Saturday, April 30, 2011

विद्यार्थियों को जंप रोप की ट्रेनिंग दी गई

ओढ़ां
    माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ां में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को जंप रोप की ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के सैक्टरी वीर सिंह आर्य (रोहतक) के मार्गदर्शन में हुआ। जंप रोप की डेमो क्लास राष्ट्रीय जंप रोप के खिलाड़ी (नेशनल विनर) कुमारी निकिता, कुमारी चेतना व दीपक ने दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जंप रोप खेल की बारिकियां दिखाई तथा अलग अलग प्रकार से रस्सी से जंप करके विद्यार्थियों को रोप जंप करने का अभ्यास करवाया।
     इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने कहा कि अभी शुरूआत है आगे चलकर विद्यार्थियों को नए नए खेलों का प्रशिक्षण व खेल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, कारडीनेटर विजय वधवा, खेल विभाग के अध्यापक राजकुमार वर्मा व मनोज खेतरपाल, दीपक, विजय लक्ष्मी, सुनीता जांगू और रोहताश गोदारा आदि उपस्थित थे। 


अग्रकुल रक्षक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
। स्थानीय जनता भवन स्थित 26 नंबर कार्यालय में अग्रकुल रक्षक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान वेद गोयल ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र मिंचनाबादी तथा तरसेम गोयल को जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा का आभार जताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अग्रकुल संस्था के प्रधान वेद गोयल ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने अग्रवाल समाज के दो लोगों को जिला कष्ट निवारण समिति में स्थान दिलवाकर समाज को गौरवांवित किया है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव रमेश साहूवाला एडवोकेट, राधेश्याम सिंगला ठेकेदार, बलदेव सिंगला, नवजीवन ठेकेदार, प्रदीप गुप्ता, उदेश गुप्ता, सुरेश गोयल, भूपेश गोयल, प्रमोद गोयल, प्रदीप गोयल, अभिषेक जैन, जनक राज जैन, विनोद गोयल एडवोकेट, योगेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मैत्री मैच खेला जाएगा
सिरसा, 30 अप्रैल (): सिरसा के शाह सतनाम सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को मीडिया इलैवन व प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होश्यिारी लाल शर्मा इलैवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। यह मैच 20-20 ओवरों का होगा और सुबह 6 बजे शुरु होगा। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में कांग्रेसजन व मीडिया कर्मी उपस्थित होंगे।

व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित
सिरसा
, 30 अप्रैल। आज इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मेहता के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक रमेश मेहता ने की । जबकि बैठक मे इनेलो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ने शिरकत की।  बैठक मे आगामी 4 मई को पार्टी द्वारा हल्का स्तर पर किये जाने वाले प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया और इसकी सफ लता के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने व्यापारियों को आह्वान किया कि वे कांग्रेस सरकार द्वारा वैट की दर बढ़ाए जाने, क्लैक्टर रेट बढ़ाए जाने व हाऊस टैक्स का विरोध करने के लिए एकजूट हो ताकि इस कांग्रेस सरकार को टैक्स हटाने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस झूइे विकास का ढिढ़ोरा पीट रही है। जबकि सच्चाई यह है कि आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है। मेहता ने कहा कि व्यापारियों के टैक्स से सरकार का खजाना भरता है और व्यापारियों का विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा हैं लेकिन कांग्रेस सरकार व्यापारियों को नजरअंदाज करके उन पर तरह-तरह के टैक्स लगाकर उन्हे परेशान कर रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ने अपने संबोधन मे कहा कि कांग्रेस सरकार के जन विरोधी फैसले उसे ले डूबेंगे और भविष्य में सर्व जनहितैषी इनेलो सता में आयेगी। उन्होने कहा कि वैट समाप्त करने के नाम पर हाऊस टैक्स हटाने के नाम पर व भयमुक्त शासन देने के नाम पर कांग्रेस सरकार सता में आई थी। लेकिन वर्तमान मे कांग्रेस ठीक उल्टा काम करके रोजाना टैक्स लगाकर मंहगाई को बढ़ा रही है। कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है। रोजाना लूटमार, चोरी, डकैती, हत्या व बलात्कार जैसे घिनौने अपराधो ने जनता में भय पैदा कर दिया है और जनता इस इस सरकार से अति शीघ्र छुटकारा पाना चाहती है। मेहता ने कहा कि इनेलो द्वारा किये जाने वाला प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा और इस प्रदर्शन में प्रदेश का हर वर्ग बढ़ चढ़कर भाग लेकर सरकार की जन विरोधी नीतियो के विरोध में अपना रोष प्रकट करेगा। इस बैठक में सुशील डूंगा बूंगा वाले, महावीर शर्मा, सुरेश दड़बा, पारस जैन, चन्द्रयश जैन, गुरदयाल मेहता, विरेन्द्र महेश्वरी, सीताराम बटनवाला, मोहित मेहता, चन्द्र कंबोज, देवराज कंबोज, हर्षवर्धन अरोड़ा, प्रियवर्धन, मलकीत सिंह, रोहित गनेरीवाला, सतीश फु टेला, हरीश बाबा, सतपाल अरोड़ा सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।

मोपेड को टक्कर मारकर कार फरार
ओढ़ां

    ओढ़ां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक सफेद रंग की कार मोपेड पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर सिरसा की तरफ फरार हो गई। दोनों घायलों को ओढ़ां अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
    शनिवार की दोपहर 2 बजे एक मोपेड पर सवार 40 वर्षीय भगतराम सेतिया पुत्र मोहनलाल निवासी कालांवाली अपने एक 53 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंदूलाल निवासी कालांवाली साथी के साथ डबवाली की ओर जा रहा था कि सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी जिस कारण वे दोनों उछलकर सड़क पर आ गिरे तथा कार एक बार रूकने के बाद सिरसा की तरफ फरार हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने वायरलैस सैट द्वारा बैरियर पन्नीवाला मोटा व सिरसा को सूचना दी लेकिन कार जी.टी रोड की बजाय किसी लिंक रोड पर मुड़ गई जिस कारण अभी तक कार का कोई पता नहीं चला है।
    घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपस्थित डॉ. जसकीरत सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बताया कि भगतराम के माथे पर और उसके साथी के घुटनों व हाथों पर चोट आई है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई है।

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से पंजाबी भाषा का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाएगा

 सिरसा, 30 अप्रैल। पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के नवनियुक्त निदेशक श्री सुखचैन सिंह भंडारी ने कहा है कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से पंजाबी भाषा का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। श्री भंडारी आज स्थानीय दिशा संस्था में आयोजित अपने स्वागत समारोह में बोल रहे थे। यह स्वागत समारोह नगर की स्वयंसेवी संस्था दिशा व पंजाबी साहित्य सभा के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. आरएस सांगवान, दिशा के सचिव सुरेंद्र भाटिया, पूर्व नगर पार्षद राजेंद्र मकानी, हरियाणा पत्रकार के संघ के प्रदेश सचिव पवनदीप जौली, पंजाबी साहित्य सभा के जीडी चौधरी, डा. दर्शन सिंह, प्रो. रूपदेवगुण, विक्रमजीत सिंह, सिरसा क्लब के सचिव सतीश गुप्ता, प्रीतम पैलेस के मालिक जसबीर सिंह जस्सा, तरसेम पटवारी व अन्य शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
    श्री भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में भाषा के प्रचार-प्रसार बेहद जरूरी है। पंजाबी साहित्यक अकादमी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पंजाबी भाषा में नुक्कड़ नाटकों, नाटकों और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को पंजाबी साहित्य के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
    उन्होंने कहा कि पंजाबी साहित्य अकादमी का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी पंजाबी साहित्यिक प्रतिभाओं को पटल पर लाना है। पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा को राज्य में दूसरी भाषा का दर्जा देकर जो मान-सम्मान दिया है, उसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बधाई के पात्र हैं। इतना ही नहीं भाषा पंजाबी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए जनसूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजाबी भाषा में संवाद नामक मैगजीन भी छापकर पंजाबी पाठकों तक पहुंचाई जा रही है जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। इस मैगजीन के प्रकाशन से राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे पंजाबी भाषी लोगों को लाभ मिल रहा है।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक के पद पर नियुक्ति देकर पूरे पंजाबी समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है और विशेषकर से सिरसावासियों को राज्य सरकार द्वारा यह तोहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस पद पर नियुक्ति के लिए सिरसावासियों के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने समय-समय पर उन्हें पूरा सहयोग दिया है।
फोटो : 1 . हरियाणा साहित्यिक अकादमी के नवनियुक्त निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी को सम्मानित करते दिशा संस्था व पंजाबी साहित्य सभा के पदाधिकारी।

जिला में गेहूं कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों व भूसा जलाने वालों की अब खैर नहीं

सिरसा, 30 अप्रैल।  जिला में गेहूं कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों व भूसा जलाने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि भूसा जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया सभी पटवारियों और कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित गांव में अपने मुख्यालयों पर रहें और भूसा जलाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखें। यदि कोई व्यक्ति भूसा जलाता हुआ पाया जाए तो उसकी रिपोर्ट तुरंत जिला मुख्यालय स्थित बनाए गए कंट्रोल रूम में दें। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकद्दमें दर्ज किए जाएंगें। उन्होंने पटवारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में लिखित रिपोर्ट करें और उसी रिपोर्ट की एक कॉपी संबंधित थाना में दें ताकि उस रिपोर्ट के आधार पर भूसा जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी या कर्मचारी भूसा जलाए जाने की रिपोर्ट विलंब से करता है या नहीं करता तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
    उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भूसा जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान भूसा जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 सपठित वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981  के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसमें सजा व जुर्माना दोनो हो सकते हैं। इसलिए किसान गेहूं के बचे हुए अवशेष व भूसे को न जलाएं।
    उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे गेहूं कटाई उपरान्त बचे हुए अवशेष व भूसे आदि सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि अवशेष तूड़ी आदि जलाने से कई बार नुकसान होता है जैसे पर्यावरण दूषित होना, तापमान का बढऩा, विभिन्न प्रकार की बीमारियों का होना, पासपड़ौस के खेतों में पड़ी अन्य चीजों के जलने का खतरा बना रहना, वातावरण में आक्सीजन गैस की कमी होना, तूड़े के रूप में आर्थिक हानि होना, किसान के जो मित्र कीट होते हैं उनका नष्ट होना, सबसे महत्वपूर्ण जमीन की उर्वरा शक्ति का कम होना शामिल हैं।
    उपायुक्त ने कहा कि किसान भाई अपने बचे हुए भूसे का तूड़ा बनाकर अपने पशुओं को डाल सकते हैं। तूड़े को बेचने से किसान को अतिरिक्त आमदनी होती है विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार अनुदानित कृषि यत्रों का उपयोग करके गेंहू धान के भूसे को अपने ही खेत की मिट्टी में मिला दे तो उससे जीवांश की मात्रा बढ़ती है और भूमि का उर्वराशक्ति में सुधार होता है। किसान की पैदावार में बढ़ोतरी होती है। उसकी आय में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि फिर भी अगर किसान किसी कारणवश अपने बचे हुए गेंहू के अवशेषों तथा भूसे को आग लगाता है तो उसके विरुद्ध दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है। इसलिए गेहूं कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को न जलाएं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प ले रखा है

