाए। बल्लेबाज कांबली ने 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 33 और भरत सिंह ने एक छक्के व एक चौके सहित 23 रन बनाए जबकि फतेहपुरिया के गेंदबाज रवि और रमन ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी बल्लेबाजी में फतेहपुरिया की टीम 7 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज राकेश ने 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 12 रनों और राजू ने एक चौके सहित 10 गेंदों में 9 रन बनाए। गुडिय़ाखेड़ा के भीम ने 5 रन देकर 3 विकेट और कांबली ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए। गुडिय़ाखेड़ा ने यह मैच 29 रन से जीता जिसका मैन आफ दी मैच कांबली को दिया गया।
    दूसरे मैच में सालारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवरों में 61 रनों पर सभी विकेट गवां दिए। इसमें बल्लेबाज राजकुमार ने एक चौके सहित 28 गेंदों में 22 रन और कश्मीर ने एक चौके सहित 13 गेंदों में 15 रन बनाए जबकि आनंदगढ़ के गेंदबाज मास्टर कुलदीप ने 7 रन देकर 3 और नरेश ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में आनंदगढ़ की टीम ने 7.3 ओवरों में मात्र 43 रनों पर सभी विकेट खोकर 18 रन से मैच हार गई। बल्लेबाज मंदीप ने 2 चौकों सहित 19 गेंदों में 16 और रघुविंद्र ने एक चौके सहित 10 गेंदों में 9 रन बनाए। सालारपुर के गेंदबाज राजकुमार ने 13 रन देकर 5 विकेट लिए और उसे मैन आफ दी मैच मिला।

03-02-2012
500 रुपए को लेकर हुए झगड़े में सिर फोड़ा
ओढ़ां-गांव ख्योवाली में 500 रुपए के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में आरोपी ने एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मूसली से सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। थाना ओढ़ां में कार्यरत हैडकांस्टेबल साधूराम ने बताया कि ओढ़ां पुलिस ने वीरेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल की शिकायत पर उसी गांव के बिंदू उर्फ बिंद्र पुत्र सोहन लाल व एक अन्य नामालूम व्यक्ति के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वीरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने मोबाइल के लिए उससे 500 रुपए लिए थे। रुपए न लौटाने पर वह बुधवार को उसके घर गया था। उसी शाम जब वो गली में जा रहा था तो बिंदू ने एक अन्य के साथ उसका रास्ता रोककर कहा कि पैसे लेने हेतु मेरे घर जाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई। इतना कहते ही उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी और लाठीनुमा मूसली से उसे सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। घायलावस्था में वीरेंद्र को सामान्य अस्पताल सिरसा में दाखिल करवाया गया है।

दर तेरे आया ना तूं झिड़क नमाने नूं
ओढ़ां-राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दूसरा विशाल जागरण आयोजित किया गया। जागरण में भजन गायक संतराम बठिंडा, जीवन तुंगवालिया, ज्ञानी जगमालवाली, दीपक आजाद और बंटी तुंगवालिया आदि ने देई लाल दातेया तूं तेरे दर ते अर्जां करदे, सबदे दुख दूर करन लई, नाम जपदा प्रेम रस चखदा तोतली जबान बोलके, दर तेरे आया ना तूं झिड़क नमाने नूं, रामनाम तूं जपले मूर्खा जन्म मरण मुक जावेगा, रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाना नी नाल कख बंदेया, कहन पहाड़ी चढ़ गया पिंगला नाम हरी रस पायो रे, नीले देया असवारा दुखियां नाल प्यार करीं, मन जितलै तूं रामनाम जपके चौरासी वाला गेड़ कटजू जैसे पंजाबी और हरियाणवी व राजस्थानी भजन गाकर बाबाजी का गुणगान किया। भजन गायकों ने भजनों से ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु पूरी रात नाचते व झूमते रहे।
    इस अवसर पर बाबा रामदेव कमेटी गदराना, बड़ागुढ़ा, दौलतपुरखेड़ा और बठिंडा ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान बग्गा सिंह बैनिवाल, उपप्रधान कालूराम गोयल, कोषाध्यक्ष रामनाथ दहिया, सैक्ट्री भूषण गोयल, रणजीत कुंडर, निधान सिंह सरां, बाबा दलूराम, जोतराम, सीताराम, रविदास, गुरदेव सिंह, माडूराम सहित अनेक गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