सिरसा, 30 अप्रैल (): मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प ले रखा है और इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने आज कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। डा. इंदौरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के माध्यम से विकास कार्यों को गति दे रहे हैं, वहीं स्वयं भी प्रत्येक क्षेत्र का स्वयं को प्रतिनिधि मानकर सीधे विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सारा दायित्व कार्यकत्र्ताओं का है कि वे किसी प्रकार से सरकार की योजनाओं को गंभीरता से लेकर गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाते हैं। यदि संगठन को मजबूत रखते हुए सभी कार्यकत्र्ता विकास कार्यों में रूचि लें तो प्रदेश शीघ्र ही नम्बर वन बन सकता है। डा. इंदौरा ने कार्यकत्र्ताओं की मांग पर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कालांवाली में आमंत्रित करेंगे तथा उनके आगमन पर कालांवाली का उपमंडल का दर्जा दिलवाए जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नसीहत भी दी कि वे पार्टी के भीतर विरोधी विचारधाराओं के चक्कर में न उलझें और सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं का सम्मान करते हुए उनके माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबसे बेहतरीन लोकतंत्र है, क्योंकि यहां यदि एक नेता सुनवाई नहीं करता तो दूसरा व्यक्ति उपलब्ध है। बैठक को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, कुलदीप गदराना, ऐलनाबाद नगरपालिका की पूर्व प्रधान कमलेश शर्मा, ब्लाक प्रधान दर्शन इंदौरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवादल के जिलाप्रधान आर.के. वर्मा, जगजीत कुरंगावाली, संजय शर्मा, दर्शन सिंह तारुआना, जगतार सिंह सरपंच, गुरदास सरपंच, यशपाल, वेदपाल नेहरा, नैन सिंह थिराज, पूर्ण सिंह, जगसीर सिंह, मेजर सिंह, बचन सिंह, नंदलाल, हनुमान बिश्राई, जगदेव सिंह, दलीप सिंह, इकबाल सिंह, रमेश वैदवाला, हरङ्क्षवद्र सिंह रोड़ी, मा. बचन सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
फोटो: कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते डा. सुशील इंदौरा।

लादू राम पूनियां जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य मनोनीत

 बकरियांवाली
हरियाणा सरकार ने बकरियांवाली के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता लादू राम पूनियां को जिला कष्ट निवारण समिति सिरसा का सदस्य मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि लादू राम पूनियां बड़े लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर पार्टी की सेवा करते रहे हैं। इसके अलावा पूनियां गांव बकरियांवाली के लगातार पांच बार सरपंच निर्वाचित होते रहे हैं। पूनियां का अपने गांव व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव है और वे हर व्यक्ति के सुख-दु:ख में हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं। अपनी इस नियुक्ति पर पूनियां ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद ङ्क्षसह गिल्लांखेड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और आम आदमी के हितों की आवाज उठाएंगे।

अमृतसर में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिसार मंडल के जिला सिरसा के थाना डिंग को हरियाणा प्रदेशभर के थाना में शीर्ष स्थान प्रदान किया गया

सिरसा। श्री अनंत कुमार ढुल, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल, हिसार के थानों को पूर्णतया नागरिक कें्रदित बनाने के प्रयत्न अब श्रेष्ठ परिणाम दिखने लगें है। हिसार मंडल के थानों को नागरिक कें्रदित बनाने का अभियान श्री ढुल द्वारा तीन वर्ष पूर्व आरंभ किया गया था। उन्ळोने बतलाया कि इस नई पहल में मंडल के पांचों जिलों के छह थानों यानि कि चार जिलों से एक एक थाना तथा जिला भिवानी से 2 थानों को 'अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठनÓ(द्बह्यश)9001 स्तर तक लाने के लिए एक अधिकल्पित कथन तथा उद्देश्यों की रचना की गई तथा विस्तृत दस्तावेजीकरण किया गया। यह कार्य 2 वर्षों से अधिक समय तक चलता रहा। इन थानों की आडिट के लिए 'भारतीय मानक ब्यूरोÓ(ड्ढद्बह्य)को चुना गया क्योंकि यह देश में एकमात्र स्तर का मानक निकाय है। यह सभी मानकों की रचना करता है तथा अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन प्रमाणीकरण करता है। यह गर्व की बात है कि इन थानों की क्रियाविधि उदाहरणत- शिकायत प्रणाली, बनावट, सफाई, व्यवहार, अंवेषण, मालखाना, प्रबंधन, रिकार्ड, कम्प्यूटीकरण, अवरोध अवस्थाएं तथा अनेक प्रशिक्षण प्रबंधों की 'भारतीय मानक ब्यूरोÓ द्वारा गहन लेखा परीक्षा उपरांत इन सभी छ: थानों को 'अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठनÓ 9001-2008 प्रमाणपत्र प्रदान किए। इन थानों को भारतीय मानक ब्यूरो ने ंअंर्तराष्ट्रीय स्तर के थानों के समान पाया। उन्होने यह भी बतलाया कि हमारे थाने नागरिक कें्रदिय थानों के संबंध में भारतीय गृह मंत्रालय का अनुसरण कर रहें हैं।
आगे श्री ढुल ने बतलाया कि 'एल्टस ग्लोबल एलायन्सÓ ने दिनांक 18 से 24 अक्तूबर 2010 में थाना भ्रमणकारी सप्ताह का आयोजन किया था। एल्टस एक वैश्विक सन्धि है जो महाद्वीपों के आर पार कार्यरत है तथा अनेक संस्कृतियों की ओर से पुलिस सुरक्षा तथा न्याय में सुधार करती है। एल्टस का संबंध पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रभावपूर्ण तथा न्यायोचित नियंत्रण से है। एल्टस में 200 से अधिक विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों एवं वैधानिक प्रथाओं के संगठित पेशेवर लोग न्याय के लिए एक शक्तिशाली वैश्विक संधि के रूप में कार्य कर रहें है। थाना भ्रमणकारी सप्ताह से अभिप्राय स्थानीय थानों में विश्व स्तरीय अच्छी सेवाओं की प्रगति के लिए जन भागीदारी के मूल्यांकन से है। दिनांक 18 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2010 एक सप्ताह की अवधि में 6200 से अधिक नागरिकों ने नजदीकी स्थानों पर इस कार्यक्रमों में भाग लिया। हरियाणा के प्रत्येक जिला के सर्वोत्तम थाना जिनमें हिसार मंडल के छह: थाने शामिल है, का एल्टस थाना भ्रमणकारी सप्ताह द्वारा निरीक्षण किया गया था। हरियाणा का परिणाम इस प्रकार रहा:- जो क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, छठे व आठवें स्थान पर रहे तथा थाना डिंग (सिरसा) को सर्वश्रेष्ठ माना गया और इसके बाद थाना उचाना(जींद), थाना तोशाम(भिवानी), थाना बौन्द कलां (भिवानी), थाना शहर फतेहाबाद व थाना सिविल लाईन हिसार रहे।
इसके उपरांत एल्टस ने भारत के प्रत्येक राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाना का दौरा किया। डा. सिदिकी, पूर्व महानिदेशक पंजाब ने थाना डिंग(सिरसा) का दौरा किया। इस संबंध में 'थाना सुधार: एशिया महाद्वीप से यथार्थ मित्रणÓ के नाम से 'एल्टस ग्लोबल एलायन्सÓ ने अमृतसर (पंजाब) में 4 अपै्रल, 2011 को एक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में एशिया में भारत के 8 थानें, बंगलादेश, नेपाल, मालद्वीप तथा पाकिस्तान के एक एक थानों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया था।
भारत के 8 थानों में से थाना डिंग (सिरसा) को इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए छांटा गया। डॉ. अजय कुमार, वरिष्ठ विज्ञानिक अधिकारी जो हिसार मंडल के सभी छ: अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन थानों का समन्वय कर रहे हैं, को इस सम्मेलन में थाना डिंग (सिरसा) के सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण के लिए नामित किया गया।
    श्री ढुल ने आगे बताया कि एल्टस ने थानों की कार्यविधि को पांच मापदंडों अर्थात जन समुदाय पहल, इन्फ्रास्ट्रक्चर भवन स्थिति, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व, समान उपचार व बंदीगृह की स्थिति के आधार पर परखा। सम्मेलन में उपरोक्त सभी मापदंडों अनुसार थाना डिंग की कार्यप्रणाली की सभी तरह से प्रशंसा की गई। विशेषकर इसकी शिकायत प्रणाली, थाना के महत्वपूर्ण स्थानों पर दर्शाई गई सारिणी एवं चार्ट के रूप में आंकड़ों का विश्लेषण ताकि हर कोई थाना के प्रत्येक उपभाग की प्रगति को जान सके। विभिन्न प्रकार के केसों के अन्वेषण बारे कार्यनिर्देश, थाना में की जा रही विभिन्न क्रियाओं के लिए मानक क्रिया विधि जिससे सुनिश्चित होता है कि संबंधित कर्मचारी इसका अनुशरण करता है। विशेष उद्देश्य जो मापनीय है, हमारे विचार से जनता और पुलिस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो एक-दूसरे से अलग नहीं किये जा सकते। मानवाधिकार सुरक्षा बाबत जागरूकता कार्यक्रम/प्रशिक्षण आदि। हिसार मंडल का थाना डिंग (सिरसा) को हरियाणा के थाना में सर्वश्रेष्ठ माना गया है और अमृतसर में 5 अप्रैल 2011 को डॉ. अजय कुमार ने सर्वश्रेष्ठ थाना की ट्राफी व ईनाम श्री शिवराज पाटिल, माननीय राज्यपाल पंजाब व श्री सुखबीर सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री पंजाब ने प्राप्त किया।
    श्री अनंद कुमार ढुल पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल हिसार ने कहा कि थाना डिंग की हरियाणा के थानों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ही अंतिम पड़ाव नहीं है, बल्कि सभी पुलिस थानों को नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में पहल मात्र है जैसा कि 'थानों में सतत सुधारÓ ही हमारी सभी प्रकार की उपलब्धियों का निश्चित उद्देश्य है।

फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए स्थानीय निवासियों ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया

सिरसा, 30 अप्रैल। रानिया चुंगी से रामनगरिया तक तीव्रता से चल रहे फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए स्थानीय निवासियों ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया है। रानियां चुंगी से रामनगरिया पेट्रोल पंप तक की 2.4 किलोमीटर लंबी व 81 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण के मार्ग में करीब 143 बिजली के खंबे और कुछ पेड़ अवरोधक बने हुए थे, जिनको हटाने के लिए संबंधित विभागों से मंजूरी लेने के बाद गृह राज्यमंत्री के निजी प्रयासों से कार्य में तेजी लाई गई है। गोपाल कांडा के प्रयासों से बिजली, वन, राजस्व और बी. एंड आर. विभाग में व्याप्क तालमेल बैठाया गया है, ताकि सड़क निर्माण कार्य मई माह में ही पूर्ण कर लिया जाए। स्थानीय निवासी पार्षद राजेन्द्र गुर्जर, पार्षद परमजीत कौर, सतपाल ठेकेदार, ओम डाबला, पूर्व पार्षद गुरमुख, रवि फुटेला, रवि मेहता सहित अनेक लोगों ने सड़क निर्माण प्रगति पर संतोष जताते हुए गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का तीव्र गति से निर्माण कार्य करवाने पर आभार प्रकट किया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि शहर का यह मार्ग पिछले 25 सालों से उपेक्षा का शिकार रहा है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पर अब इन सब परेशानियों से उन्हें निजात मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि फोरलेन बनने वाले इस 2.5 किलोमीटर मार्ग का एक्सप्रैस हाईवे की तर्ज पर निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डिवाइडर, स्ट्रीट लाईट के पोल, बरसाती पानी के लिए ड्रेनेज और फव्वारे लगाने सहित अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
फोटो परिचय:- सड़क किनारे से बिजली के खंबे और वृक्ष हटाते विभागीय कर्मचारी।

स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का सपना था कि बच्चे शिक्षित हों और शिक्षा की लहर गांव-गांव,घर-घर तक पहुंचे

ओढां
स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का सपना था कि बच्चे शिक्षित हों और शिक्षा की लहर गांव-गांव,घर-घर तक पहुंचे। इसी को लेकर उन्होंने गांवो में जवाहर नवोद्य विद्यालयों की स्थापना की। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने कही। वे ओढां स्थित जवाहर नवोद्य विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों एवं लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्काउट गु्रप द्वारा उन्हें सलामी दी गई। डा. तंवर ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। सांसद तंवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया। यहां पहुंचने पर प्रचार्य डा. जीके मिश्रा ने उनका स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनका उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह बतौर वशिष्ट अतिथि शरीक हुए। मंच संचालन चरित्र नारंग व कमलेश गोयल ने किया
          उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. तंवर ने कहा कि सिरसा जिला में बालिकाओं में निरक्षरता का अंधेरा दूर करने के लिए ओढां सहित सभी खंडों में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी। इन स्कूलों के निर्माण पर पांच करोड़ रुपए की राशि प्रति स्कूल खर्च होगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लड़कियों को स्कूलों में ही पढऩे व ठहरने की सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया होगी। डा. तंवर ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश तेजी से एक शिक्षा हब के रूप में उभर कर सामने आया है। प्रदेश में अन्तर्राष्टïीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थापित की जा रही है। प्रदेश में स्थापित शिक्षा संस्थानों में विद्याॢथयों को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से उन्नति कर रहा है और यह शिक्षा के कारण ही सम्भव हुआ है।
                       सांसद तंवर ने कहा कि पिछले छ: वर्षो में सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण,महिला कल्याण,रोजगार व बुनियादी सुविधाओं के विस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। यही कारण है कि आज देश में तेजी से प्रगति हो रही है और पूरी दुनियां के बड़े उद्योग घराने हमारे देश में उद्योग लगाने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ाना है ताकि वे एक अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा कर सके। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करे और देश का नाम रोशन करें।  सांसद तंवर ने विद्यालय समिति को बुलेरो गाड़ी व बच्चों के खेलने के लिए क्रिकेट किट देने का ऐलान किया।
                        पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने कहा कि मानव संसाधन के समुचित विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू किया है। 6 से 14 वर्ष तक के शिक्षा से वंचित लगभग आठ करोड़ बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सभी बच्चों के लिए भी अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज हरियाणा खेलों के मामले में भी काफी आगे है। उन्हें बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों का संचार भी करना चाहिए ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चे विशेषकर वंचित वर्गों को बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसके तहत पढ़ाई का खर्च वहन न कर सकने वाले कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की गई है।
                                    पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह ने कहा कि देश व समाज की प्रगति उसके नागरिको की शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। आगामी पांच सालों में शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा का स्थान देश ही नहीं अपितु विश्व मानचित्र में अंकित होगा। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चो पर ही निर्भर करता है। जिस देश के  बच्चे अधिक शिक्षित होगे,वह देश व प्रदेश उन्नती के  पथ पर उतना ही अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के गांव-गांव में प्रचार व प्रसार के लिए विशेष नीतियां बनाई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे भी अधिक शिक्षा ग्रहण कर सके।                             
                       इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता,पार्षद रमेश मेहता,सुरजीत बहावदीन,तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल,जगसीर मिठड़ी,जसविन्द्र सोनी,जगदीश जोहरा, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Friday, April 29, 2011

प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है

सिरसा 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बीती शाम गांव नटार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की ओर से श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, गांव बनसुधार के राजेश गोस्वामी व सूरज गोस्वामी भी मौजूद थे। गांव में बिजली, पानी, कच्ची सड़क की समस्या सहित अन्य समस्याओं से काफी समय जूझ रहे ग्रामीणों ने श्री शर्मा के समक्ष अपनी समस्या बयान की। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि गांव में सड़क के निर्माण के लिए वे निजी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के संपर्क करके उसे पूरा करवाने की प्रयास कर रहें हैं । उन्होंने कहा कि सरकार ने भी किसानों को उनकी फसल के हिसाब से अच्छा सरकारी रेट निर्धारित किया हुआ है। जिससे प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिती बेहतर होगी। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर कामयाब बनाई जा रहीं है। जनता को भयमुक्त शासन देना ही कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में क्राईम काफी हद तक कम हो चुका है। इस मौके पर सरपंच मंजीत सिंह, पूर्व सरपंच राकेश कुमार, गुरनाम सिंह, शेरचंद पंच, कृष्ण लाल कंबोज, ज्योत सिंह, हरीश कुमार, सुरेंद्र पाल, रजत सिंह ढिल्लों, रमन, मुख्तयार सिंह, बूटा सिंह, जीतो बाई, निर्मला रानी, गुरनाम चंद, सतनाम चंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

वर्क इंस्पैक्टर श्री राम कुमार सेवानिवृत हुए

हिसार 29 अप्रैल 2011
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के वर्क इंस्पैक्टर श्री राम कुमार आज सेवानिवृत हुए।  इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, कार्यकारी अभियन्ता श्री अशोक अहलावत, अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा रंगा ने इस अवसर पर श्री राम कुमार को उनकी सेवानिवृति सम्बन्धित लाभ के दस्तावेज प्रदान किए।  डा रंगा ने श्री राम कुमार को विश्वविद्यालय प्रशासन में एक अहम भूमिका निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।  
    डा रंगा ने इस अवसर पर श्री राम कुमार को एक ईमानदार, कर्मठ, कतव्र्यनिष्ठ, निष्ठावान व मेहनती कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।  श्री राम कुमार के पास जूनियर इंजीनियर सीविल का अतिरिक्त कार्यभार भी था।
    श्री राम कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान व अपने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के निरन्तर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
श्री राम कुमार ने 22 जून 1970 को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में बतौर मोटर मैट से अपना कैरियर शुरू किया व 24 नवम्बर 1973 को वर्क चार्ज बेसिस पर वर्क इंस्पैक्टर के पद पर नियुक्ति हुई। श्री राम कुमार 7 अप्रैल 1984 को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में बतौर नियमित वर्क इंस्पैक्टर नियुक्त हुए व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के हिसार रिजनल सैंटर में कार्य करने लगे। 20 अक्तूबर 1995 को श्री राम कुमार गुरू जंभेश्वर विश्वविद्याल, हिसार से जुड़ गए। उनकी उत्कृष्टï सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हे श्रेष्ठï कर्मचारी के रूप में सम्मानित किया। श्री राम कुमार आज 40 साल व 9 महीने कार्य करने के बाद सेवानिवृत हुए है।   
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विदाई समारोह में श्री राम कुमार की अच्छी सेहत की कामना की और विश्वविद्यालय में उनके कार्यों की सराहना की।

फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा, वर्क इंस्पैक्टर, श्री राम कुमार को सेवानिवृति के अवसर पर शाल भेंट व सेवानिवृति सम्बन्धित लाभ के दस्तावेज प्रदान करते हुए। साथ में कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, कार्यकारी अभियन्ता श्री अशोक अहलावत व अन्य।

बालम जी घड़वा दो मेरी पायल.