एसबीएस कॉलेज ने रोहिडांवाली को 4 रनों से हराया
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ के शहीद मदन लाल स्टेडियम में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव रोहिडांवाली और एसबीएस कॉलेज कालांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। एसबीएस कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 66 रन बनाए। इन 66 रनों में कमल ने एक चौके सहित 10 रनों और राम बाबू ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट और विकास ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रोहिडांवाली की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। इन 62 रनों में बल्लेबाज देव ने 2 चौकों सहित 23 रनों और सुनील ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। एसबीएस कॉलेज के गेंदबाज धीरज कुमार ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट और सुरेंद्र ने 2 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार एसबीएस कॉलेज की टीम ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया।
    दूसरा मैच गांव रत्ताखेड़ा और ख्योवाली की टीमों के मध्य खेला गया। ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवरों में 43 रनों पर सभी विकेट गवां दिए जिसमें बल्लेबाज विक्रम ने एक चौके सहित 8 रनों और सुशील ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सतपाल ने 2 ओवरों में 3 रन देकर 4 विकेट और टपनल ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम ने 7.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। मनोज ने 3 चौकों सहित 22 रनों और मोहन लाल ने 2 चौकों सहित 22 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज सन्नी ने 2 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट और सुशील ने 2 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

Friday, February 3, 2012

समाचार News 02.02.2012

02-03-2012
बीपीएल सूची से हटाए गए परिवार 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं
ओढ़ां-खंड ओढ़ां के उन 830 परिवारों की सूची जारी कर दी गई है जिनके नाम बीपीएल सूची से हटाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि वे परिवार जिनके नाम नाजायज रूप से कटे हैं 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
    इनमें गांव ओढ़ां के 75, घुकांवाली के 57, पन्नीवाला मोटा के 73, चठ्ठा के 2, किंगरा के 4, तिगड़ी के 8, माखा के 14, चकेरियां के एक, पिपली के 15, दादू के 8, नौरंग के 6, धर्मपुरा के 19, कालांवाली के 89, मलिकपुरा के 8, टप्पी के 5, तिलोकेवाला के 7, जगमालवाली के 28, खतरावां 17, तख्तमल के 40, रोहिडांवाली के 10, ख्योवाली के 30, खोखर के 5, मिठडी के 20, केवल के 26, सालमखेड़ा के 35, आनंदगढ़ के 10, तारूआना के 3, नुहियांवाली के 28, लकडांवाली के 35, जंडवाला के 4, असीर के 30, गदराना के 28 और चोरमार के 80 परिवार शामिल हैं और चार गांव हस्सू, जलालआना, सिंघपुरा और देसू मलकाना ऐसे गांव हैं जिनमें से कोई भी परिवार इस सूची में शामिल नहीं है।