ओढ़ां
    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. जी.के मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने वर्ष 2010-11 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी सिंह व पूर्व शिक्षा मंत्री जगदीश नेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. तंवर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना था कि ग्रामीण आंचल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो और हमारा देश 21 वीं सदी का भारत बने। उनका यह सपना आज जवाहर नवोदय विद्यालयों के रूप में साकार हो गया है।
उन्होंने कहा कि सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों को हाइटैक करने हेतु केंद्र सरकार का 200 करोड़ रुपए की लागत से भारत संचार निगम से एग्रीमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि सन 1987 में जवाहर नवोदय विद्यालय के रूप में जो पौधा श्री राजीव गांधी ने लगाया था वो आज एक वृक्ष का रूप धारण कर चुका है और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है
    इस अवसर पर विद्यालय के संगीत अध्यापक मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम अमन जांगड़ा व भावना ने सरस्वती वंदना, संतोष हरप्रीत श्वेता व अन्यों ने स्वागत गीत, भावना, सरिता, सुनीता ने हरियाणवी डांस बालम जी घड़वा दो मेरी पायल.. कोमल व वर्षा एंड पार्टी ने राजस्थानी लोकनृत्य रूणी चेरा घडिय़ा अजमाल जीरा कंवर.. गुरतेज, बीरबल व रोहित ने बीन की तान पर
नाग डांस करके सबको मोहित कर दिया, दीक्षा, परीक्षा व सखियों ने तेलगू सोंग, सुमन, पूनम व सखियों ने एक्शन सोंग हम जंग ना होने देंगे.. पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा के तहत बोलियां मालवे दी जट्टी वे मैं गिद्देयां दी रानी हां.. कोरे कोरे कूजे विच दहीं मैं जमानी आं.. जे मुंडेयो तुहाडा व्याह नहियों हुंदा.. बल्ले वे जे मैं हुंदी जैलदारनी.. तेरी मां दी तेरी मां दी खंड मुक जे.. आओ जी, जी आयां नूं मैं लख लख शुकर मनावां.. मेरे देश दा तिरंगा नी बड़ा सोहना..। इसके अलावा मोनिका, रवि, अनीता, कर्मजीत व साथियों ने हिंदी नाटक शिक्षा का महत्व के माध्यम से बताया कि एक ग्रामीण परिवार अपने बेटा व बेटी को पढऩे हेतु शहर भेजते हैं और जब बेटी डाक्टर व बेटा इंजीनियर बनकर आते हैं तो कैसे गांव का नक्शा ही बदल देते हैं।
    इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, शहरी प्रधान भूपेश मेहता, ब्लॉक प्रधान जगसीर मिठडी, अध्यापक अभिभावक संध के प्रधान परमजीत सिंह बराड़, सकताखेड़ा के सरपंच रणजीत सिंह, कौर सिंह कुंडर, गुरजंट सहु, रामकुमार नेहरा, सतिंद्र जीत सोनी, जगतार सिंह देसू मलकाना, अवतार सिंह सालमखेड़ा, काला सिंह घुकांवाली, नत्था सिंह प्रेमी, चरित्र नांरग, जे.सी जोरा, कमलेश गोयल, अमृतलाल, विजय सोखल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

युवा वर्ग शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करें

 ओढ़ां
युवा वर्ग शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करें तभी हम समाज व राष्ट के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह आह्वान बिजली, अक्षय उर्जा तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आज जिले के गांव पन्नीवाला मोटा में स्थित चौ0 देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज द्वारा आयोजित तक्ष-11 के वार्षिक समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का भावी कर्णधार है वे राष्ट की धरोहर तथा भविष्य हैं इसलिए युवा वर्ग को बुराइयों से बचना होगा। युवा वर्ग को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ बुद्धिजीवियों से अच्छे संस्कार भी प्राप्त करने होंगे। अच्छे संस्कार ग्रहण करने से सुविचार उत्पन्न होते हैं जो समाज व देश की उन्नति के लिए सहायक सिद्ध होते हैं।
    श्री सिंह ने कहा कि साईंस व तकनीकी शिक्षा की आज के समय की जरूरत है।  शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है अच्छे संस्कार व शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता इसलिए राज्य सरकार प्रदेश को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने जा रही है। आने वाले दिनों में हरियाणा शिक्षा के मामले में विश्व में अग्रणी स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हरियाणा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मानचित्र पर अपनी अलग से पहचान कायम करें जिससे हम अपने मौजूदा संसाधनों व जनशक्ति से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रगति का दूसरा नाम हरियाणा है जिसका पूरा श्रेय आम जनता के साथ-साथ यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह तथा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी मार्गदर्शन को देता हूं। हालांकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। समाज के प्रत्येक वर्ग का समान विकास हुआ है। आर्थिक विकास की दर की कसौटी पर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में है। हरियाणा में वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 77 हजार 878 रुपए है।
    तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 6 वर्षो में 408 तकनीकी संस्थानों की स्थापना हुई जिससे 90 हजार 340 सीटों की बढ़ौतरी हुई है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में फीस माफ की गई है। सभी डिग्री व डिप्लोमा कोर्सो में आनॅलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिए भारत सरकार द्वारा हरियाणा को गोल्ड आईकान से पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, बी फार्मेसी जैसे कोर्सो की सभी शाखाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को 5100 रुपए के नकद पुरस्कार दिया गया है।  इस स्कीम के तहत  466 लाभार्थियों केा 23 लाख 76 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा के छात्रों को एआईईईई व आईटाआई, सीएटी, जीएटीई में अव्वल आने वाले छात्रों को एक लाख रुपए और पहले दस स्थानों पर आने वाले को 51 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाता है। प्रदेश में लड़कियों को तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 25 प्रतिशत ओरिजंाटल आरक्षण का प्रावधान किया गया है। विध्यार्थियों  को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बहुतकनीकी संस्थानों तथा इंजीनियरिंग कालेजों में रोजगार प्रकोष्ठों को ज्यादा सक्रिय किया गया है।
    मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे वहीं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा में वृद्धि के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार की योजनाओं के तहत दस करोड़ रुपए की ग्रांट चौ0 देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज को प्रदान की गई। कालेज प्रबन्धक कमेटी द्वारा रखी गई मांगों का श्री सिंह ने मौके पर ही समाधान किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विध्यार्थियों को सम्मानित किया गया
    इस मौके पर चौ देवी लाल राजकीय मैमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक में डा0  डी एस मोर ने मुख्यअतिथि महेन्द्र प्रताप सिंह जी  का स्वागत करते हुए कहा कि इस कालेज की स्थापना 2003 में हुई थी। आज यह इंजीनियरिंग कालेज दिन दोगुणी रात चौगुणी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री  जी इस कालेज के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहते है इन्हीं के बदौलत ग्रांट मिली। डा0 मोर ने वार्षिक गतिविधियों बारे जानकारी दी और मंत्री जी का जीवन परिचय, कार्यशैली व उन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो का विस्तार से जानकारी दी । इस मौक पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
    इस अवसर पर पुर्व विधायक मनीराम केहरवाला , पूर्व जिला प्रधान  एवमं प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ,कॉलेज के रजिस्टार एम सी जैन ,मंत्री के निजि सचिव सज्जन सिह सहित विभिन्न गांव  के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दर को बढाने के उद्देश्य से कोचिंग

हिसार 29 अप्रैल 2011
प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार विश्वविद्यालय में पढ रहे छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दर को बढाने के उद्देश्य से कोचिंग प्रदान करेगा। इस केन्द्र का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने की। यह प्रशिक्षण विश्वविद्यालय कैरियर स्पार्क के सहयोग से करेगा। प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र 2 मई से विश्वविद्यालय के धार्मिक अध्ययन केंद्र में सुबह व शाम को कक्षाएं आयोजित करेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द की समन्वयक प्रो उषा अरोड़ा, प्रो एच एल वर्मा, प्रो धमेन्द्र कुमार, प्रो कुलदीप बंसल, प्रो आर के गुप्ता, प्रो मिलंद पारले, डा संदीप राणा, डा कर्मपाल, डा शबनम सक्सेना, डा आरोहित, कैरियर स्पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन्द्र सैनी, श्री पंकज चौधरी व विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठïाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे
    कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का समय है और जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं को गंभीरता से लेते हंै उनका सफल दर अधिक होता है। यह देखा गया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत अधिक संख्या में छात्र भाग लेते है लेकिन वही छात्र परीक्षा उर्तीण कर पाते हैं जिन्हें परीक्षा की समझ हो। उन्होने कहा कि आज के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की प्रणाली को समझकर अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए। डा रंगा ने कहा कि अच्छी प्लेसमैंट के लिए साफ्टस्कील व पर्सनैलिटी डव्लपमैंट होना आवश्यक है। 
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में समय प्रबधंन की महत्वपूर्ण भूमिका है जो विद्यार्थी समय सीमा में रहकर कम समय में अधिक प्रश्नों के उत्तर लिखते हैं उनका सफलता का प्रतिशत अधिक होने की संभावना रहती है। उन्होने कहा कि छात्रों को बहुमुखी ज्ञान होना अति आवश्यक है।
प्रो उषा अरोड़ा ने कहा कि आज के छात्र होनहार तो है लेकिन अगर वे परीक्षा प्रबंधन सही तरीके से करें तो अधिक अंक प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए यह आवश्यकता है कि विद्यार्थी पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को कई बार हल करे।
कैरियर स्पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन्द्र सैनी ने कहा कि पिछले एक दशक में देश के सामाजिक व आर्थिक परिवेश में मूलभूत परिवर्तनों के चलते सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास अति आवश्यक हो गया है। प्राय: यह देखा गया है कि कोरपोरेट सैक्टर द्वारा विद्यार्थियों के एटीटयूड पर अधिक बल दिया जाता है। यदि स्नातक के प्रारम्भिक वर्षों से ही प्रतियोगी परीक्षाओं का एक प्लान बनाया जाए और तैयारी आरम्भ कर दी जाए तो सफलता मिलने की संभावनाए प्रबल हो जाती है। प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द विद्यार्थियों को बैंकों, यूजीसी नैट, कैट व मैट की परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ पर्सनैलिटी डव्लपमैंट के बारे में भी प्रशिक्षण देगा।  
फोटो कैप्शन
फोटो-1
प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का उदघाटन करते विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द की समन्वयक प्रो उषा अरोड़ा व कैरियर स्पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन्द्र सैनी।
फोटो-2
प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का उदघाटन अवसर पर मंच पर आसिन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द की समन्वयक प्रो उषा अरोड़ा व कैरियर स्पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन्द्र सैनी।
फोटो-3
प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का उदघाटन अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थीगण।