आनंदगढ़ ने सूबाखेड़ा को 2 विकेट से हराया
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ के शहीद मदन लाल स्टेडियम में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव सूबा खेड़ा और स्टार इलेवन क्लब आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। सूबाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर कुल 35 रन बनाए। इन 35 रनों में गुरदास ने 3 चौकों सहित 12 गेंदों में 18 रनों और चंद्रपाल ने 7 गेंदों में 7 रनों का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज बलविंद्र ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लेते हुए प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक बनाई और संजय ने एक ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आनंदगढ़ की टीम ने छठे ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 2 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत में रमन ने 2 चौकों सहित 4 गेंदों में 8 रनों और कुलवंत ने एक चौके सहित 6 गेंदों में 7 रनों का योगदान दिया। सूबाखेड़ा के गेंदबाज गुरदास ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच सूबाखेड़ा के गुरदास को मिला जिसने 2 विकेट लेने के साथ साथ 18 रन भी बनाए।
    दूसरा मैच गांव पन्नीवाला मोटा और वनसुधार की टीमों के मध्य खेला गया। पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाए। इन 62 रनों में संजय ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 22 रनों और संदीप ने एक छक्के व एक चौके सहित 17 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। वनसुधार के गेंदबाज विनोद ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट और प्रदीप ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए वनसुधार की टीम ने 8.3 ओवरों 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत में प्रदीप ने 2 चौकों सहित 15 गेंदों में 23 रनों और जेपी ने 2 चौकों सहित 8 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया। पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज मनोज ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच वनसुधार के आलराऊंडर प्रदीप को दिया गया जिसने एक विकेट लेने के साथ साथ 23 रन भी बनाए।

इफको किसान संचार लिमिटेड की किसान सभा का आयोजन किया
ओढ़ां-राष्ट्रीय कृष्रि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की तरफ से इफको किसान संचार लिमिटेड की किसान सभा का आयोजन सहकारी बैंक ओढ़ां में किया गया। इस किसान सभा में इफको किसान संचार लिमिटेड के स्टेट मैनेजर एसपी कोरपाल, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जसपाल सिंह, कांट्रैक्टर मैनेजर डॉ. अजय सिंह, कोआप्रेटिव बैंक सिरसा के मैनेजर राजेंद्र सिंह, खंड कृषि अधिकारी साहब राम कस्वां, एचडीओ सतबीर शर्मा, पैक्स प्रबंधक बजीर मेहता, कृषि विकास अधिकारी कृष्ण लाल खीचड़ और सरपंच नरेंद्र मल्हान सहित अनेक प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
    किसान सभा को संबोधित करते हुए स्टेट मैनेजर एसपी कोरपाल और नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जसपाल सिंह ने बताया कि किसानों की जो समस्याएं हैं उन्हें हल करने हेतु इफको द्वारा एक नई संस्था इफको किसान संचार लिमिटेड का गठन किया गया है। इफको द्वारा किसानों को मोबाइल पर कृषि संबंधी जानकारी, पशुपालन, मौसम की जानकारी, मंडी भाव, सरकारी सूचनाएं, जनकल्याण सूचनाए, स्वास्थ्य संबंधी सूचनाए और रोजगार संबंधी सूचनाएं नि:शुल्क प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त किसान आईकेएसएल हैल्पलाइन नंबर 534351 पर अपने मोबाइल से डायसल करके उपर्युक्त विषयों से संबंधित समस्या का समाधान कृषि विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकते हैं।

01-02-2012
उद्घाटन मैच में आनंदगढ़ ने कंवरपुरा को 4 विकेट से हराया
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से शहीद मदन लाल स्टेडियम में आयोजित शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सिरसा के डॉ. संजय लालगढिय़ा ने प्रतियोगिता की पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को चाहिए कि वे ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लें और नशे जैसी प्रवृतियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वे आगे भी सहयोग देते रहेंगे। क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा ने मेहमानों का स्वागत किया। गांव के सरपंच बलवंत गोदारा ने डॉ. संजय लालगढिय़ा को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और डॉ. संजय लालगढिय़ा ने सहयोग स्वरूप क्लब को 10 हजार रुपए दिए।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव कंवरपुरा और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। कंवरपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 67 रन बनाए जिसमें रोहताश ने 3 चौकों सहित 22 गेंदों में 29 रनों और भीम ने एक चौके सहित 8 गेंदों में 12 रनों का सहयोग दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज राकेश उर्फ कांबली ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आनंदगढ़ की टीम ने 10 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज सेठी ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 26 गेंदों में 41 रनों और विक्की ने एक चौके सहित 18 गेंदों में नाटआऊट 15 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सेठी को दिया गया जिसने बहुमूल्य 41 रन बनाए।
    इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, डॉ. हरीश चाईया, जगतपाल गोदारा, अमर सिंह, दलबीर बैनिवाल, पायलट भडिय़ा, ओमप्रकाश गोदारा, कृष्ण लाल, प्रदीप मास्टर और रोहताश गोदारा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

31-01-2012
नत्था सिंह ओढ़ां पंचतत्व में विलीन
ओढ़ां-पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मंगलवार को अपने बहनोई ओढ़ां के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ नत्था सिंह ओढ़ां के अंतिम संस्कार में भाग लेने ओढ़ां पहुंचे। चार दिन पूर्व शुक्रवार को चंडीगढ़ में नत्था सिंह ओढ़ां का अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया था। उनके बड़े पुत्र जगजीत सिंह के यूएसए से ओढ़ां पहुंचने पर मंगलवार की सुबह नत्था सिंह के शव को चंडीगढ़ से ओढ़ां लाया गया। प्रकाश सिंह बादल करीब 45 मिनट ओढ़ां में रूके।
    नत्था सिंह ओढ़ां पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बहनोई थे। उनका जन्म 20 नवंबर 1940 को ओढ़ां में शेर सिंह नंबरदार के घर हुआ था। उनकी प्राइमरी शिक्षा देहरादून और उच्च शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। 1969-70 में वे लैंड मोरगेज बैंक सिरसा के चेयरमैन, 1972-73 में मार्केट कमेटी कालांवाली के सदस्य और 1982-87 तक मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के सदस्य रहे। 1987 में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रोड़ी से पंथक उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा। राजनीति में वे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के काफी करीब रहे और आजकल वे इनेलो के वरिष्ठ नेता थे। वे गांव के समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनके अंतिम संस्कार में इनेलो के प्रदेश सचिव नछतर सिंह मल्हान, बलजिंद्र नंबरदार, गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, मास्टर बिहारी लाल, रूपेंद्र कुंडर, बलविंद्र सरां, मनजीत सिंह कुडर, गुरजंट सहू और मास्टर तरसेम कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक फरवरी से गांव में स्थित शहीद मदन लाल स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से 40 के लगभग टीमें भाग लेंगी।
    उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. संजय लालगढिय़ा करेंगे और समापन के अवसर पर डॉ. अंकुश मेहता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता, उपविजेता एवं मैन आफ दी सीरीज को नकद पुरस्कार क्रमश: 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए एवं 21 सौ रुपए सहित आकृषक ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे।

Sunday, January 29, 2012

समाचार News 29.01.2012

29-01-2012
बाबा रामदेव जी का दूसरा विशाल जागरण 2 फरवरी को
ओढ़ां-बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से 2 फरवरी को बाबा रामदेव जी मंदिर में बाबा रामदेव जी का दूसरा विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ ने बताया कि जागरण में संत बाबा बलदेव मुनि खुईयां मलकाना, संत राम बठिंडा, जीवन तुंगवालिया, जगतार बठिंडा और दीपक आजाद ओढ़ां बाबा जी का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर बाबा जी का अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा जिसमें समस्त गांववासी भाग लेंगे।

इंद्राज का शव परिजनों को सौंपा
ओढ़ां-गांव बनवाला में बिजली का करंट लगने से मृत्यु को प्राप्त हुए इंद्राज के बड़े भाई कृष्ण कुमार के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए ओढ़ां पुलिस ने इंद्राज के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। यह जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई कश्मीरी लाल ने बताया कि शनिवार को 40 वर्षीय इंद्राज मेघवाल की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।
    उल्लेखनीय है कि इंद्राज पुत्र माड़ू राम चक्कां रोड पर खेत में नलकूप से पानी लगा रहा था कि अचानक नलकूप बंद हो गया। कारण जानने हेतु वह नलकूप पर पहुंचा और ट्रांसफार्मर पर लगा स्विच काटते समय उसे करंट लग गया। पता चलने पर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और इंद्राज को सिरसा के सामान्य अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई थी।