बिजली उत्पादन के मामले में आगामी 2012 तक हरियाणा आत्मनिर्भर प्रदेश होगा

सिरसा, 29 अप्रैल।
     बिजली उत्पादन के मामले में आगामी 2012 तक हरियाणा  आत्मनिर्भर प्रदेश होगा । वर्तमान सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में भी हरियाणा में 3230 मैगावाट बिजली उत्पादन किया गया, जो पिछले 40 वर्षो में किए गए बिजली उत्पादन से दोगुणा से भी अधिक है।
    यह बात प्रदेश के बिजली मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में
पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार से पहले 40 वर्षो में हरियाणा में बिजली का कुल उत्पादन 1587 मैगावाट हुआ, जबकि गत 6 वर्षो में बिजली उत्पादन 3230 मैगावाट हुआ। इस समय राज्य में पारम्परिक एवं गैर पारम्परिक स्रोतो से 5700 मैगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। भविष्य में बिजली उत्पादन क्षेत्र में सरकार की कई योजनाएं हैं, जिससे प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में शीघ्र ही आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा करने वाला प्रदेश होगा। राज्य में इस समय रात के समय चार हजार मैगावाट के लगभग बिजली की जरूरत पड़ती है, दिन के समय बिजली की जरूरत कम होती है। आज प्रदेश में बिना किसी बाहरी खरीद के लोगों को जरूरत अनुसार बिजली मुहैया करवाई जा रही है।  प्रदेश की कुल बिजली का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र में दिया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने प्रदेश में पांच हजार मैगावाट बिजली पैदा करने की योजनाएं शुरू करवाई जिनमें झाड़ली में 1500 मैगावाट का इन्दिरा गांधी सुपर पावर प्लांट, हिसार के खेदड़ में 1200 मैगावाट का कोयला आधारित सयंत्र शामिल है। जिनके निर्माण पर 12 हजार 229 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इन प्लांटों की ईकाईयों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी प्रकार से झज्जर के खानपुर गांव में 1320 की कोयला आधारित सयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर 6600 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसके साथ-साथ फतेहाबाद जिला के गोरखपुर गंाव में 2800 मैगावाट के परमाणु बिजली सयंत्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पारम्परिक स्त्रोतों के साथ-साथ हाईडल और अक्षय उर्जा व्यवस्था से भी अधिक से अधिक बिजली पैदा करने क ी योजनाएं तैयार की गई हैं।
    श्री महेन्द्र प्रताप ने कहा कि बिजली आज देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी है। इसी को मध्यनजर रखते हुए राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन पर विशेष जोर दिया है। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने तकनीकी शिक्षा बारे बताया कि 1966 में प्रदेश में जहां केवल मात्र 6 तकनीकी शिक्षण संस्थान थे जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बढ़कर 596 हो गए है। इन तकनीकी संस्थानों में 155 इंजीनियरिंग कालेज तथा 163 बहुतकनीकी संस्थान हैं। इसके अलावा अन्य कई डिग्री व डिप्लोमा स्तर के संस्थान हैं। इन तकनीकी संस्थानों में 490 निजि क्षेत्र के और 62 सरकारी क्षेत्र के संस्थान शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश में पहले मात्र दो अंकों की राशि का बजट रखा जाता था इस वर्ष तकनीकी शिक्षा के लिए 171 करोड़ रुपए का योजनागत बजट रखा गया है।
     इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा व अन्य स्थानीय नेतागण थे।


सिरसा, 29 अप्रैल : हरियाणा के बिजली एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध  लागू करें ताकि इन योजनाओं व कार्यक्रमों का आमजन को लाभ मिल सके।
    श्री महेन्द्र प्रताप स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में  अपने प्रथम दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को औपचारिक रूप से सम्बोधित कर रहे थे। 
    उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों  की महत्वपूर्ण
भूमिक ा होती है। सरकार के स्तर पर प्रदेश की जनता के लिए विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी योजनाएं तैयार की जाती हैं जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्रियान्वयन करना होता है। इसलिए इस प्रक्रिया में अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्य को मेंहनत, ईमानदारी निष्ठा एवं पूरी पारदर्शिता से निभाएं तो निश्चित रूप से सरकार और प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और ज्यादा प्रगाढ़ होगा।
    श्री महेन्द्र प्रताप ने कहा कि वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी और विकासकारी नीतियों की बदौलत आज हरियाणा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में एक नम्बर का प्रदेश बन चुका है। प्रदेश की प्रगति को देखते हुए व्यापारियों व पूंजीनिवेशक हरियाणा की ओर आकर्षित हुए हैं। वर्तमान सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में 53 हजार करोड़ रुपए का पूंजीनिवेश हो चुका है जिसमें से 9400 करोड़ निवेश विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के माध्यम से हुआ है। उन्होंने बैठक में बिजली वितरण की व्यवस्था को स्पष्ट करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजाई के समय कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक बिजली देने का प्रयास करें। इसके साथ-साथ घरेलू क्षेत्र में भी पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई करें। यदि शैडयूल के मुताबिक थोड़ा बहुत कट करना पड़े तो रात की बजाय दिन के समय में बिजली कट करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को मध्यनजर रखते हुए सरकार के स्तर पर बिजली आपूर्ति के पर्याप्त प्रबन्ध किए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच हजार मैगावाट बिजली पैदा करने की योजनाएं शुरू करवाई गई है जिनमें झाड़ली में 1500 मैगावाट का इन्दिरा गांधी सुपर पावर प्लांट, हिसार के खेदड़ में 1200 मैगावाट का कोयला आधारित सयंत्र शामिल है। जिनके निर्माण पर 12 हजार 229 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसी प्रकार से झज्जर के खानपुर गांव में 1320 की कोयला आधारित सयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर 6600 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसके साथ-साथ फतेहाबाद जिला के गोरखपुर गंाव में 2800 मैगावाट के परमाणु बिजली सयंत्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पारम्परिक स्त्रोतों के साथ-साथ हाईडल और अक्षय उर्जा व्यवस्था से भी अधिक से अधिक बिजली पैदा करने क ी योजनाएं तैयार की गई हैं।
    बिजली एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि विकास के लिए आज हरियाणा में किसी प्रकार से भी धन की कमी नहीं है। वर्तमान सरकार से पूर्व 2004-05 में राज्य का योजनागत बजट जहां मात्र 2200 करोड़ रुपए था ।  अब वर्तमान सरकार में 2011-12 में वार्षिक योजनागत खर्च के लिए 20 हजार 358 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार के विकासोन्मुखी बजट से प्रदेश के हर क्षेत्र में प्रगति के रास्ते खुलेंगे और हरियाणा हर क्षेत्र में देश का एक नम्बर का प्रदेश होगा। इससे पूर्व उपमण्डल अधिकारी ना0 सिरसा श्री रोशनलाल ने बिजली मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप का प्रशासन की तरफ से औपचारिक स्वागत किया। इस बैठक में पूर्व विधायक श्री मनीराम केहरवाला ने भी बिजली मंत्री का स्वागत किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि श्री होशियारी लाल शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

होशियारी लाल शर्मा को हरियाणा राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति का प्रांतीय सदस्य नियुक्त किये जाने पर कार्यक्रम आयोजित

सिरसा (२९ अप्रेल)प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा को हरियाणा राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति का प्रांतीय सदस्य नियुक्त किये जाने पर आज कंगनपुर रोड स्थित भारत नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी व संगीत कुमार भी उपस्थित थे। इस मौके पर बृजदान चारन,  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी प्रधान सुभाष चौधरी व भाल चंद भाटीवाल ने श्री शर्मा का भारत नगर पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस समिति के चेयरमैन हरियाणा के महामहिम राज्यपाल हों व उपाध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसमें सदस्यता मिलना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति पिछले चार दशक से निष्ठावान रहे होशियारी लाल शर्मा ने अपनी पूरी लगन से पार्टी व आम लोगों के हितों के लिए सबसे बढ़कर कार्य किया है। इस मौके पर श्री शर्मा ने वार्ड वासियों की समस्यायें सुनते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है प्रदेश का नक्शा ही बदल गया है। लोगों की बुनियादी समस्याओं को पूरा करने से लेकर प्रदेश को विश्व के मानचित्र पर दर्शाने का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के लिए सबसे जरूरी उसकी पार्टी की साख होती है जिसे वह लोगों के बीच जाकर ही बना सकता है। इस मौके पर धर्मपाल गुंबर उपप्रधान ऐलनाबाद, देवीदान एमसी ऐलनाबाद, बनवारी लाल शर्मा, कमल ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, सुखचैन सिंह, प्रभु दयाल शर्मा धर्माचार्य सभा प्रमुख पंजाब, मुन्ना गुप्ता, राम लुभावन, प्रेम सैनी, सुरेंद्र देवरथ, राजकुमार बावलिया, रणजीत सिंह चिनिया, कृपाल सिंह, संजय शर्मा, तरूण चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हिसार के 46 विद्यार्थियों को युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने टीम लीडरस व रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए चयनित किया

हिसार 29 अप्रैल 2011
      हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 46 विद्यार्थियों को युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा टीम लीडरस व रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए चयनित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार, श्री संजय सिंह व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 60 विद्यार्थियों का युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे।   प्रो बी के पूनिया ने बताया कि आकाश जैन, अजय राज, अमिना, अमित लोहचब, अनिता, अरूण शर्मा, आशिमा जैन, बजरंग कुमार, गगन कुमार, इन्द्र देव यादव, कणिका अग्रवाल, मंजीत कौर, नितिन सेतिया, राहुल बंसल, रितिका, संदीप कौर, सौरव जिंदल, शिवकेश, सुधिर भारद्वाज, सुनील कुमार भंडारी, विक्रम नारायण शर्मा, कविता, अभिषेक अग्रवाल, अलका, अमित कुमार, अनीश भाटला, अनुराधा, आशा रानी, अश्वनी कुमार, चारू, हेंंमत, ईनू मित्तल, कृष्ण कुमार, मोना, प्रतीक गोयल, रत्न सैनी, रूबी, संदीप शर्मा, शालू, शेवता रानी, सुमित मेहत्ता, सुनिल कुमार खुशवाह, विनय भलहोतिया, सचिन व हितेष सिंह को कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान चयनित किया है। उन्होने बताया कि श्री कमलदीप मैनेजर एच आर व उनके दो सहयोगियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे। 
फोटो कैप्शन
फोटो-1
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के छात्र युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस कैम्पस में साक्षात्कार देते हुए।