10 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी
ओढ़ां-ओढ़ां स्थित 132 केवी बिजलीघर के अंतर्गत आते क्षेत्र में सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए बिजलीघर इंचार्ज कनिष्ठ अभियंता अनीता ढाका ने बताया कि बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चलाए रखने हेतु कल मेंटीनैस की जाएगी जिस कारण 33 केवी कालांवाली, रोड़ी, खारिया और बड़ागुढ़ा तथा बिजलीघर ओढ़ां के 10 फीडरों में पांच घंटे बिजली बंद रहेगी।

28-01-2012
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
ओढ़ां-गांव बनवाला में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई। 40 वर्षीय इंद्राज मेघवाल पुत्र माड़ू राम चक्कां रोड पर खेत में नलकूप से पानी लगा रहा था कि दोपहर के करीब 2 बजे अचानक नलकूप बंद हो गया। कारण जानने हेतु वह नलकूप पर पहुंचा और ट्रांसफार्मर पर लगा स्विच काटते समय उसे करंट लग गया। पता चलने पर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और इंद्राज को सिरसा के सामान्य अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
    इंद्राज मेघवाल अशिक्षित, गरीब किसान था और उसने देवकरण कस्वां की जमीन हिस्से पर ले रखी थी। इंद्राज अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गया है। बच्चों की आयु 10 से 15 वर्ष के मध्य है। थाना ओढ़ां में कार्यरत एएसआई कश्मीरी लाल सूचना पाकर सामान्य अस्पताल सिरसा पहुंचे और समाचार लिखे जाने तक बताया कि छानबीन जारी है। घर वालों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक फरवरी से
ओढ़ां-गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक फरवरी से गांव में स्थित शहीद मदन लाल स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से 40 के लगभग टीमें भाग लेंगी।
    उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. संजय लालगढिय़ा करेंगे और समापन के अवसर पर डॉ. अंकुश मेहता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता, उपविजेता एवं मैन आफ दी सीरीज को नकद पुरस्कार क्रमश: 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए एवं 21 सौ रुपए सहित आकृषक ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे।

रामगढ़ को हराकर रिसालियाखेड़ा ने ट्राफी पर कब्जा जमाया
ओढ़ां-महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट क्लब, जननायक स्पोर्टस क्लब और ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सरपंच चांदी राम ने विजेता टीम रिसालियाखेड़ा और उपविजेता रामगढ़ की टीम को ट्राफी के साथ 51 सौ रुपए और 31 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही मैन आफ दी सीरीज राजा राम को भी 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चांदी राम ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बढ़ चढकर खेलों में भाग लें और किसी भी प्रकार के खेल आयोजन में उनका सहयोग उन्हें मिलता रहेगा।
    इससे पूर्व प्रतियोगिता का फाइनल मैच गांव रामगढ़ और रिसालियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर कुल 52 रन बनाए। इन 52 रनों में प्रभात ने 3 चौकों सहित 25 रनों और राकेश ने एक चौके सहित 17 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज राजा राम ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट और विजय ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रिसालियाखेड़ा की टीम ने 8.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। इन 53 रनों में राजाराम ने एक छक्के व 2 चौकों सहित नाटआऊट 35 रनों और मांगेराम ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज राकेश कुमार ने 2 ओवरों में 15 रन देकर दोनों विकेट लिए। मैन आफ दी मैच राजा राम को दिया गया जिसने 3 विकेट लेने के साथ साथ नाटआऊट 35 रन भी बनाए।
    इस अवसर पर क्लब प्रधान सुशील कुमार, सतपाल सुथार, कमेटी प्रधान राकेश कुमार, पूर्व कोच माहला राम, लक्खी कंबोज, प्रेम कंबोज, सुखमंद्र सिंह, विनोद कुमार, रमेश कुमार, विकेश कुमार, बलवंत सुथार, प्रीतम सिंह, संदीप कुमार और अनिल कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी
ओढ़ां-खंड ओढ़ां के खंड कार्यक्रम अधिकारी सुनील कंबोज को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए अच्छा कार्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। उपायुक्त महोदय डॉ. जे. गणेशन व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह, शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष अनिल परिहार, मलकीत सिंह, संदीप अरोड़ा, हनुूमान सिंह, विरेंद्र कुमार और लखविंद्र सिंह आदि ने बधाई दी है।