बी टी कॉटन में ज़हर होने की बात को सरकार जनता तक पहुंचाये - डॉ0 कौड़ा

    बी टी कॉटन में जानलेवा हाईड्रोजन सायनाईड होने की बात को सरकार छुपा रही है - किसान बचाओ आंदोलन बी टी कॉटन के जानलेवा प्रभावों पर पिछले दस वर्षों से भी अधिक समय से अनुसंधान कार्य कर रहे कृ षि वैज्ञानिक डॉ0 सुधीर कुमार कौड़ा ने सरकार से अपील की है कि वह देश के करोड़ों लोगों को बी टी कॉटन में जान लेवा ज़हर हाईड्रोजन सायनाईड होने की बात को जल्द से जल्द बताकर उनको बेवजह मौत के मुंह में जाने से रोके। डॉ0 कौड़ा ने आंध्र प्रदेश के पशु पालन विभाग की वर्ष 2006 और 2007 की प्रयोगशाला रिपोर्टों और मीडिया रिलीज़ भी पत्रकारों को दिखाये जिनके द्वारा बी टी कॉटन में हाईड्रोजन सायनाईड नामक घातक ज़हर और उससे हज़ारों पशुओं की मौतों की पुष्टि पांच वर्ष पहले ही की जा चुकी है।
    डॉ0 कौड़ा ने बताया कि लाखों जानवरों की जान ले चुकी और सरकार की वैज्ञानिक रिपोर्टों के आधार पर जानलेवा और ज़हरीली घोषित की जा चुकी बी टी कॉटन के बारे में भारत सरकार और हरियाणा सरकार ही नहीं देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कई बार लिखित में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन किसी भी सरकार ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
    डॉ0 कौड़ा के अनुसार दूसरी ओर पंजाब के लुधियाना स्थित गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय ने अपने 2 वर्षों के अध्ययन में बी टी कॉटन के चारे को पशुओं के लिए हानिकारक, रोग प्रतिरोधक शक्ति कम करने वाला, बांझपन लाने वाला और दस्त लगाने वाला पाया है। अध्ययन में यह भी पता चला है कि बी टी कॉटन के चारे से पशुओं के दूध में विटामिन ए और सी तथा आयरन की कमी होती है।
    डॉ0 कौड़ा ने बताया कि बी टी कॉटन में पौधे में मिले हाईड्रोजन सायनाईड नामक ज़हर से मनुष्य या जानवर कुछ सेकेन्ड में मर सकता है। उन्होंने अपील की है कि सरकार देश के हर पशुपालक और किसानों को जागरूक करें कि वे पशुओं को बी टी कॉटन किसी भी रूप में ना खिलाएं ताकि पशुओं और इंसानों को मरने से और बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने देश के कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से भी हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो सरकार से ना डरे और जनहित में बी टी कॉटन के जानलेवा प्रभावों पर जन सूचना जारी करे और जन जागरण करे। डॉ0 कौड़ा ने पिछले वर्ष जुलाई में बी टी कॉटन के जानलेवा बी टी कॉटन के विरोध में एक महीने का मौन व्रत और भूख हड़ताल भी की थी।
    आंध्र प्रदेश के पशु पालन विभाग की वर्ष 2006 और 2007 की प्रयोगशाला रिपोर्टों में बी टी कॉटन में हाईडोजन सायनाईड नामक घातक ज़हर की पुष्टि होती है। बी टी कॉटन में पौधे में मिले हाईड्रोजन सायनाईड नामक ज़हर से मनुष्य या जानवर कुछ सेकेन्ड में मर सकता है। बी टी कॉटन से पशुओं केे मरने की पुष्टि करती आन्ध्र प्रदेश सरकार की मीडिया घोषणा।

Thursday, April 28, 2011

सिरसा/डबवाली 29 अप्रैल। देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है। किसानों की मेहनत के कारण आज हमारे खाद्य भंडार पर्याप्त मात्रा में भरे हुए है और दूसरे देशों की मांग के अनुसार खाद्य सामग्री भेजी जाती है। किसान इस देश के अन्नदाता है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। यह बात सिरसा के सांसद डा.अशोक तंवर ने सिरसा व डबवाली अनाज मण्डी में खरीद कार्यो को जायजा लेने के बाद उपस्थित लोगों को कही। इस दौरान उनके साथ मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डा.के.वी.सिंह भी थे। मार्केट कमेटी डबवाली कार्यालय मे व्यापारियों, किसानों तथा सरकारी खरीद एजेसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सांसद तंवर ने उन्हें किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव को मंडियों में किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
    उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। डा. तंवर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां 80 प्रतिशत से अधिक खेती की जाती है। उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों से मधुर व्यवहार करे और उनकी समस्या का समाधान अपने स्तर पर शीघ्र करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडियों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखे। किसानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करे। इसके साथ-साथ वारदाने आदि उपकरणों का भी उचित प्रबंध करे। किसानों को पेयजल व बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्तत न आने दे।
    इस मौके पर सांसद तंवर के समक्ष व्यापारियों ने लाईसैंस नवीकरण करवाने,मंडी में पड़ी गेंहू की लिफ्टिंग करवाने,खरीद कार्यो में तेजी लाने की भी मांग रखी जिस पर उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव को इस संदर्भ में उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने व अन्य समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी बात करेगें।
                         इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम रोशन लाल, मार्किट कमेटी सिरसा के सचिव ओपी राणा, मार्किट कमेटी डबवाली के सचिव सुभाष अरोड़ा, जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, भूपेश मेहत्ता, आनन्द बियानी, आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनावादी, डबवाली के ब्लाक प्रधान दरबारा सिंह,ब्लाक औढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग,गोपीराम चाड़ीवाल, बख्तावर मल दर्दी, प्रकाश चन्द बांसल, पार्षद विनोद बांसल, सुरजीत भावदीन, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल, रूलीचंद गांधी, राजकरण भाटिया, दलीप जैन, ललित जैन, हरीश गुप्ता, डा. सुभाष नरूला, बाबू लाल फुटेला सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

मण्डी डबवाली
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सिरसा के डा. सांसद अशोक तंवर व मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज अनाज मण्डी का दौरा करके खरीद कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान डा. तंवर व डा.सिंह ने अनाज मण्डी मे कार्यरत मजदुरो से भी मुलाकात की । इससे पहले डा.तंवर व डा.सिंह ने मार्केट कमेटी कार्यालय मे व्यापारीयों, किसानों तथा सम्बन्धित सरकारी खरीद एजेसीयों के अधिकारीयों के साथ बैठक करके किसानो व व्यापारीयों से अनाज मण्डी मे खरीद सम्बन्धी समस्याऐं सुनी।
बैठक मे उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिये कि मण्डी मे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहीये। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक डबवाली के प्रधान दरबारा सिंह, ब्लाक औढां के प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग, गोपीराम चाड़ीवाल, बख्तावर मल दर्दी, प्रकाश चन्द बांसल, रविन्द्र गिगा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, गीता चैहान, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, औमप्रकाश बागड़ी, केशव शर्मा, तरसेम जिन्दल, जयचन्द रहेजा, आढती ऐसोसियशन के उप प्रधान जगन नाथ, सचिव गुरदीप कामरा, डा.सुरेन्द्रपाल जस्सी, सन्दीप चैधरी, दीपक बाबा, रमेश मिढा, सतीश जग्गा, रवि निरंकारी, हरीश बांसल, अरविन्द्र सिंह मोंगा, तरसेम गोयल, हरदयाल सिंह कानुनगो मण्डी डबवाली, प्रशान्त गर्ग, संजय मिढा, मनवीर सिंह ान, जसकरण सिंह जोगेवाला सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

फोटो विवरण: डबवाली की अनाज मंडी में खरीद कार्यो का जायजा लेते अशोक तंवर।

समारोह के दूसरे दिन अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की

ओढ़ां
    चौ. देवीलाल मैमोरियल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दूसरे दिन अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र सिंह मोर ने की। आज आयोजित प्रतियोगिताओं में कंप्यूटर डिजाइनिंग में लेन गेमिंग, वेव डिजाइनिंग व अल्गो डिजाइन आदि के अलावा फेस पेंटिंग में दीपक, श्वेता, हरप्रीत, सपना, आरूषी ने भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में तनू व सरिता, भारत व मोहित, नवीन व चंद्रशेखर ने और गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रवि, रणधीर, विकास व मुकुल ने भाग लिया। स्किट प्रतियोगिता में नवीन गु्रप ने पहले करेंगे विद्यादान फिर करेंगे कन्यादान नामक स्किट प्रस्तुत की।
    ग्रुप डांस में अनु गांधी एण्ड ग्रुप ने आल तूं जलाल तूं आई बला को टाल तूं.. अनुराग एण्ड ग्रुप ने तेरे उते डुलेया फिरे पच्चियां पिंडां दा सरदार कुड़े.. एकल नृत्य में ऋतंभरा ने इक परदेसी मेरा दिल ले गया.. नीरज ने बड़ी मुश्किल है रे बड़ी मुश्किल.. राजू पंचाल ने पंजाबी गाने पर डांस जित्थे जावोंगे गड्डी मोडांगे.. धीर जांगड़ा ने आंखों में तेरा ही चेहरा.. प्रतीक्षा ने ओम शांति ओम.. प्रस्तुत किया। इसके बाद नाटक व ड्रामा के तहत समाज में फैली कुरितियों को उकेरा गया। शुक्रवार को प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करने के साथ साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर संयोजक समिति के सदस्य प्राध्यापक पुनीत चावला, भूपेंद्र सिंह, रजनी कंबोज, अशोक गर्ग, रूपेंद्र सिंह व पवन कंबोज आदि उपस्थित थे।

पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर

    सिरसा, 11 अप्रैल।  अपने बुजुर्गों को श्रद्धांजलि  देते हुए  नवजीवन नवजात शिशु एवं बच्चों का अस्पताल के संचालक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक पारीक व समाजसेवी संस्था अक्स के अध्यक्ष प्रदीप पारीक ने अपनी दादी श्रीमती सरस्वती देवी पारीक  की पुण्यतिथि  पर  गांव मोचीवाली में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें नगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों  ने नि:शुल्क परामर्श दिया  वहीं मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई।  इस अवसर पर कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डा. ममता, फिजिशियन डा. शैलेष तोमर, डा. नरवचन सिंह, डा. रमेश डूडी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक पारीक, डा. आरएन बाना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नीरज चौधरी, डा. सौरभ वालिया, डा. रिशाद बिश्रोई व  डा. जीएन वर्मा ने 273 रोगियों की नि:शुल्क जांच की व उन्हें उचित परामर्श दिया।  इस अवसर पर रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला , सचिव  रामकृष्ण गोयल, अमित केडिया, नितिन सोनी व गांव के अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में शिव शक्ति रक्तदाता समिति के डा. गुप्ता अपनी टीम सहित पहुंचे और 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए  डा. पारीक ने कहा कि उनके परिवार की ओर से यह शुरूआत की गई है कि बुजुर्गों की पुण्यतिथि के अवसर पर इसी प्रकार के प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके वहीं अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्यों की प्रेरणा मिल सके।

प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है

सिरसा (२८ अप्रेल) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बीती शाम गांव नटार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की ओर से श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, गांव बनसुधार के राजेश गोस्वामी व सूरज गोस्वामी भी मौजूद थे। गांव में बिजली, पानी, कच्ची सड़क की समस्या सहित अन्य समस्याओं से काफी समय जूझ रहे ग्रामीणों ने श्री शर्मा के समक्ष अपनी समस्या बयान की। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि गांव में सड़क के निर्माण के लिए वे निजी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के संपर्क करके उसे पूरा करवाने की प्रयास कर रहें हैं । उन्होंने कहा कि सरकार ने भी किसानों को उनकी फसल के हिसाब से अच्छा सरकारी रेट निर्धारित किया हुआ है। जिससे प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिती बेहतर होगी। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर कामयाब बनाई जा रहीं है। जनता को भयमुक्त शासन देना ही कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में क्राईम काफी हद तक कम हो चुका है। इस मौके पर सरपंच मंजीत सिंह, पूर्व सरपंच राकेश कुमार, गुरनाम सिंह, शेरचंद पंच, कृष्ण लाल कंबोज, ज्योत सिंह, हरीश कुमार, सुरेंद्र पाल, रजत सिंह ढिल्लों, रमन, मुख्तयार सिंह, बूटा सिंह, जीतो बाई, निर्मला रानी, गुरनाम चंद, सतनाम चंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

जिला स्तरीय शिक्षा समिति से बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा,28 अप्रैल।  उपायुक्त एवमं चैयरमैन डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया के अध्यक्षता में  आज लघु सचिवालय कि बैठक कक्ष में जिला स्तरीय शिक्षा समिति से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा0 ख्यालिया ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ,मौलिक शिक्षा सबका अधिकार है। जिले में जो बच्चे स्कूल नही जा रहे उनका सर्वेक्षण करके स्कूल में दाखिला करवाया जाए ताकि कोई बच्चा पढऩे से वंाछित न रहे । उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत  6 से 14 वर्ष तक कि आयु वर्ग कि सभी लड़कियों का स्कूल में दाखिला करवाने वाली पंचायत को  सरकार द्वारा एक लाख रुपए का अवार्ड भी दिए जाएगा।
    बैठक में राइट टु एजूकेशन एक्ट  , स्कूलो में सफाई व स्वच्छ पानी व बिजली  की उचित व्यवस्था बारे  विस्तार से विचार विर्मश हुआ।  डा0 ख्यालिया ने कहा कि स्कूल प्रबन्ध कमेटियां बनाई गई है। जिसमें 75 प्रतिशत बच्चो के अभिभावक को रखा गया 25 प्रतिशत में अध्यापक ,गांव का  शिक्षाविद् पंच सरपंच को रख गया है। उन्होने कहा कि स्कूल में 300 बच्चों के होने पर 12 सदस्य कमेटी का गठन किया गया । 500 बच्चो पर 16 सदस्यीय  तथा 500 बच्चो से अधिक होने पर 20 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया । उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत  पहली से आठवी कक्षा तक वर्दी के लिए 400 रुपए दिए जा चुके है।  डा0 ख्यालिया ने अधिकारियो को आदेश दिए कि वे  शिक्षा में  गुणातमक सुधार के लिए  ठोस कदम उठाए। समय समय पर स्कूलों में सुलेख,निबंध,भाषण,सामान्य ज्ञान आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करवाऐ। सही तरीके से मूल्याकन करने के  लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को वाहन भी उपलब्ध करवाए जाऐंगे व  निरक्षण करने उपरान्त जिला प्रशासन को भी  अवगत कराऐं । 
 बिजली व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप अधिकारियों क ी बैठक को सम्बोन्धित करेंगे
सिरसा,28 अप्रैल। हरियाणा के बिजली व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप सिंह कल 29 अप्रैल को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 11 बजे अधिकारियों क ी बैठक को सम्बोन्धित करेंगे । यह जानकारी नगराधीश श्री उमेद् सिंह ने आज यहां दी । उन्होने बताया कि अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए सभी अधिकारियों के आदेश दिए गए कि वे उस बैठक में सम्बधित विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की रिर्पोट भी साथ लेकर आएगें। इसके बाद बिजली मंत्री श्री महेंद्र प्रताप सिंह चौ देवी लाल राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में  आयोजित तक्ष 2011 वार्षिक कार्यक्रम में  बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।  

खाली तथा बेकार पड़ी सरकारी भूमि का सद्पयोग किया जाएगा
सिरसा
,28 अप्रैल। सिरसा संसदीय क्षेत्र में खाली तथा बेकार पड़ी सरकारी भूमि का सद्पयोग किया जाएगा ओर बेरोजगार युवको को रोजगार व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं शिक्षा ,उधोग सड़क , बिजली,पानी ,खेल आदि मूलभमत सुविधाए प्रदान करने के लिए  सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है ।
    ये बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवमं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्टीय सचिव डा0 अशोक तंवर ने जिले के गांव पन्नीवाला मोटा में बन्द पड़ी  शुगर मिल का दौरान करने उपरान्त  उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए  कही । इससे पूर्व उन्होंने रोहिड़ावाली जूट मिल का भी दौरा किया। उन्होने कहा कि सिरसा  संसदीय क्षेत्र में खाली तथा बेकार पड़ी सरकारी भूमि की जिला प्रशासन से सूची मांगी गई है। जमीन की उपयोगिता को देखते हुए जिस कार्य के लिए भूमि योग्य होगी उसके लिए उसे प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में केन्द्र तथा राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी। समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा क्षेत्र की जनता से भूमि उपयोग हेतू विचार विमर्श करके सुझाव लिए जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं व आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिएभी ऐसी भूमि का उपयोग किया जा सके।
    सांसद ने कहा कि ऋषियों-मुनियों की इस पावन धरा की अपनी एक पहचान है। हरियाणा की एक विशिष्ट सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पृष्ठभूमि है। जहां नई पीढ़ी को एक सशक्त समाज धरोहर स्वरूप मिला है। हम उस प्रदेश के वासी है जहां कर्म प्रधान का संदेश दिया गया है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनाकर हमारे पूर्वजों ने हरियाणा को नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी मूल मंत्र को अपनाते हुए प्रदेश के कोने-कोने का विकास किया है। सिरसा संसदीय क्षेत्र भी विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं है। विकास के मामले में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आज हरियाणा में चहुमंखी विकास की बयार  है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व फैंसले किए गए हैं। सर्जिकल पैकेज, स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल स्वास्थ्य योजना, नेहरू दृष्टि योजना, जननी सुविधा योजनाओं के तहत प्रदेश के गरीब वर्ग को सस्ती एवं आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 1500 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए पंचायती राज संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान की राशि हर वर्ष सीधे उनके खाते में जमा करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 जलसंरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
 इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, उप पुलिस अधीक्षक बाबूराम, लादू राम पूनिया, आनन्द बियानी, पार्षद रमेश मेहता, सुरजीत बहावदीन, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल, भूपेंद्र राठौड़, रमन सर्राफ, राजू बजाज, रामपाल दड़बी, मनदीप कसवां, जगसीर मिठड़ी, स0 विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति दें
मण्डी डबवाली
जिला कांग्रेस कमेटी सिरसा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नम्बरदार रामस्वरूप लखुआना के आकस्मिक निधन से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। उनके जाने से पार्टी को हुई क्षति को पुरा करना मुस्किल है। यह बात मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.के.वी.सिंह ने उनके अन्तिम संस्कार के समय गांव लखुआना मे उन्हे श्रद्वान्जली देते हुऐ कही। उन्होने कहा कि श्री रामस्वरूप लखुआना कांग्रेस पार्टी के ईमानदार,  कर्मठ व झुजारू कार्यकर्ता थे। वह अपनी स्पष्टवादीता के लिए जाने जाते थे। उन्होन  नम्बरदार के तौर अपनी भुमिका को अच्छी तरह से निभाया। उन्होने सारी उम्र किसान व मजदूर वर्ग के हितो की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होने कहा कि मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हे अपने श्री चरणो मे स्थान दे तथा परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति दें।

इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने जारी बयान में कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए मंडियों में सरकारी खरीद बंद करने का खुला आरोप लगाया
सिरसा
, 28 अप्रैल।  इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने जारी बयान में कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए मंडियों में सरकारी खरीद बंद करने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों की 60 प्रतिशत फसल की खरीद ही हो पाई है जबकि किसानों का 40 प्रतिशत गेहूं अभी भी खेतों में पड़ा हुआ है तथा किसान थ्रैसरों से गेहूं निकाल रहा है। ऐसे में सरकार ने अभी से गेहूं की खरीद बन्द कर किसानों को सस्ते में गेहूं बेचने पर मजबूर किया जा रहा है।
गुम्बर ने कहा कि सरकार ने किसानों का जो गेहूं खरीदा है उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।  मंडियों में गेहूं के अम्बार लगे हैं। सरकार उठान नहीं कर रही है। उठान नहीं होने से मंडियों में गेहूं रखने की जगह नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा-सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को गेहूं खरीद का पैसा नहीं दिए जाने से अफरा-तफरी का माहौल है। प्रदेश सरकार रोजाना नये हथकंडे अपनाकर अपने-अपने लोगों को खुश करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान की फसल की इनपुट लागत बढ़ी है, मगर किसानों को उसके अनुसार दाम नहीं दिया जा रहा है। एक तरफ तो सरकार किसानों के दर्द की बात करती है, दूसरे किसानों की फसल के दाम उन्हें सीधे नहीं देकर आढ़तियों को चेक दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार तुलाई के दौरान जो कटौती की जा रही है वह भी किसान पर सीधी मार कर रही है। उन्होंने सिरसा मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि मंडियों से फसल का उठान समय से नहीं होने से किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं के उठान, वैट रेट और हाऊस टैक्स जैसे कई गम्भीर मसलो के विरोध में इनेलो 4 मई को धरना प्रदर्शन करेगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की शहर थाना की हुड्डा पुलिस चौकी ने 14 अपै्रल को हुई लूटपाट की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानेदही पर लूटा गया मोबाईल व नकदी बरामद की जा सके। जानकारी देते हुए हुड्डा पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में नरेश कुमार पुत्र बंसीलाल निवासी चतरगढ पट्टी की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान काकू उर्फ नरेंद्र पुत्र रामसिंह निवासी डबवाली रोड़ सिरसा के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत कर्ता नरेश कुमार ने काकू  उर्फ नरेंद्र व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने उसके साथ लूटपाट की जिसमें उसकी साईकिल, 3000 रूपए की नकदी व मोबाईल फोन छिन लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की तसदीक की जा रही है।
सिरसा। जिला की डिंग पुलिस ने डिंग मोड के समीप मोबाईल शाप पर हवाई फायर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहबसिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी मौजूखेड़ा को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में डिंग थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक चांद सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल व चले हुए कारतूस का खोल बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिवस डिंग मोड़ पर स्थित मोबाईल शाप के संचालक गगनदीप पुत्र बलविंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी साहब सिंह ने उसकी दुकान में से मोबाईल लिया तथा बाद में उसे हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी।