27-01-2012
धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
ओढ़ां-ओढ़ां क्षेत्र के सभी गांवों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में प्रिंसिपल सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच नरेंद्र मल्हान और स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान बहाल सिंह ने झण्डा फहराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दर्शन सिंह मलकाना, बलजिंद्र सिंह नंबरदार और गुरचेत सिंह रोड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    ओढ़ां के जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूल के प्राचार्य जीके मिश्रा ने झण्डा फहराया और परेड की सलामी ली। इसी प्रकार गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या मधु जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सोहन लाल नेहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गांव बिज्जूवाली के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में 63वें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव के सरपंच राजाराम बिरट ने पहुंचकर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर झंड़ा फहराया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की। बाद में मां सरस्वती की वंदना का गुणगान किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत, 26 जनवरी पर विचार, सजग सिपाही हम भारत देश के, वीर तुम बढ़ चलो, बच्चे मन के सच्चे, जलवा-जलवा, ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी, आओ मिलकर पेड़ लगाएं, चुटकुले, मेरी मां कविता, मिसरी को बाग लगादे रसीया, होलिया मैं उड़े रे गुलाल, मेर सिर पर बंटा टोकणी, अनपढ़ का जमाना, कर चले हम फिदा जान तन साथियो, नन्हा मुन्ना राई हुं, बालम छोटो सो, हर बात को तुम भुलाना भले मां-बाप को मत भुलना, मेरा रंग दे बसंती चोला, जल जमना रो पानी कीयां ल्याऊं ओ रसीय, बहके बेख जवाना बावे पंगड़ा पाऊंदे ने, तैन रंग नी लवणे, हंसता रहे भारत हमारा, मेरा नौं डांडी का विजणा व नाटक कन्या भु्रण हत्या पर, कैसे हो वातावरण की सफाई, किसान की दास्तां और हरियाणावी संस्कृति, राजस्थानी, पंजाबी संस्कृति से संबधित विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के नाटक व गीत प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन गणित अध्यापक ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सांस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ईनाम वितरित किया। इस मौके राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेन्द्र जाखड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला की मुख्याध्यापिका मलकीत कौर, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट व कल्ब के सदस्य राकेश ढाल, इन्द्रपाल, पंकज, रोहताश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
    गांव आनंदगढ़ में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में गांव के सरपंच बलवंत गोदारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से स्कूल को वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर अमर सिंह गोदारा, कार्यकारी मुख्याध्यापक कर्ण सिंह, संजय गोदारा, विजय मास्टर, स्वराज सिंह, जगतपाल गोदारा, महावीर सहारण, पायलट भडिया, राजेंद्र पंच, जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    गांव बनवाला में सरपंच भरत सिंह डुडी की अध्यक्षता में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्याध्यापक राजेंद्र जाखड़ ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर सरपंच ने अपनी ओर 5100 रुपए भी दिए और परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा राज्य खेलकूद प्रतियोगिता में जिम्रास्टिक में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी के मुख्य शिक्षक श्रीचंद, इंद्र जाखड़, हरवंस लाल, संजय, सतपाल, धर्मपाल, कमल, आत्माराम, परजीत कौर, बीरपाल कौर, श्रवण कुमार, नानक राम, महेंद्र जाखड़ और ललित नंबरदार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।