सिरसा। डिंग पुलिस ने पुरानी टिकटे देकर लोगों से धोखाधडी करने व अमानत में ख्यानत  कर गबन करने के आरोप में हरियाणा रोड़वेज के सिरसा डिपू के महाप्रबंधक लाजपत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बस परिचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में भादंसं की धारा 409, 420 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक मुकेश कुमार हिसार फतेहाबाद रूट पर चलने वाली हिसार डिपू की बस एचआर 39-8401 में डयूटी पर तैनात था। इसी दौरान जीएम रोड़वेज लाजपत राय व यातायात प्रबंधक महावीर बिश्रोई ने स्टाफ के साथ डिंग मंडी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तो परिचालक के पास 7000 रूपए की पुरानी टिकटे बरामद हुई, जिसमें से 341 रूपए की पुरानी टिकटें व सवारियों को बेच चुका था। आरोपी पचिचालक ने अनेक सवारियों से पैसे वसूल कर उन्हे टिकट भी नही दी हुई थी।

सिरसा। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान अमरजीत सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी नरसिंह कालोनी डूमवाली, पंजाब को 2 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी बजाज चेतक स्कुटर पर सवार था तथा उसे पुलिस ने गांव अबूबशहर क्षेत्र से चूरापोस्त के साथ काबू किया गया। एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने ही रूप राम पुत्र भगतराम निवासी शेरगढ को 2 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सकताखेड़ा क्षेत्र से काबू किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा। शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में हंसराज पुत्र परमानंद सुभाषबस्ती सिरसा को 980 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। आरोपी को गश्त के दौरान थाना के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह ने सट्टाराशि के साथ सुभाष बस्ती से काबू किया।
सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 80 बोतल देसी शराब के साथ थाना सदर के गांव अहमदपुर क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरजीत पुत्र सतनाम निवासी मीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने गांव अहमदपुर क्षेत्र में एक खोखे में शराब का अवैध भंडारण किया हुआ था व लोगों को बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी केखिलाफ सदर थाना में अभियोग दर्ज किया है।

सड़क के कारण तूड़ी से भरी ट्राली पलटी
बिज्जूवाली
, 28 अप्रैल ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामदेव मंदिर के पास बीती रात को एक तूड़ी से भरी ट्राली पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपुर दारेवाला के अमीर सिंह नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर-ट्राली तूड़ी से भरे बीती रात को करीब 2 बजे अहमदपुर दारेवाला से गांव बिज्जूवाली में से होकर पंजाब क्षेत्र में जा रहे थे, जैसे ही वे बिज्जूवाली के रामदेव मंदिर के पास पहुंचे तो सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों के कारण ट्राली पलट गई। उस समय ट्रैक्टर को चालक गुलाब सिंह निवासी अहमदपुर दारेवाला चला रहा था और उसके साथ संदीप, रामप्यार नामक दो व्यक्ति ट्रैक्टर पर सवार थे। चालक गुलाब ने बताया कि इस हादसे में उनका लगभग 10 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं बिज्जूवाली के ग्रामिणों ने बताया कि यहां पर अक्सर ऐसे हादसे होते हैं, जिसका मुख्य कारण है सड़क विभाग के अधिकारियों द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ देना। उल्लैखनीय है कि गत दिनों यहां पर एक लकडिय़ों से भरी ट्राली पलट गई और एक सीमेंट से भरा ट्रक भी यहां पर सड़क में धस गया। सड़क का सही तरीके से निर्माण कार्य न होने से यह सड़क बदहाली का रूख ले रही है। बड़े वाहन चालकों को तो यहां पर परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है और उनके साथ-साथ छोटे वाहन चालकों को भी यहां पर हादसों का शिकार होना पड़ता है। वहीं ग्रामिणों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस सड़क की समस्या के बारे में अवगत करवा करवाकर उनके तो कंठ ही सूख चूके हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं। बिज्जूवाली के ग्रामिणों ने जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए ताकि आगे से यहां पर कोई हादसा ना हो।

नगर परिषद के प्रधान सुरेश कुक्कू व उपप्रधान लीलाधर सैनी ने अनेक पार्षदों के साथ काठमंडी का दौरा किया
सिरसा
, 28 अप्रैल (एमएस)। नगर परिषद के प्रधान सुरेश कुक्कू व उपप्रधान लीलाधर सैनी ने अनेक पार्षदों के साथ काठमंडी का दौरा किया और सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परिषद प्रधान ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सड़क निर्माण कार्य पर पैनी नजर रखें। इस अवसर पर लीलाधर सैनी ने दावा किया कि इस सड़क निर्माण में किसी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी। सड़क का निर्माण सभी नियमों और कायदों के अनुरूप किया जाएगा। श्री सैनी ने स्थानीय दुकानदारों और जागरूक नागरिकों से भी मुलाकात की और उनसे अपील की कि वे निर्माण कार्य में बरती जाने वाली किसी भी कमी के बारे में उन्हें तुरंत सूचित करें। श्री सैनी ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद अनियमितताओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। परिषद के अधिकारी निर्माण कार्यों में धांधली करने वालों से बिना किसी दबाव के सख्ती से निपटेंगे। चाहे वह कितनी ही पहुंच वाला ठेकेदार क्यों न हो। लीलाधर सैनी ने दावा किया कि यह सड़क इस बात को साबित कर देगी कि यदि नीयत साफ हो तो काम भी साफ-सुथरा ही होता है। श्री सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थों के चलते पिछले छ: वर्षों में कोई विकास का कार्य नहीं किया है। इस अवसर पर  पार्षद प्रदीप मेहता, सीता राम बटनवाला, बृजलाल सैनी, गुरदयाल मेहता, रोहित गनेरीवाला, रामनिवास बोमरा, कृष्ण गुंबर, जैनी बाई, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र मल्होत्रा व नगर परिषद के एमई पाला राम सहित इनेलो कार्यकर्ता सुरेन्द्र सचदेवा, सुशील कंबोज, मूला राम, मोहन सैनी, राम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
 हिमाचल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी
    हिमाचल में स्थित भाखडा डैम के निर्माण के समय अधिग्रहण की गई भूमि के मालिकों को उसके बदले में हरियाणा के हिसार, फेतेहाबाद, सिरसा जिला की 32 गांवों में भूमि अलॉट की गई थी तथा हिमाचल से विस्थापित होने के बाद उपरोक्त तीन जिलों में बसने के लिए आए 2175 परिवारों के समक्ष आ रही कठिनाईयों के निदान हेतु आज हिमाचल विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सदस्य हिमाचाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री रामनाथ शर्मा के नेतृत्व में भाखडा डैम ऑउस्टिज एसोसिएशन के उप प्रधान राजेंद्र सिंह, महासचिव सरदारी लाल, कोषाध्यक्ष हजारी लाल शर्मा, ऐलनाबाद पुरशार्थी कमेटी के प्रधान श्री कृष्ण लाल शर्मा, बलदेव सिंह प्रधान पुरशाथी कमेटी, सदस्य सर्व श्री राम स्वरूप शर्मा, तेजा राम, तरसेम लाल शर्मा एवं कृष्ण देव शर्मा पर आधारित प्रतिनिधी मंडल ने सिरसा के उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया से भेंट कर सिरसा जिला के 13 गांवों में बसाए गए भाखड़ा डैम आऊस्टिज परिवारों के समक्ष आज रही कठिनाईयों के संबंध में उन्हें जानकारी दी। इस अवसर पर हिमाचल विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राम नाथ शर्मा ने सिरसा के उपायुक्त को बताया कि इस जिला के विभिन्न 13 गांवों में बसाए गए हिमाचल के बिलासपुरियों के नाम से पहचाने जाने वाले यह परिवार मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। इन परिवारों के रहने के लिए सभी गांवों में सरकार द्वारा छोड़ी गई जमीन के प्लॉटो पर अब भी दबंग कब्जा करने के प्रयासों में लगे हुए हैं तथा इन गांवों में अपने मकान बना कर रह रहे भाखड़ा आउस्टिज परिवारों को आज तक मलकीयत के हक-हकूक अभी तक नहीं दिए गए, जिसके लिए ये परिवार संघर्ष कर रहे हैं। यहां तक कि इन परिवारों के बच्चों को पैरामिल्ट्री फोर्सिज में भर्ती होने के लिए वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही जो वर्तमान में हिमाचलवासियों को उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रा संग्राम में संघर्षरत रहे लोगों के परिवारों को जो दर्जा सरकार द्वारा दिया जा रहा है वहीं दर्जा हिमाचल में अपने स्थान को छोड़कर हरियाणा में आबाद हुए इन लोगों को दिया जाए। इसके अतिरिक्त इन परिवारों के अल्पसंख्यक होने के कारण इन परिवारों को अल्पसंख्यक होने के भी लाभ उपलब्ध करवाएं जाएं। श्री राम नाथ शर्मा ने इस संबंध में भाखड़ा आउस्टिज परिवारों की समस्याओं के निदान हेतु गत 25 अपै्रल को भाखड़ा ब्यास मनेजमैंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए.बी.अग्रवाल के साथ भी चंडीगढ़ में मुलाकात कर समस्याओं के निदान हेतु लंबी चर्चा की थी। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं के बारे में भी श्री शर्मा ने सिरसा के उपायुक्त को अवगत कराया तो उपायुक्त सिरसा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इन परिवारों की समस्याओं के समाधान हेतु उनके प्रतिनिधीयों की सुविधा अनुसार वे संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलवा कर उनके समक्ष तकलीफों को दूर करने के लिए संयुक्त बैठक अगले सप्ताह उनकी अध्यक्षता में आयोजित कर लेंगे। उन्होंने किसी भी गांवों में पेयजल की कमी को तुरंत दूर करने के आश्वासन के साथ शिक्षा सुविधा भी मुहैया करवाए जाने का विश्वास दिलवाया। उपायुक्त ने श्री शर्मा के नेतृत्व में उनसे मिलने गए एसोसिएशन के प्रतिनिधी मंडल को विश्वास दिलाया कि इन परिवारों की रिहायश के लिए जिला के विभिन्न 13 गांवों में सरकार द्वारा दिए गए आवासीय प्लॉटो पर कब्जा करने वाले दबंगों को इन प्लॉटो से कब्जा रहित कर ये प्लॉट उन्हीं परिवारों को उपलब्ध करवाए जाएंगे जो इसके असल पात्र है। श्री शर्मा ने उपायुक्त से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा व फतेहाबाद के विभिन्न गांवों में आबाद हुए इन विस्थापित लोगों की समस्याओं के निदान हेतु हिसार में स्थित रिस्टलमैंट  कार्यालय को हिसार की बजाए फतेहाबाद में स्थापित किया जाएगा।
        रामनाथ शर्मा पूर्व डिप्टी स्पीकर, हिमाचल प्रदेश
            मो. 098163-66537